Thursday, October 28, 2021

ऑनलाइन ट्रोल होने के बाद मोहम्मद शमी की पहली पोस्ट, जानिए क्या-क्या लिखा है October 28, 2021 at 06:30AM

दुबईभारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर शमी को काफी आलोचना झेलना पड़ा था। इसके बाद महान सचिन तेंडुलकर और गौतम गंभीर सहित भारतीय सीनियर क्रिकेटर शमी के समर्थन में उतर आए थे और आलोचकों को करारा जवाब दिया था। इस पूरे मामले के बाद शमी ने ट्विटर पर पहली पोस्ट की है। उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग पर लौटने की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा- ट्रेनिंग पर वापसी। ट्रेनिंग सेशन रहा अच्‍छा और हमारे युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों से बातचीत करके अच्‍छा लगा। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले मैच पर पूरा फोकस।' तस्वीर में शमी के साथ जसप्रीत बुमरा गेंद के साथ कुछ चर्चा करते नजर आ रहे हैं। शमी और बुमराह के अलावा तस्वीर में IPL में जानदार प्रदर्शन करने वाले आवेश खान और उमरान मलिक दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई में खेला था। इस मैच में उसे एकतरफा 10 विकेट से हार मिली थी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने हाफ सेंचुरी जड़ते हुए भारत से मैच छीनते हुए वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ पहली जीत दिलाई थी। अब भारतीय टीम को दुबई में ही अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेलना है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को भी पहले मैच में पाकिस्तान से हार मिली है।

IPL के लिए रिटेंशन के 5 नियम, कितना होगा पर्स, टीमों को मिलेंगे क्या-क्या फायदे, जानें सबकुछ October 28, 2021 at 04:55AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र यानी 2022 के लिए रिटेंशन नियम सामने आ गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की मानें तो पुरानी 8 टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ नीलामी से ऑक्शन से ठीक पहले बाकी खिलाड़ियों की पूल से 3-3 खिलाड़ी चुन सकती हैं। हालांकि, किसी भी टीम को राइट टू मैच (RTM) की छूट नहीं होगी। रिपोर्ट की मानें तो इन नियमों को आईपीएल की कमिटी की ओर से इस सप्ताह फ्रैंचाइजियों के साथ अनौपचारिक चर्चा में स्पष्ट किया गया है। आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पर्स 90 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन अमरीकी डॉलर) होने की संभावना है। यह 2021 की नीलामी में 85 करोड़ रुपये था। 2018 की मेगा नीलामी में टीमों के पास 80 करोड़ रुपये थे, जिनमें से वे रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर अधिकतम 33 करोड़ रुपये खर्च कर सकते थे। फिर टीमों को रिटेंशन और दो राइट-टू-मैच से पांच खिलाड़ियों को वापस खरीदने की अनुमति दी गई थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल कोई आरटीएम कार्ड नहीं होगा। फ्रैंचाइजी चार खिलाड़ियों को दो अलग-अलग कॉम्बिनेशन के तहत कर सकते हैं। पहला- तीन भारतीय और एक विदेशी, जबकि दूसरा- दो भारतीय और दो विदेशी। यानी टीम 4 में से तीन भारतीय और एक विदेशी को रिटेन करे या फिर दो देसी और दो विदेशी खिलाड़ी को अपने साथ रखे। दो नई फ्रैंचाइजी को दो भारतीय खिलाड़ियों और एक विदेशी खिलाड़ी को अनुमति दी गई है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि इन तीन खिलाड़ियों को अन्य टीमों द्वारा या बड़े नीलामी खिलाड़ी पूल से जारी करने की आवश्यकता है या नहीं। टीम में जाना अंततः खिलाड़ी की पसंद होगी, क्योंकि वह बेहतर सैलरी के लिए नीलामी पूल में वापस जाने का विकल्प चुन सकता है, भले ही उसकी वर्तमान टीम उसे बनाए रखना चाहती हो। खिलाड़ियों को रिटेन करने की समय सीमा नवंबर के अंत तक होने की संभावना है। पूरे मामले को इस तरह समझें
  1. फ्रैंचाइजियां अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
  2. खिलाड़ी 3 देसी और 1 विदेशी हो सकता है। या फिर दो देसी और दो विदेशी।
  3. दो नई टीमें खिलाड़ियों की पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं।
  4. IPL 2022 ऑक्शन में राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा।
  5. IPL 2022 के लिए 90 करोड़ रुपये पर्स हो सकता है, जो पिछले सीजन में 85 करोड़ था।

IPL 2022: रोहित शर्मा की टीम से OUT होंगे हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर छोड़ेंगे दिल्ली कैपिटल्स का साथ! October 28, 2021 at 03:36AM

नई दिल्लीपांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने उन खिलाड़ियों की सूची बना ली है, जिसे वे 2022 सत्र में रिटेन (टीम में बरकरार रखना) करेंगे। माना जा रहा है कि इसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या शामिल नहीं हैं। आरपी-एसजी और सीवीसी द्वारा द्वारा क्रमशः लखनऊ और अहमदाबाद फ्रैंचाइजी को खरीदने के बाद आईपीएल के आगामी सत्र में 10 टीमें होंगी। इस साल दिसंबर में इसकी बड़ी नीलामी होगी, जिसमें बहुत सारी टीमें भविष्य को देखते हुए अपनी कोर (मूल) टीम का पुनर्गठन करेंगी। आईपीएल के 14 सत्र की सबसे सफल टीम मुंबई के ‘कोर’ खिलाड़ियों से हार्दिक बाहर हो सकते है। वह पिछले कुछ समय से विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलते है। खिलाड़ियों के रिटेन करने से जुड़े आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास एक राइट टू मैच (आरटीएम यानी दूसरी टीम की बोली के बराबर रकम पर एक खिलाड़ी को टीम से जोड़ने का अधिकार) का फॉर्मूला होगा। अगर आरटीएम नहीं हो तो चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिल सकती है। रोहित शर्मा और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनकी पहली पसंद होंगे।' उन्होंने बताया, ‘कायरन पोलार्ड टीम की तीसरी पसंद होंगे। इस टीम की ताकत प्रदर्शन में निरंतरता है, जिसमें ये तीनों उनके स्तंभ है।’ इस अधिकारी ने कहा, ‘अभी की परिस्थितियों में हार्दिक को टीम में बनाये रखने की संभावना 10 प्रतिशत से भी कम है। हां, वह टी20 विश्व कप के अगले कुछ मैचों में सभी से बेहतर प्रदर्शन कर सकते है लेकिन फिर भी टीम में उनके लिए संभावना कम है। अगर चार खिलाड़ी रिटेन हुए या एक आरटीएम है, तो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन उस स्थान के बड़े दावेदार होंगे।’ हार्दिक को लेकर यह फैसला पूरी तरह से क्रिकेट पर आधारित है, क्योंकि वह अब पहले की तरह ऑलराउंडर नहीं है। हार्दिक पहले 130 किलोमीटर की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते थे लेकिन चोट से वापसी के बाद वह ऐसा नहीं कर रहे है। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कप्तानी की भूमिका को लेकर दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते है। इस क्रिकेटर के करीबी सूत्रों की मानें तो वह टीम का नेतृत्व करने की भूमिका के लिए उत्सुक हैं और इस बात की संभावना कम है कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें फिर से कप्तानी सौंपे। टीम ने ऋषभ पंत की अगुवाई में इस साल आईपीएल के प्ले-ऑफ में जगह पक्की की थी नयी फ्रैंचाइजी टीमों को नीलामी से पहले खिलाड़ियों के पूल से तीन-तीन क्रिकेटरों को चुनने का मौका मिल सकता है। सभी टीमों को बराबरी का मौका देने के लिए बीसीसीआई दो नयी फ्रैंचाइजी (लखनऊ और अहमदाबाद) को नीलामी से पहले उपलब्ध पूल से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका देने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘इसके पीछे का तर्क यह है कि नयी टीमों को ‘कोर’ तैयार करने का मौका दिया जाए। जाहिर है इसके तौर-तरीकों पर काम करने की जरूरत है, जिसमें खिलाडियों की फीस और साथ ही यह भी शामिल है कि क्या वह विशेष खिलाड़ी नीलामी से पहले चुना जाना चाहता है। ज्यादातर पुरानी टीमों के पास रिटेन का विकल्प होगा ऐसे में नयी टीमों को यह मौका मिल सकता है।’

जुड़वा बेटों के पैरेंट्स बने दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल, जानें क्या रखा नाम October 28, 2021 at 05:25AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जुड़ना बच्चों के पिता बने हैं। कार्तिक की पत्नी और भारतीय स्क्वॉश प्लेयर दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया है। कार्तिक ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गुरुवार को दी। कार्तिक ने पत्नी दीपिका और अपने जुड़वा बच्चों के साथ अपनी डॉगी की फोटो शेयर कर खुशी का इजहार किया। आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पूर्व कप्तान कार्तिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' हम 3 से 5 हो गए हैं। दीपिका और मुझे दो सुंदर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।' कार्तिक ने इस दौरान अपने बेटों का नाम भी बताया। उन्होंने लिखा, 'कबीर पल्लीकल कार्तिक (Kabir Pallikal Karthik) और जियान पल्लीकल कार्तिक (Zian Pallikal Karthik) । दूसरी ओर केकेआर फ्रैंचाइजी ने भी कार्तिक को पिता बनने पर बधाई दी है। केकेआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक को दो जुड़ना बच्चों के माता पिता बनने पर बधाई। केकेआर में दो सदस्यों के जड़ने से हमारी फैमिली और बड़ी हो गई है।' कार्तिक और पल्लीकल ने 2015 में की थी शादी दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने साल 2015 में हिंदू रितिरिवाज से शादी की थी। दोनों ने साल 2013 में सगाई की थी। दोनों शादी के 7 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। कार्तिक ने अपनी पहली पत्नी निकिता से साल 2012 में तलाक ले लिया था। कार्तिक की यह दूसरी शादी है।

IPL नीलामी के नियमों का खुलासा:पुरानी टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर कर सकती हैं, नहीं होगा राइट टू मैच का ऑप्शन October 28, 2021 at 04:23AM

VIDEO: 'विराट भाई... शॉट यार', कोहली को लंबे-लंबे शॉट्स लगाता देख ईशान और श्रेयस ने कुछ यूं बढ़ाया हौसला October 28, 2021 at 04:00AM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को होने वाले मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया के लिए यह मैच नॉकआउट की तरह है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 के ग्रुप 2 में अपना पहला मैच खेला था। इसके बाद टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए 27 अक्टूबर को मैदान में उतरी थी। कोहली एंड कंपनी ने गुरुवार को भी नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। आईसीसी (ICC) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गुरुवार एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान कोहली नेट्स पर लंबे लंबे शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले कोहली का अभ्यास सत्र में बेहतरीन लय में दिखना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है। कोहली की बैटिंग प्रैक्टिस (Virat Kohli Practice Session) को विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बड़ी बारीकी से देखते हुए नजर आ रहे हैं। जब विराट ने एक गेंद को सीधा उठाकर मारा तो ईशान को साफ तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ' कोहली भाई, शॉट यार।' श्रेयस और अय्यर दोनों विराट की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने खेली थी 57 रन की पारी पाकिस्तान के खिलाफ जहां एक ओर टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्दी जल्दी पवेलियन लौट रहे थे तो दूसरी ओर विराट एक छोर पर खूंटा गाड़े हुए थे। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने 151 रन का स्कोर बनाया था। लेकिन पाकिस्तान ने इसे आसानी से हासिल कर लिया। दोनों टीमों के लिए मुकाबला करो-मरो जैसा भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में एक और हार उन्हें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-पाक को क्यों देखना चाहता है ये दिग्गज, बताई वजह October 28, 2021 at 12:56AM

दुबई पाकिस्तान के का कहना है कि उनकी टीम अगर टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से भिड़ेगी तो यह शानदार होगा। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के पहले मुकाबले में भाईचारे का संदेश देने के लिए दोनों टीमों की सराहना की। पाकिस्तान ने रविवार को भारत को 10 विकेट से हराया और सकलेन ने अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल आचरण के साथ मानवता का ठोस संदेश दिया। यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक और मुकाबला खेलना चाहते हैं तो सकलैन ने कहा, 'अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है, तो यह शनदार होगा क्योंकि मेरा मानना है कि उनकी टीम मजबूत है और सभी उन्हें प्रबल दावेदार मानते हैं, मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि हमने उन्हें हराया है। दो मैच खेलेंगे तो रिश्ते और अच्छे हो जाएंगे।' बकौल सकलैन, 'पिछले मैच में जिस तरह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और यहां तक कि हमारे खिलाड़ियों ने आचरण किया, उससे ठोस संदेश जाता है कि हम सभी इंसान हैं, हम सभी एक दूसरे से प्यार करते हैं, यह सिर्फ एक मैच था। संदेश देने के लिए खिलाड़ियों को श्रेय जाता है। दोस्ती की जीत हो, दुश्मनी की हार हो।' सकलैन से यह सवाल शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया। सकलैन ने साथ ही कहा कि वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को मजबूत दावेदार मानते हैं। उन्होंने कहा, 'जब आप विश्व चैंपियन बनने आते हैं तो आप विरोधी को नहीं देखते, आप अपने खेल पर ध्यान लगाते हैं। इंग्लैंड प्रबल दावेदार है, आस्ट्रेलिया कड़ी क्रिकेट खेलता है। दक्षिण अफ्रीका भी। मेरा मानना है कि प्रतिबद्धता, रवैया और प्रक्रिया आपके हाथ में है, नतीजा नहीं।' सकलैन ने कहा, 'आपको अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सक्षम होना चाहिए, फिर चाहे आप किसी के भी खिलाफ खेल रहे हों। अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है तो आईसीसी खुश होगा, प्रशंसक खुश होंगे।' भारत को सुपर 12 चरण के अपने दूसरे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।

डेविड वॉर्नर IPL 2022 में हैदराबाद के लिए खेलेंगे? ऑक्शन से पहले किया बड़ा ऐलान October 28, 2021 at 03:56AM

सिडनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी जल्द होने वाली है। इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को कहा है कि वह आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी में अपना नाम देंगे। क्योंकि वह इस लीग में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। उन्होंने इस बारे में सेन रेडियो स्टेशन को जानकारी दी। वॉर्नर ने कहा, वह निश्चित रूप से नीलामी पूल में अपना नाम रखेंगे। क्योंकि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा फिर से टीम में बनाए रखने की उम्मीद नहीं है। इसलिए अगले सीजन में वो एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। वॉर्नर इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद से उन्हें टीम से बाहर करने के ऊपर कोई स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ है।' वॉर्नर ने कहा, उन्होंने अपना अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है।' साथ ही कहा कि उन्होंने इस टीम के साथ आठ सीजन बिताए हैं, इस दौरान टीम ने 2016 में खिताब अपने नाम किया था। इस बात की खुशी है।

क्या हार्दिक पंड्या को रिटेन नहीं करेगी मुंबई इंडियंस:रोहित, बुमराह और पोलार्ड को बरकरार रखना चाहती है 5 बार की IPL चैंपियन टीम October 28, 2021 at 03:20AM

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का काम शुरू:RCA पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी जमीन, 280 करोड़ में होगा पहले फेज का निर्माण October 28, 2021 at 02:47AM

World T20: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बोलिंग October 28, 2021 at 03:41AM

टी20 वर्ल्ड कप में आज पूर्व चैंपियन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

AUS vs SL WC T20 : ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 28, 2021 at 03:28AM

दुबई टी20 वर्ल्ड कप में आज पूर्व चैंपियन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका ने 2014 में खिताब जीता था लेकिन इस बार उसे क्वॉलिफायर्स में खेलना पड़ा जहां वह तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा। इसके बाद उसने सुपर 12 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है। श्रीलंका (Playing XI) : कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसांका, चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, वानिंडू हसारंगा, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मांथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीश थिकसाना। ऑस्ट्रेलिया (Playing XI): डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर ), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की लचर फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ अब तक टी20 विश्व कप नहीं जीत पाने वाले ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया जरूर लेकिन 119 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ही उसे संघर्ष करना पड़ा था। उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 38 रन था और वह आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर पाया था। वॉर्नर को रन बनाने ही होंगे कप्तान आरोन फिंच खाता भी नहीं खोल पाए जबकि पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे डेविड वॉर्नर फिर से सस्ते में पविलियन लौट गए। वॉर्नर लंबे समय से रन बनाने में नाकाम रहे हैं और ऐसे में यदि इस मुकाबले में भी वह लय हासिल करने में नाकाम रहे तो फिर मैनेजमेंट उन्हें बेंच पर बैठा सकता है। मिचेल मार्श का बल्ला भी नहीं चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत की सख्त दरकार है और इसके लिए वह फिंच और वॉर्नर पर निर्भर है। अगर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंकाई स्पिनरों से पार पाना है तो इन दोनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पेस अटैक है मजबूत ऑस्ट्रेलिया का दारोमदार अपने तेज गेंदबाजों पर टिका रहेगा। जोश हेजलवुड ने आईपीएल चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स की तरफ से अपनी काबिलियत साबित की। उनके साथ मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। यदि ऑस्ट्रेलिया शुरू में विकेट हासिल कर लेता है तो श्रीलंका दबाव में आ जाएगा। ओपनर कुसल परेरा खतरनाक साबित हो सकते हैं लेकिन हेजलवुड और उनके साथियों के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी। कप्तान दासुन शनाका को चरिथ असालंका, पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो से भी अच्छे योगदान की उम्मीद रहेगी। असालंका ने पिछले मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसी परिस्थितियों में मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। मैक्सवेल हैं लय में स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी संवारी थी और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए उनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा। फिंच को मार्श से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी फॉर्म बरकरार रखी है। उन्होंने पिछले मैच में चार ओवर में एक विकेट लेकर कप्तान को विकल्प मुहैया कराए हैं। आमने-सामने : कुल मैच – 16 ऑस्ट्रेलिया जीता – 8 श्रीलंका जीता – 8 संभावित प्लेइंग XI: ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस। श्रीलंका कुसल परेरा, पाथुम निसांका, चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा। पिच व मौसम दुबई की पिच अभी तक अच्छी ही रही है, जहां गेंदबाजी और बल्लेबाज के बीच बराबर की प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है। अब ओस यहां के मुकाबलों में अहम भूमिका में नजर आने लगी है। दूसरी इनिंग्स में गिली गेंद से गेंदबाजी आसान नहीं हो रही ऐसे में टॉस जीतकर कोई भी फैसला लेना किसी भी कप्तान के लिए यहां आसान नहीं रहा है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाने की संभावना है।

टीम इंडिया के फेल होने का राज:मैथ्यू हेडन ने कहा- IPL में धीमी गेंद खेल रहे थे भारतीय, अफरीदी की तेजी ने सरप्राइज कर दिया October 28, 2021 at 02:06AM

कैची की तरह चल रही आमिर की जुबान, शायद भूल गए हैं किंग कोहली का 'अहसान'! October 28, 2021 at 02:10AM

नई दिल्लीटी-20 वर्ल्ड कप-2021 में भारतीय क्रिकेट टीम पर मिली जीत के बाद पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों की ओर से हैरान करने वाली प्रतिक्रिया सामने आई। सबसे हैरान करने वाल प्रतिक्रिया थी मोहम्मद आमिर की। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने जीत के बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को न केवल सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की, बल्कि पर्सनल कॉमेंट भी करने से पीछे नहीं हटे। हालांकि, भज्जी जवाब देने में माहिर हैं और उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम भी दिया। मोहम्मद आमिर की प्रतिक्रिया की शुरुआत की बात करें तो यह भारत पर जीत के साथ होती है। उसी भारतीय टीम की जीत पर, जिसके कप्तान विराट कोहली हैं। यह वही कोहली हैं, जिन्होंने कभी मुश्किल वक्त में मोहम्मद आमिर का खुलकर सपोर्ट किया था। जब फिक्सिंग से आमिर ने वापसी की तो उन्हें फैंस स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। स्टेडियम में नोट लहराए जा रहे थे। उनके खुद के देश के लोग इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के पक्ष में नहीं थे। आमिर को 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी वनडे मैच में अपने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड की थी। ओवर खत्म होने के बाद जब वह बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए गए तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग की और नोट लहराए। ये पूरी पाकिस्तानी टीम के लिए शर्मिंदगी की बात थी। इंटरनेशनल लेवल पर आमिर को बहुत सपोर्ट नहीं मिला था। ऐसे में समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आमिर का खुलकर सपोर्ट किया। उन्होंने 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ फिक्सिंग करने वाले आमिर के लिए कहा था, 'आमिर की क्रिकेट में वापसी से खुश हूं। यह देखकर अच्छा लगा कि उसे अपनी गलती का अहसास है। उसने गलती से सीखा।' यही नहीं, टी-20 वर्ल्ड कप-2016 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में मुकाबले से ठीक पहले कोहली ने आमिर को अपना बेशकीमती तोहफा भी गिफ्ट कर उत्साह बढ़ाया था। इस पूरे मामले से सीखने वाली बात उदारता और सहजता थी, जो कोहली ने आमिर के प्रति दिखाई थी। अब शायद आमिर उन बातों को भूल गए थे, जिसे पर्सनल कॉमेंट के बाद हरभजन सिंह ने दुखती रग पर हाथ रख दिया। हालांकि, इसके पीछे काफी हद तक आमिर की ही गलती है। अगर वह किसी पर पर्सनल कॉमेंट करते हैं तो उन्हें खुद भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रखना चाहिए। उन्हें कम से कम अपने इतिहास को नहीं भूलना चाहिए था। भज्जी ने अपने एक बयान में यह भी कहा कि आमिर को यह समझना होगा किसी किसी देश के सीनियर क्रिकेटर से किस तरह पेश आया जाता है। समें कोई शक नहीं कि भारत और पाकिस्तान का मैच किसी युद्ध से कम नहीं होता, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी इसे मैच से पहले खेल ही हारने देने का बयान देते हैं। हालांकि, इस बार मैच में जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ही नहीं, पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, वकार युनूस तक भावनाओं में बहते नजर आए।

VIDEO: क्या आपने देखा? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जेसन रॉय का 'जुरासिक सिक्स' October 28, 2021 at 02:43AM

नई दिल्ली अपने गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के बाद ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) के 38 गेंदों पर खेली गई 61 रन की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 के ग्रुप 1 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड 2 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप पर इस जीत से इंग्लैंड की टीम 4 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप पर है। अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बांग्लादेश की ओर से रखे गए 125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 14.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। जेसन रॉय ने करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा जेसन रॉय ने टी20 करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा। रॉय () ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 60 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्का लगाया। उन्होंने 160 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जेसन रॉय का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईसीसी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है। वीडियो में जेसन रॉय बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर में मेहदी हसन की दूसरी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलते हुए नजर आए। गेंद बाउंड्री लाइन से बाहर छक्के के लिए लैंड हुई। हालांकि इस दौरान वह बाउंड्री पर कैच होने से बाल बाल बच गए। फील्डर मोहम्मद नईम ने कैच को लपकने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। आईसीसी ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' जेसन रॉय का जुरासिक सिक्स।' इंग्लैंड टी20 विश्व कप जीत का प्रबल दावेदार वीडियो में रॉय के इस शॉट खेलने से पहले एक फैन को मोम जैसे डायनासोर के एक पुतले पर मैच का लुत्फ लेते हुए दिखाया गया है। यह शख्स डायानासोर के पुतले पर बैठकर मैच को इंज्वॉय कर रहा है। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप जीत के प्रबल दावेदारों में शुमार है।

गावसकर का टीम इंडिया को 'गुरुमंत्र', न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में करें ये 2 बदलाव October 28, 2021 at 01:55AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 के ग्रुप 2 मुकाबले में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड ( 2021) से भिड़ेगी। टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड टीम भी अपना पहला मैच गंवा चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' वाला मैच होगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव के सुझाव दिए हैं। दिग्गज गावसकर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि यदि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जाना चाहिए। गावसकर ने शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है। बकौल गावसकर, ' यदि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बोलिंग नहीं कर रहे हैं (जिन्हेंपाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें कंधे की चोट लगी)। ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं इसलिए मैं उन्हें पंड्या से आगे रखूंगा। और शायद आप भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के बारे में सोच सकते हैं। यदि आप अधिक बदलाव करते हैं तो इससे विपक्षी टीम को दिखेगा की आप ज्यादा घबरा रहे हैं।' पाक ने भारत को 151 के स्कोर पर रोक दिया था भारतीय टीम को पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 151 रन पर रोक दिया था। उस मैच में भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। टीम इंडिया के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। आईपीएल 2021 में भी पंडया का बल्ला खामोश रहा था हार्दिक पंड्या पिछले कई महीनों से बोलिंग नहीं कर पा रहे हैं। हाल में संपन्न आईपीएल 2021 के 14वें एडिशन में भी पंडया का बल्ला भी खामोश रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी उस समय वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ईशान बतौर रिजर्व ओपनर टीम इंडिया में शामिल हालांकि बुधवार को पंडया नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि यदि कीवी टीम के खिलाफ हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वह गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। दूसरी ओर ईशान को बतौर रिजर्व ओपनर टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार भी खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं। उन्होंने पाक के खिलाफ 25 रन लुटाए।

घरेलू सीजन से पहले हुई कोरोना की एंट्री:सरफराज खान समेत मुंबई के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, 4 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट October 28, 2021 at 01:03AM

अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच जंग, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण October 28, 2021 at 01:07AM

दुबई बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) सुपर 12 के ग्रुप दो में शुक्रवार को अफगानिस्तान (Afghanistan vs Pakistan 2021) से भिड़ेगी। दुबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग होगा। एक ओर पाकिस्तान की टीम है जिसने लगातार दो मुकाबले जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया है तो दूसरी ओर अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भारत को जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था। बाबर की अगुआई वाली पाक टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी वहीं अफगानिस्तान की कोशिश पाक के विजय रथ को रोकने की होगी। अफगानिस्तान और पाकिसतान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कब भिड़ेंगी ? पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 29 अक्टूबर (शुक्रवार) को भिड़ेंगी। अफगानिस्तान और पाकिसतान की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा ? पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और पाकिसतान की टीमों के बीच मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा? पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे शुरू होगा। अफगानिस्तान और पाकिसतान (Afghanistan vs Pakistan T20 Match) के बीच मुकाबले में कितने बजे टॉस होगा? पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में भारतीय समयानुसार शाम 7: 00 बजे टॉस होगा। अफगानिस्तान और पाकिसतान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Pakistan vs Afghanistan Live Telecast) कहां देख सकते हैं? पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। अफगानिस्तान और पाकिसतान मुकाबले की लाइन स्ट्रीमिंग (Afghanistan vs Pakistan Live Stream) कहां देखें? पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स nbt.in पर भी पढ़ सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद। पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम, सोहैब मकसूद।

PAK का नया दांव:पाकिस्तान की नजर भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच पर, कर्स्टन बन सकते हैं हेड कोच October 28, 2021 at 12:29AM

West Indies vs Bangladesh LIVE Streaming: यहां देखें वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 28, 2021 at 12:51AM

शारजाह मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप एक मैच शुक्रवार को शारजाह में खेला जाएगा। जब ये दोनों टीमों आमने-सामने होंगी तो वेस्टइंडीज की इज्जत दांव पर होगी। दरअसल, इसमें हारने वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी। वेस्टइंडीज को जहां इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड और श्रीलंका ने पराजित किया। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिये इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां खेला जाएगा?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच कब खेला जाएगा?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच 29 अक्टूबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मुकाबले में दोपहर 3 बजे टॉस होगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां देखें?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं :वेस्टइंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, जैसन होल्डर, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, अकील हुसैन। बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम।

वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की इज्जत दांव पर, बांग्लादेश से हारी तो बाहर होना तय! October 27, 2021 at 09:01PM

शारजाहलगातार दो हार से त्रस्त मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप एक मैच में शुक्रवार को जब आमने सामने होंगे तो उनके लिये यह मैच करो या मरो जैसा होगा क्योंकि इसमें हारने वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी।वेस्टइंडीज को जहां इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड और श्रीलंका ने पराजित किया। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिये इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है। वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ उसकी टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गयी। उसके सभी बल्लेबाजों ने अपने विकेट इनाम में दिये। उन्होंने धीमी पिच पर एक दो रन चुराने के बजाय बड़े शॉट खेलने पर ध्यान दिया। दो बार के चैंपियन ने इसके बाद दूसरे मैच में अपना रवैया थोड़ा बदला और लेंडल सिमन्स को पारी संवारने का जिम्मा दिया लेकिन यह सलामी बल्लेबाज बेहद धीमा खेला तथा उन्होंने 35 गेंदों पर 16 रन बनाये जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। इस कारण एविन लुईस जैसे अन्य बल्लेबाजों को जोखिम भरे शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाने पड़े। वेस्टइंडीज ने 11वें से 20वें ओवर के बीच 64 रन के अंदर आठ विकेट गंवाये और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा। अगले मैच में सिमन्स की जगह रोस्टन चेज को लिया जा सकता है जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 54 रन बनाये थे। वह उपयोगी गेंदबाज भी हैं और स्पिन विभाग में विकल्प मुहैया करा सकते हैं। जैसन होल्डर के टीम से जुड़ने से वेस्टइंडीज को मजबूती मिली है। होल्डर ने इंडियन प्रीमियर लीग में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। यूएई की परिस्थितियां हालांकि वेस्टइंडीज के ‘बिग हिटर’ के अनुकूल नहीं हैं। उसने यहां जो पिछले सात मैच खेले हैं उनमें उसे जीत नहीं मिली। इनमें टूर्नामेंट से पहले के दोनों अभ्यास मैच भी शामिल हैं। दूसरी तरह बांग्लादेश इस तरह के विकेटों पर खेलने का आदी है लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा है। न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराकर टूर्नामेंट में छठे रैंकिंग की टीम के रूप में प्रवेश करने वाली बांग्लादेश की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है। अपने पिछले पांच मैचों में से वह केवल दो में जीत दर्ज कर पाया। मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम के रूप में बांग्लादेश के पास प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं लेकिन वे सामूहिक योगदान देने में असफल रहे हैं। उसकी गेंदबाजी में अनुशासन की कमी दिखी और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। टीमें इस प्रकार हैं :वेस्टइंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, जैसन होल्डर, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, अकील हुसैन। बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम। मैच: भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

पाकिस्तान की पेस 'तिकड़ी' के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा October 27, 2021 at 10:01PM

दुबई लगातार दो जीत से उत्साहित पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान के प्रभावशाली बल्लेबाजों के कौशल और परिपक्वता की टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो में शुक्रवार को होने वाले मैच में कड़ी परीक्षा होगी। भारत और न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा हुआ है लेकिन उसके प्रदर्शन में एकदम से बदलाव देखने को मिलता रहा है जिसका अफगानिस्तान फायदा उठा सकता है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है। करारे शॉट जमाने वाले बल्लेबाजों और विश्वस्तरीय स्पिनरों की मौजूदगी में वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने ताकतवर शॉट के दम पर पिछले मैच में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया था लेकिन अब उसका सामना ऐसे आक्रमण से है जिसे प्रतियोगिता ख्में सबसे खतरनाक माना जा रहा है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को संभलकर करनी होगी बल्लेबाजी पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज आंख मूंदकर लप्पेबाजी नहीं कर सकते हैं और उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। अगर हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान मैदान के चारों तरफ शॉट जमाने में माहिर हैं तो राशिद खान और मुजीब-उर रहमान जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर अफगानिस्तान को एक बेहद संतुलित टीम बनाते हैं। अफगानिस्तान के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना होगा बढ़िया फैसला अफगानिस्तान के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा विकल्प होगा क्योंकि राशिद और मुजीब विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों पर भी अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं। इसके बाद बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बना सकते हैं। उनमें जज्बे की कमी नहीं है लेकिन उन्हें बड़े मैचों का दबाव झेलने का अनुभव नहीं है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा जिस तरह से शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ ने अब तक बल्लेबाजों को परेशान किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की इस तिकड़ी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। इसके अलावा पाकिस्तान के स्पिन विभाग में अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान है जिससे अफगानिस्तान के लिए चुनौती बेहद कड़ी हो गई है। पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर बनाना होगा दबाव ऐसे में अफगानिस्तान को यदि मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा। पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में कप्तान आजम और मोहम्मद रिजवान ने अब तक अच्छी भूमिका निभायी है। यदि ये दोनों नाकाम रहते हैं तो फखर जमां और मोहम्मद हफीज को जिम्मेदारी संभालनी होगी। लगातार तीसरी जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो जाएंगी क्योंकि इसके बाद उसका सामना स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से होगा। टीमें इस प्रकार हैं : अफगानिस्तान राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद। पाकिस्तान बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम, सोहैब मकसूद।

डिकॉक ने कहा, नस्लवादी नहीं हूं, घुटने के बल बैठने में दिक्कत नहीं October 27, 2021 at 10:56PM

शारजाहसाउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए स्वयं को उपलब्ध रखते हुए कहा कि यदि उनके घुटने के बल बैठने से दूसरों शिक्षित करने में मदद मिलती है तो उन्हें इसमें दिक्कत नहीं है। डिकॉक ने कहा कि इससे पहले इस तरह बैठने से इंकार करने पर उन्हें नस्लवादी कहा गया जिससे उन्हें काफी पीड़ा पहुंची। यह विकेटकीपर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में खेले गए सुपर 12 के ग्रुप एक मैच से हट गया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने खिलाड़ियों को नस्लवाद के विरोध में हर मैच से पहले घुटने के बल बैठने का निर्देश दिया था जिसके बाद डिकॉक ने यह निर्णय किया था। डिकॉक ने सीएसए द्वारा जारी बयान में कहा, ‘मैं जिस पीड़ा, भ्रम और गुस्से का कारण बना, उसके लिए मुझे गहरा खेद है। मैं अब तक इस महत्वपूर्ण मसले पर चुप था। लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे अपनी बात को थोड़ा स्पष्ट करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी हम विश्व कप में खेलने के लिए जाते हैं तो ऐसा कुछ होता है। यह उचित नहीं है। मैं अपने साथियों विशेषकर कप्तान तेम्बा (बावुमा) का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं।’ डिकॉक ने कहा, ‘लोग शायद पहचान न पाएं, लेकिन वह एक शानदार कप्तान है। अगर वह और टीम और दक्षिण अफ्रीका मेरे साथ होंगे, तो मैं अपने देश के लिए फिर से क्रिकेट खेलने के अलावा और कुछ नहीं चाहूंगा।’ डिकॉक ने अपने बयान में कहा कि उनके लिए अश्वेतों की जिंदगी अंतरराष्ट्रीय अभियान के कारण नहीं बल्कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण उनके लिए मायने रखती है। डिकॉक ने साफ किया कि जिस तरह से मैच से कुछ घंटे पहले खिलाड़ियों के लिए आदेश जारी किया गया उस रवैये के कारण उन्होंने मैच से पहले घुटने के बल बैठने से इनकार किया था। उन्होंने कहा, ‘जो नहीं जानते हैं, उन्हें मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं एक मिश्रित जाति परिवार से आता हूं। मेरी सौतेली बहनें अश्वेत हैं और मेरी सौतेली मां अश्वेत है। अश्वेत जीवन मेरे जन्म से ही मेरे लिए मायने रखता है। सिर्फ इसलिए नहीं कि एक अंतरराष्ट्रीय अभियान है।’ इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें लगा कि सीएसए ने उनकी स्वतंत्रता का अतिक्रमण किया है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से विस्तार से बात करने के बाद उनका दृष्टिकोण अब बदल गया है। डिकॉक ने कहा, ‘जिस तरह से हमें बताया गया उससे मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे अधिकार छीन लिए गए हैं। कल रात बोर्ड के साथ हमारी बातचीत बहुत भावनात्मक थी। मुझे लगता है कि हम सभी को उनके इरादों की बेहतर समझ है। काश यह जल्दी होता क्योंकि मैच के दिन जो कुछ हुआ उसे टाला जा सकता था।’