Friday, July 16, 2021

लिविंगस्टोन का शतक बेकार, पाक ने लिया बदला, इंग्लैंड को पहले टी-20 में 31 रनों से हराया July 16, 2021 at 03:15PM

नॉटिंगम इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंगम में खेला गया। पाकिस्तान की टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराकर वनडे मैचों में हार का बदला लिया। पाकिस्तान ने ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम में खेले गए T20 मैच में इंग्लैंड को 31 रनों से हरा दिया। लियाम लिविंगस्टोन का शतक (103) भी इंग्लैंड की हार को न टाल सका। बाबर आजम की शानदार पारी, पाक ने बनाए 232 रन सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (63) और बाबर आजम (85) की जबरदस्त साझेदारी और खफर जमां व मोहम्मद हफीज की तेज पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टी-20 मैच में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से 3 विकेट झटकने वाले शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ढेर हो गई इंग्लैंड की टीम 233 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। इंग्लैंड के शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकते। हालांकि लियाम लिविंगस्टोन (103) ने शतक जडकर इंग्लैंड के खेमे में जीत की आस जरूर जगाई, लेकिन 19.2 ओवर में 201 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पाक ने बनाई 1-0 की बढ़त पहले टी-20 मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में मिली करारी का बदला भी ले लिया। हालांकि बदला तो तभी माना जाएगा जब पाकिस्तान टी-20 मैचों की सीरीज में बाकी बचे मैचों में भी इंग्लैंड को हराती है और सीरीज पर कब्जा करती है।

क्विंटन डि कॉक ने तोड़ा धोनी का खास रेकॉर्ड, साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को हराया July 16, 2021 at 08:18AM

डबलिनक्विंटन डि कॉक (120) और जे. मलान (177*) के बीच हुई पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 70 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही उसने सीरीज 1-1 पर बराबरी पर खत्म की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 346 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में आयरलैंड टीम 276 रन बनाकर आउट हो गई। डि कॉक ने तोड़ा धोनी का रेकॉर्डइस दौरान डि कॉक (Quinton De Kock Breaks MS Dhoni's Record) ने विकेटकीपर के तौर पर सबसे कम उम्र में 10 हजार इंटरनैशनल रन पूरा करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया। यह रेकॉर्ड पहले भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी ने 30 वर्ष और 99 दिन में इतने रन बनाए थे, जबकि डि कॉक को 28 वर्ष और 211 दिन लगे। मैच में साउथ अफ्रीकी ओपनरों डि कॉक और मलान ने आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मलान और डि कॉक ने शतक ठोकते हुए पहले विकेट के लिए 225 रनों की बड़ी साझेदारी कर डाली। डि कॉक 91 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 120 रन बनाए। मलान ने 169 गेंदों पर नाबाद 177 रन बनाए और टीम का स्कोर 4 विकेट पर 346 तक पहुंचाया। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा जोशुआ लिटल ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की खराब शुरुआत रही। पॉल स्टर्लिंग 11, बैलबर्नी 7 मैकब्रिन 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। आयरलैंड के बल्लेबाज निरंतर अंतराल पर आउट होते रहे और पूरी टीम 276 रन बनाकर ढेर हो गई। हालांकि, सिमी सिंह ने जरूर 91 गेंदों में 14 चौके की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे। फेहलुकवायो और शम्सी ने 3-3 विकेट झटके।

शाकिब अल हसन की रेकॉर्डतोड़ बोलिंग, बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 155 रनों से हराया July 16, 2021 at 07:52AM

हरारेविकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (102) रन की शानदार शतकीय पारी और शाकिब अल हसन (5/30) की रेकॉर्डतोड़ गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 155 रनों से हरा दिया। हरारे स्पोटर्स क्लब में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। हसन बांग्लोदश के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने मशरफे मुर्तजा के 269 विकेट के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही शाकिब बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्ममेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश ने लिटन के 114 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 102 रनों के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 276 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 28.5 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे की तरफ से रेगिस चकाब्वा ने 51 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे सर्वाधिक 54 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब के अलावा तस्किन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरीफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की ओर से रेगिस के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जिम्बाब्वे की पारी में रेगिस के अलावा कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 24 और डियोन मियेर्स ने 18 रन रन बनाए। उसका अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंकों तक भी नहीं पहुंच सका। इससे पहले, बांग्लादेश की पारी में लिटन के अलावा अफीफ हुसैन ने 45, महमूदुल्लाह ने 33, मेहदी हसन ने 26, शाकिब ने 19 और मोहम्मद मिथुन ने 19 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से लुके जोंगवे ने तीन विकेट लिए जबकि ब्लेसिंग मुजारबनी और रिचर्ड नगारबा को दो-दो विकेट और टेंडाई चतारा ने एक विकेट लिया। (नोट: आईएएनएस की मदद से)

क्रिकेटर शिवम दुबे ने की शादी, वाइफ अजुम खान संग दुआ मांगते आए नजर July 16, 2021 at 07:32AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे () ने शुक्रवार को अपनी शादी का ऐलान ट्विटर पर किया। उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर करते हुए अपने चाहने वालों के साथ खुशखबरी शेयर की। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि इस कपल ने हिंदू-मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की है। दरअसल, एक तस्वीर में यह कपल निकाह पढ़ते दिखाई दे रहा है तो दूसरी में वह अजुम को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में कपल के स्टेज की है। बता दें कि शिवम और अजुम खान लंबे समय से डेट कर रहे थे। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा- हम एक प्यार से प्यार करते थे जो प्यार से ज्यादा था... और अब यह वह जगह है जहां हमारा हमेशा के लिए शुरू होता है। जस्ट मैरिड ... 16-07-2021। युवराज सिंह की कॉपी माने जाने वाले शिवम ने भारत के लिए एक वनडे और 13 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान पहला टी-20, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 16, 2021 at 07:15AM

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम में T20 मुकाबला चल रहा है।

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने रचा इतिहास, तोक्यो पैरालिंपिक में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व July 16, 2021 at 05:53AM

नई दिल्लीगौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई तोक्यो में होने वाले पैरालिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। उन्हें और मनोज सरकार को बाइपार्टाइट कोटा के तहत अगस्त में जापान के तोक्यो में होने वाले पैरालिंपिक में एंट्री मिली है। पैरा बैडमिंटन टीम में इन दोनों के अलावा 5 और सदस्य हैं। वह देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें पैरालिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला है। सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं। वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के शटलर सहुास कई अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक भी जीत चुके हैं। वह जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में शामिल थे। 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे, जबकि युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

'पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा दबाव रहता है लेकिन अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं' July 16, 2021 at 02:41AM

कोलंबो भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा काफी रोमांचक होता है। भुवी का कहना है इस समय टीम इंडिया टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रही है, क्योंकि इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित किए गए टी20 विश्व कप के पूल में एक ही ग्रुप में रखा है जो 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा। भुवनेश्वर इस समय सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका में हैं, उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'देखिए, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है और इस मैच में हमेशा दबाव रहता है इसलिए यह निश्चित रूप से बेहद कड़ा मुकाबला होगा।' उन्होंने कहा, 'लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हमने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है, कि यह कैसा होगा क्योंकि अभी इससे पहले काफी क्रिकेट बचा है। हमें श्रीलंका में मैच खेलने हैं, इंग्लैंड में टेस्ट मैच हैं, फिर आईपीएल है जिसके बाद विश्व कप होगा।' भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा। आईसीसी ने शुक्रवार को सुपर 12 ग्रुप का ऐलान किया जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमों को ग्रुप बी में रखा गया है। हालांकि विश्व कप का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। सुपर 12 ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को रखा गया है।

यूगांडा का ऐथलीट जापान में लापता, ओलिंपिक शुरू होने से पहले मचा हंगामा July 16, 2021 at 02:21AM

तोक्योस्थानीय अधिकारी यूगांडा के एक ऐथलीट की तलाश कर रहे हें जो शुक्रवार से पश्चिमी जापान में लापता है। इससे कोरोना वायरस की चिंताओं के बीच जापान के आयोजकों की ओलिंपिक प्रतिभागियों की निगरानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। शहर के अधिकारियों ने कहा कि यूगांडा की नौ सदस्यीय टीम ओसाका प्रांत के इजुमिसानो में ट्रेनिंग कर रही थी और 20 साल का यह खिलाड़ी उनके साथ ही था। शहर के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को इस खिलाड़ी के लापता होने का पता तब चला जब उनकी लार की जांच का नमूना नहीं पहुंचा और उन्होंने होटल का कमरा खाली पाया। शुक्रवार को कोई ट्रेनिंग नहीं थी और उन्हें सुबह अपने कमरे में देखा गया था। ऑफिशल बयान में कहा गया, ‘युगांडा दल का एक सदस्य अचानक से गायब हो गया है और यहां नहीं पहुंचा है। हम उन्हें ढूंढने पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई है।’ युगांडा दल उन टीमों में से जो टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही जापान पहुंच गया था। ओलिंपिक का आयोजन 23 जुलाई से होगा।

टोक्यो ओलिंपिक-ट्रेनिंग कैंप से गायब हुआ एथलीट:कोरोना टेस्ट के बाद यूगांडा का 20 साल का एथलीट लापता, ओसाका में कर था प्रैक्टिस July 16, 2021 at 03:44AM

शोएब अख्तर की ऑल टाइम ODI-XI से इमरान खान गायब, सचिन और धोनी सहित ये हैं शामिल July 16, 2021 at 04:13AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑल टाइम वनडे इलेवन का ऐलान किया है। उन्होंने इस टीम में भारत के महान क्रिकेटर और अपने प्रतिद्वंदी सचिन तेंडुलकर, वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव को टीम में शामिल किया है। इस इलेवन में 4 पाकिस्तानी प्लेयर्स को शामिल किया गया है, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के पीएम और वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इमरान खान शामिल नहीं हैं। उन्होंने ओपनर के तौर पर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर को जगह दी तो तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को शामिल किया। रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर ने सईद अनवर को चौथे नंबर पर रखा। इस बारे में उन्होंने कहा कि अगर आज के समय में अनवर होते तो मौजूदा दौर के गेंदबाज की हालत खराब कर देते। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपर बनाया तो इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट को भी जगह दी है। स्पिन ऑलराउंडर युवराज सिंह को 7वें नंबर पर रखा है, जबकि वसीम अकरम, वकार यूनिस और कपिल देव को तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया। महान स्पिनर शेन वॉर्न को 11वें खिलाड़ी के रूप में रखा और हैरान करते हुए उन्हें ही कप्तान भी बनाया है। पाकिस्तान ने एक बार ही वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और वह भी इमरान खान की कप्तानी में। महान ऑलराउंडरों में शामिल किए जाने वाले इमरान खान की क्रिकेटर के तौर पर अब भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन शोएब ने उन्हें शामिल नहीं करते हुए हैरान कर दिया। इस प्रकार है टीम गॉर्डन ग्रीनिज, सचिन तेंडुलकर, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, वसीम अकरम, वकार यूनिस, कपिल देव और शेन वॉर्न (कप्तान)

जो चैपल दिग्गज सचिन और गांगुली को फूटी आंख नहीं सुहाते थे, उनकी तारीफ में इरफान के बाद अब रैना ने पढ़े कसीदे July 16, 2021 at 04:31AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल (Greg Chappell) और तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच मनमुटाव जगजाहिर है। बावजूद इसके पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान उनकी तारीफ करते नहीं थकते। रैना का मानना है कि चैपल ने उस समय युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छे तरीके से काम किया। चैपल भारतीय टीम के विवादास्पद कोच में से एक हैं। दिग्गज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और गांगुली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों का मानना था कि चैपल ने अपने कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों के बीच में दरार डालने की कोशिश की। गौरव कपूर (Gaurav Kapoor Show) के शो '22 यार्न्स' में रैना ने याद किया कि चैपल ने कैसे- इरफान पठान (Irfan Pathan), रॉबिन उथप्पा और उनके जैसे अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ कितना अच्छा काम किया था। उन्होंने याद किया कि चैपल और तब के कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया की फील्डिंग को सुधारने को लेकर कितने ज्यादा फोकस्ड थे। बकौल रैना, 'हम खुशकिस्मत थे कि हमें उन (ग्रेग चैपल) जैसा कोच मिला। वे जूनियर खिलाड़ियों को काफी सपॉर्ट करते थे। चैपल भारत को नंबर वन फील्डिंग टीम बनाना चाहते थे।' इससे पहले रैना ने अपनी किताब बिलीव- व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी' में लिखा है कि ग्रेग हमेशा नतीजे चाहने वाले कोच थे। वह यह सुनिश्चित करते थे कि हम उन परिणामों को हासिल करें, जिन्हें हमने लक्ष्य बनाया था। फिर चाहे कुछ भी हो। जब मैं अपना करियर शुरू कर रहा था, मुझे इसी तरह की सलाह मिली। मुझे ऐसा रवैया पसंद रहा।' रैना का मानना है कि चेपल कभी गलत नहीं थे, क्योंकि उनका इरादा हमेशा भारत को एक मजबूत टीम बनाने का था। दूसरी ओर इरफान ने चैपल का बचाव करते हुए कहा था कि उनके प्रदर्शन में गिरावट के लिए तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल को दोष देना चीजों को मुद्दों से भटकाना मात्र था। चैपल को वर्ष 2005 में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था। उनका दो साल का कार्यकाल विवादों भरा रहा। इरफान ने ये कहा था पठान ने कहा था, ‘इस तरह की सभी बातें .... लोगों का ग्रेग चैपल को लेकर बात करना, ये सब चीजों को मुद्दों से भटकाना मात्र था। इस तरह की बातें भी सामने आईं कि इरफान दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। उन्होंने एक आभामंडल तैयार कर दिया कि इरफान का स्विंग पर पहले जैसा अधिकार नहीं रहा, लेकिन लोगों को यह समझने की जरूरत है कि पूरे मैच में आपको वैसी स्विंग नहीं मिलेगी, जैसी पहले 10 ओवरों में मिलती है। मैं अब भी गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हूं।’ तेंडुलकर ने अपनी किताब में कही थी ये बात सचिन तेंडुलकर ने अपनी किताब 'प्लेइंग इट माई वे' में आरोप लगाया था कि ग्रेग चैपल 'रिंगमास्टर' की तरह व्यवहार करते थे, और खिलाड़ियों पर अपने विचार थोपते थे। चैपल ने सचिन को भी कई बार 'नाज़ुक और कमजोर' कहा था। चैपल ने तेंडुलकर के बल्लेबाजी क्रम में भी फेरबदल करने की कोशिश की थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यह माना था कि इसके बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ते चले गए। चैपल के कोच बनते ही टीम इंडिया में दो फाड़ चैपल जब भारत के कोच थे उस समय टीम इंडिया में गुटबाजी की खबरें आने लगी। ऐसा कहा जाने लगा कि टीम दो गुटों में बंट गई है। गांगुली को कप्तानी से हटाने और उन्हें टीम से बाहर करने में चैपल ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। साल 2003 विश्व के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया 2007 के वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

दिवाली का मजा डबल करेगा भारत-पाकिस्तान मैच:दोनों टीमें 5 साल बाद टी-20 में आमने-सामने होंगी; दोनों के बीच 8 मैच हुए, टीम इंडिया 7 में जीती July 16, 2021 at 03:33AM

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में कब-कब हुए आमने सामने, जानिए किसका पलड़ा भारी July 16, 2021 at 03:16AM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें लंबे समय बाद फिर एक बार आमने सामने होने जा रही हैं। आईसीसी ने यूएई और ओमान में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए क्वालिफायर और सुपर-12 स्टेज के ग्रुपों की घोषणा शुक्रवार को की। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। सुपर 12 ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को रखा गया है जबकि ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं। प्रत्येक ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी। क्वालिफायर के जरिए दो दो टीमें सुपर 12 ग्रुप में जगह बनाएंगी। क्वालिफायर स्तर पर 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है क्वालिफायर स्तर पर 8 टीमें भिड़ेंगी। इनमें से दोनों ग्रुप से पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली 2-2 टीमें सुपर-12 (ICC T20 World Cup Super-12) में जगह बनाएंगी। अभी सुपर-12 में 8 टीमों के नाम तय है। आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगी। टी20 विश्व कप में छठी बार आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप में छठी बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इससे पहले 2007 में फाइनल सहित दो बार दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था। साल 2012 में सुपर आठ में फिर भारत और पाक की भिड़ंत हुई थी। इसके अलावा 2014 और 2016 में दोनों टीमें ग्रुप स्तर पर एक दूसरे के आमने सामने थीं। यह टी20 वर्ल्ड कप का 7वां एडिशन होगा। इससे पहले छह एडिशन में से 2009 और 2010 में दोनों टीमें नहीं टकराई थीं। पाक के खिलाफ जीत का 'चौका' लगा चुकी है टीम इंडिया भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप अब तक कुल 5 बार भिड़ी हैं। इनमें चार में भारत को जीत मिली है जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। ओवरऑल की बात करें तो भारत ने 8 में से 6 मैच जीते हैं जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। दोनों टीमें आखिरी बार 2019 वनडे वर्ल्ड कप में आमने सामने हुई थीं। वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें 12 क्वालिफायर में और 30 राउंड-12 स्टेज पर मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। इन 4 मैदानों पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले वर्ल्ड कप का आयोजन- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) , शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर होगा। पहले विश्व कप का आयोजन भारत में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से इसे विदेश में शिफ्ट करना पड़ा।

टोक्यो के लिए शूटर और वेटलिफ्टर रवाना:शूटिंग टीम जग्रेब से एम्सटर्डम के लिए रवाना, वहां से टोक्यो जाएगी; वेटलिफ्टर मीराबई चानू भी यूएस से टोक्यो के लिए रवाना July 16, 2021 at 01:56AM

Sri Lanka Squad For India Series: भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, जानें कौन-कौन है शामिल July 16, 2021 at 02:38AM

कोलंबो श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत (India) के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए टीम का ऐलान शुक्रवार को किया। कुसल परेरा की अनुपस्थिति में दसुन शनाका टीम की कप्तान करेंगे, जबकि धनंजय डि सिल्वा उपकप्तान हैं। श्रीलंका की टीम इस प्रकार है दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नान्डो, पथुम निसंका, भानुका राजापक्सा, चरिथ असालंका, मिनोद भानुका, लाहिरू उदारा, वनिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, रमेश मेंडिस, धनंजय लक्षण, प्रवीण जयाविक्रमा, अकीला धनंजय, लक्षण संदाकन, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा, कसुन रजिता, असिता फर्नान्डो, चामिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, बिनुरा फर्नान्डो (सिर्फ टी20 में), शिरान फर्नान्डो, इशान जयारत्ने। वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है...वनडे सीरीज ( Schedule) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप का ऐलान, भारत-पाक भिड़ंत पक्की, जानें सबकुछ July 16, 2021 at 12:36AM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को आईसीसी पुरुष के लिए ग्रुप की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका मेजबान है और इसका आयोजन ओमान और यूएई में किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। ग्रुप का चयन 20 मार्च 2021 को टीम की रैंकिंग के आधार पर किया गया है। भारत का ग्रुप को ग्रुप दो में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। ग्रुप एक में गत चैम्पियन वेस्टइंडीज, पूर्व विजेता इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। सुपर-12 की टीमें इस आधार पर तयआईसीसी के अनुसार सुपर 12 के ग्रुप को 20 मार्च 2021 तक की टीम रैंकिंग के आधार पर चुना गया है। क्वॉलिफाइंग राउंड से प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें जुड़ेंगी। आठ टीमें पहले दौर के मुकाबले खेलेंगी जिसमें स्वत: क्वॉलिफाइ हुई श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं जबकि छह अन्य ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर 2019 से अपने स्थान पक्के किए। आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ होंगे जबकि ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड ग्रुप बी में बांग्लादेश से भिड़ेंगे। भारत की मेजबानी में यूएई-ओमान में होगाटूर्नामेंट पहले भारत में आयोजित होना था लेकिन कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते इसे बाहर कराने का फैसला किया गया। यह टूर्नामेंट ओमान और यूएई में खेला जाएगा। आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘कोविड-19 द्वारा उत्पन्न हुई बाधा को देखते हुए हमने कट-ऑफ तारीख जितना संभव हो, उतना टूर्नामेंट के करीब रखी है ताकि हम ग्रुप निर्धारित करने वाली रैंकिंग में ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट शामिल कर सकें।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि तीन महीनों के अंदर जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो हमें काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने को मिलेगा।’ अलार्डिस ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के शीर्ष अधिकारियों (अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह) के शहर में पहुंचने के बाद मस्कट में ड्रॉ निकाला। गांगुली ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी से ओमान को विश्व क्रिकेट दायरे में लाते हुए देखना अच्छा है। इससे काफी युवाओं को इस खेल में दिलचस्पी लेने में मदद मिलेगी। हम जानते हैं कि यह दुनिया के इस हिस्से के लिये विश्व स्तरीय टूर्नामेंट होगा।’ शाह ने कहा, ‘दोनों ग्रुप में खेल के छोटे प्रारूप की काफी प्रतिस्पर्धी टीमें हैं।’ वर्ष 2016 के बाद यह पहला टी20 विश्व कप है जिसमें कोलकाता में हुए फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था। ग्रुप इस प्रकार हैं...राउंड-1 ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया। ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गुएना (पीएनजी) और ओमान। सुपर-12 ग्रुप-1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1 और बी2 विनर। ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2 और बी1 विनर।

आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे, देखें मैच का स्कोरकार्ड July 16, 2021 at 01:53AM

साउथ अफ्रीका और Ireland के बीच Malahide Cricket Club Ground, Dublin में ODI मुकाबला चल रहा है।

जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश पहला वनडे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 16, 2021 at 01:56AM

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में ODI मुकाबला चल रहा है।

लक्ष्मण ने दी सहवाग को सलाह, मत कर ओपनिंग करियर हो जाएगा तबाह July 16, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व विध्वंसक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक ही अंदाज में रन बनाए हैं। दुनिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक सहवाग को ओपनर बनाने का श्रेय बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को जाता है। सहवाग ने इसका खुलासा बांग्ला लोकप्रिय टीवी शो दादागिरी अनलिमिटेड (Dadagiri Unlimited) के विशेष शो 'दादा तुम्हे सलाम' में किया था। शो को होस्ट गांगुली कर रहे थे। सहवाग ने अपने शुरुआती दौरे को याद करते हुए शो में कहा था,' मैं वनडे में काफी ओपनिंग कर चुका था। जब हम इंग्लैंड में पहुंचे तो दादा ने मुझसे कहा कि टेस्ट मैचों में तूने डेब्यू में हंड्रेड बनाया है साउथ अफ्रीका में। इंडिया में मिडिल ऑर्डर में रन बनाए। लेकिन यहां मौका नहीं मिलेगा मिडिल ऑर्डर में खेलने का। क्योंकि लक्ष्मण वापस आ गए थे। राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और सचिन तेंडुलकर चार मिडिल ऑर्डर बैट्समैन थे। तो मुझे बाहर बैठना पड़ेगा। तो सौरव गांगुली ने बोला कि तू ओपनिंग कर। फिर मैंने दादा से पूछा कि आप भी तो मिडिल ऑर्डर में खेलते हो तो आप ओपनिंग कर लो मैं मिडिल ऑर्डर में खेल लूंगा। तो दादा ने कहा मैं कैप्टन हूं जहां मेरा मन करेगा वहां मैं करूंगा।' गांगुली ने शो में इन खिलाड़ियों को किया था आमंत्रित बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस शो में पूर्व टीम इंडिया के अपने साथी सहवाग सहित हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, मोहम्मद कैफ और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को आमंत्रित किया था। वीरू ने आगे कहा, ' मैं दादा ने कहा कि सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) से ओपनिंग कराओ, तो दादा ने कहा कि तू बात कर ले, अगर वो मान जाएंगे तो मैं तूझे उनकी जगह खिला दूंगा। अब सचिन तेंडुलकर को कौन मनाए। तो वो भी नहीं हुआ। फाइनली मैंने लक्ष्मण से सलाह ली। इन्होंने कहा मैंने ओपनिंग की है तू बिल्कुल भी मत करना, तेरा करियर खत्म हो जाएगा। तेरे को वापस मौका मुश्किल मिलेगा। तो इनकी भी राय मैंने ली। फिर मैंने दादा से कहा कि अगर मैं बतौर ओपनर फेल हुआ और मुझे मिडिल ऑर्डर में वापस मौका मिलेगा तो ही मैं ओपनिंग करूंगा। तो दादा ने कहा ठीक है। मैंने दादा से बोला कि आप लिखकर दो तो दादा से मैंने पेपर पर लिखवाया। उसके बाद ऐसी नौबत आई नहीं कि मुझे मिडिल ऑर्डर में दोबारा मौका मिले। थैंक्स टू दादा कि टेस्ट में यदि वह मुझे ओपनर नहीं बनाए होते तो शायद आज मैं इतने रन और शतक नहीं बनाया होता।' लक्ष्मण ने बतौर टेस्ट ओपनर 625 रन बनाए वीवीएस लक्ष्मण ने बतौर ओपनर टेस्ट में 25 पारियों में 625 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 28.54 रहा। सहवाग ने टेस्ट में 23 शतक लगाए सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। 104 टेस्ट मैचों में वीरू के नाम 8586 रन दर्ज है जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक हैं। सहवाग ने 19 टी20 मैचों में 394 रन ठोके। दाएं हाथ के पूर्व ओपनर सहवाग ने पार्ट टाइम ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से वनडे में 40 और टेस्ट में 96 विकेट भी चटकाए।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में:ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप की घोषणा की, भारत के ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी मौजूद July 16, 2021 at 12:14AM

T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत निश्चित, एक ही ग्रुप में हैं शामिल July 16, 2021 at 12:35AM

नई दिल्लीआईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होना निश्चित है, क्योंकि दोनों ही चिरप्रतिद्वंद्वी एक ही ग्रुप में शामिल किए गए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। यह टूर्नमेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नमेंट शुरुआत में भारत में खेला जाना था लेकिन भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे टालने का फैसला किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही हालांकि इसका मेजबान रहेगा। इसका आयोजन चार मैदानों- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर होगा। पहले दौर में 8 क्वालीफाइंग टीमें भाग लेंगीटूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें भाग लेंगी जो ओमान और यूएई में खेला जाएगा। इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेगी जहां आठ क्वालीफायर होंगे। आगामी टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा। पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। प्रारंभिक दौर में आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप की घोषणा ग्रुप 1 - इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप ए का विजेता, ग्रुप बी का रनर-अप ग्रुप 2 - भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, अफगानिस्तान, रनर-अप A, ग्रुप बी का विजेता

सुरेश रैना ने की ग्रेग चैपल की तारीफ, कहा- उन्होंंने कई युवाओं को मौके दिए July 16, 2021 at 12:27AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ग्रेग चैपल (Greg Chappell) में खेलने के अनुभव को साझा किया है। ग्रेग चैपल (Chappell) भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे विवादास्पद कोच रहे हैं। कई सीनियर खिलाड़ियों का मानना था कि ग्रेग चैपल (Chappell) ने अपने कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों के बीच में दरार डालने की कोशिश की। तब के भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ उनका विवाद हर भारतीय क्रिकेट फैन को याद है। हालांकि सुरेश रैना (Suresh Raina) का मानना है कि चैपल (Chappell) ने युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छे तरीके से काम किया। गौरव कपूर (Gaurav Kapoor Show) के शो '22 यार्न्स' में रैना ने याद किया कि चैपल ने कैसे- इरफान पठान (Irfan Pathan), रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और उनके जैसे अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ कितना अच्छा काम किया था। उन्होंने याद किया कि चैपल और तब के कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया की फील्डिंग को सुधारने को लेकर कितने ज्यादा फोकस्ड थे। रैना ने कहा, 'मुझे लगता है कि ग्रेग चैपल (Chappell) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी अनुशासित थे। मैं और मेरे जैसे कई युवा खिलाड़ी जो उस समय टीम में आए थे उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की थी। वे काफी युवाओं को टीम में चाहते थे। हम खुशकिस्मत थे कि हमें उन जैसा कोच मिला। वे जूनियर खिलाड़ियों को काफी सपॉर्ट करते थे। चैपल भारत को नंबर वन फील्डिंग टीम (India Number One fielding Team) बनाना चाहते थे।' रैना (Raina) ने आईपीएल (IPL) में गुजरात लायंस (Gujarat Lions) की कप्तानी की थी। इसके अलावा कुछ मैचों में वह चेन्नैई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के भी कप्तान रहे। उन्होंने कहा कि कई सीनियर खिलाड़ियों ने उन्हें बेहतर कप्तान बनने में मदद की। 34 वर्षीय रैना ने यह भी बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के बल्लेबाज रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उन्हें बेहतर कप्तान बनने में मदद की। वहीं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को उन्होंने इस बात का श्रेय दिया कि खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाया जाए। रैना (Raina) ने कहा, 'मैंने कप्तानी के बारे में काफी कुछ उत्तर प्रदेश की टीम में मेरे कप्तान रहे कैफ भाई (Kaif) से सीखा।' उन्होंने आगे कहा, 'गुजरात लायंस (Gujarat Lions) की टीम में मेरे पास कई अनुभवी खिलाड़ी, जैसे- ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith), ब्रेंडन मैकलम (Brendon Mccullum) आदि थे, तो मैंने उनसे भी सीखा। मैंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से भी सीखा और मैंने कुछ मैचों में चेन्नै के लिए कुछ मैचों में कप्तानी की। उन्होंने मुझे सिखाया कि एक कप्तान के तौर खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन कैसे करवाया जाए।'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के घटिया बोल, टीवी शो में महिला क्रिकेटर के सामने की भद्दी टिप्पणी, लोगों ने लताड़ा July 15, 2021 at 11:25PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के (Abdul Razzaq) ने हाल ही में महिला टीम की ऑलराउंडर निदा डार (Nida Dar)पर महिला विरोधी कॉमेंट किया है। रज्जाक अतीत में भी विवादास्पद बयान देते आए हैं लेकिन इस बार उनकी बयान बहुत ज्यादा खराब है। पाकिस्तान के नियो न्यूज पर एक कार्यक्रम में रज्जाक और डार दोनों मेहमान के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम के एक हिस्से में खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा हो रही थी। एक ओर जहां निदा डार बता रही थीं कि वह क्रिकेट को लेकर कितनी जुनूनी हैं वहीं रज्जाक ने अपनी राय रखी। उन्होंने पहले एक घिसी-पिटी बात रखी उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेटर पुरुष क्रिकेटरों जितना कामयाब होना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने निदा डार के लुक पर भद्दी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल-खेलकर इनके हाथ कितने कड़े हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि ये महिला क्रिकेटर्स खुद को खेल में इतना ज्यादा लगा देती हैं कि इनकी शादी करने की इच्छा ही समाप्त हो जाती है। रज्जाक यहीं नहीं रूक बल्कि उन्होंने कहा, 'यह फील्ड ही ऐसी है। एक बार जब ये (महिलाएं) क्रिकेटर बन जाती हैं तो वे पुरुष क्रिकेटरों से बेहतर नहीं तो कम से कम बराबर आना चाहती हैं। वे साबित करना चाहती हैं कि सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी ऐसा कर सकती हैं। वक्त के साथ-साथ उनकी शादी करने की इच्छा समाप्त हो जाती हैं। अगर आप इनसे हाथ मिलाएं तो लड़कियों जैसे तो नहीं लगते।' वह इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा, इनकी कटिंग देख लो। निदा ने छोटे बाल रखे हुए थे और रज्जाक ने इसी पर कॉमेंट किया था। रज्जाक को अपने इस कॉमेंट के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि रज्जाक ने देश का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन उनकी सोच बहुत घटिया है। बुमराह को कहा था 'बेबी बोलर' कभी दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल जसप्रीत बुमराह को रज्जा ने 'बेबी' बोलर कहकर विवादों का जन्म जन्म दिया था। रज्जाक के इस बयान पर बुमराह के फैन्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था। सोशल मीडिया पर अब्दुल रज्जाक के इस बयान की खूब खिंचाई की जा रही थी। कई फैन्स ने कहा था कि रज्जाक ऐसे अटपटे जोक सुनाने के शुरू से ही खूब आदी रहे हैं।