Wednesday, September 15, 2021

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 2022 तक टला, होनी थी बेहद खास वनडे सीरीज September 15, 2021 at 08:43PM

नई दिल्लीटीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा 2022 टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए टाल दिया गया है। भारतीय टीम को यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद न्यूजीलैंड से दो मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी। वनडे सीरीज विश्व कप 2023 के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए सुपर लीग का अहम हिस्सा थी। अब जब यह सीरीज टल गई है तो देखना होगा कि इसका नया शेड्यल क्या होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत का यह दौरा अब 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शेड्यूल हो सकता है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है। यानी अब टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लोदश की टीमें न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगी। न्यूजीलैंड को इसके बाद 2022 में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक महिलाओं के वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करनी है। इसलिए टला दौरादरअसल, न्यूजीलैंड ने यह दौरा टालने का फैसला सरकार की ओर से बुधवार को जारी MIQ (मैनेज आइसोलेशन और क्वारंटीन) के बाद किया है। इसके अनुसार जब कीवी खिलाड़ी स्वदेश लोटेंगे तो उन्हें 14 क्वारंटीन रहना होगा। बता दें कि बांग्लादेश में उनकी T20I सीरीज के बाद कुछ खिलाड़ी 19 सितंबर से 2021 इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेंगे और टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। जब खिलाड़ी दिसंबर में घर लौटेंगे तो उन्हें अनिवार्य रूप से 14-दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना होगा। ऐसे में यह सीरीज संभव नहीं होती। इस बारे में NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बताया- हमें लंबे दौरों के बाद वापस आने वाले खिलाड़ियों के प्रति सचेत रहना होगा। हमें उन्हें घर पर भी समय देना होगा। भारतीय टीम का शेड्यूलदूसरी ओर, भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहां टीम 3 मैचों की टेस्ट, 3 मैचों की वनडे और 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके अलावा अधिकतर भारतीय खिलाड़ी 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे IPL 2021 के दूसरे हाफ में भी हिस्सा लेंगे।

आठ साल की वेदिका का कमाल, शतरंज नेशनल्स में जीता सिल्वर, अब भारत की ओर से खेलेंगी September 15, 2021 at 07:40PM

नागपुरमहज आठ साल की उम्र में वेदिका पाल ने अपना पहला नेशनल मेडल जीतकर सनसनी मचा दी। घर में पिता के साथ तीन साल पहले शतरंज की पहली चाल सीखी थी। अब वही नन्हीं बिटिया जब अंडर-8 राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल लाई तो पापा का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) ने अलग-अलग आयु वर्ग के लिए चयन टूर्नामेंट ऑनलाइन रैपिड फॉर्मेट में आयोजित किया था। बालिकाओं की 11 राउंड मीट में वेदिका बेहद करीबी अंतर से गोल्ड से चूक गई। टाइम प्रेशर में फंसने के चलते वह तमिलनाडु की पूजा श्री आर से हार गई। 135 प्रतिभागियों के बीच वेदिका ने 83वीं सीड से अपने सफर का आगाज किया था। 1211 परफॉर्मेंस रेटिंग और 8.5 पॉइंट्स के साथ वेदिका तीसरे पोजिशन पर रही। गोल्ड वाली पूजा श्री 10 अंक के साथ नंबर वन तो तेलंगाना की समहिता ने नौ पॉइंट्स के साथ सिल्वर जीता। इस पोडियम फिनिश के साथ वेदिका पश्चिमी एशिया चेस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर पाएंगी। यह टूर्नामेंट भी 18 सितंबर से 20 सितंबर के बीच ऑनलाइन ही होगा। इस इंटरनेशनल इवेंट को श्रीलंका चेस फेडरेशन आयोजित करेगा।

पूरा अमेरिकन सिस्टम ही दोषी है... 330 लड़कियों के यौन शोषण पर रो पड़ीं ऐथलीट्स September 15, 2021 at 06:57PM

दुनिया की सबसे सफल ऐथलीटों में से एक अमेरिका की महिला जिम्नैस्ट सिमोन बाइल्स और उनकी पूर्व साथी एली रईसमैन और मैकायला मारोनी उस वक्त रो पड़ीं, जब वे सीनेट के सामने टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नासर के हाथों दुर्व्यवहार पर गवाही दे रही थीं। सीनेट की टीम जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे नासर के मामले में एफबीआई की जांच में कमियों की जांच कर रही है, जिसे बाद में लगभग 300 लड़कियों का यौन शोषण करने का दोषी ठहराया गया था। 7 ओलिंपिक मेडल और 25 वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जीत चुकी अमेरिकन जिम्नैस्ट सिमोन ने एफबीआई की जांच पर आरोप लगाते हुए कहा- मैं लैरी नासर को दोषी ठहराती हूं और मैं इस पूरे सिस्टम को भी दोषी मानती हूं, जिसने उसे अपराध करने की छूट दी। यदि आप एक शिकारी को बच्चों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति देते हैं तो परिणाम और गंभीर होंगे। बयान दर्ज कराने के दौरान ये सभी जिम्नैस्ट रो पड़ीं। बता दें कि 2015 में पहली बार रिपोर्ट होने के बावजूद लंबे समय तक नासर टीम से जुड़े रहे और टीम की लड़कियों को मोलेस्ट करता रहा। 2017 में उसे जेल में डाला गया। 4 ओलिंपिक मेडल विनर ने सीनेट कमिटी से पूछा- एक छोटी लड़की की जान की कीमत कितनी है? दूसरी ओर, 2012 और 2016 ओलिंपिक में टीम की कप्तान रहीं एली रईसमैन ने रोते हुए कहा- शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराए 6 वर्ष हो चुके हैं और मैं अब भी सवालों के जवाब ढूंढ रही हूं। एक-एक पल दर्दनाक रहे हैं। मैं अब भी पूरी तरह से उबर नहीं पाई हूं। 2012 लंदन ओलिंपिक की गोल्ड मेडल विनर मैकायला मारोनी ने एफबीआई की पूछताछ के अनुभव को शर्मनाक और घातक करार दिया है। उन्होंने कहा- यौन शोषण की रिपोर्ट करने का क्या मतलब है? अगर हमारे अपने एफबीआई एजेंट ही पूरे मामले को दफनाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिकन जिम्नैस्ट टीम के डॉक्टर रहते हुए लैरी नासर पर 330 लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। लैरी को सबसे पहले चाइल्ड पॉर्न रखने के मामले में 2017 में 60 वर्ष की सजा हुई थी, जबकि मीटू के तहत उन पर सैकड़ों लड़कियों ने उसपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद दो अलग-अलग कोर्ट ने 175 और 125 वर्ष की सजा सुनाई थी। नासर ने तब कोर्ट में माफी मांगी थी, लेकिन जज ने यह कहते हुए मना कर दिया कि 'अपनी बची हुई जिंदगी जेल की काल कोठरी में बिताना'।

IPL में आ रहा अबतक का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, पलट देगा RCB की किस्मत! September 15, 2021 at 06:49PM

नई दिल्ली नौ माह, आठ टूर्नामेंट और दुनिया भर के छह अलग-अलग शहर। साल 2021 टिम डेविड के लिए कुछ इसी तरह बीता। शायद यही वजह है कि साढ़े छह फीट लंबे सिंगापुर के इस बल्लेबाज को मौजूदा दौर का सबसे बिजी क्रिकेटर बताया जा रहा है। कोरोना महामारी ने 25 वर्षीय डेविड को दोनों तरह के दिन दिखाए। लॉकडाउन के चलते साल 2020 उन्हें घर में ही गुजारना पड़ा। मगर इस साल इसी जानलेवा महामारी के चलते किस्मत ने पलटी मारी और आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट हाथ लग गया। कोरोना ने दिलाया कॉन्ट्रेक्टऐसा नहीं है कि 25 साल के डेविड सिर्फ किस्मत के ही धनी हो, सच्चाई तो ये है कि उन्होंने अपने खेल से तकदीर बनाई है। कैरिबायई प्रीमियर लीग में लंबे-लंबे छक्के उड़ा रहा टी-20 का यह पावर हिटर अब विराट कोहली के साथ खेलते नजर आएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले वह सिंगापुर के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं। सिंगापुर से खेलने वाला ऑस्ट्रेलियाईनॉन टेस्ट प्लेइंग देशों से आईपीएल में आना एसोसिएट टीम के खिलाड़ियों के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। CPL का फाइनल गंवाने वाली सेंट लूसिया किंग्स के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज डेविड ने क्रिकेट का ककहरा पर्थ में सीखा। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की टीम से जब किस्मत नहीं चमकी तो अपने पिता की ही तरह सिंगापुर शिफ्ट हो गए। यहां धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बनाई। ऐसे चमका करियरजल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बिगबैश में मौका मिला। दिसंबर-जनवरी में होबार्ट हरीकेंस की ओर से करियर ने उड़ान भरी। तुरंत बाद ऐन मौके पर पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर सब्टीट्यूट एंट्री मिली। यहां से उन्होंने नीदरलैंड्स का रुख किया। क्लब क्रिकेट खेला। फिर इंग्लैंड से बुलावा आ गया, वहां सर्रे के लिए टी-20 और वनडे मुकाबले में दम दिखाया। अंतिम समय में फिर द हंड्रेड से कॉल आया। यहां टीम फाइनल तक पहुंची और जीत मिली। फिन एलन की जगह मिली जगहअब 19 सितंबर से आईपीएल के यूएई लेग में भी उनका नाम आ चुका है। कोरोना और बायो-बबल के चलते कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया तो कुछ अपने देश के इंटरनेशनल कैलेंडर के चलते नहीं खेल रहे हैं। इस पूरे कांड से सबसे ज्यादा प्रभावित आरसीबी ही हुई। ऑस्ट्रेलियाई केन रिचर्डसन, एडम जम्पा और डेनियल सैम्स उपलब्ध नहीं हैं तो न्यूजीलैंड के फिन एलन के स्थान पर ही टिम डेविड को जगह मिली है। हो सकते हैं RCB का ट्रंप कार्ड डेविड पावर हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। क्रीज के भीतर खड़े होकर हाई बैक लिफ्ट से वह बेपरवाह शॉट लगाते हैं। अंतिम ओवर्स ने तेज गति से रन बनाते हैं। सिंगापुर से खेलने के चलते टिम डेविड स्पिन फ्रेंडली विकेट के भी आदि हो चुके हैं। एशियाई देशों में ऐसे ही ट्रैक उन्हें ज्यादा मिलते थे। इन धीमी पिचों पर धमाल मचा चुके टिम डेविड यूएई में भी काफी प्रभावित होंगे। मौजूदा सीजन में आरसीबी बढ़िया कर रही है। मुकाबले टालने से पहले सात मैच में पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर विराट की टीम प्लेऑफ की मजबूत दावेदार है। बीते टूर्नामेंट में टीम डेविड का स्ट्राइक रेट
  • बिग बैग लीग: 153
  • PSL: 167
  • T20 ब्लास्ट: 136
  • RLC ODI: 150
  • हंड्रेड: 250
  • CPL: 149

CSK के धुरंधर खिलाड़ी ने CPL में रचा इतिहास, बने दुनिया के दूसरे क्रिकेटर September 15, 2021 at 07:33PM

बासेटेरेवेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 2021 सत्र के खिताबी मुकाबले में उतरते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने टी-20 करियर का 500वां मैच खेला। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले उन्हीं के साथ कायरन पोलार्ड ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 561 मैच खेले हैं। यह नहीं, बुधवार का दिन ड्वेन ब्रावो के लिए बेहद खास रहा। दरअसल, उनकी कप्तानी वाली सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियट्स ने आखिरी गेंद पर सेंट लूसिया किंग्स को तीन विकेट से हराकर पहली बार हीरो कैरेबियाई लीग खिताब जीत लिया। इसके साथ ही CPL खत्म हो गया है। अब ब्रावो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचेंगे, जहां वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ेंगे। CSK को IPL 2021 के दूसरे हाफ का पहला मैच मुंबई से 19 सितंबर को खेलना है। मैच की बात करें तो सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लगातार विकेट गंवाने के बावजूद उसने सात विकेट पर 159 रन बनाए जिसमें रोस्टन चेस और रहकीम कॉर्नवाल ने 43-43 रन का योगदान दिया। कीमो पॉल ने 21 गेंद में 39 रन बनाए और एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पैट्रियट्स की जीत के नायक डोमिनिक ड्रेक्स रहे जिन्होंने 24 गेंद में 48 रन बनाए। किंग्स की शुरूआत अच्छी रही और खतरनाक क्रिस गेल को चेस ने जल्दी आउट कर दिया। इसके बाद एविन लुईस भी टिक नहीं सके। कप्तान ड्वेन ब्रावो के आउट होने के समय स्कोर पांच विकेट पर 95 रन था। इसके बाद ड्रेक्स ने अपना सर्वोच्च स्कोर बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

आईपीएल 2021के लिए कड़ा बायो-बबल:खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले 14 होटलों के 750 से ज्यादा स्टाफ का हुआ था टेस्ट; 100 सदस्यीय मेडिकल टीम सहायता करेगी, रोजाना होंगे 2000 टेस्ट September 15, 2021 at 05:45PM

CPLको मिला नया चैंपियन:सेंट किट्स पहली बार बना चैंपियन, आखिरी गेंद पर हुआ मैच का फैसला; डॉमिनिक ड्रेक्स ने आखिरी तीन गेंदों पर 7 रन बनाकर टीम को दिलाई जीत September 15, 2021 at 05:23PM

IPL से ठीक पहले गेल और ब्रावो की टीम ने जीता CPL का खिताब, ऐसा रहा मैच का रोमांच September 15, 2021 at 04:54PM

बासेटेरे कैरेबियाई प्रीमियर लीग को उसका नया चैंपियन मिल चुका है। बीती रात फाइनल मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने सेंट लूसिया किंग्स को आखिरी बॉल पर मात दी। विजेता टीम के डोमिनिक ड्रेक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए तो सेंट लूसिया के रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। 160 रन का लक्ष्य था खिताबी मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/7 रन बनाए। 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में क्रिस गेल बिना खाता खोले चलते बने। दूसरे सलामी बल्लेबाज एविन लुईस भी सिर्फ 6 रन ही बना सके। ऐसे जीता सेंट किट्स फिर युवा जोशुआ डा सिल्वा और रदरफोर्ड ने मिलकर 45 रन की साझेदारी की। लग रहा था कि उनकी टीम वापसी कर रही है, लेकिन लगातार दो ओवर में दोनों सेट बल्लेबाज आउट हो गए। यहां प्लेयर ऑफ द मैच डोमिनक ड्रैक्स की एंट्री होती है। 24 गेंद में 48 रन ठोकते हुए उन्होंने सेंट किट्स को अकेले अपने दम पर पहली बार चैंपियन बनाया। हालांकि ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलेन ने भी उनका थोड़ा-थोड़ा साथ निभाया। ऐसे बनाई थी फाइनल में जगह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने गयाना अमेजन वारियर्स को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पैट्रियट्स ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। वारियर्स के लिए शिमरोन हेटमेयर (नाबाद 45) के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका था। टीम ने नौ विकेट पर 178 रन बनाए थे। जवाब में पैट्रियट्स के लिए क्रिस गेल ने 27 गेंद में 42 रन बनाए जबकि एविन लुईस ने 39 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली। पैट्रियट्स ने 13 गेंद बाकी रहते मैच जीता था।

IPL के ठीक पहले डिविलियर्स का तूफान, उड़ाए 10 छक्के, जड़ा ताबड़तोड़ शतक September 15, 2021 at 04:55PM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दूसरे हाफ से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पहले इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच में शतक जड़ा है। साउथ अफ्रीकी पूर्व कप्तान ने महज 46 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 104 रन ठोके। उनके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी धमाकेदार हाफ सेंचुरी ठोकी। दरअसल, खिलाड़ियों को अभ्यास कराने के लिए आरसीबी ने इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच का आयोजन किया, जिसमें आरसीबी-ए और आरसीबी-बी टीम थी जिसकी कप्तानी क्रमश: हर्षल पटेल और देवदत्त पडीकल ने की। आरसीबी-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ए टीम ने डिविलियर्स के 46 गेंदों पर सात चौके और 10 छक्के की मदद से 104 रन और मोहम्मद अजहरुद्दीन के 43 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के के सहारे 66 रन के दम पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी-बी टीम ने केएस भरत के 95 तथा पडीकल के 21 गेंदों पर 36 रन की मदद से सात विकेट से मैच अपने नाम किया। उसने 216 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस बारे में डिविलियर्स ने कहा, ‘जब हम यहां आए और बस से उतरे तो मैंने सोचा कि दिन के बीच में क्रिकेट खेलना अजीब है। मैंने क्रीज में अपने पार्टनर से कहा कि यह अब काफी बेहतर है और पिच सपाट है। हम यहां मजा कर सकते हैं और जितने रन हमने बनाए उससे हम संतुष्ट हैं। मुझे रन बनाकर खुशी हुई।’

बाउंड्री पर लिया गया हैरतअंगेज कैच वायरल:ओमान के खिलाफ नेपाल के रोहित पौडेल ने सूझ-बूझ का इस्तेमाल कर पकड़ा शानदार कैच, ICC ने शेयर किया VIDEO September 15, 2021 at 04:12PM

देखें वीडियो: IPL से पहले खूब पसीना बहा रहे हैं मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ईशान किशन September 15, 2021 at 06:59AM

दुबई भारत और मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण से पहले कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। बुधवार 15 सितंबर को मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ईशान किशन विकेट के पीछे कैच की प्रैक्टिस कर रहे हैं। किशन भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ट्रेनिंग करवा रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में ईशान किशन स्पिनर की गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर कैच की प्रैक्टिस कर रहे हैं। पटेल ने इसके बाद थ्रोडाउन एक्सपर्ट अनमोल को गेंद थमाई और किशन को अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा, 'अनमोल लेग साइड पर सामान्य गति से एक हाफ वॉली फेंक रहे हैं। मैं बाएं हाथ के सामान्य बल्लेबाज की तरह खड़ा हूं। जैसे ही वह गेंद फेंकेगें मैं दाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह स्विच हो जाऊंगा।' इससे ईशान के फुटवर्क की परीक्षा हुई। पटेल लगातार अपनी पोजिशन बदलते रहे। झारखंड के यह विकेटकीपर अपने फुटवर्क में थोड़ा असहज नजर आए, हालांकि प्रैक्टिस समाप्त होने के बाद वह काफी थके हुए नजर आए। किशन ने कहा, 'मैं जिम सेशन जैसा थका हुआ महसूस कर रहा हूं।' सेशन के आखिर में किशन बल्ले से सीधा कैच पकड़ते हुए खत्म हुआ। 23 वर्षीय किशन ने कहा, 'इस तरह की कीपिंग ड्रिल्स में आपको बहुत ज्यादा कैच नहीं पकड़ने होते हैं लेकिन ऐसे छोटे सेशन काफी कड़े अभ्यास के होते हैं।'

एक बार रंग में आ गए तो कोहली ट्रिपल सेंचुरी लगा देंगे: कपिल देव September 15, 2021 at 04:34AM

नई दिल्ली () इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई शतक नहीं लगा पाए। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सेंचुरी का उनका सूखा काफी लंबा हो गया। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि कोहली अपने बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रेकॉर्ड्स तोड़ेंगे। कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उनके प्रशंसकों को बड़े स्कोर की उम्मीद होती है। भारतीय कप्तान का बल्ला हालांकि काफी समय से रूठा हुआ है। वह अपनी छवि और लोगों की अपेक्षाओं के हिसाब से नहीं खेल पा रहे हैं। कई जानकारों का मानना है कि शायद कप्तानी का दबाव कोहली पर भारी पड़ रहा है। भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो कोहली कप्तान के रूप में इतने रन नहीं बनाते। कप्तान के रूप में कोहली ने 65 टेस्ट मैचों में 5500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें 20 सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने कप्तान के रूप में 21 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। कपिल ने कहा, 'इतने साल से जब वह रन बना रहे थे तब किसी ने नहीं कहा कि कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है। अब अचानक ये सवाल क्यों उठने लगे हैं। लोग राय देने लगे हैं। किसी भी खिलाड़ी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जब उन्होंने वे दोहरे शतक और इतने सारे शथक लगाए, तब कोई दबाव नहीं था क्या? इसका अर्थ है कि कप्तान पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उनकी क्षमताओं पर चर्चा की जानी चाहिए।' कपिल ने कहा कि एक बार कोहली जब दोबारा अपनी लय हासिल कर लेंगे तो वे फिर बड़े स्कोर बनाने लगेंगे। कोहली का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 254 रन का है लेकिन कपिल को लगता है कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा सकते हैं। कपिल ने कहा, 'ग्राफ बेशक ऊपर-नीचे गया है पर ऐसा कब तक होगा? 28 से 32 साल की उम्र ऐसी होती है जब आपका करियर निखरता है। वह अब अनुभवी और परिपक्व हैं। अगर वह अपने पुराने फॉर्म में लौटते हैं तो विराट सिर्फ सेंचुरी या डबल सेंचुरी ही नहीं लगाएंगे बल्कि वह 300 रन की पारी भी खेलेंगे। वह अब पहले से ज्यादा परिपक्व हैं और बात जब कोहली की जाती है तो फिटनेस की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने सिर्फ खुद को पहचान करने की और बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है।'

मैक्सवेल को अपने हिसाब से खेलने देने का क्रेडिट आरसीबी को जाता है : पार्थिव September 15, 2021 at 03:47AM

मुंबई भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का कहना है कि ग्लेन मैक्सवेल () को उनके हिसाब से खेलने देने के लिए रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मैनेजमेंट को श्रेय देना चाहिए। विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी वाली टीम के लिए अपने पहले सीजन में मैक्सवेल (Maxwell) ने सात मैचों में 37.16 के औसत से 223 रन बनाए हैं जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। पार्थिव (Pathiv) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी हैं जो एक निश्चित वातावरण में फलते-फूलते हैं। मुझे लगता है, कभी-कभी, आप उन पर बहुत अधिक दबाव नहीं डालते हैं। आप बस उस खिलाड़ी को वही करने देते हैं जो वो कर सकता है और कभी-कभी इससे खिलाड़ी के मानस पर बहुत फर्क पड़ता है। मुझे लगता है कि आपको यहां आरसीबी के मैनेजमेंट (RCB) की पीठ थपथपानी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि मैक्सवेल (Glenn Maxwell) क्या कर सकते हैं लेकिन उन्हें उनके हिसाब से खेलने देने की छूट देने के लिए आरसीबी (RCB) के टीम मैनेजमेंट को श्रेय देना होगा।’ भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल (IPL) का खिताब क्यों नहीं जीता है। फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के 2009, 2011 और 2016 संस्करणों में उपविजेता रही है। पिछले सीजन में वह प्ले-ऑफ में गए थे लेकिन एलिमिनेटर में बाहर हो गए थे। गंभीर ने कहा, ‘कोहली के पास एबी डिविलियर्स और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स ऐसे हैं जो जसप्रीत बुमराह से पार पाते हैं। मैंने बुमराह के खिलाफ किसी को लगातार ऐसा करते नहीं देखा।’ उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपके पास पांच या छह शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज होते हैं जो आईपीएल में नहीं है। आपको शायद दो या तीन अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज मिलें और फिर आपके पास घरेलू गेंदबाज भी हैं, जिन पर आप हावी हो सकते हैं। इसलिए, शायद कोहली और डिविलियर्स पर भी बहुत दबाव है, जो एक कारण हो सकता है। अगर आप खिताब नहीं जीतते हैं तो दबाव भी बढ़ता रहता है।’

MI टीम का SWOT एनालिसिस:ऑलराउंडर्स मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत, लेकिन स्पिन डिपार्टमेंट अभी भी कमजोर September 15, 2021 at 02:41AM

प्रैक्टिस मैच तो जीत नहीं पाते लेकिन बड़बोले पाक बोलर की भारत को अजब चुनौती September 15, 2021 at 02:19AM

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम 2017 चैम्पिंयस ट्रोफी के फाइनल में मिली जीत से प्रेरणा लेकर आईसीसी टी20 विश्व कप के शुरूआती मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा सकती है। इसके बाद पाकिस्तानी टीम 50 ओवर के मैचों में दो बार भारत से खेली लेकिन उसे 2018 में दुबई में एशिया कप और 2019 में मैनचेस्टर में वनडे विश्व कप दोनों में हार का सामना करना पड़ा। किसी भी वैश्विक प्रतियोगिता से पहले पाकिस्तानी खेमे की ओर से काफी बयानबाजी की जाती है लेकिन अभी तक वे 50 ओवर या टी20 ओवर के विश्व कप मैचों में भारत को हरा नहीं सके हैं। बल्कि वे अभ्यास मैचों में भारत को मात नहीं दे सके हैं। हसन ने बुधवार को वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब हमने (2017 में) चैंपियंस ट्रोफी जीती थी, तो यह हमारे लिए काफी अच्छा समय था और हम टी20 विश्व कप में भी फिर भारत को हराने का प्रयास करेंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा ही दबाव भरा मुकाबला रहता है क्योंकि दोनों देशों के प्रशंसकों की काफी उम्मीदें लगी होती हैं।’ उन्होंने साथ ही कहा कि वैश्विक प्रतियोगिताओं में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा सबसे ज्यादा देखा जाता है। हसन ने कहा, ‘यहां तक कि सामान्य तौर पर जो लोग क्रिकेट मैच नहीं देखते, वे भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखते हैं, इसलिये खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा दबाव होता है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे।’ उन्हें यह भी लगता है कि यूएई में स्पिनरों का दबदबा रहेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तेज गेंदबाज वहां के सूखे हालात में अच्छा नहीं कर पायेंगे। हसन ने कहा, ‘हम जानते हैं कि उन परिस्थितियों में किस तरह की गेंदबाजी की जाये लेकिन हां, आप देख सकते हो कि सभी टीमों ने काफी स्पिनर रखे हैं।’ हसन ने स्वीकार किया कि वह मिसबाह उल हक और वकार यूनिस के विश्व कप से पहले मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच के पद से हटने से काफी निराश थे। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं निराश था क्योंकि विश्व कप आने वाला है और वे पद छोड़कर चले गए।’ हसन ने कहा, ‘लेकिन खिलाड़ी के तौर पर यह हमारे हाथ में नहीं है और इसका ध्यान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रखेगा। हमारा काम खेलना है और पाकिस्तान के लिए अच्छा खेलकर ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना है।’

IPL में होगी दर्शकों की वापसी:BCCI ने दी फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत, 16 सितंबर से शुरू होगी टिकटों की ब्रिकी September 15, 2021 at 01:08AM

क्रिस गेल को तीसरे नंबर पर बैटिंग करवाना समझ से परे: गौतम गंभीर September 15, 2021 at 01:38AM

मुंबई भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में अपनी टीम पंजाब किंग्स () के लिए ओपनिंग में बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि गेल को तीसरे नंबर पर खेलाना समझ से परे होगा। गंभीर ने कहा, ‘गेल को ओपनिंग करनी चाहिए। अगर गेल आपकी टीम में हैं तो आप क्यों उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं। उन्हें तीसरे नंबर पर खेलाने का कोई मतलब नहीं है। विंडीज और पंजाब किंग्स ने ऐसा किया। मुझे नहीं पता इन्होंने ऐसा क्यों किया।’ उन्होंने कहा, ‘अगर गेल प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं तो उन्हें ओपनर के तौर पर आना चाहिए क्योंकि वह गेंद बर्बाद नहीं करते हैं। नंबर-3 पर उन्हें ओपनिंग की तुलना में सिंगल लेने पड़ते हैं।’ गंभीर ने महसूस किया कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बल्लेबाजी करने के दौरान जल्दी से रन बनाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो चौथे या पांचवें नंबर पर उतरते हैं। लेकिन हमने पहले चरण में देखा कि वह छठे या सातवें स्थान पर उतर रहे थे। ऐसा भी समय आया जब उन्होंने सैम करन को खुद से पहले उतारा। इसके पीछे कारण यह है कि वह शायद एक मेंटर और विकेटकीपर के तौर पर ढलने की कोशिश कर रहे हैं, जो टीम का नेतृत्व और विकेटकीपिंग कर सके।’ गंभीर ने कहा, ‘धोनी के लिए मुश्किल हो रही है क्योंकि एक बार आपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना छोड़ा तो आईपीएल काफी कठिन टूर्नामेंट हो जाता है। आईपीएल में आपको शीर्ष क्वालिटी के गेंदबाजों का सामना करना होता है।’

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड गावर ने बताया, इस बार कौन जीतेगा आईपीएल 2021 का खिताब September 15, 2021 at 01:17AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड गावर का मानना है कि मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी रोहित शर्मा एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतेगी। आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। इसने ट्रोफी पांच बार जीती है। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने गावर का कहना है कि मुंबई की टीम छठी बार भी ट्रोफी जीत सकती है। गावर ने उम्मीद जताई कि 15 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ही ट्रोफी उठाएगी। क्रिकेटडॉटकॉम के साथ बातचीत में गावर ने कहा, 'मुंबई इंडियंस हमेशा जीतती है, क्या ऐसा नहीं होता? वे कैसी भी शुरुआत करें अंत में वे हमेशा जीतते हैं।' फिलहाल मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स चोटी पर है, इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें हैं। मुंबई के सात मैचों में कुल 8 अंक हैं। मुंबई की टीम ने टूर्नमेंट में धीमी शुरुआत की है। मुंबई ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद फिर जीत हासिल की। 4 मई को कोविड-19 के चलते जब आईपीएल का पहला चरण रोका गया तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम चौथे स्थान पर थी। मुंबई इंडियंस दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर से दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। चेन्नई की टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है। 64 वर्षीय डेविड गावर ने यह भी बताया कि उन्होंने स्टेडियम पर सिर्फ एक ही बार आईपीएल का मैच देखा है। उन्होंने ब ताया कि ईडन गार्डन, कोलकाता में उन्होंने यह मुकाबला देखा था। गावर ने कहा, 'मैंने कुछ साल पहले आईपीएल का एकमात्र मुकाबला कोलकाता में देखा था। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस शानदार मैदान पर खेल रही थी। मैंने इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेला है।' गावर ने बताया कि केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने उन्हें मैच देखने के लिए बुलाया था। गावर ने कहा, 'मुझे शाहरुख खान ने मैच देखने के लिए बुलाया था। यह एक अद्वितीय अनुभव था। यह आईपीएल का मैच लाइव देखने का मेरा एकमात्र अनुभव है। यह मैदान जब दर्शकों से पूरी तरह भरा होता है तो यहां गजब का माहौल होता है।'

IPL 2021: दर्शकों के लिए खुशखबरी, मैदान में जाकर होगी मैच देखने की इजाजत September 15, 2021 at 12:09AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार से यूएई में हो रही है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में 19 सितंबर को खेला जाएगा। कोविड-19 के कारण भारत में इसका पहला चरण बीच में ही रोकना पड़ा था। इस बात की खासियत यह है कि कि इस बार दर्शक मैदान में होंगे। फैंस 16 सितंबर से मैच के टिकट खरीद पाएंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इस बात की जानकारी दी। टिकट आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ( www.iplt20.com) से खरीदे जा सकेंगे। इसके साथ ही प्लेटिनमलिस्ट.नेट (PlatinumList.net) के जरिए भी टिकटों की खरीद की जा सकती है। आईपीएल के 31 मुकाबले बाकी हैं जो दुबई, शारजाह और अबू धाबी में सीमित दर्शकों के साथ खेले जाएंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार से नियमों का पालन किया जाएगा।

रोहित शर्मा की फैन हुईं मिशेल स्टार्क की वाइफ, बोलीं- उनके जैसा खेलना चाहती हूं September 14, 2021 at 09:13PM

ब्रिसबेनऑस्ट्रेलिया की शीर्ष महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने कहा कि वह रोहित शर्मा से प्रेरणा लेकर इस भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज की तरह खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करना चाहती हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज हीली भारत के खिलाफ 21 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज की तैयारियों में जुटी हैं। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे, एक दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। हीली ने अभी तक केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनका कहना है कि वह गुलाबी गेंद के मुकाबले को वनडे की तरह ही खेलना चाहेंगी जो कैनबरा में 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा। हीली ने सीरीज के लांच ‘फॉक्स क्रिकेट’ कार्यक्रम में कहा, ‘यह (गुलाबी गेंद का टेस्ट) पेचीदा होगा क्योंकि मैंने सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले हैं इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं टेस्ट मैच में खेलने के लिए सहज हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरी बात है तो इस टेस्ट में मेरी वनडे बल्लेबाजी से ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होने वाला है। मुझे लगता है कि खुद को और ज्यादा समय देना (बल्लेबाजी के लिए) शानदार है।’ उन्होंने कहा, ‘आधुनिक टेस्ट मैच को देखें तो यह काफी बदल गया है। मैं रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी से प्रेरणा लेती हूं जो दुनिया के सफेद गेंद के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, फिर भी वह टेस्ट क्रिकेट में वास्तव में सफल सलामी बल्लेबाज हैं।’ सफेद गेंद के क्रिकेट में दबदबा बनाने के बाद भारतीय सीमित ओवर की टीम के उप कप्तान राोहित ने लाल गेंद के प्रारूप में भी अपनी काबिलियत साबित की है। बल्लेबाजी की शुरूआत करते हुए रोहित ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे के दौरान अहम भूमिका अदा की। हीली ने कहा, ‘इसलिए मैं उनकी (रोहित) तरह खेलना चाहती हूं कि वह सभी प्रारूपों में किस तरह से अपने कौशल से शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो मैं सोचती हूं कि मैं किस तरह उनकी तरह का प्रदर्शन कर सकती हूं?’ भारत के खिलाफ सीरीज के बारे में बात करते हुए हीली ने कहा, ‘भारतीय टीम काफी खतरनाक है क्योंकि उनकी टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और हम कुछ चीजें उनके बारे में नहीं जानते। उन्होंने ऐसी कुछ नयी खिलाड़ियों को चुना है जिन्हें हमने इस दौरे से पहले कभी नहीं देखा है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए वे हमेशा हमारे सामने नयी खिलाड़ी को उतारना पसंद करते हैं भले ही वह पूनम यादव हो जो हमारे खिलाफ हमेशा कुछ अलग गेंदबाजी करती है।’

विराट कोहली को बिना खेले हुआ टी-20 रैंकिंग में फायदा, इस स्थान पर पहुंचे September 14, 2021 at 11:47PM

दुबईइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से बुधवारी को जारी टी-20 इंटरनैशनल रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को एक स्थान को फायदा हुआ है। वह अब बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेवोन फिलिप कॉन्वे को पीछे छोड़ा। कोहली के 717 अंक हैं, जबकि डेवोन के 700 अंक हैं। कोहली ने आखिरी टी-20 इंटरनैशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 20 मार्च को अहमदाबाद में खेला था। रैंकिंग में कोहली के अलावा केएल राहुल एक अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं। वह 699 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के डविड मलान (841) अब भी नंबर वन हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (819) हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में 733 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को श्रीलंका के खिलाफ धांसू प्रदर्शन का फायदा हुआ है। वह टॉप-10 में पहुंच गए हैं। 4 स्थानों के फायदे के साथ फिलहाल 8वें नंबर पर हैं। गेंदबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनके 775 अंक हैं, जबकि श्रीलंका के वनिंडू हसरंगा 747 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान 719 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।