Wednesday, October 6, 2021

पूर्व चीफ सिलेक्टर ने उठाए भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम पर सवाल, बताई बड़ी खामी October 06, 2021 at 03:45AM

मुंबई चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद () का मानना है कि भारत ने इस महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में एक तेज गेंदबाज कम शामिल किया है। वह साथ ही मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के गेंदबाजी नहीं करने से भी थोड़े चिंतित हैं। टी20 विश्व कप की शुरुआत यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से होगी जिसमें भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। प्रसाद ने कहा, ‘यह ठीक ठाक टीम है लेकिन मुझे लगता है कि टीम में एक तेज गेंदबाज कम है क्योंकि हम अधिकांश मुकाबले दुबई और अबु धाबी में खेलेंगे इसलिए शायद एक और तेज गेंदबाज अच्छा रहता।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम शारजाह में अधिक मैच खेलते जो यह ठीक था लेकिन एक तेज गेंदबाज और होना चाहिए था और हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने से यह अधिक महत्वपूर्ण है, मुझे लगता है कि यह थोड़ी चिंता की बात है।’ विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। शारजाह (Sharjah) की पिचें स्पिनरों की मददगार हैं जबकि दुबई (Dubai) और अबु धाबी (Abu Dhabi) की पिचों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है जैसा कि आईपीएल (IPL) में भी देखने को मिला है। भारतीय टीम के अहम सदस्य हार्दिक (Hardik Pandya) आईपीएल के यूएई में चल रहे मौजूदा चरण में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी से कहा है कि भारतीय टीम में उनकी अहमियत को देखते हुए वह हार्दिक को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे। इस स्थिति पर प्रसाद से जब उनका रुख पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘देखिए, हार्दिक को ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है, बल्लेबाज के रूप में नहीं, उसे आलराउंडर के रूप में देखा जाता है जो टीम को संतुलन देता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह थोड़ा हैरानी भरा है या मुझे नहीं पता कि उसे इस तरह का कोई निर्देश दिया गया है कि गेंदबाजी नहीं करनी है या उसे सिर्फ विश्व कप में गेंदबाजी के लिए बचाया जा रहा है।’ प्रसाद ने कहा, ‘हमें असल स्थिति के बारे में नहीं पता लेकिन आदर्श स्थिति में हार्दिक को ऑलराउंडर के रूप में चुना जाता है, मैं उसे गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करता।’ भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसाद ने विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के कोहली के फैसले का समर्थन किया। प्रसाद ने कहा, ‘उस पर सभी प्रारूपों में गेंदबाजी का दबाव है जो स्पष्ट तौर पर उसके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर दिखता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह सही फैसला है।’ उन्होंने कहा, ‘हम विराट (Virat Kohli) चाहते हैं, ऐसा खिलाड़ी जिसने एक दशक में 70 शतक लगाए, हम उसी विराट को देखना चाहते हैं। अगर टी20 कप्तानी से बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है तो यह सही फैसला है।’ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को विश्व कप के लिए भारत की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है और प्रसाद ने कहा कि चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल ने संभवत: उनकी हाल की फॉर्म में उतार चढ़ाव को देखते हुए यह फैसला किया।

IPL में आज दूसरा मुकाबला, कोलकाता Vs राजस्थान:प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता के लिए हर हाल में जीत जरूरी, RR बिगाड़ सकती है खेल October 06, 2021 at 03:51PM

भास्कर इंटरव्यू:सविता पूनिया ने कहा- लड़कियों को भी खेलने दो; लड़कियां पूरे आत्मविश्वास, डेडिकेशन और ईमानदारी से काम करें October 06, 2021 at 03:46PM

IPL में आज दो किंग्स के बीच टक्कर:दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी धोनी एंड कंपनी, पंजाब के लिए सम्मान की लड़ाई October 06, 2021 at 03:49PM

IPL फेज-2 फैंटेसी-11 गाइड:चेन्नई vs पंजाब में राहुल होंगे अहम खिलाड़ी; राजस्थान vs कोलकाता में वरुण दिला सकते हैं पॉइंट्स October 06, 2021 at 03:46PM

RCB vs SRH Highlights: डिविलियर्स आखिरी गेंद पर नहीं लगा सके छक्का, भुवनेश्वर ने दिलाई हैदराबाद को सम्मान की जीत October 06, 2021 at 07:53AM

अबू धाबी इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने सम्मान की लड़ाई जीत ली। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उसकी जीत का विजय गाथा भुवनेश्वर कुमार ने लिखी। बैंगलोर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, जबकि आखिरी गेंद पर 6 रन। मैदान पर एबी डिविलियर्स थे, लेकिन वह भुवनेश्वर की गेंद पर करिश्माई शॉट नहीं लगा सके और हैदराबाद 4 रन से जीत गया। मैच में हैदराबाद ने 7 विकेट पर 141 रन बनाए थे, जबकि बैंगलोर 6 विकेट पर 137 रन ही बना सका। इससे पहले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और डैन क्रिस्टियन की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 141 रन के स्कोर पर रोक दिया। हर्षल पटेल (33 रन पर तीन विकेट), क्रिस्टियन (14 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (27 रन पर एक विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। अहमद और मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए क्रमश: चार और तीन ओवर में 21 और 17 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय (44) और कप्तान केन विलियमसन (31) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी भी की। हैदराबाद के बल्लेबाज अंतिम आठ ओवर में 50 रन ही जोड़ पाए। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। अभिषेक शर्मा (13) ने दूसरे ओवर में जॉर्ज गार्टन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने फाइन लेग पर उनका कैच टपकाया लेकिन अगली गेंद पर वह ग्लेन मैक्सवेल को मिड आन कैच दे बैठे। विलियमसन ने सिराज पर दो चौकों के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रॉय ने भी गार्टन पर चौका जड़ा। हैदराबाद की टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 50 रन बनाए। बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज और लेग स्पिनर चहल ने रन गति पर विराम लगाया। रॉय और विलियमसन ने बीच में कुछ अच्छे शॉट खेले। विलियमसन हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और हर्षल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। प्रियम गर्ग (15) ने चहल पर छक्का जड़कर 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।। इसी ओवर में अंपायर ने रॉय को विकेट के पीछे कैच आउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया। क्रिस्टियन ने 15वें ओवर में गर्ग और रॉय को आउट करके सनराइजर्स को दोहरा झटका दिया। गर्ग ने डीप मिडिविकेट पर एबी डिविलियर्स को कैच थमाया जबकि रॉय गेंदबाज को वापस कैच देकर पवेलियन लौटे। रॉय ने 38 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे। चहल ने अब्दुल समद (01) को पगबाधा करके सनराइजर्स का स्कोर पांच विकेट पर 117 रन किया। रिद्धिमान साहा भी आठ गेंद में 10 रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे। जेसन होल्डर ने इस बीच क्रिस्टियन और हर्षल पर चौके के साथ रन गति बढ़ाने का प्रयास किया। वह 16 रन बनाकर अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटे।

जियो बिटिया.... विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी अंशु October 06, 2021 at 06:05AM

ओस्लोअंशु मलिक ने विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया जब उन्होंने जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराया। वहीं विश्व चैंपियन को हराकर उलटफेर करने वाली सरिता मोर सेमीफाइनल में हार गई और अब कांस्य के लिए खेलेगी। 19 वर्ष की अंशु ने शुरू ही से सेमीफाइनल में दबदबा बनाये रखा और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज करके 57 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंच गई । इससे पहले भारत की चार महिला पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप में पदक जीता है, लेकिन सभी को कांस्य मिला है। गीता फोगाट ने 2012 में, बबीता फोगाट ने 2012 में, पूजा ढांडा ने 2018 और विनेश फोगाट ने 2019 में कांसे का तमगा जीता था। अंशु विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय है, उनसे पहले सुशील कुमार (2010) और बजरंग पूनिया (2018) यह कमाल कर चुके हैं, इनमें से सुशील ही स्वर्ण जीत सके हैं। इससे पहले अंशु ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान की निलुफर रेमोवा को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की देवाचिमेग एर्खेमबायर को 5-1 से शिकस्त दी थी। सरिता को बुल्गारिया की बिलयाना झिवकोवा ने 3-0 से हराया। अब वह कांस्य के लिए खेलेगी। इससे पहले उसने उलटफेर करते हुए गत चैंपियन लिंडा मोराइस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। गत एशियाई चैंपियन सरिता का मुकाबला पहले ही दौर में 2019 की विश्व चैंपियन कनाडा की पहलवान से था, लेकिन वह 59 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में 8-2 से जीत दर्ज करने में सफल रही। सरिता ने तेज शुरुआत की और रक्षण का अभी अच्छा नमूना पेश करते हुए पहले पीरियड के बाद 7-0 की बढ़त बना ली थी। लिंडा ने दूसरे पीरियड के टेकडाउन से दो अंक जुटाए लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। सरिता और जर्मनी की सेंड्रा पारुसजेवस्की के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला काफी करीबी रही। पूरे मुकाबले में अंक बनाने वाला सिर्फ एक मूव बना। सरिता ने टेकडाउन के साथ अंक जुटाते हुए सेंड्रा को हराया। दिव्या काकरान ने 72 किग्रा वर्ग में सेनिया बुराकोवा को चित्त किया, लेकिन जापान की अंडर 23 विश्व चैंपियन मसाको फुरुइच के खिलाफ उन्हें तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त झेलनी पड़ी। इस बीच किरन (76 किग्रा) ने तुर्की की आयसेगुल ओजबेगे के खिलाफ रेपेचेज दौर का मुकाबला जीतकर कांस्य पदक के प्ले आफ में जगह बनाई, लेकिन पूजा जाट (53 किग्रा) को रेपेचेज मुकाबले में इक्वाडोर की एलिजाबेथ मेलेन्ड्रेस के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। रितु मलिक (68 किग्रा) को क्वालीफिकेशन मुकाबले में युक्रेन की अनास्तासिया लेवरेनचुक के खिलाफ सिर्फ 15 सेकेंड में शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसा लग रहा था कि रितु के घुटने में चोट है।

भारत के आगे 'हिम्मत' नहीं होती... पाक दौरा रद्द करने पर इंग्लैंड पर भड़के होल्डिंग October 06, 2021 at 06:43AM

लंदनवेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर यह भारत दौरा होता तो ईसीबी यह नहीं कह सकता था कि उनकी टीम वहां का दौरा नहीं करेगी। विश्व के कई पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर्स ने ईसीबी की इस फैसले को लेकर आलोचना की है। होल्डिंग ने कहा, ‘यह लोग पाकिस्तान में चार दिन गुजार सकते थे। मुझे यकीन है कि वे भारत के साथ ऐसा नहीं कर सकते थे। यह जो संकेत मुझे देता है वो पश्चिमी अहंकार है। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा जैसा मुझे आपके साथ करने का मन करता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, मैं वही करूंगा जो मैं चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत अमीर और पावरफुल है। मैं माइक आर्थटन और जॉर्ज डोबेल से सहमत हूं जिन्होंने ईसीबी की आलोचना की।’ ईसीबी ने क्षेत्र का दौरा करने में जोखिम का हवाला देकर पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया था। ईसीबी ने हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान के खिलाफ अगले साल फुल सीरीज का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने अक्टूबर में होने वाले अपने महिला और पुरुष टीम के पाकिस्तान दौरे को फिलहाल टाल दिया है। यह इंग्लैंड का 2005 के बाद पहला पाकिस्तान दौरा होता। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सीमित ओवरों की सीरीज आखिरी समय पर रद्द कर दी थी। टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैदान पर उतरने से ही इनकार कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने फैसला लिया।

IPL: मुंबई के लिए अन्य मैचों में भी ओपनिंग करेंगे किशन? मिला बड़ा जवाब October 06, 2021 at 06:24AM

शारजाहमुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विशेष पारी के बाद उन्हें लगता है कि ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर अपनी जगह शायद पक्की कर ली है। कोल्टर नाइल ने राजस्थान के खिलाफ 14 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ईशान ने नाबाद 50 रनों की पारी खेल मुंबई को जीत दिलाई। कोल्टर नाइल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रनों के बीच किसी का भी होना अच्छा है। ईशान का आना वास्तव में अच्छा था, खासकर कुछ मैचों को मिस करने के बाद। इतने कठिन विकेट पर प्रदर्शन करना बेंच पर बैठे उन लोगों की गुणवत्ता को दशार्ता है जो हमारे लिए आते हैं और प्रदर्शन करते हैं। इसलिए, मैं उसे रन बनाते हुए देखकर वास्तव में खुश था। अब जब वह फॉर्म में वापस आ गए हैं, तो वह आगे जाकर उस फॉर्म को आगे बढ़ा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से ईशान का शीर्ष पर बल्लेबाजी करना उनके लिए अच्छा है। उन्हें अपने शॉट्स खेलना पसंद है। क्विंटन डि कॉक के बाहर रहने से वह शीर्ष स्थान पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। उन्होंने शायद यहां अपनी जगह पक्की कर ली है।’ अपने गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (नाबाद 50 रन, गेंद 25, चौके 5 छक्के 3) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई की यह 13 मैचों में छठी जीत है। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। उसके नेट रनरेट में भी सुधार हुआ है। राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

भारत के विरोध में ओलिंपिक चैंपियन बेल्जियम:FIH अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों के दबदबे पर बेल्जियम निराश, मत प्रणाली को बताया गलत October 06, 2021 at 06:18AM

मैं कोई मूर्ख नहीं, बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करता.. आखिर क्यों और किस पर भड़के वसीम अकरम October 06, 2021 at 03:00AM

कराचीपाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के कोच का पद कभी स्थायी तौर पर स्वीकार नहीं किया क्योंकि टीम के नाकाम रहने पर सोशल मीडिया पर कोचों का जिस तरह अपमान किया जाता है, वह बर्दाश्त नहीं कर सकते। अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं किसी की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं कोई मूर्ख नहीं हूं कि मुझे नजर नहीं आता कि टीम के खराब खेलने पर लोग कैसे कोचों और सीनियर खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी करते हैं। मेरे अंदर उतना धैर्य नहीं है।’ उन्होंने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों का जुनून उनकी समझ में आता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाली खराब भाषा और अपमान उनकी समझ से परे है। हमें यह समझना चाहिए कि सोशल मीडिया पर हम जो कुछ लिखते हैं, वह बताता है कि हम कैसे हैं।’ उन्होंने कहा, 'कई बार आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कई बार हार जाते हैं, लेकिन इस तरह की तल्ख प्रतिक्रिया या बदसलूकी दूसरे देशों में नहीं होती। कभी आपने देखा है कि रवि शास्त्री के साथ सोशल मीडिया पर इस तरह का बर्ताव हो। लोगों का सोशल मीडिया पर बर्ताव देखकर मुझे डर लगता है।’ अकरम ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स टीम के साथ उन्हें अधिकांश खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं खिलाड़ियों से पूरी तरह कटा हुआ हूं। वे मुझे सलाह के लिए फोन करते हैं और मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए योगदान देकर अच्छा लगता है।’

ब्रेन ट्रॉमा, याददाश्त गई पर हौसला वही, जानलेवा एक्सीडेंट के बाद एक्सिलेटर दबाने को तैयार 'हीरो' October 06, 2021 at 05:30AM

नई दिल्लीइतना भयानक एक्सीडेंट कि जान जा सकती थी। चोट की वजह से ब्रेन ट्रॉमा और याददाश्त तक गई, पर हौसला नहीं हारे। मौत को मात देकर 10 महीने में न केवल पूरी तरह से फिट हुए, बल्कि एक बार फिर से एक्सिलेटर दबाने को तैयार हैं। यह स्टोरी है भारतीय मोटरसाइकल रेसर सीएस संतोष () की। उनका जनवरी में एक एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उन्हें फिट होने में 10 महीने लग गए। कोमा में ही लौटे स्वदेशभारत के जाने माने रेसर संतोष () 6 जनवरी, 2021 को सऊदी अरब में डकार रैली के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए थे। एक्सीडेंट के बाद उन्हें दवा देकर कोमा की स्थिति में रखा गया और एयर एंबुलेंस में रियाद के अस्पताल में ले जाया गया। यहां वह 8 दिन तक रहे और कोमा की ही स्थिति में दुनिया की सबसे बड़ी रैलियों में से एक में हीरो मोटोस्पार्ट्स टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 37 साल के संतोष को बेंगलुरु लाया गया। यहां जब उन्हें होश आया तो डकार रैली के बारे में सबकुछ भूल चके थे। लगा सपना देख रहा हूं- गर्लफ्रेंड, माता-पिता क्या कर रहे मेरे साथसंतोष ने एक इंटरव्यू में 'हिंदुस्तान टाइम्स' से कहा, 'जब मैं (बेंगलुरु में) उठा तो मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से एक सपना है। मैंने सोचा मेरी गर्लफ्रेंड यहां क्या कर रही है? मेरे माता-पिता यहां क्या कर रहे हैं? मैं भारत में क्या कर रहा हूं?' डकार रैली से उनकी कोई यादें नहीं थीं। उन्होंने सोचा कि वह अभी भी स्पेन में प्रशिक्षण ले रहे है, जहां उन्होंने रैली में जाने से पहले छह महीने बिताए थे। यह पता लगाने में उलझन में था कि वह भारत में हैं। 2015 में डकार को पूरा करने और पूरा करने वाले पहले भारतीय ने कहा, 'मुझे अहसास भी नहीं हुआ कि मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मुझे यह महसूस करने में करीब एक महीने का समय लगा कि यह एक सपना नहीं था कि मैं वास्तव में अपने जीवन में कुछ कर रहा था।' फिर शुरू हुआ कमबैक का सफर फिर शुरू हुआ रिकवरी का लंबा सफर। सार्वजनिक या सामाजिक गतिविधियों से हटकर संतोष ने अपने परिवार के साथ समय बिताया। उन्होंने अपनी यादों ताजा करने की कोशिश की। अतीत की तस्वीरों और वीडियो को देखा, चेहरों पर नाम डाले, घटनाओं और अवसरों के बारे में फिर से सीखा। वह कहते हैं- मैं 2015 डकार के बारे में सबसे ज्यादा भावुक था। इसलिए मुझे इसके बारे में बहुत कुछ याद है। मुझे याद है कि मैं इसे करने वाला पहला भारतीय था, उस वर्ष मैं जिन कठिनाइयों से गुजरा, मुझे वह विस्तार से याद है। इस तरह लगातार करते रहे कोशिश शारीरिक रिकवरी भी मुश्किल हो गई थी। ब्रेन ट्रामा, कोमा और बिस्तर में बिताए सप्ताहों के दौरान रेसिंग कौशल भी चुनौतीपूर्ण हो गए थे। अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले संतोष को बोलोग्ना के एक स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर में रिहैब के लिए इटली स्थानांतरित कर दिया गया था। वह बताते हैं, 'दिन में पांच घंटे रिहैब ... महीनों तक मैंने बस इतना ही किया। एक बच्चे की तरह, मुझे सिखाया जाना था कि गेंद को कैसे पकड़ना है, अपने हाथों, पैरों को कैसे समन्वयित करना है, उन्हें एक साथ काम करना है ताकि आप छोटे कार्यों को प्राप्त कर सकें ... मैं वह नहीं कर सका, चाहे जो भी कार्य हो; किसी चीज के लिए पकड़ना या पहुंचना। मैं खुद पर हंस रहा था क्योंकि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं सबसे बेवकूफी भरी एक्सरसाइज नहीं कर सकता।' कहते हैं ना कोशिश करने वालों की हार नहीं होती... कुछ ऐसा ही हुआ संतोष के साथ। उनकी कोशिशों ने रंग जमाया और जुलाई में उन्होंने साइकिलिंग शुरू की। अगस्त में स्थिति बेहतर होने लगी। इस बारे में वह कहते हैं, 'एक चीज जो मैं नहीं भूला था, वह यह थी कि मोटरसाइकिल। वह ऐसा लग रहा था जैसे सबकुछ कल की ही बात हो।' उन्हें उम्मीद है कि अगले डकार रैली में वह हिस्सा लेंगे। कुछ ही समय में वह बाइक राइडिंग फिर से शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, 'यह जीवन में एकमात्र प्रेरणा है। धीरे-धीरे कुछ हफ्तों में मोटरसाइकिल पर अभ्यास करना शुरू करना है।' उल्लेखनीय है कि 7 बार डकार रैली में हिस्सा ले चुके संतोष को चौथे चरण के लगभग 135 किमी के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा था। संतोष को 2013 में अबू धाबी डेजर्ट चैलेंज में भी दुर्घटना का सामना करना पड़ा था जब उनकी सुजूकी एमएक्स450एक्स में लाग लगने से उनके गले के आसपास का हिस्सा जल गया था।

RCB vs SRH LIVE: हैदराबाद और बैंगलोर आमने-सामने, यहां देखें मैच का हाल October 06, 2021 at 02:42AM

अबू धाबीप्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लगातार हार से पस्त सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। आईपीएल के इस मैच में जहां बैंगलोर की कोशिश टॉप-2 में पहुंचने की होगी तो हैदराबाद सम्मान के लिए लड़ेगा। अपने पहले आईपीएल खिताब की कवायद में लगा आरसीबी अभी 12 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ टॉप पर है जबकि उसके बाद चेन्नै सुपरकिंग्स (18) का नंबर आता है। सनराइजर्स पर जीत से आरसीबी का शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ होने वाले लीग चरण के अपने अंतिम मैच से पहले मनोबल बढ़ेगा। हैटट्रिक जीत के साथ वापसीअगर आरसीबी अपने दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 20 अंक हो जाएंगे और उसके पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका होगा। दूसरे चरण के शुरू में कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नै से हारने के बाद आरसीबी ने अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम जीत का अपना यह अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी। कोहली अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं लेकिन वे अच्छी लय में दिख रहे हैं। उनके साथ युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। लेकिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पिछले मैच में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया था। मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए जिससे आरसीबी ने सात विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया जिसका उसके बोलर्स ने आसानी से बचाव किया। हैदराबाद चाहे सांत्वना जीतसनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन को याद भी नहीं करना चाहेगी। लगातार हार से उसकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। उसने 12 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह तालिका में अंतिम स्थान पर है। वह अब बाकी बचे मैचों में सांत्वना जीत के लिए उतरेगी। दूसरे चरण में वह पांच मैचों में केवल एक जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दर्ज कर पाई है। बैटिंग उसका कमजोर पक्ष बनकर उभरा है। आमना-सामना
  • कुल मैच 19
  • बैंगलोर की जीत: 8
  • हैदराबाद की जीत: 10
  • नो रिजल्ट 1
पिच और मौसमअबू धाबी की पिच पर पिछला मैच चेन्नै और राजस्थान के बीच खेला गया था, जिसमें कुल 379 रन बने थे। बैटर्स के लिए यहां ढेर सारे रन हैं। एक बार फिर रनों से भरपूर वैसी ही पिच की उम्मीद है। खिलाड़ियों को गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। नंबर्स गेम
  • 564 रन बनाए हैं विराट कोहली ने सनराइजर्स के खिलाफ, जो कि बैंगलोर की तरफ से सर्वाधिक हैं
  • 23 विकेट निकाले हैं संदीप शर्मा ने बैंगलोर के खिलाफ, जो कि हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक हैं
एक्स फैक्टर बैंगलोर: इस सीजन आरसीबी की सफलता में बहुत बड़ा हाथ ग्लेन मैक्सवेल का रहा है। मैक्सवेल अपने उस पुराने रंग में लौट चुके हैं, जो पहली ही गेंद से बोलर्स पर हावी होना जानता है। इस सीजन वह 12 मैचों में 145.35 के स्ट्राइक रेट से 407 रन बना चुके हैं। हैदराबाद: हार से बेजार इस टीम के पास कई ट्रंप कार्ड हैं लेकिन फिलहाल एक भी चल नहीं रहा है। हालांकि इन्हें उमरान मलिक नाम का युवा पेसर मिला है जो अपनी गति से फर्क पैदा कर सकता है। उमरान ने पिछले मैच में 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से कुछ गेंदें डाली थीं। संभावित प्लेइंग XI आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकार भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जेमीसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। एसआरएच: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल।

RCB vs SRH LIVE: हैदराबाद की खराब शुरुआत, अभिषेक शर्मा को गार्टन ने किया आउट October 06, 2021 at 03:57AM

बैंगलोर और हैदराबाद में भिड़ंत, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

KKR vs RR: राजस्थान को हराते ही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी केकेआर, मुंबई करेगी हार की दुआ October 05, 2021 at 09:45PM

शारजाहदो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स गुरुवार को शाम साढ़े सात बजे से आईपीएल के अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी। कोलकाता 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। वह गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है। जीतते ही प्लेऑफ में जगह तय मुंबई इंडियंस के भी 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसे शुक्रवार को निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच खेलना है। अगर दोनों केकेआर और मुंबई इंडियंस अपने अंतिम मैच जीत जाते हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा इसलिए इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी क्योंकि इस समय उसका रन रेट ‘पॉजिटिव’ है जबकि मुंबई की टीम (-0.048) रन रेट ‘नेगेटिव’ है। बड़े उलटफेर कर चुका कोलकाता केकेआर को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मिश्रित नतीजे मिले हैं, जिसमें से उसने चार मैचों में जीत हासिल की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने अपना अभियान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो जीत से शुरु किया, जिसके बाद उसे चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने तालिका पर शीर्ष पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज कर वापसी की। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर अंतिम प्लेऑफ स्थान के लिए दौड़ में खुद को आगे बनाए रखा। अच्छी लय में नजर आ रही केकेआर दूसरे चरण में केकेआर का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है और यहां तक कि उसे जिन दो मैचों में हार मिली, वो भी करीबी मुकाबले रहे जिसमें उसे अंतिम ओवर में पराजय मिली। बल्लेबाजी विभाग में वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए दूसरे चरण में स्टार खिलाड़ी रहे जबकि राहुल त्रिपाठी भी इस सत्र में काफी प्रभावशाली रहे। युवा शुभमन गिल ने केकेआर के पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर नितीश राणा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके लिये कप्तान मोर्गन की फॉर्म चिंता का विषय है। रसेल, फर्ग्यूसन की फिटनेस पर संदेह बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पिछले मैच में शामिल किया गया और यह दूसरे चरण में पहली बार हुआ जिससे टीम को नया आयाम मिला। गेंदबाजी में रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं जबकि सुनील नरेन ने भी विकेट चटकाए हैं। आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्यूसन की अनुपस्थिति में टिम साउदी और शिवम मावी केकेआर के लिए नयी तेज गेंदबाजी जोड़ी है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जो मैच खेले, उनमें उसने चार विकेट झटककर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19वें ओवर में 22 रन लुटाने के बाद उसे अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया। प्लेऑफ से बाहर हो चुका है RR राजस्थान रॉयल्स की टीम दौड़ से बाहर है और आठ टीमों की तालिका में 13 मैचों में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। राजस्थान गुरूवार को केकेआर की उम्मीदें तोड़ने के साथ अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त करने की कोशिश करेगा। राजस्थान को अपने भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है जिसमें सिर्फ यशस्वी जायसवाल और कुछ हद तक कप्तान संजू सैमसन ही रन जुटा सके हैं। टीम में सबसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान हैं और युवा चेतन सकारिया की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में अनुभव की काफी कमी दिखती है। कोलकाता नाइटराइडर्स का स्क्वॉड: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायाण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट। राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।

FIH सालाना पुरस्कारों में भारतीयों को दबदबा, ओलिंपिक चैंपियन बेल्जियम ने उठाए सवाल October 06, 2021 at 12:15AM

लुसानेभारत ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के वार्षिक पुरस्कारों में बुधवार को अपना दबदबा बनाया तथा मतदान पर आधारित प्रणाली में सभी वर्गों में शीर्ष पुरस्कार हासिल किये जिसे पुरुष ने पुरस्कारों की ‘विफलता’ करार दिया। भारत के पांच खिलाड़ियों तथा पुरुष और महिला टीमों के मुख्य कोच ने विभिन्न वर्गों में सर्वाधिक मत पाकर शीर्ष पुरस्कार हासिल किए। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तोक्यो ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था जबकि महिला टीम चौथे स्थान पर रही थी। गुरजीत कौर (महिला) और हरमनप्रीत सिंह (पुरुष) ने अपने वर्गों में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द ईयर) का पुरस्कार हासिल किया। सविता पूनिया (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, महिला), पीआर श्रीजेश (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, पुरुष), शर्मिला देवी (सर्वश्रेष्ठ उदीयमान स्टार, महिला) और विवेक प्रसाद (सर्वश्रेष्ठ उदीयमान स्टार, पुरुष) के साथ-साथ भारत की महिला टीम के कोच सोर्ड मारिन और पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड भी सर्वाधिक मत पाकर शीर्ष पर रहे। रीड अब भी टीम के साथ बने हुए हैं जबकि मारिन का कार्यकाल तोक्यो खेलों के साथ ही समाप्त हो गया था। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत और गुरजीत ने अपनी टीमों की तरफ से ओलिंपिक खेलों में सर्वाधिक गोल किए थे। हॉकी बेल्जियम ने विजेताओं की घोषणा होने के बाद इस पर कड़ी प्रतिक्रिया की और पुरस्कारों की प्रक्रिया पर सवाल उठाये क्योंकि तोक्यो खेलों के चैंपियन को एक भी पुरस्कार नहीं मिला। उसने ट्वीट किया, ‘हॉकी बेल्जियम एफआईएच हॉकी स्टार अवार्ड के परिणामों से बेहद निराश है। एक स्वर्ण पदक विजेता टीम जिसके सभी वर्गों में कई नामांकन थे, उसे एक भी पुरस्कार नहीं मिला जिससे मत प्रणाली की विफलता का पता चलता है। हम भविष्य में एक निष्पक्ष प्रणाली सुनिश्चित करने के लिये एफआईएच के साथ काम करेंगे। ’ टीम के आधिकारिक हैंडल पर भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त की गई हैं। टीम की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘हम पूरी तरह से सहमत हैं। यह सामान्य नहीं है। हमारे खेल की विश्वसनीयता और छवि एक बार फिर मुश्किल दौर से गुजर रही है। बेहद अफसोस की बात है।’ राष्ट्रीय संघों के मतों को कुल परिणाम का 50 प्रतिशत माना गया। राष्ट्रीय संघों का प्रतिनिधित्व उनके संबंधित राष्ट्रीय कप्तानों और कोच ने किया। इसके अलावा प्रशंसकों और खिलाड़ियों (25 प्रतिशत) तथा मीडिया (25 प्रतिशत) के मतों के आधार पर अंतिम फैसला किया गया। एफआईएच के बयान में बताया गया है कि कुल 79 राष्ट्रीय संघों ने मतदान में हिस्सा लिया। इनमें अफ्रीका के 25 सदस्यों में से 11, एशिया के 33 में से 29, यूरोप के 42 में से 19, ओसेनिया के आठ में से तीन तथा पैन अमेरिका के 30 में से 17 सदस्य शामिल हैं। इसमें कहा गया है, ‘रेकार्ड 300,000 प्रशंसकों ने मतदान किया। एफआईएच हॉकी स्टार्स पुरस्कारों में प्रशंसकों की भागीदारी बेजोड़ रही।’ बेल्जियम की पुरुष टीम और महिला वर्ग में ओलंपिक चैंपियन और एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2020-21 की विजेता नीदरलैंड के खिलाड़ी मतगणना में भारतीयों से पिछड़ गए। पुरुष वर्ग में बेल्जियम के अलेक्सांद्र हेंड्रक्सि और आर्थर वान डोरेन वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की मतगणना में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बेल्जियम के विन्सेंट वनास्क सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर में दूसरे स्थान पर रहे जबकि न्यूजीलैंड के शेन मैकलॉयड को दूसरा सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया। महिलाओं में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में नीदरलैंड की इवा डि गोइडे और फ्रेडरिक माटला क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही जबकि आस्ट्रेलिया की कोच एलिसन अन्नान वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कोच की मतगणना में दूसरे स्थान पर रही। एफआईएच हॉकी स्टार्स पुरस्कार कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में आयोजित नहीं किये गये थे। एफआईएच ने कहा कि इस बार के पुरस्कारों में जनवरी 2020 से लेकर तोक्यो ओलिंपिक तक के प्रदर्शन को शामिल किया गया। मतदान प्रक्रिया 23 अगस्त को शुरू हुई और 15 सितंबर तक चली।

भारतीय हॉकी की गूंज पूरी दुनिया में:FIH के बेस्ट प्लेयर्स सहित सभी 8 कैटेगरी के अवॉर्ड भारत को; गुरजीत कौर और हरमनप्रीत सिंह बेस्ट प्लेयर, सविता पूनिया और श्रीजेश बेस्ट गोलकीपर October 06, 2021 at 03:30AM

एशेज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी इंग्लैंड की टीम:इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने दिए संकेत, सख्त क्वारंटाइन नियम के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी रूट एंड कंपनी October 06, 2021 at 02:29AM

Chennai vs Punjab LIVE Streaming: यहां देखें चेन्नई बनाम पंजाब मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 06, 2021 at 02:02AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) टीमें आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है। एक ओर पंजाब है, जिसका प्लेऑफ में पहुंचने की किस्मत दांव पर लगी है तो दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई टॉप-2 में पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश करेगी कि वह मैच में जीते। ऐसे में पंजाब की किस्मत दांव पर होगी। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच आईपीएल 2021 का 53वां मैच कहां खेला जाएगा?चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच आईपीएल 2021 का 53वां मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच IPL 2021 का 53वां मैच कब खेला जाएगा?चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच मैच 7 अक्टूबर (गुरुवार) को खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच मुकाबले में दोपहर 3:00 बजे टॉस होगा। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच आईपीएल 2021 का 53वां मैच कहां देखें?चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच आईपीएल 2021 का 53वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai vs Punjab) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं...चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना। मैच दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

CSK vs PBKS Preview: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी, निगाहें शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित करने पर October 05, 2021 at 07:30PM

दुबईअंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच बनाने की कवायद में लगा चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन (CSK) प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ होने वाले मैच में मजबूत दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम का लगातार दो हार के बावजूद पंजाब पर पलड़ा भारी नजर आता है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है। पिछले साल के लचर प्रदर्शन को भुलाकर इस वर्ष शानदार वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने यूएई चरण में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे हराना आसान नहीं है। चेन्नई के बल्लेबाज अच्छी लय में हैं विशेषकर ऋतुराज गायकवाड़। उसके बल्लेबाज इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गायकवाड़ और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने शीर्ष क्रम में अच्छा खेल दिखाया है जबकि अंबाती रायुडू ने मध्यक्रम में उपयोगी योगदान दिया है। मोईन अली ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन सुरेश रैना और धोनी की खराब फॉर्म चेन्नई के लिए चिंता का सबब है। रविंद्र जडेजा ने फिर से एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित की है और उपयोगी योगदान दिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हालांकि चेन्नई के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्हें टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण चरण से पहले जल्द ही अपनी गलतियों में सुधार करना होगा। दीपक चाहर ने अब तक 12 विकेट लिए हैं और उन्होंने कुछ अवसरों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी है। शार्दुल ठाकुर के नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं और वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो ने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है जबकि जडेजा ने हर भूमिका अच्छी तरह से निभायी है। चोट के कारण सैम कुरेन बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं लेकिन चेन्नई अधिक चिंतित नहीं है क्योंकि ब्रावो अच्छी लय में हैं। जहां तक पंजाब की बात है तो उसकी टीम निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है। के एल राहुल की अगुवाई वाली टीम 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है। राहुल ने अब तक 528 रन बनाए हैं जबकि कर्नाटक के उनके साथी मयंक अग्रवाल ने 429 रन का योगदान दिया लेकिन उनके अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए हैं जिसका नुकसान पंजाब को उठाना पड़ रहा है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी (18 विकेट) और अर्शदीप सिंह (16 विकेट) उसके स्टार रहे हैं जबकि रवि बिश्नोई ने स्पिन विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। पंजाब की निगाह बड़ी जीत पर होगी ताकि वह अगर मगर के समीकरणों के जरिए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदें बरकरार रख सके। टीमें इस प्रकार हैं...चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना। मैच- दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

लगातार छह छक्के लगाकर दुनिया भर में बजाया था डंका, अब ICC देगा बेस्ट खिलाड़ी अवॉर्ड! October 05, 2021 at 11:25PM

दुबईभारत में जन्मे अमेरिकी जसकरण मल्होत्रा को बुधवार को सितंबर महीने के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है। जसकरण की टक्कर बांग्लादेश के स्पिनर नासुम अहमद और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने से है। चंडीगढ़ में पैदा हुए जसकरण उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब वनडे में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। यह कमाल करने वाले वह चौथे खिलाड़ी हैं। अंडर-19 स्तर पर हिमाचल प्रदेश की कप्तानी करने वाले 31 साल के मल्होत्रा ने नौ सितंबर को ओमान में विश्व कप लीग 2 के एक मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नाबाद 173 रन की शानदार पारी के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। उनके नाम पर छह वनडे में 87 के औसत और 104.40 के स्ट्राइक रेट से 261 रन हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश के नासुम अहमद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के स्टार खिलाड़ी रहे थे, जिसमें प्रतिद्वंद्वी टीम उनकी सटीक लाइन एवं लेंथ के झांसे में आ गई थी। उन्होंने इस श्रृंखला में आठ विकेट चटकाए, जिसमें चौथे मैच में उनका प्रदर्शन 10 रन देकर चार विकेट था। इस प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 के अंतर से पराजित कर दिया था। नेपाल के संदीप लामिचाने अपने छोटे से करियर में अब तक अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। सितंबर के महीने में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा जिसमें वह विश्व कप लीग 2 में बेहतरीन गेंदबाज रहे। छह वनडे में उन्होंने 18 विकेट चटकाये और उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 11 रन देकर छह विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा। महिलाओं में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, उनकी हमवतन चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजली ली को माह की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है। चार्ली डीन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 विकेट झटके थे। इससे इंग्लैंड ने श्रृंखला में 4-1 से जीत हासिल की। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 214 रन जोड़े जिसमें पहले और चौथे वनडे में क्रमश: 89 और 101 रन की पारियां खेलीं। उन्होंने तीन विकेट भी झटके। लिजली ली कैरेबियाई सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 248 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का स्टाइल देखकर आप भी कहेंगे वाह! October 05, 2021 at 11:00PM

नीरज की स्माइल और स्टाइल ने लोगों के दिलों को जीत लिया। वह अपने ठेठ- देसी अंदाज में बात करते तो फैंस के चेहरे पर मुस्कान हो जाती। नीरज मुस्कुराते-मुस्कुराते हिंदी में जवाब देते तो लोग उन्हें देखते रहे। वह गांव की मिट्टी से निकलकर ओलिंपिक पोडियम तक पहुंचे। अब उन्होंने फैशन डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में शूट करवाया है।

नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। भारत के इस युवा खिलाड़ी ने न सिर्फ अपने खेल से बल्कि स्टाइल से भी लोगों का दिल जीत लिया। नीरज को फिल्मों में काम करने के सुझाव मिलने लगे। विज्ञापन में भी वह नजर आए। अब यह 'हरियाणे का छोरा' फैशन इंडस्ट्री में अपने जलवे बिखेरने को तैयार है। नीरज ने मशहूर डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में फोटोशूट करवाया है और इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं।


नीरज चोपड़ा का स्टाइल देखकर आप भी कहेंगे वाह!

नीरज की स्माइल और स्टाइल ने लोगों के दिलों को जीत लिया। वह अपने ठेठ- देसी अंदाज में बात करते तो फैंस के चेहरे पर मुस्कान हो जाती। नीरज मुस्कुराते-मुस्कुराते हिंदी में जवाब देते तो लोग उन्हें देखते रहे। वह गांव की मिट्टी से निकलकर ओलिंपिक पोडियम तक पहुंचे। अब उन्होंने फैशन डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में शूट करवाया है।



नीरज का स्टाइलिश लुक
नीरज का स्टाइलिश लुक

नीरज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'पिछले महीने रोहित बल से दिल्ली में मिलने का मौका मिला। मुझे उनके आउटफिट पहनने और उसमें शूट करवाने का मौका मिला। उनके एलिगेंट, क्लासिक कपड़े काफी पसंद आया। इन कपड़ों को अपनी अलमारी में देखने का इंतजार कर रहा हूं। '



स्टाइल ही अलग है
स्टाइल ही अलग है

नीरज तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही सबकी पसंद बने हुए हैं। टीवी से लेकर फैशन तक नीरज के स्टाइल की लोग दिल खोलकर तारीफ भी की।



क्या कहने
क्या कहने

नीरज की तस्वीरों पर फैंस कह रहे हैं कि वह किसी सुपर मॉडल से लग रहे हैं। कोई कह रहा है कि वह मिस्टर वर्ल्ड से कम हैं क्या?



नीरज ने रचा था इतिहास
नीरज ने रचा था इतिहास

नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वह ओलिंपिक में ट्रैक ऐंड फील्ड में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर सोने का तमगा जीता था।



वीडियों में देखिए:DC की टीम ने सेलिब्रेट किया कप्तान ऋषभ पंत का 24वां बर्थडे October 05, 2021 at 10:44PM