Wednesday, November 11, 2020

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा- कोहली के 3 टेस्ट नहीं खेलने से ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान होगी November 11, 2020 at 08:33PM

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बन जाएंगे। इस कारण वे 4 टेस्ट की सीरीज में पहला मैच खेलने के बाद ही पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि कोहली के सीरीज से हटने पर ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतना आसान हो जाएगा।

वॉन ने ट्वीट किया- विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उनके घर पहले बच्चे का जन्म होने वाला है। इसको लेकर उन्होंने सही फैसला किया, लेकिन इसका मतलब होगा कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जीत लेगी।

कोहली डे-नाइट टेस्ट के बाद छुट्टी पर चले जाएंगे
भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट से पहले तीन वनडे और इतने ही टी-20 की सीरीज भी खेलना है। कोहली इन दोनों सीरीज में मौजूद रहेंगे। इसके बाद भारतीय टीम सीरीज का पहला और विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। इसके बाद आखिरी कोहली छुट्टी पर चले जाएंगे।

डे-नाइट टेस्ट में 50% फैंस को एंट्री मिलेगी
डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में होगा, जिसमें सरकार ने 50% दर्शकों को मैच देखने की मंजूरी दे दी। इस स्टेडियम की कैपेसिटी 54 हजार दर्शक की है। इसके बाद क्रिसमस वीक में होने वाले बॉक्सिंग डे-टेस्ट में 25 हजार फैन्स को एंट्री मिलेगी। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख है। फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब मिलकर कोविड सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने अब तक 86 टेस्ट में 7240 और 248 वनडे में 11867 रन बनाए हैं। उनके नाम 82 टी-20 में 2794 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो

Aus vs Ind: टेस्ट सीरीज में पांच नए खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल November 11, 2020 at 08:08PM

मेलबर्न भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में विल पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन समेत पांच क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में पदार्पण का मौका दिया गया है। टिम पेन की अगुआई वाली टीम में अन्य नए चेहरों में तेज गेंदबाज सीन एबोट, लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन और हरफनमौला माइकल नासिर शामिल है। एबोट की गेंद पर ही 2014 के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान फिल ह्यूज को चोट लगी थी जिससे उनकी मौत हो गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि शेफील्ड शील्ड में इनके प्रदर्शन ने काफी प्रभावित किया है। ये सभी दूसरे प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रोफी फिर जीतने पर होगी जो 2018-19 में उसने गंवाई। तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 नवंबर से शुरू होगी जिसके बाद तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया-ए टीम की भी घोषणा की जिसमें टेस्ट टीम के नौ सदस्य हैं। यह भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने पुकोवस्की को टीम में शामिल करने की मांग की थी जिसने शेफील्ड शील्डमें दो मैचों में लगातार दो दोहरे शतक बनाए थे। वह डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। उन्होंने पहले दौर के मैचों में 247.50 की औसत से 495 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम : टिम पेन (कप्तान), सीन एबोट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर। ऑस्ट्रेलिया ए टीम : सीन एबोट, एस्टोन एगर, जो बर्न्स, जैकसन बर्ड, एलेक्स कारे, हैरी कोन्वे, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, निक मेडिंसन, मिशेल मार्श (फिट होने पर), माइकल नासिर, टिम पेन, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्कीटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्वेपसन।

IPL- ये बातें हैं जो बनाती हैं मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत टी20 टीम November 11, 2020 at 06:26PM

मुंबई इंडियंस के नाम अब पांच आईपीएल खिताब हैं। यह एक दमदार यूनिट है। इसे सबसे बेहतर टी20 टीम कहा जाने लगा है। रोहित शर्मा अब आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है।

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता। मुंबई की टीम बेहद संतुलित नजर आती है और साल-दर-साल लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। आखिर क्या मुंबई को बनाता है इतनी मजबूत और दमदार टीम...


IPL- ये बातें हैं जो बनाती हैं मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत टी20 टीम

मुंबई इंडियंस के नाम अब पांच आईपीएल खिताब हैं। यह एक दमदार यूनिट है। इसे सबसे बेहतर टी20 टीम कहा जाने लगा है। रोहित शर्मा अब आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है।



दमदार कप्तान
दमदार कप्तान

सबसे ज्यादा मैच जीतने की बात हो या सबसे ज्यादा खिताब- रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान हैं। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया है। हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह चार मैच नहीं खेल पाए लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के नियमित उप-कप्तान सही समय पर रंग में आ गए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 51 गेंद पर 68 रन बनाए।



कोच और रणनीति
कोच और रणनीति

रोहित खुद बहुत शांत रहते हैं और कोच के रूप में उनके पास महेला जयवर्धने हैं जो खुद भी काफी शांत चित हैं। नीलामी प्रक्रिया से लेकर टूर्नमेंट के फाइनल तक रणनीति बनाने में महेला का काफी योगदान रहा। ट्रेंट बोल्ट, जो पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, उन्हें ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल करना, एक मास्टर स्ट्रोक था। फाइनल में राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को खिलाना भी एक रणनीतिक फैसला था, जो काम कर गया।



बोल्ट-बुमराह का दम
बोल्ट-बुमराह का दम

कहते हैं- इट्स ऑल अबाउट हटिंग इन पेयर्स- यानी गेंदबाजी दोनों छोर से हमलावर होने का नाम है। क्या इस आईपीएल में तेज गेंदबाजों की किसी जोड़ी ने बुमराह और बोल्ट जैसा दम दिखाया है? शायद नहीं। कई मौकों पर इन्हें खेल पाना असंभव रहा। इस जोड़ी ने कुल 52 विकेट लिए। अगर बोल्ट ने पावरप्ले में विपक्षी टीम को परेशान किया तो बुमराह किसी भी स्टेज पर सामने वाली टीम क लिए बड़ा खतरा थे। जिस तरह यॉर्कर पर उन्होंने पहले क्वॉलिफायर में शिखर धवन को बोल्ड किया उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।

इन परिस्थितियों जहां स्विंग बहुत मुश्किल से हो रही थी वहां बोल्ट ने गेंद को काफी स्विंग करवाया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच की पहली ही गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस का विकेट मिला। यहीं से मैच का मिजाज तय हो गया।



शानदार टॉप ऑर्डर
शानदार टॉप ऑर्डर

आप रोहित शर्मा से आईपीएल में अच्छे फॉर्म की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने कई ताबड़तोड़ पारियां खेलकर विपक्षी टीम को लगातार बैकफुट पर धकेला। डि कॉक ने इस लीग में 503 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 140.50 का रहा और औसत 35.92 का। उनकी फॉर्म की वजह से मुंबई की टीम अपना लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रख सकी और उसने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया। नंबर तीन और चार पर भी टीम को सूर्यकुमार यादव और इशान किशन का भरपूर साथ मिला। यादव ने 40 के औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए वहीं इशान किशन ने 57.33 के औसत और 145.76 के स्ट्राइक सेट से 516 रनों का योगदान दिया।



गजब के फिनिशर
गजब के फिनिशर

बल्लेबाजी के लिहाज से देखें तो मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीम है। टीम के पास कायरन पोलार्ड और पंड्या बंधु (हार्दिक और क्रुणाल) हैं। वे आखिरी पांच ओवरों में दमदार बल्लेबाजी करते हैं। वे बड़े शॉट्स खेलते हैं। इस पूरे सीजन में पंड्या ने 25 छक्के लगाए लेकिन वह सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेले। पोलार्ड ने 22 छक्के लगाए।



टीम भावना
टीम भावना

टीम ने कई खिलाड़ियों को बरसों तक टीम के साथ रखा। टीम सेट हो चुकी है और खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बन चुका है। चूंकि खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ काफी समय से खेल रहे हैं इसलिए वे परिवार का हिस्सा बन चुके हैं। फाइनल से पहले भी खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे। खिलाड़ी अपना निजी फायदा छोड़कर टीम के हित में मिलकर काम करते हैं। इसका एक उदाहरण सूर्यकुमार यादव का कप्तान रोहित शर्मा को बचाने के लिए खुद को रनआउट करवाना भी है।



मलिक और आमिर क्यों नहीं हैं टीम में, मिसबाह ने बताया November 11, 2020 at 07:11PM

कराचीपाकिस्तान के मुख्य कोच और निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता मिसबाह-उल-हक ने अनुभवी खिलाड़ियों असद शाफिक, और को न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने का बचाव करते हुए कहा कि वह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चहते थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में, मिस्बाह ने कहा कि असद को उनके फॉर्म जबकि मलिक और आमिर को इस लिए नजरअंदाज किया गया क्योंकि चयनकर्ता होनहार और उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। मिस्बाह ने कहा, ‘इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम से तीन प्रमुख खिलाड़ियों को हटाया गया है। असद फॉर्म में नहीं है।’ उन्होंने कहा कि ‘न्यूजीलैंड के मैच हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हम अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार करना चाहते हैं और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक भी हासिल करना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर हाल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, हमने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों का चयन किया है।’

ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा की; विल पुकोवस्की सहित पांच नए चेहरे November 11, 2020 at 05:12PM

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा कर दी है। विल पुकोवस्की सहित टीम में पांच नए चेहरे शामिल किए गए है। वहीं कैमरून ग्रीन को वनडे-टी-20 के बाद टेस्ट में भी जगह मिली है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलना है। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में डे नाइट होगा। उससे पहले वनडे और टी-20 के मैच खेले जाएंगे।

टीम में ये हैं नए चेहरे

कैमरून और पुकोवस्की के साथ ही सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन और माइकल नेसर टेस्ट डेब्यू करेंगे। टीम पेन टीम के कप्तान होंगे। जबकि पैट कमिंस वाइस कैप्टन होंगे।

सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन ट्रेवर होन्स ने क्या कहा

सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन ट्रेवर होन्स ने कहा, “मार्श शेफील्ड शील्ड के शुरुआती मैचों में कई प्लेयर्स ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इनमें कैमरून ग्रीन और विल पुकोवस्की भी शामिल थे। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर हम लोग खुश हैं। इन दोनों को बेहतर टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का अवसर मिलेगा।’

उन्होंने आगे कहा- हमने पारंपरिक परंपरा का पालन करते हुए टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन को बनाया गया है। वहीं अनुभवी ट्रैविड हेड को भी शामिल किया गया है।

पुकोवस्की ने घरेलू टूर्नामेंट में बनाए दो डबल सेंचुरी

पुकोवस्की ने मार्श शेफील्ड शील्ड में शुरुआती मैचों में 495 रन बनाए थे। इसी को देखते हुए टेस्ट में जगह दी गई है। वह टेस्ट डेविड वॉर्नर के साथ टेस्ट की ओपनिंग करेंगे। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में पुकोवस्की को शामिल करने के लिए पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल और माइकल क्लार्क ने सिफारिश की थी।

होन्स ने कहा-पुकोवस्की का समर सीजन में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने दो डबल सेंचुरी लगाए थे। जिसकी वजह से ही उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है। ताकि उन्हें भविष्य के लिए भी तैयार किया जा सके। वहीं सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन और माइकल नेसर भी फर्स्ट क्लास मैच में बेहतर प्रदर्शन किए हैं। इसलिए इन्हें भी टेस्ट में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम: सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, टिम पेन (कैप्टन), जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन , मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विल पुकोवस्की को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बतौर ओपनर शामिल किया गया है।

कोहली ने आईपीएल में करिअर स्ट्राइक रेट से धीमा खेल दिखाया, राहुल की भी यही परेशानी November 11, 2020 at 04:19PM

आईपीएल-13 के मुकाबले खत्म हो गए हैं। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया जाएगी। टीम को वहां तीन टी-20 के अलावा वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। टी-20 टीम में शामिल 16 खिलाड़ियों के लीग का प्रदर्शन देखें तो कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान लोकेश राहुल दोनों ने धीमा खेल दिखाया। दोनों का लीग का स्ट्राइक रेट करिअर स्ट्राइक रेट से भी धीमा रहा। गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के स्ट्राइक रेट में बढ़ोतरी हुई। 16 खिलाड़ियों के प्रदर्शन का एनालिसिस।

1. कोहली हर 100 गेंद पर 17 रन कम बना रहे: कोहली ने लीग के 15 मैच में 42 की औसत से 466 रन बनाए। 3 अर्धशतक भी। स्ट्राइक रेट 121 का रहा। उनका इंटरनेशनल करिअर स्ट्राइक रेट 138 का है। यानी कोहली हर 100वीं गेंद पर अब 17 रन कम बना रहे हैं। औसत में भी कमी आई है।

2. राहुल ने सबसे ज्यादा रन तो बनाए पर खेल धीमा रहा: ओपनर बल्लेबाज और उपकप्तान लोकेश राहुल ने लीग के 14 मैच में 56 की औसत से सबसे ज्यादा 670 रन बनाए। एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए। स्ट्राइक रेट 129 का रहा। इंटरनेशनल की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 146 का है।

3. मयंक अग्रवाल ने खुद को बतौर ओपनर साबित किया: मयंक अग्रवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल खेल सकते हैं। लीग के 11 मैचों में इन्होंने 39 की औसत से 424 रन बनाए। 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए। स्ट्राइक रेट भी 156 का। टी20 करिअर में 147 मैच में 26 की औसत से 3393 रन बना चुके हैं।

4. धवन ने दो शतक लगाए लेकिन 4 बार शून्य पर आउट हुए: ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने लीग के 17 मैच में 44 की औसत से 618 रन बनाए। 2 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। 4 अर्धशतक भी लगाए। लेकिन प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव रहता है। लीग में वे चार बार शून्य पर आउट हुए।

5. अय्यर ने खुद को मिडिल ऑर्डर में स्थापित किया: श्रेयस अय्यर ने लीग के 17 मैच में 35 की औसत से 519 रन बनाए। 3 अर्धशतक लगाए। कई बार पारी लड़खड़ाने पर टीम को संभाला। वनडे के बाद अय्यर ने खुद को टी20 में मिडिल ऑर्डर में स्थापित किया है।

6. मनीष पांडे में निरंतरता की कमी, 3 अर्धशतक लगाए: मनीष पांडे के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही। लीग के 16 मैच में 33 की औसत से 425 रन बनाए। 3 अर्धशतकीय पारी खेली। फील्डिंग में भी कई कैच छोड़े। टी20 इंटरनेशनल के 38 मैच में 707 रन।

7. पंड्या ने बल्ले से दम दिखाया लेकिन गेंदबाजी पर अभी भी संशय: हार्दिक पंड्या ने लीग के 14 मैचों में 35 की औसत से 281 रन बनाए। एक अर्धशतक भी लगाया। स्ट्राइक रेट लगभग 180 का। 25 छक्के मारे। लेकिन उन्होंने बतौर गेंदबाज एक भी गेंद नहीं डाली। यह टीम के लिए परेशानी की बात है।

8. सैमसन के पहले 2 मैच में 2 अर्धशतक, अंतिम 12 मैच में सिर्फ एक: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पहले दो मैच में दो अर्धशतक लगाए। लेकिन अगले 12 मैच में सिर्फ एक। उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 375 रन बनाए। प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव रहा।

इशान किशन, सूर्यकुमार और राहुल चाहर को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिली जगह

विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर राहुल चाहर अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टी20 टीम में जगह नहीं बना सके। इशान ने 14 मैच में 57 की औसत से 516 रन बनाए। 4 अर्धशतक भी। सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 480 रन बनाए। वहीं लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 15 मैच में 15 विकेट लिए।

गेंदबाजी: बुमराह और चहल पहले की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं

9. बुमराह पहले की तरह खतरनाक, दो बार चार विकेट लिए: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 15 मैच में 27 विकेट लिए। इकोनॉमी 6.73 की रही। 2 बार 4 विकेट झटके। स्ट्राइक रेट 13.3 का। टी20 इंटरनेशनल के 50 मैच में 59 विकेट ले चुके हैं।

10. चहल मिडिल ओवरों में कारगर, इकोनॉमी भी बेहतर हुई: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 15 मैच में 19 की औसत से 21 विकेट लिए। इकोनॉमी 7.08 की और स्ट्राइक रेट 16.3 का रहा। टी20 इंटरनेशनल के 42 मैच में 24 की औसत से 55 विकेट लिए हैं।

11. शमी ने नई गेंद से विकेट लिए, लेकिन काफी महंगे साबित हुए: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 मैच में 23 की औसत से 20 विकेट लिए। इकोनॉमी 8.57 की जबकि स्ट्राइक रेट 16.1 का रहा। नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। वहीं टी20 इंटरनेशनल के 11 मैच में 12 विकेट ले चुके हैं।

12. दीपक चाहर का प्रदर्शन औसत रहा, इकोनॉमी भी खराब रही: तेज गेंदबाज दीपक चाहर मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। 14 मैच में 12 विकेट ही ले सके। इकोनॉमी 7.61 की रही। टी20 इंटरनेशनल के 10 मैच में 15 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।

13. नटराजन यॉर्कर किंग रहे, इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नजराजन ने लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंदें फेंकी। 16 मैच में 16 विकेट लिए। इकोनॉमी 8.02 की और स्ट्राइक रेट 23.5 का रहा। इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।

14. सैनी का प्रदर्शन फीका रहा लेकिन स्लॉग ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की: तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने सीजन में औसत प्रदर्शन किया। वे 13 मैच में सिर्फ 6 विकेट ले सके। इकोनॉमी 8.29 की रही। स्लॉग ओवरों में अच्छी गेंदबाजी और स्पीड के कारण मौका मिला।
ऑलराउंडर

15. जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से औसत रहे, अनुभव का फायदा मिला: बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा लीग के मौजूदा सीजन में 14 मैच में सिर्फ 6 विकेट ले सके। इकॉनामी 8.75 की और स्ट्राइक रेट 36.3 की रही। बल्लेबाजी में एक अर्धशतक के साथ 232 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में 49 मैच का अनुभव।

16. वाशिंगटन सुंदर सबसे कंजूस भारतीय गेंदबाज रहे, रन भी बनाए: ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर लीग के मौजूदा सीजन में सबसे कंजूस भारतीय गेंदबाज रहे। 15 मैच में 8 विकेट लिए और इकोनॉमी सिर्फ 5.96 की रही। 111 रन भी बनाए। नई गेंद से गेंदबाजी करने में माहिर। लीग में कई बार ऐसा किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kohli showed career slowing in IPL with career strike rate, Rahul's same problem

अगले साल जनवरी-फरवरी में हो सकता है, एक नई फ्रेंचाइजी को जोड़ने की तैयारी:अहमदाबाद लीग से जुड़ने वाली 9वीं टीम हो सकती है November 11, 2020 at 03:25PM

आईपीएल 2020 के समाप्त होने के साथ ही आईपीएल 2021 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीजन की शुरुआत अगले साल मार्च के अंत में हो सकती है। बीसीसीआई सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन करा सकती है। हालांकि, आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक इसपर बैठक नहीं की है। लेकिन फ्रेंचाइजियों से इसके बारे में बात की गई है। बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘समय की कमी है, लेकिन मेगा ऑक्शन सभी के हित में होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल औपचारिक रूप से अगले 2 हफ्तों में इस पर निर्णय लेगी और सभी को सूचित करेगी।’ 2021 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन पूर्वनिर्धारित थी, लेकिन इस सीजन के आयोजन में देरी की वजह से अब समय काफी कम बचा है, जिसकी वजह से इसे रद्द करने की बात हो रही थी। अब जनवरी या फरवरी में मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है। वहीं मार्च के अंत में नए सीजन की शुरुआत हो सकती है। फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई ने हमें ऑक्शन की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने आधिकारिक रूप से नहीं कहा, लेकिन वे इसकी तैयारी में हैं।’
नया मोटेरा हो सकता है अहमदाबाद टीम का बेस
इसके साथ ही एक नई फ्रेंचाइजी भी जोड़ी जा सकती है, जिससे टीमों की संख्या 9 हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम अहमदाबाद की हो सकती है। यहां हाल ही में सबसे अधिक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है। 2018 में हुए पिछले ऑक्शन में तीन खिलाड़ी को रिटेन करने और दो खिलाड़ी को राइट टू मैच (आरटीएम) से वापस जोड़ने का नियम था। नई टीम आने के बावजूद इस नियम के रहने की उम्मीद है। फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘रिटेंशन पॉलिसी जारी रहनी चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं होने से टीमों की ब्रांड वैल्यू पर असर पड़ सकता है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL-13 इस बार यूएई में हुआ। मुंबई इंडियंस पांचवी बार चैम्पियन बनी।

पैट कमिंस का 1 विकेट 1.3 करोड़ का; मुरुगन-गोपाल सबसे किफायती रहे, 2 लाख का पड़ा 1 विकेट November 11, 2020 at 02:23PM

IPL का 13वां सीजन खत्म हो गया। फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 5वीं बार खिताब जीत लिया है। इस सीजन के कुल 60 मैच में 78 बॉलर्स ने 668 विकेट लिए। 20 गेंदबाज खाता भी नहीं खोल सके। सीजन में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस सबसे महंगे बॉलर रहे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में सबसे ज्यादा ज्यादा कीमत 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा।

हालांकि, टीम को वे काफी महंगे पड़े। कमिंस ने 14 मैच में 12 विकेट लिए। बीच टूर्नामेंट में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें लगातार 4 मैच में कोई विकेट नहीं मिला था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील नरेन का नाम है। उन्हें KKR ने रिटेन किया था, जिनकी कीमत 12.50 करोड़ रुपए रही। वे 10 मैच में सिर्फ 5 ही विकेट ले सके। टीम को उनका एक विकेट कमिंस से भी महंगा यानि 2.50 करोड़ रुपए का पड़ा।


मुरुगन, गोपाल और अर्शदीप सबसे किफायती

सीजन में कुछ बॉलर ऐसे भी थे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने बेहद कम कीमत पर खरीदा, जो महंगे प्लेयर्स के मुकाबले काफी किफायती रहे। इनमें किंग्स इलेवन पंजाब के मुरुगन अश्विन और अर्शदीप सिंह के अलावा राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल शामिल हैं।

दिल्ली के लिए ट्रंप कार्ड रहे नोर्तजे
एनरिच नोर्तजे को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइज पर ही टीम में शामिल कर लिया। मैनेजमेंट का यह फैसला सही साबित हुआ और नोर्तजे ट्रंप कार्ड साबित हुए। उन्होंने 16 मैच में 22 विकेट लेकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। नोर्तजे ने IPL इतिहास की पहली और दूसरी सबसे तेज बॉल भी फेंकी, जिसकी रफ्तार 156.22 और 155.21 रही।

युवा टी नटराजन ने दिग्गजों को चौंकाया
यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को IPL की खोज कहा जा सकता है। लीग में उनका यह दूसरा सीजन रहा। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में 16 मैच खेले, जिनमें 16 विकेट लेकर टीम को प्ले-ऑफ तक पहुंचाया।


ऑलराउंडर स्टोक्स ने 8 मैच में सिर्फ 2 विकेट लिए

ऑलराउंडर्स में फैंस की नजरें सबसे ज्यादा इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर थीं। लेकिन यह दोनों ही टीम के लिए सबसे महंगे साबित हुए। पिता को कैंसर होने की वजह से स्टोक्स ने बीच टूर्नामेंट में टीम को जॉइन किया था। उन्होंने 8 मैच में सिर्फ 2 ही विकेट लिए। इस लिहाज से टीम को उनका एक विकेट 6.25 करोड़ रुपए का पड़ा।

13 मैच में एक भी छक्का नहीं लगा सके मैक्सवेल
सबसे हैरान करने वाली बात किंग्स इलेवन पंजाब के लिए रही। उन्होंने 10.75 करोड़ रुपए खर्च कर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा था, लेकिन उन्होंने 13 मैच में सिर्फ 108 रन बनाए और 3 ही विकेट लिए। चौंकाने वाली बात है कि वे एक भी छक्का नहीं लगा सके। फ्रेंचाइजी को उनका एक विकेट 3.58 करोड़ और एक रन 9.95 लाख रुपए का पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunil Narine; IPL 2020 Highest Paid Bowler | Who Is The Most Expensive Bowler In IPL UAE 2020? Pat Cummins Glenn Maxwell Ben stokes

शोएब मलिक और आमिर को झटका, न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं किए गए सिलेक्ट November 11, 2020 at 01:23AM

कराचीपाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गयी 35 सदस्यीय टीम में अनुभवी आलराउंडर और तेज गेंदबाज को जगह नहीं दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने संयुक्त टीम का चयन किया है। इसमें सीनियर टीम और पाकिस्तान ‘ए’ टीम के खिलाड़ी शामिल हैं। पीसीबी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि कौन सा खिलाड़ी किस प्रारूप में खेलेगा। पाकिस्तान को 18, 20 और 22 दिसंबर को न्यूजीलैंड से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इसके बाद 26 से 30 दिसंबर के बीच माउंटी मौनगानुई और तीन से सात जनवरी के बीच क्राइस्टचर्च में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान ‘ए’ टीम का कार्यक्रम न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अभी तय नहीं किया है लेकिन संभावना है कि इसे सीनियर टीम के दौरे के साथ ही आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान की टीम 23 नवंबर को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। बाबर आजम को पहले ही तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया है। टेस्ट मैचों में मोहम्मद रिजवान उनके साथ उप कप्तान होंगे। कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह सीरीज जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जाएगी। पीसीबी ने कहा कि चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया और इसलिए 38 वर्षीय मलिक और 28 वर्षीय आमिर को टीम में नहीं चुना गया। एक अन्य सीनियर खिलाड़ी असद शाफिक को भी खराब फॉर्म के कारण टीम में नहीं रखा गया है। अमद बट, दानिश अजीज, इमरान बट और रोहेल नजीर के रूप में टीम में नए खिलाड़ियों को चुना गया है। पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद 14 दिन तक क्वारंटीन पर रहेगी। टीम इस प्रकार है...सलामी बल्लेबाज: आबिद अली, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद, फखर जमां और जीशान मलिक। मध्य क्रम के बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान), अजहर अली, फवाद आलम, हुसैन तलत, हैदर अली, इमरान बट, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, मुहम्मद हफीज, खुशदिल शाह और दानिश अजीज। विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद और रोहेल नजीर। स्पिनर: इमाद वसीम, शादाब खान, उस्मान कादिर, यासिर शाह और जफर गोहर। तेज गेंदबाज: अमद बट, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान और वहाब रियाज।

शेन वॉर्न ने सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा खास मेसेज November 11, 2020 at 04:44AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ने दुनिया के दो महान बल्लेबाज और की तारीफ की है। वॉर्न ने कहा है कि ये दोनों सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, जिनके खिलाफ और जिनके साथ वह खेले हैं। वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम पर इन दोनों के साथ एक फोटो पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, 'सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, जिनके खिलाफ और जिनके साथ मैं 1989 से 2013 तक खेला हूं। क्या आप हम तीनों को खेलते हुए देखना पसंद करते हैं और मैदान पर प्रतिस्पर्धा करते हुए।' सचिन ने 16 साल की उम्र में 1989 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं और वनडे तथा टेस्ट में मिलाकर 100 शतक लगाए हैं। लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट और 299 वनडे मैच खेला है। वह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए हैं। वहीं, 194 वनडे में उनके नाम 293 विकेट है।

नए सिक्सर किंग बने बिहार के ईशान किशन, युवराज ने कहा- ये है आने वाले समय का बड़ा प्लेयर November 11, 2020 at 04:01AM

मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी बार IPL ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। टीम के लिए 22 साल के ईशान किशन सबसे ज्यादा 516 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 30 छक्के भी लगाए। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ईशान को वेरी स्पेशल प्लेयर इन मेकिंग यानी आने वाले समय का बड़ा खिलाड़ी बताया है।

ईशान का जन्म 18 जुलाई, 1998 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। बाएं हाथ का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज झारखंड की ओर से फर्स्ट क्लास मैच खेलता है।

युवराज सिंह ने ईशान को आने वाले समय का बड़ा प्लेयर बताया है।

ईशान वेरी स्पेशल प्लेयर इन मेकिंग

युवराज ने ट्वीट कर मुंबई इंडियंस को 5वें खिताब के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई अभी तक IPL की बेस्ट टीम है। रोहित शर्मा ने फाइनल में कप्तानी पारी खेली। दिल्ली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। ईशान आने वाले समय के स्टार बल्लेबाज हैं।’’

ईशान ने सीजन में सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए। इसके बाद संजू सैमसन (26 छक्के) और हार्दिक पंड्या (25 छक्के) का नंबर रहा।

सीजन में ईशान का बल्लेबाजी औसत 57.33 का रहा

ईशान ने इस सीजन में 14 मैच में 57.33 की औसत और 145.76 की औसत से 516 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 99 रन रहा, जो कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाए थे। वह टॉप-5 टॉप स्कोरर की लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे। इस सीजन में ईशान का बल्लेबाजी औसत मुंबई के बाकी बल्लेबाजों से ज्यादा रहा।

ईशान ने इस सीजन में 4 फिफ्टी लगाई।

ईशान ने IPL में 7 फिफ्टी लगाईं

ईशान ने IPL में कुल 7 फिफ्टी लगाई हैं। इसमें से 4 फिफ्टी इस सीजन में लगाईं। दो फिफ्टी 2018 और 1 फिफ्टी 2017 में लगाई थी। ईशान ने अब तक IPL में कुल 51 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 28.83 की औसत और 136.83 की स्ट्राइक रेट से 1,211 रन बनाए।

ईशान का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। वे झारखंड की टीम से फर्स्ट क्लास मैच खेलते हैं।

ईशान अपना आदर्श धोनी-गिलक्रिस्ट को मानते हैं

ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडे बिल्डर हैं। ईशान के भाई राज किशन ने बचपन से उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच रजिस्ट्रेशन विवाद की वजह से उन्होंने पड़ोसी राज्य झारखंड की ओर से खेलना शुरू किया। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ईशान के पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

झारखंड की टीम से फर्स्ट क्लास मैच खेलते हैं ईशान

ईशान ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 44 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 37.53 की औसत से 2,665 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 सेंचुरी और 15 फिफ्टी लगाई है। उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू झारखंड की टीम से असम के खिलाफ 14 दिसंबर 2014 में किया था।

ईशान इंडिया-A से भी खेल चुके हैं।

72 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं ईशान

इसके अलावा उन्होंने 72 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। जिसकी 69 पारियों में उन्होंने 36.46 की औसत से 2,334 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट-ए डेब्यू 7 मार्च, 2014 में झारखंड की टीम से ओडिशा के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 90 मैच खेले हैं और 28.58 की औसत और 134.01 की स्ट्राइक रेट से 2,230 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर का पहला मैच त्रिपुरा के खिलाफ 2 अप्रैल, 2014 में खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईशान किशन अपना आदर्श महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को मानते हैं।

रोहित के लिए विकेट कुर्बान कर हीरो बने सूर्यकुमार, लोग बोले- तुमसा दिलवाला कोई नहीं November 11, 2020 at 02:11AM

आईपीएल-2020 के खिताबी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के लिए अपना विकेट कुर्बान करने वाले सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ढेरों लोगों ने उन्हें दिलवाला बताते हुए तारीफ की है और कुछ ने उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट करने के लिए बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली से वकालत भी कही है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 5 विकेट से हराकर 5वां खिताब अपने नाम किया। आइए देखें सूर्यकुमार के लिए लोगों की किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है...

MI Beat DC in IPL 2020 Final: सूर्यकुमार यादव के लिए आईपीएल-2020 जबरदस्त रहा है। उन्होंने बैटिंग से तो प्रभावित किया है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में रोहित के लिए अपना विकेट दांव पर लगाते हुए लोगों का दिल जीत लिया।


रोहित के लिए विकेट कुर्बान कर हीरो बने सूर्यकुमार, लोग बोले- तुमसा दिलवाला कोई नहीं

आईपीएल-2020 के खिताबी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के लिए अपना विकेट कुर्बान करने वाले सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ढेरों लोगों ने उन्हें दिलवाला बताते हुए तारीफ की है और कुछ ने उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट करने के लिए बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली से वकालत भी कही है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 5 विकेट से हराकर 5वां खिताब अपने नाम किया।

आइए देखें सूर्यकुमार के लिए लोगों की किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है...



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Man with Golden Heart 💛<br />Selfless S.K.Y<a href="https://twitter.com/hashtag/MumbaiIndians?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MumbaiIndians</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/IPL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2020</a> <a href="https://twitter.com/mipaltan?ref_src=twsrc%5Etfw">@mipaltan</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SuryakumarYadav?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SuryakumarYadav</a> <a href="https://twitter.com/surya_14kumar?ref_src=twsrc%5Etfw">@surya_14kumar</a> <a href="https://t.co/xm3OiroBSm">pic.twitter.com/xm3OiroBSm</a></p>&mdash; Aryakeshwan (@Aryakeshwan29) <a href="https://twitter.com/Aryakeshwan29/status/1326392577290104832?ref_src=twsrc%5Etfw">November 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Surya sacrificing his wicket for the skipper &gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;&gt;<a href="https://twitter.com/surya_14kumar?ref_src=twsrc%5Etfw">@surya_14kumar</a> you won hearts SKY❤❤<a href="https://twitter.com/hashtag/SuryakumarYadav?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SuryakumarYadav</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SKY?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SKY</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RohitSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RohitSharma</a></p>&mdash; 𝓓𝓲𝓿𝔂𝓪𝓷𝓼𝓱𝓲 #Judaiyaan || #TuMeraNahi🦋 (@iamdivyanshidz) <a href="https://twitter.com/iamdivyanshidz/status/1326390761315848192?ref_src=twsrc%5Etfw">November 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Once again he won the hearts<a href="https://twitter.com/hashtag/SuryakumarYadav?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SuryakumarYadav</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RohitSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RohitSharma</a> <a href="https://t.co/TqPyyGOLvo">pic.twitter.com/TqPyyGOLvo</a></p>&mdash; jogur.abhishek (@jogur_abh) <a href="https://twitter.com/jogur_abh/status/1326376480792850434?ref_src=twsrc%5Etfw">November 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Selfless sky 💙 <a href="https://twitter.com/surya_14kumar?ref_src=twsrc%5Etfw">@surya_14kumar</a> 👏 you are won by whole hearts <a href="https://twitter.com/hashtag/suryakumaryadav?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#suryakumaryadav</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/IPL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2020</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Mumbaiindians?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Mumbaiindians</a> <a href="https://t.co/Gy2uUdkFkz">pic.twitter.com/Gy2uUdkFkz</a></p>&mdash; Manims (@Manims66906458) <a href="https://twitter.com/Manims66906458/status/1326370122676789248?ref_src=twsrc%5Etfw">November 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">He is S.K.Y.<br />SKY has no limits.<br />Ask him to hit sixes, he will!<br />Ask him to win matches, he will!<br />Ask him to sacrifice his wicket, he will!<br />Well done Surya! <a href="https://twitter.com/surya_14kumar?ref_src=twsrc%5Etfw">@surya_14kumar</a><a href="https://twitter.com/hashtag/SuryakumarYadav?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SuryakumarYadav</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MIPaltan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MIPaltan</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/IPL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2020</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MumbaiIndians?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MumbaiIndians</a></p>&mdash; Harsh Murugkar (@harshm012) <a href="https://twitter.com/harshm012/status/1326352943432359936?ref_src=twsrc%5Etfw">November 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Indian future legend❤ <a href="https://twitter.com/surya_14kumar?ref_src=twsrc%5Etfw">@surya_14kumar</a> <br />.<br />.<br />.<a href="https://twitter.com/hashtag/sky?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#sky</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SuryakumarYadav?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SuryakumarYadav</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/IPL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2020</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Champion?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Champion</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/icc?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#icc</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/fire?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#fire</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/2020winner?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#2020winner</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MIvDC?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MIvDC</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/BleedBlue?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BleedBlue</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/believe?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#believe</a> <a href="https://t.co/DfNCo2R1Tp">pic.twitter.com/DfNCo2R1Tp</a></p>&mdash; Pankaj Ahirwar (@impkdurg26) <a href="https://twitter.com/impkdurg26/status/1326245602385035264?ref_src=twsrc%5Etfw">November 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में खास जर्सी पहनेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम November 11, 2020 at 01:00AM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में स्देशी जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को जर्सी का डिजाइन का अनावरण किया। इस शर्ट को दो मूल निवासी महिलाओं आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हेगन के सहयोग से तैयार किया गया है। क्लार्क स्वर्गीय क्रिकेटर 'मॉस्किटो' कूजेंस की प्रत्यक्ष वंशज हैं। वह उन आदिवासी खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने 1868 में ऑस्ट्रेलिया की पहली टीम के के रूप में इंग्लैंड का दौरा किया था। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भी इस साल की शुरुआत में ठीक इसी तरह की जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टी-20 मैच चार दिसंबर को कैनबरा में, जबकि दूसरा और तीसरा मैच छह और आठ दिसंबर को सिडनी में खेलना है। उससे पहले दोनों ही टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

नई जर्सी पहनकर उतरेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर, 152 साल पहले की टीम को सम्मान देंगे November 11, 2020 at 01:15AM

भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खास तौर पर डिजाइन की गई स्वदेशी जर्सी पहनेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नई जर्सी का अनावरण किया। यह जर्सी 1868 की ऑस्ट्रेलियाई टीम को सम्मान देने के लिए तैयार की गई है। जिसे आंटी फियोन क्लार्क और कॉर्टनी हेगन ने डिजाइन किया है।

1868 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार विदेश दौरा किया था

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट में लिखा कि 1868 में पहली बार ऑस्ट्रेलियन टीम ने विदेशी दौरा किया था। टीम 3 महीने की समुद्र यात्रा कर यूनाइटेड किंगडम पहुंची थी। जहां उन्होंने वर्ल्ड फेमस ग्राउंड पर 47 मैच खेले थे। यह जर्सी इसी को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाई गई है।

दो महिलाओं ने डिजाइन की है जर्सी

जर्सी को आंटी फियोन क्लार्क ने डिज़ाइन किया, जो ग्रोंगारॉन्ग मॉस्किटो की वंशज हैं। मॉस्किटो 1868 में इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम के हिस्सा थे। इसे कॉर्टनी हेगन, बुचुल्ला और गुब्बी गुब्बी महिला और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंगेजमेंट स्पेशलिस्ट ने तैयार किया है।

##

बिग बैश लीग में जर्सी का इस्तेमाल किया गया

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस खास जर्सी को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पहले ही पहन चुकी है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ एक मैच में यह जर्सी पहनी थी। वहीं, वुमन्स बिग बैश लीग और बिग बैश लीग में भी इस जर्सी का इस्तेमाल किया गया।

##

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 वनडे और टी-20 के बाद 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिशेल स्टार्क नई स्वदेशी जर्सी के साथ। इस जर्सी को दो महिलाओं ने डिजाइन किया गया है।

IPL: दिल्ली पर खिताबी जीत से गदगद पोलार्ड, CSK के ब्रावो को भेजा यह मेसेज November 11, 2020 at 12:37AM

दुबईमुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खिताब जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड () सबसे ज्यादा टी-20 खिताब जतीने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पोलार्ड की टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, 'ड्वेन ब्रावो, आप मेरे से पीछे हैं (सर्वाधिक टी-20 खिताब जीतने की संख्या के मामले में)। मुझे कैमरे पर यही कहना है।' पोलार्ड ने दुनिया की विभिन्न टी-20 फ्रैंचाइजियों के साथ मिलकर अब तक 15 खिताब जीते हैं और इनमें से पांच तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ ही जीते हैं। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 3,000 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल-13 में 191.42 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, ड्वेन ब्रावो आईपीएल की 3 बार की विजेता चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं। पोलार्ड ने कहा, 'यह एक शानदार अहसास है और यह बहुत मायने रखता है। पांचवीं ट्रोफी। हम यहां 11 साल से हैं। हमारे पास एक शांत उत्सव है। ट्रोफी की संख्या, प्रतिभाओं की संख्या। आप कह सकते हैं कि मुंबई इंडियंस सबसे अच्छी टी-20 टीम है।'

बचपन के कोच दिनेश लाड बोले, रोहित शर्मा में स्कूल के दिनों से ही कप्तानी के गुण November 10, 2020 at 11:24PM

नई दिल्लीमुंबई इंडियंस को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाकर इतिहास रचने वाले ने अपनी करिश्माई कप्तानी का लोहा एक बार फिर मनवा लिया है लेकिन उनके शुरूआती कोच का कहना है कि स्कूली दिनों से ही उसमें अपने दम पर मैच जिताने और कप्तानी के विलक्षण गुण थे। रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ कुशल कप्तानी से मुंबई को पांच विकेट से जीत दिलाई। वह पांच खिताब के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी हैं। लाड ने भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान पर आने वाली किताब ‘ द हिटमैन : द रोहित शर्मा स्टोरी’ में कहा, ‘स्कूली दिनों से ही वह अपने दम पर मैच जिताते और उनमें नेतृत्व क्षमता थी। वह विकेट भी लेते और शतक भी जमाते थे। मैंने 9वीं कक्षा में ही उन्हें स्कूली टीम का कप्तान बना दिया था।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘वह काफी आक्रामक थे जो हमेशा जीतना चाहते और उस जीत में योगदान देना चाहते थे। मैं उन्हें हमेशा क्रीज पर शांतचित्त होकर खेलने की सलाह देता था क्योंकि तकनीक के वह महारथी थे और क्रीज पर जमने के बाद उन्हें आउट करना अंसभव हो जाता।’ मशहूर क्रिकेट लेखक विजय लोकपल्ली और जी कृष्णन की लिखी इस किताब में रोहित के सुनहरे सफर के कई अनछुए पहलुओं को उजागर किया गया है। इसके साथ ही उनके साथी खिलाड़ियों, कोचों और दोस्तों ने उनके बारे में अपनी राय भी बेबाक तरीके से रखी है। ब्लूम्सबरी से प्रकाशित इस किताब का 18 नवंबर को विमोचन होगा। वर्ल्ड कप 2011 के नायक युवराज सिंह ने प्रस्तावना में लिखा कि अगले टी20 और 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित भारतीय टीम के लिए अहम साबित होंगे। उन्होंने लिखा, ‘वह जिस तरह से बड़ी पारियां खेलते हैं, मुझे यकीन है कि अगले टी20 और 50 ओवरों के विश्व कप में वह भारत के सबसे अहम खिलाड़ी बनेंगे। मैं चाहता हूं कि वह अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखें क्योंकि भारतीय क्रिकेट को इसकी जरूरत है।’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘मध्यक्रम के एक बल्लेबाज का दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक बनना बड़ी उपलब्ध है। सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग ही उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं।’ टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर उनके शतक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वही किया जो एक समय वीवीएस लक्ष्मण करते थे। उन्होंने कहा, ‘रोहित ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ उम्दा साझेदारी की जो एक समय वीवीएस लक्ष्मण करते थे। वह 50 रन पर थे जब आठ विकेट गिर चुके थे और उसके बाद उन्होंने शतक जमाया। रोहित ने उस मैच में आर अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 280 रन जोड़े थे जो उस समय भारत के लिए नया रेकॉर्ड था।

रोहित शर्मा ने कैसे हासिल की पुल शॉट में महारत? करीबी दोस्त नायर ने बताया November 10, 2020 at 11:40PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार ओपनर को पुल शॉट में महारत हासिल है और वह आसानी से अपने इस पसंदीदा शॉट पर चौके-छक्के लगाते हैं। रोहित के साथी खिलाड़ी रहे और करीबी मित्र मुंबई के बल्लेबाज ने पुल शॉट में उनकी महारत के बारे में बताया है। भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान पर एक किताब ‘द हिटमैन : द रोहित शर्मा स्टोरी’ में अभिषेक नायर ने बताया है कि कैसे रोहित पुल शॉट लगाने में माहिर हुए। उन्होंने कहा, ‘मुंबई के मैदानों पर टेनिस बॉल क्रिकेट आम है और उसमें आपको छक्कों का बादशाह होना पड़ता है। रोहित ने उसी दौर से पुल शॉट में महारत हासिल कर ली। शॉर्ट गेंद पर हुक या पुल लगाने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। वह स्वीपर कवर और कवर पॉइंट के ऊपर से बड़े छक्के लगाते थे जो आसान नहीं है। बल्लेबाज अक्सर मिड विकेट पर ही छक्के लगाते हैं।’ पढ़ें, इस किताब को मशहूर क्रिकेट लेखक विजय लोकपल्ली और जी कृष्णन ने लिखा है, जिसमें रोहित के सुनहरे सफर के कई अनछुए पहलुओं को उजागर किया गया है। इसके साथ ही उनके साथी खिलाड़ियों, कोचों और दोस्तों ने उनके बारे में अपनी राय भी बेबाक तरीके से रखी है। ब्लूम्सबरी से प्रकाशित इस किताब का 18 नवंबर को विमोचन होगा। मुंबई इंडियंस को रेकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब दिलाकर इतिहास रचने वाले रोहित ने अपनी करिश्माई कप्तानी का लोहा एक बार फिर मनवा लिया है। रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ कुशल कप्तानी से मुंबई को पांच विकेट से जीत दिलाई। वह पांच खिताब के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी हैं। मुंबई ने इससे पहले 2013, 2015, 2017, 2019 में खिताब जीते। (एजेंसी से इनपुट)

सहवाग और गौतम गंभीर की मांग- वनडे और टी-20 में टीम इंडिया की कमान रोहित को सौंपी जाए November 10, 2020 at 10:44PM

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 13 में खिताबी जीत दर्ज की। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांचवी बार यह लीग जीती। गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व क्रिकेटर उन्हें शॉर्टर फॉर्मेट की कप्तानी सौंपने की मांग कर रहे हैं।

रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब जीते थे। रोहित 6 बार आईपीएल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। 2009 में खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स (अब आईपीएल में नहीं खेलती है) के भी खिलाड़ी रहे हैं।

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान नहीं बनाया जाता, तो इससे रोहित का नहीं बल्कि टीम इंडिया का नुकसान है। वीरेंद्र सहवाग ने भी रोहित की तारीफ की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा- रोहित को शॉर्ट फॉर्मेट का कप्तान बनाया जाना चहिए।

गंभीर ने क्या कहा?

गौतम गंभीर ने क्रिकइंफो से बातचीत मे कहा, “अगर रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनाया जाता है, तो यह रोहित का नहीं बल्कि टीम इंडिया का नुकसान है। इसमें कोई संदेह नहीं की एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है, जितनी उसकी टीम। लेकिन एक बेहतर कप्तान के लिए क्या पैमाना है। रोहित की कप्तानी में पांच बार मुंबई ने खिताब जीते हैं।”

उन्होंने कहा, “हम सभी कहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं क्यों? क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी कप्तानी में तीन खिताब जीते हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार खिताब जीता है। वह टूर्नामेंट के सफल कप्तान हैं। अगर आगे जाकर रोहित को वनडे और टी-20 का कप्तान बनाया जाना चाहिए। इससे ज्यादा वह नहीं कर सकते।”

गंभीर ने कहा- कोहली की कप्तानी खराब नहीं

गंभीर ने आगे कहा “इसके यह मायने नहीं निकाला जाना चाहिए कि कोहली की कप्तानी खराब है। लेकिन यह केवल ऑब्जरवेशन है। दोनों ने 2013 में एक साथ फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभाली थी। कोहली ने सीजन के बीच में डेनियल विटोरी से कप्तानी संभाली। जबकि रिकी पोंटिंग के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी। कोहली को टेस्ट की कप्तानी संभालनी चाहिए, जबकि रोहित को वनडे और टी-20 की कप्तानी संभालनी चाहिए।

इस तरह से कप्तानी के विभाजन पर टीम इंडिया को काम करना चाहिए। दोनों में से कोई भी खराब नहीं है। रोहित ने दिखाया है, की छोटे फॉर्मेट में उनकी कप्तानी विराट से किस तरह से अलग है। एक ने जहां अपनी कप्तानी में अपनी टीम को पांच बार खिताब दिलाने में सफल हुए। जबकि दूसरा ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि विराट खराब कप्तान हैं। लेकिन दोनों ने आईपीएल में एक ही समय में कप्तानी संभाली। रोहित लीडर बनकर उभरे हैं।”

सहवाग ने क्या कहा

वीरेंद्र सहवाग ने पांच बार खिताब जीतने पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित को बधाई दी। उन्होंने रोहित की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा रोहित शर्मा शाॅर्ट फॉर्मेट के बेस्ट कप्तान हैं। सहवाग ने ट्वीट किया, “अब तो आदत सी है है, सबको धोने की। टी-20 की दुनिया की बेस्ट टीम और बेस्ट कप्तान। आप जीत के हकदार थे। मुंबई इंडियंस जीत की हकदार थी। हमने सभी चैलेंज का सामना कर टूर्नामेंट का बेहतर आयोजन किया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉगन ने क्या कहा

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि रोहित को छोटे फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहिए। उन्हें टी-20 का कप्तान बनाकर कोहली का भार कम करना चाहिए, ताकि वे वनडे और टेस्ट की कप्तानी को बेहतर तरीके से जारी रख सकें। बिना किसी सवाल के रोहित को टी-20 का कप्तान बनाना चाहिए। वह बेहतर मैनेजर और टीम लीडर हैं। उन्हें पता है कि टी-20 गेम्स में क्या करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया विराट को आराम करना चाहिए और खिलाड़ी के तौर पर खेलना चाहिए। दुनिया के अन्य टीमों को भी ऐसा करना चाहिए

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने IPL में पांचवीं बार खिताब जीता है। वह छठी बार आईपीएल जीतने वाले खिलाड़ी हैं। साल 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम के खिलाड़ी थे।

बायो बबल मानसिक रूप से कठिन, गांगुली ने आईपीएल की सफलता के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया November 10, 2020 at 10:27PM

दुबईबीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली () ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की सफलता के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए बुधवार को कहा कि लीग के दौरान जैव सुरक्षित माहौल में रहना मानसिक रूप से कठिन था। आईपीएल का समापन मंगलवार को फाइनल के साथ हो गया जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पांच विकेट से हराकर पांचवां खिताब जीता। गांगुली ने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई (BCCI) और तमाम पदाधिकारियों के साथ मैं निजी तौर पर आईपीएल (IPL) टीम के सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बायो बबल में रहकर इस टूर्नमेंट को सफल बनाया। यह मानसिक रूप से कठिन था और आपकी प्रतिबद्धता ने ही भारतीय क्रिकेट को यहां तक पहुंचाया।’ कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल (IPL) अप्रैल-मई की बजाय अक्टूबर-नवंबर में यूएई (UAE) में खेला गया। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल () ने कहा, 'सौरभ गांगुली और जय शाह के मार्गदर्शन में आईपीएल के सफल आयोजन के लिए बधाई। इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में सबसे सफल आईपीएल का आयोजन हुआ। सभी क्रिकेटप्रेमियों को धन्यवाद। हमें आपकी कमी खली। उम्मीद है कि आपका शोर आईपीएल 2021 में मैदान में फिर सुनाई देगा।’