Tuesday, January 7, 2020

भारतीय जूनियर टीम रैंकिंग में टॉप पर; रोनाल्डो ने रचा इतिहास, तीन कैटेगरी में नंबर-1 रहे January 07, 2020 at 08:44PM

खेल डेस्क. भारतीय जूनियर साइक्लिंग टीम पहली बार यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनले (यूसीआई) वर्ल्ड रैंकिंग की चार कैटेगरी में टॉप पर पहुंच गई है। पुरुष टीम स्प्रिंट इवेंट में टॉप पर है। लाइतोनजाम रोनाल्डो इंडिविजुअल कैटेगरी के स्प्रिंट, केईरिन और टीम ट्रायल में नंबर-1 पर हैं। वहीं, रोजित सिंह केईरिन में दूसरे और स्प्रिंट में तीसरे नंबर पर जगह बनाने में सफल रहे हैं। जूनियर महिला टीम स्प्रिंट इवेंट में दूसरे पर है।

साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के मुताबिक, जूनियर महिला स्प्रिंटर निशा निकिता और त्रिशा पॉल वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप-3 में जगह बनाने में सफल रहीं। निशा दूसरे और पॉल तीसरे नंबर पर काबिज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाइतोनजाम रोनाल्डो इंडिविजुअल कैटेगरी के स्प्रिंट, केईरिन और टीम ट्रायल में नंबर-1 पर हैं। -फाइल

आईसीसी ने क्रिकेट कम्युनिटी से दान देने की अपील की, कहा- टी-20 वर्ल्डकप लोगों को प्रोत्साहित करेगा January 07, 2020 at 07:44PM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर चिंता जताई। आईसीसी ने मंगलवार को क्रिकेट कम्युनिटी से पीड़ितों के लिए दान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप से क्रिकेट प्रशंसकों को दान देने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। करीब 1 करोड़ 79 लाख एकड़ जंगल में फैली आग में 25 लोगों के अलावा 48 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी।

आईसीसी ने कहा- आग के कारण लोगों का घरबार उजड़ गया है। करोड़ों जानवरों की जान गई। पीड़ितों और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। आईसीसी ने अपने चैरिटी पार्टनर यूनिसेफ के द्वारा पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा दान देने की अपील की। इस आग में अब तक 2000 से ज्यादा घर जल चुके हैं।

शेन वॉर्न अपनी कैप नीलाम करेंगे
पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहनी उनकी हरे रंग की बैगी कैप को नीलाम करेंगे। यह बात उन्होंने 6 जनवरी को ट्वीट कर बताई। नीलामी शुरू होने के शुरुआती कुछ घंटों में बोली 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रु) को पार कर गई। बोली 12 जनवरी तक लगाई जा सकती है। वहीं, क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन, मैथ्यू रेनशॉ और डीआर्सी शॉर्ट भी बिग बैश लीग के अपने हर छक्के पर 18 हजार रुपए पीड़ितों को देंगे।

शारापोवा और जोकोविच 25-25 हजार डॉलर देंगे
अन्य खेलों के एथलीट भी मदद के लिए आगे आए हैं। टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और नोवाक जोकोविच 18-18 लाख रुपए दान देंगे। दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने कहा कि वे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल की अपनी प्राइज मनी पीड़ितों को देंगी। ऑस्ट्रेलिया की बार्टी जानवरों के लिए काम कर रही रॉयल सोसाइटी को 15 लाख रुपए दे चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया में सितंबर से लगी आग में करीब 1 करोड़ 79 लाख एकड़ जंगल जला।

श्रीलंका को पस्त करने के बाद ये बोले शार्दुल ठाकुर January 07, 2020 at 07:10PM

इंदौरअपने कौशल पर लगातार काम कर रहे तेज गेंदबाज का मानना है कि दो साल पहले की तुलना में वह बेहतर टी20 गेंदबाज बन गए हैं। शार्दुल ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 22 महीने पहले खेला था। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए जो दर्शाता है कि 2018 में श्रीलंका में निदाहस ट्रोफी की तुलना में उनकी डेथ ओवरों की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। निदाहस ट्रोफी में बल्लेबाजों को शार्दुल का सामना करने में अधिक परेशानी नहीं हुई थी। श्रीलंका के खिलाफ भारत की सात विकेट की जीत के बाद शार्दुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टी20 इतना छोटा प्रारूप है कि इसमें हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। आप जितना अधिक खेलेंगे उतना अनुभव हासिल करेंगे और टेस्ट क्रिकेट ऐसा प्रारूप है जिसमें आपके पास अपने खेल के बारे में सोचने का समय होता है लेकिन टी20 में आपके पास इतना समय नहीं होता।’ पढ़ें- शार्दुल का मानना है कि पिछले कुछ सत्र में नियमित तौर पर आईपीएल खेलना उनकी सफलता के कारणों में से एक है। शार्दुल ने कहा, ‘जब भी आप अभ्यास करते हो तो आपको अपने मजबूत पक्षों को और मजबूत करना होता है और अपने कौशल में सुधार करना होता है। मैं अभ्यास के दौरान अपने कौशल में सुधार कर रहा हूं और इसे निखार रहा हूं। पिछले दो-तीन साल में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलने से मैं बेहतर हुआ हूं।’ युवा तेज गेंदबाजों की तरह शार्दुल ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण के योगदान को स्वीकार किया। शार्दुल ने कहा, ‘इस समय किसी विशेष कोच के साथ काम करना काफी मुश्किल है क्योंकि मैं भारतीय टीम में अंदर-बाहर होता रहा हूं। कभी मैं मुंबई के लिए खेलता हूं, फिर चेन्नै सुपर किंग्स। अब मैं फिर भारतीय टीम के साथ हूं। लेकिन हाल में हमारे गेंदबाजी कोच (भारतीय राष्ट्रीय गेंदबाजी कोच) भरत अरूण ने काफी मदद की।’ मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने अपने तीनों विकेट 19वें ओवर में हासिल किए और उनकी योजना चीजों को सामान्य बनाए रखने की थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे जितना अधिक संभव हो उतनी खाली गेंद फेंकनी थी। भाग्य से मुझे तीन विकेट मिले। यह संतोषजनक है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय मैच में जब यह काम कर जाता है तो मुझे बेहद खुशी होती है।’

हारे श्रीलंका को बड़ा झटका, अहम बोलर हुआ चोटिल January 07, 2020 at 07:40PM

इंदौरश्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने संकेत दिए हैं कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज के शुक्रवार को भारत के खिलाफ पुणे में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने की संभावना नहीं है। उदाना को वार्म अप सत्र के दौरान पीठ में चोट लगी थी। भारत के खिलाफ मंगलवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 143 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए श्रीलंका को उदाना की सेवाएं नहीं मिली थी जब यह तेज गेंदबाज श्रीलंका के गेंदबाजी के लिए उतरने से ठीक पहले चोटिल हो गया था। श्रीलंका की टीम ने यह मैच सात विकेट से गंवाया और वह तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। श्रीलंका के कोच आर्थर ने कहा, ‘देखिए, मैं डाक्टर नहीं हूं। ड्रेसिंग रूम में वह काफी दर्द में था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या चोट लगी है। मैं सिर्फ इतनी उम्मीद कर रहा हूं कि वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में खेल पाएंगे।’ श्रीलंका का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है और ऐसे में आर्थर उदाना को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते जो हाल के समय में श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज रहे हैं। पिछले महीने श्रीलंका के मुख्य कोच बनाए गए दक्षिण अफ्रीका के आर्थर ने कहा, ‘हमने इतना अधिक क्रिकेट खेलना है इसलिए मैं उसके लिए सिर्फ सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकता हूं। उसकी पीठ में तकलीफ है।’ श्रीलंका ने लगातार दूसरे मैच में अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को मौका नहीं दिया जिन्होंने 16 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। यह पूछने पर कि क्या पुणे में अंतिम मैच में मैथ्यूज को मौका मिलेगा, आर्थर ने कहा, ‘इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद, सभी खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका है।’ गुवाहाटी में सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत के खिलाफ 10 साल से अधिक समय में किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज जीतने में विफल रही श्रीलंका की टीम पुणे में सीरीज 1-1 से बराबर करने की कोशिश करेगी।

WI vs IRE: लुईस की धांसू पारी, यूं जीता वेस्ट इंडीज January 07, 2020 at 06:40PM

जीत ब्रिजटाउन (बारबडोस)सलामी बल्लेबाज एक रन से शतक से चूक गए लेकिन उनके नाबाद 99 रन की बदौलत वेस्ट इंडीज ने मंगलवार को यहां केनसिंगटन ओवल में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज लुईस ने 99 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के मारे। आयरलैंड को 180 रन पर ढेर करने के बाद वेस्ट इंडीज ने 33.2 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर जीत दर्ज की। लुईस के पास अपना तीसरा एकदिवसीय शतक जड़ने का मौका था। स्कोर बराबर हो चुके थे और लुईस को शतक के लिए पांच रन की जरूरत थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बैरी मैकार्थी की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारा लेकिन चार रन ही जुटा सके। आयरलैंड की ओर से आफ स्पिनर सिमी सिंह ने 44 रन देकर दो विकेट चटकाए। इससे पहले तेज गेंदबाज (32 रन पर चार विकेट), हेडन वाल्श (30 रन पर दो विकेट) और शेल्डन कॉटरेल (39 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम 47वें ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर आयरलैंड के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 31 रन बनाए। आयरलैंड के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचने में सफल रहे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टकर और मार्क एडेयर (29) ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। श्रृंखला का दूसरा मैच गुरुवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

सबसे तेज हजारी: कैप्टन कोहली ने धोनी को पछाड़ा January 07, 2020 at 06:45PM

इंदौरश्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में मंगलवार को भारतीय कप्तान ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 17 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने न केवल सबसे अधिक टी-20 इंटरनैशनल रन बनाने के मामले में रोहित को पछाड़ा, जबकि कप्तान के तौर पर इस फॉर्मेट में एक हजार रन भी पूरे किए। रोचक बात यह है कि वह ऐसा करने वाले सबसे तेज कप्तान बने। विराट कोहली कप्तान के तौर 1000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे कप्तान बने। उनसे पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 इंटरनैशनल में 1000 रन पूरे किए थे। धोनी के नाम 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन हैं, जबकि कोहली के नाम 32 मैच में ही 1006 रन हो गए हैं। सबसे तेज कोहलीयही नहीं, कोहली सिर्फ धोनी से ही इस मामले में तेज नहीं हैं, बल्कि वह अन्य कप्तानों से भी आगे हैं। कोहली ने साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के रेकॉर्ड को तोड़ा। प्लेसिस ने 31 पारियों में ऐसा किया था, जबकि कोहली ने उनसे एक पारी खेली है।
  1. विराट कोहली (भारत)- 30 पारी
  2. फाफ डू प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)- 31 पारी
  3. केन विलियम्सन (न्यू जीलैंड)- 36 पारी
  4. इयान मोर्गन (इंग्लैंड)- 42 पारी
  5. विलियम पिटरफील्ड (आयरलैंड)- 54 पारी
  6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 57 पारी
पढ़ें- कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस सबसे आगे हैं। उन्होंने 40 मैच में 37.44 की औसत से 1273 रन बनाए हैं। डुप्लेसिस के नाम एक शतक और 7 अर्धशतकीय दर्ज है।
  1. फाफ डुप्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)- 40 मैच में 1273 रन
  2. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 72 मैच में 1112 रन
  3. केन विलियम्सन (न्यू जीलैंड)- 39 मैच में 1083 रन
  4. इयान मोर्गन (इंग्लैंड)- 43 मैच में 1013 रन
  5. विराट कोहली (भारत)- 32 मैच में 1006 रन
  6. विलियम पोर्टरफील्ड (आयरलैंड)- 56 मैच में 1002 रन

सीमा के बाद वेटलिफ्टर सर्बजीत कौर भी डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का प्रतिबंध लगा January 07, 2020 at 06:51PM

खेल डेस्क. नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने बुधवार को वेटलिफ्टर सर्बजीत कौर को एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। सर्बजीत डोपिंग टेस्ट में फेल हो गईं। उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया। 28 दिसंबर को ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2017 में रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर सीमा डोप भी टेस्ट में फेल हुई थीं। उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा है।

पंजाब की सर्बजीत ने फरवरी 2019 में महिलाओं के 71 किलोग्राम वर्ग में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जीती थी। नाडा ने उनका सैंपल इसी साल विशाखापट्टनम में हुए 34वें नेशलन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान लिया गया था।

सुमित सांगवान पर एक साल का प्रतिबंध

पूर्व ओलिंपियन बॉक्सर सुमित सांगवान भी डोप टेस्ट में फेल हुए। नाडा ने 27 दिसंबर को उन पर एक साल का बैन लगा दिया। 2012 लंदन ओलिंपिक में उतरने वाले सुमित का सैंपल अक्टूबर में नाडा ने लिया था। एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट सुमित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी उतर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दो सप्ताह में दो वेटलिफ्टर डोपिंग टेस्ट में फेल हुए। -प्रतिकात्मक फोटो

देखें: श्रेयस का ऐसा धांसू सिक्स, कोहली हैरान January 07, 2020 at 05:49PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के लिए मंगलवार की रात जश्न की रात रही। वर्ष के पहले मुकाबले में (वैसे तो दूसरा है, लेकिन पहला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था, इसलिए पहला) उसने श्रीलंका को 3 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर 2020 साल का शानदार आगाज किया। जहां गेंदबाजी में शार्दुल ने 3 विकेट झटके तो नवदीप सैनी और कुलदीप के नाम रहे दो-दो विकेट। बैटिंग में केएल राहुल, शिखर धवन, और कप्तान कोहली का धमाल देखने को मिला। सोशल मीडिय पर मैच में बैटिंग के मामले में जिस बात की चर्चा सबसे अधिक हो रही है, वह है श्रेयस अय्यर के सिक्स की। अय्यर ने यह खास सिक्स श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा द्वारा किए गए 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया था। श्रेयस का प्रहार इतना जोरदार था कि गेंद लॉन्ग ऑन की ओर स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। नहीं हो रहा था अय्यर को यकीन शॉट देखने के बाद अय्यर को भी यकीन नहीं हो रहा था कि गेंद इतनी ऊंची और इतनी दूर जाएगी। वह हैरान दिख रहे थे। दूसरी ओर, नॉनस्ट्राइकिंग ऐंड पर कप्तान का रिऐक्शन भी देखते बन रहा था। वह भी अय्यर की ही तरह हैरान दिख रहे थे। श्रेयस ने 26 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 34 रन बनाए। यूं दर्ज की धांसू जीत इससे पहले छोटे और बैटिंग के अनुकूल इंदौर के होलकर स्टेडियम में कोहली ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया। बोलरों ने भी कप्तान के फैसले को सही साबित किया और श्रीलंका 9 विकेट पर 142 रन ही बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने केएल राहुल (45), शिखर धवन (32), श्रेयस अय्यर (34) और कप्तान कोहली (नाबाद 30) की जोरदार बैटिंग की बदौलत 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। पढ़ें-

कोहली ने कहा- प्रसिद्ध कृष्णा सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं; इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम में डेब्यू नहीं किया January 07, 2020 at 05:54PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार को 7 विकेट से हराया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की। कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्डकप के लिए कृष्णा भारतीय टीम में सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं। कृष्णा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

कोहली ने कहा कि कर्नाटक के लिए खेलने वाले कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में कृष्णा का चयन हो सकता है।

हमारा लक्ष्य सिर्फमैच जीतना होता है: राहुल

राहुल ने कहा, ‘‘हम मैच में सामान्य योजना के साथ उतरते हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फमैच जीतना होता है। वह (रोहित) हर स्थिति को सामान्य बना देते हैं। मैं शिखर के साथ हमेशा अच्छा महसूस करता हूं। हमारे बीच में काफी अच्छा सामंजस्य है। मैं दोनों के साथ बल्लेबाजी को खूब एंजॉय करता हूं।’’

शार्दुल ने 3 और सैनी ने 2 विकेट लिए
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, शिखर धवन ने 32 और कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 30 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट अपने नाम किया, जबकि नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।

कृष्णा ने18 आईपीएल मुकाबलों में 14 विकेट लिए

कृष्णा ने लिस्ट ए के 41 मुकाबलों में 67 और प्रथम श्रेणी के 6 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 12 अक्टूबर को सौराष्ट्र के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे। कृष्णा ने 2018 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। उन्होंने 18 आईपीएल मुकाबलों में 14 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी 9.32 का रहा है। एक बार उन्होंने पारी में चार विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा- कर्नाटक के प्रसिध्द कृष्णा (दाएं) ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की। -फाइल

कप्तान के तौर पर कोहली 1000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी, भारतीयों में धोनी सबसे आगे January 07, 2020 at 08:53AM

खेल डेस्क. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर टी-20 में 1000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में हासिल की। कोहली ने मैच में नाबाद 30 रन बनाए। वे कप्तान के तौर 1000+ रन बनाने वाले छठे और दूसरे भारतीय बन गए। इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनसे आगे हैं। धोनी ने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे जबकि कोहली के 32 मैच में ही 1006 रन हो गए।

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 40 मैच में 1273 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.44 रहा। डुप्लेसिस ने एक शतकीय और सात अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे स्थान पर धोनी हैं।

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी देश मैच रन औसत
फाफ डुप्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 40 1273 37.44
महेंद्र सिंह धोनी भारत 72 1112 37.06
केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 39 1083 30.94
इयॉन मॉर्गन इंग्लैंड 43 1013 29.79
विराट कोहली भारत 32 1006 47.90
विलियम पोर्टरफील्ड आयरलैंड 56 1002 20.87

कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा 2663 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में हमवतन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने 104 मैच में 2633 रन बनाए थे। दोनों बल्लेबाज पिछले साल तक बराबरी पर थे। रोहित श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे। उन्हें आराम दिया गया है।

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज देश मैच रन
विराट कोहली भारत 77 2663
रोहित शर्मा भारत 104 2633
मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 83 2463
शोएब मलिक पाकिस्तान 111 2263
ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 71 2263


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में नाबाद 30 रन बनाए।

रोनाल्डो की सीरी ए में पहली हैट्रिक, करियर में 44वीं बार ऐसा किया; युवेंटस जीता January 07, 2020 at 12:15AM

खेल डेस्क. युवेंटसके स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब टूर्नामेंट सीरी ए में अपनी पहली और करियर की 44वीं हैट्रिक की। सोमवार को इटली के तुरिन में खेले गए मुकाबले में युवेंटसने कैगलियारो को 4-0 से हराया। रोनाल्डो ने 49वें, 67वें (पेनाल्टी) और 82वें मिनट में गोल किए। वहीं, एक अन्य मुकाबले में इंटर मिलान ने नेपोली को 3-1 से हराया। इंटर की ओर से रोमेलु लुकाकू ने दो गोल (14 और 33वें मिनट) किए।

पुर्तगाल के फॉरवर्ड रोनाल्डो ने पिछले 15 मैच में 13 गोल किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस लीग में पहली हैट्रिक करके काफी खुश हूं, लेकिन सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि हमारी टीम बहुत अच्छा खेल रही है।’’

हैट्रिक के मामले में मेसी के बाद रोनाल्डो दूसरे
रोनाल्डो हैट्रिक के मामले में बार्सिलोना के लियोनल मेसी के बाद दूसरे फुटबॉलर हैं। मेसी ने 47वीं बार ऐसा कारनामा किया है। एक मैच में चार और पांच गोल करने के मामले में रोनाल्डो ने मेसी को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो ने 4 गोल 7 बार और तीन बार 5 गोल किए हैं। वहीं, मेसी ने 4 गोल पांच बार और एक बार पांच गोल किए।

मेसी ने ला लिगा में रिकॉर्ड 35वीं हैट्रिक लगाई थी
मेसी ने 7 दिसंबर को ला लिगा में रिकॉर्ड 35वीं हैट्रिक लगाई थी। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया था। वहीं, मेसी 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ा। लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक दूसरे और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुर्तगाल के फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले 15 मैच में 13 गोल किए हैं।

रोहित शर्मा ने कहा- न्यूजीलैंड दौरा आसान नहीं होगा, मैं हर चुनौती के लिए तैयार हूं January 06, 2020 at 09:59PM

खेल डेस्क. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड दौरे को अपने लिए बड़ी चुनौती बताया है। उन्होंने सोमवार कोन्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘बेशक, मेरे लिए नई गेंद का सामना करना और उन गेंदबाजों के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा, जो बीच के ओवर में आएंगे। उप-महाद्वीप के बाहर गेंद काफी स्विंग होती है। न्यूजीलैंड अपने गेंदबाजों की मददगार पिच बनाता है। लेकिन मैं भी इसके लिए तैयार हूं।’’

रोहित ने कहा,‘‘न्यूजीलैंड क्रिकेट खेलने के लिए आसान देश नहीं है। पिछली बार हमें टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन हमने कड़ी टक्कर दी थी। हमारा मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण तब की तुलना में बिलकुल अलग है।’’

रोहित ने कहा- किसी भी हालात में नई गेंद का सामना करना आसान नहीं होता

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘किसी भी हालात में नई गेंद का सामना करना आसान नहीं होता। भारत के बाहर यह और अधिक मुश्किल है। लेकिन हम पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में 3 टेस्ट खेले और मैंने भारत में कभी गेंद को इतना स्विंग होते हुए नहीं देखा, जितना पुणे (दूसरे टेस्ट में) में स्विंग हो रही थी। दक्षिण अफ्रीकीगेंदबाजों ने जो शुरुआती ओवर फेंके, उस समय पिच में नमी थी और इसलिए उन्हें काफी मदद मिली। रांची में (जहां रोहित ने दोहरा शतक जड़ा) भी हमने काफी जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे। मुझे पता है कि क्या उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि पिछली बार 2014 की सीरीज मैं वहां(न्यूजीलैंड) में था। आसान हालात नहीं होंगे, लेकिन मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।

कीवी गेंदबाजों को समझने के लिएऑस्ट्रेलियासीरीज देखी : रोहित

रोहित कीवी गेंदबाजों को समझने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी हालिया टेस्ट सीरीज को बड़े करीब से देख रहे थे। भले ही न्यूजीलैंड 0-3 से हार गया हो, लेकिन रोहित का मानना है कि दूसरी अंतरराष्ट्रीय टीमों के मुकाबले उसका गेंदबाजी आक्रमण अपने प्लान को अच्छी तरह से लागू करता है। इसलिए कीवी आक्रमण और घातक हो जाता है।

रोहित ने पिछले साल बतौर ओपनर 556 रन बनाए

इस भारतीय बल्लेबाज ने 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक शामिल हैं। उन्होंने बतौर ओपनर2019 में खेले 5 टेस्ट में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए। इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में खेली 176 और 127 रन बनाए जबकि रांची में 212 रन की पारी खेली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित ने 2019 में बतौर ओपनर द.अफ्रीका के खिलाफ रांची में दोहरा शतक लगाया था। (फाइल)

लक्ष्य सेन मलेशिया मास्टर्स में क्वालिफाई करने में नाकाम, डेनमार्क के सोलबर्ग ने हराया January 06, 2020 at 11:41PM

खेल डेस्क. भारतीय शटलर लक्ष्य सेन मलेशिया मास्टर्स में क्वालिफाई करने में नाकाम रहे। मंगलवार को कुआलालंपुर में उन्हें डेनमार्क के हंस-क्रिश्चियन सोलबर्ग विटिंगुस ने मेन्स सिंगल्स में हरा दिया। सोलबर्ग ने यह मुकाबला 11-21, 21-18, 21-14 से अपने नाम किया। दोनों के बीच यह मैच 49 मिनट तक चला। एक अन्य मुकाबले में शुभांकर डे को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के लियू डैरेन ने 21-15, 21-15 से हरा दिया।

वुमन्स डबल्स में पूजा डांडू और संजना संतोष भी मुख्य दौर में क्वालिफाई नहीं कर सकीं। इस भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की सिति फादिया सिल्वा रामाधांती और रिबका सुगिआर्तो ने 21-15, 21-10 से हरा दिया। मेन्स डबल्स के मुकाबले में सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला मलेशिया ओन्ग यू सिन और तियो एई यी की जोड़ी से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लक्ष्य सेन को सोलबर्ग ने 49 मिनट में हरा दिया।

चार दिन का टेस्ट मैच अच्छा विचार: इरफान पठान January 06, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने 4 दिन के टेस्ट मैच को अपना समर्थन दिया है। हाल ही संन्यास लेने वाले इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि यह आगे जाने के लिए अच्छा विचार है। पठान ने कहा, 'मैं यह बात काफी दिनों से कहता आ रहा हूं कि चार दिन के टेस्ट मैच आयोजित कराए जाने चाहिए। मुझे लगता है कि आगे जाने का सही तरीका है।' उन्होंने कहा, 'हम रणजी ट्रोफी में भी चार दिन के टेस्ट मैच खेलते हैं और परिणाम भी आते हैं। तो टेस्ट मैच क्यों नहीं?' बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'आज के दिनों में परिणाम लगातार आ रहे हैं लेकिन चार दिन के टेस्ट मैच होते हैं तो हर मैच में परिणाम आएंगे... मैं पूरी तरह से चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर सहमत हूं।' आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप-2023 में चार दिन के टेस्ट मैच को आयोजित कराने पर विचार कर रही है। पठान का यह बयान उस समय आया है, जब , ग्लैन मैक्ग्रा, गौतम गंभीर, , शोएब अख्तर, नाथन लियोन और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जैसे दिग्गज इसके खिलाफ बोल चुके हैं। वहीं, आईसीसी की क्रिकेट समिति इस मामले को लेकर 27-31 मार्च में दुबई में होने वाली बैठक में चर्चा करेगी।

वनडे, टी-20, टी-10 हैं तो टेस्ट से छेड़छाड़ क्यों: सचिन January 06, 2020 at 11:00PM

नई दिल्लीमहान बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘चार दिवसीय टेस्ट’ के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है और संचालन संस्था से इस प्रारूप से ‘छेड़छाड़’ से बचने की अपील की है, जिसमें स्पिनरों की भूमिका अंतिम दिन होती है। चाहता है कि 143 साल पुराने पांच दिवसीय प्रारूप को चार दिन का कर दिया जाए और अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) सत्र में सीमित ओवरों के क्रिकेट को अधिक तवज्जो दी जाए। विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग, जस्टिन लैंगर और नाथन लियोन जैसे स्टार खिलाड़ियों ने हालांकि इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। तेंडुलकर ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट का प्रशंसक होने के नाते मुझे नहीं लगता कि इससे छेड़छाड़ की जानी चाहिए। इस प्रारूप को उसी तरह खेला जाना चाहिए जिस तरह यह वर्षों से खेला जाता रहा है।’ टेस्ट और 50 ओवर के क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज तेंडुलकर का मानना है कि एक दिन कम होने से बल्लेबाज सोचने लगेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में सीमित ओवरों के क्रिकेट का विस्तार हुआ है। क्यों नहीं होना चाहिए टेस्ट के प्रारूप से छेड़छाड़ 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर तेंडुलकर ने कहा, ‘बल्लेबाज यह सोचना शुरू कर देंगे कि यह सीमित ओवरों के क्रिकेट का लंबा प्रारूप है, क्योंकि अगर आप दूसरे दिन लंच तक बल्लेबाजी कर लोगे तो आपके पास सिर्फ ढाई दिन बचेंगे। इससे खेल को लेकर विचारधारा बदल जाएगी।’ चिंता की एक अन्य बात यह है कि एक दिन कम होने से स्पिनर निष्प्रभावी हो सकते हैं। तेंडुलकर ने कहा, ‘स्पिनर को पांचवें दिन गेंदबाजी का मौका नहीं देना वैसे ही है जैसे तेज गेंदबाज को पहले दिन गेंदबाजी का मौका नहीं मिले। दुनिया में ऐसा कोई तेज गेंदबाज नहीं है जो पांचवें दिन की पिच पर गेंदबाजी नहीं करना चाहेगा।’ स्पिन बोलिंग को नुकसान उन्होंने कहा, ‘पांचवें दिन अंतिम सत्र में कोई भी स्पिनर गेंदबाजी करना पसंद करेगा। गेंद पहले दिन या पहले सत्र से टर्न नहीं लेती। विकेट को टूटने में समय लगता है। पांचवें दिन टर्न, उछाल और सतह की असमानता दिखती है। पहले दो दिन ऐसा नहीं होता।’ तेंडुलकर समझते हैं कि खेल से व्यावसायिक पहलू और दर्शकों की रुचि जुड़ी है, लेकिन वह चाहते हैं कि एक ऐसा प्रारूप रहे जहां बल्लेबाजों की वास्तविक परीक्षा हो। वनडे, टी-20 और टी-20 तो हो ही रहे हैं...उन्होंने कहा, ‘हमें सबसे पहले समझना होगा कि वे ऐसा क्यों चाहते हैं और ऐसा करने के कारण क्या हैं। इसका एक व्यावसायिक पहलू भी है।’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘दर्शकों के अनुकूल, हां, यह महत्वपूर्ण है। लेकिन इसके लिए हम टेस्ट से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और फिर टी20 तक पहुंच गए और अब तो टी10 भी हो रहे हैं। इसलिए परंपरावादियों के लिए भी कुछ होना चाहिए और यह टेस्ट क्रिकेट है।’ उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाज, क्या टेस्ट क्रिकेट में उनकी परीक्षा होती है? कम से कम एक प्रारूप ऐसा होना चाहिए जिसमें बल्लेबाज को चुनौती मिले और यही कारण है कि इसे टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है क्योंकि यह दो सत्र में खत्म नहीं होता। कभी कभी मुश्किल पिच पर आपको कई घंटों तक बल्लेबाजी करनी होती है।’ तेंडुलकर का मानना है कि दर्शकों के रोमांच के लिए छोटे प्रारूप मौजूद है।

सिंधु के सामने खुद को साबित करने की चुनौती January 06, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली एक दौर था जब भारतीय बैडमिंटन में ओलिंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल के नाम की ही गूंज होती थी। समय के साथ सायना ढलान पर गईं, लेकिन उनके हाथ से गिरते बैडमिंटन की बागडोर को ने संभाल लिया। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता ने 2019 में भारत को विश्व चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक भी दिलाया, लेकिन सायना की ढलान को संभालने वाली सिंधु अब खुद लड़खड़ाती दिख रही हैं। नए साल में उनके सामने चुनौती है तो यही कि वह एक बार फिर साबित करें कि वह अभी भी भारतीय बैडमिंटन की परिचायक हैं। यह साल सिंधु के लिए हर लिहाज से अहम है, क्योंकि इसी साल जापान की राजधानी तोक्यो में ओलिंपिक खेलों का आयोजन भी होना है। सिंधु के बीते साल के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो विश्व चैंपियन बनने के बाद से उनके हिस्से कोई भी ट्रोफी नहीं आई और कई बार तो वह टूर्नमेंट के पहले ही दौर में बाहर हो गईं। पिछले साल अगस्त के बाद से सिंधु के खराब फॉर्म को देखकर कुछ लोग ऐसा मानने लगे हैं कि सिंधु का खेल अब अवसान पर है, यह हालांकि समय ही बताएगा। वह अभी 24 साल की हैं और वह ओलिंपिक रजत पदक जीतने के अलावा विश्व चैंपियनशिप में 3 पदक और कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। खुद सिंधु भी जानती हैं कि अभी उनके अंदर काफी बैडमिंटन बचा हुआ है और अपने खोए हुए आत्मविश्वास को हासिल करने के लिए उन्हें केवल बस एक खिताबी जीत की तलाश है और इसी तलाश पर नजरें रखते हुए सिंधु मंगलवार से शुरू हो रहे मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नमेंट में उतरेंगी। इस टूर्नमेंट में सिंधु अगर रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया के खिलाफ पहले दौर की बाधा पार कर लेती हैं तो क्वॉर्टर फाइनल में उन्हें दुनिया की नंबर एक चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ उतरना पड़ सकता है। इसके बाद उन्हें 14 से 19 जनवरी तक इंडोनेशिया मास्टर्स में भाग लेना है। इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर में उनका सामना जापान की आया ओहरी सेहोना है। ओहरी की बाधा के बाद सिंधु के सामने सायना और जापान की सयाका ताकाहाशी के बीच होने वाले मैच की विजेता होगी। इंडोनेशिया मास्टर्स के अलावा इस साल टोक्यो ओलिंपिक से पहले और भी कई ऐसे टूर्नमेंट्स हैं, जिसमें सिंधु भाग लेकर अपने आप को एक बार फिर ओलिंपिक स्वर्ण पदक की दावेदार के रूप में स्थापित कर सकती हैं। इन टूर्नामेंट्स में 21 से 26 जनवरी तक थाइलैंड ओपन, 18 से 23 फरवरी तक स्पेन मास्टर्स, तीन से आठ मार्च तक जर्मन ओपन, 11 से 15 मार्च तक ऑल इंग्लैंड ओपन, 17 से 22 मार्च तक स्विस ओपन, 24 से 29 मार्च तक इंडिया ओपन, 31 मार्च से पांच अप्रैल तक , 28 अप्रैल से तीन मई तक न्यू जीलैंड ओपन, दो से सात जून तक आस्ट्रेलिया ओपन, नौ से 14 जून तक थाइलैंड ओपन, 16 से 21 जून तक इंडोनेशिया ओपन और 23 से 28 जून तक अमेरिकी ओपन टूर्नमेंट होने हैं। इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक ओलिंपिक खेल होने हैं और ये सभी टूर्नमेंट इससे पहले होने हैं। सिंधु का पूरा ध्यान सात महीने बाद होने वाले ओलिंपिक खेलों पर है। इसके लिए वह खुद को फिट और तरोताजा रखना चाहेंगी। तैयारियों को मजबूती देने के लिए इस साल वह कुछ टूर्नमेंट्स से दूर भी रह सकती हैं। राजीव गांधी खेल रत्न और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकीं सिंधु पिछले साल ऑल इंग्लैंड ओपन में पहले दौर में, इंडिया ओपन में सेमीफाइनल में, मलयेशिया ओपन में दूसरे दौर में, सिंगापुर ओपन में सेमीफाइनल में, इंडोनेशिया ओपन में फाइनल में, ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर में, जापान ओपन में क्वॉर्टर फाइनल में, चीन और डेनमार्क ओपन में दूसरे दौर में, कोरिया और चीन ओपन में पहले दौर में और इंडोनेशिया मास्टर्स में क्वॉर्टर फाइनल में हार गई थीं।

दानिश के हिंदू होने का मसला उठाकर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को शर्मसार किया, वो अपने गिरेबां में झांके: रिपोर्ट January 06, 2020 at 09:50PM

खेल डेस्क. दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से भेदभाव का शिकार होने की बात कहकर शोएब अख्तर पाकिस्तानी मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी शोएब के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के खेल संपादक सलीम खालिक ने तो शोएब को मुल्क की बेइज्जती कराने वाला शख्स करार दिया। खालिक ने ये भी कहा कि इस तरह के इलजाम लगाने से पहले अख्तर को अपने गिरेबां में जरूर झांकना चाहिए। बता दें कि कुछ दिनों पहले शोएब ने एक चैट शो में कहा था कि दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से कई खिलाड़ी उसके साथ लंच करने से भी परहेज करते थे।

बेवजह का तूफान
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा, ‘शोएब का बयान बेहद आपत्तिजनक है। इससे दुनिया में यह संदेश जाएगा कि पाकिस्तानी लोगों में सभ्यता नहीं है। इस तरह के बयान मुल्क की नकारात्मक छवि पेश करते हैं। यह पाकिस्तान की बेइज्जती है। जब वो सफाई देने आए तो भी गलत बातें करते रहे। उन्होंने कहा कि हर टीम में एक-दो खिलाड़ी नस्लवाद को बढ़ावा देते हैं। इससे दुनिया के बाकी देश हमसे नाराज हो सकते हैं। क्योंकि न तो इसमें सच्चाई है और न ही इसका कोई सबूत है। विश्व क्रिकेट में शोएब बहुत प्रभावी रहे हैं। उनकी बात को हर क्रिकेट बोर्ड गंभीरता से लेगा। अब उनका विरोध करने का कोई फायदा नहीं क्योंकि नुकसान तो हो ही चुका है। अगर ऐसा हुआ तो अख्तर 15 साल तक चुप क्यों रहे?’

शोएब खुद के गिरेबां में तो झांकें
ट्रिब्यून के खेल संपादक सलीम खालिक ने कहा, “शोएब का बयान बेहद अफसोसनाक है। मैंने कई बार दानिश और बाकी खिलाड़ियों के साथ खाना खाया लेकिन भेदभाव की बात महसूस नहीं की। मुझे लगता है कि शोएब ने चर्चा में रहने और यूट्यूब चैनल को बढ़ाने के लिए इस तरह का मुद्दा उठाया। वो भारतीय लोगों को आकर्षित करना चाहते थे। हमारे पूर्व क्रिकेटर कोहली और सहवाग की तारीफ कर अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स बढ़ाने में लगे हैं। हिंदू वाला मसला था। इसलिए भारत में इस पर टॉक शो होने लगे। इस मामले से पाकिस्तान की बेहद बदनामी हुई। शोएब का तो कुछ नहीं बिगड़ा। अगर वो इतने ही सच्चे हैं तो क्यों खुद की हरकतों के बारे में नहीं बताते। इमरान को भी शोएब के बारे में सोचना चाहिए।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि दानिश कनेरिया के साथ मजहबी आधार पर गलत सलूक होता था। (फाइल)

टेस्ट में भारत से बदला लेने की नहीं सोच रहे: टिम पेन January 06, 2020 at 10:30PM

सिडनी लगातार 5 टेस्ट जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा है कि वह इस साल 'शानदार' सीरीज में भारत की मेजबानी करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। लेकिन निश्चित तौर पर बदला लेने की बात उनके दिमाग में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने 2018-19 सत्र में घरेलू सरजमीं पर पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई थी लेकिन तब गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण टीम के दिग्गज बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर प्रतिबंध लगा था। तब से ऑस्ट्रेलिया ने लंबा सफर तय किया है। टीम के युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि तेज गेंदबाज भी बेहतर कर रहे हैं और स्मिथ-वॉर्नर की जोड़ी की भी टीम में वापसी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल में संपन्न घरेलू सत्र में पाकिस्तान को दोनों टेस्ट में चार दिन के भीतर हराया, जबकि न्यू जीलैंड का भी 3-0 से क्लीनस्वीप किया। पेन ने कहा, 'बांग्लादेश दौरे पर अगर हम अच्छा खेल पाए और कुछ जीत दर्ज कर पाए तो इसके बाद हमें ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ खेलना है और यह खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों के लिए शानदार सीरीज होगी।' उन्होंने कहा, 'उस सीरीज के बारे में न सोच पाएं यह मुश्किल है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोग हैं, जो पहले ही उस सीरीज को लेकर बेताब हैं। लेकिन खिलाड़ियों के लिए अगला लक्ष्य बांग्लादेश है और हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।' पिछले सत्र में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के जूझने का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि तब उसकी ओर से 79 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने सिडनी में हुए अंतिम टेस्ट में खेली थी, जबकि इस सत्र में वॉर्नर तिहरा शतक और मार्नस लाबुशेन दोहरा शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा प्रत्येक मैच में कम से कम एक व्यक्तिगत शतक जड़ा गया। पेन ने कहा कि उनकी नजरें बदला लेने पर नहीं है बल्कि इससे कुछ बड़ा दांव पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर मैं इसे बदले के तौर पर नहीं देख रहा। निश्चित तौर पर पिछले साल यहां वे जिस टीम के खिलाफ खेले थे हमारी टीम उससे अलग है। यहां कुछ अधिक दांव पर लगा हुआ है- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे हुए हैं।' इस 35 वर्षीय कप्तान ने कहा, 'दोनों टीमों, ऑस्ट्रेलिया और भारत की नजरें फाइनल पर हैं इसलिए प्रत्येक अंक महत्वपूर्ण है। अगर हम पिछले 12 महीने के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो निश्चिततौर पर दुनिया की शीर्ष दो या तीन टीमों में जगह बना पाएंगे। यह शानदार सीरीज होगी।' पेन ने स्वीकार किया कि भारत अब वह टीम नहीं है, जो अपने स्पिनरों पर काफी अधिक निर्भर है और टीम के पास अब जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं।

भारत दौरे पर नहीं आएंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर, पहला मैच 14 जनवरी को January 06, 2020 at 10:43PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लेंगर ने भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज से आराम लिया है। उनकी जगह सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भारत दौरे पर आएंगे। वे पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए यह भूमिका निभाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लेंगर के हवाले से दी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

लेंगर ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें (मैकडोनाल्ड) को यह जानकारी दी। उनके पास खुद को साबित करने का बहुत अच्छा मौका है। मुझे विश्वास है कि वह इस भूमिका को अच्छे से निभाएंगे।’’ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

सीरीज शेड्यूल

मैच कब कहां
पहला वनडे 14 जनवरी (मंगलवार)

मुंबई

दूसरा वनडे 17 जनवरी (शुक्रवार) राजकोट
तीसरा वनडे 19 जनवरी (रविवार) बेंगलुरु

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकम्ब, जोश हैजलवुड, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्डसन, डीआर्की शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लेंगर ने कहा- एंड्रयू मैकडोनाल्ड के पास अच्छा मौका है। -फाइल

जानें, ऑस्ट्रेलियाई ने क्यों भारत को सबसे खतरनाक टीम January 06, 2020 at 09:20PM

सिडनीतेजी से उभरते हुए ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज भारत के खिलाफ अपने कौशल को आजमाने के लिए उत्सुक हैं। उनका मानना है कि क्रिकेट की दुनिया में भारत का दौरा करना सबसे मुश्किल है। 25 साल के लाबुशाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई घरेलू सत्र शानदार रहा जिसमें उन्होंने पांच मैचों में चार शतक जमाए। इसमें हाल में संपन्न तीसरे टेस्ट में न्यू जीलैंड के खिलाफ लगाया दोहरा शतक भी शामिल है। लाबुशाने को भारत के खिलाफ मुंबई में 14 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर लाबुशाने के हवाले से कहा गया, ‘जब आप भारत से खेलते हो तो यह कड़ी सीरीज होती है क्योंकि वे काफी मजबूत विरोधी हैं। उनके पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं इसलिए यह चुनौती होगी।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा खुद को सबसे मुश्किल हालात में सर्वश्रेष्ठ विरोधी के खिलाफ परखना चाहेंगे और भारत के खिलाफ भारत में खेलने से कड़ा कुछ नहीं है।’ सिर्फ 14 टेस्ट खेलने वाले लाबुशाने के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बाद तीसरे स्थान पर काबिज होने की उम्मीद है। लाबुशाने की तुलना आधुनिक पीढ़ी के महान खिलाड़ियों से हो रही है लेकिन उन्होंने इसे अधिक तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘लोगों का इस तरह की बातें करना शानदार है लेकिन इस तरह की किसी बात से पहले काफी अधिक काम किए जाने की जरूरत है।’ लाबुशाने ने कहा, ‘केन विलियमसन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ - ये खिलाड़ी पांच, छह, सात साल से ऐसा कर रहे हैं। एक अच्छा सत्र होने का मतलब यह नहीं है कि आप महान खिलाड़ी हैं। इसलिए मेरा ध्यान अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने और ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में मदद करने का प्रयास करने पर है।’ लाबुशाने ने कहा कि भारत के दौरे पर जाने से पहले स्पिनरों के अनुकूल सिडनी के हालात में खेलना तैयारी के लिहाज से अच्छा रहा।

भारत दौरा: ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिलेगा चीफ कोच का साथ January 06, 2020 at 09:25PM

सिडनी भारत दौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बगैर मुख्य कोच के खेलना पड़ेगा। चीफ कोच ने इस अहम दौरे से आराम करने का फैसला किया है। उनकी गैरमौजूदगी में असिस्टेंट को एंड्रयू मैकडॉनल्ड हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि भारत दौरे पर कंगारू टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। लैंगर को भरोसा है कि 38 साल का यह पूर्व तेज गेंदबाज अपनी नई भूमिका में सफल रहेगा। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने लैंगर के हवाले से कहा, ‘उन्हें ( एंड्रयू मैकडॉनल्ड) बहुत अच्छा मौका मिला है। क्रिकेट से जुड़ी चीजों को लेकर मुझे अपने कोचिंग स्टाफ पर अब काफी भरोसा है। अब काफी बार मैं क्रिकेट के बारे में 30 प्रतिशत समय ही सोचता हूं, बाकी समय मैं अन्य चीजों के बारे में सोचता हूं- बड़ी तस्वीर क्या होगी, टीम की संस्कृति आदि।’ सीरीज का पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरु में होगा। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम गजब के फॉर्म में है। उसने पाकिस्तान को 2-0 से रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यू जीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। लैंगर ने कहा, ‘ह शानदार कोच हैं, उनका साथ देने के लिए और बेहतरीन कोच भी हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं फोन पर बात नहीं करूंगा, मैं उन्हें पूरी स्वत्रंता दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें फोन कर सकता हूं, यही अंतर है। वह काफी अच्छा काम करेगा।’

ज्यादा उम्र की वजह से अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए थे नसीम, अब पीसीबी ने शुरू की जांच January 06, 2020 at 07:04PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम से नसीम शाह को ज्यादा उम्र की वजह से बाहर किया गया। यह खुलासा पाकिस्तान के ही अखबार ‘द डॉन’ ने किया है। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका में 15 जनवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में नसीम की उम्र पर विवाद होने की आशंका थी। लिहाजा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नसीम की फिटनेस को बहाना बनाते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया। पीसीबी नसीम को 16 साल का बताती है। हालांकि, उसी ने 4 साल पहले भी इस युवा तेज गेंदबाज की यही उम्र बताई थी। अक्टूबर में पाकिस्तानी टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी नसीम की वास्तविक आयु को लेकर सवाल उठे थे। खास बात ये है कि पीसीबी ने अब इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है।

पहले अंदर फिर बाहर
नसीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया। इसके कुछ दिन बाद ही कहा गया कि उन्हें बाहर कर दिया गया है। वजह ये बताई गई कि नेशनल टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस नसीम पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहते। अब ‘द डॉन’ की रिपोर्ट में नया दावा है। इसके मुताबिक, पीसीबी को आशंका थी कि वर्ल्ड कप के दौरान नसीम का उम्र विवाद सामने आने की आशंका थी। इससे पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ता। लिहाजा, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। पीसीबी ने नसीम का बोन टेस्ट कराया है। अब जांच भी शुरू हो चुकी है।

तो सही उम्र क्या?
बात मार्च 2016 की है। वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स और कुछ दूसरे नामी प्लेयर्स एक कार्यक्रम में भाग लेने पाकिस्तान आए थे। तब टैलेंट हंट प्रोग्राम में नसीम को भी बुलाया गया था। उनकी उम्र तब भी 16 साल ही बताई गई थी। उन पर इसी अखबार में एक लेख प्रकाशित हुआ था। इसमें भी नसीम की उम्र 16 साल थी। सवाल ये है कि क्या चार साल बाद भी नसीम की आयु 16 वर्ष ही है? अगर नहीं तो उनकी सही उम्र सार्वजनिक क्यों नहीं की जाती। शाहिद अफरीदी ने भी रिटायरमेंट के बाद माना था कि उन्होंने 16 नहीं बल्कि 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

शोएब अख्तर ने भी उठाए थे सवाल
पिछले महीने एक टॉक शो में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नसीम की उम्र पर सवाल उठाए थे। अख्तर ने कहा था, “दुनिया हम पर हंस रही है। पीसीबी नसीम की वास्तविक आयु क्यों नहीं बताती। क्यों हर रोज एक नया झूठ पेश किया जाता है। चेहरे पर सन क्रीम लगाने और क्लीन शेव रहने से कोई 16 साल का नहीं हो जाता। भाई, उसे 19 या 20 साल का ही कर लो। ऑस्ट्रेलियाई भी तो यही कह रहे हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नसीम शाह ने अक्टूबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उनकी उम्र 16 साल बताई गई थी। (फाइल)