Monday, May 31, 2021

सागर मर्डर केस:ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की आर्म लाइसेंस होगी कैंसिल; लाइसेंस डिपार्टमेंट ने प्रक्रिया शुरू की May 31, 2021 at 08:21PM

कोपा अमेरिका 2021:साउथ अमेरिकन फुटबॉल कॉन्फडरेशन ने 13 दिन पहले अर्जेंटीना से मेजबानी छीन ब्राजील को सौंपी; 13 जून  से 10 जुलाई के बीच कोपा अमेरिका होगा May 31, 2021 at 07:15PM

राहुल द्रविड़ हमेशा मुझे अच्छी सलाह देते रहते हैं: प्रियम गर्ग May 31, 2021 at 06:39PM

नई दिल्ली भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान प्रियम गर्ग () ने अपने खेल को संवारने में राहुल द्रविड़ () की भूमिका की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि कैसे द्रविड़ (Dravid) की कोचिंग ने उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में संवरने का मौका दिया। गर्ग की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम (Indian Under-19 Team) पिछले साल वर्ल्ड कप के फाइनल (U19 World Cup) तक पहुंची थी। उन्होंने बताया कि कैसे पूर्व अंडर-19 और इंडिया-ए कोच ने यह सोच विकसित करने में मदद की आखिर उनके लिए क्या सही और क्या गलत है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा गर्ग ने कहा, 'बेशक उनकी सलाह ने हमेशा मेरी बहुत मदद की। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और साथ ही बहुत अच्छे इनसान भी हैं। वह हमेशा आपकी मदद करते हैं, चाहे आप मैदान पर हों या उससे बाहर। वह आपको हमेशा आपको बताते रहते हैं कि आपके लिए क्या सही है।' उन्होंने इंडिया टीवी के साथ बातचीत में कहा, 'जब मैं उनके साथ इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका गया तो उन्होंने अपना अनुभव मेरे साथ साझा किया। इससे मुझे काफी मदद मिली। उन्होंने मुझे समझाया कि वहां की परिस्थितियों का सामना कैसे करना है। इन विकेटों पर किस तरह की बल्लेबाजी करनी है। गेंदबाजों को कैसे खेलना है। इसके अलावा कई अन्य चुनौतियों के बारे में उन्होंने मुझे समझाया। इसने मुझे उन विकेटों पर बल्लेबाजी करने में काफी मदद की।' गर्ग ने युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया। कार्तिक भी 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। गर्ग ने कहा, 'बीते करीब दो साल से मैं और कार्तिक काफी साथ खेल रहे हैं। हमारे अंडर-19 के कोच अब भी हमारे संपर्क में हैं। हम एक-दूसरे से बात करते रहते हैं। हम सबको पता है कार्तिक त्यागी में कितनी क्षमता है।' उन्होंने आगे कहा, 'वह बहुत मेहनती क्रिकेटर हैं। मैं पिछले 6-7 साल से उन्हें देख रहा हूं और वह अपने करियर को लेकर काफी फोकस हैं।'

ओसाका फ्रेंच ओपन से हटीं:नाओमी बोली- तीन साल से डिप्रेशन से जूझ रही हूं; फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के प्रेसिडेंट गाइल्स मोरेटन ने निराशा जताई May 31, 2021 at 05:32PM

मिशन फाइनल...होटल में 14 दिन क्वारंटीन, ट्रेडमिल पर दौड़ते कोहली-रहाणे, ऐसे हो रही टीम इंडिया की तैयारी May 31, 2021 at 05:06PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई में होटल के बायो बबल में अनिवार्य क्वारंटीन पूरा कर रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साउथैम्प्टन में 3 जून को पहुंचने की खबर है। भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल में न्यूजीलैंड (IND v NZ WTC FINAL) से भिड़ेगी। यह मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। फाइनल से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी जमकर कर रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को जिम में जमकर पसीना बहाया। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी जिम सेशन के दौरान पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कोहली और रहाणे ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कही ये बात वीडियो में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए 3 सप्ताह का ब्रेक फायदेमंद रहा। इससे खिलाड़ियों को तरोताजा होने का मौका मिला जिसका परिणाम हमें इंग्लैंड दौरे पर देखने को मिल सकता है। क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ी भी लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट का फोटो और वीडियो अपडेट कर रहे हैं जिसमें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षर पटेल ने बुमराह और केएल राहुल के साथ फोटो शेयर की थी भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने रविवार को जिम का वर्कआउट का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। अक्षर को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के साथ वर्कआउट करते हुए देखा गया था। मुंबई में क्वारंटीन है टीम इंडिया 20 सदस्यीय भारतीय टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ 19 मई से 14 दिन के लिए मुंबई में क्वारंटीन है। भारतीय टीम 2 जून को चार्टर्ड विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

जब जरा सी बात पर इतना उखड़े राशिद पटेल, हाथ में स्टंप लहराता हुआ दौड़े रमन लांबा के पीछे, दर्शकों ने भी बरसाए पत्थर May 31, 2021 at 05:10PM

नई दिल्ली राशिद पटेल ने भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला। और उनका एकदिवसीय करियर भी इतने ही मैच का रहा। लेकिन उन्हें किसी और घटना के लिए याद किया जाता है। वह घटना थी मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ी से भिड़ जाना। और वह भी ऐसा कि स्टंप लेकर उसके पीछे दौड़ पड़ना। वड़ोदरा के इस गेंदबाज का 57वां जन्मदिन है लेकिन यहां कहानी उस घटना की जो उनकी पहचान के साथ जुड़ गई। बाएं हाथ के इस मीडियम पेसर को 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई (तब बॉम्बे) टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। यह फैसला थोड़ा हैरान करने वाला था। बड़ौदा के लिए उनके बीते दो सीजन बहुत अच्छे नहीं रहे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने जुआ खेलने का फैसला किया। हालांकि यह सही साबित नहीं हुआ। दोनों पारियों में पटेल बल्ले से खाता भी नहीं खोल पाए। रिचर्ड हैडली ने दोनों बार उन्हें पविलियन की राह दिखाई। गेंदबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और 14 ओवर बोलिंग करने के बाद भी उनके हाथ खाली रहे। यह उनके करियर का पहला और आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ। हालांकि उन्हें तीन हफ्ते बाद वनडे इंटरनैशनल में मौका मिला। सामने फिर न्यूजीलैंड थी। यहां भी उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 58 रन दिए। और बल्लेबाजी का तो मौका ही नहीं मिला। फिर आया वह शर्मनाक लम्हा दलीप ट्रोफी में नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन का मैच चल रहा था। साल 1990-91 का सीजन था। पटेल की किसी बात को लेकर रमन लांबा से बहस हो गई। इसके बाद वह स्टंप लेकर रमन लांबा के पीछे भागने लगे। लांबा बाउंड्री तक भागे। इस घटना के बाद पटेल पर 13 महीने का बैन लगा दिया गया। वह लौटे लेकिन वह अपने बीते प्रदर्शन के कहीं आसपास भी नहीं थे। अगले पांच सीजन में उन्होंने 13 मैच खेले। घरेलू करियर उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 113 विकेट लिए। उनका औसत 34.80 का रहा और इकॉनमी 3.49 की। वहीं 18 लिस्ट ए मैचों में 16 विकेट उनके नाम थे। क्या हुआ था तब इस मैच में नॉर्थ जोन ने मनोज प्रभाकर, रमन लांबा और कपिल देव की सेंचुरी की मदद से 729 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर और दिलीप वेंगसरकर ने भी शतक लगाए और वेस्ट जोन ने 561 रन बनाए। 29 जनवरी को मैच का आखिरी दिन था और लांबा अजय जडेजा के साथ पारी की शुरुआत करने आए। 10वें ओवर में स्कोर 59 रन था। पटेल राउंड द विकेट आए और गेंदबाजी फॉलो थ्रू में विकेट के डेंजर एरिया में पहुंच गए। लांबा ने इस पर नाराजगी जाहिर की। पटेल ने अगली गेंद बीमर फेंकी। जानबूझकर 'एक नोबॉल' थी। इसके बाद पटेल ने स्टंप निकाला और लांबा के पीछे दौड़े। लांबा ने खुद को जडेजा के पीछे छुपाया। पटेल पर 13 और लांबा पर 10 महीने का बैन लगा। मैदान पर मौजूद दर्शकों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी और इससे विनोद कांबली को चोट लग गई। अंपायर ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था कि पटेल हवा में स्टंप लहरा रहे थे। हम उन्हें मैदान से बाहर भेजना चाहते थे लेकिन यह सब इतना जल्दी हुआ कि कुछ समझ नहीं आया। क्या कहा था पटेल ने बाद में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में पटेल ने कहा, 'देखिए आमतौर पर क्रिकेटर अच्छे लोग होते हैं लेकिन यह गर्मागर्मी में हो गया था। जब दबाव होता है तो कई बार ऐसा हो जाता है। मेरे मामले में ऐसा था कि नॉर्थ जोन ने 700 से ज्यादा रन बनाए। मेरी नजर में वह बहुत डिफेंसिव क्रिकेट खेल रहे थे। रमन ने मुझे उकसाया और मैं बहुत गुस्सा हो गया।'

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप:संजीत ने गोल्ड, पंघल और शिव थापा ने सिल्वर मेडल जीता; भारत का 15 मेडल के साथ टूर्नामेंट का अब तक का शानदार प्रदर्शन May 31, 2021 at 04:50PM

नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया, बोलीं-3 साल से डिप्रेशन में हूं May 31, 2021 at 04:34PM

नई दिल्ली दुनिया की नंबर दो जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया है। ओसाका अपने वादे के मुताबिक रविवार को फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आईं, जिसके बाद उन पर 15,000 डॉलर (10 लाख रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया गया और आगे से ऐसा करने पर कठोर सजा की चेतावनी दी गई थी। ओसाका ने पहले ही कहा था कि वह फ्रेंच ओपन के दौरान मीडियाकर्मियों से बात नहीं करेंगी। पिछले साल रोलां गैरों टूर्नामेंट से दूर रहने वाली ओसाका ने रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज पैट्रिसिया मारिया टिग को 6-4, 7-6 से हराकर दूसरे में प्रवेश किया था। नाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' मुझे लगता है कि मेरे इस फैसले के बाद अन्य सभी खिलाड़ी अपना ध्यान अच्छी तरह से खेल पर लगा पाएंगे। मैं कभी रूकावट नहीं बनना चाहती। मैं यह स्वीकार करती हूं कि मेरी टाइमिंग सही नहीं थी और मेरा मेसेज और भी स्पष्ट तरीके से दिया जा सकता था। सच्चाई यह है कि मैं साल 2018 यूएस ओपन से ही डिप्रेशन में हूं। इससे उबरने में मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।' ओसाका को दूसरे दौर में 102वें स्थान पर काबिज एना बोगडन के खिलाफ कोर्ट में उतरना था। बोगडन ने क्वॉलिफायर एलिसबेटा कोकियारेटो को 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में 1000 दर्शकों के साथ हुआ था। इस बार इसे महज एक सप्ताह की देरी से खेला जा रहा है जबकि 5000 से अधिक दर्शकों को मंजूरी दी गई है। जापान की सुपरस्टार नाओमी ने ट्वीट किया, ' मैं पेरिस में पहले से ही खुद को असुरक्षित और चिंतित महसूस कर रही थी। इसलिए मुझे लगा की प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने में ही मेरी भलाई है। मैंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। मुझे लगता है कि इसके नियम के कुछ हिस्से पुराने हैं और मैं इसे सबके सामने लाना चाहती थी।' नाओमी कमाई के मामले में दुनिया की टॉप महिला एथलीट हैं।

पुरुष और महिला खिलाड़ियों की फैमिली भी जाएगी इंग्लैंड:यूके की सरकार ने दी इजाजत, खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ का परिवार भी रवाना होगा May 31, 2021 at 02:25PM

महिला क्रिकेट स्टार शेफाली वर्मा की ट्रेनिंग:एक सेशन में 150 बाउंसर की प्रैक्टिस, 140 KMPH स्पीड वाले रणजी बॉलर्स के खिलाफ की बैटिंग May 31, 2021 at 12:17AM

आईसीसी बोर्ड की बैठक : टी20 विश्व कप पर फैसले के लिए समय मांग सकता है बीसीसीआई May 30, 2021 at 10:04PM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड की गुरुवार को होने वाली वर्चुअल बैठक में भारत की टी20 विश्व कप की मेजबानी पर निर्णय टलना तय है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस पर अंतिम फैसला करने के लिए एक महीने का समय मांगेगा। पहले यह फैसला किया गया था कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) स्वयं इस बैठक में मौजूद रहेंगे लेकिन अब पता चला है कि वह ऑनलाइन ही इसमें भाग लेंगे तथा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Emirat Cricekt Board) से चर्चा करने के लिए बुधवार को यूएई रवाना होंगे। बैठक में किसी ठोस नतीजे की उम्मीद नहीं है तथा एक जुलाई के बाद बीसीसीआई (BCCI) एक अन्य विशेष आम बैठक (AGM) बुलाएगा। आईसीसी 18 जुलाई को शुरू होने वाले वार्षिक सम्मेलन के दौरान अपने अंतिम फैसले की औपचारिक घोषणा कर सकता है। आईपीएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में होगा लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप के आयोजन का मौका नहीं गंवाना चाहता है जिसके लिए यूएई वैकल्पिक स्थान है। बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'कोविड—19 के मामलों में कमी आयी है लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं हैं जिसमें हम विश्व कप की मेजबानी के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त कर सकें। गांगुली (Ganguly) और सचिव जय शाह (Jai Shah) ने फैसला करने के लिए एक महीने का समय मांगा है।' उन्होंने कहा, 'उन्हें निश्चित तौर पर सरकार से भी सलाह मिलेगी कि भारत में मेजबानी करना सही होगा या नहीं। बीसीसीआई यदि अक्टूबर—नवंबर में मेजबानी करने में सफल रहता है तो इसे नौ स्थलों के बजाय मुंबई में तीन स्थलों पर आयोजित किया जा सकता है।' बीसीसीआई (BCCI) जिस एक अन्य मसले का सामना कर रहा है वह आईसीसी (ICC) को वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए मिलने वाली छूट है। पता चला है कि बीसीसीआई (BCCI in Talks for World Cup) सरकार के शीर्ष अधिकारियों से इसको लेकर चर्चा कर रहा है लेकिन इसका आसान समाधान संभव नहीं है। इसके अलावा 2023 से 2031 तक आठ वर्षों के लिए भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) पर भी चर्चा होगी। इसमें द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के अलावा आईसीसी की प्रमुख प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को भी लेकर भी चर्चा होगी क्योंकि महामारी के कारण इसकी शुरुआती चैंपियनशिप में कुछ सीरीज का आयोजन नहीं हो पाया था। आईसीसी इस खेल के वैश्विक विकास की रणनीति पर भी चर्चा करेगी जिसमें महिला क्रिकेट पर विशेष जोर दिया जाएगा। आईसीसी इस खेल को 104 देशों में समान रूप से फैलाना चाहता है।

'जंबो' का रेकॉर्ड खतरे में, पेसर जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुंबले से निकल सकते हैं आगे May 30, 2021 at 11:27PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकलने के लिए तैयार हैं। 38 साल के एंडरसन ने 160 टेस्ट मैचों में अब तक 614 विकेट चटकाए हैं और अब वह कुंबले के 619 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं। एंडरसन मंगलवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। जिम्मी के नाम से फेमस एंडरसन इस समय टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालें गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं जबकि कुंबले तीसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरण 800 टेस्ट विकेटों के साथ टॉप पर हैं वहीं आस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 708 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। एंडरसन साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 1000 विकेट लेने के मात्र आठ विकेट दूर हैं। एंडरसन ने 18 साल के अब तक के अपने लंबे टेस्ट क्रिकेट में लॉडर्स के मैदान पर 23 टेस्ट मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं। इसमें उन्होंने छह बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। एंडरसन का अगला टेस्ट 161वां टेस्ट मैच होगा और वह इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच जाएंगे।

जेमिमा का इमोशनल मेसेज, 'हम उस लड़की के लिए खेल रहे हैं जो यह क्रिकेट खेलना चाहती है' May 30, 2021 at 09:34PM

मुंबई भारत की स्टार ने महिला क्रिकेट को वर्तमान स्थिति में पहुंचाने के लिए पिछली पीढ़ी का आभार व्यक्त किया है। जेमिमा ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी भावी पीढ़ी के लिए और बेहतर मंच तैयार करना है। जेमिमा ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टीम की सफेद जर्सी (टेस्ट मैच के लिए) के अनावरण के बाद एक भावुक संदेश दिया। मिताली राज की अगुवाई में टीम सात वर्षों में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। यह पोशाक मुंबई में खिलाड़ियों को सौंपी गई जहां टीम अभी क्वारंटीन हैं। बीस वर्षीय जेमिमा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्य कोच रमेश पोवार ने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विरासत से अवगत कराया। जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'रमेश पोवार सर ने आज हमें टीम बैठक के लिए बुलाया और हमें भारत में महिला क्रिकेट की विरासत से अवगत कराया। इसकी शुरुआत कहां से हुई थी और हम यहां तक कैसे पहुंचे। हमसे पहले की उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आज हम जो कुछ हैं उसे संभव बनाया।' उन्होंने कहा, 'उन खिलाड़ियों ने जिन्होंने बिना किसी पहचान के यह काम किया जिन्होंने भारत में महिला क्रिकेट को पहचान दिलाई।' इस बल्लेबाज ने कहा कि शीर्ष क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और मिताली राज ने भी अपने अनुभव साझे किए। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम में बनी हुई हैं। जेमिमा ने कहा, 'इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट की दो दिग्गज मिठु दी और झुलु दी आईं और उन्होंने पूरी टीम के साथ यह बात साझा की कि उनके लिए क्रिकेट क्या मायने रखता है और इस विरासत का हिस्सा बनना कितना बड़ा सम्मान है।' जेमिमा ने उम्मीद जताई कि वे भविष्य की पीढ़ियों के लिए टीम को बेहतर स्थिति में छोड़ेंगी। उन्होंने कहा, 'बैठक इस खूबसूरत उद्धरण के साथ समाप्त हुई कि हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी उन लोगों का सम्मान करना है जो हमसे पहले रहे हैं और जो हमारे बाद इस विरासत को संभालेंगे।' भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलने के बाद तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

फ्रेंच ओपन के पहले दिन बड़ा उलटफेर:वर्ल्ड नंबर-68 एंदुजार ने वर्ल्ड नंबर-4 थिएम को 5 सेटों में हराया; ज्वेरेव, सितसिपास और ओसाका दूसरे राउंड में पहुंचे May 30, 2021 at 10:50PM

भारत का अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी अब सीपीएल में जलवा बिखेरने को तैयार May 30, 2021 at 10:28PM

नई दिल्ली अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर चुके भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज समित पटेल अब कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2021) में छाप छोड़न को तैयार हैं। समित को आगामी सीजन के लिए बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने अपने साथ जोड़ा है। समित वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2012 में टाउंसविले में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में कप्तान उन्मुक्त चंद के साथ अटूट शतकीय साझेदारी की थी। भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। घरेलू क्रिकेट में गुजरात, गोवा और त्रिपुरा के बाद हाल में बड़ौदा की ओर से खेलने वाले 28 वर्षीय समित ने अब तक 28 टी20 मैचों में 708 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 24 शिकार भी किए हैं। आईपीएल 2021 में सबसे महंगे बिके दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस, जेसन होल्डर, थिसारा परेरा और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी ट्राइडेंट्स टीम में शामिल हैं। ट्राइडेंट्स ने साल 2014 और 2019 में सीपीएल खिताब पर कब्जा किया था। 101 क्रिकेटर्स को चुना गया है सीपीएल में 6 फ्रैंचाइजी टीमें हैं जिन्होंने कुल 101 खिलाड़ियों का चुनाव किया है। ये बड़े नाम हैं शामिल सीपीएल में इस बार इन बड़े नामों को जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस, शाकिब अल हसन, शोएब मलिक, मॉरिस, मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं। 28 अगस्त से शुरू होगी लीग सीपीएल के 9वें एडिशन की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा। सभी मैच सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। बारबाडोस ट्राइडेंट्स स्कॉड : क्रिस मॉरिस, जेसन होल्डर, थिसारा परेरा, मोहम्मद आमिर, जॉन्सन चार्ल्स, शाई होप, ओशाने थॉमस, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर, आजम खान, रेमन रेइफर, जस्टिन ग्रीव्स, एश्ले नर्स, शैफिकुल्लाह गफारी, नईम यंग, जोशुआ बिशप और समित पटेल।

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज: भारतीय बल्लेबाजों ने भी लूटी है मौज May 30, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले का असली संघर्ष होता है। इसे आज भी क्रिकेट का सबसे कड़ा फॉर्मेट माना जाता है। एक वक्त था कि यह एकमात्र प्रारूप हुआ करता था। और जो टेस्ट क्रिकेट आज पांच दिन के तय समय में खेला जाता है उसके लिए कोई वक्त नहीं होता था। टीमें नतीजा आने तक खेलती थीं। या तब तक जब तक उनका दिल चाहे और फिर मैच का फैसला होता था। गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला चलता ही रहता था। खैर, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो इसमें कई रेकॉर्ड बने और टूटे। लेकिन कुछ रेकॉर्ड ऐसे हैं जो काफी समय से कायम हैं। और जिस रेकॉर्ड की बात हम कर रहे हैं इसमें शायद ही कोई बोलर शामिल होना चाहे। यह रेकॉर्ड है मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रेकॉर्ड। इसमें टाइमलेस क्रिकेट के दौर के मैच भी शामिल हैं। ऑस्कर टॉमी स्कॉट टॉमी स्कॉट यानी ओ.सी. स्कॉट के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने का रेकॉर्ड है। उन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 105.2 ओवर में 374 रन दिए थे। हालांकि उन्होंने 9 विकेट भी लिए थे। यह मैच 3 अप्रैल से किंग्सटन में खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 849 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 286 रन पर ऑल आउट हुई थी। अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड 9 विकेट पर 272 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज ने 836 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 408 रन बनाए। यह मैच 9 दिन तक चला और इसके बाद इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया। टाइमलेस क्रिकेट में बना यह रेकॉर्ड 90 साल से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी कायम है। जेसन क्रेजा (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत) ऑस्ट्रेलिया के इस ऑफ स्पिनर ने भारत के खिलाफ नागपुर में 2008 में खेले गए मैच में 358 रन दिए थे। क्रेजा ने पहली पारी में 8 विकेट लेकर 215 रन दिए थे। वहीं दूसरी पारी में 143 रन दिए थे। भारत ने यह मुकाबला 172 रन से जीता था। भारत ने पहली पारी में 441 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 355 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 295 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम 209 रन ही बना पाई। केशव महाराज (साउथ अफ्रीका बनाम भारत) बाएं हाथ के इस स्पिनर का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। महाराज ने भारत के खिलाफ 2019 में विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में 318 रन दिए थे। महाराज ने पहली पारी में 55 ओवर गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर 189 रन दिए। वहीं महाराज ने दूसरी पारी में 22 ओवर में 2 विकेट लेकर 129 रन दिए। भारत ने मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक और रोहित शर्मा के 176 रन की मदद से पहली पारी में सात विकेट पर 502 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने डीन एल्गर और क्विंटन डि कॉक की सेंचुरी की मदद से 431 रन बनाए। रोहित ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी लगाई और भारत ने चार विकेट पर 323 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने नौ विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 191 पर समेट दिया। जडेजा ने चार और शमी ने पांच विकेट लिए। भारत ने मैच 203 रन से जीता। आर्थर मैली (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) ऑस्ट्रेलिया के इस लेग ब्रेक गुगली बोलर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 308 रन दिए थे। उन्होंने 8 गेंद के 63 ओवर किए थे। मैली ने 1924 में खेले गए इस मुकाबले पहली पारी में 31 ओवर गेंदबाजी की। यह मैच 19 से 27 दिसंबर तक चला। इस बीच दो रेस्ट डे भी थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 193 रन से जीता था। आर्थर मैली (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) आर्थर मैली का नाम इस लिस्ट में एक बार और शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ ही मैच में उन्होंने 1921 में 302 रन दिए थे। मैली ने पहली पारी में 160 रन देकर पांच विकेट लिए थे। और दूसरी पारी में उन्होंने 142 रन देकर पांच विकेट लिए थे। टाइमलेस क्रिकेट के दौर का यह मुकाबला 19 से 24 दिसंबर 1921 के बीच खेला गया।

7 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट:नई टेस्ट किट को देखकर इमोशनल हुईं महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत और जेमिमा, कहा- 4 दिन के क्रिकेट में असली चैलेंज का पता चलेगा May 30, 2021 at 10:22PM

काइल जैमीसन ने अचानक आईपीएल छोड़ने को दिलचस्प अनुभव करार दिया May 30, 2021 at 08:04PM

लंदन, 31 मई (भाषा) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने कहा कि भारत में महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोड़ना एक 'दिलचस्प अनुभव' था लेकिन उन्हें विश्वास था कि उनके आसपास के 'अच्छे लोग' उनके पहले ब्रिटिश दौरे के लिये इंग्लैंड तक की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे।

जैमीसन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली से मालदीव जाना उचित समझा जहां से उन्होंने ब्रिटेन के लिये उड़ान पकड़ी। भारत की राष्ट्रीय राजधानी में कोविड—19 की बदतर स्थिति के कारण वे असुरक्षित महसूस कर रहे थे।

जैमीसन ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''यह दिलचस्प अनुभव था। यह ऐसा नहीं था जिसके आप योजना बना सकते हैं। हमें उसी समय सूचित किया गया। हमारे आसपास बीसीसीआई और आईपीएल टीमों से कुछ अच्छे लोग थे।''

यह तेज गेंदबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेल रहा था। आईपीएल के बायो बबल में कोविड—19 के मामले पाये जाने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

जैमीसन ने कहा, ''हमें वही करना था जो हमारे लिये सही था। निश्चित तौर पर भारत में स्थिति विकट थी और हमें पता था कि बायो बबल के बाहर की स्थिति कैसी है। एक बार इस वायरस के बायो बबल में घुसने के बाद टूर्नामेंट स्थगित करना सही फैसला था।''

उन्होंने कहा, ''हमें उन लोगों पर भरोसा रखना था और उन चीजों पर नियंत्रण रखना था जिन पर हम नियंत्रण रख सकते थे। हमारे आसपास कुछ अच्छे लोग थे जिन्होंने हमें इंग्लैंड तक पहुंचाने में मदद की।''

जैमीसन इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच और फिर भारत के खिलाफ 18 से 22 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, ''यह मेरा इंग्लैंड का पहला दौरा है। मैं पहली बार लार्ड्स में खेलूंगा। मैं अपना ध्यान भटकाने के बजाय इसका पूरा लुत्फ उठाना चाहता हूं। इसलिए मैं इस टेस्ट और एजबेस्टन टेस्ट के अलावा (डब्ल्यूटीसी) फाइनल पर ध्यान दे रहा हूं। ''

WTC फाइनल में कैसा रहेगा मौसम, पिच कैसा करेगी बर्ताव, कब रिजर्व डे का होगा इस्तेमाल, जानें May 30, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 2 जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया 6 टेस्ट मैच खेलेगी जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) भी शामिल है। टीम इंडिया 18 जून से साउथैम्प्टन के एजेज बाउल स्टेडियम में डब्ल्यूटीसी फाइनल में कीवी टीम से भिड़ेगी। आईसीसी ने दो साल पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। प्वाइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमों ने फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है। भारत ने 17 में से 12 टेस्ट जीते वहीं कीवी टीम ने 11 में से 7 टेस्ट जीते। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 18 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। टॉस तीन बजे होगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्लेइंग कंडीशंस :- यदि यह टेस्ट ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा। रिजर्व डे आईसीसी ने इस टेस्ट मैच में एक एक रिजर्व डे रखा है। बारिश की वजह से यदि खेल में किसी प्रकार का कोई व्यवधान होता है तो उसकी भरपाई 23 जून को रिजर्व डे में की जाएगी। खराब मौसम या बारिश की वजह से खेल में जो समय जाया होगा उसकी जानकारी आईसीसी मैच रेफरी लगातार टीमों को और मीडिया को देते रहेंगे। रिजर्व डे में खेल जाने की जानकारी मैच के पांचवें और अंतिम दिन के खेल शुरू होने से एक घंटा पहले दी जाएगी। कैसी रहेगी डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में साउथैम्प्टन की पिच साउथैम्प्टन की पिच पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। तीसरे और चौथे दिन यह बल्लेबाजों की मददगार होगी। पांचवें और अंतिम दिन विकेट स्पिनर्स के मुफीद रहेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल में कैसा रहेगा मौसम ? जून के महीने में इंग्लैंड में आमतौर पर बारिश देखने को मिलती है। इस टेस्ट मैच में बारिश के खलल डालने की उम्मीद है। इसलिए रिजल्ट के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया (India squad for WTC Final): विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव, स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand squad for WTC final): केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, रचिन रविंद्र, विल यंग, जैकब डफी, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, बीजे वॉटलिंग, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मैट हैनरी, काइल जेमीसन, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर।

परिवार से मिलने की खुशी:वॉर्नर, स्मिथ और कमिंस समेत 38 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ क्वारैंटाइन पूरा कर घर लौटे, शेयर की इमोशनल तस्वीरें May 30, 2021 at 09:04PM

कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्यादा नहीं खलेगी पैट कमिंस की गेंदबाजी: आकाश चोपड़ा May 30, 2021 at 08:23PM

नई दिल्ली आकाश चोपड़ा का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को पैट कमिंस की ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी। खबरों के अनुसार पैट कमिंस ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में खेलने की संभावना से इनकार किया है। हालांकि इसका कोई कारण उन्होंने नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि कड़े अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों के कारण कमिंस ने ऐसा फैसला किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि शायद पैट कमिंस का जाना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ज्यादा बड़ा नुकसान हो। उन्होंने कहा कि अगर लॉकी फर्ग्युसन उपलब्ध रहते हैं तो केकेआर को ज्यादा चिंता नहीं होगी। चोपड़ा की नजर में फर्ग्युसन टी20 के बेहतर गेंदबाज माने जाते हैं। चोपड़ा ने कहा, 'केकेआर के पास पहले से ही लॉकी फर्ग्युसन हैं। और मेरी राय में अगर आपके पास दोनों में से किसी एक को टी20 गेंदबाज चुनने का विकल्प हो, तो मैं लॉकी फर्ग्युसन को कमिंस पर तरजीह दूंगा। अगर लॉकी उपलब्ध है और वह खेलते हैं तो सब ठीक है। मुझे नहीं लगता कि वह पैट कमिंस को एक गेंदबाज के रूप में ज्यादा मिस करेंगे।' क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल के बीते दो सीजन से पैट कमिंस के गेंदबाजी आंकड़े काफी औसत रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कमिंस का प्रदर्शन एक महान गेंदबाज का नहीं रहा है। अगर हम पिछले साल की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट लिए। पिछला सीजन यूएई में खेला गया था और इस साल भी बाकी बचे हुए मैच वहीं पर होने हैं। उनकी इकॉनमी 8 के करीब रही थी जो सही कही जा सकती है। इस ला भी उन्होंने सात मैचों में नौ विकेट लिए हैं। वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं। उन्होंने लगभग नौ रन प्रति ओवर के हिसाब से गेंदबाजी की है।' हालांकि चोपड़ा ने माना कि पैट कमिंस ने एक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान साबित की है, जिसे शायद फर्ग्युसन न कर पाएं। उनका मानना है कि फर्ग्युसन बल्ले से उतना योगदान नहीं दे पाएंगे। चोपड़ा ने कहा, 'एक बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। यूएई में हालांकि यह उतना अच्छा नहीं था। उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई थी लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत करीब 20 का ही रहा था। इस बार हालांकि उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई और उनका बल्लेबाजी औसत 31 का रहा। उनका स्ट्राइक रेट 66 का था।'

VIDEO : क्वारंटीन के बाद घर पहुंचे डेविड वॉर्नर, बेटियों ने कहा-वेलकम होम डैडी May 30, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स क्वारंटीन समय पूरा करने के बाद अपने अपने घर पहुंच गए हैं। मालदीव के रास्ते सिडनी पहुंचे कंगारू खिलाड़ियों को होटल रूम में 14 दिन क्वारंटीन रहना पड़ा। इसके बाद सोमवार को उन्हें घर भेज दिया गया। इनमें डेविड वॉर्नर (David Warner) और पैट कमिंस (Pat Cummins) सहित कई खिलाड़ी, कोच और अधिकारी शामिल थे जो मालदीव से चार्टर्ड फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव में भी क्वारंटीन में समय गुजारना पड़ा था। वॉर्नर ने घर पहुंचने पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी तीन बेटियां डैडी की स्वागत करती हुई नजर आ रही हैं। वॉर्नर ने कैप्शन लिखा, ' घर पहुंचकर अच्छा लगा।' वीडियो में वॉर्नर छोटी बेटी को गोद में उठाकर प्यार करते हुए नजर आए। पेसर जेसन बेहरेनडोर्फ ने एबीसी से कहा, ' क्वारंटीन के बाद ताजी हवा शानदार थी।' ऑस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल आईपीएल 2021 का हिस्सा था जिसमें खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ आदि शामिल थे। आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद आईपीएल 2021 को 4 मई को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दल को 10 दिन के लिए मालदीव में क्वारंटीन रहना पड़ा था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया था। आईपीएल 14 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में बीसीसीआई (BCCI) ने हाल में घोषणा की है कि आईपीएल 2021 के बचे मुकाबले यूएई (IPL 2021 In UAE) में खेले जाएंगे। सितंबर अक्टूबर में इसके आयोजन की उम्मीद है। पहले चरण में 29 मुकाबले खेले गए थे। अभी 31 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं।