Thursday, July 22, 2021

आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखें स्कोरकार्ड July 22, 2021 at 07:16AM

मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा ने बनाए रन, भारत-काउंटी एकादश अभ्यास मैच ड्रॉ July 22, 2021 at 06:28AM

चेस्टर ली स्ट्रीटमयंक अग्रवाल, और ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले भारत और काउंटी एकादश के बीच गुरुवार को यहां ड्रॉ छूटे तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में पिच पर कुछ उपयोगी समय बिताया। भारत ने पहली पारी में 91 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 192 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इस तरह से काउंटी एकादश के सामने जीत के लिए 284 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। जब दोनों टीमों ने मैच ड्रॉ करने पर सहमति जतायी तब काउंटी एकादश ने 15.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में केवल 21 रन बना पाए थे और इसलिए भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हें दूसरी पारी में अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए भेजा। शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण बाहर होने से अग्रवाल का पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना तय है। अग्रवाल ने 81 गेंदों पर 47 और पुजारा ने 58 गेंदों पर 38 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। विहारी ने भी 105 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाकर मध्यक्रम में जगह मिलने की उम्मीद कायम रखी। जडेजा ने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। उन्होंने रिटायर्ड आउट होने से पहले 51 रन बनाए और दिखाया कि सातवें नंबर पर वह बल्ले से उपयोगी योगदान देने के लिए तैयार हैं। जडेजा और विहारी ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। अग्रवाल के आउट होने से पुजारा के साथ उनकी साझेदारी समाप्त हुई। ऑफ स्पिनर जैक कार्सन की गेंद पर भारतीय टीम के उनके साथी वॉशिंगटन सुंदर ने उनका कैच लिया। सुंदर और आवेश खान दोनों काउंटी एकादश की तरफ से खेल रहे थे लेकिन उन्हें चोटिल होने के कारण अब स्वदेश लौटना होगा। अग्रवाल की तरह पुजारा के पास भी पहले टेस्ट से पूर्व बड़ा स्कोर करके आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका था लेकिन वह भी कार्सन की गेंद पर लेग स्लिप में कैच दे बैठे। भारत इस मैच में कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के बिना उतरा था। इन दोनों के टीम के बीच ही आपस में होने वाले अभ्यास मैच में खेलने की संभावना है। इस मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा और पहली पारी में शतक बनाने वाले केएल राहुल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। गेंदबाजी में उमेश यादव ने प्रभावित किया जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेअसर रहे जसप्रीत बुमराह ने केवल एक विकेट लिया।

रवींद्र जडेजा की लगातार दूसरी फिफ्टी:भारत Vs काउंटी सिलेक्ट टीम प्रैक्टिस मैच ड्रॉ, टीम इंडिया ने दूसरी पारी 192/2 पर घोषित की July 22, 2021 at 07:31AM

नोट कर लीजिए टीवी, यूट्यूब और रेडियो चैनल के नाम, यहां देख पाएंगे ओलिंपिक का रोमांच July 22, 2021 at 06:52AM

नई दिल्लीडीडी स्पोर्ट्स प्रतिदिन तोक्यो ओलिंपिक का सीधा प्रसारण करेगा जबकि दूरदर्शन के अन्य चैनल और आकाशवाणी (एआईआर) इन वैश्विक खेलों के आयोजन पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। तोक्यो ओलिंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार- प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी के अपने नेटवर्क और समर्पित खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से ओलिंपिक 2020 का कवरेज करेगा। इसके अलावा खेलों के महाकुंभ की महाकवरेज आपको 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' पर भी मिलेंगी। हमारी वेबसाइट पर भारतीय खेलों की लाइव अपडेट्स (पल-पल की रिपोर्ट), स्कोर, रिपोर्ट्स और रोचक खबरें आपको पढ़ने को मिलेंगी। इसके अलावा रोचक वीडियोज और दिनभर की बड़ी खबरों पर 360° वीडियो भी हमारे पास होगा। इन खेलों से जुड़ा प्रसारण ‘ओलिंपिक से पूर्व से शुरू होकर उसके बाद’ तक जारी रहेगा और सार्वजनिक प्रसारक के टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देश भर में उपलब्ध होगा। मंत्रालय ने कहा, ‘ओलिंपिक में विभिन्न खेल आयोजनों का डीडी स्पोर्ट्स पर रोजाना सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक सीधा प्रसारण किया जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘इसका विवरण हर दिन डीडी स्पोर्ट्स और एआईआर स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध कराया जाएगा।’ मंत्रालय ने कहा कि डीडी स्पोर्ट्स तोक्यो ओलिंपिक शुरू होने से पहले खेल हस्तियों के साथ चार घंटे से अधिक का चर्चा-आधारित कार्यक्रम का निर्माण करेगा, जो ‘चीयर फॉर इंडिया’ अभियान में योगदान देगा। मंत्रालय द्वारा साझा कार्यक्रम कार्यक्रम के अनुसार, एआईआर कैपिटल स्टेशन, एफएम रेनबो नेटवर्क, डीआरएम (एआईआर का डिजिटल रेडियो) और एआईआर के अन्य स्टेशन 22 जुलाई को तोक्यो ओलिंपिक पर एक ‘कर्टन-रेजर’ कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। कार्यक्रम को भारत की सीमा के अंदर यूट्यूब चैनल, डीटीएच और ‘न्यूजऑनएआईआर’ मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी चैनलों पर 23 जुलाई से रोज की सुर्खियों को प्रसारित किया जाएगा। जबकि एफएम रेनबो पर 24 जुलाई से आवधिक सूचनाएं प्रसारित किये जाएगे। जब भी भारत पदक जीतेगा तो एफएम चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज भी प्रसारित हो सकती है। एआईआर चुनिंदा हॉकी मैचों और चुनिंदा बैडमिंटन मैचों का ‘ऑफ ट्यूब कमेंट्री’ का प्रसारण करेगा।

ENGvIND: क्या भुवी जाएंगे इंग्लैंड, एक-एक करके टीम इंडिया ने गंवाए तीन खिलाड़ी July 22, 2021 at 12:48AM

नई दिल्लीइंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को गुरुवार को स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने से एक और झटका लगा है जो चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए। इस दौरे पर शुभमन गिल और आवेश खान के बाद वाशिंगटन चोटिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी है। भारत और काउंटी एकादश के बीच प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज की गेंद पर वाशिंगटन की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता के शर्त पर बताया, 'हां, वाशी (वाशिंगटन) की उंगली में भी आवेश की तरह फ्रैक्चर है। आवेश के अंगूठे की हड्डी अपनी जगह से खिसक गई है। दोनों टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए है और स्वदेश लौटेंगे।' सूत्र ने कहा, ‘उन्हें फिर से गेंदबाजी करने में लगभग पांच सप्ताह का समय लगेगा और ऐसे में उनका यहां रुके रहने का कोई फायदा नहीं होगा। सिराज की शॉर्ट गेंद पर वाशिंगटन की उंगलियों पर चोट की गंभीरता का पता उनके पवेलियन लौटने पर चला जब उनका दर्द असहनीय हो गया। वाशिंगटन या अवेश पहले टीम के नियमित सदस्यों में नहीं थे, लेकिन नेट गेंदबाजों के रूप में वह इसके अभिन्न अंग थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट पदार्पण करने वाले तमिलनाडु के हरफनमौला खिलाड़ी अपनी बेहतर बल्लेबाजी क्षमता के कारण हालांकि दौरे पर किसी समय टीम का हिस्सा बन सकते थे। सूत्र ने कहा, ‘यह महज संयोग ही है कि अवेश और वाशिंगटन दोनों विरोधी टीम के लिए खेले और चोटिल हो गए, लेकिन चोट खिलाड़ी के जीवन का अभिन्न अंग हैं।’ भारतीय दल में उनकी जगह शामिल होने वाले खिलाड़ी के नाम की जल्द घोषणा की जाएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि आवेश की जगह नवदीप सैनी को चुना जाता है या भुवनेश्वर कुमार को।

तीसरे वनडे में होगा टीम इंडिया में बदलाव? आकाश चोपड़ा ने दिया रोचक जवाब July 22, 2021 at 04:48AM

नई दिल्लीभारतीय टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है। श्रीलंका के इस दौरे में भारत को एक बचा हुआ वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। जिनमें से 2 ODI मैच हो चुके हैं और उन दोनों मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिरी 3 ODI मुकाबले में क्या भारतीय टीम को कोई बदलाव करना चाहिए या नहीं। इसे लेकर पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज और भारत के जाने-माने कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस सवाल का जवाब दिया है। पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा से जब उनके फैन उनसे यह सवाल पूछा कि क्या भारतीय टीम को अपने तीसरे ODI मैच के लिए टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करना चाहिए। उन्होंने इनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नहीं यार मेरे हिसाब से टीम को कोई बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई टीम 3 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 को चुन लेती है ना तो उस टीम से ही सारे मैच खेलने चाहिए। आकाश चोपड़ा का यह भी कहना है कि जब आपके प्लेयर्स ने पहले दो मुकाबलों में कुछ गड़बड़ नहीं करी तो एक आखिरी मुकाबले में बदलाव करने से कुछ नहीं होगा। जिसको आप बिठा देंगे और उसके बदले कोई दूसरे प्लेयर को मौका देंगे। तो प्लेयर कौन-सा उस आखिरी मुकाबले में कुछ अलग हटके कर देगा।

टोक्यो ओलिंपिक:अमित पंघाल सहित भारत के 4 मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाय मिली, जानिए कब होंगे भारत के सभी 9 मुक्केबाजों के मुकाबले July 22, 2021 at 04:55AM

कोच शास्त्री ने फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत, कोरोना को मात देकर लौटे ऋषभ पंत July 22, 2021 at 04:05AM

डरहम भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना को मात देकर दोबारा टीम के साथ जुड़ गए हैं। टेस्ट सीरीज से पहले उनका बायो बबल में शामिल होना किसी खुशखबरी से कम नहीं। शायद यही वजह है कि हेड कोच रवि शास्त्री ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बीते हफ्ते ऋषभ के कोरोना संक्रमित होने की बात पता लगी थी, जब यह खबर मीडिया में तब तक उन्हें पॉजिटिव हुए आठ-दस दिन हो चुके थे। अब इस जानलेवा महामारी को मात देकर वह 10 दिन का आइसोलेशन भी पूरा कर चुके हैं, उनकी दो आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 23 वर्षीय ऋषभ ने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर की है। कोच का शुक्रिया अदा करते हुएलिखा, 'हार के बाद ही जीत है और जितने वाले को कहते है बाज़ीगर। वापसी के उत्साहित हूं। धन्यवाद रवि शास्त्री, इस भव्य स्वागत के लिए। इससे पहले आज सुबह बीसीसीआई ने भी पंत की तस्वीर के साथ ट्वीट किया था, ‘हैलो ऋषभ पंत। आपको वापिस लेकर अच्छा लगा।’ डेल्टा-3 वैरिएंट से हुए थे संक्रमित पंत अपने एक परिचित के घर पर रह रहे थे जब वह पॉजिटिव पाए गए। सूत्रों के अनुसार वह दांत के डॉक्टर को दिखाने के बाद डेल्टा 3 वैरिएंट से संक्रमति हुए थे। पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि स्टेडियम में यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप मैच देखने के बाद उन्हें संक्रमण हुआ था। ऋषभ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को पत्र लिखकर विम्बलडन और यूरो मैचों में भीड़भाड़ से बचने का अनुरोध किया था। चार अगस्त से पहला टेस्ट मैच याद हो कि पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चार से आठ अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। श्रृंखला का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

ओलिंपिक में भारत: अबतक कुल 28 पदक ही जीते, इस बार इन खेलों से उम्मीद July 22, 2021 at 03:17AM

तोक्योकोरोना महामारी के कारण एक साल देर से हो रहे खेलों की शुरुआत के समय भी दुनिया पर से इस जानलेवा वायरस का साया हटा नहीं है। दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक तोक्यो हजारों खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों की मेजबानी कर रहा है जबकि यहां प्रतिदिन एक हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।इस महासमर में भारतीय दल सफलता का नया इतिहास रच सकता है जबकि नजरें कुश्ती, निशानेबाजी, मुक्केबाजी में पदकों पर लगी होंगी। अजीबोगरीब माहौल में हो रहा ओलिंपिक इनमें से मामूली ही खेलों से संबंधित हैं, लेकिन प्रतिभागियों के मन में भय पैदा करने के लिए ये काफी हैं। अजीब से माहौल में हो रहे इन खेलों में न तो दर्शक हैं और न ही वह उत्साह जो ओलिंपिक की भावना का परिचायक है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पूरी कोशिश कर रही है कि इन खेलों को उम्मीद के रूप में देखते हुए सिर्फ सकारात्मक पहलू पर ही फोकस किया जाए। 23 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने बुधवार की रात कहा था, ‘यह संकट से निपटने और उसका सामना करने का एक नुस्खा है। खेलों के बाद उम्मीद का यह संदेश आत्मविश्वास के पैगाम में बदल जाएगा।’ शुक्रवार को उद्घाटन समारोह के साथ आठ अगस्त तक चलने वाले खेलों के इस महाकुंभ का आरंभ हो जाएगा। बाक को यकीन है कि यह हर्ष और खासकर राहत का अवसर होगा। हिंदुस्तान के नाम अबतक सिर्फ 28 मेडल भारत की बात करें तो एक अरब 30 करोड़ से अधिक की आबादी वाले देश के नाम ओलिंपिक के महज 28 पदक है। भारत ने 1900 में पहली बार ओलिंपिक में भाग लिया और अब तक व्यक्तिगत वर्ग में सिर्फ अभिनव बिंद्रा पीला तमगा हासिल कर सके हैं जो उन्होंने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में सटीक निशाना लगाकर जीता था। भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा दलइस बार भारत ने 120 खिलाड़ी भेजे हैं जिनमें 68 पुरूष और 52 महिलाएं हैं। पहली बार दोहरे अंक में पदक जीतने की उम्मीदें भारतीय दल से बंधी है, इनमें सबसे प्रबल दावेदार 15 निशानेबाज होंगे, जो पिछले दो वर्ष में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सफलता अर्जित कर चुके हैं। 19 वर्षीय मनु भाकर, 20 वर्ष की इलावेनिल वालारिवान, 18 वर्ष के दिव्यांश सिंह पंवार और 20 वर्ष के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर भारत की पदक उम्मीदों में से हैं। मीराबाई और भवानी देवी का कमाल एक तरफ तो भारत का बड़ा निशानेबाजी दल है तो दूसरी ओर अकेली योद्धा के रूप में उतरेंगी दो वीरांगनाएं। भारोत्तोलन में 49 किलो में मीराबाई चानू तो तलवारबाजी में क्वालीफाई करके इतिहास रचने वाली सी ए भवानी देवी। चानू 2016 रियो ओलिंपिक में एक भी वैध लिफ्ट नहीं कर सकी थी, उसके बाद से उन्होंने विश्व चैंपियनशिप 2017, राष्ट्रमंडल खेल 2018 में स्वर्ण जीता और उनके नाम क्लीन एंड जर्क का विश्व रेकॉर्ड भी है। भवानी ने तलवारबाजी जैसे खेल में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करके सभी को चौंका दिया। तीरंदाजों से काफी उम्मीद दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी की अगुवाई में तीरंदाजी दल से भी उम्मीदे हैं। दीपिका पूरी कोशिश में हैं कि लंदन ओलिंपिक की कड़वी यादों को वह अच्छे प्रदर्शन से भुला दे जहां दुनिया की नंबर एक तीरंदाज के रूप में उतर कर भी वह बुरी तरह नाकाम रही थी। अपने पति अतनु दास के साथ वह मिश्रित टीम वर्ग में भी पदक की दावेदार है। बॉक्सिंग और कुश्ती की मजबूत टीम मुक्केबाजी में अमित पंघाल (52 किलो), छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकोम (51 किलो) और एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन विकास कृष्ण (69 किलो) से उम्मीदें होंगी। वहीं आठ पहलवानों में से बजरंग पूनिया (65 किलो) और विनेश फोगाट (53 किलो) से उम्मीदें प्रबल है जो पिछले तीन साल से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दीपक पूनिया (86 किलो) छिपे रुस्तम साबित हो सकते हैं जिन्होंने 2019 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। राष्ट्रीय खेल हॉकी से भी आस पिछले चार दशक से ओलिंपिक पदक का इंतजार कर रही भारतीय हॉकी को महिला और पुरूष दोनों टीमों से आस है। भारत ने आठवां और आखिरी ओलिंपिक स्वर्ण 1980 में जीता था और इतने साल में पहली बार इस टीम ने वास्तविक उम्मीदें जगाई हैं। रैकेट गेम्स में भी कम नहीं भारत टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा कमाल कर सकते हैं। बैडमिंटन में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु दूसरा ओलिंपिक पदक जीतने की प्रबल दावेदार हैं। रियो के रजत के बाद उनकी नजरें तोक्यो में स्वर्ण पर है। अनुभवी टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चौथी बार ओलिंपिक खेल रही है और वह युगल में अंकिता रैना के साथ उतरेंगी। एथलेटिक्स, घुड़सवारी और तैराकी में भी दावेदारीट्रैक एंड फील्ड में नीरज चोपड़ा या तेजिंदर सिंह तूर ओलिंपिक में मामूली अंतर से पदक चुकने का पीटी उषा या दिवंगत मिल्खा सिंह का मलाल दूर कर सकते हैं। घुड़सवारी में पहली बार फौवाद मिर्जा भारत के लिए ओलिंपिक में खेलेंगे। तैराकी में भी भारत के साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज ओलंपिक ए क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करके पहली बार जगह बनाने में कामयाब रहे।

कोहली ने इंग्लैंड से किया दीपक चाहर को मेसेज, विनिंग पारी पर यूं दी बधाई July 22, 2021 at 03:57AM

कोलंबोश्रीलंका के खिलाफ तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के बाद हर भारतीय क्रिकेट फैन उनकी तारीफ कर रहा है। इस लिस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। मैच के बाद कोहली ने दीपक चाहर को मेसेज कर बधाई दी थी। इसका खुलासा खुद दीपक चाहर ने किया। दीपक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुशी शेयर करते हुए कहा- मैच के बाद विराट भैया ने मेसेज किया था। उन्होंने लिखा था- वेल प्लेड..। दीपक और भुवनेश्वर कुमार ने 8वें विकेट के लिए 84 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए भारत को मुश्किल परिस्थिति से न केवल निकाला बल्कि मुकाबले में जीत भी दिलाई। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 69 रन बनाकर टीम को मैच जिताने वाले भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि उनकी बल्लेबाजी से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का मनोबल बढ़ेगा। चाहर ने कहा कि वह ऑलराउंडर का टैग या टी 20 विश्व कप में चयन को लेकर चिंतित नहीं है और वह अपनी बल्लेबाजी में सुधार को लेकर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। चाहर ने कहा, ‘लोग मुझे ऑलराउंडर माने या ना मानें इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन जो बल्लेबाज मेरे साथ होगा उसे यह भरोसा होगा कि मैं उसका समर्थन कर सकता हूं। अगर मैं दूसरे वनडे की स्थिति में बल्लेबाजी कर रहा हूं तो यह जरूरी है कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पता हो कि यह बल्लेबाज मैच जिताने में मदद कर सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी बल्लेबाज पर कड़ी मेहनत की है। मेरे पिता मेरे कोच थे। जब मैं उनसे बात करता हूं और अगर हमारे बीच 10 मिनट बात होती है तो उसमें से छह-सात मिनट बल्लेबाजी पर बात होती है।’ चाहर ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि बेसिक्स बहुत जरूरी है। अगर आपकी बेसिक्स सही है तो आप अच्छा करेंगे। अगर आप स्विंग गेंदबाज बनना चाहते हैं तो तेजी बहुत जरूरी है।’ चाहर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए कहा कि धोनी का उनपर काफी प्रभाव रहा है।

टीम इंडिया को एक और झटका:वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड दौरे से बाहर, प्रैक्टिस मैच में काउंटी सिलेक्ट टीम की ओर से खेलते हुए चोटिल हुआ अंगूठा July 22, 2021 at 03:32AM

तोक्यो ओलिंपिक में कब-कब उतरेंगे इंडियन ऐथलीट, जानिए भारतीय समयानुसार पूरा शेड्यूल July 22, 2021 at 02:55AM

तोक्योजापान की राजधानी तोक्यो में खेलों के महाकुभ ओलिंपिक का बिगुल बज चुका है। खेल मंगलवार से ही शुरू हो चुके हैं, जबकि ओपनिंग सेरिमनी शुक्रवार को होगी। तोक्यो में 127 इंडियन ऐथलीट मेडल पर दांव लगाएंगे। 2016 रियो ओलंपिक में 117 खिलाड़ियों ने क्वॉलिफाइ किया था। भारत इस साल अपनी ओलिंपिक भागीदारी के 100वें साल का जश्न मना रहा है। भारतीय खिलाड़ी 18 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय समयानुसार हैं खेलों का शेड्यूल...
खेल भारतीय समयानुसार पूरा शेड्यूल
तीरंदाजी 23 जुलाई 5:30 AM: महिला व्यक्तिगत योग्यता राउंड (दीपिका कुमारी)9:30 AM: पुरुषों की व्यक्तिगत योग्यता राउंड (अतनु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय)24 जुलाई 6:00 AM: मिक्स्ड टीम एलिमिनेशन (अतनु दास, दीपिका कुमारी)26 जुलाई 6:00 AM: मेन्स टीम एलिमिनेशन (अतनु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय)27 जुलाई से 31 जुलाई 6:00 AM: पुरुष और महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन 1:00 PM: मेडल मैच
ऐथलेटिक्स 30 जुलाई- 5:30 AM: पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट (अविनाश सेबल)7:25 AM: पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 हीट (एमपी जाबिर)8:10 AM: महिला 100 मीटर राउंड 1 हीट (दुती चंद)4:30 PM: मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर रिले राउंड 1 हीट (एलेक्स एंटनी, सार्थक भांबरी, रेवती वीरमणि, सुभा वेंकटेशन)31 जुलाई- 6:00 AM: महिला डिस्कस थ्रो -योग्यता (सीमा पुनिया, कमलप्रीत कौर)3:40 PM: पुरुषों की लंबी कूद- योग्यता (एम श्रीशंकर)3:45 PM: महिलाओं की 100 मीटर सेमीफाइनल (दुती चंद - अगर क्वॉलिफाइ करती हैंं)6:05 PM: मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर रिले फाइनल (एलेक्स एंटनी, सार्थक भांबरी, रेवती वीरमणि, सुभा वेंकटेशन - यदि योग्य हो)1 अगस्त- 5:35 PM: पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ सेमीफाइनल (एमपी जाबिर - अगर क्वॉलिफाइ करते है)2 अगस्त- 6:50 AM: पुरुषों की लॉन्ग जंप फाइनल (एम श्रीशंकर - अगर क्वॉलिफाइ करते हैं)7:00 AM: महिला 200 मीटर राउंड 1 हीट (दुती चंद)3:55 PM: महिलाओं की 200 मीटर सेमीफाइनल (दुती चंद - अगर क्वॉलिफाइ करती हैंं)4:30 PM: महिला डिस्कस थ्रो फाइनल (सीमा पुनिया, कमलप्रीत कौर - अगर क्वॉलिफाइ करती हैंं)5:45 PM: पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल (अविनाश सेबल - अगर क्वॉलिफाइ करते हैं)3 अगस्त- 5:50 AM: महिला भाला फेंक योग्यता (अन्नू रानी)8:50 AM: पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का फाइनल (एमपी जाबिर - अगर क्वॉलिफाइ करते हैं)3:45 PM: पुरुषों की शॉट पुट-योग्यता (तजिंदर सिंह तूर)6:20 PM: महिलाओं की 200 मीटर फाइनल (दुती चंद - अगर क्वॉलिफाइ करती हैंं)4 अगस्त- 5:35 AM: पुरुषों की भाला फेंक- योग्यता (नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह)5 अगस्त- 7:35 AM: मेन्स शॉट पुट फाइनल (तजिंदर सिंह तूर - अगर क्वॉलिफाइ करते हैं)1:00 PM: पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक फाइनल (केटी इरफान, संदीप कुमार, राहुल रोहिला)6 अगस्त- 2:00 AM: पुरुषों की 50 किमी रेस वॉक फाइनल (गुरप्रीत सिंह)1:00 PM: महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक फाइनल (भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी)4:55 PM: पुरुषों की 4 गुणा 400 मीटर रिले राउंड 1-हीट (अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, नूह निर्मल टॉम,मोहम्मद अनस याहिया)5:20 AM: महिला भाला फेंक फाइनल (अन्नू रानी - अगर क्वॉलिफाइ करती हैं)7 अगस्त- 4:30 PM: पुरुषों की भाला फेंक फाइनल (नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह - अगर क्वॉलिफाइ करते हैं)6:20 PM: पुरुषों की 4 गुणा 400 मीटर रिले फाइनल (अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, नूह निर्मल टॉम, मुहम्मद अनस याहिया - यदि योग्य हो)
बैडमिंटन 24 जुलाई- 8:50 AM: मेन्स डबल्स ग्रुप स्टेज - ग्रुप ए (सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी) बनाम ली यांग/वांग ची-लिन)9:30 AM: पुरुष एकल ग्रुप स्टेज - ग्रुप डी (साई प्रणीत बनाम जि़ल्बरमैन मिशा)25 जुलाई- 7:10 AM: महिला एकल ग्रुप स्टेज - ग्रुप जे (पीवी सिंधु बनाम पोलिकारपोवा केन्सिया26 जुलाई से 29 जुलाई 5:30 AM: सभी कार्यक्रम - ग्रुप स्टेज मैच (पीवी सिंधु, साई प्रणीत, सात्विकसाईराज) रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी)29 जुलाई 5,30 AM: पुरुष युगल क्वॉर्टर-फाइनल (सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी - अगर योग्य हों)30 जुलाई- 5:30 AM: महिला एकल क्वॉर्टर-फाइनल (पीवी सिंधु - यदि क्वॉलिफाइ करती हैं)12:00 PM: पुरुष युगल सेमीफाइनल (सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी - अगर क्वॉलिफाइ करते हैं)31 जुलाई 5:30 AM: पुरुष एकल क्वॉर्टर-फाइनल (साई प्रणीत - यदि क्वॉलिफाइ करते हैं)2:30 PM: महिला एकल सेमीफाइनल (पीवी सिंधु - यदि क्वॉलिफाइ करती हैं)2:30 PM: मेन्स डबल्स फाइनल (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी - अगर क्वॉलिफाइ करते हैं)1 अगस्त- 9:30 AM: पुरुष एकल सेमीफाइनल - (साई प्रणीत - यदि क्वॉलिफाइ करते हैं)5:00 PM: महिला एकल फाइनल (पीवी सिंधु - अगर क्वॉलिफाइ करती हैं)2 अगस्त- 4:30 PM: पुरुष एकल फाइनल (साई प्रणीत - यदि क्वॉलिफाइ करते हैं)
मुक्केबाजी 24 जुलाई- 8:00 AM: विमेंस वेल्टरवेट राउंड ऑफ 32 (लवलीना बोगोर्हेन)9:54 AM: मेन्स वेल्टरवेट राउंड ऑफ 32 (विकास कृष्ण)25 जुलाई-7:30 AM: महिला फ्लाईवेट राउंड ऑफ 32 (मेरी कॉम)8:48 AM: पुरुषों का लाइटवेट राउंड ऑफ 32 (मनीष कौशिक)26 जुलाई- 7:30 AM: पुरुषों का फ्लाईवेट राउंड ऑफ 32 (अमित पंघाल)9:06 AM: मेन्स मिडिलवेट राउंड ऑफ 32 (आशीष कुमार)27 जुलाई- 7:30 AM: मेन्स वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 (विकास कृष्ण - अगर क्वॉलिफाइ करता है)9:36 AM: विमेंस लाइटवेट राउंड ऑफ 32 (सिमरनजीत कौर)10:09 AM: 32 का महिलाओं का वेल्टरवेट राउंड (लवलीना बोरगोहेन - अगर क्वॉलिफाइ करते हैं)28 जुलाई- 8:00 AM: विमेंस मिडलवेट राउंड ऑफ 16 (पूजा रानी)29 जुलाई- 7:30 AM: मेन्स मिडिलवेट राउंड ऑफ 16 (आशीष कुमार - अगर क्वॉलिफाइ करते हैं)8:33 AM: मेन्स सुपर हैवीवेट राउंड ऑफ 16 (सतीश कुमार)9:36 AM: महिला फ्लाईवेट राउंड ऑफ 16 (मेरी कॉम - अगर क्वॉलिफाइ करती हैं)30 जुलाई- 7:30 AM: महिला लाइटवेट राउंड ऑफ 16 (सिमरनजीत कौर - यदि क्वॉलिफाइ करती हैं)31 जुलाई से 8 अगस्त: सभी श्रेणियां (फाइनल राउंड और मेडल मैच - यदि मुक्केबाज क्वॉलिफाइ करते हैं)
घुड़सवारी 30 जुलाई- 5 AM: इवेंटिंग इंडिविजुअल क्वॉलिफायर (फवाद मिर्जा)
तलवारबाजी 26 जुलाई- 5:30 AM: महिला साब्रे व्यक्तिगत तालिका 64 (भवानी देवी)4:20 PM: महिला साब्रे व्यक्तिगत पदक मैच (भवानी देवी - यदि क्वॉलिफाइ करती हैं)
गोल्फ 29 जुलाई-अगस्त 1- 4:00 AM: मेन्स इंडिविजुअल स्ट्रोकप्ले (अनिर्बान लाहिड़ी, उदयन माने)अगस्त 4-7- 4:00 AM: महिला व्यक्तिगत स्ट्रोकप्ले (अदिति अशोक)
जिम्नैस्टिक्स जुलाई 25- 6:30 AM: महिला कलात्मक जिमनास्टिक योग्यता (प्रणति नायक)29 जुलाई से 3 अगस्त- 2:00 PM: महिला कलात्मक जिमनास्टिक ऑल-राउंड और इवेंट्स फाइनल (प्रणति नायक - यदि योग्य हुईं तो)
हॉकी 24 जुलाई- 6:30 AM: पुरुष पूल ए - भारत बनाम न्यूजीलैंड5:15 PM: महिला पूल ए - भारत बनाम नीदरलैंडस25 जुलाई- 3:00 PM: पुरुष पूल ए - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया26 जुलाई- 5:45 PM: महिला पूल ए - भारत बनाम जर्मनी27 जुलाई- 6:30 AM: पुरुष पूल ए - भारत बनाम स्पेन28 जुलाई- 6:30 AM: महिला पूल ए - भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन29 जुलाई- 6:00 AM: पुरुष पूल ए - भारत बनाम अर्जेंटीना30 जुलाई- 8:15 AM: महिला पूल ए - भारत बनाम आयरलैंड3:00 PM: पुरुष पूल ए - भारत बनाम जापान31 जुलाई- 8:45 AM: महिला पूल ए - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका1 अगस्त- 6:00 AM: पुरुषों के क्वॉर्टर-फाइनल - यदि क्वॉलिफाइ करते हैं2 अगस्त- 6:00 AM: महिला क्वॉर्टर-फाइनल - यदि योग्य हो तो3 अगस्त- 7:00 AM: पुरुषों के सेमी-फाइनल - यदि क्वॉलिफाइ करते हैं4 अगस्त- 7:00 AM: महिला सेमी-फाइनल - यदि क्वॉलिफाइ किया जाता है5 अगस्त- 7:00 AM: पुरुषों का कांस्य पदक मैच3:30 PM: पुरुषों का स्वर्ण पदक मैच6 अगस्त- सुबह 7:00 बजे: महिला कांस्य पदक मैच3:30 PM: महिला स्वर्ण पदक मैच
जूडो 24 जुलाई- 7:30 AM: महिला -48 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 (सुशीला देवी)
रोइंग 24 जुलाई- 7:50 AM: मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स हीट (अर्जुन लाल, अरविंद सिंह)
नौकायन 25 जुलाई- 8:35 AM: महिला लेजर रीडायल - रेस 1 (नेत्रा कुमानन)11:05 AM: मेन्स लेजर - रेस 1 (विष्णु सरवनन)27 जुलाई- 11:20 AM: पुरुषों की 49इअर - रेस 1 (केसी गणपति, वरुण ठक्कर)
निशानेबाजी 27 जुलाई- 5:30 AM: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम योग्यता (सौरभ चौधरी / मनु भाकर और और अभिषेक वर्मा/यशस्विनी सिंह देसवाल - यदि योग्य हो)9:45 AM: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम योग्यता (दिव्यांश सिंह पंवार / इलावेनिल) वालारिवन और दीपक कुमार/अंजुम मोद्गिल)11:45 AM: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (दिव्यांश सिंह पंवार/एलावेनिल) वालारिवन और दीपक कुमार / अंजुम मोद्गिल - यदि योग्य हो)12:20 PM: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच (दिव्यांश सिंह पंवार/एलावेनिल) वालारिवन और दीपक कुमार / अंजुम मोद्गिल - यदि योग्य हो)29 जुलाई- 5:30 AM: महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वॉलिफिकेशन प्रेसिजन (मनु भाकर, राही सरनोबत)30 जुलाई- 5:30 AM: महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वॉलिफिकेशन रैपिड (मनु भाकर, राही सरनोबत)11:20 AM: महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल (मनु भाकर, राही सरनोबत - यदि क्वॉलिफाइ किया जाता है)31 जुलाई- 8:30 AM: महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन योग्यता (अंजुम मोद्गिल, तेजस्विनी सावंत)12:30 PM: महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल (अंजुम मोद्गिल, तेजस्विनी सावंत - अगर योग्य हुए तो)2 अगस्त- 8:00 AM: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन योग्यता (संजीव राजपूत, ऐश्वर्या प्रताप) सिंह)1:20 PM: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल (संजीव राजपूत, ऐश्वर्या प्रताप सिंह - अगर योग्य हुए तो)

अब पहलवान सुशील तिहाड़ जेल में देख पाएगा ओलिंपिक, TV देखने की अनुमति मिली July 22, 2021 at 01:34AM

नयी दिल्ली दिल्ली जेल प्रशासन ने तिहाड़ जेल में बंद दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेल से पहले बृहस्पतिवार को अपने वार्ड के साझा क्षेत्र में टेलीविजन देखने की अनुमति दे दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दो जुलाई को कुमार ने पहलवानी के मैचों तथा जेल के बाहर की अन्य गतिविधियों से अपने आपको को रूबरू रखने के लिए अपने वकील के मार्फत जेल प्रशासन से उसे टेलीविजन उपलब्ध कराने की अपील की थी। कोविड-19 के साये में ओलंपिक खेल टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू होगा। महानिदेशक (दिल्ली जेल) संदीप गोयल ने कहा, ‘हमने सुशील कुमार को अन्य लोगों के साथ अपने वार्ड के साझा क्षेत्र में टेलीविजन देखने की अनुमति दे दी है क्योंकि कल से ओलंपिक शुरू होने वाला है।’ उन्होंने कहा, ‘उसने पहलवानी के मैचों तथा जेल के बाहर की अन्य गतिविधियों से अपने आपको को रूबरू रखने के लिए अपने वकील के मार्फत अनुरोध किया था।’ कुमार को दिल्ली के मुंडका क्षेत्र से 23 मई को सह आरोपी अजय कुमार के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसने और उसके साथियों ने किसी संपत्ति विवाद के चलते चार और पांच मई की दरम्यानी रात को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ (23) एवं उसके दो मित्रों को कथित रूप से पीटा था। बाद में धनखड़ की मौत हो गयी। पिछले महीने दिल्ली की एक अदालत ने कुमार की विशेष भोजन एवं पूरक आहार की मांग संबंधी अर्जी यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि ये ‘अनिवार्य जरूरतें’ नहीं हैं।

जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश पहला T20, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 22, 2021 at 02:57AM

टोक्यो ओलिंपिक-भारत से जुड़ी गलत खबर फैली:भारतीय दल के 3 सदस्यों ने हेल्थ ऐप में ठीक से डेटा नहीं डाला, जारी हो गया कोरोना का अलर्ट July 22, 2021 at 02:36AM

भारत से हार के बाद श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका, इसलिए आईसीसी ने लगाया जुर्माना July 22, 2021 at 01:49AM

दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को कोलंबो में भारत के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच में धीमे ओवर-रेट के लिए श्रीलंका पर जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने कहा है कि श्रीलंकाई टीम की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा और आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में उसके खाते में से एक अंक से हटा दिया गया है। आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने यह प्रतिबंध तब लगाया जब दासुन शनाका की अगुवाई वाली घरेलू टीम को निर्धारित समय में एक ओवर पीछे पाया गया। मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और लिंडन हैनिबल, तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे और चौथे अंपायर प्रगीत रामबुकवेला ने आरोप लगाय था। शनाका, जो एक समय अपनी अपेक्षाकृत अनुभवहीन टीम को उस मैच में भारत के खिलाफ एक बड़े उलटफेर की ओर ले जाने को थे, ने ओवर-रेट अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने संबंधी प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया। आईसीसी ने आगे कहा कि शनाका ने अपराध के लिए दोषी ठहराया और प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। भारत ने दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता था। अब भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है। तीसरा और अंतिम मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो में ही खेला जाएगा।

मैं तोक्यो अपने देश के लिए आई हूं और अपना 100 परसेंट दूंगी...आत्मविश्वास से लबरेज हैं मनिका बत्रा July 22, 2021 at 01:23AM

नई दिल्ली खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलिंपिक का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। कोरोना की वजह से तोक्यो ओलिंपिक एक साल देरी से हो रहे हैं। इस बार भारतीय टुकड़ी से लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। इस बार का भारतीय दल मजबूत और तैयारियों से लबरेज हैं। खिलाड़ी किसी भी तरह की टेंशन लिए बिना अपने खेल पर ध्यान लगाए हुए हैं। टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करने गईं मनिका बत्रा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं इस ओलिंपिक को एन्जॉय करना चाहती हूं, मैं अपना 100 परसेंट देना चाहती हूं और खुद सरप्राइज्ड करना चाहती हूं। मनिका बत्रा को 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में और फिर उसी वर्ष एशियाई खेलों के बाद पूरी दुनिया जानने लगी थी। इन दो टूर्नामेंट्स में मनिका ने दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ पांच पदक जीते। राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में उनका स्वर्ण और फिर शरथ कमल के साथ मिश्रित युगल में एशियाई खेलों का कांस्य पदक कई मायनों में भारतीय टेबल टेनिस के लिए महत्वपूर्ण क्षण थे। मानसिक रूप से तैयार होना अहम- मनिका बत्राउनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, मैं बहुत खुश हूं बेशक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं। क्योंकि कोई भी खिलाड़ी कभी भी किसी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं होता है। लेकिन मैं इस बार अपनी तैयारी से खुश हूं। 2016 के खेलों से पहले मैं इस बार की तरह तैयार नहीं थी। इस बार मैंने पुणे में अपने सभी सपोर्ट स्टाफ- कोच, फिजियो और स्पैरिंग पार्टनर जो बेलारूस से हैं उनके साथ जो ट्रेनिंग की है, वह बहुत अच्छी रही है। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से भी तैयार हूं। मानसिक रूप से तैयार होना महत्वपूर्ण है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं- मनिकामनिका बत्रा कहती हैं, 'मेरे दिमाग में है कि मैं अपने देश के लिए तोक्यो ओलिंपिक में हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगीं, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं अपना शत-प्रतिशत दूंगी। लेकिन मैं खेलते समय अपने ऊपर वह दबाव नहीं डालूंगा कि मुझे जीतना है। मेरे दिमाग में यह विचार जरूर आएगा कि मुझे अपने देश के लिए जीतना है, लेकिन मैं खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहती।' बत्रा ने आगे कहा कि मैं सिर्फ आनंद लेना चाहती हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं। मैं खुद को हैरान करना चाहती हूं। तोक्यो के लिए काफी पहले से शुरू की तैयारीअपने आपको तोक्यो के माहौल में परिवर्तिन करने के सवाल में उन्होंने कहा कि मैं ऐसा परिदृश्य नहीं चाहती जहां मैं सुबह जल्दी अभ्यास करूं और सोता रहूं। मैं इसके लिए खुद को तैयार कर रही थी। मैं सुबह 4 बजे उठ रहा थी और अभ्यास सुबह 5 बजे निर्धारित था। यह खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए किया गया था। मैं सुबह के सत्र में और मैच खेलने की कोशिश कर रही थी। उस समय शरीर आमतौर पर आलसी और थका हुआ होता है और मैं नहीं चाहता कि ओलिंपिक में ऐसा हो, इसलिए मैं उस शेड्यूल का पालन पहले से ही कर रही थी। राज्यवर्धन सिंह राठौर से मिली प्रेरणामनिका बत्रा आगे कहती हैं, 'जब मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला था तब मैं 16 साल की थी और 2011 में मैंने (कासुमी) इशिकावा (सैंटियागो, चिली में एक अंडर-21 मैच में को हराया था। जब वह दुनिया में चौथे स्थान पर थी। वह एक ओलंपियन थी, इसलिए मैंने सोचा, अगर मैं उसे हरा सकती हूं, तो मैं भी जाकर ओलिंपिक खेल सकता हूं। जब कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 2004 एथेन ओलंपिक में रजत पदक जीता था - जिसने मुझे ओलंपिक में पहुंचने और अपने देश के लिए खेलने की कोशिश करने के लिए बहुत प्रेरणा दी। मुझे लगा कि मुझे अपने देश के लिए भी जीतना है और ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना है।

सीरीज जीत का जश्न:दूसरे वनडे में जीत के बाद सूर्यकुमार, हार्दिक और ईशान ने गाना गाकर किया सेलिब्रेट, सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO July 22, 2021 at 01:52AM

क्रिकेट का मैदान बना कुश्ती का अखाड़ा, जमकर चले लात-घूसे, खिलाड़ियों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारा July 22, 2021 at 01:10AM

नई दिल्ली क्रिकेट को वैसे तो जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन समय समय पर खिलाड़ी अपनी 'गंदी' हरकतों से इस इसे शर्मसार करने में पीछे नहीं रहे हैं। एक ऐसा ही वाकया इंग्लैंड से सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैडस्टोन के मोटे पार्क क्रिकेट क्लब में हाल में एक चैरिटी मैच का आयोजन हुआ था। इस मैच में खिलाड़ियों की ओर से चौकों और छक्कों की बजाए लात और घूसों की जमकर बरसात हुई। हालात को बिगड़ता देख आखिरकार मैच को रद् करना पड़ा। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 18 जुलाई का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच शुरुआत बातचीत से होती है। इसके बाद अचानक एक व्यक्ति आता है और दूसरे शख्स पर बैट से हमला कर देता है। इसके बाद खिलाड़ियों के बीच इस मार पिटाई ने इतना भयानक रूप ले लिया कि खिलाड़ी मैदान पर ही एक दूसरे को लात और घूसों से वार करने लगे। मामले को बढ़ता देख कुछ महिलाओं को बीच बचाव करते हुए देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले की शुरुआत सिंगल रन लेने को लेकर होती है। इस मैच का आयोजन 'शेयर फॉर केयर' कैंपेन के लिए फंड जुटाने के लिए किया गया था। आयोजनकर्ता ने केंट ऑनलाइन से कहा, ' हमने चैरिटी के लिए पूरी कोशिश की लेकिन इन खिलाड़ियों ने खराब कर दिया। हम फाइनल मैच खेल रहे थे और आखिर के कुछ ओवर बचे थे कि कुछ लोग पिच पर आए और खिलाड़ियों पर हमला कर दिए।' रिपोर्ट के मुताबिक करीब शाम सात बजे के आसपास पुलिस भी ग्राउंड पर पहुंची। पुलिस ने खिलाड़ियों से जानने की कोशिश की कि आखिर उनके बीच झगड़े की वजह क्या थी। हालांकि किसी को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया।

डरहम में टीम इंडिया से जुड़े ऋषभ पंत:कोरोना को मात देकर बायो-बबल में की एंट्री, दूसरा प्रैक्टिस मैच खेल सकते हैं; दांत के डॉक्टर से मिलने के बाद संक्रमित हुए थे July 22, 2021 at 12:38AM

तोक्यो ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होगा 28 सदस्यीय भारतीय दल, मनप्रीत सिंह-मैरीकॉम सहित इन खिलाड़ियों के नाम July 21, 2021 at 11:43PM

तोक्यो उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक 22 खिलाड़ी और 6 अधिकारी हिस्सा लेंगे। भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आयोजकों ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी देशों से उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कमी के लिए कहा गया है। 22 खिलाड़ी और 6 अधिकारीइसी के बाद भारतीय दल ने अपनी संख्या का खुलासा किया। बत्रा के मुताबिक 23 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, रोविंग से 2, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी होगा जबकि 6 अधिकारियों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। वैसे तो हॉकी खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन चूंकी पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक हैं, लिहाजा वह इसमें हिस्सा लेंगे। भारतीय ध्वजवाहक होंगे शामिलमहिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भी ध्वजवाहक हैं और वह भी इस समारोह में हिस्सा लेंगी। उद्घाटन समारोह में तीरंदाजी, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, टेनिस, हाकी (महिला एवं पुरुष) तथा शूटिंग से जुड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। आईओए के मुताबिक चूंकी इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के मैच 23 को या 24 को हैं और इसके लिए उन्हें तैयारी करनी होगी, लिहाजा इन्हें उद्घाटन समारोह से अलग रखा गया। भारत का 21वां नंबरउद्घाटन समारोह का मार्च पास्ट जापानी वर्णमाला के अनुसार होगा और इस लिहाज से भारत का नम्बर 21वां होगा। टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को ओलंपिक स्टेडियम में होगा। स्टेडियम, जो प्रमुख ट्रैक और फील्ड कार्यक्रमों के साथ-साथ महिला फुटबॉल में स्वर्ण पदक मैच की मेजबानी करेगा, 8 अगस्त को समापन समारोह की भी मेजबानी करने वाला है। अन्य दल भी सीमित संख्या में एथलीटों को उद्घाटन समारोह में भेज रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 50 और ब्रिटेन ने दल को 30 तक सीमित रखा है।

साइकिलिस्टों के लिए वरदान साबित हुआ ये फैसला, खुशी की लहर July 21, 2021 at 08:28PM

तोक्यो तोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने बजट में कटौती के लिये साइकिलिंग प्रतियोगिताएं शहर से ढाई घंटे दूर इजु में कराने का फैसला लिया था तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कोरोना महामारी के बीच यह साइकिलिस्टों के लिये वरदान साबित होगा। आयोजकों ने पहले 10 करोड़ डॉलर की लागत से शहर के बीचोंबीच वेलोड्रोम बनाने का फैसला लिया था ताकि साइकिलिस्ट भी खेलों के इस महासमर का पूरा मजा ले सकें। दूसरे खेल देख सकें, खेलगांव में रह सकें। इसके बाद लागत में कटौती के लिये उन्होंने तोक्यो से दक्षिण पश्चिम ढाई घंटे की दूरी पर स्थित इजु में साइकिलिंग स्पर्धा कराने का फैसला किया जहां वेलोड्रोम पहले ही से है । यह सब कोरोना महाामारी से पहले की बात है। पहले जहां साइकिलिस्ट इस फैसले से नाराज थे, वहीं उनके लिये अब यह वरदान बन गया है । विश्व रिकॉर्ड धारी अमेरिकी टीम की सदस्य जेनिफर वालेंटे ने कहा ,‘कोरोना से पहले ही हमारा कार्यक्रम अलग होने वाला था क्योंकि हम तोक्यो से काफी दूर रहने वाले थे। हम एक सैटेलाइट गांव में हैं जहां सिर्फ साइकिलिस्ट हैं।’ इससे पहले लंदन और रियो ओलंपिक में वेलोड्रोम मुख्य आयोजन स्थल पर ही बनाये गए थे । कनाडा के माइकल वुड्स ने कहा ,‘मैं टूर दे फ्रांस से सीधे यहां आया हूं। मैं ऐसे होटल में रूका हूं जिसमें सिर्फ साइकिलिस्ट हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि टूर दे फ्रांस साइकिलिंग बबल से एक और साइकिलिंग बबल में आ गया हूं ।’

Tokyo Olympic: ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के निर्देशक बर्खास्त, सामने आया ये कारण July 21, 2021 at 07:01PM

तोक्यो तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले इसके निर्देशक को बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि साल 1998 में एक कॉमेडी शो में द होलोकास्ट (मानव इतिहास का सबसे क्रुरतम नरसंघार ) को लेकर मजाक किया था। आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा कि उद्घाटन समारोह के निर्देशक केंतारो कोबायाशी को पद से हटा दिया गया है। ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले हुई कार्रवाईनिर्देशक केंतारो कोबायाशी ने एक बार अपने एक शो में विध्वंस या सर्वनाश को लेकर मजाक किया था। कोरोना महामारी के कारण एक साल तक टले तोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को होना है । इससे एक सप्ताह पहले एक संगीतकार की भी छुट्टी हो गई थी जिसने अतीत में अपने सहपाठियों को प्रताड़ित करने के बारे में एक पत्रिका को दिये इंटरव्यू में डींगे हांकी थी । इस संगीतकार ने उद्घाटन समारोह के एक हिस्से का संगीत तैयार किया था। क्या है द होलोकास्टजानकारी के मुताबिक दुनिया के सबसे क्रूरतम नरसंहार पर उन्होंने कुछ मजाकिया टिप्पणी की थीं। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको दुनिया के इतिहास में द होलोकॉस्‍ट के नाम से जाना जाता है। द होलो कास्ट मानव इतिहास में इससे संगठित, क्रूरतम और वीभत्‍स नरसंहार नहीं हुआ। नाजी जर्मनी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूरोप से यहूदियों को खत्‍म करने का मंसूबा पाला था। 1941 में शुरु हुआ यह नरसंहार 1945 में जब तक खत्‍म होता, 60 लाख से ज्‍यादा यहूदी मारे जा चुके थे।