Wednesday, July 29, 2020

फुटबॉल लीग ला लिगा में चौथे नंबर की सेविला टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव, मैक्सिको की गोल्फ प्लेयर गैबी लोपेज भी संक्रमित July 29, 2020 at 07:58PM

स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में इस साल चौथे नंबर पर रहने वाले सेविला क्लब का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, क्लब ने खिलाड़ी का नाम नहीं बताया। बयान में कहा कि खिलाड़ी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया था और वह घर पर आइसोलेट है। वहीं, मैक्सिको की गोल्फर गैबी लोपेज कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

सेविला ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव प्लेयर ला लिगा के खत्म होने के बाद छुट्टी पर चला गया था। हाल ही में लौटने पर उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सेविला को 6 अगस्त को यूरोपा लीग में रोमा से खेलना है। इसके अलावा बी डिविजन की टीम अल्मीरा का खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

सभी सामान को किया गया सैनिटाइज किया गया
सेविला क्लब ने कहा कि खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रेनिंग कैंप को फिलहाल रोक दिया गया है। वहीं, खेल और स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उसके बाद ट्रेनिंग में इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीजों को सैनिटाइज भी किया गया।

सभी खिलाड़ियों के दो राउंड के टेस्ट करवाए गए, रिपोर्ट आना बाकी
क्लब की ओर से कहा गया है कि पहले ही सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के दो राउंड के कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं। दूसरे राउंड का रिपोर्ट गुरुवार को आने की उम्मीद है। रिपोर्ट आने के बाद फैसला किया जाएगा कि ट्रेनिंग फिर से शुरू होंगे या नहीं।

रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर भी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
एक दिन पहले ही स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर मारियानो डियाज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद डियाज 8 अगस्त को चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। क्लब ने इसकी पुष्टि की है।

रियाल क्लब ने एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार को कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इसमें मारियानो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, वे स्वस्थ हैं और रिपोर्ट आने के बाद से ही अपने घर में ही आइसोलेट हो गए हैं और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

एलपीजीए टूर खिलाड़ी गैबी लोपेज कोरोना पॉजिटिव
मैक्सिको की गोल्फर गैबी लोपेज कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वे एलपीजीए (लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन) टूर प्लेयर हैं। अमेरिका के ओहियो में 5 महीने बाद टूर की वापसी हुई है। लोपेज ने जनवरी में पहला एलपीजीए इवेंट जीता था। लोपेज ने कहा, ‘‘मैं लंबे ब्रेक के बाद खेलने को लेकर खुश थी, लेकिन अब थोड़ी निराश हूं कि मुझे और इंतजार करना पड़ेगा। मैं किसी और को रिस्क में नहीं डालना चाहती हूं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैक्सिको की गोल्फर गैबी लोपेज ने इसी साल जनवरी में पहला एलपीजीए इवेंट जीता था। उन्होंने कहा- मैं किसी और को रिस्क में नहीं डालना चाहती हूं। -फाइल फोटो

'20 की टीम में 22 तो पेसर हैं', अख्तर का निशाना July 29, 2020 at 06:40PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने एक बार फिर टीम प्रबंधन को निशाने पर लिया है। पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ( Test Series) के लिए चुनी गई टीम में कई तेज गेंदबाजों को चुना है और इसी पर अख्तर ने सवाल उठाया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के स्पष्ट विचारों की कमी का सवाल उठाया है। शोएब अख्तर और पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम को लेकर चर्चा की। अख्तर से जब पूछा गया कि 5 अगस्त से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में अंतिम 11 में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिल सकती है तो इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है। उन्होंने 20 सदस्यीय टीम में ज्यादा तेज गेंदबाजों को चुने जाने पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता कि टीम में किसे जगह मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने 20 लोगों की टीम की घोषणा की है। उन 20 में 22 फास्ट बोलर हैं। अब देखते हैं किसको जगह मिलती है। यह सब कैप्टन और टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है वह किस सोच के साथ जाना चाहते हैं।' अख्तर ने कहा, 'वे क्या चाहते हैं और पिच कैसी है? मैनेजमेंट पूरी तस्वीर को कैसे देखता है। वे क्या करेंगे इस बारे में मुझे कुछ आइडिया नहीं है। जब टीम लिस्ट सामने आ जाएगी तब आपको पता चलेगा कि आखिर वे चाहते हैं। तब तक हमें कुछ नहीं पता।' इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम-उल-हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, यासिर शाह खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर एश्ले बार्टी ने यूएस ओपन से नाम वापस लिया, कहा- फ्रेंच ओपन में भी नहीं खेलने पर विचार कर रही हूं July 29, 2020 at 07:19PM

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी (24) ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वे कोरोना महामारी के चलते अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकती हैं। डिफेंडिंग चैम्पियन बार्टी ने इस साल फ्रेंच ओपन को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वे इस टूर्नामेंट में खेलेंगी या नहीं, इसकी घोषणा जल्द करेंगी।

इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है। इसके बाद पेरिस में फ्रेंच ओपन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा। बार्टी ने करियर में अकेला ग्रैंड स्लैम 2019 में फ्रेंच ओपन जीता है। चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंड्रोसोवा को 6-1, 6-3 से हराया था।

यूएस ओपन नहीं खेलने का फैसला मेरे लिए काफी कठिन था
हैराल्ड सन न्यूजपेपर के मुताबिक बार्टी ने कहा, मेरी टीम और मैंने यह फैसला किया है कि हम यूएस (अमेरिका) की यात्रा नहीं कर सकते हैं। इस कारण वेस्टर्न और साउथर्न ओपन के अलावा यूएस ओपन में भी नहीं खेल सकेंगे। मैं दोनों इवेंट्स को बहुत पसंद करती हूं, इसलिए यह मेरे लिए कठिन फैसला था। फिलहाल, कोरोना के कारण दुनियाभर में हालात ठीक नहीं है, इसलिए मेरी टीम और मैं टूर्नामेंट में अच्छा महसूस नहीं करते।’’

बार्टी इस बार अपना फ्रेंच ओपन खिताप बचाने के लिए उतरेंगी या नहीं, इस पर फैसला बाद में करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंच ओपन को लेकर मेरा फैसला जल्द बताऊंगी। डब्ल्यूटीए (वुमन टेनिस एसोसिएशन) यूरोपिनय टूर्नामेंट भी होना है, उसको लेकर भी मुझे और मेरी टीम को फैसला करना है।’’

पुरुष सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच भी नाम वापस ले सकते हैं
पुरुष रैंगिंक में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी यूएस ओपन को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि वे कोरोना के कारण इस साल टूर्नामेंट में खेलें या नहीं, यह फैसला नहीं कर पा रहे हैं। जोकोविच ने कहा था कि अमेरिका में कोरोना के मामलों का घटना और बढ़ना यूएस ओपन के लिए ठीक नहीं है। वहीं, सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर चोट के कारण पहले ही इस साल किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने की बात कह चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्टी ने करियर में अकेला ग्रैंड स्लैम 2019 में फ्रेंच ओपन जीता है। चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंड्रोसोवा को 6-1, 6-3 से हराया था।

वेस्टइंडीज को हराने वाली इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं, माइकल वॉन ने कहा- पाकिस्तान टीम बेहतरीन, इंग्लैंड में चौंका सकती है July 29, 2020 at 06:25PM

पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित कर दी गई है। जुलाई में वेस्टइंडीज को 2-1 से सीरीज हराने वाली इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेलना है।

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच 13 और तीसरा टेस्ट 21 अगस्त से खेला जाएगा। यह दोनों ही मैच साउथैम्टन में बायो-सिक्योर माहौल में होंगे। कोरोनावायरस के कारण वेस्टइंडीज सीरीज की तरह यह मैच भी बगैर दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

इंग्लैंड 21 दिन में 3 टेस्ट खेलेगी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नेशनल चीफ सेलेक्टर एड स्मिथ ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट खेलने के बाद अब हम पाकिस्तान से भी ऐसी ही सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। अगले तीन हफ्ते में टीम 15 दिन टेस्ट खेलेगी। एक अगस्त से काउंटी क्रिकेट की भी शुरुआत हो रही है। हम बायो-सिक्योर माहौल के लिए रिजर्व खिलाड़ी रखना चाहते हैं, लेकिन हम नए रिजर्व खिलाड़ियों को काउंटी खेलने के मौके भी दे सकते हैं।’’

इंग्लैंड को बेहतर खेल दिखाना होगा
वहीं, पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से कहा, ‘‘पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के मुकाबले काफी अच्छी टेस्ट टीम है। यही कारण है कि मैं भी इस सीरीज का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं। निश्चिततौर पर पाकिस्तान सबको चौंका सकती है। यदि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की तरह खेल दिखाया, तो मुश्किल में पड़ सकती है।’’

बाबर और अजहर शानदार बल्लेबाज
वॉन ने कहा, ‘‘बाबर आजम और अजहर अली दो दाएं के बल्लेबाज काफी शानदार हैं। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि इंग्लिश कंडीशन में कैसे खेला जाता है। यदि पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है, तो उनका यह प्लान होगा कि वे बड़ा स्कोर बनाएं। बेशक वे इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देंगे।’’

इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

रिजर्व प्लेयर: जेम्स ब्रैसी, बेन फॉक्स, जैक लीच और डैन लॉरेंस।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में करियर के 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए थे।

लाइफ टाइम बैन पर 20 साल बाद अजहरूद्दीन ने कहा- मैं नहीं जानता किस कारण से मुझ पर प्रतिबंध लगा था July 29, 2020 at 05:51PM

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर लगे लाइफ टाइम बैन के बाद उनका जीवन काफी बदल गया था, जो अब सामान्य हो गया है। इस प्रतिबंध के 20 साल बाद उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह बैन उन पर किन कारणों से लगाया गया था। दरअसल, मैच फिक्सिंग के मामले में शामिल के कारण उन पर दिसंबर 2000 में यह प्रतिबंध लगा था।

इसके बाद अजहरुद्दीन ने काफी लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी, जिसकी सफलता उन्हें 2012 में मिली। इस साल आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने बैन हटा दिया था। कोर्ट इस प्रतिबंध को गैरकानूनी करार दिया था।

12 साल बाद मुझे निर्दोष शाबित होकर खुशी मिली
अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान की क्रिकेट वेबसाइट को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके लिए किसी पर भी आरोप नहीं लगाना चाहता हूं। मैं सच में नहीं जानता कि यह प्रतिबंध मुझ पर किन कारणों से लगाया गया था। इसके बाद मैंने लड़ाई लड़ने का मन बनाया और मैं खुश हूं कि 12 साल बाद मुझे निर्दोष शाबित किया गया। मुझे हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया और बीसीसीआई की मीटिंग में भी शामिल होता हूं। इन सबसे मुझे खुशी मिली है।’’

‘जो किस्मत में होता है, वही मिलता है’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि जो आपकी किस्मत में होता है, वही आपको मिलता है। मुझे नहीं लगता कि 99 टेस्ट का मेरा रिकॉर्ड टूटेगा, क्योंकि अच्छा खिलाड़ी तो 100 से ज्यादा टेस्ट तो खेलेगा ही।’’ अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट में 45 की औसत से 6215 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में वे 11वें भारतीय हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट के साथ पहले भारतीय हैं।

हैदराबाद स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम अजहर के नाम पर रखा गया
पिछले साल ही हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम अजहर के नाम पर रखा गया था। अजहर ने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि 1989 के पाकिस्तान दौरे के लिए मेरा सेलेक्शन नहीं होगा, क्योंकि मैं बहुत खराब फॉर्म में था। मुझे आज भी याद है कि कराची में जहीर भाई ( पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर जहीर अब्बास) हमारी प्रैक्टिस देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या प्रोब्लम है। मैंने समस्या बताई तो उन्होंने मुझे ग्रिप थोड़ी बदलने को कहा। मैंने वही फॉलो किया और फिर रन बनने लगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट में 45 की औसत से 6215 रन बनाए हैं। 334 वनडे में उनके नाम 36.9 की औसत से 9378 रन हैं। -फाइल फोटो

बदल सकती है IPL 2020 के फाइनल की तारीख July 29, 2020 at 05:14PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गर्वनिंग काउंसिल टूर्नमेंट के फाइनल () की तारीख 8 नवंबर से बढ़ाकर 10 नवंबर करने पर विचार हो सकती है। इसके पीछे सभी हितधारकों- खासतौर पर प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया- को दिवाली के सप्ताह (Diwali 2020 date) का अधिक इस्तेमाल करने का मौका मिल सके। इस पर कोई आखिरी फैसला अगले तीन दिनों में होने वाले गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा। इस साल दिवाली 14 नवंबर को है। दो दिन बढ़ जाने का अर्थ यह है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे (India tour of Australia 2020) के लिए यूएई से सीधा उड़ान भरेगी और भारत नहीं आएगी। IPL की तारीखें (IPL Schedule) 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच घोषित की गई थीं। बीते एक सप्ताह से इन्हीं तारीखों पर चर्चा हो रही है। हालांकि जब इस सप्ताहंत आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक (IPL GC meeting on weekend) टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, इसमें फाइनल को दो दिन आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। इससे यह टूर्नमेंट 51 दिन से बढ़कर 53 दिन का हो जाएगा। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीते सप्ताह ही खबर दी थी कि प्रसारणकर्ता इस शेड्यूल से बहुत ज्यादा खुश नहीं है। और उसने इसे लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई हैं। स्टार का दिवाली के सप्ताह का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहता है। इसके बाद आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने इसे 26 के बजाय 19 सितंबर से करवाने का फैसला किया। इससे लीग 44 के बजाय 51 दिनों की हो गई। अगर इस बार भी तारीख बढ़ाई जाती है तो यह पहला मौका होगा जब लीग का फाइनल रविवार (IPL Final 2020) को नहीं होगा। 10 नवंबर को मंगलवार है। लेकिन मामले को करीब से देख रहे लोगों का कहना है, 'दिवाली का पूरा सप्ताह ही वीकएंड होता है, तो इसमें कोई समस्या नहीं होगी। BCCI के सूत्रों ने पहले कहा था कि फाइनल की तारीख को 8 से 10 नवंबर करना संभव नहीं होगा क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ किए गए कमिटमेंट के चलते भारतीय टीम को आईपीएल के फौरन बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलना है। यानी अब अगर तारीख बढ़ जाती है तो भारतीय टीम यूएई से टूर्नमेंट के बाद सीधा ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल जाएगी। हालांकि पहले योजना थी कि वहां जाने से पहले खिलाड़ी भारत लौटेंगे। मामले को करीब से देखने वाले सूत्र का कहना है, 'यहां तक कि वे खिलाड़ी जिनका कोई आईपीएल मैच बाकी नहीं है वे भी यूएई में ही रहेंगे और वहीं कैंप में प्रैक्टिस करेंगे। जैसे ही आईपीएल समाप्त होगा बाकी खिलाड़ी- जो नॉक आउट मैच खेलने में व्यस्त थे- बाकी टीम के साथ जुड़ जाएंगे और पूरी टीम वहां से एक साथ उड़ान भरेगी।' इन सब फैसलों पर अभी हालांकि विचार ही हो रहा है और आखिरी फैसला गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा।

आईपीएल से पहले भारत में ट्रेनिंग कैंप लगना मुश्किल, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के लिए रिस्क नहीं लेना चाहती July 29, 2020 at 05:10PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप लगना मुश्किल लग रहा है। सूत्रों की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोरोना के बीच बड़े खिलाड़ियों को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता है। यह कैंप 18 अगस्त से 4 सितंबर तक लगना है, लेकिन अब तक बीसीसीआई की ओर से गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटेरा स्टेडियम में पहली बार कोई टीम ट्रेनिंग करेगी। यह ट्रेनिंग बायो सिक्योर माहौल में होनी है। इस कैंप के लिए जीसीए ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में होगा।

खिलाड़ियों को काफी ज्यादा यात्राएं करनी होंगी
बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो, यदि खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप होता है, तो उन्हें ज्यादा यात्राएं करनी पड़ेंगी। सबसे पहले उन्हें घर से अहमदाबाद आना होगा। यहां से फिर दुबई के लिए रवाना होंगे। ऐसे में कोरोना के बीच उनके लिए खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई उनके लिए ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहता है।

मोटेरा में रेड बॉल से ट्रेनिंग करेंगे खिलाड़ी
जीसीए के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘कैंप को लेकर बीसीसीआई से अब तक हमें कोई औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि, यह भी सोचने वाली बात है कि खिलाड़ी रेड बॉल से ट्रेनिंग क्यों करेंगे, जबकि उन्हें पूरी तरह से एक अलग फॉर्मेट में खेलना है।’’

धर्मशाला में भी कैंप लगाने पर विचार हुआ था
जीसीए से जुड़े सूत्र ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप के लिए वेन्यू को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन मोटेरा का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। भारतीय टीम के कैम्प के लिए धर्मशाला के नाम पर भी विचार किया था। लेकिन मोटेरा के नए बने स्टेडियम में फैसिलिटी ज्यादा अच्छी हैं। यह स्टेडियम काफी बड़ा है। ऐसे में बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग कैंप आसानी से लगाया जा सकता है।

धोनी की टीम सबसे पहले 10 या 11 अगस्त को दुबई पहुंच सकती है
आईपीएल टीमें यूएई की डेजर्ट सिटी में खेलने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले दुबई के लिए रवाना होगी। टीम 10 या 11 अगस्त को दुबई रवाना हो सकती है। सीएसके टीम मैनेजमेंट के सूत्रों के मुताबिक, टीम 15 अगस्त के पहले दुबई में ट्रेनिंग कैंप शुरू कर सकती है। टीम रविवार को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद चार्टर्ड प्लेन बुक कराएगी।

सीएसके के सूत्रों ने बताया, ‘‘हमारी योजना है कि पूरी स्क्वॉड 8 अगस्त के बाद कभी भी दुबई रवाना हो जाए ताकि हम दूसरा हफ्ता खत्म होने के पहले कैंप शुरू कर दें। बीसीसीआई की एसओपी के बाद हम ट्रैवल प्लान फाइनल करेंगे। मौजूदा हालात में खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।’’

कई फ्रेंचाइजी दुबई में ही ट्रेनिंग कैंप लगाएंगी
न सिर्फ सीएसके बल्कि अन्य टीमों की योजना भी लीग के दो-तीन हफ्ते पहले दुबई में ट्रेनिंग करने की है। प्रस्तावित कैंप सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि कुछ फ्रेंचाइजी दुबई में कैंप शुरू करना चाहती है। यह जरूरी भी है क्योंकि खिलाड़ी लंबे समय से खेले नहीं है। हमें फ्रेंचाइजी के इन कैंप से कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, इस दौरान नेशनल टीम का कैंप भी है। हम बेहतर समाधान देख रहे हैं। अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।’’

एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बताया, ‘‘हम दुबई में कैंप 5 सितंबर से शुरू कर सकते हैं। हम विदेशी खिलाड़ियों के संपर्क में हैं और उन्हें ट्रेनिंग में कोई दिक्कत नहीं है।’’ अधिकतर फ्रेंचाइजी दुबई और अबु धाबी में कैंप लगाना चाहती हैं। आईसीसी एकेडमी भी उनकी पसंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले 10 या 11 अगस्त को दुबई रवाना हो सकती है। 15 अगस्त के पहले ट्रेनिंग कैंप शुरू कर सकती है। -फाइल फोटो

दो बार टॉस जीतकर भी पहले बल्लेबाजी नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ा: वॉल्श July 29, 2020 at 04:33PM

मैनचेस्टर दिग्गज तेज गेंदबाज का मानना है कि वेस्टइंडीज ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार के दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता देकर गलती की।वॉल्श का मानना है कि वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट जीतने के बाद सुरक्षित रवैया अपनाने की कोशिश की और इसके कारण उसे सीरीज गंवानी पड़ी। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से जीता था लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे और तीसरे टेस्ट में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने विजडन ट्रॉफी दोबारा जीत ली। वॉल्श ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘वे संभवत: सोच रहे थे कि हम 1-0 से आगे हैं, चलो सुरक्षित होकर खेलते हैं और अगले दो टेस्ट में हार से बचने की कोशिश करते हैं और मुझे लगता है कि यहां उन्होंने वह किया जो इंग्लैंड चाहता था।’ वेस्टइंडीज की ओर से 132 टेस्ट में 519 विकेट चटकाने वाले वॉल्श ने कहा, ‘दो बार टॉस जीतना और बल्लेबाजी नहीं करना, यह अच्छा सवाल है जिनका उन्हें जवाब देना है। मुझे लगता है कि हमने संभवत: इससे सीरीज गंवा दी।’ वॉल्श ने हालांकि पहले टेस्ट में हार के बाद वापसी का श्रेय इंग्लैंड की टीम को दिया। उन्होंने कहा, ‘लेकिन इसके बावजूद आप इंग्लैंड से श्रेय नहीं छीन सकते। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला। उनके पास कुछ शीर्ष स्तरीय गेंदबाज हैं और ब्रॉड दूसरे टेस्ट में खुद को साबित करने के इरादे से उतरे और फिर इस लय को जारी रखा। एक बार लय में आने के बाद इंग्लैंड ने दबदबा बनाया।’

14 साल बाद इंग्लैंड ने 15 खिलाड़ियों को उतारा, ताकि उन पर दबाव ना पड़े; कोरोना के कारण 4 महीने टेस्ट नहीं हो सका था July 29, 2020 at 03:48PM

कोरोना के कारण टेस्ट मैच 2 मार्च से बंद थे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से बायो सिक्योर सुरक्षा में तीन मैचों की सीरीज शुरू हुई। चार महीने तक खिलाड़ी खेल से दूर थे। ऐसे में उनके अधिक मैच खेलने से इंजरी होने का खतरा था। इंग्लैंड ने पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा टेस्ट भी खेले हैं। इस कारण इंग्लैंड ने सीरीज में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया, ताकि एक खिलाड़ी पर भार ना पड़े।

14 साल बाद टीम ने तीन मैचों की सीरीज में इतने खिलाड़ियों को मौका दिया। इसके अलावा टीम को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और 5 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

छह बड़े खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से बाहर रखा
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा गया। ये खिलाड़ी हमेशा वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं। टेस्ट सीरीज खेलने वाले सिर्फ एक खिलाड़ी जोए डेनली को टीम में शामिल किया गया। वजह खिलाड़ियों को ज्यादा दबाव ना पड़े और बायो सिक्योर व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत ना हो। कोरोना के मामले अभी हैं। एेसे में एक गलती से पूरी सीरीज पर असर पड़ सकता है।

बल्लेबाजी: 3 साल का सबसे अच्छा प्रदर्शन, 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सीरीज में 36.68 की औसत से 1614 रन बनाए। यह टीम का 3 साल और 10 सीरीज बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन है। अंतिम बार टीम ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 39.89 की औसत से 1476 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में इंग्लिश खिलाड़ियों ने 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। वहीं विंडीज के खिलाड़ियों ने 8 अर्धशतक लगाए। उनका कोई खिलाड़ी शतक नहीं लगा सका। उन्होंने 22.46 की औसत से 1258 रन बनाए।

गेंदबाजी: 108 साल बाद तेज गेंदबाजों ने सीरीज में 50 विकेट झटके
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सीरीज में 23.18 की औसत से 55 विकेट झटके। 55 में से 50 विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके। 1912 के बाद पहली बार इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने तीन मैच की सीरीज में 50 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 16 जबकि क्रिस वोक्स ने 11 विकेट झटके। दूसरी ओर विंडीज के गेंदबाजों ने 42 विकेट लिए। ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस ने 10 विकेट लिए। गैब्रियल ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए।

विंडीज ने 12 खिलाड़ी आजमाए क्योंकि पिछले 5 साल में टीम ने टेस्ट अधिक नहीं खेले
इंग्लैंड ने जहां सीरीज में 15 तो विंडीज ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को आजमाया। इसके पीछे कारण यह है कि विंडीज ने पिछले 5 साल में टेस्ट कम खेले हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले टॉप-10 देशों में विंडीज (41) सातवें नंबर पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड (66) ने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले।

वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। यह वर्ल्ड कप सुपर लीग की पहली सीरीज है। सुपर लीग में 13 टीमों को शामिल किया गया है। भारत के अलावा टॉप-7 टीम लीग से 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। मार्च के बाद यह पहली वनडे सीरीज है। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड रैंकिंग में टॉप पर है जबकि आयरलैंड की टीम 11वें पर है। इंग्लैंड घर में पिछले 5 साल से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने सात देश श्रीलंका, पाक, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, विंडीज, ऑस्ट्रेलिया और भारत को वनडे सीरीज में हराया है। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 10 वनडे मुकाबले हुए हैं। इंग्लैंड ने 8 जबकि आयरलैंड ने एक मैच जीता है। सीरीज के तीनों मैच साउथम्प्टन के रोस बाउल मैदान में खेले जाएंगे। इस मैदान पर इंग्लैंड ने 18 वनडे खेले हैं। 11 में जीत मिली है जबकि 7 हारे हैं। आयरलैंड के खिलाफ टीम पहली बार इस मैदान पर वनडे मुकाबला खेलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया है। कोरोना के कारण यह सीरीज बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में खेली गई थी।

कोरोना के बीच 138 दिन बाद वनडे की वापसी, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग के तहत पहली सीरीज July 29, 2020 at 03:42PM

कोरोनावायरस के बीच 138 दिन बाद इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज से वनडे क्रिकेट की वापसी हो रही। दोनों देशों के बीच 3 वनडे खेले जाएंगे। 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे खेला गया था। इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच तीनों मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले जाएंगे। पहला मैच 30 जुलाई, दूसरा 1 अगस्त और तीसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली पहली सीरीज है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को ही इस टूर्नामेंट को लॉन्च किया है।

ऐसा होगा सुपर लीग का फॉर्मेट
वनडे सुपर लीग में टॉप-12 टीम के अलावा 2015-17 की वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप की विनर टीम नीदरलैंड को जगह मिली है। 2023 वर्ल्ड कप की मेजबान टीम भारत के अलावा अन्य टॉप-7 टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा। बाकी बची 5 टीमें क्वालिफायर में उतरेंगी। यहां से दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।

वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी। लीग में सभी 13 टीम को 3 वनडे की 8 सीरीज खेलनी है। 4 घर पर और 4 दूसरे देश में।

इंग्लैंड के पास युवा प्लेयर्स को परखने का मौका
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन को सौंपी गई है, जबकि मोइन अली को उप-कप्तान बनाया गया। टीम में तेज गेंदबाज रीस टॉपली की 4 साल बाद वापसी हुई है। पीठ में चोट लगने के कारण टॉपली टीम से बाहर थे। इनके अलावा सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन और डेविड विली की भी मौका मिला है।

आयरलैंड में किसी भी बड़ी टीम को हराने का दम है: मॉर्गन
इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कहा कि आयरलैंड शानदार टीम है। हाल के कुछ सालों में उसने यह साबित किया है कि वह किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है। वहीं, आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सामने खेलना हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी। हमने अच्छी तैयारी की है।

हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 10 वनडे हुए हैं। इसमें इंग्लैंड ने 8, जबकि आयरलैंड को एक मैच में जीत मिली। 1 मैच का बेनतीजा रहा। वहीं, दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 2 मैच हुए हैं और दोनों ही बार जीत मेजबान टीम को मिली।

पिच और मौसम रिपोर्ट: साउथैंप्टन में मैच के दौरान दिन भर हल्के बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की आशंका नहीं है। रोज बाउल स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। क्योंकि यहां अब तक 28 वनडे हुए हैं, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है, जबकि 12 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत दर्ज की। दो मुकाबले बेनतीजा रहे।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीनों वनडे मैच कब लाइव देखें?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज के तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेले जाएंगे। तीनों वनडे सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर देखे जा सकते हैं।

इंग्लैंड टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।
आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
England vs Ireland 1st ODI Live | Eng Vs IRE Southampton First ODI Cricket Score Live Updates: Jason Roy, Eoin Morgan VS Andrew Balbirnie
इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच हुए पिछले 5 मैच में से 4 में इंग्लैंड जीता, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। -फाइल

इंग्लैंड को चौंका सकता है पाकिस्तान: माइकल वॉन July 29, 2020 at 05:57AM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (Michael Vaughan) का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम मेजबान इंग्लैंड को चौंकाने में अधिक सक्षम है। इंग्लैंड को हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वॉन ने क्रिकब्ज से कहा, 'इंग्लैंड के दृष्टिकोण से, यह एक अच्छा कदम है। मैं वेस्टइंडीज की बिल्कुल भी अवहेलना नहीं कर रहा हूं, लेकिन पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज की तुलना में एक बेहतर टेस्ट टीम है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं इस सीरीज को लेकर उत्साहित हूं। यह एक रिपर होना चाहिए। अगर इंग्लैंड की टीम जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेली थी और उसी तरह से खेलती है तो पाकिस्तान यहां आकर इंग्लैंड की टीम को झटका दे सकता है।' वॉन ने साथ ही इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को लेकर चेताया। पूर्व कप्तान ने कहा, 'बाबर आजम और अजहर (अली) दाएं हाथ के दो बल्लेबाज हैं, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलना जानते हैं। अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है और मुझे यकीन है कि उनकी योजना है और बोर्ड पर स्कोर लगातार है, तो वास्तव में वे इंग्लैंड की इस टीम को कड़ी चुनौती देंगे।' पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैनचेस्टर में पांच अगस्त से खेला जाएगा।

मुझे आज भी नहीं पता क्यों लगा था बैन: अजहरूद्दीन July 29, 2020 at 05:22AM

कराची आजीवन प्रतिबंध से निकलकर मोहम्मद अजहरूद्दीन () का क्रिकेट जीवन अब सामान्य हो गया है। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान का कहना है कि उन्हें वास्तव में नहीं पता कि उन पर प्रतिबंध क्यों लगाया। दिसंबर 2000 में बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने को लेकर अजहर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने 2012 में वह प्रतिबंध वापिस लिया। क्रिकेट पाकिस्तान.कॉम को दिए इंटरव्यू में अजहर ने कहा, 'जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहता। मुझे नहीं पता कि मुझ पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया था।' उन्होंने कहा, 'लेकिन मैंने लड़ने का फैसला किया और मुझे खुशी है कि 12 साल बाद मुझे पाक-साफ करार दिया गया। हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) का अध्यक्ष बनने और बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में भाग लेने से मुझे बहुत संतोष मिला।' भारत के लिए 99 टेस्ट में 6125 रन और 334 वनडे में 9378 रन बनाने वाले अजहर के नाम पर 2019 में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखा गया। भारत के गुलाबी गेंद से पहले टेस्ट से पूर्व ईडन गार्डन की परिक्रमा करने वाले चुनिंदा पूर्व क्रिकेटरों में वह भी शामिल थे। अजहर ने कहा कि उन्हें टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा नहीं कर पाने का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जो किस्मत में होता है, वही मिलता है। मुझे नहीं लगता कि 99 टेस्ट का मेरा रेकॉर्ड टूटेगा क्योंकि अच्छा खिलाड़ी तो 100 से ज्यादा टेस्ट खेलेगा ही।' उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने उन्हें खराब फॉर्म से निकलने में मदद की और कैसे बाद में उन्होंने उसी तरह यूनिस खान की मदद की। अजहर ने कहा, 'मुझे लगा था कि 1989 के पाकिस्तान दौरे के लिए मेरा चयन नहीं होगा क्योंकि मैं बहुत खराब फॉर्म में था। मुझे याद है कि कराची में जहीर भाई हमारा अभ्यास देखने आए। उन्होंने पूछा कि मैं जल्दी आउट क्यों हो रहा हूं। मैंने समस्या बताई तो उन्होंने मुझे ग्रिप थोड़ी बदलने को कहा। मैंने वही किया और रन बनने लगे।' खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

मोहन बागान के रंग में रंगा अमेरिका का टाइम्स स्क्वायर July 29, 2020 at 04:14AM

कोलकाता भारत का प्राचीन फुटबॉल क्लब मोहन बागान (Mohun Bagan) बुधवार को दुनिया भर में छा गया, जब वह न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर नैस्डेक (NASDAQ) बिलबोर्ड पर आने वाला देश का पहला क्लब बना। यह '' के मौके पर हुआ, जो हर साल 29 जुलाई को टीम की 1911 में ईस्ट यॉर्कशर रेजीमेंट को हराकर मशहूर आईएफए शील्ड खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। इस तरह मोहन बागान 2-1 से मिली जीत से टूर्नमेंट में ब्रिटिश दबदबे को खत्म करने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया था। वर्ष 1889 में स्थापित 131 साल पुराने क्लब के दुनिया भर में समर्थकों की कोई कमी नहीं है। लेकिन अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज का इसके प्रतीक चिह्न और इसके रंगों को अपने बिलबोर्ड पर लगाना काफी विशेष महत्व रखता है। विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा (FIFA) ने भी मोहन बागान के नैस्डैक पर आने की तारीफ की। फीफा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जब आप न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर चमचमाते हैं तो आप जानते हो कि आप महज एक क्लब से ज्यादा अधिक महत्व रखते हो।' फीफा ने लिखा, 'दुनिया के सबसे ज्यादा जुनूनी समर्थकों के क्लबों में से एक को 'हैपी मोहन बागान दिवस 2020।' मोहन बागान के शीर्ष अधिकारी देबाशीष दत्ता ने कहा, 'मोहन बागान के सभी प्रशंसकों और समर्थकों के लिए यह बहुत गर्व की बात है। इससे क्लब के कद का पता चलता है। भारतीय खेलों में कोई भी क्लब इस तरह के मुकाम पर नहीं पहुंचा, इसलिए यह बहुत ही महत्व रखता है जो बहुत अलग है।' क्लब ने पहले ट्वीट किया था, 'नैस्डेक की फोटो इस बात की तस्दीक है कि मोहन बागान एक अलग ही लीग में शामिल है। मोहन बागान के लिए काफी बड़ा दिन। हैप्पी मैराइनर्स।'

कैंसर के बाद मेरा शरीर पहले जैसा नहीं रहा: युवराज July 29, 2020 at 03:08AM

दिग्गज ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के क्रिकेट करियर को कैंसर ने बहुत नुकसान पहुंचाया। 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे इस खिलाड़ी ने माना की इस बीमारी के बाद उनके शरीर में पहले जैसी ताकत नहीं रही।

भारत को 2011 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने के बाद युवराज को पता चला कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं। इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज को कैंसर होने की खबर ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। युवी ने इस बीमारी को हराकर जल्दी ही मैदान पर वापसी कर ली।

हाल में युवराज सिंह ने अपने करियर के इन उतार-चढ़ाव पर एक खेल वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा से चर्चा की। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि कैंसर से इलाज के दौरान महान बल्लेबाज और युवराज की अजीज दोस्त सचिन तेंडुलकर ने उनकी खूब मदद की।

युवराज ने कहा कि मैं इलाज के बाद भी मुश्किलों से जूझ रहा था। इस दौरान मैं सचिन पाजी (तेंडुलकर) से बात किया करता था। उन्होंने मुझे क्रिकेट में फिर से वापसी के लिए प्रेरित किया। वह मुझे कहते थे, 'हम क्रिकेट क्यों खेलते हैं? हां हम इंटरनैशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन हम इस खेल को प्यार करते हैं इसलिए इसे खेलते हैं। अगर तुम्हें इस खेल से प्यार है, तुम भी इसे खेलना चाहते हो।'

कैंसर से वापसी के बाद युवराज ने अगले 5 साल तक इंटरनैशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 2014 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और 2017 में चैपियंस ट्रोफी टूर्नमेंट में हिस्सा लिया। इन दोनों टूर्नमेंट्स में भारत फाइनल तक पहुंचा और दोनों बार वह उपविजेता रहा।

युवी ने कहा कि कैंसर से उबरने के बाद मैंने टीम इंडिया में कई बार वापसी की। मैं टीम से अंदर-बाहर होता रहा और मैंने टी20 वर्ल्ड कप भी खेला। लेकिन वक्त अब संन्यास लेने का आ गया था क्योंकि मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा। मैंने शानदार वापसी भी की। मैंने वापसी के बाद ही अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर भी बनाया और मैं खुश रहना चाहता था और मुझे कोई दुख नहीं था तो मैंने संन्यास लेने का फैसला किया।

खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब

Telegram

पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां

क्‍ल‍िक करें

और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

ICC टेस्ट रैंकिंग: तीसरे पायदान पर पहुंचे स्टुअर्ट ब्रॉड July 29, 2020 at 12:00AM

दुबई वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज () आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग (ICC Ranking) में गेंदबाजों की सूची में 7 स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड ने तीसरा और अंतिम टेस्ट 269 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मैच में 67 रन देकर 10 विकेट चटकाने वाले इस ब्रॉड ने इस मैच में 500 टेस्ट विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की। दुनिया के पूर्व नंबर एक गेंदबाज ब्रॉड ने अगस्त 2016 के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। तब भी वह तीसरे स्थान पर थे। 34 वर्षीय ब्रॉड ने पहली पारी में 45 गेंद में 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी उन्हें 7 स्थान का फायदा हुआ। इंग्लैंड की ओर से तीसरे सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक की बराबरी करने वाले ब्रॉड ऑलराउंडरों की सूची में भी तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण मार्च से क्रिकेट के मैदान से दूर भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। कप्तान विराट कोहली, स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: सातवें और नौवें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हालांकि एक स्थान के नुकसान से 8वें स्थान पर खिसक गए हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स करियर के सर्वश्रेष्ठ 654 रेटिंग अंक के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 13 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट में 57 और 90 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली बार शीर्ष 20 में जगह बनाई है। ओली पोप करियर की सर्वश्रेष्ठ 46वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्हें 24 स्थान का फायदा हुआ। उन्होंने 91 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 67 रन की पारी की बदौलत छह स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के शाई होप बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले केमार रोच एक स्थान के फायदे से 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट में आज: अजीत अगरकर ने ठोका था शतक July 29, 2020 at 01:48AM

नई दिल्ली आज से ठीक 18 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही थी। इस टेस्ट में अगरकर को बैटिंग का मौका मिला तो उन्होंने यहां शतक जड़कर अपना नाम लॉर्ड्स मैदान के ऑनर्स बोर्ड पर अपनी जगह बनाई। इंटरनैशनल क्रिकेट में अगरकर के नाम यही एकमात्र शतक है। लॉर्ड्स मैदान पर अगरकर का यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) कभी इस मैदान पर शतक नहीं जमा पाए, जबकि अगरकर ने ऐसा कर लिया। साल 2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैच की सीरीज का यह पहला ही मैच था, जिसमें बतौर गेंदबाज खेल रहे अगरकर ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। इस मैच के अंतिम दिन अगर ने यह पारी तब खेली, जब मैच की चौथी पारी में टीम इंडिया 568 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी। 190 बॉल की इस पारी में मुंबई के इस खिलाड़ी ने 16 चौके बरसाए। लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान ने भी अगरकर के जीवन के इस खास लम्हे को टि्वटर पर कुछ इस अंदाज में याद किया है। अपने टि्वटर हैंडल से लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान ने अगरकर के शतक बनाने वाले लम्हे का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज ही के दिन लॉर्ड्स में 2002 में आपका इकलौता टेस्ट शतक, ने ऑनर्स बोर्ड पर जगह बनाई।' हालांकि अगरकर का यह प्रयास टीम इंडिया की हार नहीं टाल पाया। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज मैच की दोनों पारियों में शतक नहीं जमा पाया था। भारत को इस मैच में 170 रन से हार का सामना करना पड़ा। अपने इंटरनैशनल करियर में इस तेज गेंदबाज ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 349 विकेट अपने नाम किए और इस दौरान उनके बल्ले से 1855 रन भी निकले। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 288 विकेट अपने नाम किए। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अतीत में मुंबई सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे। खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

उमर अकमल पर लगे बैन की सजा आधी हुई July 29, 2020 at 12:32AM

लाहौर पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज () पर भ्रष्टाचार के कारण लगा बैन डेढ़ साल कम कर दिया गया है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश (सेवानिवृत) फकीर मुहम्मद खोखर ने स्वतंत्र अधिनिर्णायक के तौर पर उमर अकमल की अपील पर सुनवाई की और दोनों पक्षों की बात सुनकर अपना फैसला सुनाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड () ने उमर को के प्रस्ताव मिलने की जानकारी बोर्ड को न देने कारण अप्रैल में क्रिकेट संबंधी सभी गतिविधियों से तीन साल के लिए बैन कर दिया था। अब जबकि उनका बैन 18 महीने की ही रह गया तो वह 19 अगस्त, 2021 से दोबारा क्रिकेट खेलने के योग्य हो जाएंगे। उमर ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 T20I मैच खेले हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भारत के खिलाफ मैच छोड़ने के प्रस्ताव के अलावा एक मैच में दो गेंदें छोड़ने का भी प्रस्ताव एक सट्टेबाज द्वारा मिला था।

युवराज ने तारीफ में कहा- आप महान हैं, फैंस से अपील की- 500 विकेट लेना मजाक नहीं, 6 छक्के भूलकर इस गेंदबाज के लिए ताली बजाएं July 28, 2020 at 11:41PM

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं जब भी स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में कुछ भी लिखता हूं, तो लोग उसे मेरे 6 छक्कों से जोड़कर देखते हैं। मैं आज उनसे अपील करता हूं कि उन्हें इस गेंदबाज के लिए तालियां बजानी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेना कोई मजाक नहीं है। इसमें कड़ी मेहनत, समर्पण की जरूरत होती है। ब्रॉडी तुम लीजेंड हो।

ब्रॉड ने एक दिन पहले ही मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लेते ही टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें और चौथे तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्ग्रा और कर्टनी वॉल्श जैसे तेज गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं। संयोग वाली बात यह भी है कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने भी ब्रेथवेट को ही अपना 500वां शिकार बनाया था। एंडरसन ने 2017 में लॉ‌र्ड्स टेस्ट के दौरान यह किया था।

युवराज ने 13 साल पहले टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था

युवराज ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। तब ब्रॉड को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 2 साल ही हुए थे। इन छक्कों के कहानी एक मामूली कहासुनी से शुरू हुई थी। इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने युवराज को कुछ कहा था।

मैदान पर दोनों के बीच हल्की बहस हुई और ब्रॉड अगला ओवर फेंकने आए। यह भारतीय पारी का 19वां ओवर था। युवी ने फ्लिंटॉफ से हुई लड़ाई का पूरा गुस्सा ब्रॉड पर निकालते हुए 6 गेंदों पर छह छक्के लगाए और सिर्फ 12 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह आज भी टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक है।

ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 744 विकेट लिए

इस मैच के बाद से ही ब्रॉड के करियर खत्म होने की आशंका नजर आने लगी थी। लेकिन वे इंग्लैंड के लिए खेलते रहे। अब तक उन्होंने 140 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 में कुल 744 विकेट लिए हैं। युवराज ने जब पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था तो ब्रॉड ने उनके साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा था कि आप लीजेंड हैं, रिटायरमेंट के बाद के वक्त का आनंद लें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टुअर्ट ब्रॉड की तरह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने भी ब्रेथवेट को ही अपना 500वां शिकार बनाया था। एंडरसन ने 2017 में लॉ‌र्ड्स टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।- फाइल

सेंचुरी को डबल या ट्रिपल में बदलना नहीं जानते थे सचिन: कपिल July 28, 2020 at 10:11PM

नई दिल्ली सचिन तेंडुलकर () को दुनिया का सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें थीं जिन्हें सचिन भी हासिल नहीं कर पाए। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान () के मुताबिक सचिन निर्दयी बल्लेबाज नहीं थे। उन्होंने कहा सचिन इतने निष्ठुर नहीं थे कि वह अपने शतक को 200 या 300 में बदल सकें। सचिन तेंडुलकर के नाम मार्वेन अट्टापट्टू, वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag), जावेद मियांदाद (Javed Miandad), यूनिस खान (Younis Khan), और रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) की तरह की तरह टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरे शतक हैं। सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिनके नाम 12 दोहरे शतक हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और महिला टीम के मौजूदा कोच डब्ल्यू वी रमन (WV Raman) के साथ बातचीत में कपिल ने कहा- 'सचिन के पास जितनी प्रतिभा थी उतनी मैंने किसी और में नहीं देखी। वह जानते थे कि शतक कैसे लगाना है लेकिन वह कभी निष्ठुर बल्लेबाज नहीं बने। सचिन के पास क्रिकेट में सब कुछ था। वह शतक बनाना जानते थे लेकिन उस शतक को दोहरे शतक और तिहरे शतक में बदलना उन्हें नहीं आता था।' पूर्व ऑलराउंडर को लगता है कि सचिन तेंडुलकर के नाम कम से कम तीन तिहरे शतक और 10 डबल सेंचुरी होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, 'सचिन को कम से कम तीन ट्रिपल सेंचुरी और 10 डबल सेंचुरी लगानी चाहिए थी क्योंकि वह फास्ट बोलर और स्पिनर दोनों को हर ओवर में चौका लगा सकते थे।' सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले और 15921 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 53.78 का था। टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाने वाले सचिन ने अपना पहला दोहरा शतक लगाने में 10 साल का वक्त लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 217 रन बनाकर उन्होंने अपनी पहली डबल सेंचुरी लगाई। सचिन के टीम के साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के कोच रहे कपिल देव को लगता है कि बड़ा स्कोर न बड़ा बना पाने की जड़ें सचिन की मुंबई स्कूल ऑफ बैटिंग में हैं। कपिल ने कहा कि सचिन को शतक बनाने के बाद निर्मम रवैया अपनाते हुए गेंदबाजों पर धावा बोल देना चाहिए था। हालांकि, उन्होंने इसके बिलकुल उलट किया और शतक बनाने के बाद 'सिंगल' लेना शुरू कर देते थे। मौजूदा दौर की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम सात दोहरे शतक (Most Double Hundred by Indian) हैं। वह सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। तिहरे शतक की बात करें तो भारत के सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसा कर सके हैं। वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag Triple Hundred) ने दो बार और करुण नायर (Karun Nair) ने एक बार ऐसा किया है। खेल हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

ब्रॉड की उपलब्धि पर युवराज का भावुक मेसेज July 28, 2020 at 10:54PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज () को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (England vs West Indies) के पहले मैच में मौका नहीं दिया गया था। इसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट में जब शामिल किया गया तो ब्रॉड ने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों को शांत कर दिया। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ब्रॉड ने एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मौके पर कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर (Yuvraj Singh) भी शामिल थे। युवराज और ब्रॉड का नाम एक साथ जब भी आता है तो वर्ल्ड टी20 में युवराज द्वारा ब्रॉड के एक ओवर में लगाए गए छह छक्के को (Yuvraj Singh Hits Six Sixes in an over) याद किया जाता है। हालांकि इस मौके पर युवराज ने अपने फैंस से उस बात को भुलाकर ब्रॉड को बधाई देने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे पता है जब भी मैं @StuartBroad8 के बारे में कुछ लिखता हूं तो लोग उसे छह छक्कों वाली घटना से जोड़ लेते हैं! आज मैं अपने सभी फैंस से अपील करूंगा कि जो उन्होंने हासिल किया है उसकी तारीफ करें! 500 टेस्ट विकेट कोई मजाक नहीं है। इसके लिए मेहनत, समर्पण और दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है। ब्रॉडी, तुम महान हो!' दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए ब्रॉड मंगलवार को स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं जिन्होंने 800 का जादुई आंकड़ा छुआ है।

गंभीर ने कहा- टीम इंडिया के पास वॉर्नर और स्मिथ जैसे बल्लेबाजों वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को रौंदने वाला बॉलिंग अटैक मौजूद July 28, 2020 at 10:00PM

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया के पास स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को रौंदने वाला बॉलिंग अटैक मौजूद है। भारत को इस साल के आखिर में 4 टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड से बातचीत में कहा कि इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। क्योंकि टीम में वॉर्नर और स्मिथ की वापसी हो चुकी है। पिछली बार बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ये दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर थे। हालांकि, इसके बावजूद भारत के पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है, जो मेजबान टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

भारत को अगर यह सीरीज जीतनी है, तो कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा: गंभीर

इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का चाहें यह पहला दौरा हो या फिर दूसरा अगर भारत को इस बार सीरीज जीतनी है, तो कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा साथ ही गेंदबाजों को भी दम दिखाना होगा। क्योंकि आपको टेस्ट मैच गेंदबाज ही जिताते हैं।

भारत ने 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी

पिछली बार 2018 के आखिर में भी दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर से पहला टेस्ट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। पहला मैच 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दौरे पर 14 दिन खुद को आइसोलेशन में रखना होगा। इसलिए टीम इंडिया नवंबर के दूसरे हफ्ते में ही ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी।

4 टेस्ट की सीरीज का शेड्यूल

तारीख स्थान
3-7 दिसंबर ब्रिस्बेन
11-15 दिसंबर एडिलेड
26-30 दिसंबर मेलबर्न
3-7 जनवरी सिडनी

टीम इंडिया अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेलेगी
भारतीय टीम एडिलेड में अपना दूसरा और विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। टीम इंडिया ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेला था। इस मैच में भारत ने पारी और 46 रन से जीता था।

26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट

दोनों देशों के बीच 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट भी खेला जाएगा। इसके बाद 3 जनवरी को सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा। दरअसल, क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को होने वाले मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है, जबकि साल का पहला मैच न्यू ईयर टेस्ट कहलाता है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने पिछली बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। तब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद टीम से बाहर थे। इस बार दोनों खेलेंगे। -फाइल

ताइपे, कोरिया ओपन समेत 4 टूर्नामेंट कैंसिल, वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन ने कहा- हालात ठीक होने तक कोई इवेंट नहीं होगा July 28, 2020 at 08:42PM

वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोना के कारण ताइपे और कोरिया ओपन सहित 4 टूर्नामेंट कैंसिल कर दिए हैं। दूसरी ओर फेडरेशन ने कहा है कि हालात ठीक होने तक कोई इवेंट नहीं होगा। ताइपे ओपन 1 से 6 सितंबर तक, जबकि कोरिया ओपन 8 से 13 सितंबर तक होना था। इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट हुए 136 दिन बीत गए हैं।

इन दो टूर्नामेंट के अलावा चाइना और जापान ओपन को भी रद्द किया गया है। यह दोनों टूर्नामेंट सितंबर के मध्य में होने थे।

बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने कहा कि टूर्नामेंट कैंसिल करने के फैसले से हम निराश हैं। लेकिन खिलाड़ियों, दर्शकों और सभी मेंबर सदस्यों का स्वास्थ्य सबसे जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए ही टूर्नामेंट को कैंसिल करने का फैसला लिया गया।

डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करेंगे: बीडब्ल्यूएफ

बीडब्ल्यूएफ महासचिव ने कहा कि हम विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करेगा। भविष्य में भी बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर कोई भी निर्णय लेने से पहले डब्ल्यूएचओ, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से दी गई गाइड लाइन और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर लगे प्रतिबंधों का ध्यान रखा जाएगा।

बीडब्ल्यूएफ ने वर्ल्ड रैंकिंग और जूनियर रैंकिंग को फ्रीज किया था
बीडब्ल्यूएफ ने इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाले जाने के बाद वर्ल्ड रैंकिंग और वर्ल्ड जूनियर रैंकिंग को अगले आदेश तक फ्रीज कर दिया था। बीडब्ल्यूएफ की ओर से कहा गया था कि जब वह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू करेगा, तो 17 मार्च के आधार पर ही खिलाड़ियों की सीडिंग तय होगी। इसी दिन आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप खत्म हुई थी।

बीडब्ल्यूएफ हैदराबाद ओपन को भी कैंसिल कर चुका

बीडब्ल्यूएफ ने पहले ही भारत में हैदराबाद ओपन समेत कई टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया था। हैदराबाद ओपन टूर्नामेंट 11 से 16 अगस्त तक खेला जाना था। इसके अलावा पुणे में 4 से 9 अगस्त तक होने वाले इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री 2020 को भी रद्द कर दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
136 दिन से इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट नहीं हुए हैं। मार्च में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप हुई थी। -फाइल

गंभीर ने बताया, कैसा होगा भारत का AUS दौरा July 28, 2020 at 08:52PM

नई दिल्ली भारतीय टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारतीय टीम ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। भारत पहली एशियाई टीम बना था जिसने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने 2-1 से सीरीज में जीत दर्ज की थी। इस बार हालांकि भारतीय टीम के लिए चुनौती को जानकार ज्यादा मुश्किल मानते हैं। की टीम में वापसी हो चुकी है। पिछली बार बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ये खिलाड़ी टीम से बाहर थे। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज का कहना है कि इस दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हो रहे होंगे। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड से बातचीत में गंभीर ने कहा, 'चाहे यह पहला दौरा हो या फिर दूसरा, इस बार बेशक इस बार वॉर्नर और स्मिथ के आने के बाद चुनौती अलग होगी।' पूर्व बल्लेबाज ने हालांकि भारतीय गेंदबाजी की भी तारीफ की और कहा कि यह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। गंभीर ने कहा, 'भारत के पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो स्मिथ और वॉर्नर के होते हुए भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है लेकिन फिर भी इस बार भारतीय टीम के लिए हालात पिछली बार से अलग होंगे।' गंभीर ने कहा कि तो इस बार अगर भारत को सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो कोहली को तो अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा साथ ही गेंदबाजों को भी ज्यादा दम दिखाना होगा क्योंकि आखिर गेंदबाज ही आपको टेस्ट मैच जितवाते हैं।

रजत भाटिया ने क्रिकेट के हर प्रारूप से लिया संन्यास July 28, 2020 at 08:03PM

नई दिल्ली भारतीय घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम ने सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलाना किया है। भाटिया ने करीब 20 साल तक घरेलू क्रिकेट खेला। दिल्ली में जन्में भाटिया ने अपने घरेलू सफर की शुरुआत तमिलनाडु से की। दो सीजन तक वहां खेलने के बाद होम टीम ने उन्हें चुना। साल 2015 तक वह दिल्ली के लिए खेले। इसके बाद राजस्थान और उत्तराखंड का रुख किया। उन्होंने कुल 112 रणजी मुकाबले खेले जिसमें से 81 उन्होंने दिल्ली के लिए ही खेले। अपने रणजी करियर में भाटिया ने 6482 रन बनाए और 137 विकेट लिए। इसमें से दिल्ली के लिए 4666 रन और 96 विकेट शामिल रहे। घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह कभी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाए। गेंद और बल्ले दोनों से भाटिया ने लगातार अच्छा खेल दिखाया। साल 2007 में जब दिल्ली ने रणजी ट्रोफी का खिताब जीता तो भाटिया की उसमें अहम भूमिका थी। यह 1991-92 के बाद पहला मौका था जब दिल्ली रणजी चैंपियन बनी थी। 2007 के सीजन में भाटिया ने सात मुकाबलों में 512 रन बनाए थे। भाटिया स्लो मीडियम गेंदबाजी करते थे। उन्होंने आईपीएल मे भी अपना जौहर दिखाया। 2008 से 2017 तक हर सीजन में वह इस प्रतिष्ठित लीग में नजर आए।