Thursday, July 1, 2021

ओलिंपिक इवेंट-स्विमिंग:11 बार ओलिंपिक खेल चुके 28 भारतीय स्विमर कोई मेडल नहीं जीत सके; इस खेल में अमेरिका के आसपास कोई नहीं July 01, 2021 at 03:50PM

प्लेन में सवार होने वाली थी टीम, तभी आया तुर्की से 'खत'....और टूट गया भारतीय पहलवानों का दिल July 01, 2021 at 09:01AM

कमलेश राय/अंशुल तलमले, नई दिल्ली प्लेन तैयार था। टीम सवार होने वाली थी, तभी फिल्मी अंदाज में भारत की अक्सर मुखालफत करने वाले तुर्की से एक मेल आता है और भारतीय मूकबाधिर पहलवानों का दिल टूट जाता है। दरअसल, तीन जुलाई से तुर्की के इस्तांबुल में वर्ल्ड डेफ कुश्ती चैंपियनशिप शुरू हो रहा है, जिसके लिए गुरुवार रात भारतीय पहलवान देश से रवाना होने वाले थे। तभी आयोजकों ने इस्ताबुंल पहुंचकर 14 दिन क्वारंटीन रहने का फरमान सुना दिया, जिसके बाद भारतीय कुश्ती दल के टूर्नामेंट खेलने पर ही सवालिया निशान खड़ा हो गया है। क्या था उस मेल में ने दिल्ली हवाई अड्डे से एक तस्वीर पोस्ट की है और देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट किया, 'वीजा मिल गया, टिकट मिल गई, और भारतीय कुश्ती की टीम हवाई अड्डे पर पहुंच गई, उसी टाईम एक मेल टर्की से आता है कि भारतीय कुश्ती की टीम को 14 दिन के लिए quarantine रहना पड़ेगा, जबकि टूर्नामेंट 8 जुलाई को खत्म हो जाएगा, माननीय खेल मंत्री श्री किरण रिजिजू जी कृपया संज्ञान ले! #जयहिंद अब भी देर नहीं हुईनवभारत टाइम्स ऑनलाइन से खास बातचीत में टीम के हेड कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर रावत ने बताया कि, 'टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमारा एसोसिएशन तुर्की के कुश्ती फेडरेशन से लगातार संपर्क में था, लेकिन तब सिर्फ 72 घंटे पहले के आरटी-पीसीआर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की बात कही गई थी। 10 दिन के कैंप में 14 सदस्यीय इस टीम के हर पहलवान ने खूब मेहनत की है। हमें कम से कम 10 गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। अगर खेल मंत्री संज्ञान लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत करें तो शुक्रवार रात की फ्लाइट से भी हम समय पर इस्तांबुल पहुंच सकते हैं।' गोल्ड के दावेदार हैं गूंगा पहलवानहरियाणा के सासरौली गांव निवासी 74 किलो ग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक के मजबूत दावेदार हैं। वह पहले भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीन पदक जीत चुके हैं। अर्जुन अवॉर्डी गूंगा पहलवान ने साल 2008 में सिल्वर, 2012 में कांस्य और 2016 में गोल्ड मेडल जीता था। 2005 मेलबर्न डेफ ओलिंपिक में गोल्ड, 2009 में कांस्य, 2013 में फिर गोल्ड और 2017 में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम दुनिया भर में रोशन कर चुके हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद वीरेंद्र की नजर अपने पांचवें डेफ ओलिंपिक पर है, जो साल 2022 में ब्राजील में होना है।

क्रिकेट से फुरसत पाने के बाद विंबलडन देखने पहुंचे रवि शास्त्री, शेयर की खास तस्वीर July 01, 2021 at 07:58AM

लंदनभारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मिले 20 दिनों के ब्रेक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। रवि शास्त्री गुरुवार को विंबलडन का आनंद लेने के लिए ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब के सेंटर कोर्ट में पहुंचे। शास्त्री ने इस मोमेंट की तस्वीर को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- विंबलडन में धूप वाले दिन पर वापस आना शानदार है। महान परंपरा। सेंटर कोर्ट थोड़ी सी इशारा करती है। बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की पार्क में फैमिली के साथ घूमने की तस्वीर सामने आई थी, जबकि ऋषभ पंत इंग्लैंड बनाम जर्मनी मैच का लुत्फ लेते नजर आए थे। शास्त्री और भारत के अन्य क्रिकेटर साउथम्प्टन में एजेस बाउल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार के बाद 20 दिनों के ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। भारत के एक और आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में विफल रहने के बाद शास्त्री और कप्तान विराट कोहली फिलहाल आलोचकों के निशाने पर हैं। फाइनल में हार के बाद रवि शास्त्री ने कहा था कि बेहतर टीम न्यूजीलैंड विश्व खिताब के लिए सबसे लंबे इंतजार के बाद योग्य विजेता है और यह इस बात का एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि बड़ी चीजें आसानी से क्यों नहीं मिलती हैं।

इंग्लैंड से हार के बाद बोलीं पूनम यादव, बैटिंग फेल रही, मिताली अकेले लड़ती रहीं July 01, 2021 at 08:26AM

टांटोनभारतीय महिला टीम के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं और कप्तान मिताली राज का साथ देने में विफल साबित हुई हैं। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में हार मिली है। दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त रहा था और सिर्फ मिताली ही रन बनाने में कामयाब रही थीं। मिताली ने दो वनडे में कुल 131 रन बनाए हैं। उनके अलावा शैफाली वर्मा है जिन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। मिताली ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 72 और 59 रनों की पारियां खेली थी। भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव ने कहा है कि बल्लेबाजों को गैप निकालकर स्कोर करने और लड़खड़ाने से बचने की जरूरत है। पूनम ने कहा, ‘बल्लेबाजी यूनिट ध्वस्त हो रहा है लेकिन मुझे भरोसा है कि हम तीसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम वापसी करेंगे। विश्व कप अगले साल होना है और हम फील्ड सजाने को लेकर काम कर रहे हैं जिससे विश्व कप के लिए मदद मिल सके।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 वर्ष पूरे करने वाली मिताली सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। उनके अलावा टैमी ब्यूमोंट (97), नताली स्काइवर (93) और सोफिया डंक्ली (73) भी शामिल हैं। दो मैचों में 59 रनों के साथ शैफाली शीर्ष पांच में शामिल हैं। भारत की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर खराब फॉर्म में चल रही हैं और उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 20 रन बनाए हैं। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 35 रन और पूनम राउत ने दो मैचों में 32 रन बनाए हैं।

इंजेक्शन लेकर भारत के खिलाफ उतरे थे विलियमसन, अब WTC जीतते ही लिया बड़ा फैसला July 01, 2021 at 06:47AM

लंदन, एक जुलाई (भाषा) न्यूजीलैंड के विश्व चैम्पियन कप्तान केन विलियमसन ने कोहनी की चोट के फिर से उभरने के कारण ‘हंड्रेड’ क्रिकेट श्रृंखला के पहले सत्र से नाम वापिस ले लिया है ।इसी चोट के कारण वह इंग्लैंउ के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट नहीं खेल सके थे ।

विलियमसन ने बर्मिंघम फीनिक्स के साथ 110000 डॉलर का करार किया था। इससे पहले उनकी टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया ।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन पिछले छह महीने से इसी चोट से जूझ रहे हैं । वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से ब्रिटेन में हैं और मेंटर के तौर पर बर्मिंघम फीनिक्स टीम के साथ रह सकते हैं ।’’

कुक ने पकड़ी टीम इंडिया की कमजोरी, बताया- टेस्ट सीरीज में कहां मात खाएगा भारत July 01, 2021 at 05:07AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का मानना है कि पांच मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला में गेंद को मूवमेंट मिलने पर मेजबान टीम के सामने भारत को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुक ने कहा, ‘भारतीय टीम शानदार है, लेकिन गेंद को मूवमेंट मिलने पर इंग्लैंड दबाव बना सकता है। अगस्त में अगर हालात ऐसे रहे और पिच में नमी रहने पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी होगा।’ बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में कुक ने कहा, ‘भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी कमजोरी सीम और स्विंग लेती गेंद है, ऐसे में उन पर दबाव बनाया जा सकताा है।’ न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए भी भारत ने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की बजाय दो स्पिनरों को चुनकर गलती की। उन्होंने कहा, ‘मैच से तीन दिन पहले टीम चुनना और दो स्पिनरों को उतारना अति आत्मविश्वास था जबकि उन्हें पता था कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है।’ वर्षाबाधित रहा था WTC का फाइनल18 से 23 जून तक खेला गया ऐतिहासिक फाइनल वर्षाबाधित रहा था। पहले और चौथे दिन तो एक बॉल नहीं फेंकी जा सकी। खराब मौसम के चलते दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी जल्‍दी खत्म करना पड़ा था। मुकाबले का नतीजा छठे यानी रिजर्व डे पर आया। भारत द्वारा दिए गए 139 रन के मामूली लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट रहते पा लिया। पेसर काइल जैमीसन मैन ऑफ द मैच रहे। ऐसा है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम मानसिक थकान से निपटने के लिए भारतीय क्रिकेटरों को तीन हफ्ते का ब्रेक मिला है। यूके में ही परिवार संग छुट्टी मना रहे खिलाड़ी 14 जुलाई को दोबारा एकत्रित होंगे। फिर चार अगस्त से नॉटिंघम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। आठ अगस्त को पहला टेस्ट खत्म होने के बाद दूसरा मैच लॉर्ड्स में 12 तारीख से होगा। तीसरा टेस्ट लीड्स में 25 अगस्त तो चौथा ओवल के मैदान पर 2 सितंबर से। श्रृंखला का पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

सानिया-बेथानी विम्बलडन के दूसरे राउंड में:भारत और अमेरिका की खिलाड़ियों की जोड़ी ने किया उलटफेर, विमेंस डबल्स में छठी सीड को हराया July 01, 2021 at 07:02AM

धोनी बर्थडे मंथ के पहले ही दिन ट्विटर पर छाए, फैंस यूं कर रहे अपने हीरो को याद July 01, 2021 at 06:32AM

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 7 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगे। फैंस इस खास दिन की तैयारी में अभी से लग चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं कि किसी उत्सव की तरह धोनी का जन्मदिन सोशल मीडिया पर मनाया जाएगा। फैंस जुलाई महीने के पहले दिन से ही धोनी के रेकॉर्ड और उनसे जुड़े फैक्ट्स ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। आइए देखें कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाएं...

महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों के लिए जुलाई महीने का 7वां दिन बेहद खास होता है। दरअसल, इस दिन महान भारतीय कप्तान धोनी का 1981 में जन्म हुआ था। यही वजह है कि महीने के पहले दिन ही ट्विटर पर धोनी ट्रेंडिंग में हैं।


MS Dhoni Birthday: एमएस धोनी बर्थडे मंथ के पहले ही दिन ट्विटर पर छाए, फैंस यूं कर रहे अपने हीरो को याद

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 7 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगे। फैंस इस खास दिन की तैयारी में अभी से लग चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं कि किसी उत्सव की तरह धोनी का जन्मदिन सोशल मीडिया पर मनाया जाएगा। फैंस जुलाई महीने के पहले दिन से ही धोनी के रेकॉर्ड और उनसे जुड़े फैक्ट्स ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। आइए देखें कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाएं...



इंस्टाग्राम रिचलिस्ट 2021:हर पेड पोस्ट से 3 करोड़ कमाती हैं प्रियंका चोपड़ा और 5 करोड़ कमाते हैं विराट, लिस्ट में केवल 2 भारतीय July 01, 2021 at 05:36AM

Wimbledon open updates: तीसरी वरीयता प्राप्त स्वितोलिना उलटफेर की शिकार July 01, 2021 at 05:37AM

लंदन तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना विंबलडन महिलाओं के ड्रॉ में उलटफेर का शिकार हो गई, जिन्हें दूसरे दौर में पोलैंड की मागडा लिनेटे ने 6-3, 6-4 से हराया। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 11 में से आठ खिलाड़ी हार, नाम वापिस लेने या चोट के कारण विंबलडन से बाहर हो चुके हैं। लिनेटे में मैच में 28 विनर लगाए जबकि एलिना आठ ही लगा सकी, विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर पर काबिज लिनेटे ने इससे पहले शीर्ष 15 में शामिल किसी खिलाड़ी को नहीं हराया है। फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबरा क्रेइसिकोवा ने आंद्रिया पेटकोविच को 7-5, 6-4 से हराकर अपना विजय अभियान 14 मैचों का कर लिया। क्रेइसिकोवा फ्रेंच ओपन और विंबलडन लगातार जीतने वाली सेरेना विलियम्स (2015) के बाद पहली महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में है। वह पहली बार टूर्नामेंट के एकल वर्ग में खेल रही हैं। पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने टेनिस सैंडग्रेन को 7-5, 6-2, 6-3 से हराया। पिछले साल अमेरिकी ओपन फाइनल और इस साल फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल खेलने वाले ज्वेरेव विंबलडन में कभी अंतिम 16 से आगे नहीं गए हैं। अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी मारिया सक्कारी को 7-5, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी अनास्तासिया पी ने क्रिस्टीना प्लिसकोवा को 6-3, 6-3 से हराया।

इस क्रिकेट मैच में दर्शकों से ठसाठस भरा होगा स्टेडियम, 100% होगी उपस्थिति July 01, 2021 at 05:09AM

लंदनइंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 10 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में 100 फीसदी दर्शक शामिल हो सकेंगे। सितंबर 2019 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब इंग्लैंड में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी। लॉर्ड्स में 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इससे पहले सरकार ने सीमित संख्या में दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी थी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले महीने एजबस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में पहले तीन दिन 17000 दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिली थी। इससे पहले यह फैसला लिया गया था कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में 80 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की इजाजत होगी।

यूएई के दो क्रिकेटर्स आठ साल के लिए प्रतिबंधित, भारतीय सट्टेबाज से लिए थे पैसे July 01, 2021 at 04:29AM

दुबईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाड़ियों आमिर हयात और अशफाक अहमद को भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद आठ साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रतिबंध 13 सितंबर, 2020 तक के हैं, जब उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 के दौरान भ्रष्ट आचरण के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। ट्रिब्यूनल ने उन्हें परिणाम को प्रभावित करने के लिए रिश्वत में शामिल होने और आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) को भ्रष्टाचार के विवरण के साथ-साथ प्राप्त नकद/वस्तु के साथ-साथ भ्रष्ट तत्वों के द्दष्टिकोण का खुलासा करने में विफल रहने जैसे कई मामलों में दोषी पाया। उन्हें अनुच्छेद 2.1.3, 2.4.2, 2.4.3, 2.4.4 और 2.4.5 के तहत दोषी ठहराया गया था। आईसीसी के इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, 'आमिर और अशफाक दोनों ने मैच फिक्सरों के खतरे को समझने के लिए लंबे समय तक उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेला था। आईसीसी ने प्रेस रीलिज जारी कर बताया कि दोनों क्रिकेटर्स ने भारतीय बुकी से 15, 000 यूएई दिरहम लिए थे। चार्ज शीट में कहा गया गया कि क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले फिक्स करने के लिए यह डील हुई थी। हयात मीडियम पेसर हैं तो अहमद बल्लेबाज हैं।

7504 दिन बाद मेसी और बार्सिलोना का छूटा साथ, अब होगी खेल की दुनिया की सबसे बड़ी डील! July 01, 2021 at 03:44AM

बार्सिलोना विश्व के बेहतरीन फुटबॉलर्स में शामिल अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (Lionel Messi) का बार्सिलोना क्लब के साथ करार खत्म हो चुका है। मेसी आगे बार्सिलोना (Barcelona FC) के लिए खेलेंगे या नहीं इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। मेसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध 30 जून को खत्म हो गया है और अब वह किसी भी क्लब को ज्वाइन करने के लिए स्वतंत्र हैं। मेसी यदि किसी अन्य क्लब के साथ करार करते हैं तो यह खेल की दुनिया की सबसे बड़ी डील हो सकती है। हालांकि बार्सिलोना क्लब को उम्मीद है कि वह 34 वर्षीय इस स्टार खिलाड़ी को भविष्य में भी अपने साथ बनाए रखने में सफल रहेगा। मेसी अभी भी बार्सिलोना क्लब में वापस आ सकते हैं लेकिन डेडलाइन से पहले करार पर हस्ताक्षर नहीं कराने का मतलब है कि वह 7504 दिन इस क्लब के साथ बिताने के बाद पहली बार इस क्लब में पेपर के अनुसार शामिल नहीं होंगे। मेसी ने पिछले साल बार्सिलोना क्लब (Barcelona Football Club) छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी और स्थानांतरित अपील भी दिया था, लेकिन क्लब उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था। स्पेनिश अखबार मार्का के अनुसार, बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने मेसी को वापस लाने की काफी कोशिश की। हालांकि, मेसी और क्लब के बीच अभी भी कुछ मामले सुलझना बाकी हैं। मेसी के जाने से क्लब को झटका लगेगा, जो पहले से ही वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है। फिलहाल मेसी कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना के नेतृत्व कर रहे हैं और किसी अन्य क्लब के साथ नहीं जुड़े हैं। मेसी ने बार्सिलोना क्लब के साथ 17 साल बिताए हैं। उन्होंने इस दौरान क्लब को 35 खिताब दिलाए। मेसी अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनैशनल मेच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

राहुल द्रविड़ कर सकते हैं रवि शास्त्री को रिप्लेस, पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह July 01, 2021 at 03:36AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने दूसरे कोचिंग कार्यकाल पर हैं। वह छह मैचों की सफेद गेंद सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं, जो जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी। दरअसल, रवि शास्त्री की कोचिंग स्टाफ वाली एक टीम विराट कोहली की कप्तानी में यूके में है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। इस वजह से बीसीसीआई ने द्रविड़ को श्रीलंका के खिलाफ वाइट-बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रीय टीम के साथ द्रविड़ का पहला कार्यकाल 2014 में आया, जब उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के लिए यूके का दौरा किया। उन्होंने 2015 से 2019 तक भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ काम किया। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का प्रमुख हैं। अभी के लिए द्रविड़ को केवल एक बार की सीरीज के लिए नियुक्त किया गया है क्योंकि शास्त्री टी 20 विश्व कप 2021 के लिए वापस आ जाएंगे। आईसीसी आयोजन राष्ट्रीय टीम के साथ शास्त्री की आखिरी सीरीज होगी क्योंकि उनका अनुबंध इस साल के अंत में समाप्त होगा। जहां द्रविड़ शास्त्री के जाने के बाद उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार होंगे, वहीं भारत के पूर्व ऑलराउंडर रितेंदर सिंह सोढ़ी का मानना है कि वह (द्रविड़) निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स से बात करते हुए सोढ़ी ने कहा कि द्रविड़ की नियुक्ति अस्थायी नहीं है और वह भारत के अगले कोच बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा- सबसे पहले हमें यह स्वीकार करना होगा कि रवि शास्त्री ने कोच के रूप में बहुत अच्छा काम किया है। और हां, उनका अनुबंध समाप्त हो रहा है। लेकिन आइए इसके बारे में सोचें... एक अस्थायी व्यवस्था और वह भी राहुल द्रविड़? मुझे लगता है कि यह असंभव है। अगर वह मुख्य कोच के रूप में श्रीलंका जा रहे हैं तो कहीं न कहीं यह स्पष्ट संकेत है कि वह लाइन में हैं। अगर कोई है जो रवि शास्त्री को कोच के रूप में बदल सकता है तो वह व्यक्ति राहुल द्रविड़ हैं। 2000 में जूनियर विश्व कप जीतने वाली मोहम्मद कैफ की अगुवाई वाली अंडर -19 टीम के सदस्य सोढ़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्रविड़ के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया। उन्होंने मेन इन ब्लू के लिए 18 एकदिवसीय मैच खेले। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए सीओए की पहली पसंद के उम्मीदवार थे, लेकिन उन्होंने 2017 में शीर्ष पद से इनकार कर दिया। द्रविड़, अगर वह इस साल दौड़ में शामिल होते हैं, तो शास्त्री की जगह लेने के लिए एक मजबूत दावेदार होंगे।

कोच जस्टिन लैंगर पर लटक रही थी तलवार, ऑस्ट्रेलिया कप्तान फिंच ने दिया साथ July 01, 2021 at 03:38AM

सिडनीभारत के खिलाफ इस साल टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने समर्थन किया है। फिंच ने कहा कि अगर अलग-अलग बायो बबल में चीजों का बेहतर तरीके से प्रबंध किया गया होता तो लेंगर अच्छा कर सकते थे। फिंच ने कहा, ‘मेरे ख्याल से कुछ चीजों में संयोजन की बात है। अगर बायो बबल में चीजों का प्रबंध सही होता तो वह बेहतर कर सकते थे। यह ऐसी चीज थी जिसे हर खिलाड़ी और हर कोच खुद पर प्रतिबिंबित करेगा। जिस तरह से उन्होंने इसका सामना किया और जिस तरह से इसे खिलाड़ियों ने स्वीकार किया वो काबिले तारीफ था।’ लैंगर का कोच के रूप में कार्यकाल आम रहा है। मई 2018 में पद संभालने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीनों प्रारूपों में 50 फीसदी मैच जीते हैं। कप्तान ने कहा, ‘हम सभी 100 फीसदी लेंगर के साथ हैं, जिस तरह उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कोचिंग की है वो शानदार है। मुझे लगता है कि हमने कुछ अच्छी सफलता प्राप्त की है। हमारे हिसाब से यह काफी सकारात्मक है।’

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं पहली पसंद, पूर्व सिलेक्टर का हैरानी भरा बयान July 01, 2021 at 03:03AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में हार मिली। उसके बाद से विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम पर पूर्व क्रिकेटरों और फैंस का गुस्सा निकल रहा है। लगातार आलोचना कर रहे हैं और हार की वजहों पर चर्चा हो रही है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और सिलेक्टर सबा करीम ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे लग रहा है कि उनका टीम पर से गुस्सा अब भी कम नहीं हुआ है। उन्होंने एक बयान में वेस्टइंडीज को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पहली पसंद बताया है, जबकि भारतीय टीम को दूसरे नंबर पर रखा है। भारत की मेजबानी में यूएई और ओमान में होने वाले टूर्नामेंट के विनर को लेकर पूछे गए सवाल पर सबा ने कहा- मेरे हिसाब से वेस्टइंडीज टूर्नामेंट की टॉप टीम है। उसके पास पॉवर हिटर्स हैं, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। भारत की बात करते हुए सबा ने कहा- टीम इंडिया में युवाओं और अनुभवी प्लेयर्स का जबरदस्त मिश्रण है। हालांकि, इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जिसे नकार नहीं सकते। वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनका पूरा फोकस टी-20 पर होगा। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। यह टूर्नमेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नमेंट शुरुआत में भारत में खेला जाना था लेकिन भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे टालने का फैसला किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही हालांकि इसका मेजबान रहेगा। इसका आयोजन चार मैदानों- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर होगा।

सानिया और बेथानी की जोड़ी ने की जीत से शुरुआत, पहले दौर में ही किया बड़ा उलटफेर July 01, 2021 at 02:27AM

लंदन सानिया मिर्जा और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने डेसिरे क्राउजिक और एलेक्सा गुआराची की छठी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। सानिया और बेथानी ने धीमी शुरुआत के बाद लय हासिल कर ली और पहले दौर में मुकाबले में अमेरिका और चिली की जोड़ी को एक घंटा और 27 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया। मैच की शुरुआत में ही भारत और अमेरिका की जोड़ी पर दबाव आ गया जब तीसरे गेम में बेथानी की सर्विस पर सात बार ड्यूस हुआ। अमेरिकी खिलाड़ी ने तीन डबल फॉल्ट किए लेकिन तीन ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद अपनी सर्विस भी बचा ली। सानिया और बेथानी को भी विरोधी की सर्विस तोड़ने का मौका मिला जब अमेरिकी खिलाड़ी ने नेट पर वॉली पर अंक बनाने का मौका गंवा दिया। बायें हाथ की खिलाड़ी डेसिरे ने इसके बाद शानदार सर्विस करते हुए अपनी सर्विस बचाई। एलेक्सा ने 12वें गेम में 15-30 पर सर्विस करते हुए फोरहैंड बाहर मारकर विरोधी जोड़ी को दो सेट प्वाइंट दिए और सानिया ने स्मैश के साथ पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में सानिया और बेथानी ने एक बार फिर एलेक्सा की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बनाई जिसके बाद इस जोड़ी को सेट और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। लॉरेन के साथ उतरेंगी अंकिता रैना अंकिता रैना गुरुवार को ही अमेरिका की अपनी जोड़ीदार लॉरेन डेविड के साथ उतरेंगी। यह पहली बार होगा जब ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में दो भारतीय महिला खिलाड़ी खेलेंगी। अंकिता लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही हैं। उन्होंने इसी साल आस्ट्रेलियाई ओपन के साथ ग्रैंडस्लैम में पदार्पण किया था। सानिया 2005 से ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इससे पहले भारतीय-अमेरिकी शिखा ओबेरॉय ने 2004 में अमेरिकी ओपन के महिला एकल के लिए क्वालीफाई किया था और जापान की साओरी ओबाता के खिलाफ पहले दौर का मुकाबला जीता भी था लेकिन इसके बाद वीनस विलियम्स से हार गईं। शिखा इसके बाद कभी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सकी। निरूपमा वैद्यनाथन 1998 में आस्ट्रेलियाई ओपन में जगह बनाने के बाद ग्रैंडस्लैम मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली पहली महिला एकल खिलाड़ी बनी थी। निरूपमा मांकड़ 1971 में आनंद अमृतराज के साथ विंबलडन के मिश्रित युगल में खेली थी।

चोटिल गिल की जगह इन खिलाड़ियों की हो सकती है प्लेइंग XI में एंट्री, जानें कौन है दौड़ में सबसे आगे July 01, 2021 at 02:19AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल () चोटिल हो गए हैं और उनका सीरीज में खेलना संदिग्ध है। 21 वर्षीय गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। भारत के पास इस समय गिल के विकल्प के रूप में केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) मौजूद हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पास छठे नंबर पर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) मौजूद हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हनुमा विहारी की क्षमता पर भरोसा जता सकते हैं जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में सीम और स्विंग होती गेंदों का सामना करने में सक्षम हैं। यहां तक की दाएं हाथ के हनुमा विहारी ओपनिंग में भी उतर सकते हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की जोड़ी के सामने इस बल्लेबाज को आजमा सकती है। केएल राहुल इस समय लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में दिखाई दे रहे हैं। कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) राहुल को उसी भूमिका में उतार सकती है जबकि हनुमा को टॉप ऑर्डर में मौका दे सकती है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक टीम इंडिया मैनेजमेंट के एक करीबी सूत्र ने कहा, 'पिछले एक साल से राहुल नई गेंदों के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वह मध्यक्रम में अच्छा विकल्प हो सकते हैं। हनुमा विहारी ने नई गेंद के सामने अपनी क्षमता को दिखाया है।' गिल का अचानक चोटिल होना टीम मैनेजमेंट के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। गिल की जगह पर मयंक अग्रवाल को भी मौका मिल सकता है। कोच और कप्तान हनुमा या राहुल को निचले ऑर्डर में भेजने की सोच सकते हैं। यदि वे दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं तो अग्रवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। सूत्र के मुताबिक, ' चोट के कारण शुभमन इस समय बहुत दुखी हैं। बीसीसीआई शुभमन को इंग्लैंड में ही बेहतर ट्रीटमेंट मुहैया कराने के प्रयास में है। हालांकि टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि शुभमन सीरीज के शुरू होने से पहले ठीक हो जाएंगे। हालांकि यह आसान नहीं है। देखना होगा कि क्या उन्हें सर्जरी की जरूरत है।' भारत और इंग्लैंड (India tour of England) के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों को इस समय 20 दिन का ब्रेक दिया गया है जो इंग्लैंड में अपनी फैमिली के साथ एंज्वॉय कर रहे हैं।

शुभमन गिल की चोट कितनी गंभीर, क्या खेल पाएंगे पहला टेस्ट? जानें पूरी खबर July 01, 2021 at 01:52AM

नई दिल्ली भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शिन (घुटने के नीचे पैर का अगला हिस्सा) की गंभीर चोट लगी है जिसके कारण वह कम से कम दो महीने तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी। यह तय है कि गिल इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘शुभमन को शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर है, जिसके कारण वह कम से कम दो हफ्ते तक बाहर रहेंगे। इसके कारण वह अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद सितंबर में होने वाले अंतिम दो टेस्ट में फिट होने के लिए भी अधिक समय नहीं है।’ समझा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में साउथम्पटन में संपन्न विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान यह चोट बढ़ गई। भारत ने यह मुकाबला आठ विकेट से गंवाया। भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘शिन का स्ट्रेस फ्रेक्चर काफी गंभीर नहीं होता लेकिन इसके लिए काफी आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर शिन का फ्रेक्चर होता तो ठीक होने में तीन महीने से अधिक का समय लग सकता था लेकिन शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर की चोट से उबरने में सामान्य तौर पर आठ से 10 हफ्ते का समय लगता है।’ गेंदबाज ने कहा, ‘अगर गिल के विकल्प, वह मयंक (अग्रवाल) हो या लोकेश राहुल, अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो शायद उसे बाहर बैठना पड़ सकता है और मेरा मानना है कि टीम प्रबंधन भी संभवत: पांचवें टेस्ट के लिए उसके फिट होने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता। ’ बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन स्टैंडबाई सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। समझा जा रहा है कि फिजियो नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एवं अनुकुलन कोच सोहन देसाई इंग्लैंड में गिल की प्रगति पर नजर रख रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दौरे से आधिकारिक रूप से बाहर होने के बाद वह वहीं रुकेंगे या राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटेंगे। भारतीय टीम ने अभी ब्रेक लिया है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जुलाई के मध्य में एकत्रित होगी।

ENG vs SL: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 01, 2021 at 01:50AM

VIDEO : IPL की तैयारियों में जुटा SRH का ये बल्लेबाज, नेट्स मेंउड़ा रहा लंबे-लंबे छक्के July 01, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) ने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है। इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2021 (IPL 2021 ) के थमने के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन इसका असर उनकी फॉर्म पर नहीं पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने एक वीडियो क्लिप साझा किया है जिसमें अब्दुल समद नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। गुरुवार को साझा किए गए इस वीडियो में नजर आ रहा है कि समद का बल्ला खूब रंग में है। जम्मू-कश्मीर का यह आक्रामक बल्लेबाज गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहा है। वह लंबे-लंबे शॉट मार रहे हैं और विकेट पर काफी सहज नजर आ रहे हैं। 23 सेकंड इस वीडियो में समद ऑन साइड पर काफी अच्छे शॉट खेल रहे हैं। वह लेंथ को अच्छी तरह पहचान रहे हैं और फ्री-फ्लो हिटिंग कर रहे हैं। गेंद फुल लेंथ हो या फिर शॉर्ट पिच हर गेंद पर समद की बल्लेबाजी कमाल दिख रही है। समद आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। समद ने आईपीएल के पहले चरण में 4 मैच खेले थे और 36 रन बनाए थे। हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते उन्हें पहले ही बाहर होना पड़ा था। आईपीएल के 2020 के सीजन () , जो यूएई में खेला गया था, में उन्होंने 170.76 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए थे। इस सीजन में भी वह मौके को पूरी तरह भुनाना चाहेंगे।