Saturday, December 25, 2021

देखिए कैसे 'गुरु' राहुल द्रविड़ ने कैप्टन विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे December 25, 2021 at 03:07AM

सेंचुरियन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है। द्रविड़ ने साथ ही कहा कि जहां भी वह (कोहली) खेले हैं, बड़ी सफलता मिली है। टीम इंडिया के नए हेड कोच का कहना है कि विराट उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो हर समय बेहतर करने का प्रयास करते हैं और खुद को आगे बढ़ाते रहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के अपने तीसरे दौरे पर कोहली देश के लिए पहली सीरीज जीतने के लिए उत्सुक होंगे। उन्होंने कहा, 'मेरे सामने विराट कोहली ने डेब्यू किया था। उन्होंने मेरे साथ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और मैंने उस विशेष खेल में उसके साथ बल्लेबाजी की थी। यह वास्तव में देखना अच्छा है कि 10 सालों में वह एक क्रिकेटर के रूप में कैसे विकसित हुए हैं।' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वीडियो में द्रविड़ ने कहा, 'उन्होंने बल्ले और अपने नेतृत्व से भारत को कई मैचों में सफलताएं दिलाई हैं।' बकौल द्रविड़, 'कई मायनों में उन्होंने टीम में फिटनेस, ऊर्जा और महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाया है, जो की बहुत अच्छी बात है। उन्होंने हमेशा सुधार किया है, जिससे टीम को लगातार बेहतर करने में आसानी हुई है।' द्रविड़ का मानना है कि टेस्ट टीम में विकल्प होना भारतीय क्रिकेट के विकास के लिए अच्छा है। भारतीय टीम विवादों के बीच दक्षिण अफ्रीका पहुंची है। टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। बॉक्सिंग डे के मौके पर शुरू होने वाला यह टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीकी कप्तान एल्गर ने भरी हुंकार, बोले- भारत के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी December 24, 2021 at 11:59PM

सेंचुरियन दक्षिण अफ्रीका इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि भारत ने हाल में विदेशों में सफलताएं हासिल की हैं लेकिन उसके का मानना है कि रविवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में घरेलू मैदानों पर खेलने के कारण उनकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। भारत ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जहां उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी। यही नहीं भारत ने तब इंग्लैंड में चार मैच में 2-1 से बढ़त बना रखी थी जब पांचवां टेस्ट कोविड-19 मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। एल्गर ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'यह काफी हद तक बराबरी का मुकाबला है। हम घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे हमारा पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। उनकी टीम दुनिया में नंबर एक है। हम इसे इस तरह से नहीं देख सकते। एक क्रिकेट प्रेमी के रूप में मेरा आकलन है कि उनकी टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।' एल्गर ने कहा, 'उन्होंने हाल में जो कुछ किया आप उसका श्रेय उनसे नहीं छीन सकते हैं। इसलिए मैं यहां यह कहने के लिए नहीं आया हूं कि उनकी टीम विश्व में सर्वश्रेष्ठ नहीं है क्योंकि रैंकिंग प्रणाली भी मायने रखती है। लेकिन इस तथ्य को भी नकारा नहीं जा सकता कि हम अपने घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे सीरीज में उतरने से पहले हम बेहतर स्थिति में हैं।' भारत की सफलता में उसके तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई और एल्गर ने भी माना कि मेहमान टीम के तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल वाली पिचों का फायदा उठा सकते हैं। बकौल एल्गर, 'इस समय उनका मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है। हम इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। उनके पास काफी अनुभवी गेंदबाज हैं जिनका साथ देने के लिए भी अच्छे गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका में मैच होने के कारण मुझे पूरा यकीन है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठाएगा। यह जानते हुए कि हमारे पास भी तेज गेंदबाज हैं और हमें थोड़ी गति और उछाल मिलेगी तथा विकेट से उन्हें थोड़ा मदद मिल सकती है।' भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है और विराट कोहली की टीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। एल्गर ने कहा, 'हम इससे (भारत की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफलता) अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने विदेशों में अपने रिकॉर्ड में काफी सुधार किया है।'

भारत vs पाकिस्तान U19 Live : पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन में, भारतीय बोलर्स की शानदार वापसी December 25, 2021 at 01:42AM

दुबई भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 क्रिकेट टीमें एशिया कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में आमने सामने हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 238 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से विकेटकीपर अराध्य यादव ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली जबकि ओपनर हरनूर सिंह 59 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से जीशान जमीर ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। शत क से चूके मुहम्मद शहजाद भारत को पांचवां विकेट मुहम्मद शहजाद के रूप में मिला। शहजाद 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए। उन्होंने 105 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए। शहजाद को राजवर्धन ने रनआउट किया। पाकिस्तान ने 114 के स्कोर पर गंवाया चौथा विकेट पाकिस्तान को चौथा झटका 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा। निशांत सिंधु ने कप्तान कासिम अकरम को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। अकरम 40 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। पाक की खराब शुरुआत पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। कुल स्कोर में अभी एक रन भी नहीं जुड़े थे कि ओपनर अब्दुल वाहिद को राजवर्धन हंगारगेकर ने बोल्ड कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। वाहिद खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद माज सदाकत और मुहम्मद शहजाद ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। सदाकत को राज बावा ने शेख रशीद के हाथों कैच करा पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। सदाकत 45 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए।पाकिस्तान को तीसरा झटका भी बावा ने दिया जिन्होंने विकेटकीपर हसीबुल्लाह को 3 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। भारत ने 49 ओवर में बनाए 237 रन इससे पहले भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कुल स्कोर में अभी एक रन ही जुड़े थे कि भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया था। ओपनर अंगक्रीश रघुवंशी को जीशान जमीर ने हशीबुल्लाह के हाथों कैच करा भारत को पहला झटका दिया। रघुवंशी खाता भी नहीं खोल सके। हरनूर सिंह ने 59 गेंदों पर 46 रन बनाए जबकि राजवर्धन ने 20 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। राज बाजवा ने 59 गेंदों पर 25 रन बनाए वहीं कौशल तांबे ने 38 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया। कप्तान यश ढुल खाता भी नहीं खोल सके। पूरी भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सके। भारत ने 49 ओवर में 237 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अवैश अली ने दो जबकि अकरम और सदाकत ने एक एक विकेट लिया। भारत ने पहले मैच में यूएई को 154 रन से हराया था भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 154 रन से हराया था। इस मैच में ओपनर हरनूर सिंह ने शानदार शतक लगाया था। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाए। हरनूर ने 130 गेंद में 120 रन की पारी खेली जबकि कप्तान यश धुल ने 68 गेंद में 63 रन जोड़े। राजवर्धन हंगर्गेकर ने 23 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए। यूएई ने नौ गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन भारत को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके। जवाब में मेजबान टीम 34.3 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई।

इंडिया को मिला नया ऑलराउंडर:PAK के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाने वाले राजवर्धन की बॉलिंग स्पीड 140+, स्पिनर थे पर टीम के लिए पेसर बने December 25, 2021 at 01:20AM

टीम इंडिया का 'मिशन साउथ अफ्रीका' बॉक्सिंग डे से शुरू, क्या इतिहास रच पाएगी कोहली एंड कंपनी December 24, 2021 at 11:29PM

सेंचुरियनऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसकी धरती पर शिकस्त देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए प्रतिबद्ध भारतीय टीम के लिए रविवार को 'बॉक्सिंग डे' से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सही संयोजन के साथ मैदान पर उतरना एक चुनौती होगी। के लिए पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में कम अनुभवी श्रेयस अय्यर और अनुभवी लेकिन खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा। यही नहीं पांचवें गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर या इशांत शर्मा में से किसी एक को चुनने के लिए भी माथापच्ची करनी होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम प्रबंधन ने रहाणे और इशांत को चोटिल बताकर बाहर कर दिया था लेकिन यदि वे रविवार को अंतिम एकादश में स्थान नहीं बना पाते हैं तो यही माना जाएगा कि उन्हें बाहर किया गया है। टीम इंडिया ने पहली बार 1992 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था भारत ने दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा 1992 में किया था लेकिन वह अभी तक यहां टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है। ऐसे में कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कप्तान बनने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मजबूत टीम नहीं रही क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से वह परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। इसे देखते हुए कोहली और उनकी टीम के लिए इसे बेहतरीन मौका माना जा रहा है। भारतीय टीम अपनी प्रतिंद्वंद्वी टीम से बेहतर नजर आती है और अगर वह मैदान पर भी खुद को बेहतर साबित करती है तो वह पहली बार दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने में भी सफल रहेगी। भारतीय टीम विशेषकर कोहली के लिये यह श्रृंखला कई मायनों में महत्वपूर्ण है और वे इसे यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। अनुभवहीन साउथ अफ्रीका पर दबदबा बनाने की कोशिश करेगी टीम इंडिया कोहली उस टीम के खिलाफ अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे जिसके केवल दो खिलाड़ियों कप्तान डीन एल्गर (69 टेस्ट) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (53 टेस्ट) ने ही 50 से अधिक मैच खेले हैं। भारत के लिए अच्छी खबर है कि कैगिसो रबाडा का साथ देने के लिए विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक एनरिच नोर्त्जे नहीं होंगे। जहां तक भारतीय बल्लेबाजों का सवाल है तो उन्हें बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज को लेकर अधिक चिंता नहीं होगी। कोहली को जहां एक अपेक्षाकृत कमजोर मानी जा रही टीम के खिलाफ अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना होगा वहीं उन्हें स्वयं भी बड़ी पारी खेलनी होगी क्योंकि वह 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाये हैं। इस बीच उनका औसत 30 से कम रहा जो उनकी ख्याति के अनुकूल नहीं है। कोहली ने दौरा शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर निशाना साधकर नयी चर्चा शुरू कर दी थी। लेकिन जो लोग कोहली को जानते हैं वे समझते हैं कि इस तरह की घटनाओं से भारतीय कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं। नेट सत्र में बेहतरीन लय में दिखे कोहली कोहली नेट सत्र के दौरान अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे। इसके साथ ही वह चाहेंगे कि उप कप्तान केएल राहुल इंग्लैंड के अपने प्रदर्शन को दोहराएं और चेतेश्वर पुजारा भी बड़ा स्कोर खड़ा करें। नंबर पांच बल्लेबाज के लिए रहाणे पर अय्यर का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन यहां उन्हें डुआने ओलिवर जैसे गेंदबाज की गुडलेंथ गेंदों से जूझना होगा। सेंचुरियन की पिच वैसे भी मैच आगे बढ़ने पर तेज होती जाती है। ऋषभ पंत भी विषम परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और अगर वह स्पिनर महाराज पर एक हाथ के सहारे छक्के जड़ते हैं तो कप्तान कोहली को भी कोई दिक्कत नहीं होगी। भारतीय बल्लेबाजों को हालांकि रबाडा और डुआने से सतर्क रहने की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह अपनी तेज गेंदबाजी से दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर सकते हैं। वह विश्राम के बाद वापसी कर रहे हैं तथा एल्गर, तेम्बा बावुमा और डिकॉक जैसे बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने के लिये तैयार हैं। यदि बुमराह और मोहम्मद शमी शीर्ष क्रम पर हावी हो जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के बाकी बल्लेबाजों के लिये रविचंद्रन अश्विन का सामना करना आसान नहीं होगा। टीम इस प्रकार हैं : भारत विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा में से। दक्षिण अफ्रीका डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल एरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर में से।

राहुल द्रविड़ का इंटरव्यू:कोच बोले- विराट टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर लाए; अब इंजरी से फर्क नहीं पड़ता, बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत December 25, 2021 at 12:29AM

Ashes Boxing day test: ऑस्ट्रेलिया के बोलैंड करेंगे टेस्ट डेब्यू, इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव December 24, 2021 at 08:34PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया रविवार से शुरू होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका देगा जबकि इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले मैच के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। बोलैंड को इस सप्ताह के शुरू में टीम में लिया गया था तथा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन और माइकल नेसर के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने से उन्हें मौका मिल रहा है। जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण पहले ही बाहर हैं, जिसका मतलब है कि कप्तान पैट कमिंस और बोलैंड आस्ट्रेलियाई एकादश में शामिल दो नए खिलाड़ी हैं। कमिंस कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क में आने के कारण एडिलेड में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी जबकि नेसर को पदार्पण का मौका मिला था। कमिंस अब फिर से टीम की अगुवाई करेंगे। कमिन्स ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘झाय और नेसर एडीलेड टेस्ट के बाद मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं और इसलिए हमने स्कॉटी को टीम में शामिल करने का निर्णय किया।’ इंग्लैंड ने श्रृंखला को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से अपनी टीम में चार बदलाव भी किए हैं, उसने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली पोप और क्रिस वोक्स को टीम में नहीं रखा है। तेज गेंदबाज मार्क वुड और स्पिनर जैक लीच अंतिम एकादश में वापसी करेंगे, जबकि जैक क्रॉली और जोनाथन बेयरस्टो इस श्रृंखला में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। इंग्लैंड ने इसके साथ ही पुष्टि की है कि बेयरस्टो के टीम में शामिल होने पर भी जोस बटलर विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे। बटलर को विश्वास है कि उनकी टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से श्रृंखला में वापसी करने में सफल रहेगी। बटलर ने कहा, ‘हम यहां निश्चित तौर पर केवल मैच में भाग लेने और 70,000 दर्शकों को आस्ट्रेलिया की एक और जीत का जश्न मनाने का मौका देने के लिए नहीं आए हैं।’ टीम इस प्रकार हैं: ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, जाक क्रॉली, डाविड मलान, बेन स्टोक्स, जोनाथन बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।