Wednesday, December 11, 2019

नीलामी के लिए 332 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, 2 करोड़ के टॉप बेस प्राइस में कोई भारतीय नहीं December 12, 2019 at 12:38PM

खेल डेस्क. आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। दो करोड़ के टॉप बेस प्राइस में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के साथ दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को रखा गया है। इस बेस प्राइस में कोई भी भारतीय नहीं है। रॉबिन उथप्पा भारत के टॉप बेस प्राइस खिलाड़ी हैं। उन्हें 1.5 करोड़ की लिस्ट में रखा गया है।

खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट में गुरुवार शाम तक आईपीएल के आधिकारिक वेबसाइच पर जारी किया जा सकता है। शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में 24 नए प्लेयर यानी अनकैप्ड हैं। इनके नाम फ्रेंचाइजीस की ओर से ही प्रस्तावित किए गए हैं। पिछले सीजन में 12 करोड़ में बिकने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 1 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल हैं।

नीलामी में पहले बल्लेबाजों पर बोली लगेगी
नीलामी में पहले बल्लेबाजों की बोली लगेगी। फिर ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और आखिर में स्पिनर आएंगे। इसके बाद पहले कैप्ड और फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी होगी। कुल मिलाकर 73 खिलाड़ियों की जगह खाली हैं। इनमें 29 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैक्सवेल पिछले सीजन में दिल्ली और उथप्पा कोलकाता के लिए खेले थे।

सचिन से कोहली तक, इन दिग्गजों ने कहा- हैप्पी बर्थडे युवी December 12, 2019 at 12:53PM

नई दिल्लीदिग्गज ऑलराउंडर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली से लेकर टर्बनेटर हरभजन सिंह तक ने इस स्टालिश क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई दी है। सचिन ने युवी के लिए लिखा- सुपरस्टार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपको हमेशा स्वस्थ रखे युवी। बता दें कि उनका जन्म 12 दिसंबर, 1981 को हुआ था। पंजाब के उनके साथ क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा- जन्मदिन की हार्दिक बधाई भाई युवराज सिंह। वाहेगुरु आपको हमेशा खुश रखें और आपकी हर चाहत पूरी हो। बता दें कि युवी ने इसी वर्ष इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इस लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत के लिए फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच में खेला था। इससे पहले वह चैंपियंस ट्रोफी 2017 और उसके बाद वेस्ट इंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने करियर का आखिरी वनडे मैच 30 जनवरी 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेला। इस मौके पर आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड को मारे गए 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के का विडियो शेयर करते हुए युवी को हैप्पी बर्थडे बोला है। दूसरी ओर, बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप-2011 का विनिंग मोमेंट शेयर किया है। इसलिए कहते हैं सिक्सर किंग2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के और इस मैच में सिर्फ 12 बॉल पर बनाए अर्धशतक का वर्ल्ड रेकॉर्ड आज भी उनके नाम है। ऐसा रहा क्रिकेट करियरइस चैंपियन खिलाड़ी ने अपने इंटरनैशनल करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20I मैच खेले। 304 वनडे में से युवराज ने भारत के लिए 301, जबकि बाकी 3 वनडे एशिया XI के लिए खेले। 40 टेस्ट की 62 पारियों में युवी के नाम कुल 1900 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 11 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं। उनके वनडे करियर की बात करें तो युवराज ने 278 पारियों में कुल 8701 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले। 58 टी20I में 1177 रन बनाने वाले युवराज ने नाम यहां 8 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 9, वनडे में 111 और टी20I में 28 विकेट अपने नाम किए हैं। जब पता चला कैंसर हैवर्ल्ड कप 2011 के बाद युवराज की सेहत से जुड़ी जो खबर सामने आई थी, उसने उनके फैन्स और भारतीय टीम को झकझोर दिया था। युवराज सिंह के फेफड़े में कैंसर ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था और उन्हें इसके इलाज के लिए लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। युवराज इस ट्यूमर की पीड़ा के साथ ही वर्ल्ड कप में खेले थे और उन्होंने तब यह बात किसी को जाहिर नहीं की थी। तब वह भारत के लिए हर मैच में खुद को लगातार साबित कर रहे थे।

साउदी ने ऐसे मारी थ्रो, जैसे बैट्समैन हों निशाना December 12, 2019 at 11:36AM

नई दिल्लीक्रिकेट के मैदान पर अकसर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच नोंकझोंक दिखती है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन पेसर आक्रामक अंदाज में नजर आए। पर्थ में साउदी ने इस टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन के दौरान बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर की तरफ गेंद तेजी से फेंकी। साउदी के पारी के 7वें ओवर की पहली ही गेंद को बर्न्स ने डिफेंड किया। गेंद एक टप्पा खाकर सीधे साउदी के पास गई, उन्होंने एक हाथ से उसे पकड़ा और सीधे ही विकेट की ओर थ्रो कर दी। हालांकि बर्न्स विकेट के सामने खड़े थे और गेंद उनके पैड पर लगी। पढ़ें, वह क्रीज से बाहर भी नहीं निकले थे, लेकिन साउदी के आक्रामक व्यवहार से हैरान हो गए। इसके बाद दूसरे छोर पर मौजूद टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने इसके बाद पूछताछ करते दिखे, लगा कि वह साउदी से ऐसी उम्मीद नहीं कर रहे थे। हालांकि साउदी ने किसी तरह का खेद नहीं जताया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने इसका एक विडियो क्लिप भी शेयर किया। उस पर रिचर्ड नाम के एक यूजर ने पूछा कि मिशेल स्टार्क ऐसा करते तो क्या उन्हें बैन किया जाता। वहीं, कुछ ने लिखा कि क्रिकेट में ऐसा चलता रहता है। बर्न्स को बाद में कोलिन डि ग्रैंडहोम ने LBW आउट किया। उन्होंने 42 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर के साथ 40 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यू जीलैंड के पेसर लॉकी फर्ग्युसन इस मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में वापसी पर पृथ्वी शॉ का दोहरा शतक; हर्ष भोगले ने कहा- हमें उसकी देखभाल करनी होगी December 12, 2019 at 10:25AM

खेल डेस्क. डोपिंग बैन के बाद पृथ्वी शॉ ने मैदान पर शानदार वापसी की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के चार मैचों में दो अर्धशतक के बाद बुधवार को उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया। बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के इस युवा ओपनर ने 202 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने 62 गेंद पर 66 रन बनाए थे। शॉ की इस पारी के बाद मशहूर कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा- यह बेहतरीन पारी थी। हमें इस प्लेयर की देखभाल करनी होगी। माना जा रहा है कि फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में शॉ को तीसरे ओपनर के तौर पर जगह जरूर मिलेगी। वहां दो टेस्ट, दो वनडे और पांच टी20 खेले जाने हैं।

बड़ौदा के पास जवाब नहीं
पहली पारी में अर्धशतक बनाने के बाद जब शॉ दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरे तो तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। नई गेंद का सामना उन्होंने संयम और समझदारी से किया। जब नजरें जम गईं तो हाथ खोलने शुरू किए। बड़ौदा के पास अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन, कोई भी पृथ्वी को रोकने में कामयाब नहीं हो सका। 81 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के के साथ उन्होंने शतक पूरा किया। इसके बाद दोहरा शतक पूरा करने में भी देर नहीं लगाई। कुल 179 गेंद पर 19 चौकों और 7 छक्कों के साथ 202 रन बनाए। इस दौरान स्ट्राइक रेट 112.84 रहा।

फैन्स और विशेषज्ञ खुश
सोशल मीडिया पर शॉ का दोहरा शतक फौरन चर्चा का केंद्र बन गया। क्रिकेट विशेषज्ञ हर्ष भोगले ने इस बल्लेबाज की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें देखभाल की जरूरत है। भोगले का बयान इसलिए अहम है कि अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाने वाले शॉ पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए। इसके बाद डोपिंग बैन का शिकार बने। शॉ ने माना था कि उन्होंने जो कफ सीरप लिया था, उसमें प्रतिबंधित केमिकल रहे होंगे। बहरहाल, इस गलती की सजा उन्हें 8 महीने के बैन के रूप में मिली। कई क्रिकेट फैन्स ने शॉ के जज्बे की तारीफ की। माना जा रहा है कि शॉ को अगले महीने के आखिर में न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली टीम इंडिया में तीसरे ओपनर के रूप में जगह मिलेगी। इसके पहले तैयारी के लिए वो इंडिया ए के साथ भी वहां जा सकते हैं।## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पृथ्वी शॉ ने 8 महीने के डोपिंग के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की और पहले ही मैच में दोहरा शतक लगाया। (फाइल)

नागरिकता बिल: प्रदर्शन के चलते ISL, रणजी मैच स्थगित December 12, 2019 at 12:01PM

चेन्नै / नई दिल्लीनागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 को लोकसभा और राज्यसभा से भले ही मंजूरी मिल गई लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों असम और त्रिपुरा में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी के चलते इंडियन सुपर लीग और रणजी ट्रोफी के मैच में चौथे दिन का खेल बुधवार को स्थगित कर दिया गया। ISL मैच भी निलंबितनॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और चेन्नैयिन एफसी के बीच गुवाहाटी में होने वाला इंडियन सुपर लीग () फुटबॉल मैच नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। यह मुकाबला इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाना था। पढ़ें, रणजी मैच भी निलंबित रणजी ट्रोफी के गुवाहाटी और अगरतला में जारी क्रिकेट मैचों के चौथे दिन का खेल भी नहीं हुआ। असम इस टूर्नमेंट के अपने पहले मैच में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के खिलाफ खेल रहा था जबकि त्रिपुरा की टीम झारखंड का मुकाबला कर रही थी। बीसीसीआई जीएम (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम ने बताया कि खिलाड़ियों और अधिकारियों को होटल में ही रहने की सलाह दी गई है। 'फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि'आईएसएल ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, 'गुवाहाटी में मौजूदा हालात के कारण, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और चेन्नै टीम के बीच मैच को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया है। पिछले 48 घंटों से संबंधित अधिकारियों के साथ विमर्श किया जिसके बाद फैंस, खिलाड़ियों और लीग कर्मियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह फैसला लिया गया।' मैच के बारे में और जानकारी जल्दी ही दी जाएगी। बुधवार को दोनों टीमों ने ट्रेनिंग भी नहीं की थी और प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी आयोजित नहीं किया गया। पढ़ें, इंटरनेट सेवा पर बैनअसम और त्रिपुरा में इस विधेयक को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। गुवाहाटी में कर्फ्यू की मियाद को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। हालात पर नियंत्रण के लिए यहां सेना की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं। असम के 10 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। असम राइफल्स की एक-एक टुकड़ी को त्रिपुरा के कंचनपुर और मनु में तैनात किया गया है।

LIVE स्कोर: ऑस्ट्रेलिया vs न्यू जीलैंड, पहला टेस्ट December 12, 2019 at 10:20AM

ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिन पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

एनिवर्सरी पर विराट का वाइफ अनुष्का को खास गिफ्ट December 12, 2019 at 09:54AM

मुंबईभारतीय टीम ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्ट इंडीज को 67 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में विंडीज की टीम 8 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। भारतीय कप्तान ने इस जीत और अपनी 29 गेंदों में खेली गई नाबाद 70 रनों की बेजोड़ पारी को वाइफ के लिए स्पेशल गिफ्ट बताया है। उन्होंने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन खेली गई पारी के बारे में कप्तान ने कहा- यह पारी खास है। आज मेरी शादी की दूसरी सालगिरह है, इसलिए यह जीत मेरी पत्नी अनुष्का के लिए स्पेशल गिफ्ट है। यह खास रात रही और जो पारी मैंने खेली वह मेरे करियर की सबसे खास पारियों में शामिल है। बताया क्या था प्लान उन्होंने मैच के बाद अपने प्लान को लेकर कहा, 'मैंने पहले बैटिंग करने और मैच जीतने के बारे में काफी बात की थी। उसे सिर्फ मैदान पर जाकर अंजाम देना था। ऐसा हुआ भी। बैटिंग के दौरान मैंने केएल राहुल से कहा कि लंबे समय तक खेलने की कोशिश करो और एक छोर संभाले रखो।' टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक रनों का रेकॉर्ड रोहित के साथ संयुक्त रूप से शेयर करने वाले विराट ने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित और राहुल की तारीफ रोहित और राहुल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- रोहित और राहुल ने जबरदस्त बैटिंग की। हमने जो प्लान बनाया था उसे इन दोनों बल्लेबाजों ने अंजाम तक पहुंचाया। मैदान बैटिंग के अनुकूल था और हमने अच्छा स्कोर किया। पहले बैटिंग करना और जीतना वाकई शानदार रहा। साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलियाई मैदानों की बड़ी बाउंड्री के बारे में कहा- ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए हमें बड़ी बाउंड्री का तोड़ निकालना पड़ेगा।

34 गेंद में तूफानी 71 रन, रोहित के नाम कई रेकॉर्ड December 12, 2019 at 08:54AM

गौरव गुप्ता, मुंबईइंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप में रेकॉर्ड 5 सेंचुरी, टेस्ट में ओपनर के तौर पर 2 सेंचुरी और अब साल के आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार फिफ्टी... 2019 में किया गया यह प्रदर्शन के कद को दर्शाता है। अगर रोहित इसी फॉर्म में रहे तो इसमें कोई शक नहीं कि उनका हर वर्ष 2019 जैसा ही होने वाला है। रोहित शर्मा के इस कैलैंडर ईयर में 43 मैचों में 2113 रन (सभी फॉर्मेट में) हो गए हैं। देखा जाए तो सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली (40 मैच में 2296 रन) ही उनसे आगे हैं। टी-20 फॉर्मेट में रोहित को यूं ही नहीं सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है। वह भारत के लिए टी-20 इंटरनैशनल में रेकॉर्ड 4 सेंचुरी जड़ चुके हैं। उन्होंने 22 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी, जो साउथ अफ्रीका डेविड मिलर के साथ संयुक्त रूप से वर्ल्ड रेकॉर्ड है। यही नहीं, अगर रेकॉर्ड गिनाने लगेंगे तो लिस्ट छोटी पड़ जाएगी। यह पारी क्यों है हिटमैन के लिए खासरोचक बात यह है कि इस मैच से पहले 2019 में 13 मैचों में रोहित ने 25 की औसत से 325 रन बनाए थे, जिसमें 3 हाफ सेंचुरी थी। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो औसत के मामले में यह पिछले 6 वर्षों में रोहित का सबसे खराब प्रदर्शन था। उनकी पिछली मैच विनिंग पारी 7 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में आई थी, जि उन्होंने 85 रन ठोके थे। इसके बाद से उन्होंने 2, 6, 21, 8 और 15 रन ही बनाए थे। 34 गेंद में 71 रन: रोहित ने दिया टीम इंडिया को प्लेटफॉर्मसीरीज के दूसरे मैच में जब उपकप्तान बड़ी हिट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे तो प्रेशर पूरी तरह कप्तान विराट कोहली पर आ गया। मुंबई में एक तरह से फाइनल मैच था तो रोहित एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए और 34 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को बड़े स्कोर का प्लेटफॉर्म तैयार किया। केएल राहुल (56 गेंद, 91 रन) और विराट कोहली (29 गेंद, नाबाद 70 रन) का मैजिक भी देखने को मिला और भारत ने 3 विकेट पर 240 रन बना डाले। इस तरह टीम इंडिया ने 67 रन से मैच अपने नाम किया। यूं की तीसरे टी-20 की शुरुआततीसरे टी-20 इंटरनैशनल में रोहित मुंबई के वानखेड़े मैदान पर उतरे और शेल्टन कॉटरेल द्वारा फेंकी गई पारी की दूसरी गेंद को एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाकर शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कॉटरेल को मिडविकेट पर सिक्स जड़ते हुए 400 छक्के (सभी फॉर्मेट में) लगाने वाले पहले भारतीय बने। उनसे पहले ऐसा सिर्फ क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी ही कर सके हैं। रोहित ने अपनी पारी के अन्य 3 छक्के लेफ्ट आर्म स्पिनर खारी पियरे की गेंद पर लगाए। रेकॉर्ड की नजर में 135 रन की साझेदारी- रोहित और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई, जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले शिखर धवन और ऋषभ पंत के बीच 11 नवंबर 2018 को 130 रनों की साझेदारी का रेकॉर्ड था। सबसे अधिक T20I रन- फटाफट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अब रोहित और विराट के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है। रोहित ने 104 मैचों में 32.10 की औसत से 2633 रन बनाए हैं, जबकि यहां तक पहुंचने के लिए रोहित ने 75 मैच खेले और उनका औसत 52.66 का है।

सिडनी में धुंध देख ख्वाजा को याद आया भारत December 12, 2019 at 08:45AM

सिडनीऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा है कि देश के जंगलों में लगी आग के कारण शहर में हुई पलूशन वाली धुंध ने उन्हें 'भारत में खेलने की याद' दिला दी। ख्वाजा से जब स्मॉग के बीच खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शेफील्ड शील्ड मैच के इतर यह तुलना की। ‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने ख्वाजा के हवाले से कहा, ‘सुबह जब हम यहां आए तो इसने मुझे भारत में खेलने की याद दिला दी। सांस लेने में मुश्किल हो रही है, यहां काफी धुआं है। मैं सिर्फ पांच ओवर मैदान पर रहा लेकिन इससे गले में तकलीफ हो रही है।’ ख्वाजा ने कहा, ‘यह हैरानी भरा है कि गेंदबाज इतने लंबे समय तक गेंदबाजी कर रहे हैं। यह बुरा था, लेकिन खेलना असंभव नहीं है।’ वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ओ कीफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा हालत भारत से कहीं बदतर है और यह एक दिन में 80 सिगरेट पीने की तरह है। उन्होंने साथ ही कहा कि यह विजिबिलटी से जुड़ा है, क्योंकि गेंद को देखने में भी काफी परेशानी हो रही थी। सिडनी के इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच 3 जनवरी से न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा। पढ़ें, ख्वाजा इसी साल भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, उन्होंने मार्च में वनडे सीरीज में भी हिस्सा लिया था। तब उन्होंने हैदराबाद, नागपुर, मोहाली, रांची और दिल्ली में वनडे मैच खेले। इससे पहले श्रीलंकाई टीम जब 2 साल पहले दिल्ली में टेस्ट मैच खेल रही थी, तब पलूशन के चलते मेहमान टीम के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई थी। इसी साल बांग्लादेश की टीम भी टी20 सीरीज के दौरान पलूशन से परेशान दिखी थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉक्सर एक साथ ट्रेनिंग लेंगे December 12, 2019 at 08:12AM

नई दिल्लीचीन में ओलिंपिक क्वॉलिफायर की तैयारी कर रहे भारतीय मुक्केबाज 5 से 25 जनवरी तक पटियाला में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सरों के साथ ट्रेनिंग करेंगे। राष्ट्रीय पुरुष कोच सीए कटप्पा ने यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया ने चीन के वुहान में 3 से 14 फरवरी तक होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफायर से पहले जनवरी में पटियाला में भारतीय मुक्केबाजों के साथ ट्रेनिंग करने का भारत का न्योता स्वीकार कर लिया है। कटप्पा ने कहा, ‘हमने दो-तीन देशों को आमंत्रित किया था और ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि कर दी है कि वह इसमें हिस्सा लेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे बॉक्सर आएंगे जो ओलिंपिक क्वॉलिफायर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।’ भारत ने साउथ एशियन गेम्स में 12 गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 16 पदक जीते। ओलिंपिक्स क्वॉलिफायर के लिए भारतीय टीम को इस महीने के अंत में अंतिम रूप दिया जाएगा। पढ़ें, अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) सितंबर-अक्टूबर में रूस में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए टीम में जगह पक्की कर चुके हैं। बाकी बचे छह वजन वर्गों- 57, 69, 75, 81, 91 और प्लस 91 किग्रा में खिलाड़ियों को दिसंबर के अंतिम हफ्ते में होने वाले ट्रायल के आधार पर चुना जाएगा।

श्रीलंकाई गेंदबाज ने पिच पर गिरे बल्लेबाज को आउट नहीं किया, वायरल हो रहा वीडियो December 11, 2019 at 03:48PM

खेल डेस्क. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज इसुरूउडाना मैदान पर दिखाई गई खेल भावना की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने मौका होने के बाद भी पिच पर गिरे बल्लेबाज को रन आउट नहीं किया।ये घटना दक्षिण अफ्रीका में चल रही मजांसी सुपर लीग के दौरान हुई।

बल्लेबाजी क्रीज पर मौजूद हीनो कुन ने इसुरु की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया, लेकिन गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मार्को मरैस को जाकर लग गई और वे गिर गए। जब मार्को को गेंद लगी तब वे क्रीज से काफी बाहर थे। इस वक्त इसुरू के सामने उन्हें रन आउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने गेंद तो उठा ली लेकिन मार्को की हालत देखते हुए उसे स्टम्प पर नहीं मारा।

इसुरू पार्ल रॉक्स की ओर से खेल रहे

इस टूर्नामेंट में इसुरू पार्ल रॉक्स टीम की ओर से खेल रहे हैं। 8 दिसंबर को रॉक्स का मुकाबला नेल्सन मंडेला बे-जाइंट्स टीम से था। मैच में जाइंट्स की टीम को जब जीत के लिए आखिरी 8 गेंदों पर 24 रन की जरूरत थी। उसी वक्त ये घटना हुई। इस घटना का वीडियो मजांसी सुपर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' लिखकर शेयर किया।

इसुरू उडाना का क्रिकेट करियर

इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीयकरियर में15 वनडे और 27टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरानउन्होंने वनडे में 12 और टी-20 में 23 विकेट लिए हैं।

पार्ल रॉक्स ने जीता मैच

मैच में रॉक्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 168 रन बनाए थे। जवाब में जाइंट्स की टीम 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। रॉक्स ने ये मैच 12 रन से जीत लिया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ


## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्को मरैस गेंद लगने के दौरान क्रीज से बाहर थे।

ट्विटर पर पॉन्टिंग, बेटे के साथ पोस्ट की पहली तस्वीर December 11, 2019 at 03:11PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बुधवार को ट्विटर पर एंट्री मारी और अपने बेटे फ्लेचर के साथ क्रिकेट खेलते हुए इस सोशल मीडिया साइट पर अपनी पहली तस्वीर भी शेयर की। पॉन्टिंग को अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पॉन्टिंग ने अपने बेटे के साथ 4 तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज पहली बार- फाइनली सोशल मीडिया पर और बेटे फ्लेचर के साथ पहला नेट सेशन।' साल 2012 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पॉन्टिंग टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन और 375 वनडे इंटरनैशनल में 13704 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप दिलाया। वह 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे।

चोटिल धवन वनडे टीम से भी बाहर, मयंक को मौका December 11, 2019 at 02:01PM

नई दिल्लीवेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय ओपनर को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल की जगह भारतीय टीम में जगह मिली है। बीसीसीआई की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने मयंक को चोटिल धवन की जगह टीम में शामिल किया है। सूरत में धवन के बाएं अंगूठे में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नमेंट के दौरान कट लग गया था। पढ़ें, धवन वेस्ट इंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने धवन का चेकअप किया और पाया कि उनकी चोट धीरे-धीरे ठीक हो रही है लेकिन उन्हें पूरी तरह मैच फिटनेस के लिए कुछ और समय चाहिए। सूरत में एक मुकाबले के दौरान धवन के बाएं अंगूठे में कट लग गया था जिसके कारण उनके अंगूठे में भी टांके आए थे। हालांकि अब टांके हट गए हैं लेकिन वह मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। मयंक खेलेंगे पहला वनडे! मयंक को यदि प्लेइंग-XI में मौका मिलता है तो वह अपने करियर का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेंगे। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 13 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में पिछले महीने 243 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी।

बैन के बाद वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ का बड़ौदा के खिलाफ शतक, रणजी ट्रॉफी में उनकी यह 9वीं सेंचुरी December 11, 2019 at 01:30PM

खेल डेस्क. डोपिंग बैन के बाद मैदान पर वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ बुधवार को रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ शतक लगाया। इसके पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी 20 साल के शॉ ने चार पारियों में दो अर्धशतक लगाए थे। बैन के बाद वो पहला रणजी मैच खेल रहे हैं। पहली पारी में 66 स्कोर करने के बाद शॉ खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 122 रन पर खेल रहे थे। इसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी में टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जा रही टीम इंडिया में पृथ्वी को तीसरे ओपनर के तौर पर शामिल किया जाना लगभग पक्का है।

रणजी में 9वां शतक
शॉ ने रणजी में वापसी करते हुए बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 62 गेंद पर 66 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 84 गेंद खेलीं। खबर लिखे जाने तक वो 122 रन पर खेल रहे थे। शॉ के शतक की वजह से मुंबई ने विरोधी टीम पर तीसरे दिन लंच तक बढ़त 314 रन कर ली थी। बिस्ट को दीपक हूडा ने 68 रन पर आउट किया। इसके अलावा बड़ौदा के किसी गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली थी। हाल ही में अपने 20वें जन्मदिन पर शॉ ने एक ट्वीट में कहा था कि दुनिया अब नए पृथ्वी शॉ को देखने जा रही है। उन्होंने इसका सबूत बल्ले से लगातार दिया भी है। ## ##

टेस्ट डेब्यू पर शतक
शॉ ने पिछले साल वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था और पदार्पण टेस्ट में ही शतक लगाया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घायल होने की वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे। फिर डोपिंग की वजह से 8 महीने के लिए बैन हुए। पिछले महीने असम के खिलाफ मैच से घरेलू क्रिकेट में वापसी की। इस मैच में उन्होंने 63 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद 30, 64, 30 और 53 रन की पारियां खेलीं। हालांकि, मुंबई मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। रणजी ट्रॉफी में वापसी पर शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ 62 गेंद पर 66 रन बनाए। इसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट फरवरी में खेले जाएंगे। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद शॉ को बतौर तीसरे ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार 11 दिसंबर को शॉ ने रणजी ट्रॉफी में अपना 9वां शतक लगाया। (फाइल)