Friday, March 13, 2020

सिंधु ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बाहर, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म March 13, 2020 at 08:15PM

खेल डेस्क. वर्ल्ड चैम्पियन और छठी सीड पीवी सिंधु शुक्रवार को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गईं। छठी सीड सिंधु को चौथी वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा ने 21-12, 15-21, 13-21 से हराया। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। इससे पहले लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत मेंस सिंगल्स में हारकर बाहर हो गए। वहीं, महिला सिंगल्स में साइना पहले राउंड में हारकर बाहर हुईं।

मैच में सिंधु ने ओकुहारा से पहला सेट आसानी से 21-12 से जीत लिया था, लेकिन वे अपनी लय कायम नहीं रख सकीं और अगले दो गेम 15-21, 13-21 से हार गईं। सिंधु ने यह मुकाबला 1 घंटे 8 मिनट में गंवाया। सिंधू का इस हार के बाद ओकुहारा के खिलाफ 9-8 का करियर रिकॉर्ड हो गया है।

अश्विनी-सिक्की की जोड़ी भी बाहर
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दूसरे दौर में बाहर हो गई। उसे 7वीं सीड जापानी जोड़ी मिसाकी मत्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी से 38 मिनट में 13-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पुरुष एकल में लक्ष्य को डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने 17-21,18-21 से हराया।

सिंधु के लिए यह टूर्नामेंट अहम था
सिंधु ने दूसरे राउंड में कोरिया की सुंग ह्यून को सीधे गेम में 21-19, 21-17 से हराया था। सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं। लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम थी। अगर वे यहां फाइनल तक पहुंचती तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीवी सिंधु और जापानी नाओमी ओकुहारा के बीच 1 घंटे 8 मिनट मुकाबला चला। -फाइल

सीरीज रद्द, विराट ने लिखा फैंस के लिए मेसेज March 13, 2020 at 08:03PM

नई दिल्लीचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर भारतीय क्रिकेट पर भी पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज के शेष दोनों वनडे इंटरनैशनल मैच रद्द कर दिए गए हैं और आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इस बीच टीम इंडिया के कैप्टन ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेसेज लिखा। उन्होंने लिखा, 'मजबूत रहें और सभी एहतियात बरतते हुए #COVID19 से लड़ें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और सबसे महत्वपूर्ण बात- इलाज से बेहतर रोकथाम है। सबका ख्याल रखें।' भारत में भी कोरोना वायरस के मामले 80 के पार पहुंच गए हैं, वहीं 2 की मौत हो चुकी है। क्रिकेट ही नहीं, अन्य खेलों पर भी इसका असर पड़ा है।

इंग्लिश प्रीमियर लीग चार अप्रैल तक निलंबित: अधिकारी March 13, 2020 at 07:16PM

लंदनइंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार को अपने सभी मैच चार अप्रैल तक निलंबित कर दिए। प्रीमियर लीग के बयान के अनुसार, ‘शेयरधारकों की बैठक के बाद सर्वसम्मति से प्रीमियर लीग को चार अप्रैल को वापसी करने के इरादे के साथ निलंबित कर दिया।' बयान के मुताबिक, ईपीएल की वापसी डॉक्टरों के साथ सलाह और उस समय की स्थिति पर निर्भर करेगी। इस फुटबाल टूर्नमेंट से जुड़े जिन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है उनमें आर्सनल के कोच मिकेल आर्टेटा और चेल्सी के विंगर कैलम हडसन ओडोइ भी शामिल हैं। यूईएफए ने चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के मैच अगले सप्ताह तक के लिए शेड्यूल कर दिए गए हैं।

दुनिया में क्रिकेट समेत 60 से ज्यादा टूर्नामेंट स्थगित या रद्द, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे बिना दर्शकों के खेला गया March 13, 2020 at 07:28PM

लंदन. 145 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोनावायरस के कारण 17 खेल के 60 से ज्यादा इवेंट प्रभावित हो चुके हैं। इनमेंरेसिंग, फुटबॉल, गोल्फ, रग्बी लीग, टेनिस, क्रिकेट, स्नूकर, मोटरस्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, आइस हॉकी, बेसबॉल, एथलीट्स, साइकिलिंग, जिमनास्टिक्स, टेबल टेनिस और विंटर स्पोर्ट्स से जुड़े टूर्नामेंट और लीग मैच या तोरद्द कर दिए हैं या फिर स्थगित हो गए हैं। सभी टूर्नामेंट मार्च और अप्रैल में होने हैं। कुछ टूर्नामेंट बिना दर्शकों के खेल के खेले जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। यह मैच बिना दर्शकों के खेला गया। बाकी दो मैच रद्द हो गए हैं।ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड ने को 71 रन से हराया। न्यूजीलैंड 259 रनों के लक्ष्य के सामने सिर्फ 187 रन ही बना सकी।

क्रिकेट :

  1. रद्द: श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा
  2. स्थगित: आईपीएल 2020, 15 अप्रैल के बाद फैसला लिया जाएगा
  3. रद्द: भारत और द. अफ्रीका- दो वनडे
  4. रद्द: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- दो वनडे
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया। डेविड वार्नर ने 67 गेंद में 88 रन बनाए।
पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट भी बिना दर्शकों के खेला जा रहा है।

ऑटो रेसिंग: 19 अप्रैल को होने वाली फॉर्मूला वन चाइनीज ग्रांप्री टली। सान्या में होने वाली फॉर्मूला ई-प्री, थाईलैंड-कतर मोटो जीपी रद्द।ऑस्ट्रेलियन फार्मूला वन ग्रां पीको भी रद्द कर दिया गया है।

मेलबोर्न में एफ-1 के कर्मचारी पैक अप करते हुए।

फुटबॉल: एशियन चैंपियंस लीग के अप्रैल-मई में होने वाले मैच टले। 2022 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में दर्शक बैन। चाइनीज सुपर लीग, के लीग, जे लीग स्थगित।

ब्यूनस आयर्स में पेरू के एलियांजा लीमा और अर्जेंटीना के रेसिंग क्लब के बीच खेला गया। मैच बिना दर्शकों के हुआ।

एथलेटिक्स: नानजिंग में 13 से 15 मार्च तक होने वाली वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप अगले साल तक के लिए टली। 12 से 13 फरवरी को हेंगजोऊ में होने वाली एशियन इंडोर चैंपियनशिप रद्द हुई।
आर्चरी: शंघाई में 4 से 10 मई तक होने वाला वर्ल्ड कप रद्द हुआ।
बैडमिंटन:मनीला में एशियन टीम चैंपियनशिप से चीन और हांगकांग हट गए। 3 से 8 मार्च तक मुल्हेम में होने वाला जर्मन ओपन रद्द।
हॉकी: 11 से 18 अप्रैल तक होने वाला अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट टला। चीन के फरवरी में बेल्जियम और मार्च में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले प्रो लीग के मैच टले।
गोल्फ: सिंगापुर में 27 से 1 मार्च तक होने वाली महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप और मार्च में हैनान आइलैंड में ब्लू बे एलपीजीए टूर्नामेंट रद्द।
स्वीमिंग: एशियन वाटर पोलो चैंपियनशिप, डाइविंग वर्ल्ड सीरीज रद्द। चीन के ओलिंपिक ट्रायल टले।
टेबल टेनिस: वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप टली। द. कोरिया ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन रद्द।
ताइक्वांडो: अप्रैल में चीन में होने वाला एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर अब जॉर्डन में होगा।
टेनिस: 13 से 19 अप्रैल तक होने वाला डब्ल्यूटीए जियान ओपन रद्द।
ट्रायथलॉन: 9 मई को चीन में होने वाला ओलिंपिक मिक्स्ड रिले क्वालिफायर स्पेन में 1 मई को होगा। चीन में होने वाला वर्ल्ड कप टला।
वॉलीबॉल: चीन में अप्रैल में होने वाला बीच वॉलीबाॅल वर्ल्ड कप टला।
वेटलिफ्टिंग: कजाखस्तान में अप्रैल में होने वाली एशियन चैंपियनशिप अब उज्बेकिस्तान में होगी।
रेसलिंग: दिल्ली में हुई एशियन चैंपियनशिप से तीन टीमें हटीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी का मैदान। कोरोना की वजह से दर्शकों को मैच देखने की अनुमति नहीं दी गई।

IPL रद्द तो होगा 10 हजार करोड़ का नुकसान! March 13, 2020 at 07:03PM

नई दिल्लीमहामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को दो बड़े कदम उठाए। पहला उसने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मैचों को रद्द कर दिया और दूसरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें एडिशन को 15 अप्रैल तक टालने का फैसला लिया। आईपीएल की टीमों के मालिक भी उम्मीद कर रहे हैं कि अगर टूर्नमेंट 15 अप्रैल से शुरू होता है तो जिन राज्य सरकारों ने मैचों के लिए अनुमति देने से इनकार किया है, वे स्थिति सुधरने पर इनके लिए हरी झंडी दे दें। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘राज्य सरकार जरूरी हिस्सा हैं क्योंकि वे सुरक्षा (पुलिस) मुहैया कराती हैं। अगर दिल्ली, बेंगलुरु और महाराष्ट्र मैचों की मेजबानी के खिलाफ फैसला करती हैं तो कुछ तटस्थ स्थल तैयार होंगे।’ देखें, करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान!अगर मैच दर्शकों के बिना कराए जाते हैं और खिलाड़ियों के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक से फ्रैंचाइजी को काफी प्रायोजन राशि और गेट से मिलने वाली राशि का नुकसान होगा। स्टार स्पोर्ट्स ने प्रसारण अधिकारों के लिए पांच साल के लिए 16,347 करोड़ रुपये (प्रत्येक वर्ष करीब 5500 करोड़ रुपये) दिए थे और अगर आईपीएल के दिनों की संख्या कम होती है तो वह भी बीसीसीआई से इस पर फिर से चर्चा करना चाहेगा। एक आकलन के मुताबिक, आईपीएल के रद्द होने की स्थिति में बीसीसीआई को करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। दोबारा चर्चा की उम्मीदबीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘फ्रैंचाइजी को मेजबान संघों को 50 लाख रुपये देने थे, जो पहले के 30 लाख रुपये से ज्यादा था। निश्चित रूप से अगर वे इतनी प्रायोजन राशि कमा नहीं पाएंगे तो वे इस पर दोबारा चर्चा करना चाहेंगे।’

सहवाग ने बताया, मैदान पर उनका बेस्ट फ्रेंड कौन? March 13, 2020 at 06:41PM

नई दिल्लीदिग्गज बल्लेबाज और भारत के पूर्व धुरंधर ओपनर ने खुलासा किया है कि क्रिकेट के मैदान पर वह किसे अपना 'फ्रेंड' बनाने में ज्यादा फायदा समझते थे। हमारे सहयोगी 'क्रिकबज' के साथ एक विडियो इंटरव्यू में उन्होंने मोहम्मद कैफ के साथ एक वि़डियो इंटरव्यू के दौरान कई बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वह अंपायर को दोस्त बनाने में काफी दिलचस्पी रखते थे क्योंकि वह ही मैच के दौरान सबसे अहम शख्स होता है। सहवाग ने इस विडियो में कहा, 'मैच में अहम है कौन, ना दूसरी टीम ना ही अपनी टीम खास है बल्कि अंपायर सबसे खास है। आउट उसने देना है, अगर तुम आउट हो गए तो नो बॉल उसने देनी है, तुम्हें बाहर जाना है तो एक्स्ट्रा फील्डर भी अंपायर ने देना है, कभी-कभी रनर भी उन्होंने देना है।' देखें, 41 वर्षीय सहवाग के बारे में मोहम्मद कैफ ने बताया कि वह मैच के दौरान अंपायर से काफी बातचीत करते थे। उन्होंने साथ ही बताया कि हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी वह साइमन टॉफेल से काफी बातचीत करते नजर आए। सहवाग को अफॉर्ड करना मुश्किल! करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके सहवाग ने इस विडियो में मजाक करते हुए कहा कि उनसे यारी-दोस्ती में ही इंटरव्यू लिए जा सकते हैं। सहवाग कहते हैं, 'ये भी एक कला है। यारी-दोस्ती में सब काम होते हैं। अब सहवाग का इंटरव्यू लेना है तो वैसे तो अफॉर्ड करना मुश्किल है लेकिन यारी-दोस्ती में काम बन सकता है।' इतना कहने के बाद वह हंसने लगते हैं। नीचे देखें- इंटरव्यू का पूरा विडियो

खाली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 71 रन से हराया, सिडनी में 5 मैच बाद जीता March 13, 2020 at 06:46PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया। इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की टीम सिडनी मैदान पर लगातार छठा वनडे हारी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 5 वनडे हारने के बाद कोई मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 187 रन बनाकर आउट हो गई। मिशेल मार्श (27 रन, 3 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को खेला जाएगा।

डेविड वॉर्नर (67) और एरोन फिंच (60) ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर चार विकेट पर 165 रन हो गया। मार्नस लबुशेन (56) और मिचेल मार्श (27) ने 59 रन जोड़कर टीम को संभाला।

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही
जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। मार्टिन गप्टिल ने 40 रन बनाए। 96 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद लाथम (38) और ग्रेंडहोम (25) ने छठे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। हेजलवुड ने लाथम को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। पूरी टीम 41 ओवर में 187 रन बनाकर आउट हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी के खाली स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेलते ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर।

इंग्लिश चैनल पार कर चुके दिव्यांग तैराक सतेंद्र लोहिया की सक्सेस स्टोरी देशवासियों को दिखाई जाएगी March 13, 2020 at 06:31PM

खेल डेस्क. इंग्लिश चैनल पार कर चुके मध्यप्रदेश के दिव्यांग तैराक सतेंद्र लोहिया की सक्सेस स्टोरी देशवासियों को दिखाई जाएगी। 2007 में तैराकी शुरू करने के बाद 7 नेशनल और 3 इंटरनेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं। नेशनल में कुल 20 मेडल जीते हैं, जिसमें 5 गोल्ड शामिल हैं। पहला इंटरनेशनल गोल्ड मेडल मार्च 2017 सिडनी में मिला था। इसके अलावा 23 जून 2018 को लंदन में इंग्लिश चैनल रिले पार किया था। उसके बाद 18 अगस्त 2019 को यूएसए में कैटलीना चैनल पार कर दूसरी उपलब्धि हासिल की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद दिव्यांग तैराक और विक्रम अवार्डी सतेंद्र सिंह लोहिया ने भास्कर को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुरुवार को इंदौर में था। शाम 6 बजे दिल्ली के पीएमओ ऑफिस से फोन आया कि शुक्रवार को 11 बजे संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी से आपकी मीटिंग है। पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। लगा कोई मजाक तो नहीं कर रहा है, लेकिन पुष्टि होने के बाद मैंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। शुक्रवार को 10.30 बजे संसद भवन पहुंचा। वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद मुझे संसद भवन में बने पीएम कक्ष में मिलने के लिए भेजा गया।’’

‘मोदी को देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी को सामने देख मन ही मन खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मिलते ही उन्होंने सबसे पहले मेंरे अचीवमेंट को देखा और सुना। पिछले साल इंग्लिश चैनल पार करने के दौरान सुगम्य भारत और स्वच्छ भारत अभियान के बैनर के माध्यम से जो लंदन में प्रचार किया। उसकी उन्होंने जमकर प्रशंसा की और आगे अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। साथ ही अपने पीएमओ को मेरे खेल करिअर और अचीवमेंट की सक्सेस स्टोरी नोट करने के लिए कहा, ताकि आगामी समय में यह स्टोरी लोगों के बीच शेयर की जा सके। उनसे भेंट के दौरान उनके द्वारा कहे गए एक-एक शब्द मेरे कान में अभी भी गूंज रहे हैं।’’

मोदी ने ट्वीट किया
प्रधानमंत्री मोदी ने सतेंद्र से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘मैं सतेंद्र सिंह उत्कृष्ट दिव्यांग तैराक से मिला। उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं और उनकी जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित कर सकती है। कुछ समय पहले कैटलीना चैनल तैरकर आए हैं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।’’

अब आयरलैंड का नार्थ चैनल पार करने की चुनौती
सतेंद्र 10 जुलाई 2020 को आयरलैंड जाएंगे। वहां वे 7-8 डिग्री तापमान में करीब 36 किलोमीटर तैरकर नार्थ चैनल पार करेंगे। इसके लिए उन्हें करीब 11-12 घंटे तैरना होगा। ग्वालियर निवासी सतेंद्र इंदौर में कामर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में क्लर्क हैं। उन्हें 2014 में विक्रम अवॉर्ड मिला थाा, उसी के आधार पर उन्हें खेल कोटे में जॉब मिला है। वे शुक्रवार रात को ग्वालियर लौट आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोदी से मिलकर आए सतेंद्र (बीच में) ने कहा- जुलाई में नार्थ चैनल पार करने के लिए मिला हौसला।

14 मार्च: क्यों क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए खास? March 13, 2020 at 06:12PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में 14 मार्च का दिन बेहद खास माना जाता है। इसी दिन 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ और दिग्गज ने 19 साल पहले कोलकाता में पार्टनरशिप का रेकॉर्ड बनाया था, जो आज भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में द्रविड़ और लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में मिलकर पांचवें विकेट के लिए 376 रन जोड़े जो भारत के लिए इस विकेट पर अब तक भी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। देखें, लक्ष्मण ने भी इस दिन को याद दिया और शनिवार को सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर शेयर कीं। उन्होंने साथ ही लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में एक यादगार टेस्ट मैच जीत में भूमिका निभाने का सौभाग्य, एक टीम प्रयास और एक टेस्ट मैच में शानदार जीत.. बहुत खास और सम्मानित महसूस करता हूं।' गांगुली थे कप्तान, फॉलोऑन का सामनामौजूदा बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली तब टीम इंडिया के कैप्टन थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच हारा लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में लक्ष्मण और द्रविड़ का बल्ला ऐसा चला कि मेहमानों के छक्के छूट गए। मुंबई में पहला टेस्ट हार चुकी भारतीय टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में फॉलोऑन का सामना कर रही थी। तीसरे दिन तक भारत ने 4 विकेट पर 254 रन बनाए थे। मंडराने लगे थे भारत पर हार के बादल11 मार्च से शुरू हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में केवल 171 रन बना सकी। उसे फॉलोऑन करना पड़ा और तीसरे दिन तक भारत पर हार के बादल मंडरा रहे थे। 589 तक पहुंचा दिया स्कोरतब मैच के चौथे दिन लक्ष्मण और द्रविड़ ऐसा टिके कि दिन में भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा और स्कोर 589 रन तक पहुंच गया। पांचवें विकेट के लिए लक्ष्मण (281) और द्रविड़ (180) ने 376 रन जोड़े। भारत ने अपनी फॉलोआन पारी 657/7 पर घोषित कर दी। लक्ष्मण ने 631 गेंदों की अपनी पारी में 44 चौके लगाए जबकि द्रविड़ ने 446 गेंदों पर 20 चौके जड़े। हरभजन, सचिन ने भी निभाई भूमिकाइस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन का टारगेट मिला। फिर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का जादू चला और उन्होंने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा सचिन तेंडुलकर ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 68.3 ओवरों में 212 रन पर सिमट गई और भारत ने यह टेस्ट मैच 171 रनों से जीत लिया।

बार्सिलोना सभी टूर्नामेंट से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली; न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्युसन क्वॉरन्टाइन March 13, 2020 at 04:51PM

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने कोरोनावायरस के कारण सभी टूर्नामेंट और अभ्यास सत्र से हटने का फैसला किया है। ऐसा करने वाला वह पहला फुटबॉल क्लब बन गया। बार्सिलोना बोर्ड के प्रेसिडेंट जोसेप मारिया बार्टोमेऊ और मेडिकल स्टाफ की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने क्लब की बी-टीम, अंडर-19 और महिला टीम को भी निलंबित कर दिया है। वहीं, इस साल 26 अप्रैल से शुरू होने वाली लंदन मैराथन को भी टाल दिया गया। अब यह रेस 4 अक्टूबर से होगी। दुनिया में कोरोनावायरस के कुल 1.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार सुबह तक कुल 5421 लोगों की मौत हो चुकी थी।

लॉकी फर्ग्युसन को क्वारन्टाइन किया गया
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को गले में दर्द और खराश के बाद आइसोलेशन में रखा गया है। फर्ग्युसन फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। उनका टेस्ट किया गया है। इसकी रिपोर्ट शनिवार शाम तक मिल सकती है। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का टेस्ट निगेटिव पाया गया है। हालांकि, इसके बावजूद उनका इस वनडे सीरीज में खेलना तय नहीं है।

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा रद्द
इंग्लैंड टीम ने अपना श्रीलंका दौरा रद्द कर दिया है। टीम यहां चार दिवसीय वॉर्मअप मैच खेल रही थी। पहला टेस्ट 19 मार्च से गाले में शुरू होना था। लेकिन, इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से अपील में कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण ये मैच बाद में कराए जा सकते हैं। इंग्लैंड की इस मांग को श्रीलंका ने स्वीकार कर लिया है। इंग्लिश टीम शनिवार को स्वदेश रवाना हो सकती है। हालांकि, दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हो गए हैं कि इस दौरे के लिए नई तारीख तय की जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी। -फाइल

वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन पर भड़के खिलाड़ी, साइना ने कहा- ऐसे हालात में टूर्नामेंट सही नहीं, सिंधु ने खेल मंत्री से सलाह मांगी March 13, 2020 at 05:44AM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच बैडमिंटन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट कराने को लेकरवर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना की है। इसमें साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत समेत कई विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। साइना ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने इंग्लैंड गईं थीं।उन्होंने ट्वीट किया- मैं हैरान हूं कि जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण लोगों की जान जा रही है। ऐसे में बीडब्ल्यूएफ कैसे टूर्नामेंट करा रहाहै। इस बीच, पीवी सिंधु ने खेल मंत्री किरन रिजिजू को फोन कर सलाह मांगी है कि क्या वह मौजूदा हालात में टूर्नामेंट खेलना जारी रख सकती हैं।

##

खेल मंत्री ने शुक्रवार को कहा, ‘‘सिंधु ने मुझे फोन किया था। मैंने उन्हें सलाह दी है कि जो खिलाड़ी ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। वे संबंधित देश द्वारा जारी हेल्थ एडवायजरी पर अमल करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सरकार गंभीर है। लोगों की सेहत प्राथमिकता है। ऐसे में सरकार पहले ही यह फैसला ले चुकी है कि ऐसे कोई भी इवेंट नहीं होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हों।’’

डेनमार्क के खिलाड़ी ने कहा- खिलाड़ी अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे

साइना केअलावा पूर्व वर्ल्ड नंबर-8 डेनमार्क के हैन्स क्रिस्चियन ने भी ट्वीट कर बीडब्ल्यूएफ के फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, ‘‘कुछ टूर्नामेंट हो रहे हैं, जबकि कई रद्द कर दिए गए। ओलिंपिक का साल होने के कारण क्वालिफायर भी चल रहे हैं। खिलाड़ियों के पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं। या तो वह अपने स्वास्थ्य को खतरे में डालें या अपने आस-पास के लोगों को। हालांकि, हमें ऐसे हालात में सफर नहीं करना चाहिए।’’

##

सिंधु कोरियाई खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। सिंधु ने दूसरे राउंड में कोरिया की सुंग ह्यून को सीधे गेम में 21-19, 21-17 से हराया।ह्यून के खिलाफ लगातार तीन मैच हारने के बाद सिंधु ने कोई मैच जीता है। महिला सिंगल्स में साइना पहले राउंड में हीहारकर बाहर हो गईं। हार के साथ उनके ओलिंपिक क्वालिफिकेशन की राह मुश्किल हो गई है। साइना रैंकिंग में 20वें नंबर पर हैं। साइना को ओलिंपिक का कोटा हासिल करने के लिए 28 अप्रैल तक टॉप-16 में जगह बनानी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। (फाइल)

IPL टलने के बाद क्या बोले BCCI अध्यक्ष गांगुली March 13, 2020 at 05:18AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष ने इंडियन प्रीमियर लीग () को टालने के अपनी राय रखी है। गांगुली ने कहा है कि फिलहाल यह टूर्नमेंट स्थगित है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, 'फिलहाल यह लीग स्थगित है। हर किसी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।' शुक्रवार को बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह के लिए टालने का ऐलान किया। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाना था लेकिन फिलहाल इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को बताया कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड- 19 से सावधानी बरतते हुए हमने इसे टालने का फैसला किया है। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि आईपीएल अपने पहले से तय शेड्यूल पर खाली स्टेडियम (बिना दर्शकों) में खेला जाएगा। लेकिन बीमारी के फैलाव को देखते हुए बीसीसीआई अधिकारियों ने इस टूर्नमेंट को करीब दो सप्ताह के लिए टाल देना ही बेहतर समझा। बोर्ड ने फ्रैंचाइजियों को यह जानकारी दे दी है और साथ ही कहा है कि वह टीम मालिकों से शनिवार को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके बाद अब इस टूर्नमेंट का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है। 12 मार्च को सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। धर्मशाला में यह मुकाबला नहीं हो पाया था। इसके बाद 15 और 18 मार्च को होने वाले मैच जो क्रमश: लखनऊ और कोलकाता में होने थे, को भी रद्द कर दिया गया है। अब सीरीज बाद में खेली जाएगी।

भारतीय टीम में वापसी की बेताबी बढ़ गई है: उनादकत March 13, 2020 at 04:00AM

राजकोट सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकत ने टीम को रणजी ट्रोफी दिलाने के बाद कहा कि इस शानदार घरेलू सत्र के बाद भारतीय टीम में वापसी की उनकी बेताबी काफी बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि अब लोग सिर्फ उनके आईपीएल प्रदर्शन की ही बात नहीं करेंगे। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज उनादकत ने इस में 67 विकेट हासिल किए लेकिन सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने रणजी ट्रोफी सेमीफाइनल और फाइनल में अपनी गेंदबाजी से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उनादकत ने सौराष्ट्र को पहली ट्रोफी दिलाने के बाद कहा, ‘मेरे अंदर अब भी वापसी की वही भूख है। यह बेताबी अब और ज्यादा बढ़ गयी है और यह मुझे पूरे सत्र में प्रोत्साहित करती रही। ईमानदारी से कहूं तो सत्र में शानदार खेलने के लिये शारीरिक रूप से काफी चुनौतियां रहीं। लगभग प्रत्येक मैच में तेज गेंदबाज के तौर पर इतने लंबे स्पैल फेंकना काफी चुनौतीपूर्ण रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस दौर को आगे जारी रखना चाहता हूं। मैं यहीं इसे खत्म नहीं करना चाहता। हां, हमने ट्रोफी जीत ली और मैं इस समय दुनिया का सबसे खुश कप्तान हूं।’ 28 साल का यह खिलाड़ी 2018 में भारत के लिए खेला था जो बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। वह 2010 में एकमात्र टेस्ट में खेले थे और 2013 में उन्होंने अपना अंतिम और कुल सातवां वनडे खेला था। कॉन्फ्रेंस में ट्रोफी के अलावा उनके साथ उनके दोस्त और सौराष्ट्र के साथी चेतेश्वर पुजारा बैठे थे जिन्होंने भी उनादकत के विचार का समर्थन किया। पुजारा ने कहा, ‘मैं सहमत हूं कि उनादकत ने पूरे सत्र में काफी अच्छी गेंदबाजी की। अगर किसी ने एक सत्र में 67 विकेट चटकाए हैं तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई है जो रणजी ट्राफी में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। भारतीय टीम में चुने जाने के लिये रणजी ट्राफी के प्रदर्शन को भी काफी अहमियत दी जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे हैरानी होगी अगर उसे भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा।’ उनादकत आईपीएल में राजस्थान रायल्स के मुख्य खिलाड़ी हैं, उन्हें नीलामी में दो बार काफी बड़ी राशि में खरीदा गया। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं कई खिलाड़ियों की तुलना में काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरे दिमाग में सिर्फ आईपीएल नहीं होता। हां, नीलामी होती है और लोग सिर्फ इसी के बारे में भी बात करते थे लेकिन मैं सचमुच रणजी ट्रोफी जीतना चाहता था।’

कोरोना: भारत-साउथ अफ्रीका ODI सीरीज रद्द March 13, 2020 at 02:24AM

नई दिल्ली भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के बाकी दो वनडे इंटरनैशनल रद्द कर दिए गए हैं। ये मैच 15 और 18 मार्च को लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के हवाले से यह खबर दी है। इससे पहले, कोरोना वायरस के चलते इन दोनों मैचों को खाली स्टेडियम में करवाने का फैसला किया गया था। लेकिन अब ताजा मामले में इन मैचों को रद्द कर दिया गया है। धर्मशाला में सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। इससे पहले, शुक्रवार को भारत और साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंचीं।

70 साल पहले बनी सौराष्ट्र टीम पहली बार चैम्पियन, बंगाल से फाइनल ड्रॉ; पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीती March 12, 2020 at 10:55PM

खेल डेस्क. 70 साल पहले बनी सौराष्ट्र टीम ने शुक्रवार को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता। बंगाल के साथ राजकोट में हुआ फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा। नियम के मुताबिक, पहली पारी में बढ़त (44 रन) के आधार पर सौराष्ट्र को जीत मिली।सौराष्ट्र ने पहली पारी में 425 और दूसरी में 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए, जबकिबंगाल की पूरी टीम पहली पारी में 381 रन पर ऑलआउट हो गई थी। सौराष्ट्र की ओर से अर्पित वसावदा ने पहली पारी में 106 और चेतेश्वर पुजारा ने 66 रन बनाए। वहीं, बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप ने 4 विकेट लिए।

इससे पहले, मैच के पांचवें दिन की शुरुआत में बंगाल ने कल के 354 रन पर 6 विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन बंगाल ने अपने आखिरी 4 विकेट 27 रन के भीतर गंवा दिए और टीम 381 रन पर आउट हो गई। सौराष्ट्र के लिए धमेंद्र सिंह जडेजा ने 4, जबकि कप्तान जयदेव उनादकट और प्रेरक ने 2-2 विकेट हासिल किए। बंगाल को आउट करने के बाद उनादकट ने पूरे स्टेडियम का चक्कर भी लगाया। उन्होंने इस सीजन के 10 मैच में 67 विकेट लिए।

##

सौराष्ट्र पिछले फाइनल में विदर्भ से हारा था

सौराष्ट्र पिछले सीजन में भी फाइनल में पहुंचीं थी। लेकिनविदर्भ ने उसे हरा दिया था।इससे पहले 2012-13 और 2015-16 में वह रनर अप रही। दोनों मौकों पर मुंबई ने उसे मात दी थी। सौराष्ट्र ने पिछले 8 सीजन में 4 बार फाइनल खेला।

1950 में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन बना

1929 में बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट यानी बीसीसीआई का गठन हुआ। तब वेस्टर्न इंडिया स्टेट्स क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई कासदस्य था।1934-35 में शुरू हुई रणजी ट्रॉफी में इस टीम ने हिस्सा लिया। इसके एक साल बाद 1936-37 में इस रीजन की एक और टीम नवानगर रणजी ट्रॉफी का हिस्सा बनी। 1946-47 से पहले यह पूरा क्षेत्र कठियावाड़ क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से पहचाना जाता था। तब नवानगर और वेस्टर्न इंडिया स्टेट्स यह दोनों टीमेंइसी क्षेत्र से खेलती थी। लेकिन 1950 में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना हुई। इसके बाद से ही गुजरात में यह संघ संचालित हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 67 विकेट लिए।
बंगाल के बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार ने फाइनल में 63 रन बनाए।

पेसर्स के सामने पस्त हुआ न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत March 13, 2020 at 01:31AM

सिडनी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के स्टैंड खाली थे। बल्ले से गेंद के टकराने की आवाज साफ सुनाई दे रही थी। और इस थोड़े अलग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को चैपल-हेडली सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल में 71 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 258 रन बनाए जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 187 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ने चार व और एडम जंपा ने तीन-तीन विकेट लिए। मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले। कोरोनावायरस का खतरा अब दुनिया के बड़े हिस्से को चपेट में ले चुका है और ऑस्ट्रेलिया भी इससे अछूता नहीं है। इसी वजह से यह घोषणा की गई कि सिडनी पर मैच के दौरान कोई दर्शक मौजूद नहीं रहेगा। सीरीज के बाकी दो मैच भी ऐसे ही खेले जाएंगे। तीन मैचों की सीरीज के दो मैच सिडनी और एक मुकाबला होबार्ट में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान हर जगह कोरोना का खौफ दिखाई दिया। टॉस से लेकर खिलाड़ियों का इंटरव्यू करने तक, सावधानी बरती गई। इसके लिए स्पाइडरकैम इस्तेमाल किए गए। इतना ही नहीं अतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गेंद उठाने के लिए खुद स्टैंड पर गए। अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने स्पिनर मिशेल सैंटनर (34 रन देकर दो) और ईश सोढ़ी (51 रन देकर तीन) की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट पर 258 रन ही बनाने दिए। ऑरोन फिंच के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद आस्ट्रेलिया एक समय 300 से अधिक स्कोर बनाने की स्थिति में दिख रहा था। डेविड वॉर्नर (67) और फिंच (60) ने पहले विकेट के लिये 124 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने मार्नस लाबुशेन की 52 गेंदों पर 56 रन की पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। फिंच का भाग्य ने भी साथ दिया लेकिन वार्नर ने बेदाग अर्धशतकीय पारी खेली। लॉकी फर्गुसन (60 रन देकर दो) ने वार्नर को मिडऑन पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। सैंटनर ने इसके बाद फिंच को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच कराया। सैंटनर ने स्टीव स्मिथ (14) को भी बोल्ड किया जबकि शुरू में महंगे साबित हुए लेग स्पिनर सोढ़ी ने इसके बाद अगले तीन विकेट लिए।

कोरोना वायरस की चिंताओं के बीच स्वदेश लौटेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर March 13, 2020 at 01:00AM

कराचीकोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए (पीएसएल) में भाग ले रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर तुरंत स्वदेश रवाना होंगे। इंग्लैंड के कई शीर्ष खिलाड़ी जैसे मोईन अली, जेम्स विन्स, समित पटेल, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, क्रिस जोर्डन, जेसन रॉय, टाइमल मिल्स और टॉम बैंटन में खेल रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने कहा, ‘हर खिलाड़ी के पास लौटने का अधिकार है, अगर वह ऐसा चाहता है। इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुए मौजूदा हालात के कारण स्वदेश लौटना चाहते हैं।’ पीसीबी ने गुरुवार को पीएसएल के बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने पुष्टि की कि इंग्लैंड के खिलाड़ी तुंरत स्वदेश लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम नहीं जानते कि ऐसा कब होगा क्योंकि पीसीबी इस मामले को देख रही है लेकिन हां, वे स्वदेश लौट रहे हैं।’

कोरोना वायरस से IPL 18 दिन आगे खिसका, अब 15 अप्रैल से March 12, 2020 at 11:19PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के चलते आईपीएल का मौजूदा शेड्यूल अब करीब दो सप्ताह आगे (18 दिन) खिसक गया है। बीसीसीआई की ओर से बताया गया कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड- 19 से सावधानी बरतते हुए हमने इसे टालने का फैसला किया है। अब यह टूर्नमेंट 29 मार्च की बजाए 15 अप्रैल को शुरू होगा। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि आईपीएल अपने पहले से तय शेड्यूल पर खाली स्टेडियम (बिना दर्शकों) में खेला जाएगा। लेकिन फ्रैंचाइियों ने बिना दर्शकों के मैच से इनकार कर दिया। इसके बाद बीसीसीआई अधिकारियों ने इस टूर्नमेंट को करीब दो सप्ताह के लिए आगे टाल देना ही बेहतर समझा। बोर्ड ने फ्रैंचाइजियों को दे दी जानकारी बोर्ड ने फ्रैंचाइजियों को यह जानकारी दे दी है और साथ ही कहा है कि वह टीम मालिकों से शनिवार को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे। तो अब एक दिन में होंगे 2 मैच! अब आईपीएल का नया शेड्यूल जारी होगा तो उसमें डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबलों की संख्या अधिक होगी। इससे पहले इस बार आईपीएल में डबल हेडर मुकाबलों की संख्या कम की गई थी। लेकिन इस चेंज के बाद शुरुआती दो सप्ताह में आईपीएल के जो मैच होने थे उनकी भरपाई के लिए अब 15 अप्रैल के बाद सप्ताह में दो या तीन दिन डबल हेडर मैच करके इनकी भरपाई की जाएगी। दिल्ली सरकार ने आईपीएल मैचों पर दिया था बड़ा बयान इससे पहले आज दिल्ली सरकार ने भी आज साफ किया था कि कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में आईपीएल के मैच दर्शकों के साथ नहीं होंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ किया है भीड़ वाले सभी खेल आयोजनों समेत दिल्ली भीड़ जुटाने वाले दूसरे आयोजन भी रद्द होंगे।

सौराष्ट्र ने जीता पहला रणजी ट्रोफी खिताब March 12, 2020 at 11:29PM

राजकोट सौराष्ट्र ने पहली पारी में पर बढ़त के आधार पर रणजी ट्रोफी का अपना पहला खिताब जीत लिया है। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे जबकि बंगाल की टीम पहली पारी में 381 रन पर ही सिमट गई थी। अनुस्तुप मजूमदार (63) और अर्णब नंदी (नाबाद 40) ने गुरुवार को अंतिम सत्र में 91 रन जोड़कर टीम की उम्मीदें जगा दी थी। लेकिन सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ अंतिम दिन सात विकेट लेकर सौराष्ट्र को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कप्तान जयदेव उनादकट ने फिर से सही समय पर बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को इतिहास रचने के करीब पहुंचा दिया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मजूमदार को पगबाधा आउट किया और फिर आकाशदीप को रन आउट किया। इन दोनों के तीन गेंद के अंदर आउट होने से मैच का पासा पलट गया। सुबह के सत्र में एक घंटे दस मिनट का खेल महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस बीच 27 रन बने और बंगाल ने अपने बाकी बचे चारों विकेट गंवाये। उसकी टीम 381 रन पर आउट हो गयी और इस तरह से सौराष्ट्र ने पहली पारी में 44 रन की बढ़त हासिल की। सौराष्ट्र का यह पहला रणजी खिताब है। दूसरी पारी में मैच के पांचवें दिन सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 105 रन बना लिए थे और पहली पारी में बढ़त के आधार पर उसे जीत मिली।

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए टला, पहले 29 मार्च से शुरू होना था March 12, 2020 at 11:26PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टालदिया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनोवायरस के कारण इसे फिलहाल नहीं कराने का फैसला लिया गया है।फ्रेंचाइजियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि टूर्नामेंट कराने का सबसे सही तरीका यही है कि इसे 15 अप्रैल से शुरू किया जाए।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिएसभी वीजा रद्द कर दिएहैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक और एमप्लाॅयमेंट वीजा को ही मंजूरी दी गई है। खिलाड़ियों को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी। आईपीएल की8 टीमोंके 60विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक भारत नहीं आ पाएंगे।

फ्रेंचाइजीविदेशी खिलाड़ियों के बिना नहीं खेलना चाहती

फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने एजेंसी से कहा, हां, हमें बता दिया गया है कि आईपीएल अब 15 अप्रैल से शुरू होगा, लेकिन हम विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर सफाई चाहते हैं। अगर हमारे चार विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे, तो आईपीएल अपना स्वरूप खो देगा, क्योंकि भारतीय सितारों की तरह ही वह भी हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं।

दिल्ली सरकार ने आईपीएल मैच नकराने का फैसला किया

खेलों को लेकर सरकार ने एडवायजरी जारी की है। इसमें साफ कहा गया है कि जिन टूर्नामेंटों को टाला नहीं जा सकता है, उन्हें दर्शकों के बिना ही करवाया जाए। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ही साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में आईपीएलमैचनहीं होंगे।

बोर्ड ने माना- विदेशी खिलाड़ियों का हिस्सा लेना मुश्किल
खेल मंत्रालय ने गुरुवार को ही साफ कर दिया था कि बीसीसीआई समेत देश के तमाम खेल संगठनों को स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने खेल आयोजनों में भीड़ जुटाने से परेहज करने को कहा है। आईपीएल की फैन फॉलोइंग देखते हुए ये बेहद मुश्किल होगा कि दर्शकों को मैच देखने से रोका जाए। हालांकि, अंतिम फैसला बोर्ड को ही लेना है। इस साल आईपीएल 29 मार्च से 24 मई के बीच खेला जाना है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रस्तावित है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को दूसरी बार कहा था कि आईपीएल या तो खाली स्टेडियम में खेला जाए या फिर इस साल इसे रद्द कर दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 Postponed | IPL 2020 Coronavirus Latest News and Updates Indian Premier League Schedule April 15

आईपीएल टालने या खाली स्टेडियम में कराने पर फैसला कल, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजीस को बातचीत के लिए बुलाया March 12, 2020 at 09:24PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को टालने या रद्द करने पर फैसला शनिवार को बीसीसीआई की बैठक में होगा। बीसीसीआई द्वारा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सभी 8 फ्रेंचाइजीस के प्रतिनिधी शामिल होंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अब बीसीसीआई के पास मुख्य तौर पर दो ही विकल्प हैं। पहला- आईपीएल रद्द किया जाए। दूसरा- इसे बिना दर्शकों के कराया जाए। खाली स्टेडियम में मैच कराने के प्रस्ताव को बोर्ड पहले ही खारिज कर चुका है।

फ्रेंचाइजी से बातचीत जरूरी
बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में सभी आठ फ्रेंचाइजी को बुलाया है। बोर्ड के एक अफसर ने कहा- हम सभी फ्रेंचाइजीस से बातचीत करना चाहते हैं ताकि उनका नजरिया समझा जा सके। हालांकि, अब इसके रद्द करने की संभावना ही सबसे ज्यादा है। इसकी दो मुख्य वजह हैं। पहली- वीजा पर सरकार के नए नियम। इनके तहत डिप्लोमैटिक और एम्प्लॉयमेंट कैटेगरी को छोड़कर सभी कैटेगरीज के वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए गए हैं। खिलाड़ी बिजनेस वीजा कैटेगरी में आते हैं। लिहाजा, 15 अप्रैल तक तो वो आईपीएल नहीं खेल सकेंगे। दूसरी- इस बात की संभावना बेहद कम है कि ब्रॉडकास्टर और फ्रेंचाइजीस खाली स्टेडियम में मैच कराने को तैयार होंगी।

बोर्ड ने माना- विदेशी खिलाड़ियों का हिस्सा लेना मुश्किल
खेल मंत्रालय ने गुरुवार को ही साफ कर दिया था कि बीसीसीआई समेत देश के तमाम खेल संगठनों को स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने खेल आयोजनों में भीड़ जुटाने से परेहज करने को कहा है। आईपीएल की फैन फॉलोइंग देखते हुए ये बेहद मुश्किल होगा कि दर्शकों को मैच देखने से रोका जाए। हालांकि, अंतिम फैसला बोर्ड को ही लेना है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक अफसर ने कहा, “हम जानते हैं कि विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे। हम इस पर और बाकी तमाम मुद्दों पर शनिवार को बातचीत करेंगे।” इस साल आईपीएल 29 मार्च से 24 मई के बीच खेला जाना है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रस्तावित है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को दूसरी बार कहा था कि आईपीएल या तो खाली स्टेडियम में खेला जाए या फिर इस साल इसे रद्द कर दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल 2019 का खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस टीम। (फाइल)

कोरोना: बिना दर्शकों के हो रहा ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच March 12, 2020 at 09:19PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो गई। लेकिन मैच से ऐन पहले दर्शकों को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एंट्री करने से रोक दिया गया। खेल आयोजकों ने दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर यह कदम उठाया है। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने गले में खराश और हल्के दर्द की शिकायत की, इसके बाद उन्हें तुरंत टीम से अलग कर आइसोलेशन में रखा गया। इसके साथ ही दर्शकों के बगैर मैच कराने का निर्णय लिया गया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदंबाज रिचर्डसन की ऐहितियात के तौर पर कोरोना वायरस का टेस्ट भी किया है। अभी उनका नमूना जांच के लिए लैब में भेजा गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निर्णय लिया है कि अब इस सीरीज के बाकी दोनों मैच भी बिना दर्शकों के ही आयोजित होंगे। सीरीज का दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला होबर्ट में आयोजित होगा। इस बीच आज खेले जा रहे मैच में दोनों कप्तानों ने टॉस के समय एक-दूसरे से हमेशा की तरह हाथ भी मिलाया। लेकिन इस बार टॉस के बाद अपनी बैटिंग या फील्डिंग का निर्णय बताने के लिए उनका इंटरव्यू माइक पर नहीं बल्कि स्पाइडरकैम की मदद से किया गया। हाथ मिलाने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजे भी लिए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच से हाथ मिलाने के बाद उन्होंने अपने हाथ को मजेदार अंदाज में घूर कर देखा। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के बिके सभी टिकटों की शत प्रतिशत कीमत लौटाने का फैसला किया है।

दिल्ली में IPL मैच पर मंडराया खतरा March 12, 2020 at 08:56PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में आईपीएल के मैच दर्शकों के साथ नहीं होंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि भारी भीड़ वाले सारे खेल आयोजन रद्द होंगे। सिसोदिया ने कहा कि जिन खेलों में हजारों लोग जुटते हैं, उसका आयोजन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस रोकना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जहां ज्यादा भीड़भाड़ होती है, वे सभी आयोजन रद्द होंगे। उन्होंने कहा कि सारे बड़े इवेंट बंद किए जाएंगे। सिसोदिया ने कहा कि सर्दी, खांसी के लक्षण दिखने पर खुद को घर में बंद रखें लोग। भीड़ वाले सारे आयोजन होंगे रद्द-सिसोदिया सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने आईपीएल जैसे सभी खेल गतिविधियों को बैन करने का फैसला किया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी होती है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए सामाजिक तौर पर अलग-थलग होना ज्यादा जरूरी है।' उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी प्रकार के सम्मेलन और सेमिनार भी रोक रहेगी। 30 मार्च को दिल्ली में IPL मैच दिल्ली में आईपीएल के 7 मैच होने हैं। दिल्ली में 30 मार्च को मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच होना है। सिसोदिया के ऐलान के बाद अब यहां आईपीएल मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।