Thursday, October 22, 2020

मनीष बोले- विकेट पर टिक कर शॉट्स खेलने की थी योजना; शंकर बोले- आर्चर को खेलने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी October 22, 2020 at 06:41PM

आईपीएल-13 में गुरुवार को खेले गए एक मैच में हैदराबाद सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत में अहम भूमिका मनीष पांडे और विजय शंकर ने निभाई। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए 140 रन की पार्टनशिप हुई। 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल में शामिल होने के बाद किसी भी भारतीय जोड़ी के बीच इतने बड़ी साझेदारी नहीं हुई थी। पांडे ने 47 गेंद पर 83 रन और शंकर ने 51 गेंद पर 52 रन बनाए।

पांडे- टीम को जिताने का मौका था

मैच के बाद मनीष पांडे ने कहा- मेरी योजना थी कि मैं विकेट पर टिके रहूं और अपना शॉट्स खेलूं। मेरे पास टीम को जिताने का मौका था। ऐसे में बैटिंग करने के आने को लेकर मैं बहुत खुश था। वहीं हमारी योजना थी कि जोफ्रा आर्चर को संभलकर खेलना है। और भारतीय गेंदबाज के बॉल पर शॉट्स लगाने हैं। हमने वैसा ही किया।

प्ले ऑफ में बने रहने के लिए यह मैच महत्वपूर्ण था

विजय शंकर ने कहा- मेरे लिए इस स्थिति में जोफ्रा आर्चर को खेलना काफी महत्वपूर्ण था। उनको खेलने से मेरे अंदर आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई। हमारे लिए उनको खेलना काफी कठिन था। दूसरे और तीसरे ओवर के हर बॉल को हमने खेला। मेरे लिए गेंद को खेलना और रन बनाना महत्वपूर्ण था।

हमें पता था कि अगर हमें जीतना है तो हमें विकेट पर टिक कर खेलना होगा। क्योंकि यह मैच प्ले ऑफ में बने रहने के लिए काफी महत्वपूर्ण था। मेरी टाइमिंग बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन मुझे बेहतर खेलना था। हमने शुरुआत में विकेट खो चुके थे। ऐसे में टीम की जीत से मैं खुश हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल-13 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकैट से हराया। मनीष पांडे ने हैदराबाद की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 47 गेंद पर 83 रन बनाए।

IPL: धोनी की टीम का फंस गया गेम, मुंबई के खिलाफ चाहिए केवल जीत October 22, 2020 at 07:10PM

शारजाहआईपीएल के 13वें सीजन में आज यानी शुक्रवार शाम रोमांच चरम पर होगा जब रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और की कप्तानी वाली टीम आमने-सामने होंगी। तीन बार खिताब जीतने वाली चेन्नै टीम ने इस सीजन की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की और मुंबई को हराया लेकिन फिर उसके लिए मुश्किलें बढ़ती गईं। धोनी की चेन्नै एक्सप्रेस पूरी तरह बेपटरी हो गई और उसे 10 में से केवल 3 ही मैचों में जीत मिली जबकि 7 में शिकस्त झेलनी पड़ी। चेन्नै टीम में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है और उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना आसान नहीं है। पढ़ें, रोहित की टीम मजबूतदूसरी तरफ मुंबई टीम है जिसने 9 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की और 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का नेट रन रेट भी प्लस में है जिससे मुश्किल में उसे फायदा मिल सकता है। 16 अंक=प्लेऑफ में जगह पक्कीप्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक किसी भी टीम की जगह लगभग पक्की कर देते हैं। अभी तक तो किसी टीम के 16 अंक नहीं हुए हैं लेकिन टॉप-5 में मौजूद मुंबई के अलावा दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता और हैदराबाद के 4-4 मैच बाकी हैं। काफी खराब रहा चेन्नै का सफरचेन्नै को उसके पिछले मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से और दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से हराया था जिससे उसका मनोबल भी टूटा होगा। वहीं, मुंबई का पिछला मैच दुबई में पंजाब से टाई हो गया था जिसके बाद डबल सुपर ओवर में लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम ने बाजी मार ली। क्या है प्लेऑफ का नंबर गेमप्लेऑफ के लिए पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमें क्वॉलिफाइ करती हैं। अभी की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली की टीम आरसीबी के भी 14 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह नीचे है। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (12 अंक) और चौथे पर केकेआर (10 अंक) है। हैदराबाद, पंजाब और राजस्थान के 8-8 अंक हैं जबकि धोनी की टीम के केवल 6 अंक हैं। पढ़ें, आज जीते धोनी के धुरंधर तो?चेन्नै सुपर किंग्स की टीम यदि मुंबई को हरा देती है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उसके नेट रन रेट के आधार पर उसे 5वें नंबर तक पर जगह मिल सकती है। हालांकि उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए फिर भी अपने अगले मैचों में जीत जरूर दर्ज करनी होगी। इतना ही नहीं, उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। मुंबई से मिली हार तो मुश्किल होगा प्लेऑफ का रास्ता मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह में यदि चेन्नै सुपर किंग्स को हार मिलती है तो उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा। उसके 6 ही अंक रह जाएंगे जबकि मुंबई 14 अंकों के साथ टॉप-2 में भी पहुंच सकती है, उसका नेट रन रेट इसका आधार होगा। चेन्नै टीम को अगले बाकी मैच जीतने तो होंगे ही, दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहेगी। रॉयल्स, सनराइजर्स और पंजाब भी रेस में राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच खेले हैं और उसके 8 अंक हैं। उसके 3 मैच बाकी हैं और यदि वह तीनों जीत भी लेती है तो भी उसके 14 अंक होंगे। ऐसे में उसे पंजाब औ हैदराबाद टीमों के परिणाम का भी इंतजार करना होगा क्योंकि उन दोनों टीमों के भी एक समान 8-8 अंक हैं। चेन्नै भी एक मैच जीतने के बाद 8 अंकों पर पहुंच जाएगी।

मनीष बोले- विकेट पर टिक कर शॉट्स खेलने की थी योजना; शंकर बोले- आर्चर को खेलने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी October 22, 2020 at 06:41PM

आईपीएल-13 में गुरुवार को खेले गए एक मैच में हैदराबाद सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत में अहम भूमिका मनीष पांडे और विजय शंकर ने निभाई। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए 140 रन की पार्टनशिप हुई। 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल में शामिल होने के बाद किसी भी भारतीय जोड़ी के बीच इतने बड़ी साझेदारी नहीं हुई थी। पांडे ने 47 गेंद पर 83 रन और शंकर ने 51 गेंद पर 52 रन बनाए।

पांडे- टीम को जिताने का मौका था

मैच के बाद मनीष पांडे ने कहा- मेरी योजना थी कि मैं विकेट पर टिके रहूं और अपना शॉट्स खेलूं। मेरे पास टीम को जिताने का मौका था। ऐसे में बैटिंग करने के आने को लेकर मैं बहुत खुश था। वहीं हमारी योजना थी कि जोफ्रा आर्चर को संभलकर खेलना है। और भारतीय गेंदबाज के बॉल पर शॉट्स लगाने हैं। हमने वैसा ही किया।

प्ले ऑफ में बने रहने के लिए यह मैच महत्वपूर्ण था

विजय शंकर ने कहा- मेरे लिए इस स्थिति में जोफ्रा आर्चर को खेलना काफी महत्वपूर्ण था। उनको खेलने से मेरे अंदर आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई। हमारे लिए उनको खेलना काफी कठिन था। दूसरे और तीसरे ओवर के हर बॉल को हमने खेला। मेरे लिए गेंद को खेलना और रन बनाना महत्वपूर्ण था।

हमें पता था कि अगर हमें जीतना है तो हमें विकेट पर टिक कर खेलना होगा। क्योंकि यह मैच प्ले ऑफ में बने रहने के लिए काफी महत्वपूर्ण था। मेरी टाइमिंग बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन मुझे बेहतर खेलना था। हमने शुरुआत में विकेट खो चुके थे। ऐसे में टीम की जीत से मैं खुश हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल-13 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकैट से हराया। मनीष पांडे ने हैदराबाद की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 47 गेंद पर 83 रन बनाए।

मनीष पांडे की रॉयल्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी, लक्ष्मण से 'कनेक्शन' October 22, 2020 at 06:30PM

दुबईसनराइजर्स हैदराबाद की राजस्थान रॉयल्स पर आठ विकेट से जीत के नायक रहे ने कहा कि उन्हें लंबे समय से मैच विजेता पारी खेलने का इंतजार था और उन्हें खुशी है कि वह विषम परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। सनराइजर्स ने 155 रन के लक्ष्य के सामने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज 16 रन के अंदर गंवा दिए थे। इसके बाद पांडे ने आठ छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाए और विजय शंकर (नाबाद 52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन की अटूट साझेदारी की। मैन ऑफ द मैच चुने गए पांडे ने बाद में कहा, ‘हमारी टीम के मध्यक्रम को लेकर काफी बातें की जा रही थी। यह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने का सबसे उपयुक्त समय था। मैंने (टीम मेंटॉर वीवीएस) लक्ष्मण सर और कोच से बात की। मैं बहुत नहीं सोचना चाहता था और सही तरह से अपने शॉट खेलना चाहता था।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘हमने शुरू में ही दो अच्छे बल्लेबाज गंवा दिए थे लेकिन किसी ने कहा कि यह हमारे पास टीम को मैच जिताने का मौका है। मुझे लंबे समय से इसका इंतजार था। जोफ्रा (आर्चर) अगर तीसरा ओवर करते तो हम उन्हें संभलकर खेलते। हमने दो लेग स्पिनरों और भारतीय तेज गेंदबाजों को निशाना बनाने की रणनीति बनाई थी।’ सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसे शानदार प्रदर्शन करार दिया तथा पांडे और शंकर की जमकर तारीफ की। वॉर्नर ने कहा, ‘यह जबर्दस्त प्रदर्शन था। हम इसी तरह का मैच चाहते थे। यह एक 'कंप्लीट परफॉर्मेंस' रही। अच्छा लगा कि इन दोनों (पांडे और शंकर) को अपनी कड़ी मेहनत का इनाम मिला। हमने पूर्व में शुरू में विकेट नहीं गंवाए थे और इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला था।’ वॉर्नर ने जेसन होल्डर की भी प्रशंसा की जिन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में ही 33 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने कहा, ‘जेसन के आने से टीम को अतिरिक्त मजबूती मिली है। उसका कद, उसका अनुभव। वह आज बल्लेबाजी नहीं कर पाए लेकिन वह ऑलराउंड खिलाड़ी हैं।’

'आर्चर को तीसरा ओवर देते तो..' स्मिथ ने बताई सनराइजर्स से हार की वजह October 22, 2020 at 05:57PM

दुबईपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। रॉयल्स के कप्तान ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम गेंदबाजी में पेसर जोफ्रा आर्चर से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के 40वें मुकाबले में गुरुवार को डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से हराकर लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद उसके 10 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई। दूसरी ओर, राजस्थान 7वें नंबर पर खिसक गई है और उसके प्लेऑफ की उम्मीदों का बड़ा झटका लगा। पढ़ें, राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी। आर्चर ने कैप्टन वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को जल्दी पविलियन भेज दिया था। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की थी। जोफ्रा ने शुरू में ही दो अहम विकेट ले लिए थे लेकिन हम उन पर दबाव नहीं बना पाए। विकेट बेहतर होता गया। ओस ने भी कुछ भूमिका निभाई।’ आर्चर को तीसरा ओवर देर से देने के बारे में स्मिथ ने कहा, ‘जोफ्रा का तीसरा ओवर मेरे दिमाग में था। मैंने कुछ खिलाड़ियों से भी बात की। हां, उन्हें लगातार तीसरा ओवर देना चाहिए था।’

वॉर्नर बोले- मध्यक्रम ने बेहतर बल्लेबाजी की; स्मिथ ने कहा- जोफ्रा आर्चर को लगातार तीसरा ओवर न देना बड़ी गलती October 22, 2020 at 04:53PM

आईपीएल-13 में गुरुवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों से खुश नजर आए। उन्होंने कहा- हमारी मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहतर बल्लेबाजी की। अब तक असफल हो रहे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने दिखा दिया, कि हमारे पास भी मिडिल ऑर्डर है। हमारे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की आलोचना की जाती थी। इस मैच से पहले हमारे मिडिल ऑर्डर के विकेट जल्दी गिर जाते थे। उन्होंने आगे आकर बेहतर बल्लेबाजी की। मैं इनसे खुश हूं।

इस मैच में मनीष पांडे और विजय शंकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप हुई। पांडे ने 47 गेंद पर 83 रन बनाए। जबकि शंकर ने 51 गेंद पर 52 रन बनाए। मनीष पांडे को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

जेसन अच्छे ऑलराउंडर

वॉर्नर ने आगे कहा- जेसन होल्डर के खेलने से बॉलिंग मजबूत हुई है। उनकी ऊंचाई और अनुभव ने हमें ताकत दी। हम उन्हें बल्लेबाजी करते नहीं देख पाये। वह बेहतर ऑलराउंडर है। होल्डर ने सीजन का अपना पहला मैच खेला। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए।

वॉर्नर ने कहा- हमारी शुरुआत अच्छी रही। हम पावर प्ले में जाने में सक्षम है। हमारे दो खिलाड़ियों को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है।

आर्चर ने अपने शुरुआती दो ओवर मेें एक- एक विकेट लिए थे

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना कि जोफ्रा आर्चर से बॉलिंग की शुरुआत कराने के बाद उन्हें लगातार तीसरा ओवर गेंदबाजी के लिए नहीं देना उनकी गलती थी। जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में ही हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर का विकेट लिए थे। उसके बाद अपने अगले ओवर में जॉन बेयरस्टो का विकेट लिए। स्मिथ ने उनके बाद आर्चर से 12 वें ओवर में बॉलिंग कराई थी। तब तक विजय शंकर और मनीष पांडे ने बेहतर साझेदारी कर राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा चुके थे।

स्मिथ बोले- शुरुआत अच्छी लेकिन जारी नहीं रख सके

स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने अच्छी शुरुआत की थी। जोफ्रा ने दो विकेट लेकर अच्छा काम किया, लेकिन हम इसे जारी नहीं रख सके। विकेट अच्छी हो गई थी। कुछ ओस थी। आर्चर का तीसरा ओवर मेरे दिमाग में चल रहा था, मैंने चर्चा भी की थी। मुझे लगता है कि आर्चर को लगातार तीसरा ओवर डलवाना चाहिए थे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हैदराबाद सनराइजर्स के मनीष पांडे और विजय शंकर ने राजस्थान के खिलाफ मैच में तीसरे विकेट के लिए140 रन की पार्टनरशिप की। पांडे ने 47 गेंद पर 83 और शंकर ने 51 गेंद पर 52 रन बनाए।

एगुएरो ने चैम्पियंस लीग में 40वां गोल किया, मैनचेस्टर सिटी ने पोर्टो को हराया October 22, 2020 at 03:29PM

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग के पहले ग्रुप मुकाबले में पुर्तगाल के क्लब एफसी पोर्टो को 3-1 से हराया। घरेलू मैदान पर सिटी की ओर से सर्जियो एगुएरो ने 20वें मिनट में पेनल्टी पर, इल्के गुंडोगन ने 65वें और फेरान टोरेस ने 73वें मिनट में गोल किए। एगुएरो ने लीग में अपना 40वां गोल किया। यह उनका जनवरी के बाद पहला गोल है।

म्यूनिख ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया

वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने घरेलू मैदान पर स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से मात दी। यह बायर्न की लीग में लगातार 12वीं जीत है। उसने इस साल 33 में से 31 मैच जीते हैं। इस बीच, लिवरपूल ने नीदरलैंड के क्लब अयाक्स को 1-0, ग्रीक क्लब ओलिंपियाकोस ने फ्रेंच क्लब मार्सिले को 1-0 और इटैलियन क्लब अटलांटा ने डेनिश क्लब मिडिलैंड को 4-0 से मात दी। इंटर मिलान और मेनचेनग्लेडबेक का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग के पहले ग्रुप मुकाबले में पुर्तगाल के क्लब एफसी पोर्टो को 3-1 से हराया।

बजरंग पूनिया बोले- वर्ल्ड चैम्पियनशिप से पहले पोलैंड और रूस में होने वाली चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेंगे October 22, 2020 at 03:18PM

वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप से पहले प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पाना आदर्श स्थिति नहीं है, लेकिन भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि वे किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी नहीं कर रहे है और वे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सीधा खेलना पसंद करेंगे। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में जूनियर विश्व चैंपियनशिप को रद्द कर दिया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यूरोप में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद सर्बिया के बेलग्राद में सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 20 दिसंबर तक जरूर होगा।

घरों में ट्रेनिंग और कैंप की ट्रेनिंग में अंतर

बजरंग ने कहा कि कि ये अच्छा है कि हमने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ऐसा नहीं था कि हम लय में नहीं थे क्योंकि लॉकडाउन के दौरान हम अपने घरों में ट्रेनिंग कर रहे थे, लेकिन इसकी तुलना कैंप में मैट पर होने वाली ट्रेनिंग से नहीं की जा सकती। पुरुष टीम का कैंप एक सितंबर को शुरू हुआ था। बजरंग ने ये बात स्वीकार की कि हमें अपना स्तर पता है और ये भी पता है कि प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए हम यहां पर हैं।

पोलैंड और रूस में अगले महीने चैम्पियनशिप

एक खिलाड़ी को खेलने की जरूरत है क्योंकि तभी उसे पता चलेगा कि उसकी स्थिती क्या है। दो पुरुष फ्रीस्टाइल चैंपियनशिप का आयोजन पोलैंड(4 और 8 नवंबर) और रूस(7 और 8 नवंबर) में होना है, लेकिन बजरंग पूनिया ने बताया कि वे वहां पर मुकाबला करने के लिए उत्सुक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिता में जितने मर्जी पहलवान हिस्सा ले सकते हैं लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में प्रत्येक वर्ग में सिर्फ एक पहलवान हिस्सा ले सकता है। मुझे नहीं लगता कि पोलैंड और रूस में इस चैंपियनशिप के लिए जाना अच्छा होगा। टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके भारतीय पहलवान ने कहा कि हमें ये सुनिश्चित नहीं है कि विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन होगा या नहीं, हमने सुना है कि यूरोप में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

अब सभी का टारगेट टोक्यो ओलिंपिक ही है

वर्ल्ड चैम्पियनशिप अगर आयोजित होती है तो ये साफ है कि पहलवान बिना किसी अन्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिए वहां पर खेलेंगे। इस पर बात करते हुए बजरंग ने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है, हमें कहीं से तो शुरूआत करनी ही है। सभी का टारगेट ओलंपिक ही है और ये सब ठीक है। बजरंग देश के शीर्ष फ्रीस्टाइल पहलवान हैं। वहीं, नेशनल कोच जगमंदर सिंह कह चुके हैं कि प्रतियोगिताएं जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जब से ट्रेनिंग शुरू हुई है तब से पहलवानों में काफी सुधार हुआ है। पहलवानों की असली परीक्षा तभी होती है जब वे प्रतियोगिता में मुकाबले के लिए उतरते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बजरंग पूनिया अगले साल टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। अभी वह सोनीपत में नेशनल कैंप में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

दिल्ली के गेंदबाजों की इकोनाॅमी 8 से कम; चेन्नई के बॉलर्स की इकोनॉमी 9 से ज्यादा October 22, 2020 at 02:48PM

आईपीएल में 40 मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में पहले और चेन्नई सुपरकिंग्स अंतिम स्थान पर है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि 8 बार की फाइनलिस्ट चेन्नई की ऐसी स्थिति होगी। दिल्ली की कमान 26 साल के श्रेयस अय्यर के पास है। 10 मैचों में 335 रन बनाकर अय्यर खुद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 6वें नंबर पर हैं।

गेंदबाजी में 25 साल के कगिसो रबाडा ने 10 मैचों में सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं। टीम के तीन प्रमुख गेंदबाजों की बात की जाए, तो तीनों ने 8 से कम की इकोनॉमी से रन दिए हैं। तीनों की उम्र 30 से कम है। वहीं, चेन्नई के तीन में से दो प्रमुख गेंदबाजों की उम्र 30 से ज्यादा है और इनकी इकोनॉमी भी 9 से ज्यादा है। टीम के लिए धवन, हेटमायर, स्टोइनिस और पृथ्वी शॉ ने 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

चेन्नई की प्लेइंग-11 में 3 खिलाड़ी 30 से कम के

प्लेइंग इलेवन में सिर्फ शार्दुल (29), दीपक चाहर (28), करन (22) ही 30 साल से कम उम्र के हैं। टीम के पास ऐसे तेज गेंदबाजों की भी कमी है, जो लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल सके। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में चेन्नई का कोई नहीं है। अभी तक प्रमुख बल्लेबाजों में सिर्फ फाफ डु प्लेसिस का स्ट्राइक रेट 140 से बेहतर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच के दौरान सीएसके के कप्तान धोनी से चर्चारत दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर।

सुपर किंग्स के लिए करो या मरो जैसे हालात; मुंबई जीती, तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होगी October 22, 2020 at 02:37PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 41वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज शाम 7:30 बजे शारजाह में खेला जाएगा। चेन्नई के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। वहीं, मुंबई इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर पहुंचना चाहेगी।

चेन्नई को प्ले-ऑफ के लिए अपने बचे चारों मैच जीतने होंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट में बाकी टीमों की परफॉर्मेंस से भी चेन्नई का भविष्य तय होगा। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय है।

ओपनिंग मैच में चेन्नई ने हराया था
19 सितंबर को आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था। अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 163 रन का टारगेट दिया था। जवाब में चेन्नई ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीता था।

मुंबई इंडियंस फॉर्म में
ओपनिंग मैच हारने के बाद मुंबई ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अपने प्लेइंग इलेवन में सबसे कम बदलाव किए हैं। मुंबई ने सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 6 जीते और 3 हारे हैं।

सीजन में 2 मैच सुपर ओवर में हारे
मुंबई ने सीजन के 2 मैच सुपर ओवर में हारे हैं। पहला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से और दूसरा किंग्स इलेवन पंजाब से। पंजाब के खिलाफ तो मैच का फैसला 2 सुपर ओवर से हुआ। पहला सुपर ओवर टाई रहा, जबकि दूसरे में पंजाब ने मुंबई से मैच छीन लिया था।

चेन्नई के लिए कुछ भी ठीक नहीं
चेन्नई ने शुरुआत तो शानदार की, लेकिन आगे उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतरी हुई दिखी। चेन्नई के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में परेशानी कम नहीं है। रैना और हरभजन की कमी कोई दूसरा खिलाड़ी पूरी नहीं कर सका। अब ब्रावो भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

डिकॉक और रोहित शर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर
मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डिकॉक ने सीजन में अब तक 322 और रोहित ने 260 रन बनाए हैं। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने सीजन में अब तक 243 रन बनाए हैं।

मुंबई के गेंदबाज शानदार फॉर्म में
मुंबई के तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में हैं। बुमराह के नाम 15 और बोल्ट के नाम 12 विकेट हैं। वहीं, राहुल चाहर ने सीजन में अब तक 11 विकेट लिए हैं।

डु प्लेसिस और वॉटसन के नाम सबसे ज्यादा रन
ओपनर फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डु प्लेसिस 375 रन के साथ टॉप पर हैं, जबकि वॉटसन 285 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इनके अलावा अंबाती रायडू 250 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

चेन्नई के लिए चाहर-करन के नाम 10 विकेट
चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सैम करन 10-10 विकेट के साथ टॉप पर हैं। इसके बाद शार्दूल ठाकुर 9 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में आईपीएल से पहले पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों टीमें कुल 7 बार आईपीएल का खिताब जीतीं
लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे सफल टीमें हैं। अब तक हुए 12 टूर्नामेंट में से 7 बार यही दो टीमें खिताब जीती हैं। मुंबई सबसे ज्यादा 4, तो चेन्नई तीन बार चैम्पियन बनी है। मुंबई ने पहली बार 2013 में आईपीएल जीता था। इसके बाद 2015, 2017 और 2019 में भी टीम चैम्पियन बनी।

दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई टीम 10 बार आईपीएल का प्लेऑफ खेली है, जबकि 8 बार फाइनल में पहुंची है।

चेन्नई पांच बार रनरअप रही
चेन्नई सुपरकिंग्स पांच बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप रही, जबकि मुंबई इंडियंस एक बार 2010 में रनरअप रही है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई की इकलौती टीम है, जिसने सबसे ज्यादा बार चेन्नई को हराया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, इसमें से 17 बार मुंबई, तो 11 बार चेन्नई को जीत मिली है।

चेन्नई-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे जयादा 59.48% है। सीएसके ने अब तक कुल 175 मैच खेले हैं। 103 मैच जीते हैं और 71 मैच हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, मुंबई का सक्सेस रेट 58.67% है। मुंबई ने अब तक कुल 196 मैच खेले हैं। 115 मैच जीते हैं और 81 हारे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CSK vs MI Head To Head Record: Playing 11 Chennai Vs Mumbai | IPL 41st Match Preview Update | Chennai Super Kings vs Mumbai Indians IPL Latest News

RR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद की भिड़ंत, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड October 22, 2020 at 03:07AM

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में इस मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है जहां एक हार प्लेऑफ के लिए उसकी राह मुश्किल कर देगी। आज दोनों टीमें जब दुबई में आपस में भिड़ेंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में खुद को मजबूत करने की होगी। राजस्थान 10 मैचों से 8 पॉइंट्स लेकर जहां छठे स्थान पर है वहीं हैदराबाद के 9 मैचों से केवल 6 पॉइंट्स हैं और टीम सातवें स्थान पर है।

राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबद LIVE स्कोर: कांटे की टक्कर, कुछ ही देर में टॉस October 22, 2020 at 03:01AM

दुबई राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में इस मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है जहां एक हार प्लेऑफ के लिए उसकी राह मुश्किल कर देगी। आज दोनों टीमें जब दुबई में आपस में भिड़ेंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में खुद को मजबूत करने की होगी। राजस्थान 10 मैचों से 8 पॉइंट्स लेकर जहां छठे स्थान पर है वहीं हैदराबाद के 9 मैचों से केवल 6 पॉइंट्स हैं और टीम सातवें स्थान पर है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रॉयल्स को मनोवैज्ञानिक फायदाराजस्थान ने दो बड़ी हार के बाद पिछले मैच में चेन्नै सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर वापसी की है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। खासकर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में जिस तरह उसे सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा उससे टीम के मनोबल पर भी काफी असर पड़ा होगा। दोनों टीमों की है यह चिंतादोनों टीमों की अगर बात करें तो पिछले कुछ मुकाबलों से दिग्गजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। राजस्थान के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की फॉर्म चिंता बनी हुई तो संजू सैमसन ने भी धमाकेदार शुरुआत के बाद निराश ही किया है। युवा तुर्क पर दारोमदारराजस्थान के लिए जहां रियान पराग और कार्तिक त्यागी का प्रदर्शन उम्दा रहा है तो हैदराबाद के लिए भी प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और टी नटराजन ने प्रभावित किया है। एक बार फिर इन युवा तुर्क पर काफी दारोमदार होगा। प्लेइंग XIराजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी। सनराइजर्स हैदराबाद: जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, टी नटराजन। आमने-सामनेकुल मैच: 15 हैदराबाद जीता: 7 राजस्थान जीता: 7 बेनतीजा: 1 टॉप परफॉर्मरबैटिंग: SRH: डेविड वॉर्नर (9 मैच 331 रन) RR: जोस बटलर (9 मैच, 262 रन) बोलिंग: SRH: राशिद खान (9 मैच, 11 विकेट) RR: जोफ्रा आर्चर (10 मैच, 13 विकेट)

विलियम्सन के खेलने पर सस्पेंस, नबी या होल्डर खेल सकते हैं; दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी October 22, 2020 at 02:58AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 40वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई में थोड़ी देर में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चोटिल हुए हैदराबाद के केन विलियम्सन के इस मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद नबी या जेसन होल्डर को मौका मिल सकता है। प्ले-ऑफ की अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी।

पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 8 पॉइंट के साथ छठवें और हैदराबाद 6 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर है। हालांकि राजस्थान ने लीग में अब तक 10 और हैदराबाद ने 9 मैच खेले हैं।

पिछले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को हराया था
पिछले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। राहुल तेवतिया और रियान पराग ने अपने दम पर मैच हैदराबाद से छीन लिया था। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने एक बॉल रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया था।

बटलर-स्मिथ राजस्थान के टॉप स्कोरर
राजस्थान के जोस बटलर और कप्तान स्टीव स्मिथ ने राजस्थान के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बटलर ने 9 मैच में 262 रन और स्मिथ ने 10 मैच में 246 रन बनाए हैं। इसके अलावा संजू सैमसन ने 10 मैच में 236 रन बनाए हैं।

आर्चर-तेवतिया के नाम सबसे ज्यादा विकेट
राजस्थान के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जोफ्रा आर्चर पहले और राहुल तेवतिया दूसरे नंबर पर हैं। आर्चर ने 10 मैच में 13 विकेट जबकि तेवतिया ने इतने ही मैचों में 7 विकेट लिए हैं। सीजन में आर्चर ने सबसे ज्यादा 120 डॉट बॉल डालीं हैं।

वॉर्नर-बेयरस्टो हैदराबाद के टॉप स्कोरर
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने 9 मैच में 331 और बेयरस्टो ने 9 मैच में 316 रन बनाए हैं। इसके बाद मनीष पांडे का नंबर आता है, जिन्होंने अब तक 9 मैच में 212 रन बनाए हैं।

राशिद-नटराजन ने गेंदबाजी में संभाला मोर्चा
राशिद खान और टी नटराजन ने हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में मोर्चा संभाला हुआ है। राशिद ने 10 मैच में 13 विकेट जबकि नटराजन ने 9 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। सीजन में डॉट बॉल डालने के मामले में राशिद (94) छठवें स्थान पर हैं।

हैदराबाद-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से यहां पहले हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

हैदराबाद ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.56% है। हैदराबाद ने अब तक कुल 117 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 61 मैच जीते और 56 हारे हैं। वहीं, राजस्थान का सक्सेस रेट 50.64% है। राजस्थान ने अब तक कुल 157 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 79 जीते और 76 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर। सीजन में पिछली बार दोनों के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था।

कौन तोड़ सकता है ब्रायन लारा के 400 रन का रेकॉर्ड? वीरेंद्र सहवाग ने लिए ये दो नाम October 22, 2020 at 02:07AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में तीहरा शतक लगाने वाले ने अपने स्पेशल शो वीरू की बैठक में के रेकॉर्ड का जिक्र किया। वीरू ने बताया कि कौन से वो खिलाड़ी हैं जो ब्रायन के 16 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ सकता है। गौरतलब है कि टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम है। वीरू ने बताया दो खिलाड़ियों के नामभारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग () का मानना है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ने की ताकत सिर्फ और सिर्फ दो बल्लेबाज रखते हैं वो हैं और वो हैं भारत के और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर। सहवाग का मानना है कि ये वो खिलाड़ी हैं जो इस महान रेकॉर्ड को धराशायी कर सकते हैं। सहवाग ने क्या कहाहाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने एक शो शुरू किया है जिसका नाम है वीरू की बैठक। सोशल मीडिया पर अपने स्पेशल शो वीरु की बैठक में लारा के रेकॉर्ड का जिक्र करते हुए सहवाग ने कहा, 'अगर कोई लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है तो वो हैं और रोहित शर्मा। अगर रोहित शर्मा के पास डेढ़ दिन उनके मुताबिक और उनका हुआ तो वो ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।' रोहित और वॉर्नर का रिकॉर्डअगर आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहित शर्मा का उतना अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने टेस्ट में अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा 212 रन बनाए हैं। लेकिन वनडे में रोहित तीन डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। वहीं अगर खुद वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो इस बल्लेबाज ने टेस्ट इतिहास में दो बार तिहरा शतक जड़ा है। खुद क्यों नहीं तोड़ सके लारा का रेकॉर्ड?सहवाग ने अपने बारे में कहा कि वो बहुत जल्दी में रहते थे। इसलिए वो कभी इस रेकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। सहवाग ने कहा कि उनके नसीब में लारा का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं था क्योंकि वो काफी जल्दी में रहते थे। सहवाग ने टेस्ट में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी।

मुंबई-पंजाब के बीच खेले गए सुपर ओवर की मिस्ट्री गर्ल हुई वायरल October 22, 2020 at 02:37AM

नई दिल्ली किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-13 में खेला गया मैच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दो सुपरओवरों के पहले मैच के तौर पर याद किया जाएगा। पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद मैच का परिणाम दूसरे सुपर ओवर में निकला था, जहां पंजाब ने जीत हासिल की थी। इस मैच में हालांकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैठी एक लड़की ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। मैच के दौरान अपने अलग-अलग हावभाव के कारण यह लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इंटरनेट इसे मिस्ट्री गर्ल और द सुपर ओवर गर्ल के नाम से जान रहा है। इस लड़की की पहचान हालांकि अब जाहिर हो गई है और इस लड़की का नाम बताया जा रहा है जिन्होंने दुबई के जुमेराह कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है और इस समय वह इंग्लैंड के कोवेंट्री में वारविक यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। लालवानी पंजाब की समर्थक है और वह इस समय हासिल फेम का लुत्फ ले रही है।

यूं ही नहीं मैच विनर बने RCB के मोहम्मद सिराज, ऑटो चालक पिता ने किया है 'विराट' संघर्ष October 22, 2020 at 01:56AM

नई दिल्लीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के एक बड़े मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर की इस बड़ी जीत के हीरो रहे ()। सिराज पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट में चमकता सितारा बन चुके हैं और टीम इंडिया को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। सिराज सफल तेज गेंदबाज बनने की राह पर हैं और यहां तक पहुंचने में उनका और उनकी फैमिली का लंबा संघर्ष है। पिता ने किया कड़ा संघर्षसिराज के पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो चालक थे लेकिन आर्थिक हालात भी सिराज के क्रिकेट करियर में रोड़ा नहीं बने। पिता ने कभी आर्थिक तंगी को बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने के आड़े नहीं आने दिया और तमाम दिक्कतों के बावजूद ऑटो चलाकर बेटे के लिए क्रिकेट की महंगी किट का इंतजाम किया। सिराज ने गरीबी को बेहद नजदीक से देखा है। वह अपने घर के आसपास जरूरतमंद बच्चों को फ्री में क्रिकेट कोचिंग देते हैं। क्रिकेट में पहला इनाम था 500 रुपयेहैदराबाद के सिराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके क्रिकेट करियर की पहली कमाई 500 रुपए थी। सिराज ने कहा था, 'क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे। मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर 9 विकेट लिए। मेरे मामा इससे बहुत खुश हुए, क्योंकि हम मैच जीते। मामा ने मुझे इनाम के रूप में 500 रुपये दिए थे। ऐसे में मिला भारतीय टीम का टिकट2017 में न्यू जीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हैदराबाद के मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया में चयन किया गया। सिराज पहली बार भारतीय टीम से खेले। यहां तक पहुंचने के लिए सिराज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को साबित किया था और आईपीएल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने हैदराबाद के लिए 2016-17 सीजन में सबसे अधिक 41 विकेट झटके थे। इस तरह से बदली जिंदगीसिराज की जिंदगी में पहला अहम मोड़ इस वर्ष आईपीएल की नीलामी के दौरान आया, जब इस टूर्नमेंट के दसवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ का दांव लगाकर खरीदा था। 23 साल के सिराज ने हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया। फिलहाल वह की टीम का हिस्सा हैं और आरसीबी को कई मैच में जीत दिला चुके हैं।
  1. मोहम्मद सिराज कौन हैं?मोहम्मद सिराज भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
  2. मोहम्मद सिराज किस टीम से आईपीएल-2020 खेल रहे हैं?मोहम्मद सिराज विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से आईपीएल-2020 खेल रहे हैं।
  3. मोहम्मद सिराज के पिता क्या करते थे?मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो चालक थे।

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश ने रचा इतिहास, पूर्व विजेता लुकास लैको को दी मात October 22, 2020 at 12:52AM

नई दिल्ली भारत के नंबर 2 (Indian Tennis Player) () ने एक और उपलब्धि हासिल की है। प्रजनेश ने जर्मनी में इस्मानिंग चैलेंजर के मौजूदा चैंपियन (Lukas Lacko) को 2-1 से हरा दिया है। प्रजनेश ने तीनों सेटों में 6-4, 5-7 और 6-4 से हरा दिया है। बतादें कि लुकास वही खिलाड़ी हैं जो इन्होंने 2019 इस्मानिंग चैलेंजर का खिताब अपने नाम किया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्करमैच की बात करें तो भारतीय स्टार के लिए ये दिन आसान नहीं रहा। उन्होंने पहले सेट में जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ 6-4 से जीत दर्ज की। लेकिन दूसरा सेट उन्होंने गंवा दिया। लुकास लैको ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश को 5-7 से हरा दिया और स्कोर एक-एक से बराबरी का हो गया। हालांकि मैच का रोमांच अभी बाकी था। दो बार भिड़ चुके हैं ये खिलाड़ीभारतीय टेनिस के पास मौका था और उन्होंने तीसरे सेट में भुनाया भी। प्रजनेश ने तीसरे सेट में वापसी की और 6-4 से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। विपक्षी खिलाड़ी की अपेक्षा प्रजनेश की सर्विस अच्छी थी और उन्होंने लुका के 14 पॉइंट की तुलना में 15 पॉइंट बनाए। हेड टू हेट की बात करें तो ये दूसरा मौका था जब ये दोनों आमने-सामने थे। इससे पहली भिडंत में भारतीय खिलाड़ी को हाल मिली थी। ये मुकाबला एटलांटा (अमेरिका) में खेला गया था।

कोरोना वायरस महामारी का इस बड़े टूर्नमेंट पर भी पड़ा असर, हुआ रद्द October 22, 2020 at 01:14AM

नई दिल्लीविश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियन 2020 (Badminton World Junior Championship cancelled) को महामारी के चलते पाबंदियों और अनिश्चितताओं के कारण गुरुवार को रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड में होने वाले इस चैंपियन को इससे पहले जनवरी 2021 तक स्थगित किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार सितंबर-अक्टूबर में होना था। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के महासविच थॉमस लुंड ने कहा, ‘कोविड-19 स्थिति से जुड़ी पाबंदियों और जटिलताओं के कारण प्रतियोगिता की योजना बनाना असंभव है और इसलिए जनवरी 2021 में न्यूजीलैंड इसकी मेजबानी नहीं हो पाएगी।’ बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘2021 का मेजबान पहले ही तय है... और कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चितताएं के अगले साल भी जारी रहने की आशंका है और ऐसे में प्रतियोगिता को स्थगित करना विकल्प नहीं था।’ बैडमिंटन न्यूजीलैंड बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए अब भी प्रतिबद्ध है और बीडब्ल्यूएफ ने मौजूदा टूर्नामेंट की जगह 2024 टूर्नमेंट की मेजबानी के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। बीडब्ल्यूएफ परिषद 2018 में ही 2021, 2022 और 2023 चैंपियनशिप के मेजबानों की घोषणा कर चुकी है जिसके कारण अगली प्रतियोगिता की मेजबानी 2024 में ही उपलब्ध थी।

इंडिया टीम क्वारैंटाइन पीरियड में भी ट्रेनिंग कर सकेगी; वनडे और टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में होगी October 22, 2020 at 12:12AM

इंडिया टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान क्वारैंटाइन पीरियड में भी ट्रेनिंग कर सकेगी। हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज अब केवल सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहले विराट की टीम को ब्रिस्बेन में जाना था। हालांकि वहां पर उन्हें 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति नहीं थी। क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के राज्य साउथ वेल्स गवर्नमेंट ने क्वारैंटाइन पीरियड में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है।

तीन वनडे और टी-20 सीरीज के साथ चार टेस्ट मैच खेलना है

इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अब पहले दो वनडे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल वनडे मैच कैनबरा के मनुका ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं पहला टी-20 भी कैनबरा में ही होगी। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। जहां बचे हुए दो टी-20 मैच खेलने हैं।

पहला टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर तक

वहीं उसके बाद टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए एडिलेड जाएगी। वहां पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक डे नाइट होगी। मेलबर्न में मैच के आयोजन की अनुमति न मिलने पर बॉक्सिंग डेट टेस्ट भी एडिलेड में कराया जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई से अनुमति मिलने के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा करेगी। वहीं तीसरा टेस्ट सिडनी में अगले साल 7 से 11 जनवरी तक और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। वहां पर तीन टी-20 और तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं।

'घायल' CSK की मुंबई से भिड़ंत, अब हारी तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी धोनी की टीम October 22, 2020 at 12:47AM

शारजाहचेन्नै सुपर किंग्स (CSK) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में अभियान बद से बदतर होता जा रहा है और शुक्रवार को यहां होने वाले मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उम्मीद है कि वह अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाए। हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सत्र उनके लिए शायद खत्म हो चुका है, लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो ही वह 14 अंक हासिल कर सकती है जिससे उन्हें अगर-मगर से प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है। लगता रहा झटके पर झटकामुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी उम्रदराज खिलाड़ियों से भरी टीम पिछले दो सत्र में अच्छा करने के बाद अब चमक खोती जा रही है जिसने 2018 में खिताब जीता और फिर अगले साल फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नमेंट के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल करने के बाद उसके लिए चीजें खराब होती रही। टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करार शिकस्त झेलनी पड़ी और अब ड्वेन ब्रावो भी उसके साथ नहीं होंगे जो चोटिल होने के कारण टूर्नमेंट से बाहर हो गए। डु प्लेसिस को छोड़ सभी हुए फ्लॉपराजस्थान के खिलाफ उसके बल्लेबाज जूझते दिखे और अब देखना बाकी होगा कि टीम नए खिलाड़ियों को मौका देगी या नहीं क्योंकि सोमवार को मिली हार के बाद धोनी ने इसका संकेत दिया था। फॉफ डु प्लेसिस को छोड़ दें तो धोनी भी अन्य खिलाड़ियों की तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम के लगातार केदार जाधव को खिलाने के फैसले की भी काफी आलोचना हुई जो जूझते नजर आए और अब यह देखना होगा कि उनकी जगह एन जगदीशन या ऋतुराज गायकवाड़ को उतारा जाएगा या नहीं। मुंबई इंडियंस है बेजोड़ फॉर्म मेंटीम शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगी जो लगातार पांच मैचों में जीत के बाद शानदार लय में थी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उसकी इस लय को तोड़ दिया और रविवार की रात दो सुपर ओवर में जीत हासिल की। चार बार की आईपीएल चैंपियन शानदार फॉर्म में हैं और गेंदबाजी आक्रमण में वैरिएशन की मौजूदगी से वह चेन्नै सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं जिनका आत्मविश्वास वैसे ही गिरा हुआ है। जीती तो प्लेऑफ के और करीब पहुंच जाएगी मुंबईशारजाह पर विकेट के धीमा होने से चीजें बदलती हुई दिख रही हैं। साथ ही मुंबई इंडियंस के लाइन में क्विंटन डि कॉक अच्छी फॉर्म में हैं जबकि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भी अच्छा किया। इतना ही नहीं कायरन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या की ‘पावर हिटिंग’ ने भी तब मुंबई को बचाया जब उसके बड़े खिलाड़ी नहीं चले। क्रुणाल पंड्या ने भी कुछ अहम योगदान दिया और लेग स्पिनर राहुल चाहर के साथ कसी गेंदबाजी की। मुंबई की गेंदबाजी इकाई अच्छा कर रही है लेकिन थिंक टैंक जेम्स पैटिनसन को नाथन कूल्टर नाइल की जगह लाने के बारे में सोच सकता है जो खर्चीले साबित हुए हैं। शुक्रवार को मैच में दो अंक से की टीम प्लेऑफ स्थान पक्का करने के करीब पहुंच जाएगी जबकि सुपर किंग्स अब तक के खराब सत्र का अंत अच्छी तरह करना चाहेगी जिसके पास अगर मगर से अब भी मौका है। टीमें इस प्रकार हैं...चेन्नै सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़ और कर्ण शर्मा। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

आरसीबी के खिलाफ हार मनोबल तोड़ने वाली लेकिन किस्मत अब भी हमारे हाथ में: मैकलम October 21, 2020 at 11:26PM

अबू धाबीबल्ले से टीम के लचर प्रदर्शन से निराश के मुख्य कोच ने स्वीकार किया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ करारी हार से निश्चित तौर पर टीम के मनोबल पर असर पड़ेगा लेकिन किस्मत अब भी उनके हाथ में है। मैकलम का मानना है कि 10 मैचों में इतने ही अंक के साथ आठ टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही नाइट राइडर्स की टीम फाइनल में जगह बना सकती है। बुधवार रात यहां इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ आठ विकेट की हार के बाद मैकलम ने कहा, ‘इससे (हार से) हमारा आत्मविश्वास थोड़ा प्रभावित होगा। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि हमारा मनोबल नहीं गिरे और साथ ही बात करनी होगी कि किस तरह हम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमारी टीम फाइनल में जगह बना सकती है। हमें बस थोड़ा सुधार करना होगा।’ मैकलम ने कहा, ‘हम अब भी टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर हैं जो हमारे लिए भाग्यशाली है। किस्मत अब भी हमारे हाथ में है। हमें बस उन विभागों में बेहतर करना होगा जहां आज हम कमजोर थे और सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने प्रदर्शन में सुधार करें।’ मैकलम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और एकतरफा मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ उनके जज्बे में कमी थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स के को मोहम्मद सिराज (आठ रन पर तीन विकेट) ने ध्वस्त कर दिया जिससे टीम आठ विकेट पर 84 रन ही बना सकी जो उसका दूसरा सबसे कम स्कोर है। इसके जवाब में आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

सिराज ने कहा- मुझे नई गेंद से बॉलिंग नहीं करनी थी, कोहली ने अचानक कहा- मियां रेडी हो जा October 21, 2020 at 10:26PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुधवार रात को आईपीएल-13 के एक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। बुधवार को बेंगलुरु की जीत में मोहम्मद सिराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिराज ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने क्रिस मॉरिस के साथ सिराज नई गेंदबाजी की जिम्मेवारी सौंपी थी। सिराज ने पहले ओवर में ओपनर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा के दो लगातार गेंदों पर विकेट लिए। सिराज ने 4 ओवर में 2 ओवर मेडन फेंके।

मैच के बाद सिराज ने कहा- मॉरिस के साथ नई गेंद सौंपने के कप्तान कोहली के फैसले से वह हैरान थे। क्योंकि टीम की योजना के तहत दूसरा ओवर उन्हें नहीं करना था। सिराज ने कहा” हमारी योजना के तहत मॉरिस के साथ मुझे बॉलिंग नहीं करना था। लेकिन विराट भाई ने मेरे से कहा” मियां रेड्डी हो जाओ आपको गेंदबाजी करनी है। कोहली ने मुझसे नई गेंद से गेंदबाजी कराके मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया है।”

कोहली ने डीविलियर्स से बात करके गेंद सिराज को दी थी

उन्होंने कहा- इससे पहले मॉरिस ने पहला ओवर किया, तो गेंद काफी स्विंग हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने विकेटकीपर एबी डीविलियर्स से बात की और मुझे गेंद सौंप दी। विकेट देखने से मुझे नहीं लगा कि गेंद स्विंग करेगी। मैने पूरी ताकत के साथ गेंद फेंकी तो, मुझे वास्तव में मजा आया। उन्होंने कहा” राणा को को जो गेंद फेंकी थी, वह शानदार थी। उसे मैंने अच्छे से फेंका था। ठीक उसी तरह से जिस तरह से मैने प्लान किया था।’सिराज की गेंदबाजी इस सीजन की सबसे किफायती रही।

प्रैक्टिस के दौरान भी बेहतर गेंदबाजी की

सिराज ने कहा” मैं नेचुरल इन स्विंग बॉलर हूं। मैं प्रैक्टिस के दौरान काफी बेहतर गेंदबाजी कर रहा था।” मैं अभ्यास सत्र में देवदत्त पडिक्कल और पार्थिव पटेल को वैसे ही गेंदबाजी करता था, जिस तरह की गेंदबाजी मैने मैच में नीतीश राणा को किया था। पिछले साल कोलकाता के खिलाफ सिराज ने 2.2 ओवर में 36 रन दिए थे, जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें बॉलिंग से हटा लिया था। यही नहीं उस मैच में उन्होंने क्रिस लिन का कैच भी ड्रॉप कर दिया था। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी। उन्हें बुधवार को शाहबाज अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्हें अक्सर गेंदबाजी क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी के बाद सौंपी जाती थी।

सिराज ने कहा- आरसीबी ने सपोर्ट किया

सिराज ने कहा- मुझे हमेशा आरसीबी ने सपोर्ट किया है। मैं इस सीजन में कुछ अलग करना चाहता था। जब भी मैं आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बारे में सोचता था, तब मैं अपने दिमाग में यही रखता था कि मुझे ऐसी गेंदबाजी करनी है, जिसे मैं याद रखूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद सिराज ने केकेआर के खिलाफ बुधवार को आईपीएल-13 के मैच में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने 2 ओवर मेडन फेंके।

सीमित ओवरों के दौरे के लिए अगले महीने साउथ अफ्रीका जाएगा इंग्लैंड October 21, 2020 at 10:25PM

केपटाउन इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अगले महीने छह सीमित ओवरों के मुकाबले खेलने के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। साउथ अफ्रीकी सरकार ने मेहमान टीम को कोरोना वायरस से जुड़ी यात्रा पाबंदियों से छूट दे दी है। साउथ अफ्रीका फिलहाल ‘अधिक जोखिम’ वाले देशों से किसी को अपने देश की यात्रा करने की स्वीकृति नहीं देता और ब्रिटेन भी इस 22 देशों की सूची में शामिल है। साउथ अफ्रीका सरकार ने हालांकि इंग्लैंड की टीम को नियमों में छूट दी है जो तीन हफ्ते के दौरे के दौरान केपटाउन में रहेगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। चार मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जाएंगे जबकि दो अन्य मैच समीप के शहर पर्ल में होंगे। इसका मतलब हुआ कि इंग्लैंड की टीम पूरे दौर के दौरान एक ही होटल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रह सकती है। इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रम
तारीख मैच मैदान समय (IST)
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, पहला T2oI न्यू लैंड्स, केपटाउन रात 9:30 बजे
रविवार, 29 नवंबर 2020 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I बोलैंड पार्क, पर्ल शाम 6:00 बजे
मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I न्यू लैंड्स, केपटाउन रात 9:30 बजे
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, पहला ODI न्यू लैंड्स, केपटाउन शाम 4;30 बजे
रविवार, 6 दिसंबर 2020 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI बोलैंड पार्क, पर्ल दोपहर 1:30 बजे
बुधवार, 9 दिसंबर 2020 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI न्यू लैंड्स, केपटाउन शाम 4;30 बजे
साउथ अफ्रीका में संक्रमण के सात लाख से अधिक पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। इंग्लैंड की टीम चार्टर्ड फ्लाइट से 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। टी20 मुकाबले 27 और 29 नवंबर तथा एक दिसंबर को खेले जाएंगे। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच चार, छह और नौ दिसंबर को होंगे। इन मुकाबलों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों और स्टाफ के साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद एक हफ्ते तक पृथकवास में रहने की उम्मीद है लेकिन इस दौरान उन्हें ट्रेनिंग करने की इजाजत होगी।

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला- हार करेगी प्लेऑफ की राह मुश्किल October 21, 2020 at 08:51PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आधे से ज्यादा सीजन बीत चुका है लेकिन व्यावहारिक रूप से देखें तो अभी कोई भी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। हालांकि टूर्नमेंट इस मुकाम पर है कि एक या दो मैचों के परिणाम ही किसी टीम को बाहर कर सकती है। इस लिहाज से देखें तो आज होने वाला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच काफी महत्वपूर्ण है। राजस्थान की टीम ने 10 में से चार मैच जीते हैं वहीं हैदराबाद ने 9 में से तीन। दोनों टीमें एक-दूसरे के काफी करीब हैं। अपने पिछले मैच में सनराइजर्स की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही थी लेकिन एबी डि विलियर्स की पारी ने मैच का रुख बदलकर कर दिया। एक अन्य मुकाबले में उनकी टीम को 30 गेंद पर 39 रनों की जरूरत थी और पांच विकेट हाथ में थे लेकिन टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। जो मौके चले गए उनका कुछ नहीं किया जा सकता। लेकिन टीमों की कोशिश पुरानी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ने की होगी। पिछला मैचदोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर 11 अक्टूबर को हुआ था। सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट पर 158 का स्कोर बनाया था। लग रहा था कि राजस्थान की टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। लेकिन महज 78 के स्कोर पर उसने 5 विकेट गंवा दिया थे। इसके बाद राहुल तेवतिया और रियान पराग ने मिलकर अपनी टीम के लिए शानदार साझेदारी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 47 गेंद पर 85 रन जोड़े। राजस्थान ने एक गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। संभावित एकादशराजस्थान रॉयल्स बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी। सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन

साउथ अफ्रीका गवर्नमेंट ने दी मंजूरी; तीन वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगा इंग्लैंड October 21, 2020 at 08:16PM

साउथ अफ्रीका गवर्नमेंट ने इंग्लैंड के दौरे को मंजूरी दे दी है। गवर्नमेंट ने इंग्लैंड को कोरोना के हाई रिस्क जोन में शामिल किया हुआ है। ऐसे में माना जा रहा था, कि इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका दौरा टल सकता है।

इंग्लैंड अगले महीने 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड की टीम 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पहुंचेगी। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद साउथ अफ्रीका में पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है। दोनों ही सीरीज केवल दो स्थानों केपटाउन के न्यूलैंड्स और बोलैंड के पार्ल पार्क में ही खेला जाएगा।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीएसए) के मुख्य कार्यवाहक अधिकारी कुगांडी गोवेंडर ने कहा- क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है। सभी मैच दर्शकों के बिना खेला जाएगा। मुझे विश्वास है कि फैन्स टीम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये उनका उत्साह बढ़ाएंगे। उन्होंने अागे कहा- इंग्लैंड अभी वनडे का वर्ल्ड चैम्पियन है। उनके साथ दो सीरीज खेलने से टीम का मनोबल बढ़ेगा। क्योंकि टीम वर्ल्ड चैम्पियन को चुनौती देने और बेहतर करने के लिए प्रेरित होगी।

गोवेंडकर ने कहा- वह इंग्लैंड टीम के दौरे को मंजूरी देने के लिए सरकार के शुक्रगुजार हैं। खास तौर से स्पोर्ट्स, आर्ट्स और कल्चर, हेल्थ और होम डिपार्टमेंट के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सीएसए का सपोर्ट किया।

शेड्यूल

- 27 नवंबर को पहला टी-20, न्यूलैंड्स, केप टाउन

- 29 नवंबर को दूसरा टी-20, बोलैंड पार्क, पार्ल

- 01 दिसंबर को तीसरा टी-20,न्यूलैंड्स, केप टाउन

-04 दिसंबर को पहला वनडे,न्यूलैंड्स, केप टाउन

-06 दिसंबर को दूसरा वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ल

-09 दिसंबर को तीसरा वनडे, न्यूलैंड्स, केप टाउन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड की टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका के दौरे जाएगी। वहां पर तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज खेलेगी। 16 नवंबर को टीम साउथ अफ्रीका पहुंचेगी।