Wednesday, October 20, 2021

आपकी ‌‌क्रिकेट स्टोरी भास्कर ऐप पर:ये कहानी बक्सर के इंद्र की है, पापा के डर के मारे तकिए में रेडियो भरकर मैच सुनते थे October 20, 2021 at 04:18PM

दो धांसू जीत से माइकल वॉन भी हुए टीम इंडिया के फैन, बोले- अब तो चैंपियन बनने की दावेदार October 20, 2021 at 04:45PM

नई दिल्लीमेजबान टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 का चैंपियन बनने के लिए दावेदारी ठोक दी है। उसने अभ्यास मैच में मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया तो ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा। इन दोनों धांसू जीत के बाद टीम इंडिया के सबसे बड़े आलोचकों में से एक माइकल वॉन भी कोहली ऐंड कंपनी के फैन बन गए हैं। उन्होंने मैच के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि अब भारत टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की सबसे पसंदीदा टीम हो सकती है। उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'भारत जिस तरह से अभ्यास खेल खेल रहा है, उससे पता चलता है कि वे अब जीत के सबसे पसंदीदा टीम हो सकती है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने चैंपियन बनने के लिए फेवरिटों में भारत के शामिल होने पर हैरानी जताई थी। उन्होंने अपनी इंग्लैंड टीम को सपोर्ट किया था, जबकि भारत के लिए पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को खतरा बताया था। मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिटायर्ड आउट होने से पहले रोहित शर्मा की 41 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली इसके अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उनकी पहले विकेट की 68 और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 38) के साथ दूसरे विकेट की 59 रन की साझेदारी की मदद से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की।

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान पस्त, साउथ अफ्रीका ने हराया October 20, 2021 at 10:03AM

अबू धाबी पाकिस्तान को अपने दूसरे वॉर्म-अप मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने छह विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर बनाया था लेकिन रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच छह विकेट से अपने नाम किया। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया लेकिन इसके बाद रासी वेन डर डुसां ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 51 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। तेंबा बावुमा ने भी 42 गेंद पर 46 रन की प्रभावी पारी खेली। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने हसन अली को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी लेकिन वह बहुत महंगे साबित हुए। साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। आखिरी गेंद पर उसे दो रन चाहिए थे डुसां ने चौका मारकर न सिर्फ अपनी सेंचुरी पूरी की बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। अली ने अपने आखिरी ओवर में 22 रन दिए। पाकिस्तान की एक और उम्मीद हारिस राउफ भी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने तीन ओवरों में 33 रन दिए। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। हालांकि बाएं हाथ के पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट लिए। अफरीदी ने क्लासेन (14) और बावुमा के विकेट लिए। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने तीन ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने क्विंटन डि कॉक (6) और रीजा हैंड्रिक्स को एक ही ओवर में आउट किया। इससे पहले पाकिस्तान ने पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। बुधवार को अबू धाबी में खेले गए मैच में पाकिस्तान को शिकस्त हुई। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ खेलना है। यह मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत के खिलाफ इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम की गेंदबाजी का इतना चुनौतीपूर्ण लक्ष्य नहीं बचा पाना टीम के लिए चिंता की बात होगी। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। फखर जमां ने 28 गेंद पर 52 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म के संकेत दिए। पाकिस्तान ने अपने पहले प्रैक्टिस मैच में वेस्टइंडीज को हराया था वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने वॉर्म मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी।

वार्म अप मैचों में बड़ा उलटफेर:भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले फिसड्डी साबित हुई पाकिस्तान; अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया बड़ा उलटफेर October 20, 2021 at 08:54AM

सुपर-12 में पहुंची श्रीलंका:आयरिश टीम को 70 रनों से हराया; नामीबिया-आयरलैंड में से कोई एक टीम इंडिया के ग्रुप में बनाएगी जगह October 20, 2021 at 08:31AM

वानिंदु हसारंगा और निसांका के अर्धशतक, श्रीलंका 70 रन से जीतकर सुपर 12 में पहुंचा October 20, 2021 at 08:02AM

अबुधाबीश्रीलंका ने वानिंदु हसारंगा डि सिल्वा (71) और पाथुम निसांका (61) के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को यहां टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप ए मैच में आयरलैंड को 70 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की और सुपर 12 के लिए क्वॉलिफाइ किया। श्रीलंका ने खराब शुरुआत से उबरते हुए वानिंदु हसारंगा और निसांका के बीच चौथे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा कप्तान दासुन शनाका ने 11 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 21 रन का योगदान दिया। फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आयरलैंड को 18.3 ओवर में 101 रन पर समेट दिया जिसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। आयरलैंड के लिए कप्तान एंडी बालबिर्नी (41) और कर्टिस कैम्फर (24) ही कुछ देर टिककर खेल पाए। उसके लिए साझेदारी के नाम पर इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए बनाये गए 53 रन शामिल रहे। कैम्फर के 13वें ओवर में आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे। इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। आयरलैंड ने अंतिम छह विकेट 5.5 ओवर में 16 रन के अंदर गंवा दिए। श्रीलंका के लिए महीश थीक्षणा ने 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। चामिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा ने दो-दो विकेट चटकाए। दुष्मंता चामिरा और वानिंदु हसारंगा को एक-एक विकेट मिला। आयरलैंड को अगर सुपर 12 में अपना स्थान पक्का करना है तो उसे नामीबिया के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। इससे पहले वानिंदु हसारंगा ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 47 गेंद का सामना किया जिसमें 10 चौके और एक छक्का जड़ा था। सलामी बल्लेबाज निसांका 19वें ओवर में आउट हुए, उन्होंने 47 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया। आयरलैंड के जोश लिटिल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मार्क एडेयर को दो और पॉल स्टर्लिंग एक विकेट मिला। श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं हुई, उसने आठ रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। पॉल स्टर्लिंग ने पारी की दूसरी ही गेंद में कुसाल परेरा को आउट कर दिया जो खाता भी नहीं खोल सके थे। दूसरे ओवर में जोश लिटिल ने उसे दोहरे झटके दिए। तीसरी गेंद पर दिनेश चांदीमल (06) को बोल्ड करने के बाद उन्होंने अगली गेंद पर अविष्का फर्नांडो को बोल्ड किया। पर इसके बाद निसांका और वानिंदु हसारंगा ने जिम्मेदारी से खेलते हुए चौथे विकेटे के लिए 82 गेंद में 123 रन की शानदार भागीदारी निभाई और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इस शतकीय भागीदारी का अंत 16वें ओवर में मार्क एडेयर ने वानिंदु हसारंगा को आउट कर किया जिनकी धीमी गेंद बैकवर्ड पॉइंट पर क्रेग यंग ने उनका कैच लपका। फिर लिटिल ने अपने दूसरे स्पैल में भानुका राजपक्षे (01) के बाद निसांका का विकेट झटका। एडेयर ने अपना दूसरा विकेट अंतिम ओवर में चामिका करूणारत्ने के रूप में लिया।

लक्ष्य डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में, साइना, प्रणय और कश्यप हारे October 20, 2021 at 07:02AM

ओडन्से युवा ने हमवतन भारतीय को सीधे गेम में हराकर बुधवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन को हार का सामना करना पड़ा। पिछले रविवार को डच ओपन में उप विजेता रहे लक्ष्य ने एकतरफा मुकाबले में राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ को 26 मिनट में 21-9 21-7 से हराया। ट्रायल में एकमात्र मैच हारने के बाद सुदिरमन कप और थॉमस कप फाइनल की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे अल्मोड़ा के 20 साल के लक्ष्य की भिड़ंत अगले दौर में दूसरे वरीय और ओलिंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होने की उम्मीद है। ग्रोइन में चोट के कारण उबेर कप फाइनल मैच के बीच से हटने वाली लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहले दौर में जापान की दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी आया ओहोरी ने पहले दौर में 21-16 21-14 से हराया। शीर्ष 10 में शामिल रह चुके एचएस प्रणय भी छठे वरीय इंडोनेशिया के योनाथन क्रिस्टी के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 19-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए जबकि 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप को चीनी ताइपे के चौथे वरीय चाउ टिएन चेन के खिलाफ 0-3 से पिछड़ने के बाद मुकाबले के बीच से हट गए। भारत के युगल खिलाड़ियों ने भी निराश किया और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा के अलावा कोई विरोधी जोड़ियों को टक्कर नहीं दे पाया। सात्विक और अश्विनी को भी हालांकि कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद मिश्रित युगल में फेंग यान झी और ड्यू युइ की चीन की जोड़ी के खिलाफ 17-21 21-14 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। महिला युगल में मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा एस राम को निता वायोलिना मारवाह और पुत्री सेकाह की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 8-21 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी की राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी को ली सोही और शिन स्युंगचान की कोरिया की दूसरी वरीय जोड़ी के हाथों 17-21 13-21 से हार मिली।

विसे की ताबड़तोड़ पारी से नीदरलैंड को हराकर नामीबिया सुपर 12 की दौड़ में बरकरार October 20, 2021 at 04:02AM

अबू धाबी नामीबिया ने डेविस विसे के ताबड़तोड़ 66 रन और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 गेंद में 93 रन की साझेदारी से बुधवार को यहां टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप ए मैच में अपने से ऊंची रैंकिंग की नीदरलैंड को छह गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया। पदार्पण कर रही नामीबिया की पहले दौर के मैच में यह पहली जीत थी। अनुभवी विसे दक्षिण अफ्रीका के लिए भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के जमाए। उनका यह पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है, उनकी इस पारी ने कुछ ही मिनट में मैच का पासा ही पलट दिया। नामीबिया ने नौ ओवर में 52 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन 36 साल के विसे ने अकेले दम पर नीदरलैंड को 19 ओवर में हराने में मदद की। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान पीटर सीलार पर छक्का लगाकर महज 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने नीदरलैंड के स्पिनरों पर गगनदायी छक्के जमाए। कप्तान इरास्मस (22 गेंद में चार चौके और एक छक्का) के अलावा अंत में जेजे स्मिट ने आठ गेंद में नाबाद 14 रन बनाए। स्मिट ने 19वें ओवर की अंतिम दो गेंद पर दो चौके लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। इस जीत से नामीबिया सुपर 12 चरण की दौड़ में बनी हुई है और पहले दौर के अंतिम मैच में उन्हें इसके लिए आयरलैंड को हराना होगा। शुरुआती मैच में नामीबिया को श्रीलंका ने हराया था। नीदरलैंड अब अपने दोनों मैच गंवा चुका है और उसके अगले चरण में पहुंचने की संभावना काफी कम है। इससे पहले सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड (70) के लगातार दूसरे अर्धशतक और कोलिन एकरमैन (35) के साथ 82 रन की साझेदारी से नीदरलैंड ने चार विकेट पर 164 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 51 रन की पारी खेलने वाले ओडोड ने गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन जुटाए। उनकी 57 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था। विकेट पर स्ट्रोक लगाना आसान नहीं था और उनके सलामी जोड़ीदार स्टीफन मेबर्ग (17) गेंद के अनुसार रन बनाकर खुश थे। जॉन फ्राइलिंक की गेंद को ऊंचा खेलने के प्रयास में मेबर्ग प्वांइट पर बार्ड को कैच देकर आउट हो गए। नीदरलैंड की टीम को रोल्फ वान डर मर्व (06) से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह तेज गेंदबाज की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि एकरमैन ने अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया। ओडोड ने अपना अर्धशतक स्पिनर बर्नार्ड स्कोल्ट्ज की गेंद पर कवर क्षेत्र में बाउंड्री लगाकर पूरा किया। इस शॉट से 14वें ओवर में टीम के 100 रन भी पूरे हुए। तेज गेंदबाज जेजे स्मिट ने स्लॉग ओवरों में अपनी सटीक गेंदों से प्रभावित किया जिससे नीदरलैंड के बल्लेबाज आसानी से रन नहीं जुटा पा रहे थे। विसे ने भी कसी गेंदबाजी जारी रखी।

गेंदबाजी करने उतरे विराट कोहली, फैंस ने दिया मजेदार रिऐक्शन- कहा मिल गया असली ऑलराउंडर October 20, 2021 at 06:14AM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड के प्रैक्टिस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन वह जब मैदान पर उतरे तो उनके फैंस हैरान रह गए। हालांकि कोहली का इस बार अंदाज और रोल जरा अलग था। उनके हाथ में बैट नहीं बल्कि गेंद थी। इस मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था। हालांकि कोहली भारतीय टीम के सातवें बोलर के रूप में मैदान पर उतरे।

विराट कोहली को मैदान पर बहुत कम गेंदबाजी करते देखते हैं। बल्ले से दुनियाभर में अपनी धाक जमाने वाले कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बोलिंग नहीं करना चाहते। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कोहली ने बोलिंग में हाथ आजमाए।


गेंदबाजी करने उतरे विराट कोहली, फैंस ने दिया मजेदार रिऐक्शन- कहा मिल गया असली ऑलराउंडर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड के प्रैक्टिस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन वह जब मैदान पर उतरे तो उनके फैंस हैरान रह गए। हालांकि कोहली का इस बार अंदाज और रोल जरा अलग था। उनके हाथ में बैट नहीं बल्कि गेंद थी। इस मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था। हालांकि कोहली भारतीय टीम के सातवें बोलर के रूप में मैदान पर उतरे।



कोहली ने दो ओवर की गेंदबाजी
कोहली ने दो ओवर की गेंदबाजी

कोहली ने दो ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने इन दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को खुलकर नहीं खेलने दिया। उन्होंने दो ओवरों में 12 रन दिए। विराट ने अपना पहला ओवर पारी के सातवें ओवर में किया। इस ओवर में उन्होंने चार रन दिए। वहीं 13वें ओवर में उन्होंने 8 रन दिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी की।



कोहली ने आखिरी बार कब की थी बॉलिंग
कोहली ने आखिरी बार कब की थी बॉलिंग

कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में आखिरी बार 2017 में गेंदबाजी की थी। वहीं टेस्ट मैच में उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में एक ओवर फेंका था। वहीं टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने पिछली बार 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में गेंदबाजी की थी और उससे पहले 2013 में।



फैंस हुए हैरान
फैंस हुए हैरान

फैंस कोहली को काफी समय बाद गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी हैरान थे। कुछ लोग इस मेंटॉर धोनी का तुरुप का पत्ता भी बता रहे थे। आइए देखते हैं सोशल मीडिया के कुछ ऐसे ही रिऐक्शंस



स्कोर: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज प्रैक्टिस मैच स्कोरकार्ड October 20, 2021 at 06:43AM

स्कोर: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज प्रैक्टिस मैच स्कोरकार्ड

देखें वीडियो: ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के गुर सिखा रहे थे महेंद्र सिंह धोनी October 20, 2021 at 05:45AM

दुबई पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मेंटॉर हैं। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच के दौरान धोनी ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के हुनर सिखा रहे थे। 40 वर्षीय धोनी पंत के साथ काफी करीब से काम कर रहे थे। सुपर 12 शुरू होने से पहले पंत बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। धोनी ने कई आईसीसी इवेंट्स में भारत की कप्तानी की है। उनका अनुभव इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के बहुत काम आएगा। इसके साथ ही इस अनुभवी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में शामिल धोनी कुछ गुर ऋषभ पंत और इशान किशन को भी सिखाएंगे। इससे इन दोनों युवा विकेटकीपर्स को बहुत फायदा होगा। 24 वर्षीय पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान बाउंड्री लाइन के बाहर सिंगल स्टंप रखकर प्रैक्टिस कर रहे थे। धोनी उन्हें अंडर-आर्म थ्रो का हुनर सिखा रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप में पंत की भारतीय टीम में अहम भूमिका होगी। यूएई में हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप में भी देखा गया कि इन पिचों पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। ऐसे में पंत को विकेट के पीछे काफी सतर्क और चपल रहना होगा। ड्रिल के बाद दोनों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई। धोनी पंत को सिखा रहे थे कि आखिर यूएई में विकेटकीपर को अधिक समय तक जितना हो सके Low रहना चाहिए। भारत ने प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया। भारत ने अपने दोनों प्रैक्टिस जीत लिए हैं। भारतीय टीम का मुख्य मुकाबला पाकिस्तान से 24 अक्टूबर से होगा।

रोहित शर्मा ने दी हार्दिक पंड्या को खास सलाह, कहा तैयार रहो October 20, 2021 at 04:55AM

दुबई भारतीय टीम के उप्कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और जब टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान खिलाफ टी20 विश्व कप अभियान शुरु करेगी, तो उन्हें गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वॉर्मअप मैच में विराट कोहली की जगह रोहित कप्तानी कर रहे हैं। रोहित ने वॉर्मअप मैच में टॉस के दौरान कहा कि, हार्दिक तैयारी में जुटे हैं हालांकि उन्होंने अभी गेंदबाजी करना शुरू नहीं की है पर वह टूर्नामेंट शुरू होने तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाजी दल में शानदार गेंदबाज है, फिर भी हमें छठे गेंदबाज की जरूरत होगी। उप्कप्तान रोहित ने कहा कि हम के समीकरण को लेकर चिंतित नहीं हैं पर विविधता होने से टीम को मदद मिलती है। भारत ने सोमवार को अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था।

विराट होंगे टीम इंडिया के छठे गेंदबाज?:5 साल बाद टी-20 में विराट कोहली ने भारत के लिए की गेंदबाजी, अजीबोगरीब एक्शन देख मैदान पर हंसने लगे स्टीव स्मिथ October 20, 2021 at 03:57AM

आयरलैंड बनाम श्रीलंका, राउंड ए मैच, यहां देखें स्कोरकार्ड October 20, 2021 at 04:31AM

आयरलैंड बनाम श्रीलंका, राउंड ए मैच, यहां देखें स्कोरकार्ड

T20 World Cup: रोहित शर्मा का बल्ला चला, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया October 20, 2021 at 03:37AM

दुबई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक से भारत ने बुधवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिटायर्ड आउट होने से पहले रोहित शर्मा की 41 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उनकी पहले विकेट की 68 और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 38) के साथ दूसरे विकेट की 59 रन की साझेदारी की मदद से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। स्टीव स्मिथ ने बनाई हाफ सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (57), मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 41) और ग्लेन मैक्सवेल (37) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 152 रन बनाए थे। स्मिथ ने मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 61 और स्टॉइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। स्मिथ ने 48 की पारी में सात चौके जड़े जबकि स्टोइनिस ने 25 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से भारत अब टी20 विश्व कप के सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को राहुल और रोहित ने अच्छी शुरुआत दिलाई। राहुल-रोहित ने दिलाई अच्छी शुरुआत राहुल ने मिशेल स्टार्क पर चौका जड़ने के बाद एश्टन एगर का स्वागत छक्के के साथ किया। रोहित ने भी पैट कमिंस के दो ओवर में तीन चौके मारे। भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 42 रन बनाए। राहुल ने लेग स्पिनर एडम जंपा पर दो छक्कों के साथ सातवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। एगर ने दिलाई पहली कामयाबी राहुल हालांकि एगर पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और डेविड वॉर्नर ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। राहुल ने 31 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और दो चौके मारे। सूर्यकुमार यादव ने एगर पर चौके से खाता खोला और फिर मार्श की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। रोहित का धमाका जारी, भारत ने 13वें ओवर में पूरा किया सैकड़ा रोहित ने भी मार्श और ग्लेन मैक्सवेल पर छक्के जड़े जिससे भारत ने 13वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। रोहित ने स्टोइनिस पर चौके के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रोहित और सूर्यकुमार दोनों ने 15वें ओवर में कमिंस पर छक्के जड़े। भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 26 रन की दरकार थी। रोहित इसी समय रिटायर्ड आउट होकर वापस चले गए लेकिन सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या (नाबाद 14) ने आसानी से भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बैटिंग इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 11 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे ओवर में खराब फॉर्म में जूझ रहे डेविड वार्नर (01) और मिशेल मार्श (00) को लगातार गेंदों में पवेलियन भेजा। अश्विन ने वॉर्नर को पगबाधा करने के बाद मार्श को कप्तानी की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा के हाथों पहली स्लिप में कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लड़खड़ाई कप्तान आरोन फिंच (08) ने भुवनेश्वर कुमार पर चौका जड़ा लेकिन रविंद्र जडेजा ने उन्हें पगबाधा कर दिया। स्मिथ और मैक्सवेल ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन तक पहुंचाया। मैक्सवेल ने जडेजा पर लगातार दो चौकों के साथ शुरुआत की जबकि स्मिथ ने भी बायें हाथ के इस स्पिनर के अलावा लेग स्पिनर राहुल चाहर पर भी बाउंड्री जड़ी। भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली ने भी इस बीच दो ओवर गेंदबाजी की। चाहर ने किया मैक्सवेल को आउट ऑस्ट्रेलिया के रनों का अर्धशतक 10वें ओवर में पूरा हुआ। चाहर ने मैक्सवेल को बोल्ड करके स्मिथ के साथ उनकी 61 रन की साझेदारी का अंत किया। स्टोइनिस ने कोहली और वरूण चक्रवर्ती पर चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया के रनों का शतक 15वें ओवर में पूरा हुआ। स्मिथ ने 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर पर लगातार तीन चौके जड़े और फिर दो रन के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। आखिरी चार ओवरों में बनाए 50 रनस्टोइनिस ने मोर्चा संभालते हुए 19वें ओवर में चक्रवर्ती की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। अंतिम ओवर में भुवनेश्वर ने स्मिथ को रोहित के हाथों कैच कराया। स्मिथ और स्टोइनिस की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम चार ओवर में 50 रन जोड़ने में सफल रही। भारत की ओर अश्विन ने आठ रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि भुवनेश्वर, जडेजा और चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

एक्शन में मेंटर सिंह धोनी:पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले माही की शरण में पंत, विकेट के पीछे लगाई क्लास October 20, 2021 at 02:56AM

टीम में नहीं फिर भी पाकिस्तान को विश्व कप मैच से पहले धोनी का डर, आखिर क्यों? October 20, 2021 at 02:19AM

नई दिल्ली तीन दिन बाद क्रिकेट का एक ऐसा मैच होने वाला है जिस पर सभी की निगाहें हैं। बात हो रही है टी 20 विश्व कप भारत और पाकिस्तान के मैच की। विश्व कप के मुकाबले की बात की जाए तो अब तक न ही 50 ओवर और न 20 ओवर के मुकाबले में पाकिस्तान भारत को हरा पाया है। रिकॉर्ड तोड़ने की हसरत लिए पाकिस्तान की टीम एक बार फिर मैदान पर होगी। टीम इंडिया का फार्म और धाकड़ बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया का पड़ला भारी है। हालांकि पाकिस्तान की टीम को धोनी का भी डर है वो भी तब जब वह मैच नहीं खेल रहे हैं। मैदान के बाहर धोनी का यह अंदाज टीम इंडिया आज अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम जब मैदान पर बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त ग्राउंड के बाहर टीम इंडिया के मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ पंत को विकेट कीपिंग के गुर सिखा रहे थे। धोनी का यह अंदाज देखने वाला था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा हो रही है। जिस अंदाज से वो पंत को बता रहे थे वो देखने वाला था। वहीं इसके पहले धोनी हार्दिक पांड्या के साथ नजर आए। पांड्या आईपीएल में इस बार वो कमाल नहीं कर पाए थे जिसके लिए वह जाने जाते थे। इसका खामियाजा उनकी टीम को भी उठाना पड़ा था। धोनी और हार्दिक के बीच काफी देर तक बात होती है। टी 20 के जानकारों को यह बात पता है कि इकलौता यह बल्लेबाज फॉर्म में लौट आया तो उसे रोकना किसी के बस की बात नहीं। धोनी का टीम के साथ रहना क्या मायने रखता है इसको देखकर पता चल जाता है। दबाव में कौन भारत या पाकिस्तान, धोनी पर बयान तो देखिए इसमें कोई दो राय नहीं जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो खिलाड़ियों पर प्रेशर रहता है। प्रेशर में खेलते हुए टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर है। वहीं अब मुकाबले से पहले धोनी को लेकर जिस प्रकार से पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ियों की ओर से बयानबाजी हो रही उससे यह बखूबी समझा जा सकता है कि प्रेशर में कौन है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट तनवीर अहमद का कहना है कि भारत की टीम काफी दबाव में है इसलिए उसे महेंद्र सिंह धोनी को मेंटोर बनाकर लाना पड़ा। तनवीर अहमद ने कोहली को लेकर भी यह बात कही कि वो दबाव में है इसलिए कप्तानी छोड़ दी। तनवीर अहमद को शायद यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि कप्तानी विश्व कप के बाद छोड़ेंगे। धोनी की चाल में जब फंस गई पाकिस्तानी टीम पाकिस्तान की टीम भला धोनी को कैसे भूल सकती है। कई मौकों पर धोनी ने कीपिंग, बैटिंग और अपने फैसलों से पाकिस्तान को मात दी है। धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी 20 का वर्ल्ड कप उस वक्त जीता जब उसकी गिनती दावेदारों में नहीं हो रही थी। 2007 टी 20 विश्व कप को भला कौन भूल सकता है। टीम इंडिया न केवल विश्व विजेता बनी बल्कि पाकिस्तान को जैसे हराया वो लंबे समय तक याद रहेगा। ग्रुप स्टेज के इस मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कांटे का था और अंत आते- आते मैच टाई हो गया था। फैसला बॉल आउट से हुआ और टीम इंडिया की जीत हुई। मुकाबला तो अभी बाकी था और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से टीम इंडिया के सामने थी। इसी विश्वकप में और मैच था फाइनल का। भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को हरा दिया। हालांकि धोनी के फैसले ने सभी को चौंकाया और टीम इंडिया विजयी हुई। पाकिस्तान न तो वो फाइनल का मैच आज तक भूल पाया होगा और न ही धोनी का वह फैसला। 2007 में कप्तान के रूप में पहला टी 20 वर्ल्ड कप था और अब बतौर मेंटोर पहला विश्व कप। पाकिस्तान की धड़कन बढ़ना लाजिमी है।

कोहली ने खोला मैक्सवेल का राज?:भारत के खिलाफ खतरनाक फॉर्म में दिख रहे थे मैक्सवेल, कोहली से टिप्स लेकर चाहर ने किया बोल्ड October 20, 2021 at 01:52AM

कॉस्मेटिक सर्जरी से नहीं सुधरेगा पाकिस्तान क्रिकेट, हम बलि का बकरा तलाशने लग जाते हैं: मिसबाह October 20, 2021 at 02:37AM

कराची पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में तब तक कोई सुधार नहीं होगा जब तक वह व्यवस्था में बदलाव नहीं करेगा और बलि का बकरा ढूंढने की आदत बंद नहीं करेगा। पिछले महीने अचानक इस्तीफा देने के बाद पहली बार बोल रहे मिसबाह ने कहा कि ‘कॉस्मेटिक सर्जरी’ (ऊपर-ऊपर सुधार) से पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ नहीं बदलने वाला क्योंकि समस्याएं तो व्यवस्था में अंदर तक गहरी हो चुकी हैं। उन्होंने ‘ए-स्पोर्ट्स’ चैनल से कहा, ‘समस्या यह है कि हमारा क्रिकेट केवल नतीजे देखता है और आगे की योजना तथा व्यवस्था में सुधार करने के लिये हमारे पास समय या संयम नहीं है।’ मिसबाह ने कहा, ‘हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि हमें अपने खिालड़ियों का विकास घरेलू स्तर पर ही करना होगा और फिर राष्ट्रीय टीम में उनके कौशल विकास पर काम करना होगा। हम नतीजे चाहते हैं और अगर हमें इच्छानुसार परिणाम नहीं मिलते तो हम किसी को बलि का बकरा बनाने के लिए ढूंढना शुरू कर देते हैं।’ मिसबाह के साथ गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने पिछले महीने वेस्टइंडीज से लौटने के बाद अचानक इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से पाकिस्तान क्रिकेट में बलि का बकरा ढूंढना आम हो गया है। एक मैच या सीरीज गंवाने के बाद हम खुद को बचाने के लिए बलि का बकरा ढूंढने लगते हैं।’ मिसबाह ने कहा, ‘अगर हम यही ‘कास्मेटिक सर्जरी’ जारी रखेंगे तो कुछ भी नहीं बदलेगा। आप कोच और खिलाड़ियों को बदल सकते हैं लेकिन अंदर की समस्या जस की तस बनी रहेंगी।’ उन्होंने साथ ही राष्ट्रीय चयन समिति के काम करने के तरीके और जिस तरह से टी20 विश्व कप टीम में बदलाव किए, उसकी भी काफी आलाचेना की। उन्होंने कहा, ‘क्या हो रहा है? पहले आप कुछ खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में शामिल करते हो और फिर 10 दिन बाद आप यू्-टर्न लेकर बाहर किए गए खिलाड़ियों को वापस लाते हो।’ शुरुआती 15 सदस्यीय टीम और तीन रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा करने के बाद मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने बाद में तीन बदलाव किए।

तालिबान की एक और क्रूर हरकत, जूनियर महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी का सिर कलम किया October 20, 2021 at 02:08AM

काबुल अफगानिस्तान में तालिबान की एक क्रूर हरकत सामने आई है। खबर है कि उसने अफगानिस्तान की जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल महिला खिलाड़ी का सिर कलम कर दिया था। टीम के कोच के बयान के आधार पर यह खबर सामने आई है। महजबीं हाकिमी अफगानिस्तान की जूनियर महिला वॉलीबॉल टीम में खेलती थीं। एक कोच ने आरोप लगाया कि तालिबान ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में उसका सिर कलम कर हत्या कर दी थी। एक इंटरव्यू में कोच ने कहा कि महजबीं हाकिमी नाम की इस खिलाड़ी की अक्टूबर की शुरुआत में तालिबान ने हत्या कर दी थी। हालांकि यह खबर सामने नहीं आई क्योंकि इस घृणित हत्या के बारे में तालिबान की ओर से किसी को भी बात करने से मना किया गया था। महजबीं अशरफ गनी की सरकार के गिरने से पहले काबुल म्युनिसिपेलिटी वॉलीबॉल क्लब की ओर से खेलती थीं। वह क्लब की स्टार खिलाड़ी थीं। फिर कुछ दिन पहले उनकी सिर कलम की हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। तालिबान के सत्ता में आने के बाद खेलों, खास तौर पर महिलाओं के खेलों पर कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। देश में काफी कम महिला खिलाड़ी बची हैं। ज्यादातर खिलाड़ी देश से बाहर निकल चुकी हैं।

T20 World Cup: नीदरलैंड्स बनाम नामीबिया यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड October 20, 2021 at 01:39AM

नीदरलैंड्स बनाम नामीबिया यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

चोट के चलते महज 31 साल ही उम्र में खत्म हुआ इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर का इंटरनैशनल करियर, घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे जेम्स पैटिनसन October 19, 2021 at 11:17PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया क्योंकि उन्हें लगता है कि फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण वह एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। पैटिनसन अभी 31 वर्ष के हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं। वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे। पैटिनसन हाल में विक्टोरिया के ट्रायल मैच में चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी है। क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार पैटिनसन ने कहा, ‘सत्र से पहले मैं वास्तव में एशेज के लिये दावा पेश करना चाहता था लेकिन आगामी सत्र के लिये मैं जैसी तैयारी चाहता था, मेरी तैयारियां वैसी नहीं रही।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं एशेज का हिस्सा होता तो मुझे स्वयं से और अपने साथियों के साथ न्याय करना पड़ता। मैं उस स्थिति में नहीं पड़ना चाहता हूं जहां मुझे अपने शरीर से जूझना पड़े। यह मेरे और मेरी टीम के लिये अच्छा नहीं होता।’ पैटिनसन ने कहा, ‘यह जानते हुए कि मैं अब केवल तीन या चार साल क्रिकेट खेल सकता हूं, मुझे लगा कि उच्च स्तर पर खेलने के बजाय मुझे विक्टोरिया की तरफ से खेलने, इंग्लैंड में कुछ मैच खेलने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने पर ध्यान देना चाहिए।’ पैटिनसन ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 81 और वनडे में 16 विकेट लिये। उन्होंने दिसंबर 2011 में मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सिडनी में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया क्योंकि उन्हें लगता है कि फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण वह एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। पैटिनसन अभी 31 वर्ष के हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं। वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे। पैटिनसन हाल में विक्टोरिया के ट्रायल मैच में चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी है। क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार पैटिनसन ने कहा, ‘सत्र से पहले मैं वास्तव में एशेज के लिये दावा पेश करना चाहता था लेकिन आगामी सत्र के लिये मैं जैसी तैयारी चाहता था, मेरी तैयारियां वैसी नहीं रही।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं एशेज का हिस्सा होता तो मुझे स्वयं से और अपने साथियों के साथ न्याय करना पड़ता। मैं उस स्थिति में नहीं पड़ना चाहता हूं जहां मुझे अपने शरीर से जूझना पड़े। यह मेरे और मेरी टीम के लिये अच्छा नहीं होता।’ पैटिनसन ने कहा, ‘यह जानते हुए कि मैं अब केवल तीन या चार साल क्रिकेट खेल सकता हूं, मुझे लगा कि उच्च स्तर पर खेलने के बजाय मुझे विक्टोरिया की तरफ से खेलने, इंग्लैंड में कुछ मैच खेलने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने पर ध्यान देना चाहिए।’ पैटिनसन ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 81 और वनडे में 16 विकेट लिये। उन्होंने दिसंबर 2011 में मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सिडनी में खेला था।

India vs Australia WC T20 LIVE: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें लाइव स्कोर October 20, 2021 at 12:14AM

india vs australia live