Thursday, March 19, 2020

कोरोनावायरस के खतरे के बीच जापान पहुंचीं मशाल, 121 दिन तक चलने वाली रिले की शुरुआत फुकुशिमा से होगी March 19, 2020 at 08:13PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खतरे के बीच शुक्रवार को चार्टर्ड फ्लाइट से ओलिंपिक मशाल जापान पहुंचीं। मियागी प्रांत के मतशुषिमा एयरबेस पर टोक्यो ओलिंपिक की ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के प्रमुख योशिरो मोरी ने इसकी अगवानी की। 121 दिन तक चलने वाली मशाल रिले की शुरुआत 2011 की सुनामी के दौरान बर्बाद हुए फुकुशिमा से होगी। यहां के परमाणु संयंत्र को 2011 में काफी नुकसान पहुंचा था। हालांकि, 9 साल में स्थिति काफी बदल चुकी है। दुनिया को यही दिखाने के लिए जापान ने टॉर्च रिले की शुरुआत इसी शहर से करने का फैसला किया।

फुकुशिमा के बाद रैली देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचेगी। हालांकि, इसमें लोगों के शामिल होने पर रोक है। लेकिन दर्शक इसे सड़क किनारे खड़े होकर देख सकते हैं। हालांकि, भीड़ बढ़ने पर कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। ग्रीस में ओलिंपिक मशाल रैली के दौरान इतनी भीड़ जुट रही थी कि इसे रद्द करना पड़ा था। इस बीच, टोक्यो ओलिंपिक की ऑर्गेनाइजेशन कमेटी ने साफ किया है कि मशाल थामने वालों का इवेंट से पहले स्वास्थ्य परीक्षण होगा।

टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी लोगों का अभिभावन स्वीकार करते हुए।

'हमारे लिए किसी भी कीमत पर मशाल रिले का आयोजन करना जरूरी था'
टोक्यो 2020 के सीईओ तोशियो मुटो ने कहा कि गेम्स से पहले ओलिंपिक मशाल का देश में आना बड़ा आयोजन था। हमारे लिए यह अहम था कि हम किसी भी कीमत पर इसका आयोजन करें। लेकिन मौजूदा हालात में कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा। चीफ ऑर्गेनाइजर योशिरो मोरी ने कहा कि पहले इस समारोह में 200 बच्चे आने वाले थे। लेकिन सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें शामिल नहीं करने का फैसला किया।

टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष ओलिंपिक की लौ हासिल करते हुए।

जापान ओलिंपिक कमेटी के सदस्य ने गेम्स टालने का कहा
ओलिंपिक की लौ जापान आने के बाद भी गेम्स पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई मौजूदा और पूर्व ओलिंपियन आईओसी के उस बयान पर ऐतराज जता चुके हैं, जिसमें उसने कहा था कि फिलहाल खेलों को टालने या रद्द जैसे बड़े फैसले का समय नहीं है। इसमें ताजा नाम जापान ओलिंपिक कमेटी के सदस्य काओरी यामागुची का नाम शामिल है। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि मौजूदा हालात में टोक्यो ओलिंपिक को टाल देना चाहिए। क्योंकि वायरस की वजह से खेल टूर्नामेंट, क्वालिफाइंग इवेंट और ट्रेनिंग कैम्प रद्द हो चुके हैं। ऐसे में एथलीट्स इन खेलों के लिए तैयार नहीं है।

एयरपोर्ट पर बस में सवार जापान की ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष हाथ हिलाते हुए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 बार ओलिंपिक में गोल्ड जीत चुके तादाहिरो नोमुरा (दाएं) और साओरी योशिदा ने एयरबेस पर ओलिंपिक मशाल को जलाया।

अगर आईपीएल 2020 हुआ तो डेविड वॉर्नर खेलेंगे: मैनेजर March 19, 2020 at 05:51PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज के मैनेजर ने गुरुवार को कहा कि अगर आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वह इसमें हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, भले ही दुनिया भर में महामारी का प्रकोप जारी रहे। पिछले हफ्ते आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया गया था। इस महामारी को देखते हुए इसके आयोजन पर भी संशय बना हुआ है। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने ‘द ऐज’ से कहा, ‘अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो डेविड वॉर्नर इसमें खेलना चाहेंगे।’ उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में खेल टूर्नमेंट या तो रद्द हो रहे हैं या तो स्थगित हो रहे हैं। ऐसे में अब यह टूर्नमेंट 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि आईपीएल अपने पहले से तय शेड्यूल पर खाली स्टेडियम (बिना दर्शकों) में खेला जाएगा। लेकिन फ्रैंचाइियों ने बिना दर्शकों के मैच से इनकार कर दिया। इसके बाद बीसीसीआई अधिकारियों ने इस टूर्नमेंट को करीब दो सप्ताह के लिए आगे टाल देना ही बेहतर समझा।

महिला क्रिकेट में भी हम हावी हो सकते हैं: कोच रमन March 19, 2020 at 05:22PM

मनुजा विरप्पा, बेंगलुरुऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हाल ही में खत्म हुई 2020 के फाइनल तक पहुंची टीम इंडिया पर कोच को नाज है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी टीम बनाना चाहते हैं, जो अगले 6-8 वर्ष तक साथ खेले और बड़े टूर्नमेंटों को अपने नाम करे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने टीम इंडिया के प्लान, वर्ल्ड कप मिशन और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुलकर बात की। बता दें कि महिला टीम पहली बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। टीम की औसत आयु 22 वर्ष है, जो आगे काफी वक्त तक एक साथ खेल सकती है। इस पर कोच ने कहा- यकीनन। मैं एक टीम बनाने की कोशिश कर रहा हूं, जो 6-8 साल तक एक साथ खेलेगी और विश्व क्रिकेट पर हावी होगी। इसीलिए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे अलग हो जाती है। एक टीम के रूप में उन्होंने एक साथ कुछ फाइनल खेले हैं और यही वजह है कि वे विश्व कप में हावी रहे। टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में..54 वर्षीय कोच ने टीम के प्रदर्शन के बारे में कहा- टीम के प्रदर्शन ने सभी को विश्वास दिलाया कि भारतीय महिला टीम में भी दम है। टीम युवा है और अच्छा कर रही है। वे उन लड़कियों को भी प्रोत्साहित करेंगी, जो क्रिकेटर बनना चाहती हैं। स्पिन पर अधिक निर्भर है टीम?टी-20 वर्ल्ड कप में पूनम यादव समेत स्पिनर्स ने फास्ट बोलर्स की अपेक्षा अधिक आकर्षक प्रदर्शन किया था। क्या टीम स्पिन अटैक पर अधिक निर्भर है? सवाल पर रमन कहते हैं- हम ऐसा नहीं कह सकते हैं। हमारे पास फील्ड पर अच्छा कॉम्बिनेशन था। इसमें कोई शक नहीं है कि स्पिन हमारा सबसे मजबूत पक्ष है और उसने अधिक प्रभावी प्रदर्शन किया। यदि मैच पहले आधे घंटे में निकल जाता है तो कमबैक करना मुश्किल होता है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो इस पक्ष को भी मजबूत बनाने में लगे हुए हैं। इसके लिए खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से अधिक मजबूत होना होगा। शेफाली का प्रदर्शन कमाल का है16 वर्ष की की तारीफ करते हुए कोच ने कहा, 'वह अब भी बच्ची हैं, लेकिन बहुत ही बुद्धिमान हैं। लोग कुछ भी कहें, लेकिन हमें उन्हें अभी अकेले छोड़ना चाहिए। उन्हें अपने परिवार के मार्गदर्शन की भी जरूरत है। वह आगे चलकर और भी अच्छा करेंगी।' बता दें कि शेफाली ने टूर्नमेंट में 5 मैच में 163 रन बनाए थे, जो किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के भी जड़े थे, जिसकी वजह से उनकी काफी तारीफ हो रही थी। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसे सीनियरों के खराब प्रदर्शन पर उन्होने कहा- देखिए टी-20 ऐसा फॉर्मेट नहीं है, जहां आप लगातार प्रदर्शन करते रह सकते हैं। ऐसे में युवा आए और उम्मीद पर खरे भी उतरे। साथ ही आईपीएल के बारे में उन्होंने अभी इंतजार करने की सलाह दी है।

स्ट्राइक रेट के सवाल पर चेतेश्वर पुजारा ने कहा- अब सहवाग या वॉर्नर तो नहीं बन सकता March 19, 2020 at 05:07PM

खेल डेस्क. टेस्ट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना सही नहीं है। उन्होंने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। पुजारा ने साफ किया कि टीम मैनेजमेंट मेरी बल्लेबाजी शैली की अहमियत जानता है। इसलिए मुझे हमेशा उनका समर्थन मिलता है। टी-20 के दौर में पुजारा स्ट्राइक रेट की परवाह किए बगैर क्रीज पर टिके रहने को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि मैं डेविड वॉर्नर या वीरेंद्रसहवाग नहीं बन सकता। लेकिन अगर कोई सामान्य बल्लेबाज क्रीज पर समय ले रहा है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’’

पुजारा ने आगे कहा, ‘‘लोग मुझसे बड़ी पारी की उम्मीद करते हैं। मैं हमेशा खुद के सामने शतक लगाने की चुनौती रखता हूं। लेकिन टेस्ट में 50 के करीब के औसत का मतलब है कि आपने लगभग हर दूसरी पारी में 50 के आसपास रन बनाए। मैं हमेशा अपने लिए ऊंचे पैमाने तय करता हूं और मैं सीजन में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं। लेकिन मैं इसे बुरा भी नहीं कह सकता हूं।’’ इस बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में 5 अर्धशतक लगाए। इसमें एक न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में था। यह अलग बात है कि वह इस दौरान अपने 18 शतकों की संख्या में इजाफा नहीं कर सके।

पुजारा ने कहा- टीम में मेरी स्ट्राइक रेट को लेकर बात नहीं होती
पिछले हफ्ते रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल के खिलाफ 237 गेंदों पर 66 रन बनाने पर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। जबकि उन्होंने बुखार के बावजूद अर्पित वसावदा के साथ साझेदारी कर सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त दिलाई, जो टीम को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने के काम आई। पुजारा ने इस आलोचना पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम के अंदर इसको लेकर ज्यादा बात होती है। मीडिया में इसका विश्लेषण अलग तरह से होता है, लेकिन टीम मैनेजमेंट इस मामले में पूरी तरह से मेरा साथ देता है।

मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं होता : पुजारा
अब तक 77 टेस्ट मैचों में 48.66 की औसत से रन बनाने वाले पुजारा ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब स्ट्राइक रेट की बात आती है तो लोग टीम मैनेजमेंट की राय की बात करने लगते हैं। लेकिन मुझ पर किसी तरह कोई दबाव नहीं होता है। इस बल्लेबाज ने कहा कि सोशल मीडिया पर रणजी फाइनल के दौरानसवाल किया गया कि मैं इतने रन बनाने के लिए ज्यादा समय क्यों ले रहा हूं। मैंने ऐसी बातों पर ध्यान नहीं दिया,मेरा काम टीम की जीत तय करना है। लोगों की एक व्यक्ति पर उंगली उठाने की आदत होती है। लेकिन यह केवल मुझ तक सीमित नहीं है। अगर आप किसी भी टेस्ट सीरीज पर गौर करें, जहां मैंने थोड़ा अधिक समय लेकर रन बनाए हों, वहां विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने भी उतनी ही अधिक गेंदेंखेली हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेतेश्वर पुजारा ने 77 टेस्ट में 48.67 की औसत से 5840 रन बनाए हैं। (फाइल)

'कोरोना काल में ओलिंपिक की तैयारी.. मजाक है क्या' March 19, 2020 at 04:21PM

नई दिल्लीभारतीय बैडमिंटन टीम के हेड कोच पुलेला गोपीचंद ओलिंपिक्स को जारी रखने के विचार से कतई इत्तेफाक नहीं रखते और उन्होंने इसे स्थगित किए जाने की मांग की है। दूसरी ओर, शटलर ने आईओसी के खिलाड़ियों को तोक्यो खेलों की तैयारियां जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी बयान को ‘मजाक’ करार देते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि सरकार ने कोविड-19 के कारण सारे अभ्यास केंद्र बंद कर रखे हैं। कश्यप ने ट्वीट किया, ‘आईओसी हमें अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है .. और कैसे? कहां? आप मजाक कर रहे हो।’ कश्यप बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद लौटे हैं और उन्होंने खुद को अलग-थलग रखा है। गोपीचंद का मानना है कि कोरोना के कारण दुनिया अभी जिस अप्रत्याशित संकट का सामना कर रहा है उसे देखते हुए तोक्यो ओलिंपिक्स स्थगित कर देने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मौजूदा हालात में सारी दुनिया अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में सोच रही है, इसलिए परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ओलिंपिक खेलों को स्थगित करना ही बेहतर होगा।’ वर्ल्ड बैडमिंटन महासंघ की इस महीने ऑल इंग्लैंड के आयोजन के लिए कड़ी आलोचना की गई थी। गोपीचंद ने एक इंटरव्यू में पीटीआई से कहा, ‘मुझे ओलिंपिक को लेकर संदेह है। इनके आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। तैयारियां अभी से शुरू होनी चाहिए थीं। इसलिए आईओसी को अभी फैसला करना होगा जिससे हर कोई राहत की सांस ले सके।’ बर्मिंगम से लौटने के बाद खुद अलग-थलग रह रहे गोपीचंद ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि बीडब्ल्यूएफ की तरफ से यह गलत फैसला था कि उसने ऑल इंग्लैंड का आयोजन करके खिलाड़ियों को जोखिम में रखा।’ खिलाड़ियों की आलोचना के बाद बीडब्ल्यूएफ ने अपने सभी टूर्नमेंट 12 अप्रैल तक स्थगित कर दिए।

सबसे युवा हैवीवेट चैम्पियन रहे टायसन ने कहा- मरने से डर नहीं लगता, मौत का इंतजार कर रहा हूं March 19, 2020 at 03:58PM

खेल डेस्क. पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन का कहना है कि उन्हें मौत से डर नहीं लगता और वे इसका इंतजार कर रहे हैं। 53 वर्षीय टायसन 1987 में 20 वर्ष की उम्र में हैवीवेट चैंपियन बनने वाले सबसे युवा बॉक्सर बने थे। उन्होंने कहा, ‘‘अब वो दिन जा चुके हैं। जीना मरने से ज्यादा कठिन हो सकता है। मैं जानता था कि ट्रेनिंग या फाइट के दौरान मेरी मौत हो सकती थी। लेकिन मैं डरा नहीं क्योंकि कोई मारने वाला हो तो मैं मार देता।’’

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि यह सही है। क्योंकि जीने के लिए काफी साहस लगता है। बिना हिम्मत के आप जिंदगी की दुश्वारियों को झेल नहीं सकते। जीना यात्रा है, संघर्ष है। लोगों के पास सबकुछ होता है, फिर भी वे जी नहीं पाते हैं।हम खुद को संजीदगी से लेते हैं।सोचते हैं कि हम कुछ हैं। लेकिन हकीकत यह है कि हम कुछ भी नहीं हैं। इससे पहले, टाइसन ने कहा था कि बॉक्सिंग से सन्यास के बाद उन्हें जिंदगी में खालीपन लगता है।

2013 में टायसन ने कहा था- मरना नहीं चाहता

2005 में दिए एक इंटरव्यू में टायसन ने खुद को नाकाम इंसान बताया था। उन्होंने मिशनरी से जुड़ने की इच्छा भी जताई थी। 2013 में ड्रग्स की लत ने उन्हें मौत के करीब पहुंचा दिया था। लेकिन उन्होंने कहा था, मैं मरना नहीं चाहता, सादगी भरा जीवन जीना चाहता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टाइसन ने कहा- जीने के लिए काफी हिम्मत लगती है।

541 फुटबॉल मैच प्रभावित, पांचों लीग को 33 हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है March 19, 2020 at 03:30PM

खेल डेस्क. दुनियाभर में अब क्रिकेट से लेकर फुटबॉल, एनबीए से लेकर एमएलएस, टूर डि इटली से लेकर फॉर्मूला-1 तक सभी गेम टाले गए हैं। टॉप-5 यूरोपियन फुटबॉल लीग के साथ-साथ यूएफा चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के गेम भी अप्रैल तक के लिए टल चुके हैं। यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) पहले ही कह चुका है कि सभी लीग को अपना मौजूदा सीजन 30 जून तक खत्म करना होगा।

नीदरलैंड की अकाउंटिंग फर्म केपीएमजी के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण यूरोपियन फुटबॉल को आर्थिक रूप से बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर टॉप-5 लीग कैंसिल हो जाती हैं तो इन लीग को रेवेन्यू में 4.33 बिलियन डॉलर (करीब 32 हजार 617 करोड़ रुपए) का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लिगा, जर्मन बुंदेसलिगा, इटैलियन सीरी ए, फ्रेंच लीग-1, चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के 541 मैच प्रभावित हैं।

स्कॉटिश क्लब ने खिलाड़ियों की सैलरी आधी की
स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब हर्ट ऑफ मिडलोथियान एफसी ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी आधी करने का फैसला किया है। यह क्लब स्कॉटिश प्रीमियरशिप में 12वें और आखिरी नंबर पर चल रहा है। यह क्लब सैलरी में कटौती करने वाला ब्रिटेन का पहला टॉप-फ्लाइट क्लब बन गया है।

इंग्लिश लीग ने 432 करोड़ का राहत पैकेज दिया
वहीं, इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) ने करीब 432 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की। यह राशि छोटे क्लबों को दी जाएगी। ईएफएल ने बोर्ड मीटिंग करने के बाद कहा कि हम हर तरह के विकल्प पर काम कर रहे हैं। प्रीमियर लीग से छोटे क्लब का सबसे ज्यादा रेवेन्यू मैच के आयोजन से ही आता है।

यूरोपियन लीग की मौजूदा स्थिति, सीरी ए के सबसे ज्यादा मैच बाकी

लीग प्रभावित मैच बाकी मैच
प्रीमियर लीग 21 92
बुंदेसलिगा 19 74
ला लिगा 20 110
सीरी ए 33 124
लीग-1 10+ 101
चैंपियंस लीग 4 17
यूरोपा लीग 10 23

चैंपियंस लीग के प्री क्वार्टर फाइनल तक बाकी।


बाकी बचे मैचों के रेवेन्यू का एनालिसिस किया

केपीएमजी दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग फर्म में शामिल है। उसने लीग के बाकी बचे मैचों के रेवेन्यू का एनालिसिस किया। उसने एनालाइज किया कि मैच के दिन ब्रॉडकास्टिंग और कमर्शियल रेवेन्यू कितना जनरेट होता है। उसने अनुमान निकाला कि सभी लीग को 3.45 से 4 बिलियन यूरो तक का नुकसान हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 मार्च को सीरी-ए में युवेंटस और इंटर मिलान के मैच में क्रिस्चियानो रोनाल्डो (बीच में)।

कोरोना का असर, देखें- फिर भी कहां जारी हैं खेल March 19, 2020 at 03:47AM

नई दिल्लीचीन से फैले वायरस के कारण ज्यादातर स्पोर्ट्स इवेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या उन्हें स्थगित किया गया है लेकिन ऐसा नहीं है कि दुनिया में कहीं भी खेल इवेंट आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। कुछ का मानना है कि तोक्यो में होने वाले गेम्स को स्थगित या रद्द किया जाए, लेकिन गुरुवार को यूनान ने आयोजकों को ओलिंपिक मशाल सौंपी। ओलिंपिक- तोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले ओलिंपिक गेम्स को फिलहाल स्थगित या रद्द नहीं किया गया है। - प्राचीन ओलंपिया में तोक्यो-2020 गेम्स के लिए मशाल जलाने संबंधी समारोह दर्शकों के बिना आयोजित किया गया। - एथेंस में ओलिंपिक मशाल को तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों को सौंप दिया गया। यह कार्यक्रम बिना किसी दर्शक के आयोजित किया गया। देखें, फुटबॉल - ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष फ्लाइट ए-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता ने 2019/20 सत्र के बाकी मैचों के लिए दर्शकों पर प्रतिबंध लगा दिया है और क्वारंटाइन शर्तों की वजह से दो टीमें प्रभावित हुई हैं। प्लेऑफ से पहले आयोजक फाइनल मैचों को बिना दर्शकों के खिलाने की योजना बना रहे हैं। - तुर्की सुपर लीग मैच अब भी खेले जा रहे हैं, स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों के बिना। रग्बी यूनियन- साउथ अफ्रीका के स्कॉटलैंड और जॉर्जिया के खिलाफ जुलाई के टेस्ट निर्धारित हैं लेकिन अप्रैल में इसकी समीक्षा की जाएगी। रग्बी लीग- दुनिया की सबसे महंगी ऑस्ट्रेलिया की नैशनल रग्बी लीग, 13-खिलाड़ियों के रग्बी कोड के साथ, देश के पूर्वी राज्यों में सबसे लोकप्रिय है, बिना दर्शकों के और बंद स्टेडियमों में इस समय जारी है। स्नूकर- शेफील्ड में 18 अप्रैल से 4 मई के बीच होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप फिलहाल तय शेड्यूल पर आयोजित मानी जा रही है। होर्स रेसिंग - ऑस्ट्रेलिया में घोड़ों की दौड़ जारी है, लेकिन प्रशंसकों के बिना इसे किया जा रहा है। मिक्सड मार्शल आर्ट्स- केज वारियर्स मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रमोशन 20 मार्च को इंग्लैंड में लंदन से मैनचेस्टर के शिफ्ट होने के बाद अपनी पूर्व नियोजित शेड्यूल के साथ आगे बढ़ने को तैयार है।

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को ओलिंपिक पर बयानबाजी से बचने की सलाह दी, खेल संघों से कहा- 15 अप्रैल तक टूर्नामेंट और ट्रेनिंग कैम्प टालें March 19, 2020 at 03:27AM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस पर बढ़ती चिंता के बीच खेल मंत्री किरन रिजिजू ने गुरुवार को खिलाड़ियों को टोक्यो ओलिंपिक पर बयानबाजी से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस वक्त खिलाड़ी या फेडरेशन से जुड़े लोगों को ओलिंपिक से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठाना चाहिए। क्योंकि किसी को यह नहीं पता कि 3 महीने बाद क्या होने वाला है। मौजूदा हालात में हमें ओलिंपिक के आयोजन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सरकार के निर्देशों के मुताबिक ही कुछ कहना चाहिए। इस बीच, खेल मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्सफेडरेशन को नई एडवायजरी जारी कर सभी तरह के टूर्नामेंट और सिलेक्शन ट्रायल पर 15 अप्रैल तक रोक लगाने को कहा है।

मंत्रालय ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘सभी खेल संगठनों और उनसे जुडी संबंधित यूनिट को सलाह दी गई है कि 15 अप्रैल तक किसी भी तरह की प्रतियोगिताओं और सिलेक्शन ट्रायल न करें।” मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को ओलिंपिककी तैयारी कर रहे एथलीट्सको उन लोगों से अलग करने के लिये कहा है जो उनके ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा नहीं है।साथ ही सभी एथलीट्स और टेक्निकल स्टाफ को यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले खिलाड़ी आइसोलेशन में रहेंगे

वहीं, कोरोनावायरस प्रभावित देशों चीन, ईरान, इटली, जर्मनी और स्पेन से आने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को अनिवार्य रूप से खुद को क्वारैंटाइन करना होगा। फिलहाल, चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद यात्रा प्रतिबंध के कारणजर्मनी में ही आईसोलेशन में हैं। वहीं, यूरोप में ट्रेनिंग के लिए गई महिला पहलवान विनेश फोगाट और जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को वापस लौटना पड़ा है। इन दोनों ने खुद को आइसोलेशन में रखा है।

आईओसी ने कहा था- खिलाड़ी हर हाल में अपनी ट्रेनिंग जारी रखें

इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ ने कहा था कि टोक्यो ओलिंपिक तय शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच में होंगे। ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए। आईओसी के इसी बयान के खिलाफ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पी कश्यप के अलावा कई खिलाड़ी नाराजगी जता चुके हैं। साइना ने एक दिन पहले ही खेल प्रशासकों पर पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया था। वे कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन के ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप कराने के फैसले से नाराज थीं।

'आईओसी हमें खतरे में डालना चाहता है'

साइना के अलावा ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैम्पियन कैटरीना स्टेफानिडी और ब्रिटेन की हैप्टाएथलीट कैटरीना जॉनसन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुकी हैं। स्टेफानिडी ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि आईओसी चाहता है कि हम अपने और परिवार के स्वास्थ्य को खतरे में डालकर ट्रेनिंग करें। आप 4 महीने बाद नहीं, अभी से खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहे हैं। ब्रिटिश एथलीट जॉनसन ने स्टेफानिडी की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि आईओसी सब जानते हुए भी खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहा है। मैं खुद ट्रेनिंग के दबाव को महसूस कर रही हूं। मेरे लिए ऐसे माहौल में खुद को इन खेलों के लिए तैयार करना मुश्किल है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्विटजरलैंड में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) का मुख्यालय। (फाइल)

चहल उठाने चले हाथ, लड़की ने प्यार से खींचे गाल March 19, 2020 at 03:12AM

नई दिल्लीचीन से फैले खतरनाक कोरोना वायरस का खेल जगत पर भी असर पड़ा है और इसी के चलते कई इवेंट या तो स्थगित कर दिए गए हैं या उन्हें रद्द करना पड़ा है। इसी बीच कुछ खिलाड़ी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं तो कुछ सोशल मीडिया पर दूसरों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। टीम इंडिया के स्पिनर तो एंटरटेन कर रहे हैं। चहल क्रिकेट मैदान से दूर टिकटॉक पर विडियो बना रहे हैं। उनका एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ एक लड़की उनके गाल खींचती नजर आ रही हैं। देखें, इस विडियो में चहल एक लड़की के साथ हंसते दिख रहे हैं। थोड़ी देर बाद वह घुटनों पर बैठते हैं, लेकिन प्रपोज करने के लिए नहीं बल्कि अपने जूते के फीते बांधने के लिए। फिर थोड़ी देर बाद वह लड़की उनके गाल खींचती है। हालांकि यह लड़की कौन है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। टिकटॉक पर हालांकि चहल का यह कोई पहला विडियो नहीं है, इससे पहले भी वह कई विडियो बना चुके हैं। 29 साल के चहल ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 मैच खेले थे। उन्होंने माउंड माउंगानुई में 3 विकेट भी झटके थे।

कोई दर्शक नहीं, तोक्यो को यूं मिली ओलिंपिक मशाल March 19, 2020 at 02:30AM

एथेंसयूनान ने कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलिंपिक को स्थगित करने की अपीलों के बीच गुरुवार को यहां बंद दरवाजों के अंदर आयोजित किए गए समारोह में तोक्यो 2020 के आयोजकों को ओलिंपिक मशाल सौंपी। दर्शकों की गैरमौजूदगी में ओलिंपिक जिम्नैस्ट चैंपियन लेफ्टेरिस पेट्रोनियास ने मशाल लेकर दौड़ लगाई। ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैंपियन कैटरीना स्टेफनिडी ने पैनथैनेसिक स्टेडियम के अंदर ओलिंपिक ‘अग्निकुंड’ को प्रज्ज्वलित किया। इसी स्टेडियम में 1896 में पहले आधुनिक ओलिंपिक खेल हुए थे। पढ़ें, इसके बाद यह मशाल तोक्यो 2020 के प्रतिनिधि नाओको इमोतो को सौंप दी गई। इमोतो तैराक हैं और उन्होंने 1996 अटलांटा ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। यूनिसेफ की प्रतिनिधि इमोतो को आखिरी क्षणों में नियुक्त किया गया क्योंकि वह यूनान में रहती हैं ओर उन्हें जापान से यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ी। पिछले सप्ताह प्राचीन ओलंपिया में मशाल प्रज्जवलित करने का समारोह भी दर्शकों के बिना आयोजित किया गया था। कोरोना वायरस के कारण कई टूर्नमेंट स्थगित कर दिए गए हैं और ओलिंपिक को भी स्थगित करने की मांग कुछ खिलाड़ी कर रहे हैं।

कोरोना : डब्ल्यूटीए, एटीपी ने 7 जून तक स्थगित किया सेशन March 19, 2020 at 01:52AM

वॉशिंगटनमहामारी घोषित हो चुके घातक कोरोना वायरस के कारण सभी पुरुष और महिला पेशेवर टेनिस टूर्नमेंट सात जून तक स्थगित कर दिए गए हैं। एटीपी और डब्ल्यूटीए ने बुधवार को घोषणा की कि क्लेकोर्ट का पूरा सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। इससे एक दिन पहले फ्रेंच ओपन ने घोषणा की थी कि मई में क्ले कोर्ट पर होने वाला वर्ष का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है। एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह अप्रैल के आखिर या मई के शुरू तक टूर्नमेंटों को निलंबित कर सकता है। नई घोषणा के बाद जिन टूर्नमेंट पर असर पड़ेगा में उनमें पुरुष और महिलाओं के मैड्रिड और रोम टूर्नमेंट भी शामिल हैं। पढ़ें, जिन टूर्नमेंट को रद्द किया गया है उनमें डब्ल्यूटीए के स्ट्रासबोर्ग (फ्रांस) और रबात (मोरक्को) तथा एटीपी के म्यूनिख, पुर्तगाल, जेनेवा और फ्रांस के लियोन में होने वाले टूर्नमेंट शामिल हैं। दोनों टूर के आयोजकों ने कहा कि आगामी नोटिस तक रैंकिंग जस की तस बनी रहेगी और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने अपने निचली श्रेणी के टूर्नमेंट को सात जून तक रद्द कर दिया है।

बेटे संग बच्चा बने धवन, शेयर किया स्पेशल मेसेज March 19, 2020 at 12:36AM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस का असर दुनियाभर में हो रहा है और खेल जगत भी इससे प्रभावित हुआ है। ज्यादातर क्रिकेट सीरीज और टूर्नमेंट स्थगित होने के कारण क्रिकेटर परिवार संग समय बिता रहे हैं। इसी बीच भारतीय स्टार ओपनर ने भी एक विडियो गुरुवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें वह अपने बेटे जोरावर के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। धवन इस विडियो में अपने बेटे के साथ बच्चा बने नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसी के साथ एक मेसेज भी लिखा है। पढ़ें, उन्होंने लिखा, 'स्थिति काफी तनाव में है लेकिन सबसे अहम है कि घबराएं नहीं, सावधानी बरतें और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएं, खुशियां फैलाएं और पॉजिटिव रहें। यही आपके सभी प्रियजनों को फिलहाल चाहिए।' भारत में कोरोना वायरस के कारण लोग परेशान हैं और अब तक 150 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर लोगों को जागरुक कर रही हैं। इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी एक विडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कोरोना से बचाव का मेसेज भी दिया था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं, आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बिकेगा शेन वॉर्न का लग्जरी घर, इस दिन है नीलामी March 18, 2020 at 11:56PM

नई दिल्लीऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर ने मेलबर्न स्थित अपना घर बेचने का फैसला लिया है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस घर को 2018 में एस्सेनडन फुटबॉल क्लब के दिग्गज मैथ्यू लॉयड से करीब 5.4 मिलियन डॉलर यानी लगभग 40 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस घर की नीलामी अगले महीने 4 अप्रैल को होगी। घर बात करें तो आपको तो पता ही होगा कि 145 टेस्ट में 708 विकेट लेने वाले शेन वॉर्न लग्जरी लाइफ के लिए मशहूर हैं। उसी तरह उनका यह घर भी है। मेलबर्न स्थित इस घर में आधुनिक सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। बाथरूम अटैच्ड पांच बेडरूम, वाइन सेलर, बार, होम थिएटर, स्विमिंग पूल और स्पा समेत एशोआराम की तमाम चीते उपलब्ध हैं। वॉर्न ने यह घर जब 2018 में खरीदा था तो इसके लिए 5.4 मिलियन डॉलर चुकाए थे। मौजूदा मार्केट के हिसाब से इस घर की कीमत 6.8 मिलियन डॉलर (51 करोड़ रुपये से अधिक) से 7.4 मिलियन डॉलर (55 करोड़ रुपये से अधिक) के बीच होने की उम्मीद है। इस तरह से वॉर्न के लिए यह डील घाटे की कतई नहीं दिख रही है। अगर अनुमानित कीमत लगती है तो वॉर्न को 15 करोड़ रुपये का फायदा होगा।

कोरोना से घबराएं नहीं, फर्जी खबरों से बचें: लिएंडर पेस March 18, 2020 at 11:38PM

नई दिल्लीभारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में लोगों को घबराना नहीं चाहिए और फर्जी खबरों के जाल में फंसने से बचना चाहिए। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। घातक कोरोना वायरस के कारण विश्व भर के 157 देशों में अब तक 8809 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,18,631 लोग संक्रमित हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 169 पर पहुंच गयी है। पेस ने ट्वीट किया, ‘अभी हम जंग में एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी का सामना कर रहे हैं जो तेजी से विश्व भर में अपने पांव पसार रहा है। ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण है कि हम समाज में अपनी भूमिका निभाएं और स्वस्थ समाज सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें।’ इस 46 वर्षीय खिलाड़ी ने इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं और लोगों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह को मानने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम डब्ल्यूएचओ और भारत के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करें। घबराएं नहीं और फर्जी खबरों के जाल में न फंसे। यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपने आसपास के लोगों को इस बारे में शिक्षित करने में मदद करें जैसे कि कामगार, जिनके पास आसानी से जानकारी नहीं पहुंचती है।’

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की, कहा- जो टीम इंडिया से बाहर, वे भी मुझसे ज्यादा प्रतिभाशाली March 18, 2020 at 10:01PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के मुताबिक, टीम इंडिया से बाहर बैठने वाले खिलाड़ी भी उनसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। हाल ही में रिलीज हुई ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की डॉक्यूमेंट्री 'द टेस्ट' में उन्होंने यह बात कही। स्टोइनिस ने इस डॉक्यूमेंट्री में कहा, ‘‘मुझे भारत में खेलना अच्छा लगता है। मुझे यहां की संस्कृति पसंद हैं। इसकी ऊर्जा का मुकाबला करना नामुमकिन है। आप इसका सही इस्तेमाल कर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’’

स्टोइनिस ने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया में सबसे टैलेंटेड है। उसका मुकाबला करना हमेशा से शानदार रहा है। भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में हराया था। भारत ने इस दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कराई थी और 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हाल ही में खत्म हुई बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेला था। वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने 17 मैच में 54.23 की औसत से 705 रन बनाए थे। पूरे सीजन में उन्होंने 28 छक्के भी लगाए थे।

जस्टिन लैंगर ने भी इस डॉक्यूमेंट्री में विराट कोहली की तारीफ की है

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने भी इस डॉक्यूमेंट्री में कहा था कि 2018-19 के भारत दौरे पर विराट कोहली के जश्न को देखकर उन्हें 'पंचिग बैग' जैसा महसूस हुआ था। ऐसा लगा कि हमारे हाथ पीछे से बंधे हुए हैं और कोई मार रहा है। कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने तब पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (बीच में)। (फाइल)

धोनी, राहुल और पंत खेलें साथ, जाफर का ऐसा प्लान March 18, 2020 at 10:38PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि इसी साल होने वाले टी-20 विश्व की बात है और अगर महेंद्र सिंह धोनी फिट हैं, फॉर्म में हैं तो भारत उनसे आगे नहीं सोच सकता। हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले जाफर ने कहा है कि धोनी के होने से लोकेश राहुल और ऋषभ पंत पर से भार कम होगा। राहुल इस समय सीमित ओवरों में भारत के लिए मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। जाफर ने एक ट्वीट में कहा, ‘अगर धोनी फिट हैं और फॉर्म में हैं तो हम उनसे आगे नहीं सोच सकते क्योंकि विकेट के पीछे और निचले क्रम में वह बड़ी सम्पत्ति हैं। यह राहुल से कीपिंग का दबाव ले लेगा और अगर भारत बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता है तो पंत भी खेल सकते हैं।’ धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में आखिरी बार मैदान पर कदम रखा था। इसके बाद से वह आराम के नाम पर टीम से बाहर हैं। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी करेंगे। धोनी के प्रशंसकों के लिए हालांकि यह इंतजार और लंबा हो सकता है क्योंकि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थागित कर दिया गया है। पहले आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी।

वसीम जाफर बोले- धोनी टीम इंडिया के लिए अनमोल, अगर वो फिट हैं तो टी-20 वर्ल्ड कप में उनका विकल्प नहीं March 18, 2020 at 09:14PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए अनमोल हैं। अगर वे फिट और फॉर्म में रहते हैं तो टी-20 वर्ल्ड कप में उनका कोई विकल्प नहीं। उन्होंने आगे कहा कि वह विकेट के पीछे और निचले क्रम में टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। उनके टीम में रहने की वजह से केएल राहुल पर विकेटकीपिंग का दबाव नहीं होगा और ऋषभ पंत को बतौर बल्लेबाज में टीम में शामिल किया जा सकेगा।

38 साल के धोनी ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच में 2019 में खेला था। तब वे वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरे थे। इसके बाद से वे क्रिकेट मैदान से दूर हैं। इसी साल जनवरी में बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही उनकी सन्यास की अटकलें लगने तेज हो गईं थीं। हालांकि, धोनी ने अपने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है। वे आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। कोरोनावायरस के कारण चेन्नई टीम का ट्रेनिंग कैम्प बंद होने से पहले उन्होंने पिछले हफ्ते ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था।

'आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर धोनी की टीम में वापसी'

इससे पहले, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के भविष्य को लेकर कहा था कि उनकी टीम में वापसी आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगी। लीग में दूसरे विकेटकीपर कैसा करते हैं और धोनी के मुकाबले उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इसे आंकने के बाद ही धोनी पर कोई फैसला होगा। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले आईपीएल आखिरी बड़ा टूर्नामेंट है। इसके बाद मोटे तौर पर वह 15 खिलाड़ी चुन लिए जाएंगे, जो वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

सहवाग ने कहा था धोनी की टीम में वापसी मुश्किल

दो दिन पहले ही भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद धोनी की टीम में वापसी मुश्किल है। सहवाग के मुताबिक, पहली बात तो यह समझ जाना चाहिए कि एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है। दूसरी यह कि अगर वह (धोनी) आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भी देते हैं, तो भी टीम इंडिया में किसकी जगह लेंगे। फिलहाल केएल राहुल, बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में धोनी के लिए उनकी जगह लेना असंभव सा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। (फाइल)

क्रिकेट में जब एक के खिलाफ खेले 2 अन्य सगे भाई March 18, 2020 at 09:35PM

नई दिल्लीयुसूफ पठान-इरफान पठान, हार्दिक पंड्या-क्रुणाल पंड्या, स्टीव वॉ-मार्क वॉ... ये वे भाई हैं जो एक ही टीम से खेले, लेकिन एक ऐसी भी फैमिली रही है जिसके तीन सगे भाई इंटरनैशनल क्रिकेट में एक साथ तो खेले, लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ टीम में थे। यह हुआ था आज ही के दिन 128 वर्ष पहले यानी 19 मार्च 1892 को। यह टेस्ट मैच हुआ था केप टाउन में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच। इस मैच में 3 सगे भाई फ्रैंक हर्ने, एलेक हर्ने और जॉर्ज गिब्सन हर्ने एक साथ खेले थे। फ्रैंक हर्ने साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे तो एलेक हर्ने और जॉर्ज गिब्सन हर्ने इंग्लैंड की ओर से खेल रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि फ्रैंक पहले इंग्लैंड की ओर से 3 वर्ष खेल चुके थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे थे। दूसरी ओर, एलेक हर्ने और जॉर्ज गिब्सन हर्ने भी इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे थे। एक चचेरा भाई भी थारोचक बात यह है कि इस मैच में इनका एक चचेरा भाई भी खेल रहा था। उनका नाम जैक हर्ने था। इस तरह एक ही मैच में एक फैमिली के 4 लोग अलग-अलग देश के लिए डेब्यू कर रहे थे। यह इंटरनैशनल क्रिकेट इतिहास में पहली और आखिरी बार हुआ था। ऐसा रहा था मैच का रोमांचमैच की बात करें तो इसे इंग्लैंड ने पारी और 189 रनों से जीता था। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 97 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि इंग्लैंड ने 369 रन बनाए थे। मेजबान टीम की दूसरी पारी महज 83 रन पर ढेर हो गई थी। फ्रेंक हर्ने (24 और 23 रन) दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। दूसरी ओर एलेक हर्ने ने 9 और जैक हर्ने ने इंग्लैंड के लिए 40 रन की पारी खेली थी, जबकि जॉर्ज हर्ने खाता नहीं खोल सके थे।