Friday, September 25, 2020

आकाश चोपड़ा ने कहा- धोनी पहली बार पांच बॉलर्स के साथ खेल रहे हैं, सीएसके के लिए टॉप ऑर्डर की नाकामी बड़ी दिक्कत September 25, 2020 at 08:06PM

आईपीएल सीजन-13 के एक मैच में शुक्रवार रात दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से हरा दिया। तीन मैचों में धोनी की टीम की यह तीसरी हार है। पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने सीएसके की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान लगाए हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा- चेन्नई के टॉप ऑर्डर की नाकामी उनके लिए फिक्र की बड़ी वजह है। इसके चलते सीएसके का बैलेंस भी बिगड़ गया है। वे दो मैच हार चुके हैं। आकाश ने धोनी के पांच गेंदबाजों को खिलाने के फैसले पर कहा- धोनी पांच गेंदबाज के साथ खेलना पसंद नहीं है। मैंने पहली बार उन्हें पांचवें गेंदबाज के साथ खेलते देखा।

चोपड़ा ने कहा- टारगेट चेस करती नहीं दिखी चेन्नई

दिल्ली के खिलाफ मैच का जिक्र करते हुए चोपड़ा ने कहा- इस मैच में कभी ऐसा नहीं दिखा की चेन्नई 176 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। ओपनर फिर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। शेन वॉटसन (14) और मुरली विजय (10) फ्लॉप रहे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज 10 ओवर में 47 रन ही बना सके थे। उनका रन रेट भी बेहतर नहीं रहा।

जडेजा महंगे साबित हो रहे हैं

चोपड़ा ने आगे कहा- धोनी की चिंता रविंद्र जडेजा को लेकर भी है। जडेजा महंगे साबित हो रहे हैं। इस सीजन के तीन मैचों को देखें तो साफ हो जाता है कि जडेजा ज्यादा रन दे रहे हैं। अब तक हर मैच में उन्होंने अपना बॉलिंग कोटा (4 ओवर) पूरा किया और हर बार 40 से ज्यादा रन दिए। धोनी के पास सिर्फ पांच बॉलर हैं।

धोनी के बैटिंग ऑर्डर में दिक्कत नहीं

चोपड़ा ने कहा- अंबाती रायडू की गैर मौजूदगी में बैटिंग धोनी के चिंता का सबसे बड़ा कारण है। उनके लोअर ऑर्डर में जाने की आलोचना हो रही है। मैं समझ सकता हूं कि धोनी कहां और क्यों बैटिंग कर रहे हैं। ये देखना होगा कि धोनी रितुराज गायकवाड़ और विजय को किस नंबर पर बैटिंग करवा सकते हैं। केदार जाधव को नीचे भेजने का क्या फायदा होगा।

रैना का विकल्प नहीं

आकाश ने चेन्नई की बैटिंग पर आगे कहा- टॉप ऑर्डर में फाफ डु प्लेसिस (43) के अलावा कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका। वॉटसन रन बना सकते हैं। चिंता गायकवाड़ और विजय को लेकर है। धोनी अब रैना को मिस कर रहे हैं, उनका विकल्प नहीं मिल सका है। ऐसे में चेन्नई के लिए 180 रन का टारगेट हासिल करना मुश्किल है। वे 150-160 तक ही रन बना सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुबई में आईपीएल के 13 वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। यह चेन्नई की लगातार दूसरी हार है।

अगले मैच में मिलेगी चेन्नै को राहत, लौट आएगा यह स्टार बल्लेबाज September 25, 2020 at 07:15PM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग 2020 में को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली। टीम दोनों मौकों पर लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। दिल्ली के खिलाफ हार के बाद कप्तान धोनी ने भी माना कि टीम को एक बल्लेबाज की कमी खल रही है। हालांकि अगले मैच से धोनी को राहत मिल सकती है। टीम के स्टार बल्लेबाज चोट अगले मैच में वापसी कर सकते हैं। धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद बताया कि टॉप ऑर्डर में तेज शुरुआत न मिलने से बाद में रनगति का दबाव काफी बढ़ जाता है। धोनी ने हालांकि कहा कि अगले मैच में अंबाती रायुडू के आ जाने से टीम के संतुलन में सुधार होगा। की मुश्किलें आईपीएल का 13वां सीजन से पहले ही शुरू हो गई थीं। टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस साल की लीग से हटने का फैसला किया था। इसके बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी निजी कारणों से लीग के इस सीजन से हट गए। टीम को मुरली विजय और शेन वॉटसन अभी तक मजबूत शुरुआत नहीं दे पाए हैं। युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी दो मैचों में मिले मौके को नहीं भुना पाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रायुडू ने 71 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलान में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इसके बाद चोट के कारण वह दो मैचों में नहीं खेल पाए। लेकिन 2 अक्टूबर को होने वाले टीम के अगले मैच में उनका खेलना तय है। इससे उम्मीद की जा रही है कि चेन्नै की टीम का बैलंस बेहतर होगा। स्पिनर्स भी रंग में नहीं बल्लेबाजों के अलावा टीम के स्पिनर्स भी रंग में नहीं हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाजों की लाइन और लेंथ सटीक नहीं थी और दिल्ली के खिलाफ भी वह प्रभावी खेल नहीं दिखा सके।

धोनी ने कई बार लगाई है नैया पार इसी वजह से उठ रहे हैं चेन्नै के रनचेज पर सवाल: हर्षा भोगले September 25, 2020 at 06:16PM

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 3 विकेट पर 175 बनाए लेकिन जवाब में चेन्नै सुपर किंग्स ने सात विकेट पर 131 रन बनाए। आईपीएल के इस सीजन में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रहे हैं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि अभी तक हुए सात में से छह मैचों में पहले में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि लगातार दो मैचों में चेन्नै की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। दिल्ली के खिलाफ हार के बारे में हर्षा ने कहा कि चेन्नै कभी टारगेट का पीछा करती हुई नजर ही नहीं आई। टीम ने पूरे मैच में जज्बा नहीं दिखाया। भोगले ने यह भी कहा कि कोई दूसरी टीम होती तो इतने सवाल नहीं पूछे जाते। चेन्नै के बारे में इसलिए यह सब सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उनके पास है। धोनी कई बार इतिहास में टीम को मुश्किल हालात से निकालते लाए हैं और इसी वजह से अगर चेन्नै स्कोर हासिल नहीं कर पा रही है तो सवाल उठने लाजमी हैं। साइमन डूल ने भी इसी बातचीत में कहा कि चेन्नै के कई खिलाड़ी कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलते हैं और इसका असर नजर आ रहा है। उन्होंने वॉटसन का उदाहरण दिया जो साल में सिर्फ कुछ ही टूर्नमेंट खेलते हैं। डूल ने यह भी कहा कि टीम को सुरेश रैना और अंबाती रायुडू की कमी भी खली। रैना इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं और रायुडू चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं थे।

दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद धोनी का वादा- सात दिन बाद बदलाव के साथ मैदान में आएंगे, दिल्ली के कप्तान श्रेयस को शिकायत- यहां कैचिंग मुश्किल September 25, 2020 at 05:49PM

आईपीएल 2020 के एक मैच में शुक्रवार रात दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को 44 रन से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने चेन्नई को 176 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। आईपीएल सीजन-13 में चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है। इससे कप्तान एमएस धोनी मायूस तो दिखे, लेकिन भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का वादा भी किया।

धोनी ने कहा- हमारे बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है। अंबाती रायडू की कमी खली। रायडू ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48 बॉल पर 71 रन बनाए थे। वह चोट के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं। धोनी को उम्मीद है कि वह अगले मैच में टीम के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा- रायडू के आने के बाद में संतुलित हो जाएगी। हम एक गेंदबाज और खिला सकेंगे।

धोनी ने कहा- अच्छा नहीं खेल पाए

मैच के बाद धोनी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छा मैच था। विकेट धीमी हो गई थी। ओस भी नहीं थी। लेकिन मुझे लगता है कि बल्लेबाजी में कमी रही। यह चिंता की वजह है। हमारे पास सात दिन का वक्त है। इसमें कमियों पर विचार करना होगा। इसके बाद बेहतर बदलाव के साथ मैदान में उतरेंगे।

लाइन लेंथ और स्पीड की कमी

धोनी ने मीडियम पेसरों के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की। कहा- हमारे गेंदबाजों की लाइन लेंथ और स्पीड में कमी रही। स्पिनर्स भी लय में नहीं आ सके हैं। हालांकि, वे फिर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसमें सुधार करने की जरूरत है।

श्रेयस अय्यर ने क्या कहा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फील्डरों का बचाव किया। कहा- हालात ठीक नहीं थे। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। यहां कैचिंग आसान नहीं है। लाइटिंग के चलते कई बार बॉल को जज करना मुश्किल होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को आईपीएल सीजन - 13 के एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 44 रन से हरा दिया। चेन्नई ने इस सीजन में 3 मैच खेले हैं। इसमें से दो मैच वह हार चुकी है।

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी का 'सुपरमैन' कैच September 25, 2020 at 05:31PM

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शुक्रवार को एक बार फिर दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा भर है। धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का ऐसा कैच पकड़ा जिसने दिखाया वह अब भी काफी फिट हैं। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए आईपीएल 2020 (IPL) के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की पारी का 19वां ओवर चल रहा था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन (Sam Curran) ने की एक ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट बॉल को अय्यर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद अय्यर के बैट पर पूरी तरह आई नहीं और किनारा लेती हुई स्टंप के पीछे उड़ती हुई गई। हालांकि गेंद विकेटकीपर धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पहुंच से दूर जा रही है। हालांकि चेन्नै के कप्तान के इरादे कुछ और थे। 39 साल के धोनी ने अपने दाएं ओर पूरी छलांग लगाई और लाजवाब कैच किया। अय्यर 22 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) के 43 गेंद पर 64 रन की बदौलत 3 विकेट पर 175 रन बनाए। साव और धवन (Dhawan) ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। हालांकि दिल्ली की टीम इस मजबूत आधार का बहुत ज्यादा फायदा नहीं उठा पाई। एक समय लग रहा था कि वह आसानी से 200 के करीब पहुंच जाएंगे लेकिन चेन्नै ने बीच के ओवरों में अच्छी लगाम लगाई। हालांकि 175 का स्कोर भी चेन्नै के बल्लेबाजों के लिए काफी साबित हुआ। चेन्नै की टीम दिल्ली के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल पाए। टीम ने सात विकेट पर 131 रन ही बनाए।

DC के खिलाफ हार के बाद धोनी ने बताया कहां है सुधार की जरूरत September 25, 2020 at 04:34PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2020 के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 44 रन से हरा दिया। सुपर किंग्स के कप्तान (Mahendra Singh Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बल्लेबाजी का न्योता दिया। शुक्रवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) की हाफ सेंचुरी की मदद से तीन विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन ही बना सकी। धोनी ने माना कि यह मुकाबला उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैदान पर ओस नहीं पड़ी लेकिन विकेट धीमा जरूर हो गया था। मैच प्रजेंटेशन के दौरान धोनी ने कहा, 'हमारी बल्लेबाजी में कमी है जो खल रही है। धीमी शुरुआत के बाद रनरेट काफी बढ़ जाता है जिससे दबाव में इजाफा होता है, हमें इसका इलाज तलाशना होगा।' अपनी टीम कॉम्बिनेशन के बारे में धोनी ने कहा कि हमें टीम कॉम्बिनेशन को लेकर साफ नजरिये के साथ उतरना होगा। अगले मैच में जब रायुडू लौट आएंगे तो शायद टीम का संतुलन बेहतर हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'रायुडू के आने से हम शायद एक अतिरिक्त गेंदबाज को मौका दे पाएंगे।' देखें स्कोरकार्ड- क्या चूक हुई इस बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, 'हमारे पास एक बल्लेबाज कम रहा तो बाकी खिलाड़ियों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी। हमें गेंदबाजी में अपनी लेंथ, लाइन और पेस में सुधार करना होगा।' धोनी स्पिनर्स के कप्तान माने जाते हैं। यूएई की धीमी विकेटों पर उन्हें अपने स्पिनर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रही होगी। हालांकि चेन्नै के स्पिनर्स अभी तक अपना रंग नहीं दिखा पाए हैं। इस बारे में धोनी ने कहा, 'स्पिनर्स अभी तक रंग में नहीं आए हैं। हम अच्छी गेंदें तो फेंक रहे हैं लेकिन बहुत ज्यादा बाउंड्री भी दे रहे हैं।'

यूएई में पहली बार नाइट राइडर्स और सनराइजर्स आमने-सामने, दोनों टीमें इस सीजन का अपना पहला मैच हारीं; पिछले 4 मुकाबलों में 2-2 की बराबरी September 25, 2020 at 03:23PM

आईपीएल के 13वें सीजन का आठवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब यूएई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीजन के पहले मुकाबले में हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, केकेआर को उसके पहले मुकाबले में मुंबई ने हराया था। फिलहाल पॉइंट टेबल में यही दोनों टीमें हैं, जिनका खाता अब तक नहीं खुल सका है।

पिछले चार मुकाबलों की बात करें, तो हैदराबाद और कोलकाता के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

केकेआर के लिए कार्तिक, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।

वॉर्नर और विलियम्सन हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाज
हैदराबाद के पास वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग और मनीष पांडे जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। वहीं, बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार के अलावा राशिद खान और युवा खलील अहमद भी हैं।

हेड-टु-हेड
दोनों के बीच अब तक 17 मुकाबले हुए हैं। इसमें कोलकाता ने 10 जबकि हैदराबाद ने सात मैच जीते हैं। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच हुए चार मैच में 2-2 की बराबरी रही है।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

कोलकाता और हैदराबाद ने 2-2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, हैदराबाद ने भी अब तक दो बार (2016, 2009) में फाइनल खेला और जीत हासिल की।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.21%, यह केकेआर से ज्यादा
लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट कोलकाता से ज्यादा है। हैदराबाद ने आईपीएल में 109 मैच खेले हैं। इसमें उसने 58 मैच जीते और 51 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 53.21% है। वहीं, कोलकाता ने 179 मैच खेले हैं। इनमें उसने 92 मैच जीते और 87 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 51.39% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KKR VS SRH Head To Head Record - IPL Dream Playing 11 and Match Preview | Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad IPL Latest News and Update

सुआरेज को टीम से हटाने पर बार्सिलोना पर भड़के मेसी, यूं निकाला गुस्सा September 25, 2020 at 04:43AM

बार्सिलोनादिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज को टीम से हटाने पर अपनी फ्रेंचाइजी बार्सिलोना की आलोचना की। अर्जेंटीना के मेसी ने सुआरेज के साथ फोटो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी टीम से विदाई पर दुख और क्लब के खराब बर्ताव पर गुस्सा जताया है। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हें दूसरी टीम की जर्सी में देखना अजीब होगा और उससे भी ज्यादा अजीब तुम्हारे खिलाफ खेलना होगा। तुम शानदार विदाई के हकदार थे। तुम क्लब के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हो।’ इससे पहले बार्सिलोना ने बुधवार को कहा कि उसने एटलेटिको मैड्रिड से उरूग्वे के स्ट्राइकर सुआरेज को ‘ट्रांसफर’ करने का करार किया है जो 60 लाख यूरो (70 लाख डॉलर) राशि का है। बार्सिलोना के नये कोच रोनल्ड कोएमैन ने कहा था कि सुआरेज की उनकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।

IPL 2020: चेन्नै सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स @ दुबई, LIVE अपडेट्स September 25, 2020 at 03:30AM

दुबईतीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 7वां मैच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। चेन्नै सुपर किंग्स टीम में एक बदलाव किया गया है और लुंगी गिडी की जगह पेसर जोश हेजलवुड को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। वहीं, दिल्ली टीम में दो बदलाव हैं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह अमित मिश्रा को और मोहित शर्मा की जगह आवेश खान को टीम में जगह दी गई है। प्लेइंग-XI दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्त्जे और आवेश खान चेन्नै सुपर किंग्स - मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (wk / c), सैम करन, रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर और पीयूष चावला धोनी ने पिछले दोनों मुकाबलों में भी टॉस जीता था और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस बार भी धोनी ने ही टॉस जीता और फिर गेंदबाजी का ही फैसला किया। चेन्नै ने आईपीएल-13 के पहले मैच में रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन में जीत से आगाज किया लेकिन उसे अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया था।

IPL 2020 लाइव स्कोरकार्ड: चेन्नै सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स @दुबई September 25, 2020 at 03:37AM

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शुक्रवार को चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हो रहा है। चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को दिया बैटिंग का न्यौता दिया है।

अनुष्का के जवाब के बाद बोले गावसकर, कोई सेक्सिस्ट कॉमेंट नहीं किया September 25, 2020 at 02:57AM

पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान लाइव कॉमेंट्री में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावसकर के एक कॉमेंट से विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद गावसकर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। फिर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट से अपना जवाब दिया।

आईपीएल-2020 में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावसकर के कॉमेंट से बड़ा विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने विराट कोहली के प्रदर्शन पर कॉमेंट किया, जिसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का भी नाम लिया। फिर अनुष्का ने उन्हें सोशल मीडिया पर जवाब दिया। अब गावसकर ने अपने कॉमेंट को लेकर सफाई दी है।


अनुष्का शर्मा के जवाब पर सुनील गावसकर की सफाई, बोले- कॉमेंट विराट की प्रैक्टिस पर था, कुछ भद्दा नहीं कहा

पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान लाइव कॉमेंट्री में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावसकर के एक कॉमेंट से विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद गावसकर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। फिर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट से अपना जवाब दिया।



​गावसकर के कॉमेंट से विवाद
​गावसकर के कॉमेंट से विवाद

पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान लाइव कॉमेंट्री में सुनील गावसकर के एक कॉमेंट से विवाद खड़ा हो गया। गावसकर ने लाइव कॉमेंट्री के दौरान कह दिया था कि विराट ने लॉकडाउन में बस अनुष्का शर्मा की गेंदबाजी का सामना किया।



​गावसकर बोले, मैंने कब अनुष्का को दोषी ठहराया
​गावसकर बोले, मैंने कब अनुष्का को दोषी ठहराया

अब सुनील गावसकर ने एक निजी चैनल से कहा कि उन्होंने कुछ भी भद्दा नहीं कहा। गावसकर ने कहा, 'मैंने उन्हें (अनुष्का) कहां दोषी ठहराया। मैंने क्या सेक्सिस्ट कॉमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जब विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर प्रैक्टिस कर रहे थे। किसी ने पास की बिल्डिंग से उस वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यही मैंने कहा था।'



​'विराट के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का को दोषी नहीं ठहरा रहा'
​'विराट के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का को दोषी नहीं ठहरा रहा'

सुनील गावसकर ने आगे कहा, 'विराट की असफलता के लिए मैं उन्हें (अनुष्का) कहां जिम्मेदार ठहरा रहा हूं? मैं बस यह कह रहा था कि उस वीडियो में वब विराट को गेंदबाजी कर रही थीं। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी, वह बस वही थी जब वह अपने अपार्टमेंट में अनुष्का की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे।'



गावसकर के कॉमेंट से नाराज हो गईं ​अनुष्का
गावसकर के कॉमेंट से नाराज हो गईं ​अनुष्का

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अपना नाम आने से नाराज हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर गावसकर को जवाब भी दिया। अनुष्का ने मैच के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर गावसकर के कॉमेंट की आलोचना की।



अनुष्का ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब

अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा, 'मिस्टर गावसकर, यह बात सही है कि आपने जो कहा वह अच्छा नहीं था लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप यह बता सकें कि आपने पति के खेल के लिए आपने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए ऐसा बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं जानती हूं कि इतने सालों में आपने कॉमेंट्री के दौरान किसी भी क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको नहीं लगता कि आपको उसी तरह का सम्मान मेरे और हमारे लिए रखना चाहिए था?



​विराट-अनुष्का का वीडियो हुआ था काफी वायरल
​विराट-अनुष्का का वीडियो हुआ था काफी वायरल

लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुंबई में अपने अपार्टमेंट कंपाउंड में विराट बल्लेबाजी कर रहे थे और अनुष्का उन्हें गेंदबाजी कर रही थी। लॉकडाउन के समय सभी भारतीय क्रिकेटर्स घरों में बंद थे और क्रिकेट प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में विराट-अनुष्का का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Finally after soo much long time saw Virat Batting 🥳<br />Virat Anushka playing cricket in building today🥳<br />Anushka bowls a Bouncer to Virat😂<a href="https://twitter.com/hashtag/ViratKohli?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ViratKohli</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AnushkaSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AnushkaSharma</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Cricket?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Cricket</a> <a href="https://t.co/XFmfs3hiBt">pic.twitter.com/XFmfs3hiBt</a></p>&mdash; Virarsh (@Cheeku218) <a href="https://twitter.com/Cheeku218/status/1261367708144132098?ref_src=twsrc%5Etfw">May 15, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

चेन्नई के खिलाफ दिल्ली 21 में से 6 मैच ही जीत सकी, पिछले सीजन में भी सीएसके से सभी मैच हारी; दुबई में दोनों के बीच पहला मुकाबला September 25, 2020 at 03:02AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 7वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। चेन्नई के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड काफी खराब है। दिल्ली को चेन्नई के खिलाफ अब तक 21 मैच में से सिर्फ 6 में ही जीत हासिल हुई है। पिछले सीजन में तो दिल्ली ने चेन्नई से सभी 3 मैच हारे थे। दुबई में दोनों के बीच यह पहला मुकाबला है।

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके
तीन बार की चैम्पियन (2018, 2011, 2010) सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

  • सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आने के लिए एमएस धोनी को 4 छक्कों की जरूरत है। इसी के साथ वे टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
  • 100 छक्के का आंकड़ा छूने के लिए शिखर धवन को 4, जबकि ऋषभ पंत को 6 छक्के की जरूरत है।
  • सीएसके के फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल में 2000 रन पूरा करने के लिए 17 रन की जरूरत है।

रायडू और ब्रावो पूरी तरह फिट नहीं
चेन्नई के लिए अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो पूरी तरह फिट नहीं हैं। रायडू हैम स्ट्रिंग की परेशानी की वजह से राजस्थान के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। वहीं ब्रावो इस सीजन के शुरुआती दोनों मैच से बाहर रहे थे।

यूएई में दिल्ली का खराब रिकॉर्ड, चेन्नई ने 5 में से 4 मैच जीते
लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल 2009 में साउथ अफ्रीका और 2014 सीजन के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब यूएई में दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था। टीम ने तब यहां 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे थे। वहीं चेन्नई ने यूएई में 5 में से 4 मैच जीते थे।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। दिल्ली कैपिटल्स में युवा खिलाड़ियों पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा। कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा बल्लेबाज टीम में की-प्लेयर हैं।

सीएसके का आईपीएल में सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
दिल्ली कैपिटल्स ने लीग में अब तक 178 मैच खेले, जिसमें 78 जीते और 98 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 167 में से 101 मैच जीते और 65 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। दिल्ली का सक्सेस रेट 43.82% और सीएसके का सबसे ज्यादा 60.47% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल में चेन्नई और दिल्ली के बीच धोनी की टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले गए। चेन्नई ने 15 और दिल्ली ने 6 मैच जीते हैं। (फाइल फोटो)

'जिम्मेदारी से नहीं भाग रहे धोनी' नंबर-7 पर उतरने को लेकर बोले चोपड़ा September 25, 2020 at 02:16AM

नई दिल्लीचेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान को खेलते हुए देखने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। आईपीएल में उनका इंतजार खत्म हुआ, जब वह 14 महीने बाद मैदान पर उतरे। वह मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निचले क्रम पर बल्लेबाजी को उतरे, तब कुछ लोगों को यह लगने लगा कि धोनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। इस बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने धोनी का बचाव किया है। आईपीएल में धोनी के बारे में खास बात यह भी थी कि गत अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार मैदान पर नजर आए। हालांकि वह एक साल से ज्यादा वक्त से मैदान से दूर थे और इससे पहले पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेले थे। पढ़ें, धोनी ने 14 महीने बाद मैदान पर बल्लेबाजी की और राजस्थान के खिलाफ तो वह पुराने रंग में दिखे जब टॉम करन पर उन्होंने लंबे-लंबे 3 छक्के जड़े। हालांकि मैच चेन्नै के हाथ से तब तक निकल चुका था और धोनी की टीम को 16 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने क्रिकइन्फो पर अपने कॉलम में लिखा, 'मुझे लगता है कि पहले दो मैचों में निचले क्रम पर आना जिम्मेदारी से भागना नहीं है बल्कि वह चेन्नै के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ करते हुए उसे जीत तक ले जाना चाहते हैं। धोनी को लगा कि वह टीम को जीत तक नहीं ले जा पाएंगे।' उन्होंने लिखा, 'धोनी के बारे में यह अच्छी बात है कि वह सच को स्वीकार करते हैं। वह जानते हैं कि इस समय वह आत्मविश्वास खोए हुए खिलाड़ी हैं और सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। साहस और मूर्खता के बीच बहुत महीन रेखा होती है और यही रेखा सतर्कता और डर के बीच होती है।' आकाश ने लिखा, 'इस टूर्नामेंट की शुरुआत धोनी ने बिना किसी फॉर्म के की। उन्होंने अच्छी तैयारी की थी, जिसकी बदौलत वह अंतिम ओवर में तीन छक्के लगा पाए। इसके चलते टीम का स्कोर 200 तक पहुंचा। मुझे लगता है कि धोनी जल्द ही खुद को सही जगह पर लाएंगे और जीत में अहम योगदान देंगे।' इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स ने रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था। इसके बाद उसे राजस्थान से हार मिली।

IPL 2020: कुछ ही देर में चेन्नै से भिड़ेगी दिल्ली, मैच से पहले ट्विटर पर छाए शिखर धवन September 25, 2020 at 02:06AM

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र के 7वें मुकाबले में कुछ ही देर बार चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। इस मैच से ठीक पहले ट्विटर पर शिखर धवन (shikhar Dhawan) छाए हुए हैं। फैन्स ने पिछले वर्ष सीएसके खिलाफ खेली गई हाफ सेंचुरी की याद दिलाते हुए शिखर को मैच का हीरो करार दिया है। कुछ ने तो उन्हें मैच से पहले ही विनर घोषित कर दिया है। बता दें कि पिछले वर्ष धवन ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए थे, हालांकि CSK ने यह मैच DC के खिलाफ 6 विकेट से जीत लिया था।

गब्बर यानी शिखर धवन ने पिछले वर्ष धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ धांसू फिफ्टी लगाई थी। अब जब दिल्ली और चेन्नै आमने-सामने हैं तो फैन्स ने शिखर से वैसी ही पारी की उम्मीद की है और यह ओपनर ट्विटर पर ट्रेंड में आ गया है।


IPL 2020: कुछ ही देर में चेन्नै से भिड़ेगी दिल्ली, मैच से पहले ट्विटर पर छाए शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र के 7वें मुकाबले में कुछ ही देर बार चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। इस मैच से ठीक पहले ट्विटर पर शिखर धवन (shikhar Dhawan) छाए हुए हैं। फैन्स ने पिछले वर्ष सीएसके खिलाफ खेली गई हाफ सेंचुरी की याद दिलाते हुए शिखर को मैच का हीरो करार दिया है। कुछ ने तो उन्हें मैच से पहले ही विनर घोषित कर दिया है। बता दें कि पिछले वर्ष धवन ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए थे, हालांकि CSK ने यह मैच DC के खिलाफ 6 विकेट से जीत लिया था।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Shikhar dhawan<br />Can&#39;t wait today gabbar innings...... 🔥🔥🔥🔥🔥🔥<a href="https://twitter.com/SDhawan25?ref_src=twsrc%5Etfw">@SDhawan25</a> <a href="https://t.co/3Y9DxNAuEk">pic.twitter.com/3Y9DxNAuEk</a></p>&mdash; Dhanraj. G (@Dhanraj_42) <a href="https://twitter.com/Dhanraj_42/status/1309453983308709888?ref_src=twsrc%5Etfw">September 25, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Shikhar Dhawan scored a fighting half-century 51(47) against <a href="https://twitter.com/hashtag/CSK?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CSK</a> in the previous edition of the league.<br /><br />What does Gabbar have in store today?<a href="https://t.co/10gQ12SAqJ">https://t.co/10gQ12SAqJ</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Dream11IPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dream11IPL</a> <a href="https://t.co/dGq6jwlVbP">pic.twitter.com/dGq6jwlVbP</a> <a href="https://t.co/ED7nLPPLQ5">pic.twitter.com/ED7nLPPLQ5</a></p>&mdash; Indain Premier Leauge (@IndainL) <a href="https://twitter.com/IndainL/status/1309450601223213060?ref_src=twsrc%5Etfw">September 25, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Today&#39;s prediction<br />Most runs - shikhar dhawan<br />Most wickets - rabada<br />Winner - Dc ❤️❤️<a href="https://twitter.com/hashtag/CSKvsDC?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CSKvsDC</a></p>&mdash; Abhishek Saini (@i__amabhi) <a href="https://twitter.com/i__amabhi/status/1309453165738115072?ref_src=twsrc%5Etfw">September 25, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/shikhardhawan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#shikhardhawan</a><a href="https://twitter.com/SDhawan25?ref_src=twsrc%5Etfw">@SDhawan25</a> <br />Shikhar Dhawan 🔥🔥🔥<br />Toady equal to raina 38 half centuries<br />Waiting.... 🔥🔥🔥🔥 <a href="https://t.co/sexPq4nBfS">pic.twitter.com/sexPq4nBfS</a></p>&mdash; Dhanraj. G (@Dhanraj_42) <a href="https://twitter.com/Dhanraj_42/status/1309460011505000449?ref_src=twsrc%5Etfw">September 25, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बस 2 छक्के.. फिर धोनी हो जाएंगे इस खास लिस्ट में शामिल September 25, 2020 at 01:21AM

दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में धोनी के पास टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और सुरेश रैना के साथ एक खास लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा।

तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 7वां मैच आज यानी शुक्रवार को खेला जाना है। इस मैच में सभी की नजरें सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी जो एक खास उपलब्धि हासिल करने से मात्र 2 सिक्स दूर हैं।


बस 2 छक्के और.. फिर महेंद्र सिंह धोनी हो जाएंगे इस खास लिस्ट में शामिल

दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में धोनी के पास टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और सुरेश रैना के साथ एक खास लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा।



टी20 में 300 छक्के जड़ने से मात्र 2 कदम दूर धोनी
टी20 में 300 छक्के जड़ने से मात्र 2 कदम दूर धोनी

धोनी यदि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में दो छक्के लगाते हैं, तो टी20 क्रिकेट में उनके नाम 300 छक्के हो जाएंगे। भारत की ओर से वह ऐसा करने वाले महज तीसरे बल्लेबाज होंगे।



रोहित और रैना पहले ही लिस्ट में शामिल
रोहित और रैना पहले ही लिस्ट में शामिल

यदि वह 300 छक्के पूरे कर लेते हैं, तो भारत की ओर से वह ऐसा करने वाले महज तीसरे बल्लेबाज होंगे। रोहित शर्मा और सुरेश रैना पहले ही इस खास लिस्ट में शामिल हैं। धोनी के नाम फिलहाल 298 छक्के हैं। रोहित शर्मा के खाते में 361 जबकि रैना ने टी20 क्रिकेट में अब तक 311 छक्के लगाए हैं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Thala Dhoni&#39;s Helecopter Six ! <a href="https://twitter.com/hashtag/Csk?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Csk</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/WhistlePodu?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WhistlePodu</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Ipl2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Ipl2020</a> <a href="https://t.co/vQPv08e6wo">pic.twitter.com/vQPv08e6wo</a></p>&mdash; CSK Fans Club (@CSKFansClub_) <a href="https://twitter.com/CSKFansClub_/status/1308600609470210049?ref_src=twsrc%5Etfw">September 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">That SIX from <a href="https://twitter.com/hashtag/Dhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dhoni</a> remembered everyone that still he&#39;s old dhoni 😎 <a href="https://twitter.com/hashtag/CSK?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CSK</a> <a href="https://t.co/d5Wiv7B5t2">pic.twitter.com/d5Wiv7B5t2</a></p>&mdash; Rahul Nani (@rahul_thampula) <a href="https://twitter.com/rahul_thampula/status/1308467634271219712?ref_src=twsrc%5Etfw">September 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

मुंबई से जीते, लेकिन राजस्थान से धोनी की टीम को मिली थी हार
मुंबई से जीते, लेकिन राजस्थान से धोनी की टीम को मिली थी हार

धोनी पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पुराने रंग में नजर आए थे जब पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने टॉम करन पर तीन छक्के जड़े। हालांकि तब तक चेन्नै के हाथ से मैच निकल चुका था। चेन्नै को उस मैच में 16 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स ने रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था। इसके बाद उसे राजस्थान से हार मिली।



लिस्ट में टॉप पर हैं क्रिस गेल
लिस्ट में टॉप पर हैं क्रिस गेल

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वालों की लिस्ट में धुरंधर क्रिस गेल टॉप पर हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 978 सिक्स हैं। उनके बाद कायरन पोलार्ड का नंबर आता है, जिनके 673 छक्के हैं।



IPL: विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है वजह September 25, 2020 at 01:14AM

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेले गए मैच में दो कैच छोड़े, जो टीम की हार की बड़ी वजह बनी। अब इसके बाद उनपर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में कहा, 'बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर उनकी टीम के किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया गया है।' बयान में बताया गया है, 'आईपीएल के नियमों के मुताबिक यह ओवर रेट संबंधी टीम का पहला अपराध है इसलिए कोहली पर 12 लाख का जुमार्ना लगाया गया है।' कोहली ने गुरुवार को हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। पढ़ें- पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 132 रनों की पारी खेली थी। पंजाब की पारी एक घंटे 50 मिनट से ज्यादा चली थी। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली बैंगलोर 19वें ओवर में 109 रनों पर ढेर हो गई थी। बैंगलोर को अपने अगले मैच में सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। वहीं पंजाब को रविवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है।

KXIP के गेंदबाज रवि बिश्नोई ने बताया, 'अनिल' सर की सलाह आ रही काम September 25, 2020 at 12:55AM

दुबईकिंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिनर ने कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें सलाह दी कि हमेशा शांत रहो और बतौर गेंदबाज अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो। टीम की गुरुवार रात इंडियन प्रीमियर लीग () मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर मिली 97 रन की बड़ी जीत में 20 साल के बिश्नोई ने तीन विकेट चटकाए। बिश्नोई ने मैच के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अनिल सर ने हमेशा मुझे अपनी गेंदबाजी काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा है। उन्होंने मुझे कहा कि ज्यादा चीजों को मत आजमाओ और क्रीज पर शांत व संयमित बने रहो।’ पढ़ें, भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के खिलाड़ी ने उस टीम के खिलाफ अपने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें विराट और एबी जैसे दिग्गज हैं। शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने के बारे में पूछने पर बिश्नोई ने कहा, ‘ से पहले हमारा लंबा कैंप लगा था, मैं खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा था क्योंकि यहां सभी के कौशल का स्तर समान है।' उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए मेरा ध्यान मानसिक रूप से मजबूत होने और ना डरने पर था। मैंने खुद से कहा कि लूज गेंद नहीं डालो क्योंकि इससे वे मेरे खिलाफ आक्रामक हो जाएंगे।’ विराट कोहली की टीम की 13वें सीजन के 2 मैचों में यह पहली हार रही। इससे पहले उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

KKR vs SRH: डेविड वॉर्नर का चलेगा बल्ला या दिखेगा रसल का मसल, कौन पड़ेगा किसपर भारी? September 25, 2020 at 12:44AM

अबु धाबीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक की योजनाओं की आलोचना हुई जो शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में टीम के जीत का खाता खोलना चाहेंगे। केकेआर की टीम ने पिछले सत्र की तुलना में कई बदलाव किए लेकिन बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी योजना को देखकर लगा कि कार्तिक ने पिछली गल्तियों से सबक नहीं लिया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच 49 रन से गंवाने के बाद एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाज आंद्रे रसल की बल्लीबाजी क्रम को लेकर सवाल उठे। पिछले सत्र में 249 गेंदों में लगभग 205 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 510 रन बनाने वाला जमैका का यह बल्लेबाज छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरा, जब टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गयी थी। विश्व कप विजेता कप्तान इयान मोर्गन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकें क्योंकि जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम को 13 रन प्रतिओवर के हिसाब से रन जुटाने थे। कार्तिक की कप्तानी पर नजर गेंदबाजी में भी स्पिनर सुनील नरेन को देर से गेंदबाजी करने की कार्तिक के फैसले की आलोचना हो रही है। नारायण जब गेंदबाजी के लिए आए तब तक रोहित शर्मा ने लय हासिल कर ली थी। आक्रामक क्रिकेट के लिए जाने जाने वाले कोच ब्रेंडन मैकलम का टीम से रक्षात्मक खेल देखना उम्मीदों के मुताबिक नहीं था। हैदराबाद की हालत भी केकेआर जैसी सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति भी पहले मैच में अच्छी नहीं रही। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ टीम का मध्यक्रम बुरी तरह बिखर गया। आखिरी पांच ओवर में टीम को जीत के लिए 43 रन चाहिए थे लेकिन वे सिर्फ 32 रन ही जुटा सकें और इस दौरान सात विकेट गंवा कर 10 रन से मैच हार गए। टीम के लिए एक और बुरी खबर यह रही कि हरफनमौला मिशेल मार्श चोट के कारण टूर्नमेंट से बाहर हो गए। 'अनलकी' वॉर्नर चाहेंगे फॉर्म लौटना पिछले मैच में रन आउट होने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर इस बार बल्ले से खुद को साबित करना चाहेंगे तो वही यह देखना दिलचस्प होगा कि केन विलियमसन चोट से उबर कर वापसी करते है या नहीं। उनके आने से टीम का मध्यक्रम मजबूत होगा। सनराइजर्स की गेंदबाजी हमेशा प्रभावशाली रही है और ऐसा लगता है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को मौका मिल सकता है जो हमवतन राशिद खान के साथ स्पिन गेंदबाजी का भार संभालेंगे। भुवनेश्वर कुमार तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे। टीमें...कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) , इयान मोर्गन, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बेंटोन सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी

कृषि बिल पर बोले हरभजन, 'खुशहाल देश के लिए, किसानों का खुशहाल होना जरूरी' September 24, 2020 at 11:46PM

नई दिल्ली कृषि बिल को लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गर्म है। देशभर के कई इलाकों में किसान शुक्रवार को इस बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच क्रिकेटर ने भी इस पर अपनी राय रखी है। हरभजन इस साल आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने निजी कारणों से इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग से हटने का फैसला किया है। हरभजन ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'मैं किसानों का दर्द समझ सकता हूं। एक खुशहाल देश के लिए हमें एक खुशहाल किसान की जरूरत है। जय हिंद।' गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र में पास तीन कृषि विधेयकों के विरोध में शुक्रवार को किसान संगठनों ने देशव्यापी आंदोलन (farmer Protest) का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर पूरे राजधानी दिल्ली की पुलिस अलर्ट पर है। आंदोलन का ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में दिख रहा है। कई दिनों से सड़क पर प्रदर्शन कर रहे पंजाब के किसान गुरुवार को रेल ट्रैक पर बैठ गए हैं। रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने शनिवार तक 20 विशेष ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द और पांच को गंतव्य से पहले रोक दिया है। वहीं, हरियाणा में किसानों-आढ़तियों ने राजमार्ग जाम करने की चेतावनी दी है। उधर, यूपी में सपा ने किसान कर्फ्यू और जाम का आह्वान किया है।

सुनील गावसकर ने किया था कॉमेंट, अब अनुष्का शर्मा ने दिया करारा जवाब September 24, 2020 at 10:19PM

नई दिल्ली क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने सुनील गावसकर ने गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। कोहली ने फील्डिंग में दो कैच छोड़े थे और बल्लेबाजी में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस मैच की कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावसकर ने विराट और अनुष्का को लेकर एक कॉमेंट किया था। इस कॉमेंट के बाद उनकी काफी आलोचना हुई। लोगों ने गावसकर को कॉमेंट्री पैनल से हटाने तक की बात कही। अब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी इस पर जवाब दिया है। अनुष्का ने कहा है कि मिस्टर गावसकर, आपने इतने साल तक लोगों की निजी जिंदगी का सम्मान किया और क्या आपको नहीं लगता कि यह बात आपको हमारे-मेरे बारे में भी कायम रखनी चाहिए थी। अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा, 'मिस्टर गावसकर, यह बात सही है कि आपने जो कहा वह अच्छा नहीं था लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप यह बता सकें कि आपने पति के खेल के लिए आपने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए ऐसा बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं जानती हूं कि इतने सालों में आपने कॉमेंट्री के दौरान किसी भी क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको नहीं लगता कि आपको उसी तरह का सम्मान मेरे और हमारे लिए रखना चाहिए था? मुझे यकीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर कॉमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो' उन्होंने कहा, 'यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी?' आदरणीय मिस्टर गावसकर, आप एक महान हैं, जिनका नाम भद्रजनों के इस खेल में ऊंचा स्थान रखता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।

IPL 2020: कब और कहां देखें चेन्नै सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मैच September 24, 2020 at 09:56PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में आज चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। सीजन के सातवें मैच में दोनों टीमें दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भिड़ेंगी। चेन्नै की टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था हालांकि टीम को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। दुबई के इसी मैदान पर गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों की कड़ी शिकस्त दी थी। चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच के जरिए एक बार फिर जीत की राह पकड़ने की कोशिश करेंगे। कब खेला जाएगा IPL 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला? IPL 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच का मुकाबला शुक्रवार, 25 सितंबर को खेला जाएगा। कहां खेला जाएगा IPL 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच का मुकाबला? IPL 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच का मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कितने बजे शुरू होगा IPL 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच का मुकाबला? IPL 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 के मुकाबले का लाइव स्कोर और अपडेट कहां देख सकते हैं? चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 के मुकाबले का लाइव स्कोर और अपडेट आप nbt.in पर भी देख सकते हैं।

सुनील गावसकर ने कॉमेंट्री में किया विराट-अनुष्का पर कॉमेंट, फैंस ने कहा कॉमेंट्री से हटाओ September 24, 2020 at 08:30PM

दुबई महान बल्लेबाज सुनील गावसकर एक विवाद में फंस गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान गावसकर ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे में टिप्पणी की। कोहली के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबला अच्छा नहीं रहा। कोहली ने पहले केएल राहुल के दो कैच छोड़े और इसके बाद बल्ले से भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे गावसकर ने इसके बाद कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा को जोड़ते हुए टिप्पणी की। गावसकर की यह टिप्पणी बैंगलोर के कप्तान के फैंस को पसंद नहीं आई। कुछ लोगों ने भी बीसीसीआई से गावसकर को कॉमेंट्री पैनल से हटाने तक की बात की। ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड अभिनेत्री को विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर निशाने पर लिया गया हो। दुबई के मैदान पर कोहली के लिए दिन भुला देने वाला रहा। उन्होंने भी मैच के बाद माना था कि यह भुला देने वाला दिन रहा। कोहली ने केएल राहुल को दो मौके दिए। पहला 83 के निजी स्कोर पर और दूसरा 89 के के स्कोर पर। लगातार दो ओवरों में कोहली से ये कैच छूटे। राहुल ने इन मौकों का फायदा उठाया और 69 गेंद पर 132 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।