Thursday, July 29, 2021

टोक्यो ओलिंपिक LIVE:दीपिका आर्चरी के क्वार्टर फाइनल में; 25 मी. स्पोर्ट्स इवेंट के रैपिड राउंड शुरू, मनु और राही से उम्मीद July 29, 2021 at 02:25PM

मेरीकॉम के पूर्व कोच इबोम्चा ने कहा:मैंने सिर्फ मुक्केबाजी सिखाई, वह दुनिया को खेल सिखा गई July 29, 2021 at 12:30PM

16 फोटोज में भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20:श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा कैच; मैच के बाद श्रीलंका के प्लेयर्स को टिप्स देते दिखे धवन July 29, 2021 at 02:33PM

रिफ्यूजी टीम की एथलीटों की संघर्ष से भरी कहानी:ओलिंपिक के लिए परिवार से दूर रहीं, देश तक छोड़ना पड़ा; ठोकरें खाकर और ताने सहकर भी इन महिलाओं ने सपना सच कर दिखाया July 29, 2021 at 02:15PM

टोक्यो ओलिंपिक में राजसमंद की बेटी से पदक की उम्मीद:11 साल में तय किया जिला स्तर से ओलिंपिक का सफर, आज टोक्यो जाएंगी, जीत के लिए लोगों ने किया यज्ञ-हवन July 29, 2021 at 01:07PM

टोक्यो ओलिंपिक में अब राजसमंद की बेटी भावना जाट से पैदल चाल में पदक की उम्मीद

छा गया जालंधरी:वरुण ने किया पहला गोल; अंतिम 2 मिनट में 2 गोल, चैंपियन अर्जेंटीना धराशायी July 29, 2021 at 12:30PM

मुझे यकीन था ओलिंपिक भी खेलूंगा और गोल भी करूंगा

टोक्यो ओलंपिक:इंडिया की जीत के लिए रातभर वाहेगुरु से अरदास करते रहे हरमन के पिता और भाई July 29, 2021 at 12:30PM

हॉकी में अर्जेंटीना की 3-1 से हार,सुबह होते ही परिजनों को मिली खुशखबरी

ओलिंपिक: आज का दिन बेहद अहम, मेडल पक्का कर सकती हैं भारतीय बॉक्सर, शूटर और आर्चर July 29, 2021 at 07:45AM

तोक्यो तोक्यो ओलिंपिक्स में आज का दिन भारत की मेडल जीतने की उम्मीदों के लिहाज से बेहद अहम होगा। आर्चरी में दीपिका कुमारी, शूटिंग में मनु भाकर और राही सरनोबत भारत को मेडल दिला सकती हैं। बॉक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन अगर आज अपना क्वॉर्टर फाइनल मैच जीत लेती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी और इस तरह वह भारत के लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर देंगी। पेरोवा हैं दीपिका के सामनेआर्चरी में वर्ल्ड नंबर वन दीपिका कुमारी को प्री क्वॉर्टर फाइनल में आरओसी (रूस ओलिंपिक कमिटी) की सेनिया पेरोवा से भिड़ना होगा। सेनिया 2016 के रियो ओलिंपिक्स और मौजूदा तोक्यो ओलिंपिक्स में महिलाओं के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली आरओसी टीम (2016 खेलों में रूस) की मेंबर रही हैं। दीपिका ने यदि सेनिया को हरा दिया तो उन्हें क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी जीतने होंगे। अगर कुमारी सेमीफाइनल में हार जाती हैं तो उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरना होगा।
  • गोल्फ: मेंस स्ट्रोक प्ले राउंड 2, अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने होंगे ऐक्शन में, सुबह 4 बजे से
  • शूटिंग: 25 मीटर पिस्टल विमिंस क्वॉलिफिकेशन, मनु भाकर और राही सरनोबत लगाएंगी निशाना, सुबह 5.30 बजे से
  • आर्चरी: महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन, दीपिका कुमारी होंगी ऐक्शन में, सुबह 6 बजे से
  • सेलिंग: केसी गणपति और वरुण ठक्कर मेंस स्किफ में होंगे ऐक्शन में, सुबह 8.35 से
  • विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन क्रमश: पुरुष व महिलाओं के लेजर स्पर्धा में उतरेंगे, सुबह 8.35 से
  • ऐथलेटिक्स: 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट, अविनाश साब्ले होंगे ट्रैक पर, सुबह 6.17 बजे से
  • मेंस 400 मीटर हर्डल हीट में एमपी जाबीर होंगे ऐक्शन में, सुबह 8.27 बजे से
  • 4 गुणा 400 मिक्स्ड रिले हीट में उतरी भारतीय टीम, दोपहर 4.42 से
  • विमिंस 100 मीटर हीट में उतरेंगी दुती चंद, सुबह 5.30 बजे से
  • हॉकी: महिला वर्ग में भारत का सामना आयरलैंड से, सुबह 8.15 बजे से
  • पुरुष वर्ग में भारत का सामना जापान से, दोपहर 3 बजे से
  • बॉक्सिंग: विमिंस लाइट वेट राउंड ऑफ 16 में सिमरन कौर, सुबह 8.18 से
  • विमिंस वाल्टर वेट कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में होंगी लवलीना, सुबह 8.48 से
  • बैडमिंटन: विमिंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी पीवी सिंधु, दोपहर 1.15 बजे से
रैपिड में दिखानी होगी फुर्तीशूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वॉलिफिकेशन के प्रिसीजन राउंड में मनु भाकर पांचवें और राही सरनोबत 25वें स्थान पर रहीं। अब आज क्वॉलिफिकेशन का रैपिड राउंड है। रैपिड राउंड की समाप्ति पर कुल स्कोर के आधार पर केवल आठ शूटर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी जो आज खेल जाएगा। पांचवें स्थान पर चल रहीं मनु से तो मेडल की उम्मीद होगी ही, राही भी रैपिड राउंड में बेहतर करके टॉप-8 में जगह बना सकती हैं और फिर मेडल पर निशाना साध सकती हैं। लवलीना जीतीं तो मेडल पक्कामहिला बॉक्सिंग की वेल्टरवेट कैटिगरी (64 से 69 किग्रा) के मैच में भारत की लवलीना बोरगोहेन का सामना चीनी ताइपै की चेन निएन चिन से है। चेन ने ही 2018 में नई दिल्ली में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लवलीना को मात दी थी और फिर बाद में गोल्ड मेडल जीता था। लवलीना यदि चेन को हरा देती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी और बॉक्सिंग के नियमों के हिसाब से उनका कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा।

तीसरा T20: बर्थडे बॉय हसरंगा के आगे भारत के शेर फेल, श्रीलंका ने आसानी से हराकर जीती सीरीज July 29, 2021 at 07:32AM

कोलंबोश्रीलंका ने स्टार खिलाड़ियों के बीना मैदान में उतरी टीम इंडिया को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। लेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा (4 विकेट और नाबाद 14 रन) ने अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 विकेट झटकते हुए भारतीय बैटिंग की कमर तोड़ दी। भारत 8 विकेट पर 81 रनों तक ही पहुंच सका। जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला जीतते हुए श्रीलंका ने सीरीज अपने नाम कर लिया। दरअसल, दूसरे मैच के दिन ही क्रुणाल पंड्या कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और उनके संपर्क में आए अन्य 8 स्टार खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर होना पड़ा। इसके बाद भारत ने 4 नए प्लेयर्स को मैदान में उतारा और श्रीलंका को कड़ी टक्कर भी दी, लेकिन रोमांचक दूसरा मैच हार गए थे। वाहिंदु हसरंगा ने कर दी हालत खराबलेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा ने भारत की अनुभवहीन बल्लेबाजी की बखिया उधेड़कर उसे 8 विकेट पर 81 रन ही बनाने दिए। भारत का भाग्य केवल टॉस ने दिया लेकिन पहले बल्लेबाजी का उसका फैसला सही नहीं रहा। भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सातवें नंबर पर उतरे कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाये। कुलदीप 11 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे। भारत का शर्मनाक रेकॉर्डभारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम आस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा। भारत का यह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टी20 में न्यूनतम स्कोर है। भारत की तरफ से केवल चार चौके लगे। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और बल्लेबाजों के पास हसरंगा की बलखाती गेंदों का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने नौ रन देकर चार विकेट लिए। कप्तान दासुन शनाका (20 रन देकर दो) ने दो जबकि दुशमंत चमीरा और रमेश मेंडिस ने एक–एक विकेट लिया। स्टार 5 बल्लेबाज 36 पर हुए आउटभारत के पांचों विशेषज्ञ बल्लेबाज 36 रन के अंदर पवेलियन में विराजमान थे। कप्तान शिखर धवन (शून्य) ने पहले ओवर में स्लिप में कैच दिया। इसके बाद श्रीलंका के स्पिनर हावी हो गये। ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने देवदत्त पडिक्कल (नौ) को पगबाधा आउट किया जबकि हसरंगा ने संजू सैमसन (शून्य) और सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (14) को गच्चा दिया। भारत का स्कोर पांच ओवर के बाद चार विकेट पर 25 रन हो गया। भुवनेश्वर ने बनाए 16 रनभुवनेश्वर कुमार (16) को पावरप्ले में क्रीज पर कदम रखना पड़ा लेकिन एकमात्र बचे विशेषज्ञ बल्लेबाज नितीश राणा (छह) भी मौके का फायदा नहीं उठा पाये। दासुन शनाका की गेंद मिडविकेट पर खेलने के प्रयास में उन्होंने वापस कैच दे दिया। भारत 14वें ओवर में 50 रन पर पहुंचा जिसके बाद शनाका ने भुवनेश्वर का भी बेहतरीन कैच लेकर हसरंगा को तीसरा विकेट दिलाया। भुवनेश्वर ने 32 गेंदें खेली तथा कोई चौका नहीं लगाया जो कि भारतीय रिकार्ड है। हसरंगा ने वरुण चक्रवर्ती के रूप में चौथा विकेट लिया और इस तरह से अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने का नया रिकार्ड बनाया।

Opinion: मेरीकॉम मेडल तो सिर्फ तमगा है...आप तो हमारी शान हैं...आप प्रेरणा हैं इस देश की आधी आबादी के लिए July 29, 2021 at 07:13AM

नई दिल्ली मेरीकॉम आपने 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का प्रतिनिधित्व किया उसके लिए आपको बहुत सारी बधाइयां। मेरीकॉम आपने दिखा दिया कि उम्र महज एक गिनती है जुनून के आगे गिनती कहीं नहीं टिकती। आपका नाम पहली बार तब सुना था जब आपने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और संयुक्त राज्य अमेरिका, में आयोजित प्रथम एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप भाग लेकर 48 किलो वजन वर्ग में रजत पदक जीता था। ये सिलसिला यहां से जो शुरू हुआ था वो दिलचस्प था। इसके बाद आपको जानने की उत्सुकता बढ़ी। आपके बारे में पढ़ा, आपको देखा आपके संघर्ष से बहुत कुछ सीखने को मिला। आपको जब भी मौका मिला आपने भारत का स्वाभिमान बढ़ाया। इसके बाद आपने जब 2002 में तुर्की में दूसरी एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 45 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता उस वक्त तो पूरी दुनिया जान गई थी कि ये लड़की एक दिन इतिहास जरूर रचेगी। आपके नाम उपलब्धियों की एक लंबी फेहरिस्त है। आपके नाम पर कुल 6 विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप खिताब हैं जो बताते हैं कि आप कितनी बड़ी खिलाड़ी हैं। आप करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं। मेरी हर इंसान का एक सपना होता है जरूरी नहीं कि वो सपना पूरा ही हो जाए। हम सब जानते हैं कि आपके दिल में इस वक्त क्या चल रहा होगा। आपने तोक्यो ओलिंपिक में जाने के लिए बहुत त्याग किए। आपने 38 साल की उम्र में फिटनेस के मामले में सबको पछाड़ दिया। मेरी जब रेफरी ने मुकाबले के अंत में वालेंसिया का हाथ ऊपर उठाया, तो आपकी आंखों में आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान थी। हम जानते थे कि आपकी आंखों में आंसू क्यों थे। आप इस बात से निराश नहीं थीं कि मेरीकॉम मैच हार गई है बल्कि आप इस बात से निराश थीं कि आप भारत के लिए मेडल नहीं पाईं। आपने कमाल खेला मेरी। पूरा देश आपके हर पंच पर वाह वाह चिल्ला उठता था। हम टकटकी लगातर आपके पंच देख रहे थे। आप जबरदस्त खेल रहीं थीं। आपने रिंग के भीतर घुमा घुमाकर विरोधी को थका दिया था। आपने दूसरा राउंड जीता और तीसरे राउंड में भी आप बहुत बारीक फासले से हार गईं। हार और जीत खेल का हिस्सा है ये आपसे बेहतर कौन जान सकता है। हार क्या होती है और जीत क्या होती है मैरीकॉम को इससे फर्क नहीं पड़ता और हां मैरीकॉम आप प्रेरणा हैं इस देश की आधी आबादी के लिए। हम देख रहे थे जिस तरीके से वालेंसिया पहली घंटी बजने के बाद भागी थीं, उससे लग रहा था कि यह मुकाबला कड़ा होने वाला है और ऐसा ही हुआ था मगर आप सहज थीं। आपके चेहरे के हावभाव बिल्कुल एक जैसे हैं। दूसरा मुकाबला जैसे ही आपने जीता हल्की से मुस्कराहट थी मगर वो मुस्कराहट दूसरे खिलाड़ी को चिढ़ा नहीं रही थी। बल्कि विरोधी खिलाड़ी भी सोच रही थी कि आप कितने सहज हैं। आपकी सहजता के हम सब कायल है। ये देश आपका हमेशा ऋणी रहेगा। आपने जो योगदान दिया वो अतुलनीय है।

तीसरा T20: पूरी पारी में लगे सिर्फ 4 चौके, हसरंगा का कमाल, शर्मनाक रेकॉर्ड भारत के नाम July 29, 2021 at 06:53AM

कोलंबोवानिंदु हसरंगा (4/9) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 81 रनों पर रोक दिया। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसका कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका और टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन ही बना सकी। सबसे खराब प्रदर्शनभारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सातवें नंबर पर उतरे कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाए। कुलदीप 11 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे जिससे भारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम आस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा। भारत का यह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टी20 में न्यूनतम स्कोर है। भारत की तरफ से केवल चार चौके लगे। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 23 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से हसारंगा के अलावा कप्तान दासुन शनाका ने दो विकेट लिए जबकि रमेश मेंडिस और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने कप्तान शिखर धवन (0), देवदत्त पडिक्कल (9), संजू सैमसन (0), रितुराज गायकवाड़ (14) और नीतीश राणा (6) के विकेट महज 36 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार भी 32 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर शनाका ने राहुल चाहर को आउट किया जिन्होंने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए। राहुल के आउट होने के तुरंत बाद ही वरुण चक्रवर्ती (0) आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि चेतन सकारिया नौ गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

मेरीकॉम रेफरियों के फैसले से खफा:भारतीय बॉक्सर ने कहा- रिंग से निकलते वक्त खुश थी, क्योंकि पता था जीतूंगी; भरोसा नहीं होता रेफरी ने वेलेंसिया का हाथ उठाया July 29, 2021 at 06:20AM

सोशल मीडिया से पता चला हार गई.. ओलिंपिक से बाहर होने के बाद मेरी कॉम ने उतारा टास्क फोर्स पर गुस्सा July 29, 2021 at 04:57AM

नई दिल्लीछह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरी कॉम ने गुरुवार को अपने फ्लाईवेट (51 किग्रा) प्री क्वॉर्टर फाइनल में ‘खराब फैसलों’ के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के मुक्केबाजी कार्यबल (बॉक्सिंग टास्क फोर्स) को जिम्मेदार ठहराया है। फाइट में तीन में से दो राउंड जीतने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आईओसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के कथित कुशासन और वित्तीय गड़बड़ी के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बाद कार्यबल ही तोक्यो में मुक्केबाजी प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। मेरी कॉम ने कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया से प्री क्वॉर्टर फाइनल में हार के बाद कहा, ‘मैं नहीं जानती और इस फैसले को नहीं समझ सकती, कार्यबल के साथ क्या गड़बड़ है? आईओसी के साथ क्या गड़बड़ है?’ मेरी कॉम ने कहा, ‘मैं भी कार्यबल की एक सदस्य थी। मैं साफ सुथरी प्रतियोगिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सुझाव भी दे रही थी और उनका सहयोग भी कर रही थी। लेकिन उन्होंने मेरे साथ क्या किया?’ उन्होंने कहा, ‘मैं रिंग के अंदर भी खुश थी, जब मैं बाहर आयी, मैं खुश थी क्योंकि मेरे दिमाग में था कि मैं जानती थी कि मैं जीत गयी थी। जब वे मुझे डोपिंग के लिए ले गए तो भी मैं खुश थी। जब मैंने सोशल मीडिया में देखा और मेरे कोच (छोटे लाल यादव ने मुझे दोहराकर बताया) तो मुझे अहसास हुआ कि मैं हार गयी थी।’ मेरी कॉम ने कहा, ‘मैंने पहले इस मुक्केबाज को दो बार हराया है। मैं विश्वास ही नहीं कर सकी कि रैफरी ने उसका हाथ उठाया था। कसम खाती हूं कि मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि मैं हार गयी थी, मुझे इतना भरोसा था।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे खराब बात है कि फैसले की समीक्षा या विरोध नहीं दर्ज करा सकते। ईमानदारी से कहूं तो मुझे भरोसा है कि दुनिया ने देखा होगा, उन्होंने जो कुछ किया, यह कुछ ज्यादा ही है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे दूसरे राउंड में सर्वसम्मति से जीतना चाहिए था, तो यह 3-2 कैसे था?’ आईओसी के मुक्केबाजी कार्यबल ने इस बार अधिक पारदर्शिता वाले फैसलों का वादा किया था क्योंकि एमेच्योर मुक्केबाजी की 2016 रियो ओलिंपिक में गलत फैसलों की काफी आलोचना हुई थी। जिसके बाद 36 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। मेरी कॉम मुक्केबाजी कार्यबल की 10 सदस्यीय एथलीट ग्रुप का हिस्सा हैं। वह पैनल में एशियाई ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसमें यूक्रेन के दो बार के ओलिंपिक और विश्व स्वर्ण पदक विजेता महान मुक्केबाज वासिल लामाचेंको (यूरोप) और पांच बार के विश्व चैम्पियन और 2016 ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जूलियो सीजर ला क्रूज (अमेरिका) भी शामिल हैं। मेरी कॉम ने कहा, ‘एक मिनट या एक सेकेंड के अंदर एक एथलीट का सब कुछ चला जाता है। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जजों के फैसले से निराश हूं।’ लेकिन वह खेल को अलविदा कहने के मूड में नहीं हैं जबकि उनका ओलिंपिक का सफर तोक्यो सत्र में ही खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं ब्रेक लूंगी, परिवार के साथ समय बिताऊंगी। लेकिन मैं खेल नहीं छोड़ रही हूं। अगर कोई टूर्नामेंट होता है तो मैं जारी रखूंगी और अपना भाग्य आजमाऊंगी।’

IND vs SL 'Final' LIVE: भारत की आधी पारी 50 रन के अंदर लौटी, 4 बल्लेबाज अंडर-10 आउट July 29, 2021 at 04:31AM

भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

IND vs SL: चोटिल नवदीप सैनी हुए बाहर, भारत के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू July 29, 2021 at 05:05AM

कोलंबोभारतीय कप्तान शिखर धवन ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी। भारत ने पहला जबकि श्रीलंका ने दूसरा टी20 मुकाबला अपने नाम किया था। भारत ने इस मुकाबले के लिए चोटिल नवदीप सैनी की जगह संदीप वॉरियर को एकदाश में शामिल किया है जबकि श्रीलंका ने इसुरु उदाना के बदले पाथुम निसंका को मौका दिया है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है...भारत: शिखर धवन (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, संदीप वॉरियर, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती श्रीलंका : अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, पाथुम निसंका, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसारंगा, रमेश मेंडिस, चमीका करुणरत्ने, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा।

IND vs SL LIVE: तीसरे टी-20 में भारत ने जीता टॉस, श्रीलंका के खिलाफ लिया बैटिंग का फैसला July 29, 2021 at 03:55AM

नई दिल्ली भारत बनाम श्रीलंका का दूसरा टी-20 मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान धवन आज बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। संदीप वारियर आज डेब्यू कर रहे हैं। दूसरे मैच में नवदीप सैनी के चोटिल होने के बाद उनको फील्डिंग करते देखा गया था। टी20 सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है। आज जो भी टीम जीतेगी वो खिताब पर कब्जा जमाएगी। दूसरे टी-20 मैच में भारत को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम के 8 खिलाड़ी आइसोलेशन पर हैं। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान श्रीलंका (India vs Sri Lanka 3rd T20) के बीच आज सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

36 सेकंड में देखिए हार के बाद मेरी कॉम ने कैसे ओलिंपिक से ली भावुक विदाई July 29, 2021 at 03:51AM

तोक्योछह बार की विश्व चैंपियन भारत की मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम यहां चल रहे तोक्यो ओलिंपिक में महिला फ्लाईवेट 51 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रीट लोरेना वालेंसिया के हाथों हार गईं। इसके साथ ही उनका ओलिंपिक में सफर थम गया है। भारत की ओर से पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं 38 वर्षीय मेरी कॉम को वालेंसिया ने करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया। इस फाइट का वीडियो ओलिंपिक ने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 2012 लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम के इस तरह प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हारने से भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। मेरी कॉम ने वालेंसिया को 2019 में विश्व चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में 5-0 से हराया था लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। 32 वर्षीय वालेंसिया अपने प्रदर्शन से जहां तीन जजों को प्रभावित करने में कामयाब रहीं वहीं मेरी कॉम से दो जज ही प्रभावित हुए। रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता वालेंसिया को पहले राउंड में चार जजों ने 10-10 अंक दिए जबकि मेरी कॉम को सिर्फ एक जज ने 10 अंक दिए। दूसरे और तीसरे राउंड में मेरी कॉम को तीन जजों ने 10-10 अंक दिए जबकि इन राउंड में वालेंसिया को दो जजों ने 10-10 अंक दिए। हालांकि, पहले राउंड में वालेंसिया को मिली बड़ी बढ़त के आधार पर फैसला मेरी कॉम के खिलाफ गया। मेरी कॉम का यह आखिरी ओलिंपिक हो सकता है। इससे पहले, उन्होंने पहले राउंड में डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हेरनांडेज गार्सिया को 4-1 से हराया था लेकिन वह प्री क्वॉर्टर फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकीं और ओलिंपिक में उनका सफर यहीं समाप्त हुआ।

ओलिंपिक गई पाकिस्तानी ऐथलीट को मांगनी पड़ी पठानों से माफी, हैरान करने वाली है वजह July 29, 2021 at 02:39AM

नई दिल्लीऐथलीट किसी भी देश के लिए धरोहर होते हैं। अगर कोई ऐथलीट ओलिंपिक जैसे बड़े मंच पर हिस्सा ले रहा हो तो पूरा देश उसका हौसलाफजाई करता है, लेकिन पाकिस्तान में इसका ठीक उल्टा देखने को मिला। पाकिस्तान की नैशनल चैंपियन और तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा ले रही बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद को 2.3 मिनट का वीडियो जारी कर पाकिस्तानी पठानों से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, महूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी सफलताओं की हर तरफ तारीफ होती है, लेकिन कुछ साथी बैडमिंटन खिलाड़ी, जो पठान हैं, जलन की भावना रखती हैं। इसके बाद पाकिस्तान में महूर की अलाचनाओं का दौर शुरू हो गया। नतीजन तोक्यो में पाकिस्तान की ध्वजवाहक रहीं महूर को ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए माफी मांगनी पड़ी है। महूर ने वीडियो में कहा- मैं यहां अपने पाकिस्तानी पठान भाइयों से माफी मांगती हूं। मेरी बात से उन्हें ठेस पहुंची है। मैं आज जिस मुकाम पर हूं आप सभी की दुआओं की वजह से पहुंची हूं। लेकिन मैं चाहती हूं कि लोग मुझे भी समझें। दो जून को जब मुझे पता चला कि मैं ओलिंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करूंगी तो कुछ टॉप के खिलाड़ी मेरी खिलाफत करने लगे। उन्होंने आगे कहा- वे मीडिया में मेरे खिलाफ नेगेटिव खबरें लिखवाने लगे। एक खिलाड़ी का तो कहना था कि मैं ओलिंपिक में जाने के योग्य ही नहीं हूं। मुझे इसलिए मौका मिला, क्योंकि बैडमिंटन फेडरेशन की चहेती हूं। मुझ पर आरोप लगे कि मेरे पिता ने ओलिंपिक भेजने के लिए फेडरेशन को पैसे दिए हैं। मैं यहां बताना चाहती हूं कि पिछले 5 वर्ष से नैशनल चैंपियन हूं और लड़कियों को बड़े अंतर से हराती हूं। इसके बावजूद मेरी आलोचना होती है। मुझे समझ नहीं आता मेरा कसूर क्या है? साथ ही उन्होंने कहा- एक खेल से ओलिंपिक में दो खिलाड़ी को जाने के लिए टॉप-16 की रैंकिंग में शामिल होना जरूरी है। यहां साफ करना चाहती हूं कि जो भी कुछ मैंने कहा था वह उन खिलाड़ियों के बारे में था, जिन्होंने मुझे दो महीने पहले से तनाव देना शुरू कर दिया था। अब भी दे रहे हैं। पठान समुदाय के बारे में कुछ नहीं कहा है। अनजाने में दिल दुखाने के लिए आप सभी से माफी मांगती हूं और उम्मीद करती हूं कि आप सभी मुझे माफ कर देंगे।

पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड जाने में हो सकती है और भी देरी, जानें वजह July 29, 2021 at 01:40AM

नई दिल्लीपृथ्वी साव और सूर्या कुमार यादव को इंग्लैंड रवाना होना था, पर अब इसमें अब दरी हो सकती है। साव और सूर्या को इंग्लैड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों के देर से जाने की वजह यह बताई जा रही है कि हाल में ही श्रीलंका दौरे पर भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या कोरोना के चपेट में आ गए हैं और साव और सूर्या क्रुणाल के नजदीक पाए गए थे। दोनो खिलाड़ियों को श्रीलंका के साथ हो रहे तीन मैचों की सीरीज के खत्म होते ही इंग्लैंड रवाना होना था पर अब दोनो खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है। एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, 'जब औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी तो वे इंग्लैंड जाएंगे।' इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम के पहले ही तीन खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पैर की चोट के कारण बाहर होना पड़ा। ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की उंगली में चोट लगी है, और तेज गेंदबाज अवेश खान, जो स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से थे, उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा है। इन खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में शामिल करना पड़ा और साव और सूर्या को भी बुलाया गया है। टेस्ट सीरीज की शुरूआत 4 अगस्त से नॉटिंघम में होगी।

मेरीकॉम का ओलिंपिक मेडल जीतने का सपना टूटा:प्री-क्वार्टर फाइनल में 3 में से 2 राउंड जीतने के बावजूद हारीं मेरीकॉम; इससे पहले कोलंबियाई बॉक्सर को 2 बार हराया था July 29, 2021 at 01:48AM

एमसी मेरी कॉम को ओलिंपिक सपना टूटा, कोलंबियाई बॉक्सर से मिली हार July 29, 2021 at 12:28AM

तोक्योछह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा) का तोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट गया है। उन्हें महिला बॉक्सिंग के क्वॉर्टर फाइनल में कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से हार का सामना करना पड़ा है। कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से भिड़ेंगी जो 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं। मेरी कॉम इससे पहले दो बार इस कोलंबियाई मुक्केबाज से भिड़ी थी और दोनों में जीती थीं, जिसमें 2019 विश्व चैंपियनशिप का क्वॉर्टर फाइनल भी शामिल है। इससे पहले उन्होंने डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया पर शानदार जीत से प्री-क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री ली थी। ओलिंपिक 2012 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता मेरी कॉम ने अपने से 15 साल जूनियर और पैन अमेरिकी खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 4-1 से शिकस्त दी थी।

ओलिंपिक में गोल्ड का दावेदार कोरोना पॉजिटिव:अमेरिका के पोल वॉल्ट एथलीट सैम केनड्रिक्स पॉजिटिव आए, 44 खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया July 28, 2021 at 11:13PM

ओलिंपिक में गर्मी से बेहाल टेनिस स्टार:रूस के मेदवेदेव ने अंपायर से पूछा-अगर मैं मर गया तो जिम्मेदार कौन होगा, स्पेन की खिलाड़ी व्हील चेयर पर बाहर गईं July 28, 2021 at 11:50PM