Sunday, February 9, 2020

पूर्व फुटबॉलर मैथ्यू चैरी ने शॉर्ट फिल्म हेयर लव के लिए ऑस्कर जीता, कोबे ब्रायंट के बाद दूसरे एथलीट बने February 09, 2020 at 09:31PM

खेल डेस्क. पूर्व अमेरिकी फुटबॉलर मैथ्यू ए चैरी ने रविवार रात को अपनी एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म‘हेयर लव’ के लिए एकेडमी ऑस्कर अवॉर्ड जीता। उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट किया है। मैथ्यू यह अवॉर्ड पाने वाले दूसरे एथलीट हैं। इससे पहले दिवंगत अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर कोबे ब्रायंट ने 2018 में एकेडमी अवॉर्ड जीता था। ब्रायंट ने एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म ‘डियर बास्केटबॉल’ को डायरेक्ट किया था। इसी साल 26 जनवरी को हेलिकॉप्टर क्रैश में ब्रायंट और उनकी बेटी समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हुआ।

मैथ्यू ने यह अवॉर्ड ब्रायंट को समर्पित किया है। उन्होंने फिल्म ‘हेयर लव’ बालों को लेकर होने वाले भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से बनाई है। फिल्म की स्टोरी एक ऐसे व्यक्ति के जीवन पर आधारित है, जो अपनी बेटी के बालों को पहली बार बनाता (संवारता) है। इस फिल्म को करेन रुपेर्ट टॉलिवेर ने प्रोड्यूस की है।

दक्षिण कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड
फिल्म समीक्षकों के दावों झुठलाते हुए दक्षिण कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। ‘पैरासाइट’ ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बन गई है। इस फिल्म को कुल चार अवार्ड - बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटिगरी में मिले हैं। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘जोकर’ के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला। वहीं, फिल्म ‘जूडी’ के लिए रिनी जैलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। ‘पैरासाइट’ के लिए बॉन्ग जून हो ने बेस्ट डायरेक्टर का खिताब जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व अमेरिकी फुटबॉलर मैथ्यू चैरी (बाएं) ने एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म के लिए एकेडमी ऑस्कर अवॉर्ड जीता।

INDvsNZ: अंतिम वनडे- सोढ़ी-टिकनर कीवी टीम में शामिल February 09, 2020 at 08:19PM

माउंट माउंगानुईअपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान न्यू जीलैंड ने भारत के साथ मंगलवार को यहां बे ओवल मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए और को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। सोढ़ी और टिकनर क्राइस्टचर्च में इंडिया-ए के साथ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में न्यू जीलैंड ए टीम का हिस्सा थे। कीवी टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। मिशेल सैंटनर, टिम साउदी पेट की समस्या से पीड़ित हैं, जबकि स्काट कुगेलेजिन को वायरल फीवर है। इन तीनों के तीसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह है। सैंटनर और कुगेलेजिन तो भारत के साथ ऑकलैंड में हुए दूसरे वनडे में भी नहीं खेल सके थे। साउदी हालांकि तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद खेले थे और उन्होंने विराट कोहली का विकेट भी लिया था। इन सबके अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन भी चोटिल हैं। केन कंधे की चोट के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों और शुरुआती दो वनडे मैचों में नहीं खेल सके थे। पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

U19 WC: 'बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का व्यवहार डर्टी' February 09, 2020 at 07:32PM

नई दिल्ली रविवार को पोटचेफ्सट्रूम में बांग्लादेश की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर अपने देश के लिए सुनहरा इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में यहां बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया। लेकिन उसके खिलाड़ियों ने इस उसकी इस जीत पर अपने नकारात्मक व्यवहार से अपने देश की छवि पर पलीता लगा दिया है। अपने खिलाड़ियों के गैर-जरूरी आक्रामक और नकारात्मक व्यवहार के लिए बांग्लादेश की इस युवा टीम के कप्तान अकबर अली को भी माफी मांगनी पड़ी है। भारतीय टीम के कप्तान ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों की इस हरकत को 'डर्टी' करार दिया है। इस खिताब को जीतने वाली बांग्लादेश की टीम ने पहली बार क्रिकेट में कोई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। यह उपलब्धि दर्ज करने के बाद बांग्लादेश की खिलाड़ियों ने जोश में अपने होश ही खो दिए और वह मैच खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मैदान पर ही भिड़ पड़े। बांग्लादेश के खिलाड़ी इस घटना से पहले भी मैच में अपनी फील्डिंग के दौरान भारतीय बल्लेबाजों से भिड़ रहे थे। वह हर बार आक्रामकता दिखा रहे थे लेकिन मैच के बाद तो उन्होंने सारी हदें ही पार कर दीं और भारतीय खिलाड़ियों से गाली-गलौच की और उनकी टीम के दो खिलाड़ी तो धक्कामुक्की करने तक कर गए। बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने इस शर्मनाक घटना के लिए माफी मांगी। अली ने कहा, 'क्रिकेट को जेंटलमैन गेम के रूप में जाना जाता है। ऐसे में अपनी टीम की तरफ से मैं माफी मांगता हूं। यहां जो भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए था।' क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कप्तान प्रियम गर्ग से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो, उन्होंने साफतौर पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को इसके लिए जिम्मेदार बताया और उन्होंने मैच के दौरान भी विरोधी टीम के खिलाड़ियों के व्यवहार की याद दिलाई। प्रियम गर्ग ने कहा, 'हम सहज थे। हमने यही सोचा कि यह खेल का हिस्सा है- आप कुछ जीतते हैं और कुछ हार जाते हैं।' उन्होंने कहा, 'लेकिन उनकी प्रतिक्रिया 'डर्टी' (गंदी) थी। मैं समझता हूं यह नहीं होना चाहिए था। लेकिन ठीक है।' बता दें आईसीसी इस मामले पर 'गंभीर' है। आईसीसी सोमवार को इस मसले पर अपना स्टैंड साफ करेगी। अभी उसे मैच रेफरी ग्रीम लैबोय की रिपोर्ट का इंतजार है।

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा मैच कल, टीम इंडिया माउंट माउनगुई में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी February 09, 2020 at 07:42PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को माउंट माउनगुई में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही यह सीरीज 0-2 से हार चुकी है। अब आखिरी मैच जीतकर उसके पास सम्मान बचाने का मौका है। इस मैदान पर भारत ने अब तक 2 वनडे खेले हैं, जिनमें न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है। पिछली बार 28 जनवरी 2019 को टीम इंडिया ने कीवी टीम को 7 विकेट से हराया था।

सीरीज का पहला वनडे हैमिल्टन में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद ऑकलैंड मैच में भारतीय टीम को 22 रन से हार झेलनी पड़ी। सीरीज में अब तक कीवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 182 और उसके बाद भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने 155 रन बनाए हैं। विकेट के मामले में 4 विकेट लेकर टिम साउदी सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट हासिल किए।

बुमराह का फ्लॉप प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय
तेज गेंदबाज बुमराह ने इसी साल चोट के बाद टीम में वापसी की। इसके बाद से उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। बुमराह ने 5 वनडे में 277 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1 ही विकेट लिया। पिछले तीन वनडे में उन्हें कोई सफलता नहीं मिला। ऐसा उनके करियर में पहली बार हुआ।

चोटिल विलियम्सन मैच खेल सकते हैं
कंधे की चोट के चलते सीरीज के दो मैच से बाहर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वे तीसरे मैच में खेल सकते हैं। वहीं, टीम में लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और तेज गेंदबाज ब्लैर टिकनेर को मौका मिल सकता है। सोढ़ी ने पहला मैच खेला था, जिसमें विराट कोहली का विकेट लिया था।

हेड-टू-हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 109 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 48 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 41 में से 14 ही मुकाबले जीते। 24 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: मंगलवार को माउंट माउनगुई का तापमान 15 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। इस मैदान पर भारत ने अब तक खेले 2 मैचों में जीत दर्ज की। यहां हुए अब तक 10 मुकाबलों में टॉस का महत्व 50-50 प्रतिशत रहा है।

  • मैदान पर हुए कुल वनडे : 10
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 5
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 5
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 265
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 241

दोनों टीमें:


भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन, स्कॉट कुगलेजिन, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम को दूसरे वनडे में 22 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

आईएसएल 6: आज घर में जमशेदपुर की मेजबानी करेगी नॉर्थ-ईस्ट February 09, 2020 at 06:55PM

गुवाहाटी नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन में आज यहां इंदिरा गांधी ऐथलेटिक स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी। हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट को इस सीजन में पिछली जीत छह नवंबर 2019 को हैदराबाद एफसी के खिलाफ मिली थी। उसके बाद से टीम ने चार ड्रॉ खेले हैं और छह मैच हारे हैं। कोच रॉबर्ट जार्नी अपनी टीम के पासिंग से निराश थे। टीम 14 मैचों में दो जीत के साथ 12 अंक लेकर नौवें नंबर पर है। विदेशी खिलाड़ियों में साइमन लुंडेवेल पूरी तरह से भारतीय परिस्थितियों से अवगत नहीं हुए हैं, जबकि एंडी कीओग के लिए भी काफी मुश्किल रहा है। वहीं, मार्टिन चावेस ने इस सीजन में 1107 मिनट में अब तक एक भी गोल नहीं किया है। जमशेदपुर एफसी के लिए एक अगल ही समस्या है। टीम ने सीजन की अच्छी शुरुआत की थी और घर में लगातार दो मैच जीते थे। लेकिन उसके बाद से पिती और सर्जियो कास्टेल के चोटिल होने के कारण टीम गोल करने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। जमशेदपुर को अपने पिछले मैच में मेजबान मुम्बई सिटी से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। कोच एंटोनियो आयरनडो को इस बात को सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उसके खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। जमशेदपुर 15 मैचों में चार जीत और इतने ही ड्रॉ के साथ 16 अंक लेकर अंकतालिका में सातवें नंबर पर है।

बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने फाइनल जीतने के बाद इंडियन प्लेयर्स से बदसलूकी की, वीडियो वायरल February 09, 2020 at 06:13PM

खेल डेस्क. बांग्लादेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान इकबाल अली ने भी इस पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भावुक थे और जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में रविवार को खेले गए फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने मैच के बाद का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसमें दिख रहा है कि मैच जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी पिच के पास पहुंचे और भारतीय खिलाड़ियों के बीच घुसकर जश्न मनाने लगे। इस दौरान एक बांग्लादेशी प्लेयर भारतीय खिलाड़ियों के सामने खड़ा हो गया और कुछ कहने लगा। इसके बाद सामने खड़े भारतीय खिलाड़ी ने उसे हाथ से दूर हटाया।

यशस्वी मैन ऑफ द सीरीज चुने गए

मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम 47.2 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 46 ओवर में जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला। कप्तान अकबर अली के नाबाद 43 रन की बदौलत उसने 42.1 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज और अकबर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यशस्वी ने टूर्नामेंट में 6 मैच में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए थे। वहीं, रवि बिश्नोई 17 विकेट के साथ शीर्ष पर रहे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों के सामने खड़े होकर कुछ अपशब्द कहे।

कभी छोड़ी थी बोर्ड परीक्षा, अब स्टार है खिलाड़ी February 09, 2020 at 05:24PM

जयपुर भारत की अंडर 19 टीम रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप खिताब बचाने उतरी थी। 2018 में पृथ्वी साव की कप्तानी में जीता यह खिताब टीम इंडिया बचा तो नहीं पाई लेकिन इस टीम के कई उभरते हुए खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को प्रभावित खूब किया। लेग स्पिनर भी इनमें से एक नाम हैं। इस खिताबी मुकाबले में छोटे से टोटल को बचाने उतरी टीम इंडिया फीकी नजर आ रही थी लेकिन जब कप्तान प्रियम गर्ग ने इस लेग स्पिनर को बॉल थमाई तो उन्होंने एक के बाद एक विपक्षी टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों के विकेट झटककर टीम इंडिया की वापसी की राह खोल दी। विश्नोई ने 10 ओवर के अपने कोटे में 3 मेडन समेत 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस वर्ल्ड कप टूर्नमेंट में स्टार बने इस खिलाड़ी की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। दो साल पहले क्रिकेट के लिए छोड़ दिए थे बोर्ड एग्जामसाल 2018 में रवि विश्नोई को 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने थे। इस बीच आईपीएल सत्र की शुरुआत हो चुकी थी और रवि को राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बोलिंग करने का मौका मिला था। रवि के पिता ने उन्हें फोन कर रॉयल्स का कैंप छोड़ अपने 12वीं के एग्जाम पर ध्यान लगाने के लिए कहा था। रवि भी अपने पिता की बात को मानने को तैयार थे। नहीं मानी पिता की सलाह रवि ने अपने दो कोचों से जब इस बात पर सलाह मांगी तो उन्होंने रवि को बताया कि वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों के सामने नेट में बोलिंग करना कोई छोटी बात नहीं है। यहां से पहचान मिली तो फिर क्रिकेटर बनने का सपना सच हो सकता है। यही वह साल था जब रवि की लेग स्पिन क्रिकेट जगत में उनकी एक अलग पहचान बना रही थी। बाद में रवि ने अपने पिता की बात न मानकर क्रिकेट प्रैक्टिस जारी रखी और अपने बोर्ड एग्जाम छोड़ दिए। में बने स्टार खिलाड़ी उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें भारत की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल गया। इस टूर्नमेंट में रवि ने कुल 17 विकेट अपने नाम किए, जिनमें जापान और न्यू जीलैंड के खिलाफ उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उनकी गुगली क्रिकेट विशेषज्ञों का खासा प्रभावित कर रही है। रवि की गिनती इस टूर्नमेंट के स्टार परफॉर्मर्स में हो रही है। कोच की सलाह से छोड़े बोर्ड एग्जाम जोधपुर में स्पार्टन क्रिकेट अकैडमी चलाने वाले रवि के कोच प्रद्योत सिंह बताते हैं, 'यह मार्च 2018 का समय था। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को नेट में बोलिंग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार था। तब रवि को भरोसा भी नहीं था कि उन्हें वहां बोलिंग का मौका मिलेगा भी या नहीं। जब उनके पापा का कॉल आया तो वह भी नेट छोड़ घर वापस जाना चाहते थे। लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। वह रॉयल्स के कैंप में ही रुके और उन्होंने अपने एग्जाम छोड़ दिए।' अंडर 19 टीम में दो बार हुए रिजेक्ट इसके बाद 19 वर्षीय इस खिलाड़ी को तब न तो अंडर 16 की टीम में जगह मिली और न ही अंडर 19 में, इससे यह युवा स्पिनर दुखी था। लेकिन इस खेल के प्रति उनके प्यार ने और उनके साथ जो सपॉर्टिंग सिस्टम है उसने रवि का मनोबल गिरने नहीं दिया। अंडर 19 के लिए हुए ट्रायल में दो बार उनका रिजेक्शन हुआ। लेकिन जब वह बतौर नेट बोलर राजस्थान रॉयल्स में बोलिंग करने लगे तो कई लोगों की नजर उन पर पड़ी। यहां से रवि को अपनी बोलिंग में और पैनापन लाने के जरूरी टिप्स मिलते चले गए और अंडर 19 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी एक खास पहचान बना ली।

इंडियन कबड्डी टीम चैम्पियनशिप के लिए पाकिस्तान पहुंची, भारतीय मंत्रालय ने कहा- हमने अनुमति नहीं दी February 09, 2020 at 05:15PM

खेल डेस्क. वर्ल्ड कबड्‌डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान पहुंचने से विवाद खड़ा हो गया है। खेल मंत्रालय और भारतीय नेशनल फेडरेशन ने कहा कि उन्होंने किसी भी एथलीट को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी। चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय दल शनिवार को वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर पहुंचा। टीम के लाहौर पहुंचने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। पाकिस्तान पंजाब के खेल मंत्री राय तैमूर खान भट्टी ने लाहौर के होटल में भारतीय दल का स्वागत किया। पाकिस्तान में पहली बार कबड्‌डी चैम्पियनशिप हो रही है, जो सोमवार से शुरू होगी।

खेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, 'सरकार ने किसी भी एथलीट को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है जबकि इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए यह अनिवार्य होती है। हमें तभी पता चला, जब इस बारे में सूचना मांगी गई। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।' भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ के प्रशासक न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एस पी गर्ग ने कहा, 'फेडरेशन ने किसी भी टीम को मंजूरी नहीं दी है। हमें पाकिस्तान जाने वाली किसी कबड्डी टीम के बारे में कोई सूचना नहीं है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कबड्डी टीम के लाहौर पहुंचने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं।

भारतीय टीम भुवनेश्वर में बेल्जियम से पहली बार हारी, उसके खिलाफ 5 में से तीन मैच जीते February 09, 2020 at 04:58PM

खेल डेस्क. भारतीय हॉकी टीम को प्रो लीग में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। भुवनेश्वर में वर्ल्ड नंबर-1 बेल्जियम ने भारत को 3-2 से हराया। इससे पहले, भारत ने शनिवार को वर्ल्ड चैम्पियन बेल्जियम को 2-1 से मात दी थी। बेल्जियम ने भुवनेश्वर में भारत को पहली बार हराया। इससे पहले, दोनों टीमों ने यहां चार मैच खेले थे, जिसमें भारत ने तीन जीते और एक ड्रॉ खेला था। भारतीय टीम लीग में अगले मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भुवनेश्वर में दो मैच 21, 22 फरवरी को खेले जाएंगे।

कलिंगा स्टेडियम पर भारत की ओर से विवेक सागर प्रसाद ने 15वें और अमित रोहिदास ने 17वें मिनट में गोल किए। जबकि बेल्जियम के लिए पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट हैंड्रिक्स ने तीसरे और मैक्सिम ने 17वें व 26वें मिनट में गोल किए। हाफ टाइम तक स्कोर 3-2 था। आखिरी दोनों क्वार्टर में गोल नहीं हुए। भारत ने दो पेनल्टी कॉर्नर गंवाए। दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन टीमों ने उन्हें नहीं भुनाया। भारत ने 11 और बेल्जियम ने 9 मौके गंवाए। बेल्जियम प्रो लीग में 14 पॉइंट लेकर पहले नंबर पर है जबकि भारत 8 पॉइंट के साथ दूसरे पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रो लीग में भारत 8 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है।

सरकारी अनुमति बिना पाकिस्तान पहुंची कबड्डी टीम February 09, 2020 at 02:15AM

नई दिल्ली के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान पहुंचने से विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि खेल मंत्री और राष्ट्रीय महासंघ ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी ऐथलीट को पड़ोसी देश में भाग लेने की मंजूरी नहीं दी है। चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भारत से दल शनिवार को वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर पहुंचा, जिसका आयोजन पहली बार पाकिस्तान में किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर स्वागत विडियो वायरल सोशल मीडिया पर भारतीयों के लाहौर में पहुंचने की फोटो और फुटेज आ रही है। टूर्नामेंट सोमवार से लाहौर के पंजाब फुटबाल स्टेडियम में शुरू होगा। कुछ मैच फैसलाबाद और गुजरात में खेले जाएंगे। खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि सरकार ने किसी भी ऐथलीट को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। खेल मंत्रालय के सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, 'खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने किसी भी टीम को अनुमति प्रदान नहीं की है जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व के लिए अनिवार्य होती है।' AKFI से टीम को जाने की मंजूरी नहीं भारतीय एमैच्योर कबड्डी महासंघ (AKFI) के प्रशासक न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एस पी गर्ग ने भी कहा कि राष्ट्रीय संस्था ने किसी भी टीम को मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने कहा, 'हमें पाकिस्तान जाने वाली किसी कबड्डी टीम के बारे में कोई सूचना नहीं है। AKFI द्वारा किसी टीम को पाकिस्तान जाने और वहां कबड्डी मैच खेलने की कोई मंजूरी नहीं दी गयी। ' सूत्र ने कहा, 'हमें तभी पता चला जब इस बारे में सूचना मांगी गयी। एकेएफआई इस तरह की गतिविधि का समर्थन नहीं करता। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।' पंजाब के खेल मंत्री राय तैमूर खान ने खिलाड़ियों का स्वागत किया विदेशी प्रतियोगिताओं में भागीदारी की प्रक्रिया में राष्ट्रीय महासंघ खेल मंत्रालय को सूचना देता है जो राजनीतिक मंजूरी के लिए विदेश मंत्रालय और सुरक्षा मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को लिखता है, भले ही सरकार इस दल का खर्चा उठा रही हो या नहीं। पाकिस्तान पंजाब के खेल मंत्री राय तैमूर खान भट्टी ने लाहौर के होटल में भारतीय दल का स्वागत किया। पाकिस्तान कबड्डी महासंघ के अधिकारियों ने भारतीय खिलाड़ियों के वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंचने के बाद फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया जिसके बाद उन्हें सुरक्षा घेरे में लाहौर में होटल पहुंचाया गया। पिछले छह चैम्पियनशिप का आयोजन भारत में ही हुआ था विश्व के पिछले छह चरण 2010 और 2019 तक भारत में आयोजित हुए थे। भारत ने सभी छह चैम्पियनशिप जीती थी, जिसमें उसने 2010, 2012, 2013 और 2014 में पाकिस्तान को हराया था। पाकिस्तानी आयोजकों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जर्मनी, ईरान, अजरबेजान, सिएरा लियोन, कीनिया और कनाडा की टीमें भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। विजेता टीम को एक करोड़ जबकि उप विजेता टीम को 75 लाख रूपये की राशि मिलेगी।

16 साल के नसीम शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली, टेस्ट में ऐसा करने वाले सबसे युवा गेंदबाज February 09, 2020 at 04:20AM

खेल डेस्क. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज 16 साल के नसीम शाह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वे पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। पिछली बार मोहम्मद सामी ने 2002 में हैट्रिक ली थी। रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट में रविवार को नसीम ने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांटो, तईजुल इस्लाम और महमूदुल्लाह को लगातार तीन गेंद पर आउट किया।

यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बांग्लादेश के लेग-स्पिनर आलोक कपाली के नाम था। तब 19 की उम्र में कपाली ने 2003 में पेशावर टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। नसीम ने पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से डेब्यू किया था।

नसीम टेस्ट में डेब्यू करने वाले विश्व के 9वें युवा खिलाड़ी

नसीम 16 साल 279 दिन की उम्र में टेस्ट में डेब्यू करने वाले विश्व के 9वें युवा खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही पू्र्व कप्तान इयान क्रेग थे, जिन्होंने 15 साल 279 दिन की उम्र में अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम है। उन्होंने 14 साल 227 दिन में ऐसा किया था।

नेपाल के कुशल वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
नेपाल के कुशल मल्ला वनडे में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल ने वर्ल्ड कप लीग के दूसरे मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ शनिवार को 51 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। कुशल की उम्र 15 साल 340 दिन है। उन्होंने हमवतन रोहित कुमार पोदेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 16 साल 146 दिन की उम्र में पिछले साल यूएई के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।

भारत के लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ जब अर्धशतक लगाया था तो उनकी उम्र 16 वर्ष 214 दिन थी। कुशल ने नेपाल के लिए तीन ट्वंटी-20 मुकाबले खेले हैं। उनकी अर्धशतकीय पारी के दम पर नेपाल ने अमेरिका को हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
16 साल के नसीम शाह पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले 5वें गेंदबाज बने।

सबसे कम उम्र में हैटट्रिक, पाक बोलर का रेकॉर्ड February 09, 2020 at 02:38AM

रावलपिंडी पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैटट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाह ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन यह कारनामा किया। उन्होंने 16 साल 359 दिन की उम्र में हैटट्रिक ली है। वह पाकिस्तान की ओर से टेस्ट मैच में हैटट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम ने दो, अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद शमी ने एक-एक हैटट्रिक ली है। कमाल की बात है कि टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से यह पहली हैटट्रिक है जो श्रीलंका के खिलाफ नहीं है। आलोक कपाली के नाम था रेकॉर्ड बांग्लादेश के लेग स्पिनर आलोक कपाली ने नाम इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज का रेकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने 19 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 2003 में हैटट्रिक ली थी। कैसी ली हैटट्रिक नसीम ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के 41वें ओवर की चौथी गेंद पर शांतो को LBW किया। मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट कररा दिया। पाकिस्तानी टीम ने इसे रिव्यू लेने का फैसला किया। इसके बाद तीसरे अंपायर ने देखा कि गेंद विकेट से टकरा रही है और इसके बाद फैसला पाकिस्तानी टीम के पक्ष में गया। ताइजुल इस्लाम भी आउट अगली ही गेंद पर शाह ने ताइजुल इस्लाम को आउट किया। ताइजुल को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा गया। पहली ही गेंद उनके पैड से टकराई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। महमदुल्लाह को आउट कर पूरी की हैटट्रिक हारिस सोहैल ने महमदुल्लाह को कैच किया। नसीम की फुल लेंथ बॉल पर महमुदुल्लाह ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में हारिस ने आसान सा कैच लपका। पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैटट्रिक वसीम अकरम बनाम श्रीलंका, लाहौर 1998-99 वसीम अकरम बनाम श्रीलंका, ढाका, 1998-99 अब्दुल रज्जाक बनाम श्रीलंका, गॉल, 1999-00 मोहम्मद समी बनाम श्रीलंका, लाहौर, 2001-02 नसीम शाह बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2020

रोनाल्डो के रिकॉर्ड गोल के बावजूद युवेंटस हारी, वे सीरी ए के लगातार 10 मैच में गोल करने वाले टीम के पहले खिलाड़ी February 09, 2020 at 02:34AM

खेल डेस्क. क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली की फुटबॉल लीग सीरी ए के लगातार 10 मैच में गोल करने वाले युवेंटस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को हेलास वेरोना टीम के खिलाफ मैच के 65वें मिनट में गोल किया। इसके बावजूद वे हार नहीं टाल सके और वेरोना ने युवेंटस को 2-1 से हरा दिया। वेरोना के फेबिनो बोरिनी ने 76वें और जिआम्पाओलो पजिनी ने 86वें मिनट में पेनाल्टी से गोल किया।

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो से पहले यह रिकॉर्ड फ्रांस के खिलाड़ी डेविड ट्रेजगुएट के नाम था, जिन्होंने 2005 में युवेंटस के लिए लगातार 9 मैच में गोल किए थे। रोनाल्डो ने लगातार 10 मैच में 15 गोल किए हैं। इस बार उन्होंने टूर्नामेंट में 20 गोल दाग दिए हैं। वे ऑलटाइम रिकॉर्डधारी अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी गैब्रियल बतिस्तुता और इटली के फेबियो क्वाग्लिएरेला से एक मैच पीछे हैं।

युवेंटस अंक तालिका में टॉप पर बरकरार

इस हार के बावजूद युवेंटस 54 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर कायम है। टीम ने 23 में से 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में हार मिली और इतने ही मैच ड्रॉ रहे। वहीं, वेरोना 34 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर है। उसने अब तक 23 में से सिर्फ 9 ही मैच जीते हैं। 7 में उसे हार मिली, जबकि 7 मैच ड्रॉ खेले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लगातार 10 मैच में 15 गोल किए हैं।

पाकिस्तानी घुड़सवार ने घोड़े का नाम आजाद कश्मीर रखा, कहा- स्पॉन्सर ढूंढने में इससे मदद मिलेगी February 09, 2020 at 02:20AM

खेल डेस्क. पाकिस्तानी घुड़सवार उस्मान खान (38) ने अपने घोड़े का नाम आजाद कश्मीर रखा है। वे टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के पहले एथलीट हैं। उस्मान ने कहा कि वे अपने घोड़े का नाम नहीं बदलना चाहेंगे, क्योंकि इस नाम की वजह से उन्हें ओलिंपिक में जाने के लिए स्पॉन्सर ढूंढने में काफी मदद मिलेगी। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने घोड़े के नाम को राजनीतिक मुद्दे से प्रेरित मानते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस बार ओलिंपिक जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उस्मान अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं। उस्मान ने कहा कि यह एक तुच्छ मुद्दा है। घोड़े का नाम भारत के जम्मू-कश्मीर के हालात को देखते हुए नहीं रखा है। इस नाम को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे (अनुच्छेद 370 हटाने) से पहले ही अप्रैल 2019 में रजिस्टर करा लिया गया था।

‘सबकुछ नियम के मुताबिक ही हुआ’
उस्मान ने कहा, ‘‘मैं अभी कोई स्पॉन्सर ढूंढ रहा हूं, जो मुझे और मेरे घोड़े आजाद कश्मीर का खर्च उठा सके और हमें टोक्यो ओलिंपिक तक जाने में मदद कर सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया से खरीदे इस घोड़े का नाम पहले ‘हेयर-टू-स्टे’ था। मैंने इसे खरीदने के बाद 72 हजार रुपए में नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी की। यह सब संबंधित अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय संस्थाओं के नियम के अनुसार ही किया गया। आजाद कश्मीर नाम मुझे मेरी मातृभूमि की याद दिलाता है।’’

उस्मान दो बार एशिनय गेम्स के लिए क्वालिफाई कर चुके
उस्मान ने कहा, ‘‘मैंने 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद इसी घोड़े के साथ ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। मैं ओलिंपिक जैसे बड़े इवेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं।’’ इससे पहले उस्मान ने 2014 और 2018 में दो बार एशिनय गेम्स के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन दोनों ही बार वे आर्थिक कमी के कारण टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो सके थे। तब उनके पास अल-बुराक नाम का घोड़ा था।

ओलिंपिक नियम
इंडियन फेडरेशन के मुताबिक, ओलिंपिक के हर इवेंट या जगह से राजनीतिक मुद्दों को दूर रखा जाता है। इसलिए यह यह ओलिंपिक चार्टर रूल 50 के खिलाफ है। इसके अनुसार किसी भी इशारे या वस्तु से किसी देश की राजनीतिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती है। यदि शिकायत होती है तो आरोपी देश का ओलिंपिक कोटा रद्द किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उस्मान खान ने कहा- इसी घोड़े के साथ ओलिंपिक में देश का प्रतिनित्व करना चाहता हूं। -फाइल

लगातार चौथी बार 50 पार, यशस्वी का खास रेकॉर्ड February 09, 2020 at 01:34AM

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका) भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड कप फाइनल में एक और शानदार पारी खेली है। इस पारी के अर्धशतक के साथ ही वह खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में वे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में पांच बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। यशस्वी से पहले ब्रीट विलियम्स और सरफराज खान ने यह कारनामा कर दिखाया था। ब्रीट विलियम्स ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रहे। उन्होंने 1988 में यह कारनामा किया था। वहीं भारत के सरफराज खान ने ऐसा 2016 में किया था। इस वर्ल्ड कप में यशस्वी का स्कोर (59, 29*, 57*, 62, 105*, 88) रहा है। कुल 6 पारियों में वह पांच बार 50 पार गए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। यशस्वी ने इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथी बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। कभी बेचते थे गोलगप्पे यशस्वी की कामयाबी का जिक्र जब भी होगा उसके पीछे की मेहनत को भी हमेशा सराहा जाएगा। यशस्वी जायसवाल घर का खर्च चलाने के लिए गोलगप्पे तक बेच चुके हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज को आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। यूपी के भदोही से ताल्लुक रखने वाले यशस्वी इस साल अक्टूबर में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट के मैच में झारखंड के खिलाफ 154 बॉल में 203 रन की तूफानी पारी खेली थी।

ओलिंपिक: पाक दौड़ाएगा 'आजाद कश्मीर' घोड़ा? February 09, 2020 at 12:43AM

कराची कश्मीर मुद्दे को बार-बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश करनेवाला पाकिस्तान अब खेल में भी इसे घसीट रहा है। वहां के एक घुड़सवार ने अपने घोड़े का नाम 'आजाद कश्मीर' रख लिया है और इसे बदलने से भी इनकार कर रहा है। घुड़सवार का नाम उस्मान खान है। वह ओलिंपिक में क्वॉलिफाइ करनेवाले पाकिस्तान के पहले घुड़सवार हैं। तोक्यो ओलिंपिक 2020 में वह इसी घोड़े पर रेस करने को तैयारी कर रहे हैं। उस्मान खान ने सीधे तौर पर कहा है कि वह अपने घोड़े का नाम बदलने नहीं जा रहे हैं। वह बोले कि यह उनके लिए बहुत छोटी सी बात है। खबरों के मुताबिक, भारतीय ओलिंपिक अधिकारियों की इसपर नजर है। कानूनी कार्यवाही की जा सकती है या नहीं इसपर राय ली जा रही है। दरअसल, ओलिंपिक खेलों में ऐथलीटों के विरोध दर्ज करने और राजनीतिक भाव भंगिमायें दिखाने पर रोक है। बोला- कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं अपने घोड़े के नाम पर सफाई देते हुए उस्मान ने कहा, 'यह बहुत छोटा सा मुद्दा है। मैं साफ कर दूं कि कश्मीर के ताजा हालातों से इसका कोई लेना देना नहीं है।' 38 साल के उस्मान फिलहाल ऑट्रेलिया में रहते हैं। उनके मुताबिक, घोड़े का नाम अप्रैल 2019 में रजिस्टर करवाया गया था। उस्मान बोले कि फिलहाल उन्हें स्पॉन्सर की तलाश है जो उन्हें और घोड़े को तोक्यो ओलिंपिक लेकर जा सके। उस्मान ने कहा कि घोड़े का नाम पहले ‘हीयर टू स्टे’ था जिसे उन्होंने उसे खरीदने के बाद बदल दिया था। उस्मान के मुताबिक, वह अपने सभी घोड़ों का नाम बदलते हैं। इस घोड़े का नाम बदलने में उन्होंने करीब 70 हजार रुपये खर्च किए हैं। उस्मान ने 2014 और 2018 के एशियन गेम्स में भी क्वॉलिफाइ किया था। लेकिन फंडिंग की कमी की वजह से वह वहां नहीं जा पाए थे।

दृष्टिहीनों से प्रेरणा लेकर पहली बार भारतीय ने जीती आयरन मैन ट्रिएथालोन रेस February 09, 2020 at 12:30AM

दुबई. दृष्टिहीनों से प्रेरणा लेकर पहली बार भारतीय ने दुबई में आयोजित आयरन मैन ट्रिएथालोन रेस पहले ही प्रयास में जीत ली है। इस रेस में 1.9 किमी तैराकी, 90 किमी की साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ लगानी होती है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के 38 साल के निकेट दलाल ने 27 साल के अहराम शेख के साथ मिलकर इसे 7 घंटे 44 मिनट में बिना रेस्ट पूरा किया। दौड़ को बिना आराम किए 8 घंटे में पूरा करना होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian won the Iron Man Triathlon Race for the first time by taking inspiration from the blind

गोपीचंद को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड February 09, 2020 at 12:12AM

नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को 2019 कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है। भारतीय बैडमिंटन के विकास में गोपीचंद का अहम योगदान रहा है और उनके मार्गदर्शन में ओलिंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल, ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ी लगातार सीखते आ रहे हैं। आईओसी की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 2019 आईओसी कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स के पुरुष वर्ग के लिए पुलेला गोपीचंद को प्रदान किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा,‘पैनल उनके भारत में बैडमिंटन के विकास, खिलाड़ियों को सहयोग देने और ओलिंपिक मूवमेंट में उनके योगदान के लिए किए गए प्रयासों को सराहना चाहता है।’

तेंदुलकर ने महिला गेंदबाज पैरी की चुनौती पूरी की, 5 साल बाद बल्ला थामा; पहली गेंद पर चौका लगाया February 08, 2020 at 11:23PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग प्रभावितों की मदद के लिए रविवार को मेलबर्न में एक चैरिटी क्रिकेट मैच खेला गया। मैच के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज एलिस पैरी की चुनौती को पूरा किया। उन्होंने पैरी के खिलाफ एक ओवर बल्लेबाजी की। दरअसल, इस मैच से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर पैरी ने तेंदुलकर को अपना एक ओवर खेलने का चैलेंज दिया था।

पैरी की चुनौती स्वीकार करते हुए तेंदुलकर ने जवाब दिया था, ‘‘कंधे की चोट के चलते डॉक्टर ने मुझे ऐसा कुछ करने से मना किया है। इसके बावजूद मैं आपका एक ओवर खेलने के लिए मैदान में उतरुंगा। उम्मीद करता हूं कि बुशफायर (जंगल की आग) से पीड़ितों के लिए काफी फंड जुटाएंगे और तुम मुझे आउट भी कर सको।’’

सचिन ने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा था
तेंदुलकर ने पैरी की चुनौती पूरी करने के लिए 40 मिनट तक बल्लेबाजी की। सचिन ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर नबंवर 2013 में आखिरी टेस्ट खेला था। सचिन ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 और वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए थे। सचिन ने एकमात्र टी-20 में 10 रन की पारी खेली थी।

पोंटिंग-11 ने गिलक्रिस्ट-11 को 1 रन से हराया
मैच में रिकी पोंटिंग की टीम ने एडम गिलक्रिस्ट एंड कंपनी को 1 रन से हरा दिया। गिलक्रिस्ट-11 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पोंटिंग-11 ने 10 ओवर के मैच में 5 विकेट पर 104 रन बनाए। इसके जवाब में गिलक्रिस्ट-11 6 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। पोंटिंग-11 के ब्रायन लारा ने 11 गेंद पर 30 और कप्तान पोंटिंग ने 14 गेंद पर 26 रन की पारी खेली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज एलिस पैरी का एक ओवर खेला।

पोंटिंग-11 ने चैरिटी मैच में गिलक्रिस्ट-11 को 1 रन से हराया, लारा ने 11 गेंद पर 30 रन बनाए February 08, 2020 at 10:43PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग प्रभावितों की मदद के लिए रविवार को मेलबर्न में एक चैरिटी क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में रिकी पोंटिंग की टीम ने एडम गिलक्रिस्ट एंड कंपनी को 1 रन से हरा दिया। गिलक्रिस्ट-11 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पोंटिंग-11 ने 10 ओवर के मैच में 5 विकेट पर 104 रन बनाए। इसके जवाब में गिलक्रिस्ट-11 6 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। पोंटिंग-11 के ब्रायन लारा ने 11 गेंद पर 30 और कप्तान पोंटिंग ने 14 गेंद पर 26 रन की पारी खेली।

मैच में गिलक्रिस्ट-11 के कर्टनी वॉल्श ने 2 ओवर गेंदबाजी की और जस्टिन लेंगर को क्लीन बोल्ड किया। युवराज सिंह और एंड्र्यू साइमंड ने भी 1-1 विकेट लिया। इन दोनों गेंदबाजों ने 1-1 ओवर ही गेंदबाजी की थी।

गिलक्रिस्ट ने 17 रन की पारी खेली

एडम गिलक्रिस्ट ने 11 गेंद पर 17 रन ही बना सके। उनकी टीम के शेन वॉटसन ने 9 गेंद पर 30 और एंड्र्यू साइमंड ने 13 बॉल पर 29 रन की पारी खेली। युवराज सिंह ने 6 गेंद खेलीं और 2 ही रन बना सके। उन्हें ब्रेट ली ने एलेक्स ब्लैकवेल के हाथों कैच आउट कराया।

दोनों टीमें

पोंटिंग-11: मैथ्यू हेडन, जस्टिन लेंगर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, ब्रायन लारा, एलेक्स ब्लैकवेल, लुक हौज, ब्रैड हैडिन, ब्रेट ली, डेन क्रिस्टियन, नाथल लियोन और वसीम अकरम।

गिलक्रिस्ट-11: एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एंड्रयू साइमंड्स, कर्टनी वॉल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद और कैमरून स्मिथ।

50 करोड़ जीव-जंतु मारे गए
दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगल में सितंबर 2019 से लगी भीषण आग में 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु मारे जा चुके हैं। करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं। 30 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 5 हजार घर जलकर नष्ट हो गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुशफायर चैरिटी मैच के लिए एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग की टीम।

LIVE: U-19 वर्ल्ड कप फाइनल, भारत vs बांग्लादेश February 08, 2020 at 09:31PM

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में खेले जा रहे इस खिताबी मैच में बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं है और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने वाली टीम ही उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव किया गया है और हसन मुराद की जगह अभिषेक दास को जगह दी गई है। भारतीय टीम 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने से केवल एक जीत दूर है, वहीं बांग्लादेशी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी, जबकि बांग्लादेश ने न्यू जीलैंड जैसी मजबूत टीम को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। यशस्वी और दिव्यांश ओपनिंग को उतरेयशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ओपनिंग को उतरे हैं। बता दें कि यशस्वी टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इससे पहले 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। चेस करने वाली टीम का पलड़ा भारीअंडर-19 वर्ल्ड कप के रेकॉर्ड की बात करें तो जिस टीम ने फाइनल में दूसरे नंबर पर (चेज) बल्लेबाजी की है, वह पिछले 5 में से 4 बार चैंपियन बनी है। एक रेकॉर्ड यह भी है कि भारतीय टीम कभी लगातार वर्ल्ड कप नहीं जीती है। कब-कब चैंपियन बना भारतभारत ने पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप को 2000 में जीता। इसके 8 साल बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना, फिर 2012 में उन्मुक्त चंद की अगुआई में टीम ने तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। साल 2018 में युवा पृथ्वी साव की कप्तानी में भारतीय टीम ने चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। पिच मैच उसी पिच पर हो रहा है जहां भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच में भिड़ंत हुई थी। भले ही पाकिस्तान टीम 200 के अंदर आउट हो गई लेकिन भारत ने 10 विकेट से मैच जीता इसलिए पिच बल्लेबाजी के लिए आसान कही जा सकती है। मौसमसुबह के वक्त बारिश की कोई आशंका नहीं है लेकिन शाम में तेज बारिश मैच में व्यवधान डाल सकती है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। प्लेइंग- XIभारत- यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, प्रियम गर्ग (कप्तान), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा रवि बिश्नोई और आकाश सिंह, बांग्लादेश- परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अकबर अली (कप्तान), रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तनजीम हसन और अभिषेक दास

न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज के पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त, भारत ने कीवी टीम को वापसी का मौका दिया February 08, 2020 at 09:52PM

खेल डेस्क. टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद भारत के वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। लेकिन रिजल्ट नाखुश करने वाले हैं। विराट कोहली एंड कंपनी ने दोनों ही मैचों में न्यूजीलैंड को वापसी का मौका दिया। अंतिम मैच में क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी। दूसरे वनडे में भले ही हमें हार मिली हो। लेकिन अय्यर, जडेजा और नवदीप सैनी ने अच्छा संघर्ष किया। हालांकि अच्छी पिच पर 274 रन का लक्ष्य कठिन नहीं था। लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इस कारण मेजबान टीम को हावी होने का मौका मिला। एक समय भारतीय टीम का 200 रन तक पहुंचना मुश्किल दिख रहा था लेकिन अय्यर, जडेजा और सैनी ने अच्छा संघर्ष दिखाया।

यह हमारी न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी हार है। टी-20 के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम वनडे में अच्छी है। हालांकि पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया रैंकिंग में ऊपर है और मैच भी अधिक जीते हैं। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार अप्रत्याशित थी। सीरीज में हमारे पास बदला लेने का मौका था। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। टी-20 सीरीज हारने के बाद वनडे के दोनों मैच में मुख्य बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन के बिना टीम ने अच्छा संघर्ष दिखाया। दोनों मैचों में मेजबान टीम ने रोस टेलर के दम पर मैच में वापसी की।

रोहित और धवन का नहीं होना बड़ा फर्क

आखिर, टीम इंडिया ने क्या गलत किया। रोहित और धवन का नहीं होना बड़ा फर्क है। कोहली भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अय्यर और राहुल ने अच्छा खेल दिखाया। मैनेजमेंट राहुल को नंबर-5 के लिए बेस्ट मान रही है। उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें अधिक से अधिक ओवर खेलने का मौका देना चाहिए। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं।

जाधव को गेंदबाजी नहीं दी गई

जाधव को लेकर कुछ सवाल हैं। उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। अगर जाधव को गेंदबाजी नहीं दी जाती है तो मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में जगह मिलनी चाहिए। गेंदबाजी में कुलदीप और बुमराह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। भले ही कोहली कह चुके हैं कि इस साल टीम के वनडे अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन एक छोटी जीत टीम को बड़ी जीत के लिए प्रोत्साहित करती है। एक फॉर्मेट का रिजल्ट दूसरे पर प्रभाव डालता है। दो टेस्ट सीरीज के पहले टी-20 सीरीज जीतकर भारतीय टीम ने जो मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की थी, वह कम हो गई है। टेस्ट सीरीज के पहले घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया को तेजी से फॉर्म हासिल करनी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

फेडरर-नडाल ने चैरिटी मैच खेला, पहली बार रिकॉर्ड 51,954 दर्शक पहुंचे; 25 करोड़ रुपए जुटाए February 08, 2020 at 09:28PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका में फेडाल यानी फेडरर और नडाल ने एग्जिबीशन टेनिस मैच खेला। मैच देखने के लिए 51 हजार 954 फैंस पहुंचे। यह किसी टेनिस मैच में दर्शकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 2010 फीफा वर्ल्ड कप के लिए बने केपटाउन फुटबॉल स्टेडियम में आर्टिफिशियल टेनिस कोर्ट लगाया गया था। रोजर फेडरर फाउंडेशन ने मैच से करीब 25 करोड़ रुपए की राशि जुटाई। इसे द. अफ्रीका में बच्चों की शिक्षा और पढ़ाई पर खर्च किया जाएगा।

मैच में फेडरर ने राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया। इसके बाद एक डबल्स मैच भी हुआ, जिसमें फेडरर ने अमेरिकन बिजनेसमैन और समाजसेवी बिल गेट्स के साथ जोड़ी बनाई। जबकि नडाल द. अफ्रीका के कॉमेडियन ट्रेवर नोआह के साथ कोर्ट पर उतरे। फेडरर की मां लिनेट ने मैच से पहले टॉस का सिक्का उछाला। एक सेट के मैच को फेडरर और गेट्स ने 6-3 से जीता। फेडरर की मां लिनेट द. अफ्रीकी मूल की हैं।

मां के जन्मस्थान पर मैच खेलना जादुई अहसास
फेडरर ने कहा, ‘‘अपनी मां के जन्मस्थान पर एक नेक काम के लिए अपने टेनिस के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी का सामना करना जादुई अहसास है। ऐसा मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। यह सिर्फ टेनिस नहीं था, उससे बढ़कर था।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राफेल नडाल और रोजर फेडरर (दाएं)।