Friday, January 8, 2021

DRS पर पुजारा को आउट नहीं दिए जाने से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने फील्ड अंपायर से की बहस;ICC लगा सकता है जुर्मााना January 08, 2021 at 09:02PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) पर अंपायर ने पुजारा को आउट नहीं दिया गया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन का फील्ड अंपायर पॉल विल्सन के साथ विवाद हो गया।
दरअसल,नाथन लियोन के एक गेंद पर पुजारा ने शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद को लेग साइड में खड़े मैथ्यू वेड ने पकड़ लिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कैच की अपील की। लेकिन फील्ड अंपायर पॉल विल्सन ने इसे नॉट आउट करार दिया। पेन ने DRS लिया। लेकिन थर्ड अंपायर को स्निको मीटर और हॉट स्पॉट से यह नहीं पता चला सका कि गेंद बल्ले में लगी है। ऐसे में थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर पर यह फैसला छोड़ दिया। जिसके बाद फील्ड अंपायर विल्सन ने पुजारा को नॉटआउट करार दिया।

पेन ने की बहस
जिसके बाद पेन ने आपा खो दिया और विल्सन से बहस की। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार माइक पर पेन को यह कहते सुना गया कि अंपायर को केवल लेग साइड की ही हॉट स्पॉट पर ही देखने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें ऑफ साइड में भी हॉट स्पॉट पर देखने की जरूरत है।

पेन पर लग सकता है जुर्माना
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर ICC के सेक्शन 2.3 और 2.8 के तहत उन पर अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायर के साथ गलत व्यवहार और उनके डिसीजन पर नाराजगी दिखाए जाने को लेकर जुर्माना लगाया जा सकता है।
पंत भी डीआरएस में नॉटआउट करार दिए गए थे
वहीं पंत भी डीआरएस में नॉटआउट करार दिए गए थे। मार्नस लाबुशेन की एक गेंद को पंत ने खेला, उसे विकेट के पीछे पेन ने पकड़ लिया। पेन को लगा कि गेंद बल्ले से लगी थी। इसलिए उन्होंने DRS ले लिया और थर्ड अंपायर ने उसे नॉटआउट करार दिया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन पुजारा के कDRS पर अंपायर के आउट नहीं दिए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने फील्ड अंपायर के साथ बहस की। माइक पर पेन को यह कहते सुना गया कि अंपायर को लेग साइड की हॉट स्पॉट पर ही देखने के साथ ऑफ साइड में भी हॉट स्पॉट पर देखने की जरूरत है।

अश्विन का कमाल, 10वीं बार बनाया डेविड वॉर्नर को शिकार January 08, 2021 at 08:20PM

सिडनी ऑफ स्पिनर ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार आउट किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन अश्विन ने वॉर्नर को 10वीं बार पविलियन भेजा। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने सबसे ज्यादा बार वॉर्नर को ही आउट किया है। अश्विन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं जिन्हें उन्होंने नौ बार आउट किया था। वहीं बेन स्टोक्स सात बार बार अश्विन का शिकार बने हैं। डेविड वॉर्नर को अश्विन से ज्यादा सिर्फ स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया है। ब्रॉड ने 12 बार ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को शिकार बनाया है। अश्विन की गेंद टप्पा लगकर सीधी निकली और इस पर वॉर्नर ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वह इस पर चूक गए। गेंद उनके पैड से लगी। भारतीय टीम की अपील पर अंपायर पॉल राइफल ने उन्हें आउट करार दिया। वॉर्नर ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेने का फैसला किया। तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया। वॉर्नर ने एक चौके की मदद से 29 गेंद पर 13 रन बनाए। इससे पहले तीसरे टेस्ट में भारतीय मिडल-ऑर्डर असफल रहा और टीम 244 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिय को पहली पारी में 94 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरे सेशन में भारत ने 64 रन पर छह विकेट गंवाए। पुजारा और शुभमन गिल ने भारत की ओर से हाफ सेंचुरी लगाईं और पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने 131 और मार्नस लाबुशेन ने 91 रन बनाए थे। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे।

ISL-7 : कोलाको के 'डबल' से नॉर्थईस्ट को हराकर तीसरे नंबर पर हैदराबाद January 08, 2021 at 08:38PM

वास्को (गोवा)सुपर-सब लिस्टन कोलाको के आखिरी मिनटों में किए गए शानदार दो गोलों की मदद से हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए हीरो (आईएसएल) के सातवें सीजन के मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 4-2 से हरा दिया। हैदराबाद की 10 मैचों में यह लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत है। टीम अब 15 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गोवा के भी 15 ही अंक है, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण हैदराबाद टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। नॉर्थईस्ट को 10 मैचों में तीसरी और लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम 11 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉथईस्ट को पिछले छह मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है। टॉप-4 में पहुंचने का लक्ष्य लेकर हैदराबाद और नॉर्थईस्ट के बीच पहले हाफ में कांटे की टक्कर देखने को मिली। हैदराबाद ने पहले 36 मिनट तक 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट ने इसके बाद अंतिम 10 मिनट में ताबड़तोड़ दो गोल करके पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 2-2 से बराबरी कर दिया। दूसरे हाफ में कोलाको ने पांच मिनट के अंदर दो गोल दागकर हैदराबाद को 4-2 से जीत दिला दी।

Australia vs India: भारत के तीन बल्लेबाज हुए रन आउट, आकाश चोपड़ा ने कसा तंज January 08, 2021 at 07:23PM

सिडनी पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों की विकेटों के बीच दौड़ पर निशाना साधा है। भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 338 के जवाब मेंभारतीय टीम 244 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस पारी में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। इस बात पर क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'तीन बल्लेबाज रन आउट, इसे कहते हैं... गरीबी में आटा गीला।' शनिवार को मैच के तीसरे दिन भारत के हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और रन आउट हुए। विहारी ने गेंद को मिड-ऑफ की तरफ खेला। विहारी ने आगे आकर गेंद का सामना किया। उन्होंने तेजी से रन चुराने की कोशिश की लेकिन हेजलवुड ने सीधा थ्रो विकेट पर मारा। विहारी चार रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने गेंद को मिड-ऑफ की दिशा में खेला। अश्विन को रन के लिए कॉल किया। यह आसान सा रन था। लेकिन अश्विन ने विकेट के बीच तेजी नहीं दिखाई और वह क्रीज से थोड़ा पीछे रह गए। जसप्रीत बुमराह रन आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे।

पुजारा ने टेस्ट करियर का सबसे धीमी फिफ्टी लगाई; कमिंस ने तीन टेस्ट में चौथी बार उन्हें आउट किया January 08, 2021 at 07:15PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टेस्ट मैच की सीरीज में पुजारा ने करियर की सबसे धीमी फिफ्टी लगाई। यह उनके टेस्ट करियर की 25 वीं फिफ्टी भी है। उन्होंने 174 गेंद पर 50 रन बनाए। उसके बाद वे आउट हो गए। पुजारा के आउट होने के साथ ही एक संयोग भी जुड़ गया।

इससे पहले पुजारा ने 2018 में जोहानेसबर्ग में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 173 बॉल में फिफ्टी लगाई थी। वे उस मैच में भी 50 रन बनाकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे थे। जबकि आज के मैच में भी पैट कमिंस के गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन ने उनका कैच लिया।

इस सीरीज में चौथी बार कमिंस ने पुजारा का विकेट लिया
चार टेस्ट मैचों की सीरीज की पांच पारियों में चौथी बार कमिंस ने पुजारा का विकेट लिया। एडिलेड में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में पुजारा ने 43 रन बनाए थे। उनका विकेट नाथन लियोन ने लिया था। उनका कैच मार्नस लाबुशेन ने पकड़ा था। वहीं दूसरी पारी में पुजारा ने 8 गेंद का सामना कर कोई रन नहीं बना सके थे। कमिंस के गेंद पर उनका कैच पेन ने लिया था।

दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कमिंस ने आउट किया

मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कमिंस ने ही उनका विकेट लिया था। पहली पारी में 70 गेंद का सामना कर 17 रन बनाए थे। जबकि उनका कैच विकेट के पीछे ने पेन ने पकड़ा। वहीं दूसरी पारी में 4 गेंद का सामना कर 3 रन ही बना सके थे। उनका कैच कैमरून ग्रीन ने लिया था।

5 पारियों में कमिंस के 129 गेंद का सामना कर 19 रन बनाए
पुजारा ने अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों की 5 पारियों में कमिंस के 129 गेंद का सामना कर 14.73 स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाए। उन्होंने 129 गेंद में से 119 गेंद पर कोई रन नहीं बना सके।

ऑस्ट्रेलिया की 100 से ज्यादा रन की बढ़त
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 244 रन ही बन सकी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 338 रन बना सकी थी। अभी ऑस्ट्रेलिया बैटिंग कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की 100 से ज्यादा रन की बढ़त हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 174 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले 2018 में जोहानेसबर्ग में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 173 बॉल में फिफ्टी लगाई थी। उसके बाद आउट हो गए थे।

सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत, साहा ने संभाली विकेटकीपिंग January 08, 2021 at 06:44PM

सिडनी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शनिवार को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बड़ा झटका लगा। टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को कोहनी में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत को चोट लग गई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। देखें, पंत पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल को खेलते हुए चूक गए और गेंद उनकी कोहनी पर लगी। गेंद लगते ही वह काफी दर्द में नजर आ रहे थे। टीम फिजियो ने पंत की जांच भी की। पंत ने भारत के लिए 67 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 338 के जवाब में 244 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 94 रन की बढ़त मिली है। इस सीरीज में पंत की कीपिंग पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में विल पुकोवस्की के दो कैच छोड़े हैं। साहा को पहले टेस्ट में मौका दिया गया था। इसके बाद बल्लेबाजी क्षमता के चलते पंत को तरजीह दी गई। जडेजा के भी लगी चोटभारत के लिए रविंद्र जडेजा की चोट भी चिंता का विषय है। मिशेल स्टार्क की एक उठती गेंद उनके अंगूठे से जा लगी। जडेजा ने 28 रन की पारी खेली। अब यह देखना अहम होगा कि क्या वह गेंदबाजी कर पाएंगे अथवा नहीं। उनकी जगह दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए मयंक अग्रवाल उतरे। भारत दूसरी पारी में 244 रन पर ऑलआउटभारत पहली पारी में 244 रन पर ऑलआउट हुआ जिसके बाद मेजबान टीम को 94 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने अर्धशतक जड़े। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 36 रन बनाए। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकार नाबाद लौटे। पेसर पैट कमिंस ने 29 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड को 2 और मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला।

पुजारा को नहीं मिल रहा है पैट कमिंस का तोड़ लगातार हो रहे हैं आउट January 08, 2021 at 06:02PM

सिडनी भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सिडनी टेस्ट की पहली पारी में हाफ सेंचुरी बनाकर आउट हो गए। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की सबसे धीमी हाफ सेंचुरी बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। इस दौरे पर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा परेशान किया है। पांच पारियो में चार बार वह टेस्ट के इस नंबर वन गेंदबाज का शिकार बने हैं। पुजारा ने इस सीरीज में कमिंस की 129 गेंदों का सामना किया। इन गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 19 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं 119 गेंदों पर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया। उनका स्ट्राइक रेट 14.73 का रहा है। पुजारा की सबसे स्लो फिफ्टी पुजारा ने 174 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इससे पहले, उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 173 गेंद पर अर्धशतक बनाया था। नहीं चला है पुजारा का बल्लापिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पुजारा का बल्ला इस दौरे पर शांत रहा है। पुजारा पांच पारियों में सिर्फ 113 रन ही बनाए हैं। इस दौरे पर उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। पुजारा का बल्लेबाजी औसत 22.60 का रहा है। इसके साथ ही वह अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए भी निशाने पर रहे हैं। इस सीरीज में उनका स्ट्राइक रेट 27.03 का ही है।

चेतेश्वर पुजारा को दिया नॉट आउट, अंपायर से भिड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन January 08, 2021 at 05:18PM

सिडनी सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अंपायर के एक फैसले पर आपा खो बैठे। भारत के खिलाफ मैच के दौरान जब अंपायर ने चेतेश्वर पुजारा को नॉट आउट दिया तो पेन उस फैसले से असहमत नजर आए। पारी के 56वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नाथन लायन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच की अपील की। लायन का मानना था कि गेंद पुजारा के बल्ले से लगकर फील्डर के पास गई है। मैदान पर मौजूद अंपायर पॉल विल्सन ने इसे नॉट आउट करार दिया। इस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पने ने इस पर DRS लेने का फैसला किया। रीप्ले में देखने के बाद भी कोई किनारा नजर नहीं आया और हॉट स्पॉट से देखने पर भी बल्ले का किनारा नहीं दिखा। फील्डर के खड़े होने की वजह से कैमरे पर साफ नजर भी नहीं आ रहा था। तीसरे अंपायर ब्रूस ऑक्सनफर्ड ने स्नीकोमीटर पर देखने के बाद कहा कि गेंद जब बल्ले के पास से गुजर रही है तब 'फ्लैट लाइन' है। यानी उन्हें बल्ले का किनारा लगने का कोई स्पष्ट सबूत नजर नहीं आ रहा है। इसी वजह से मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने का कोई कारण नजर नहीं आता। इसके बाद पेन काफी नाराज हो गए। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, 'कहां हैं हॉट स्पॉट? दूसरी ओर से हॉट स्पॉट।' वह तीसरे अंपायर को सलाह दे रहे थे कि उन्होंने लेग साइड के कैमरे को देखने में ज्यादा वक्त नहीं बिताया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक क्लिप पोस्ट किया है जिसमें गेंद जब पुजारा के बल्ले के करीब से गुजर रही है तो उसमें हल्का सा स्पाइक नजर आ रहा है। हालांकि तीसरे अंपायर को इस बात के साक्ष्य नहीं मिले कि यह गेंद के बल्ले से लगने की वजह से है। पेन इसी बात को लेकर नाराज थे। इस दौरान उनकी भाषा भी अभद्र थी। वह अंपायर के फैसले में निरंतरता की बात कर रहे थे। असल में निरंतरता से उनका अर्थ इस बात को लेकर था कि मेलबर्न टेस्ट में इतने ही स्पाइक से उन्हें आउट दे दिया गया था। पेन चाहते थे कि पुजारा को इसी के आधार पर आउट दिया जाना चाहिए था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पेन को ऋषभ पंत के कैच आउट दिया गया था। हॉट स्पॉट पर कुछ नजर नहीं आया था लेकिन स्नीको में हल्का सा स्पाइक नजर आया था। पेन ने उस समय कहा, 'मेरी परेशानी तकनीक से नहीं है। मैं उस चलन की बात है जो पहली पारी में पुजारा के साथ तय किया गया। मुझे लगता है कि फैसला बहुत जल्दी ले लिया गया। विलसन ने सभी सबूत देखने के लिए पर्याप्त रीप्ले नहीं देखे।' इसके बाद मैदानी अंपायर ने कहा कि तीसरे अंपायर ने अपना फैसला कर लिया है और इसके बाद पेन को कुछ और नहीं कहना चाहिए। अपनी इस हरकत के लिए पेन पर जुर्माना भी लग सकता है। उनका यह कॉमेंट आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ जाता है। सेक्शन 2.3 और 2.8 के अनुसार अंपायर के फैसले से इस तरह असहमति जताना अपराध माना जाता है।

गिल से लाबुशेन ने पूछा- पसंदीदा खिलाड़ी, सचिन या विराट? दिया यह जवाब January 08, 2021 at 05:43PM

सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मेजबान टीम के मार्नस काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। उनका एक वीडियो क्लिप क्रिक डॉट कॉम डॉट एयू (cric.com.au) ने शेयर किया है। यह वीडियो क्लिप मैच के दूसरे दिन का है, जब और रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान गिल से लाबुशेन हंसते हुए पूछते हैं- आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है। इतना ही नहीं, वह गेंदबाजों के साथ भी कुछ-कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। पढ़ें, वीडियो में नजर आ रहा है कि लाबुशेन गिल से पूछते हैं, 'आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है' तो गिल कहते हैं कि वह ओवर के बाद इसका जवाब देंगे। फिर लाबुशेन कहते हैं- इस बॉल के बाद बताएं। सचिन तेंडुलकर या विराट कोहली? लाबुशेन बाद में रोहित शर्मा से पूछते हैं- आपने क्वारंटीन के दौरान क्या किया। हालांकि रोहित उनके सवाल को नजरअंदाज कर देते हैं और कुछ जवाब नहीं देते। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। दूसरे दिन तक भारत ने शुभमन गिल की फिफ्टी की बदौलत 2 विकेट पर 96 रन बनाए।

70 हजार वर्चुअल पिंक सीट्स बिके; 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर जुटाने की योजना January 08, 2021 at 04:52PM

वर्चुअल पिंक सीट्स 70 हजार बिक चुके हैं। इससे मिलने वाला पैसा मैक्ग्रा बेस्ट केयर नर्सेज को जाएगा। वर्चुअल पिंक सीट्स से 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर(करीब 5.65 करोड़ रुपए) जुटाने की योजना है। वर्चुअल पिंक सीट्स को मंगलवार को मैक्ग्रा फाउंडेशन ने किया था।

2005 में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिए ग्लैन मैक्ग्रा फाउंडेशन का गठन

दरअसल 2005 में ग्लैन मैक्ग्रा और उनकी पत्नी जेन ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिए मैक्ग्रा फाउंडेशन की स्थापना की थी। जेन को ब्रेस्ट कैंसर था। तीन साल बाद 2008 में जेन का निधन हो गया। सिडनी ग्लेन मैक्ग्रा का होम ग्राउंड है।

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन को जेन मैक्ग्रा डे के नाम से जाना जाता है

टेस्ट के तीसरे दिन को जेन मैक्ग्रा डे' के नाम से भी जाना जाता है। इस जागरूकता अभियान को सपोर्ट करने के लिए फैंस गुलाबी रंग के कपड़े पहनते हैं। वहीं इस मैच से जीतने पैसे आते हैं, उसे मैक्ग्रा बेस्ट केयर नर्सेज को दिया जाता है।

चूंकि कोरोना की वजह से इस बार स्टेडियम में 25% लोगों को प्रति दिन स्टेडियम में जाने की अनुमति दी गई है। यानी 38 हजार दर्शकों की क्षमता वाले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में सिर्फ 9,500 को हर रोज एंट्री मिल सकेगी।
भारतीय टीम के लंच तक 4 विकेट गिर चुके थे
लंच तक भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए हैं।चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत क्रीज पर उपस्थित हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब भी भारत पर 158 रन की बढ़त हासिल है। पहले सत्र में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 84 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर पहली पारी में 338 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिंक सीट़स लॉन्च के दौरान मैक्ग्रा फाउंडनेशन के सदस्य और ग्लेन मैक्ग्रा। इससे मिलने वाले पैसे को मैक्ग्रा बेस्ट केयर नर्सेज को जाएगा

2021 में महिला स्पोर्ट्स में 7300 करोड़ से ज्यादा के रेवेन्यू की उम्मीद January 08, 2021 at 02:59PM

पुरुष स्पोर्ट्स की तुलना में कम मार्केटिंग और प्रमोशन बजट के बावजूद 2021 महिला स्पोर्ट्स के लिए उभरता हुआ बाजार बन सकता है। डेलॉय की प्रिडिक्शन रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में एलीट महिला स्पोर्ट्स के टीवी राइट्स और स्पॉन्सरशिप डील में 45% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

महिला स्पोर्ट्स में करीब 7340 करोड़ रु. के रेवेन्यू की उम्मीद है। इसकी वजह है फैंस की बढ़ती रुचि। नीलसन की स्टडी के मुताबिक, 84% जनरल स्पोर्ट्स फैंस की महिला स्पोर्ट्स में दिलचस्पी है।

महिला स्पोर्ट्स की व्यूअरशिप बढ़ रही
112 करोड़ लोगों ने फीफा महिला वर्ल्ड कप देखा था। हर मैच को 1.73 करोड़ लोगों ने देखा था, जो कि पिछली बार से दोगुने से भी ज्यादा है। महिला NBA के पिछले सीजन में पहले के मुकाबले 68% व्यूअरशिप बढ़ी थी। वहीं, मीडिया कवरेज भी 15% बढ़ी। महिला पीजीए की व्यूअरशिप पिछले सीजन में 21% तक बढ़ी । दो सीजन मिलाकर इसमें 68% की बढ़ोतरी हुई। वहीं, नेशनल महिला सॉकर लीग (NWSL) के चैलेंज कप की व्यूअरशिप भी 493% बढ़ी ।

महिलाओं के विज्ञापन ज्यादा प्रभावी
148% तक ज्यादा सशक्त माना जाता है, उन विज्ञापनों को जिसमें महिला स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाता है। पुरुष स्पोर्ट्स से ज्यादा प्रभावी। जिस विज्ञापन में महिला खिलाड़ी हैं, उनको 6.5 सेकंड ज्यादा अटेंशन मिला। जिन विज्ञापन में महिलाएं हैं, उन्हें व्यूअर 4.8 गुना ज्यादा याद रखता है। नाइकी की 2019 की अमेरिका महिला फुटबॉल टीम की जर्सी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा बिकी।

महिला स्पोर्ट्स के टीवी राइट्स भी बढ़ रहे
महिला यूरो कप के राइट्स को 1070 करोड़ में बीबीसी ने खरीदे, जो कि पिछली बार से 9 करोड़ ज्यादा है। वहीं, फ्रांस के चैनल ने यूरो कप के राइट्स को 1165 करोड़ रुपए में खरीदे, जो कि पिछली बार के मुकाबले दोगुने से ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिला NBA के पिछले सीजन में पहले के मुकाबले 68%  व्यूअरशिप बढ़ी थी। (फाइल फोटो)

इवेंट कंपनी से करार खत्म, कंपनी को हर साल 40 करोड़ रुपए मिलते थे January 08, 2021 at 02:22PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब खुद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कराएगा। इसके पहले लीग के आयोजन के लिए उसने अमेरिका की इवेंट कंपनी IMG के साथ करार किया था। अब तक हुए सभी 13 सीजन का आयोजन IMG ने कराया।

2007-08 में IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने 27 करोड़ रुपए हर साल के हिसाब से 10 साल का करार किया था। लेकिन 2009 में चुनाव के कारण लीग को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट करना पड़ा था। तब IMG को 33 करोड़ दिए गए थे। 2010 से इसे 28 करोड़ कर दिया गया। 2017 में फिर 5 साल का करार हुआ था और कंपनी को लगभग 40 करोड़ रुपए हर साल मिल रहे थे।

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अब लीग के दौरान अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग टेंडर निकाले जाएंगे। इस बार देश में चुनिंदा वेन्यू पर ही लीग के मुकाबले कराए जा सकते हैं। यदि कोरोना स्थिति नहीं बदली तो एक बार फिर लीग UAE में होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL का 13वां सीजन मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।

Ind Vs Aus 3rd test Match Live Score: भारत को चौथा झटका, 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे हनुमा विहारी January 08, 2021 at 08:41AM

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम के 96 रन से मैच की शुरुआत करते हुए कप्तान रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने शुरुआत की। तीसरे दिन मैच की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रहाणे पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मैच के तीसरे दिन पैट कमिंस ने टीम इंडिया को आज पड़ा झटका दिया। कमिंस की छोटी गेंद को मारने के चक्कर में रहाणे बोल्ड हो गए। रहाणे 22 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। तब भारतीय टीम का स्कोर 117-3 हो गया। रहाणे के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन हनुमा विहारी ज्यादा देर मैदान में टिक नहीं सके। टीम का स्कोर अभी 142 ही हुआ था कि रन लेने के चक्कर में हनुमा विहारी हेजलबुड के हाथों रन आउट हो गए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 142 रन हो गया। विहारी के बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने मैदान पर आए हैं। अब पुजारा और ऋषभ पंत टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुक्रवार को 96 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण स्मिथ के 131 रन रहे जिसके लिए उन्होंने 226 गेंदों का सामना किया तथा 16 चौके लगाए। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन (91) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की (62) ने उपयोगी योगदान दिया। स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। जडेजा ने लाबुशेन को शतक से वंचित किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। जडेजा ने 62 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीन सैनी ने दो-दो तथा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। जडेजा ने बेहतरीन थ्रो पर स्मिथ को रन आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।

दुबई से लौटकर सीधे अपने फॉर्म हाउस पहुंचे धोनी, स्ट्रॉबेरी खाकर बोले- मार्केट में नहीं बचेगी January 08, 2021 at 01:38AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितने क्रिकेट के दीवाने हैं उतने ही वो खेल खलिहान और खेती के भी दीवाने हैं। पिछले काफी दिनों से धोनी के फॉर्म हाउस में हो रही स्ट्रॉबेरी की खेती की चर्चाएं हो रही हैं। आज खुद माही ने अपने फॉर्म हाउस से स्ट्रॉबेरी तोड़कर खाई। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर बाकयदा इस पोस्ट किया। महेंद्र सिंह धोनी () दुबई से छुट्टियां मनाकर भारत लौटे हैं। वो अब वहां से लौटते के साथ धोनी अपने फॉर्म हाउस पहुंचे और अपनी फसल की निगरानी की। आईपीएल खेलने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) दुबई में ही रुक गए थे और उनका परिवार भी वहां पहुंच गया था। धोनी ने पत्नी साक्षी का भी बर्थडे उन्होंने वहीं मनाया था। धोनी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है। धोनी इस वीडियो में स्ट्रॉबेरी के पौधों के पास खड़े हैं। वो पौधे से स्ट्रॉबेरी तोड़ते हैं और खा लेते हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अगर मैं ऐसे ही खेत में आता रहा और खाता रहा तो मार्केट में कोई स्ट्रॉबेरी नहीं बचेंगी।'

136 टेस्ट पारियों में 27 शतक लगाए; तेंदुलकर और विराट ने इसके लिए 141 इनिंग्स खेलीं थीं January 08, 2021 at 12:43AM

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को सिडनी में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की 27वीं सेंचुरी लगाई। इसी के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्मिथ ने 136 पारियों में 27वीं सेंचुरी लगाई। वहीं, कोहली और सचिन ने इसके लिए 141 पारियां खेलीं थीं।

सबसे तेज 27 सेंचुरी का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम
भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। वे टेस्ट में सबसे तेज 27 शतक पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने 70 पारियों में 27 शतक लगाए थे।

कोहली के बराबर आए स्मिथ
टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में भी स्मिथ ने कोहली की बराबरी की। दोनों के अब तक टेस्ट में 27-27 सेंचुरी लगाई हैं। टेस्ट में स्मिथ के अब कोहली से ज्यादा रन है। स्मिथ ने इस फॉर्मेट में अब तक 7,368 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 7,318 रन बनाए हैं।

स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे तेज 8 सेंचुरी लगाई
स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट में यह 8वां शतक था। इसके लिए स्मिथ ने सबसे कम 25 पारियां खेली हैं। इससे पहले सबसे कम पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर गैरी सोबर्स के नाम था। सोबर्स ने 30 पारियों में यह कारनामा किया था।

वहीं, तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही एक और दिग्गज सर विवियन रिचर्डस का नाम है। रिच‌र्ड्स ने भारत के खिलाफ 8 शतक लगाने के लिए 41 पारियां खेलीं थीं। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 51 पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए थे।

प्लेयर टेस्ट में भारत के खिलाफ 8 शतक के लिए कितनी पारियां
स्टीव स्मिथ 25
सर गैरी सोबर्स 30
सर विवियन रिच‌र्ड्स 41
रिकी पोंटिंग 51

स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सूखे को किया खत्म
पिछले 2 साल से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट में शतक नहीं लगाया था। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के इस सूखे को भी खत्म किया। भारत के खिलाफ 2017 में स्मिथ ने ही आखिरी शतक लगाया था। धर्मशाला में खेले गए इस टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 111 रन बनाए थे।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई 11 पारियों में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था। हालांकि, भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्मिथ और वॉर्नर टीम में नहीं थे। बॉल टेम्परिंग के आरोप में उनपर 1 साल का बैन लगा था।

ऑस्ट्रेलिया को भारत पर अब भी 242 रन की बढ़त
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट गंवाकर 96 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा।

स्मिथ 226 बॉल पर 131 रन बनाकर जडेजा के हाथों रनआउट हुए। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए जडेजा, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके। एक सफलता मोहम्मद सिराज को मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी टेस्ट में स्मिथ 226 बॉल पर 131 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के हाथों रनआउट हुए।

सिडनी टेस्ट : रोहित शर्मा जल्दी लौटे पविलियन, सोशल मीडिया पर ट्रोल January 08, 2021 at 12:00AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में मात्र 26 रन बना पाए। रोहित सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। फैंस को उम्मीद थी कि वह बड़ा स्कोर करेंगे लेकिन शुक्रवार को 26 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। रोहित को जोश हेजलवुड ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। रोहित ने 77 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। मौजूदा दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे रोहित से काफी उम्मीदें थीं। रोहित के बारे में कुछ ने कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर खास नहीं कर पाते हैं। एक यूजर ने तो उनके आंकड़े दिखाए कि वह किस तरह विदेश में टेस्ट में फ्लॉप रहते हैं। हालांकि विराट भारत से बाहर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे थे। कुछ फैंस ने उनका बचाव भी किया और कहा कि वह पिछले दो महीने से किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेले हैं। सिडनी में इस टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 96 रन बनाए लेकिन दो विकेट गंवा दिए। स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। कैप्टन अजिंक्य रहाणे (5) और चेतेश्वर पुजारा (9) दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद पविलियन लौटे। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 242 रन पीछे है।

स्मिथ को ‘रन-आउट’ करना मेरा बेस्ट फील्डिंग प्रदर्शन: रविंद्र जडेजा January 07, 2021 at 11:20PM

सिडनी भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ को रन आउट करने को अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण प्रयास करार दिया और कहा कि वह बार बार इसे ‘रिवाइंड’कर देख सकते हैं। स्मिथ 130 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और 11वें नंबर के बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ हर गेंद को खेलने के मूड में थे लेकिन जडेजा के स्टंप पर सीधे थ्रो से उनकी पारी का अंत हुआ। जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से भागते हुए गेंद ली और इसे सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया। यह पूछने पर कि वह क्या देखना पसंद करेंगे, उन्होंने जो चार विकेट लिए या फिर यह रन-आउट तो इस सीनियर ऑल राउंडर ने जवाब दिया, ‘मैं इस रन-आउट को ‘रिवाइंड’ (पीछे करना) करके ‘प्ले’ करूंगा क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। 30 गज के घेरे के बाहर से सीधे हिट करना, यह ऐसा क्षण है जो आपको संतोष देता है। ’ सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘तीन या चार विकेट चटकाना ठीक है लेकिन यह रन-आउट हमेशा मुझे याद रहेगा। ’ जडेजा इस दौरे पर फील्डिंग में काफी फुर्तीले रहे हैं जिसमें उन्होंने कुछ शानदार कैच भी लपके हैं जिसमें से एक एमसीजी पर भागते हुए मैथ्यू वेड का कैच लपकना था और शुक्रवार को महत्वपूर्ण समय पर स्मिथ को रन-आउट करना भी काफी अहम रहा, वर्ना ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में 25 से 30 अतिरिक्त रन जुड़ सकते थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रन पर आउट कर दूसरे दिन स्टंप तक दो विकेट पर 96 रन बना लिए थे।

चहल और धनश्री का खूबसूरत स्केच, युवा कलाकार की प्रतिभा को यूं किया सलाम January 07, 2021 at 11:32PM

नई दिल्ली भारतीय स्पिनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अकसर फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। युजवेंद्र और उनकी पत्नी की एक खूबसूरत तस्वीर युवा कलाकार जेशा अहीर ने बनाई जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर शेयर किया। टीम इंडिया के इस स्टार स्पिनर ने इस युवा आर्टिस्ट की प्रतिभा को सलाम किया। जेशा एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं और वह उंगलियों की मदद से चित्रकारी कर लेते हैं। जेशी की बनाई तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। देखें, जेशा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उंगलियों की मदद से चहल और उनकी पत्नी धनश्री की ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर बनाई। उन्होंने चहल और धनश्री को भी टैग किया। बाद में चहल ने जेशा के इस वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया। साथ ही उनकी और धनश्री की जो तस्वीर बनी थी, उसके स्क्रीनशॉट को भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया। 30 वर्षीय चहल ने करियर में अभी तक 54 वनडे और 45 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 92 और टी20 इंटरनैशनल में 59 विकेट झटके हैं। वह आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं।

शुभमन ऑस्ट्रेलिया में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा टेस्ट ओपनर बने January 07, 2021 at 11:13PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी लगाई। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बने।

उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की। टीम इंडिया के लिए 14 पारियों के बाद इन दोनों ने 50+ रन की पार्टनरशिप निभाई। जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा (26 रन) को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।

भारतीय प्लेयर्स को छेड़ते रहे लाबुशेन: गिल से पूछा- सचिन-कोहली में से कौन फेवरेट है? रोहित से पूछा- क्वारैंटाइन में क्या किया?

21 साल में ऑस्ट्रेलिया में लगाई फिफ्टी
शुभमन गिल ने आउट होने से पहले 101 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। उन्हें पैट कमिंस ने कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले पहले ओपनर बने। शुभमन गिल ने 21 साल की उम्र में फिफ्टी लगाई।

रवि शास्त्री वनडे में 50+ स्कोर करने वाले सबसे युवा ओपनर
ऑस्ट्रेलिया में वनडे में बतौर ओपनर भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री के नाम है। उन्होंने 22 साल की उम्र में यह कारनामा किया था। जबकि टी-20 में यह रिकॉर्ड लोकेश राहुल के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 26 साल की उम्र में फिफ्टी लगाई थी।

फॉर्मेट प्लेयर उम्र
टेस्ट शुभमन गिल 21 साल
वनडे रवि शास्त्री 22 साल
टी-20 लोकेश राहुल 28 साल

एशिया के बाहर 50+ स्कोर करने वाले चौथे युवा ओपनर
शुभमन एशिया के बाहर 50+ स्कोर करने वाले ओवरऑल चौथे सबसे युवा ओपनर भी बने। रवि शास्त्री के नाम एशिया के बाहर 50+ स्कोर करने वाले सबसे युवा ओपनर बनने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

प्लेयर उम्र जगह साल
रवि शास्त्री 20 साल 44 दिन इंग्लैंड 1982
माधव आप्टे 20 साल 108 दिन वेस्टइंडीज 1952/53
पृथ्वी शॉ 20 साल 112 दिन न्यूजीलैंड 2019/20
शुभमन गिल 21 साल 122 दिन ऑस्ट्रेलिया 2020/21

शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में डेब्यू किया
शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 45 रन और दूसरी पारी में नाबाद 35 रन की पारी खेली थी।

शुभमन ने करियर की पहली फिफ्टी जड़ी, जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर किया

ऑस्ट्रेलिया को भारत पर अब भी 242 रन की बढ़त
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट गंवाकर 96 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा।

स्मिथ 226 बॉल पर 131 रन बनाकर जडेजा के हाथों रनआउट हुए। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए जडेजा, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके। एक सफलता मोहम्मद सिराज को मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shubman Gill becomes youngest Test opener to score 50+ in Australia opening partnership with Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने AUS के खिलाफ पूरा किया सिक्स का शतक, रचा इतिहास January 07, 2021 at 10:25PM

सिडनी रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर सीरीज के तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया में क्वॉरनटीन नियमों के चलते वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने एक खास मुकाम हासिल कर लिया। नाथन लायन की गेंद पर छक्के के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने लायन को जल्दी आक्रमण पर लगा दिया लेकिन रोहित ने उन्हें शुरुआत में सेट नहीं होने दिया। उन्होंने आगे बढ़कर उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। यह देखिए वह सिक्स रोहित हालांकि लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और भारतीय पारी के 27वें ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने। लायन की गेंद पर उनके खिलाफ अपील खारिज कर दी गई थी लेकिन इसके बाद वह हेजलवुड की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। उन्होंने 26 रन बनाए। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद भी गिल ने अपना खेल जारी रखा। उन्होंने 50 रन बनाए। रोहित सीमित ओवरों की सीरीज और पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

सिडनी टेस्ट: स्मिथ की धाकड़ सेंचुरी, जडेजा ने भी दिखाया कमाल January 07, 2021 at 09:02PM

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 242 रन पीछे है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय कैप्टन अजिंक्य रहाणे (5) और चेतेश्वर पुजारा (9) क्रीज पर थे। भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पविलियन लौटे। जानते हैं, दूसरे दिन क्या-क्या रहा खास..

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 2 विकेट पर 96 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपने धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।


AUS vs IND 3rd Test: दूसरे दिन छाए रविंद्र जडेजा, स्टीव स्मिथ की शानदार सेंचुरी

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 242 रन पीछे है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय कैप्टन अजिंक्य रहाणे (5) और चेतेश्वर पुजारा (9) क्रीज पर थे। भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पविलियन लौटे। जानते हैं, दूसरे दिन क्या-क्या रहा खास..



रहाणे और पुजारा से उम्मीद
रहाणे और पुजारा से उम्मीद

सिडनी टेस्ट मैच में दूसरे दिन तक भारत ने 96 रन बनाए लेकिन दो विकेट गंवा दिए। ओपनर रोहित शर्मा (26) को जोश हेजलवुड ने और शुभमन गिल (50) को पैट कमिंस ने पविलियन भेजा। कैप्टन अजिंक्य रहाणे (5) और चेतेश्वर पुजारा (9) दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद पविलियन लौटे। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 242 रन पीछे है।



​स्मिथ का 27वां टेस्ट शतक
​स्मिथ का 27वां टेस्ट शतक

सिडनी में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा और वह 131 रन बनाकर रन आउट हुए। स्मिथ ने 226 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 16 चौके लगाए। वह अंतिम विकेट के रूप पर पविलियन लौटे। यह उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक रहा और उन्होंने विराट कोहली (27 टेस्ट सेंचुरी) की बराबरी कर ली।



​रविंद्र जडेजा का कमाल
​रविंद्र जडेजा का कमाल

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दमदार प्रदर्शन किया और कुल 4 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने स्मिथ को सीधे थ्रो पर रन आउट भी किया। जडेजा ने लाबुशेन (91), मैथ्यू वेड (13), पैट कमिंस (0) और नाथन लियोन (0) को शिकार बनाया।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Orgasmic stuff 🔥 <a href="https://twitter.com/hashtag/Jaddu?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Jaddu</a> <a href="https://t.co/0AmtVw1OoZ">pic.twitter.com/0AmtVw1OoZ</a></p>&mdash; ✨☬ (@Kourageous__) <a href="https://twitter.com/Kourageous__/status/1347391065901453312?ref_src=twsrc%5Etfw">January 8, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

​गिल की पहली टेस्ट फिफ्टी
​गिल की पहली टेस्ट फिफ्टी

युवा ओपनर शुभमन गिल ने 100 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पारी के 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल से अपना निजी स्कोर 50 रन पहुंचाया। हालांकि अगले ओवर की पहली ही गेंद पर वह पैट कमिंस का शिकार बन गए जिन्हें कैमरन ग्रीन ने लपक लिया। गिल ने 101 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए।



​शतक से चूके लाबुशेन
​शतक से चूके लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया का दिन का पहला विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में गिरा, जब मार्नस लाबुशेन (91) को रविंद्र जडेजा ने रहाणे के हाथों कैच करा दिया। लाबुशेन ने 196 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए।



​खास नहीं कर सके रोहित शर्मा
​खास नहीं कर सके रोहित शर्मा

रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और जोश हेजलवुड ने अपनी ही गेंद पर उन्हें लपक लिया। रोहित ने 77 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।



सैनी और बुमराह ने भी दिए झटके
सैनी और बुमराह ने भी दिए झटके

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नवदीप सैनी और स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। पहले दिन विल पुकोवस्की (62) को पविलियन भेजने वाले नवदीप सैनी ने मिशेल स्टार्क (24) को शिकार बनाया। बुमराह ने कैमरन ग्रीन (0) और कैप्टन टिम पेन (1) को पविलियन भेजा। मोहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला।



भारत का ऑस्ट्रेलिया को मजबूत जवाब, दूसरे दिन बनाए दो विकेट पर 96 रन January 07, 2021 at 09:45PM

सिडनी अनुभवी स्टीव स्मिथ के 27वें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 338 रन बना भारत ने इसके जवाब में सहज शुरुआत करके दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए थे। वह अभी ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा (9) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (5) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत की ओर से ने अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी बनाई। उन्होंने 50 रन की पारी खेली वहीं उपकप्तान 26 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण स्मिथ के 131 रन रहे जिसके लिए उन्होंने 226 गेंदों का सामना किया तथा 16 चौके लगाए। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन (91) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की (62) ने उपयोगी योगदान दिया। स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। जडेजा ने लाबुशेन को शतक से वंचित किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। जडेजा ने 62 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीन सैनी ने दो-दो तथा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। जडेजा ने बेहतरीन थ्रो पर स्मिथ को रन आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह दो विकेट पर 166 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा स्मिथ, लाबुशेन और निचले क्रम में मिशेल स्टार्क (24) की सकारात्मक बल्लेबाजी से दूसरे दिन लगभग 51 ओवरों में 172 रन जोड़े। सिडनी के विकेट से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही है लेकिन जडेजा तथा नई गेंद लेने के बाद बुमराह और सैनी ने अच्छी गेंदबाजी की। सुबह के सत्र में दो बार बारिश ने व्यवधान डाला। पहली बार बारिश थमने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन का विकेट गंवाया जो केवल नौ रन से शतक से चूक गए। जडेजा की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद को उन्होंने कट करने का प्रयास किया लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास गई जिन्होंने उसे बेहद खूबसूरती से कैच में बदला। लाबुशेन ने 196 गेंदें खेली तथा 11 चौके लगाए। मैथ्यू वेड (13) ने जडेजा को अपना विकेट इनाम में दिया। उन्होंने सीधी गेंद पर मिडऑन पर हवा में लहराता कैच दिया। वह श्रृंखला में पहले भी इस तरह से अपना विकेट गंवा चुके हैं। भारत ने 80 ओवर पूरे होते ही नई गेंद ली। बुमराह ने खूबसूरत गेंद पर कैमरन ग्रीन को (शून्य) पगबाधा आउट किया और फिर टिम पेन (एक) की गिल्लियां बिखेरी। जडेजा ने पैट कमिन्स को आउट किया जिसके बाद स्मिथ ने सैनी की गेंद पर तीन रन लेकर अपना शतक पूरा किया। यह पिछले छह वर्षों में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पहला शतक था। स्मिथ के लिये भी यह पारी महत्वपूर्ण थी क्योंकि पहले दो मैचों में वह केवल 10 रन बना पाए थे। सिडनी में हालांकि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रविचंद्रन अश्विन को हावी नहीं होने दिया। भारत के दोनों स्पिनरों ने कुछ शॉर्ट पिच गेंदें की जिन पर स्मिथ ने अच्छे रन बटोरे। शतक पूरा करने के बाद स्मथ अधिक आक्रामक होकर खेले जिससे ऑस्ट्रेलिया 300 रन के पार पहुंचने में सफल रहा।

रोहित और गिल ने जो किया, कोई भारतीय ओपनिंग जोड़ी 10 साल में नहीं कर पाई January 07, 2021 at 08:59PM

सिडनी भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। उन दोनों ने मिलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में सधी हुई शुरुआत दी। शर्मा-गिल की अच्छी शुरुआत बॉर्डर-गावसकर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गिल (Shubman Gill Half Century) ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक बनाया। वह 50 रन बनाकर पैट कमिंस (Pat Cummins) का शिकार बने। इस साझेदारी ने 27 ओवर तक बल्लेबाजी की। 10 साल बाद बना यह रेकॉर्ड दिसंबर साल 2010 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने एशिया के बाहर 20 ओवर या उससे ज्यादा बल्लेबाजी की हो। उस समय वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन में 29.3 ओवर बैटिंग की थी। इस बीच भारत ने एशिया से बाहर 92 पारियां खेली हैं लेकिन एक बार भी कोई सलामी जोड़ी 20 ओवर तक नहीं टिक सकी। रोहित-अग्रवाल ने किया था कमाल रोहित और गिल ने 19वें ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी की। यह 14 पारियों में पहली बार है जब भारतीय सलामी जोड़ी ने 50 रन से अधिक की साझेदारी की। इससे पहले साल 2019 में रोहित और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में 317 रन जोड़े थे।