Saturday, January 16, 2021

सुंदर और ठाकुर ने तोड़ा कपिल देव-मनोज प्रभाकर का 29 साल पुराना रेकॉर्ड January 16, 2021 at 07:18PM

ब्रिसबेन ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन 186 के स्कोर पर जब ऋषभ पंत आउट होकर पविलियन लौटे तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 369 से काफी पीछे थी। ऐसे में क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर साथ आए। दोनों ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों के बीच चायकाल तक सातवें विकेट के लिए ब्रिसबेन पर भारत की ओर से शतकीय साझेदारी हो चुकी है। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर को उनकी बल्लेबाजी क्षमता की वजह से भी टीम में शामिल किया गया था। और उन्होंने अभी तक इसे सही साबित किया है। वहीं शार्दुल ने भी दिखाया है कि वह भी बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं। तीसरे दिन चायकाल तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 253 रन है। इस बीच सुंदर और शार्दुल के बीच सातवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हो चुकी है। यह सातवें विकेट के लिए भारत की ओर से ब्रिसबेन के मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले यह रेकॉर्ड कपिल देव और मनोज प्रभाकर के नाम था। साल 1991 में कपिल और प्रभाकर ने 58 रन की साझेदारी की थी। यह दोनों जब क्रीज पर साथ आए थे तो स्कोर 83 रन था और जब यह साझेदारी टूटी तो 141 रन बोर्ड पर थे। तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है। इन दोनों ने 2014 में 57 रन जोड़े थे। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के नाम है। इन दोनों ने साल 2019 में सिडनी में 204 रन की बड़ी साझेदार की थी वह मैच बारिश के कारण धुल गया था और ड्रॉ रहा था।

लायन के 'अंधविश्वास' को आपने देखा क्या, बेल्स की अदला-बदली का वीडियो वायरल January 16, 2021 at 07:58PM

ब्रिसबेन India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस समय ब्रिसबेन टेस्ट में संघर्ष कर रही है। हालांकि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के बीच नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को मुकाबले में बनाए रखा है। दोनों बल्लेबाजों ने गाबा में सातवें विकेट के लिए भारत की ओर से रिकॉर्ड साझेदारी बनाए हैं। मेजबान गेंदबाज भारतीय जोड़ी को तोड़ने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। इसका उदाहरण हैं ऑफ स्पिनर ()। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे लायन विकेट के लिए मैच के दौरान वो काम करते नजर आए जो शायद ही उन्हें करना चाहिए। अपने 400वें टेस्ट विकेट से 3 विकेट दूर लायन मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) के तीसरे दिन लायन को पारी का 77वां ओवर शुरू होने से पहले बॉलिंग एंड पर स्टंप की दोनों बेल्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखते हुए देखा गया। लायन की ये करतूत कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस तरह की हरकत से उनका अंधविश्वास का पता चलता है। उन्होंने शायद ऐसा इसलिए किया हो ताकि इस मजबूत होती साझेदार को तोड़ सकें। शार्दुल और सुंदर ने अर्धशतक पूरे कर भारतीय टीम की शानदार वापसी करा दी है। दोनेां के बीच सातवें विकेट के लिए 100 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे।

IND v AUS: मयंक अग्रवाल के 102 मीटर लंबे सिक्स का वीडियो वायरल January 16, 2021 at 06:59PM

ब्रिसबेन India vs Australia:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में जारी सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज () 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। आमतौर पर मयंक ओपनिंग में उतरते हैं लेकिन टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद उन्हें मिडिल ऑर्डर में जगह मिली। मयंक जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तो उन्होंने शुरुआत में थोड़ा समय लिया। हालांकि वह सीधे बल्ले से खेलते हुए नजर आए। क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज () की गेंद पर 102 मीटर लंबा छक्का लगाया जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लायन के राउंड द विकेट गेंदबाजी पर मयंक बॉल की पिच तक गए और मिड ऑन के ऊपर से दर्शनीय छक्का जड़ दिया। मयंक 75 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पेसर जोश हेजलवुड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के जवाब में भारतीय टीम ने टी तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 253 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने 44 रन की पारी खेली वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 37 रन का योगदान दिया। चेतेश्वर पुजारा 25 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर पंत ने 23 रन का योगदान दिया।

वीडियो: कैमरन ग्रीन ने लपका शानदार कैच, सस्ते में आउट हुए ऋषभ पंत January 16, 2021 at 05:59PM

ब्रिसबेन एक बार फिर सेट नजर आ रहे थे और एक बार फिर वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर को नहीं बदल पाए। उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 23 रन की पारी खेली। पंत टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ एक रन दूर रह गए। पंत ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। फुल गेंद को उन्होंने ड्राइव किया तो शॉर्ट पिच पर भी अच्छी बल्लेबाजी की। कुल मिलाकर लग रहा था कि वह आक्रामकता और संयम का गजब का मेल दिखा रहे हैं। लेकिन इसी बीच हेजलवुड की एक गेंद पर वह संयम खो बैठे। कैसे हुए आउट हेजलवुज की गेंद और पंत ने ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की और कैमरन ग्रीन ने बहुत अच्छा रिफ्लैक्स कैच किया। ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद। पंत ने उसे उछाल के साथ ही खेलने की कोशिश की। शॉट खेलने का आइडिया तो सही था लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज उसे सही तरह से लागू नहीं कर पाया। पंत का शॉट सीधा गली की दिशा में गया। ग्रीन के पास बिलकुल वक्त नहीं था। वह झुके हुए थे लेकिन उन्होंने सिर के ऊपर एक लाजवाब कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर, टी.नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत ने इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक छह विकेट पर 218 रन बनाए।

कोविड से उबरकर इंग्लैंड के बायो-बबल में पहुंचे मोइन अली January 16, 2021 at 06:07PM

कोलंबो इंग्लैंड के क्रिकेटर () कोविड-19 () से उबरकर बायो बबल () में प्रवेश कर गए हैं। 33 वर्षीय मोइन का श्रीलंका आने के बाद कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उन्हें 13 दिन क्वारंटीन में गुजारने पड़े। मोइन का दो बार कोविड टेस्ट हुआ जिसके बाद उन्हें टीम से जुड़ने की अनुमति दी गई। मेजबान श्रीलंका और इंग्लैंड () की टीमें इस समय सीरीज का पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही हैं। श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड को 10 दिन क्वारंटीन में रहना था लेकिन मोइन को 3 दिन अतिरिक्त गुजारना पड़ा। मोइन के श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। बेशक मोइन इस दौरान प्रैक्टिस से दूर रहे हों बावजूद इसके उनकी कैंप में उपस्थिति से टीम को मजबूती मिलेगी। सैम कर्रन ने कही ये बात पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप के समय सैम कर्रन (Sam Curran) ने कहा, ' मोइन की वापसी शानदार है। जब हम टी के समय चेंजिंग रूम में जा रहे थे तो हमने मोइन को वहां देखा। मोइन को देखने के बाद सबके चेहरे पर हंसी थी। वास्तव में पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी मुश्किल रहे। जिस स्थिति से वह गुजरे हैं उससे कोई नहीं गुजरना चाहेगा। हमारे लिए अच्छा है कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं। हम उनकी टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं।' श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी थी ये जानकारी श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि कोविड-19 का नया 'वैरिएंट' उनके देश में प्रवेश कर चुका है और मोइन अली का जब यहां टेस्ट किया गया तो उन्हें वायरस के नए स्ट्रेन () के लिए पॉजिटिव पाया गया।' श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 जनवरी से गॉल में ही खेला जाएगा।

IPL 2021: 16 को हो सकता है ऑक्शन, 4 फरवरी तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन January 16, 2021 at 05:21PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16 फरवरी को हो सकती है। नीलामी में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी तारीख 4 फरवरी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने ऑक्शन में शामिल होने के नियम भी सख्त कर दिए हैं। इस बार खिलाड़ियों के एजेंट से बात नहीं की जाएगी नीलामी () में अगर कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहता है तो वह सीधे राज्य संघों से बात करेगा और इसके लिए किसी भी हाल में खिलाड़ी के एजेंट से बात नहीं की जाएगी। खबरों की मानें तो फ्रेंजाइजी जिन खिलाड़ियों की रिटेन कर रही हैं, उनकी सूची 20 जनवरी तक हर हाल में जारी कर देनी होगी। अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए हैं ये शर्त राज्य संघों से कहा गया है कि अगर वे किसी खिलाड़ी को नीलामी (ipl 2021 mini auction) में शामिल करना चाहते हैं तो वे उनका नाम सारी औपचारिकताओं के साथ भेजें। बीसीसीआई ने नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भी कुछ शर्तें तय की हैं। ऐसे सभी खिलाड़ियों का राज्य संघों के साथ पंजीकरण होना चाहिए और खिलाड़ी कम से कम एक फर्स्ट क्लास या फिर लिस्ट ए मैच खेला हुआ होना चाहिए। बोर्ड ने साथ ही घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी शर्त रखी है और वह यह है कि अगर वे नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें रिटायरमेंट सम्बंधी दस्तावेज राज्य संघों से लेकर पेश करना होगा। 13वें एडिशन का आयोजन यूएई में हुआ था का 13वां एडिशन यूएई में आयोजित किया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण इस टी20 लीग को विदेश में शिफ्ट किया गया था। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें वर्ल्ड के लगभग सभी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं।

India vs Australia: जोश हेजलवुड की करिश्माई गेंद पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा January 16, 2021 at 03:10PM

ब्रिसबेन के तीसरे दिन भारत को अपने अनुभवी बल्लेबाजों और अजिंक्य रहाणे से बड़ी साझेदारी की आस थी। दोनों ने मिलकर सधी हुई शुरुआत भी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शुरुआती सफलता हासिल नहीं करने दी। दोनों ने मिलकर कल के स्कोर 2 विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया और स्कोर को 100 के पार तक ले गए। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज लगातार सही लाइन और लेंथ पर गेंद फेंकते रहे और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी। ऑस्ट्रेलिया को इसका फायदा मिला जब ने पुजारा को आउट कर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। हेजलवुड ने बनाया पुजारा को शिकार हेजलवुड की गेंद पर ऑफ स्टंप के करीब थी और टप्पा लगकर सीधी हो गई। गेंद ने बल्ले का हल्का सा किनारा लिया और विकेट के पीछे टिम पेन ने कोई गलती नहीं की। पुजारा 94 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए उनके और अजिंक्य रहाणे के बीच 45 रन की साझेदारी हुई। टेस्ट क्रिकेट में यह छठा मौका था जब हेजलवुड ने पुजारा को अपना शिकार बनाया। पुजारा को सबसे ज्यादा बार नाथन लायन ने (10 बार) शिकार बनाया है। सीरीज में कई बार फंसे पुजारा सीरीज में इस तरह की गेंद पर काफी परेशान हुए हैं। गेंद ऑफ स्टंप से ऐंगल के साथ अंदर आती है और फिर सीधी लाइन पकड़ती है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस तरह की गेंद पर पुजारा को कई बार आउट किया है। वहीं हेजलवुड की बात करें तो उन्होंने छठी बार चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बनाया है। एशिया के बाहर रहाणे-पुजारा की साझेदारी यूं तो रहाणे और पुजारा दोनों भारतीय बल्लेबाजी का अहम हिस्सा हैं। दोनों तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज हैं। लेकिन एशिया के बाहर इनकी साझेदारी रंग नहीं लाई है। दोनों ने 18 पारियों में 25.22 के औसत से ही रन बनाए हैं। केवल एक बार ही इन दोनों ने मिलकर 50 से ज्यादा रन जोड़े हैं। भारत के पिछले दौरे (2018/19) में ऐडिलेड में इनके बीच 87 रन की साझेदारी हुई थी। वहीं अगर एशिया की बात करें तो इस जोड़ी ने चार शतकीय साझेदारियों के साथ 65.42 के औसत से रन बनाए हैं।

जब रवि शास्त्री ने सिडनी में वॉर्न को जमकर धुना, लेग स्पिनर ने किया याद January 16, 2021 at 03:34PM

ब्रिसबेन दुनिया के महानतम स्पिनर्स में गिने जाते हैं। उनकी फिरकी का जादू दुनियाभर में बोला। हालांकि वॉर्न के टेस्ट करियर की शुरुआत बहुत यादगार नहीं रही थी। इस मैच में वॉर्न कोई करिश्मा नहीं कर पाए थे। वॉर्न ने सिर्फ एक ही विकेट ही लिया था। वॉर्न ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावसकर सीरीज के चौथे मैच में कॉमेंट्री के दौरान उस मैच को याद किया। वॉर्न ने उस मैच में 45 ओवर गेंदबाजी की थी और 150 रन देकर एक विकेट हासिल किया था । वॉर्न ने कहा कि उस मैच में उन्होंने रवि शास्त्री का कैच तब छोड़ा था जब वह 60 के करीब रन बना चुके थे लेकिन इसके बाद उन्होंने मेरी गेंद पर काफी करारे प्रहार किए। वॉर्न ने कहा, 'मैंने पहले मैच में 40 से ऊपर गेंदबाजी की। रवि शास्त्री 66 पर थे जब मैंने उनका कैच छोड़ा और उसके बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का ऐसा कोई कोना नहीं था जहां उन्होंने मेरी गेंद को न मारा हो।' वॉर्न ने भारत के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। साल 2-6 जनवरी 1992 के बीच खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड बून के शतक की मदद से 313 रन बनाए थे। इसके जवाब में रवि शास्त्री के 206 और सचिन तेंडुलकर के नाबाद 148 रन की मदद से भारत ने 483 रन का विशाल स्कोर बनाया था। अपना पहला मैच खेल रहे वॉर्न के लिए यह मैच भुला देने वाला ही रहा। उन्होंने हालांकि शास्त्री के रूप में अपन इकलौता विकेट लिया लेकिन इससे पहले उनकी गेंदबाजी पर जमकर प्रहार किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। यह मैच ड्रॉ रहा था।

देखें: सुरेश रैना की शानदार फील्डिंग, त्रिपुरा के कप्तान को किया रन-आउट January 16, 2021 at 02:28PM

नई दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में उत्तर प्रदेश की त्रिपुरा के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने 0/23 का एक टाइट स्पैल फेंका, 36 नाबाद रनों की पारी खेली और एक शानदार रन-आउट किया। रैना ने बीते साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह अब भी घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। रैना न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि साथ ही शानदार फील्डिंग के लिए भी पहचाने जाते रहे हैं। रैना ने जो रन-आउट किया उसकी काफी चर्चा हो रही है। इसमें रैना ने फुर्ती के साथ-साथ मानसिक तत्परता भी दिखाई। उन्होंने गेंद को जल्दी लपका और फटाफट थ्रो किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा ने अच्छी शुरुआत की। 15.3 ओवर में उसका स्कोर 93/4 का था। उसके कप्तान मणिशंकर मुरासिंह ने मिलिंद कुमार के साथ मिलकर एक साझेदारी बनाई। जब त्रिपुरा की पारी रफ्तार पकड़ने वाली थी रैना ने फील्डिंग में गजब का प्रदर्शन किया। रैना की गेंद पर जब बल्लेबाज ने शॉट खेला तो नॉन-स्ट्राइक ने रन लेने की कोशिश की। लेकिन रैना ने अपनी ही गेंद को पकड़ना और टांगों के बीच में नॉन-स्ट्राइक छोर पर थ्रो कर दिया।

अफरीदी ने पूर्व पाक खिलाड़ियों से कहा, द्रविड़ के नक्शेकदमों पर चलिए January 16, 2021 at 01:58PM

कराची पूर्व कप्तान (Shahid Afirdi) ने पाकिस्तान के पूर्व महान खिलाड़ियों से देश की युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए भारत के महान क्रिकेटर (Rahul Dravid)d के नक्शेकदमों पर चलने की सलाह दी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी द्रविड़ 2016 से 2019 तक भारत की अंडर-19 और भारत ए टीमों के कोच रहे तथा वह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं। लाहौर में एक कार्यक्रम में बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि द्रविड़ ने अंडर-19 स्तर पर युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत की है। अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें बेहतरीन प्रतिभाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जो भी युवा आ रहे हैं, उन्हें हमारे पूर्व महान खिलाड़ियों द्वारा सही तरह से निखारने की जरूरत है। ये इन युवा खिलाड़ियों के साथ काफी कुछ कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि महान खिलाड़ी जैसे इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान और मोहम्मद युसूफ पाकिस्तान की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने में काफी कुछ कर सकते हैं। मोहम्मद आमिर के मुद्दे पर और उनके मिसबाह-उल-हक और वकार यूनिस की कोचिंग में खेलने से इनकार के बारे में अफरीदी ने कहा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट की पुरानी समस्या है। उन्होंने कहा, ‘यहां तक की मेरे समय में भी गेंदबाजों को कोचों से समस्या होती थी। मेरे वकार से मुद्दे जग जाहिर हैं। मुझे लगता है कि यह तभी रोका जा सकता है जब बोर्ड (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) इन नाराज खिलाड़ियों से बात करें और उनकी बात सुनें। ’

IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट-तीसरे दिन का लाइव अपडेट और स्कोर January 16, 2021 at 01:41PM

ब्रिसबेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। रविवार को मैच का तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे। ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भारत भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे और अनुभवी से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। दूसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण तीसरे सत्र में एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका और स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई। मेजबान टीम को 369 रनों पर समेटने के बाद टी टाइम तक भारत अपनी पहली पारी में दोनों ओपनरों के विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए थे। इसके बाद का खेल सम्भव नहीं हो सका क्योंकि बारिश लगातार जारी रही। दिन के अंतिम पहर में बारिश छूटी लेकिन मैदान खेल के लायक नहीं रहा। बाकी के तीन दिनों में भी बारिश की आशंका जताई गई है। दूसरे दिन की नुकसान की भरपाई के लिए शेष तीन दिन का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू हुआ।

सीरीज शुरू होने से पहले ही मिसबाह ने माना, आसान नहीं साउथ अफ्रीका को हराना January 16, 2021 at 05:27AM

कराचीपाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज शुरू होने में अभी वक्त है लेकिन मेजबान टीम के मुख्य कोच ने कहा कि इस टीम को हराना आसाना नहीं है। मिसबाह ने साथ ही कहा कि साउथ अफ्रीका हमेशा ही मुश्किल प्रतिद्वंद्वी रहा है लेकिन पाकिस्तान इस बार घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है। न्यूजीलैंड के निराशाजनक दौरे से लौटी पाकिस्तानी टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। मिसबाह ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका को हराना कभी भी आसान नहीं रहा, लेकिन पाकिस्तान में 13 साल बाद उनके खिलाफ खेलना, हमारे लिए घरेलू परिस्थितियों के कारण फायदेमंद होगा। हमारे पास उनके खिलाफ अपना रेकॉर्ड सुधारने का भी अच्छा मौका है।'

रूट की डबल सेंचुरी के बाद थिरिमाने की जुझारू पारी, श्रीलंका का संघर्ष जारी January 16, 2021 at 05:23AM

गॉल (श्रीलंका)श्रीलंका ने शुरुआती टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां इंग्लैंड से पहली पारी में 286 रन से पिछड़ने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 156 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने (189 गेंद में नाबाद 76 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर कर मेजबान टीम ने अपना संघर्ष जारी रखा। श्रीलंका की टीम अब भी इंग्लैंड से 130 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बचे हुए है। कप्तान (228) की करियर की चौथी दोहरी शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 421 रन बनाए। रूट ने 321 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। दिलरुवान परेरा (109 रन पर चार विकेट) की गेंद पर उनके आउट होने के साथ ही लंच से पहले इंग्लैंड की पहली पारी खत्म हुई। क्रिस गेल (333), वीरेंदर सहवाग (नाबाद 201) और मुशफिकर रहीम (200) के बाद गॉल के मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले रूट चौथे बल्लेबाज बने। श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर सिमट गई थी। थिरिमाने ने पहले विकेट के लिए कुसल परेरा (62) के साथ 101 रन की साझेदारी की। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में छह चौके लगाए। परेरा ने 109 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया और उन्होंने 91 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक पूरा करने के बाद तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर चोटिल हो गए। थिरिमाने दिन के आखिरी सत्र में सैम करन की गेंद पर जैक लीच को कैच देकर वह आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कुशल मेंडिस 65 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाकर लीच का शिकार बने। उन्होंने थिरिमाने के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 320 रन से की थी। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज जोस बटलर 30 रन बनाकर असिता फर्नांडो (44 रन पर दो विकेट) का शिकार बने। फर्नांडो ने अगली गेंद पर कुरेन को खाता खोले बगैर बोल्ड किया जबकि डोम बेस भी खाता खोले बगैर रन आउट हो गए। इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज क्रिस ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोहित ने कहा, बोलते कम हैं नटराजन, हासिल करना चाहते हैं बड़ी सफलता January 16, 2021 at 03:03AM

ब्रिसबेन भारतीय उप कप्तान थांगारासु नटराजन () के ‘मजबूत व्यक्तित्व’ से काफी प्रभावित हैं। रोहित का मानना है कि तमिलनाडु का बाएं हाथ का यह गेंदबाज शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल करने की भूख की बदौलत अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा। नटराजन टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर आए थे। उन्होंने मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रन पर समेट दिया और रोहित के अनुसार यह किसी उपलब्धि से कम नहीं। पढ़ें, रोहित ने पदार्पण करने वाले नटराजन (78 रन देकर तीन विकेट) के बारे में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो नटराजन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। देश के बाहर (अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में) वह पहली बार खेल रहे हैं और इतने अपार अनुभवी बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे थे। यह इतना आसान नहीं था और वह कोई दबाव में भी नहीं थे।’ उन्होंने कहा, ‘पहली गेंद से ही, वह अच्छा था। उसने संयम दिखाया, वह मजबूत व्यक्तित्व का खिलाड़ी है जो ज्यादा बोलता नहीं लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह मजबूत व्यक्तित्व वाला खिलाड़ी है। वह टीम और खुद के लिए अच्छा करना चाहते हैं।’ रोहित ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का मिलाकर अनुभव चार टेस्ट मैचों का था, जिसे देखते हुए बल्लेबाजी के मुफीद विकेट पर ऑस्ट्रेलिया को इतने रन पर समेटने में उनकी तारीफ की जानी चाहिए। रोहित ने कहा, ‘इनमें से ज्यादा गेंदबाज पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। सिराज ने दो मैच खेले हैं और सैनी सिडनी में खेले थे। निश्चित रूप से इनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘... लेकिन उन्होंने काफी अनुशासन दिखाया और अगर मुझे इन गेंदबाजों के प्रदर्शन का आकलन करना हो तो मैं कहूंगा कि उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह अब भी अच्छी पिच है। यह उनके लिए शानदार अनुभव है जिसमें उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करके खुद को परखा।’ भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 62 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

रानी रामपाल बोलीं, अर्जेंटीना दौरे से तैयारियों के बारे में पता चलेगा January 16, 2021 at 03:18AM

ब्यूनस आयर्सभारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में प्रतियोगिताओं के रुकने के लगभग एक साल बाद अर्जेंटीना दौरे से खेल के स्तर के बारे में पता चलेगा। यह महिला टीम अंतरराष्ट्रीय मैचों को फिर से शुरू करने वाली भारत की पहली हॉकी टीम बनेगी, जिसे अर्जेंटीना दौरे पर खेले जाने वाले आठ मैचों के पहले मुकाबले को रविवार को खेलना है। हॉकी इंडिया से जारी बयान में रानी में कहा, ‘यह दुनिया भर में खेल से जुड़े लोगों के लिए एक अजीब तरह का समय रहा है लेकिन हम जिस चीज से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उसे फिर से शुरू करने का एहसास सबसे अच्छा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम कुछ मजबूत टीमों के खिलाफ खुद को परखना चाहते हैं और यह भी समझना चाहते हैं कि फिलहाल हमारा स्तर क्या है।’ रानी ने कहा कि इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से इस साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स से पहले उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धी हॉकी को फिर से शुरू करने के मामले में यह दौरा हमारे लिए वास्तव में अहम है।’ 26 साल की रानी ने कहा, ‘हमारे लिए यह काफी अहम साल है और ऐसी मजबूत टीमों के खिलाफ के कड़ी मेहनत करके हम तोक्यो ओलिंपिक के लिए बेहतर तैयारियों करने के अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ सकेंगे।’ अग्रिम पंक्ति की इस खिलाड़ी ने कहा कि हम सब ओलिंपिक वर्ष के महत्व को समझते हैं लेकिन लगभग एक साल तक प्रतियोगिताओं से दूर रहने के कारण लय हासिल करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि इस वर्ष हमारा उद्देश्य क्या है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इस वर्ष की शुरुआत सही तरीके से करें और कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फिर से लय हासिल करें।’

सिडनी में सिक्योरिटी अफसर ने की थी भारतीय फैन पर नस्लीय टिप्पणी January 16, 2021 at 02:08AM

सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान मेहमान टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर हुई नस्लीय टिप्पणी की जांच जारी है। इस बीच एक ऐसी खबर आ रही है कि उस टेस्ट के दौरान स्टेडियम में मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने भी एक भारतीय दर्शक पर नस्लीय टिप्पणी की थी। जिस भारतीय दर्शक पर यह नस्लीय टिप्पणी हुई है, उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। दर्शक ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि स्टेडियम में मौजूद अधिकारी ने उनसे कहा था कि ‘जहां से आए हो, वहीं चले जाओ।’ पढ़ें, सिडनी में रहने वाले कृष्ण कुमार ने इसके खिलाफ आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को मैदान पर चार बैनर ले जाने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया। इस बैनर में नस्लीय विरोधी संदेश जैसे कि ‘प्रतिद्वंद्विता अच्छी है, नस्लवाद नहीं’, ‘नस्लवाद साथी नहीं’, ‘गौरों का रंग मायने रखता है’ और ‘क्रिकेट आस्टेलिया अधिक विविधताएं लाए’ शामिल है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय दर्शक कुमार को स्टेडियम के गेट पर ही रोक लिया गया और उन्हें बैनर के साथ अंदर नहीं जाने दिया गया। सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि बैनर की साइज बहुत बड़ी है। इसके बाद कुमार ने कहा कि वह सिक्योरिटी सुपरवाइजर से बात करना चाहते हैं। कुमार ने कहा कि इसके बाद अधिकारी ने उन्हें वहां से जाने को कहा। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कुमार के हवाले से कहा, ‘सुरक्षा अधिकारी ने मुझसे कहा कि अगर तुम्हें इस मामले को उठाना है तो वहीं चले जाओ, जहां से आए हो। मेरे पास बहुत छोटा सा बैनर था। इसे मैंने अपने बच्चों के पेपर से बनाया था।’ कुमार से कहा गया कि इस बैनर को वह अपने कार में ही छोड़ का आएं। कुमार ने कहा कि लंबी जांच और सुरक्षा अधिकारियों के काफी तेज चिल्लाने के बाद उन्होंने आखिरकार विक्टर टम्पर की ओर अपनी सीट ले ली लेकिन जहां वह बैठे थे, वहां और उनके आसपास अधिक सुरक्षा मुहैया करा दी गई और इसमें भारतीय मूल की एक महिला सुरक्षा अधिकारी भी थीं और वह दूसरी भाषा में बात कर रही थीं।

रोहित बोले, ऐसे शॉट खेलने का पछतावा नहीं, यूं ही स्ट्रोक्स लगाता रहूंगा January 16, 2021 at 01:09AM

ब्रिसबेनस्टार बल्लेबाज () गलत समय पर आउट होने के कारण हो रही अपनी आलोचना को अच्छी तरह समझते हैं लेकिन भारतीय उप कप्तान को नाथन लियोन की गेंद पर उस शॉट को खेलने का ‘कोई पछतावा’ नहीं है। उन्होंने कहा है कि यह गेंदबाजों को दबाव में लाने का उनका तरीका है। गाबा टेस्ट में रोहित 74 गेंद में 44 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन लियोन की गेंद को मिडविकेट पर उठाने की कोशिश में आउट हो गए।यह उसी तरह का शॉट है जो टेस्ट मैचों में शुरू में भी उनके आउट होने का कारण बनता था। पढ़ें , 'लियोन ने दिखाई चतुराई'रोहित ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आपके पास हमेशा एक प्लान होता है और वास्तव में मुझे उस शॉट को खेलने का कोई पछतावा नहीं है। मैं हमेशा गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहता हूं। नाथन लियोन चतुर गेंदबाज है और मुझे ऐसी गेंदबाजी की जिसमें मेरे लिए गेंद को कुछ ऊपर उठाना मुश्किल हो गया।’ कॉमेंट्री बॉक्स में उनके शॉट चयन की आलोचना की गई। रोहित अच्छी शुरुआत कर बड़ा स्कोर बना सकते थे जिससे भारत का स्कोर स्टंप तक दो विकेट पर 62 रन हो गया। क्यों खेला ऐसा शॉट, रोहित ने बतायारोहित निराशा को समझते हैं लेकिन उन्होंने बताया कि उन्होंने इस तरह का स्ट्रोक क्यों खेला। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि यह (वो शॉट) कहीं से भी आ गया। यह ऐसा शॉट है जो मैं पहले भी अच्छा खेलता रहा हूं। मैं इस शॉट को खेलना चाहता हूं और इस टीम में इसी तरह की भूमिका निभाता हूं। जब ऐसा होता है तो यह खराब दिखता है लेकिन मैं ज्यादा नहीं सोचता क्योंकि मेरा ध्यान इस ओर होता है कि जब मैं क्रीज पर पहुंचूं तो उपयोगी साबित हो सकूं।’ आगे भी खेलता रहूंगाइस सीनियर खिलाड़ी ने इस शॉट को खेलने के अपने इरादे के बारे में कहा, ‘ऐसा कहने का मतलब है कि मैं एक प्रक्रिया का पालन करना चाहता हूं। कभी कभार आप आउट हो जाते हो और कभी कभार यह रस्सी (बाउंड्री) के ऊपर से चला जाता है। ईमानदारी से कहूं तो मेरा आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद रहा। जैसा कि मैंने कहा कि ये मेरे शॉट हैं और मैं इन्हें खेलना जारी रखूंगा।’ आलोचकों के बारे में सोचना का वक्त नहीं रोहित पहले से कहते हैं कि उनके पास अपने आलोचकों की बातों पर सोचने के लिए ज्यादा समय नहीं ह, वह इसके बजाय ध्यान उस भूमिका पर लगाना चाहेंगे जो उनकी टीम उनसे चाहती है। रोहित ने कहा, ‘टीम ने मुझ पर काफी भरोसा दिखाया है। टीम मुझसे जो चाहती है, मुझे वही करना होगा और कहीं भी कुछ होता है, उसके बारे में चिंता नहीं करनी, भले ही लोग कुछ भी बात करते रहें।’ ऑफ स्टंप की ओर क्यों थे रोहितरोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक अपनी सभी तीन पारियों में 27 और 52 (सिडनी में) से और ब्रिसबेन में 44 रन बनाए हैं। उन्होंने सिडनी में और यहां ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को बखूबी निपटने के लिए तकनीकी सांमजस्य बिठाने के बारे बात करते हुए कहा, ‘सिडनी में ज्यादा उछाल नहीं था इसलिए मैं लेग स्टंप की ओर रह रहा था। यहां मैं जानता था कि दो दांहिने हाथ के गेंदबाज (पैट कमिंस और जोश हेजलवुड) किस लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करेंगे, वे हमेशा आपको ऑफ स्टंप के बाहर करने की कोशिश करते रहते हैं। इसलिए मैं थोड़ा ऑफ स्टंप की ओर था।’

नाथन लायन ने बताया गाबा में भारतीय बल्लेबाजों को फांसने का प्लान January 16, 2021 at 12:06AM

ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने कहा है कि गाबा (Gaba) में भारत के साथ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच ( Fourth Test) में वह ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी दरार पर (Bowling in Cracks) निशाना बनाकर वहां गेंदबाजी करके फायदा उठाना चाहते हैं। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे लॉयन की नजरें इस सीरीज में 400 विकेट लेने पर है। उन्होंने रोहित शर्मा को आउट करके अपना 397वां विकेट पूरा किया है। लॉयन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘पिच कल (पहले दिन) ही तीसरे दिन जैसी लग रही थी। इसमें कुछ दरारें नजर आ रही थी, इसलिए मैंने इसे निशाना बनाने की कोशिश की। मैं आमतौर पर टिम पेन के दाएं दस्ताने पर गेंद करता हूं, जोकि ऑफ स्टंप के बाहर लगभग एक फीट की दूरी पर है। इस विकेट पर अच्छी दरारें हैं, इसलिए उम्मीद करता हूं कि यहां से मुझे कुछ मदद मिल सकती है।’ लॉयन ने कहा कि वह वह ऋषभ पंत के खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘ऋषभ मेरे खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश करता है और मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हूं। उनके साथ प्रतिस्पर्धा हमेशा से शानदार रहा है।’ लॉयन के माता पिता भी गाबा में उनका 100वां टेस्ट मैच देख रहे हैं। उन्होंने कहा बायो बबल के कारण वह अपने माता पिता से नहीं मिल सकते हैं। लॉयन ने कहा, ‘मैं अपने माता पिता तथा सभी दोस्तों के साथ डिनर पर जाना चाहता था, लेकिन बायो बबल के कारण यह संभव नहीं है।’

14 साल बाद पाक पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम, दो सप्ताह रहेगी क्वारंटीन January 15, 2021 at 11:40PM

सीरीज के मैच कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ चेहरे पर मास्क लगाए शनिवार को कराची एयरपोर्ट पहुंचे। मेहमान प्रोटियाज टीम टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कराची में ही 14 दिन क्वारंटीन में समय गुजारेगी।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम चार्टर्ड विमान से शनिवार को कराची पहुंच गई। मेजबान पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम मेजबान पाकिस्तान (Pakistan vs South Africa) के साथ 26 जनवरी से 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का समापन 14 फरवरी को होगा।


14 साल बाद पाक पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम, दो सप्ताह रहेगी क्वारंटीन

सीरीज के मैच कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ चेहरे पर मास्क लगाए शनिवार को कराची एयरपोर्ट पहुंचे। मेहमान प्रोटियाज टीम टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कराची में ही 14 दिन क्वारंटीन में समय गुजारेगी।



कराची पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम
कराची पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम

साल 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली दक्षिण अफ्रीका टेस्ट खेलने वाली तीसरी टीम है। आतंकी हमले के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा किया था।



साउथ अफ्रीका की 21 सदस्यीय टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची
साउथ अफ्रीका की 21 सदस्यीय टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची

दक्षिण अफ्रीकी स्क्वॉड :

क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेंबा बावूमा, एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, कगीसो रबादा, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, रासी वान डे डुसन, एनरिच नोर्त्जे, वियान मूल्डर, लूथो सपामला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, काइल वेरेयने, सरेल एर्वी, कीगन पीटरसन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डेरेन डुपाविलियन, मार्को जांसेन।



चेहरे पर मास्क लगाए पहुंचे खिलाड़ी
चेहरे पर मास्क लगाए पहुंचे खिलाड़ी

पाकिस्तान टीम नए साल 2021 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद दक्षिण फ्रीकी टीम पाकिस्तान पहुंची है।



26 जनवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट
26 जनवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट

दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। 26 जनवरी को पहला टेस्ट कराची में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 4 फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।



2007 में किया था पिछला दौरा
2007 में किया था पिछला दौरा

दक्षिण अफ्रीकी टीम पिछले 14 साल में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है। प्रोटियाज टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा साल 2007 में किया था। उस समय दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले गए थे।



सचिन सहित क्रिकेट जगत ने हार्दिक पंड्या के पिता के निधन पर जताया दुख January 15, 2021 at 10:09PM

दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए लिखा, 'हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं पंड्या परिवार के साथ हैं. ईश्वर पंड्या बदर्स को मुश्किल समय का सामना करने की हिम्मत दे.'

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पिता हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya) का शनिवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। हिमांशु ने अपने बेटों हार्दिक और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ियों सहित पूर्व क्रिकेटर्स ने हार्दिक के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।


सचिन सहित क्रिकेट जगत ने हार्दिक-क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर जताया दुख

दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए लिखा, 'हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं पंड्या परिवार के साथ हैं. ईश्वर पंड्या बदर्स को मुश्किल समय का सामना करने की हिम्मत दे.'



रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावसकर, बोले यह गैर-जिम्मेदाराना शॉट है January 15, 2021 at 10:22PM

ब्रिसबेन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 44 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने नाथन लायन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह मिड-विकेट पर मिशेल स्टार्क के हाथों कैच आउट हो गए। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर () रोहित के इस शॉट से काफी नाराज हैं। गावसकर ने रोहित की बल्लेबाजी को 'गैर-जिम्मेदाराना' करार दिया। उन्होंने कहा कि रोहित एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्हें ऐसा शॉट नहीं खेलना चाहिए। रोहित 44 पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया अच्छी स्थिति में नजर आने लगा है। गावसकर ने चैनल 7 पर कॉमेंट्री करते हुए कहा, 'सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गैर-जिम्मेदराना शॉट खेला है।' गावसकर ने कहा, 'क्यों? क्यों? क्यों?' मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह शॉट क्यों खेला। इस शॉट की कोई जरूरत नहीं थी। लॉन्ग ऑन पर फील्डर है, स्क्वेअर लेग पर फील्डर है। आपने अभी पहले कुछ चौके लगाए हैं, आपको ऐसे शॉट खेलने की क्या जरूरत है? आप एक सीनियर खिलाड़ी हैं, इस शॉट को खेलने का कोई बहाना नहीं है, बेशक आप इस खराब शॉट खेलने का कोई बहाना नहीं बना सकते। उन्होने कहा, 'बिलकुल गैर-जरूरी विकेट। आपने ऑस्ट्रेलिया को विकेट तोहफे में दे दिया। यह टेस्ट मैच क्रिकेट है। आपको शुरुआत करने के बाद इसे बड़ी सेंचुरी में बदलना होता है। खासतौर से तब, जबकि सामने वाली टीम ने 369 रन बनाए हों।' इससे पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 369 पर समेट दिया। भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू कर रहे टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने भी तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

ब्रिसबेन में बरसात ने धोया आखिरी सेशन, ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत January 15, 2021 at 09:13PM

ब्रिसबेन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दो विकेट 62 रन बनाए। बारिश के कारण चाय के बाद का खेल नहीं हो पाया। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 369 से 307 रन पीछे है। रविवार को तीसरे दिन खेल आधा घंटा जल्दी शुरू होगा। यानी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा। रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत करते हुए 74 गेंद में 44 रन बनाए लेकिन एकाग्रता टूटने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। अपना सौवां टेस्ट खेल रहे नाथन लायन ने उन्हें डीप में मिशेल स्टार्क के हाथों लपकवाया। इससे पहले शुभमन गिल (सात) ने पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया। चाय ब्रेक के समय चेतेश्वर पुजारा आठ और अजिंक्य रहाणे दो रन बनाकर खेल रहे थे। रोहित ने कमिंस और जोश हेजलवुड को बखूबी खेला और अपनी पारी में छह चौके भी लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी भी की जबकि पुजारा दूसरा छोर संभालकर खेलते रहे। इससे पहले भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट पहले ही सत्र में लेकर उसे पहली पारी में 369 रन पर आउट कर दिया। शार्दुल ठाकुर ने 94 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि पहला टेस्ट खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 89 और टी नटराजन ने 78 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए। अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के इन गेंदबाजों का प्रदर्शन इसलिए भी काबिले तारीफ है कि इनके पास टेस्ट क्रिकेट का अनुभव नहीं है और सामने ऑस्ट्रेलिया जैसा प्रतिद्वंद्वी है। पांच मुख्य गेंदबाजों के चोट के कारण नहीं खेल पाने से भारत को नेट गेंदबाज नटराजन और सुंदर को इस मैच में उतारना पड़ा। लायन ने 22 गेंद में 24 और मिशेल स्टार्क ने 35 गेंद में 20 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 350 रन के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा पर 350 से अधिक रन बनाने के बाद कभी कोई टेस्ट नहीं गंवाया है। अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 274 रन से आगे खेलते हुए टिम पेन (50) और कैमरन ग्रीन (47) ने 98 रन की साझेदारी पूरी की। ठाकुर ने पेन को दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ग्रीन की भी एकाग्रता टूटी और वह सुंदर की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस को ठाकुर ने पगबाधा आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 311 रन से आठ विकेट पर 315 रन हो गया। इसके बाद स्टार्क और अपना सौवां टेस्ट खेल रहे लियोन ने 39 रन जोड़े और टीम को 350 रन के पार पहुंचाया । सुंदर ने लियोन को बोल्ड किया जबकि नटराजन ने जोश हेजलवुड को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।

जो रूट ने डबल सेंचुरी जड़ रचा इतिहास, बना डाले ये 2 कीर्तिमान January 15, 2021 at 08:14PM

नई दिल्ली इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान () ने श्रीलंका () के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। मेजबान टीम के खिलाफ पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने के साथ रूट टेस्ट क्रिकेट में दो डबल सेंचुरी जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से 7 कप्तानों ने एक बार दोहरा शतक जड़ा था। गॉल टेस्ट के तीसरे दिन रूट ने 291 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया। रूट के टेस्ट करियर का ओवरऑल ये चौथा दोहरा शतक है। उन्होंने इस दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया। रूट ने बेयरस्टो और लॉरेंस के साथ की शतकीय साझेदारी 30 वर्षीय रूट ने डेन लॉरेंस (Dan Lawrence) के साथ चौथे विकेट के लिए 173 रन जोड़े वहीं जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। रूट ने जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ 113 गेंदों पर 68 रन जोड़े। श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में मेहमान इंग्लैंड ने के दम पर पहली पारी में 8 विकेट पर 403 रन बना लिए हैं। रूट 312 गेंदों पर 223 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की बढ़त 268 रन की हो गई है। रूट के 8000 टेस्ट रन पूरे रूट ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर के 8000 रन भी पूरे कर लिए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। मॉडर्न क्रिकेट के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रूट ने ये कारनामा अपने 98वें टेस्ट में किया। रूट ने इससे पहले 97 टेस्ट मैच में कुल 7823 रन बनाए थे जिसमें 17 शतक और 49 अर्धशतक शामिल है।

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके 'हिटमैन' रोहित, ट्विटर यूजर्स भड़के January 15, 2021 at 09:08PM

नई दिल्ली वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से फेमस () ने 4 मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया () के खिलाफ पहली पारी में शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके। रोहित फिर स्पिन गेंदबाज की फ्लाइट को समझ नहीं सके और कंगारुओं को अपना विकेट गिफ्ट कर बैठे। रोहित के खराब शॉट सिलेक्शन को देख सोशल मीडिया पर फैंस गुस्से में आग बबूला हो गए। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर (Nathan Lyon) ने रोहित के लिए जो जाल बिछाया था उसमें 'हिटमैन' आसानी से फंस गए। लायन ने रोहित के लिए डीप स्क्वॉयर लेग और लॉन्ग पर फील्डर लगाया था। इस स्पिनर ने फ्लाइट डिलिविरी डाल रोहित को शॉट खेलने पर मजबूर किया और गेंद सीधे मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने लॉन्ग ऑन पर लपक लिया। रोहित को इस तरह से आउट होता देख दिग्गज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) और पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) खासे नराज दिखे। यहां तक की फैंस भी रोहित के आउट होने के तरीके का पचा नहीं पाए। रोहित ने 74 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने कहा कि रोहित जैसा अनुभवी बल्लेबाज जिस तरह से शॉट खेलने को बाध्य हुआ वो अक्षम्य है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 369 रन के जवाब में टी तक 2 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल टी के बाद शुरू नहीं हो सका है।