Monday, May 3, 2021

आईपीएल पर कोविड का कहर : बालाजी की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद सीएसके-रॉयल्स मैच स्थगित May 03, 2021 at 07:35PM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स और (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच अब बाद की तिथियों में आयोजित किया जाएगा क्योंकि गेंदबाजी कोच एल बालाजी के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाए जाने के कारण सीएसके को कड़े क्वॉरनटीन से गुजरना पड़ रहा है। बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो उसे छह दिन तक क्वॉरनटीन पर रहना होगा और इस दौरान उसकी आरटी पीसीआर की तीन रिपोर्ट नेगेटिव आनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘सीएसके और रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में कल होने वाला मैच एसओपी नियमों के तहत बाद की तिथियों में आयोजित किया जाएगा। बालाजी सभी खिलाड़ियों के सपर्क में आये थे और इसलिए उन सभी को कड़े पृथकवास में रहना पड़ रहा है। उनका प्रत्येक दिन परीक्षण किया जाना चाहिए।’ जब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सीएसके ने बालाजी के आरटी पीसीआर परिणाम के बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने सूचित कर दिया है कि बालाजी का परीक्षण पॉजिटिव आया है और एसओपी के अनुसार हमारे खिलाड़ी क्वॉरनटीन पर चले गए हैं। ’ आईपीएल में यह दूसरा मैच है जिसका कार्यक्रम फिर से तय किया जाएगा। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सोमवार को होने वाला उसका मैच स्थगित कर दिया गया था। दिल्ली आज शाम को मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की मेजबानी करेगा।

दिल्ली कैपिटल्स के साथ दोबारा जुड़ सकते हैं रविचंद्रन अश्विन, आखिर चरण में आएंगे नजर May 03, 2021 at 07:24PM

नई दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी चरण के लिए टीम के साथ जुड़ सकते हैं। यह चरण इस महीने के आखिर में होगा। रविचंद्रन अश्विन ने 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद आईपीएल 2021 से ब्रेक लेने का फैसला किया था। उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और अश्विन ने परिवार के साथ रहने का फैसला किया था। उनके पत्नी पृथि नारायण ने बताया था कि परिवार के 10 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने ट्वीट कर इस बात की संभावना जताई है कि अश्विन के परिवार के सदस्य कोविड-19 से उबर रहे हैं। और अश्विन आईपीएल के आखिरी चरण में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे पता चला है कि @ashwinravi99 अब आईपीएल के आखिरी चरण के लिए @DelhiCapitals के साथ जुड़ सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह बहुत अच्छी बात होगी। मैं चाहता हूं कि वह मानसिक रूप से सुकून की स्थिति में रहें। उन्हें मैदान पर देखना काफी अच्छा होगा। हमें ऐसे लीडर्स की जरूरत होती है। यह खबर ऐसे समय पर आई है कि जब आईपीएल में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर सामने आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच टालना पड़ा था। इसके बाद यह खबर आई कि चेन्नई सुपर किंग्स दल के तीन सदस्य कोविड-19 पॉजीटिव हो गए हैं। हालांकि इनमें से कोई भी खिलाड़ी नहीं था। अब इसके बाद मंगलवार सुबह आई खबर के मुताबिक बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला मैच भी टाल दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को आईसोलेट होने के लिए कहा गया है क्योंकि 29 अप्रैल को अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के बीच मैच हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल का बाकी हिस्सा मुंबई में करवाया जा सकता है। शहर में अब कोविड के मामलों में कमी देखी जा रही है।

POLL: SRH vs MI के बीच होगा मुकाबला, कौन पड़ेगा किस पर भारी? May 03, 2021 at 06:35PM

POLL: SRH vs MI के बीच होगा मुकाबला, कौन पड़ेगा किस पर भारी

CSK vs RR मैच पर संकट के बादल:चेन्नई के कोच के संक्रमित होने के बाद चेन्नई-राजस्थान का मैच टल सकता है; कल दिल्ली में होना है मुकाबला May 03, 2021 at 06:13PM

मुंबई शिफ्ट होगा आईपीएल, डबल हेडर बढ़ेंगे और शेड्यूल में होगा बड़ा बदलाव! May 03, 2021 at 05:19PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के मैच फिलहाल दिल्ली और अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं। इन दोनों शहरों में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल को मुंबई में शिफ्ट करने का विचार कर रही है। इसी सप्ताहंत ऐसा किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो आईपीएल के शेड्यूल में काफी बदलाव करना पड़ सकता है। इसका अर्थ है कि कई डबल हेडर बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही आईपीएल का फाइनल जो मई के आखिर में होना है वह भी जून के पहले सप्ताह तक जा सकता है। कैसे तैयार होगा बायो-बबल ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के लिए आईपीएल को मुंबई ले जाते समय बायो-बबल तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती है। इसमें आठों टीमों के लिए होटल तलाशने और स्टेडियम्स को तैयार करना शामिल है। अच्छी बात यह है कि जहां तक मैच फिटनेस की बात है मुंबई में मौजूद तीनों स्टेडियम- वानखेड़े, डीवाई पाटील और ब्राबोन - को अप्रैल में आईपीएल के पहले चरण के लिए इस्तेमाल किया गया था। एक ओर जहां वानखेड़े में जहां मैच खेले गए थे, वहीं मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स और बाकी दो अन्य मैदानों को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था। तैयारियों में जुटा आईपीएल खबर है कि बीसीसीआई ने मुंबई में कई होटलों को फोन करके यह जानकारी जुटाई है कि क्या वे टीमों के लिए बायो-बबल तैयार करने के दिशा-निर्देशों का पालन करने में सक्षम हैं। ओरिजनल प्लान पर लौटी बीसीसीआई इसका अर्थ है कि बीसीसीआई अपने पुराने दो वैन्यू के प्लान पर लौट जाएगी। इसमें मुंबई को मुख्य आयोजन स्थल बनाया जाएगा। 7 मार्च को जारी किए गए आईपीएल शेड्यूल में छह मैदान- अहमदाबाद, बैंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई शामिल थे। चेन्नई और मुंबई में पहले चरण के मुकाबले हुए और अब दूसरे चरण के मैच अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जा रहे हैं। यात्रा को लेकर संशय कायम आईपीएल के अगले चरण के मुकाबले बेंगलुरु और कोलकाता में अगले सप्ताह से होने तय हैं। हालांकि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने भारत को बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां तक कि आईपीएल के बायो-बबल में भी केस सामनेआ रहे हैं। ऐसे में फ्रैंचाइजी, प्लेयर्स और यहां तक कि बीसीसीआई में कुछ अधिकारी भी यात्रा के दौरान होने वाले खतरों को लेकर आशंकित हैं। मुंबई में बेहतर हो रहे हैं हालात जब आईपीएल की शुरुआत हुई तब मुंबई की स्थिति बहुत खराब थी। लेकिन अब वहां हालात बेहतर नजर आ रहे हैं। मुंबई में सोमवार को 2662 मामले सामने आए जो 17 मार्च के बाद सबसे कम हैं। 4 अप्रैल को वहां 11163 केस आए थे जो महामारी के दौरान सबसे ज्यादा थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर असर अगर आईपीएल का फाइनल 30 मई से आगे जाता है, तो इसका असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी पड़ सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यूके ने हाल ही में भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबान आईसीसी फिलहला ब्रिटिश सरकार से आईपीएल में खेल रहे दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए क्वॉरनटीन नियमों में राहत के लिए बात कर रही है।

MI Vs SRH फैंटेसी-11 गाइड:दोनों टीम के टॉप-3 बैट्समैन दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट; ऑलराउंडर पोलार्ड, हार्दिक और नबी भी हो सकते हैं अहम May 03, 2021 at 03:45PM

IPL के मुकाबले मुंबई शिफ्ट हो सकते हैं:कोरोना के कारण एक ही शहर में तमाम मैच करा सकता है BCCI, जल्द हो सकती है घोषणा May 03, 2021 at 03:21PM

क्या आज होगा मुंबई vs हैदराबाद मैच?:IPL में अब तक 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव; हैदराबाद के लिए करो या मरो; मुंबई जीती तो टॉप-3 में होगी May 03, 2021 at 02:31PM

कोरोना से IPL पर आर्थिक संकट:टूर्नामेंट कैंसल होने पर BCCI को 2000 करोड़ का नुकसान संभव, इस साल टी-20 वर्ल्ड कप से करोड़ों की कमाई भी अटकी May 03, 2021 at 02:31PM

VIDEO : बल्लेबाज का ऐसा दुर्भाग्य, गेंद नहीं अपने ही जूते ने करा दिया आउट May 03, 2021 at 02:45AM

नई दिल्ली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) को 209 रन से रौंदकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। पल्लीकल में खेले गए इस टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में मेहमान बांग्लादेश की पहली पारी 251 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में श्रीलंका ने 194 रन पर 9 विकेट पर पारी घोषित की थी। वहीं बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 227 रन बना सकी। इस मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज तैजुल इस्लाम () का अजीब तरीके से हिट विकेट चर्चा में रहा। दरअसल हुआ कुछ यूं कि तैजुल पहली पारी में पेसर सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) की शॉर्ट गेंद पर बैकफुट पर जाकर डिफेंस करने की कोशिश कर रहे थे तभी उनका जूता खुलकर स्टंप्स पर जा लगा और वह हिट विकेट आउट हो गए। तैजुल के इस अनोखे अंदाज में हिट विकेट होते देख कमेंटेटर्स भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। इस समय बांग्लादेशी बल्लेबाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मुथैया मुरलीधरन के क्लब में शामिल हुए लकमल पेसर सुरंगा लकमल टेस्ट क्रिकेट में किसी गेंदबाज को हिटविकेट करने वाले दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज हैं। इससे पहले श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) साल 1997 में ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। तैजुल ने पहली पारी में 50 गेंदों पर 9 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक चौका भी लगाया। श्रीलंका की ओर से पहली पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने 118 जबकि लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) ने 140 रन की पारी खेली थी।

IPL: ऑस्ट्रेलिया ने फिर 'धमकाया', आईपीएल खेल रहे प्लेयर्स के लिए चार्टर्ड प्लेन नहीं May 03, 2021 at 01:10AM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख निक हॉकले ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समाप्त होने के बाद कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित भारत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को स्वदेश लाने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने की अभी उनकी कोई योजना नहीं है। हॉकले ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि, उनकी यह टिप्पणी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दो खिलाड़ियों के इस खतरनाक वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने की खबर से पहले आयी थी। इस कारण केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के केकेआर के साथियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर का परीक्षण पॉजिटिव आया है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन ने हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 30 मई को समाप्त होने वाले आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया था। हॉकले ने मेलबर्न रेडियो एसईएन से कहा, ‘अभी चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ, खिलाड़ियों और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के साथ संपर्क में हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ ठीक है और लोगों को पूरी जानकारी मिल सके।’ उन्होंने कहा, ‘हम खिलाड़ियों के संपर्क में हैं और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। वे बीसीसीआई के बायो बबल में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’

बायो बबल फूटा, अहमदाबाद और दिल्ली पर सवालिया निशान, इसलिए खतरे में IPL 2021 May 03, 2021 at 01:21AM

नई दिल्लीआईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद आईपीएल के 14वें सीजन में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने वाले कोलकाता के मैच को टाल दिया गया है। दूसरी ओर, CSK के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर काशी विश्वनाथन, लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस का क्लीनर भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। आईपीएल ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। इस मैच को अब फिर से किसी और दिन आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही आईपीएल के इस सीजन के जारी रहने पर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली और अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ही बायो बबल में छेद हुआ है। आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि वरुण और वॉरियर, पिछले चार दिनों के अंदर तीसरे राउंड में पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को छोड़कर टीम के बाकी सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बयान में कहा गया है कि दोनों खिलाड़ियों को बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है और मेडिकल टीम लगातार उनके संपर्क में है और उनकी हेल्थ पर नजर बनाए रखी है। इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाकी अन्य मामलों का पता लगाने के लिए अब प्रतिदिन खिलाड़ियों और टीम स्टाफ सदस्यों का कोरोना टेस्ट करने का फैसला किया है। मेडिकल टीम साथ ही उन लोगों पर भी कड़ी निगरानी रख रहा है, जो कि पिछले 48 घंटे के दौरान उनके संपर्क में आए थे। खबरों में कहा गया है कि चक्रवर्ती हाल ही में अपने कंधे का स्कैन कराने के लिए आईपीएल के बायो-बबल से बाहर गए थे, जहां वह किसी के संपर्क में आए होंगे। 2021 सीजन शुरुआत होने के बाद से यह पहला मामला है जब कोई खिलाड़ी बायो बबल में रहने के बावजूद भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है। बैंगलोर की टीम ने ट्विटर पर लिखा, ‘केकेआर और आरसीबी के बीच आज खेला जाने वाला मैच बीसीसीआई द्वारा रिशेड्यूल कर दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल सेफ्टी गाइडलाइंस को देखते हुए यह फैसला लिया गया। हम वरुण और संदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम को हालांकि पिछले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले ही मैच में उसे पंजाब किंग्स ने 34 रनों से मात दी थी। दूसरी तरफ, कोलकाता को सात मैचों में अब तक केवल दो ही जीत मिली है। इस सीजन में जब दोनों टीमें पिछले बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर ने 38 रनों से जीत दर्ज की थी।

खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद लोगों ने कहा-IPL 2021 कैंसिल करो May 03, 2021 at 01:23AM

खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर 'कैंसिल आईपीएल' ट्रेंड कर रहा है। फैंस आईपीएल को बंद करने की मांग कर रहे हैं। वे तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।

कोविड-19 (COVID-19) ने आईपीएल 2021 में दस्तक दे दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKK) टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसके कारण आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले टीम के मैच को स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा। इस मुकाबले का आयोजन 30 मई को समाप्त होने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान किसी अन्य दिन किया जाएगा।


IPL 2021 : खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद लोगों ने कहा-IPL कैंसिल करो

खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर 'कैंसिल आईपीएल' ट्रेंड कर रहा है। फैंस आईपीएल को बंद करने की मांग कर रहे हैं। वे तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।



पृथ्वी साव के तेज थ्रो को देख डर गए पंत, खुद को बचाने के लिए किया कुछ ऐसा जिसे देख छूटी सबकी हंसी May 03, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के 29वें मैच में पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नाबाद 69 वहीं युवा ओपनर पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में पृथ्वी साव ने अपने एक थ्रो से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल (Manyank Agarwal) ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद को डीप स्वॉयर लेग की ओर खेला। इसके बाद साव ने गेंद को उठाया और अजीब तरीके से थ्रो किया। गेंद दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सिर के उपर से आगे गिरी। इस दौरान पंत डर गए और खुद को बचाने के लिए दोनों हाथों को सिर के उपर रखकर नीचे बैठ गए। इसे देख साव के साथ साथ खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। दिल्ली फिर से टॉप पर पहुंची अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17. 4 ओवर में 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली। इस जीत से दिल्ली के 8 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के अस्वस्थ होने के कारण उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल टीम की कमान संभाल रहे थे। पंजाब ने निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को भी अंतिम एकादश में शामिल किया था।

लक्ष्मीपति बालाजी कोरोना पॉजिटिव:चेन्नई के बॉलिंग कोच समेत 2 और स्टाफ संक्रमित, पंजाब किंग्स के भी एक खिलाड़ी के संक्रमित होने की खबर, अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण May 03, 2021 at 12:46AM

दिग्गज ऑलराउंडर ने सिर्फ 32 की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- यही सही समय May 03, 2021 at 12:47AM

कोलंबोएक ओर जहां क्रिस गेल जैसे क्रिकेटर 40 पार होने के बावजूद मैदान पर जमे हुए हैं तो दूसरी ओर श्रीलंका के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान थिसारा परेरा ( From International Cricket) ने महज 32 की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा की। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को भेजे पत्र में परेरा ने कहा कि उन्होंने लगता है कि यह उनके संन्यास लेने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने का सही समय है। परेरा 32 साल के हैं। उन्होंने छह टेस्ट, 166 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया। उनके दुनिया भर में फ्रैंचाइजी क्रिकेट में खेलने की उम्मीद है। परेरा ने एसएलसी को लिखे पत्र में कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं सात क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर पाया और बांग्लादेश में भारत के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप में टीम की जीत में योगदान दिया। यह मेरे जीवन का अहम पल रहा।’ एसएलसी ने भी राष्ट्रीय टीम की सफलता में परेरा के योगदान को स्वीकार किया। एसएलसी के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने बयान में कहा, ‘तिसारा शानदार ऑलराउंडर थे, जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका क्रिकेट को काफी योगदान दिया और देश के शानदार क्रिकेट लम्हों में भूमिका निभाई।’

KKR के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के दल में वायरस, तीन सदस्य पॉजीटिव- पर कोई खिलाड़ी नहीं May 02, 2021 at 11:42PM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के दल के तीन सदस्य कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए हैं। इसमें चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर काशी विश्वनाथन, लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस का क्लीनर शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि बाकी सदस्य फिलहला दिल्ली में है और वे नेगेटिव हैं। रविवार को हुए टेस्ट में यह बात सामने आई है। यह माना जा रहा है कि विश्वनाथन, बालाजी और मेंटेनस स्टाफ के सोमवार को दोबारा टेस्ट किया गया ताकि फॉल्स नेगेटिव की आशंका को समाप्त किया जा सके। अगर वे दोबारा पॉजीटिव पाए जाते हैं तो उन्हें टीम बबल से बाहर 10 दिन आईसोलेशन में गुजारने पड़ेंगे और दोबारा नेगेटिव आने के बाद ही वे टीम के साथ जुड़ पाएंगे। इससे पहले सोमवार सुबह यह खबर आई कि कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी- वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना वायरस पॉजीटिव हो गए हैं। इसके बाद आज होने वाला- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच टाल दिया गया। बालाजी, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज हैं और वह शनिवार को टीम के डगआउट में थे। शनिवार को टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था। विश्वनाथन की पत्नी आईपीएल 2020 के दौरान यूएई में कोविड-19 पॉजीटिव हुई थी। दुबई में टूर्नमेंट की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दल के कई सदस्य कोविड पॉजीटिव हो गए थे।

David Warner out of SRH Team: मूडी बोले, टीम से बाहर किए जाने पर निराश और हैरान हैं वॉर्नर May 02, 2021 at 11:30PM

नई दिल्ली आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के निदेशक टॉम मूडी ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम एकादश से बाहर किए जाने के बाद डेविड वॉर्नर ‘हैरान और निराश’ थे। हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर विलियमसन को टीम की कमान सौंपी है। फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को कप्तान से हटाने के अलावा उन्हें राजस्थान के खिलाफ अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया। हैदराबाद को राजस्थान के हाथों 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम ने इस सीजन में सात मैचों में अब तक एक ही जीत मिली है और टीम तालिका में सबसे नीचे हैं। मूडी ने कहा, ‘यह टीम कॉम्बिनेशन पर आधारित फैसला था। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इस समय हमें लगता है कि दो विदेशी बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और राशिद खान हमारा सबसे अच्छा संयोजन है। हमने इसे बहुत करीब से देखा है।’ उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, बेयरस्टो का फॉर्म और केन विलियमसन का फॉर्म बहुत अच्छा है और हम बहुत रोमांचित हैं कि वे जिस तरह से खेल रहे हैं। लेकिन हमें एक मुश्किल फैसला करना था और और किसी को बाहर करना था। दुर्भाग्य से... दुर्भाग्य से यह वह था।’ मूडी ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि वॉर्नर इस फैसले से निराश होंगे। मूडी ने कहा, ‘वह बहुत अच्छे रहे हैं। वह स्पष्ट रूप से हैरान और निराश थे। आप जानते हैं। कोई भी खिलाड़ी बाहर होगा तो वह निराश होगा। वे खेलना चाहते हैं, वे खुद को साबित करना चाहते हैं और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।’

IPL भी पाकिस्तान सुपर लीग की राह पर?:6 खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने पर PSLरद्द हुई थी, IPL में अब तक 7 खिलाड़ी संक्रमित May 02, 2021 at 11:16PM

कोरोना के चलते IPL का मैच टला:कोलकाता के दो खिलाड़ी संक्रमित, आज अहमदाबाद में होने वाला KKR-RCB का मैच टाला गया May 02, 2021 at 09:00PM

कोविड-19- कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच टला May 02, 2021 at 08:41PM

नई दिल्ली सोमवार को आईपीएल के 14वें सीजन का कोलकाता नाइट और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला टाल दिया गया है। अब यह मैच बाद में खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग पर कोविड-19 का असर नजर आ गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं। इसके बाद खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं। इन सबके बाद आईपीएल के सिक्योर बायो-बबल पर भी सवाल उठने लगे हैं। इतना ही नहीं जो टीमें पिछले कुछ दिनों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली हैं उनकी सुरक्षा भी अब संदेह के घेरे में है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पेसर पैट कमिंस उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी तबीयत ठीक नहीं हैं। इसके बाद कोलकाता का आज होने वाला मुकाबला टाल दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजीटिव हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि केकेआर के कैंप में केस आ गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम उनके खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहती। अधिकारी ने कहा, 'वरुण और संदीप पॉजीटिव पाए गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम मैच नहीं खेलना चाहती।'

देखें वीडियो: कागिसो रबाडा ने गेल से लिया बदला, सिक्स के बाद हवा में उड़ाईं गिल्लियां May 02, 2021 at 08:17PM

नई दिल्ली किसी भी तेज गेंदबाज के लिए बल्लेबाज का विकेट उड़ते देखना बहुत सुकून देता है। और जब यह बल्लेबाज क्रिस गेल हो तो बात ही कुछ और है। ऐसा ही कुछ रविवार शाम दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में देखने को मिला। पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने दिल्ली के फास्ट बोलर कागिसो रबाडा की गेंद पर शानदार छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर रबाडा ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। पहली गेंद पर गेल ने रबाड़ा पर छक्का जड़ा लेकिन साउथ अफ्रीका के इस युवा पेसर ने अगली ही गेंद पर अपना बदला ले लिया। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में रबाडा ने फुल टॉस पर टी20 क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाज को छका दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों ने पंजाब को ज्यादा खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया रबाडा ने अपने पहले ओवर में प्रभसिमरन सिंह को आउट कर कामयाबी हासिल की। पावरप्ले में पंजाब की टीम ने रफ्तार हासिल करने की कोशिश की। कार्यवाहक कप्तान मयंक अग्रवाल ने आवेश खान के ओवर में चौके लगाकर टीम की पारी को पटरी पर लाने का प्रयास किया। गेल भी रंग में आने की कोशिश कर रहे थे। गेल ने रबाडा के अगले ओवर की पहली गेंद पर बड़ा छक्का लगाया। हालांकि अगली ही गेंद रबाडा ने सभी को चौंकाते हुए फुल टॉस फेंकी। वह शायद यॉर्कर फेंकना चाहते थे लेकिन लेंथ मिस कर गए। गेल भी इस पर चूक गए। वह इस पर चकमा खा गए। रबाडा हालांकि लेंथ मिस कर गए थे लेकिन 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की यह गेंद विकेटों की सीध में थी। गेल को गेंद समझ नहीं आए और गेंद सीधा विकेटों से जा टकराई। इसके बाद गेंद हवा में गुलाटियां मारती हुई गिरी। गेल 9 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर शिखर धवन के नाबाद 69 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी छठी जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17. 4 ओवर में 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली। पंजाब किंग्स ने कप्तान मयंक अग्रवाल के नाबाद 99 रन के दम पर पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 167 रन का लक्ष्य दिया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए। दिल्ली की ओर से रबाडा ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।