Tuesday, May 11, 2021

IPL को लेकर BCCI की मुश्किलें बढ़ीं:सितंबर में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड समेत 6 देशों के 53 खिलाड़ी मौजूद नहीं रह सकते हैं; सिर्फ विंडीज के 9 प्लेयर्स खेल सकेंगे May 11, 2021 at 08:16PM

BCCI अध्यक्ष ने टीम इंडिया के बेस्ट होने की 5:गांगुली बोले-घरेलू क्रिकेट और IPL से मजबूत हो रही टीम इंडिया; वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया May 11, 2021 at 07:08PM

इंग्लैंड टूर की तैयारी में जुटा BCCI:क्वारैंटाइन होने से पहले प्लेयर्स और उनकी फैमिली की घर पर ही कोरोना जांच होगी, निगेटिव आने पर ही बायो-बबल में एंट्री दी जाएगी May 11, 2021 at 06:44PM

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉल्टिंग, इंग्लैंड दौरे के बाद लेंगे संन्यास May 11, 2021 at 06:29PM

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉल्टिंग इस साल जून में इंग्लैंड दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेंग और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ खेलेंगे। यह उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। 35 वर्षीय वॉल्टिंग न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब विकेटकीपर हैं। उनके नाम 257 शिकार हैं। इसमें 249 कैच और 8 स्टंपिंग हैं। इसके अलावा बतौर फील्डर भी उन्होंने 10 कैच लपके हैं। बीजे वॉल्टिंग ने न्यूजीलैंड के लिए 73 टेस्ट मै खेले हैं। उन्होंने 38.11 के औसत से 3773 रन बनाए हैं। इसमें8 शतक और 19 हाफ सेंचुरी बनाई हैं। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 205 रन का है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ माउंट माउनगाउनी में नवंबर 2019 में बनाए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 28 वनडे इंटरनैशनल और पांच टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वॉल्टिंग ने अपने करियर की शुरुआत टेस्ट ओपनर के रूप में की। इसके बाद उन्होंने मध्यक्रम में बैटिंग की। अपने बयान में वॉल्टिंग ने कहा, 'यह अलविदा कहने का सही समय है। न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है और खास तौर पर टेस्ट कैप पहनना। टेस्ट क्रिकेट खेल का असली रूप है। और मैंने इस फॉर्मेट में टीम के लिए खेलना हर मिनट इन्जॉय किया।'

'एक रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी'- श्रेयस अय्यर ने शेयर किया प्यारा सा वीडियो, बोले मैदान पर उतरने के लिए बेताब हूं... May 11, 2021 at 05:44PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर () इस समय कंधे की चोट से रिकवर कर रहे हैं। अय्यर (Iyer) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में चोट लग गई थी। इसके बाद वह सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। चोट से उबर रहे अय्यर ने मैदान पर उतरने की बेताबी का बयान किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का यह कप्तान आईपीएल 2021 से भी बाहर हो गया। इस वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान सौंपी गई। हालांकि 4 मई को बायो-बबल में कोरोना वायरस (Corona Virus) की एंट्री के बाद आईपीएल (IPL) भी स्थगित कर दिया गया। अय्यर की कोशिशें अब जल्दी ही भारतीय टीम में वापसी करने की हैं। अय्यर अगर फिट होते हैं तो जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में जगह बना सकते हैं। यह वीडियो भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान का है। अय्यर ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे हैं और पीछे से दर्शक नारे लगा रहे हैं। अय्यर ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन दिया- 'मुझे अपना नया नारा सुनाई दिया।' इसके बाद उन्होंने लिखा- 'मैं मैदान पर उतरने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' किसी खिलाड़ी के लिए यह बहुत मायने रखता है कि दर्शक उसका नाम पुकारते हैं। क्रिकेटर्स भी अलग नहीं। खिलाड़ी जब मैदान पर हो और दर्शक उसका नाम पुकार रहे हों तो यह काफी मायने रखता है। फिर चाहे खिलाड़ी बैटिंग कर रहा हो, फील्डिंग या फिर गेंदबाजी- जब भी दर्शक उसका नाम पुकारते हैं, तो उसे जाहिर तौर पर खुशी होती है। खिलाड़ी भी अकसर फैंस के प्यार का जिक्र करते रहते हैं।

टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी:साउथैम्पटन में इस काउंटी सीजन के 3 मैचों में 2 बार 80 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी हैं टीमें May 11, 2021 at 03:55PM

एक देश की एक साथ 2 क्रिकेट टीमें:भारत की तरह अन्य देश भी अपना सकते हैं यह मॉडल, विशेषज्ञ बोले- ऐसा करना समय की मांग May 11, 2021 at 02:31PM

'मैं रो रहा था, विराट भैया ने गले गलाकर कहा कि तुम्हारे साथ हूं, तब हिम्मत आई' May 11, 2021 at 03:26AM

एक खिलाड़ी जिसने कभी हालातों से समझौता नहीं किया। एक खिलाड़ी जिसने हर चुनौती का डटकर सामना किया। एक खिलाड़ी जिसे पिता की मौत ने और मजबूत बनाया। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के नए उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की। डेब्यू 2017 में ही हुआ लेकिन तब कुछ खास नहीं कर पाए थे सिराज को असल कामयाबी मिली साल 2020 में, जब आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा था। आरसीबी की ओर से उन्होंने नौ मैच में 11 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली इंडियन टीम में चयन हो गया। उधर भारत में उनके पिता की तबीयत और बिगड़ रही थी, लेकिन सख्त क्वारंटीन नियमों के चलते वह भारत नहीं लौट पाए और यूएई से ही ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरनी पड़ी। ऑटो चालक मोहम्मद गौस भी यही चाहते थे कि बेटे वह सपना जिए, जिसे पूरे परिवार ने मिलकर देखा था। इधर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी तो उधर हैदराबाद में दिल दुखा देने वाली घटना हो गई। लंबी बीमारी के बाद उनके पिता चल बसे। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकना बेहतर समझा और टीम के साथ ट्रेनिंग जारी रखी। इन मुश्किल हालातों में वह अकेले नहीं थे, बल्कि पूरी टीम उनके साथ खड़ी थी। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सिराज कहते हैं, मैं टूट चुका था और मुझे कुछ समय नहीं आ रहा था। वो विराट भैया ही थे, जिन्होंने मुझे ताकत दी। मेरा करियर उन्हीं के कारण है। वो मुझे हर हाल में सपोर्ट करते हैं। वो मेरे साथ खड़े रहे। मुझे याद है होटल रूम में जब मैं रो रहा था तब विराट भैया मेरे पास आए और उन्होंने मुझे गले लगाया। मुझसे कहा चिंता मत करो, हम तुम्हारे साथ हैं। और विराट भाई के इन शब्दों से ही मुझे ताकत मिली। सीनियर खिलाड़ियों की चोट के चलते सिराज को सीरीज में तीन मैच खेलने का मौका मिला। इस अवसर को उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया। कुल 13 विकेट चटकाए और गाबा टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट भी झटके थे। सिराज याद करते हैं कि 'विराट भैया ने मुझसे कहा था तुम्हारे भीतर काबिलियत है। तुम किसी भी विकेट पर खेलने की काबिलियित रखते हो और अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने की क्षमता भी रखते हो।' सिराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'विराट भैया ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे में काबिलियत है। तुम में किसी भी विकेट पर खेलने की काबिलियित है और अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने की क्षमता है।' इस शानदार फॉर्म को सिराज ने आईपीएल के 14वें सीजन में भी बरकरार रखा। आईपीएल-14 के टलने तक 7 मैच खेले और 6 विकेट लिए। अब सिराज का चयन इंग्लैंड जाने वाली 20 सदस्यीय भारतीय टीम में भी हो गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

श्रीलंका दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? धवन और पंड्या होड़ में May 11, 2021 at 02:33AM

नई दिल्ली श्रेयस अय्यर यदि श्रीलंका दौरे तक फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ही भारतीय कप्तानी की दौड़ में बने रहेंगे। भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ श्रीलंका में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेंगे। इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड में रहेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'अभी यह स्पष्ट नहीं है कि श्रेयस श्रीलंका दौरे तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं। आम तौर पर इस तरह की चोट के आपरेशन और रिहैबिलिटेशन में लगभग चार महीने का समय लगता है। यदि श्रेयस उपलब्ध रहते हैं तो वह कप्तान पद के लिए स्वत: पसंद होंगे। उनके बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले धवन और मैच विजेता हार्दिक कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘शिखर का दो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहा है जिनमें हाल में स्थगित किया गया टूर्नामेंट भी शामिल है। वह सीनियर बल्लेबाज है और चयन के लिये उपलब्ध रहेगा। वह कप्तानी का मजबूत दावेदार है। इसके अलावा पिछले आठ वर्षों में उसने भारत की तरफ से भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।' जहां तक हार्दिक का सवाल है तो सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनकी मैच विजेता की छवि को कम करके नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हां, हार्दिक ने हाल में मुंबई इंडियन्स और भारत की तरफ से गेंदबाजी नहीं की लेकिन वह टीम के लिए तुरुप का इक्का है। प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ियों में वह अपने साथियों से काफी आगे है। और कौन जानता है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से वह अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे।'

मालदीव में गिरे चीन के बेकाबू रॉकेट के धमाके से डरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वॉर्नर ने सुनी आवाज May 11, 2021 at 02:39AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश नहीं गए क्योंकि उनके देश ने 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है। ऐसे में कंगारू खिलाड़ी इस समय मालदीव में क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। मालदीव में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, चीन ने 29 अप्रैल को जिस रॉकेट को स्पेश स्टेशन छोड़ा था वो अनियंत्रित होकर तेज गति से धरती की तरफ बढ़ते हुए सीधे हिंद महासागर में मालदीव के पास गिरा था। रॉकेट जहां गिरा उससे कुछ ही दूरी पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भयभीत थे। डेविड वॉर्नर (David Warner) सहित कई खिलाड़ियों ने उसके गिरने की आवाज सुनी और उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे बहुत बड़ा धमाका हुआ हो। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने 'द ऑस्ट्रेलियन' से कहा, ' हम रिसॉर्ट में गहरी नींद में सो रहे थे। हमने उस धमाके को सुबह लगभग 5: 30 बजे सुना। हम इससे डर गए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि जिस आवाज को लोगों ने सुना वह रॉकेट गिरने की आवाज नहीं थी बल्कि रॉकेट की वजह से वातावरण में जो क्रैक हुआ है उसकी आवाज थी।' 37 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई दल मालदीव में रूका हुआ है ऑस्ट्रेलिया का 37 सदस्यीय दल इस समय मालदीव में ठहरा हुआ है जिसमें खिलाड़ी, कोच, अंपायर्स और कमेंटेटर्स शामिल हैं। बीसीसीआई ने सभी को भारत से सुरक्षित मालदीव पहुंचाया। कडे बायो बबल में कोराना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह आईपीएल 2021 (IPL 2021 Suspended) को सस्पेंड कर दिया था। 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौटे स्वदेश भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले ही स्वदेश लौट गए। राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाइ तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने आईपीएल के बीच में से हटने का फैसला किया था।

क्रिकेटर्स को वैक्सीन:स्मृति मंधाना टीका लगवाने वाली पहली महिला खिलाड़ी, बुमराह समेत 4 और प्लेयर्स ने भी आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली May 11, 2021 at 01:37AM

श्रीलंका दौरे पर इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह, जानें पूरा स्क्वॉड May 11, 2021 at 01:48AM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड के दौरे पर होगी जहां उसे 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। एक ओर जहां कोहली एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त होगी वहीं दूसरी ओर भारत की दूसरी टीम श्रीलंका (Indi vs Sri Lanka) में मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो के मुताबिक श्रीलंका में टीम इंडिया पहले वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला वनडे 13 को जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का आगाज 22 जुलाई से होगा। दूसरा टी20 चौबीस को जबकि तीसरा और अंतिम मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। धवन, पृथ्वी, ईशान और पंडया बंधुओं को मिल सकता है माौका श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव आदि को चुना जा सकता है। बीसीसीआई ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। कोहली, रोहित और बुमराह नहीं होंगे श्रीलंका दौरे का हिस्सा विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी जो सीमित ओवरों की भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं, श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे। इसके साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री, गैंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी इंग्लैंड में ही होंगे। श्रीलंका दौरे पर इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह :- पृथ्वी साव, शिखर धवन, देवदत पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, मनीष पांडे, रितुराज गायकवाड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, खलील अहमद, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और राहुल चाहर।

'शर्टलेस' क्रिस गेल मालदीव में कर रहे 'चिल', भेजा सबसे बड़े बर्गर का वीडियो May 11, 2021 at 12:45AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल के लिए टलने के बाद वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) मालदीव पहुंच गए हैं। आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस समय मालदीव में क्वारंटीन में हैं, क्योंकि उनके देश ने 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है। गेल सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह हमेशा अपनी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिसे फैंस भी खूब सराहते हैं। 41 वर्षीय इस ओपनर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वीडियो शेयर की है जिसमें वह 'शर्टलेस' स्विमिंग पूल के किनारे बड़े साइज का बर्गर का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल बर्गर खाते हुए कहते हैं कि ये सबसे बड़ा बर्गर है जो मैंने अपने हाथ में पकड़ा है। मुझे बहुत पसंद है बर्गर। ये बहुत बड़ा बर्गर है यार। अब मैं इसे घर ले कर जा रहा हूं, मेरा पेट भर गया।' 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से फेमस गेल ने वीडियो का कैप्शन लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज-यूनिवर्स बॉस ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा बर्गर खाया।' आईपीएल 2021 (IPL 2021 Suspended) में गेल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेल रहे थे। गेल ने आईपीएल 2021 में बनाए 178 रन विस्फोटक बल्लेबाज गेल आईपीएल 2021 के 8 मैचों में कुल 178 रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 46 रन रहा। गेल इस आईपीएल में अर्धशतक नहीं लगा सके। उनका स्ट्राइक रेट 133.83 रहा। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में लगभग 150 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के जड़ने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं गेल टी20 क्रिकेट में गेल एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 1, 000 छक्के लगाए हैं। कड़े बायो बबल में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को पिछले सप्ताह सस्पेंड कर दिया गया।

दीपक चाहर, कौल ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया May 11, 2021 at 12:13AM

नई दिल्ली तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। दोनों क्रिकेटरों ने साथ ही अपने फैंस से भी जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया। चाहर ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैंने कोविड वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ली। मैं आप सभी से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करता हूं। साथ ही हमारी देखभाल के लिए हमारी पुलिस, डॉक्टरों और सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि हम इस कोविड महामारी से जल्द ही उबर जाएंगे।’ कौल ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस महामारी के खिलाफ युद्ध जीतने का एकमात्र तरीका वैक्सीन का कवच है। आज मैंने पहला डोज लिया। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि कृपया अपना टीका लगवाएं। हम सभी चाहते हैं कि हमारा जीवन वापस सामान्य हो जाए।’ चाहर और कौल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में क्रमश : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। नई दिल्ली और अहमदाबाद में बायो बबल के भीतर कोविड के कई मामलों के सामने आने के बाद टूर्नामेंट को पिछले सप्ताह ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

कोरोना से जंग:विराट और अनुष्का के कैम्पेन ने 5 दिन में 5 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई, अगले 2 दिन में 1.78 करोड़ रु. जुटाने का टारगेट May 11, 2021 at 12:19AM

श्रीलंका दौरे पर अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा भारत : रिपोर्ट May 10, 2021 at 11:50PM

नई दिल्ली कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच होने वाली सीमित ओवरों के सभी मैचों की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इसकी जानकारी दी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के प्रशासनिक समिति के चेयरमैन अर्जुन डी सिल्वा ने स्पोर्टस्टार से कहा, ‘पूरी सीरीज को एक ही स्थान पर कराने की हमारी योजना है। अभी यह फैसला किया गया है कि आर प्रेमदासा स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करेगा।’ खबरों के अनुसार, भारतीय टीम पांच जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और फिर इसके बाद एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहेगी। क्वॉरंटीन पूरा करने के बाद मेहमान टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर 22 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यह इस पर भी निर्भर करता है कि कि उस समय की परिस्थितियां कैसी रहती है। कोरोना के कारण हम फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं, इसलिए सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।’

श्रीलंका दौरे के लिए अलग टीम:धवन-शॉ ओपनिंग कर सकते हैं, सूर्यकुमार-पांडे पर मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी; द्रविड़ बतौर कोच टीम के साथ दौरे पर जा सकते हैं May 10, 2021 at 10:57PM

टोक्यो ओलिंपिक:टेनिस स्टार सेरेना और ओसाका के बाद निशिकोरी ने भी टूर्नामेंट पर सवाल उठाए, कहा- 10 हजार लोगों के लिए बायो-बबल तैयार करना आसान नहीं May 10, 2021 at 11:05PM

'मैंने भले ही भारत छोड़ दिया हो लेकिन'... कोविड-19 से भारत की जंग पर केविन पीटरसन का इमोशनल सा मेसेज May 10, 2021 at 10:49PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भारत से बहुत प्यार करते हैं। वह कई बार सोशल मीडिया और सार्वजनिक तौर पर भी इसका इजहार करते रहते हैं। पीटरसन आईपीएल के दौरान कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे। कोविड के चलते आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा और अब पीटरसन अपने घर पहुंच गए हैं। केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ रहे भारत के प्रति अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया है। पीटरसन ने लिखा,'मैंने भारत छोड़ दिया हो सकता है, लेकिन मैं अभी भी ऐसे देश के बारे में सोच रहा हूँ जिसने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है। कृपया लोग सुरक्षित रहें। यह समय बीत जाएगा लेकिन आपको सावधान रहना होगा।' जब से भारत ने कोविड-19 के चलते आईपीएल को टाला है तब से पीटरसन सोशल मीडिया पर भारत का समर्थन कर रहे हैं। पीटरसन ने पहले ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'भारत- एक ऐसा देश जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं उसे इतनी परेशानी में देखना वाकई दुख पहुंचाने वाला है।' आईपीएल को 29 मैच खेलने के बाद अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया। पीटरसन ने सलाह दी थी कि आईपीएल का बाकी हिस्सा यूके में खेला जाना चाहिए। उनका कहना है कि भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म करने के बाद आईपीएल के बाकी मैच खेले जा सकते हैं। पीटरसन ने अपने कॉलम में लिखा था, 'मैंने सुना है कि लोग आईपीएल के बाकी मैचों को यूएई में करवाने की बात कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह संभावित मेजबान हो सकता है। लेकिन मुझे असल में लगता है कि आईपीएल को यूके में होना चाहिए। इंग्लैंड और भारत की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विंडो बचती है। सभी चोटी के भारतीय खिलाड़ी वहां पहले से होंगे, इंग्लैंड के चोटी के खिलाड़ी भी वहां होंगे।'

भारत के श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ हो सकते हैं टीम इंडिया के कोच: रिपोर्ट्स May 10, 2021 at 09:30PM

नई दिल्ली कोविड-19 के कारण क्रिकेट शेड्यूल में काफी बदलाव हुआ है। और इसी दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम चयन में काफी क्रिएटिविटी भी दिखाई है। जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से अलग टीम चुनी जाएगी इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि शायद इस टीम की कोचिंग करेंगे। भारतीय टीम जून से इंग्लैंड के दौरे पर होगी और इसी बीच जुलाई में भारतीय टीम श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलेगी। यहां वे खिलाड़ी चुने जाएंगे जो इंग्लैंड दौरे पर नहीं हैं। यानी पूरी तरह से अलग टीम। भारत को श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए पूरी तरह से अलग ही टीम चुनी जाएगी। इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में एक टीम रेड-बॉल सीरीज की तैयारी कर रही होगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी जो सीमित ओवरों की भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं, श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे। इसके साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री, गैंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी इंग्लैंड में ही होंगे। इसी वजह से इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए राहुल द्रविड़ का नाम सामने आ रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि द्रविड़ के नाम पर चर्चा है। और इस बात की प्रबल संभावना है कि द्रविड़ टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे। और उनके साथ नैशनल क्रिकेट अकादमी के कुछ लोग होंगे। श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव आदि को चुना जा सकता है। बीसीसीआई ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। इस बात में भी कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम के पास वॉइट बॉल के कई अहम खिलाड़ी हैं।

कोरोना हुआ तो टीम से बाहर:BCCI की खिलाड़ियों को दो टूक, कहा- जो कोविड से बच पाएगा, वही इंग्लैंड दौरे पर जाएगा May 10, 2021 at 08:52PM