Tuesday, January 19, 2021

थाइलैंड ओपन: प्रणीत कोविड-19 पॉजिटिव, रूम में साथ रहने वाले श्रीकांत भी हटे January 19, 2021 at 08:52PM

बैंकॉकभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ( Corona Positive) को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण सुपर 1000 टूर्नमेंट से हटना पड़ा। दुनिया के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी को भी प्रणीत के साथ एक ही कमरे में रहने के कारण वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के दिशानिर्देशों के अनुसार, टूर्नमेंट से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। बैडमिंटन की इस वैश्विक संस्था ने मंगलवार रात जारी बयान में कहा, ‘विश्व बैडमिंटन महासंघ पुष्टि करता है कि भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और इसलिए वह थाइलैंड ओपन से हट गए हैं। खिलाड़ी का सोमवार को पीसीआर परीक्षण किया गया था जिसमें उनका परिणाम पॉजीटिव आया है। खिलाड़ी को आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रहना होगा।’ पढ़ें, बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि आधिकारिक होटल में प्रणीत के साथ किदांबी श्रीकांत एक कमरे में रहते थे और इसलिए उन्हें भी टूर्नमेंट से हटना पड़ा। श्रीकांत ने मंगलवार को थाइलैंड के सिटिकोम थम्मासिन को 21-11, 21-11 से हराया था। विश्व में 14वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी को पिछले सप्ताह पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नमेंट से हटना पड़ा था। फेडरेशन ने कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ के प्रोटोकॉल के अनुसार, किदांबी श्रीकांत को थाइलैंड ओपन से हटना पड़ा और उन्हें कड़े आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि सोमवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट का रिजल्ट निगेटिव आया था और थाइलैंड पहुंचने के बाद उनके सभी परिणाम निगेटिव रहे थे।’ सोमवार के अनिवार्य पीसीआर परीक्षण में भारत के अन्य खिलाड़ियों का परिणाम निगेटिव आया है और उन्हें टूर्नमेंट में खेलने की अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों, थाइलैंड बैडमिंटन संघ और बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नमेंट के प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम के बाकी सदस्यों की गतिविधियों को भी 14 दिन के लिए सीमित कर दिया है। पिछले सप्ताह साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय को शुरू में कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया था लेकिन बाद में नए टेस्ट में निगेटिव आने के बाद उन्हें थाइलैंड ओपन में खेलने की अनुमति मिल गई थी।

Australia vs India: पिता लखविंदर बोले, 'शुभमन को सेंचुरी लगानी चाहिए थी' January 19, 2021 at 07:51PM

प्रत्युष राज, चंडीगढ़सोमवार को ब्रिसबेन के गाबा इंटरनैशनल मैदान पर जैसे ही ऋषभ पंत ने विजयी रन बनाना मोहाली में शुभमन गिल की हाउसिंग सोसायटी में भी जश्न शुरू हो गया। इसके पीछे ही वजह भी थी। हालांकि उनके बेटे ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गिल ने भारत की चौथी पारी में 91 रन की अहम पारी खेली थी। हालांकि शुभमन के पिता लखविंदर सिंह, जो क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं, का मानना है कि उनके बेटे को सेंचुरी लगानी चाहिए थी। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'शतक उसके आत्मविश्वास में बहुत इजाफा करता। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था मुझे समझ नहीं आता कि आखिर अचानक क्यों उसने शरीर के दूर से शॉट खेला।' उन्होंने आगे कहा, 'टेस्ट सीरीज की जिन छह पारियों में उसने बल्लेबाजी की वह क्रीज पर काफी सहज नजर आया। लेकिन मेरे लिए चिंता की बात यह है कि वह जिस तरह आउट हुआ। वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद का पीछा कर रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि बाकी टीमें भी इस पर नजर रख रही होंगी। उम्मीद है कि वह इससे सीखेगा और इस गलती को नहीं दोहराएगा।' गिल का परिवार छह महीने से उनका इंतजार कर रहा है। वह अब अपने बेटे के घर लौटने के दिन गिन रहा है। लखविंदर ने कहा, 'पिछले छह महीने से हमने उसे सिर्फ टीवी स्क्रीन या वीडियो कॉल पर ही देखा है। वह छह महीने से बायो-बबल में रह रहा है। हमें बेसब्री से उसका इंतजार है' भारत को ब्रिसबेन में चौथी पारी में 328 रन का लक्ष्य मिला था। भारत के लिए यह चुनौतीपूर्ण था लेकिन यंग ब्रिगेड ने इसे हासिल कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने 2-1 से बॉर्डर-गावसकर सीरीज जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने ऐडिलेड में पहला टेस्ट जीता था जबकि भारत ने मेलबर्न में जीत हासिल कर वापसी की थी। सिडनी ेमें खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। गिल को 9 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर नेट बोलर: अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार स्टैंडबाई खिलाड़ी: केएस भारत, अभिमन्यू ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, प्रियांक पांचाल

विराट के बजाय रहाणे बनें भारत के टेस्ट कप्तान, NBT पोल में मिले 70% से भी ज्यादा वोट January 19, 2021 at 07:09PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की मेजबानी में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया। ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को चौथे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी पर फिर से कब्जा जमा लिया। सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। फिर शेष 3 मैचों में टीम इंडिया का नेतृ्त्व ने किया। खास बात यह रही कि रहाणे की कप्तानी में भारत सीरीज में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा। जो एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता, उसमें टीम इंडिया की कमान विराट कोहली संभाल रहे थे। सीरीज में जीत के बाद नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ने एक सवाल अपने पाठकों से पूछा कि क्या अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप देनी चाहिए। NBT पोल में जो रिजल्ट आए, उसमें रहाणे को 70 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले हैं। पोल में जो सवाल पूछा गया, वह था कि क्या अब अजिंक्य रहाणे को भारत की टेस्ट टीम की कमान सौंप देनी चाहिए। इस पर अभी तक करीब 71 प्रतिशत वोट अजिंक्य रहाणे को मिले हैं। ट्विटर पर भी जो पोल पूछा गया था, उसमें भी विराट काफी पीछे रहे। वहीं, रहाणे को 76 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले। जिस शांत और संयमित अंदाज में रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी टीम का नेतृत्व किया, उसकी भी तारीफ की जा रही है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपने की बात कही। दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी रहाणे को कप्तान बनाने का समर्थन किया। रहाणे की कप्तानी में कभी हारा नहीं भारत विराट के टेस्ट करियर की बात करें तो 2014 से अब तक उन्होंने 56 मैच बतौर कप्तान खेले हैं और 33 में जीत दर्ज की है। टेस्ट में कप्तानी करते हुए विराट ने 20 शतक भी ठोके हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर में 69 मैच खेले हैं और 5 में कप्तानी संभाली हैं। उनकी कप्तानी में भारत कोई मैच नहीं हारा, 4 जीते जबकि एक ड्रॉ रहा। अब इंग्लैंड से सीरीजऑस्ट्रेलिया फतह करने के बाद अब भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से शुरू होगी। तब टीम का नेतृत्व एक बार फिर विराट कोहली करते नजर आएंगे। टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसके बाद 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

India vs Australia: टेस्ट मैच से पहले पिता ने दी थी शार्दुल ठाकुर को एक अहम सलाह January 19, 2021 at 07:04PM

sगौरव गुप्ता, मुंबई मुंबई से 87 किलोमीटर उत्तर में एक गांव है माहिम-केलवा। पालघर के तटीय इलाके में मौजूद इसी गांव में रहते हैं नरेंद्र ठाकुर। उनका एक छोटा सा खेत है। ठाकुर वडवाल समुदाय से आते हैं। यह समुदाय मुख्य रूप से खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ है। नरेंद्र के पास भी पान, केले और नारियल के पेड़ हैं। हालांकि उन्होंने और उनके भाई ने जिला स्तर पर क्रिकेट खेला है, लेकिन शायद ही उनमें से किसी ने यह सोचा हो कि उनके परिवार का एक बेटा ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत में अहम किरदार निभाएगा। नरेंद्र के बेटे शार्दुल ने ब्रिसबेन में जो किया जो वह जेहन और रेकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है 26 साल के शार्दुल ने गाबा में ऐसा खेल दिखाया कि उनके गांव को लोग अब गूगल सर्च करने लगे हैं। शार्दुल ने अपने पिता को बताया कि वह सीरीज के आखिरी मैच में खेल रहे हैं, तो उन्हें बस एक ही सलाह मिली- 'जल्दबाजी मत करना, यह टेस्ट क्रिकेट है आराम से खेलना।' नरेंद्र ने कहा कि मैंने उसे (शार्दुल) को बस यही सलाह दी। मेरे भाइयों ने भी उसे यही सलाह देने को कहा। नरेंद्र ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'जूनियर क्रिकेट में उसने बतौर बल्लेबाज शुरुआत की थी और अब हम चाहते हैं कि वह कम से कम ऑलराउंडर तो बैटिंग करे।' उनके एक करीबी दोस्त अजिंक्य नाइक ने बताया, 'टूर के दौरान जब कभी भी उसका फोन आया तो उसने यही बताया कि वह खेलने को लेकर कितना इच्छुक है। वह भारत के लिए अपनी उपयोगिता साबित करने का एक मौका हासिल करना चाहता था।' नाइक का कहना था, 'उनके समुदाय के लोग शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मजबूत होते हैं। वे आसानी से हार नहीं मानते। लॉकडाउन में इस तरह के इलाके में रहना उनके लिए फायदेमंद रहा। वह समुद्र तट पर और सड़क पर जॉगिंग के लिए जा सकते थे। इससे उन्हें फिटनेस कायम रखने में मदद मिली।' पिछले साल 23 मी को ठाकुर टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी फिटनेस शुरू की थी। उन्होंने अपने घर के पास मैदान में नेट पर बोलिंग करना शुरू कर दिया था। ऐसी झूठी खबरें भी आईं कि महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन और बीसीसीआई उनके खिलाफ कार्रवाही कर सकता है लेकिन ठाकुर इन सबसे बेपरवाह रहे। वह मेहनत अब रंग दिखा रही है। नरेंद्र याद करते हैं, 'हम सब भाइयों ने क्रिकेट खेला है। यह हमारे जीन्स में है। वह सुबह 3:45 या चार बजे उठकर पांच बजे की ट्रेन पकड़कर बोरीवली जाता था ताकि स्कूल के लिए क्रिकेट खेल सके। चूंकि वह रोजाना पालघर से क्रिकेट खेलने के लिए जाते थे इसलिए उनका नाम 'पालघर एक्सप्रेस' पड़ गया। रोजाना तीन घंटे के सफर ने उन्हें बचपन से ही मानसिक रूप से काफी मजबूत बना दिया।

पीटरसन का हिंदी में ट्वीट, जानिए क्यों बोले- ज्यादा जश्न ना मनाए टीम इंडिया January 19, 2021 at 06:21PM

नई दिल्लीब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी पर फिर से कब्जा जमा लिया। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई देने वालों की लंबी लिस्ट रही। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया को बधाई तो दी लेकिन साथ ही इंग्लैंड सीरीज के लिए चेताया। पीटरसन का हिंदी में ट्वीटभारतीय टीम को अब अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेलनी है। पीटरसन के इस ट्वीट की खास बात यह रही कि इसे उन्होंने हिंदी में किया। पढ़ें, 'ज्यादा जश्न मनाने से सावधान'पीटरसन ने लिखा, 'इंडिया, इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है.. लेकिन असली टीम इंग्लैंड तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर में। सतर्क रहें, दो सप्ताह में बहुत ज्यादा जश्न मनाने से सावधान रहें।' अब भारत में होनी है इंग्लैंड से सीरीज अब भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नै में होगा। दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से शुरू होगा। फिर अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट होगा और 4 मार्च को इसी मैदान पर सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसके बाद 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। शुरुआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलानइंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए मंगलवार शाम को ही टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। पेसर शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। वहीं, नियमित कप्तान और पेसर ईशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है। विराट पैटरनिटी लीव पर थे, जिनके घर में बिटिया ने जन्म लिया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल

ऑस्ट्रेलिया की हार पर शशि थरूर ने लिए मजे, निकाला नया शब्द, समझिए मतलब January 19, 2021 at 04:54PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने पास रखी। ब्रिसबेन के गाबा में मंगलवार को चौथे टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम को कई दिग्गजों ने बधाई दी। इसी लिस्ट में कांग्रेस नेता भी शामिल रहे जिन्होंने अंग्रेजी का एक ऐसा शब्द लिखा, जिसका मतलब कम लोग ही समझ पाए। 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि भारत सीरीज में बुरी तरह हारेगा लेकिन किसी ने ऐसी उम्मीद नहीं की थी कि ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में एक बार फिर हराने का कमाल होगा। जब टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने नाम की तो भारतीय क्रिकेट फैंस ने उन पूर्व क्रिकेटरों को खूब ट्रोल किया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ऑस्ट्रेलिया को अपनी ट्रेडमार्क शैली में ट्रोल किया। थरूर ने सीरीज जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपने 'वर्ड ऑफ द डे' एपिकैरिकेसी (Epicaricacy) को ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'एपिकैरिकेसी (epicaricacy), मैं दंगाई किस्म का नहीं हूं, लेकिन आज इन कॉमेंट्स को पढ़कर काफी खुशी हो रही है।' इस शब्द का अर्थ है- दूसरों के दुर्भाग्य से खुशी प्राप्त करने या ऐसा कार्य। पढ़ें, 64 साल के थरूर ने पूर्व क्रिकेटरों माइकल क्लार्क, रिकी पॉन्टिंग और मार्क वॉ की तस्वीरों के साथ उनके कॉमेंट्स भी तस्वीर में शेयर किए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत के वक्त कई को ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम इस बार एक मैच भी नहीं जीत पाएगी। भारत की परेशानियां तब और बढ़ गईं, जब उसके कई स्टार खिलाड़ी बीच सीरीज में चोटिल हो गए। विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए, अजिंक्य रहाणे ने फिर कमान संभाली। टीम इंडिया ने फिर कमाल का जज्बा दिखाते हुए ना सिर्फ 2 मैच जीते, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर लगातार दूसरी बार हराकर एक नया कीर्तिमान हासिल कर दिया।

IND vs AUS: जब 32 साल बाद पहली बार गाबा में हारी ऑस्ट्रेलिया, देखिए क्या कह रहा है वहां का मीडिया January 19, 2021 at 04:22PM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज की शुरुआत में अधिकतर लोगों को लग रहा था कि भारत इस बार जीत नहीं पाएगी। बहुत सारे खिलाड़ी चोटिल थे और विराट कोहली पैटर्निटी लीव पर होने की वजह से टीम में नहीं थे। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने तो भारत की हार की भविष्यवाणी कर दी थी, लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया का मीडिया क्या कह () रहा है। ऑस्ट्रेलिया का मीडिया भी रह गया दंग शुरुआत में जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मान रहा था कि भारत का जीतना मुश्किल है, भारत की जीत के बाद उसने यू-टर्न ले लिया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट सीरीज में भारत की शानदार जीत की तारीफ करते हुए इसे ‘सबसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत’ में से एक करार दिया। एडीलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीती। टिम पेन का घमंड हुआ चकनाचूर ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम से कहा था- 'ब्रिस्बेन में देख लेंगे।' दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों के सामने उनके बॉलर्स अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे थे, जो उन्होंने ऐसा कहां, क्योंकि ब्रिस्बेन के गाबा पर ऑस्ट्रेलिया पिछले 32 सालों से नहीं हारी थी। यहां पर कोई एशियाई टीम कभी नहीं जीती, लेकिन इस बार भारत की जीत के साथ ही टिम पेन का घमंड चकनाचूर हो गया। 'हकीकत से रूबरू कराया इस हार ने' भारत की जीत पर फॉक्सस्पोर्ट ने कहा, ‘अगर आप सदमे में हैं तो घबराइए नहीं, आप अकेले नहीं हैं। भारत ने हाल ही में बार्डर गावसकर ट्रॉफी जीत ली है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक।’ टेस्ट क्रिकेट में बेहद शर्मनाक स्थिति से एकाएक निकलकर अपनी ताकत दिखाने पर आज तो जश्न मनाना ही चाहिए, आने वाले दिनों में भी जश्न मनाए जाते रहेंगे। एक ओपिनियन की हेडलाइन दी गई है- 'दरारें तो पहले से ही थीं, ऑस्ट्रेलिया की करारी हार ने हकीकत से रूबरू करा दिया है।' ऑस्ट्रेलिया के ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया। इसने कहा, ‘सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का मानमर्दन किया।’ क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, ‘इंडियन समर। गाबा में जीत का सिलसिला टूटा। भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की।’

'बड़बोले' कोच लैंगर ने करारी हार से सीखा सबक, बोले- भारत को कभी कमतर नहीं आंकना January 19, 2021 at 12:13AM

ब्रिस्बेनफिटनेस समस्याओं से जूझती अनुभवहीन भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज हारने से स्तब्ध ऑस्ट्रेलियाई कोच ने मंगलवार के कहा कि उन्होंने इस झटके से बड़ा सबक सीखा है कि भारतीय टीम को कभी भी कमतर नहीं आंकना है। भारत ने चौथे टेस्ट के साथ सीरीज 2-1 से जीती। भारत ने गाबा में 329 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिकल की। लैंगर ने चैनल सेवन से कहा, ‘यह बेहतरीन टेस्ट सीरीज थी। आखिर में एक हारता है और एक जीतता है। आज टेस्ट क्रिकेट जीता। हमें यह हार लंबे समय तक खलेगी। भारत को पूरा श्रेय जाता है। हमने इससे सबक सीखा है।’ उन्होंने कहा, ‘पहली बात कि कभी किसी चीज को हलके में नहीं लेना और दूसरा यह कि भारतीयों को कभी कमतर नहीं आंकना। भारत की आबादी डेढ अरब है और अगर आप उसकी अंतिम एकादश में है तो वाकई काफी उम्दा और मजबूत खिलाड़ी होंगे।’ लैंगर ने कहा कि एडिलेड में 36 रन पर आउट होने के बाद भारत की वापसी शानदार थी , खासकर जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम की जितनी तारीफ की जाए, कम है। पहले मैच में तीन दिन में हारने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और शानदार वापसी की। हमें बड़ा सबक मिला है और अब कभी भारत को हलके में नहीं लेंगे।’ पढ़ें- जीत के सूत्रधारों में शामिल ऋषभ पंत की 89 रन की नाबाद पारी के बारे में उन्होंने कहा, 'वह शानदार पारी थी। मुझे हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की पारी याद आ गई।वह बेखौफ होकर खेला और उसकी पारी अविश्वसनीय रही। शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।’

गाबा का किंग भारत, टेस्ट में हासिल किया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य, बनाया ऐसा रेकॉर्ड January 19, 2021 at 12:23AM

ब्रिस्बेनभारत ने गाबा इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 328 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है। भारत ने यहां गाबा इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और एवं आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। भारत को जीतने के लिए 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था जो उसने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर आखिरी सत्र में हासिल कर लिया। भारत का टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है, जिसे उसने हासिल किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया यह तीसरा बड़ा स्कोर है। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी अपने पास ही रखी है। भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में यह ट्रोफी ऑस्ट्रेलिया में ही जीती थी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भारत का रेकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ है। भारत ने 1975-76 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की ओर से दिए गए 406 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था, जोकि टेस्ट क्रिकेट में उसका सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य है। भारत ने अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य 2008-09 में चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था, जब उसने इंग्लैंड से मिले 387 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था। भारत ने चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ नई दिल्ली में 2011-12 में हासिल किया था, जब उसने 276 रनों का टारगेट अचीव किया था। इसके अलावा भारतीय टीम 2001 में कैंडी में श्रीलंका के खिलाफ भी 264 रनों के लक्ष्य को हासिल कर चुका है। पढ़ें- टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रेकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है, जिन्होंने 2008-09 में 414 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल किया था। इसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है, जिन्होंने 1928-29 में मेलबर्न में 332 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।

मैच जिताऊ पारी के बाद बोले ऋषभ पंत, मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल January 19, 2021 at 12:01AM

ब्रिसबनगाबा इंटरनैशनल स्टेडियम में नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ने कहा है कि यह उनके ‘जीवन का सबसे बड़ा पल है।’ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे भारत ने मैच के अंतिम दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंत को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ दे मैच चुना गया। पंत ने कहा, ‘यह मेरे जीवन का अभी तक सबसे बड़ा पल है। मैं इस बात से खुश हूं कि सपोर्ट स्टाफ और मेरी टीम के सभी साथियों ने तब मेरा साथ दिया जब मैं खेल नहीं रहा था। यह सपने जैसी सीरीज रही है।’ स्कोरकार्ड उन्होंने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने हमेशा मेरा साथ दिया और हमेशा कहा कि आप मैच विजेता खिलाड़ी हो और आपको टीम के लिए मैच जीतने हैं। मैं हर दिन सोचता रहता था कि मुझे भारत के लिए मैच जीतने हैं और यह मैंने आज किया।’ भारत ने इस जीत के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है।

टीम इंडिया की जीत पर कोहली ने कुछ इस तरह दी बधाई, बोले-जिन्होंने हमपर... January 18, 2021 at 11:15PM

टीम इंडिया को बधाई देने वालों में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई दिग्गज शामिल हैं। कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ' क्या शानदार जीत है। उन सभी के लिए जिन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद हमारी क्षमता पर शक किया था, खड़े होकर देखिए।

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम (india national cricket team) की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। टीम इंडिया ने ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।


विराट कोहली बोले-जिन्होंने हमपर शक किया वो अब खड़े होकर देख लें

टीम इंडिया को बधाई देने वालों में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई दिग्गज शामिल हैं। कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ' क्या शानदार जीत है। उन सभी के लिए जिन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद हमारी क्षमता पर शक किया था, खड़े होकर देखिए।



POLL: क्या अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बना देना चाहिए? January 18, 2021 at 11:23PM

क्या अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बना देना चाहिए?

Aus vs Ind: जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने नाथन लायन को दिया तोहफा, जीता सबका दिल January 18, 2021 at 10:53PM

भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में जीत हासिल करने के बाद खेल-भावना की गजब की मिसाल पेश की। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लायन को उनके 100वें टेस्ट मैच के मौके पर अपनी टीम जर्सी भेंट की। इस पर भारतीय टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर किए हुए थे। मैच प्रजेंटेशन के दौरान रहाणे ने यह जर्सी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर को दी। सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय कप्तान के इस जेश्चर की खूब तारीफ हो रही है।

ब्रिसबेन ने टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का किला ढहा दिया लेकिन अभिमान नहीं किया। जीत के बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जो किया उसकी तारीफ सभी कर रहे हैं। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को सम्मानित किया।


Aus vs Ind: जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने नाथन लायन को दिया तोहफा, जीता सबका दिल

भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में जीत हासिल करने के बाद खेल-भावना की गजब की मिसाल पेश की। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लायन को उनके 100वें टेस्ट मैच के मौके पर अपनी टीम जर्सी भेंट की। इस पर भारतीय टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर किए हुए थे। मैच प्रजेंटेशन के दौरान रहाणे ने यह जर्सी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर को दी। सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय कप्तान के इस जेश्चर की खूब तारीफ हो रही है।



भारत ने गाबा पर हासिल की पहली जीत
भारत ने गाबा पर हासिल की पहली जीत

भारत ने ब्रिसबेन में जीत हासिल कर चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का गाबा पर 32 साल से अपराजेय रहने का रेकॉर्ड भी टूट गया। भारत की इस मैदान पर पहली जीत।



ऋषभ पंत की मैच जिताऊ पारी
ऋषभ पंत की मैच जिताऊ पारी

यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा कामयाब रन चेज था। भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए।



लक्ष्मण ने की रहाणे की तारीफ
लक्ष्मण ने की रहाणे की तारीफ

रहाणे की लायन को सम्मानित करने की बात ने पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को खूब प्रभावित किया है। लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, 'रहाणे और भारतीय टीम की ओर से नाथन लायन को उनके 100वें टेस्ट मैच पर सम्मानित करना बहुत अच्छी बात है। यह खेल भावना का एक और उदाहरण है। इतनी शानदार जीत हासिल करने के बाद भी वह कितना गरिमापूर्ण हैं।'



80344867

कोच शास्त्री बोले, कूल लेकिन लड़ाका हैं अजिंक्य रहाणे, सिराज और शार्दुल की भी तारीफ January 18, 2021 at 11:18PM

ब्रिसबेनभारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की मेजबानी में हराकर इतिहास रच दिया है। मेहमान टीम ने मंगलवार को ब्रिसबेन के गाबा में चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीता और 4 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। हेड कोच ने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि वह मैच विनर हैं जबकि अजिंक्य रहाणे को 'लड़ाका' बताया। रवि शास्त्री ने मैच के बाद कहा, 'ऐसा परफॉरमेंस दिया है टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कि मुझे कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं है। बड़ा स्टेटमेंट दिया है, सभी ने गाबा में। छह बड़े प्लेयर चोटिल होकर बाहर बैठे थे, इसके बावजूद टीम ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया।' उन्होंने आगे कहा, 'विराट भी नहीं थे, पर वह हमेशा हमारे साथ हैं। कोहली का कैरेक्टर नहीं रहने पर भी दिखा।' शास्त्री ने कार्यवाहक कप्तान की तारीफ करते हुए कहा, 'अजिंक्य रहाणे कूल कस्टमर हैं लेकिन अंदर से लड़ाका हैं। उन्होंने विराट के जाने के बाद जिस तरह से टीम को हैंडल किया, वह गजब है।' जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत के बारे में शास्त्री ने कहा, 'पंत के बारे में बोलना ही क्या, वह तो मैच विनर हैं। उन्होंने दिखा दिया। जब कीपिंग ठीक नहीं करते हैं तो लोग पीछे पड़ जाते हैं। सिडनी में भी वह एक घंटा रुक जाते तो मैच जीत जाते।' पढ़ें, पेसर मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई और दोनों ने मिलकर 9 विकेट झटके। शास्त्री ने कहा, 'सिराज और सुंदर ने दिखाया कि कैसा टेंपरामेंट है। ये सब नेट बोलर थे। सुंदर जिस तरह से बैटिंग कर रहे थे, लग रहा था बीस टेस्ट खेल चुके हैं। शार्दुल ने मौके को जिस तरह से भुनाया, वह भी तारीफ के काबिल है।' जब जहीर खान ने शास्त्री से पूछा कि क्या ये अलग ब्रैंड ऑफ क्रिकेट है, उन्होंने कहा, 'इस सीरीज में जो हुआ है, वह कभी दुनिया नहीं भूलेगी। जब भी क्रिकेट खेला जाएगा, दुनिया इस सीरीज का नाम लेगी। आईपीएल खेलने वाले लड़के यहां वर्ल्ड क्लास टीम को धूल चटा रहे हैं, इससे शानदार क्या हो सकता है। बाउंड्री लाइन क्रॉस करते ही सभी 11 को पता है, वे देश के लिए खेल रहे हैं... चाहे पिछला रेकॉर्ड जो हो।'

36 पर ऑलआउट, फिर लीव पर विराट, चोट... टीम इंडिया ने नहीं मानी हार, दिखाया कमाल January 18, 2021 at 10:29PM

भारत ने ब्रिसबेन के गाबा में चौथा टेस्ट मैच मंगलवार को अंतिम दिन 3 विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 369 रन बनाए जिसके बाद भारत अपनी पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट हुआ। कई स्टार खिलाड़ियों के बाहर रहने और चोट से परेशान रहने के बावजूद टीम इंडिया के लिए यह सीरीज जीतना काफी मायने रखता है।

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होता लेकिन टीम इंडिया ने लगातार दो बार ऐसा कर दिया। मौजूदा सीरीज जीतना भारत के लिए इसलिए भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ियों की चोट के कारण उसके पास विकल्प ही बहुत कम बचे थे, लेकिन उसने कर दिखाया, इतिहास रच दिया।


36 पर ऑलआउट, फिर लीव पर विराट, चोट ... मुश्किल पर मुश्किल लेकिन भारत के वीरों ने दिखाया कमाल

भारत ने ब्रिसबेन के गाबा में चौथा टेस्ट मैच मंगलवार को अंतिम दिन 3 विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 369 रन बनाए जिसके बाद भारत अपनी पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट हुआ। कई स्टार खिलाड़ियों के बाहर रहने और चोट से परेशान रहने के बावजूद टीम इंडिया के लिए यह सीरीज जीतना काफी मायने रखता है।



लगातार दूसरी बार भारत ने जीती बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी
लगातार दूसरी बार भारत ने जीती बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी

मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर खत्म की, जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का टारगेट मिला। भारत ने शुभमन गिल (91), विकेटकीपर ऋषभ पंत (89*) और चेतेश्वर पुजारा (56) की दमदार पारियों की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया और ब्रिसबेन में तिरंगा भी लहरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ उसने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी अपने पास रखी।



​36 रन पर ऑलआउट टीम इंडिया
​36 रन पर ऑलआउट टीम इंडिया

किसी भी टीम का मनोबल गिर सकता है जब सीरीज के पहले ही मैच में वह 36 रन पर ऑलआउट हो जाए। ऐसा हुआ भारत के साथ जब उसे मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में (डे-नाइट फॉर्मेट के) मात्र 36 रन पर आउट होकर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। तमाम आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन डट कर सामना किया और अगले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की।



पैटरनिटी लीव पर विराट कोहली
पैटरनिटी लीव पर विराट कोहली

दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले गए। उनके घर में बिटिया ने जन्म लिया। वह इससे पहले वनडे और टी20 सीरीज खेले लेकिन टेस्ट सीरीज में पहला मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आए। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की कमान संभाली और संयमित अंदाज में नेतृत्व करते हुए सीरीज जीती।



​चोट से परेशान
​चोट से परेशान

भारतीय टीम चोट से काफी परेशान रही। उसके कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हुए और चौथे टेस्ट में तो प्लेइंग-XI के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बावजूद हार ना मानने का जज्बा दिखाया और तमाम चुनौतियों से पार पाया। रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन तो बाहर ही रहे। इतना ही नहीं, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और गाबा टेस्ट जीत के हीरो ऋषभ पंत तो चोट के बावजूद खेले।



​नए खिलाड़ियों पर दारोमदार
​नए खिलाड़ियों पर दारोमदार

जब टीम पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट हो गई और तीसरे ही दिन उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी तो दारोमदार नए खिलाड़ियों पर आ गया। इतना ही नहीं, 5 खिलाड़ियों ने तो टेस्ट करियर का आगाज ही इस सीरीज से किया, जिसमें मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, टी नटराजन औ वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।



भारतीय क्रिकेट टीम पर धनवर्षा, बीसीसीआई ने की 5 करोड़ बोनस देने की घोषणा January 18, 2021 at 10:39PM

दिल्ली India vs Australia:भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है। भारत की युवा क्रिकेट टीम ने अपने जबरदस्त जुझारूपन और जज्बे के दम पर चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के 5वें दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा बॉर्डर-गावसर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) अपने पास ही रखी है। ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ()ने अपने खिलाड़ियों पर धनवर्षा की है। के सेक्रेटरी () ने टीम को 5 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 328 रन बनाने थे, जो उसने शुभमन गिल (Shubman Gill), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बेहतरीन पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर बना लिए। पेसर मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी का भी योगदान इस जीत में काफी अहम रहा। गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच से पहले भी भारत चोटों से परेशान थी। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी भी चोटिल हो गए थे। भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण इस मैच में बेहद अनुभवहीन और युवा था बावजूद इसके भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटक चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया का गुरूर और रेकॉर्ड दोनों कुचला January 18, 2021 at 10:08PM

ब्रिसबेन क्षमता पर कभी सवाल नहीं सवाल उठता था तो शॉट सिलेक्शन पर। पंत ने उसमें कुछ सुधार किया। लेकिन अपना स्टाइल नहीं बदला। गेंद पर हमला करना उनकी खूबी है। उनका स्टाइल है और उनकी ताकत है। पंत ने इसे जारी रखा। इसी आदत ने भारत को इतिहास रचने में मदद की। पंत ने दिखाया कि वह आक्रामण करना बंद नहीं करेंगे। आक्रमण जो ऑस्ट्रेलिया की पहचान है। उसे उसी के अंदाज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराकर इतिहास रच दिया। सात मैचों में पहली बार टीम इंडिया ने ब्रिसबेन में जीत हासिल की है। 32 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर हारी है। भारत की इस जीत की पटकथा लिखने में यंग इंडिया के सितारे शुभमन गिल और ऋषभ पंत की अहम भूमिका रही है। मैच के बाद पंत ने कहा, 'यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेरे लिए ड्रीम सीरीज है। पहला मैच नहीं खेलने के बाद हमने बहुत मेहनत की। टीम मैनेजमेंट मुझे हमेशा बैक करता है। मुझे मैच विनर कहा जाता है। ये मैं सुनता रहता हूं। मुझे खुशी है कि आज कर दिखाया। पांचवे दिन बोल टर्न कर रही थी। मैंने शॉट सेलेक्शन पर ध्यान दिया. अंत में जीतना जरूरी होता है। अगर जीत गए तो सब सही।' पंत जब क्रीज पर उतरे तो भारत का स्कोर 3 विकेट पर 167 रन था। कप्तान रहाणे 24 रन बनाकर आउट हुए थे। लेकिन 22 गेंद पर। यानी संकेत साफ था। मौका मिले तो जीत के लिए जाओ। ड्रॉ दूसरा विकल्प है। टीम इंडिया की रणनीति सकारात्मक थी। नजरें जीत पर थीं और जीत के लिए आक्रामक होना जरूरी था। पंत को यह माहौल सूट करता है। कह सकते हैं यह उनके कोर्ट की बात है। लेकिन उन्होंने जाते ही धावा नहीं बोला। शुरू में सेट होने में वक्त लिया। पहला चौका 10वीं गेंद पर आया। वह भी बल्ले के किनारे से लगकर। इसके बाद भी बड़े शॉट नजर नहीं आए। संभलना और संभालने का काम किया। पुजारा के साथ मिलकर 61 रन की साझेदार की लेकिन इसके लिए 141 गेंदें खेलीं। पंत ने 84 गेंद पर 34 रन बनाए थे। इसके बाद 89 रन 138 गेंद पर। भारत के लिए यहां से भी लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से चुनौतीपूर्ण जरूर था। पुजारा को नई गेंद से पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद क्रीज पर आए मयंक अग्रवाल। यहां से पंत ने गियर बदलने शुरू किए। 37 रन की साझेदारी में 24 गेंद पर 23 रन बनाए थे। अग्रवाल के आउट होने के बाद पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने रंग दिखाने शुरू किए। दोनों ने मिलकर सिर्फ 55 गेंद पर 53 रन जोड़े। पंत ने जहां 26 गेंद पर 23 रन बनाए वहीं सुंदर ने 29 पर 22। अब जीत करीब आ गई थी और भारत इसे गंवाना गवारा नहीं कर सकता था। हालांकि सुंदर और शार्दुल ठाकुर के आउट हुए लेकिन पंत के बल्ले से निकले चौके ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी। पंत पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। विकेटकीपर के रूप में वह पहली पसंद नहीं थे। मेलबर्न में वह टीम में आए। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए उन्हें लाया गया। और सीरीज में उन्होंने साबित किया। सिडनी में 97 रन बनाकर भारत को जीत की उम्मीद जताई थी। इसके बाद अश्विन और हनुमा विहारी ने मैच ड्रॉ करवाया।

भावुक हुए गावसकर, कहा भारतीय टीम का भविष्य अब उज्ज्वल हाथों में है January 18, 2021 at 10:37PM

ब्रिसबेन भारत ने ब्रिसबेन में 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने पहली बार ब्रिसबेन में टेस्ट जीत हासिल की है। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी जीत है। पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1975-76 में भारत ने 406 रन बनाकर मैच जीता था। इस जीत में टीम के सदस्य रहे भारत की आज की जीत के बाद भावुक हो गए। गावसकर से जब मैच के बाद इस जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इसके लिए शब्द नहीं हैं। गावस्कर ने कहा, 'मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। मैं पहले दिन से कहता आया हूं कि इंडिया 2-1 से जीतेगी। मैंने आज भी कहा। यहां ऑस्ट्रेलिया में तो आज भी कह रहे थे कि इंडिया वाले 50 ओवर ही खेल पाएंगे। लेकिन मेरा विश्वास बना था मेलबर्न और सिडनी की लड़ाई से। मुझे विश्वास था कि आज भी कुछ होने वाला है।' पुजारा के बारे में सुनील गावसकर ने कहा, उनके बारे कुछ भी कहना बहुत कम होगा। उन्होंने अपनी जान लगाई टीम के लिए। इतनी चोट खाने के बाद भी वो डटे रहे। जब वो पिच पर होते हैं तो दूसरा स्ट्रोकप्लेयर फ्री हो जाता है। उसे पता होता है कि खेवनहार मौजूद है। लंच से पहले अगर कोई विकेट और हो जाता तो शायद रिजल्ट कुछ और होता।' उन्होंने कहा, 'पुजारा के चलते ऋषभ को विश्वास मिला। मैं समझता हूं कि सब वर्क फ्रॉम कर रहे होंगे पर इस जीत के बाद में अगले दस दिन के लिए सबलोग ज्यादा काम करेंगे। मैं जब ऑस्ट्रेलिया जाता था टीम के साथ और अच्छा खेलती थी टीम तो भारत में लोग उत्साहित हो जाते थे। जब हारते थे तो भारत में सब निराश हो जाते थे। ये जीत इसिलए ज्यादा शानदार है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत टीम थी। गेंद घूम रही थी। पांचवे दिन कई बार नीचे रही। इस पर रन बनाना आसान नहीं था। बहुत अच्छा लगा। इस युवा टीम को सलाम है। शुभमन गिल, रिषभ पंत, शार्दुल, सुंदर सबने मन मोह लिया। भारतीय टीम का भविष्य अब उज्ज्वल है।'

भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्ववीट कर कही ये बात January 18, 2021 at 10:04PM

नई दिल्ली India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन टेस्ट मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 329 रन बनाए। इस तरह भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। प्रधानमंत्री () ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया में सफलता पर खुश हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। उनकी ऊर्जा और जुनून पूरे खेल के दौरान दिखाई दे रहा था। उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प भी नजर आया। टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।' भारत की ओर से दूसरी पारी में युवा ओपनर शुभमन गिल ने 91 जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन की पारी खेली। एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा था। सिडनी में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था।

गाबा में ढहा ऑस्ट्रेलिया का किला, भारत के वीरों ने लहराया तिरंगा, रच दिया इतिहास January 18, 2021 at 09:49PM

ब्रिसबेन भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के गाबा में मंगलवार को चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 328 रन का टारगेट दिया था जिसे मेहमान टीम ने अंतिम दिन 97 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी अपने पास रखी जिसे उसने पिछली सीरीज जीत के साथ हासिल किया था। टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि वह कई स्टार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए जिसके बाद भारत पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट हुआ। इसके बाद मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर खत्म की, जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का टारगेट मिला। भारत ने शुभमन गिल (91), विकेटकीपर ऋषभ पंत (89*) और चेतेश्वर पुजारा (56) की दमदार पारियों की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया और ब्रिसबेन में तिरंगा भी लहरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। जमे रहे पंत, जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक छोर पर जमे रहे और जीत दिलाकर ही दम लिया। वह 89 रन बनाकर नाबाद लौटे। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे पंत ने 138 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा पुजारा ने 56 और ओपनर शुभमन गिल ने 91 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे 24 और वॉशिंगटन सुंदर 22 रन बनाकर लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर पैट कमिंस ने 55 रन देकर 4 विकेट झटके, उनके अलावा नाथन लियोन को 2 और जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला। पुजारा और पंत ने जगाई उम्मीदचेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने उम्मीद जगाई और चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। पुजारा को भी कमिंस ने शिकार बनाया जो पारी के 81वें ओवर की दूसरी गेंद पर पविलियन लौटे। उन्होंने 211 गेंदों की अपनी लंबी पारी में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। शतक से चूके गिलसलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए लेकिन उनकी आकर्षक अर्धशतकीय पारी से भारत ने 5वें दिन टी ब्रेक तक तीन विकेट पर 183 रन बनाए। गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 91 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने दूसरे सत्र में उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे (24) का विकेट भी गंवाया। पुजारा और गिल की शतकीय पार्टनरशिपरोहित शर्मा (7) के सुबह जल्दी आउट होने के बाद गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। इसमें पुजारा का योगदान 26 रन था। इस दौरान पुजारा ने विकेट बचाए रखने तो गिल ने रन बनाने का बीड़ा उठाया। गिल ने दिखाया कमालपंजाब के शुभमन गिल अपने पूरे प्रवाह में दिखे और उन्होंने किसी भी ढीली गेंद को नहीं बख्शा। इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने सहजता से कट और ड्राइव किए और कुछ शॉर्ट पिच गेंदों खूबसूरत पुल शॉट भी लगाए। उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद मिशेल स्टार्क के बाउंसर को बैकवर्ड पॉइंट पर छह रन के लिए भी भेजा। पुजारा का 103वीं गेंद पर पहला चौकालंच के बाद चेतेश्वर पुजारा ने 103वीं गेंद का सामना करते हुए अपना पहला चौका लगाया लेकिन वह गिल थे जिन्होंने अपनी प्रवाहमय बल्लेबाजी जारी रखी। उनके निशाने पर फिर से स्टार्क थे जिनकी शॉर्ट पिच गेंद को छक्के के लिए भेजने के बाद गिल ने अगली तीन गेंदों पर चौके जड़े। जब भारत एक आकर्षक शतक का इंतजार कर रहा था तब अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे नाथन लियोन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्होंने स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे दिया। गिल ने 146 गेंदें खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए। पढ़ें, पुजारा को लगातार किया परेशानपुजारा को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार शॉर्ट पिच गेंदें की जिनमें से कुछ उन्होंने अपने शरीर पर भी झेली। उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पगबाधा के लिए दो बार डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन दोनों अवसरों पर उसे सफलता नहीं मिली। पुजारा को भी कमिंस ने शिकार बनाया जो पारी के 81वें ओवर की दूसरी गेंद पर पविलियन लौटे। कमिंस ने रहाणे की पारी का किया अंतरहाणे ने सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने लियोन पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्का भी जमाया लेकिन पैट कमिन्स की कोण लेती गेंद पर ‘शॉट खेलूं या न खेलूं’ की उहापोह में उन्होंने विकेट के पीछे आसान कैच दे दिया। कप्तान ने 22 गेंदों पर 24 रन का योगदान दिया। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आई लेकिन इससे असमान उछाल भी मिला जिसके कारण भारत को सतर्कता बरतनी पड़ी। फील्डिंग की आलोचनासुबह भारत ने बिना किसी नुकसान के चार से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पैट कमिंस ने रोहित को खूबसूरत गेंद पर चलता कर दिया। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में गई जिसे विकेटकीपर टिम पेन ने डाइव लगाकर अपने दस्तानों के हवाले किया। सुबह के सत्र में लियोन ने ऑफ साइड में करीबी फील्डर नहीं रखने की रणनीति अपनाई जिसकी शेन वॉर्न ने भी आलोचना की। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने सत्र में अधिकतर समय आक्रामक फील्डिंग जमाए रखी थी। (एजेंसी से इनपुट)