Saturday, March 12, 2022

क्रॉली और रूट ने बिगाड़ा वेस्टइंडीज का खेल, इंग्लैंड के लिए हार का खतरा टला March 11, 2022 at 09:42PM

सेंट जोंस: और () के बीच 193 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज () के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में 153 रन की बढत बना ली। सलामी बल्लेबाज क्रॉली और कप्तान रूट इंग्लैंड को चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में एक विकेट पर 217 रन पर ले गए । वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 375 रन बनाकर 64 रन की बढत ली थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में एलेक्स लीस को तेज गेंदबाज ने दूसरी बार आउट किया। वह पहली पारी में चार रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह रन ही बना सके। क्रॉली खाता खोले बिना ही पहले ओवर में रोच का शिकार हो गए थे लेकिन डीआरएस के बाद फैसला बदल दिया गया। इसके बाद क्रॉली ने कोई मौका नहीं दिया और बेदाग पारी खेली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा शतक पूरा किया। भारी बारिश और खराब मौसम के कारण इंग्लैंड की 64वीं पारी में खेल रोकना पड़ा। क्रॉली ने सपाट पिच पर 200 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये । दूसरे छोर पर रूट 158 गेंद में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट ने इस साल पहली बार 50 का स्कोर पार किया। उन्होंने इससे पहले 5 पारियों में 82 रन बनाए थे।

No comments:

Post a Comment