Monday, February 1, 2021

इरफान पठान की टीम इंडिया को सलाह, इंग्लैंड के खिलाफ इस बोलर को खिलाओ February 01, 2021 at 08:13PM

मुंबईपूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनरों को ‘अनूठा’ करार देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल करने की सिफारिश की है। कुलदीप को पिछले तीन महीनों में अधिकतर समय बेंच पर ही बिताना पड़ा लेकिन पठान ने कहा कि यह ‘अनूठा गेंदबाज’ पांच फरवरी से चेन्नै में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा। पठान ने कहा, ‘यह टीम प्रबंधन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है कि जो खिलाड़ी नहीं खेल रहा है उसकी मानसिकता वे कैसे बनाए रखते हैं। मुझे विश्वास है कि वे सही काम कर रहे हैं और यही वजह है कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास कि वे कुलदीप यादव का समर्थन कर रहे होंगे क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली हैं। आपको हर दिन बाएं हाथ के स्पिनर नहीं मिलते।’ पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप को टीम में शामिल करने की वकालत करते हुए कहा, ‘वह अनूठे गेंदबाज हैं। वह 25-26 साल के हैं और यह वह उम्र है जहां वह परिपक्वता हासिल करेंगे। उन्हें जब भी मौका मिलेगा, पहला टेस्ट हो या दूसरा टेस्ट वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि वह इसमें सफल रहेंगे।’ भारत की तरफ से 29 टेस्ट और 120 वनडे खेलने वाले पठान ने कहा, ‘जब इंग्लैंड की बात आती है तो इतिहास देख लो, अगर आप लेग स्पिनर हो तो आपके पास सफलता के अधिक मौके रहेंगे। इसलिए मुझे विश्वास है कि जब भी उन्हें खेलने का मौका मिलेगा वह सफल होंगे।’ कुलदीप ने अब तक छह टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सीरीज के पहले टेस्ट मैच के संयोजन के बारे में पठान ने कहा कि चेन्नै की पिच की प्रकृति को देखते हुए तीन स्पिनरों के साथ उतरना बुरा विकल्प नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘यह विकेट पर निर्भर करता है लेकिन इसकी काफी संभावना है कि चेन्नै में तीन स्पिनरों को खेलने का मौका मिले क्योंकि हमने देखा है कि चेन्नै की पिच अतिरिक्त उछाल और स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मिट्टी के कारण वास्तव में स्पिनरों को कैसे मदद कर सकती है।’ पढ़ें- पठान को लगता है कि युवा वॉशिंगटन सुंदर और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन चारों टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नै और अंतिम दो मैच अहमदाबाद में होंगे। उन्होंने कहा, ‘ऐसी संभावना है क्योंकि वॉशिंगटन सुंदर केवल अपनी गेंदबाजी के दम पर नहीं बल्कि ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और भारत में अनुकूल परिस्थितियों में एक स्पिनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’ पठान को लगता है कि भारत इस सीरीज में 2-1 से जीतेगा। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर भारत यह सीरीज जीतेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। इंग्लैंड की टीम ने हाल में श्रीलंका में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। यहां की पिचें भी वैसी ही हैं और उनके लिए जो रूट की भूमिका अहम होगी।’

देखें: डेविड वॉर्नर ने ऐसा क्या किया कि बेटी को आया गुस्सा, फेंका बैट, लगाई डांट February 01, 2021 at 08:13PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपना और फैमिली का फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने बेटी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह काफी गुस्से में दिख रही है और अपना बल्ला फेंकते नजर आ रही है। इसकी वजह भी डेविड वॉर्नर हैं। वीडियो मे दिख रहा है कि वह अपनी फैमिली के साथ नेट में दिखाई दे रहे हैं। यहां वह अपनी बेटी को गेंद फेंकते हैं, जिस पर इंडी शॉट लगाने की कोशिश तो करती है, लेकिन कामयाबी नहीं मिलती। इस पर गुस्से में पिता को डांटते हुए कहती हैं- तेज मत फेंकिए। इसके बाद वह बल्ले को जोर से जमीन पर पटक देती हैं। धाकड़ खब्बू बल्लेबाज वॉर्नर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- यह वाकई में मेरा सबसे पसंदीदा वीडियो में से एक है। वह अपने पिता पर गई है। वीडियो को उन्होंने वाइफ कैंडी को भी टैग किया है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस ने इसका कैप्शन देने के लिए कहा।

फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने क्यों कहा- ऋषभ पंत आपको 'हार्ट अटैक' भी दे सकते हैं February 01, 2021 at 07:26PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफ और आलोचना तो खूब सुनी, पढ़ी और देखी होगी आपने, लेकिन टीम इंडिया के फील्डिंग कोच का अंदाज सबसे निराला है। एक शो के दौरान जो बातें पंत के बारे में कहीं वह अक्सर फैंस के बीच कही जाती होंगी। अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कह दिया हो तो बता दें कि श्रीधर ने पंत को महान पैकेज तो बताया ही साथ ही खूबियां और खामियां भी गिना दी। उनका अंदाज हालांकि कहीं से भी नेगेटिव नहीं कहा जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर इस युवा विकेटकीपर के बारे में कहा- वह सबसे विस्फोटक और निडर बल्लेबाजों में शामिल हैं। साथ ही श्रीधर ने कहा, 'वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको दिल का दौरा दे सकते हैं। वह आपका दिल जीत सकते हैं और तोड़ सकते हैं। उनके अंदर वो खासियत है कि वह आपको ऐसे पल भी दे सकता है जो आपकी सांस को रोक दें।' पढ़ें- फील्डिंग कोच ने पंत की विकेटकीपिंग पर बात करते हुए कहा- अब पंत ने अपनी विकेटकीपिंग में आधे घंटे या एक घंटे अतिरिक्त काम करने के लिए अपनी बल्लेबाजी का बलिदान दिया। उनके लिए यह बहुत अच्छी खबर है। उनकी कीपिंग पहले से बेहतर होने की राह पर हैं। पढ़ें- उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी बैटिंग की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन विकेटकीपिंग को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने विकेट के पीछे कई कैच के अहम मौके गंवाए थे। उन्होंने इस दौरे पर 91 और नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर भारत की 2-1 की सीरीज जीत में खास भूमिका निभाई थी। उनके नाम 3 मैचों में दो हाफ सेंचुरी समेत 274 रन थे।

यहां भारतीय स्पिनरों की बोलती है तूती, धांसू है रेकॉर्ड, क्या टिक पाएगा इंग्लैंड? February 01, 2021 at 06:06PM

भारतीय क्रिकेट टीम ने क्वॉरंटीन की अवधि खत्म करने और कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम का रुख किया। जब टीम अपने पहले आउटडोर सेशन के लिए ग्राउंड पहुंची तो कई खिलाड़ी सबसे पहले पिच की ओर गए। इनमें रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर आगे रहे। इन दोनों खिलाड़ियों का यह होमग्राउंड है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नै के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 फरवरी से होने वाले टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी रहेगा, क्योंकि उसके पास इंग्लैंड की तुलना में बेहतर स्पिन गेंदबाज हैं। दरअसल, चेन्नै की पिच स्पिन के लिए स्वर्ग मानी जाती है।


फिरकी के खेल में भारत बहुत भारी: चेन्नै के चिदंबरम स्टेडियम में स्पिनरों की बोलती है तूती, करिश्माई है भारत का रेकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने क्वॉरंटीन की अवधि खत्म करने और कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम का रुख किया। जब टीम अपने पहले आउटडोर सेशन के लिए ग्राउंड पहुंची तो कई खिलाड़ी सबसे पहले पिच की ओर गए। इनमें रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर आगे रहे। इन दोनों खिलाड़ियों का यह होमग्राउंड है।



अश्विन का अनुभव और रेकॉर्ड
अश्विन का अनुभव और रेकॉर्ड

टीम इंडिया को चोटिल रविंद्र जाडेजा की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी लेकिन उसके पास 74 टेस्ट मैचों के अनुभवी अश्विन के अलावा कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का ऑप्शन है। देखना होगा कि अश्विन के साथ किसकी जोड़ी बनाई जाती है। कुलदीप के पास तो केवल 6 टेस्ट का अनुभव है लेकिन वह अश्विन की पार्टनरशिप में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। 377 टेस्ट विकेट ले चुके अश्विन होमग्राउंड पर दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट हासिल कर चुके हैं।



आंकड़े भारत के पक्ष में
आंकड़े भारत के पक्ष में

हालांकि, लंबे अर्से के बाद वह यहां कि पिच के दीदार कर रहे होंगे और इनकी दिलचस्पी इस बात को लेकर भी होगी कि क्या परंपरा के मुताबिक इस बार भी यहां उनकी तरह के बोलर्स यानी फिरकी गेंदबाजों को मदद मिलेगी या नहीं। अश्विन और सुंदर की जोड़ी इस मैच में बनेगी या नहीं, स्पिनर्स की मददगार पिच होगी या नहीं, इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा लेकिन आंकड़े पूरी तरह भारत के पक्ष में हैं और फिरकी के खेल में भारत मेहमान टीम इंग्लैंड पर बहुत भारी नजर आ रहा है।



याद होगा आखिरी टेस्ट मैच
याद होगा आखिरी टेस्ट मैच

भारतीय टीम दिसंबर, 2016 के बाद पहली बार चेन्नै में टेस्ट मैच खेलेगी। तब भारत के सामने इंग्लैंड की टीम ही थी। मेहमान टीम को वह मैच अब भी याद होगा जब भारत ने करुण नायर के 303* और केएल राहुल के 199 रन के बूते अपना रेकॉर्ड टेस्ट स्कोर (759/7) बना डाला था और फिर दूसरी इनिंग्स में रविंद्र जाडेजा की घातक गेंदबाजी (7/48) के बूते वह मैच इनिंग्स और 75 रन से जीत लिया था। इंग्लिश खेमा उस मैच को ध्यान में जरूर रखेगा।



​रेकॉर्ड स्पिनर्स के पक्ष में
​रेकॉर्ड स्पिनर्स के पक्ष में

टीम इंडिया ने पिछले 35 साल में चेन्नै में केवल एक टेस्ट मैच गंवाया है। यहां मिली सफलताओं में स्पिनर्स का बड़ा रोल रहा है। चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर सबसे सफल 10 बोलर्स में नौ स्पिनर्स हैं। टॉप पर अनिल कुंबले हैं जिनके नाम 8 टेस्ट मैचों से 48 विकेट हैं जबकि हरभजन सिंह ने 7 टेस्ट मैचों में यहां 42 विकेट हासिल किए हैं। नरेंद्र हिरवानी ने तो यहां अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 16 विकेट ले लिए थे।



IND vs ENG: दर्शकों को कब से मिलेगी स्टेडियम में एंट्री? BCCI ने दिया जवाब February 01, 2021 at 04:48PM

विवेक कृष्णन, चेन्नैमहामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद से ही स्टेडियमों में दर्शकों को एंट्री दिए जाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नै में खेला जाएगा। इस मैच में तो दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन एमए चिदंबरम स्टेडियम में 13 से 17 फरवरी तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को देखने के लिए 50% (स्टेडियम की क्षमता का) प्रशंसकों को स्टेडियम में प्रवेश करने और बैठने की अनुमति है। इस बारे में तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन (TNCA) को सोमवार को BCCI की ओर से जानकारी दी गई है। टीएनसीए के सेक्रेटरी आरएस रामासामी ने सोमवार को बताया, 'बीसीसीआई ने कहा कि प्रशंसकों को दूसरे टेस्ट के लिए अनुमति दी जा सकती है। हम अभी आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पहला टेस्ट बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। पहले टेस्ट की व्यवस्था करने में बहुत देर हो गई।' पढ़ें- तमिलनाडु सरकार ने स्टेडियमों में 50% भीड़ प्रवेश की अनुमति के संशोधित दिशानिर्देशों के बाद दर्शकों के लिए दरवाजा खोलने का फैसला किया है। बता दें कि पहले कहा गया था कि प्रशंसकों को पहले दो टेस्ट के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। I, J और K स्टैंड को पिछले साल मंजूरी मिलने के बाद एक बार फिर से दर्शकों के लिए चेपक की कुल क्षमता लगभग 38,000 हो गई है। पढ़ें- रामासामी के अनुसार, लगभग 12,000-15,000 टिकट बिक्री पर जाने की उम्मीद की जा सकती है। पविलियन और उसकी के स्टैंड में सीटें नहीं लगाई जाएंगी, क्योंकि यह खिलाड़ियों के ड्रेसिंग के करीब है। रामासामी ने इस बारे में कहा, 'हम पविलियन और छत पर फैंस नहीं बैठेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी खिलाड़ियों के क्षेत्र के करीब न आए।'

'मोंटी मैजिक' के बिना भी भारत को फंसाने का प्लान, इंग्लिश खिलाड़ी का दावा February 01, 2021 at 04:25PM

चेन्नैबाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर को 2012 के भारतीय दौरे पर अपनी सामान्य गति से तेजी से गेंदबाजी करने का फायदा हुआ था लेकिन चार मैचों की सीरीज के लिए टीम के साथ यहां पहली बार यहां आए जैक लीच का मानना है कि इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह नीति शायद उनके लिए कारगर नहीं रहे। पनेसर और ग्रीम स्वान की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने 2012 टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलायी थी। लीच ने टीम के छह दिनों के क्वारंटीन के खत्म होने के बाद कहा कि वह अपने मजबूत पक्ष के साथ गेंदबाजी करेंगे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा। इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘मोंटी और स्वान दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं। मैं स्पिनरों के बहुत सारे वीडियो देखता हूं और उनसे सीखने की कोशिश करता हूं। मोंटी ने भारत में तेजी से गेंदबाजी की और स्पिन की मददगार पिच पर यह काफी मुश्किल भरा हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं शायद उसी तेजी से गेंदबाजी नहीं करूंगा। यह शायद इस बारे में अधिक है कि गेंद बल्लेबाज के पास कैसे पहुंचती है। ऐसे कई सफल गेंदबाज हैं जिन्होंने मोंटी जितनी तेजी से गेंदबाजी नहीं की थी।’ श्रीलंका के हालिया दौरे पर 10 विकेट (दो टेस्ट) लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘यह अपने मजबूत पक्ष के साथ बने रहने और यह जानने के बारे में है कि मेरे लिए सामान्य गति क्या होगी और उसमें थोड़ा कम-ज्यादा किया जा सकता है। हर किसी की एक सामान्य गति होती है।’ भारत में दूसरे देशों के स्पिनरों के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण होती है लेकिन लीच इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि वे शानदार टीम है और ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त जीत के साथ आए है। मुझे लगता है कि यह हम सब के लिए भारत में यहां सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखने का बेहतरीन मौका है, मैं पहली बार भारत आया हूं।’ इस 29 साल के स्पिनर ने कहा, ‘ऐसी जगहों पर आना, आपका सपना होता है। जाहिर है, यह शानदार मौका है, मैं इसका लुत्फ उठाना चाहूंगा।’

गंभीर की भविष्यवाणी, टेस्ट सीरीज में होगा इंग्लैंड का सफाया February 01, 2021 at 12:37PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कहना है कि इंग्लैंड की टीम आगामी चार मैचों की सीरीज में भारत () के खिलाफ शायद ही कोई मुकाबला जीत पाए। उन्होंने टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है जिसमें वह भारत को आसानी से जीतता हुआ बता रहे हैं। गंभीर का कहना है कि भारत यह सीरीज 3-0 या फिर 3-1 से जीतेगा। गंभीर ने कहा कि सिर्फ गुलाबी गेंद (Pink Ball Test) से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में वह इंग्लैंड को 50-50 चांस दे रहे हैं वह भी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए। उन्होंने कहा, 'जिस तरह का स्पिन आक्रमण इंग्लैंड (England Spinners in India Series) के पास है, मुझे नहीं लगता है कि वह कोई भी टेस्ट मैच जीत सकते हैं।' इंग्लैंड की टीम में डोम बेस, जैक लीच और मोईन अली के रूप में तीन स्पिनर्स हैं। स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में गंभीर ने कप्तान विराट कोहली की भी खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे विराट की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार बेहतर होती गई है। गंभीर ने कहा, 'बार, बार मैं यह कहता हूं कि विराट कोहली एक लीडर हैं! लेकिन मुझे लगता है कि जो टीम उन्हें मिली है वह उससे भी बहुत ज्यादा खुश होंगे। लेकिन साथ ही यह मानना पड़ेगा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा किया है।' गंभीर हालांकि कोहली की टी20 कप्तानी की कई बार आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा से उनकी टी20 कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। लेकिन कभी 50 ओवर या उनकी टेस्ट मैच कप्तानी पर मुझे कोई संदेह नहीं है। भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय टीम उनकी कप्तानी में और बेहतर होती चली जाएगी, खास तौर पर रेड बॉल क्रिकेट में।' गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, 'कोई भी क्रिकेटर आपसे यही कहेगा, बात शतक बनाने की नहीं होती है, बात उन रनों की होती है जो आप अपनी टीम को जितवाने के लिए बनाते हैं। यह बात सही है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की है या नहीं, बेशक वह करना चाहते लेकिन सबसे जरूरी यह है कि वह इंग्लैंड सीरीज को लेकर काफी उत्साहित होंगे। वह इंग्लैंड सीरीज की महत्ता जानते हैं। उन्हें पता है कि भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करना है तो यह सीरीज कितनी अहम है।' इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, 'उनके लिए यह बिलकुल अलग तरह की चुनौती होगी। हां, उन्होंने श्रीलंका में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यहां उन्हें जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करना होगा। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन का, जिनका आत्मविश्वास ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बाद काफी बढ़ा होगा। मुझे पूरा यकीन है कि रूट के लिए भारत में बल्लेबाजी करना पूरी तरह अलग होगा।' भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नै में होगा। सीरीज का दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद बाकी के दो मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

जीवा ने लगाई सब्जियों की दुकान! साक्षी ने पूछा तो बताया फेवरेट सब्जी का नाम February 01, 2021 at 07:02AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान () अपनी बेटी जीवा () के साथ हाल में एक विज्ञापन में नजर आए थे। धोनी ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो बावजूद इसके वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें वह टेबल पर हरी सब्जियों के साथ नजर आ रही हैं। जीवा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल () हो रहा है। इस वीडियो का कैप्शन लिखा है, ' सब्जियों के लिए प्यार।' इस वीडियो को खूब पंसद किया जा रहा है। वीडियो में जब साक्षी (Sakshi) बेटी जीवा से पूछती हैं कि तुम ये कहां से लाई हो, इसपर जीवा कहती हैं बाजार से।' इसके बाद साक्षी पूछती हैं कि क्या तुम ये बता सकती हो कि ये कौन सी सब्जियां हैं। इसके बाद जीवा एक-एक कर सब्जियों के नाम बताती हैं जिसमें धनिया पत्ती, राई, टमाटर, गाजर और मूली शामिल है। जीवा अपनी पसंदीदा सब्जी गाजर को बता रही हैं। जीवा के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर हैं। 5 साल की जीवा का इंस्टाग्राम पर अपना वेरिफाइड अकाउंट है। इस अकाउंट पर जीवा की कई फोटो अपलोड हैं। धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में खेलते हुए नजर आए थे। धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी की थी। 39 वर्षीय धोनी आईपीएल 2021 में भी चेन्नई (CSK) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

बलूचिस्तान के स्टेडियम पर भारत-पाक फैंस में छिड़ी जंग, ICC को दिलाई धर्मशाला की याद February 01, 2021 at 05:51AM

नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रविवार को बलूचिस्तान के (Gwadar cricket stadium in Balochistan) की दो फोटो अपलोड किए। ने कैप्शन में लिखा, ' बलूचिस्तान के ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम से इस मनोहर स्टेडियम की कुछ और फोटो हमें दिखाएं। हम इंतजार करेंगे।' इसके बाद भारत और पाकिस्तान के फैंस आमने सामने आ गए। भारत और पाकिस्तान के फैंस के बीच कॉमेंट वॉर शुरू हो गया। अधिकतर भारतीय फैंस आईसीसी को धर्मशाल क्रिकेट स्टेडियम की फोटो पोस्ट करने लगे। कुछ फैंस केरल के की फोटो भी शेयर करने लगे। ये पहला मौका नहीं है जब दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़ें हों। कुछ दिन पहले आईसीसी ने इमरान खान (Imran Khan) और विराट कोहली (Virat Kohli) से संबंधित पोल चलाया था। आईसीसी ने पूछा था कि इनमें से किस खिलाड़ी का प्रदर्शन कप्तान बनने के बाद बेहतर हुआ था। आईसीसी ने चार ऑप्शन दिए थे जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान और विराट के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग शामिल थीं। आईसीसी के इस पोल में कोहली और इमरान खान में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जिसमें इमरान खान को सबसे ज्यादा वोट मिले। वैसे भी भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मैच में रोमांच अपने चरम पर होता है। दोनों टीमें एक दूसरे से हारना नहीं चाहतीं हैं। फैंस में भी इसको लेकर तनातनी देखने को मिलती है।

बैटिंग करते नजर आईं नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पंड्या ने शेयर किया फनी वीडियो February 01, 2021 at 04:47AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ()इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे। पंड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे। इसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे। हार्दिक और उनकी पत्नी () सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। 27 वर्षीय पंड्या ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में नताशा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कमरे के अंदर हाथ में बल्ला लिए बैटिंग करते हुए नजर आ रही हैं। पंड्या ने इस वीडियो को नताशा को भी टैग किया है। इस छोटे से वीडियो में नताशा पेशेवर क्रिकेटर की तरह बल्ले को पकड़े बैटिंग का स्टांस लेती हुई दिख रही हैं। हार्दिक ने इस वीडियो के कैप्शन में तीन हंसते हुए इमोजी बनाया है। हार्दिक ने दिसंबर में अपने 5 महीने के बेटे अगस्त्य (Hardik Pandya Son Agastya) का एक फोटो शेयर किया था। भारतीय ऑलराउंडर ने इस अवसर का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की थी। इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए पंड्या ने लिखा था, 'हमारा बेटा पांच महीने का हो गया- हम कितने सौभाग्यशाली हैं।' हार्दिक पंड्या इस साल 30 मई को पिता बने थे। हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। वह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले। वनडे सीरीज में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 105 के औसत से 210 रन बनाए थे। हार्दिक के प्रदर्शन के बावजूद भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली थी। लेकिन इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए टी 20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। यहां भी हार्दिक ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

अनुष्का के पोस्ट पर कोहली बोले-मेरा पूरा संसार एक फ्रेम में आ गया February 01, 2021 at 04:18AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान () और () की बेटी की पहली तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आई। अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विराट और बेटी के साथ एक फोटो अपलोड किया, जिसमें दोनों बेटी को बहुत गौर से निहार रहे हैं। फोटो में अनुष्‍का बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। हालांकि, फोटो में बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है। तस्‍वीर शेयर करने के साथ उन्‍होंने जो ट्वीट किया, उसमें बताया कि बेटी का नाम 'वामिका' (virat kohli daughter name Vamika) रखा है। वामिका से साफ है कि यह नाम विराट के नाम के शुरुआती अक्षर 'व' और अनुष्‍का के नाम के आखिरी अक्षर 'क' को जोड़कर रखा गया है। अनुष्‍का ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा-, 'हम साथ में प्‍यार के साथ रहते हैं, जिंदगी का यही तरीका है लेकिन यह छोटी सी वामिका इसे नए लेवल पर ले गई है! कई बार कुछ मिनट में ही आंसू, हंसी, चिंता, आनंद, सारे इमोशंस का अनुभव एकसाथ हो जाता है।अनुष्का की इस फोटो पर विराट ने जो कमेंट लिखा उसने फैंस का दिल जीत लिया है। विराट ने कमेंट में लिखा, ' मेरा पूरा संसार एक फ्रेम में।' कोहली ने ट्वीट के जरिए दी थी पिता बनने की जानकारी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बने हैं। कोहली ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। विराट कोहली ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए बेहद भावुक लफ्जों में लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया था। विराट ने ट्वीट में लिखा था, 'हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय सबको थोड़ी प्राइवेसी की जरूरत है।' विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत लौट आए थे। इससे पहले वो वनडे टी-20 और पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे।

चैंपियन बनने के बाद कार्तिक एंड कंपनी का डांस वीडियो मचा रहा धमाल February 01, 2021 at 03:54AM

नई दिल्ली की अगुआई वाली तमिलनाडु टीम ने बड़ौदा को हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी () पर कब्जा किया है। तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी जीत का जश्न जमकर मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बड़ौदा पर जीत के बाद तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) में ड्रेसिंग रूम में जमकर डांस किया। इसकी अगुआई कार्तिक ( Dance Video) कर रहे थे। खिलाड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म मास्टर के सॉन्ग 'वाथी कमिंग' (Tamil Nadu players dance to ) पर थिरकते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस छोटे वीडियो में कार्तिक और उनकी टीम के साथी खिलाड़ी साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के मूव्स की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम साथ में खेलते हैं, हम साथ में जीतते हैं और हम साथ में डांस करते हैं।' तमिलनाडु ने 12 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की फाइनल में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 12 गेंद बाकी रहते 3 विकेट पर 123 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से ओपनर सी हरि निशांत ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि बाबा अपराजित 29 रन पर नाबाद लौटे। बड़ौदा की ओर से विष्णु सोलंकी ने 49 रन बनाए दिनेश कार्तिक ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए वहीं शाहरुख खान ने 7 गेंदों पर नाबाद 18 रन ठोक डाले। एन जगदीशन 14 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले बड़ौदा की ओर से विष्णु सोलंकी ने 55 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। अतीत सेठ 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केदार देवधर ने 16 रन का योगदान दिया। तमिलनाडु की ओर से एम सिद्धार्थ ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए।

लाइव मैच में पैंट उतारते उस्मान ख्वाजा का वीडियो वायरल February 01, 2021 at 01:26AM

नई दिल्ली क्रिस लिन (Chris Lynn) की कप्तानी वाली ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) ने नॉकआउट मैच में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) को 7 विकेट से हराकर बिग बैश लीग () के 10वे एडिशन के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। सिडनी थंडर की ओर से रखे गए 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट ने 5 गेंद बाकी रहते 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सिडनी थंडर टीम की ओर से ओपनिंग के लिए क्रीज पर आए (Usman Khwaja) ने मैच के बीच में मैदान पर कुछ ऐसी हरकत की जो कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, ख्वाजा अचानक अपना ट्राउजर उतारने लगे, जिसे देख स्टेडियम में मौजूद फैंस और कमेंटेटर हंसने लगे। 9वें ओवर की है घटना मैच के 9वें ओवर की शुरुआत में ख्वाजा अपने पैड्स, शूज और ट्राउजर उतारकर अंडरगारमेंट्स ठीक करने लगे। इस दौरान खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। उस समय बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा 25 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे। ख्वाजा ने इस दौरान अपना लोअर एब्डोमेन गार्ड को बदला। 'क्या आपने पहले कभी ऐसा देखा है' 34 वर्षीय ख्वाजा की इस वीडियो को 7 क्रिकेट ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा, ' क्या आपने पहले कभी ऐसा देखा है, उस्मान ख्वाजा मैदान पर ही सब कुछ बदल रहे हैं। 28 रन बनाकर आउट हुए ख्वाजा इस मैच में कैलम फर्ग्यूसन की कप्तानी वाली सिडनी थंडर टीम की ओर से सैम बिलिंग्स (Sam Billings) और बेन कटिंग ने 34-34 रन बनाए। ख्वाजा 30 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। ब्रिसबेन की ओर से सैम हेजले ने 49 गेंदों पर सर्वाधिक नाबाद 74 रन की पारी खेली। जिम्मी पियर्सन 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

बीसीसीआई का बड़ा फैसला, चेन्नै टेस्ट में फैंस को मिलेगा स्टेडियम में एंट्री का मौका January 31, 2021 at 11:38PM

चेन्नै भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () और तमिलनाडु क्रिकेट संघ () ने इंग्लैंड () के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दी है। के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीडिया को भी स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जाएगी कोविड-19 से नई दिशा-निर्देश के जारी होने के बाद इस मुद्दे पर टीएनसीए के सदस्यों के बीच चर्चा हुई। टीएनसीए और अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। नई दिशा-निर्देश में खेल स्थलों में दर्शकों के प्रवेश की मंजूरी का प्रावधान है। टीएनसीए अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'खेल स्थलों को लेकर कोविड-19 से जुड़ी केन्द्र सरकार की नयी दिशानिर्देश में पर दर्शकों मंजूरी मिलने और राज्य सरकार से रविवार को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के जारी होने के बाद हमने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दर्शकों को अनुमति देने पर चर्चा की।' उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई और टीएनसीए द्वारा सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दूसरे टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।' एम ए चिदंबरम स्टेडियम की क्षमता 50,000 है। श्रृंखला का पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरू हो रहा है जबकि दूसरा मैच 13 फरवरी से होगा। तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए पहले ही दर्शकों को मंजूरी मिल गई है अहमदाबाद में तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए पहले ही दर्शकों को मंजूरी मिल गई है। अधिकारी ने यह भी कहा कि मीडिया को स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस अब भी ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे संवाददाता सम्मेलन हालांकि अब भी ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले बीसीसीआई और टीएनसीए ने फैसला किया था कि पहले दो मैच दर्शकों के बिना खेले जाऐंगे। लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंधों में ढील देने की केन्द्रीय गृह मंत्रालय के ताजा दिशानिर्देशों के बाद इसमें बदलाव किया गया। '50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने के लिए व्यवस्था करने को लेकर आश्वस्त है' अधिकारी ने कहा कि शुरुआती टेस्ट के लिए दर्शकों के प्रवेश की अनुमति देने के लिए बहुत कम समय था। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच केवल तीन दिनों का अंतर है लेकिन टीएनसीए स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने के लिए व्यवस्था करने को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा, 'पहले टेस्ट के लिए दर्शकों के प्रवेश की व्यवस्था करने के लिए बहुत कम समय है। पहले और दूसरे टेस्ट के बीच केवल तीन दिन का समय है, हम आश्वस्त हैं कि दूसरे टेस्ट में प्रशंसकों की सुरक्षा के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा सकती है।' तमिलनाडु सरकार ने रविवार को घोषणा की कि क्रिकेट सहित दूसरे खेल के लिए स्टेडियमों में 50 प्रतिशत प्रशंसकों की अनुमति होगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड () ने हालांकि अनुरोध किया था कि मैच दर्शकों के बिना खेले जाएं।

विजय ने कार्तिक को दी सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी चैंपियन बनने की बधाई, ट्रोल February 01, 2021 at 12:09AM

नई दिल्लीतमिलनाडु ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में बड़ौदा को 7 विकेट से हराकर अपने नाम कर ली। इसके बाद तमिलनाडु के कैप्टन की काफी तारीफ हो रही है। बड़ौदा के 121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) की पारियों की मदद से 12 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। सिद्धार्थ (20/4) के सामने बड़ौदा की टीम विष्णु सोलंकी (49) और अतीत सेठ (29) के बीच सातवें विकेट की 58 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। पढ़ें, दिनेश कार्तिक को बधाई देने वालों में मुरली विजय का भी नाम शामिल रहा। उन्होंने जैसे ही ट्वीट किया तो कई यूजर्स ने दिनेश कार्तिक को टैग करते हुए ट्रोल करने की कोशिश की। भारत के लिए अब तक 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके कार्तिक ने विजय के ट्वीट को रिट्वीट भी किया। दिनेश कार्तिक ने निकिता वंजारा से पहली शादी की थी लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। उसकी वजह मुरली विजय ही थे, जिन्होंने निकिता से शादी की। अब उनके एक बेटा भी है।

चेन्नै टेस्ट : वसीम जाफर ने चुनी प्लेइंग-XI, जानिए किसे-किसे दी जगह January 31, 2021 at 11:51PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज ( Test Series) शुरू होनी है, जिसका पहला मुकाबला चेन्नै में खेला जाएगा। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाले पूर्व भारतीय ओपनर ने चेन्नै टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI शेयर की है। जाफर () ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए सलामी जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल को ही चुना है। रोहित और गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ओपनिंग का जिम्मा संभाला था। देखें, टीम में अक्षर पटेल को शामिल कर वसीम ने थोड़ा चौंकाया भी लेकिन साथ ही लिखा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी स्पिन को बेहतर नहीं खेल पाते हैं। उस टीम में मिडिल ऑर्डर के लिए चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को चुना है। विकेटकीपर के तौर पर जाफर ने अपनी प्लेइंग-XI में युवा ऋषभ पंत को जगह दी है। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में मैच विजयी पारी खेली थी। गेंदबाजों के तौर पर जाफर ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया। वहीं, कुलदीप यादव या शार्दुल ठाकुर में से एक खिलाड़ी को शामिल करने की बात कही। उन्होंने पेसर ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज में से भी किसी एक को चुनने की बात कही है। वसीम जाफर की प्लेइंग-ँXI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

चैनल-4 को मिल सकते हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के प्रसारण अधिकार January 31, 2021 at 08:48PM

लंदनभारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज ( Test Series) के प्रसारण अधिकार चैनल फोर को मिल सकते हैं, बशर्ते कोई विरोधी चैनल ऐन मौके पर उससे बड़ी बोली ना लगा दे। ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार, अगर चैनल फोर को अधिकार मिलते हैं तो वह 15 साल बाद इंग्लैंड के टेस्ट मैचों का प्रसारण करेगा। इसके साथ ही देश में ‘फ्री टू एयर’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की भी वापसी होगी। ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ सप्ताह में वैश्विक प्रसारणधारी भारत में स्टार स्पोर्ट्स, इंग्लैंड में बी टी स्पोर्ट्स और स्काय स्पोर्ट्स के बीच काफी बातचीत हुई है। ‘द टेलिग्राफ’ के अनुसार, ‘समझा जाता है कि स्टार को प्रसारण अधिकार के लिए दो करोड़ स्टर्लिंग पाउंड से ज्यादा मिलने की उम्मीद थी लेकिन उसे कम पर समझौता करना होगा।' बीटी और स्काय के बीच एशेज सीरीज के प्रसारण अधिकारों को लेकर रस्साकशी चल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी। ‘गार्जियन’ ने आगे कहा कि चैनल फोर को लॉकडाउन के दौरान टीवी दर्शकों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है।