Friday, September 3, 2021

टोक्यो पैरालिंपिक में नवदीप की जीत के लिए अखंड जोत:शाम 3:40 बजे शुरू होगा मैच; गांव में मुकाबला देखने को लगाई गई LED, मां बोली- डेढ़ साल से मिली नहीं हूं बेटे से September 03, 2021 at 04:20PM

टोक्यो पैरालिंपिक LIVE:प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में भारत के लिए कम से कम सिल्वर पक्का किया; सेमीफाइनल में  में फुजिहारा डाइसुके को हराया September 03, 2021 at 03:48PM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:रोहित-राहुल की पार्टनरशिप से भारत मजबूत, पिच बल्लेबाजी के लिए अब पहले से आसान हुई September 03, 2021 at 03:19PM

इंग्लैंड को पहली पारी में 99 रन की बढ़त, रोहित-राहुल ने दूसरी पारी में दिलाई बेहतर शुरुआत September 03, 2021 at 08:34AM

ओवल मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) और (Chris Woakes) की अर्धशतकीय पारियों के बूते इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए। पहली पारी में भारत को 191 रन पर ढेर करने वाली मेजबान टीम को पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए थे। हालांकि टीम इंडिया अभी भी मेजबान की पहली पारी से 56 रन पीछे है। केएल राहुल 22 और रोहित शर्मा 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित को छह रन के स्कोर में जीवनदान मिला जब रोरी बर्न्स ने दूसरी स्लिप में उनका कैच ड्रॉप कर दिया। पोप ने 159 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेल इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारा। इसके बाद वोक्स ने धुआंधार 50 रन की पारी खेल इंग्लैंड को मजबूत बढ़त दिला दी। एक समय इंग्लैंड की आधी टीम 62 रन पर पर पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद पोप ने ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। टी के बाद शार्दुल ठाकुर ने पोप को शतक से वंचित कर दिया। शार्दुल की गेंद पोप के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से जा टकराई और वह बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। पोप ने 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 159 गेंदों पर 6 चौके लगाए। पोप ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी की। इसके बाद मोईन अली के साथ उन्होंने 71 रन जोड़े। पोप और वोक्स के बीच 28 रन की साझेदारी हुई। एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे वोक्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 60 गेंदों पर 11 चौके लगाए। लंच के बाद सिराज ने बेयरस्टो को बनाया शिकार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को लंद के बाद जल्द ही पवेलियन भेज दिया। बेयरस्टो 37 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली ने 35 रन का योगदान दिया। मोईन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। लंच तक भारत ने सिर्फ 2 विकेट चटकाए भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के सिर्फ 2 विकेट ही चटका पाए थे। ये दोनों विकेट उमेश यादव के खाते में गए। उमेश ने पहले नाइटवाचमैन क्रेग ओवर्टन को आउट किया उसके बाद डेविड मलान को अपना शिकार बनाया। लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 139 रन बनाए थे। उमेश ने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि ओवर्टन को के हाथों कैच आउट करा हासिल की। उमेश ने यह रेकॉर्ड अपने 49वें टेस्ट में बनाया। इंग्लैंड ने 3 विकेट से 53 रन से आगे खेलना शुरू किया इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 3 विकेट पर 53 रन से किया। मेजबान टीम ने पहले सेशन में 25 ओवर में 86 रन बनाए थे। पिछले नौ महीने में पहला टेस्ट खेल रहे उमेश ने पहले स्पैल में प्रभावित किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं।

जब कसना था शिकंजा तब बेबस दिख रहे थे कोहली, वरना मुट्ठी में होता मैच September 03, 2021 at 08:13AM

ओवलदो दिन के खेल के बाद भले ही ओवल टेस्ट बराबरी पर खड़ा लग रहा हो, लेकिन सच तो ये है कि भारत ने एक शानदार मौका गंवा दिया। वो चांस जिसपर टीम इंडिया जीत का डांस कर सकती थी। अंग्रेजों को दोनों हाथों से दबोच सकती थी। कप्तान कोहली को भी पता है कि उनकी टीम ने क्या खोया है। भगवान न करे भारतीय बोलर्स की ये गलती पूरी टीम पर भारी न पड़ जाए।

आपको कोहली को कभी भी मैच से बाहर नहीं रख सकते। चाहे खुशी हो या गम, अपनी भावनाओं को यह भारतीय कप्तान हमेशा जाहिर करते दिखता है। ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जब मैच भारत की पकड़ से फिसल रहा था तब वह इस तरह बेबस दिख रहे थे।


जब कसना था शिकंजा तब बेबस दिख रहे थे कोहली, वरना मुट्ठी में होता मैच

ओवल

दो दिन के खेल के बाद भले ही ओवल टेस्ट बराबरी पर खड़ा लग रहा हो, लेकिन सच तो ये है कि भारत ने एक शानदार मौका गंवा दिया। वो चांस जिसपर टीम इंडिया जीत का डांस कर सकती थी। अंग्रेजों को दोनों हाथों से दबोच सकती थी। कप्तान कोहली को भी पता है कि उनकी टीम ने क्या खोया है। भगवान न करे भारतीय बोलर्स की ये गलती पूरी टीम पर भारी न पड़ जाए।



गलती पर गलती होती रही
गलती पर गलती होती रही

अगर आपने मैच देखा होगा, तो समझ ही रहे होंगे कि हम मैच के किस मोड़ की बात कर रहे हैं। 62 पर पांच विकेट गंवा चुकी इंग्लिश टीम 151 रन पर छठा विकेट खोती है। पहली गलती तो यहां हुई। फिर मैदान पर एक और साझेदारी हुई। अगला विकेट जब गिरा तब स्कोबोर्ड पर 151 रन लग चुके थे। फिर मोईन अली टिक गए, उन्होंने स्कोर 222 तक पहुंचा दिया। अब लगने लगा था कि भारतीय बोलर्स जल्द ही इंग्लिश पारी समेट देंगे, लेकिन यहां तीसरी और सबसे बड़ी गलती हुई।



शुरू में जोश भरते दिखे
शुरू में जोश भरते दिखे

आठवें नंबर पर आकर क्रिस वोक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। नई गेंद से हर बोलर को मारा। मैदान में जहां चाहा वहां शॉट लगाया। अपने 50 में से 44 रन तो सिर्फ 11 चौके से ही निकाले। इस दौरान कप्तान कोहली पूरी तरह असहाय नजर आए, उनका हर दांव उल्टा पड़ रहा था। न तो गेंदबाज प्रभावी नजर आ रहे थे और न ही फिल्डर्स का साथ मिल रहा था।



चेहरे पर साफ दिख रहा था दबाव
चेहरे पर साफ दिख रहा था दबाव

पुछल्ले बल्लेबाजों का चौके-छक्के उड़ाना कोहली को कतई रास नहीं आ रहा था। क्रिस वोक्स को तो किस्मत का भी भरपूर साथ मिल रहा था। कभी स्लिप्स के ऊपर से गेंद बाउंड्री के पार हो जाती तो कभी ऐसी जगह गिरती, जहां कोई फिल्डर नहीं होता। इस दौरान विराट के चेहरे पर दबाव और झुंझलाहट दोनों साफ तौर पर देखी जा सकती था।



भारत के लिए जो काम शार्दुल ने किया, इंग्लैंड के लिए वही कमाल कर गए क्रिस वोक्स September 03, 2021 at 07:50AM

ओवल किसी भी खिलाड़ी के लिए चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं होता। कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है। लेकिन इंग्लैंड के ने क्या कमाल का कमबैक किया है। एक साल बाद टेस्ट खेलने उतरे इस ऑलराउंडर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से यह जता दिया कि क्रिकेट के लंबे प्रारूप में उनकी क्या अहमियत है। वोक्स ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन वही काम किया जो काम पहले दिन भारत के शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में किया था। दाएं हाथ के वोक्स ने 9वें नंबर पर उतरकर 60 गेंदों पर 50 रन ठोक डाले। वोक्स के टेस्ट करियर की इस छठी अर्धशतकीय पारी पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए और 99 रन की अहम बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की टीम एक समय 255 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी। वोक्स ने ओली पोप के साथ 28 जबकि जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर 35 रन की साझेदारी की। वोक्स (Chris Woakes) ने खुलकर बैटिंग की। उन्होंने जिधर चाहा उधर शॉट लगाए। वोक्स के सामने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) असहाय नजर आ रहे थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वोक्स को कैसे आउट किया जाए। कोहली इस दौरान अपने गेंदबाजों को रोटेट करते रहे लेकिन किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। वोक्स की शानदार पारी में 11 चौके शामिल थे। उन्होंने 83 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वोक्स भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में लगातार 3 चौके लगाए। क्रिकेट के दिग्गजों ने भी वोक्स की इस पारी को खूब सराहा। एक साल बाद की वापसी वोक्स ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल (2020) अगस्त में साउथैम्प्टन में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके बाद से चोट की वजह से वह टीम से बाहर थे लेकिन जिस तरह से उन्होंने कमबैक किया है वह काबिलेतारीफ है। रोहित और पंत जैसे बल्लेबाजों को बनाया था शिकार पहली पारी में वोक्स ने भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहले ओपनर रोहित शर्मा को आउट किया था। इसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन की राह दिखाई थी। वोक्स की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय गेंदबाज एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए थे। शार्दुल ने कुछ यूं चलाया था बल्ला टीम इंडिया की पहली पारी में स्थिति पतली थी, 117 रन पर छह विकेट गिर चुके थे, लेकिन आठवें नंबर पर आकर शार्दुल ठाकुर ने ऐसे बल्ला चलाया कि मैदान पर खलबली मच गई। जिसने भी इस पारी को देखा यही कहा, किसी जय- वीरू की जरूरत नहीं, अगर ये ठाकुर क्रीज पर है। शार्दुल (Shardul Thakur) टीम में जगह ही इसलिए पाते हैं क्योंकि वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी जानते हैं, लेकिन 31 गेंद में अर्धशतक पूरा करना कोई तुक्का नहीं था। यह आंख बंद करके बल्ला घुमाने वाली पारी नहीं थी। वो गेंदबाज जिनके आगे सारे सूरमा ढेर हो गए, उन्हें मैदान के हर कोने में बाउंड्री लगाना अचानक बच्चों का खेल लगने लगा था। उमेश यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए महज 48 गेंद में 63 रन की साझेदारी की। अगर पालघर का यह जांबाज नहीं होता तो नि:संदेह भारत 191 रन नहीं बना पाता। अपने करियर का दूसरा अर्धशतक बनाते हुए शार्दुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सारे शॉट्स किसी मंझे हुए बल्लेबाज की तरह लगाए। स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव, बैकफुट पंच से लेकर पुल भी जमाते रहे।

गिरफ्तार किया गया मैच में घुसने वाला जार्वो, पुलिस ने सिरफिरे फैन पर लगाया हमले का आरोप September 03, 2021 at 07:30AM

ओवल भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में बार-बार मैदान में घुसकर खेल को प्रभावित करने वाले पिच इंवेडर (Pitch Invader) जार्वो 69 को गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्रिटिश प्रैंकस्टार और यूट्यूबर जार्वो का पूरा नाम डेनिल जार्विस है। पुलिस ने जार्वो को हमले के संदेह के आरोप में हिरासत में लिया है। फिलहाल वह दक्षिण लंदन पुलिस स्टेशन में है। बेयरस्टो को मारा था धक्का चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को जब जार्वो मैदान पर दौड़ते हुए आया तो जानबूझकर इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से टकरा गया। मामला इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर का है। तब उमेश यादव अपना ओवर पूरा कर रहे थे। विकेट पर ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो मौजूद थे। धक्का खाने के बाद बेयरस्टो काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। आनन-फानन में सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें ग्राउंड से बाहर किया था। बीच में रोकना पड़ा था खेल लॉर्ड्स, हेडिंग्ले के बाद यह उद्दंड प्रशंसक ओवल में जब शुक्रवार को दूसरे दिन ग्राउंड में दौड़ने लगा तब खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। यह इंग्लिश नागरिक भारतीय टीम का फैन है। इस पिच इवेंडर का असल मकसद सिर्फ अपनी हरकतों से मीडिया की सुर्खियां बनना और अपना मुफ्त प्रचार करना है। हालांकि यह बदतमीजी उसे भारी भी पड़ रही है। यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने उसकी लीड्स मैदान में आजीवन एंट्री बैन कर दी। साथ ही जुर्माना भी ठोका गया था। अब जेल की हवा खानी पड़ रही है। खुद को बता रहा था टीम इंडिया का मेंबर लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम की जर्सी पहनकर, जब वह मैदान पर घुसा तो फिल्डिंग करना चाहता था। जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोका तो खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बताने लगा। जार्वो की हरकत देखकर मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। फिर लीड्स टेस्ट में उसका इरादा बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरना था। तभी तो जब रोहित शर्मा आउट हुए तो हेलमेट और मास्क पहनकर मैदान में घुस गया था।

किसान पिता ने खेत को ही बनाया ट्रेनिंग ग्राउंड, तब जाकर हरविंदर ने जीता पैरालिंपिक मेडल September 03, 2021 at 06:36AM

तोक्योहरविंदर सिंह हरियाणा के कैथल गांव के रहने वाले हैं। मध्यम वर्गीय किसान परिवार में जन्में हरविंदर जब डेढ़ साल के थे तब उन्हें डेंगू हो गया था। लोकल डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया, जिसका साइड इफेक्ट ऐसा हुआ कि उनके पैरों ने ठीक से काम करना बंद कर दिया। बचपन में हुए इस हादसे का जिक्र आज इसलिए हो रहा है क्योंकि हरविंदर ने पैरालिंपिक खेलों में इतिहास रच दिया। तीरंदाजी में मेडल जीतने वाले पहले भारतीयपुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में शुक्रवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जब यूमेनोशिमा फाइनल फील्ड में दक्षिण कोरियाई तीरंदाज को हरविंदर ने शूटआउट में 6-5 से हराया। किन मिन सू को मात देते हुए भारत के इस पैरा तीरदाज ने कांस्य पदक अपने नाम किया। हरविंदर रैंकिंग राउंड में 21वें स्थान पर रहे थे और उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिका के केविन माथेर से मिली हार से पहले तीन एलिमिनेशन मुकाबले जीते। तोक्यो पैरालिंपिक में यह दिन का तीसरा और कुल 13वां पदक था। पिता ने खेत में ही तैयार करवाया रेंज 30 वर्षीय हरविंदर की इस सफलता के पीछे उनके किसान पिता का भी बड़ा योगदान है। अजीतनगर गांव से ताल्लुक रखने वाले इस तीरंदाज को लॉकडाउन में प्रैक्टिस के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। तब पिता ने अपने खेत में ही बेटे के लिए आर्चरी रेंज बना दिया ताकि ट्रेनिंग में आसानी हो। उन्होंने कहा, 'हम फसल काट चुके थे और खेत खाली थे तो मेरे पिता ने वहां तीरंदाजी रेंज तैयार करने में मदद की। इस तरह सुरक्षित रूप से मैं अभ्यास कर सका।’ भारत ने इस टोक्यो पैरालिंपिक में अबतक दो गोल्ड, छह रजत और पांच ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 13 पदक अपने नाम किए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे इकॉनमिक्सदुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी हरविंदर सिंह ने 2018 पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। पटियाला स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में इकॉनमिक्स में पीएचडी कर रहे सिंह ने कांस्य पदक के प्लेआफ में 5-3 से बढत बना ली थी, लेकिन कोरियाई तीरंदाज ने पांचवां सेट जीतकर मुकाबले को शूटआफ में खींचा। सिंह ने परफेक्ट 10 लगाया जबकि किम 8 ही स्कोर कर सके। हरविंदर सिंह को अर्थशास्त्र की पढाई के दौरान की गई रिसर्च और विश्लेषण काफी काम आया। पांच मैचों में तीन दबाव वाले मैच के दौरान अपने विश्लेषणात्मक दिमाग का इस्तेमाल करके हर टाई ब्रेक में जीत दर्ज की। बकौल हरविंदर, 'अर्थशास्त्र में हिसाब किताब अहम होता है और मैने अपने खेल में इसका इस्तेमाल किया । अपनी सोच में उसे डाला और उससे पदक जीतने में मदद मिली ।’ ऐसे जीता ब्रॉन्ज मेडलपहले दौर में हरविंदर सिंह ने इटली के स्टेफानो ट्राविसानी की चुनौती शूटआउट में 6-5 (10-7) से समाप्त की। वह तीसरे सेट में सात का निशाना लगाकर 4-0 की बढ़त गंवा बैठे, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए 5-5 से बराबरी की और शूट ऑफ में पहुंचे। सिंह ने टाई ब्रेकर में परफेक्ट 10 का निशाना लगाकर इसमें जीत हासिल की जबकि प्रतिद्वंद्वी केवल सात का ही निशाना लगा सका, इसके बाद उन्होंने रूसी पैरालिंपिक समिति के बाटो सिडेंडरझिएव को 6-5 से हराया। मुकाबले में 0-4 से पिछड़ने के बाद उन्होंने 5-5 से बराबरी की और शूटआफ में 8-7 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तीन बार के पैरालिंपियन जर्मनी के माइक जारजेवस्की को 6-2 से रौंदा।

'लातों के भूत-बातों से नहीं मानते', मैदान पर घुसने वाले जार्वो के सहवाग-नेहरा ने ऐसे लिए मजे September 03, 2021 at 05:43AM

ओवल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि पिच इंवेडर (Pitch Invader)'जार्वो69' लातों के भूत हैं जो बातों से नहीं मानने वाले हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब इस शख्स ने लाइव मैच के दौरान मैदान में जबरन घुसने की कोशिश की हो बल्कि इससे पहले भी मौजूदा टेस्ट सीरीज में जार्वो ने दो बार इसी तरह एंट्री की थी। लंदन के ओवल में सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को जब जार्वो मैदान पर दौड़ते हुए आए तो जानबूझकर उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को धक्का मार दिया। इसके बाद खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। सोनी स्पोटर्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर कॉमेंट्री कर रहे सहवाग ने कहा, ' यही घटना यदि पंजाब या दिल्ली में हुई होती तो फिर शायद यह व्यक्ति दोबारा मैदान में घुसने की कोशिश नहीं करता। लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं। पंजाब पुलिस के डंडे पड़ेंगे तो ये दोबारा ऐसे करने की कोशिश नहीं करेंगे।' आशीष नेहरा (Ashish Nehra) भी वीरू के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आए। मामला इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर का है। तब उमेश यादव अपना ओवर पूरा कर रहे थे। विकेट पर ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो मौजूद थे। सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे कि इस बार वह भारतीय गेंदबाजी का हिस्सा बनना चाहता था। आनन-फानन में सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें ग्राउंड से बाहर किया। इससे पहले भी यह शख्स लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में कुछ इसी तरह से दौड़ते हुए मैदान में प्रवेश किया था। बकौल सहवाग, ' मैं चाहता हूं कि ये एक बार ऐसी हरकत मोहाली में भी जरूर करें क्योंकि फिर इसके बाद वो कभी ऐसी हरकत नहीं कर पाएंगे।' लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम की जर्सी पहनकर, जब जार्वो मैदान पर घुसा तो फिल्डिंग करना चाहता था। जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोका तो खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बताने लगा। लीड्स में लगा बैन इस पिच इवेंडर का नाम डेनियल जार्विस उर्फ ‘जार्वो69' है, जिसका असल मकसद सिर्फ अपनी हरकतों से मीडिया की सुर्खियां बनना और अपना मुफ्त प्रचार करना है। हालांकि यह बदतमीजी उसे भारी भी पड़ रही है। यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने उसकी लीड्स मैदान में आजीवन एंट्री पर बैन कर दिया है।

मनिका बत्रा ने कोच सौम्यदीप रॉय पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैच फिक्स करने बोला था September 03, 2021 at 04:25AM

नई दिल्ली भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खेल रत्न से नवाजी जा चुकी मनिका की माने तो कोच सौम्यदीप रॉय ने उन्हें मैच फिक्स करने को कहा था। यही वजह है कि उन्होंने तोक्यो ओलिंपिक के दौरान कोच रॉय की मदद लेने से इनकार कर दिया था। कारण बताओ नोटिस का दिया जवाबभारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए मनिका ने इस बात का पुरजोर खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है। टीटीएफआई सूत्रों के अनुसार दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी ने कहा कि जिसने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए कहा था, अगर वह उनके साथ कोच के रूप में बैठे होते तो वह मैच पर फोकस नहीं कर पाती । कब हुई थी ये घटना? मनिका ने टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी को भेजे जवाब में कहा ,‘आखिरी मिनट पर उनके दखल से पैदा होने वाले व्यवधान से बचने के अलावा राष्ट्रीय कोच के बिना खेलने के मेरे फैसले के पीछे एक और अधिक गंभीर वजह थी। राष्ट्रीय कोच ने मार्च 2021 में दोहा में क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी प्रशिक्षु के खिलाफ मैच गंवा दूं ताकि वह ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सके। संक्षेप में मुझसे मैच फिक्सिंग के लिये कहा।’ अर्जुन अवॉर्डी हैं सौम्यदीप रॉय कई प्रयासों के बावजूद रॉय से संपर्क नहीं हो सका है। खिलाड़ी से कोच बने रॉय को मौजूदा राष्ट्रीय शिविर से बाहर रहने को कहा गया है। टीटीएफआई ने उन्हें उनका पक्ष रखने के लिए भी कहा है। बनर्जी ने कहा, ‘आरोप रॉय के खिलाफ हैं, उन्हें जवाब देने दीजिए। फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे।’ रॉय राष्ट्रमंडल खेलों की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है । मनिका बोली- सबूत भी है मनिका ने कहा ‘मेरे पास इस घटना का सबूत है जो मैं उचित समय आने पर पेश करूंगी। मुझे मैच गंवाने के लिए कहने राष्ट्रीय कोच मेरे होटल के कमरे में आए और करीब 20 मिनट मुझसे बात की, उन्होने अनैतिक तरीके से अपनी प्रशिक्षु को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जो उस समय उनके साथ आई थी।’ मनिका ने कहा, ‘मैने उनसे कोई वादा नहीं किया और तुरंत टीटीएफआई को इसकी जानकारी दी, उनके दबाव और धमकी का हालांकि मेरे खेल पर असर पड़ा।’

इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स वाले इकलौते एशियाई सेलिब्रिटी हैं विराट, हर पोस्ट से कमाते हैं पांच करोड़ रुपये September 03, 2021 at 03:59AM

नई दिल्ली मैदान पर अपने क्रिकेटिंग स्किल्स से राज करने वाले कोहली ग्राउंड के बाहर भी किंग हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स वाले वह भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई बन चुके हैं। 32 वर्षीय भारतीय कप्तान के शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। फोटो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर विराट खेल जगत में फॉलोअर्स के मामले में चौथे स्थान पर हैं। 237 मिलियन फॉलोअर्स के साथ रोनाल्डो इस लिस्ट में टॉप करते हैं। दूसरे स्थान पर लियोनल मेसी हैं, जिनके 260 मिलियन फॉलोर्स हैं और नेमार 150 मिलियन फॉलोर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोहली इससे पहले इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले एशियाई बन गए थे। इंस्टाग्राम के अलावा, कोहली की ट्विटर और फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। अब तक उनके ट्विटर पर 43.4 मिलियन और फेसबुक पर 48 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। हर पोस्ट से कमाते हैं पांच करोड़ रुपये हाल ही में, कोहली ने बॉलीवुड सितारों अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को भारत की सबसे अमीर सेलेब सूची में शीर्ष स्थान बनाए रखने के लिए पछाड़ दिया था। डफ एंड फेल्प्स द्वारा सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2020 के अनुसार, भारतीय कप्तान कथित तौर पर 237.7 मिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ भारत की सबसे अमीर हस्ती के रूप में शीर्ष पर पहुंचे थे। भारतीय कप्तान अपने हर पोस्ट के लिए पांच करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसकी तुलना में, रोनाल्डो प्रति प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 11.72 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

गालियां बककर मनोबल तोड़ रहे थे अफरीदी-अख्तर, 300 रन ठाेककर सहवाग ने की थी बोलती बंद September 03, 2021 at 04:09AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने अपना वनडे इंटरनैशनल डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में मोहाली में किया था। सहवाग ने जब डेब्यू किया उस समय उनकी उम्र 21 साल थी। सहवाग ने अपने डेब्यू को याद करते हुए बताया है कि किस तरह उन्हें फील्ड पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनका गालियों के साथ वेलकम किया था। गाली देने वालों में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और मोहम्म यूसुफ मुख्य रूप से थे। वीरू ने आरजे रॉनक के नए शो 13 जवाब नहीं में कहा, ' मैं लगभग 20 -21 साल का था। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तब शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) और अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मेरा स्वागत गालियों के साथ किया। मुझे कुछ गालियों के मतलब भी नहीं पता थे।' सहवाग का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग रेकॉर्ड रहा है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 4 शतकों के 91.14 के बेहतरीन औसत से 1276 रन बनाए हैं। वनडे में वीरू ने पाक के खिलाफ 31 मैचों में 1071 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है। मुल्तान के सुल्तान (Multan Ka Sultan) ने कहा, ' मैंनेउस समय उन्हें कोई जवाब नहीं दिया, क्योंकि वह मेरा पहला मैच था और मैं खुद नर्वस था। वहां 20 से 25 हजार दर्शक मैच देखने आए थे। मैंने इतने दर्शकों के सामने कभी मैच खेलने की कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन जब मेरी टीम में जगह पक्की हो गई और मैं 2004 में पाकिस्तान दौरे गया तब मैंने मुल्तान में ट्रिपल सेंचुरी (Sehwag triple century in multan) के जरिए उन्हें जवाब दिया और बदला लिया। जब भी मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलता था स्वत: मेरे रोंगटे खड़े हो जाते थे और मैंने हमेशा उनके खिलाफ बेहतरीन औसत से शानदार प्रदर्शन किया।' नजफगढ़ के नवाब सहवाग ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कई बार टीम को शानदार जीत दिलाई है। वीरू इस समय कॉमेंट्री बॉक्स की शोभा बढ़ा रहे हैं।

VIDEO: हरकतों से बाज नहीं आ रहा जार्वो, मैदान पर लगाई दौड़, बेयरस्टो को मारा धक्का September 03, 2021 at 03:16AM

ओवल भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में एक पिच इंवेडर (Pitch Invader) बार-बार मैदान में घुस जाता है। लॉर्ड्स, हेडिंग्ले के बाद यह उद्दंड ओवल में भी दूसरे दिन ग्राउंड में दौड़ लगाता नजर आया। नतीजतन खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। अपना नाम ‘जार्वो 69’ बताने वाला यह इंग्लिश नागरिक भारतीय टीम का फैन है। बेयरस्टो को मारा धक्का चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को जब वह मैदान पर दौड़ते हुए आया तो जानबूझकर इंग्लिश बल्लेबाज को धक्का मार दिया। मामला इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर का है। तब उमेश यादव अपना ओवर पूरा कर रहे थे। विकेट पर ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो मौजूद थे। सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे कि इस बार वह भारतीय गेंदबाजी का हिस्सा बनना चाहता था। आनन-फानन में सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें ग्राउंड से बाहर किया। खुद को बता रहा था टीम इंडिया का मेंबर लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम की जर्सी पहनकर, जब वह मैदान पर घुसा तो फिल्डिंग करना चाहता था। जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोका तो खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बताने लगा। जार्वो की हरकत देखकर मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। फिर लीड्स टेस्ट में उसका इरादा बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरना था। तभी तो जब रोहित शर्मा आउट हुए तो हेलमेट और मास्क पहनकर मैदान में घुस गया था। यू ट्यूबर है जार्वो, लीड्स में लगा बैन इस पिच इवेंडर का नाम डेनियल जार्विस उर्फ ‘जार्वो69' है, जिसका असल मकसद सिर्फ अपनी हरकतों से मीडिया की सुर्खियां बनना और अपना मुफ्त प्रचार करना है। हालांकि यह बदतमीजी उसे भारी भी पड़ रही है। यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने उसकी लीड्स मैदान में आजीवन एंट्री बैन कर दी। साथ ही जुर्माना भी ठोका गया था।

हरविंदर सिंह का धमाल, पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले बने पहले भारतीय तीरंदाज September 03, 2021 at 03:02AM

तोक्यो तोक्यो पैरालिंपिक () में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को (Harvinder Singh) ने पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाया। हरविंदर ने कोरिया के एमएस किम को हराया। हरियाणा के हरविंदर ने रोमांचक शूट ऑफ मैच मैच में किम को 6-5 से पराजित कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। भारत का तोक्यो पैरालिंपिक खेलों में यह 13वां पदक है। हरविंदर पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बन गए हैं। इससे पहले सेमीफाइनल में हरविंदर को अमेरिकी तीरंदाज के मथेर के खिलाफ 4-6 से हार का सामना करना पड़ा था। हरविंदर रैंकिंग राउंड में 21वें स्थान पर रहे थे और उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिका के केविन माथेर से मिली हार से पहले तीन एलिमिनेशन मुकाबले जीते। भारत का पैरालिंपिक में आज का यह तीसरा और कुल 13वां पदक है। कांस्य पदक मुकाबले में हरविंदर ने पहला सेट 26-24 से अपने नाम किया लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 29-27 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में हरविंदर ने 28 का स्कोर किया जबकि किम 25 का स्कोर ही कर सके। हरविंदर ने 4-2 की बढ़त ली और उन्हें पदक जीतने के लिए अगला राउंड अपने नाम करने की जरूरत थी। लेकिन चौथे सेट में दोनों तीरंदाजों ने 25-25 का स्कोर किया और दोनों को एक-एक अंक मिला। पांचवें सेट में हरविंदर ने 26 का स्कोर किया लेकिन किम ने उनसे एक अंक ज्यादा का स्कोर कर मुकाबले को शूटऑफ में पहुंचा दिया। शूटऑफ में किम ने आठ का जबकि हरविंदर ने 10 का शॉट खेला। प्रवीण ने ऊंची कूद टी64 वर्ग में जीता सिल्वर इससे पहले आज ऊंची कूद टी64 वर्ग में प्रवीण कुमार ने रजत पदक जीता था। प्रवीण ने एशिया रेकॉर्ड तोड़ते हुए 2.07 मीटर का जम्प कर दूसरा स्थान हासिल किया और भारत को रजत पदक दिलाया। प्रवीण अपने पहले प्रयास में 2.07 मीटर के मार्क को हासिल नहीं कर सके थे। हालांकि, उन्होंने आसानी से दूसरे प्रयास में इसे हासिल किया। हरविंदर की इस ऐतिहासिक पदक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। अवनी ने दूसरा अपना दूसरा मेडल जीता प्रवीण के बाद 19 वर्षीय भारतीय शूटर अवनी लेखरा ने शुक्रवार को महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 में 445.9 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। अवनी का एक ही पैरालिंपिक में उनका दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर राफाइनल में गोल्ड मेडल हासिल किया था। यह भारत का 12वां मेडल था। भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खाते में फिलहाल 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल हैं। यह पैरालिंपिक इतिहास में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2016 में रियो में 2 गोल्ड सहित 4 मेडल जीते थे।

फिर ग्राउंड में घुसे टीम इंडिया के फैन जार्वो:इस बार अचानक बॉलर बन कर आए जार्वो, गेंद फेंकने की कोशिश की; जॉनी बेयरस्टो को धक्का भी दिया September 03, 2021 at 02:27AM

ऋषभ पंत के पास बरकरार रहेगी कप्तानी:दिल्ली कैपिटल्स ने दिया बड़ा संकेत, अधिकरी ने कहा- श्रेयस अय्यर को दोबारा टीम की कमान संभालने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा September 03, 2021 at 02:50AM

एक गोल्ड, एक सिल्वर जीतकर भी संतुष्ट नहीं अवनि, बताया क्यों नहीं मना रही जश्न September 03, 2021 at 12:25AM

तोक्योनिशानेबाज अवनि लेखरा पैरालिंपिक के एक ही चरण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि वह मौजूदा खेलों में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थीं, लेकिन वह दबाव में आ गईं। खेलों में पदार्पण करने वाली 19 साल की लेखरा 10 मीटर एयर राइफल स्टैडिंग एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। यह भारत का निशानेबाजी में भी पहला ही पदक था। उन्होंने शुक्रवार को यहां तोक्यो खेलों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया। इसलिए नहीं मना रही जश्न दो पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला और खेलों के एक ही चरण में कई पदक जीतने वाली देश की दूसरी खिलाड़ी बनीं अवनि ने यूरोस्पोर्ट और भारतीय पैरालिंपिक समिति द्वारा कराई गई वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘जब मैंने स्वर्ण पदक जीता तो मैं सिर्फ स्वर्ण पदक से ही संतुष्ट नहीं थी (हंसती हैं), मैं उस अंतिम शॉट को बेहतर करना चाहती थी इसलिए यह कांस्य पदक निश्चित रूप से संतोषजनक नहीं है। रविवार को होने वाली मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं जश्न नहीं मना रही क्योंकि मेरा ध्यान अगले मैच पर लगा है। मेरा लक्ष्य अपनी अगली स्पर्धा में भी शत प्रतिशत देने का है।’ अभिनव बिंद्रा हैं रोल मॉडल लेखरा ने ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की प्रशंसा दोहराते हुए कहा कि वह हमेशा उनकी तरह बनना चाहती थीं। शुक्रवार को बल्कि उन्होंने अपना दूसरा पदक जीतकर उनसे बेहतर प्रदर्शन किया। लेखरा ने कहा, ‘जब मैंने अभिनव बिंद्रा सर की आत्मकथा पढ़ी थी तो मुझे इससे प्रेरणा मिली थी क्योंकि उन्होंने अपना शत प्रतिशत देकर भारत के लिये पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था।’ इन लोगों का किया शुक्रिया लेखरा ने कहा, ‘मैंने कभी भी बैठकर पदक नहीं जीता था, यह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है इसलिए मैं ज्यादा नर्वस थी, लेकिन मुझे अपने शॉट पर ध्यान लगाना था। इसलिए पिछले मैच में मैं एक बार में एक शॉट पर ध्यान लगा रही थी और यह हो गया। हमारी बहुत ही अच्छी टीम है, मेरे कोच, जेपी नौटियाल सर, सुभाष राणा सर, सुमा (शिरूर) मैम, मेरा सहयोगी स्टाफ और टीम के सभी सदस्य और सभी अन्य एथलीट का शुक्रिया।'

उमेश यादव का ड्रीम कमबैक: टीम में नहीं मिल रही थी जगह आते ही कमाल कर दिया September 03, 2021 at 01:28AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार कमबैक किया है। उमेश को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने का ही मौका मिलता है। ऐसे में जब भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है वह उसे भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। इंग्लैंड (India vs England 4th Test) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में इस पेसर को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। चौथे टेस्ट में भी उनके खेलने की संभावना दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रही थी, ऐसा इसलिए क्योंकि ओवल टेस्ट से एक दिन पहले ही स्टैंडबाई के रूप में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली थी। लेकिन अनुभवी ईशांत शर्मा की जगह उमेश को ओवल टेस्ट में शामिल किया गया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। उमेश ने ओवल टेस्ट के पहले दिन कप्तान जो रूट का विकेट लेकर भारत को बहुत बड़ी सफलता दिलाई वहीं दूसरे दिन क्रेग ओवर्टन को आउट कर उन्होंने अपने टैस्ट विकेटों की संख्या 150 तक पहुंचा दिया। 49वें टेस्ट में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ 33 वर्षीय उमेश ने नाईटवाचमैन क्रेग ओवर्टन (एक रन) को दूसरे दिन दूसरे ओवर में ही आउट कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली उमेश अपना 49वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दाएं हाथ के पेसर उमेश ने ओवर्टन के बाद डेविड मलान को भी पवेलियन की राह दिखाई। कपिल देव ने 39 टेस्ट में हासिल की थी ये उपलब्धि दिग्गज कपिल देव सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट झटकने वाले भारतीय पेसर हैं। कपिल ने यह उपलब्धि 39 टेस्ट मैचों में हासिल की थी वहीं पूर्व पेसर जवागल श्रीनाथ ने यह रेकॉर्ड 40 जबकि मोहम्मद शमी ने 42 टेस्ट में बनाया है। बाएं हाथ के पूर्व पेसर जहीर खान ने 49 टेस्ट मैचों में जबकि ईशांत ने 54 टेस्ट मैचों में 150 का आंकड़ा छुआ था। इस मामले में छठे नंबर पर हैं उमेश टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय पेसर्स में उमेश छठे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में कपिल देव 434 विकेट के साथ पहले जबकि जहीर 311 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इशांत ने अब तक 311 वहीं श्रीनाथ ने 236 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। शमी के नाम 195 विकेट हैं वहीं उमेश ने अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 151 तक पहुंचा दिया है। ओवल में अभी तक 3 शिकार कर चुके हैं इस टेस्ट मैच से पहले उमेश को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 2 विकेट की जरूरत थी। उमेश ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में खेला था। ओवल में उमेश अभी तक 3 विकेट झटक चुके हैं।

'धोनी का टेस्ट से अचानक संन्यास का फैसला साहसी और निस्वार्थ था' September 03, 2021 at 02:12AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के का कहना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला साहसी और निस्वार्थ कदम था। शास्त्री ने साथ ही कहा कि धोनी 2014 में 90 टेस्ट खेल चुके थे लेकिन उन्होंने 100 टेस्ट खेलने तक का इंतजार नहीं किया। शास्त्री ने अपनी किताब स्टारगेजिंग : द प्लेयर्स इन माई लाइफ में लिखा, 'धोनी उस वक्त ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी थे जिनके नाम तीन आईसीसी ट्रॉफी थी जिसमें दो विश्व कप शामिल हैं। उनकी फॉर्म अच्छी थी और वह 100 टेस्ट पूरे करने से सिर्फ 10 मैच दूर थे। धोनी टीम के शीर्ष तीन फिट खिलाड़ियों में थे और उनके पास अपने करियर को बूस्ट करने का मौका था। यह सच है कि वह ज्यादा जवान नहीं थे लेकिन इतने उम्रदराज भी नहीं थे। उनका निर्णय समझ में नहीं आया।' भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने अपनी किताब में कई खिलाड़ियों के बारे में लिखा है, उन्होंने कहा है कि उन्होंने भारत के पूर्व विकेटकीपर को अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए मनाने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें लगता है कि धोनी ने इस पर टिके रहकर सही फैसला लिया। धोनी ने जब संन्यास लिया था उस वक्त शास्त्री टीम निदेशक की भूमिका में थे। शास्त्री ने लिखा, 'सभी क्रिकेटर कहते हैं कि लैंडमार्क और माइलस्टोन मायने नहीं रखते, लेकिन कुछ करते हैं। मैंने इस मुद्दे पर एक संपर्क किया और कोशिश कर रहा था कि वह अपना मन बदल सकें। लेकिन धोनी के लहजे में एक द्दढ़ता थी जिसने मुझे मामले को आगे बढ़ाने से रोक दिया। पीछे मुड़कर देखने पर, मुझे लगता है कि उनका निर्णय सही, साहसिक और निस्वार्थ था। क्रिकेट में सबसे पावरफुल पॉजिशन को छोड़ना इतना आसान नहीं होता। धोनी एक अपरंपरागत क्रिकेटर हैं। उनकी विकेट के पीछे और सामने तकनीक का कोई तोड़ नहीं है। युवाओं को मेरा सुझाव है कि जब तक यह स्वाभाविक रूप से न आए, तब तक उनकी नकल करने की कोशिश न करें।' धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और फिनिशर में की जाती है। बकौल शास्त्री, 'धोनी के समय खेलने वाला कोई भी विकेटकीपर इतना तेज नहीं था। वह लंबे समय तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रहे। धोनी मैदान पर जो कुछ भी हो रहा था, उसके अवलोकन में तेज थे और जब खेल की प्रवृत्ति को पढ़ने के आधार पर निर्णय लेने की बात आती थी तो वह अजीब थे।' टीम इंडिया के वर्तमान कोच ने कहा, 'उनकी यह क्वालिटी ज्यादा नोटिस नहीं की गई क्योंकि वह कम गलतियां करते थे। निर्णय समीक्षा प्रणाली के साथ उनकी सफलता न केवल अच्छा निर्णय दिखाती थी, बल्कि यह भी बताती थी कि कॉल करने के लिए वह स्टंप के पीछे कितनी अच्छी स्थिति में होते थे।' शास्त्री ने धोनी को सचिन तेंडुलकर और कपिल देव के अलावा तीन सबसे प्रभावशाली भारतीय क्रिकेटरों में से एक करार दिया।

वीडियो में देखिए उमेश यादव की मैजिक बॉल:भारतीय फास्ट बॉलर ने सीरीज में 3 शतक जमा चुके जो रूट को क्लीन बोल्ड किया, ओवर्टन और मलान के विकेट भी लिए September 03, 2021 at 01:32AM

IND vs ENG LIVE: भारत vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट पहला दिन, देखें अपडेट्स और स्कोर September 02, 2021 at 10:57PM

लंदनभारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट द ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन क्रिस वोक्स (4/55) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी 191 रन पर ढेर कर दी थी। जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत की अच्छी शुरुआत, ओवर्टन चौथी गेंद पर आउट उमेश यादव ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत विकेट के साथ की। इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर उमेश ने नाइटवाचमैन क्रेग ओवर्टन को विराट कोहली के हाथों कैच करा भारत को चौथी सफलता दिलाई। इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन अपने कुल स्कोर में एक भी रन इजाफा नहीं कर सकी थी तभी उसने अपना चौथा विकेट गंवाया। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 53 रन बनाए थे। स्टंप्स तक डेविड मलान 46 गेंदों पर चार चौके की मदद से 26 रन और क्रैग ओवरटन एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड ने दूसरे दिन इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बुमराह ने बिगाड़ी इंग्लैंड की शुरुआत तो रूट को उमेश ने किया चलताभारत को पहली पारी में ढेर करने के बाद उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने छह रन के स्कोर पर रोरी बर्न्स (5) और हसीब हमीद (0) के विकेट गंवाए। इसके बाद उमेश ने कप्तान जो रूट को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। रूट ने 25 गेंदों पर चार चौके की मदद से 21 रन बनाए। भारतीय पारी का रोमांचइससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) का विकेट कुल 28 के योग पर गंवाया। इसके कुछ देर बाद लोकेश राहुल रॉबिन्सन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। राहुल ने 44 गेंदों पर तीन चौके के सहारे 17 रन बनाए। टीम इंडिया जब तक दोहरे झटके से संभल पाती तब तक एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर चेतेश्वर पुजारा (4) को आउट किया। गिरते विकेटों के बीच विराट की फिफ्टीलंच के बाद रविंद्र जडेजा (10) बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम की पारी को आगे बढ़ाते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचाया पर वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और रॉबिन्सन का शिकार हो गए। कोहली ने 96 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 50 रन बनाए। कप्तान के आउट होने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (14) आउट होकर छठे बल्लेबाज के रुप में पवेलियन लौटे। तीसरे सत्र में शार्दुल का तूफानतीसरे सत्र में एक ओर जहां शार्दुल ठाकुर ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया तो वहीं ऋषभ पंत (9) रन बनाकर आउट हुए और वह एक बार फिर विफल रहे। पंत के आउट होने के बाद शार्दुल 36 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके तुरंत बाद बुमराह खाता खोले बिना रन आउट हुए। फिर उमेश (10) आखिरी बल्लेबाज के रुप में आउट हुए जबकि मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से वोक्स के अलावा ओली रॉबिन्सन ने तीन विकेट लिए जबिक जेम्स एंडरसन और ओवरटन को एक-एक विकेट मिला।

वीडियो: हसीब हमीद की इस हरकत पर भड़क उठे कप्तान विराट कोहली, अंपायर से कर दी शिकायत September 02, 2021 at 11:45PM

लंदन भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद से काफी नाखुश थे। हमीद ओवल टेस्ट के पहले दिन क्रीज के बाहर बल्लेबाजी के गार्ड का निशान लगा रहे थे। कोहली ने इसकी शिकायत मैदानी अंपायर से इसकी शिकायत की। उन्होंने मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ को बताया कि वह बल्लेबाज की इस हरकत से नाखुश हैं। यह इंग्लैंड की पारी की शुरुआत में हुआ जब हमीद ने क्रीज के बाहर अपना गार्ड मार्क किया और जूते के स्पाइक से वहां निशान लगाए। हालांकि जूते के स्पाइक या बल्ले या फिर बेल्स से क्रीज के बाहर मार्क करना सामान्य सी बात है लेकिन कोहली की आपत्ति इस बात की थी कि हमीद ने इसे क्रीज के अंदर नहीं किया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज की इस हरकत से कॉमेंट्री बॉक्स में भी चर्चा हुई। हर्षा भोगले और अजय जडेजा ने भी इस मुद्दे पर चर्चा की। और मुद्दे को समझाने की कोशिश की। नियमों के अनुसार, एक बल्लेबाज क्रीज के बाहर निशान लगा सकता है बशर्ते वह डेंजर एरिया में न आ रहा हो। पिच का डेंजर (खतरनाक एरिया) पॉपिंग क्रीज से पांच फुट आगे होता है। एमसीसी के नियम 41.15.1 के अनुसार, 'स्ट्राइकर प्रोटेक्शन एरिया में स्टांस नहीं ले सकता न ही इसके काफी करीब ले सकता है।' जहां तक हमीद की बात हैं तो अंपायर्स को नहीं लगा कि वह डेंजर एरिया में आ रहे थे। इस वजह से उन्हें चेतावनी नहीं दी गई। संयोग की बात है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को क्रीज से बहुत आगे खड़े नहीं होने की चेतावनी दी गई थी क्योंकि अंपायर्स को लग रहा था कि वह डेंजर एरिया में आ रहे हैं। हमीद को जसप्रीत बुमराह ने जल्दी आउट कर दिया था। भारतीय बोलर्स जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने टीम को वापसी कराने में मदद की। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन था। रोरी बर्न्स, हसीब हमीद और कप्तान जो रूट पविलियन लौट चुके हैं।

2 मेडल जीतने वाली अवनि के घर फिर मना जश्न:दादी बोली- मेडल की हैट्रिक बनाएगी पोती, भाई ने कहा- RJS बनने तक जारी रहेगी बहन की पढ़ाई September 02, 2021 at 11:20PM