Tuesday, May 5, 2020

प्लेयर रिलीफ फंड में फेडरेशन और एटीपी ने 45 करोड़ रु. दिए, थिएम बोले- टेनिस खिलाड़ी भूखे नहीं, मैं जरूरतमंदों की मदद करूंगा May 05, 2020 at 07:51PM

कोरोनावायरस से प्रभावित खिलाड़ियों की मदद के लिए एक प्लेयर रिलीफ फंड बनाया गया है। टेनिस की गवर्निंग बॉडी ने इसकी जानकारी दी। इस फंड में एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स(एटीपी), वुमेंन्स टेनिस एसोसिएशन(डब्ल्यूटीए), इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और चारों ग्रैंड स्लैम के आयोजकों ने मिलकर 45 करोड़ 45 लाख( (6 मिलियन डॉलर) दिए हैं।
इस मौके पर टेनिस से जुड़े सभी संगठनों ने एक बयान जारी कर कहा कि इस फंड के जरिए उन खिलाड़ियों की मदद की जाएगी, जो कोविड-19 के प्रभाव की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। संगठनों के मुताबिक, कोरोना की वजह से टेनिस सीजन कम से कम 13 जुलाई तक स्थगित है। एटीपी/डब्ल्यूटीए से जुड़े करीब 800 खिलाड़ियों को इस वक्त आर्थिक सहायता की जरूरत है। रैंकिंग और पिछली पुरस्कार राशि से हुई कमाई के आधार पर खिलाड़ी मदद की पात्रता हासिल करेगा।

कोई टेनिस खिलाड़ी जिंदा रहने की लड़ाई नहीं लड़ रहा: थिएम
इस फंड में खिलाड़ियों की जर्सी की नीलामी से मिली राशि, वर्चुअल टेनिस मैच से हुई कमाई भी दान की जा सकती है।

जोकोविच के रिलीफ फंड बनाने के प्रस्ताव के विरोध में थिएम

एटीपी काउंसिल के चेयरमैन होने के नाते सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने हीखिलाड़ियों की मदद के लिए फंड बनाने का प्रस्ताव दिया था। ऑस्ट्रिया के डोमिनिकथिएम ने इसका विरोध करते हुए कहा था किईमानदारी से कहूं तो कोई भी टेनिस खिलाड़ी जिंदारहने की लड़ाई नहीं लड़ रहा है। कोई भूखा नहीं है। इसमें निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनकी बजाए मैं उन संगठनों की मदद करूंगा, जिन्हें वाकई इसकी जरूरत है।

सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार विम्बलडन रद्द हुआ

कोरोना की वजह से टेनिस कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार विम्बलडन रद्द करना पड़ा, जबकि फ्रेंच ओपन को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया। वहीं, यूनाइडेट स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन जून में यह फैसला करेगी कि इस साल न्यूयॉर्क में यूएस ओपन होगा या नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एटीपी काउंसिल के अध्यक्ष होने के नाते नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने खिलाड़ियों की मदद के लिए फंड बनाने का प्रस्ताव दिया था। डोमिनिक थिएम ने इसका विरोध करते हए इसमें पैसे देने से मना कर दिया था। (फाइल)

कोरोना: करियर का एक साल चला गया... खिलाड़ी का छलका दर्द May 05, 2020 at 07:05PM

मैड्रिडदुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें विकल्प दिया जाए तो वह इस सत्र को पूरा रद्द कर देंगे ताकि 2021 में टेनिस बेहतर तरीके से शुरू हो सके। अब तक 19 ग्रैंड स्लैम जीत चुके 33 वर्ष के नडाल ने कहा कि उन्हें इस साल टेनिस की बहाली की उम्मीद थी लेकिन महामारी के चलते अब यह संभव नहीं लग रहा। उन्होंने स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अगले साल के लिए तैयार रहना चाहता हूं।मुझे इस सत्र के बाकी टूर्नामेंटों की बजाय अगले साल के आस्ट्रेलियाई ओपन की चिंता है। यह साल तो समझो चला ही गया। अगले साल के लिए उम्मीद कर सकते हैं।’ नडाल ने कहा कि विदेश यात्रा पर लगी पाबंदियों के कारण महामारी के बीच टेनिस की सुरक्षित तरीके से बहाली संभव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलना चाहता लेकिन लग रहा है कि हमारे करियर का एक साल चला गया। अब मैं 33-34 साल का हूं और बहुत समय रह नहीं गया है।’ उन्होंने यह भी शिकायत की कि स्पेन में टेनिस खिलाड़ियों की अभ्यास पर वापसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें पता नहीं चल रहा है कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद वह क्लब में अभ्यास कर सकते हैं या नहीं।

दिलचस्प हैं कोहली... आर. अश्विन ने खोले राज May 05, 2020 at 06:19PM

चेन्नैभारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन () ने कप्तान () के साथ समय बिताना पसंद है। उन्होंने कहा कि वह दिलचस्प बातें करते हैं। एक शो में चैट के दौरान 33 साल के अश्विन ने बताया कि वह , और कप्तान विराट कोहली के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। बता दें कि किलर महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसकी वजह से सभी लोग घर में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने टीम के साथियों के बारे में बात करते हुए कहा, 'चेतेश्वर पुजारा के अलावा मुझे धवन के साथ भी समय बिताना पसंद है। वह काफी मजाकिया हैं। मैं शंकर बासु (टीम के पूर्व स्ट्रेंथ ऐंड कंडीशनिंग कोच) के साथ भी बहुत समय बिताता था। मैं विराट के साथ भी ज्यादा बात करता हूं, क्योंकि उनके पास करने के लिए दिलचस्प बातें होती हैं। क्रिकेट के अलावा अपने शौक के बारे में बात करते हुए इस क्रिकेटर ने बताया कि उन्हें सोवेनियर इकट्ठा करने का काफी शौक है और उनका घर इससे भरा हुआ है। अश्विन ने कहा, ‘मैं जब भी मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेता हूं तो मैच की गेंद मेरे कैबिनेट में आ जाती है। मैं जब भी कोई प्रभावी प्रदर्शन करता हूं तो मैं स्टम्प ले लेता हूं। इसलिए मेरा घर सोवेनियर से भरा हुआ है। मैंने 71 टेस्ट मैच खेल हैं और मुझे लगता है कि मेरे पास 60 निशानी हैं।’ उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) अनिश्वित काल तक के लिए स्थगित हो गया है। अगर महामारी नहीं फैलती तो भारतीय टी-20 लीग अब तक चरम पर होती। आर. अश्विन फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) का हिस्सा हैं। (आईएनएस के इनपुट के साथ)

रोहित ने कहा- 3 महीने से बल्लेबाजों ने बल्ले को हाथ तक नहीं लगाया, गेंदबाजों की तुलना में उनकी वापसी ज्यादा मुश्किल May 05, 2020 at 05:44PM

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद बल्लेबाजों की मैदान पर वापसी आसान नहीं होगी। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही।
रोहित ने कहा कि बल्लेबाजों को पुरानी लय और टाइमिंग हासिल करने में कम से कम डेढ़ महीना लगेगा। हैंड आई कोऑर्डिनेशन बल्लेबाजी का अहम पहलू होता है। ऐसे में बल्लेबाज को गेंद की रफ्तार के साथ तालमेल बैठाने में वक्त लगेगा।

बल्लेबाजों को लय हासिल करने में ज्यादा वक्त लगेगा: रोहित
भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने शमी से कहा कि गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगी। क्योंकि बल्लेबाजों को प्रैक्टिस के लिए ज्यादा वक्त चाहिए होगा। वे 3 महीने से ज्यादा समय से मैदान से दूर हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले को हाथ तक नहीं लगाया है। ऐसे में दोबारा लय हासिल करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल होगा।

'गेंदबाज शारीरिक रूप से तैयार रहेंगे'
तेज गेंदबाज होने के बाद भी शमी टीम के उप कप्तान की बात से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद तेज गेंदबाज वर्कआउट पर ध्यान दे रहे हैं। वे ट्रेडमिल पर भी दौड़ रहे हैं। इससे हमें शरीर के निचले हिस्से को मजबूत बनाए रखने में मदद मिलेगी। कोरोना के बाद जब क्रिकेट की दोबारा शुरुआत होती तो हमें बस गेंद छोड़ते वक्त कलाई की सही पोजीशन पर ही काम करना होगा और इसे हासिल करने में 10 से 15 दिन का वक्त ही लगेगा।

एनसीए में 1 महीने का ट्रेनिंग कैम्प हो: शमी

शमी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में एक महीने का ट्रेनिंग कैम्प होना चाहिए। इस बारे में मैंने आशीष भाई(आशीष नेहरा) से भी बात की है कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म हो, हम एनसीए में ट्रेनिंग कैम्प शुरू करें। इससे हम लय हासिल करने में तो मदद मिलेगी ही और यह भी पता लगाया जा सकेगा कि कोई गेंदबाज चोटिल तो नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने कहा कि हैंड आई कोऑर्डिनेशन अहम बल्लेबाजी का अहम पहलू होता है। ऐसे में जब बल्लेबाज लॉकडाउन के बाद मैदान पर लौटेंगे तो उन्हेें गेंद की रफ्तार के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ी परेशानी होगी। (फाइल)

‘द हंड्रेड’ में निवेश करना चाहते हैं शाहरुख खान May 05, 2020 at 07:05AM

कोलकाता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक (शाहरुख खान व अन्य) इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में निवेश करना चाहते हैं। 'द टेलीग्राफ' अखबार ने बताया कि शाहरुख खान के स्वामित्व वाली केकेआर 100 गेंद वाली प्रतियोगिता में निवेश करने के लिए तैयार है। इस प्रतियोगिता को इस साल जुलाई में शुरू होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। केकेआर मालिकों की हिस्सेदारी वेस्टइंडीज में होने वाली ‘कैरेबियन प्रीमियर लीग’ में भी है। केकेआर ने 2015 में त्रिनिदाद फ्रेंचाइजी को खरीदा था। पिछले हफ्ते ईसीबी ने द हंड्रेड के पहले एडिशन को अगले साल के लिए टाल दिया था। इसका पहला सीजन इस साल जुलाई में शुरू होना था। इंग्लैंड में क्रिकेट सीजन 2 अप्रैल से शुरू होना था लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह जुलाई से पहले नहीं हो पाएगा।

कोरोना: जोकोविच ने तोड़ा नियम, लगेगा जुर्माना? May 05, 2020 at 05:34PM

मैड्रिडसर्बिया के महान टेनिस स्टार () ने स्पेन में एक टेनिस कोर्ट पर जाकर लॉकडाउन का नियम तोड़ा। जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो डाला है, जिसमें मारबेला शहर में एक टेनिस क्लब में वह दूसरे व्यक्ति के साथ खेल रहे हैं। सर्बिया के जोकोविच इसी शहर में रह रहे हैं। स्पेन ने सोमवार को लॉकडाउन में कुछ ढील दी है। कोरोना वायरस () महामारी के फैलने के बाद से मार्च से यहां लॉकडाउन लागू है। अब पेशेवर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस पर लौटने की छूट है, लेकिन खेल क्लब और स्टेडियम अगले हफ्ते तक बंद रखने के निर्देश हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि निर्देश का पालन नहीं करने पर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा या सजा दी जाएगी। क्लब और फेडरेशन ने जताया खेद हालांकि, Puente Romano tennis club ने खिलाड़ी को खेलने की इजाजत देने के अपने फैसले पर माफी मांग ली है। स्पेनिश टेनिस फेडरेशन ने भी बयान जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया है। उसने कहा कि 11 मई तक कोई भी टेनिस खिलाड़ी कोर्ट पर वापसी नहीं कर सकता। सिर्फ उसे बाहर इंडीविजुअल ट्रेनिंग की इजाजत है। दूसरी ओर, क्लब ने अपने बयान में कहा- हमने अपने स्पष्टीकरण के बारे में नोवाक जोकोविच को भी बता दिया है। हमें खेद है कि नियमों की अधूरी जानकारी की वजह से हमने उन्हें खेलने की इजाजत दी और उन्हें यह सब झेलना पड़ा। स्पेन में 25 हजार से अधिक मौतें उल्लेखनीय है कि महामारी की वजह से स्पेन सहित कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है। ढेरों खेल टूर्नमेंट या रद्द हो चुके हैं, या फिर स्थगित। जहां तक स्पेन की बात करें तो यहां ढाई लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

शेन वॉर्न के 'हैवी बॉल' आइडिया को चेतन शर्मा ने नकारा, बोले खेल से ज्यादा छेड़छाड़ की जरूरत नहीं May 05, 2020 at 05:26PM

विकास कृष्णनन, चेन्नै कोरोना वायरस के इस दौर में खेल गतिविधियां बिलकुल थमी हुई हैं लेकिन महामारी खत्म होने के बाद खेल कैसे पटरी पर आएगा इस पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इनमें से ज्यादातर चर्चाएं गेंद के इर्द-गिर्द हैं। जब से आईसीसी की मेडिकल कमिटी ने सुझाव दिया है कि मौजूदा परिस्थितियों में गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा या पसीने का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है- उसके बाद गेंद क्रिकेट जगत में चर्चा का केंद्र है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने भी गेंद को लेकर चल रही इस बहस में अपनी राय रखी। हमेशा से अलग सोच रखने वाले इस दिग्गज लेग स्पिनर हमेशा से हटकर सोचने और बोलने के लिए जाने जाते है। उन्होंने सलाह दी भारी गेंद इस्तेमाल करने की। यह एक टेप लगी टेनिस गेंद की तरह हो जहां गेंद का एक हिस्सा दूसरे से भारी हो। वॉर्न का कहना है कि इससे गेंद चमकाए बिना भी स्विंग होगी। इसे भी पढ़ें- उनका मानना है कि तेज गेंदबाजों को सपाट विकेट पर भी इस तरह की गेंद से मदद मिलेगी और साथ ही बॉल टैंपरिंग की समस्या भी खत्म हो सकती है। इससे पहले सिर्फ कृत्रिम तरह से गेंद को चमकाने के विचार दिए जाते थे, इसके लिए भी आईसीसी को बॉल टैंपरिंग के अपने मौजूदा नियमों में बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा था, 'गेंद को स्विंग कराने के लिए उसे एक ओर से भारी क्यों नहीं बनाया जा सकता? इससे वह हमेशा स्विंग होती रहेगी।' वॉर्न ने कहा कि इससे बॉल टैंपरिंग की समस्या भी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी और बैट और गेंद के बीच एक अच्छी प्रतियोगिता भी पैदा होगी। हालांकि यह वॉर्न का आइडिया हो सकता है, लेकिन इसे कोई अमली जामा पहनाने से पहले तमाम तरह से विचार करना जरूरी होगा। इसे भी पढ़ें- भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की नजर में वॉर्न का यह आइडिया कारगर नहीं होगा. 54 वर्षीय शर्मा का मानना है कि खेल से ज्यादा छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह दौर जिसमें सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं, असल में गुजर जाएगा। भारत ने 23 टे्ट और 65 वनडे इंटरनैशनल खेलने वाले शर्मा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मुझे लगता है कि हम मामले को ज्यादा पेचीदा बना रहे हैं। क्रिकेट को जैसा है वैसा ही रहने दें। इसे सर्कस न बनाएं। मेरे विचार से जब यह महामारी खत्म होगी क्रिकेट फिर वहीं से शुरू होगा। अगर किसी मैच में खेल रहे सभी क्रिकेटर नेगेटिव मिलते हैं तो फिर क्या समस्या है? यही एक तरीका है। खेल में ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है।' इसे भी पढ़ें- शर्मा के मुताबिक गेंद पर स्लाइवा या पसीना लगाने को टाला नहीं जा सकता चूंकि यह इनसानी फितरत है कि वह थोड़ी-थोड़ी देर में अपने चेहरे और मुंह को छूता रहता है। उन्होंने कहा, 'गेंद पर स्लाइवा या पसीना न लगाने की यह बहस अव्यवाहारिक है। अपने होंठों और माथे को हाथ लगाने इनसानी स्वभाव का हिस्सा है। इसी तरह जब आप गेंद को छूते हैं, उस पर आपका स्लाइवा और पसीना होगा। जब आपका मुंह सूख जाता है या आप पानी पीते हैं तो क्या अपने मुंह पर हाथ नहीं लगाते? इससे बचा नहीं जा सकता।' गेंद को चमकाने को लेकर ज्यादातर बहस पेसर्स को लेकर है लेकिन लेग स्पिनर पीयूष चावला का कहना है कि इससे स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा, 'गेंद की चमक से स्पिनर्स को ड्रिफ्ट हासिल करने में मदद मिलती है। अगर विकेट में टर्न है, तो कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अगर अच्छी बल्लेबाजी विकेट है तो स्पिनर्स को भी शाइन की जरूरत होती है जिससे वे बल्लेबाजों को चमका दे सकें।'

कोरोनावायरस की वजह से ईसीबी को 3600 करोड़ के नुकसान की आशंका, 800 दिन का क्रिकेट नहीं होगा May 05, 2020 at 04:19PM

कोरोनावायरस की वजह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को करीब 3600 करोड़ (380 मिलियन पाउंड) के नुकसान की आशंका है। ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने मंगलवार कोसांसदों को यह जानकारी दी।
हैरिसन के मुताबिक, कोरोना के कारण 1 जुलाई तक देश में प्रोफेशनल क्रिकेट पर पूरी तरह रोक है। 'द हंड्रेड' (100-100 गेंद का टूर्नामेंट) को भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है। लीग इसी साल 17 जुलाई से 15 अगस्त तक होनी था। वहीं, लॉकडाउन की वजह से प्रोफेशनल क्लब को 800 दिन के क्रिकेट का नुकसान भी होगा।

टेस्ट क्रिकेट खेलकर नुकसान की भरपाई करेंगे: ईसीबी

ईसीबी चीफ ने कहा कि इस साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट होने की संभावना बेहद कम है। हालांकि, हम गर्मियों में टेस्ट क्रिकेट खेलकर इससे होने वाले नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर लेंगे। इंग्लैंड को जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके अलावा आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज प्रस्तावित है।
‘द हंड्रेड’ क्रिकेट लीग कामयाब होगी
पहली बार इंग्लैंड में होने जा रही 'द हंड्रेड' लीग (100-100 गेंद का टूर्नामेंट) को कोरोना की वजह से एक साल के लिए टाल दिया गया है। इसके बावजूद ईसीबी चीफ को इसके सफल होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ईसीबी ने इस टूर्नामेंट के 1 लाख 70 हजार टिकट बेच दिए थे, जबकि पहले साल लीग का बजट करीब 376 करोड़ रुपए (40 मिलियन पाउंड) था। 1999 के बाद पहली बार बीबीसी पर क्रिकेट लाइव दिखाया जाना था। इससे रोमांच का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पहले साल में ही 103 करोड़ रु. के मुनाफे का अनुमान

हैरिसन ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, लीग को पहले साल में ही करीब 103 करोड़ रुपए(11 मिलियन पाउंड) का मुनाफा हो सकता है। इससे पता चलता है कि हम कितनी मजबूत स्थिति में है। क्रिकेट वर्ल्ड कप को छोड़ दें, तो इससे पहले इंग्लैंड में किसी भी टूर्नामेंट के टिकट इतनी तेजी से नहीं बिके।
'क्रिकेट दर्शक बढ़ाने की कोशिश सही दिशा में'
उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के अलावा परिवारों ने भी बड़ी संख्या में द हंड्रेड लीग के टिकट खरीदे। हमने देश में क्रिकेट दर्शक बढ़ाने की सोच को लेकर जो कदम उठाए, वह बिल्कुल सही दिशा में हैं।

हर फ्रेंचाइजी की महिला और पुरुष टीम होगी

द हंड्रेड’ लीग में पुरूषों और महिलाओं की 8- 8 टीम को हिस्सा लेना था। पिछले साल अक्टूबर में लीग की 8 टीमों ने ड्राफ्ट के जरिए पुरुष खिलाड़ियों का चयन कर लिया था,जबकि महिला टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया चल रही थी। ईसीबी ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर ‘द हंड्रेड’ लीग शुरू करने की योजना बनाई गई थी। हर फ्रैंचाइजी की एक महिला और एक पुरूष टीम होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड में कोविड-19 की वजह से प्रोफेशनल क्रिकेट पर 1 जुलाई तक रोक लगी है। इसी वजह से जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया है। (फाइल)

नसीम शाह मेरी गेंदबाजी के जुनून और एटीट्यूड को दोहरा सकते हैं : अख्तर May 05, 2020 at 12:13AM

लाहौर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर () ने कहा है कि देश की मौजूदा गेंदबाजों की पौध में नसीम शाह (Naseem Shah) ऐसे युवा गेंदबाज हैं जो उनकी गेंदबाजी के जुनून और एटीट्यूड (Fast Bowling Attitude) को दोहरा सकते हैं। अख्तर ने कहा, ‘मौजूदा पौध में, मुझे लगता है कि नसीम शाह मेरे गेंदबाजी एटीट्यूड और जुनून को दोहरा सकते हैं। नसीम और मैं बेहतरीन आक्रामक गेंदबाजी जोड़ी बनते।’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों से देश के पूर्व खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाड़ियों को मिलाकर एक जोड़ी बनाने को लेकर डिजिटल पेयर्स सीरीज लॉन्च की है। इसी का जवाब देते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस ने यह बात कही। नसीम पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। उन्होंने अख्तर का शुक्रिया अदा किया है। नसीम ने इस पर कहा, ‘वसीम अकरम के बाद अख्तर से तारीफ मिलना मेरे लिए अच्छी बात है। मैं शोएब का मुझे चुनने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। वह (गेंदबाज) मेरे आदर्श रहे हैं और इनसे तारीफ सुनना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि एटीट्यूड और आक्रामकता तेज गेंदबाज की सफलता की कुंजी है। मुझे उम्मीद है कि मैं शोएब की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।’ वहीं अपने पूर्व खिलाड़ियों में अख्तर ने इमरान खान को अपना साझेदार चुना है। अख्तर ने कहा, ‘अगर मुझे पूर्व तेज गेंदबाज को चुनना है तो मैं इमरान खान को चुनूंगा। मुझे लगता है कि अगर मैं इमरान खान के साथ गेंदबाजी कर पाता तो मैं काफी भाग्यशाली होता। अगर हम दोनों एक साथ गेंदबाजी करते तो हमारी मानसिकता एक होती, गेंद को लगातार स्टम्प पर फेंकना।’

मैं विराट कोहली को करना चाहती हूं बोलिंग: एलिस पैरी May 04, 2020 at 11:42PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस वैश्विक (Coronavirus) महामारी से पूरी दुनिया थमी हुई है। कोई खेल गतिविधि भी नहीं हो रही। इस वक्त में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के करीब आ रहे हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी () ने भी सोशल मीडिया के जरिए इंटरव्यू दिया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में पैरी एक जाना-माना नाम हैं। अपने उम्दा खेल के दम पर उन्होंने काफी पहचान बनाई है। हाल ही में भारत के टेस्ट ओपनर मुरली विजय (Murli Vijay) ने उनके और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ डिनर जाने की बात भी कही थी जिस पर पैरी ने मजाक में कहा था कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है अगर बिल विजय भरें तो। इस लाइव चैट (Instagram Live Chat) के दौरान पैरी ने कई और भी मजेदार सवालों के जवाब दिए। पैरी से जब पूछा गया कि क्या वह () का सामना करना पसंद करेंगी या फिर () को गेंदबाजी करना। इस सवाल पर वो थोड़ी देर के लिए चुप हुईं और फिर कहा कि वह बुमराह की घातक गेंदबाजी का सामना करने की बजाए विराट कोहली को बोलिंग करना ज्यादा पसंद करेंगी। हाल ही में पैरी ने बुशफायर चैरिटी मैच से पहले सचिन तेंडुलकर को पारी के ब्रेक में गेंदबाजी भी की थी। पैरी ने सचिन को इस चैरिटी मैच से पहले चैलेंज दिया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग पर काबू पाने और राहत कार्यों के लिए जरूरी फंड इकट्ठा करने के मकसद से खेला गया था।

'अकरम ने नहीं जीतने दिया पाक को दूसरा वर्ल्ड कप' May 04, 2020 at 11:40PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आमिर सोहेल () ने महान तेज गेंदबाज (Wasim Akram) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सोहेल ने कहा है कि उनकी टीम वसीम अकरम के कारण ही 1992 के बाद से ही कोई विश्व कप नहीं जीत पाई है। क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक सोहेल ने कहा, 'यह सीधी सी बात है। 1992 के वर्ल्ड कप को एक ओर रख दें और 1996 के विश्व कप की बात करें। 1995 में रमीज राजा कप्तान थे। उससे पहले सलीम मलिक कप्तान थे, वह काफी कामयाब रहे थे और अगर वह कुछ समय कप्तान रहते तो वसीम अकरम टीम के कप्तान नहीं बनते।' उन्होंने कहा, 'अगर 2003 का वर्ल्ड कप देखें। हर वर्ल्ड कप से पहले यही माहौल बनाया जाने लगता था कि कप्तान को हटाओ और वसीम अकरम को कप्तान बनाओ।' 53 वर्षीय इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में अकरम का सबसे बड़ा योगदान यही है कि कि पाकिस्तान 1992 के बाद से कोई विश्व कप न जीते। आमिर ने कहा, 'आप पाकिस्तान क्रिकेट में वसीम अकरम के योगदान को देखें तो वह यही है कि पाकिस्तान 1992 के बाद कोई विश्व कप न जीत पाए। इमरान खान उनका अहसान मानें और उन्हें राष्ट्रपति पदक से नवाजें। अगर अकरम पाकिस्तान के लिए गंभीर होते तो हम आसानी से 96, 99 और 2003 का वर्ल्ड कप जीत सकते थे।' सोहेल ने इस मामले की जांच करने की भी मांग की। सोहेल 1992 की विश्व कप विजेता टीम और 1996 में क्वॉर्टर फाइनल में भारत से हारने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

ईसीबी ने द हंड्रेड लीग टलने के साथ ही खिलाड़ियों का कॉन्ट्रेक्ट भी किया खत्म, अगले साल होगा टूर्नामेंट May 04, 2020 at 10:48PM

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी) ने ‘द हंड्रेड’ लीग टलने के साथ ही से खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। ईसीबी पहली बार 100-100 बॉल का मैच करवा रहा था। यह लीग इसी साल 17 जुलाई से 8 अगस्त तक होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण ईसीबी ने एक हफ्ते पहले ही इसे एक साल के लिए टाल दिया है। कोविड-19 के कारण जून-जुलाई के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं। टोक्टो ओलिंपिक एक साल और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है।

‘द हंड्रेड’ लीग में पुरूषों और महिलाओं की 8- 8 टीम को भाग लेना था। पिछले साल अक्टूबर में लीग की 8 टीमों ने ड्राफ्ट के जरिए पुरुष खिलाड़ियों का चयन कर लिया था। जबकि महिला टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया चल रही थी।ईसीबी ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर ‘द हंड्रेड’ लीग शुरू करने की योजना बनाई गई थी। प्रत्येक फ्रैंचाइजी की एक महिला और एक पुरूष टीम होगी।

खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की जानकारी दी
ईसीबी ने बयान जारी कर खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए जाने का पत्र सभी खिलाड़ियों को भेज दिए गए हैं। ईसीसी ने कहा है कि लीग को पहले ही एक साल के लिए टालने का निर्णय लिया जा चुका था। इस लीग को 2021 में शुरू किया जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ज्यादा मौके नहीं: मोर्गन
वनडे टीम कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम के पास मैच अभ्यास के लिए ज्यादा मौके नहीं मिल पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण घरेलू मैच और द हंडेड लीग को भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी-20 और वन डे मैच होने की संभावना भी न के बराबर है। टीम के पास टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में आयरलैंड के साथ होने वाली तीन वन डे सीरीज ही मैच अभ्यास का बेहतर विकल्प है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईसीबी ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर ‘द हंड्रेड’ लीग शुरू करने की योजना बनाई गई थी। इस टूर्नामेंट में 8 फ्रैंचाइजी होंगी। प्रत्येक फ्रैंचाइजी की एक महिला और एक पुरूष टीम होगी। -फाइल फोटो

पहली बार हाफ मैराथन में दौड़ेंगे बेन स्टोक्स May 04, 2020 at 11:23PM

लंदन इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर () ने चैरिटी के लिए धन जुटाने के लिए में दौड़ने की मंगलवार को इच्छा जाहिर की। वह पहली बार किसी हाफ मैराथन में दौड़ेंगे। स्टोक्स ब्रिटेन के राष्टीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) और नैशनल चिल्ड्रेन क्रिकेट चैरिटी चांस टू शाइन के लिए धन जुटाएंगे। स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा, '(एक हाफ मैराथन) हमेशा कुछ ऐसा रहा है, जिसके बारे में मैं हमेशा सोचता हूं, लेकिन वास्तव में मुझे कभी ऐसा करने को नहीं मिला। हम लॉकडाउन में रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि बाहर जाने का एक शानदार मौका है और अगर मैं ऐसा करने जा रहा हूं तो मैं कुछ फंड जुटाने की भी कोशिश कर सकता हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट गार्डन मैराथन को दान करने के लिए लोगों को कुछ प्रेरणा मिलेगी। मैं बस कुछ और फंड जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं जो वे करने में कामयाब रहे हैं। वे एनएचएस का समर्थन कर रहे हैं और वे चांस टू शाइन को भी समर्थन कर रहे हैं। जोकि जाहिर तौर पर क्रिकेट के काफी करीब है।' चांस टू शाइन के मुख्य कार्यकारी लुरा कॉडिंर्गले ने कहा, 'बेन के प्रयासों को देखना और उनके द्वारा समर्थन देने का फैसला वास्तव में अद्भुत है। मुझे यकीन है कि वह अपने नाम पर एक बड़ी राशि जुटा सकते हैं। मैं बेन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।' चांस टू शाइन एक राष्ट्रीय क्रिकेट चैरिटी है, जो हर साल इंग्लैंड एंड वेल्स में प्राथमिक विद्यालयों के एक चौथाई में क्रिकेट कोचिंग सत्र का आयोजन करती है।

डेब्यू पर कुछ समय तक सचिन, अजहर को देखता रहा: नेहरा May 04, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली आशीष नेहरा () ने नवंबर 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला घरेलू मैदान पर दिल्ली में खेला था। नेहरा अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपने व्यवहार और बेबाकी को लेकर भी चर्चा में रहे। हालांकि वह शुरू से ही ऐसे नहीं थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच से अपने करियर को अलविदा कहने वाले नेहरा जब पहले पहल भारतीय ड्रेसिंग रूम (Indian Cricket Team Debut) में पहुंचे तो क्रिकेट की दुनिया के बड़े नामों को देखकर हैरान थे। नेहरा ने भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत 1999 में श्रीलंका दौरे () पर की। श्रीलंका के खिलाफ उस मैच को याद करते हुए नेहरा कहते हैं कि उन्होंने कूकाबुरा गेंद से बोलिंग की थी। इससे पहले उन्होंने नेट में सिर्फ दो सेशन ही इस गेंद से प्रैक्टिस की थी। अपने पुराने साथी आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में नेहरा ने कहा, 'मैंने पहली बार कूकाबुरा गेंद (Kookaboora Ball) अपने हाथ में ली थी। सोचो वक्त किस तरह बदल गया। मैं 21 साल पुरानी बात कर रहा हूं। मैंने कूकाबुरा से सिर्फ नेट में दो सेशन बोलिंग की थी और इसके बाद मैं टेस्ट डेब्यू कर रहा था।' दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जब वह टीम में आए तो सिर्फ हरभजन सिंह को ही पहले से जानते थे। नेहरा ने कहा, 'मैं पहले दिल्ली से चेन्नै पहुंचा और वहां से हमें श्रीलंका जाना था। चेन्नै पर जब मुझे कमरे की चाबी दी गई तो मैंने पूछा कि हरभजन सिंह का कमरा कौन सा है चूंकि वही थे जिन्हें मैं जानता था और जिससे बात कर सकता था। होटल में काफी शांति थी। प्रैक्टिस के दौरान भी मैं हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ ही बैठा।' नेहरा ने अपने पहले टेस्ट में मार्वन अट्टापट्टू का विकेट लिया था। उन्होंने बताया कि तब के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंडुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम का अलग ही माहौल था। उन्होंने कहा, 'यह एक अच्छा पर शांत अनुभव था। मैं कुछ शुरुआती कुछ मिनट तो मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) को देखता ही रहा। इससे पहले, मैंने उन्हें सिर्फ टीवी पर देखा था। उस दौरान आईपीएल तो होता नहीं था। आज के खिलाड़ियों को कई अच्छी चीजों का अहसास हो जाता है। जब मैंने डेब्यू किया जो ज्यादातर लोगों ने मुझे गेंदबाजी करते देखा ही नहीं था चूंकि घरेलू मैचों का प्रसारण ही नहीं होता था।' नेहरा ने अपने करियर में 120 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 157 विकेट लिए हैं। वहीं 17 टेस्ट मैचों 44 विकेट लिए और 27 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 34 विकेट लिए।

मिस्र के टेनिस खिलाड़ी यूसेफ होसम पर आजीवन प्रतिबंध May 04, 2020 at 10:58PM

लंदन मिस्र के टेनिस खिलाड़ी पर कई सारे मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में लिप्त रहने के बाद आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। टेनिस इन्टेग्रिटी यूनिट (TIU) ने कहा कि स्वतंत्र भ्रष्टाचार-विरोधी सुनवाई अधिकारी नौ से 11 मार्च तक लंदन में अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद आजीवन प्रतिबंध लगाने को अपनी मंजूरी दी है। टीआईयू ने अपनी जांच में पाया कि होसम ने 2015 से 2019 के बीच में 21 बार भ्रष्टाचार रोधि नियमों का उल्लंघन किया था। साथ ही होसम को 8 मैच फिक्सिंग और 6 बार जुए से संबंधित मामले में संलिप्त पाया गया। टीआईयू ने एक बयान में कहा, 'जांच के बाद अब होसम को स्थाई रूप से खेल से बाहर कर दिया गया है। साथ ही अब उन्हें किसी भी तरह के टेनिस टूर्नमेंट या गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।'

लार को नो- खिलाड़ियों को नए नियमों में ढलना होगा: लाबुशेन May 04, 2020 at 10:39PM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन () ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बाद मैदान पर लौटने पर गेंद को चमकाने के लिए वह लार का इस्तेमाल छोड़ने को तैयार हैं। क्योंकि खिलाड़ियों को नए नियमों को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा। कोरोना महामारी से उबरने के बाद खेल की बहाली होने पर संक्रमण से बचने के लिए गेंद पर लार का इस्तेमाल रोकने की अटकलें लगाई जा रही हैं। लाबुशेन ने 'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' से कहा, 'हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिए जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिए। हम खिलाड़ियों को नए नियमों के अनुरूप खुद को ढालना होगा।' इस बल्लेबाज हरफनमौला ने हालांकि स्वीकार किया कि यह अटपटा लगेगा क्योंकि मैदान पर गेंद पर लार लगाना आदत में शुमार हो गया है।

एक बार में कभी 8 किमी से ज्यादा नहीं दौड़ने वाले स्टोक्स स्वास्थकर्मियों के लिए हाफ मैराथन दौड़कर फंड़ जुटाएंगे May 04, 2020 at 10:25PM

एक बार में कभी 8 किलोमीटर से ज्यादा नहीं दौड़ने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडरबेनस्टोक्स स्वास्थ्यकर्मियों के लिए हाफ मैराथन दौड़कर फंड जुटाएंगे।इससे पहले, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़े हेल्थ वर्कर्स के लिएवर्ल्ड कप फाइनल में पहनी जर्सी 65 हजार पाउंड में नीलाम की थी।

स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो मैसेज में कहा- मैं 'क्रिकेट गार्डन मैराथन टीम' से जुड़े तीन लोगों से प्रभावित होकर ऐसा करने जा रहा हूं। इन तीनों ने अपने घर के पीछे गार्डन में ही फुल मैराथन दौड़ी थी। ऐसा इन्होंने नेशनल हेल्थ सर्विसेस और चांस टू साइन फाउंडेशन के लिए फंड इकठ्ठा करने के लिए किया।

मेरी कोशिश से लोगों को प्रेरणा मिलेगी: स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा- मैं हमेशा से हाफ मैराथन दौड़ना चाहता था। लेकिन कभी मौका नहीं मिला। फिलहाल देश में लॉकडाउन है। इसलिए मैंने सोचा कि कोशिश करूं और इसके जरिए लोगों के कुछ काम आ सकूं। हालांकि, स्टोक्स ने बताया कि वे कभी भी 8 किलोमीटर से ज्यादा नहीं दौड़े, जबकि हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर दौड़ना होगा।उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी इस कोशिश से और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी 'क्रिकेट गार्डन मैराथन टीम' की मदद करेंगे।

कोहली और डीविलियर्स भी अपनी जर्सी नीलाम कर चुके
दुनियाभर में क्रिकेटर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने 2016 के आईपीएल में इस्तेमाल की गई किट नीलाम की।

इंग्लैंड में 28 हजार से ज्यादा की मौत
इंग्लैंड में कोरोना से अब तक 28 हजार 446 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते रविवार को देश में इस वायरस से 300 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा था। देश में संक्रमितों की संख्या भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेन स्टोक्स ने वीडियो मैसेज में कहा- मैं 'क्रिकेट गार्डन मैराथन टीम' से जुड़े तीन लोगों से प्रभावित होकर ऐसा करने जा रहा हूं। (फाइल)

लार और वैक्स नहीं यह है वॉर्न का परमानेंट सुझाव May 04, 2020 at 09:50PM

मेलबर्न कोरोना वायरस महामारी के बाद क्रिकेट खेलते समय गेंद को स्विंग कराने के लिए लार के उपयोग या कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस के बीच ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर () ने सुझाव दिया है कि गेंद को एक तरफ से भारी (One Side Heavy Cricket Ball) रखें ताकि चमक की जरूरत ही नहीं रहे। वॉर्न का मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों को सपाट विकेटों पर भी स्विंग लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने ‘स्काइ स्पोटर्स’ के क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, ‘गेंद को एक तरफ से भारी क्यों नहीं बनाया जा सकता ताकि ये हमेशा स्विंग लें। यह एक टेप लगाई हुई टेनिस गेंद या लॉन बॉल की तरह रहेगी।’ ऐसी अटकलें हैं कि संक्रमण की संभावना को देखते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया की गेंद निर्माता कंपनी कूकाबूरा ने मोम का एप्लीकेटर बनाना शुरू कर दिया है जो लार और पसीने का विकल्प होगा। यह एक महीने में तैयार हो जाएगा। वॉर्न ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या आप वकार युनूस या वसीम अकरम जैसी स्विंग लाना चाहते हैं। लेकिन इससे सपाट पिचों पर भी स्विंग मिल जाएगी। यह आगे बढ़ने का सही तरीका होगा और गेंद के साथ छेड़खानी भी नहीं करनी होगी।’ उन्होंने कहा कि इतने साल में बल्ले बड़े और हल्के हो गए हैं लेकिन गेंद में कोई बदलाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस सुझाव से गेंद और बल्ले में संतुलन स्थापित हो सकता है।’

शेन वार्न का सुझाव- गेंद को लार से चमकाने की बजाय बॉल का वजन बढ़ाना चाहिए, तेज गेंदबाज फ्लेट पिच पर भी स्विंग करा सकेंगे May 04, 2020 at 09:43PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न भी अब कोरोनावायरस के बाद क्रिकेट में गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने का इस्तेमाल करने या नहीं करने की बहस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सभी से हटकर बॉल का एक साइड से वजन बढ़ाने की सलाह दी है। वार्न ने कहा है कि ऐसा करने से तेज गेंदबाज को फ्लेट विकेट पर भी लगातार स्विंग मिलती रहेगी और बॉल टेम्परिंग भी जड़ से खत्म हो जाएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कूकाबूरा कंपनी ने कहा था कि वह गेंद को चमकाने के लिए जल्द ही वैक्स एप्लीकेटर (मोम से बना कैमिकल) लेकर आ रही है।

शेन वार्न ने स्काय स्पोर्ट्स क्रिकेट पोटकास्ट पर कहा, ‘‘क्यों हम गेंद को एक तरफ से भारी नहीं बना सकते, जिससे की वह हमेशा स्विंग होती रहे? यह टेप लगी हुई टेनिस या लॉन बॉल की तरह हो सकती है। मुझे नहीं लगता कि आप वसीम अकरम और वकार यूनुस की तरह गेंद को स्विंग कराना चाहेंगे, लेकिन इससे तेज गेंदबाजों को टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन भी फ्लेट विकेट पर स्विंग मिलेगी।’’

‘अब तक बल्ले में काफी बदलाव हुए, अब बॉल में बदलाव हो’
पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘‘क्रिकेट में आगे बढ़ने का यह सही तरीका रहेगा। इससे गेंद के साथ छेड़छाड़ भी नहीं करनी पड़ेगी। इतने सालों में बल्ले को लेकर कितने सारे बदलाव किए गए हैं। 80 के दशक में खिलाड़ियों ने अपना करियर जिस बल्ले के साथ शुरु और फिर बाद में अंत किया। उन दोनों बल्लों में काफी अंतर रहा है। तब से अब तक बल्ले का आकार घटता-बढ़ता रहा है, लेकिन गेंद में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बॉल का वजन बढ़ाने से बल्ले के साथ इसका संतुलन स्थापित हो सकता है। ’’

एक महीने में तैयार होगा वैक्स एप्लीकेटर
हालात को देखते हुए कूकाबूरा वैक्स एप्लीकेटर तैयार कर रही है। ये एक महीने में बाजार में आ सकता है। कंपनी के एमडी ब्रेट इलियट ने कहा, “हम गेंद चमकाने के पारंपरिक तरीकों को बदलने के लिए एक वैक्स एप्लीकेटर पर काम कर रहे हैं। अंपायरों की निगरानी में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।”

कैसा होगा एप्लीकेटर?
ब्रेट के मुताबिक, “स्पंज के ऊपरी हिस्से पर खास तरह के मोम की परत होगी। इसे प्लेयर्स या अंपायर्स आसानी से जेब में रख सकेंगे।” बता दें कि ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट ने साफ कर दिया है कि भविष्य में गेंद चमकाने के लिए थूक, पसीने या लार का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

आईसीसी भी कर रही है विचार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी इस बात पर विचार कर रही है कि क्रिकेट दोबारा शुरू होने पर बॉल शाइनिंग के पारंपरिक तरीके पर रोक लगा दी जाए। इससे संक्रमण का बेहद खतरा है। विकल्प की तलाश जारी है। माना जा रहा है कि कृत्रिम पदार्थ (artificial substance) को मंजूरी दी जा सकती है। इसके इस्तेमाल पर अंपायर नजर रखेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने कहा- इतने सालों में बल्ले को लेकर कितने सारे बदलाव किए गए, लेकिन गेंद में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बॉल का वजन बढ़ाने से बल्ले के साथ इसका संतुलन स्थापित हो सकता है। -फाइल फोटो

मैं आईपीएल में सिक्स मारने को बहुत मिस कर रहा हूं: आंद्रे रसल May 04, 2020 at 08:39PM

नई दिल्ली के धाकड़ ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग को बहुत मिस कर रहे हैं। लेकिन वह मानते हैं कि मौजूदा हालात ऐसे हैं इसमें कोई भी फंसना नहीं चाहता था। रसल ने कहा, 'इन परिस्थितियों में कोई नहीं आना चाहता था। यह बीमारी पूरी दुनिया पर असर डाल रही है। इसका असर मुझ पर भी हो रहा है। मैं इस वजह से वह काम नहीं कर पा रहा हूं जिसे करने में मैं बेस्ट हूं। यानी मैं बड़े-बड़े छक्के नहीं लगा पा रहा।' स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में उन्होंने कहा कि मैं अभी भारत में होता और अच्छे माहौल का आनंद उठा रहा होता। लेकिन फिलहाल हमें जितना हो सके सुरक्षित रहने की जरूरत है। रसल ने कहा, 'मैं एक बात स्वीकार करना चाहूंगा कि वह टूर्नमेंट है जिसमें खेलकर मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं। मुझे सीपीएल में भी ऐसा होता है लेकिन जब बात आईपीएल में खेलने की आती है, खास तौर पर ईडन गार्डंस पर खेलने की, तो दर्शकों के माहौल का कोई जवाब नहीं।' जब मैं वहां बल्लेबाजी करने उतरता हूं तो मुझे वहां बहुत प्यार मिलता था, इसके साथ ही दबाव भी बहुत होता था। लेकिन यह अच्छी तरह का दबाव होता था।