Wednesday, December 8, 2021

पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप:दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 8 रन से हराया, साजिद खान ने मैच में लिए 12 विकेट December 08, 2021 at 02:25AM

सेरेना विलियम्स का खेलना तय नहीं, जोकोविच का दिखेगा जलवा December 07, 2021 at 09:55PM

मेलबर्न अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open Tennis) टेनिस टूर्नामेंट की प्रवेश सूची में सेरेना विलियम्स (Serena Williams) का नाम नहीं है जिससे माना जा रहा है कि सात बार की चैंपियन साल के इस पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर रह सकती हैं। सेरेना ने विंबलडन के पहले दौर के मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटने के बाद कोई मैच नहीं खेला है और वह विश्व रैंकिंग में 41वें स्थान पर खिसक गई हैं। उन्होंने अपने 23 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब में से आखिरी खिताब 2017 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ही जीता था। इस साल के शुरू में उन्हें नाओमी ओसाका ने सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हरा दिया था। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) पुरुषों की प्रवेश सूची में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में सूचीबद्ध हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि वह सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए कोविड-19 के पूर्ण टीकाकरण के ऑस्ट्रेलिया के कड़े नियमों के बावजूद 17 दिसंबर से मेलबर्न पार्क में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगे। जोकोविच ने हाल के महीनों में टीकाकरण की अपनी स्थिति पर टिप्पणी नहीं की थी हालांकि उन्हें एक जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले एटीपी कप के लिए सर्बिया की टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, पारी और 8 रन हार, टेस्ट सीरीज को 2-0 से गंवाई December 08, 2021 at 01:17AM

ढाकापाकिस्तान ने बांग्लादेश को फॉलोआन पर मजबूर करने के बाद उसकी दूसरी पारी 84.4 ओवरों में 205 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट पारी और 8 रनों से जीतते हुए सीरीज एकतरफा 2-0 से अपने नाम किया। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता था। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 300 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जबकि बांग्लादेश की पहली पारी महज 87 रनों पर सिमट गई थी।

ICC टेस्ट रैंकिंग:अश्विन बने दुनिया के नंबर-2 ऑलराउंडर, जडेजा दो स्थान खिसके; मयंक टॉप-10 के करीब December 08, 2021 at 12:33AM

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे अश्विन, मयंक ने लगाई लंबी छलांग December 07, 2021 at 11:55PM

दुबई भारत के रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भी लंबी छलांग लगाई है। अग्रवाल मुंबई में दूसरे टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे। इस मैच में उन्होंने 150 और 62 रन की पारियां खेली थीं जिससे वह पुरुषों की बल्लेबाजी रैंकिंग में 30 पायदान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए। वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें पायदान से महज एक स्थान नीचे हैं जो उन्होंने नवंबर 2019 में हासिल की थी। मुंबई में जन्में पटेल एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे क्रिकेटर बने थे तथा उन्होंने जिम लेकर और अनिल कुंबले की बराबरी की थी। उन्होंने मैच में 14 विकेट चटकाए थे जिससे वह 23 पायदान के फायदे से 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 53 थी और श्रृंखला की शुरुआत में वह 62वें स्थान पर थे। मुंबई टेस्ट आईसीसी विश्व चैंपियनशिप का हिस्सा था और इसके बाद रैंकिंग में लाभ हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ी भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (21वें पायदान से 45वें स्थान), तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (चार पायदान से 41वें स्थान) और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल (26 पायदान के फायदे से 78वें स्थान) हैं। भारत की 372 रन की जीत में प्रत्येक पारी में चार चार विकेट हासिल करने के बाद अश्विन ने शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज पैट कमिंस के बीच अंतर कम कर दिया। अश्विन को 43 रेटिंग अंक का फायदा हुआ जिससे उनके 883 अंक हो गए हैं। इससे वह तीसरे स्थान पर काबिज जोश हेजलवुड से 67 अंक आगे हैं। वह ऑलराउंडर सूची में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि साथी रविंद्र जडेजा सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए जिसमें वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर शीर्ष पर काबिज हैं। होल्डर एक पायदान के फायदे से बुधवार को अपडेट की गई गेंदबाजों की सूची में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में गॉल टेस्ट के प्रदर्शन को भी रखा गया है जिसमें श्रीलंका ने 164 रन की जीत से श्रृंखला में 2-0 से जीत हासिल की थी और वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है।बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर बरकरार हैं। रोहित मुंबई टेस्ट में नहीं खेले थे जबकि कोहली ने शून्य और 36 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने अपने खतरनाक बोलर को किया बाहर, वॉर्नर बोले- चुकानी होगी बड़ी कीमत December 08, 2021 at 12:10AM

ब्रिस्बेनऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि बुधवार से शुरू हो रहे द गाबा में एशेज टेस्ट के शुरुआती दौर में इंग्लैंड की ओर से का बाहर होना टीम को महंगा पड़ सकता है। उनका मानना है कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज की लाइन, लेंथ और नियंत्रण हमेशा अच्छी रही है।’ एंडरसन को मंगलवार को 12 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि इंग्लैंड टीम प्रबंधन को लगा कि पांच एशेज टेस्ट खेलना उनके लिए समस्या बन सकती हैं। ऐसी अटकलें थीं कि एंडरसन को चोट लगी थी लेकिन इंग्लैंड के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को पुष्टि की कि ऐसा नहीं था। वॉर्नर ने महसूस किया कि ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए एंडरसन का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा बोनस हो सकता है। वॉर्नर ने टेस्ट शुरू होने से पहले एसईएन 1170 ब्रेकफास्ट पर कहा, ‘जिमी का बाहर होना हमारे लिए बड़ी बात है।’ वॉर्नर ने हालांकि महसूस किया कि एंडरसन की जगह क्रिस वोक्स भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए एक संभावित खतरा होगा। ‘क्रिस वोक्स के पास बोर्ड पर विकेट नहीं हैं, लेकिन वह एक गेंदबाज है। वह हमेशा उन लाइन और लेंथ को हिट करता है जिसमें विकेट मिल सकें।’ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को 50.1 ओवर में 147 रन पर आउट कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने उड़ाया इंग्लैंड की बैटिंग का मजाक:147 रन पर ऑलआउट हुई टीम, क्वींसलैंड पुलिस ने कहा- ये बल्लेबाज हैं या बहुरुपिए December 07, 2021 at 11:42PM