Sunday, November 28, 2021

शेन वॉर्न का एक्सीडेंट:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न बेटे संग बाइक से गिरे; खतरे से बाहर November 28, 2021 at 07:22PM

शेन वॉर्न का बड़ा एक्सीडेंट, 15 मीटर तक घिसटी बाइक, बेटा भी था साथ November 28, 2021 at 07:02PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए हैं। वह बेटे जैक्सन के साथ मेलबर्न में 300 किग्राभार वाली एक बाइक की सवारी कर रहे थे। महान स्पिनर को गंभीर चोट नहीं आई है। उनके कूल्हे, घुटने और टखने में चोटें आई हैं। हालांकि, उनके बेटे के बारे में जानकारी नहीं मिली है कि उन्हें भी चोट लगी है या नहीं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, शेन वॉर्न बेटे जैक्सन के साथ अपनी बाइक की सवारी कर रहे थे। जब वह गिरे तो 15 मीटर से अधिक तक घिसटते गए। दुर्घटना के बाद वॉर्न ने कहा- मैं थोड़ा पस्त, चोटिल और बहुत दुखी हूं। वॉर्न को गंभीर चोट नहीं है, लेकिन अगली सुबह उन्हें काफी दर्द था। 52 वर्षीय क्रिकेटर ने इस डर से अस्पताल विजिट गया कि शायद उनका पैर टूट गया हो या उनके कूल्हे में कोई फ्रेक्चर तो नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर से अभी भी आगामी एशेज सीरीज के लिए कॉमेंट्री करने की उम्मीद है, जो 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में शुरू हो रहा है। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 708 विकेट हैं। वहीं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट लिए हैं।

12वां खिलाड़ी दिलाएगा भारत को जीत, दर्द की वजह से फिर विकेटकीपिंग करने नहीं आए साहा November 28, 2021 at 06:44PM

कानपुर गले में जकड़न से परेशान रिद्धिमान साहा ने भले ही दूसरी पारी में दर्द सहकर बल्लेबाजी की हो, लेकिन वह आज फिर विकेटकीपिंग करने फिर नहीं उतरे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी दिन उनकी जगह केएस भरत (KS Bharat) विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। तीसरे दिन पहली पारी में भी इस स्थानापन्न विकेटकीपर की सेवाएं ली गई थी, जिन्होंने बिना डेब्यू के ही कुछ शानदार खेल दिखाया था। अब कैसी है साहा की हालत बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, 'चौथ दिन मैच की दूसरी पारी में कीपिंग के दौरान रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी। विकेटकीपिंग के दौरान यह उनके मूवमेंट को प्रभावित कर रहा था। ऐसे में केएस भरत पांचवें दिन उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे।' साहा ने दर्द से कराहते हुए ठोकी थी फिफ्टीपहली पारी में फेल रहने वाले साहा ने दूसरी इनिंग में शानदार पारी खेली थी। टीम जब मुश्किल में थी, तब चोटिल की परवाह किए बिना वह मैदान पर उतरे। आठवें नंबर पर खेलते हुए 128 गेंदों में 61 रन बनाए। इस दौरान कई बार उन्हें फिजियो की मदद लेते भी देखा गया। अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी के बूते ही भारत मैच में वापसी कर पाया। वरना मुकाबला पलटना तय लग रहा था। पहली पारी में वह सिर्फ एक ही रन बना पाए थे। बिना डेब्यू के कमाल दिखा रहे भरत आंध्र प्रदेश से आने वाले भरत को अभी भी इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो समझ आता है कि वह किस स्तर के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। भरत ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के आखिरी ग्रुप मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अवेश खान की गेंद पर छक्का जड़ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी, उन्होंने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 4283 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 308 रन रहा है। टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Rested) को आराम देकर साहा को स्क्वॉड में जगह मिली थी।

लौटेंगे फिलेंडर:पाकिस्‍तान के गेंदबाजी सलाहकार ने मैच के बीच में छोड़ा टीम का साथ, कोरोना की वजह से साउथ अफ्रीका लौटेंगे November 28, 2021 at 05:31PM

INDvNZ LIVE: किसका होगा कानपुर टेस्ट, भारत को 9 विकेट तो NZ को जीत के लिए 280 रन और चाहिए November 28, 2021 at 04:40PM

कानपुर यहां के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन मैच के तीनों नतीजे संभव है। भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 9 विकेट की और दरकार है। दूसरी ओर मेहमान न्यूजीलैंड को आज अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे। स्पिन फ्रैंडली विकेट पर जो लगभग असंभव है। अगर कीवी बल्लेबाज धैर्य दिखाते हैं तो वह ड्रॉ खेलकर मैच भी बचा सकते हैं। पहले कभी नहीं हुआटेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। रेकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 1987 में नई दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। न्यूजीलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में यंग का विकेट गंवा दिया जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। यंग ने डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन तब तक 15 सेकंड की समय सीमा खत्म हो चुकी थी और उन्हें पविलियन लौटना पड़ा। रीप्ले में दिखा कि अगर वह समय पर डीआरएस लेने का फैसला करते को मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद स्टंप से नहीं टकरा रही थी। अय्यर और साहा के बूते भारत मजबूतश्रेयस अय्यर और ऋधिमान साहा की उम्दा पारियों से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी इनिंग्स सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की। कीवी टीम को 284 रन का लक्ष्य मिला है। उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर विल यंग (2) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर चार रन बनाए। टॉम लैथम दो रन बनाकर खेल रहे है जबकि विलियम समरविल ने खाता नहीं खोला है। दबाव के बीच उपलब्धिपदार्पण टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद अय्यर (125 गेंद में 65 रन, आठ फोर, एक सिक्स) ने दूसरी पारी में भी बेहद दबाव के बीच अर्धशतक जड़ा। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 जबकि साहा (नाबाद 61, 126 गेंद, चार फोर,एक सिक्स) के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। साहा ने अक्षर पटेल (नाबाद 28) के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी भी की। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन ने 40 जबकि टिम साउदी ने 75 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। रहाणे-पुजारा फिर नहीं चलेइससे पहले सुबह के सत्र में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) और कार्यवाहक उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा (22) ने एक बार फिर निराश किया जिससे भारत 51 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में था। अय्यर ने हालांकि पहले अश्विन और फिर साहा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला। उन्होंने ऑफ स्पिनर समरविल पर सिक्स जड़ा लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ शॉट बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल पर लॉफ्टेड ड्राइव से चौका बटोरना रहा।

पांचवें दिन न्यूजीलैंड के लिए 'अग्नि परीक्षा':किसी विदेशी टीम ने भारत में नहीं चेज किया 284 रनों का लक्ष्य, स्पिनरों से पार पाना मुश्किल November 28, 2021 at 03:37PM

कानपुर टेस्ट में भारत की जीत पक्की? आंकड़े और परिस्थिति दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ November 28, 2021 at 08:06AM

कानपुरभारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में जारी पहले टेस्ट के 4 दिन का खेल हो चुका है। 5वें दिन जब न्यूजीलैंड मैदान पर बैटिंग करने उतरेगा तो ऐसा लक्ष्य इंतजार कर रहा होगा, जो अब तक किसी भी विदेशी टीम ने चौथी पारी में भारतीय पिच पर हासिल करने में कामयाब नहीं हो सका है। श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा के अर्धशतक से भारत ने चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन पर घोषित की। इससे न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज विल यंग (2) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर चार रन बनाए। टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम दो रन बनाकर खेल रहे थे जबकि नाइटवॉचमैन के रूप में आए विलियम समरविले ने खाता नहीं खोला है। इसलिए हार है तय!टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है, जिसने 1987 में दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। वेस्टइंडीज के अलावा इंग्लैंड दूसरी टीम है, जिसने दिल्ली में ही 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इन दो मौकों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी टीम 200 या उससे अधिक रनों के लक्ष्य को पा नहीं सकी। परिस्थिति है न्यूजीलैंड के खिलाफमेहमान टीम के लिए आंकड़े तो खिलाफ हैं ही, साथ ही परिस्थिति भी अनुकूल नहीं है। तीसरे दिन से पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बनी हुई है। पहली पारी में न्यूजीलैंड के 10 में से 9 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे थे। अक्षर पटेल ने 5, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज गेंदबाजी खेलने के मास्टर कीवी बल्लेबाजों के लिए स्पिनर्स को झेलना कितना मुश्किल होगा। खेलना असंभव नहीं, लेकिन आसान भी नहींपिच पर खेलना असंभव नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय स्पिनर स्कोर का बचाव करने में सक्षम हो सकते हैं। भले ही गेंद काफी टर्न नहीं हो रही हो, लेकिन उम्मीद है कि काफी गेंद नीची रहेंगी। गिर चुका है एक विकेटन्यूजीलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में यंग का विकेट गंवा दिया जिन्हें रविचंद्रन अश्विन (तीन रन पर एक विकेट) ने पगबाधा किया। यंग ने डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन तब तक 15 सेकेंड की समय सीमा खत्म हो चुकी थी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। रीप्ले में दिखा कि अगर वह समय पर डीआरएस लेने का फैसला करते को मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता, क्योंकि गेंद स्टंप से नहीं टकरा रही थी। DRS लेने में देरी, आउट हुए विलइससे पहले पदार्पण टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद अय्यर (125 गेंद में 65 रन, आठ चौके, एक छक्का) ने दूसरी पारी में भी बेहद दबाव के बीच अर्धशतक जड़ा और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 जबकि साहा (नाबाद 61, 126 गेंद, चार चौके,एक छक्का) के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। साहा ने अक्षर पटेल (नाबाद 28) के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी भी की। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने 40 जबकि टिम साउथी ने 75 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

VIDEO: सेकंडभर की चूक और होना पड़ा आउट, बदकिस्मत रहा कीवी बल्लेबाज November 28, 2021 at 07:27AM

कानपुररविचंद्रन अश्विन ने नई गेंद से सलामी बल्लेबाज का आसानी से विकेट ले लिया, इसके साथ ही, न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक चार ओवर में 4/1 रन बना लिए। अब मैच में सिर्फ एक दिन का समय रह गया है। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत है तो वहीं, भारत को जीत के लिए नौ विकेट लेने होंगे। यहां विल यंग बदकिस्मत रहे। दरअसल, न्यूजीलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में यंग का विकेट गंवा दिया जिन्हें रविचंद्रन अश्विन (तीन रन पर एक विकेट) ने पगबाधा किया। यंग ने डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन तब तक 15 सेकेंड की समय सीमा खत्म हो चुकी थी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। रीप्ले में दिखा कि अगर वह समय पर डीआरएस लेने का फैसला करते को मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता, क्योंकि गेंद स्टंप से नहीं टकरा रही थी। भारत एक समय पर 51/5 पर संघर्ष कर रहा था, लेकिन अय्यर और रिद्धिमान साहा की हाफ सेंचुरी के दम पर 81 ओवरों में 234/7 पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत खराब की, क्योंकि अश्विन ने यंग को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ अश्विन ने हरभजन सिंह के 417 टेस्ट विकेटों की बराबरी कर ली। इससे पहले, मैच में भारत के लिए अश्विन ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, बल्ले से उन्होंने टीम के लिए कुछ रन जोड़े। उनके आउट होते ही, रिद्धिमान साहा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की। इसके बाद, लंच से ठीक पहले अय्यर ने 65 रन बनाकर साउदी की गेंद पर आउट हो गए। साहा (नाबाद 61) ने गर्दन की समस्या से जूझते हुए अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान, अक्षर पटेल ने उनका साथ दिया। इस तरह भारत को छठे, सातवें और आठवें विकेट के लिए पचास से अधिक की रनों की साझेदारी से काफी फायदा हुआ।

आते ही कोहली के सामने होगा सबसे बड़ा सवाल, प्लेइंग 11 पर लेना होगा कड़ा फैसला November 28, 2021 at 04:15AM

कानपुरबल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ पूरी तरह समझते हैं कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने टेस्ट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज रविवार को कोई निश्चित जवाब नहीं दे सके कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के लौटने पर कौन सा खिलाड़ी अंतिम एकादश से बाहर होगा। श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में 105 और 65 रन बनाने के बाद इस मुंबई के खिलाड़ी को बाहर नहीं रखा जा सकेगा जिससे जाहिर है राठौड़ को तीन दिसंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट से पहले पुजारा और रहाणे की फॉर्म के बारे में सवालों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से आप शीर्ष क्रम से योगदान चाहते हो लेकिन जिन क्रिकेटर (पुजारा और रहाणे) का आपने जिक्र किया, वे 80 (रहाणे 79) और 90 टेस्ट (पुजारा 91 टेस्ट) खेल चुके हैं।’ राठौड़ ने कार्यवाहक कप्तान रहाणे (19.57) के 20 से कम और उप कप्तान पुजारा के 30.42 के 2021 टेस्ट औसत का बचाव करते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से इतने सारे मैच खेलकर उन्होंने हमारे लिए अच्छा किया होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि दोनों इस समय खराब दौर (फॉर्म) से गुजर रहे हैं लेकिन हम समझते हैं कि बीते समय में वे हमारे लिए बहुत बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं। हमें पूरा भरोसा है कि वे वापसी करेंगे और हमारे लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे।’ एक खिलाड़ी को फॉर्म में वापसी के लिए कितने टेस्ट दिए जा सकते हैं 15 या 20? तो उन्होंने कहा कि इसके लिए संख्या निश्चित नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप इसके लिए संख्या निश्चित कर सकते हो। यह निर्भर करता है कि किस स्थिति में है और टीम को क्या करने की जरूरत है।’ यह पूछने पर कि कोहली के आने के बाद मुंबई टेस्ट के लिए किसे बाहर किया जाएगा? उन्होंने कहा, ‘कप्तान वापसी कर रहा है, यह अगले मैच में होगा, जब हम मुंबई पहुंचेंगे, इस पर फैसला करेंगे। अभी ध्यान इस मैच पर है, इसमें एक दिन बचा है और मैच जीतना होगा। जब मुंबई पहुंचेंगे, तब इस पर बात करेंगे।’

खुलासा: 'गुरु' राहुल द्रविड़ की इस सीख से श्रेयस अय्यर कर दिया कानपुर में कमाल November 28, 2021 at 05:58AM

कानपुरभारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में 65 रन बनाकर भारत को संकट से उबारा। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सत्र के दौरान उन्हें हालात को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने थे। दूसरी पारी में अपना महत्वपूर्ण रन बनाने से पहले, अय्यर ने पहली पारी (105) में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। अय्यर ने कहा, ‘मैं पहले भी ऐसी स्थिति में खेल चुका हूं, भारतीय टीम के लिए नहीं बल्कि अपनी रणजी टीम के लिए। एक अच्छे सत्र में अधिक से अधिक गेंदें खेलनी थी। मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा था, मैं बस वर्तमान की स्थिति को देखते हुए यह कर रहा था।’ 26 साल के खिलाड़ी ने खुलासा किया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें दूसरी पारी में ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने के लिए कहा था। उन्होंने आगे बताया, ‘राहुल सर ने मुझे अधिक से अधिक गेंदों को खेलने के लिए कहा था और मैंने ऐसा ही करने का सोचा था। मुझे लगता है कि हमें 250 रनों से अधिक की अच्छी बढ़त मिल गई, जिससे मैं खुश हूं।’ अय्यर ने यह कामयाबी हासिल करने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मेरा ध्यान अभी भी भारत के पहले टेस्ट जीतने पर है और ऐसा करने के लिए अभी भी हमें नौ विकेट लेने हैं, जबकि न्यूजीलैंड को पांचवें दिन 280 रन की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में स्पिनरों की तिकड़ी सोमवार को उन्हें जीत दिला सकती है।

6 ओवर, 6 रन और 3 विकेट... इस गेंदबाज की कातिलाना बोलिंग ने कर दिया हैरान! November 28, 2021 at 05:14AM

चटगांव तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (6 ओवर, 4 मेडन, 6 रन, 3 विकेट) की आग उगलती गेंदों की बदौलत पाकिस्तान पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश के दूसरी पारी के 4 विकेट 39 रन पर निकाल दिए। अब मैच बराबरी का हो गया है। इससे पहले स्पिनर तैजुल इस्लाम के सात विकेट की मदद से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 286 रन पर आउट करके 44 रन की बढ़त ले ली थी। मेजबान टीम के पास अब 83 रन की बढ़त है लेकिन उसके छह विकेट ही बाकी हैं। एक ओवर में झटके दो विकेटपहली पारी में 91 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम 12 और यासिर अली आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद पाकिस्तान ने अपने तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली के दम पर वापसी की। अफरीदी ने तीसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर पहले शादमान को पगबाधा आउट किया और दो गेंद बाद नजमुल हुसैन को पहली स्लिप में लपकवाया। सलामी बल्लेबाज सैफ हसन उन्हें रिटर्न कैच देकर लौटै। अली ने कप्तान मोमिनुल हक को खाता खोले बिना रवाना किया। इससे पहले तैजुल ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया। पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 145 रन से आगे खेलना शुरू किया था। सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने 282 गेंद में 133 रन बनाये जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल थे। तैजुल ने पहले ही ओवर में अब्दुल्ला शफीक और अजहर अली को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। कप्तान बाबर आजम को मेहिदी हसन ने पवेलियन भेजा।

मैंने जीवन भर रंगभेद का सामना किया... भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा November 28, 2021 at 04:38AM

नई दिल्लीक्रिकेट की दुनिया में रंगभेद का मुद्दा नया नहीं है। भारत के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का कहना है, ‘देश में मैंने भी अपने जीवन भर इसका सामना किया।’ भारत के लिए नौ टेस्ट और 16 वनडे मैच खेल चुके शिवरामकृष्णन ने शनिवार को ट्विटर पर एक पोस्ट में प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कमेंटेटरों द्वारा ऑनलाइन ट्रोलिंग करने के बारे में बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने पूरी जिंदगी रंग को लेकर आलोचना का सामना किया, इसलिए यह अब मुझे परेशान नहीं करता है। दुर्भाग्य से यह हमारे अपने देश में होता है।’ एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट में शिवरामकृष्णन को टैग करते हुए लिखा, ‘ये आलोचनाएं उनको लेकर ठीक नहीं है, क्योंकि उनके जैसे लोग स्पिनरों को बढ़ावा देने की बात करते हैं। जब वह स्पिन की बारीक पहलू और तकनीक को बताते है तो युवा स्पिनर या कोचों के लिए फायदेमंद होता है।’ इससे पहले, भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाया हैं। 2017 में मुकुंद ने एक पोस्ट किया, जिसमें बताया कि कैसे उन्होंने देश में रंगभेद का सामना किया था। मुकुंद ने ट्विटर पर अपना बयान पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूं और मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हूं जहां भी मैं हूं। उच्चतम स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना सम्मान की बात है।’ मुकुंद ने आगे बताया, ‘मैं आज सहानुभूति या ध्यान आकर्षित करने के लिए यह नहीं लिख रहा हूं, लेकिन इस मुद्दे पर लोगों की मानसिकता को बदलने का प्रयास कर रहा हूं। मैं 15 साल की उम्र से देश-दुनिया में यात्रा कर रहा हूं। मेरी छोटी उम्र से ही लोगों के लिए मेरा रंग रहस्य बना रहा।’ मुकुंद के अनुसार, ‘जो भी क्रिकेट का अनुसरण करता है वह इसे जरूर समझेगा। मैं धूप में कड़ी मेहनत करता था। मुझे एक बार भी इस बात पर कोई भी पछतावा नहीं हुआ है कि इस दौरान, मेरा रंग अलग हो गया और जैसा भी है मुझे पसंद है। मैं चेन्नई से आता हूं जो शायद देश के सबसे गर्म स्थानों में से एक है और मैंने खुशी-खुशी अपना अधिकांश जीवन क्रिकेट के मैदान में बिताया है।’ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डोड्डा गणेश ने भी मुकुंद का समर्थन किया, जिन्होंने रंगभेद के अपने अनुभव के बारे में भी कुछ राज खोले। डोड्डा गणेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, ‘मुकुंद की इस कहानी ने मुझे अपने खेल के दिनों में नस्लीय टिप्पणियों की याद दिला दी। केवल एक भारतीय लीजेंड इस बात के गवाह हैं, जिन्होंने मुझे भारत और कर्नाटक के लिए 100 से अधिक मैच खेलने की प्रेरणा दी।’ हालांकि, गणेश ने कहा कि वह 90 के दशक में नस्लवाद या रंगभेद को नहीं समझते थे। गणेश अब कामना करते हैं कि भविष्य में कोई भी भारतीय इस तरह की परिस्थितियों से न गुजरे। उन्होंने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे 90 के दशक में रंगभेद की गंभीरता का पता भी नहीं था और इसे व्यक्त करने के लिए भी कोई मंच नहीं था। उम्मीद है कि भविष्य में कोई भी भारतीय इस तरह के हालात से नहीं गुजरेगा।’ यॉर्कशर की ओर से खेलने वाले अजीम रफीक ने कथित तौर पर एलेक्स हेल्स और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर नस्लीय आरोप लगाने के बाद क्रिकेट में नस्लीय या रंगभेद का मामला सामने आया है और रफीक के इस खुलासे के बाद हेल्स ने उनसे माफी मांग ली है।

झील का किनारा और हाथों में हाथ... कोहली ने अनुष्का संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर November 28, 2021 at 03:39AM

नई दिल्लीक्रिकेट मैदान पर मास्टर बल्लेबाज और निजी जिंदगी में रोमांटिक पति। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान अपने चाहने वालों को दिल लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कोहली ने अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का के साथ एक रोमांटिक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें यह कपल कहीं झील किनारे बैठकर सनसेट का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को मिनटों में लाखों लाइक्स मिले हैं। फोटो में यह क्रिकेट वर्ल्ड का हॉट कपल कैमरे की तरफ पीठ करके झील किनारे अपने सामने के खूबसूरत सीन को निहारते नजर आ रहा है। विराट ने अपनी लेडी लव के लिए एक खूबसूरत नोट भी लिखा। उन्होंने अनुष्का को टैग करते हुए लिखा- आपके साथ मैं कहीं भी घर पर हूं। 30 मिनट से भी कम समय में पोस्ट को एक मिलियन से अधिक लाइक्स और हजारों कॉमेंट्स मिल गए। नियमित टेस्ट कप्तान फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट, जो कानपुर में खेला जा रहा है, से बाहर हैं। उन्हें आराम दिया गया है। वह वानखेड़े में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे। कोहली की गैरमौजूदगी में कानपुर टेस्ट में अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद आराम लेने का फैसला किया था। इस वजह से उन्हें टी-20 सीरीज और पहले टेस्ट के लिए नहीं टीम में शामिल नहीं किया गया था। कोहली ने बैटिंग पर फोकस करने के लिए टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है।

VIDEO: जब अश्विन ने अक्षर पटेल से पूछा- 'सुर्रा गेंद' कैसे फेंक लेते हो? मिला मजेदार जवाब November 28, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। कीवी टीम के सामने अब 284 रन का मुश्किल लक्ष्य है। यह ऐसा टारगेट है जिसे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी हासिल नहीं किया है। वेस्टइंडीज ने 1987 में नई दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था जो अभी तक रिकॉर्ड है। खैर, भारतीय पिचों पर किसी टेस्ट मैच के 5वें और अंतिम दिन रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। एशियाई पिचों पर मैच के तीसरे दिन के बाद विकेट स्पिनर्स की मददगार साबित होती हैं। ऐसे में सोमवार को भारतीय स्पिनर्स कानपुर की ग्रीनपार्क पिच (Green Park) पर कहर बरपा सकते हैं और इसमें अहम रोल अदा कर सकते हैं आर अश्विन (R Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel)। इन तीनों भारतीय स्पिनर्स की की गेंदों को खेलना कीवी बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगी। तीसरे दिन की खेल की समाप्ति के बाद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें अश्विन बाएं हाथ के और विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अश्विन अक्षर से यह पूछते हैं, ' यार तुम वो 'सुर्रा गेंद' कैसे डालते हो, इसपर अक्षर पटेल हंसने लगते हैं और कहते हैं कि उसके लिए कुछ करना नहीं होता है बस पिच से मदद मिलनी चाहिए।' अश्विन ने तीसरे दिन 3 विकेट अपने नाम किए। स्पिन के बारे में अश्विन ने अक्षर से सवाल किया कि जब मेरी गेंद स्पिन होती है तो बल्लेबाज के बल्ले का किनारा नहीं लगता लेकिन तुम्हारी गेंद पर ऐसा हो जाता है। यार ये तुम कैसे करते हैं सिखाओं मुझे। इसपर अक्षर ने कहा, 'आप गेंद को ज्यादा स्पिन कराते हो जिसके कारण बल्लेबाज गेंद को मिस कर जाता है, लेकिन मेरी गेंद ज्यादा घूमती नहीं है, जिससे बल्ले का किनारा लग जाता है। इसके बाद तीनों हंसने लगते हैं।' भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 9 विकेट की दरकार होगी।

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:खराब प्रदर्शन के बावजूद रहाणे या पुजारा को ड्रॉप करना मुश्किल, टीम इंडिया के पास जीत का मौका November 28, 2021 at 02:00AM

अंपायर की गलती का VIDEO:यंग ने DRS लेने में की देरी, भुगतना पड़ा खामियाजा; अश्विन ने इशारों में कहा- आपका TIME खत्म November 28, 2021 at 02:36AM

हार्दिक को टीम में आने की जल्दी नहीं:स्टार ऑलराउंडर ने सिलेक्टर्स से कहा- मैं अभी तैयार नहीं, फिटनेस पर ध्यान देना चाहता हूं November 28, 2021 at 12:57AM

वाह अश्विन, वाह! एक दिन पहले तोड़ा था अकरम का रिकॉर्ड, अब की भज्जी की बराबरी November 28, 2021 at 01:36AM

कानपुरभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर (Ravichandran Ashwin) ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) का सबसे अधिक टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा था। आज कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के स्टंप्स से ठीक पहले विल यंग को आउट करते हुए टर्बनेटर (Harbhajan Singh) की बराबरी की। अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट हो गए हैं, जबकि हरभजन सिंह के नाम भी 103 टेस्ट में 417 विकेट है। इस तरह अश्विन के नाम इसी टेस्ट में भज्जी को पीछे छोड़ने का मौका होगा, क्योंकि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया है। उसका एक विकेट गिर चुका है, जबकि 9 विकेट शेष हैं। स्पिनर्स के लिए अनुकूल पिच पर अश्विन के पास अभी कई विकेट लेने का मौका है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट चटकाए थे। करियर का 80वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में काइल जैमीसन को आउट कर अकरम को पीछे छोड़ा था, जबकि विल यंग को आउट करते हुए भज्जी के सबसे अधिक टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन 13वें नंबर पर आ गए हैं। अश्विन (80) ने हालांकि भज्जी (103 टेस्ट) से कहीं कम टेस्ट खेले हैं। वैसे भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 619 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज कपिल देव हैं जिन्होंने टेस्ट में 434 विकेट चटकाए हैं।

गर्दन में दर्द को साहा ने सहा, कानपुर टेस्ट में मुश्किल समय में खेली बेजोड़ पारी November 28, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जो पारी बेजोड़ पारी खेली उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। दरअसल, साहा को तीसरे दिन गर्दन में अकड़न थी, जिसकी वजह से वह शनिवार को विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। ऐसे में दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी करने को लेकर असमंजस की स्थिति थी। 37 वर्षीय साहा पहली पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 126 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। बंगाल के इस विकेटकीपर ने इस दौरान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े जबकि 8वें विकेट पर अक्षर पटेल के साथ नाबाद 67 रन की साझेदारी की। दूसरी पारी में 51 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर और साहा ने पारी को संभाला। दोनों की सूझबूझ भरी पारी के दम पर टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन पर घोषित की। भारत को पहली पारी में 49 रन की बढ़त प्राप्त थी। इस तरह टीम इंडिया ने कीवी टीम को 284 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे। कीवी टीम को 5वें और अंतिम दिन 280 रन की दरकार चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज विल यंग (02) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर चार रन बनाए। कीवी टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे। मेहमान टीम के लिए राह नहीं आसान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 1987 में नयी दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। साहा को मिले 2 जीवनदान साहा सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब समरविले की गेंद पर मिड विकेट पर हेनरी निकोल्स ने उनका कैच टपकाया और गेंद चार रन के लिए चली गई। साहा ने अगली गेंद पर भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा। अय्यर ने भी इसके बाद हाथ खोलते हुए एजाज पर छक्का मारा। उन्होंने एजाज की गेंद पर एक रन के साथ 109 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पर दो चौके मारने के बाद साउदी पर भी चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इस बीच समरविले की ही गेंद पर साहा को दूसरा जीवनदान भी मिला। टी ब्रेक के बाद साहा और अक्षर पटेल ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। साहा ने समरविले की गेंद पर दो रन के साथ 115 गेंद में छठा अर्धशतक पूरा किया।

एक वक्त मुश्किल में आ गई थी टीम इंडिया, अय्यर और साहा ने किया कमाल, NZ को दिया 284 का टारगेट November 28, 2021 at 12:51AM

कानपुरभारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 234 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला है। भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 345 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर सिमटी थी। पदार्पण टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में बेहद दबाव के बीच अर्धशतक जड़ा, जबकि गर्दन में दर्द के बावजूद बैटिंग करने उतरे रिद्धिमान साहा ने बेजोड़ हाफ सेंचुरी लगाई। जवाब में बैटिंग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले विल यंग को महज 2 रनों पर चलता कर दिया। इसके अगले ही ओवर में स्टंप्स की भी घोषणा हो गई। न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 4 रन है, जबकि उसे 280 रनों की जरूरत है। दूसरी ओर, भारतीय टीम को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए। अय्यर (125 गेंद में 65 रन, आठ चौके, एक छक्का) ने रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 जबकि रिद्धिमान साहा (126 गेंद, 4 चौके और एक छक्का, नाबाद 61) के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इससे पहले सुबह के सत्र में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर निराश किया जिससे भारत 51 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में था। अय्यर ने हालांकि पहले अश्विन और फिर साहा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला। उन्होंने ऑफ स्पिनर विलियम समरविले पर छक्का जड़ा लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ शॉट बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल पर लॉफ्टेड ड्राइव से चौका बटोरना रहा। अय्यर हालांकि चाय के विश्राम से पहले की टिम साउथी (75 रन पर तीन विकेट) की अंतिम गेंद पर विकेट टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे। साउथी की लेग साइड से बाहर जाती गेंद उनके ग्लव्स को चूमती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई। चौथी सुबह भारतीय बल्लेबाजों को साउथी ने अपनी स्विंग से सबसे अधिक परेशान किया। उन्हें साथी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (40 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला। जैमीसन ने पुजारा (22) की पसलियों को निशाना बनाया। निर्जीव पिच पर जैमीसन की उछाल लेती गेंद पुजारा के ग्लव्स को छूकर ब्लंडेल के दस्तानों में समा गई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर पुजारा को वापस लौटना पड़ा। खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे एक चौके की मदद से 15 गेंद में चार रन बनाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (60 रन पर एक विकेट) की गेंद पर पगबाधा हो गए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (17) ने पहले घंटे में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन साउथी ने आउटस्विंग होती गेंद पर उन्हें दूसरी स्लिप में टॉम लैथम के हाथों कैच करा दिया। साउथी ने इसी ओवर में रविंद्र जडेजा को पगबाधा करके भारत को दोहरा झटका दिया। जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए। इस समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 51 रन था। अश्विन इसके बाद अय्यर का साथ देने उतरे और उन्होंने साउथी पर सीधा चौका जड़ने के अलावा कुछ आकर्षक शॉट खेलकर टीम पर बने दबाव को कुछ कम किया। दोनों ने भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद अश्विन जैमीसन की उछाल लेती गेंद को विकेट पर खेल गए।

कानपुर...गावस्कर की नाराजगी पर मीडिया सेंटर को लिफ्ट का गिफ्ट:यूपीसीए और प्रशासन ने आनन-फानन में कराया भूमि पूजन; गावस्कर ने तोड़ा बायो बबल का घेरा November 28, 2021 at 12:10AM

केएस भरत के टैलेंट को पहले ही भांप चुके थे कोच द्रविड़, लक्ष्मण ने किया खुलासा November 28, 2021 at 12:17AM

नई दिल्ली (KS Bharat) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। दरअसल, रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की गर्दन में जकड़न थी जिसकी वजह से बंगाल का यह विकेटकीपर शनिवार को ग्राउंड पर नहीं उतरा। भरत ने अचानक मिले इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने विकेट के पीछे तीन शिकार किए। भरत के इस प्रदर्शन को देख सभी प्रभावित हुए। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भरत के खेल के बारे में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने काफी समय पहले बता दिया था। द्रविड़ ने कहा था, 'रिद्धिमान साहा के बाद केएस भरत ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपर की कमान संभाल सकते हैं।' भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रनों पर रोक दिया और 49 रन की बढ़त बना ली। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे अब भी याद है कि राहुल द्रविड़ विकेटकीपर केएस भरत के विकेटकीपिंग के बारे में बताते थे। उन्होंने मुझे बताया कि भारतीय टीम में रिद्धिमान साहा के बाद भरत के पास अच्छी कीपिंग करने का टैलेंट है।' लक्ष्मण ने कहा कि भरत ने चयनकर्ताओं और कोच द्रविड़ द्वारा किए गए विश्वास को पूरा किया है। बकौल लक्ष्मण, 'मुझे लगता है कि भरत ने चयनकर्ताओं और कोच द्वारा लिए गए फैसले को सही ठहराया है।' आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भरत ने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 4,283 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। लक्ष्मण ने कहा, ' यदि आपके पास टीम में एक विश्वसनीय विकेटकीपर नहीं है, तो आप बहुत सारे मौके गंवाने वाले हैं। हमने शनिवार को मैच में भरत का शानदार प्रदर्शन देखा, वह खेल में घबराया नहीं। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो हाल में इस टीम में नया आया है और उसे केवल साहा के चोटिल होने के कारण खेलने को मिला है। भरत के लिए यह शानदार प्रदर्शन, उसे अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा।' मैच के बाद भरत ने बताया था कि तीसरे दिन का खेल शुरू होने से ठीक 10 मिनट पहले उन्हें बताया गया कि उन्हें विकेटकीपिंग करनी है।

मजबूरी में कप्तान बने कमिंस, बेमन से संभाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान! November 28, 2021 at 12:10AM

सिडनीऑस्ट्रेलियाई नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि आठ दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर कप्तानी संभालने के लिए दबाव डाला था। क्रिकेट तस्मानिया के एक पूर्व कर्मचारी से विवाद में टिम पेन ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पेन ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। अब कमिंस को उनकी जगह में टीम का दायित्व सौंपा गया है। बता दें कि, 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान पूर्व क प्तान स्टीव स्मिथ और अब पेन से जुड़े विवादों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। एबीसी के खेल प्रेजेंटटर कॉर्बिन मिडलमास के साथ एक इंटरव्यू में कमिंस से पूछा गया कि क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पैनल ने कप्तान नियुक्त होने से पहले उनसे ‘कबूलनामे जैसा कुछ’ करवाया था, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हां, कुछ सवाल थे, जिसके बारे में समिति के साथ हमने चर्चा की थी। तब सीए के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली, चयनकर्ता टोनी डोडेमैड, सीए बोर्ड के सदस्य मेल जोन्स, सीईओ निक हॉकले और अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन के पांच सदस्यों ने कप्तानी पद के लिए मेरा नाम चयन किया। कमिंस ने इस आशंका को भी दूर किया कि इस साल रेड-बॉल अनुभव की कमी से एशेज सीरीज में टीम के खेलने की संभावना प्रभावित होगी। जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के अलावा, खुद कमिंस सहित कई शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने कोविड के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर या प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह महीने से अधिक समय तक रेड-बॉल से प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, कमिंस ने कहा कि आईसीसी टी-20 विश्व कप में मिली सफलता के साथ ही टीम आगे के मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कप्तान के रूप में पहले प्रशिक्षण सत्र के बाद कमिंस ने कहा, ‘हमने वास्तव में मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है।’