Tuesday, December 14, 2021

दूसरे टी20 में विंडीज को हरा पाक ने दर्ज की 19वीं जीत, सीरीज में मिली 2-0 की अजेय बढ़त December 14, 2021 at 07:27AM

कराची अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज () को दूसरे टी20 मैच में 9 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस वर्ष टी20 में यह 19वीं जीत है जो रिकॉर्ड है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच गुरुवार को खेला जाएगा। एक कैलेंडर वर्ष (2021) में टी20 में किसी टीम की यह सबसे अधिक जीत है। पाकिस्तान की ओर से रखे गए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम 163 रन ही बना सकी। उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (Brandon King) ने सबसे अधिक 67 रन की पारी खेली। किंग ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 43 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान विंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुल स्कोर में अभी 17 रन ही जुड़े थे कि ओपनर शाई होप 1 रन बनाकर चलते बने। उन्हें मोहम्मद वसीम जूनियर ने इफ्तिकार अहमद के हाथों कैच कराया। इसके बाद शामराह ब्रूक्स 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली वहीं रोमारियो शेफर्ड 35 रन पर नाबाद लौटे। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नवाज, वसीम जूनियर और हारिस रउफ ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। इससे पहले शादाब खान ने 12 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। ऐसे में शादाब की तूफानी पारी से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (30 गेंदों पर 38 रन), हैदर अली (34 गेंदों पर 31 रन) और इफ्तिखार अहमद (19 गेंदों पर 32 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए ओडियन स्मिथ ने 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अकील हुसैन ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उनके अलावा हेडन वाल्श, रोमेरियो शेफर्ड और ओशाने थॉमस ने भी एक - एक विकेट लिया।

देखिए कैसे स्टोक्स की खतरनाक बाउंसर रूट के हेलमेट पर लगी, हो सकता था बड़ा हादसा December 14, 2021 at 06:31AM

एडिलेड एशेज सीरीज 2021 () का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम इस समय दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे नाइट टेस्ट मैच होगा जो पिंक बॉल (AUS v ENG Pink Ball Test) से खेला जाएगा। पिंक बॉल टेस्ट से पहले जो रूट (Joe Root) को मंगलवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान रूट उस समय परेशानी में दिखे जब बेन स्टोक्स () का एक बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगा। दरअसल हुआ यूं कि की शॉर्ट पिच गेंद को हिट करने की कोशिश में रूट चूक गए और गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी। हालांकि इसके बाद रूट ने जो रिएक्टशन दिया उससे जाहिर हुआ कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। इसके बाद भी रूट बल्लेबाजी करते रहे। रूट नेट्स से जाने वाले आखिरी खिलाड़ी थे। इससे पहले स्टोक्स पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट मैच में स्टोक्स कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्होंने उस टेस्ट मैच में 12 ओवर की गेंदबाजी की थी। पिंक बॉल टेस्ट में स्टोक्स का खेलना लगभग तय हालांकि एडिलेड टेस्ट (AUS v ENG Adelaide Test) में रूट को जिस तरह से स्टोक्स बोलिंग कर रहे थे उससे यह संकेत मिलता है कि वह पिंक बॉल टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। पिंक बॉल टेस्ट मैच में एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा होगी। ऑस्ट्रेलियाई बोलर के आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर हैं जिनकी अगुआई तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मेहमान इंग्लैंड की टीम 147 रन पर ढेर हो गई थी जबकि दूसरी पारी में उसने 297 का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

'वीरुओं' की बात ही अलग है...सचिन ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर कर सहवाग के कुछ यूं लिए मजे December 14, 2021 at 04:50AM

नई दिल्ली अपने फैंस के बीच 'भगवान' का दर्जा रखने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने मंगलवार को अभिनेता धमेंद्र (Dharmendra) के साथ मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर कर मास्टर ब्लास्टर ने पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को टैग कर उनसे मजे लेने की कोशिश की है। सचिन ने जो तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है उसमें उनके साथ धमेंद्र भी बड़ी मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले तेंडुलकर ने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा, ' आज सबसे बड़े 'वीरू' धमेंद्र जी के साथ मुलाकात हुई। 'वीरुओं' की बात ही अलग है। सभी उनके फैन हैं।' इसके बाद सहवाग को टैग करते हुए सचिन ने लिखा, ' क्या कहता है , वीरू।' वैसे अभी इस सवाल पर सहवाग के जवाब का इंतजार है। धमेंद्र ने 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में वीरू की भूमिका निभाई थी। जबकि सहवाग को भी प्यार से वीरू बुलाया जाता है। वह टीम साथियों के बीच इस नाम से फेमस हैं। इससे पहले सचिन ने हाल में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मिसल पाव खाते एक वीडियो शेयर किया था और कैप्शन लिखा था, ' संडे हो या मंडे मैं किसी भी दिन मिसल पाव लूंगा। आपका पसंदीदा ब्रेकफास्ट क्या है?' वीडियो में मास्टर ब्लास्टर यह कहते हैं कि महाराष्ट्र का मिसल पाव एक नंबर है। अपने प्रशंसकों के बीच भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन खाने के बहुत शौकिन हैं। वह कई बार खुद के लिए खाना बनाते हुए किचन में नजर आते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने 1989 में अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की थी। तेंडुलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक हैं। सचिन वनडे इंटरनैशनल में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। तेंडुलकर ने वनडे करियर में कुल 463 मैच खेले और 18426 रन बनाए। यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।

रुतुराज ने बनाई कोहली के खास क्लब में जगह, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय December 14, 2021 at 03:59AM

राजकोट महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 () में चौथा शतक जड़ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रुतुराज ने मंगलवार को एलीट ग्रुप डी राउंड 5 मैच में चंडीगढ़ (Maharashtra vs Chandigarh) के खिलाफ 168 रन की मैच विनिंग पारी खेली। 24 साल के ओपनर गायकवाड़ ने इस वर्ष जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा। दाएं हाथ के इस उदीयमान बल्लेबाज ने भारत के प्रतिष्ठित घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में चौथा शतक जड़ एक सीजन में सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli दिल्ली), देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal आंध्र प्रदेश) और पृथ्वी साव (Prithvi Shaw मुंबई) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। कोहली ने सबसे पहले इस टूर्नामेंट में 2009-10 के सीजन में चार शतक जड़े थे। उसके बाद साव और पडीक्कल ने इसे दोहराया। दोनों ने पिछले साल यह उपलब्धि हासिल की थी। 132 गेंदों पर खेली 168 रन की पारी रुतुराज ने 132 गेंदों पर 168 रन की पारी खेली जिससे महाराष्ट्र की टीम 7 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 313 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर ली। आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए। 600 प्लस स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज बने गायकवाड़ इस बेहतरीन पारी की बदौलत मौजूदा टूर्नामेंट में 600 प्लस स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 5 मैचों में अभी तक 603 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 150. 75 रहा है। गायकवाड़ की 5 पारियां इस प्रकार रहींं रुतुराज पांच पारियों में 168, 21, 124, 154* और 136 का स्कोर किया है। चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र असोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। मौजूदा टूर्नामेंट में यह बल्लेबाज इस समय सर्वाधिक रन, बेस्ट औसत, व्यक्तिगत स्कोर, सर्वाधिक चौके और छक्कों और सबसे अधिक शतकों के मामले में टॉप पर है। रुतुराज ने 95 गेंदो पर पूरी की सेंचुरी आईपीएल 2022 रिटैंशन में चेन्नई की ओर से रिटेन किए गए रुतुराज ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जबकि इसके बाद 68 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों का सहारा लिया। महाराष्ट्र की ओर से गायकवाड़ के अलावा अजीम काजी ने नाबाद 73 रन की पारी खेली जिससे टीम 5 मैचों में दूसरी बार 300 प्लस स्कोर चेज करने में सफल रही। चंडीगढ़ ने मनन वोहरा के 141 रन के दम पर 7 विकेट पर 309 रन बनाए थे।

सुनील गावसकर को मेडल से सम्मानित करेगा एसजेएफआई, AGM में लिया गया फैसला December 14, 2021 at 04:20AM

मुंबई भारतीय खेल पत्रकार महासंघ () ने मंगलवार को प्रतिष्ठित 'एसजेएफआई पदक' महान क्रिकेटर सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) को देने का फैसला किया। ने गुवाहाटी में वार्षिक आम बैठक (AGM) में यह फैसला किया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2022) में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को एसजेएफआई का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया जबकि तोक्यो में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Meerabai Chanu) को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया। वेटलिफ्टर मीराबाई ने तोक्यो खेलों के पहले ही दिन भारत की झोली में पदक डाला था। नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक के इतिहास में ट्रैक एंड फील्ड में भारत को पहला पदक दिलाया था। नीरज ओलिंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले भारत के दूसरे एथलीट हैं। नीरज से पहले 2008 बीजिंग ओलिंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले जैवलीन थ्रोअर सुमित अंतिल और प्रमोद भगत पुरुष वर्ग में साल के सर्वश्रेष्ठ पैरा खिलाड़ी का पुरस्कार साझा करेंगे जबकि निशानेबाज अवनी लेखरा को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पैरा खिलाड़ी चुना गया। एजीएम में केरल के ए विनोद को एसजेएफआई का नया अध्यक्ष चुना गया जबकि मुंबई के प्रशांत केनी नए सचिव और असम के विद्युत कलिता कोषाध्यक्ष होंगे।

गायकवाड़ के चौथे शतक के बावजूद महाराष्ट्र नॉकआउट में जगह बनाने से चूका December 14, 2021 at 03:50AM

राजकोट बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ के चौथे शतक से महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में चंडीगढ़ को 5 विकेट से हराया लेकिन नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहा। केरल (+0.974), मध्य प्रदेश(+0.485) और महाराष्ट्र (+0.104) के समान 16 अंक रहे। केरल और मध्य प्रदेश ने बेहतर नेट रन रेट के कारण नॉकआउट में जगह बनाई जबकि महाराष्ट्र चूक गया। केरल ने उत्तरखंड को 86 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना 22 दिसंबर को जयपुर में सेना से होगा। मध्य प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में छत्तीसगढ़ को तीन रन से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया जहां उसका सामना 19 दिसंबर को जयपुर में उत्तर प्रदेश से होगा। महाराष्ट्र ने 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान गायकवाड़ की 132 गेंद में 168 रन की पारी की मदद से 48.5 ओवर में पांच विकेट पर 313 रन बनाकर जीत दर्ज की। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आजिम काजी ने भी 79 गेंद में 73 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। महाराष्ट्र और चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ का पांच मैचों में यह चौथा शतक था। इससे पहले आईपीएल 2021 में भी वह 635 रन के साथ ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे थे। गायकवाड़ ने योगेश नाहर के साथ पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। महाराष्ट्र ने इसके बाद 22 रन के भीतर चार विकेट गंवाए जिससे 24वें ओवर में उसका स्कोर चार विकेट पर 131 रन हो गया। बायें हाथ के आलराउंडर काजी ने इसके बाद कप्तान के साथ 139 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। गायकवाड़ ने इससे पहले 136, नाबाद 154 और 124 रन की पारियां खेलकर शतक की हैट्रिक बनाई थी। उन्होंने सत्र में 150.75 की औसत से 603 रन बनाए। वह विराट कोहली, पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल की श्रेणी में शामिल हो गए हैं जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी सत्र में चार शतक जड़े हैं। केरल ने उत्तराखंड को हराया दूसरी तरफ उत्तराखंड की टीम जय बिस्टा (93) और दीक्षांशु नेगी (52) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 224 रन ही बना सकी जिसके जवाब में केरल ने सचिन बेबी के नाबाद 83 रन की बदौलत 35.4 ओवर में पांच विकेट पर 225 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की। मध्यप्रदेश की छत्तीसगढ़ पर रोमांचक जीत एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश की टीम शुभम शर्मा (56) के अर्धशतक और रजत पाटीदार (47) की उम्दा पारी के बावजूद 45.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण और सुमित रुइकर ने तीन-तीन जबकि अजय मंडल ने दो विकेट चटकाए। मध्य प्रदेश ने इसके बाद पार्थ सहानी (21 रन पर दो विकेट), कुमार कार्तिकेय (29 रन पर दो विकेट), शुभम शर्मा (35 रन पर दो विकेट) और आवेश खान (46 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से छत्तीसगढ़ को 49.3 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से संजीत देसाई ने 47 जबकि अजय मंडल ने 42 रन बनाए।

VIDEO: बल्लेबाज ने मारा ऐसा छक्का, गेंद फैन के सिर पर जा लगी, फिर जो हुआ उसे देख सब रह गए हक्के बक्के December 14, 2021 at 02:26AM

होबार्ट ऑस्ट्रेलिया में इस समय () जारी है। इस टी20 घरेलू टूर्नामेंट में चौकों और छक्कों की खूब बारिश हो रही है। टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। मंगलवार को खेले गए 12वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेंस () को 53 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान एक फैन बल्लेबाज के शॉट से चोटिल हो गए। दरअसल, हुआ यूं कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिकेंस टीम की पारी के 7वें ओवर में स्ट्राइक पर थे (Ben McDermott) । गेंदबाजी छोर पर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) थे। मैकडरमॉट ने टाई के इस ओवर की 5वीं गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से लंबा छक्का जड़ दिया। गेंद सीधा बाउंड्री पार बैठे फैन के सिर पर जाकर लगी, जो कैच करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद फैन जमीन पर लेट गया। कुछ देर बाद जब वह उठा तो उसके सिर से खून निकल रहा था। इस वीडियो को बीबीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपलोड किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिचेल मार्श ने 60 गेंदों पर नबाद 100 रन बनाए मैच की बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्कॉर्चर्स ने मिचेल मार्श के नाबाद शतक की बदौलत 5 विकेट पर 182 रन बनाए। मार्श ने 60 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाए। होबार्ट हरिकेंस टीम 19वें ओवर में 129 रन पर हुई ढेर लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस टीम 19वें ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से मैकडरमॉट ने सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली। स्कॉर्चर्स की ओर से टाइमल मिल्स ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए वहीं एगर और टाई के खाते में 2-2 विकेट गए।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : बढ़त के बावजूद कोरिया से ड्रॉ खेलने पर मजबूर भारत December 14, 2021 at 01:45AM

ढाका गत चैंपियन और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारत को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में कोरिया ने 2-2 से बराबरी पर रोक दिया। तोक्यो ओलिंपिक में एतिहासिक कांस्य पदक के बाद पहला टूर्नामेंट खेलने वाले भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए चौथे मिनट में के गोल की बदौलत बढ़त बनाई जिसके बाद 18वें मिनट में उप कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। कोरिया ने मध्यांतर पर 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की। जोंगह्युन जैंग ने 41वें मिनट में टीम की ओर से पहला गोल दागा जबकि सुंगह्युन किम ने 46वें मिनट में एक और गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया। कोरिया की टीम ने मैच आगे बढ़ने के साथ आत्मविश्वास हासिल किया और भारत के डिफेंस को दबाव में डाला। मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम को भी पेनल्टी कॉर्नर सहित कई मौके मिले लेकिन टीम उनका फायदा उठाने में नाकाम रही जिससे मैच ड्रॉ छूटा। कोरिया के गोलकीपर जेईह्युन किम दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित हुए जिन्होंने भारतीय टीम के कई हमलों को नाकाम करते हुए अपनी टीम को एक अंक दिलाया। टूर्नामेंट के पिछले सत्र में दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला मैच भी 1-1 से बराबर रहा था। भारत अपने अगले मैच में बुधवार को मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा।

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर December 14, 2021 at 03:05AM

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

'स्वार्थी' कोहली से बोर्ड भी परेशान:BCCI ने माना रोहित- कोहली में है कलह; बोर्ड अधिकारी का दावा- साउथ अफ्रीका दौरे के बाद कराएंगे दोनों के बीच सुलह December 14, 2021 at 02:03AM

वीडियो : 5 मैच... 603 रन... 4 सेंचुरी, धोनी के चेले का धांसू प्रदर्शन December 14, 2021 at 01:34AM

सौराष्ट्र सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में जमकर रन उगल रहा है। 24 वर्षीय होनहार बल्लेबाज ने इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट के शुरुआती 5 मैचों में 4 सेंचुरी जड़ टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहा है। महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे रुतुराज ने चंडीगढ़ (Maharashtra vs Chandigarh ) के खिलाफ मंगलवार को शानदार शतक लगाया। आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में चौथी सेंचुरी लगाई। उन्होंने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में 132 गेंदों पर 168 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इससे पहले रुतुराज ने इस सीजन मध्यप्रदेश के खिलाफ 136, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 और केरल के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी। लगातार तीन सेंचुरी जड़ने के बाद रुतुराज ने चौथे मैच में 21 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का चयन बाकी भारतीय टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) दौरे पर जाने वाली है। टीम इंडिया इस विदेशी दौरे पर मेजबान टीम के साथ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट टीम का चयन हो चुका है जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन अभी बाकी है। भारतीय सेलेक्टर्स इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में नजरें गड़ाए हुए हैं। ऐसे में रुतुराज का ये बेजोड़ प्रदर्शन उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह दिला सकता है। रुतुराज ने इस साल श्रीलंका दौरे पर टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन वनडे इंटरनैशनल में डेब्यू का वह अभी इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका रुतुराज ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 2021 सीजन का विनर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का न केवल डटकर सामना किया, बल्कि सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 45.35 की औसत और 136.26 के शानदार स्ट्राइकरेट से कुल 635 रन बनाए थे। इस दौरान 1 शतक और 4 अर्धशतक भी अपने नाम किए। गायकवाड़ ने सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। रुतुराज के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके (CSK) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) रिटैंशन में उन्हें रिटेन भी किया।

कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं, BCCI अधिकारी ने दिया अहम अपडेट December 14, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि टेस्ट ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के एकदिवसीय चरण से ब्रेक का कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया है। कोहली सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज में भारत की अगुआई करेंगे। टेस्ट सीरीज केपटाउन में 15 जनवरी को तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगी। इसके बाद 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। उप कप्तान रोहित शर्मा के बायें पैर की मांसपेशियों की चोट उभरने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद इस तरह की खबरें आ रही थी कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'कोहली ने एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलने को लेकर अब तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह को कोई औपचारिक आग्रह नहीं भेजा है। अगर बाद में कोई फैसला किया जाता है या भगवान ना करे वह चोटिल हो जाते हैं तो फिर अलग बात है। आज की स्थिति के अनुसार वह 19, 21 और 23 जनवरी को होने वाले तीन वनडे मैचों में वह खेलेंगे। अधिकारी ने कहा कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ी पाबंदियों के कारण खिलाड़ियों के परिवार भी उसी चार्टर्ड विमान से यात्रा करेंगे जिसमें खिलाड़ी और अधिकारी यात्रा करेंगे। सूत्र ने कहा, 'कप्तान अपने परिवार के साथ यात्रा करेंगे। लेकिन हां, अगर टेस्ट सीरीज के बाद वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान महसूस करता हैं और ब्रेक चाहते हैं तो वह निश्चित तौर पर चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव (शाह) को सूचित करेंगे जो चयन समिति के समंवयक हैं।' मौजूदा अटकलों का एक कारण यह भी है कि भारत को स्वदेश लौटने पर एक बार फिर तीन हफ्तों के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनना होगा क्योंकि श्रीलंका की टीम टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने आ रही है। इस तरह की भी खबरें हैं कि कोहली अपनी बेटी वामिका के पहले जन्मदिन (11 जनवरी) के कारण भी ब्रेक ले सकते हैं। कोहली उस दिन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे होंगे। कोहली जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काम के बोझ के प्रबंधन की वकालत करते रहे हैं और उनका मानना है कि लंबे समय तक इसका हिस्सा रहना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि इसका मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। पिछले साल कोहली 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पितृत्व अवकाश पर थे और घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में भी नहीं खेले थे। अब देखना होगा कि क्या कोहली दक्षिण अफ्रीका में ब्रेक लेते हैं या फिर घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर करने का फैसला करते हैं।

इंडियन क्रिकेट में कैप्टेंसी कंट्रोवर्सी की वजह IPL:कोरोना की दूसरी लहर के बीच BCCI चाहता था IPL हो, सबसे पहले कोहली ने किया विरोध December 14, 2021 at 12:47AM

ब्रेक लेना ठीक, लेकिन... विराट के छुट्टी पर जाने के तरीके से अजहरुद्दीन भी हैं हैरान December 14, 2021 at 12:04AM

नई दिल्लीटीम इंडिया को इस महीने साउथ अफ्रीका का अहम दौरा करना है। तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बाद वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। हाल ही में शॉर्ट फॉर्मेट की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली ने वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की माने तो टेस्ट सीरीज के बाद कोहली अपनी बेटी का पहला जन्मदिन मनाने छुट्टी पर चले जाएंगे। अब पूरे मामले को विराट बनाम रोहित की तरह देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते। पूरे मामले पर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी राय रखी है। अजहर ने ट्वीट किया, 'विराट कोहली ने बता दिया था कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं। ब्रेक लेने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए। यह सिर्फ टीम के बीच दरार की अटकलों की पुष्टि करता है। न ही क्रिकेट को कहीं से फायदा पहुंचाएगा।' गौरतलब है कि कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 11 जनवरी 2022 को एक साल की हो जाएगी। टेस्ट कप्तान विराट नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक विराट कोहली ने ने बीसीसीआई को पहले ही बता दिया था कि वह जनवरी के शुरुआती हफ्तों में छुट्टी पर रहेंगे, क्योंकि उस दौरान उनकी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन होगा। दिलचस्प है कि वामिका का बर्थडे 11 जनवरी को आता है, जिस दिन तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, इसमें कोहली खेलेंगे। विराट ने पारिवरिक मजबूरियों के चलते वनडे सीरीज में शामिल होने पर असमर्थता जाहिर की है। टी-20, वनडे कप्तान रोहित नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज रविवार को टीम के विशेषज्ञ राघवेंद्र उर्फ रघु की थ्रो डाउन पर अभ्यास करते हुए 34 साल के रोहित को हाथ में गेंद लगी थी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक इसके बाद भी रोहित ने बल्लेबाजी की। इसलिए हम मान सकते हैं कि चोट गंभीर नहीं थी, लेकिन लगता है कि इसके बाद मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और उसके पूर्ण रूप से फिट और उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है। मांसपेशियों की चोट से उबरने में सामान्यत: चार हफ्ते का समय लगता है जिससे वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।