Tuesday, October 13, 2020

महेंद्र सिंह धोनी ने सैम करन को बताया कम्प्लीट क्रिकेटर, दिल खोलकर की तारीफ October 13, 2020 at 05:54PM

दुबई सैम करन (Sam Curran) ने (Chennai Super Kings) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। युवा इंग्लिश ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी खेल दिखाया है। मंगलवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नै सुपर किंग्स ने सनराइजर्स को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में करन को पारी की शुरुआत करने भेजा गया। करन ने 21 गेंद पर 31 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद तीन ओवर गेंदबाजी कर उन्होंने 18 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को आउट किया। मैच के बाद चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने करन की दिल खोलकर तारीफ की और उन्हें एक संपूर्ण क्रिकेटर बताया। | मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने कहा, 'वह एक कम्प्लीट क्रिकेटर हैं। आपको एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर चाहिए होता है। वह गेंद को अच्छी तरह हिट करते हैं, वह बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, स्पिनर्स को भी अच्छा खेल सकते हैं।' धोनी ने कहा, 'वह आपको तेज 15 से 40 रन दे सकते हैं। अगर आपको लय हासिल करनी हो तो आप करन को ऊपर बल्लेबाजी करने भेज सकते हैं और वह ऐसा करना भी चाहते हैं। इसके साथ ही वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं तो हमेशा से फायदे की बात होती है। बल्लेबाजों के लिए बाएं हाथ का गेंदबाज हमेशा परेशानी देने वाला होता।' करन की गेंदबाजी के बारे में धोनी ने कहा, 'जैसे-जैसे टूर्नमेंट आगे बढ़ेगा वह डेथ ओवर्स फेंकने को लेकर अधिक सहज हो जाएंगे। इसी वजह से हमने सैम से डेथ ओवर्स में बोलिंग नहीं करवाई और शार्दुल व ब्रावो ने ही पारी के अंत में गेंदबाजी की।' धोनी मंगलवार को चेन्नै सुपर किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के बाद काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि वह मैच को लगभग परफेक्ट कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने खेल के तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया। धोनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने आज अच्छा प्रदर्शन किया। आज हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही। एक जुनून नजर आया।'

क्या महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अंपायर पर 'दबाव', फैंस हुए नाराज October 13, 2020 at 04:39PM

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया। इस मैच के अंतिम क्षणों में अंपायर पॉल राइफल के एक फैसले को लेकर विवाद हो गया। अंपायर ने गेंद को वाइड नहीं दिया जबकि साफ नजर आ रहा था कि गेंद लाइन से बाहर थी। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में यह सनराइजर्स की पारी का 19वां ओवर चल रहा था। मैच संतुलन में था। 18वें ओवर में हैदराबाद की टीम ने 19 रन बटोरे थे। अब उसे जीत के लिए दो ओवरों में 27 रन चाहिए थे। 19वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने दो रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की अगली गेंद वाइड हो गई। इससे अगली गेंद भी वाइड लग रही थी। अंपायर पॉल राइफल ने इशारा करने की शुरुआत भी की लेकिन अंत में उसे वाइड नहीं दिया। अंपायर ने जब वाइड करार करने के लिए इशारा करना शुरू किया ही था कि धोनी ने विकेट के पीछे से विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बाद ही राइफल ने अपना फैसला बदला। डग आउट से सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी हैरान नजर आए। उनका मानना था कि यह वाइड है और अंपायर को अपना फैसला नहीं बदलना चाहिए था। हालांकि चेन्नै ने यह मैच 20 रन के अंतर से आसानी से जीत लिया। चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 147 रन ही बना सकी। केन विलियमसन ने हाफ सेंचुरी बनाई हालांकि उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। धोनी और चेन्नै की टीम भले ही खुश हुई हो कि गेंद को वाइड नहीं दिया गया लेकिन टि्वटर पर लोग काफी नाराज आए। फैंस का कहना था धोनी ने अंपायर पर दबाव बनाया।

सीएसके के ऑलराउंडर ने कहा- डु प्लेसिस के साथ बैटिंग की शुरुआत करना सरप्राइज; मनीष पांडे का रन आउट रहा टर्निंग पॉइंट October 13, 2020 at 06:14PM

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने फैसलों से सभी को चौंकाते रहते हैं। ऐसा ही उन्होंने आईपीएल के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया। धोनी ने फाफ डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए शेन वॉटसन की जगह युवा ऑलराउंडर सैम करन को भेजा। मैच में शेन वॉटसन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उनका फैसला सही साबित हुआ। करन और वॉटसन दोनों ने टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलीं।

धोनी के फैसले पर करन ने कहा कि डु प्लेसिस के साथ बैटिंग की शुरुआत करना मेरे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हमारे लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी था। मुझे खुशी है कि रिजल्ट हमारे फेवर में रहा। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के मनीष पांडे का रन आउट टर्निंग पॉइंट रहा।

ब्रावो की फील्डिंग की तारीफ की
मैच के बाद चेन्नई के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रावो द्वारा किया गया रन आउट काफी अहम साबित हुआ। मुझे पहले भी टॉप ऑर्डर पर बैटिंग के लिए भेजा गया, लेकिन यहां ओपनिंग करते हुए मैंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया, यह मेरे लिए खुशी की बात है।

धोनी बोले- करन कम्पलीट क्रिकेटर
धोनी ने करन की तारीफ करते हुए कहा कि सैम करन एक कम्पलीट क्रिकेटर हैं। टीम को हमेशा एक सीमिंग ऑलराउंडर की जरूरत होती है और करन स्पिन को भी अच्छा खेलते हैं। वे हमें अहम 15 से 45 रन भी बनाकर देते हैं, जो रिजल्ट के लिए अहम साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज का होना टीम के लिए हमेशा अच्छा होता है।

सीजन में पहली बार टारगेट देकर जीती चेन्नई
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई पहली बार टारगेट देकर जीती है। इससे पहले उसने दोनों मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बाद में बैटिंग करते हुए हासिल किया था। करन ने मैच में 21 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के समेत 31 रन की पारी खेली। वहीं, बॉलिंग में करन ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावों ने मैच के बाद टीम के साथी खिलाड़ी सैम करन से बातचीत की।

सीएसके के कप्तान धोनी बोले- पावर-प्ले में फास्ट बॉलर्स ने जीत की नींव रखी; वॉर्नर ने कहा- हमें एक अतिरिक्त बैट्समैन की कमी खली October 13, 2020 at 05:26PM

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआएच) के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। जीत के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पावर-प्ले के 6 ओवरों में फास्ट बॉलर्स ने हमारी जीत की नींव रखी। इसके बाद स्पिनर्स ने अपना रोल अच्छे से निभाया। उन्होंने कहा कि जो चीज सबसे ज्यादा अहम है, वो है 2 पॉइंट्स। हमने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि विकेट बहुत ही धीमा था, हमें एक अतिरिक्त बैट्समैन की कमी खली। उन्होंने कहा कि हमने मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश की। हमें अपने खेल में और सुधार करना होगा।

पहले 6 ओवर ओवर में मिसफील्ड न करना अहम
धोनी ने मैच के बाद कहा कि पहले 6 ओवरों में मौके न गंवाने की वजह से ही हम 160 रन का टारगेट बचा पाए। अगर हम शुरुआती ओवरों में मौके गंवाते हैं, तो 160+ का स्कोर मैच जीतने के लिए कम पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस मैच में हमने काफी अच्छा किया। बल्लेबाजों ने भी अपने रोल को समझा और टीम को एक चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचाया।

वॉर्नर बोले- दुबई की पिच पर 160+ चेज करना मुश्किल
वॉर्नर ने कहा कि दुबई की धीमी पिच पर 160 रन का टारगेट काफी अच्छा है, लेकिन यहां इससे ज्यादा चेज करना हमेशा से ही मुश्किल रहा है। टीम में 6-7 बॉलर होने से हमेशा मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर शुरुआती ओवरों में बॉलर्स को स्विंग मिले, तो उन्हें खेलना मुश्किल हो जाता है। शुरुआत में जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद यह चेज हमारे लिए मुश्किल होता चला गया। पॉइंट्स टेबल को लेकर उन्होंने कहा कि बीच टूर्नामेंट में हमेशा बदलाव होते रहते हैं।

रविंद्र जडेजा रहे मैन ऑफ द मैच
इससे पहले लीग के 29वें मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया था। सीजन में चेन्नई की यह 8 मैच में तीसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर पहुंच गई। चेन्नई ने अब तक हैदराबाद को 14 मैच में 10वीं बार शिकस्त दी है। रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 10 बॉल पर 25 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों से बात करते हुए।

पहले दिन किसी फ्रेंचाइजी ने ट्रांसफर का अनुरोध नहीं किया, कोई भी टीम बड़े प्लेयर्स को देने के लिए तैयार नहीं October 13, 2020 at 04:46PM

आईपीएल 2020 में सोमवार को सभी टीमों के 7-7 मैच पूरे हो गए। जिसके बाद मंगलवार से मिड सीजन ट्रांसफर विंडो ओपन हो गई है, जो 5 दिन तक रहेगी। इसमें फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को लोन पर दे सकती हैं। उन्हीं खिलाड़ियों का ट्रांसफर हो सकता है, जिन्होंने अभी तक दो या उससे कम मैच खेले हैं।

किस टीम की नजर किस खिलाड़ी पर
क्रिस लिन :
(मुंबई से राजस्थान) रोहित-डी कॉक की वजह से लिन को मौका नहीं मिला है। बटलर के साथी के रूप में राजस्थान उन्हें टीम से जोड़ना चाहेगी।
इमरान ताहिर : (चेन्नई से केकेआर) नरेन का एक्शन संदिग्ध पाए जाने के बाद कोलकाता ताहिर जैसे अनुभवी स्पिनर को टीम में शामिल कर सकती है।
मोइन अली : (बेंगलुरु से चेन्नई) चेन्नई के मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाज की कमी है। टीम मोइन अली को जोड़ना चाहेगी, जो बड़ा शॉट खेल सकते हैं।
कुल्टर नाइल : (मुंबई से पंजाब) पंजाब शमी का साथी गेंदबाज नहीं ढूंढ पाई है। कॉट्रेल बेअसर रहे हैं। टीम कुल्टर नाइल को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
मयंक मारकंडे : (राजस्थान से दिल्ली) अमित मिश्रा के चोटिल होने के बाद दिल्ली भारतीय लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को शामिल करना चाहेगी।

कैप्ड खिलाड़ियों के ट्रांसफर की उम्मीद नहीं
मुंबई के 13, दिल्ली के 9, कोलकाता के 10, बेंगलुरू के 11, के 13, राजस्थान के 11, चेन्नई के 10 और पंजाब के 13 समेत कुल 90 खिलाड़ी ट्रांसफर के योग्य हैं। इसमें गेल, रहाणे, ताहिर, मोइन अली, लिन और स्टेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि, पहले दिन किसी फ्रेंचाइजी ने ट्रांसफर के लिए अनुरोध नहीं किया। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि कैप्ड खिलाड़ियों के ट्रांसफर की उम्मीद नहीं के बराबर है। अधिकारी ने कहा, ‘लीग पूरी तरह खुली हुई है और कौन अपने बड़े खिलाड़ियों को देना चाहेगा? आप नीलामी में प्लानिंग के साथ जाते हैं। बिना बड़ी चोट या कैलकुलेशन के पूरी तरह गलत होने के बिना शायद की कोई अपने टॉप खिलाड़ियों को छोड़ेगा।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोलकाता नाइट राइडर्स इमरान ताहिर जैसे अनुभवी स्पिनर को टीम में शामिल कर सकती है।

पिछले सीजन की तुलना में 4 टीमों के प्रदर्शन में सुधार हुआ, 2 में गिरावट आई; जबकि 2 टीमों का खेल पहले जैसा ही रहा October 13, 2020 at 04:43PM

आईपीएल-13 का आधा सीजन खत्म हो गया है। सभी 8 टीमों ने अपने 14 लीग मुकाबलों में से 7 मुकाबले खेल लिए हैं। अब सभी टीम का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में देखें तो 4 टीमों के खेल में बढ़ोतरी हुई है। दो में गिरावट जबकि दो टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया है। सबसे ज्यादा गिरावट महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स में देखने को मिला।

वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रदर्शन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो दोनों के टाॅप-5 में 3-3 विदेशी खिलाड़ी हैं। यानी विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों की तुलना में अब तक अच्छा रहा है।

पिछले सीजन के पर्पल कैप इमरान ताहिर को खेलने का मौका नहीं मिला
लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए थे।‌ लेकिन मौजूदा सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। चेन्नई टीम में शामिल ताहिर ने पिछले सीजन में दो बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया था। वहीं पंजाब टीम में शामिल क्रिस गेल को भी अब तक मौजूदा सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला है।‌ टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेल ने पिछले सीजन के 13 मैच में 41 की औसत से 490 रन बनाए थे।

स्पिन गेंदबाज सबसे कंजूस, विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज उनसे आगे रहे हैं
अब तक 11 पारियों में 200+ रन बने हैं।‌ इसके बाद भी स्पिनर कंजूस रहे हैं। 15+ ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (4.9) की इकोनॉमी सबसे कम है। इसके बाद लेग स्पिनर राशिद खान (5.03), बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (5.05), तेज गेंदबाज आर्चर (6.8) और लेग स्पिनर चहल (7.07) हैं।

तेज रन बनाने के मामले में विदेशी आगे, पोलार्ड हर 100 गेंद पर 189 रन बनाते हैं
टी20 में स्ट्राइक रेट काफी अहम होता है। लीग में 100+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विंडीज के कीरोन पोलार्ड का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है। वे हर 100 गेंद पर 189 रन बनाते हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स (185), विंडीज के पूरन (177), ऑस्ट्रेलिया के स्टोइनिस (175) और भारत के सैमसन (164) हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The performance of 4 teams improved compared to last season, the decline in two, while the two team games remained the same.

लीग के 13वें सीजन तक कुल 12 खिलाड़ी हिट विकेट हुए; इस सीजन में हार्दिक के बाद राशिद खान भी ऐसे ही आउट हुए October 13, 2020 at 04:39PM

सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान आईपीएल में हिट विकेट होने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मंगलवार को खेलते हुए वे हिट विकेट आउट हुए। इससे पहले इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी हिट विकेट आउट हुए थे। हार्दिक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इस तरह आउट हुए थे।

शार्दुल के ओवर में हुए आउट
चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के ओवर में बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में राशिद खान क्रीज में कुछ ज्यादा ही अंदर चले गए और अपना पैर स्टंप में लगा बैठे। हालांकि इस बॉल पर बाउंड्री पर दीपक चाहर ने उनका कैच भी पकड़ लिया था, लेकिन पहले स्टंप में पैर लगने की वजह से उन्हें हिट विकेट आउट करार दिया गया। राशिद के विकेट के साथ ही चेन्नई ने मैच अपनी पकड़ में कर लिया।

पिछले सीजन में रियान पराग हुए थे हिट विकेट
पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हिट विकेट आउट हुए थे। केकेआर के आंद्रे रसेल की बॉल पर हुक शॉट लगाने के चक्कर में वे आउट हुए थे। इससे पहले 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के शेल्डन जैक्सन केकेआर के खिलाफ हिट विकेट हुए थे।

सबसे ज्यादा हैदराबाद के बैट्समैन हुए हिट विकेट

प्लेयर टीम सीजन
मुसविर खोटे मुंबई इंडियंस 2008
मिसबाह-उल-हक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2008
स्वपनिल अस्नोडकर राजस्थान रॉयल्स 2009
सौरभ तिवारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2012
रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स 2012
युवराज सिंह सनराइजर्स हैदराबाद 2016
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 2016
दीपक हुड्‌डा सनराइजर्स हैदराबाद 2016
शेल्डन जैक्सन राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 2016
रियान पराग राजस्थान रॉयल्स 2019
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस 2020
राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद 2020


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान स्टंप पर अपना पैर लगा बैठे।

क्या महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अंपायर पर 'दबाव', फैंस हुए नाराज October 13, 2020 at 04:39PM

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया। इस मैच के अंतिम क्षणों में अंपायर पॉल राइफल के एक फैसले को लेकर विवाद हो गया। अंपायर ने गेंद को वाइड नहीं दिया जबकि साफ नजर आ रहा था कि गेंद लाइन से बाहर थी। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में यह सनराइजर्स की पारी का 19वां ओवर चल रहा था। मैच संतुलन में था। 18वें ओवर में हैदराबाद की टीम ने 19 रन बटोरे थे। अब उसे जीत के लिए दो ओवरों में 27 रन चाहिए थे। 19वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने दो रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की अगली गेंद वाइड हो गई। इससे अगली गेंद भी वाइड लग रही थी। अंपायर पॉल राइफल ने इशारा करने की शुरुआत भी की लेकिन अंत में उसे वाइड नहीं दिया। अंपायर ने जब वाइड करार करने के लिए इशारा करना शुरू किया ही था कि धोनी ने विकेट के पीछे से विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बाद ही राइफल ने अपना फैसला बदला। डग आउट से सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी हैरान नजर आए। उनका मानना था कि यह वाइड है और अंपायर को अपना फैसला नहीं बदलना चाहिए था। हालांकि चेन्नै ने यह मैच 20 रन के अंतर से आसानी से जीत लिया। चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 147 रन ही बना सकी। केन विलियमसन ने हाफ सेंचुरी बनाई हालांकि उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। धोनी और चेन्नै की टीम भले ही खुश हुई हो कि गेंद को वाइड नहीं दिया गया लेकिन टि्वटर पर लोग काफी नाराज आए। फैंस का कहना था धोनी ने अंपायर पर दबाव बनाया।

वीडियो: एक ही गेंद पर 'दो बार' आउट हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राशिद खान October 13, 2020 at 04:07PM

दुबई यूं तो बल्लेबाज के आउट होने के कई तरीके होते हैं। बोल्ड से लेकर LBW और कैच आउट से लेकर रन आउट। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राशिद खान के साथ मंगलवार को अजब वाकया हुआ। वह एक ही गेंद पर कुछ ही सेकंड के अंतराल पर 'दो बार आउट' हो गए। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऐसा हुआ। हैदराबाद की टीम को 7 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी। राशिद अच्छे शॉट खेल रहे थे और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर के मारने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह क्रीज में काफी पीछे गए लेकिन उनका पैर विकेट से टकरा गया। | | राशिद का शॉट भी बल्ले पर पूरी तरह नहीं आया और लॉन्ग ऑन पर खड़े दीपक चाहर ने उनका कैच लपक लिया। हालांकि उन्हें बाद में अहसास हुआ कि राशिद तो पहले ही हिट-विकेट हो चुके हैं। राशिद को हिट-विकेट ही आउट दिया गया। चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। रविंद्र जडेजा के पारी के अंत में खेले गए आक्रामक शॉट्स और अंबाती रायुडू व शेन वॉटसन की पारियों ने चेन्नै को इस स्कोर तक पहुंचने में मदद की। आखिरी ओवर में चेन्नै के अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ एक रन दिया। उन्होंने और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं सनराइजर्स की ओर से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली।

दुबई में दिल्ली सीजन का कोई मैच नहीं हारी, राजस्थान के साथ 50-50 का मामला; रॉयल्स पिछले 4 मैच में कैपिटल्स को हरा नहीं सकी October 13, 2020 at 02:35PM

आईपीएल सीजन-13 का 30वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आज दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली ने इस सीजन में दुबई के मैदान पर अब तक 3 मैच खेली और सभी जीते हैं। जबकि राजस्थान ने यहां दो मैच खेले, जिनमें से एक जीता और एक में हार मिली है।

सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ रहीं हैं। शारजाह में खेले गए पहले मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 46 रन से हराया था। इससे पहले भी रॉयल्स टीम दिल्ली के खिलाफ 3 मैच हार चुकी है।

शारजाह में सीजन का सबसे छोटा टारगेट देकर जीती थी दिल्ली
पिछले मैच में दिल्ली ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 185 रन का टारगेट दिया था। यह शारजाह में सीजन का सबसे छोटा टारगेट था, जिसे राजस्थान हासिल नहीं कर पाई और 19.4 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हुई थी।

बटलर, सैमसन पर रहेगी नजर
राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग टॉप-4 बल्लेबाजों पर निर्भर है। कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और संजू सैमसन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के साथ बाकी गेंदबाजों को भी विकेट निकालने होंगे। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में स्टोक्स नहीं खेले थे। हालांकि, बाकी तीन प्लेयर भी असफल ही रहे थे।

दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म में
दिल्ली के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस भी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी शानदार फॉर्म में हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

पॉइंट टेबल में दिल्ली दूसरे और राजस्थान छठवें नंबर पर
दिल्ली और राजस्थान अब तक 7-7 मैच खेल चुकी है। इनमें से दिल्ली के 5 मैच जीत के साथ 10 पॉइंट हैं और वह टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, राजस्थान सिर्फ 3 ही मैच जीत सकी। वह 6 पॉइंट के साथ छठवें नंबर पर काबिज है।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में रविचंद्रन अश्विन 7.60 करोड़ और कप्तान श्रेयस अय्यर 7 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। यह मैच जीतने के साथ ही दिल्ली टॉप पर पहुंच जाएगी।

दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।

आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा है। दिल्ली ने अब तक कुल 184 मैच खेले हैं। 83 मैच में उसे जीत मिली और 100 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली का लीग में सक्सेस रेट 44.78% है। वहीं, राजस्थान ने अब तक कुल 154 मैच खेले हैं। 78 में उसे जीत मिली और 74 में उसे हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान का लीग में सक्सेस रेट 50.98% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020: RR vs DC Head To Head Record - Playing 11 and Match Preview | Delhi Capitals vs Rajasthan Royals IPL Latest News and Dream 11 Updates

पेट दर्द से उबरे गेल, बैंगलोर के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद October 13, 2020 at 01:15AM

शारजाहआईपीएल फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज पेट दर्द (फूड पॉइजनिंग) से उबरकर ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौट आए हैं। गेल को अब गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोंर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि गेल ट्रेनिंग के लिए वापस मैदान पर लौट आए हैं। गेल ने इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। उनकी टीम अंकतालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच वसीम जाफर ने कहा, ‘गेल तैयार दिख रहे हैं और वह मैदान में जाने के लिए उत्सुक हैं। वह वास्तव में अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रहे हैं और नेट्स पर काफी अच्छा करते नजर आ रहे हैं।’ पढ़ें, 41 साल के गेल आठ अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पेट खराब होने के कारण मैच नहीं खेल पाए थे। टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा था, ‘गेल आज का मैच खेलने वाले थे लेकिन वह बीमार हैं। उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई है, इसलिए अंतिम-11 में नहीं हैं।’ पंजाब को बल्लेबाजी में समस्या हो रही है। उसके कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। टीम 8 टीमों की अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

एबी की पारी देख बोले रवि शास्त्री, संन्यास तोड़ देना चाहिए October 13, 2020 at 01:02AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आरसीबी की स्टार खिलाड़ी की धुंआधार पारी के बाद अब आवाज उठ रही है कि उनको जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर लेनी चाहिए। दरअसल, सोमवार को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने 33 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी। आरसीबी ये मुकाबला 82 रन से जीता था। रवि शास्त्री ने किया ट्वीटभारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी डिविलियर्स के लिए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अच्छा समय है, जब वह अपना संन्यास वापस लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कल जो कुछ हमने देखा वह चकित करने वाला था। वहीं यह संकेत देता है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आ जाना चाहिए।' 2018 में लिया था संन्यासएबी डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। जिस वक्त एबी डिविलियर्स ने संन्यास की घोषणा की तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। उस दिन केवल साउथ अफ्रीका ही नहीं पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हुई थी। यह निर्णय उस समय आया था, जब वह 2019 के विश्व कप की दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा थे। आईपीएल में खूब चल रहा है एबी का बल्लाआईपीएल के इस 13वें सीजन में सात मैचों में एबी डिविलियर्स () अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। आईपीएल में वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। भारत के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने कहा कि यह डिविलियर्स के लिए अच्छा समय है, जब वह अपना संन्यास वापस लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। एबी अब तक 7 मैचों में 57.00 की औसत और 185.36 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 13 छक्के जड़े हैं।

डेनमार्क ओपन: युवा शटलर लक्ष्य सेन दूसरे दौर में पहुंचे October 13, 2020 at 01:23AM

ओडेंसे (डेनमार्क)भारत के युवा शटलर ने बैडमिंटन कोर्ट पर विजयी वापसी करते हुए यहां डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नमेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली। लक्ष्य ने मंगलवार को पुरुष एकल के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-77 फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। वर्ल्ड नंबर-27 भारतीय खिलाड़ी ने 36 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। दूसरे दौर में लक्ष्य का सामना डेनमार्क के विटिंगस से हो सकता है। इस बीच, तीन साल पहले यहां खिताब जीतने वाले पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड नंबर-52 इंग्लैंड के टॉबी पेंटी के खिलाफ टूर्नमेंट में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। पढ़ें, वहीं, अजय जयराम स्थानीय खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-3 एंडर्स एंटनसन से जबकि शुभंकर डे कनाडा के जेसन एंथनी के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। महिला वर्ग में भारत की ओर कोई चुनौती नहीं है क्योंकि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु पहले ही टूर्नमेंट से अपना नाम वापस ले चुकी हैं। यह सुपर-750 टूर्नमेंट 18 अक्टूबर तक डेनमार्क के में खेला जाना है, जोकि महामारी के कारण आई रुकावट के बाद अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर फिर से शुरू हुआ है। विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने इससे पहले ने थॉमस और उबेर कप फाइनल्स के अलावा डेनमार्क मास्टर्स को भी रद्द कर दिया था।

एबी डि विलियर्स ने लगाया ऐसा शॉट, शारजाह की सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम October 13, 2020 at 12:04AM

शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों की करारी शिकस्त दी। इस जीत में टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डि विलियर्स ने सिर्फ 33 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। दो सिक्स तो इतने बड़े थे कि गेंद शारजाह स्टेडियम के बाहर गई। डि विलियर्स के एक छक्के से तो शारजाह की सड़कों पर जाम की स्थिति आ गई। यह घटना बैंगलोर की पारी के 16वें ओवर की है जब केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद डि विलियर्स की रेंज में थी। उन्होंने इस पर करारा शॉट लगाया। गेंद सड़क से गुजर रही एक कार से जा टकराई जिससे थोड़ी देर के लिए जाम लग गया। डि विलियर्स ने एक और शॉट ऐसा ही मैदान के बाहर मारा। डि विलियर्स के शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डि विलियर्स की पारी पर दिल्ली कैपिटल्स के साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी ट्वीट किया है। रबाडा ने लिखा है, 'एबी डि विलियर्स, अब आप कारों को भी हिट कर रहे हो।' विराट कोहली और एबी डि विलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की। बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ 2 विकेट पर 194 का स्कोर खड़ा किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 83 रन जोड़े। विराट ने 28 गेंद पर 33 रन की पारी खेली थी। कोहली ने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया और दूसरे छोर पर खड़े होकर डि विलियर्स की आक्रामक बल्लेबाज का आनंद उठाया। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी।

युजवेंद्र चहल की तस्वीर पर युवराज सिंह का कॉमेंट, लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा October 12, 2020 at 11:29PM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए बीते दो साल अच्छे नहीं रहे थे। टीम साल 2018 और 2019 में पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही थी लेकिन इस बार की बात अलग है। आधा सीजन खत्म होने के बाद टीम टॉप 3 में है। यूएई में खेले जा रहे इस सीजन में बैंगलोर ने सात में से पांच मैच जीते हैं। टीम के बल्लेबाज तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं साथ ही उसके गेंदबाजों खास तौर पर स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपनी फिरकी पर विपक्षी बल्लेबाजों को नचा रहे हैं। कोहली को अपने लेग स्पिनर पर बहुत भरोसा है और वह अहम मौकों पर उन्हें गेंद थमाते हैं। चहल बहुत कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और विपक्षी टीम को बहुत ज्यादा मौके नहीं दे रहे हैं। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन दिए और दिनेश कार्तिक का अहम विकेट लिया। मैच के बाद चहल ने एक तस्वीर पोस्ट की और पूरी टीम के खेल की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि एक अकेला आदमी कुछ खास नहीं कर सकता पूरी टीम का प्रदर्शन मायने रखता है। इस कैप्शन पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने टिप्पणी की। अपने दौर के आक्रामक बल्लेबाज युवराज के जवाब को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। युवराज ने लिखा, 'तू किसी को मारने नहीं दे रहा! लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा! शानदार स्पेल युजी टॉप क्लास।' युवराज ने साल 2019 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए चहल की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए थे।

IPL की मिड-सीजन ट्रांसफर विंडो खुली, किस टीम से कौन से खिलाड़ी हैं योग्य October 12, 2020 at 10:08PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आधा सीजन पूरा हो चुका है। सभी टीमें सात-सात मैच खेल चुकी हैं। मंगलवार से मिड-सीजन ट्रांसफर विंडो खुल गई है और पांच दिन तक यह विंडो खुली रहेगी। इसमें फ्रैंचाइजी टीमों को अपनी पोजीशन मजबूत करने के लिए दूसरी टीमों से खिलाड़ी ट्रांसफर करने का मौका मिलेगा। साथ ही जो खिलाड़ी अभी तक टीमों की स्कीम में फिट नहीं हुए हैं फ्रैंचाइजी उन्हें ट्रांसफर भी कर सकती है। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच सीजन का 28वां मुकाबला था। अब सभी टीमें सात-सात मैच खेल चुकी हैं। IPL 2020 mid-season transfers: कौन हो सकता है ट्रांसफर अब बड़ा सवाल यह है कि किस खिलाड़ी को ट्रांसफर किया जा सकता है और किसे नहीं? केवल उन्हीं खिलाड़ियों को ट्रांसफर किया जा सकता है जिन्होंने दो या उससे कम मैच खेले हैं। दूसरी ओर, किसी खिलाड़ी ने दो से ज्यादा मैच खेले हैं उसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही फ्रैंचाइजी और खिलाड़ी के बीच सहमति होना भी जरूरी है। अंतिम फैसला फ्रैंचाइजी को लेना है कि वह किन खिलाड़ियों को रखना चाहता है या छोड़ना चाहता है। खिलाड़ी सिर्फ इस सीजन के बाकी समय के लिए ट्रांसफर होगा और अगले सीजन की शुरुआत में वह पुरानी फ्रैंचाइजी में वापस आ जाएगा। किस टीम के कौन से खिलाड़ी ट्रांसफर के पैमाने पर उतरते हैं खरे मुंबई इंडियंस आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, मिशेल मैकलेनगन, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर-नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफन रदरफर्ड, अनमोलप्रीत सिंह चेन्नै सुपर किंग्स केएम आसिफ, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, रुतुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलुवड दिल्ली कैपिटल्स कीमो पॉल, अजिंक्य रहाणे, संदीप लामिछाने, ऐल्कस कैरी, आवेश खान, ललित यादव, डेनियल सेम्स, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, इशांत शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, बी.संदीप, फैबियन एलन, संजय यादव, बासिल थंपी, बिली स्टानलेक, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम किंग्स इलेवन पंजाब मुजीब उर रहमान, मुर्गन अश्विन, दीपक हूडा, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, प्रभसिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, कृष्णप्पा गौतम, हारदुस विलजोन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, जगदीश सुचित कोलकाता नाइट राइडर्स टॉम बेंटन, निखिल नाइक, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम. सिद्धार्थ, लॉकी फर्ग्युसन राजस्थान रॉयल्स वरुण आरोन, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, ऐंड्रू टाय, आकाश सिंह, अनुज रावत, मयंक मारकंडे, डेविड मिलर, आकाश सिंह, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, शाहबाज अहमद, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, पवन देशपांडे, एडम जंपा, मोहम्मद सिराज, डेल स्टेन पवन नेगी, उमेश यादव

SRH vs CSK: इस मुकाबले में काफी अहम साबित होंगे 5 खिलाड़ी October 12, 2020 at 08:34PM

IPL 2020 में आज चेन्नै सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है। आज से राउंड-2 की शुरुआत हो रही है। सभी टीमे 7-7 मैच खेल चुकी हैं और यहां से प्लेऑफ का काउंट डाउन शुरू हो गया है।

चेन्ने सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सफर काफी मुश्किल होता जा रहा है। टीम ने सिर्फ दो मैच जीते हैं और पांच हारे हैं। ऐसे में प्लेऑफ की उसकी राह काफी मुश्किल नजर आ रही है।


SRH vs CSK: इस मुकाबले में काफी अहम साबित होंगे 5 खिलाड़ी

IPL 2020 में आज चेन्नै सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है। आज से राउंड-2 की शुरुआत हो रही है। सभी टीमे 7-7 मैच खेल चुकी हैं और यहां से प्लेऑफ का काउंट डाउन शुरू हो गया है।



अंबाती रायुडू
अंबाती रायुडू

चेन्नै के लिए रायुडू ने इस सीजन में कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। लेकिन पहले मैच मे 70 रन की नाबाद मैच-जिताऊ पारी खेलने वाले रायुडू को इसके बाद चोट के चलते बाहर बैठना पड़ा। वापसी के बाद रायुडू अपने पुराने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। चेन्नै की बल्लेबाजी काफी हद तक रायुडू पर निर्भर करती है। वह प्रॉपर क्रिकेटीय शॉट्स के साथ आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। (फोटो- BCCI/IPL)



दीपक चाहर
दीपक चाहर

दीपक चाहर ने चेन्नै के लिए गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका मुकाबला जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर की मजबूत सलामी जोड़ी से होगा। चाहर अगर हैदराबाद की सलामी जोड़ी को पावरप्ले में आउट कर पाते हैं तो चेन्नै के लिए काफी अच्छा होगा। इससे चेन्नै की टीम को सनराइजर्स के कम अनुभवी मिडल-ऑर्डर पर दबाव बनाने का अवसर होगा। (फोटो- BCCI/IPL)



डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छी पारी खेली। हालांकि वह अर्धशतक नहीं बना पाए लेकिन अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत उन्होंने जरूर दी। डेविड वॉर्नर अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज की कोशिश चेन्नै के खिलाफ भी उपयोगी पारी खेलकर अपनी टीम को प्लेऑफ की दौड़ मे आगे बढ़ाने पर होगी। (फोटो- BCCI/IPL)



केन विलियमसन
केन विलियमसन

केन विलियमसन ने भले ही इस टूर्नमेंट में बहुत ज्यादा गेंद नहीं खेली हैं लेकिन उन्होंने इसमें भी अपनी उपयोगिता साबित की है। वह क्लासिक बल्लेबाज हैं और इस बात को कई बार साबित कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान की कोशिश एक बार फिर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। सनराइजर्स का मिडल ऑर्डर इतना अनुभवी नहीं है ऐसे में विलियमसन पर बड़ा दारोमदार होगा। (फोटो- BCCI/IPL)



राशिद खान
राशिद खान

राशिद खान की सबसे बड़ी खूबी उनका किफायती होना है। वह बीच के ओवरों में आते हैं और लगातार विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं। उनके पास कई वैरायटी हैं। लेग स्पिनर की इकॉनमी 5 रन प्रति ओवर से जरा ऊपर है। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। (फोटो- BCCI/IPL)



बेन स्टोक्स बोले- डीविलियर्स की बजाए चहल को मिलना था मैन ऑफ द मैच; पीटरसन ने कहा- सुनील नरेन पहले जैसे खतरनाक गेंदबाज नहीं रहे October 12, 2020 at 09:17PM

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि सोमवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच में हुए मैच में स्पिनर यजुवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच दिया जाना चाहिए था। इस मैच को आरसीबी ने 82 रन से जीता। चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर दिनेश कार्तिक का विकेट लिया था। दरअसल, स्टोक्स का बयान चहल की किफायती बॉलिंग के संदर्भ में है। इस मैच में आरसीबी के डिविलियर्स को 33 गेंद पर 73 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया था।

आरसीबी की ओर से क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2, वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 और मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए थे।

मैच के बाद स्टोक्स ट्वीट किया। कहा- शारजाह की विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। इसके बावजूद युजवेंद्र चहल ने यहां अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलना चाहिए था। शारजाह में यह गेंदबाजी के बहुत अच्छे आंकड़े कह जा सकते हैं।

डीविलियर्स ने बनाए 73 रन

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया। केकेआर ने 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से एबी डीविलियर्स ने 33 गेंद पर 73 रन बनाए। उन्होंने 23 गेंद पर फिफ्टी लगाई। जबकि कोहली ने 28 गेंद पर 33 रन बनाए।

चहल ले चुके हैं 10 विकेट

चहल ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतर गेंदबाजी की है। उन्होंने 7 मैच खेले हैं और 19 ओवर में 10 विकेट लिए हैं। चहल का यह आरसीबी के साथ पांचवां सीजन है। इसके पहले वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। 2011 में मुंबई इंडियंस की चैम्पियंस लीग में खेली टीम का हिस्सा ररहे। 2015 में आरसीबी के लिए उन्होंने 23 और 2016 में 21 विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केकेआर के खिलाफ यजुवेंद्र चहल ने 12 रन देकर कप्तान दिनेश कार्तिक का विकेट लिया। इस सीजन में इस लेग स्पिनर ने अब तक कुल 7 मैच खेले। इनमें 19 ओवर किए और 10 विकेट लिए।

IPL 2020: चेन्नै के बल्लेबाजों के सामने हैदराबाद के गेंदबाजों की चुनौती October 12, 2020 at 06:18PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में मंगलवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में चेन्नै सुपर किंग्स () के बल्लेबाजों के सामने सनराइजर्स हैदरबाद () के गेंदबाजों की चुनौती होगी। प्लेऑफ की राह है मुश्किल तीन बार की विजेता चेन्नै () पिछले सात मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। आईपीएल (IPL) में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि चेन्नै (CSK) खेली और प्लेऑफ (IPL Playoffs) में न पहुंची हो। उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हर बार टीम को शीर्ष-4 में ले जाते हैं लेकिन इस बार यह काफी मुश्किल लग रहा है। | बैटिंग है चेन्नै की परेशानी धोनी (Dhoni) ने भी पिछले मैच में माना था कि उनकी बल्लेबाजी में तमाम खामियां हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है। क्या बदलाव, क्या सुधार धोनी () और टीम प्रबंधन करता है यह देखना होगा। शेन वॉटसन (Shane Watson) और फॉफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के अलावा कोई और बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) भी वापसी के पास कुछ खास नहीं कर पाए हैं। केदार जाधव (Kedar Jadhav) की जगह पिछले मैच में एन. जगदीशन (N. Jagdishan) को मौका दिया गया था। उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित भी किया था। धोनी (Dhoni), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी उस तरह की पारी नहीं खेल पाएं जिसकी टीम को जरूरत है। यह सभी चिंताएं चेन्नै (CSK) के लिए बड़ी परेशानी है जो उसे सुलझानी है। बोलिंग कर रही है अच्छा प्रदर्शन गेंदबाजी में टीम वैसे अच्छा कर रही है। उसके गेंदबाज विपक्षी टीमों को ज्यादा रन नहीं बनाने दे रहे हैं। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन जब से उन्हें मौका मिला है वह अच्छा कर रहे हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी अच्छी लय में हैं। सैम करन (Sam Curran) की गेंदबाजी से भी धोनी खुश हैं। स्पिन में जडेजा (Jadeja) और कर्ण शर्मा (Karn Sharma) हैं। हैदराबाद की बोलिंग है दमदार चेन्नै (CSK) को हैदराबाद () के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि हैदराबाद (Hyderabad) का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। टी. नटराजन (T. Natarajan), संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की कमी को ज्यादा खलने नहीं दिया है। स्पिन में टीम के पास राशिद खान (Rashid Khan) जैसा हथियार है। बैटिंग में टॉप 4 का चलना जरूरी बल्लेबाजी में जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) और डेविड वॉर्नर (David Warner) फॉर्म में हैं और मनीष पांडे (Manish Pandey) ने भी पिछले मैच में 54 रनों की पारी खेली। केन विलियम्सन (Kane Williamson) जैसा बल्लेबाज भी टीम के पास है। हैदराबाद के लिए जरूरी है कि यह चारों बल्लेबाजों में कोई न कोई चले और अंत तक खड़ा रहे नहीं तो टीम का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। प्रियम गर्ग (Priyam Garg) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) निचले क्रम में हैं लेकिन लगातार अच्छा न कर पाना उनकी कमजोरी रही। दोनों में काबिलियत तो है लेकिन उसका निरंतर इस्तेमाल इन दोनों के लिए भी जरूरी है और टीम के लिए भी। पिछले मुकाबले बीते मुकाबलों की बात करें तो अभी तक दोनों के बीच 13 बार भिड़ंत हुई है। इसमें से 9 बार चेन्नै की टीम जीती है और चार बार हैदराबाद ने बाजी मारी है। इस सीजन में हुए हुए पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नै को सात रन से मात दी थी। टीमें : सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव। चेन्नै सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम करन।

ब्लॉगः कब मिलेगा महिला खिलाड़ियों को समान दर्जा October 12, 2020 at 08:27PM

सितंबर का महीना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला खिलाड़ियों के लिए उपलब्धियों भरा रहा। वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी स्टेफनी टेलर ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 3000 रनों का आंकड़ा छू लिया। महिला और पुरुष, दोनों ही तरह के इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाली वह दूसरी और वेस्टइंडीज की पहली क्रिकेटर हैं। स्टेफनी से पहले यह सफलता न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को मिली थी।