Tuesday, January 12, 2021

IND vs AUS: लड़का हीरा है, स्मिथ की चीटिंग पर वसीम जाफर ने कसा तंज January 12, 2021 at 08:01PM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के पूर्व कप्तान () टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर () के बैटिंग गार्ड के निशान को घिसकर मिटाते हुए कैमरे में कैद हुए थे। स्मिथ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस मीम्स के जरिए स्मिथ का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज () ने भी स्मिथ को घेरने की कोशिश की है। जाफर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो अपलोड किया है जो बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फिल्म शोले (Sholay) से लिया गया है। फोटो में अमिताभ अपनी मौसी से कुछ कहते हुए दिखाए गए हैं। इस फोटो के ऊपर कैप्शन लिखा है, 'अब क्या बताऊ मौसी जी, लड़का हीरा है हीरा!' कप्तान टिम पेन ने किया था बचाव ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने स्मिथ का बचाव करते हुए कहा कि अगर कुछ गलत हुआ था तो भारतीय टीम इस मुद्दे को उठाती। स्मिथ को सिडनी टेस्ट में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बल्लेबाज के गार्ड के निशान को पैर से घिसते देखा गया। पंत ने 97 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे एक समय भारत की जीत की उम्मीद बंध गई थी जो 407 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। अंत में टेस्ट ड्रॉ रहा। पेन ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैंने इस बारे में स्टीव से बात की और मुझे पता है कि जिस तरह चीजों को दिखाया गया उससे वह काफी निराश था। और अगर आप स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखो तो वह प्रत्येक मैच में दिन में पांच या छह बार ऐसा करता है।’ 'अगर ऐसा हुआ होता तो टीम इंडियामुद्दे को उठाती' पेन ने कहा कि अगर स्मिथ गार्ड के निशान को बदलता को भारतीय टीम इस मुद्दे को उठाती। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह (स्मिथ) गार्ड के निशान को नहीं बदल रहा था और कल्पना कीजिए कि अगर वह ऐसा कर रहा होता तो फिर भारतीय खिलाड़ी उस समय इसे तूल जरूर देते।'

आईसीसी के पोल में इंडिया-पाकिस्तान क्यों, जानिए पूरा मामला January 12, 2021 at 07:09PM

नई दिल्ली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान () का बल्ला पिछले कुछ वर्षों से तीनों फॉर्मेट में जमकर रन उगल रहा है। कोहली इस समय पैटरनिटी लीव पर हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह एक टेस्ट मैच खेलकर स्वदेश लौट आए। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल () ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक सवाल पूछा है कि इन दिग्गजों में आप किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। ने अपने ऑप्शन में 4 खिलाड़ियों के नाम दिए हैं जिनमें विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (), ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की खिलाड़ी मेग लैनिंग और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () शामिल हैं। विराट के पक्ष में 42 प्रतिशत वोट इनमें अब तक जिस खिलाड़ी के पक्ष में सबसे ज्यादा वोट गया है वो इमरान खान हैं। इमरान को अब तक 49.2 प्रतिशत वोट मिला है वहीं 42 प्रतिशत लोगों की नजर में कोहली बेस्ट हैं। एबी डीविलियर्स को 8 प्रतिशत जबकि मेग लैनिंग को 0.8 प्रतिशत वोट मिले हैं। कोहली के नाम वनडे में 43 शतक हैं हालांकि वोटिंग में अभी एक घंटे का समय बचा हुआ है और आखिरी समय तक कुछ भी हो सकता है। विराट ने 87 टेस्ट मैचों में 7318 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 23 अर्धशतक उनके नाम है। 251 वनडे में कोहली के नाम 12040 रन दर्ज है। कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अब तक 43 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं। इमरान ने अपनी कप्तानी में पाक को दिलाया था वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 में वर्ल्ड कप दिलाने वाले इमरान खान ने 88 टेस्ट मैचों में 3807 रन बनाए हैं जिनमें 6 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है। इमरान ने गेंदबाजी में 362 टेस्ट विकेट लिए हैं। ऑलराउंडर इमरान ने 175 वनडे में 3709 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 19 अर्धशतक शामिल है। वनडे में इमरान के नाम 182 विकेट है।

IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट में बुमराह पर 50-50, दो दिन बाद होगा फैसला January 12, 2021 at 06:20PM

सिडनी Injury Update:भारत और ऑस्ट्रेलिया () के बीच 4 मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये टेस्ट मैच निर्णायक साबित होगा क्योंकि सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। इस टेस्ट मैच में भारतीय पेसर (Jasprit Bumrah) का खेलना संदिग्ध है। चोटिल बुमराह पर टीम मैनेजमेंट आगामी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए कोई चांस नहीं लेना चाहेगी। बुमराह के पेट में खिंचाव है। उन्हें ये समस्या सिडनी टेस्ट के चौथे दिन शुरू हुई। इसके बाद वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी गए और मेडिकल सेवांए ली। मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बुमराह की चोट पर बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। मंगलवार को मीडिया रिपोटर्स में कहा गया था कि बुमराह ब्रिसबेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। और अभी जो खबर आ रही है वह भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं है। दाएं हाथ के पेसर बुमराह अभी भी सौ फीसदी फिट नहीं हैं और भारतीय टीम चौथे टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर अब तक कोई फैसला नहीं कर पाई है। द टेलीग्राम ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ' गाबा में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को शुरू होने में अभी भी तीन दिन का समय बचा है। वह (बुमराह) अभी 50 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। देखते हैं आगे किस तरह वह इसे हासिल करते हैं। हम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज को ध्यान में रखते हुए कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहेंगे।' मोहम्मद सिराज कर सकते हैं पेस अटैक की अगुआई मौजूदा दौरे पर बुमराह ने सभी तीनों टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। आखिरी टेस्ट से बुमराह के बाहर होने से पेसर मोहम्मद सिराज भारतीय पेस अटैक की अगुआई कर सकते हैं जिन्हें सिर्फ 2 टेस्ट खेलने का अनुभव है। सिराज के अलावा नवदीप सैनी (Navdeep Saini) , शार्दुल ठाकुर () और टी नटराजन (T Natarajan) भारतीय स्क्वॉड में मौजूद हैं।

अश्विन की तारीफ कर ऑस्ट्रेलिया पर क्यों बरसा ये पूर्व दिग्गज January 12, 2021 at 05:19PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज () ने कंगारू टीम के कप्तान () को रविचंद्रन अश्विन () पर स्लेजिंग को लेकर लताड़ लगाई है। हीली का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट ( Sydney Test) के आखिरी दिन मैदान पर अपने व्यवहार से ‘हताशा और संकीर्ण मानसिकता’की हदों को पार किया। 56 वर्षीय हीली ने ‘एसईएन रेडियो’पर कहा, ‘उन्होंने हदों को पार किया। वे बहुत हताश हो गए थे, वे बहुत संकीर्ण मानसिकता के हो गए थे और अश्विन के पास उसका जवाब था।’ ...तब पेन ने अश्विन पर छींटाकशी की अश्विन मैच के पांचवें दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब पेन ने उन पर छींटाकशी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में इसे मैच का हिस्सा करार दिया लेकिन उनकी सोच से इत्तेफाक नहीं रखते। हीली ने कहा, ‘वह गलत थे। यह खेल का हिस्सा नहीं है। क्रिकेट के कानूनों के लिए प्रस्तावना नाम की एक चीज है और इसे सर कॉलिन काउड्रे ने तैयार किया है। यह आपके क्रिकेट खेलने के तरीके और आपको कैसे खेलना चाहिये इस बारे में है।’ 'बेवकूफ नजर आए पेन' पेन ने हालांकि बाद में अपने बर्ताव के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे ‘बेवकूफ जैसे’नजर आए। अश्विन जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय पेन उनकी एकाग्रता भंग करने के लिए विकेट के पीछे से लगातार कुछ ना कुछ कह रहे थे। अश्विन ने भी पेन को करारा जवाब दिया और भारतीय टीम सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

IND v AUS: पंत की दिलेरी और रहाणे की कप्तानी के कायल हुआ ये पूर्व कंगारू खिलाड़ी January 12, 2021 at 04:36PM

सिडनी India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर () ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ () को बल्लेबाजी के लिए पहले भेजने की रणनीति को ‘शानदार’ करार देते हुए भारतीय कप्तान () की तरीफ की है। पंत ने दूसरी पारी में 97 रन की पारी खेली थी। पांचवें नंबर पर उतरे थे पंत बल्लेबाजी के लिए पंत को मैच के पांचवें दिन हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) से पहले पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने दवाब की स्थिति में 97 रन की बेहतरीन पारी खेली और वह जब क्रीज पर थे, तब भारत के जीतने की उम्मीद बढ़ गई थी। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार जुझारूपन दिखाया, जिससे मैच ड्रॉ रहा और चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। हैडिन ने ‘सेन रेडियो’ पर कहा, ‘भारतीय टीम जैसा खेली उससे वे मैच को सिर्फ ड्रॉ करा सकते थे लेकिन पंत को लेकर रहाणे की रणनीति शानदार रही। अगर आप इस पर गौर करेंगे तो रहाणे ने पंत को मैच को आगे बढ़ने के लिए भेजा था और पंत ने वही काम किया।’ उन्होंने कहा, ‘पंत ने दिलेरी से बल्लेबाजी की और कप्तान के तौर पर टिम पेन को कुछ ऐसे फैसले लेने पर मजबूर किया जो मुझे लगता है कि रणनीतिक तौर पर गलत थे। फिर विहारी क्रीज पर आए और वह पुजारा के जैसे खिलाड़ी है। उन्होंने अपना काम बाखूब ही किया।’ 'सिडनी में लक्ष्य काफी बड़ा था' इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम के जूझारूपन और जज्बे की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘कप्तान के तौर पर रहाणे ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है, वह बहुत बहादुर है कि उन्होंने एक मौका लिया। मुझे लगता है कि वह लक्ष्य काफी बड़ा था लेकिन फिर भी रहाणे ने एक मौका लिया।’ भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरी थी। मैच के दौरान पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और विहारी चोटिल हो गये फिर भी टीम मैच ड्रा करने में सफल रही। हैडिन ने कहा, ‘इस भारतीय टीम ने शानदार जज्बा दिखाया। उनके कई खिलाड़ी चोटिल हुए, वे अपने नियमित कप्तान के बिना है, उनके तीन मुख्य तेज गेंदबाज नहीं है, जडेजा का अंगूठा टूट गया। उन्होंने शानदार जज्बा दिखाया।’

दुनिया कह रही थी धोखेबाज तब कोहली ने दिया साथ, शायद भूल गए स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई फैन January 12, 2021 at 02:06PM

नई दिल्लीबॉर्डर-गावसकर ट्रोफी की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रंगभेद के खिलाफ अभियान 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का सपॉर्ट किया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अच्छे खेल और मैदान पर व्यवहार को लेकर तमाम बातें कही गई थीं, लेकिन वो बातें ही थीं। सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ी कंगारू खिलाड़ियों और दर्शकों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। मीडिया ने जहां मैदान के बाहर टीम इंडिया को अनुशासनहीन दिखाने की कोशिश की तो दर्शकों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। कप्तान टिम पेन, डेविड वॉर्नर और सहित कई खिलाड़ियों ने तो इतना बुरा बर्ताव किया कि उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी है। तब विराट ने दिलाई थी इज्जतखैर, यही वह स्टीव स्मिथ हैं, जिन्हें दुनिया धोखेबाज कह रही थी। वह जहां जाते थे लोग 'चीटर-चीटर' कहकर चिढ़ाना शुरू कर देते थे। साउथ अफ्रीका में हुए 'सेंडपेपर कांड' के बाद वर्ल्ड कप-2019 खेलने इंग्लैंड पहुंचे स्टीव स्मिथ की नाक में इंग्लिश दर्शकों ने दम कर रखा था। इंटरनैशनल खिलाड़ी भी बहुत खुलकर सपॉर्ट नहीं कर रहे थे। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान न केवल स्मिथ का हौसला बढ़ाया, बल्कि दर्शकों से उन्हें इज्जत भी दिलाई। हालांकि, लगता है स्मिथ और उनकी टीम कोहली के उस दिल जीतने वाले व्यवहार को भूल चुके हैं। व्यवहार और रणनीति कहीं से भी नहीं जेंटलमैन मेलबर्न टेस्ट के बाद से लेकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जो कुछ भी हुआ उसे देखकर लगता है कि न तो स्टीव स्मिथ बदले हैं और न तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 'सेंडपेपर कांड' से कुछ सीख ली है। कंगारू खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से न केवल गाली-गलौच की, बल्कि जानलेवा रणनीति के अनुसार तेज गेंदबाज जानबूझकर 'बॉडी लाइन' बोलिंग करते दिखे। रिजल्ट यह रहा कि मोहम्मद शमी, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, , उमेश यादव, हनुमा विहारी समेत कई अहम भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। स्मिथ का व्यवहार गली बॉयज की तरहस्मिथ भले ही क्रिकेट रेकॉर्ड के तौर पर दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन उनका और उनकी मौजूदगी में टीम का व्यवहार गली बॉयज की तरह ही नजर आता है। यही नहीं, भारत की हार पहले ही सुनिश्चित करने वाले शेन वॉर्न तक कॉमेंट्री के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल कर लेते हैं। सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, एमएस धोनी को तो छोड़िए आक्रामक छवि वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा तक शायद ही ऐसा व्यवहार करें। इसलिए विराट कहीं बेहतरशुरुआती करियर में बैड बॉय की छवि रखने वाले विराट कोहली को विपक्षी खिलाड़ी (स्टीव स्मिथ) को इज्जत दिलाने के लिए आईसीसी ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड’ देती है तो स्मिथ जैसे क्रिकेटरों के व्यवहार से साबित होता है कि वे सिर्फ 'जेंटलमैन क्रिकेट' खेलने का ढोंग रचते आए हैं। खैर, अब जब माफी मांग ही ली है तो ब्रिस्बेन टेस्ट में कुछ बेहतर व्यवहार की उम्मीद की जा सकती है।

विराट-अनुष्का की बेटी की तस्वीर आई सामने? ताऊ ने बताई सच्चाई January 12, 2021 at 03:40AM

विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब विकास ने ही बताया है कि यह महज एक प्रतीकात्मक तस्वीर थी।

विराट कोहली की पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को बिटिया को जन्म दिया। एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें नजर आ रहे एक नवजात कै पैरों से विराट-अनुष्का की बेटी को जोड़ा गया। हालांकि अब उस फोटो को फेक बताया गया है।


फेक निकला विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बिटिया का वायरल फोटो

विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब विकास ने ही बताया है कि यह महज एक प्रतीकात्मक तस्वीर थी।



​पापा-मम्मी बने विराट-अनुष्का
​पापा-मम्मी बने विराट-अनुष्का

टीम इंडिया के कैप्टन और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पापा बन गए हैं और उनकी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोमवार को एक बेटी को जन्म दिया। विराट ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।



वायरल हुई विराट-अनुष्का की बेटी की फेक तस्वीर
वायरल हुई विराट-अनुष्का की बेटी की फेक तस्वीर

एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें नजर आ रहे एक नवजात कै पैरों से विराट-अनुष्का की बेटी को जोड़ा गया। हालांकि अब उस फोटो को फेक बताया गया है। विराट कोहली के बड़े भाई विकास ने ही बताया है कि जो फोटो वायरल हुआ, वह विराट-अनुष्का की बेटी का नहीं था।



साइना नेहवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट गलत, थाइलैंड ओपन में लेंगी हिस्सा! January 12, 2021 at 03:25AM

नई दिल्लीभारत की स्टार शटलर की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट गलत निकली है और वह थाइलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट में बुधवार को खेल सकती हैं। एक टीवी चैनल ने बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, साइना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं थी। इससे पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें साइना को कोविड-19 पॉजिटिव बताया गया, वह गलत थी। पढ़ें, कोरोना वायरस के कारण खेलों पर लगे ब्रेक के बाद साइना नेहवाल थाइलैंड ओपर सुपर-1000 बैडमिंटन टूर्नमेंट से वापसी करने वाली थीं। हालांकि उनकी उम्मीदों को तब झटका लगा जब थाइलैंड में उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव बताया और बैंकॉक के हॉस्पिटल में भर्ती होने को कहा। इससे पहले यह खबर मिली थी कि साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव होने के चलते थाइलैंड ओपन में नहीं खेल पाएंगी। यह भी कहा गया था कि उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि साइना ने खुद इस पर हैरानी जाहिर की और साथ ही सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें टेस्ट रिपोर्ट नहीं दी गई है। साइना ने ट्विटर पर लिखा था, 'मुझे अब भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं मिली है। यह बहुत भ्रामक है और मैच के लिए वार्म अप से पहले वे मुझे यह बताते हुए बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहते हैं, कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं।'

सहवाग बोले- ब्रिसबेन टेस्ट के लिए प्लेइंग XI ना बने तो ऑस्ट्रेलिया जाकर खेलने को तैयार January 12, 2021 at 03:00AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि यदि प्लेइंग-XI पूरी ना हो रही हो तो वह भी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और ब्रिसबेन में होने वाले सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले उसके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है कि आखिर प्लेइंग-XI में किसे मौका दें क्योंकि सीरीज भी दांव पर लगी है। पढ़ें, 42 साल के सहवाग ने छह खिलाड़ियों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इतने सब खिलाड़ी चोटिल हैं, 11 ना हो रहे हों तो ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूं। क्वॉरंटीन देख लेंगे।' उन्होंने साथ ही बीसीसीआई को भी टैग किया। चौथे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी भी चोटिल हो गए और ब्रिसबेन में नहीं खेल पाएंगे। उनसे पहले मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल और रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया को जहां एडिलेड में तीसरे ही दिन शिकस्त झेलनी पड़ी तो वापसी करते हुए उसने मेलबर्न में दूसरा टेस्ट जीता और तीसरा ड्रॉ रहा।

थाइलैंड में लगातार कोविड-19 टेस्ट, भारतीय शटलर श्रीकांत की नाक से निकला खून January 12, 2021 at 01:58AM

बैकॉककोविड-19 के कई परीक्षण के बाद विश्व के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी की नाक से मंगलवार को खून बहने लगा। थाइलैंड ओपन के स्वास्थ्य अधिकारियों के गलत व्यवहार से नाराज इस भारतीय शटलर ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह ‘अस्वीकार्य’ है। श्रीकांत के अलावा भारतीय दल में ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट , सौरभ वर्मा, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं। श्रीकांत ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम मैच के लिए अपना ध्यान रखते हैं और इसके लिए खून बहाने के लिए नहीं आए हैं। हालांकि यहां पहुंचने के बाद मेरे चार परीक्षण किए गए और मैं यह नहीं कह सकता कि इनमें किसी का भी अनुभव अच्छा रहा। यह अस्वीकार्य है।’ पढ़ें, उन्होंने चौथी बार परीक्षण किए जाने के बाद अपने नाक से खून बहने की तस्वीर भी साझा की है। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी को अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को हमवतन वर्मा के खिलाफ करनी है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि एक डॉक्टर श्रीकांत का उपचार कर रहा है और उसे चिकित्सा संबंधी स्पष्टीकरण का इंतजार है। बीडब्ल्यूएफ के अधिकारी ने कहा, ‘रोग नियंत्रण विभाग और कोविड-19 परीक्षण दल से जुड़ा एक चिकित्सक श्रीकांत का उपचार कर रहा है। बीडब्ल्यूएफ को अब भी थाइलैंड बैडमिंटन संघ और रोग नियंत्रण विभाग से इसके कारणों के बारे में डॉक्टर स्पष्टीकरण का इंतजार है।’ स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का चौथी बार परीक्षण किया गया था।

टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती लिस्ट, ब्रिसबेन टेस्ट में क्या होगा? January 12, 2021 at 01:22AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज भारत के लिए अभी तक अच्छी भी रही और बुरी भी, जहां एक तरफ उसने वनडे सीरीज में शिकस्त झेली तो तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती। इसके बाद टेस्ट सीरीज में उसे एक के बाद एक खिलाड़ी की चोट का सामना करना पड़ा। टेस्ट सीरीज के तीन मैचों के बाद आलम यह है कि अब ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए उसके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है कि आखिर प्लेइंग-XI में किसे मौका दें क्योंकि सीरीज भी दांव पर लगी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी संभाली। विराट के घर हाल में लक्ष्मी आई है और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बिटिया को जन्म दिया है। पढ़ें, राहुल भी बाहर भारतीय ओपनर लोकेश राहुल भी चोटिल हो गए और उन्हें भी स्वदेश लौटना पड़ा। वह टेस्ट सीरीज में एक मैच भी नहीं खेल सके। जडेजा OUT, मयंक संदिग्ध रविंद्र जडेजा उंगली में चोट के बावजूद तीसरा टेस्ट मैच खेले लेकिन अब वह चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इतना ही नहीं, ओपनर मयंक अग्रवाल का भी ब्रिसबेन टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लग गई और उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हो सकता है। अश्विन की समस्या बढ़ी, खेलने की उम्मीद सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी के बाद रविचंद्रन अश्विन की पीठ की जकड़न की समस्या भी बढ़ गई है। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि वह 15 जनवरी से शुरू होने वाले अगले टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। बुमराह को लेकर BCCI नहीं लेना चाहता जोखिमभारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अहम सदस्य जसप्रीत बुमराह को भी खिंचाव की समस्या है और वह उनकी स्कैन रिपोर्ट के बाद भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी सीरीज को देखते हुए उनकी चोट के बढ़ने का जोखिम नहीं लेना चाहता। सिराज कर सकते हैं आक्रमण की अगुआईउम्मीद की जा रही है कि दो टेस्ट खेलने वाले मोहम्मद सिराज भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। ब्रिसबेन टेस्ट में नवदीप सैनी और टी नटराजन उनका साथ देते नजर आ सकते हैं। पढ़ें, मिडिल ऑर्डर में ऑप्शन नहीं भारतीय टीम में समस्या यह है कि चोटिल लोकेश राहुल के जाने और हनुमा विहारी की ग्रेड 2 की चोट के बाद मध्यक्रम में विकल्प नहीं बचे हैं। देखना होगा कि मुख्य खिलाड़ियों की अनुपलब्धता और लंबे निचले क्रम को देखते हुए भारत छह बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है या नहीं। तीन स्टार पेसर भी बाहरअनुभवी पेसर ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनके अलावा उमेश यादव भी चोट के कारण बाहर हो गए, जिनके घर में हाल में एक बिटिया ने जन्म लिया है। अभी सीरीज है बराबरभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया को जहां एडिलेड में तीसरे ही दिन शिकस्त झेलनी पड़ी तो वापसी करते हुए उसने मेलबर्न में दूसरा टेस्ट जीता और तीसरा ड्रॉ रहा। ब्रिसबेन में क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI शुभमन गिल, रोहित शर्मा, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन

गंभीर बोले, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय टिप्पणियां आम, सख्त कानून बने January 12, 2021 at 01:45AM

नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच रोमांचक प्रतिस्पर्धा के साथ खिलाड़ियों पर की गई नस्लीय टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में रहा। इस पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने नाराजगी जाहिर की। गंभीर ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में क्रिकेटरों पर नस्लवादी टिप्पणियां करने घटनाएं बहुत होती हैं और इसे रोका जाना चाहिए। भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ मैच के तीसरे और चौथे दिन ऐसी टिप्पणियां की गईं। भारतीय टीम ने मैदानी अंपायर से इसकी शिकायत की जिसके बाद छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। पढ़ें, गंभीर ने ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ टीवी शो में कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और यह ऐसी चीज है जो किसी भी खेल में बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि किसी भी खेल में, मेरा मानना है कि इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की जरूरत है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब यह किसी खिलाड़ी के साथ होता है, तो केवल वही इसे महसूस करता है। आप दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जैसा अहम मुकाबला खेलते समय ऐसे अपशब्दों का सामना करते हैं।’ सिराज की शिकायत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारतीय खिलाडियों के साथ खड़े होकर उनका समर्थन किया। गंभीर ने कहा, ‘यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपके खिलाफ कैसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है, खास कर आपके चमड़ी के रंग पर की गई अपमानजनक टिप्पणियां।’ पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों पर ऐसा काफी होता है। इसे रोके जाने की जरूरत है।’ विवादों का सामना करने के बाद मैच के पांचवें दिन हार के मुहाने पर खड़ी भारतीय टीम इसे ड्रॉ करने में सफल रही। गंभीर ने इसका श्रेय ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की 148 रन की शानदार साझेदारी को दिया। उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय था। यह टीम के जज्बे को दिखाता है। ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। जाहिर है, उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उस समय वैसी ही जरूरत थी। उन्होंने अपने खेलने के तरीके का समर्थन किया।’ पंत महज तीन रन से शतक बनाने से चूक गए लेकिन गंभीर ने उनकी दिलेर पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हां, लोग यह कह सकते है कि उस तरह की शॉट की जरूरत नहीं थी लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और भारत को मैच में बनाए रखा। अगर वह कुछ और देर खेलते तो भारतीय टीम इस मैच को जीत भी सकती थी, जो उसकी सबसे ऐतिहासिक जीत होती।’ पुजारा की तारीफ करते हुए गंभीर ने कहा, ‘आप उनकी स्ट्राइक रेट की बात करते है लेकिन क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कम बल्लेबाज है जो समय और सत्र निकाल सके।’ गंभीर ने कहा कि ऐसा ड्रॉ मैच ‘ऑस्ट्रेलिया में बड़ी जीत' की तरह है।

ब्रिसबेन टेस्ट: विल पुकोवस्की की फिटनेस पर फैसला अभी टला January 12, 2021 at 01:37AM

सिडनी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में की उपलब्धता को लेकर फैसला लेने में विलंब होगा ताकि इस सलामी बल्लेबाज को अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिल सके। पुकोवस्की के कंधे की हड्डी आंशिक रूप से खिसक गई है। सीए ने कहा कि पुकोवस्की के कंधे में चोट है और उनके कंधे का जोड़ आंशिक रूप से खिसक गया है। सीए के प्रवक्ता ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘वह अगले दो दिन आराम और रिहैबिलिटेशन में रहेंगे। उसके बाद ही चौथे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।’ पढ़ें, पुकोवस्की को भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन दाहिने कंधे में चोट लगी जब भारतीय पारी के 86वें ओवर में उन्होंने गेंद को डाइव लगाकर रोका। इसके बाद वह कुछ देर कंधा पकड़कर बैठ गए। ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी उनकी मदद को आए और ओवर के आखिर में वह मैदान से चले गए। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुकोवस्की ने पहली पारी में 62 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में दस रन पर आउट हो गए। पिछले महीने अभ्यास मैच के दौरान वह कनकशन (सिर की चोट) का शिकार हो गए थे।

मयंक अग्रवाल के हाथ में लगी चोट, ब्रिसबेन टेस्ट में खेलना मुश्किल January 12, 2021 at 12:05AM

सिडनी Update: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लगातार चोटिल होते जा रहे हैं। टीम को मंगलवार को एक और झटका लगा जब पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पेट में खिंचाव के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए। इतना ही नहीं, ब्रिसबन में अंतिम एकादश में हनुमा विहारी () के विकल्प माने जा रहे (Mayank Agarwal) को भी नेट पर बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट लगी और उन्हें हेयरलाइन फ्रेक्चर हो सकता है। स्थिति और बदतर हो गई जब सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पीठ की जकड़न की समस्या बढ़ गई जिससे भारत के पास अधिक विकल्प नहीं बचे हैं। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अहम सदस्य बुमराह को यह खिंचाव सिडनी में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान आया। जानकारी के मुताबिक बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट में खिंचाव का पता चला है और भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला को देखते हुए उनकी चोट के बढ़ने का जोखिम नहीं लेना चाहता। बुमराह को ब्रिसबन टेस्ट से बाहर रहना होगा बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सिडनी में क्षेत्ररक्षण करते हुए जसप्रीत बुमराह के पेट में खिंचाव आ गया था। वह ब्रिसबन टेस्ट से बाहर रहेगा लेकिन उसके इंग्लैंड के खिलाफ उपलब्ध रहने की उम्मीद है।’ अब उम्मीद की जा रही है कि दो टेस्ट खेलने वाले मोहम्मद सिराज (Mohmmed Siraj) भारतीय आक्रमण की अगुआई करेंगे और 15 जनवरी से शुरू हो रहे ब्रिसबन टेस्ट में नवदीप सैनी (Navdeep Saini), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और टी नटराजन (T Natarajan) उनका साथ देंगे। मिडिल ऑर्डर में बचे ये दो विकल्प भारतीय टीम में समस्या यह है कि चोटिल लोकेश राहुल के जाने और हनुमा विहारी की ग्रेड 2 की चोट के बाद मध्यक्रम में विकल्प नहीं बचे हैं। दो उपलब्ध बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल हैं। अब देखना यह होगा कि मुख्य खिलाड़ियों की अनुपलब्धता और लंबे निचले क्रम को देखते हुए भारत छह बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है या नहीं। ऐसे में टीम इंडिया का बल्लेबाजी ऑर्डर ये हो सकता है ऐसी स्थिति में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेटकीपर होंगे। मयंक अग्रवाल के स्कैन में हालांकि फ्रेक्चर की जगह मामूली चोट का पता चलता है तो ऐसे में पृथ्वी साव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और इसके बाद चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और अग्रवाल का नंबर हो सकता है।

अंगूठे की सर्जरी के बाद जडेजा ने पोस्ट की तस्वीर, फैंस से किया वादा धमाकेदार होगी वापसी January 11, 2021 at 11:37PM

सिडनी रविंद्र जडेजा भारतीय लाइनअप का अहम हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले- दोनों से प्रभावी प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उनकी शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली है। स्टीव स्मिथ को सीधे थ्रो पर रन-आउट करना भला कौन भूल सकता है। जडेजा का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए काफी चिंता का विषय है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच से तो बाहर हो ही चुके हैं साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में भी उनका खेलना संदिग्ध है। सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का जज्बा दिखाया और मैच को ड्रॉ करवा लिया। जडेजा भी पैड बांधकर बल्लेबाजी के लिए तैयार नजर आ रहे थे। हालांकि हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने मजबूती के साथ बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम रखा। जडेजा को मैदान पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ी। जडेजा, जो अब इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं, के अंगूठे का ऑपरेशन भी हुआ। उन्होंने सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के लिए तस्वीर भी पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने धमाकेदार वापसी का भी वादा किया। जडेजा ने ट्वीट किया, 'कुछ समय के लिए ऐक्शन से दूर। सर्जरी पूरी हो गई है। लेकिन जल्द ही धमाकेदार वापसी होगी।' जडेजा ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किया। इसमें मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस और नाथन लायन शामिल रहे। साथ ही स्मिथ को उन्होंने सीधे थ्रो से रन आउट किया। बल्ले से उन्होंने उपयोगी प्रदर्शन किया। उन्होंने 37 गेंद 28 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 100 से कम रखने में मदद की। उनकी पारी की मदद से भारत ने पहली पारी में 244 का स्कोर बनाया। अपनी पारी के दौरान ही उनके अंगूठे पर मिशेल स्टार्क की बाउंसर लग गई थी।

ICC Test Rankings:कोहली को पछाड़ स्मिथ दूसरे स्थान पर पहुंचे, पंत की लंबी छलांग January 11, 2021 at 10:24PM

दुबई ICC :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान () आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज () दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पुजारा आठवें स्थान पर पहुंचे दूसरी ओर टीम इंडिया की 'नई दीवार' कहे जाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा () दो पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर आ गए हैं। कोहली के ताजा रैंकिंग में 870 अंक हैं। वह पितृत्व अवकाश के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आए हैं। उनकी पत्नी अनुष्का ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। विलियमसन टॉप पर बरकरार स्मिथ 900 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि शीर्ष पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं जिनके 919 अंक हैं। स्मिथ ने सिडनी टेस्ट में 131 और 81 रन बनाए थे। विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में 238 रन की पारी खेली थी। रहाणे 7वें स्थान पर विलियमसन आईसीसी रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक पाने वाले कीवी क्रिकेटर भी बन गए हैं। टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)एक पायदान खिसककर सातवें स्थान पर हैं। ऋषभ पंत 26वें स्थान पर पहुंचे ऋषभ पंत () ने 36 और 97 रन की पारियां खेली जिनके दम पर वह 19 पायदान की छलांग लगाकर 26वें स्थान पर पहुंच गए। हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 52वें , शुभमन गिल (Shubman Gill) 69वें और आर अश्विन (R Ashwin) 89वें स्थान पर हैं। अश्विन को नुकसान गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर अश्विन दो पायदान गिरकर नौवें स्थान पर है जबकि जसप्रीत बुमराह () एक पायदान नीचे दसवें स्थान पर हैं। पैट कमिंस (Pat Cummins) इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं।

डेविड वॉर्नर ने सिराज से मांगी माफी. कहा-गाबा में दर्शकों से अच्छे व्यवहार की उम्मीद January 11, 2021 at 10:22PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इस बात का अफसोस है कि सिडनी में भारत के मोहम्मद सिराज और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी। साथ ही वॉर्नर ने उम्मीद जताया कि उनके गृहनगर ब्रिस्बेन में दर्शक अच्छा व्यवहार करेंगे। सिडनी टेस्ट के दौरान दर्शकों की ओर से दो बार भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई। एक घटना शनिवार को हुई थी जिसमें मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुह आपत्तिजनक कहा गया था और एक घटना रविवार को हुई जब मोहम्मद सिराज के खिलाफ टिप्पणी की गई। दुनियाभर के क्रिकेटरों ने इन घटनाओं की निंदा की है। आईसीसी ने इसे लेकर घोर आपत्ति जताई है। सीए ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी है। रविवार की घटना के बाद पुलिस ने छह लोगों को स्टेडियम के बाहर किया। वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा, ‘नस्लवाद और अपशब्द किसी भी माहौल में और किसी भी समय स्वीकार्य नहीं हैं। सिडनी में सिराज के साथ जो हुआ मैं उसके लिए उनसे माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि गाबा में हमारे दर्शक अच्छा व्यवहार करेंगे।’ चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जहां आठ विकेट से जीत हासिल की थी वहीं मेलबर्न में जीत हासिल करते हुए बराबरी की थी। सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट अंतिम दिन रोमांचक ड्रॉ पर खत्म हुआ। सिडनी में भारत ने 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर में 131 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रन बना लिए , लेकिन जब मैच में एक ओवर बचा हुआ था, तब दोनों टीमें ड्रॉ पर सहमत हो गईं। विहारी ने 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए जबकि अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी खेली। दोनों ने करीब 42 ओवरों विकेट पर बिताए और छठे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके मैच ड्रॉ करा दिया।

IND VS AUS: चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए बुमराह, देखें पूरी लिस्ट January 11, 2021 at 06:44PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले पेसर बुमराह का टीम से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। इससे पहले पेसर अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी और उमेश यादव सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नवदीप सैनी, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर किस तरह मौका मिलने पर प्रदर्शन करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना चिंता का विषय बनता जा रहा है। सिडनी टेस्ट के एक दिन बाद मंगलवार को पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है।


IND VS AUS: चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए बुमराह, देखें पूरी लिस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले पेसर बुमराह का टीम से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। इससे पहले पेसर अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी और उमेश यादव सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नवदीप सैनी, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर किस तरह मौका मिलने पर प्रदर्शन करते हैं।



चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह
चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह एबडोमिनल स्ट्रेन की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मुंबई के इस तेज गेंदबाज को सिडनी टेस्ट मैच के दौरान एबडोमिनल स्ट्रेन की समस्या पैदा हुई। रिपोर्ट की मानें तो बुमराह का स्कैन कराया गया और रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। ऐसे में टीम मैनेजमेंट आगामी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज को ध्यान में रखते हुए बुमराह के इस इंजरी को गंभीरता से ले रहा है।



हनुमा विहारी गाबा टेस्ट से बाहर
हनुमा विहारी गाबा टेस्ट से बाहर

सिडनी टेस्ट में 'संकटमोचक' की भूमिका निभाने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। हनुमा विहारी की हैमस्ट्रिंग इंजरी काफी गंभीर है और अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना तय नहीं है।



जडेजा के अंगूठे में फ्रेक्चर
जडेजा के अंगूठे में फ्रेक्चर

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी चोटिल हैं। जडेजा को ये चोट सिडनी टेस्ट मैच के दौरान लगी थी। पेसर मिचेल स्टार्क की गेंद उनके बाएं हाथ के अगूंठे पर लगी थी जिसके बाद स्कैन में फ्रेक्चर की पुष्टि हुई। जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर सके। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को फील्डिंग के लिए उतारा गया था।



ऋषभ पंत की कोहनी में चोट
ऋषभ पंत की कोहनी में चोट

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी कोहनी में चोट है। हालांकि चोट के बावजूद उन्होंने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की। उनकी जगह ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपिंग के लिए उतारा गया। पंत को पैट कमिंस की गेंद पर कोहनी पर चोट लग गई थी।



शमी को 6 सप्ताह आराम की सलाह
शमी को 6 सप्ताह आराम की सलाह

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Umesh Yadav) ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही बाहर हो चुके हैं। कलाई में फ्रैक्चर की वजह से उन्हें छह सप्ताह का आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।



उमेश को खिंचाव की समस्या
उमेश को खिंचाव की समस्या

उमेश यादव (Umesh Yadav) पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उमेश की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।



केएल राहुल की कलाई में मोच
केएल राहुल की कलाई में मोच

बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) प्रैक्टिस के दौरान अपनी कलाई चोटिल कर बैठे जिससे उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।



टिम पेन ने अश्विन से मांगी माफी, बोले-मुझे ऐसा लगा जैसे मैं बेवकूफ हूं January 11, 2021 at 07:50PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान () ने भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन () से छींटाकशी करके वे ‘बेवकूफ जैसे’नजर आए। पेन को उस समय आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने अश्विन के साथ छींटाकशी की जो चोटिल हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार बचाने की कवायद में जुटे थे। ...जब पेन ने अश्विन से कहा, देखो अंत में ऐसा लगा जैसे मैं बेवकूफ हूं भारतीय टीम 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि मैच के दौरान कई बार उनका ध्यान भटका, वह गुस्से थे और उत्तेजित भी हुए। पेन को ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं आना था लेकिन वह इसके लिए पहुंचे और कहा, ‘मैंने कल मैच के बाद तुरंत उनसे (अश्विन से) बात की, मैंने उनसे कहा, देखो अंत में ऐसा लगा जैसे मैं बेवकूफ हूं, क्या मैंने ऐसा नहीं किया? आप मुंह खोलते हो और फिर कैच टपका देते हो।’ पेन ने कहा कि उन्होंने मीडिया से बात करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें कल की कुछ बातें स्पष्ट करनी थी। बकौल पेन, ‘मैं इस टीम की अगुआई करने के अपने तरीके पर गर्व करता हूं इसलिए कल जैसे चीजें घटी उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं।’ पेन ने तीन कैच छोड़े पेन ने तीन कैच छोड़े जिसमें अश्विन से बहस के बाद टपकाया गया हनुमा विहारी का कैच भी शामिल था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि मैच का दबाव उन पर हावी हो गया और इससे उनका मूड प्रभावित हुआ। पेन ने कहा, ‘मेरी कप्तानी अच्छी नहीं थी, मैंने मुकाबले के दबाव को हावी होने दिया, यह मुझ पर हावी हो गया और इससे मेरा मूड प्रभावित हुआ और इसका मेरे प्रदर्शन पर असर हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘कल मैं अपनी उम्मीदों और हमारी टीम के स्तर पर खरा नहीं उतरा।’पेन के अनुसार सोमवार को उनका बर्ताव उस तरीके की छवि नहीं थी जिस तरह वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘इसलिए कल की गई गल्तियों के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। निश्चित तौर पर यह उसकी छवि नहीं थी जिस तरह मैं इस टीम की अगुआई करना चाहता हूं।’अ अंपायर से भी मांगी माफी अंपायर के फैसले का विरोध करने के लिए पेन पर रविवार को मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था। पेन ने अंपायरों के साथ बर्ताव के लिए भी माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस तरह इससे निपटा उसे लेकर बेहद निराश हूं। मैंने दूसरे दिन की शुरुआत में जिस तरह अंपायरों से बात की वह भी अस्वीकार्य है।’ 'मैं अपने फैंस से भी मांफी मांगता हूं' पेन ने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने खुद के स्तर पर और निश्चित नैतिक मूल्यों के अनुसार खेल को खेलने की उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतरे। अश्विन के साथ बहस के दौरान अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले पेन ने कहा, ‘मैं एक बार फिर अपने प्रशंसकों और लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्होंने कल मेरी कही कुछ बातें सुनी, यह सही नहीं थी विशेषकर टीम के कप्तान के मुंह से।’

विदेशी धरती पर भारत के 5 ऐसे मौके जब ड्रॉ ने भी जीत सी खुशी January 11, 2021 at 09:07PM

भारत ने सिडनी टेस्ट में दमदार खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया जो जीत का दावेदार माना जा रहा था- को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जीत से महरूम रखा। भारतीय टीम ने ड्रॉ खेला। और यह ड्रॉ किसी लिहाज से जीत से कम नहीं है। एक नजर डालते हैं भारत के ऐसे ही कुछ विदेशी धरती पर खेले गए मुकाबलों पर जहां उसने हार को टालते हुए जीत जैसे ड्रॉ खेले...

नए दौर में हार के मुंह से जीत छीनकर लाना ही सुना जाता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कई बार हार और जीत से परे ड्रॉ भी काफी मायने रखता है। पांच दिन तक लड़ने के बाद भी कई बार हार-जीत का फैसला नहीं होता और यहां क्रिकेट की जीत होती है।


विदेशी धरती पर भारत के 5 ऐसे मौके जब ड्रॉ ने भी जीत सी खुशी

भारत ने सिडनी टेस्ट में दमदार खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया जो जीत का दावेदार माना जा रहा था- को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जीत से महरूम रखा। भारतीय टीम ने ड्रॉ खेला। और यह ड्रॉ किसी लिहाज से जीत से कम नहीं है। एक नजर डालते हैं भारत के ऐसे ही कुछ विदेशी धरती पर खेले गए मुकाबलों पर जहां उसने हार को टालते हुए जीत जैसे ड्रॉ खेले...



सुनील गावसकर 1979-80 बनाम इंग्लैंड (ओवल)
सुनील गावसकर 1979-80 बनाम इंग्लैंड (ओवल)

भारतीय टीम के सामने 438 रन का लक्ष्य रखा गया। मैच का आखिरी दिन था। किसी ने भारतीय टीम को ज्यादा चांस नहीं दिया था। लेकिन सुनील गावसकर ने अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारियों में एक खेली। उन्होंने 221 रन बनाए। चेतन चौहान के साथ पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े। और इसके बाद दूसरे विकेट के लिए दिलीप वेंगसरकर के साथ 153 रन की साझेदारी की। भारत बॉब विलिस, इयान बॉथम और बाएं हाथ के स्पिनर फिल एडमंड्स की टीम के खिलाफ जीत हासिल करने की ओर बढ़ रहा था। गावसकर जब आउट हुए तब भारत को 49 रन की जरूरत थी। टीम हालांकि लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और मैच ड्रॉ रहा।

स्कोर- इंग्लैंड 305 और 334/8 पारी घोषित

भारत- 202 और 429/8 (गावसकर 221)



सचिन का जलवा- 1990 बनाम इंग्लैंड (ओल्ड ट्रैफर्ड)
सचिन का जलवा- 1990 बनाम इंग्लैंड (ओल्ड ट्रैफर्ड)

इंग्लैंड सीरीज समेटने में लगी थी। भारत का स्कोर छह विकेट पर 183 रन था। भारत के सामने 408 रन का लक्ष्य था। आखिरी दिन भारत के सामने हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन तब 17 साल के सचिन तेंडुलकर ने यहां मोर्चा संभाला। तेंडुलकर ने काउंटर अटैक की रणनीति अपनाई और शानदार नाबाद शतक लगाया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला शतक था। इस दौरान उन्होंने सातवें विकेट के लिए मनोज प्रभाकर के साथ 160 रन की साझेदार की। भारत ने आखिर मैच बचा लिया।

स्कोर- इंग्लैंड 519 और 320/4

भारत- 432 और 343/6 (तेंडुलकर 119* और प्रभाकर 67*)



टीम ने दिखाया दम- 2001 बनाम साउथ अफ्रीका (पोर्ट एलिजाबेथ)
टीम ने दिखाया दम- 2001 बनाम साउथ अफ्रीका (पोर्ट एलिजाबेथ)

इस मैच में बॉल टैंपरिंग विवाद सामने आया था। मैच रेफरी माइक डेनिस ने सचिन तेंडुलकर और कुछ अन्य क्रिकेटरों पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया हुए जुर्माना लगाया था। माहौल काफी गर्म हो गया था। भारत ने सीरीज से हटने तक की धमकी दे दी थी। साउथ अफ्रीका ने एक मुश्किल विकेट पर भारत को 395 रन का लक्ष्य दिया था। भारत को करीब 100 ओवर बल्लेबाजी करनी थी। ऐसा नहीं लगा था कि टीम इंडिया हार को टाल सकती है। लेकिन राहुल द्रविड़ (241 गेंद पर 87 रन) और दीप दासगुप्ता (281 गेंद पर 63 रन) ने मिलकर साउथ अफ्रीका को जीत से महरूम रखा।



धोनी का दूसरा रंग - 2007 बनाम इंग्लैंड (लॉर्ड्स)
धोनी का दूसरा रंग - 2007 बनाम इंग्लैंड (लॉर्ड्स)

इंग्लैंड ने भारत के सामने 380 का टारगेट दिया। भारत को चार सेशन बल्लेबाजी करनी थी। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बल्लेबाजी का दूसरा रूप दिखाया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी को छोड़कर गजब के धैर्य और संयम का परिचय दिया। धोनी ने अपने 76 रन के लिए 150 गेंदों का सामना किया। दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे लेकिन धोनी टिके रहे। जेम्स एंडरसन, रेयान साइडबॉटम और कंपनी धोनी से पार नहीं पा सकी। भारत अब भी मैच हार सकता था क्योंकि उसके नौ विकेट गिर चुके थे और धोनी के साथ श्रीसंत थे। हालांकि आखिरी सेशन बारिश से धुल गया और टीम ने मैच ड्रॉ करवा लिया।

स्कोर- इंग्लैंड 298 और 282, भारत 201 और 282/9। महेंद्र सिंह धोनी- 76*



गौतम गंभीर की वह यादगार पारी- 2009 बनाम न्यूजीलैंड (नेपियर)
गौतम गंभीर की वह यादगार पारी- 2009 बनाम न्यूजीलैंड (नेपियर)

भारत को फॉलोऑन मिला था। न्यूजीलैंड की मुश्किल परिस्थितियों में बचने की राह मुश्किल नजर आ रही थी। भारतीय टीम को पांच सेशन बल्लेबाजी करनी थी। लेकिन गौतम गंभीर ने हारी बाजी को बचाने का जिम्मा उठाया। गंभीर ने 436 गेंदों पर 137 रन की पारी खेली। उन्होंने 643 मिनट तक बल्लेबाजी की। इसके अलावा राहुल द्रविड़ के 220 गेंद पर 62 रन 242 मिनट तक बल्लेबाजी। सचिन तेंडुलकर के 131 गेंद पर 64 रन औ वीवीएस लक्ष्मण के 212 गेंद पर 124 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को जीत से महरूम रखा। भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए रखी और आखिर में जीत हासिल की।

स्कोर- न्यूजीलैंड 619/9, भारत 305 और 476/4

(गंभीर 137, लक्ष्मण 124*)



IND v AUS: बुमराह के चोटिल होने पर शास्त्री क्यों करने लगे ट्रेंड, जानें पूरी डिटेल January 11, 2021 at 09:43PM

नई दिल्ली India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के स्टार तेज गेंदबाज () ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं जिसमें पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और उमेश यादव (Umesh Yadav) प्रमुख हैं। बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) , हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। बुमराह के चौथे टेस्ट से बाहर होने की खबर सुन सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के हेड कोच () ट्रेंड करने लगे। ट्रोर्ल्स शास्त्री को चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कह मजे लेने लगे। चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आखिरी टेस्ट निर्णायक हो गया है। जो टीम गाबा में जीतेगी सीरीज उसी के नाम होगी। सिडनी में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सोमवार को ड्रॉ रहा जबकि बॉक्सिंग डे (Boxing Day Test) के मौके पर मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित किया था। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को पराजित किया था।

Thailand Open 2021: कोराना संक्रमित साइना और प्रणय थाईलैंड ओपन 2021 से हटे January 11, 2021 at 08:57PM

बैंकॉक भारतीय महिला शटलर साइना नेहवाल () और () कोरोना संक्रमित () पाए जाने के बाद थाईलैंड ओपन 2021 बैडमिंटन (Thailand Open 2011) से अपना नाम वापस ले लिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार यानी आज से शुरू हो रहा है। भारतीय बैडमिंटन संघ ()ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। बीएआई ने ट्वीट करके कहा है कि साइना और प्रणय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साइना सोमवार को तीसरे राउंड के टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाई गईं। दूसरी ओर साइना का कहना है कि उन्हें रिपोर्ट का अब भी इंतजार है। साइना को मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले दिन अपना पहला मैच खेलना था। इससे पहले बीते साल मार्च में साइना ने ऑल इंग्लैंड ओपन में हिस्सा लिया था। वह बीते साल मार्च के बाद से अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही थीं। बीएआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि साइना के अलावा प्रणय भी कोरोना पॉजिटिवि पाए गए हैं। बीएआई के मुताबिक दोनों खिलाड़ी अगले 10 दिनों तक अस्पताल में आइसोलेट रहेंगे। साथ ही इस सम्बंध में विस्तृत ब्यौरा कुछ समय बाद दिया जाएगा। 30 वर्षीय साइना ने हाल में फिटनेस संबंधी समस्या पर चिंता व्यक्त की थी। इससे पहले साइना ने डेनमार्क ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था। यह सुपर 750 टूर्नमेंट 13 से 18 अक्टूबर तक डेनमार्क के ओडेंसे में खेला जाना था।