Friday, August 27, 2021

VIDEO: फिर मैदान पर घुसा सिरफिरा जार्वो, इस बार पैड-हेलमेट के साथ मास्क भी लगाया था August 27, 2021 at 07:57AM

लीड्स भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में मैच के दौरान मैदान में घुसे प्रशंसक 'जार्वो 69' ने शुक्रवार को यहां तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन फिर से मैदान में प्रवेश किया, लेकिन इस बार वह पैड और हेलमेट पहने था। वह दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान लॉर्ड्स मैदान पर घुसा था और भारतीय टीम के लिए क्षेत्ररक्षकों को सजाने जैसी प्रतिक्रिया कर रहा था, उसकी इस हरकत से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक सके थे। लॉर्ड्स के मैदान पर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने था और टी-शर्ट के पीछे उसका नाम लिखा था। सुरक्षाकर्मियों ने फिर उसे मैदान से बाहर किया था। शुक्रवार को भी जब रोहित शर्मा आउट हुए थे तो वह मैदान में घुस गया। इस बार वह हेलमेट के अंदर सर्जिकल मास्क भी पहने था जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया। तीसरे दिन का खेल खत्म भारत ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक दो विकेट पर 215 रन बना लिए है। इंग्लैंड ने भारत के 78 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह से भारत अभी उससे 139 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय चेतेश्वर पुजारा 91 और कप्तान विराट कोहली 45 रन पर खेल रहे थे।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 6 रन, रिचर्ड नगारवा ने जिम्बाब्वे को आयरलैंड पर दिलाई 3 रनों की रोमांचक जीत August 27, 2021 at 08:04AM

डबलिनजिम्बाब्वे ने आयरलैंड को पहले टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा। उन्होंने आखिरी ओवर में महज 2 रन खर्च किए, जबकि आयरलैंड को जीत के लिए महज 6 रन ही चाहिए थे। इस ओवर में दो विकेट भी गिरे। मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 117 रन बनाए थे, जबवा में आयरलैंड 9 विकेट पर 115 रन ही बना सका। ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच आयरलैंड को जीत के लिए चाहिए थे 6 गेंदों में 6 रन। सिमी सिंह और मैक्कार्थी क्रीज पर थे। नगारवा की पहली और दूसरी गेंद पर सिमी सिंह रन नहीं बनाए, जबकि तीसरी गेंद पर सिंगल चुराया। चौथी गेंद पर नगारवा ने मैक्कार्थी को बोल्ड कर दिया, जबकि 5वीं गेंद पर यंग रन आउट हुए। छठी गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए था, लेकिन सिमी सिंह सिर्फ एक रन ही बना पाए। डब्लिन में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। उसके गेंदबाजों ने 5 रन पर दो विकेट झटकते हुए अच्छी शुरुआत भी दी, लेकिन चकाब्वा ने 28 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का ठोकते हुए 47 रन बना डाले, जबकि दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज छोटी, लेकिन अहम पारियां खेलते रहे। रिजल्ट यह रहा कि जिम्बाब्वे 7 विकेट पर 117 रनों तक पहुंच गया। क्रैग यंग और सिमी सिंह ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में बैटिंग करने उतरी आयरलैंड को ओपनर पॉल स्टर्लिंग (24) और केविन ओब्रायन (25) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद सिमी सिंह (28) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रियान बर्ल ने सबसे अधिक 3, जबकि मासकाद्जा और ल्यूक ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले।

जेल में बंद सुशील कुमार को बजरंग पूनिया का साथ, बोले- वह अब भी भारत के बेस्ट पहलवान August 27, 2021 at 03:25AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कहा कि वह को अब भी कुश्ती में देश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानते हैं क्योंकि उन्होंने ग्रीष्मकालीन खेलों में पदक के 56 साल के इंतजार को खत्म कर पहचान के लिए जूझते इस खेल को नया जीवन दिया था। बजरंग यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की दिल्ली मेट्रो सुरक्षा इकाई द्वारा आयोजित उनके सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने समारोह के मोटिवेशन सेशन के दौरान कहा, ‘मैं भारत में सुशील कुमार से बेहतर पहलवान किसी को नहीं मानता हूं, उन्होंने 2008 में ओलिंपिक पदक जीतकर कुश्ती को जीवित किया था और वह पदक 56 साल बाद आया था’ बजरंग से सुशील से जुड़े हालिया हत्या मामले पर भी टिप्पणी करने के लिए कहा गया। उन्होंने इस पर कहा कि वह केवल उनके खेल करियर के बारे में राय दे रहे थे। सुशील ने बीजिंग ओलिंपिक (2008) में कांस्य पदक जीता था और चार साल बाद लंदन में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए रजत पदक हासिल किया था। सुशील को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन की हत्या के कथित मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया है। इस पहलवान से जब एक सुरक्षाकर्मी ने पूछा कि वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में भारत की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है, तो उन्होंने कहा, ‘यह सब माता-पिता के साथ शुरू होता है। उन्हें अपने बच्चों को प्रोत्साहित करना होगा। वे पहले गुरु और कोच हैं। अगर वे अपने बच्चों को खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं तो यह (खेलों में बेहतर प्रदर्शन और पदक जीतना) नहीं किया जा सकता है।’

फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलेंगे रोनाल्डो:इतालवी क्लब युवेंटस के साथ ट्रांसफर डील साइन की, 30 से ज्यादा मेजर ट्रॉफी जीत चुके हैं पुर्तगाली स्टार August 27, 2021 at 06:37AM

मेसी के बाद रोनाल्डो ने भी छोड़ा क्लब, अब इस टीम की जर्सी में खेलते दिखेंगे August 27, 2021 at 06:36AM

नई दिल्ली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब युवेंतस की ओर से खेलते नहीं दिखाई देंगे। फैंस उन्हें अब मैनचेस्टर यूनाइटेड की जर्सी में खेलते देख सकेंगे। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने डील का ऐलान किया है। इंग्लैंड के बड़े क्लबों में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है। वह इटली के क्लब युवेंतस से 2018 में जुड़े थे। क्लब के लिए उन्होंने 98 मैचों में 81 गोल दागे। उन्होंने कहा- यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्थानांतरण के लिए जुवेंतस के साथ समझौता कर लिया है, जो व्यक्तिगत शर्तों, वीजा और चिकित्सा के समझौते के अधीन है। क्लब में हर कोई क्रिस्टियानो का मैनचेस्टर वापस स्वागत करने के लिए उत्सुक है। इससे पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी में जाना पड़ा था। एक दिन पहले ही कोच को किया था सूचितउल्लेखनीय है कि युवेंतस के कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने इससे पहले कहा था, ‘क्रिस्टियानो ने गुरुवार को मुझसे कहा कि उनकी आगे युवेंतस की तरफ से खेलने की योजना नहीं है। इसी कारण रोनाल्डो एम्पोली के खिलाफ सेरी ए (इटालियन फुटबॉल लीग) मैच में नहीं खेलेंगे।’ क्लब के लिए पहले भी खेल चुके हैं रोनाल्डोरोनाल्डो इससे पहले भी मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल चुके हैं। वह 2003 से 2009 तक इस क्लब के लिए खेले। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए अपने पहले स्पेल में उन्होंने 292 मैचों में 118 गोल किए थे। 30 से अधिक ट्रोफियां जीत चुके हैं रोनाल्डोपांच बार के बैलोन डी'ओर विजेता क्रिस्टियानो ने अब तक अपने करियर के दौरान 30 से अधिक प्रमुख ट्रोफियां जीती हैं, जिसमें पांच यूईएफए चैंपियंस लीग खिताब, चार फीफा क्लब विश्व कप, इंग्लैंड, स्पेन और इटली में सात लीग खिताब और यूरोपीय शामिल हैं। पुर्तगाल के लिए चैम्पियनशिप बेहद खास है।

इंग्लैंड को हटाओ, टेस्ट क्रिकेट बचाओ... लाइव मैच के दौरान घटी यह शर्मनाक घटना August 27, 2021 at 06:07AM

लीड्सइंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को शुक्रवार को हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन एक शर्मनाक घटना का सामना करना पड़ा। दरअसल, ईसीबी को हटाने की मांग करने वाले एक संदेश के साथ एक विमान लीड्स क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर से उड़ा। दूसरे सत्र में भारत की दूसरी पारी के 25वें ओवर के दौरान जमीन के ऊपर से उड़ते हुए संदेश में लिखा था- ईसीबी को बर्खास्त करो और टेस्ट क्रिकेट को बचाओ। उल्लेखनीय है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शुरुआती झटके से उबारने का बीड़ा अच्छी तरह से उठाया और चाय के विश्राम तक दूसरी पारी का स्कोर एक विकेट पर 112 रन पर पहुंचाया। भारत अभी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत पहली पारी में 78 रन पर आउट हो गया था। चाय के विश्राम के समय रोहित 59 और पुजारा 40 रन पर खेल रहे थे। भारत ने बेहद सतर्क और सुलझी शुरुआत करने के बाद लंच से पहले आखिरी गेंद पर केएल राहुल (54 गेंदों पर आठ रन) का विकेट गंवा दिया और ऐसे में बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव होना स्वाभाविक था। ऐसे में पुजारा ने अपनी हालिया बल्लेबाजी शैली के विपरीत कुछ करारे शॉट लगाकर आकर्षक शुरुआत की। उन्होंने जेम्स एंडरसन पर मिडविकेट क्षेत्र में चौका लगाकर खाता खोला और फिर क्रेग ओवरटन पर फ्लिक करके पुराने पुजारा की झलक दिखायी। उनके लेट कट और ड्राइव भी दर्शनीय थे। वह अब तक सात चौके लगा चुके हैं। इस बीच रोहित ने सहज होकर बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट परेशान भी दिखे। उन्होंने रोहित के खिलाफ डीआरएस लेकर अपना एक ‘रिव्यू’ भी गंवाया। रोहित ने सैम करेन पर लगातार दो चौके लगाने के बाद एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित की पारी में अब तक सात चौके और एक छक्का शामिल है। सुबह के सत्र में रोहित का एंडरसन पर कवर ड्राइव से लगाया गया उनका चौका भी दर्शनीय था। उन्होंने ओली रॉबिन्सन पर थर्डमैन क्षेत्र में छक्का लगाकर अपने नैसर्गिक खेल की झलक भी दिखायी। रोहित की सलाह पर राहुल का पगबाधा की सफल अपील के खिलाफ डीआरएस लेने का निर्णय भी भारत के पक्ष में गया।

पंत को ‘स्टांस’ बदलने को क्यों कहा? अंपायर पर भड़के गावसकर और मांजरेकर August 27, 2021 at 04:50AM

लीड्सपूर्व दिग्गज सुनील गावसकर इस बात से हैरान हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान के क्रीज से बाहर खड़े होने के ‘स्टांस’ पर इंग्लैंड के अंपायरों ने आपत्ति क्यों जताई क्योंकि उनका मानना है कि नियम बल्लेबाजों को ऐसा करने से नहीं रोकते हैं। पंत ने खुलासा किया कि उन्हें अंपायर के कहने पर अपना ‘स्टांस’ बदलना पड़ा क्योंकि स्विंग से निपटने के लिए क्रीज के बाहर खड़े होने से पिच के ‘डेंजर एरिया’ (स्टंप के सीध में पिच का क्षेत्र) में पांवों के निशान बन रहे थे। गावसकर ने हालांकि कहा कि पिच पर जूते से बनने वाले निशान किसी बल्लेबाज के ‘स्टांस’ का निर्धारण नहीं करते। इस पूर्व महान बल्लेबाज ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को कॉमेंट्री के दौरान कहा, ‘अगर यह सच है तो मैं सोच रहा था कि उसे अपना ‘स्टांस’ बदलने के लिए क्यों कहा गया। मैंने इस बारे में केवल पढ़ा है। बल्लेबाज पिच पर कहीं भी खड़ा हो सकता है, यहां तक कि पिच के बीच में भी। बल्लेबाज कई बार स्पिनरों के खिलाफ आगे निकल कर खेलते है (पैरों के निशान तब भी बन सकते हैं)।’ उनके साथी कॉमेंटेटर और भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने इसे ‘बेतुका’ करार दिया। मैच के पहले दिन भारतीय पारी 78 रन पर सिमट गयी थी। पंत ने दिन के खेल के बाद इस वाकये का जिक्र किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं क्रीज के बाहर खड़ा था और मेरा अगला पांव ‘डेंजर एरिया’ में आ रहा था इसलिए उन्होंने (अंपायर) मुझसे कहा कि मैं यहां पर खड़ा नहीं हो सकता हूं।’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘इसलिए मुझे अपना स्टांस बदलना पड़ा लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते मैं इस बारे में अधिक नहीं सोचता क्योंकि जो भी ऐसा करता, अंपायर उससे भी वही बात करते। मैंने अगली गेंद पर वैसा नहीं किया।’ अंपायरों के इस फैसले के बाद एक बार फिर यह चर्चा हो रही कि क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को फिर से तटस्थ अंपायरों का इस्तेमाल करना चाहिए। कोविड-19 के दौरान यात्रा प्रतिबंधों के कारण आईसीसी ने घरेलू अंपायरों के इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

कौन हैं भाविना पटेल, जिन्होंने पक्का किया पैरालिंपिक टेबल टेनिस इतिहास में भारत का पहला मेडल August 27, 2021 at 05:28AM

तोक्योभारत की भाविना पटेल ने पैरालिंपिक खेलों में महिला टेबल टेनिस एकल क्लास 4 के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही देश के लिए पदक सुनिश्चित कर लिया। अहमदाबाद की 34 वर्षीय भाविना ने 2016 रियो पैरालिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता सर्बिया की बोरिसलावा पेरिच रांकोविच को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भाविना पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।


कौन हैं भाविना पटेल, जिन्होंने पक्का किया पैरालिंपिक टेबल टेनिस इतिहास में भारत का पहला मेडल

तोक्यो

भारत की भाविना पटेल ने पैरालिंपिक खेलों में महिला टेबल टेनिस एकल क्लास 4 के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही देश के लिए पदक सुनिश्चित कर लिया। अहमदाबाद की 34 वर्षीय भाविना ने 2016 रियो पैरालिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता सर्बिया की बोरिसलावा पेरिच रांकोविच को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।



टेटे में पदक लाने वाली पहली खिलाड़ी
टेटे में पदक लाने वाली पहली खिलाड़ी

भाविना ने 19 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रांकोविच को 11-5,11-6, 11-7 से हराया। भाविना पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में भाविना का सामना शनिवार को चीन की झांग मिआ से होगा।



एक वक्त वर्ल्ड नंबर दो थी रैंकिंग
एक वक्त वर्ल्ड नंबर दो थी रैंकिंग

34 वर्षीय भाविना की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 12 है। व्हीलचेयर पर मनोरंजन के लिए टेबल टेनिस खेलना शुरू करने वाली भाविना की वर्ल्ड रैंकिंग एक वक्त नंबर दो थी। 2011 पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्होंने यह कमाल किया था। अक्टूबर 2013 में बिजिंग एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में उन्होंने महिलाओं के सिंगल क्लास 4 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।



क्लास 4 कैटेगरी की खिलाड़ी
क्लास 4 कैटेगरी की खिलाड़ी

भाविना ने 2017 में बीजिंग में फिर से एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कमाल किया। इस बार मेडल का रंग ब्रॉन्ज था। वह क्लास 4 की श्रेणी की पैरा एथलीट हैं। यानी इन खिलाड़ियों का हाथ पूरी तरह सुरक्षित होता है, उनकी दुर्बलता रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में चोट या सेरेब्रल पाल्सी के कारण हो सकती है।



टोक्यो पैरालिंपिक में गोला फेंक मुकाबले में दिखे टेकचंद:F-55 कैटेगरी में खेले; मां विद्या बोली- बेटा मेडल नहीं जीत पाया तो क्या, मुझे उस पर गर्व है, उसने बेस्ट परफॉर्मेंस दी August 26, 2021 at 07:55PM

'हिटमैन' रोहित का हेडिंग्ले में जलवा, मुश्किल मैच में जड़ा बेहतरीन अर्धशतक August 27, 2021 at 04:28AM

लीड्सहिटमैन रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में टीम इंडिया को मुश्किल से उबारने में लगे हुए हैं। उन्होंने 2021 कैलेंडर इयर में भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज ने न केवल अपनी छवि के विपरीत मैदान पर टिककर बैटिंग की है, बल्कि उन्होंने बेहतरीन हाफ सेंचुरी भी जड़ी है। उन्होंने 38वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर सैम करन को लगातार दो चौके ठोके। इसके बाद सिंगल लेकर शानदार हाफ सेंचुरी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर की 14वीं हाफ सेंचुरी रही। इसके लिए उन्होंने 125 गेंदों का सामना किया, जबकि 6 चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उन्होंने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉबिन्सन को थर्डमैन पर एक जोरदार छक्का भी लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 62वां सिक्स रहा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 61 छक्के के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वीरेंदर सहवाग 90, एमएस धोनी 78, सचिन तेंडुलकर 69 छक्के के साथ उनसे आगे हैं। उल्लेखनीय है कि कप्तान जो रूट (121) रनों शानदार की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 432 रन बनाए और 354 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के 165 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर बनाया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला।

जब 20 साल के चेतन शर्मा ने मारा था अंग्रेजों को 'पंजा', घुटनों पर आ गया था इंग्लैंड August 27, 2021 at 04:21AM

नई दिल्ली भारतीय टीम इस वक्त अपने 19वें इंग्लैंड दौरे पर है। टीम इंडिया अंग्रेंजों की धरती पर अबतक कुल 18 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है, जिसमें से भारत को सिर्फ तीन में ही जीत मिली। 14 बार उसे हार का सामना करना पड़ा। आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लिंश सरजमीं पर जीत मिली थी। अब वर्तमान में लौट आते हैं। दरअसल, लीड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी ऐसी ही एक शानदार जीत की याद ताजा की है। पहली बार लॉर्ड्स में लहराया था तिरंगा बात 1986 की गर्मियों की है। यह साल फुटबॉल प्रेमी भले ही डिएगो माराडोना के हैंड ऑफ गॉड के लिए याद रखते हो, लेकिन क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के सुनहरे दौर के लिए भी जानते हैं। 1983 में वर्ल्ड कप जीतकर खुद को साबित करने वाले भारतीय खिलाड़ी अब टेस्ट मैच में भी अपनी पहचान बना रहे थे। इस दौरे में भारत को इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैच खेलने थे। पहला मुकाबला 'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स में था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत पहला ही मैच जीत जाएगा। चेतन शर्मा के आगे अंग्रेजों ने टेके थे घुटने भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दिगग्जों से सजी इंग्लिश टीम सिर्फ 294 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से चेतन शर्मा ने पांच विकेट चटकाए थे। ग्राहम गूच और माइक गेटिंग की गिल्लियां बिखेरने वाले चेतन शर्मा ने डेविड ग्रोवर और एलन लैम्ब को कैच आउट करवाया तो विकेटकीपर पॉल डाउनटॉन को LBW आउट किया। तब 20 साल के रहे पंजाब के इस पेसर के झटके से इंग्लिश टीम अंत तक नहीं उबर पाई। भारत ने शानदार अंदाज में मैच अपने नाम किया। भारत ने 2-0 से जीती थी सीरीज हेडिंग्ले में हुए दूसरे टेस्ट को भी जीतकर भारत ने तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा था। पहले मैच के हीरो रहे चेतन शर्मा भले ही दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए, लेकिन एजबेस्टन के तीसरे टेस्ट में उन्होंने एक और कमाल किया। इंग्लैंड में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। पूरी सीरीज में चेतन शर्मा ने 16 विकेट चटकाए। दूसरे पेसर यानी रोजर बिन्नी और कपिल देव के लिए भी ये दौरा यादगार रहा था। 28 साल बाद यानी 2014 में फिर धोनी की टीम ने लॉर्ड्स में दूसरी टेस्ट जीत हासिल की थी।

हवा में पांव और करारा शॉट... बजोड़ सिक्स के साथ रोहित ने कपिल देव को छोड़ा पीछे August 27, 2021 at 04:02AM

लीड्सइंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय ओपनर के कंधे पर टीम इंडिया का भार है। पहली पारी के आधार पर मिली 352 रनों के भारी भरकम लीड को उतराने के लिए उनका मैदान पर डटे रहना जरूरी है। जब वह दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरे तो कमजोर गेंदों को ही निशाना बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉबिन्सन को थर्डमैन पर एक जोरदार छक्का भी लगाया। इस दौरान वह पूरी तरह हवा में थे। इस हवाई शॉट को देखने के बाद कॉमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर खुशी से उछल पड़े। उन्होंने यह वाह! क्या शॉट है। इसीलिए तो रोहित जाने जाते हैं। यह उनके टेस्ट करियर का 62वां सिक्स रहा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 61 छक्के के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वीरेंदर सहवाग 90, एमएस धोनी 78, सचिन तेंडुलकर 69 छक्के के साथ उनसे आगे हैं। भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज
  • 90 छक्के: वीरेंदर सहवाग
  • 78 छक्के: एमएस धोनी
  • 69 छक्के: सचिन तेंडुलकर
  • 62 छक्के: रोहित शर्मा
  • 61 छक्के: कपिल देव
उल्लेखनीय है कि कप्तान जो रूट (121) रनों शानदार की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 432 रन बनाए और 354 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के 165 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर बनाया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला।

सिक्सर किंग क्रिस गेल का VIDEO:CPL में होल्डर की बॉल पर गेल ने लगाया जबरदस्त छक्का, स्टेडियम का शीशा टूटा August 27, 2021 at 02:33AM

पीटरसन की टीम इंडिया पर भविष्यवाणी, वसीम जाफर ने कर दिया ट्रोल, फैंस हुए खुश August 27, 2021 at 02:04AM

लीड्स भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 432 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए भारत पर 354 रनों की भारी भरकम लीड ली है। इस मुकाबले को लेकर पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एक ऐसी भविष्यवाणी की, जिसके बाद उन्हें लोगों ने तो ट्रोल किया ही, साथ ही पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने भी मजा ले लिया। जाफर ने कर दिया ट्रोलदरअसल, केविन पीटरसन ने एक ट्वीट करते हुए भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि आखिरी दिन मोईन अली 6 विकेट लेंगे और भारत यह मैच हारेगा। केपी ने ट्वीट में लिखा- रविवार को मोईन अली 6 विकेट लेंगे और सीरीज 1-1 से बराकर हो जाएगी। इस पर वसीम जाफर ने लिखा- समझने की कोशिश कर रहा हूं कि भारतीय टीम रविवार तक बैटिंग कैसे करेगी? अगर 5वें दिन तक भारत करे बैटिंग तो क्या होगा?रोचक बात यह है कि मैच के तीसरे दिन ही भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतर गई है। अगर वह आखिरी दिन तक बैटिंग करे तो इसमें कोई शक नहीं भारत लीड उतारने के बाद विशाल बढ़त भी ले लेगा। केपी के कहे अनुसार अगर तीसरे और चौथे दिन भारत के 4 ही विकेट गिरते हैं तो किन्हीं दो बल्लेबाजों का दोहरा शतक भी बन सकता है। इंग्लैंड की पहली पारी का रोमांचउल्लेखनीय है कि कप्तान जो रूट (121) रनों शानदार की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 432 रन बनाए और 354 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के 165 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर बनाया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला।

आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे पहला टी-20, देखें स्कोरकार्ड August 27, 2021 at 02:30AM

आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे पहला टी-20, देखें स्कोरकार्ड

नीरज चोपड़ा ने जीत लिया पाकिस्तानियों का दिल:जेवलिन विवाद में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का किया था बचाव, पाकिस्तानी बोले- आप असली चैंपियन August 27, 2021 at 01:37AM

भाविनाबेन पटेल ने रचा इतिहास, पैरालिंपिक टेबल टेनिस सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय August 27, 2021 at 01:34AM

तोक्योभाविनाबेन पटेल पैरालिंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई, जिन्होंने तोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 11-5, 11-6 और 11-7 से हराया। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी को हराना कभी भी आसान नहीं था, लेकिन भाविनाबेन ने कर दिखाया। क्वार्टरफाइनल तक में आजतक कोई भारतीय नहीं पहुंच पाया था। ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को हराते हुए 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम 16 मुकाबले में जीत दर्ज की थी। उस मैच का फैसला 12-10, 13-11 और 11-6 से हुआ था। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा, ‘मेरे कोच ने कहा था कि प्रतिद्वंद्वी के शरीर के पास खेलो और मैने वही किया।' इससे पहले भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल दोनों ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गई।

इंग्लैंड ने पहली पारी में ली 354 रनों की विशाल बढ़त, 3 दिन बाकी, क्या मैच बचा पाएगा भारत? August 27, 2021 at 12:28AM

लीड्सभारत ने हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी को 432 रनों पर समेट दिया है। दूसरे दिन के स्कोर 8 विकेट पर 423 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम स्कोर में 11 रनों का इजाफा कर सकी, जबकि 20 मिनट के अंदर उसके दोनों विकेट गिर गए। क्रैग ओवरटन (32) को मोहम्मद शमी ने LBW किया, जबकि ओली रॉबिन्सन (0) को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। भारत ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे। इस तरह मेजबान टीम के पास कुल 354 रनों की बढ़त है। इससे पहले फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट (121 रन) ने भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए बड़ी सहजता से रन जुटाए जिससे इंग्लैंड ने गुरुवार को दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में आठ विकेट पर 423 रन बनाकर 345 रन की बढ़त हासिल की थी। पहले दो टेस्ट में शतक जड़ने वाले रूट ने भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में भी कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद को सीमा रेखा के पार कराकर 23वां शतक पूरा किया जो सीरीज में उनका तीसरा सैकड़ा है। जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर उनकी 14 चौके जड़ित खूबसूरत पारी का अंत किया। स्टंप तक पुछल्ले बल्लेबाज क्रेग ओवरटन 24 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ओली रॉबिन्सन ने खाता नहीं खोला था। भारतीय तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 95 रन देकर 4 विकट झटके जबकि मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। अब देखना होगा कि भारतीय टीम दूसरी पारी में किस तरह की बल्लेबाजी करती है क्योंकि अभी मैच में लगभग तीन दिन बचे हैं। भारत पहली पारी में 78 रन पर सिमट गया था जिससे गेंदबाजों पर दबाव साफ झलक रहा था और पिच से भी उन्हें मदद नहीं मिली। लॉर्ड्स पर यादगार जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदों पर कई बाउंड्री लगी।

टीम इंडिया को चमत्कार की जरूरत:टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में कोई टीम पहली पारी में 300+ से पिछड़कर जीत नहीं सकी है August 26, 2021 at 11:22PM

टोक्यो पैरालिंपिक्स:भारत की भाविनाबेन पटेल टेबल टेनिस के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं; सकिना खातून पावरलिफ्टिंग में पांचवें स्थान पर रहीं August 26, 2021 at 11:14PM

Ind vs Eng LIVE: क्या भारतीय बल्लेबाज लगा पाएंगे टीम इंडिया की नैया पार? August 26, 2021 at 10:51PM

नई दिल्ली इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को पहले इंग्लैंड के 2 विकेट जल्दी निकालने होंगे। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होने वाली है। Scorecard टीम इंडिया को उसके ओपनर्स से काफी उम्मीदें होंगी। पारी की हार से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करनी होगी। भारतीय गेंदबाज मेजबान बल्लेबाजों के सामने शुरुआती दो दिन लाचार दिखे। नतीजतन, दूसरे दिन मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 423 रन बना लिए। टीम इंडिया को पहली पारी में 78 रन पर समेटने के बाद जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने 345 रन की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाज स्कोर करने में सफल रहे। रूट ने 121 रन की पारी खेली वहीं डेविड मलान 70 रन बनाकर आउट हुए। हसीब हमीद ने 68 जबकि रोरी बर्न्स ने 61 रन बनाए। क्रेग ओवर्टन 24 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं ओली रॉबिनसन को अभी अपना खाता खोलना है। भारत की ओर से पेसर मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।

POLL: क्या रहेगा भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट का नतीजा? August 26, 2021 at 10:51PM

POLL: क्या रहेगा भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट का नतीजा?

'तेरा कुछ होणा', शोएब अख्तर ने किया याद- कैसे दो महिलाओं के तानों ने भरी उनमें प्रेरणा August 26, 2021 at 11:32PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक किस्सा साझा किया है। अख्तर ने बताया है कि उनके पड़ोस की दो महिलाएं उन्हें ताना मारती थीं लेकिन इससे उन्हें और प्रेरणा मिली। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने अपने खेल के दिनों में दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया। वहीं रिटायरमेंट के बाद भी वह अपने वीडियो के जरिए काफी लोकप्रिय बने हुए हैं। अख्तर ने वीडियो में बताया कि कैसे दो महिलाओं ने उनके करियर को नई दिशा में देने में अहम किरदार निभाया। अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के यूट्यूब पर जारी हुए वीडियो में कहा, 'यह मेरे करियर की शुरुआती वक्त की कहानी है। मैं रावलपिंडी में ट्रायल दे रहा था। मुझे कहा गया कि मैं काफी आक्रामक हूं और एक क्रिकेटर के रूप में मेरे टैलंट पर सवाल उठाए गए। तो मैं सबसे पूछा करता था, 'तुम ऐसा क्यों कह रहे हो?' मुझे बताया जाता, 'हमने कभी करिश्मा होते नहीं देखा है।' मैं कहता, 'अगर आपने ऐसा होते नहीं देखा है तो मैं इसे करके दिखाऊंगा।' लेकिन वे लोग नहीं मानते थे और उन्हें समझाना काफी मुश्किल था। मेरे इलाके के लोग भी ऐसा ही कहा करते थे।' अपने पड़ोस की उन दो खास महिलाओं के बारे में उन्होंने कहा, 'जब मैं प्रैक्टिस किया करता मेरे पड़ोस की दो महिलाएं लगातार मुझे ताने दिया करती थीं। वे अकसर मुझसे पूछा करतीं कि मैं कहां जा रहा हूं। मैं जवाब देता, 'मैं स्टार बनने जा रहा हूं।' मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि वे आंटी मुझे स्टार बनने में मदद कर रही थीं। वे रोज मेरी बेइज्जती करतीं और ताने मारतीं। वे मुझे कहा करतीं, 'तेरा कुछ नहीं होगा।' और मैं पलटकर जवाब देता, 'थोड़ा इंतजार करो, मैं देश का अगला स्टार होने वाला हूं'।' अख्तर ने कहा, 'मैं रोजाना करीब आठ मील दौड़ा करता था। लेकिन मुझे उन दो आंटी से बहुत डर लगता था। मैं जब प्रैक्टिस के लिए घर से बाहर निकलता तो मुझे उनसे डर लगा करता था। लेकिन वे अकसर कोने में खड़ी होंती और मुझे पकड़ लेतीं, उनके पास कोई काम नहीं था ना।' अख्तर ने बताया कि जब वह पाकिस्तान के लिए खेलने लगे तो वह उन दो महिलाओं से मिलने गए। उन्होंने बताया कि आगे क्या हुआ। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने बताया, 'तो मैं उन दो महिलाओं से मिलने गया। वे वहां खड़ी थीं। उन्होंने कहा, 'हमने सुना है तू पाकिस्तानी टीम में चुन लिया गया है।' मैंने उन्हें याद दिलाया,'मैं आपको कहता ही था कि मैं स्टार बनूंगा। आपको मुझ पर यकीन क्यों नहीं होता था।' लेकिन इस पर उनका जवाब था, 'देखते हैं तुम कब तक टीम में बने रहते हो।' तब मैंने कहा, 'मुझे पता नहीं कि आप लोग यह देखने के लिए होगा या नहीं लेकिन मैं एक बड़ा स्टार बनूंगा'।' अख्तर ने आगे कहा, 'वे दो महिलाएं जाने-अनजाने मुझे कामयाब होने के लिए प्रेरित कर रही थीं। दो महिलाएं कोने में खड़ीं मुझे स्टार बनाने में मदद कर रही थीं। मैं इसे आज तक नहीं भूला हूं।'