Thursday, January 23, 2020

न्यू जीलैंड ए ने भारत ए को हराया, ऐसा रहा मैच का रोमांच January 23, 2020 at 09:05PM

क्राइस्टचर्चभारत ए के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और न्यू जीलैंड ए ने उसे दूसरे अनधिकृत वनडे में 29 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बराबरी कर ली। न्यू जीलैंड ए के लिए सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर ने 135 रन बनाए जबकि कोल मैकोंची ने 56 रन की पारी खेली। न्यू जीलैंड ए ने 50 ओवर में सात विकेट पर 295 रन बनाए। जवाब में भारत ए टीम नौ विकेट पर 266 रन ही बना सकी। क्रुणाल पंड्या ने 48 गेंद में 51 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए भारत ए को जल्दी ही सफलता मिली जब मोहम्मद सिराज ने रचिन रविंद्र (0) को पवेलियन भेजा। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया। इशान पोरेल ने भी दो विकेट चटकाए जिससे न्यू जीलैंड का स्कोर 22वें ओवर में चार विकेट पर 96 रन हो गया। क्रुणाल पंड्या ने मार्क चैपमैन को आउट करके मेजबान की स्थिति और खराब कर दी। न्यू जीलैंड के पांच विकेट 25वें ओवर में 109 रन पर गिर गए थे। ऐसे में जिमी नीशाम (33) और मैकोंजी ने वर्कर का साथ दिया। वर्कर ने 144 गेंद की पारी में छह छक्के और 12 चौके लगाए। मैकोंजी ने 54 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े। भारत ए ने पहले ही ओवर में पृथ्वी साव (दो) का विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल ने 42 गेंद में 37 रन बनाए जबकि इशान किशन ने 55 गेंद में 44 रन की पारी खेली। हरफनमौला विजय शंकर ने 53 गेंद में 41 रन बनाए। वहीं सातवें नंबर पर आए क्रुणाल ने 48 गेंद में 51 रन बनाए।

राफेल नडाल का शॉट बॉल गर्ल के सिर पर लगा, खिलाड़ी ने 'किस' कर माफी मांगी January 23, 2020 at 09:16PM

सिडनी. विश्व के एक नंबर खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए गुरुवार को टेनिस कोर्ट पर उस वक्त सबसे डरावना पल रहा, जब उनका शॉट बॉल गर्ल के सिर पर जाकर लगा। उन्होंने बताया कि कुछ वक्त के लिए मैं डर सा गया था।

यह मैच नडाल और अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस के बीच खेला जा रहा था। वे दूसरे दौर के तीसरे सेट में 4-1 से आगे थे तभी यह वाकया हुआ। उनका रिर्टन शॉट बॉल गर्ल के हेड पर जाकर लगा। भीड़ को तेजी से प्रतिक्रिया मिली। वे घबरा गए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मेरे लिए वह पल अच्छा नहीं था। सच कहूं तो मैं घबरा गया था।

दोनों खिलाड़ी लड़की के पास पहुंचे
सिर में बॉल लगने के बाद सबकी नजर बॉल गर्ल की तरफ थी। लेकिन उसने थम्ब का इशारा कर सब ठीक का इशारा किया, लेकिन नडाल और डेलबोनिस सीधे उसके पास गए और उसका हालचाल जाना। नडाल ने उसका कैप उतारा और उसे गाल पर किस किया। दर्शकों ने उनके इस व्यवहार का तालियां बजाकर स्वागत किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rafael Nadal shot on Ballgirl's head, player apologized for 'kiss'
Rafael Nadal shot on Ballgirl's head, player apologized for 'kiss'

5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन आनंद ने टाटा स्टील मास्टर्स में ड्रॉ खेला; जिब्राल्टर चेस फेस्टिवल में अधिबन-नारायणन जीते January 23, 2020 at 08:49PM

खेल डेस्क. नीदरलैंड के एंडोवन में चल रहेटाटा स्टील चेस मास्टर्स में5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने 10वांराउंड ड्रॉ खेला। उनका मुकाबला गुरुवार को रूस के निकिता वितुगोव से था। वहीं, ब्रिटेन में चल रहे जिब्राल्टर चेस फेस्टिवल के तीसरे दौर में भारतीय बी अधिबन और एसएल नारायणन ने जीत दर्ज की। उन्होंने बुल्गारिया के मार्टिन पेत्रोव और चीन की महिला खिलाड़ी लेई तिंगजी को हराया।

इस ड्रॉ के साथ आनंद का टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्म हो गया है। वे अंक तालिका में 10 में से 4.5 पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर हैं। आनंद ने अपने 9वें राउंड में भी रूस के ही दानिल दुबोव से ड्रॉ खेला था। वहीं, 8वीं बार खिताब जीतने के उद्देश्य से उतरे नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन 6.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत के विश्वनाथन आनंद ने टाटा स्टील चेस मास्टर्स में 9वां और 10वां राउंड ड्रॉ खेला।

LIVE स्कोर: भारत vs न्यू जीलैंड, ऑकलैंड T20 January 23, 2020 at 08:32PM

भारत और न्यू जीलैंड के बाद 5 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है। यहां टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है।

पूर्व चैम्पियन वोज्नियाकी का करियर हार के साथ समाप्त, 42 रैंक नीचे की जबेउर ने 3 सेट तक चले मुकाबले में हराया January 23, 2020 at 08:43PM

खेल डेस्क. पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी का करियर का हार के साथ समाप्त हो गया। वर्ल्ड नंबर-36 वोज्नियाकी को ट्यूनीशिया की ओन्स जबेउर ने 7-5 3-6 7-5 से हराया। वोज्नियाकी 2018 में करियर का पहला और इकलौता ग्रैंड स्लैम जीती थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप को हराया था। पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी वोज्नियाकी ने पिछले महीने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

29 साल की वोज्नियाकी ने करियर में 30 डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने 2005 में करियर का पहला मैच खेला था। मैच के खत्म होने के बाद मेलबर्न एरिना में बैठे हुए दर्शकों ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। मैच जीतने वाली जबेउर ने भी उन्हें गले लगाया।

पिताजी ने मेरा बहुत साथ दिया: वोज्नियाकी
वोज्नियाकी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे कोर्ट पर बेहतरीन अनुभव मिले हैं। समर्थकों और परिवार से साथ मिला है। खास तौर पर पिताजी ने मेरा बहुत साथ दिया। उन्होंने सालों से कोचिंग दी।’’ वोज्नियाकी गठिया से पीड़ित हैं। इससे थकान और जोड़ों में दर्द होता है।

##

वोज्नियाकी 2010, 2011 और 2018 में नंबर-1 प्लेयर थीं
2010 और 2010 में वर्ल्ड नंबर-1 रहीं वोज्नियाकी ने आगे कहा, ‘‘मैं आमतकौर पर रोती नहीं हूं। यह एक बेहतरीन सफर रहा। अब मैं नई शुरुआत करने के लिए तैयार हूं। आगे जो होगा उसके लिए तैयार हूं।’’ वोज्नियाकी 2018 में भी नंबर एक बनी थीं। उसी साल वे करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने में सफल रही थीं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वोज्नियाकी ने 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप को हराया था।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी चुनी, ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं January 23, 2020 at 08:42PM

खेल डेस्क.भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में चोटिल हुए थे। उनकी जगह लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। इस मैच में भी वे ही कीपिंग करेंगे।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में अब तक 5 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ एक में ही मिली। भारत ने 8 फरवरी 2019 को ऑकलैंड में ही मेजबान को 7 विकेट से हराया था। दोनों देशों के बीच अब तक 11 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे।

दोनोंटीमें:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह,युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर, हामिश बेनेट।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड सेपिछले साल वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारी थी

भारत-न्यूजीलैंड पिछली बार9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप केसेमीफाइनल में आमने-सामने आई थीं। तब मैनचेस्टर में खेले गए वनडे में न्यूजीलैंड ने 18 रन से मैच जीता था। भारतीय टीम के पास इस हार का बदला लेने का मौका है।हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वे कीवी टीम से बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम न्यूजीलैंड में अब तक एक ही टी-20 जीत सकी है।

ऑकलैंड टी20: भारत vs न्यू जीलैंड, LIVE अपडेट्स January 23, 2020 at 08:21PM

ऑकलैंड भारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम की यह इस साल की विदेशी सरजमीं पर पहली सीरीज है। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी मेजबानी में श्रीलंका को टी20 में और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया। देखें, इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है और ऐसे में यह सीरीज काफी अहम है। न्यू जीलैंड टीम भले ही अपने घर में खेल रही है लेकिन उसकी दिक्कतें भारत की तुलना में ज्यादा हैं। उसके पेसर ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। मौसमबारिश की कोई आशंका नहीं है। तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालांकि ओस का असर मैच में काफी हद तक देखने को मिल सकता है। संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कगीलेन

AO: सेरेना तीसरे राउंड में चीन की कियांग से हारीं January 23, 2020 at 07:42PM

मेलबर्नसात बार की चैंपियन अमेरिका की दिग्गज शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में हारकर बाहर हो गईं। सेरेना को चीम की 28 साल की वांग कियांग ने हराया। 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकीं विलियम्स को तीसरे राउंड के इस मुकाबले में कियांग ने 6-4, 7-6 (2-7), 7-5 से हराया। दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी कियांग ने 2 घंटे 40 मिनट में मुकाबला जीता और अगले दौर में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने कियांग की इस जीत को जिंदगी भर याद रहने वाला पल बताया। पढ़ें, कियांग ने पहला सेट जीता लेकिन दूसरे सेट में टाईब्रेकर में हारीं। तीसरे और निर्णायक सेट में उन्होंने 7-5 से जीत दर्ज की। विलियम्स मार्गरेट कोर्ट के ओवरऑल ग्रैंडस्लैम खिताब (24) के रेकॉर्ड की बराबरी करना चाहती थीं, लेकिन अब उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। सेरेना ने आखिरी बार मेलबर्न में 2017 में ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। अपनी बेटी एलेक्सिस के जन्म के चलते वह काफी समय तक टेनिस कोर्ट से दूर रहीं।

ला लीगा में तीसरे नंबर की टीम एटलेटिको मैड्रिड कोपा डेल रे टूर्नामेंट से बाहर, थर्ड डिविजन की लियोनेसा ने हराया January 23, 2020 at 07:40PM

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा डेल रे में गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ। ला लीगा में तीसरे नंबर की टीम एटलेटिको मैड्रिड टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उसे थर्ड डिविजन की टीम कल्चरल लियोनेसा ने 2-1 से हराया। मैच का पहला गोल एटलेटिको के एंजिल कोरेरा ने 62वें मिनट में किया। लियोनेसा के जुलेन कास्तानेदा ने 7 मिनट बाद गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद सर्जियो बेनितो क्रुजेरा ने मैच के एक्स्ट्रा टाइम (108वें मिनट) में निर्णायक गोल कर लियोनेसा को जिताया।

स्पेनिश लीग ‘ला लीगा’ की अंक तालिका में एटलेटिको मैड्रिड के 35 पॉइंट हैं। उसने 20 में से 9 मैच जीते, 3 में उसे हार मिली। 8 मुकाबले ड्रॉ रहे। एटलेटिको का अगला बड़ा मुकाबला रियाल मैड्रिड से 1 फरवरी को होगा। रियाल अंक तालिका में 43 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। उसने 20 में से 12 मैच जीते, 1 हारा। 8 मुकाबले ड्रॉ रहे।

प्रीमियर लीग में लीवरपुल ने वुल्वस को हराया
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लीवरपुल ने वुल्वस को 2-1 से शिकस्त दी। उसके लिए जॉर्डन हेंडरसन ने 8वें मिनट और रॉबर्टो फिर्मिनो ने 84वें मिनट में निर्णायक गोल किया। वहीं, वुल्वस के लिए एकमात्र गोल रॉल जिमेनेज ने 51वें मिनट में किया था।

ईपीएल की अंक तालिका में लीवरपुल 67 पॉइंट के साथ शीर्ष और वुल्वस 34 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। लीवरपुल ने 23 में से 22 मैच जीते, जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा। वहीं, वुल्वस ने 24 में से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की। 6 मैच हारे और 10 ड्रॉ रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थर्ड डिविजन की टीम कल्चरल लियोनेसा ने एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से हराया।

7 बार की चैम्पियन सेरेना तीसरे राउंड में उलटफेर की शिकार, 27वीं सीड वाली चीन की कियांग वांग ने 2 घंटे 41 मिनट में हराया January 23, 2020 at 06:54PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के 5वें दिन शुक्रवार को बड़ा उलटफेर हुआ। 7 बार की चैम्पियन अमेरिका कीसेरेना विलियम्स तीसरे राउंड में बाहर हो गईं। उन्हें 27वीं सीड चीन की कियांग वांग ने 6-4, 6-7, 7-5 से हराया। 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना को इस टूर्नामेंट में 8वीं सीड मिली थी।दूसरी ओर,मेन्स डबल्स में भारत के दिविज शरण दूसरे दौर में बाहर हो गए। दिविज और न्यूजीलैंड के जोड़ीदार एर्टन सिटेक को ऑस्ट्रेलिया के मैट रीड और क्रिस गुचिओने ने 7-6, 6-3 से हराया।

सेरेना पहला सेट 4-6 से हार गईं थी। इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने वापसी की। इस सेट का फैसला टाईब्रेकर में हुआ, जिसे सेरेना 7-6 (7-2) से जीतने में सफल रहीं। तीसरे सेट में वांग ने मानसिक रूप से खुद को मजबूत रखा। उन्होंने यह सेट 7-5 से जीतकर सेरेना के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। पिछले साल यूएस ओपन में वांग अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ 45 मिनट में ही हार गई थीं।

पिछले साल की रनर-अप क्वितोवा चौथे राउंड में पहुंचीं

पिछली बार फाइनल खेलने वाली चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा चौथे राउंडमें पहुंच गईं। दुनिया की नंबर-8 खिलाड़ी ने रूस की वर्ल्ड नंबर-28 को एकतेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6-1, 6-2 से हराया। इनके अलावा वीमेन्ससिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलियाई एश्ले बार्टी और मेन्ससिंगल्स में विश्व के 14 नंबर डिएगो स्वार्ट्जमैनभी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

बार्टी ने रिबाकिना को सीधे सेटोंं में हराया

बार्टी ने कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। वर्ल्ड नंबर-26 एलेना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रही हैं। वहीं, डिएगो ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-2, 6-3, 7-6 से हराया। दुसान 7वीं बार यह टूर्नामेंट खेल रहे थे। वे अब तक तीसरे दौर में नहीं पहुंचे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड नंबर-9 सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में बाहर हुईं।
वर्ल्ड नंबर-8 चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा चौथे दौर में पहुंचीं।

न्यू जीलैंड से उन '45 मिनट' का बदला लेंगे विराट! January 23, 2020 at 06:05PM

ऑकलैंडभारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का आगाज आज ऑकलैंड टी-20 से हो जाएगा। भारतीय कप्तान के अनुसार, यह 45 मिनट की तबाही थी, जो विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के खिलाफ मिली हार से हुई थी। खैर, अब उस तबाही का बदला लेने के लिए भारतीय टीम के पास छह सप्ताह का लंबा समय है, क्योंकि इस दौरे पर टीम को 5 टी-20, 3 वनडे के अलावा दो टेस्ट भी खेलना है। बता दें कि सेमीफाइनल में मिली न्यू जीलैंड से हार ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैन्स और टीम इंडिया के खिताब जीतने के सपने को चूर-चूर कर दिया था। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टी-20 वर्ल्ड कप के होने में कुछ ही महीने रह गए हैं। टीम इंडिया इसकी तैयारी में जुट गई है। इस तैयारी के लिए न्यू जीलैंड बहुत ही खास है, क्योंकि यहां की पिच और कंडीशन वर्ल्ड कप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बेहद करीब है। या यूं कह लें कि लगभग एक ही जैसी है। इस दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए स्वदेश लौटना होगा। इसका मतलब है कि उसके खिलाड़ियों को और भी टी-20 मैच खेलने को मिलेगा। पढ़ें- इसलिए खास है दौराउल्लेखनीय है कि भारत अपने अभियान की शुरुआत वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 अक्टूबर को पर्थ में करेगा। ऑस्ट्रेलियाई पिचें न्यू जीलैंड की ही तरह तेज होती हैं, जो फास्ट बोलर्स के अनुकूल होती हैं। माना जाता है कि यहां भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे एशियाई देशों के बल्लेबाजों को यहां खेलने में परेशानी होती है। ऐसे में विराट और उनकी टीम चाहेगी कि यहां की कंडीशन और पिच पूरी तरह समझ ले, जिससे कि उसके वर्ल्ड कप अभियान में फायदा मिले। पिछली बार मिली थी हार, इस बार है शानदार मौकाभारत अब तक न्यू जीलैंड में कोई भी टी-20 इंटरनैशनल सीरीज नहीं जीत सका है। भारतीय टीम पिछले साल फरवरी में जब टी20 सीरीज खेलने न्यू जीलैंड आई थी तो उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बावजूद न्यू जीलैंड का मनोबल गिरा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में उसे टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। ऐसे में भारतीय टीम के पास अपना रेकॉर्ड बेहतर करने का मौका है। टीम इंडिया की परेशानीदुनिया की सबसे चुस्त-दुरुस्त टीम मानी जाने वाली भारतीय टीम फिलहाल परेशानी में है। इसकी वजह है कि न्यू जीलैंड दौरे से ठीक पहले ऋषभ पंत, शिखर धवन और इशांत शर्मा का चोटिल हो जाना। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पहले ही चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। मनीष पांडे, शिवम दूबे, संजू सैमसन, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी टीम में हैं, लेकिन ये वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे यह कहा नहीं जा सकता है। पढ़ें-

कब और कहां देखें भारत vs न्यू जीलैंड पहला टी-20 मैच January 23, 2020 at 05:28PM

ऑकलैंड भारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का पहला मैच आज दोपहर में ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। अब जबकि टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ही महीने बच गए हैं तो दोनों ही टीमें अपनी-अपनी कमजोरियों को दूर करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले साल जब टी20 सीरीज खेलने न्यू जीलैंड आई थी तो उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बावजूद न्यू जीलैंड का मनोबल गिरा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में उसे टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। ऐसे में भारतीय टीम के पास अपना रेकॉर्ड बेहतर करने का मौका है। कब खेला जाएगा भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला टी-20 इंटरनैशनल वनडे मैच? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला टी-20 इंटरनैशनल मैच शुक्रवार, 24 जनवरी को खेला जाएगा। पढ़ें- भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला T20 इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ)के बीच सीरीज का पहला T20 इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला T20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला T20 इंटरनैशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा। पढ़ें- भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के पहले टी-20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के पहले टी-20 इंटरनैशनल के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलिन

भारतीय संघ से प्रतिबंध हटा, अब खिलाड़ी देश के झंडे तले खेलेंगे; केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एएआई के नए अध्यक्ष January 23, 2020 at 04:57PM

खेल डेस्क. वर्ल्ड तीरंदाजी फेडरेशन ने गुरुवार को भारतीय फेडरेशन (एएआई) से सशर्त प्रतिबंध हटा दिया। यह फैसला एएआई के पिछले हफ्ते हुए चुनावों के बाद लिया गया। एएआई को पिछले साल पांच अगस्त को प्रतिबंधित कर दिया गया था। तब से भारतीय खिलाड़ी सभी टूर्नामेंट में तटस्थ झंडे तले हिस्सा ले रहे थे। भारतीय तीरंदाजों को निलंबन के कारण एशियन चैंपियनशिप में तटस्थ खिलाड़ियों के तौर पर उतरना पड़ा था।

अब भारतीय खिलाड़ी सात फरवरी से लास वेगास में होने वाली इंडोर वर्ल्ड सीरीज में भारत के झंडे तले हिस्सा ले सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एएआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। इसी के साथ एएआई में लंबे समय से चली आ रही गुटबाजी पर विराम लग गया है। इसी गुटबाजी के कारण एएआई पर बैन लगा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड तीरंदाजी फेडरेशन ने भारतीय फेडरेशन (एएआई) से सशर्त प्रतिबंध हटा दिया। -फाइल

भारतीय टीम ओलिंपिक क्वालिफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची January 23, 2020 at 04:47PM

खेल डेस्क. भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमें पहली बार ओलिंपिक क्वालिफाई करने से एक जीत दूर हैं। पांचवीं सीड पुरुष टीम ने क्वालिफायर के मैच में 50वीं वरीय लग्जमबर्ग को 3-0 से हराया। वहीं, 17वीं सीड महिला टीम ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली स्वीडन को 3-2 से मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में पुरुष टीम का सामना 11वीं सीड स्लोवेनिया और महिला टीम का आठवीं सीड रोमानिया से होगा। भारत के लिए अचंत शरत कमल और हरमीत देसाई ने डबल्स और शरत व जी साथियान ने सिंगल्स मुकाबले जीते।

अर्चना ने भारत के लिए निर्णायक मुकाबला जीता
अहिका मुखर्जी-अर्चना कामथ को अखलोम-क्रिस्टीना ने 11-7, 12-10, 17-15 से हरा दिया। मणिका बत्रा ने लिंडा बर्जस्ट्रोम को 3-1 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई। अर्चना को अखलोम ने 3-1 से हराया। मणिका ने केलबर्ग को 10-12, 11-7, 9-11, 11-4, 11-7 से हराकर 2-2 से बराबरी दिला दी। निर्णायक मैच में अर्चना ने बर्जस्ट्रोम को 3-2 से हराकर भारत को प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17वीं सीड महिला टीम ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली स्वीडन को 3-2 से मात दी।

T20: कीवीलैंड की कड़ी परीक्षा, क्या पास होगा भारत January 23, 2020 at 04:48PM

ऑकलैंडसाल के पहले विदेशी दौरे पर न्यू जीलैंड पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी। पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के बाद यह पहला मौका है जब भारत और न्यू जीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। तब भारत को हार का सामना करना पड़ा था। पुरानी बातों को भूल जाएं तो भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में अपनी पिछली तीनों सीरीज क्रमश: बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ जीती है। हालांकि ये तीनों सीरीज जीत भारत को घरेलू मैदान पर मिली। अब उसे न्यू जीलैंड में खेलना है जहां भारतीय टीम केवल एक टी20 इंटरनैशनल मैच जीत सकी है। टीम इंडिया यदि न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत लेती है तो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उसका आत्मविश्वास बुलंदियों को छुएगा। दूसरी ओर, न्यू जीलैंड टीम भले ही अपने घर में खेल रही है लेकिन उसकी दिक्कतें भारत की तुलना में ज्यादा हैं। उसके 3 प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। कीवी पेस अटैक में टिम साउदी को छोड़ कोई बड़ा नाम नहीं है। न्यू जीलैंड टीम घर में अपनी पिछली टी20 सीरीज में इंग्लैंड से पिछले साल 2-3 से हारी थी। भारत का हालिया टी20 फॉर्म और उसका दमदार पेस बोलिंग अटैक कीवी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। डबल रोल में राहुलशिखर धवन चोटिल होने की वजह सीरीज से बाहर हो गए जिसके कारण संजू सैमसन को टी20 टीम में लिया गया। इससे ये तो तय है कि के साथ लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। इस सीजन यह पहला मौका नहीं है जब शिखर चोटिल हुए हैं। रणजी ट्रोफी मैच के दौरान घुटने में चोट लगा बैठे शिखर के विकल्प के तौर पर राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और 3 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी सहित 164 रन बनाए। इसके बाद शिखर के टीम में लौटने पर उनके साथ कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी जोड़ी बनाई क्योंकि तब रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दो मैचों में उन्होंने 49.5 के ऐवरेज से 99 रन बनाए। राहुल कुशल विकेटकीपर भी हैं जिसका नजारा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी पेश किया। संकेत दे चुके हैं कि राहुल वनडे के साथ टी20 मैचों में भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे। इसकी वजह साफ है कि टीम मैनेजमेंट राहुल के विकेटकीपिंग करने से एक एक्स्ट्रा बैट्समैन (संभवत: मनीष पांडे) को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है। सैनी-ठाकुर में होड़प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रखा जाना तय है लेकिन तीसरे पेसर के लिए शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी के बीच मुकाबला है। ठाकुर अच्छे बोलर होने के साथ ही तगड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। शार्दुल की तुलना में सैनी के पास स्पीड अधिक है और उनकी गेंदबाजी में विविधता भी ज्यादा है। सैनी निरंतर 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 5 विकेट लेकर वह मैन ऑफ द सीरीज बने थे। वह काफी किफायती भी साबित हुए थे। देखना होगा कि थिंक टैंक सैनी और ठाकुर में किस पर भरोसा जताता है। उधर, बुमराह ने स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए क्रिकेट में वापसी की जरूर है लेकिन वह अब तक पुरानी लय में आने की कोशिश में जुटे हैं। कीवियों की चिंताभारतीय टीम पिछले साल जब टी20 सीरीज खेलने न्यू जीलैंड आई थी तो उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इसके बावजूद न्यू जीलैंड का मनोबल गिरा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में उसे टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। इससे केन विलियमसन की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऊपर से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यू जीलैंड टीम के पास 3 प्रमुख फास्ट बोलर नहीं है। इसी वजह से सिलेक्टर्स को 32 वर्षीय फास्ट बोलर हैमिश बेनेट को टीम में लेना पड़ा जिन्होंने अब तक एक भी टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। वह,स्कॉट कुगेलिन और अनुभवी टिम साउदी तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे। स्कॉट ने पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के तीन मैच खेले थे और उन्होंने 1 विकेट लिया था। हालांकि यह फास्ट बोलर काफी महंगा साबित हुआ था। सोढ़ी बनाम विराटलेग स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय कप्तान विराट कोहली की कमजोरी हाल के कुछ वर्षों में कई बार जाहिर हुई है। न्यू जीलैंड दौरे से पहले खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा ने विराट कोहली को 2 बार आउट किया था। इंटरनैशनल मैचों में जांपा ने भारतीय कप्तान को कुल 7 बार आउट किया है जो लेग स्पिनर्स में सर्वाधिक हैं। न्यू जीलैंड के पास भी ईश सोढ़ी के रूप में एक बढ़िया लेग स्पिनर हैं जो 11 इंटरनैशनल मैचों में विराट को 4 बार (2 बार वनडे और 2 बार टी20 इंटरनैशनल मैच) आउट कर चुके हैं। सीरीज में सोढ़ी और विराट के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है। संभावित प्लेइंग XIभारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलिन

भारत vs न्यू जीलैंड T20 आज, जानें पिच, मौसम, रेकॉर्ड January 23, 2020 at 05:06PM

ऑकलैंडऑस्ट्रेलिया जैसी बराबरी की टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा से मात देने के बाद भारतीय टीम अब न्यू जीलैंड पहुंच गई है जहां उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जो इसी साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से बेहद अहम है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। इस दौर पर भारतीय टीम की परीक्षा होनी है खासकर उसकी गेंदबाजी की। यही न्यू जीलैंड है जिसने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में भारत को मात दे उसके विश्व कप जीतने के अभियान को रोक दिया था। पिचबैटिंग के लिए बेहतरीन माना जाता है ईडन पार्क की पिच को। यहां खेले गए 19 टी20 इंटरनैशनल मैचों की 38 पारियों में कुल 24 बार 150 प्लस का स्कोर बना है। यहां चौके-छक्के की बौछार हो सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है अपेक्षाकृत छोटी पिच होना। पढ़ें: मौसमबारिश की कोई आशंका नहीं है। तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालांकि ओस का असर मैच में काफी हद तक देखने को मिल सकता है। रेकॉर्ड- आईसीसी T20 रैंकिंग्स
  • भारत 5
  • न्यू जीलैंड 6
आमने-सामने
  • कुल मैच 11
  • भारत जीता 3
  • न्यू जीलैंड जीता 8
संभावित प्लेइंग XI भारत: (कप्तान), , लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलिन

भारत का पहला मैच आज ऑकलैंड में, टीम इंडिया न्यूजीलैंड में इकलौता मैच इसी मैदान पर जीती January 23, 2020 at 04:12PM

खेल डेस्क.भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में अब तक 5 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ एक में ही मिली। भारत ने 8 फरवरी 2019 को ऑकलैंड में ही मेजबान को 7 विकेट से हराया था। दोनों देशों के बीच अब तक 11 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे।

भारत-न्यूजीलैंड पिछली बार9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप केसेमीफाइनल में आमने-सामने आई थीं। तब मैनचेस्टर में खेले गए वनडे में न्यूजीलैंड ने 18 रन से मैच जीता था। भारतीय टीम के पास इस हार का बदला लेने का मौका है।हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वे कीवी टीम से बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

चोटिल धवन की जगह राहुल ओपनिंग करेंगे
न्यूजीलैंड दौरे से ठीक पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी। उनकी जगह लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। राहुल विकेट कीपिंग भी कर सकते हैं।हालांकि, 16 सदस्यीय भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसम शामिल हैं।धवन की जगह टी-20 सीरीज के लिए संजू को चुना गया था।

बोल्ट, नीशम बाहर; विलियमसम की वापसी
वहीं, न्यूजीलैंड टीम का आत्मविश्वास थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। हाल ही में उसे ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। मौजूदा सीरीज में भी टीम के सामने मुश्किलें कम नहीं हैं। ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और जेम्स नीशम चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस सीरीज से कप्तान केन विलियमसन वापसी कर रहे हैं, जो टीम के लिए राहत भरी बात है।

मौजूदा टीम में रोहित ने न्यूजीलैंड और मुनरो ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए

खिलाड़ी टीम टी-20 रन
कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 7 248
रोहित शर्मा भारत 9 198
विराट कोहली भारत 5 197
रॉस टेलर न्यूजीलैंड 8 183
केन विलियमसन न्यूजीलैंड 8 165

पिच और मौसम रिपोर्ट:ऑकलैंड में मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका है। तापमान 17 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 20 वनडे हुए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 मैच जीती, जबकि 8 हारी। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 168 और दूसरी पारी में 149 रहा है।

दोनों संभावित टीमें:


भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (IND) Vs New Zealand (NZ) 1st T20 Auckland; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch 1st T20I Match on Live TV Online

AO: पिता के निधन के बावजूद खेलीं, ओस्टापेंको बाहर January 23, 2020 at 02:24AM

मेलबर्नअपने पिता के निधन के बावजूद खेलने का कठिन फैसला लेने वालीं पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन हारकर बाहर हो गईं। येलेना के पिता येवजेनिस का इस महीने की शुरूआत में निधन हो गया था। येलेना ने कहा था कि वह यहां खेलकर ही इस गम से उबर सकती हैं। उसने साल की शुरुआत में ऑकलैंड में टूर्नमेंट नहीं खेला और लात्विया रवाना हो गई थीं लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने का फैसला किया। पढ़ें, उन्हें दूसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेंचिच ने 7-5, 7-5 से हराया। पहले दौर में येलेना ने रूस की लियुडमिला सैमसोनोवा को मात दी थी।

कोहली की चिंता की वजह : टीम इंडिया पिछले 8 महीने में 62 दिन मैदान पर रही, औसतन हर चौथे दिन मैच खेला January 23, 2020 at 01:56AM

खेल डेस्क. कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के लगातार क्रिकेट खेलने से चिंतित हैं। इसकी वजह भी है,क्योंकि टीम इंडिया पिछले साल जून से अब तक यानी 8 महीनों में 62 दिन मैदान पर रही। इस लिहाज सेभारतीय टीम ने औसतन हर चौथे दिन मैच खेला। इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अमेरिका और भारत में 19 वनडे, 15 टी-20 और 7 टेस्ट खेले। अगर इसमें एक-एकदिन प्रैक्टिस का जोड़ लें, तो टीम बीते 8 महीने में 124 दिन यानी हर दूसरे दिन मैदान पर रही।इसमें एक से दूसरे शहर जाने में जो वक्त लगता है, उसे नहीं जोड़ा गया। अगर उसे भी शामिल किया जाए, तो अंदाजा लगाया जा सकता है किभारतीय टीम पर लगातार क्रिकेट खेलने का कितना असर पड़ रहा है।

टीम इंडिया इस साल की शुरुआत से ही लगातार क्रिकेट खेल रही है। जनवरी में भारत ने अब तक श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 और 3 वनडे खेलें हैं यानी टीम 6 दिनमैदान पर रही। शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। इसके4 मुकाबले भी इसी महीने होने हैं। इस लिहाज से टीम इंडिया4 दिन और मैदान पर बिताएगी।


टीम इंडिया ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अमेरिका और भारत में 19 वनडे, 15 टी-20 और 7 टेस्ट खेले

महीना मैच

कितने दिन मैदान पर

जून 7 7
जुलाई 3 4
अगस्त 8 14
सितंबर 3 3
अक्टूबर 3 13
नवंबर 5 9
दिसंबर 6 6
*जनवरी 6 6
कुल महीने-8 41 62

(19 जनवरी तक का आंकड़ा )

भारतीय टीम जून और जुलाई में 11 दिन मैदान पर रही, हर पांचवें दिन मैच खेला

भारतीय टीम पिछले साल 5 जून से 10 जुलाई के बीच 11 दिन मैदान पर रही। इस लिहाज से औसतन हर पांचवें दिन उसने एक मैच खेला।अकेले जून में ही टीम इंडिया ने 7 दिन मैदान पर बिताए। इस दौरान उसने इंग्लैंड के 4 शहरों में 7 वनडे खेले। शुरुआत 5 जून को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से हुई। इसके बाद टीम नॉटिंघम, मैनचेस्टर और बर्मिंघम गई। ऐसा जुलाई में भी रहा। भारतीय टीम ने इस महीने तीन शहरों में 3 वनडे खेले और 4 दिन मैदान पर रही। भारतीय टीम कोइसलिए एक दिन ज्यादा मैदान पर बिताना पड़ा,क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल बारिश के कारण दो दिन में पूरा हुआ था।

टीम इंडिया अगस्त में सबसे ज्यादा 14 दिन मैदान पर रही

टीम इंडिया बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा 14 दिन अगस्त में मैदान पर रही। इस दौरान भारतीय टीम ने तीन टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट खेले। इन 8 मैचों के लिए उसे अमेरिका, वेस्टइंडीज के 5 शहरों में जाना पड़ा। इसमें लॉडरहिल, प्रोविडेंस, पोर्ट ऑफ स्पेन, एंटीगा और जमैका शामिल हैं। वहीं, सितंबर महीने में टीम इंडिया कोथोड़ी राहत मिली। इस दौरान भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ तीन टी-20 खेले यानी तीन दिन ही उसे मैदान पर रहना पड़ा।

पिछले तीन महीने में टीम इंडिया ने21 दिन मैदान पर बिताए

मैदान पर वक्त बिताने के लिहाज से अक्टूबर महीना भी टीम इंडिया पर भारीरहा।भारत ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट खेले और टीम 13 दिन मैदान पर रही। अगर पुणे और रांची टेस्ट 4-4 दिन में नहीं खत्म होते, तो यह समय और बढ़ जाता। नवंबर, दिसंबर और जनवरी महीने में अब तक भारतीय टीम ने मैदान पर 21 दिन बिताए हैं। इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी-20, वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 और इतने ही वनडे शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli: Indian captain Virat Kohli On Team India Cricket Schedule Ahead India vs New Zealand (IND vs NZ) T20 Series

टी20: नए रोल की तैयारी में राहुल, पंत के लिए चुनौती! January 23, 2020 at 01:48AM

ऑकलैंडभारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है। पहला टी20 ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक विडियो शेयर किया। विडियो में विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। विडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, 'अपने कीपिंग ग्लव्स तैयार रख रहे हैं राहुल?' इस विडियो को ट्विटर पर ही 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। देखें, टीम इंडिया के कैप्टन ने सुझाव दिया था कि राहुल टी20 में भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं, जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किया था। कोहली ने साफ कर दिया है कि राहुल वनडे में नंबर-5 और टी-20 में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। पंत को मिलेगा मौका?यदि राहुल विकेटकीपिंग संभालते हैं तो ऐसे में ऋषभ पंत को टीम में मौका देना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन को भी मौका देना मुश्किल है। इतना ही नहीं, रविंद्र जडेजा या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को ही मौका मिलेगा। पिच सीम-फ्रेंडली है, इससे 3 पेसरों को भी शामिल किया जा सकता है। नंबर-5 पर राहुलकैप्टन विराट कोहली ने कहा, ‘वनडे में हम वही करेंगे जो राजकोट में किया था और राहुल को नंबर-5 पर खेलने देंगे। टी-20 में चीजें बदल जाती हैं और इसलिए राहुल को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने देंगे। वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने टीम को स्थिरता दी है। हम उनके साथ जारी रहेंगे।’

क्यों कोहली ने कहा- NZ के लोग बदले के बारे नहीं सोचते January 22, 2020 at 10:46PM

ऑकलैंडभारतीय टीम के कप्तान ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम न्यू जीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के बारे में नहीं सोच रही है। भारत इस समय न्यू जीलैंड दौरे पर है और उसे वहां पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। न्यू जीलैंड ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हरा दिया था। मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा, ‘हम बदले के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अगर आप इस बारे में सोचते भी हैं तो यह लोग इतने अच्छे हैं कि आप उस बदले की जोन में जा ही नहीं सकते।’ कप्तान ने कहा, ‘यह सिर्फ मैदान पर प्रतिस्पर्धी होने की बात है। यह वो टीम है जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को संभालने के उदाहरण दिए हैं। विश्व कप फाइनल के लिए जब इस टीम ने क्वॉलिफाइ किया था तो हम खुश हुए थे। जब आप हारते हो तो आपको बड़े पैमाने पर चीजें देखनी होती हैं।’ पढ़ें- भारत ने बेंगलुरु में खेले गए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी और अगले ही दिन न्यू जीलैंड के लिए रवाना हो गई थी। कोहली ने कहा कि कार्यक्रम थोड़ा बेहतर होना चाहिए, खासकर तब जब हम विदेश का दौर कर रहे हों। कोहली ने कहा, ‘सीधे स्टेडियम में जाना बहुत जल्दी हो रहा है। इस तरह ऐसी जगह जाना जो भारतीय समय के अनुसार साढ़े सात घंटे आगे है, इससे सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो जाता है। उम्मीद है कि भविष्य में इस पर ध्यान दिया जाएगा।’ पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह विश्व कप का साल है और हर टी-20 अहम है। इसलिए हम अपना फोकस नहीं खो सकते।’ कोहली ने साफ कर दिया है कि राहुल वनडे में नंबर-5 और टी-20 में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘वनडे में हम वही करेंगे जो राजकोट में किया था और राहुल को नंबर-5 पर खेलने देंगे। टी-20 में चीजें बदल जाती हैं और इसलिए राहुल को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने देंगे। वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने टीम को स्थिरता दी है। हम उनके साथ जारी रहेंगे।’

न्यू जीलैंड की कप्तानी छोड़ने को तैयार विलियमसन, लेकिन... January 22, 2020 at 10:50PM

ऑकलैंडऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद आलोचना झेल रहे ने गुरुवार को संकेत दिया कि टीम के हित में होने पर वह न्यू जीलैंड की कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं। यह पूछने पर कि क्या वह अभी भी तीनों प्रारूपों में कप्तानी करना चाहते हैं, विलियमसन ने कहा, ‘मेरा हमेशा से यह सोचना रहा है कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है। यदि ऐसा लगता है कि टीम के लिए यही अच्छा है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘टीम को सही दिशा में ले जाने वाली हर बात के लिए मैं तैयार हूं। यह कोई निजी बात नहीं, टीम की बात है।’ विलियमसन ने कहा कि पिछली नाकामियों को भुलाकर अब उनकी टीम को भारत के खिलाफ सीरीज पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ‘आपको आगे बढते रहना होगा। शेड्यूल ऐसा है कि चुनौतियां काफी तेजी से और बड़ी होती है। हमारे सामने भारत जैसी टीम है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है लेकिन टी20 में अलग है। हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।’ कीवी कप्तान ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना सबक जैसा है। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद थोड़ा ब्रेक मिला जो अच्छा है। आप कभी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होते और इस तरह की हार के बाद और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।’ न्यू जीलैंड को पिछले साल भारत ने वनडे सीरीज में हराया लेकिन उसके बाद उन्होंने टी20 सीरीज जीती। भारतीय टीम घरेलू सत्र में लगातार अपराजेय रही है और यहां भी जीत के इरादे से उतरेगी। उन्होंने कहा, ‘छोटे मोटे सुधार की बात है। कई बार अच्छे या बुरे दिन आते हैं जिनके बाद वापसी करना अहम होता है। हम इससे सबक लेकर बेहतर खेल दिखाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम विश्व स्तरीय है और आईपीएल से उसे काफी अच्छे क्रिकेटर मिले हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट स्पर्धाओं में से एक है। इसकी वजह से भारत के पास इतने सारे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।’

T20 WC में जो प्रेशर झेलेगा, वही सफल होगा: हरमनप्रीत January 22, 2020 at 10:25PM

मुंबईभारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में दबाव का सामना करना ही सफलता की कुंजी होगा जो उनकी टीम पिछले दो विश्व कप में नहीं कर सकी। इंग्लैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में हरमनप्रीत ने यह बात कही। भारतीय टीम पिछले टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप से सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी। हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम पिछले दो विश्व कप में काफी करीब पहुंचे लेकिन हमें दबाव का सामना करना सीखना होगा। हम पिछले दो विश्व कप में ऐसा नहीं कर सके।’ उन्होंने कहा, ‘इस बार हम अधिक दबाव लेने की बजाय अपने खेल का मजा लेना चाहते हैं। हम यह सोचकर नहीं खेलेंगे कि यह बड़ा टूर्नामेंट है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है लेकिन दबाव नहीं लेना।’ महिला टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च तक खेला जाएगा। भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड और श्रीलंका से ग्रुप चरण में होगा। भारत के लिए 104 टी20 मैच खेल चुकी हरमनप्रीत ने कहा कि टीम को दबाव के बारे में सोचने की बजाय अपने हुनर को निखारने पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ विश्व कप में हम बड़ा टूर्नामेंट खेलने का काफी दबाव लेते आए हैं। इस बार हमें यह नहीं सोचना है कि यह बड़ा टूर्नमेंट है। हमें अपने हुनर पर फोकस करना है कि हम कैसे खेले और जीते।’ शेफाली वर्मा और रिचा घोष जैसे नए खिलाड़ियों को संदेश के बारे में पूछने पर हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘दबाव लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम दबाव के बिना खुलकर खेलेंगे तो अपना सौ फीसदी दे सकेंगे। हम विश्व कप से पहले यह त्रिकोणीय सीरीज खेल रहे हैं जिससे तैयारी में काफी मदद मिलेगी।’ अपने निजी प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि बीता साल अच्छा नहीं रहा लेकिन 2020 में वह काफी सकारात्मक महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी सकारात्मक महसूस कर रही हूं। आप हमेशा सौ फीसदी प्रदर्शन नहीं कर सकते क्योंकि हमेशा हालात आपके अनुकूल नहीं रहते। इसे स्वीकार करना होगा।’

व्यस्त शेड्यूल पर कोहली ने कहा- वह स्थिति करीब, जब सीधे स्टेडियम में उतरकर ही मैच खेलना होगा January 22, 2020 at 10:32PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले गुरुवार को व्यस्त शेड्यूल को लेकर बयान दिया। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्रिकेटर्स के सामने अब वह स्थिति आ रही है, कि उन्हें सीधे स्टेडियम पर ही उतरकर मैच खेलना पड़ेगा। उन्होंने यह बात एक सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज खेलने के टाइट शेड्यूल के सवाल पर कही।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी वनडे खेला था। इसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी।

‘मुझे यकिन है कि भविष्य में टाइट शेड्यूल पर ध्यान दिया जाएगा’

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस खेल का शेड्यूल काफी टाइट हो गया है। एक लंबी यात्रा करके दूसरी जगह जाना, जो कि भारतीय समय से करीब 7 घंटे पीछे हो। इस तरह का व्यस्त शेड्यूल हमेशा ही मुश्किल होता है। मुझे यकिन है कि भविष्य में इस पर ध्यान दिया जाएगा।’’

‘न्यूजीलैंड के खिलाफटी-20 में कोई परेशानी नहीं होगी’

कोहली ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तैयार होना चाहिए। हमने पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 3 वनडे खेले, जिस कारण हमने काफी समय मैदान पर बिताया। इससे पहले हमने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी। तब हमें कुछ ज्यादा समय मिला, इसलिए यहां आने और तैयारी के लिए कोई दिक्कत नहीं हुई।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा- खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तैयार होना चाहिए। -फाइल

बिजी शेड्यूल से 'तंग' विराट ने कह दी बड़ी बात January 22, 2020 at 10:00PM

ऑकलैंडऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलने के एक हफ्ते के भीतर न्यू जीलैंड में खेलने आई भारतीय टीम के कप्तान ने गुरुवार को कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा। भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को न्यू जीलैंड से खेलेगा। इससे पांच दिन पहले ही भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हुई है। कोहली ने पहले टी20 से पूर्व कहा, ‘अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा। कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है।’ पढ़ें- कोहली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज वनडे सीरीज थी तो हम मैदान पर काफी समय रहे। उससे पहले कुछ टी20 खेले। पिछले तीन मैच टी20 नहीं थे तो अब हमारे लिए यहां खेलना आसान होगा।’ उन्होंने कहा कि न्यू जीलैंड में क्रिकेटरों को दूसरे देशों की तरह सिर पर नहीं बिठाया जाता लिहाजा यहां खेलना इत्मीनान से भरा होता है। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘न्यू जीलैंड दौरे पर राहत रहती है। हर दौरे पर इसकी बानगी मिलती है कि वहां क्रिकेट का क्या दर्जा है। यहां इसे काम की तरह लिया जाता है। यह जीवन का सबसे अहम पहलू नहीं है और ना ही बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है। यह कीवी संस्कृति का हिस्सा है और यह एक खेल ही है।’ उन्होंने हालांकि कहा, ‘लेकिन कीवी टीम भी हर मैच जीतने के इरादे से उतरती है। सब कुछ काफी संतुलित है और यहां खेलना बहुत अच्छा लगता है। कीवी खिलाड़ी काफी शांतचित्त और पेशेवर रहते हैं।’