Thursday, November 25, 2021

चहल की वाइफ ने सिखाया कोहली को डांस:विराट को हुक स्टेप करातीं नजर आईं धनश्री, सोशल मीडिया पर Video ने मचाई सनसनी November 25, 2021 at 06:53PM

जिसे डेब्यू से पहले गावस्कर का आशीर्वाद मिल गया हो उस श्रेयस अय्यर को भला कौन रोक पाएगा November 25, 2021 at 04:56PM

कानपुरएक वक्त था जब भारतीय क्रिकेट में मुंबई का बोलबाला होता था। प्लेइंग इलेवन के आधे से ज्यादा खिलाड़ी इसी शहर से आते थे। विजय मांजरेकर, गावस्कर, वेंगसरकर, तेंदुलकर, आगरकर ने अलग-अलग समय पर इस शहर की नुमाइंदगी की। हिटमैन रोहित शर्मा भी मुंबई का झंडा बुलंद करते हैं। अब मुंबई क्रिकेट की इसी परम्परा को श्रेयस अय्यर बढ़ा रहे हैं।

लगातार विकेट गिरने के बाद एक वक्त टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन ऐसे में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर और अनुभवी रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पहले दिन पांचवें विकेट के लिए 113 रन की अटूट साझेदारी निभाते हुए भारत की ओर पलड़ा थोड़ा झुका दिया।


जिसे डेब्यू से पहले गावस्कर का आशीर्वाद मिल गया हो उस श्रेयस अय्यर को भला कौन रोक पाएगा

कानपुर

एक वक्त था जब भारतीय क्रिकेट में मुंबई का बोलबाला होता था। प्लेइंग इलेवन के आधे से ज्यादा खिलाड़ी इसी शहर से आते थे। विजय मांजरेकर, गावस्कर, वेंगसरकर, तेंदुलकर, आगरकर ने अलग-अलग समय पर इस शहर की नुमाइंदगी की। हिटमैन रोहित शर्मा भी मुंबई का झंडा बुलंद करते हैं। अब मुंबई क्रिकेट की इसी परम्परा को श्रेयस अय्यर बढ़ा रहे हैं।



सफल हुआ गुरु द्रविड़ का प्रयोग
सफल हुआ गुरु द्रविड़ का प्रयोग

सुनील गावस्कर से डेब्यू कैप दिलवाना राहुल द्रविड़ के स्टाइल का हिस्सा है। पुराने रिवाज की वापसी है। दरअसल, अपने बचपन के जिस हीरो के पोस्टर्स को युवा क्रिकेटर कमरे की दीवरों पर टांगते हैं। अगर वही आपके डेब्यू मैच से चंद मिनट पहले कंधे पर हाथ रखे और शाबाशी दे तो वही होगा, जो श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में किया।



जिसने दी डेब्यू कैप उसी का तोड़ा रेकॉर्ड
जिसने दी डेब्यू कैप उसी का तोड़ा रेकॉर्ड

1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए सुनील गावस्कर ने 65 रन बनाए थे। वहीं अय्यर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस से अब दूसरे दिन शतक की भी उम्मीद है। पुजारा और रहाणे के जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही थी, लेकिन जडेजा के साथ मिलकर शानदार साझेदारी करते हुए भारत अब मैच में आगे है।



गावस्कर से डेब्यू कैप लेते श्रेयस अय्यर
गावस्कर से डेब्यू कैप लेते श्रेयस अय्यर


IND vs NZ : भारत vs न्यूजीलैंड टेस्ट, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर November 25, 2021 at 04:53PM

कानपुर भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 258 रन बना लिए थे। दूसरे दिन सबकी नजरें डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर पर होगी जो 136 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 75 रन पर नाबाद हैं। रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल कुछ ही समय में शुरू होने वाला है। श्रेयस और जडेजा के बीच 208 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने सबसे अधिक तीन सफलताएं अपने नाम की। तीसरे सेशन में श्रेयस अय्यर और जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और बिना विकेट गंवाए 28 ओवरों में 102 रन टीम के खाते में जोड़े। न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज भारत की बढ़ती साझेदारी को नहीं तोड़ सका। शुभमन गिल ने 52 रन की पारी खेली भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 93 गेंदों पर 52 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा 88 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 35 रन की पारी खेली। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 13 रन का योगदान दिया। भारत ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में नए युग का आगाज, कप्तान बनाए गए कमिंस पहले तेज गेंदबाज November 25, 2021 at 05:22PM

मेलबर्न अनुभवी (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। कमिंस कंगारू टीम के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दी गई है। कमिंस आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज (Ashes 2021) का पहला टेस्ट मैच 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन खेला जाएगा। कमिंस पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया ने फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा वह रिची बेनॉड के बाद पहले गेंदबाज हैं जो टीम की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद कमिंस ने कहा , 'एशेज सीरीज से पहले मैं इस जिम्मेदारी को पाकर खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि मैं वही लीडरशिप टीम को दे सकूंगा जो इतने वर्षों से टिम (पेन) टीम को दे रहे थे।' क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए दूर हुए टिम पेन टिम पेन (Tim Paine) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। पेन पर महिला साथी को अश्लील फोटो और मेसेज भेजने के आरोप हैं। इसके अलावा पेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक ले लिया है। पेन ने यह फैसला शुक्रवार (26 नवंबरी) को लिया। क्रिकेट तस्मानिया ने बयान जारी कर कहा, 'पिछले 24 घंटे तक चर्चा के बाद टिम पेन ने क्रिकेट तस्मानिया को बताया है कि वह सभी प्रारूप की क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं। क्रिकेट तस्मानिया टिम पेन और उनके परिवार को पेशेवर तरीके से भी और निजी तौर पर भी सपोर्ट करना जारी रखेगी।'

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कैप्टन:64 साल बाद तेज गेंदबाज बना है ऑस्ट्रेलिया का कप्तान; स्टीव स्मिथ होंगे वाइस कैप्टन November 25, 2021 at 04:55PM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:रहाणे और पुजारा की निराशाजनक बल्लेबाजी, इस तरह खेलेंगे तो नई पीढ़ी इन्हें टीम से बेदखल कर देगी November 25, 2021 at 03:38PM

IND vs NZ कानपुर टेस्ट:दूसरे दिन रिकॉर्ड पारी खेलने पर रहेगी अय्यर की नजर, कीवी टीम को वापसी के लिए विकेट की तलाश November 25, 2021 at 03:37PM

कानपुर में अब टीम इंडिया हार नहीं सकती?:8 साल से घरेलू टेस्ट की पहली पारी में 250+ का स्कोर बनाकर नहीं हारा है भारत November 25, 2021 at 03:44PM

दिल्ली कैपिटल्स में नहीं रहेंगे श्रेयस अय्यर:फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और नोर्त्या को रिटेन किया, कप्तानी छीने जाने से नाखुश थे अय्यर November 25, 2021 at 09:01AM

अय्यर और गिल के रन जुटाने से पुजारा-रहाणे पर दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले दबाव बढ़ा November 25, 2021 at 04:05AM

कानपुर एक बार फिर विफल होने से और के लिय समय निकलता जा रहा है और इस बार वे घरेलू परिस्थितियों में ऐसे आक्रमण के खिलाफ अच्छा नहीं कर सके जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जितना खतरनाक नहीं था। पुजारा और रहाणे दोनों यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके जबकि डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ दिया। दोनों ऐसे आक्रमण के खिलाफ जल्दी आउट हुए जिसमें प्रतिभाशाली ट्रेंट बोल्ट शामिल नहीं थे जिनकी सुबह की नमी पर ‘बनाना इनस्विंग’ बल्लेबाजों के लिए खेलना मुश्किल कर देती है। अय्यर के टेस्ट मैच में इस शानदार पदार्पण से और गिल के बतौर सलामी बल्लेबाज रन जुटाने से निश्चित रूप से कप्तान (रहाणे) और उप कप्तान (पुजारा) के लिए इस टेस्ट मैच से खतरे की घंटी जरूर बज जाएगी। साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी और अगर इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को जोहानिसबर्ग जाने के लिए चुना जाता है तो कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा (जो लाल गेंद के क्रिकेट की थिंक टैंक का अहम हिस्सा हैं) को उन्हें पूरी सीरीज देने के लिए काफी भरोसा दिखाना होगा। केएल राहुल के चोटिल होने से पहले गिल को मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर उतारने के लिए विचार किया जा रहा था और इस विकल्प को लंबे समय में देखना चाहते थे। पर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले लेकिन गिल का विदेशी सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर वेस्टइंडीज में ए टीम के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 204 रन का है। वह युवा हैं और टीम की इच्छानुसार कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार होंगे। और अय्यर ने भी अपनी पहली परीक्षा अच्छे स्कोर से पास की है।

'मैच-दर-मैच बढ़ता जाएगा दबाव', रहाणे-पुजारा को लेकर कार्तिक फिक्रमंद November 25, 2021 at 06:58AM

नई दिल्ली भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का कहना है कि चेतेश्वर पुजारा (Chesteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे () न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के पहले दिन के अपने प्रदर्शन से काफी निराश होंगे। दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन अपने खराब शॉट सिलेक्शन के चलते आउट हुए। कार्तिक (Karthik) का कहना है कि जिस तरह ये दोनों खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं उससे उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी। उनका मानना है कि बाहर से उन पर दबाव और बढ़ जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे के अंतिम चरण में कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेलकर अपनी जगह इस सीरीज में बनाई थी। इन दोनों के लगातार खराब प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। साथ ही इन दोनों पर भी दबाव बढ़ गया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे खिलाड़ियों के चलते रहाणे (Rahane) और पुजारा (Pujara) पर काफी दबाव है। कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं कि वे दोनों अपने प्रदर्शन से काफी निराश होंगे। बेशक, टीम से बाहर से उनके खिलाफ आवाजें और तेज होंगी। और उन आवाजों शांत करने के लिए उन्हें शतक लगाने की जरूरत है। उन्होंने काफी समय कोई शतक नहीं लगाया है। तो हर मैच के बाद दबाव बढ़ रहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'बेशक, टेस्ट मैच क्रिकेट बीच-बीच में कभी-कभार होते हैं, तो उन पर इतना ध्यान नहीं रहता। सीमित ओवरों के क्रिकेट पर लोगों का ध्यान अधिक है। अभी टी20 वर्ल्ड कप हुआ और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज हुई। लेकिन एक बार जब टेस्ट क्रिकेट पूरे दम के साथ शुरू होगा, और हर बार जब वे रन नहीं बनाएंगे वे नकारात्मक कारणों से सुर्खियों में आएंगे। और हर मैच के बाद ऐसी आवाजें और गहरी होती जाएंगी।' एक ओर जहां, कार्तिक और पुजारा के लिए तस्वीर सुनहरी नजर नहीं आती, कार्तिक का मानना है कि राहुल द्रविड़ ही वह सही इनसान हैं जो इन दोनों को सही पटरी पर ला सकते हैं। कार्तिक का कहना है कि द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे हैं और वह इन दोनों की तकनीक और रवैये में सही बदलाव कर सकते हैं। कार्तिक ने कहा, 'सही कहूं तो राहुल द्रविड़ को पुजारा और रहाणे की कीमत का अंदाजा है। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं राहुल् द्रविड़ की क्वॉलिटी इन दोनों बल्लेबाजों के जरिए सामने आएगी क्योंकि इनके खेलने का तरीका लगभग एक जैसा ही है।' कार्तिक ने कहा, 'तो कई लोगों को लगता है कि राहुल द्रविड़ ही इन दोनों खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं। यह उनके करियर के लिए जीवनदान हो सकता है। राहुल द्रविड़ उनके करियर को आगे ले जाने का अहम जरिया हो सकते हैं।'

दो सेशन बाद ही टूटी कानपुर की पिच:ग्रीन पार्क के विकेट ने पहले ही दिन दिखाया पुराना मिजाज, भारतीय स्पिनर्स का दिखेगा अब बोलबाला November 25, 2021 at 06:05AM

ICC टेस्ट चैंपियनशिप में पिछड़ी टीम इंडिया:श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हराकर हासिल किया पहला स्थान, कानपुर में जीत भी होगी नाकाफी November 25, 2021 at 05:59AM

लक्ष्मण ने क्यों कहा, 'कोई गारंटी नहीं कि अगले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में होंगे अय्यर' November 25, 2021 at 05:11AM

नई दिल्ली श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की अच्छी शुरुआत की है। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन वह 75 रन बनाकर नाबाद पविलियन लौटे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की सलाह है कि अय्यर को इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बार जब विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए लौट आएंगे तो टीम में अय्यर का स्थान शायद पक्का न रहे। अय्यर ने पहले दिन रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। अय्यर और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 113 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट पर 258 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'मैं चाहता हूं कि वह इस टेस्ट को यादगार बना लें क्योंकि एक बार जब विराट कोहली लौटेंगे तो इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं कि वह प्लेइंग इलेवन में होंगे। तो, उम्मीद करता हूं कि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलें और इसका पूरा फायदा उठाएं।' अय्यर को उनकी टेस्ट कैप पूर्व भारतीय कप्तान महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सौंपी। गुरुवार को गावस्कर ने कानपुर में अय्यर को टेस्ट कैप दी। लक्ष्मण ने इस मौके पर कहा, 'सुनील गावस्कर से टेस्ट कैप लेना, अय्यर के लिए क्या शानदार मौका है। मुंबई में बड़े होते हुए अय्यर के लिए गावस्कर बेशक एक रोल मॉडल रहे होंगे। टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट कैप पहनना बहुत बड़ा पल होता है। मुझे यकीन है कि यह उनके लिए खूबसूरत लम्हा होगा।'

75 साल में सबसे उम्रदराज भारतीय टेस्ट विकेटकीपर बने ऋद्धिमान साहा, दर्ज की खास उपलब्धि November 25, 2021 at 05:51AM

कानपुर भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक रेकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। 1946 के बाद से वह भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज विकेटकीपर बन गए। यह उपलब्धि दत्ताराम हिंदलेकर के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। साहा की उम्र 37 साल 32 दिन है। उन्होंने फारुख इंजीनियर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 36 साल 338 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। भारत के लिए सबसे उम्रदराज विकेटकीपर का रिकॉर्ड दत्ताराम हिंदलेकर के नाम है जिन्होंने 37 साल 231 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया है। इस वजह से साहा को मौका मिला है। साहा के साथ ही केएस भरत भी भारतीय दल का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। साहा ने 2006-07 में अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 111 रन बनाए थे। इस मैच में उन्हें दीप दासगुप्ता के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। वह बंगाल के लिए पहले ही फर्स्ट-क्लास मैच में शतक बनाने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए थे। साहा ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में डेब्यू किया। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने। हालांकि चोट और ऋषभ पंत के करिश्मे के बाद यहां भी उनकी जगह पक्की नहीं रही। मैच की बात करें तो कानपुर टेस्ट के पहले दिन भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 258 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रेयस अय्यर 75 और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद पविलियन लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने तीन और टिम साउदी ने एक विकेट लिया।

सोचा नहीं था कि जैमीसन को इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग मिलेगी: शुभमन गिल November 25, 2021 at 02:55AM

कानपुर भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पहले टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद ही उन्हें रिवर्स स्विंग मिलने लगेगी। गिल 52 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहले स्पैल में उसने अच्छी गेंदबाजी की । उसने लंच के बाद बहुत अच्छी गेंदें डाली। कई बार यह पता करना मुश्किल होता है कि गेंद कब रिवर्स स्विंग लेगी और मुझे नहीं लगा था कि इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग मिलने लगेगी।’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में यही होता है। आपको हालात का आकलन तेजी से करना होता है । इस पारी में गेंद को मैं उस तरह से भांप नहीं सका। मैने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद यूं रिवर्स स्विंग लेगी।’ उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनरों ऐजाज पटेल और विल सोमेरविले का बखूबी सामना किया और इसका श्रेय नेट्स पर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को खेलने को दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर नेट्स पर आप दो सर्वश्रेष्ष्ठ स्पिनरों को खेल रहे हैं तो काफी फायदा मिलता है । ऐसे में निर्णायक क्षणों में टिककर खेलने में मदद मिलती है।’ गिल ने तीन विकेट गिरने के बाद हालात को संभालने के लिए श्रेयस अय्यर की तारीफ की। दर्शकों के सामने अर्से बाद खेलने पर भी वह प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल । अच्छा लग रहा है कि इतने समय बाद दर्शकों के सामने खेला । मैं अपनी प्रदेश टीम, भारत ए के लिये पारी की शुरूआत कर चुका हूं और मध्यक्रम में भी खेला हूं । यह तकनीक से अधिक मानसिकता की बात है।’ उन्होंने राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलने पर खुशी जताई जिनके मार्गदर्शन में वह कैरियर के शुरूआती अंडर 19 दिनों में खेल चुके हैं।

पिता ने चार साल तक नहीं बदली वॉट्सऐप की DP, ताकि श्रेयस को याद रहे करियर का सबसे बड़ा लक्ष्य November 25, 2021 at 03:19AM

नई दिल्ली के लिए 25 नवंबर साल 2021 का दिन बहुत खास है। आज उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। कानपुर में अपनी पहली टेस्ट पारी में ही उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 75 रन बना लिए थे। मुंबई के इस बल्लेबाज के करियर का आगाज बहुत अच्छा हुआ है। अय्यर को उनकी टेस्ट कैप महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सौंपी। अय्यर के पिता संतोष अय्यर भी अपने बेटे के टेस्ट क्रिकेटर बनने पर काफी खुश नजर आए। संतोष ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है और वह हमेशा से अपने बेटे को देश के लिए सफेद जर्सी में खेलते देखना चाहते थे। संतोष ने यह भी कहा कि कि श्रेयस की मां भी बेटे को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलते देखकर काफी खुश हैं। अंग्रेजी अखबार मिड-डे से बातचीत में संतोष ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट असली क्रिकेट है। मैं हमेशा से चाहता था कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलें। आज मेरा सपना पूरा हो गया। मैं और मेरी पत्नी बहुत खुश हैं।' अय्यर के पिता और उनकी वॉट्सऐप डीपी संतोष अय्यर की वॉट्सऐप की डिस्प्ले पिक्चर में साल 2017 की तस्वीर लगी है। इस तस्वीर में श्रेयस अय्यर के हाथों में ट्रोफी है। यह तस्वीर धर्मशाला की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। संतोष ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने बीते चार साल से यह तस्वीर नहीं बदली थी। उन्होंने कहा, यह तस्वीर श्रेयस अय्यर को इस बात की याद दिलाती रहेगी कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनके करियर का सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए। आज उनके बेटे ने टेस्ट क्रिकेट खेलकर उनका सपना पूरा कर दिया। उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से चाहते थे कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। मैं बहुत उत्साहित हूं कि श्रेयस को टेस्ट टीम में जगह मिली। वह हमेशा से कहता था कि ऐसा होगा। तो, आखिर ऐसा हो गया। सच कहूं, तो हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें यह मौका मिलेगा। हम चाहते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करे। चूंकि टीम में कई बड़े खिलाड़ी नहीं हैं ऐसे में उसके (श्रेयस) लिए यह बड़ा मौक है।'

'यह ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका नहीं, कानपुर है', रहाणे पर क्यों भड़के वीवीएस लक्ष्मण November 25, 2021 at 01:50AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के शॉट सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए। न्यूजीलैंड खिलाफ कानपुर टेस्ट में कप्तान कर रहे रहाणे सिर्फ 35 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे अपनी खराब फॉर्म के चलते कुछ समय से निशाने पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज रहाणे के करियर के लिए काफी अहम हो सकती है। भारत को इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। और रहाणे के लिए इस सीरीज में रन बनाना बहुत जरूरी है। अजिंक्य रहाणे ने शुरुआत अच्छी की और 35 रन बनाए। हालांकि काइल जैमीसन की एक लेंथ बॉल पर वह बोल्ड हो गए। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में वह गेंद को विकेट पर मार बैठे। रहाणे ने जितनी उम्मीद की थी, गेंद उतना नहीं उछली। वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर रहाणे के विकेट का आकलन किया। उन्होंने कहा कि रहाणे जो शॉट खेला, इस तरह का शॉट उन्हें साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहिए। लक्ष्मण को यकीन नहीं हुआ कि रहाणे ने इस तरह का शॉट कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच पर खेला। उन्होंने कहा, 'इस तरह का शॉट आप साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेल सकते हैं। वहां अगर ज्यादा जगह न भी हो तो बाउंस के चलते आप स्क्वेअर खेल सकते हैं। लेकिन कानपुर में ऐसा नहीं कर सकते जहां गेंद पर बिलकुल ही बाउंस नहीं होता। आपको यहां सीधे बल्ले से खेलना चाहिए। आप ऐंगल बल्ले से नहीं खेल सकते।'

कानपुर टेस्ट: पहले दिन छाए अय्यर और जडेजा, भारत ने बनाया न्यूजीलैंड पर जबरदस्त दबाव November 25, 2021 at 01:12AM

कानपुरभारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। ग्रीन पार्क स्टेडियम के स्पिनर्स के अनुकूल विकेट पर काइल जैमीसन का जलवा रहा। उन्होंने 3 विकेट झटकते हुए भारत को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन डेब्यू स्टार श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने आखिरी सत्र में बेजोड़ बैटिंग करते हुए भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि इससे पहले शुभमन गिल ने 52 रनों की पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर 136 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि रविंद्र जडेजा 100 गेंदों में 6 चौके की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 5वें विकेट के लिए 208 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यह दोनों दूसरे दिन जब पारी की शुरुआत करेंगे तो कोशिश होगी कि इस साझेदारी को और मजबूती से आगे तक ले जाएं। अय्यर के पास डेब्यू मैच में शतक जड़ने का मौका है। इससे पहले लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने फिर से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला। उन्होंने पहले सत्र में प्रभावशाली बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (93 गेंदों पर 52 रन) को लंच के बाद पहले ओवर में आउट करने के बाद अच्छी लय में दिख रहे कप्तान रहाणे (63 गेंदों पर 35 रन) को पवेलियन भेजा। अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (30 रन देकर एक) ने इस बीच चेतेश्वर पुजारा (88 गेंदों पर 26 रन) की एकाग्रता भंग की। भारत ने मयंक अग्रवाल (28 गेंदों पर 13) का विकेट पहले सत्र में गंवा दिया था। गिल ने अपने कट और ड्राइव का शानदार नमूना पेश करके पहले सत्र में न्यूजीलैंड के मुख्य स्पिनर अयाज पटेल को बैकफुट पर रखा था लेकिन उनके दूसरे सत्र के शुरू में पवेलियन लौटने से भारतीय पारी का प्रवाह प्रभावित हुआ। जैमीसन की फुललेंथ गेंद को रक्षात्मक रूप से खेलने के लिए गिल आगे बढ़े लेकिन गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलकर विकेटों में समा गयी। गिल ने अपनी पारी में पांच चौके और पटेल पर छक्का लगाया। पुजारा के पास शतक का लंबा इंतजार समाप्त करने का यह बेहतरीन मौका था। उन्होंने जैमीसन और पटेल पर चौका लगाकर अभी हाथ खोलने का प्रयास किया था कि साउदी की पांचवें स्टंप की लाइन पर की गयी गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों में समा गयी। पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2019 में लगाया था। वह पिछले 23 टेस्ट और 39 पारियों से तिहरे अंक में नहीं पहुंचे हैं और इस बीच उनका औसत 28.78 रहा है। यही आलम रहाणे का रहा जिनके करियर के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच अहम साबित हो सकते हैं। एकबारगी लग रहा था कि ग्रीन पार्क की पिच उन्हें रास आ रही है और वह बड़ी पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर लेंगे लेकिन जैमीसन ने जल्द ही यह भ्रम तोड़ दिया। रहाणे ने जैमीसन की बाहर जाती गेंद को बैकफुट पर जाकर कट करने के प्रयास में अपने विकेटों पर खेला। इससे ठीक पहली गेंद पर वह डीआरएस लेने के कारण आउट होने से बचे थे। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए। इससे पहले रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत ने आठवें ओवर में ही अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। अग्रवाल के पास यह टीम में जगह पक्की करने का शानदार मौका था लेकिन जैमीसन की गेंद पर वह ब्लंडेल को कैच थमा दिया। चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले गिल ने मैदान के चारों तक आकर्षक शॉट खेलकर अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया उन्होंने साउदी के पहले स्पैल में सतर्कता बरतने के बाद अपने खूबसूरत कट और ड्राइव से बाएं हाथ के स्पिनर पटेल की लेंथ बिगाड़ी। गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े।

वीडियो: ऐसे आउट हुए मयंक अग्रवाल, वसीम जाफर ने उठाए तकनीक पर सवाल November 25, 2021 at 01:13AM

कानपुर मयंक अग्रवाल () ने करीब 10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने पहली पारी में 28 गेंद पर 13 रन की छोटी सी पारी खेली। अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की लेकिन वह क्रीज पर सहज नजर नहीं आए। न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने लगातार उन्हें परेशान किया। ऑफ स्टंप की लाइन पर अग्रवाल काफी मुश्किल में नजर आए। आखिर में ऐसी ही एक आउट स्विंग पर विकेटकीपर को आसान सा कैच थमा बैठे। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अग्रवाल की बल्लेबाजी का आकलन किया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह इस गेंद को छोड़ सकते थे।' जाफर (Jaffer) ने आगे कहा, 'वह अकसर बैकफुट पर रहते हैं। आउटस्विंगर उन्हें थोड़ा बहुत परेशान करती है। जब वह ऐसी गेंद का सामना करते हैं तो उनका शरीर काफी खुला होता है। उन्हें अपने खेल के इस हिस्से पर काम करने की जरूरत है। खास तौर पर ऐसे मैदानों पर जहां खेल में मूवमेंट होती है। वह अपनी इसी गलती की वजह से आउट हुए।' जाफर ने आगे कहा, 'इस छोटी सी पारी में वह काइल जैमीसन के खिलाफ बिलकुबल भी आत्मविश्वास से खेलते हुए नहीं दिखे। और आखिर में गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया। वह इस बात को लेकर काफी निराश होंगे कि उन्होंने वे गेंदें खेलीं जिन्हें वह छोड़ सकते थे।' भारत ने कानपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद शुभमन गिल (93 गेंद पर 52 रन) ने न्यूजीलैंड के स्पिनर्स पर खूब रन बनाए। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी 88 गेंद पर 26 रन की पारी खेलकर भारत को संभाला। पहला सेशन समाप्त होने पर भारत का स्कोर 1 विकेट पर 82 रन था। दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड ने हालांकि वापसी की। उसने इस सेशन में कुल तीन विकेट लिए। गिल, पुजारा और अजिंक्य रहाणे के विकेट खोए। इस मैच में कप्तानी कर रहे रहाणे बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके और 35 रन बनाकर आउट हुए।

30 सेकेंड में बदली रहाणे की किस्मत VIDEO:जेमीसन की गेंद पर DRS की बदौलत पाया जीवनदान, पर अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए November 25, 2021 at 12:25AM

देखें, श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में जड़ी धांसू फिफ्टी, ट्विटर पर हुई बल्ले-बल्ले November 25, 2021 at 12:33AM

श्रेयस अय्यर को मुश्किल मैचों का खिलाड़ी माना जाता है। जब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला तो उन्होंने धमाकेदार हाफ सेंचुरी जड़ी। वनडे और टी-20 के बाद 5 दिवसीय क्रिकेट फॉर्मेट के लिए लंबा इंतजार करने वाले अय्यर ने 94 गेंदों में 50 रनों का आंकड़ा पार किया। इसके साथ ही उन्होंने डेब्यू मैच में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। हालांकि, उनके पास शतक का मौका भी है। आइए देखें, उन्हें लेकर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है...

क्रिकेट फैंस न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले श्रेयस अय्यर पर फिदा हैं। लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कइयों ने तो उन्हें अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली से भी बेहतर बल्लेबाज बताया है।


Shreyas Iyer Fifty: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में जड़ी धांसू फिफ्टी, ट्विटर पर हुई बल्ले-बल्ले

श्रेयस अय्यर को मुश्किल मैचों का खिलाड़ी माना जाता है। जब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला तो उन्होंने धमाकेदार हाफ सेंचुरी जड़ी। वनडे और टी-20 के बाद 5 दिवसीय क्रिकेट फॉर्मेट के लिए लंबा इंतजार करने वाले अय्यर ने 94 गेंदों में 50 रनों का आंकड़ा पार किया। इसके साथ ही उन्होंने डेब्यू मैच में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। हालांकि, उनके पास शतक का मौका भी है। आइए देखें, उन्हें लेकर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है...



अय्यर का ड्रीम डेब्यू: मुश्किल में थी टीम इंडिया, पहला मैच खेल रहे श्रेयस ने ठोक दी फिफ्टी November 25, 2021 at 12:04AM

कानपुर अपने पहले ही मैच में टीम के काम आना। धांसू खेल से छा जाना। मुश्किल से दल को उबारना। शायद हर खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच के सपने में यही सब देखता होगा। कानपुर में श्रेयस अय्यर का ड्रीम डेब्यू ही हुआ है। पुजारा-रहाणे एक बार फिर लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। टी-सेशन तक 150 रन के आसपास भारत के चार विकेट गिर चुके थे। ऐसे में पांचवें नंब पर उतरे अय्यर ने हाथ खड़ा किया और अपनी टीम को मुश्किलों से उबारा। शतक से कम कुछ भी नहीं श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। छह चौके वाली इस पारी में आक्रामकता कम और गंभीरता ज्यादा नजर आई। ठीक वैसी ही जैसे घरेलू क्रिकेट के किसी मंझे हुए बल्लेबाज से उम्मीद थी। श्रेयस अय्यर लाल गेंद के पुराने चावल हैं, पारी संवारना और संभालना उन्हें दोनों ही बखूबी आता है। दो सत्र के खेल के बाद 154 रन पर उसके चार विकेट गिर चुके थे। चाय के विश्राम के समय अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर 17 और रविंद्र जडेजा छह रन पर खेल रहे थे। यहां से दोनों ने तीसरे और आखिरी सेशन पर कब्जा कर लिया। काइल जैमीसन फिर बने भारत के लिए खतरालंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (38 रन देकर तीन) ने फिर से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला। उन्होंने पहले सत्र में प्रभावशाली बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (93 गेंदों पर 52 रन) को लंच के बाद पहले ओवर में आउट करने के बाद अच्छी लय में दिख रहे कप्तान रहाणे (63 गेंदों पर 35 रन) को पवेलियन भेजा। अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (30 रन देकर एक) ने इस बीच चेतेश्वर पुजारा (88 गेंदों पर 26 रन) की एकाग्रता भंग की। भारत ने मयंक अग्रवाल (28 गेंदों पर 13) का विकेट पहले सत्र में गंवा दिया था। अय्यर भारत के लिए डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ीदिलचस्प बात है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल बाद किसी खिलाड़ी ने डेब्यू किया। इससे पहले साल 2003 में युवराज सिंह को यह सौभाग्य मिला था और अब 2021 में श्रेयस अय्यर का नंबर आया है। चंद माह पहले तक वह अस्पताल में चोटिल कंधे के साथ भर्ती थे। आईपीएल 2021 का शुरुआती सत्र तक नहीं खेल पाए, लेकिन वहां से भारतीय टेस्ट कैप पाना मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए इतना आसान भी नहीं था।