Tuesday, June 2, 2020

पीसीबी साल में 4 बार खिलाड़ियों के खून और आंखों की जांच कराएगा, जुलाई में इंग्लैंड दौरे के लिए 30 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की मंजूरी June 02, 2020 at 08:10PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मेडिकल टीम ने कोरोनावायरस के बाद खेल शुरू करने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए साल में 4 बार खिलाड़ियों के खून और आंखों की जांच को अनिवार्य कर दिया है। वहीं, पीसीबी ने जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है।

पीसीबी ने बुधवार को लाहौर में बने क्वारैंटाइन ट्रेनिंग कैम्प में करीब 30 खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की अनुमति दी है। नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में बने इस कैम्प में जल्द ही खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा।

खेल के लिए आंखों की जांच जरुरी
मेडिकल टीम के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों साल में दो बार जांच करानी होती है, लेकिन कोरोना के बाद परिस्थिति बदल जाएगी। इस कारण यह फैसला लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए खून की जांच बहुत जरूरी होती है। वहीं, खेल के लिए आंखों की रोशनी का अच्छा होना बेहद जरूरी है।

25 खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे
पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के मुताबिक, इन 30 में से ही 25 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जाएगा। पाकिस्तान को इंग्लैंड में 3 टेस्ट और 3 हीटी-20 खेलने हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से ले जाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के मुताबिक, लाहौर में बने क्वारैंटाइन ट्रेनिंग कैम्प में करीब 30 खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की अनुमति दी है। -फाइल फोटो

ODI में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज June 02, 2020 at 06:55PM

किसने लगाए हैं वनडे इंटरनैशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज। हालांकि हर बार उनकी पारी जीत में काम नहीं आई लेकिन वह पारी जरूर रेकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई। और दर्शकों को याद रह गया उनका प्रयास।

पाकिस्तान में कोरोना संदिग्ध क्रिकेटर रियाज शेख की मौत, देश में अब तक 3 और दुनियाभर में खेल जगत के 10 दिग्गज जान गंवा चुके June 02, 2020 at 06:06PM

कोरोनावायरस के कारण पाकिस्तान में पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रईज शेख की मौत हो गई। वे 51 साल के थे। हालांकि, शेख की मौत के बाद परिवार ने उनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया, लेकिन सूत्रों की मानें तो पूर्व क्रिकेटर कोरोना से ही संक्रमित थे।

पाकिस्तान से कोरोना के कारण जान गंवाने वाले शेख खेल जगत के तीसरे दिग्गज हैं। इससे पहले पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज (50) और स्क्वैश लेजेंड आजम खान (95) की मौत हो चुकी है।

सरकारी उलझनों में नहीं पड़ना चाहते थे परिवार वाले
लेग स्पिनर शेख ने 43 फर्स्ट क्लास मैच में 116 विकेट हासिल किए हैं। वे मोइन खान एकेडमी के कोच भी थे। सूत्रों के मुताबिक, शेख को शुगर की बीमारी थी, लेकिन उनके पड़ोसियों ने बताया कि वे कोरोना से भी संक्रमित थे। शेख के परिवार वाले सरकारी उलझनों में नहीं पड़ना चाहते थे, इसलिए बगैर किसी टेस्ट के ही उन्होंने दफना दिया।

कोरोना से खेल जगत के यह 7 दिग्गज भी जान गंवा चुके
कोरोना के कारण जापान के सूमो पहलवान शोबुशी (28), इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर नॉर्मन हंटर (76), धावक दोनातो साबिया (56), स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो (79), फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज (60), इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस (71) और फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ (68) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर रियाज शेख ने 43 फर्स्ट क्लास मैच में 116 विकेट हासिल किए हैं। वे मोइन खान एकेडमी के कोच भी थे। -फाइल फोटो

जानें, स्विंग के सुल्तान के बारे में रोचक बातें June 02, 2020 at 06:37PM

स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) आज 54 वर्ष के हो गए। 3 जून, 1966 को जन्मे इस धुरंधर तेज गेंदबाज को दुनिया का बेस्ट लेफ्ट आर्म पेसर माना जाता है। खतरनाक यॉर्कर और गेंद को स्विंग कराने की अद्भुत प्रतिभा जो वसीम के पास थी वह किसी और के पास नहीं देखी गई। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें...

बहुत कम लोगों को पता होगा कि वसीम अकरम के टैलेंट को पहचानने का काम इमरान ने नहीं, बल्कि दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने किया था। जावेद टीम के कप्तान थे और टीम में एक तेज तर्रार तेज गेंदबाज चाहते थे। 18 वर्षीय वसीम को टीम में चुनने में जावेद के अलावा हसीब अहसान का अहम रोल रहा।

माना जाता है कि वसीम को 1984 में जब पाकिस्तान नैशनल टीम में चुना गया तो उन्होंने एक भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच नहीं खेला था। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू से कुछ दिन पहले दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बोर्ड-11 के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और पहली पारी में 7 विकेट झटके।

स्विंग में महारात हासिल होने की वजह उन्हें स्विंग का सुल्तान कहा जाता है। यही, नहीं उन्हें किंग ऑफ सुल्तान और WAZ नाम से भी जाना जाता है।

वसीम अकरम दुनिया के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 500 विकेटों का आंकड़ा पार किया। वनडे में उनके नाम 502 विकेट हैं। छह साल तक यह रेकॉर्ड उनके नाम रहा। आखिर मुथैया मुरलीधरन 2009 में उनसे आगे निकले।

अकरम ने दो बार शादी की। उनकी पहली शादी 1996 में हुमा मुफ्ती से हुई थी, जिनका निधन 2009 में हो गया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन शैनेरा थॉमसन से 2013 में शादी की। वसीम के दो बच्चे पहली, जबकि एक बेटी दूसरी पत्नी से है।

वसीम अपने समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल रहे। उनके नाम 4 हैटट्रिक दर्ज हैं। उन्होंने वनडे में 1989 में वेस्टइंडीज और 1990 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में हैटट्रिक ली थी, जबकि 1999 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हैटट्रिक लेने का कारनामा किया।

वसीम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट खेले और 414 विकेट झटके, जबकि 356 वनडे में 502 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट में उनके नाम 3 शतक और 7 अर्धशतक समेत 2898 रन हैं। वनडे में उन्होंने 6 बार फिफ्टी बनाई और कुल 3717 रन उनके नाम दर्ज हैं।

कोविड-19: जंग में छाए खेल की दुनिया ये हीरोज June 02, 2020 at 05:14PM

हिंडल बसु/रोहन दुआ, नई दिल्लीखेल रहे थे तो अपने करिश्माई प्रदर्शन से दुनियाभर में भारत का सिर गर्व से ऊंचा करते रहे। अब वे पुलिस में नैशनल ड्यूट को अंजाम दे रहे हैं और के मुश्किल समय में मदद करने में भी आगे हैं। दूसरी ओर, मोहम्मद शमी और वीरेंदर सहवाग जैसे स्टार क्रिकटर भी जरूरतमंदों में खाना और मास्क बांट रहे हैं। ये स्पोर्ट्स स्टार्स अपने नेककाम से मिसाल पेश कर रहे हैं। हरियाणा में डीएसपी को ही ले लिया जाए। T20 वर्ल्ड कप-2007 में पाकिस्तान के खिलाफ विनिंग ओवर करने वाला यह दिग्गज क्रिकेटर पेट्रोलिंग और लोगों की मदद करते दिखाई दिया। वह कहते हैं, 'जब लोगों को पता चलता है कि मैं कौन हूं तो उनके बात करने और सुनने का नजरिया ही बदल जाता है। अक्सर हमारी बात क्रिकेट के बारे में करते हुए समाप्त होती है।' और दिवाकर प्रसाद का सराहनीय कामपूर्व भारतीय कप्तान राजपाल सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं। टीम में हाफबैक के तौर पर खेलने वाला यह हॉकी स्टार 2000 के समय तक अपनी स्पीड और पावर के लिए मशहूर रहा। पिछले 3 महीने के के दौरान वह फील्ड में रहे और रात की ड्यूटी में चुनौतीपूर्ण लॉकडाउन में लोगों की मदद करते दिखे। पूर्व बॉक्सर दिवाकर प्रसाद पश्चिम बंगाल में भारतीय रेवले में कार्यरत हैं। वह लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को गाइड करते रहे। फैमिली जमशेदपुर में थी, जबकि वह कोलकाता में। वह कहते हैं, 'मेरी साढ़े 4 वर्ष की बेटी को समझाना मुश्किल था कि क्यों वह मुझसे नहीं मिल सकती। हालांकि, पत्नी को पता है कि ड्यूटी पहले आती है।' अजय ठाकुर और भी फील्ड मेंकबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर हिमाचल प्रदेदश में डीएसपी हैं और उन्होंने लंबे समय तक घर से बाहर फील्ड में रहकर लोगों की मदद की। गुरुगांव में एसीपी (ट्रैफिक) अखिल कुमार ने गाड़ियों की व्यवस्था कर लोगों को रेलवे स्टेशन पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन अखिल कहते हैं, 'लोगों की मदद करने से ठीक वैसा ही फील होता है, जैसा कि देश के लिए मेडल जीतने के बाद होता था।' गगन अजीत सिंह और इंदु माठी कहते हैं येपूर्व हॉकी खिलाड़ी और पंजाब पुलिस में डीसीपी गगन अजीत सिंह कहते हैं, 'यह मुश्किल वक्त है। हम जानते हैं कि लोगों के संपर्क में रहना खतरनाक है, लेकिन देश को हमारी जरूरत है।' महिला फुटबॉलर और तमिलनाडु पुलिस में कार्यरत इंदु माठी कहती हैं, 'यूनिफॉर्म में कभी कभी तो देश के लिए खेलने से अधिक मुझे गर्व महसूस होता है।'

महेंद्र सिंह धोनी और जीवा की बाइक राइड, इस बार जरा हटकर June 02, 2020 at 05:45PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान लॉकडाउन के दौरान रांची के अपने फॉर्म हाउस में पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ हैं। धोनी हालांकि 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं लेकिन उनकी पत्नी साक्षी फैंस को अपडेट रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर धोनी की ऐक्टिविटीज की पोस्ट करती रहती हैं। लॉकडाउन के इस दौर में धोनी रांची के अपने बड़े से फॉर्म हाउस में अपनी बाइक्स पर सवारी कर रहे हैं। धोनी का बाइक प्रेम किसी से छुपा नहीं है और यह वक्त वह उनके साथ भी गुजार रहे हैं। और बाइक्स की इस सवारी में धोनी की बेटी जीवा उनका पूरा साथ दे रही है। एक बार फिर दोनों बाइक की सवारी करते नजर आए। वहीं साक्षी इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। धोनी ने जीवा के साथ बाइक पर सवारी की। और साक्षी के मुताबिक माही 'क्रेजी लाइटिंग' कर रहे थे। साक्षी मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लाइव थीं और पिता-पुत्री की इस मस्ती को देख रही थीं। धोनी ने जीवा को बाइक पर आगे बैठाया और अपनी विंटेज बाइक की सवारी करवाई। पिछली बार जब की बाइक सवारी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था तो उसमें जीवा पिछली सीट पर बैठी थीं। चेन्नै सुपर किंग्स ने यह वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया- 'जब क्रेजी लाइटिंग और खुशी एक साथ मिलते हैं।' सीएसके ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

बार्सिलोना के 5 खिलाड़ी और 2 कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 13 जून से शुरू होगी स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा June 02, 2020 at 04:45PM

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के 5 खिलाड़ी और 2 कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, क्लब ने किसी का नाम नहीं बताया है। लियोनल मेसी भी इसी क्लब से खेलते हैं। हाल ही में स्पेनिश लीग ला लिगा ने ट्रेनिंग कर रहे सभी क्लब के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करवाया था।

कोरोनावायरस के कारण ला लिगा को बीच में रोक दिया था। पिछला मैच 11 मार्च को रियल सोसिडाड और आइबर के बीच हुआ था। ला लिगा 3 महीने बाद 11 जून से शुरु होने से जा रही है। पहला मैच सेविला और रियाल बेटिस के बीच होगा।

बार्सिलोना 13 जून को मालोर्का से भिड़ेगी
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को 1 मई से 4 चरणों में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी गई थी। 1 जून से चौथा चरण शुरू हुआ है, जिसके तहत खिलाड़ी टीम के तौर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। लीग के फिर से शुरू होने के बाद बार्सिलोना का पहला मैच 13 जून को रियाल मालोर्का से होगा।

ट्रेनिंग से पहले खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ
सभी क्लब ने 1 मई से 4 चरणों में प्रैक्टिस शुरू की थी। पहले चरण के तहत खिलाड़ियों ने अकेले ही अभ्यास किया। प्रैक्टिस शुरू करने से पूर्व खिलाड़ियों की कोरोना के जांच से गुजरना पड़ा। साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों को 14 दिन का क्वारैंटाइन में रहना पड़ा।

टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी
वहीं, दूसरा चरण 18 मई से शुरू हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने 10 के ग्रुप में प्रैक्टिस की। एक हफ्ते बाद तीसरा चरण के तहत 14 खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करने लगे। अब चौथे चरण में टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ मैदान में प्रैक्टिस कर सकेंगे।

कोरोना के बीच कई देशों में फुटबॉल लीग शुरू हो चुकी
जर्मनी ने अपनी फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा को 16 मई से शुरू कर दिया है। कोरोना के बीच शुरू होने वाली यह यह पहली बड़ी लीग है। वहीं, इंग्लैंड की प्रीमियर लीग (ईपीएल) 17 जून से शुरू होने जा रही है। इटली भी अपनी लीग सीरी-ए को 20 जून से शुरू कर रहा है। जबकि रूस में फुटबॉल अगले महीने से शुरू होंगे। रूस की प्रीमियर लीग एकमात्र फुटबाल टूर्नामेंट है, जो दर्शकों के साथ होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के बीच स्पेनिश लीग ला लिगा 11 जून से फिर शुरू होने जा रही है। बार्सिलोना का पहला मैच 13 जून को रियाल मालोर्का से होगा। -फाइल फोटो

बंगाल ने खिलाड़ियों के लिए आंख की जांच अनिवार्य की, ताकि आई-साइट की समस्या के बारे में पता हो June 02, 2020 at 03:31PM

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) ने खिलाड़ियों के लिए आंख की जांच अनिवार्य कर दी है। कोरोना के कारण लंबे समय से खिलाड़ी खेल से दूर हैं। ऐसे में उनकी आई-साइट में कोई दिक्कत तो नहीं है। इस कारण ऐसा निर्णय लिया गया है। सीनियर और अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जांच अनिवार्य की गई है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन साल से हम ऐसा कर रहे हैं। हर क्वार्टर में खिलाड़ियों के आंख की जांच कराई जाती है। उन्होंने कैब के कदम की सराहना भी की।

क्रिकेट हैंड-आई कॉर्डिनेशन का खेल
कैब के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, ‘आईसाइट और रिफ्लेक्स क्रिकेट के लिए दो महत्वपूर्ण चीज होते हैं। हेड कोच अरुण लाल ने इसे अनिवार्य करने के लिए कहा। इसके बाद हमने यह किया।’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने इस फैसले को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट हैंड-आई कॉर्डिनेशन का खेल है।

मैदान पर लौटने के लिए जांच जरूरी
बंगाल के कप्तान रह चुके दीपदास ने कहा, ‘जब आप मैदान पर लौटते हैं तो आपको आंख को जांचने की जरूरत होती है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ऐसे में अगर कुछ कमी आती है, तो आपके जानकारी नहीं होगी।’ उन्होंने कहा कि एमर्जिंग विकेटकीपिंग खिलाड़ियों के लिए स्पिन गेंदबाजों के साथ 7 से 10 दिन का कैंप लगाना चाहिए, इससे उन्हें तालमेल बैठाने में आसानी होगी।

अन्य बदलाव के लिए बीसीसीआई की गाइडलाइंस का इंतजार
टीम के ऑपरेशन्स मैनेजर जयदीप मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के नियम से हमें खेल में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘मैच के दौरान हमें यह देखने को मिलेगा कि खिलाड़ी कैच छोड़ रहा है। क्योंकि वह गेंद को ठीक से नहीं जज कर पा रहा है। इस कारण हमने एेसा कदम उठाया है।’ इसके अलावा फिटनेस टेस्ट, विकेटकीपिंग क्लीनिक, स्पिन कैंप और टीम बॉन्डिंग शुरू करने के लिए बीसीसीआई की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है।

डालमिया ने कहा कि हम बोर्ड की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं। हमने अपनी गाइडलाइन बना ली है। खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। इसमें हम कोई समझौता नहीं कर सकते। बंगाल टीम के सिलेक्टर पहले 30 सदस्यीय टीम घोषित करेंगे, जिनके साथ ट्रेनिंग की शुरुआत की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा- बंगाल टीम के सिलेक्टर पहले 30 सदस्यीय टीम घोषित करेंगे, जिनके साथ ट्रेनिंग की शुरुआत की जाएगी। -फाइल फोटो

वैक्सीन आने तक स्टेडियम में फैंस की एंट्री मुश्किल, वापसी से पहले क्रिकेट खिलाड़ियों की तैयारी के लिए विशेष प्लान भी June 02, 2020 at 02:38PM

कोरोनावायरस के कारण स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग बढ़ेगा। भले ही दुनियाभर में खेल शुरू हो गए हों लेकिन अधिकांश जगह अभी भी फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं है। जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती है तब तक फैंस के बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंचने पर संशय है।

हालांकि भारत की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री अभी इसके लिए तैयार नहीं है। टाटा कम्यूनिकेशंस के मीडिया और इंटरटेनमेंट के ग्लोबल हेड धवल पोंडा ने कहा, ‘देश में यह स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए सबसे मुश्किल समय है। जब खेल फिर से शुरू होंगे, तो टेक्नोलॉजी का प्रभाव काफी तेजी से आगे बढ़ेगा।’

उन्होंने कहा कि लोग टीवी पर बेहतर अनुभव के साथ मैचों को देखना चाहेंगे। ऐसे में नई टेक्नोलॉजी को लाने का मौका है। इसके लिए कंपनियां नए एप्स और 360 डिग्री वीडियो में नए फीचर जोड़ सकती हैं। अभी प्रोडक्शन टीम में 200 से 300 लोग होते हैं। दुनियाभर में इवेंट कवर करने के लिए उन्हें साल के 250 दिन ट्रैवल करना पड़ता है।

पोंडा ने कहा कि अब ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है, जो एक जगह बैठे प्रोडक्शन टीम के पास मिली-सेकंड में लाइव वीडियो पहुंचा देगी। फिर लोग टीवी या अन्य डिवाइस पर मैच देख सकते हैं। भारत में स्पोर्ट्स में भी लोकल कंटेंट पर ध्यान दिया है। हर जगह स्थानीय भाषा में कमेंट्री पहुंचाने की कोशिश की जाती है। वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स की वजह से यह और आसान हो गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की परेशानी
भारत की अधिक आबादी गांव में रहती है। उन्हें अभी भी इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पोंडा ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में उन्हें परेशानी हो सकती है। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। रिमोट प्रोडक्शन में कैमरा प्लेसिंग जैसे तकनीक जानने वालों की जरूरत होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फैंस स्टेडियम से दूर रहेंगे तो कंपनियां उनके लिए नए एप्स और 360 डिग्री वीडियो में नए फीचर जोड़ सकती हैं।

लॉकडाउन के बीच खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए घर पर ही वर्कआउट में जुटे June 02, 2020 at 02:38PM

लॉकडाउन के कारण दो महीने से खेल पूरी तरह से बंद है। फिर भी जूनियर साइक्लिंग खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हुए हैं। चैंपियनशिप के मुकाबले 16 से 21 अगस्त तक काहिरा में होने हैं। जूनियर स्प्रिंट कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 रोनाल्डो सिंह मणिपुर में वर्कआउट कर रहे हैं।

रोनाल्डो ने कहा कि वे सुबह घर के आस-पास ही साइक्लिंग करते हैं। फिर जिम जाते हैं। हालांकि उन्हें पूरी डाइट नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्पोर्ट्स बंद हैं। स्टेडियम खोले जाने की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि चैंपियनशिप के एक-डेढ़ महीने हमें फुल ट्रेनिंग का मौका मिल जाएगा। इसी उम्मीद में हम लगातार मेहनत कर रहे हैं।

प्रैक्टिस नहीं तो जिम में ही वर्कआउट कर रहींत्रियशा

वर्ल्ड नंबर-3 त्रियशा पॉल ने कहा कि कोलकाता में साइक्लिंग ट्रैक नहीं है। इस कारण वे प्रैक्टिस नहीं कर पा रही हैं। जिम में ही वर्कआउट कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दो महीने से प्रैक्टिस बंद होने के कारण हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है। चैंपियनशिप में हमारा प्रदर्शन कैसे रहेगा, इस बारे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। फिर भी हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

लॉकडाउन में खिलाड़ियों को घर भेजना पड़ा है

साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव ओंकार सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण दिल्ली की एकेडमी में रेगुलर ट्रेनिंग को बंद करके खिलाड़ियों को घर भेजना पड़ा। खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हालांकि अभी खिलाड़ी घर पर ही रहकर तैयारी कर रहे हैं। परिस्थितियों को देखकर ही हम फिर से एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जूनियर स्प्रिंट कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 रोनाल्डो सिंह मणिपुर में वर्कआउट कर रहे हैं।

IPL के लिए इस बार अलग थीं धोनी की तैयारियां: रैना June 02, 2020 at 12:35AM

नई दिल्लीअगर इस साल कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस का कोहराम न मचाया होता तो भारतीय क्रिकेट फैन्स को अब तक सबसे बड़े सवाल का जवाब मिल चुका होता। भारतीय क्रिकेट फैन्स की निगाहें बीते एक साल से अपने हीरो (MS Dhioni) को क्रिकेट मैदान पर ढूंढ रही हैं। धोनी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच के बाद से अब तक क्रिकेट मैदान पर दिखाई नहीं दिए। 29 मार्च से वह आईपीएल में अपनी टीम चैन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खेलते दिखाई देते लेकिन इस घातक वायरस के प्रकोप ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। वर्ल्ड कप के बाद से अटकलों का बाजार गर्म है कि धोनी अब इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि कुछ जानकारों की राय थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी कमर कस रहे हैं और आईपीएल इसका सही जवाब भी दे देता। लेकिन यह हो न सका। हालांकि धोनी के करीबी सूत्रों से बात करें तो यह कभी नहीं लगता है कि माही इतनी शांति से अपना बल्ला और कीपिंग ग्लब्स टांगने जा रहे हैं। आईपीएल में उनके साथी खिलाड़ी () ने एक बार फिर धोनी की तैयारियों पर जो खुलासा किया है, उसे जानकर आप बिल्कुल यह नहीं मान सकते लेने का मन बना रहे हैं। हाल ही में रैना स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टिड' में आए तो उन्होंने धोनी की तैयारियों पर यह खुलासा किया। रैना ने कहा, 'इस बार आईपीएल के लिए धोनी बिल्कुल अलग तरह की तैयारियां कर रहे थे। धोनी जब प्रैक्टिस के लिए चेन्नै पहुंचे तो वहां उनके साथ रायुडू, मैं और मुरली विजय भी थे, जो एक ग्रुप में 2 से 4 घंटे बैटिंग कर रहे थे।' रैना ने कहा, 'लेकिन इस बार वह बैटिंग से बिल्कुल थक नहीं रहे थे। वह रोजाना सुबह अपना जिम सेशन करते थे, इसके बाद शाम में करीब तीन घंटे बैटिंग। जब आप एक पूरा दिन जिम, बैटिंग के लिए नेट्स और फील्डिंग प्रैक्टिस में बिताते हो तो अगले दिन शरीर में कुछ खिंचाव महसूस होता है।' इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने बताया, 'हम अब उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच गए हैं, जहां हमारा शरीर कुछ धीमा हो गया है और इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते हैं। ऐसे में 5 घंटे की कुल प्रैक्टिस आपको 4 घंटे के मैच के लिए पूरी तरह तैयार करती है।' 33 वर्षीय रैना ने कहा, 'मैं उनके साथ टीम इंडिया और आईपीएल दोनों स्तर पर खूब खेला हूं। लेकिन इस बार जैसी तैयारी वह कर रहे थे ऐसी पहले कभी मैंने नहीं देखी। एक बार जब आईपीएल होता तो लोग देखते इस बार धोनी किस अलग अंदाज में दिखाई देते।' वैसे अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो अक्टूबर-नवबंर में बीसीसीआई इस खाली विंडो का इस्तेमाल आईपीएल के आयोजन के लिए कर सकता है।

खेल रत्न के लिए महिला टीम की कप्तान रानी का नाम भेजा; वंदना, मोनिका और पुरुष खिलाड़ी हरमनप्रीत अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित June 02, 2020 at 12:18AM

हॉकी इंडिया ने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की है। साथ ही अर्जुन अवॉर्ड के लिए वंदना कटारिया, मोनिका और पुरुष टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह का नाम भेजा है। पिछली बार पैरालिम्पिक में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पूनिया को खेल रत्न अवॉर्ड मिला था।

लाइफटाइम अचीवमेंट मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए हॉकी इंडिया ने पूर्व दिग्गज आरपी सिंह और तुषार खांडकर की सिफारिश की है। वही, कोच बीजे करिअप्पा और रोमेश पठानिया को द्रोणाचार्य सम्मान के लिए नामित किया गया है।

खेल पुरस्कार के लिए तीन साल (1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019) का प्रदर्शन देखा जाएगा। इस दौरान रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2017 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। साथ ही रानी ने 2018 एशियाई खेलों में रजत और 2019 में एफआईएच ओलिंपिक क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को ओलिंपिक कोटा दिलवाया।

रानी को अर्जुन और पद्म श्री सम्मान मिल चुका
रानी की कप्तानी में ही पहली बार भारतीय टीम एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 9वें स्थान पर भी पहुंची है। रानी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्हें विश्व खेल एथलीट ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया है। रानी को अर्जुन पुरस्कार (2016) और पद्म श्री (2020) भी मिल चुका है।

वंदना 200 से ज्यादा मैच खेल चुकीं
भारतीय टीम की स्ट्राइकर वंदना 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित दूसरी खिलाड़ी मोनिका 150 से ज्यादा मैच में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने ओलिंपिक क्वालिफायर और ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में टीम की जीत में महत्चपूर्ण भूमिका निभाई है।

2017 में हॉकी स्टार सरदार सिंह को खेल रत्न मिला था
सरदार सिंह खेल रत्न पाने वाले हॉकी के आखिरी खिलाड़ी थे। उन्हें यह सम्मान 2017 में भारतीय एथलीट देवेंद्र झाझरिया के साथ मिला था। देवेंद्र ने पैरालंपिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। इससे पहले भारतीय हॉकी लेजेंड धनराज पिल्लै को 2000 में यह सम्मान मिला था।

पहली बार खेल मंत्रालय ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए
खेल मंत्रालय ने कोरोनावायरस की वजह से इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से नामांकन पहली बार ई-मेल से मंगाए हैं। आमतौर पर नामांकन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से मई में आवेदन मांगे गए हैं। इसकी आखिरी तारीख 3 जून है।

खेल दिवस पर राष्ट्रपति देते हैं पुरस्कार
हर साल 29 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह में राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रानी रामपाल की कप्तानी में ही पहली बार भारतीय टीम वर्ल्ड रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 9वें स्थान पर पहुंची है। रानी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्हें वर्ल्ड स्पोर्ट्स एथलीट ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया है। -फाइल फोटो

फीफा ने कहा- जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से सहानुभूति, लेकिन फुटबॉलर खेल की मर्यादा का ध्यान रखें, मैच में विरोध न जताएं June 01, 2020 at 11:27PM

अमेरिका में अश्वेत की मौत के बाद कई फुटबॉल खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर और बाहर विरोध जताया है। इस पर फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा ) ने नाराजगी जताई है। फीफा ने आयोजकों से कहा है कि वे विवेक से काम लें और ग्राउंड पर खिलाड़ियों को विरोध जाहिर करने के लिए किसी भी प्रकार की छूट न दें।

फीफा ने कहा, ‘‘अमेरिका के मिनेपोलिस सिटी में अफ्रीकन-अमेरिकन अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के साथ हुई घटना के प्रति हमें साहुनभूति है। लेकिन फुटबॉल नियमों के उल्लंघन की छूट नहीं दी जा सकती है।’’

फ्लॉयड के सम्मान में घुटने के बल बैठे खिलाड़ी
रविवार को ही जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा में बोरुसिया डॉर्टमंड के दो खिलाड़ी जैडोन सैंचो और अचरफ हकीमी 'जस्टिस फॉर फ्लॉयड' लिखी टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे थे। इससे पहले बोरुसिया मूंचेनग्लैडबैक के खिलाड़ी मार्कस थूरम यूनियन बर्लिन के खिलाफ मैच में गोल करने के बाद फ्लॉयड के सम्मान में घुटने के बल बैठे थे।

जर्मनी एसोसिएशन ने भी नाराजगी जताई
जर्मनी एसोसिएशन ने सोमवार को घोषणा की थी मैच के दौरान खिलाड़ियों की ओर से इस तरह का व्यवहार अपनाना प्रतिबंधित है। इन सभी के बाद इंग्लैंड के क्लबलिवरपुल के खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस के दौरान ब्रेक लेकर फ्लॉयड के सम्मान में घुटने के बल बैठकर फोटो खिंचवाया था।

अंतिम संस्कार का खर्च उठाएंगे फ्लॉयड मैवीदर
पूर्व बॉक्सिंग चैम्पियन फ्लॉयड मैवीदर ने जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम संस्कार और उनका स्मारक बनाने का खर्च उठाने की पेशकश की है। इसे मृतक के परिवार ने स्वीकार भी कर लिया है। जॉर्ज फ्लॉयड का अंतिम संस्कार 9 जून को ह्यूस्टन में किया जाएगा।

26 मई को फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था
अमेरिका के मिनेपोलिस में 26 मई को धोखाधड़ी के एक मामले में फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान एक पुलिस अफसर ने फ्लॉयड को सड़क पर ही गिरा दिया था और अपने घुटने से उसकी गर्दन को करीब 8 मिनट तक दबाए रखा। इस कारण उसकी मौत हो गई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू
फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है। वॉशिंगटन समेत 15 शहरों में करीब 5 हजार नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के क्लब लिवरपुल के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के दौरान ब्रेक लेकर जॉर्ज फ्लॉयड के सम्मान में घुटने के बल बैठकर फोटो खिंचवाया।

नस्लवाद के खिलाफ बोले क्रिकेट जगत : डैरेन सैमी June 01, 2020 at 11:34PM

किंग्सटन वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने मंगलवार को आईसीसी से आग्रह किया कि क्रिकेट जगत या तो नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाए या इस समस्या का हिस्सा कहलाने के लिए तैयार रहे। उन्होंने यह बयान अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की अमेरिका में मौत के बाद दिया है। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन अपने घुटने से दबा दी थी जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद से अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन जारी है। सैमी ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट में अश्वेतों की समस्याओं के बारे में लिखा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ताजा वीडियो देखने के बाद इस समय अगर क्रिकेट जगत अश्वेतों पर हो रही नाइंसाफी के खिलाफ खड़ा नहीं होगा तो उसे भी इस समस्या का हिस्सा माना जाएगा।’ पढ़ें, 36 साल के सैमी ने कहा कि नस्लवाद सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अश्वेतों को झेलना पड़ता है। उन्होंने सवाल दागा, ‘आईसीसी और बाकी सभी बोर्ड को क्या दिखता नहीं है कि मेरे जैसे लोगों के साथ क्या होता है। मेरे जैसे लोगों के साथ हो रही सामाजिक नाइंसाफी क्या नजर नहीं आती।’ उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ अमेरिका में नहीं है। यह रोज होता है। अब चुप रहने का समय नहीं है। मैं आपकी आवाज सुनना चाहता हूं।’ सैमी ने कहा, ‘लंबे समय से अश्वेत लोग सहन करते आए हैं। मैं सेंट लूसिया में हूं और मुझे जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का दुख है। क्या आप भी बदलाव लाने के लिए अपना समर्थन देंगे। हैशटैग ब्लैक लाइव्स मैटर।’

फ्लॉप लिस्ट में मनोज तिवारी का नाम, पत्नी भड़कीं June 01, 2020 at 11:51PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेटर की पत्नी सुष्मिता रॉय इंस्टाग्राम के एक फैन पेज पर भड़क उठीं। इस पेज में मनोज का नाम भारत के फ्लॉप इलेवन में लिखा गया था। सुष्मिता ने 'आईपीएल फ्रीक' नाम के इस पेज पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। सुष्मिता ने भड़कते हुए लिखा, 'जिसने भी यह प्रोफाइल बनाया है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पति का नाम इसमें लेकर आने की। तुम जाओ पहले अपने फैक्ट सही करो।' तिवारी उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें वनडे क्रिकेट में सेंचुरी बनाने के बाद प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया। 2008 में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया। तिवारी ने 2011 में चेन्नै में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच जिताऊ सेंचुरी लगाई। इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। 14 मैच तक उन्हें इंतजार करना पड़ा। तिवारी को आठ महीने तक इंतजार करना पड़ा। भारतीय टीम ने अगस्त 2012 में श्रीलंका का दौरा किया। उन्होने तीसरे वनडे में 21 रन बनाए और पांचवें वनडे में हाफ सेंचुरी लगाई लेकिन इसके बाद उन्हें फिर ड्रॉप कर दिया गया। दो साल के लिए वह फिर साइडलाइन रहे। तिवारी ने आखिरी बार 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेली थी।

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर पहली बार बोले टाइगर वुड्स June 01, 2020 at 11:09PM

वॉशिंगटन दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने पहली बार जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि फ्लॉयड, उनके परिवार और इससे परेशानी का सामना कर रहे हर किसी के साथ उनकी हमदर्दी है। अमेरिका के इस गोल्फर ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे मन में हमारे कानून लागू कराने वालों के लिए हमेशा सम्मान रहा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘उन्हें इस तरह प्रशिक्षित किया जाता है कि उन्हें यह पता रहे कि कैसे, कब और कहां बल प्रयोग करना है। यह चौंकाने वाली त्रासदी स्पष्ट रूप से उस रेखा को पार कर गई है।’ पढ़ें, अमेरिका में पुलिस बर्बरता के चलते अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 44 वर्षीय वुड्स ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा, ‘हम हिंसक प्रदर्शन किए बिना भी अपनी बातों को मजबूती से उठा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम रचनात्मक, ईमानदार बातचीत के माध्यम से एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।’

कोविड-19 के कारण करियर बढ़ सकता है: एंडरसन June 01, 2020 at 11:25PM

लंदन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल से मिले ब्रेक से उनका करियर ‘एक या दो साल’ के लिए बढ़ सकता है। महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट सहित सभी खेल आयोजनों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके एंडरसन ने हालांकि कहा कि इससे उन्हें आराम का समय मिला और उनका करियर आगे बढ़ सकता है। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 37 साल के इस गेंदबाज ने बीबीसी पॉडकास्ट में कहा, ‘इससे मेरा करियर एक या दो साल के लिए बढ़ सकता है। एंडरसन ने चोटिल होने से पहले जनवरी में आखिरी बार क्रिकेट खेला था। वह 55 खिलाड़ियों की उस सूची में है जिसे इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास के लिए लौटने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे वापसी कर के और नेट पर गेंदबाजी कर के अच्छा लग रहा है। अभ्यास के दौरान हालांकि हमारे आस-पास ज्यादा लोग नहीं होते है लेकिन क्रिकेट के लिए वापसी करना अच्छा है।’ महामारी के बाद भी ईसीबी ने आठ जुलाई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की ‘जैविक रूप से सुरक्षित’ स्थान पर मेजबानी की योजना बनाई है। इसके बाद पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज है। एंडरसन ने कहा, ‘खिलाड़ी के तौर पर आप आठ जुलाई को वापसी की योजना के तहत काम कर रहे है लेकिन इसके लिए सरकार और ईसीबी की ओर से सबकुछ ठीक होना जरूरी है।’

हॉकी से खेल रत्न के लिए रानी रामपाल का नाम June 01, 2020 at 10:28PM

नई दिल्लीहॉकी इंडिया ने प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तान को नॉमिनेट किया है। वहीं, वंदना कटारिया, मोनिका और हरमनप्रीत सिंह के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे गए हैं। मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए भारत के पूर्व खिलाड़ी आरपी सिंह और तुषार खांडकर के नाम भेजे गए हैं। 2016-19 तक का प्रदर्शन होगा आधारकोच बीजे करियप्पा और रमेश पठानिया के नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए हॉकी इंडिया ने भेजे हैं। देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 के बीच का प्रदर्शन आधार रहेगा। पढ़ें, 29 अगस्त को होगा ऐलानखेल मंत्रालय की एक समिति विजेताओं का चयन करेगी। पुरस्कार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिए जाएंगे। रानी की कप्तानी रही दमदारइस दौरान रानी की कप्तानी में भारत ने 2017 में महिला एशिया कप जीता और 2018 में एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल हासिल किया। उन्होंने एफआईएच ओलिंपिक क्वॉलिफायर 2019 में भारत के लिए विजयी गोल कर तोक्यो ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन दिलाया था। पढ़ें, अर्जुन और पद्मश्री मिल चुका हैरानी की कप्तानी में भारत एफआईएच रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंचा। विश्व खेल ऐथलीट का पुरस्कार पाने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी रानी को 2016 में अर्जुन और 2020 में पद्मश्री मिल चुका है। वंदना और मोनिका को अर्जुन अवॉर्ड?भारत के लिए 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकीं वंदना और 150 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुकीं मोनिका के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे गए हैं। दोनों हिरोशिमा में एफआईएच सीरीज फाइनल्स, तोक्यो-2020 ओलिंपिक टेस्ट टूर्नमेंट और भुवनेश्वर में ओलिंपिक क्वॉलिफायर में भारत की जीत की सूत्रधार थीं। अर्जुन अवॉर्ड के लिए हरमनप्रीत का नामभारतीय पुरूष टीम के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह का नाम भी अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है। उन्होंने भुवनेश्वर में एफआईएच सीरीज फाइनल्स में शानदार प्रदर्शन किया था। ओलिंपिक टेस्ट टूर्नमेंट 2020 में उन्होंने मनप्रीत सिंह की जगह कप्तानी की थी। पिछले साल रूस में ओलिंपिक क्वॉलिफायर जीतने वाली भारतीय टीम का भी वह हिस्सा थे। आरपी और खांडकर के नाम भी भेजे गएपूर्व खिलाड़ी आर पी सिंह और खांडकर के हॉकी को योगदान के लिए उनका नाम मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए भेजा गए हैं। वहीं करियप्पा का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए भेजा गया जो 2019 में जोहोर कप में रजत पदक जीतने वाली भारत की जूनियर पुरूष टीम के कोच थे। सरदार सिंह को मिला था खेल रत्नहॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले सरदार सिंह पिछले हॉकी खिलाड़ी थे। रानी ने महिला हॉकी में नई बुलंदियों को छुआ है और वह इस सम्मान की हकदार हैं।’

रिचडर्स को खरीदने के लिए खूब पैसे देतीं टीमें: स्मिथ June 01, 2020 at 08:55PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ ने कहा है कि टी20 क्रिकेट में दर्शकों के पसंदीदा बल्लेबाज होते और फ्रेंचाइजी उन पर बेन स्टोक्स और पैट कमिंस जैसे मौजूदा सितारों पर खर्च की गई कुल रकम से भी ज्यादा दाम लगाने को तत्पर रहतीं। विश्व कप 1975 और 1979 के विजेता वेस्टइंडीज के रिचडर्स अपने दौर के सबसे आक्रामक बल्लेबाज रहे। उन्होंने 121 टेस्ट में 8540 और 187 वनडे में 6721 रन बनाए। स्मिथ ने आईसीसी की वीडियो सीरिज ‘इनसाइड आउट’ में कहा, ‘मेरा मानना है कि विव रिचडर्स किसी भी दशक में किसी भी प्रारूप में बेहतरीन खिलाड़ी होते। उनका स्ट्राइक रेट देखो जो उस समय सबसे ज्यादा था। यह टी20 का स्ट्राइक रेट था जबकि यह प्रारूप उस समय था भी नहीं।’ न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि रिचडर्स अगर टी20 खेल रहे होते तो फ्रेंचाइजी में उन्हें लेने के लिए होड़ मची होती। कमिंस और स्टोक्स पर मिलाकर जितना खर्च हुआ है, टीमें उससे ज्यादा में उन्हें खरीदने को तत्पर होतीं। ये दोनों के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। स्मिथ ने कहा, ‘वह टी20 क्रिकेट में लीजैंड होते। उन पर कमिंस, स्टोक्स पर मिलाकर खर्च हुई रकम से ज्यादा दाम लगता। वह दर्शकों को जबर्दस्त मनोरंजन देते।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी आप सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विश्व एकादश चुनेंगे तो उनका नाम हमेशा जेहन में रहेगा।’ उन्होंने कहा कि इतने साल में कई बल्लेबाजों ने कई रेकॉर्ड बनाए लेकिन गेंदबाजी की धज्जियां उधेड़ने का ऐसा हुनर बिरला ही देखने को मिलता है। स्मिथ ने यह भी कहा कि विशेषज्ञ विकेटकीपर अब अतीत की बात हो गई है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब यह बीते जमाने की बात हो गई। अब विकेटकीपर बल्लेबाजों का चलन है और यह सिलसिला एडम गिलक्रिस्ट से शुरू हुआ।’ उन्होंने यह भी कहा कि रन बनाना विकेटकीपिंग के हुनर का विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यदि मैं विराट कोहली , या डेविड वॉर्नर का कैच शुरू में ही छोड़ दूं तो मेरे 40 रन बनाने का क्या फायदा।’

प्रवासियों को खाना और मास्क बांट रहे शमी, बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया; तेज गेंदबाज ने कहा- यह तो हमारा फर्ज है June 01, 2020 at 10:00PM

कोरोनावायरस जैसी महामारी के बीच प्रवासी मजदूर समेत अन्य लोग अपने-अपने घर के लिए निकल पड़े हैं। ऐसे में उन्हें खाना और मास्क जैसी जरूरतों की मदद के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगे आए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मदद करते हुए शमी का एक वीडियो शेयर किया है।

कोरोना की जंग में हम सब साथ हैं: बीसीसीआई

बीसीसीआई ने लिखा, ‘‘कोरोनावायरस से भारत एकजुट होकर लड़ रहा है। ऐसे में मोहम्मद शमी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के नेशनल हाइवे 24 पर एक कैंप लगाया है। जहां घर लौट रहे लोगों को खाना और मास्क बांट रहे हैं। इस जंग में हम सब साथ हैं।’’

वीडियो में शमी बसों में जाकर लोगों को खाना, पानी और मास्क बांटते दिख रहे हैं। बीसीसीआई के ट्वीट पर उन्होंने कहा, ‘‘धन्यवाद, यह तो हमारा फर्ज है।’’

फार्म हाउस पर ही क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे शमी
रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलने वाले शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं। वे लॉकडाउन से पहले अपने घर लौट आए थे। शमी घर के पीछे ही अपने फार्म हाउस पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी करते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 49 टेस्ट में 180, 77 वनडे में 144 और 11 टी-20 में 12 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो में मोहम्मद शमी बसों में जाकर लोगों को खाना, पानी और मास्क बांटते दिख रहे हैं। बीसीसीआई के ट्वीट पर उन्होंने कहा, ‘‘धन्यवाद, यह तो हमारा फर्ज है।’’

स्मिथ ने कहा- टीम इंडिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में हमें फायदा होगा, लेकिन कोहली एंड टीम से जीत पाना मुश्किल June 01, 2020 at 09:36PM

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि दिसंबर में भारत से होने वाले डे-नाइट टेस्ट में हमें फायदा मिलेगा। यह मैच ब्रिस्बेन में होना है, जो ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माना जाता है। स्मिथ ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके बल्लेबाज शानदार हैं। उनसे पार पाना बेहद मुश्किल होगा।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्टूबर में 3 टी-20 के बाद दिसंबर-जनवरी में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। भारत अपना दूसरा और विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेलेगा।

ब्रिस्बेन का गाबा ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का गढ़
सोनी स्पोर्ट्स इंडिया के फेसबुक प्रोग्राम में स्मिथ ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के मुकाबले हमने ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। इसका हमें फायदा मिलेगा। साथ ही यह मैच गाबा (ब्रिस्बेन) में होगा, जहां हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह हमारी टीम के लिए गढ़ भी माना जाता है।’’

भारत ने एकमात्र डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला
स्मिथ ने कहा, ‘‘टीम इंडिया ने एकमात्र मैच कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेला और शानदार तरीके से जीता। लेकिन वह परिस्थिति बिल्कुल अलग थी। मैं जानता हूं कि भारतीय बल्लेबाज पिंक बॉल के मैच में हर मुश्किल स्थिति का सामना कर सकते हैं। उनके पास विश्व स्तर के बेहतरीन गेंदबाज भी हैं।’’

‘कोहली मुझे पसंद हैं, वे शानदार खिलाड़ी’
भारतीय कप्तान कोहली से तुलना पर स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं विराट को काफी पसंद करता हूं। वह शानदार खिलाड़ी है। वह जिस तरह क्रिकेट खेलता है, उससे पता चलता है कि उसके अंदर जुनून है। सुधार करने की उनकी इच्छा ने उन्हें और बेहतर बनाया है। समय के साथ उसका शरीर बदला है। वह अब इतना ज्यादा फिट, मजबूत और ताकतवर है। क्रिकेट के लिए बेहतरीन।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- मैं विराट कोहली को काफी पसंद करता हूं। वे शानदार खिलाड़ी हैं। -फाइल फोटो

हैपी बर्थडे स्टीव स्मिथ: गेंदबाज के रूप में शुरुआत, बने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज June 01, 2020 at 09:11PM

नई दिल्ली स्टीव स्मिथ ने अपना करियर बतौर लेग स्पिनर शुरू किया। लेकिन वक्त के साथ-साथ वह बल्लेबाजी की ओर मुड़ गए। और ऐसे मुड़े कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हो गए। आज स्मिथ का 31वां जन्मदिन है। स्मिथ की बल्लेबाजी का स्टाइल अलग है। वह क्रॉस जाते हैं। परंपरागत बल्लेबाजी से अलग। दुनियाभर के कोच इसे गलत ठहराएंगे पर स्मिथ के लिए यह कारगर साबित हुआ। इतना कि वह इस समय 60 से ऊपर के औसत से रन बना रहे हैं। साल 2018 के सैंडपेपर कांड के बाद ऑस्ट्रेलिया के तब के कप्तान स्टीव स्मिथ की रोती हुईं तस्वीरें सबने देखीं। लगा क्रिकेट को शर्मसार किया गया है। स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा। ऐसे सवाल उठे कि स्मिथ की वापसी कैसी होगी। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज थे स्टीव स्मिथ उस समय। स्मिथ आए वर्ल्ड कप में ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा। पर दुनिया ने स्मिथ का रंग देखा एशेज में। धमाकेदार सीरीज रहे स्मिथ के लिए। स्मिथ ने पांच मैचों की सीरीज में चार खेले और 774 रन बनाए। अगर वह चोटिल न होते तो शायद पांच मैचों में 1000 रन का आंकड़ा भी छू लेते। साल 2010 में स्टीव स्मिथ के करियर की शुरुआत हुई। उनका पहला टेस्ट शतक 2013 में एशेज सीरीज में लगा। इसके बाद रिटर्न सीरीज में दो शतक और लगे। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 5-0 से अपने नाम की। फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। माइकल क्लार्क के चोटिल होने पर उन्हें अस्थायी रूप से कप्तानी सौंपी गई थी। स्मिथ ने चारों टेस्ट मैच में शतक लगाया। जैक कालिस के बाद चार या अधिक मैचों की सीरीज के हर मैच में सेंचुरी लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज बने। 2015 वर्ल्ड कप आते-आते स्मिथ दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों में गिने जाने लगे थे। सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने 93 रनों की पारी खेली और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में नाबाद 56 रन बनाए। 2015 की एशेज में उन्हें नियमित कप्तान बनाया गया। हालांकि कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका और भारत में सीरीज गंवानी पड़ी। घरेलू मैदान पर भी साउथ अफ्रीका ने उसे मात दी। लेकिन स्मिथ का अपना बल्ला खूब रन बरसा रहा था। स्मिथ की कप्तानी कायम रही और बल्लेबाजी का फॉर्म भी। आज उन्हें क्रिकेट के कुछ जानकार मौजूदा दौर में टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी कहते हैं।