Tuesday, May 19, 2020

टी-20 विश्व कप जीत के बाद मैं तीन दिन तक नहीं सोया : उथप्पा May 19, 2020 at 08:12PM

बेंगलुरुमहेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य ने बताया है कि वह यह टूर्नामेंट जीतने के बाद तीन दिन तक सो नहीं पाए थे। उथप्पा ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथी और स्पिन सलाहकार ईश सोढ़ी के साथ पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा, ‘विश्व कप जीतने के बाद मैं लगातार तीन दिन नहीं सो पाया था। शुरुआत में पता नहीं चला, हम काफी उत्साहित थे कि हमने विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम जब भारत लौटे तो इस जीत की भव्यता ने हमें खुश कर दिया। जो स्वागत हमें मिला वो शानदार था। मुंबई किसी के लिए नहीं रुकती, लेकिन उस दिन मुंबई रुकी थी और सिर्फ एक ही दिशा में बढ़ रही, हमारी बस की दिशा में। हमने उस दिन भारत के सभी मौसम देखे।’ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बताया, ‘वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने में आमतौर पर 45 मिनट या एक घंटा लगता है लेकिन हमें उस दिन पांच घंटे लगे। उस दिन बारिश भी हो रही थी, ठंड भी लग लगी थी और गर्मी भी लग रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि लोग हम पर पानी की बोतलें, फल और चॉकलेट फेंक रहे थे ताकि हमारी ऊर्जा खत्म न हो। हमारे लिए यह बेहतरीन चीज थी और हमने इन पलों का लुत्फ उठाया। 1983 की विश्व कप जीत के बाद यह विश्व कप जीतना बड़ी राहत है।’ उथप्पा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि विश्व विजेता की भावना को शब्दों में बयां किया जा सकता है। एक क्रिकेटर के तौर पर आप जो महसूस करते हो यह उससे आगे निकल जाता है। यह एक खिलाड़ी के लिए सबसे शानदार भावना है।’ रॉयल्स ने उथप्पा को तीन करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इससे पहले उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भी रह चुके हैं।

देखें: विराट को प्रपोज कर यूं चर्चा में आई थीं सारा May 19, 2020 at 07:54PM

बेखौफ बैटिंग, बिंदास लाइफ, तेज तर्रार विकेटकीपर और मनमौजी... हम यहां बात कर रहे हैं इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर (Sarah Taylor) की। 20 मई (1989) यानी आज 31वां जन्मदिन मना रही सारा करियर में टॉप पर थीं तो अचानक ही संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। वजह थी तनाव। विराट (Virat Kohli) को प्रपोज कर चुकी हैं इससे उनकी बिंदास लाइफ का अंदाजा लगा सकते हैं।

सारा भारत में तब पहली बार चर्चा में आई जब उन्होंने 2014 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को प्रपोज कर दिया था। इसके 5 वर्ष बाद दोनों की मुलाकात भी हुई थी।

सारा टेलर की उन तस्वरों ने तहलका मचा दिया था, जिसे उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए खिंचवाए थे।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाड़ी और विकेटकीपर सारा टेलर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। सारा ऑस्ट्रेलिया में पुरुषों के ए-ग्रेड क्रिकेट मैच में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। सारा ने 2015 में दो दिवसीय ए ग्रेड मैच खेला और ऐसा करने वाली वह विश्व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनी। सारा ऑस्ट्रेलिया में पोर्ट ऐडलेड के खिलाफ नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की तरफ से मैदान में उतरीं।

टेलर ने सितंबर 2019 में तनाव को वजह बताते हुए संन्यास ले लिया। उन्होंने कहा था, ‘मेरा 2006 में सपना सच हुआ और मैंने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ जो हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है। यह मेरे और मेरे स्वास्थ्य के लिहाज से संन्यास लेने का सही समय है लेकिन मैंने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए हर पल का आनंद लिया। मेरा समर्थन करने के लिए सभी का आभार।’

अपने करियर में सारा टेलर ने 6533 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। सभी तीनों प्रारूप में उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 232 शिकार किए जो कि रेकॉर्ड है। 126 वनडे में 4056 रन, 90 टी-20 में 2177 रन और 10 टेस्ट में 300 रन उनके नाम हैं।

आपने देखीं रिकी पॉन्टिंग के 'बेबी' की तस्वीरें! May 19, 2020 at 07:19PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने मंगलवार को अपने करियर में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए गए बल्ले की फोटो पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ पॉन्टिंग ने मजेदार कैप्शन भी लिखा।

जून से खेल गतिविधियां शुरू कर सकता है बीसीसीआई May 19, 2020 at 06:53PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में बीते दो महीने से क्रिकेट गतिविधियां थमी हुई हैं। इस बीच राहत की खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) देश में अगले महीने से खेल की शुरुआत कर सकता है। कर्नाटक में जरूरी ऐहतियाती कदम उठाते हुए व्यापार खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीसीसीआई भी भारतीय क्रिकेट में गतिविधियां अगले महीने बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी से ही शुरू करना चाहता है। बोर्ड अधिकारी और मैनेजर बीते दो महीने से संपर्क में हैं। और ऐसे में इसकी उम्मीद की जा रही है कि जून से धीरे-धीरे क्रिकेट गतिविधियों की शुरुआत की जा सकती है। बीसीसीआई सूत्र ने स्पोर्ट्सकीडा ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया, 'बोर्ड इसके साथ ही केंद्र सरकार के साथ ही भी संपर्क में हैं। लेकिन बीसीसीआई बेशक क्रिकेट की शुरुआत करने के लिए कैंप लगाने की शुरुआत करना चाहता है।' हालांकि सूत्र ने यह साफ किया कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भारत को शामिल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कब शुरू होगा। मार्च से ही बंद है क्रिकेट भारत में मार्च के मध्य से ही क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं। बीसीसीआई ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज कोरोनावायरस के चलते ही स्थगित कर दी थी। इसके बाद को भी टाल दिया गया। आईपीएल पर पहली नजर अब माना जा रहा है कि बीसीसीआई की पहली चिंता आईपीएल के लिए शेड्यूल तलाशने की है। यहां करीब 4000 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं। खबर है कि बीसीसीआई पहले ही 2000 करोड़ रुपये अडवांस के तौर पर प्रसारणकर्ता और स्पॉन्सर्स से ले चुका है। ऐसे में 8 टीमों की इस लीग का आयोजन बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती है। द्विपक्षीय सीरीज करवाना इतनी बड़ी चुनौती नहीं होगा क्योंकि इसमें दो ही टीमें होंगी पर 8 टीमों का आईपीएल इस समय कठिन है।

कोरोना: ‘लौटने’ की हड़बड़ी में नहीं हैं ये दो चैंपियन May 19, 2020 at 06:18PM

नई दिल्लीसरकार ने लॉकडाउन-4 में भले ही स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी है लेकिन खिलाड़ी मैदान में लौटने की हड़बड़ी में नहीं हैं। इनमें वैसे खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनको ट्रेनिंग पार्टनर की जरूरत नहीं। चैंपियन शूटर () और इंटरनैशनल गोल्फर () ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए फिलहाल वे मैदान में उतरना नहीं चाहतीं। घर की रेंज में अभ्यास जारीमनु ने कहा कि अभी देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में वह जल्दबाजी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं लॉकडॉउन के दौरान भी अपने घर में बनी रेंज या अपने स्कूल की रेंज में लगातार प्रैक्टिस करती रही हूं। मैं अभी हरियाणा में अपने गांव में हूं जहां कोरोना के मामले आए हैं। मैं दिल्ली में कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के पास जहां किराए के घर में रहती हूं वह भी रेड जोन में है। ऐसे में मैं नहीं चाहती कि किसी तरह का रिस्क लूं। अभी फेडरेशन की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया है। कुछ निर्देश आएगा तो सोचूंगी की क्या करना है।' कोरोना से बचाव को प्राथमिकता दीक्षा ने कहा कि वह अपनी तैयारी शुरू करने से पहले कोर्स पर कोरोना से बचाव के लिए किए गए उपायों की पूरी तरह से जांच परख करेंगी। उन्होंने कहा,'देश में लगभग सारे गोल्फ कोर्स निजी संस्थाओं के हैं। वहां प्रफेशनल्स से ज्यादा शौकिया तौर पर खेलने वाले आते हैं। मैं नहीं चाहूंगी कि अभी कोर्स पर जाकर किसी तरह का रिस्क लूं। वैसे भी अभी यात्रा कर नहीं सकती क्योंकि एयरलाइंस सेवाएं शुरू नहीं हुई हैं। निकट भविष्य में कोई टूर्नामेंट भी नहीं है। इसलिए किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हूं। मैं बहुत जल्द अपनी प्रैक्टिस शुरू करने नहीं जा रही हूं।'

जानें, क्यों कोहली के इस साथी की हो रही तारीफ May 19, 2020 at 05:17PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट के युवा सनसनी सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम में खेलने वाले इस 22 वर्षीय क्रिकेटर ने कोरोना वायरस के मुश्किल वक्त में प्रवासी श्रमिकों और गरीबों की मदद के लिए आगे आए। वह और उनकी फैमिली ने लोगों की खूब मदद की। अब उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के अजीज माने जाने वाले सरफराज के इस अभियान में लोग तो जुड़ रहे ही हैं, साथ ही उन्हें उदाहरण के तौर पर पेश कर रहे हैं। लोगों ने ट्विटर पर विराट कोहली, उनकी पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को भी टैग कर रहे हैं। पढ़ें- रमजान के पाक महीने में यह खिलाड़ी अपने पिता तौशाद और भाई मुसीर के साथ मिलकर लोगों की मदद करते नजर आया था। बता दें कि सरफराज लॉकडाउन के कारण अपने पैतृक गांव (आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील में बासूपार गांव) में हैं। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- आप कमाल के हो सरफराज। आपने जो किया उससे श्रमिकों में नई उम्मीद जगी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- विराट कोहली के पसंदीदा सरफराज खान ने नया चैलेंज लिया है। वह प्रवासी मजदूरों में खाना और पानी बांट रहे हैं। लाजवाब। बता दें कि सरफराज खान इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार बॉलिवुड स्टार प्रिटी जिंटा की मालिकाना हक वाली किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) टीम का हिस्सा हैं। विराट की तारीफ के बाद पहली बार तब आए थे नजर मेंसरफराज एक वक्त आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे और कप्तान विराट कोहली का उन्हें खास सपॉर्ट था। सरफराज खान ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बेहद तेजतर्रार पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 10 गेंदों पर 35 रन बनाकर खूब वाहवाही लूटी थी। सरफराज की इस पारी की विराट ने भी खूब तारीफ की थी। यह पहला मौका था, जब सरफराज लोगों की नजर में आए थे।

प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू, अचानक निरीक्षण होगा कि क्लब नियम मान रहे हैं या नहीं May 19, 2020 at 04:22PM

इंग्लैंड में फुटबॉल शुरू करने के लिए प्रोजेक्ट रीस्टार्ट का पहला चरण शुरू हो गया। खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। डायरेक्टर ऑफ फुटबॉल रिचर्ड गार्लिक ने कहा, ‘हम लीग शुरू करने की दिशा में प्रयासरत हैं। हमने हर मैदान पर निरीक्षक की नियुक्ति की है।

यह ट्रेनिंग के दौरान देखेगा कि क्लब सुरक्षा गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं। यह मैदान पर अचानक निरीक्षण कर सकता है। खिलाड़ियों की जीपीएस ट्रैकिंग भी की जाएगी।’ लीग का सीजन 12 जून से दोबारा शुरू हो सकता है।

एक ग्रुप में पांच से ज्यादा खिलाड़ी नहीं

  • एक ग्रुप में 5 से ज्यादा खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर सकेंगे
  • ट्रेनिंग सेशन 75 मिनट से ज्यादा बड़ा नहीं होगा, सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करना होगा
  • प्रीमियर लीग क्लब के 748 खिलाड़ियों और स्टाफ का रविवार और सोमवार को टेस्ट किया गया है
  • इस टेस्ट में 3 क्लब के 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं

रोनाल्डो भी दो महीने बाद मैदान पर लौटे, ट्रेनिंग की

इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी मंगलवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी। वे दो महीने बाद मैदान पर लौटे हैं। 35 साल के रोनाल्डो खुद ड्राइव कर युवेंटस के ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचे। ट्रेनिंग से पहले रोनाल्डो और उनके टीम साथियों का मेडिकल और फिजिकल टेस्ट हुआ। इटली में 4 मई से खिलाड़ियों ने इंडिविजुअल ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। रोनाल्डो दो हफ्ते तक तूरिन में घर में क्वारेंटाइन थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो खुद ड्राइव कर युवेंटस के ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचे। ट्रेनिंग से पहले रोनाल्डो और उनके टीम साथियों का मेडिकल और फिजिकल टेस्ट हुआ। -फाइल फोटो

ट्रैक पर लौटीं दुती चंद, पर इस बात से हैं निराश May 19, 2020 at 04:18PM

रुपेश सिंह, नई दिल्लीभारत की सबसे तेज दौड़ने वाली महिला ऐथलीट दुती () चंद एक बार फिर ट्रैक पर लौट आई हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति मिलने की खबर मिलते ही दुती अपनी स्पाइक्स के साथ स्टेडियम पहुंच गईं। भुवनेश्वर से दुती ने बताया, ‘स्टेडियम खुलने की खबर अच्छी थी। मैं घर पर हल्का-फुल्का अभ्यास ही कर पाती थी, लेकिन मैं स्प्रिंटर हूं, मुझे ट्रैक चाहिए। जब आप दौड़ते हैं तो आपको अहसास होता है कि आप हवा को चीर रहे हैं। वह अहसास खास होता है और मैं उसको फिर से जीना चाहती थी।’ बदला-बदला नजाराकलिंगा स्टेडियम अमूमन ऐथलीटों से भरा रहता है, लेकिन दुती जब सोमवार की सुबह वहां पहुंचीं तो नजारा बिल्कुल अलग था। 100 मीटर दौड़ की नैशनल रेकॉर्ड होल्डर इस रनर ने कहा, ‘मैं जानती थी कि स्टेडियम में ज्यादा लोग नहीं होंगे, इसके बावजूद जब स्टेडियम में सन्नाटा पसरा देखा तो बहुत अजीब लगा। मैंने इस स्टेडियम को हमेशा ऐथलीटों से भरा देखा है।’ दुती के साथ ट्रेनिंग के लिए अमिया मलिक भी पहुंचे जो कि मेंस कैटिगरी के 100 मीटर रेस में नैशनल रेकॉर्ड होल्डर हैं। दुती ने बताया, ‘स्टेडियम में ऐथलीट के नाम पर सिर्फ हम दोनों ही थे। न कोई कोच, न ट्रेनर। कई लोग दूसरे शहरों से हैं और जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता तब तक उनका आना भी मुमकिन नहीं।’ अभी वक्त लगेगादुती मानती हैं कि स्टेडियम खुल जाने का मतलब यह नहीं है कि अचानक से सब कुछ पटरी पर लौट आएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं सुबह ढाई घंटे ट्रेनिंग करती हूं, लेकिन फिलहाल तो घंटे भर हो रही है। अभी मुझे उस जूनुन की कमी नजर आ रही है जो ट्रेनिंग में होना चाहिए। फिलहाल कॉम्पिटिशन का कोई टारगेट भी नहीं है। लय पकड़ने में थोड़ा वक्त लगेगा। बॉडी पर अचानक ज्यादा लोड भी नहीं डाल सकते।’ अवॉर्ड के लिए गुहारजकार्ता एशियन गेम्स में 100 मीटर और 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीतने वाली दुती को अभी तक अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिला है। इससे वह निराश हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन सालों से मैं अर्जुन अवॉर्ड के लिए योग्य उम्मीदवार रही हूं, लेकिन किसी तालमेल की कमी के कारण मेरे आवेदन पर विचार नहीं किया जा रहा है। मैं प्रार्थना करती हूं कि मजबूती से मेरे नाम की अनुशंसा करें।’

मैदान पर उतरे दुनिया के नंबर-1 पैरा जैवलिन थ्रोअर सुंदर, क्रिकेट की ट्रेनिंग 1-2 दिन में May 19, 2020 at 03:56PM

करीब दो महीने तक लॉकडाउन में रहने के बाद खेल की भी मैदान पर वापसी हो गई। सबसे पहले राजस्थान में खिलाड़ी मैदान पर आना शुरू हो गए हैं। दुनिया के नंबर-1 पैरा जैवलिन थ्रोअर और वर्ल्ड चैम्पियन सुंदर सिंह गुर्जर जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में टायर थ्रो कर प्रैक्टिस करते हुए दिखे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की राज्य सरकार ने अपने-अपने राज्य में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति नहीं दी है।

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने राज्य के स्टेडियम और कॉम्प्लेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है। यहां ऑफिशियल, कोच और खिलाड़ियों को मास्क पहनना अनिवार्य है।

दिल्ली में प्रपोजल बन रहा

झारखंड में 31 मई के बाद सीमित खिलाड़ियों के लिए साई सेंटर के मैदान खुल सकते हैं। पटियाला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) और बेंगलुरू में ट्रेनिंग के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) रिलीज कर दिया है, जबकि दिल्ली में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू करने के लिए प्रपोजल बन रहा है।

हॉकी टीम को थोड़ा इंतजार करना होगा

इस बीच, ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी भारतीय हॉकी टीमों को थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ेगा। दोनों टीमें साई के बेंगलुरू सेंटर में हैं। हॉकी इंडिया टीमों की फील्ड ट्रेनिंग और कैंप शुरू करने के लिए साई और संबंधित राज्य सरकारों के निर्देश का इंतजार कर रहा है।

जयपुर में क्रिकेट एकेडमी सैनिटाइज की जा रही
जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में सैनिटाइजिंग शुरू कर दी गई है। एक-दो दिन में नेशनल लेवल के कुछ खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बुलाया जाएगा। एकेडमी में घास कटिंग का काम भी चल रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी ग्राउंड को मेंटेन रखा गया था।

एथलीट ट्रेनिंग से सिर्फ पांच मिनट पहले कमरे से बाहर निकल सकेंगे: एएफआई

  • एएफआई ने एसओपी को रिवाइज करके रिलीज किया है। ये सभी नियम पटियाला और बेंगलुरू में ट्रेनिंग करने वाले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स पर लागू होंगे।
  • इक्विपमेंट सैनिटाइज करने के बाद प्रयोग करेंगे। खिलाड़ी कैंप से बाहर नहीं जा सकते। बाहरी लोगों से नहीं मिलेंगे।
  • एथलीट सॉना और आइस बाथ नहीं ले सकेंगे। एक दूसरे से गले भी नहीं मिल पाएंगे। बर्थडे पार्टी नहीं कर सकते। नाई के पास या ब्यूटी पार्लर नहीं जा सकते।
  • एथलीट ट्रेनिंग शेड्यूल से सिर्फ पांच मिनट पहले ही कमरे को छोड़ेंगे। ट्रेनिंग के बाद कहीं नहीं रुकेंगे।
  • ग्रुप में घूमने और ग्रुप ट्रेनिंग करने को भी मना किया गया है। ग्लव्स इस्तेमाल करने को कहा गया है।
  • कोविड-19 के लक्षण दिखने पर ट्रेनिंग के लिए न जाएं। एएफआई प्रेसिडेंट और चेयरमैन की अनुमति के बाद ही कैंप से छुट्टी मिल सकती है।
  • कैंप में दोबारा शामिल होने से पहले 14 दिन क्वारेंटाइन किया जाएगा। आरोग्य सेतु एप इस्तेमाल करना होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुनिया के नंबर-1 पैरा जैवलिन थ्रोअर और वर्ल्ड चैम्पियन सुंदर सिंह गुर्जर जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में टायर थ्रो कर प्रैक्टिस करते हुए दिखे।

कराते की यूनिवर्सिटी मेडलिस्ट हनी अनाज मांगकर कर रहीं गुजारा, मिस्टर इंडिया रहे संदीप मजबूरी में सब्जी बेचेंगे May 19, 2020 at 02:32PM

खेलाें में विश्व स्तर पर मेडल जीतकर देश का गाैरव बढ़ाने वाले कई खिलाड़ियाें के बुलंद हाैसले लाॅकडाउन में ढीले पड़ गए हैं।ऐसे खिलाड़ियों की फिटनेस ही नहीं, आजीविका भी प्रभावित हुई है।

ट्रेनिंग देने और जिम चलाने वाले खिलाड़ी पिछले दो महीने से खाली बैठे हैं। लाॅकडाउन बढ़ने के बाद इन्हें नहीं पता कि हालात कब सही होंगे। इनमें से कुछ को परिवार की मदद लेनी पड़ रही है, तो कुछ ने दूसरा काम शुरू कर दिया है।

ऐसे ही संघर्ष कर रहे कुछ खिलाड़ियों की कहानी...

कराते:कोचिंग बंद, उधार बढ़ा, और अब अनाज मांग रहीं हनी
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वालींहनी गुर्जर लाॅकडाउन के कारण कोचिंग नहीं दे पा रही हैं। स्कूल व कराते के सभी सेंटर बंद हैं। ग्वालियर निवासी हनी की मां दिल की बीमारी से पीड़ित हैं।पिता अचार बेचते हैं, लेकिन उनका काम भी बंद है।

थोड़ी-बहुत बचत की राशि से कुछ दिन खर्च चला। अब संस्थाओं व लाेगों से मांगकर पेट भरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेडल जीतने के बाद काफी सम्मान मिला, लेकिन आज मुझे हाथ फैलाने पड़ रहे हैं।

हनी गुर्जर लाॅकडाउन के कारण कोचिंग नहीं दे पा रही हैं।

बाॅडी बिल्डिंग:संदीप बोले- जिम बंद, सब्जी बेचकर घर चलाऊंगा
दिव्यांग कैटेगरी में मिस्टर इंडिया रह चुके बाॅडीबिल्डर संदीप साहू का परिवार अब पूरी तरह माता-पिता पर निर्भर है। संदीप का जिम बंद है जो आजीविका का एकमात्र साधन है। उन्हें खुद को फिट रखने का संकट आ गया है। रायपुर निवासी संदीप ने नेशनल चैंपियनशिप में 13 गोल्ड मेडल जीते हैं। संदीप ने कहा-अब सब्जी बेचूंगा, जिससे घर चला सकूं।

दिव्यांग कैटेगरी में मिस्टर इंडिया रह चुके हैं बाॅडीबिल्डर संदीप साहू

शूटिंग:फर्ज नहीं भूलीं, ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रही हैं शूटर राजकुमारी

मप्र एकेडमी की पहली अर्जुन अवॉर्डी शूटर राजकुमारी राठौर इंदौर के निजी स्कूल में शूटिंग सेंटर चलाती हैं। 17 इंटरनेशनल मेडल जीत चुकी राजकुमारी स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर 50 स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देती हैं। लॉकडाउन के कारण दो माह से सैलरी नहीं मिली है। पिता और भाई की मदद से घर चला रही हैं।

राजकुमारी ने कहा मुझे सरकार से कोई मदद नहीं मिली। सरकार से अनुमति मिलने के बाद फिर से बच्चों की ट्रेनिंग शुरू करूंगी। अभी उन्हें ऑनलाइन ट्रेनिंग देती हूं।

अर्जुन अवॉर्डी शूटर राजकुमारी राठौर इंदौर के निजी स्कूल में शूटिंग का ट्रेनिंग सेंटर चलाती हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karate's University Medalist is making a living by asking for honey, Sandeep, Mr. India, will sell vegetables under compulsion

बॉल पर लार का विकल्प ढूंढना होगा: गौतम गंभीर May 19, 2020 at 12:35AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज () को लगता है कि खिलाड़ी जब कोविड-19 (Covid- 19) के बाद मैदान पर लौटेंगे तो उनके दिल में डर होगा। कोविड-19 के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां मार्च के मध्य से बंद हैं। गंभीर ने कहा, 'यह वैसे हर इंसान पर निर्भर करता है, लेकिन हां जब वो लोग खेलने जाएंगे तो थोड़ा बहुत डर तो होगा ही। हो सकता है कि कुछ समय बाद खिलाड़ी मैदान पर जाने के बाद मैच के माहौल में इस भूल जाएं और मैच में रम जाएं।' कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे खेल जगत को रोक दिया है। विश्व के कुछ हिस्सों में फुटबॉल ने जरूर वापसी की है। भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नमेंट आईपीएल को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। इसी महामारी के कारण इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी अधर में लटका है। गंभीर को हालांकि लगता है कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (ICC) हिस्सा लेने वाले सभी बोर्ड को एक मंच पर ला सकता है तो यह टूर्नमेंट संभव हो सकता है। उन्होंने कहा, 'यह बीसीसीआई और आईसीसी और बाकी के बोर्ड पर निर्भर है कि वो क्या सोचते हैं। उन्हें सभी हितधारकों को एक साथ लाना होगा, जिसमें सभी देशों के बोर्ड शामिल हैं और उन्हें एक साथ आकर फैसला लेना होगा।' बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'अगर क्रिकेट खेलने वाले सभी देश एक साथ आ सके तो टी-20 विश्व कप संभव हो सकता है, अन्यथा मैं इसे होते हुए नहीं देखता।' कोविड-19 के बाद क्रिकेट की वापसी के बाद गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा और पसीने के इस्तेमाल पर रोक लगाने की बातें चल रही हैं। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने भी स्लाइवा का उपयोग न करने की सिफारिश की है, जिस पर फैसला अगले महीने होगा। गंभीर को लगता है कि स्लाइवा का उपयोग प्रतिबंधित करना खेल के संतुलन को और बिगाड़ देगा जो पहले से ही बल्लेबाजी की तरफ झुका हुआ है। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'यह गेंदबाजों के लिए सबसे मुश्किल चीज होगी। आईसीसी को इसके विकल्प के साथ आना होगा। गेंद को चमकाए बिना मुझे नहीं लगता कि बल्ले और गेंद में बराबरी की प्रतिस्पर्धा हो पाएगी।' उन्होंने कहा, 'अगर वह स्लाइवा का उपयोग प्रतिबंधित करते हैं तो उन्हें फिर इसके किसी विकल्प के साथ आना होगा जिससे गेंद को चमकाने में मदद मिले। यह काफी जरूरी है, नहीं तो क्रिकेट देखने में मजा नहीं आएगा।' लॉकडाउन के कारण इस समय क्रिकेटर अपने घरों में कैद हैं। वे हालांकि बीसीसीआई द्वारा दिए गए वर्कआउट पर काम कर रहे हैं। 38 वर्षीय गंभीर को लगता है कि खिलाड़ियों को वापसी करने में फिटनेस और मानसिक स्तर पर परेशानी नहीं होगी लेकिन स्किल के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा, 'फिटनेस के नजरिए से यह मुश्किल नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ी पेशेवर हैं। उनका अपना एक कार्यक्रम है, जिसे वो फॉलो करते हैं। कई लोगों के पास अपनी जगह और जिम है। लेकिन स्किल के नजरिए से, यह मुश्किल होगा क्योंकि अभी तक आपने अभ्यास नहीं किया है और ऐसे में स्किल में सुधार करना मुश्किल होगा।' टी-20 विश्व कप-2007 और वनडे विश्व कप-2011 जीत का हिस्सा रहे गंभीर ने कहा, 'मानसिक स्तर पर यह ज्यादा तरोताजा होकर लौटने वाली चीज होगी। आप अपना खेल इस बात से शुरू कर सकते हैं कि कहां आपको सुधार करने की जरूरत है और किस चीज पर काम करना है। फिटनेस और मानसिकता मुद्दा नहीं होंगे लेकिन स्किल तब तक चिंता का विषय रहेगी, जब तक वे लोग जाकर खेलते नहीं हैं।'

राहुल भाई की बातों से बना रहा मनोबल: मयंक अग्रवाल May 18, 2020 at 11:10PM

बेंगलुरु लंबे समय तक इंतजार के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले ने कहा कि महान बल्लेबाज की बातों ने नकारात्मक विचारों को उनके जेहन में फटकने भी नहीं दिया। मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 की सीरीज में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर को एक वीडियोकास्ट में कहा, 'मैं रन बना रहा था। रणजी सत्र और भारत-ए के लिए भी काफी रन बनाए थे। मैंने राहुल भाई से बात की। मैंने बताया कि टीम में नहीं चुने जाने से निराश हो रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छे से याद है कि राहुल भाई ने कहा था कि मयंक ये चीजें तुम्हारे हाथ में नहीं हैं। तुमने मेहनत की और यहां तक पहुंचे। चयन तुम्हारे हाथ में नहीं है। मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं। ये बातें सैद्धांतिक रूप से समझ में तो आती हैं लेकिन व्यावहारिक तौर पर इन्हें समझना मुश्किल होता है।’ मयंक ने कहा, ‘उन्होंने कहा था कि आने वाला समय पिछले से अलग नहीं होगा। अगर नकारात्मक सोच के साथ खेलोगे तो नुकसान तुम्हारा ही होगा। मुझे अभी भी उनकी बात याद है जो मेरे लिए प्रेरणा बनी।’ मयंक ने कहा, ‘जब मैं टीम में चुना गया तो इतना खुश था। मैंने उन्हें फोन करके धन्यवाद दिया।’

लॉकडाउन के दौरान तकनीकों से रूबरू हुए हॉकी खिलाड़ी May 19, 2020 at 12:02AM

बेंगलुरुभारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कई नई तकनीकें सीख गई हैं जिनकी जरूरत उन्हें कोरोना लॉकडाउन के दौरान इंडोर अभ्यास में पड़ रही है। दोनों टीमें यहां केंद्र में है चूंकि मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन के कारण खेल बंद है। कोचिंग स्टाफ भी इसी केंद्र पर है लेकिन सामाजिक दूरी के नियमों के कारण टीमें विभिन्न एैप का इस्तेमाल करके अपना काम उस पर जमा कर रही हैं। महिला टीम की उपकप्तान सविता ने कहा, ‘इससे पहले इन ऐप का इस्तेमाल सप्ताह की गतिविधियां तय करने के लिए कोचिंग स्टाफ ही करता था जो बाद में हमसे साझा की जाती थी।’ उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हम सभी गूगल डॉक्स और गूगल फॉर्म्स का इस्तेमाल अपना काम और डेटा जमा करने के लिए कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मुख्य कोच या वैज्ञानिक सलाहकार से वीडियो कॉल पर इस पर चर्चा की जाती है।’ अब टीम बैठकों और टीम कॉन्फ्रेंस में गूगल मीट या जूम का इस्तेमाल आम हो गया है। पुरुष टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हमारा सहयोगी स्टाफ इसी परिसर में है लेकिन हम व्यक्तिगत बैठकों के लिए जूम कॉल का इस्तेमाल करते हैं जिनमें आहार , मैच विश्लेषण वगैरह पर बात की जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा गूगल मीट पर टीम बैठकें होती हैं। हमने यह सब लॉकडाउन में ही सीखा है। इससे हम परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के भी संपर्क में रह सकते हैं।’ टीम अभ्यास की बहाली के लिए खेल मंत्रालय और साई से मानक संचालन प्रक्रिया और आगे के दिशा निर्देशों का इंतजार कर रही है।

होल्डर बोले, खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए बाध्य नहीं करेंगे May 18, 2020 at 11:05PM

लंदनवेस्ट इंडीज के कप्तान ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के बीच अपने खिलाड़ियो को तीन टेस्ट मैचों के इंग्लैंड के दौरे पर जाने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। वेस्टइंडीज को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जून से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण इस सीरीज को स्थगित करना पड़ा। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को हालांकि उम्मीद है कि वे जुलाई में इस सीरीज को आयोजित करके अपना सत्र शुरू कर सकते हैं। होल्डर ने बीबीसी रेडियो फाइव से कहा, ‘कोई भी कदम उठाने हुए प्रत्येक खिलाड़ी को सहज होना चाहिए। स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर हमें इंग्लैंड में खेलने जाना है तो ऐसा करना सुरक्षित होना चाहिए।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मेरे नजरिए से देखा जाए तो निश्चित तौर पर मैं किसी को भी कहीं भी जाने के लिए बाध्य नहीं करूंगा।’ पिछले हफ्ते ईसीबी के निदेशक एशले जाइल्स ने कहा था कि उन्हें ऐसा माहौल तैयार करना होगा जहां वेस्टइंडीज और पाकिस्तान दोनों ब्रिटेन का दौरा करते हुए सुरक्षित महसूस करें। जाइल्स ने आश्वासन दिया था कि कोई भी फैसला करने से पहले जोखिम का पूरी तरह से आकलन किया जाएगा। होल्डर ने कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हमें आश्वासन दिया है कि हम तभी इंग्लैंड जाएंगे अगर उन्हें लगता है कि हमारा खेलना सुरक्षित है।’ होल्डर ने दोहराया कि स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, ‘पहली प्राथमिकता सभी की सुरक्षा है। हमें आश्वासन दिया गया है कि दौरा तभी संभव होगा जब क्रिकेट दोबारा शुरू करने के लिए ईसीबी के उठाए कदमों से सभी लोग सहज होंगे।’

IOC ने क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट की तारीख तय करने को कहा May 18, 2020 at 11:30PM

लुसानेअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने सभी अंतरराष्ट्रीय महासंघों से तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफायर टूर्नमेंटों की तारीखों को अंतिम रूप देने को कहा है। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी के बीच टूर्नमेंटों को रद्द करने सहित सभी तरह की संभावनाओं के लिए आपात योजना मसौदा बनाने में मदद करने को भी कहा गया है। पिछले महीने आईओसी ने तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफिकेशन समय के लिए 29 जून 2021 की समय सीमा तय की थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक को अगले साल के लिए स्थगित किया गया है। पढ़ें, आईओसी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय महासंघों के कैलेंडर में अनिश्चितता को देखते हुए कुछ प्रतियोगिताओं की तारीखों और स्थान पर अब भी फैसला किया जाना बाकी है, हम आपको पूर्व में ही धन्यवाद देते हैं कि आप प्रतियोगिताओं की तारीख और स्थल की पुष्टि होने पर हमें सूचित करेंगे जिससे कि इन्हें जल्द से जल्द क्वॉलिफिकेशन प्रणाली में शामिल किया जा सके।’ आईओसी ने कहा, ‘संशोधित क्वॉलिफिकेशन प्रणाली बनने पर आईओसी के खेल संचालन मैनेजर आपके साथ मिलकर आपात योजना पर काम करना जारी रखेंगे जिससे कि ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन प्रतियोगिताओं के नहीं होने की स्थिति में इसे लागू किया जा सके।’ आईओसी ने कहा कि वह तोक्यो ओलिंपिक को कम खर्चीले खेल बनाने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है। आईओसी को उम्मीद है कि योजना जुलाई तक तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि जुलाई तक यह योजना तैयार हो जाए और फिर वैश्विक स्थिति के आधार पर हम आपके साथ चर्चा करेंगे कि इन आपात योजनाओं को लागू करना जरूरी है या नहीं और इसे पहले से सहमत व्यक्तिगत क्वॉलिफिकेशन प्रणाली में औपचारिक रूप से शामिल किया जाए या नहीं।’

श्रीलंका कोरोना के बीच भारतीय टीम की मेजबानी को तैयार, जुलाई में खेली जाएगी 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज May 18, 2020 at 10:09PM

कोरोनावायरस के बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एससीएल) ने कहा है कि वह जुलाई में भारतीय टीम की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उसने बीसीसीआई से निर्धारित 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज खेलने पर फिर से विचार करने के लिए अनुरोध किया है। हाल ही में बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था। इस सीरीज पर अब भी सस्पेंस बरकरार है।

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, श्रीलंका जुलाई में भारत और बांग्लादेश दोनों की मेजबानी को लेकर तैयार है। एससीएल के सीईओ एश्ले डि सिल्वा ने कहा कि हमारी ओर से बीसीसीआई और बांग्लादेश दोनों को ईमेल भेज दिया है। जुलाई में भारत दौरे के बाद बांग्लादेश से 3 टेस्ट की सीरीज होनी है। सिल्वा ने कहा कि वे जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

श्रीलंका में कोरोना का कहर कम
कोरोना का असर विश्व के अन्य देशों के मुकाबले श्रीलंका में काफी कम हैं। यहां 500 से भी कम मामले आए हैं। हालांकि श्रीलंका में भी हवाई यात्रा पर शुरू से ही प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं भारत और बांग्लादेश में भी कोरोना के कारण हवाई सेवा बाधित है। ऐसे में दोनों क्रिकेट बोर्डों को अपनी सरकार से इसके लिए परमीशन लेना होगा।

यात्रा प्रतिबंध के कारण सीरीज होना मुश्किल
बांग्लादेश क्रिकेट के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि वे हवाई यात्रा प्रतिबंध को देख रहे हैं। दोनों देशों को क्वारैंटाइन प्रोटोकोल का भी पालन करना होगा। सभी पहलुओं को देखने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। वे श्रीलंकाई अधिकारियों के संपर्क में हैं। एजेंसी के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी कहा है कि जुलाई में श्रीलंका दौरा फिलहाल होना संभव नहीं दिख रहा है, क्योंकि इंडिया में हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने इसी साल जनवरी में श्रीलंका को 3 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। -फाइल फोटो

कोहली ने खोला टीम इंडिया का बैटिंग का रहस्य! May 18, 2020 at 09:35PM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मानना है कि थ्रोडाउन विशेषज्ञ () की साइडआर्म से थ्रो करते हुए 150-155 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार हासिल करने से भारतीय बल्लेबाजों को हाल के वर्षों में तेज गेंदबाजी के खिलाफ सुधार करने में काफी मदद मिली। साइडआर्म एक क्रिकेट उपकरण है जो लंबे चम्मच की तरह होता है और इसके एक हिस्से को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि इससे गेंद को पकड़ा जाए और तेज गति से फेंका जाए। कोहली ने बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल से इंस्टाग्राम लाइव सत्र के दौरान कहा, ‘मेरा मानना है कि इस भारतीय टीम ने 2013 से तेज गेंदबाजी का सामना करते हुए जो सुधार दिखाया है वह रघु (राघवेंद्र) के कारण है।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के फुटवर्क, बल्ले की मूवमेंट को लेकर उसे अच्छी समझ है। उसने अपने कौशल में इतना इजाफा किया है कि साइडआर्म के साथ आसानी से 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक सकता है।’ कोहली ने कहा, ‘नेट पर रघु का सामना करने के बाद जब आप मैच में जाते हो तो आपको महसूस होता है कि गेंद खेलने के लिए आपके पास काफी समय है।’ यह हैरानी भरा नहीं है कि राघवेंद्र वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य हैं।कोहली ने कहा कि वह कभी भी अपने ऊपर संदेह नहीं करते और बेहद दबाव भरे अंतरराष्ट्रीय मैचों में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भी ऐसा ही होता है। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैच के दौरान मैं कभी अपने ऊपर संदेह नहीं करता। प्रत्येक व्यक्ति की कमजोरियां होती हैं। नकारात्मक पक्ष होते हैं। इसलिए दौरों पर अभ्यास के दौरान अगर आपका सत्र अच्छा नहीं रहा तो आपको लगता है कि आप लय में नहीं हो।’

रोहित ने बताया उनके करियर पर पॉन्टिंग का असर May 18, 2020 at 09:54PM

नई दिल्ली सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के असर के बारे में बात की। पॉन्टिंग कुछ समय के लिए मुंबई इंडियंस के साथ रहे थे और रोहित इसी संदर्भ में बात कर रहे थे। रोहित ने रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाई उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय वनडे डबल सेंचुरी के बारे में भी बात की। रोहित के करियर पर पॉन्टिंग के असर की कहानी तब शुरू हुई जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मुंबई की टीम ने पहले सीजन के बाद दोबारा खरीदा था। पॉन्टिंग ने हमेशा मेरी मदद की: रोहित रोहित पॉन्टिंग की मैन-मैनेजमेंट स्किल से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने बताया कि पॉन्टिंग अपने साथी खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में महारत रखते थे। रोहित ने आगे बताया कि पॉन्टिंग की कप्तानी में टीम को चार -चार के ग्रुप में बांटा गया। इसमें रोहित और पॉन्टिंग के साथ दो युवा घरेलू क्रिेकेटर थे। मुंबई इंडियंस की टीम में उस समय चर्चाएं थीं कि पॉन्टिंग के बाद कौन टीम की अगुआई करेगा। इसमें दिनेश कार्तिक का नाम भी सामने आ रहा था लेकिन पॉन्टिंग ने आखिर रोहित को बता दिया था कि अगले कप्तान वही होंगे। रिकी पॉन्टिंग के बाद रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली। और इसके बाद टीम और रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित ने आईपीएल में पांच खिताब जीते हैं। एक बार डेक्कन चार्जर्स के साथ 2009 में और उसके बाद चार बार MI के कप्तान के रूप में।

बाबर बोले, इमरान खान की तरह बनना चाहता हूं May 18, 2020 at 09:50PM

कराचीपाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान अपने देश के महान क्रिकेटर इमरान खान की आक्रामक कप्तानी से सीख लेना चाहते हैं। आजम इस दिग्गज ऑलराउंडर की तरह ‘संपूर्ण नेतृत्वकर्ता’ बनने के लिए क्रिकेट के अलावा अपनी अंग्रेजी में भी सुधार कर रहे हैं। पहले ही टी20 टीम की कमान संभाल रहे आजम को पिछले हफ्ते एकदिवसीय टीम का भी कप्तान नियुक्त किया गया था। पिछले साल तीनों फॉर्मेट में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल रहे आजम ने 2020-2021 सत्र के लिए एकदिवसीय कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह ली। पढ़ें, आजम ने कहा, ‘इमरान खान काफी आक्रामक कप्तान थे और मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं। पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है लेकिन मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीख रहा हूं और अंडर-19 टीम के साथ खेलने के समय से ही मुझे कप्तानी का अनुभव है।’ उन्होंने कहा कि संपूर्ण कप्तान बनने के लिए आपको सहजता से मीडिया से बात करने में सक्षम होना चाहिए और लोगों के सामने आपको आसानी से खुद को जाहिर करना चाहिए। पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान ने सोमवार को कहा, ‘आजकल बल्लेबाजी पर ध्यान देने के अलावा मैं अंग्रेजी भी सीख रहा हूं।’ पढ़ें, 25 साल के बाबर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की रैंकिंग से भी संतुष्ट नहीं हैं। बाबर ने उम्मीद जताई कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा क्योंकि वह आीईसीसी की प्रतियोगिता में अपनी टीम की अगुआई करना चाहते हैं। कोविड-19 महामारी के बीच जुलाई में तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने के बारे में पूछे जाने पर बाबर ने कहा, ‘इंग्लैंड का दौरा करना आसान नहीं होगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और समुचित इंतजाम होने पर ही दौरा संभव होगा।’

EPL में एक साल तक रहेंगी कोरोना से जुड़ी पाबंदियां! May 18, 2020 at 10:01PM

मैनचेस्टरइंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) को सरकारी विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोना वायरस से जुड़ी पाबंदियां इंग्लिश फुटबॉल में कम से कम एक साल तक जारी रह सकती हैं। खिलाड़ियों को मंगलवार से एक दूसरे के संपर्क में आए बिना ट्रेनिंग करने की स्वीकृति होगी। इंग्लैंड की शीर्ष स्तर की फुटबॉल लीग अध्ययन कर रही है कि कैसे पिछले सप्ताह जर्मनी की बुंडेसलीगा अपनी लीग शुरू करने में सफल रही। ईपीएल को हालांकि पता है कि 12 जून को लीग शुरू करने के उसके लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा। प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड मास्टर्स ने सोमवार को कहा, ‘हमें इसे लेकर लचीला रवैया अपनाना होगा। बेशक जर्मनी की लीग हमारे से कुछ कदम आगे है और हम उन्हें देखकर उनसे सीख सकते हैं और उनकी सफलता से आत्मविश्वास ले सकते हैं।’ पढ़ें, टीमों के मुख्य कार्यकारी अगले मंगलवार को बैठक करके खिलाड़ियों को संपर्क में आने वाली ट्रेनिंग की स्वीकृति देने से जुड़े नियमों पर चर्चा करेंगे लेकिन यह सरकार की स्वीकृति और लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों में छूट देने पर कोविड-19 मामलों में इजाफा नहीं होने से जुड़ा होगा। सोमवार को 20 क्लब सामाजिक दूरी के नियमों के साथ छोटे समूह में ट्रेनिंग के नियमों पर राजी हुए थे। इस दौरान सरकारी अधिकारी नियमों के पालन की जांच के लिए ट्रेनिंग सुविधाओं पर आ सकते हैं। प्रीमियर लीग के मेडिकल सलाहकार मार्क गिलेट ने हालांकि कहा कि इस कोरोना वायरस से जुड़ी सामाजिक स्थिति में जल्द ही बदलाव नहीं आने वाला। गिलेट ने कहा, ‘सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि सामाजिक और जन स्वास्थ्य की स्थिति में अगले छह से 12 महीने में अधिक बदलाव नहीं आने वाला।’

मैच से पहले प्लेयर्स को 8 हफ्ते की ट्रेनिंग जरूरी, क्योंकि खिलाड़ी घोड़े की तरह, उन्हें कैद करके नहीं रख सकते: गेंदबाजी कोच अरुण May 18, 2020 at 08:52PM

भारतीय गेंदबाजी कोच अरुण कुमार का कहना है कि कोरोनावायरस के बाद मैच में वापसी के लिए प्रोफेशनल खिलाड़ियों को करीब 8 हफ्ते कड़ी मेहनत करनी होगी। इसके बाद ही वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएंगे। अरुण ने कहा कि प्रोफेशनल खिलाड़ी दौड़ने वाले घोड़े की तरह होते हैं। दोनों को कैद करके नहीं रख सकते। घोड़े का काम दौड़ना और खिलाड़ियों का मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करना होता है।

अरुण ने कहा, ‘‘लॉकडाउन के कारण विश्व के लगभग सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। उनके पास करने के लिए कुछ नहीं रहता है। वे थोड़ा-बहुत ही फिटनेस वर्क पर काम कर सकते हैं। ऐसे में जीवन में निराशा आने लगती है, लेकिन इसके अलावा किसी के पास कोई विकल्प भी नहीं है।’’

टीम मैनेजमेंट ने ट्रेनिंग प्लान तैयार किया
अरूण ने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैच से पहले भारतीय क्रिकेटरों को 6 से 8 हफ्ते की ट्रेनिंग की जरूरत रहेगी। यही कारण है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ट्रेनिंग के लिए इतने ही समय का प्लान तैयार किया है। इसमें फिजिकल ट्रेनिंग और तकनीकी ट्रेनिंग शामिल हैं।

कई खिलाड़ियों के पास प्रैक्टिस के लिए जगह नहीं
गेंदबाजी कोच के मुताबिक, कई खिलाड़ी लॉकडाउन में अपने अपार्टमेंट में ही फंसे हुए हैं। जगह की कमी के कारण ठीक से फिजिकल वर्क पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। शमी लकी क्रिकेटर हैं, जिनके पास प्रैक्टिस के लिए जगह और सुविधा दोनों है। वे लॉकडाउन से पहले अपने गांव चले गए थे। जहां फार्म हाउस के खाली मैदान में प्रैक्टिस करते हैं। साथ ही स्विमिंग भी करते हैं।

शमी प्रैक्टिस के वीडियो भेजते हैं
अरुण ने कहा कि शमी उनके पास इन सबकी वीडियो भेजते हैं। उन्होंने शमी से हमेशा यही कहा है कि आप इसी तरह प्रैक्टिस करते रहो। आपका करियर 2-3 साल बढ़ जाएगा। अरुण ने कहा कि लॉकडाउन का सदुपयोग करके खिलाड़ी अपने करियर को 2 से 3 साल लंबा कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय गेंदबाजी कोच अरुण कुमार ने कहा- मोहम्मद शमी लकी हैं, जिनके पास प्रैक्टिस के लिए जगह और सुविधा दोनों है। वे लॉकडाउन से पहले अपने गांव चले गए थे। जहां फार्म हाउस के खाली मैदान में प्रैक्टिस करते हैं। -फाइल फोटो

भारत हारता था मैच, विराट को आते ऐसे ख्याल May 18, 2020 at 08:49PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन को 'चेज मास्टर' कहा जाता है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने उनके रेकॉर्ड के साथ एक बयान शेयर किया। इसके साथ ही बताया कि विराट में छोटी उम्र से ही क्रिकेट की समझ पैदा हो गई थी। विराट ने बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल के साथ चैट सेशन में हिस्सा लिया। विराट ने तब कहा, 'जब मैं छोटा था, तो क्रिकेट मैच देखता था और कई बार मुझे लगता था कि जो मैच टीम इंडिया नहीं जीत पाई, वो मैं जीतने में कामयाब हो सकता था। मैं जब सोने जाता तो मुझे यही ख्याल बार-बार आता।' इसी बयान को आईसीसी ने ट्वीट किया। इसके साथ ही विराट के रेकॉर्ड भी शेयर किए। विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में 86 पारियों में सफलता हासिल की। उन्होंने इस दौरान 5388 रन बनाए और औसत 96 से ज्यादा का रहा। वहीं, टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 27 बार लक्ष्य का सफल पीछा किया और कुल 1295 रन बनाए। इस दौरान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका औसत 107 से भी ज्यादा का रहा।