Wednesday, November 24, 2021

IPL 2022: किसकी किस टीम से होगी छुट्टी, किसका सफर बढ़ेगा आगे, देखें रिपोर्ट November 24, 2021 at 07:23PM

नई दिल्लीआईपीएल-2022 के लिए रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने का समय बेहद करीब है। फ्रेंचाइजियों ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन रिटेंशन से जड़ी खबरें छन-छनकर बाहर आने लगी हैं। लेटेस्ट न्यूज की मानें तो CSK धोनी को रिटेन करेगा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे। की कप्तान के तौर पर लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने की खबर आ रही है। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है। फ्रेंचाइजी को 30 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची जमा करनी है और अगले महीने आईपीएल की मेगा नीलामी होगी। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, पृथ्वी साव और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे को रिटेन करने के लिए तैयार है। श्रेयस अय्यर को बाहर करने का कारण यह है कि वह डीसी का नेतृत्व करना चाहते थे, लेकिन फ्रेंचाइजी पंत को अपने नेता के रूप में आगे बढ़ाना चाहती थी। हालांकि, अधिकांश फ्रेंचाइजी चार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने की रणनीति अपना रही हैं तो इससे नीलामी के दौरान उनके पर्स पर दबाव पड़ सकता है। माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करेगी। जबकि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड के साथ बातचीत अभी भी जारी है। फ्रेंचाइजी सूर्यकुमार यादव को नीलामी पूल से खरीदना चाहती है और ईशान किशन को बनाए रखने की प्रबल संभावना है। दो नई टीमें संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप और सीवीसी कैपिटल्स (हालांकि उन्हें अभी तक बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है) ने कुछ शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के गोयनका की नई लखनऊ टीम की अगुवाई करने की संभावना है। पता चला है कि राहुल ने पंजाब किंग्स से नाता तोड़ लिया है और गोयनका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। यह भी पता चला है कि सूर्यकुमार यादव को नई फ्रेंचाइजी ने संपर्क किया था लेकिन बल्लेबाज ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के अपने दो ऑलराउंडर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को बरकरार रखने की संभावना है, जबकि वे वरुण चक्रवर्ती को भी रखना चाहते हैं। पता चला है कि केकेआर अभी यह तय कर रहा है कि शुभमन गिल को रिटेन किया जाए या वेंकटेश अय्यर को। रिटेन होने वाले खिलाड़ी हो सकते है...
  • चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली/सैम कुरेन
  • दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्त्जे
  • मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड (बातचीत), ईशान किशन (संभावित)
  • कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल

द्रविड़ ने की गेंदबाजी:राहुल द्रविड़ ने अभ्यास सत्र में स्पिन बॉलिंग कर बल्लेबाजों को कराई प्रैक्टिस November 24, 2021 at 06:36PM

2 मिनट में पढ़ ली पिच, टॉस ने काम बना दिया और आसान, समझिए द्रविड़-रहाणे का 'अश्विन, अक्षर, जडेजा' प्लान November 24, 2021 at 06:44PM

कानपुर कानपुर का ग्रीनपार्क स्‍टेडियम भारतीय टीम का किला है। 1983 के बाद से भारत यहां कोई टेस्‍ट मैच नहीं हारा। ग्रीनपार्क में टीम इंडिया के अजेय रहने का राज छिपा है इसकी पिच में। यहां की पिच बल्‍लेबाजों और स्पिनर्स की मददगार रही है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे गुरुवार सुबह टॉस से पहले पिच देखने आए थे। दोनों ने कुछ मिनट पिच को निहारा, हाथ फिराकर सतह की कठोरता को महसूस किया और फिर एक-दूसरे से कुछ बात की। दिमाग ने कानपुर के इतिहास और पिच को साथ रखकर समीकरण बनाए और एक प्‍लान तैयार हुआ। फॉर्म्‍युला वही पुराना, स्पिनर्स के सहारे विपक्षी टीम को अपने जाल में फंसाना। द्रविड़ और रहाणे के बीच थोड़ी और बात हुई, फिर प्‍लेइंग 11 तय हो गई। पिच का मिजाज भांपते हुए दोनों ने तीन-तीन स्पिनर्स खिलाना ठीक समझा है। स्पिनर्स की तिकड़ी निकालेगी न्‍यूजीलैंड की हेकड़ीघरेलू मैदानों पर भारत से पार पाना आसान नहीं। कीवी बल्‍लेबाजों के लिए द्रविड़-रहाणे की जोड़ी ने जाल फेंक दिया है। अब देखना यह है कि न्यूजीलैंड के बल्‍लेबाज रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी का सामना कैसे करते हैं। अश्विन ने हालिया टी20 सीरीज में अपना जलवा दिखाया है। पटेल ने तो इंग्‍लैंड के खिलाफ इसी साल हुई टेस्‍ट सीरीज में कहर बरपाते हुए 27 विकेट ले डाले थे। जडेजा के रूप में भारत के पास एक सधा हुआ स्पिनर है जो बेहतरीन बल्‍लेबाजी के साथ-साथ जबर्दस्‍त फील्डिंग भी कर लेता है। इन तीनों से पार पाना कीवियों के लिए कतई आसान नहीं होगा, खासतौर से कानपुर के विकेट पर। कीवियों के पूरे प्‍लान पर फिर गया पानीरहाणे ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया। कीवी कप्‍तान केन विलियमसन भी पहले बल्‍लेबाजी करना चाहते होंगे। कारण कि शुरुआत में पिच बल्‍लेबाजों के मुफीद होगी। कमेंट्री कर रहे पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि कानपुर की पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि 'न्यूजीलैंड सोच रहा होगा कि काश हम टॉस जीत जाते।' शुरुआती घंटे भर का खेल निकलने के बाद बल्‍लेबाजों को रन बनाने में ज्‍यादा परेशानी नहीं आएगी। टॉस हारने का मतलब यह है कि कीवी टीम को चौथी पारी में बल्‍लेबाजी करनी होगी जो कि कानपुर में कभी आसान नहीं होता। यहां की पिच तीसरे दिन से ही माइनफील्‍ड बनने लगती है। गेंद जबर्दस्‍त टर्न लेती है और बल्‍लेबाज घनचक्‍कर हो जाते हैं। कानपुर का ट्रैक रिकॉर्ड समझ लीजिएद्रविड़-रहाणे का प्‍लान लॉजिकली भी ठीक लगता है। आखिरी बार कानपुर में जब न्‍यूजीलैंड और भारत टकराए थे तो टीम इंडिया 197 रन से जीती थी। उस मैच के हीरो थे रवींद्र जडेजा जिन्‍होंने 92 रन बनाने के साथ-साथ छह विकेट्स भी लिए थे। उस टेस्‍ट की चार पारियों के दौरान 35 विकेट गिरे थे जिनमें से 26 स्पिनर्स के खाते में गए। द्रविड़ और रहाणे को कानपुर की पिच से कुछ वैसी ही उम्‍मीद होगी। न्‍यूजीलैंड की टीम कानपुर में एक भी मैच नहीं जीती है। कीवियों के पास क्‍या इंतजाम हैं?भारत को हराकर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप जीतने वाली न्‍यूजीलैंड की टीम से कड़ी टक्‍कर मिलने की उम्‍मीद है। केन विलियमसन स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में कीवियों के पास एजाज पटेल और विलियम समरविले हैं। इसके अलावा रचित रवींद्र भी गेंदबाजी कर लेते हैं। विलियमसन ने मिशेल सैंटनर को नहीं खिलाया है और यह उनकी सबसे बड़ी चूक साबित हो सकती है। न्‍यूजीलैंड को अपने पेस अटैक पर ज्‍यदा भरोसा है।

CSK में अभी 3 साल खेलेंगे धोनी, लेकिन टूट जाएगी जय-वीरू की यह जोड़ी! November 24, 2021 at 06:36PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान (MS Dhoni) के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह न सिर्फ IPL 2022, बल्कि अगले 3 सीजन के लिए पीली जर्सी में खेलते दिखाई देंगे। दूसरी ओर, सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर अच्छी खबर नहीं है। शुरुआत से ही जय-वीरू की तरह CSK का हिस्सा रहे धोनी और रैना की जोड़ी टूट सकती है। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रैंचाइजी रैना को रिटेन नहीं करेगी। धोनी के अलावा फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बनाए रखने के लिए तैयार है, जिन्होंने सीएसके के लिए रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 2021 का आईपीएल खिताब जीता। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है। सीएसके रिटेन करने के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली के साथ भी बातचीत कर रही है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि आईपीएल का अगला सीजन भारत में खेला जाएगा। ऐसे में सीएसके को लगता है कि अली चेन्नई के धीमे और टर्निंग विकेट पर वह सफल खिलाड़ी हो सकते हैं। यदि अली रुकने के लिए सहमत नहीं होते हैं तो सीएसके के पास बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सैम करन उनके चौथे रिटेन खिलाड़ी के रूप में होंगे। फ्रेंचाइजी को 30 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची जमा करनी है और अगले महीने आईपीएल की मेगा नीलामी होगी। सीएसके का धोनी को रिटेन करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, खासकर जब वह टीम में ब्रांड वैल्यू लाते हैं। हाल ही में सीएसके के एक कार्यक्रम में धोनी ने पुष्टि की थी कि उनका आखिरी टी 20 मैच चेन्नई में होगा, जिससे उनकी आईपीएल करियर खत्म होने की अटकलों पर विराम लग गया। उन्होंने कहा था, 'मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है। भारत में मेरा आखिरी वनडे रांची में था। उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी20 चेन्नई में होगा। यह अगले साल या पांच साल में हो सकता है। मुझे नहीं पता।' सीएसके के भी पहली बार सुरेश रैना को रिटेन नहीं करने की संभावना है। उन्हें IPL 2021 के नॉकआउट में भी टीम में जगह नहीं मिली थी। इन खिलाड़ियों को CSK कर सकता है रिटेन महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली/सैम करन

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप:फ्रांस ने भारत को 5-4 से हराया; क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे दोनों मैच November 24, 2021 at 05:51PM

IND VS NZ LIVE: भारत ने जीता टॉस, पहले टेस्ट में बल्लेबाजी का फैसला, श्रेयस अय्यर का डेब्यू November 24, 2021 at 04:54PM

कानपुरदुनिया की दो टॉप टीमें आज से ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे पहले टेस्ट में आमने-सामने है। भले ही पिछले तीन मुकाबलों में कीवियों ने टीम इंडिया को मात दी हो, लेकिन इस बार हालात जुदा है। मुकाबला ऐसी पिच पर हो रहा, जहां स्पिनर्स का बोल-बाला होगा। न्यूजीलैंड को साबित करना होगा कि वह न सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है बल्कि दुनिया की हर परिस्थिति में नंबर वन है। पिच को हाथ लगाकर परख रहे कोच द्रविड़ आमने-सामने की जंगदोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 बार भिड़ंत कानपुर में हुई है। भारतीय टीम पिछली बार यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ ही भिड़ी थी। 2016 में भारत ने न्यूजीलैंड के 197 रनों के विशाल स्कोर से हराया था। इसके अलावा 1999 में भी भारत जीता था, जबकि 1976 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब बात करते हैं ओवरऑल रिकॉर्ड की। भारत को यहां आखिरी बार 1983 में हार मिली थी। इसके बाद से या तो भारत ने ड्रॉ खेला या जीता। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनशुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/अक्षर पटेल/जयंत यादव न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर और रचिन रवींद्र। दूसरे दिन से स्पिन होगी पिच ग्रीन पार्क स्टेडियम के स्थानीय क्यूरेटर शिव कुमार का कहना है कि इस मैदान की पिच पर घास नहीं है लेकिन इसके टूटने (ज्यादा दरार पड़ने) की संभावना काफी कम है। पहले कई बार टीम प्रबंधन ने कुछ विशिष्ट प्रकार की पिच तैयार करने के निर्देश दिए है, लेकिन कुमार ने कहा कि इस बार न तो कोच राहुल द्रविड़ और न ही कप्तान अजिंक्य रहाणे की कोई विशेष मांग थी। तीन दिन में ही घुटने टेक देती हैं विदेशी टीमें कानपुर में 2016 में खेला गया भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच पांचवें दिन तक चला था, लेकिन पिछले कुछ समय से ज्यादातर विदेशी टीमें स्पिनरों के अनुकूल पिचों में तीन दिनों में ही घुटने टेक दे रही है। वैसे इसके लिए सिर्फ पिचें ही जिम्मेदार नहीं है। टी-20 क्रिकेट के कारण बल्लेबाजों के स्पिनरों को खेलने का तरीका भी एक वजह है।

LIVE: भारत बनाम न्यूजीलैंड @कानपुर टेस्ट, पहले टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड November 24, 2021 at 05:27PM

India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट, कानपुर

गावस्कर ने दी टेस्ट कैप और श्रेयस अय्यर ने उसे चूम लिया, देखें वीडियो November 24, 2021 at 05:50PM

कानपुर/नई दिल्‍ली भारत में जब कोई बच्‍चा क्रिकेट को सीरियसली लेना शुरू करता है तो उसका एक ही सपना होता है, टेस्‍ट में टीम इंडिया का हिस्‍सा बनना। गुरुवार को श्रेयस अय्यर का सपना सच हो गया। उन्‍हें खुद टेस्‍ट क्रिकेट के महानतम बल्‍लेबाजों में से एक, सुनील गावस्‍कर ने भारत के टेस्‍ट क्रिकेटर नंबर 303 की कैप थमाई। श्रेयस अय्यर के लिए यह बेहद भावुक पल था। गावस्‍कर ने क्‍या कहा, यह तो शोर में दब गया मगर अय्यर उसे सुनकर बड़ा मोटिवेटेड महसूस कर रहे थे। अगले ही पल उन्‍होंने कैप हाथ में ली, थोड़ी देर उसकी ओर देखा फिर चूम लिया। श्रेयस अय्यर ने यहां तक पहुंचने के लिए फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में उनका औसत 52.18 का है और स्‍ट्राइक रेट काफी तेज (81.54) है। उनके लिए टीम में मौका तब बना जब कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत बाहर हो गए। भारत ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजीअय्यर को अपना टैलेंट दिखाने का मौका कानपुर टेस्‍ट के पहले ही दिन मिल जाएगा। कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तीन स्पिनर और दो गेंदबाज खिलाए हैं। भारत की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, ईशांत शर्मा। न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, टिम साउदी, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल और रचिन रवींद्र।

ग्रीन पार्क के पिच क्यूरेटर का इंटरव्यू:15 दिन का कोर्स करा कर इलेक्ट्रीशियन को बना दिया गया पिच क्यूरेटर November 24, 2021 at 03:58PM

भारत vs न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट आज से:टीम इंडिया जीत से करना चाहेगी WTC का आगाज, कीवी टीम की सारी उम्मीदें कप्तान केन पर November 24, 2021 at 03:41PM

कानपुर में आएगी न्यूजीलैंड की शामत, धांसू है भारत का रिकॉर्ड, इसलिए पड़ेगा भारी! November 24, 2021 at 07:57AM

कानपुर भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय स्पिन आक्रमण को खेलना न्यूजीलैंड के लिए बेहद चुनौती भरा रहने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह कानपुर में भारत का धांसू रिकॉर्ड है और दूसरी ओर न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ यहां कभी नहीं जीतना है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 बार भिड़ंत कानपुर में हुई है। भारतीय टीम पिछली बार यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ ही भिड़ी थी। 2016 में भारत ने न्यूजीलैंड के 197 रनों के विशाल स्कोर से हराया था। इसके अलावा 1999 में भी भारत जीता था, जबकि 1976 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब बात करते हैं ओवरऑल रिकॉर्ड की। भारत को यहां आखिरी बार 1983 में हार मिली थी। इसके बाद से या तो भारत ने ड्रॉ खेला या जीता। मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करन चाहेगा, लेकिन घरेलू मैदान पर जबरदस्त रिकॉर्ड के साथ भारत बुलंद हौसले के साथ उतरेगा। भारतीय टीम विराट कोहली (दूसरे टेस्ट में वापसी), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और चोटिल केएल राहुल के बिना ही मैदान पर उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यहां बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका होगा। राहुल की गैरमौजूदगी का मतलब है कि मध्यक्रम में शुभमन गिल को मौका देने का प्लान नहीं होगा। वहीं, श्रेयस अय्यर के मध्य क्रम में अपना डेब्यू करने नजर आ सकते हैं और बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाने के लिए रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारत स्पिन गेंदबाजी विभाग में मजबूत होगा, क्योंकि 2016 में यहां दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मैच में अश्विन और जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 में से 16 विकेट चटकाए थे। पिछली टेस्ट सीरीज में अश्विन (27) और जडेजा (14) ने विकेट अपने नाम किए, जिससे न्यूजीलैंड 3-0 से हार गया था। अगर पिच 2016 की तरह होगी, तो अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल तीनों को मौका देने की उम्मीद होगी, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 27 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को डेवोन कॉनवे की अनुपस्थिति में टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि केन विलियमसन, रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स को भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ मध्य क्रम में अच्छा करके दिखाना होगा। कीवी टीम गेंदबाजी में एजाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर के साथ-साथ टिम साउदी और नील वैगनर के साथ जाना पसंद करेगी। दोनों टीमें इस प्रकार हैं- भारत की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, केएस भरत (विकेटकीपर) और प्रसिद्ध कृष्णा। न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर और रचिन रवींद्र।

एक अदद शतक को तरस रहे हैं रहाणे-पुजारा, रोहित-विराट के बिना भारत का क्या होगा? November 24, 2021 at 07:16AM

नई दिल्ली विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तो रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत को पूरी टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है। अब जब केएल राहुल चोटिल होकर बाहर हो गए हैं तो टीम इंडिया का बैटिंग क्रम और भी कमजोर नजर आता है। कम से कम पेपर पर तो ऐसा ही है। ऐसे में कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम में उनके अलावा सीनियर बल्लेबाज हैं, लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म से जूझ रहे हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज 2021 में अब तक तिहाई अंक तक नहीं पहुंच सके हैं, जबकि 11-11 मैच खेले हैं। पुजारा ने जहां 20 पारियों में 591 रन बनाए हैं तो रहाणे ने 19 पारियों में सिर्फ 372 रन। पुजारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है तो रहाणे का 67। अब जब भारतीय सरजमीं पर उतरेंगे तो उनसे एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन अगर वे कामयाब नहीं होते हैं तो भारतीय टीम मुश्किल में पड़ सकती है। 2021 में ऐसा रहा है रहाणे और पुजारा का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे आंकड़े चेतेश्वर पुजारा
11 मैच 11
19 पारियां 20
372 रन 591
67 बेस्ट स्कोर 91
19.57 औसत 31.10
40.87 स्ट्राइक रेट 33.46
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी रहे थे फ्लॉप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रहाणे एक तो पुजारा ने दो हाफ सेंचुरी जड़ी थी। रहाणे ने 5, 1, 61, 18, 10, 14 और 0 का स्कोर किया था, जबकि पुजारा ने 4, 12*, 9, 45, 1, 91, 4 और 61 की पारियां खेलीं। इस सीरीज में दोनों की फॉर्म को लेकर सवाल उठे थे। खासकर अजिंक्य रहाणे को लेकर, जिनका खराब प्रदर्शन लंबे समय से चला आ रहा है। रहाणे ने आखिरी शतक दिसंबर, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। फॉर्म पर सवाल, यूं इग्नोर कर गए रहाणेन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले रहाणे ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा, ‘अपनी फॉर्म के बारे में चिंतित नहीं हूं। मेरा काम अपनी टीम के जितना संभव हो सके, उतना योगदान करना है। योगदान का मतलब यह नहीं है कि आपको प्रत्येक मैच में 100 रन बनाने की जरूरत है। प्रति पारी 30, 40, 50 रन का स्कोर भी महत्वपूर्ण योगदान हैं।’ रहाणे स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन वह जानते हैं कि जहां तक दक्षिण अफ्रीका दौरे की सीरीज के लिए चयन का संबंध है तो कानपुर और मुंबई (दूसरा टेस्ट) में खराब स्कोर से वह मुश्किल स्थिति में पहुंच सकते हैं। भविष्य के बारे में उनके विचार थे कि ‘जो होगा सो होगा’। रोहित-पंत के बिना क्या होगा?टी-20 इंटरनेशनल टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा कैलेंडइर इयर में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 47.68 की प्रभावी औसत से 906 रन रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 48.19 का रहा है। इससे समझा जा सकता है कि 2021 भारत की जीत में उनका योगदान कितना अहम है। दूसरी ओर, विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम 706 रन रहे हैं। फॉर्म में चल रहे इन दोनों खिलाड़ियों के बगैर भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखने वाली बात होगी। दूसरी ओर, विराट कोहली दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे।

...तो बदलने वाली है भुवनेश्वर कुमार की किस्मत, कहा जाता है स्विंग का सुल्तान November 24, 2021 at 04:24AM

नई दिल्लीभारत के तेज गेंदबाज पिछले कुछ सालों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के भरोसे पर खरे उतरे। भुवनेश्वर अपनी फिटनेस की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम से अंदर और बाहर होते रहे हैं। वापसी करने के बाद भी, उन्होंने अपने मानकों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया और गेंद से भी कमाल करके दिखाने में असफल साबित हो रहे थे। मेरठ में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने यूएई में टी20 विश्व कप 2021 में भारत के लिए केवल एक मैच खेला। उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर अनिश्चितता के कारण उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर होना तय था। हालांकि, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने अनुभवी गेंदबाज पर भरोसा दिखाया और चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में चुनने के लिए मना लिया था। इसके बाद, तीनों मैचों की सीरीज में भुवनेश्वर ने अच्छे स्पेल फेंककर उन पर दिखाए गए भरोसे को सही ठहराया। टी20 के लिए चुनी गई टीम में हर्षल पटेल और आवेश खान जैसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने आईपीएल 2021 में अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पहले मैच में भुवी को उनसे आगे चुनना द्रविड़ और शर्मा के भरोसे को देखा जा सकता है। टी20 सीरीज में फॉर्म में वापसी के कुछ संकेत दिखाते हुए 31 साल के तेज गेंदबाज ने कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल को एक बेहतरीन गेंद फेंककर आउट किया था, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस खूबसूरत डिलीवरी ने सभी को हैरान कर दिया था और लोगों को 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की यादें ताजा कर दी, जहां भुवी ने अपना डेब्यू किया था और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आउट किया था। जब एक क्रिकेटर अपने करियर के बुरे दौर से गुजरता है, तो उसे समर्थन की जरूरत होती है, खासकर अपने कप्तान और कोच से। वहीं, उनको लेकर रोहित के कहा था कि वे आने वाले दिनों में भारत के लिए अच्छा कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने यह बात कही थी कि वे खिलाड़ियों को निडर क्रिकेट खेलने की अनुमति देने में बड़ी भूमिका निभाएंगे और जब वे ऐसा न भी करें तब भी आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश करेंगे, जिससे परिणाम अलग हो। रोहित ने कहा था, ‘खिलाड़ियों को पूरा मौका देने की जरूरत है ताकि वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे सके। ऐसा नहीं कि उन्हें कुछ मैचों में मौका देकर, दोबारा न खेलने दिया जाए, इसे कुछ भी नहीं हो सकेगा।’ पूर्व टी20 कप्तान विराट कोहली ने भी विश्व कप से पहले भुवी की इकोनॉमी दर की सराहना करते हुए तेज गेंदबाज का समर्थन किया था। कोहली के समर्थन के बाद भी अनुभवी गेंदबाज को एक मैच के बाद ही भारत की प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया था। भुवनेश्वर, जो लगातार दो आईपीएल सीजन 2016 और 2017 में पर्पल कैप धारक थे, उन्होंने यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेस के दौरान छह मैचों में 54 के औसत से केवल तीन विकेट लिए। उनका 7.97 का इकॉनमी रेट आईपीएल सीजन में उनका सबसे खराब प्रदर्शन था। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में उनका अच्छा प्रदर्शन उन्हें काफी आत्मविश्वास देगा। क्रिकेटर का अच्छा फॉर्म और फिटनेस टीम इंडिया के लिए सकारात्मक संकेत है क्योंकि मौजूदा टी20 मैचों में केवल जसप्रीत बुमराह ही खेल के विभिन्न मौकों पर गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, भुवनेश्वर को भी खेल के विभिन्न मौके के दौरान गेंदबाजी करने और महत्वपूर्ण विकेट लेने में कौशल प्राप्त है। अगले टी20 विश्व कप के लिए केवल 11 महीने बचे हैं और कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित भुवी को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके देना पसंद करेंगे। पिछले दिनों भुवी ने खुद कहा था कि लगातार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने से तेज गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी लय हासिल करने में मदद मिलती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक गेंदबाजी न करने से उनका फॉर्म खराब हुआ था।

विराट, रोहित और राहुल नहीं, कानपुर टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया? जानिए November 24, 2021 at 03:51AM

कानपुरभारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर यानी गुरुवार से खेला जाएगा। यह मैच बड़ा ही रोचक होने वाला है। एक ओवर न्यूजीलैंड टीम अपने फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी तो दूसरी ओर भारतीय टीम से कई दिग्गज बाहर हैं। नियमित कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि ओपनर केएल राहुल चोटिल हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है। केएल राहुल के चोटिल होने से श्रेयस अय्यर के लिए टीम में जगह बनाने के दरवाजे खुल गए हैं जो अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे लेकिन भारतीय कप्तान ने यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि तीसरा स्पिनर और दूसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, हालांकि तेज गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव के साथ जोड़ी बनाने के लिए इशांत शर्मा निश्चित दिखते हैं। स्पिन विभाग में अक्षर पटेल ने हालांकि अभ्यास नहीं किया लेकिन जयंत यादव नेट सत्र के दौरान अच्छी लय में दिखे। रहाणे ने पुष्टि की, ‘हां, श्रेयस अपना पदार्पण करेंगे।’ उन्होंने चोटिल केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से, यह बड़ा झटका है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘उसने (केएल राहुल) ने इंग्लैंड में अच्छा किया था और वह अच्छी फॉर्म में था। निश्चित रूप से, हमें उसकी कमी खलेगी लेकिन हमारे पास खिलाड़ी हैं जो अपना काम कर सकते हैं, हमारे पास खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमारे लिए बीते समय में अच्छा किया है और वे काफी अनुभवी हैं। मैं पारी का आगाज करने वाले स्थान के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’ जब उनसे तीन स्पिनरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इसके बारे में कुछ खुलासा नहीं कर सकता। हम अभी संयोजन के बारे में निश्चित नहीं हैं और भारत में आप जानते हो कि यहां स्पिनरों के मुफीद पिचें होंगी। नहीं पता कि विकेट कैसा रहेगा। हमें कल तक इंतजार करना होगा और वहां से आकलन करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं संयोजन के बारे में चिंतित नहीं हूं। जो भी कल खेलेगा, वह शत प्रतिशत तैयार है।’ संभावित प्लेइंग इलेवनशुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/अक्षर पटेल/जयंत यादव

हर मैच में शतक बनाने की जरूरत नहीं... फॉर्म पर उठाया सवाल तो ये बोले रहाणे November 24, 2021 at 12:09AM

कानपुर को अपनी खराब फॉर्म से संबंधित सवाल पूछना अच्छा नहीं लगा जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी फॉर्म के बारे में चिंताएं आधारहीन हैं और योगदान का मतलब प्रत्येक मैच में टेस्ट शतक जमाना नहीं है। रहाणे ने इस साल में 11 टेस्ट मैचों में 19 के औसत से रन बनाए हैं। उन पर यह दबाव दिखायी दिया और उन्होंने कहा कि एक विशेषज्ञ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ‘30, 40 या 50 रन’ भी स्वीकार्य योगदान होगा, बशर्ते टीम जीत जाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले रहाणे ने कहा, ‘अपनी फॉर्म के बारे में चिंतित नहीं हूं। मेरा काम अपनी टीम के जितना संभव हो सके, उतना योगदान करना है। योगदान का मतलब यह नहीं है कि आपको प्रत्येक मैच में 100 रन बनाने की जरूरत है। प्रति पारी 30, 40, 50 रन का स्कोर भी महत्वपूर्ण योगदान हैं।’ रहाणे स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन वह जानते हैं कि जहां तक दक्षिण अफ्रीका दौरे की सीरीज के लिए चयन का संबंध है तो कानपुर और मुंबई (दूसरा टेस्ट) में खराब स्कोर से वह मुश्किल स्थिति में पहुंच सकते हैं। भविष्य के बारे में उनके विचार थे कि ‘जो होगा सो होगा’। उन्होंने कहा, ‘भविष्य में क्या होना वाला है, मैं उसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। भविष्य में जो होना होगा, वो होगा ही और मुझे वर्तमान में बने रहने की जरूरत है ताकि मैं इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।’ यह पूछने पर कि क्या यह संभव है कि बल्लेबाज और कप्तान को अलग अलग करके देखा जाए। तो उन्होंने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो मेरा ध्यान सिर्फ बल्लेबाजी पर होता है और मैं उसी क्षण में होता हूं। यह इतना ही सरल है। जब मैं क्षेत्ररक्षण कर रहा होता हूं तो मैं सोच रहा होता हूं कि हमारी योजनाएं किस तरह की हैं और रणनीति कैसी है।’ कप्तान ने कहा कि नए कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें कोई विशेष गुर नहीं दिए हैं बल्कि उन्हें चीजों को सरल रखने को कहा है क्योंकि वे काफी अनुभवी हैं। रहाणे ने कहा, ‘राहुल भाई ने हमें अपने मजबूत पक्षों का समर्थन करने और चीजें सरल रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादा चिंता मत करो, मुझे और पुजारा को कहा कि हम अपनी योजना जानते हैं और हम काफी वर्षों से खेल रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए चीजें सरल रखना और खुद का समर्थन करते रहना अहम है। हम ज्यादा चिंतित नहीं हैं।’ यही बात टीम के उपकप्तान ने मंगलवार को कही थी। आमतौर पर भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कहते लेकिन रहाणे ने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों को भी स्पिनरों के मुफीद पिचों पर मुश्किल होगी, हालांकि वह ग्रीन पार्क की पिच को देखकर खुश दिख रहे थे। यहां इस बात का भी जिक्र किया जाना चाहिए कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय पिचों पर रहाणे को भी स्पिनरों के खिलाफ जूझना पड़ा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अयाज पटेल की स्पिन के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। रहाणे ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी स्पिनरों के लिए मददगार पिचों पर खेलना चुनौतीपूर्ण है। हम इस तरह की विकेटों पर नहीं खेलते। बल्लेबाजों को मैदान पर जाकर इसका फायदा उठाना होगा। अगर हम टेस्ट मैच और सीरीज जीतते हैं तो हमें स्पिनरों के मुफीद पिच की कोई चिंता नहीं है।’ उन्होंने पिच के बारे में कहा कि यह जैसा भी बर्ताव करेगी, उनकी टीम इसके अनुकूल प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। रहाणे ने कहा, ‘हां, हम खुश हैं। मैं नहीं जानता कि विकेट किस तरह का व्यवहार करेगा। हमें जो भी विकेट मिलेगा, उसके अनुरूप ढलना होगा। हम इसके लिए तैयार हैं।’ केएल राहुल के चोटिल होने से श्रेयस अय्यर के लिए टीम में जगह बनाने के दरवाजे खुल गए हैं जो अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे लेकिन भारतीय कप्तान ने यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि तीसरा स्पिनर और दूसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, हालांकि तेज गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव के साथ जोड़ी बनाने के लिए इशांत शर्मा निश्चित दिखते हैं। स्पिन विभाग में अक्षर पटेल ने हालांकि अभ्यास नहीं किया लेकिन जयंत यादव नेट सत्र के दौरान अच्छी लय में दिखे। रहाणे ने पुष्टि की, ‘हां, श्रेयस अपना पदार्पण करेंगे।’

VIDEO: कोच राहुल द्रविड़ का नया पैंतरा... स्पिन के लिए ऐसे किया टीम इंडिया को तैयार November 24, 2021 at 01:53AM

कानपुरराहुल द्रविड़... नाम एक, लेकिन काम अनेक। जब खेलते थे तो भारतीय टीम की जरूरत के हिसाब से भूमिकाएं बदलती रहीं। महान बल्लेबाज तो थे ही, लेकिन जब जरूरत पड़ी तो विकेटकीपिंग की भूमिका में दिखे। मौका मिला तो गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कभी मैदान पर गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने कोच खिलाड़ियों को ऑफ स्पिन से तैयारी कराते दिखे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में नवनियुक्त टीम इंडिया के हेड कोच ऑफ स्पिन करते दिख रहे हैं। यह थ्रो-डाउन से अलग दिखा। वह किसी प्रफेशनल ऑफ स्पिनर की तरह गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। बहुत कम लोगों को याद होगा कि राहुल द्रविड़ के नाम एक टेस्ट और 4 वनडे विकेट दर्ज हैं। राहुल द्रविड़ की फुल टाइम कोचिंग की शुरुआत दमदार हुई है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में एकतरफा 3-0 से मेहमान टीम पर जीत दर्ज की। अब दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर यानी गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा, चोटिल केएल राहुल और नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली जैसे बड़ नाम नहीं खेल रहे हैं। रोहित और विराट को आराम दिया गया है। कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे।

13 वर्षीय क्रिकेटर ने 137 मिनट में जड़ डाले 331 रन, उड़ाए 28 चौके और 30 छक्के November 24, 2021 at 02:25AM

नई दिल्लीदिल्ली के एक 13 वर्षीय क्रिकेटर ने 40 ओवरों की क्रिकेट में अपनी बैटिंग से तूफान ला दिया। नाम के इस युवा क्रिकेटर ने 137 मिनट तक बैटिंग की और 125 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 331 रन ठोके। उनकी विध्वंसक बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका स्ट्राइकरेट 264.80 रहा, जबकि उन्होंने अपने ट्रिपल सेंचुरी के दौरान 28 चौके और 30 छक्के उड़ाए। दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी के क्रिकेटर मोहक कुमार ने यह पारी सोमवार को खेली। ड्रीम चेज़र कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एंड्योरेंस क्रिकेट अकादमी अंडर-13 के खिलाफ मोहक ने 125 गेंदों में 331 रन बनाए। कुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उस वक्त दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने अपने सलामी बल्लेबाजों को बोर्ड पर सिर्फ 5 रन से गंवा दिया था। मोहक ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू की। उन्होंने 28 चौके और 30 छक्कों की मदद से 137 मिनट में 264.80 के स्ट्राइक रेट से से 331 रन ठोके। उनके अलावा विकेटकीपर शिवाई मलिक (67) और आर्यन भारद्वाज (40) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने अपने 40 ओवरों में कुल 576/7 का स्कोर बनाया। जवाब में एंड्योरेंस क्रिकेट अकादमी अंडर-13 के मेधांश ने भी शानदार पारी खेली और 53 गेंदों पर 126 रन बनाए। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिला और एंड्योरेंस क्रिकेट अकादमी अंडर -13 17.1 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी के लिए वामन और यतिन सोलंकी ने क्रमशः 5/29 और 4/45 विकेट झटके।

रिकॉर्डतोड़ होगा कानपुर टेस्ट:5 विकेट लेते ही अश्विन तोड़ेंगे भज्जी का रिकॉर्ड, रहाणे के पास धोनी से भी आगे निकलने का मौका November 24, 2021 at 01:51AM

मैरिज एनिवर्सरी के अगले दिन पिता बना यह भारतीय क्रिकेटर, वाइफ ने दिया बेटी को जन्म November 24, 2021 at 01:33AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और उनके चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। वह पिता बन गए हैं। भुवनेश्वर की पत्नी नूपुर ने बुधवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। फिलहाल दोनों पूरी तरीके से स्वस्थ हैं। गोयल के अनुसार मंगलवार को नूपुर को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। क्रिकेटर की शादी की सालगिरह के अगले दिन उनके घर बच्ची का जन्म हुआ है। भुवनेश्वर ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्होंने सीरीज के सभी मैच खेले और तीन विकेट झटके। भुवनेश्वर और नूपुर दोनों बचपन से दोस्त थे और दोनों ने 23 नवंबर 2012 को शादी कर ली। भुवनेश्वर कुमार के पिता किरण पाल सिंह का इस साल 20 मई को निधन हो गया था। उनके पिता लंबे समय से लीवर संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे।

क्रिकेट पर फिर कोविड महामारी का प्रहार, यह बड़ा खिलाड़ी हुआ शिकार November 24, 2021 at 12:39AM

जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं जिससे उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से सेंचुरियन में शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा कि तेज गेंदबाज जूनियर डाला को एंगिडी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। सीएसए ने कहा, ‘लुंगी एंगिडी को दौरे से बाहर करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं। वह ठीक हैं और सीएसए के सरकारी नियमों के अनुरूप बने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।’ एंगिडी जुलाई में आयरलैंड सीरीज के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेले हैं। वह व्यक्तिगत कारणों से श्रीलंका दौरे पर नहीं गए थे, उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे।

6 दिग्गजों के बिना नंबर-1 से भिड़ंत:भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज से कानपुर में, तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया November 24, 2021 at 12:39AM

कोहली को बड़ा झटका:टी20 रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हुए विराट, बाबर नंबर-1 पर बरकरार; रोहित-राहुल को भी हुआ फायदा November 24, 2021 at 12:35AM

भारत में अलग तरह की चुनौती के लिए तैयार है न्यूजीलैंड का यह खतरनाक गेंदबाज काइल जैमीसन November 23, 2021 at 09:39PM

कानपुर विदेशी धरती पर अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारियों में लगे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने की चुनौती स्वदेश में खेलने की तुलना में एकदम भिन्न होगी।भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से यहां शुरू होगा। जैमीसन ने टेस्ट क्रिकेट की शानदार शुरुआत की और केवल आठ टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 46 विकेट दर्ज हैं। वह राष्ट्रीय टीम के साथ पहली बार भारतीय दौरे पर आये हैं। जैमीसन ने स्टफ.सीओ.एनजेड से कहा, ‘मैंने यहां बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली है। मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पहले चरण में भाग लिया था जो अच्छा रहा, लेकिन यह पूरी तरह से भिन्न होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ यहां वैग्स (नील वैगनर) और टिम्मी (टिम साउदी) हैं इसलिए उनकी राय जानना अच्छा होगा, उनके यहां गेंदबाजी करने के अनुभव को जानना अच्छा होगा।’ जैमीसन ने कहा, ‘यह निश्चित तौर पर स्वदेश की तुलना में पूरी तरह से भिन्न चुनौती होगी लेकिन मैं वास्तव में इसको लेकर उत्सुक हूं।’ जैमीसन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल सहित भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में जीत में अहम भूमिका निभायी थी। साउदी और वैगनर की मौजूदगी में उन्हें हालांकि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं है।

घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड को सबक सिखाने की कोशिश करेगी भारतीय टीम November 23, 2021 at 08:44PM

कानपुर कप्तान (Virat Kohli) और उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दमदार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदानों पर अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया से लेनी होगी सीख भारतीय टीम की अगुवाई अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें चोटिल केएल राहुल और विश्राम पर भेजे गये तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सेवाएं भी नहीं मिलेगी लेकिन रहाणे के नेतृत्व में टीम ने लगभग ऐसी परिस्थितियों में ही ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में किए गए उस प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर न्यूजीलैंड को कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी जिसने इस साल के शुरू में उसकी विश्व टेस्ट चैंपियन (World Test Champion) बनने की उम्मीदों पर पानी फेरा था। श्रेयस अय्यर करेंगे डेब्यू मुंबई के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। कप्तान (Ajinkya Rahane) ने खुद इस पर मुहर लगा दी है। हाल में ऐसा कम देखने को मिला है जबकि भारतीय टेस्ट टीम रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी, कप्तान कोहली (Virat Kohli) या मैच विजेता विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बिना खेली हो। बल्लेबाजी को है अनुभव कम लेकिन इससे नव नियुक्त मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे से पहले अपने अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का मौका भी मिलेगा। बल्लेबाजों में केवल रहाणे, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने ही 10 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। चल गए अग्रवाल तो राहुल को होगी मुश्किल अगर अग्रवाल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो राहुल (Rahul) के लिए वापसी करना मुश्किल हो सकता है। शुभमन गिल (Shubman Gill) भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो दोनों नियमित सलामी बल्लेबाजों की वापसी होने पर टीम प्रबंधन उन्हें मध्यक्रम में उतार सकता है। रहाणे को परेशानी इस मैच में रहाणे (Rahane) पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उन्होंने पिछले 11 टेस्ट मैचों में 19 की औसत से रन बनाए हैं। घरेलू धरती पर दो मैचों में असफल होने पर उनके लिये अगले महीने साउथ अफ्रीका जाने वाली टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। अभ्यास के दौरान भी रहाणे आत्मविश्वास में नहीं दिखे। ऐसी परिस्थितियों में उन्हें उस टीम का नेतृत्व करना है जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में एक कप्तान और एक बल्लेबाज की अपनी भूमिका के बीच रहाणे कैसे संतुलन बनाते हैं, इससे उनके करियर की आगे की राह भी तय होगी। इशांत को भी दिखाना होगा दम इसी तरह से टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा के लिए भी स्थिति अनुकूल नहीं दिख रही है। नेट अभ्यास के दौरान वह लय में नहीं दिखे। यदि मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश से हटाकर इशांत को शामिल किया जाता है तो उन पर टीम प्रबंधन को सही साबित करने का दबाव भी होगा। उमेश यादव का अंतिम एकादश में जगह बनाना तय है। गिल-अग्रवाल करेंगे पारी की शुरुआत अगर नेट अभ्यास के अनुसार चलें तो गिल और मयंक पारी का आगाज करेंगे जिसके बाद पुजारा और रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इसके बाद अय्यर अभ्यास के लिए उतरे थे जिन्होंने बायें हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ नुवान के सामने वैसी गेंदों का सामना किया जैसी नील वैगनर करते हैं। जयंत यादव ने भी नेट पर पर्याप्त समय बिताया लेकिन यह पता नहीं चला कि ऐसा अक्षर पटेल के कार्यभार को कम करने के लिये किया गया। अश्विन फिर बनेंगे नंबर वन! रविचंद्रन अश्विन फिर स्वयं को दुनिया का नंबर एक स्पिनर साबित करने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज के दौरान नियमित कप्तान कोहली ने उन्हें एक बार भी खेलने का मौका नहीं दिया था।उनका सामना केन विलियमसन जैसे शानदार बल्लेबाज से होगा। रोस टेलर, टॉम लैथम और हेनरी निकोल्स भी अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी का सामना करने की तैयारियों के साथ यहां आए होंगे। अक्षर पटेल तीसरे स्पिनर हो सकते हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में पदार्पण करते हुए 27 विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी और नील वैगनर नयी गेंद का जिम्मा संभालेंगे जबकि स्पिन विभाग में बायें हाथ के स्पिनर अयाज पटेल और मिशेल सेंटनर के अलावा ऑफ स्पिनर विलियम सोमरविले को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है। टीम इस प्रकार हैं : भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रीकर भरत, प्रसिद्ध कृष्णा में से। न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र में से। मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

विराट की जगह श्रेयस खेलेंगे:कानपुर टेस्ट में डेब्यू करेंगे श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे ने मैच से एक दिन पहले किया कंफर्म November 23, 2021 at 09:53PM