Tuesday, July 20, 2021

जब सभी छोड़ चुके थे उम्मीद, तब दीपक और भुवनेश्वर ने करिश्माई बैटिंग से यूं पलट दी बाजी July 20, 2021 at 08:36AM

कोलंबोभारत के 193 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद दीपक चाहर और भुवनेश्वर अब क्रीज पर थे। शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी कि यह जोड़ी भारत को जीत दिला देगी, लेकिन इन दोनों ने करिश्माई बैटिंग से मैच का पासा ही पलट दिया। इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए रोमांच से भरपूर दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत का जश्न देखते बन रहा था। दूसरी ओर, श्रीलंकाई खिलाड़ी मायूस थे। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले वनडे मे भारत ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराया था। पहले मैच के उलट मेजबान टीम सराहनीय प्रदर्शन करते हुए एक समय जीत के करीब थी लेकिन दीपक चाहर (नाबाद 69, 82 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 19 रन, 28 गेंद, 2 चौके) ने बल्ले के साथ कमाल करते हुए उससे जीत छीन ली। पहले बैटिंग करते हुए उसने भारत को 276 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया और फिर 193 रनों पर उसके सात विकेट झटक लिए थे लेकिन इसके बाद अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले चाहर ने भुवनेश्वर के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी कर पासा पलट दिया। इस दौरान दीपक चाहर के पैरों में क्रैंप भी आए, लेकिन जीत का जज्बा ही था कि वह आखिरी दम तक लड़े और विनिंग चौका लगाकर ही लौटे। दीपक चाहर और भुवी की करिश्माई बैटिंग भारत को अंतिम 10 ओवर में 67 रन की दरकार थी। चाहर ने संदाकन पर चौका और फिर छक्का जड़ने के बाद रजिता पर लगातार दो चौके जड़कर रन गति बनाए रखी। पांचवां वनडे खेल रहे चाहर ने चमीरा की गेंद पर एक रन के साथ 64 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। आखिरी 5 ओवर का रोमांचभारत को अंतिम पांच ओवर में 31 रन की जरूरत थी। हसारंगा के ओवर में सिर्फ दो रन बने लेकिन भुवनेश्वर और चाहर ने चमीरा पर चौके जड़ते हुए 13 रन बटोरे। हसारंगा के 48वें ओवर में सिर्फ एक रन बना। भारत को अंतिम दो ओवर में 15 रन की जरूरत थी। चाहर ने चमीरा पर दो चौके के साथ भारत का पलड़ा भारी किया। अंतिम ओवर में भारत को तीन रन की दरकार थी और चाहर ने रजिता की पहली गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने भी की खूब मेहनतभारत ने 49.1 ओवरों में सात विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से चाहर के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 रन बनाए। यह वनडे में उनका पहला अर्धशतक है। इसके अलावा मनीष पांडे ने 37, क्रुणाल पंड्या ने 35 रन जोड़े। कप्तान शिखर धवन के बल्ले से 29 रन निकले। श्रीलंका की ओर से वानिंदू हसारांगा ने तीन विकेट लिए। इससे पहले, चरीथ असालंका (65) और अविष्का फर्नांडो (50) की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। श्रीलंका की पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज मिनोद भानुका ने 36, धनंजय डी सिल्वा ने 32, कप्तान दासुन शनाका ने 16, वनिंदु हसारंगा ने आठ और दुश्मंथा चमीरा ने दो रन बनाए, जबकि चमीका करूणारत्ने 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 और कासुन रजीथा एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे।

केएल राहुल का शतक, पहले टेस्ट के लिए ठोकी दावेदारी, जानें पहले दिन का पूरा हाल July 20, 2021 at 07:21AM

चेस्टर ली स्ट्रीटलोकेश राहुल की 101 रन की पारी के अलावा रविंद्र जडेजा (75) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 127 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने काउंटी एकादश (सिलेक्ट काउंटी एकादश) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में मंगलवार को पहले दिन खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 306 रन बनाए। स्टंप्स के समय जसप्रीत बुमराह तीन और मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल 150 गेंद में 101 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया, उन्होंने इस पारी से भारतीय टीम में मध्यक्रम में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया। जडेजा ने 146 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले नियमित कप्तान विराट कोहली और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मामूली रूप से चोटिल होने के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बने जबकि अनुभवी गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को विश्राम दिया गया। काउंटी एकादश टीम में भी चोट और कोविड-19 से जुड़े पृथकवास के कारण अपने खिलाड़ियों को गंवाने के बाद भारत के युवा खिलाड़ी आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की इस टीम की ओर से अपने ही देश की टीम के खिलाफ उतरे। भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन 10वें ओवर में वह कैच आउट हो गए। सलामी बल्लेबाजी के लिए उनके साथ क्रीज पर उतरे मयंक अग्रवाल ने इस दौरान कुछ आकर्षक चौके लगाए, लेकिन वह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। मयंक ने 35 गेंद की पारी में छह चौके की मदद से 28 रन बनाए। दिन के दूसरे सत्र में हालांकि भारतीय टीम को उस समय झटका लगा जब हनुमा विहारी के शॉट को रोकने की कोशिश में रिजर्व तेज गेंदबाज आवेश अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे। चोट की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आवेश इसके बाद दर्द से कराहते दिखे और भारतीय टीम के फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए और फिर नहीं लौटे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नाकामी के बाद निराशा झेल रहे पुजारा एक बार फिर नाकाम रहे और 47 गेंद में 21 रन बनाकर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। हनुमा विहारी ने 71 गेंद का सामना किया लेकिन वह भी 24 रन ही बना सके। अनुभवहीन गेंदबाजों के सामने 107 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी, लेकिन राहुल और जडेजा की साझेदारी ने टीम को संभाल लिया। कोहली और रहाणे को लेकर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘कोहली को सोमवार की शाम पीठ में कुछ जकड़न महसूस हुई और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम करने की सलाह दी है। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की बाएं पैर की मांसपेशियों के आसपास हल्की सूजन है, उन्हें इसका इंजेक्शन दिया गया है। वह तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे।’ भारतीय खिलाड़ी इस मैच में पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप के नायक यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए हाथ पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे। यशपाल का 13 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने लिखी जीत की गाथा, भारत ने किया वनडे में 'लंका' फतह July 20, 2021 at 08:04AM

कोलंबोपहले मुकाबले में जीत से लबरेज भारतीय टीम ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में भी हरा दिया। एक वक्त 193 रन पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम इंडिया के लिए दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने 8वें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करते हुए श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम के लिए विनिंग चौका दीपक चाहर ने लगाया। तेज गेंदबाजी विशेषज्ञ दीपक ने 82 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 69 रन बनाते हुए विजय गाथा लिखी। इसमेंं उनका साथ भुवनेश्वर कुमार ने दिया। भुवी ने 28 गेंदों में 2 चौके की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली। श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 275 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 49.1 ओवरों में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसके लिए दीपक चाहर के बाद दूसरा वनडे खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 44 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जबकि मनीष पांडे ने 31 गेंदों में 37 रन बनाए। भारत की खराब शुरुआत, यूं सस्ते में आउट हुए पृथ्वी और ईशानलक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 39 रन तक ही सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (13) और ईशान किशन (01) के विकेट गंवा दिए। लेग स्पिनर हसारंगा (37 रन पर तीन विकेट) की सीधी गेंद को चूककर पृथ्वी बोल्ड हुए जबकि ईशान ने तेज गेंदबाज कासुन रजिता की गेंद को विकेटों पर खेला। कप्तान शिखर धवन (29) भी हसारंगा की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हुए। मनीष पांडे रन आउट तो हार्दिक लौटे शून्य परसूर्यकुमार और पांडे ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में लग रहे थे। दोनों ने भारत के रनों का शतक 16वें ओवर में पूरा किया। पांडे हालांकि इसके बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। सूर्यकुमार ने सीधा करारा शॉट मारा और गेंदबाज दासुन शनाका के हाथ से लगने के बाद गेंद विकेटों से टकरा गई। इस समय पांडे क्रीज से बाहर थे। शनाका के इसी ओवर में हार्दिक पंड्या (0) ने धनंजय डिसिल्वा को कैच थमा दिया जिससे 18वें ओवर में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 116 रन हो गया। सूर्यकुमार की फिफ्टीभारत के 150 रन 27वें ओवर में पूरे किए। इसी ओवर में अपना दूसरा मैच खेल रहे सूर्यकुमार ने लक्षण संदाकन पर चौका जड़कर 42 गेंद में पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन अंतिम गेंद पर पगबधा हो गए। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े। क्रुणाल को इसके बाद चाहर का साथ मिला। दोनों ने संदाकन पर चौके जड़े लेकिन हसारंगा ने क्रुणाल को बोल्ड करके भारत को करारा झटका दिया। क्रुणाल ने 54 गेंद में तीन चौके मारे। फिर शुरू हुई दीपक चाहर और भुवी की करिश्माई बैटिंगचाहर और भुवनेश्वर अब क्रीज पर थे। भारत को अंतिम 10 ओवर में 67 रन की दरकार थी। चाहर ने संदाकन पर चौका और फिर छक्का जड़ने के बाद रजिता पर लगातार दो चौके जड़कर रन गति बनाए रखी। पांचवां वनडे खेल रहे चाहर ने चमीरा की गेंद पर एक रन के साथ 64 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। भारत को अंतिम पांच ओवर में 31 रन की जरूरत थी। हसारंगा के ओवर में सिर्फ दो रन बने लेकिन भुवनेश्वर और चाहर ने चमीरा पर चौके जड़ते हुए 13 रन बटोरे। हसारंगा के 48वें ओवर में सिर्फ एक रन बना। भारत को अंतिम दो ओवर में 15 रन की जरूरत थी। चाहर ने चमीरा पर दो चौके के साथ भारत का पलड़ा भारी किया। अंतिम ओवर में भारत को तीन रन की दरकार थी और चाहर ने रजिता की पहली गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका की पारी का रोमांचचरिथ असालांका और सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो के अर्धशतक से श्रीलंका ने 9 विकेट पर 275 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। असालांका ने 68 गेंद में छह चौकों की मदद से 65 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि फर्नांडो ने 71 गेंद में 50 रन बनाए। निचले क्रम में चमिका करूणरत्ने (33 गेंद में नाबाद 44, पांच चौके) ने तेजतर्रार पारी खेली जिससे टीम अंतिम 10 ओवर में 79 रन जोड़ने में सफल रही। करुणरत्ने ने असालांका के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी की। चहल और भुवी को 3-3 विकेटभारत की ओर से लेग स्पिनर चहल ने 50 रन जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 54 रन पर तीन-तीन विकेट चटकाए। दीपक चाहर ने 53 रन देकर दो विकेट हासिल किए। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फर्नांडो और मिनोद भानुका (36) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मिनोद और फर्नांडो को जीवनदानमिनोद और फर्नांडो दोनों को चाहर के ओवर में जीवनदान मिला। पारी के दूसरे ओवर में चाहर की गेंद पर स्लिप में मनीष पांडे ने मिनोद का कैच टपकाया जबकि इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भुवनेश्वर बाउंड्री से अंदर आ गए और गेंद उनके ऊपर से छह रन के लिए चली गई। मिनोद ने इसके बाद भुवनेश्वर और चाहर दोनों पर दो-दो चौके मारे जबकि फर्नांडो ने चहल पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया और अगले पांच ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी। यूं खत्म हुई फर्नांडो की पारीटीम को इसका फायदा 14वें ओवर में मिनोद के विकेट के रूप में मिला जो चहल की गेंद पर पांडे को कैच दे बैठे। चहल ने अगली गेंद पर भानुका राजपक्षे (0) को भी विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। फर्नांडो और अनुभवी धनंजय डि सिल्वा (32) ने इसके बाद 21वें ओवर में स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। फर्नांडो ने 24वें ओवर में क्रुणाल पंड्या पर चौके के साथ आठ ओवर के बाद पहली बाउंड्री लगाई। अगले ओवर में फर्नांडो ने भुवनेश्वर की गेंद पर एक रन के साथ 70 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद गेंद को हवा में लहराकर मिड ऑन पर क्रुणाल को कैच दे बैठे। उन्होंने 71 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। डि सिल्वा भी इसके बाद चाहर की गेंद को हवा में खेलकर मिड ऑफ पर भारतीय कप्तान शिखर धवन को आसान कैच थमा बैठे। चहल ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (16) को बोल्ड करके मेजबान टीम का स्कोर पांच विकेट पर 172 रन किया। चरिथ असालांका ने इस बीच कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने चहल, कुलदीप यादव और कृणाल की स्पिन तिकड़ी पर चौके जड़े। चाहर ने वानिंदु हसारंगा (08) को बोल्ड करके श्रीलंका को छठा झटका दिया। श्रीलंका के 200 रन 41वें ओवर में पूरे हुए। असालांका ने कुलदीप पर चौके के साथ अपने चौथे मैच में 56 गेंद में पहला अर्धशतक पूरा किया। करूणरत्ने ने चाहर और भुवनेश्वर के अंतिम दो ओवर में दो-दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 270 रन के पार पहुंचाया।

WI vs AUS: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे स्कोरकार्ड July 20, 2021 at 08:43AM

स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा एमएस धोनी का जीवन, इंटरनेट पर वायरल हुई किताब July 20, 2021 at 07:26AM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी यानी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान। 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में 50 ओवर विश्व कप और 2013 में अपने नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई तो टेस्ट टीम को नंबर एक रैंकिंग तक भी पहुंचाया। इस छोटे से शहर के लड़के ने न सिर्फ बड़े सपने देखे बल्कि उन्हें पूरा भी किया। माही का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है। वह करोड़ों लोगों के आदर्श भी हैं। शायद यही वजह है कि अब स्कूली पाठ्यक्रम में उनका जीवन बतौर चैप्टर पढ़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो किसी किताब के कुछ पन्नों की जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है, उसमें एमएस धोनी का जीवन परिचय नजर आ रहा है। पाठ्यपुस्तक के अध्याय सात में माही की जीवनी के बारें में बताया जा रहा है। निश्चित तौर पर छोटे बच्चे जो जीवन में सफल होना चाहत ेहैं, आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें रांची के इस राजकुमार की दास्तां प्रेरित करेगी। जिंदगी पर फिल्म और सीरीज भी बन चुकी साल 2016 में निर्देशक नीरज पांडे ने एमएस धोनी के जीवन पर एक बॉलीवुड फीचर फिल्म बनाई। नाम रखा गया एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरीा, जिसमें उनके बचपन से लेकर 2011 क्रिकेट विश्व कप तक की यात्रा को सजीव रूप में दिखाया गया था। हॉटस्टार पर एक वेब सीरीज भी लॉन्च हुई थी। 'द रोर ऑफ द लायन' में इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताए समय को फिल्माया गया था।

रोहन बोपन्ना के रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक करने पर एआईटीए के तेवर सख्त, एक्शन की तैयारी में July 20, 2021 at 04:41AM

नई दिल्लीअखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के महासचिव अनिल धूपर के साथ बातचीत को सार्वजनिक करने के रोहन बोपन्ना के मामले को एआईटीए की आचरण और प्रबंध समिति के पास भेजा जाएगा। एआईटीए ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एआईटीए ने साथ ही तोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष युगल टीम के क्वॉलिफिकेशन को लेकर अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के साथ अपना पूरा संवाद जारी किया। बोपन्ना और सानिया मिर्जा की टिप्पणियों से बनी नकारात्मक धारणा को स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए एआईटीए ने बताया कि किस तरह उन्होंने 28 जून से 16 जुलाई के बीच खेलों में प्रवेश को लेकर बोपन्ना और दिविज शरण का मामला उठाया। ईमेल में खुलासा हुआ कि दो जुलाई को एआईटीए ने आईटीएफ से स्पष्टीकरण मांगा कि वैश्विक संस्था ने कैसे अमेरिका (संयुक्त रैंकिंग 118), स्पेन (संयुक्त रैंकिंग 170) और पुर्तगाल (संयुक्त रैंकिंग 204) को पुरुष युगल में जगह दे दी जबकि उनकी संयुक्त रैंकिंग बोपन्ना और दिविज की 113 की संयुक्त रैंकिंग से कम थी। एक अन्य ईमेल में एआईटीए ने आईटीएफ से अपील की कि तोक्यो खेलों में प्रवेश के लिए बोपन्ना और दिविज की 2018 एशियाई खेलों की उपलब्धि पर गौर करे। आईटीएफ ने हालांकि 2018 में ही घोषणा कर दी थी कि एशियाई खेलों के एकल विजेताओं को ही महाद्वीपीय कोटा मिलेगा। एआईटीए ने ये ईमेल बोपन्ना के उस ट्वीट के बाद सार्वजनिक किए हैं जिसमें उन्होंने वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग पोस्ट की थी। इस वीडियो रिकॉर्डिंग में धूपर को यह कहते हुए सुना गया था कि आईटीएफ ने पुरुष युगल में बोपन्ना और सुमित नागल की प्रविष्टि स्वीकार कर ली है। धूपर को कहते हुए सुना गया कि ‘शायद कल हमें अच्छी खबर (क्वॉलिफिकेशन की) मिल जाए’। बोपन्ना ने जब स्पष्ट तौर पर पूछा कि क्या उनकी और नागल की प्रविष्टि को स्वीकार कर लिया गया है तो धूपर ने सकारात्मक जवाब दिया। बोपन्ना का कहना है कि आखिर एआईटीए ने उन्हें क्वॉलिफिकेशन की झूठी उम्मीद क्यों दी। धूपर ने कहा, ‘फोन कॉल को रिकॉर्ड करने और सार्वजनिक करने के कदम को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एआईटीए की प्रबंध समिति और आचरण समिति इस पर गौर करेगी।’ उन्होंने कहा, ‘ये दो समितियां फैसला करेंगी कि बोपन्ना के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जरूरत है या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे डर है कि संभावना बने कि हम खिलाड़ियों से सिर्फ ईमेल के जरिए बात करें जिससे कि सभी चीजें पूरी तरह स्पष्ट हों। वे फोन कॉल को रिकॉर्ड करके सार्वजनिक नहीं कर सकते।’ धूपर ने कहा, ‘अगर अन्य खेल महासंघ बोपन्ना ने जो किया उस पर ध्यान देते हैं और अपने खिलाड़ियों के साथ संवाद के तरीके में बदलाव करते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी।’ यह पूछने पर कि क्या भारत की डेविस कप टीम में चयन के लिए बोपन्ना के नाम पर विचार किया जाएगा तो धूपर ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। खिलाड़ियों से उपलब्धता के बारे में पूछने के बाद आम तौर पर चयन समिति को 15 खिलाड़ियों का नाम दिया जाता है जिसमें से पांच सदस्यीय टीम का चयन होता है। भारत को डेविस कप मुकाबले में सितंबर में फिनलैंड से उसकी सरजमीं पर भिड़ना है। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब यह सामने आया कि एआईटीए ने कहा है कि उसने दिविज का नाम वापस ले लिया है और बोपन्ना की नागल के साथ जोड़ी बनाई है जिससे कि भारत के पास पुरुष युगल में क्वॉलिफाइ करने का बेहतर मौका होगा। आईटीएफ ने नियमों का हवाला देकर कहा कि बदलाव संभव नहीं होगा और अगर भारत बोपन्ना के साथ नागल की जोड़ी बनाता है तो नई जोड़ी क्वॉलिफाइ नहीं कर पाएगी।

शिखर धवन की टीम से हुई बड़ी 'गलती', कोच राहुल द्रविड़ पर भी भड़के पूर्व क्रिकेटर July 20, 2021 at 06:15AM

डरहमभारतीय टेस्ट टीम काउंटी एकादश के खिलाफ यहां खेले जा रहे अभ्यास मैच में पूर्व दिवंगत क्रिकेटर यशपाल शर्मा के सम्मान में आर्मबैंड बांधकर उतरी, जबकि कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय सीमित ओवरों की टीम ने यशपाल को नजरअंदाज किया। यशपाल ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे मुकाबले खेले थे। वह 1983 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। यशपाल का 66 वर्ष की उम्र में गत 13 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व वाली टीम ने यशपाल के प्रति सम्मान जाहिर करने में देरी नहीं लगाई जबकि राहुल द्रविड़ के कोच वाली सीमित ओवरों की टीम ने पिछले दोनों वनडे में उन्हें नजरअंदाज किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य बलविंदर सिंह संधू इस बात से निराश हुए। संधू ने कहा, ‘यह देखना निराशाजनक है कि एक टीम आर्मबैंड पहन रही है, जबकि दूसरी टीम नजरअंदाज कर रही है। यह दोनों ही भारतीय टीम है और दोनों को इसे पहनना चाहिए था। भारतीय क्रिकेट जीवित है क्योंकि पूर्व क्रिकेटरों ने योगदान दिया है और यशपाल ने 1983 की जीत में अहम योगदान दिया था।’ यशपाल के साथी खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने भी इस बात पर निराशा जताई। आजाद ने कहा, ‘भारतीय सीमित ओवरों की टीम के स्पोर्टिंग आर्मबैंड नहीं पहनने से मैं स्तब्ध हूं। यशपाल एक महान क्रिकेटर थे। कोई इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है। मुझे सबसे आश्चर्य हुआ कि द्रविड़ जैसा शख्स के नेतृत्व वाली टीम ने ऐसा नहीं किया।’

ENGvIND: टेस्ट सीरीज से ठीक पहले चोटिल हुए कोहली, रहाणे को इंजेक्शन लगाया गया July 20, 2021 at 05:06AM

डरहमभारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली और टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को मामूली चोट के कारण काउंटी एकादश (सिलेक्ट काउंटी इलेवन) के खिलाफ मंगलवार से शुरू हुए प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम दिया गया। इस मुकाबले में विरोधी टीम की ओर से खेल रहे भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज आवेश खान का अंगूठा चोटिल हो गया। उन्हें यह चोट हनुमा विहारी के शॉट को रोकते समय लगी। मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के साथ दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को आराम दिए जाने को लेकर बीसीसीआई ने जानकारी दी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘कोहली को सोमवार की देर शाम पीठ में कुछ जकड़न महसूस हुई और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम करने की सलाह दी है।’ रहाणे को इंजेक्शन लगे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की बाएं पैर की मांसपेशियों के आसपास हल्की सूजन है। उन्हें इसका इंजेक्शन दिया गया है। वह तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम हालांकि, उनकी (रहाणे) निगरानी कर रही है और उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए वह समय पर पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।’ आवेश खान का भी अंगूठा चोटिल आवेश के चोटिल होने से भारतीय टेस्ट टीम को एक और झटका लगा। ईसीबी के काउंटी एकादश का प्रतिनिधित्व कर रहे इस गेंदबाज के अंगूठे में गंभीर चोट लगी है। आवेश का पहला स्पैल अच्छा नहीं था जब मयंक अग्रवाल ने उनके खिलाफ आसानी से बाउंड्री जड़ी। उन्होंने हालांकि दूसरे और तीसरे स्पैल में बेहतर गेंदबाजी की। लंच के बाद के सत्र के दौरान अपने तीसरे स्पैल में आवेश विहारी के शॉट को रोकते समय अंगूठा चोटिल कर बैठे, उन्हें दर्द से कराहते देखा गया और भारतीय फिजियो मैदान में आए और अंगूठे पर पट्टी बांधी गई।

ZIM vs BAN: तमीम की शतकीय पारी, बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ किया July 20, 2021 at 05:46AM

हरारेकप्तान तमीम इकबाल की 112 रन की शानदार पारी के दम पर बांग्लादेश ने मंगलवार को यहां तीसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर 49.3 ओवर में 298 रन पर ऑलआउट हो गयी। बांग्लादेश ने इसके जवाब में दो ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 302 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज तमीम ने 97 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाने के साथ पहले विकेट के लिए लिटन दास (32) के साथ 88, दूसरे विकेट के लिए शाकिब अल हसन (30) के साथ 59 और मोहम्मद मिथुन (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। एकदिवसीय क्रिकेट में यह उनका 14वां शतक है। डोनाल्ड तिरिपानो (61 रन पर दो विकेट) ने 35वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर तमीम और महमदुल्ला (शून्य) को पवेलियन भेजकर जिम्बाब्वे की मैच में वापसी कराई लेकिन नुरूल हसन (नाबाद 45) और अफिफ हुसैन (नाबाद 26) ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिला दी। इससे पहले रेगिस चकाब्वा (84), सिकंदर रजा (57) और रयान बर्ल (59) की अर्धशतकीय पारियों से जिम्बाब्वे ने 298 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजूर रहमान ने 3-3 विकेट लिये। दोनों देशों के बीच 23 जुलाई से तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी।

IND vs SL: बोल के रन आउट किया... ईशान किशन ने यूं श्रीलंकाई बल्लेबाज को किया चलता July 20, 2021 at 04:39AM

कोलंबोडेब्यू स्टार ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में कई रेकॉर्ड तोड़ा था। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को दूसरे वनडे में ईशान की धांसू विकेटकीपिंग भी देखने को मिली। उन्होंने मैच में एक कैच और एक रन आउट किया। रन आउट की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज लक्षण संदाकन को रन आउट आउट किया। दरअसल, संदाकन तेजी से रन चुराना चाहते थे, लेकिन विकेट के पीछे मुस्तैद ईशान किशन ने अंडर-आर्म गेंद थ्रो करते हुए स्टंप्स की गिल्लियां बिखेर दीं। इसके बाद वह माइक में कप्तान शिखर धवन से यह कहते हुए पाए गए कि बोल के रन आउट किया है...। वह समझ चुके थे कि संदाकन रन लेकर स्ट्राइक करुणरत्ने को देने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वह अच्छी बैटिंग कर रहे थे। इसी का फायदा ईशान ने उठाया। श्रीलंका की पारी की बात करें तो उसने चरीथ असालंका (65) और अविष्का फर्नांडो (50) की शानदार पारियों की मदद से भारत को 276 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए असालंका के 68 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 65 रन और अविष्का के 71 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन बनाए। श्रीलंका की पारी में चमीका करुणारत्ने 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 44 की पारी खेली। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए।

पीटरसन ने इस बहाने इंग्लैंड बोर्ड पर बोला धावा, भारतीय प्लेयर्स का भी किया जिक्र July 20, 2021 at 03:10AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व बैट्समैन केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) 100 गेंदों में वाले क्रिकेट फॉर्मेट के बहाने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर धावा बोला है। उन्होंने कहा कि अगर द हंड्रेड की पहले ही शुरुआत हो जाती तो इंग्लैंड आज वाइट बॉल क्रिकेट की सबसे कमाल की टीम होती। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह खेलते थे तब आईपीएल में सिर्फ 3 या 4 इंग्लिश क्रिकेटर ही खेलते थे और उन्हें प्रमुख टीम से बाहर कर दिया जाता था। 2015 का वर्ल्ड कप रहा खराबइंग्लैंड के पूर्व बैट्समैन केविन पीटरसन का ऐसा कहना है कि साल 2015 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इंग्लैंड टीम को पकिस्तान , श्रीलंका, बंग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम से हार का सामना करना पड़ा। वह वर्ल्ड कप टीम के लिए इतना खराब था कि टीम ग्रुप स्टेज को भी पार नहीं कर सकी और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। मोर्गन की कप्तानी में बदला टीम का तेवरउन्होंने इयोन मोर्गन का जिक्र करते हुए कहा- जब से इयोन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान संभाली है। तभी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम काफी ज्यादा आक्रामक हो गई है। जिसके चलते उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में अपना कमाल दिखाया और 2019 का वो वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। भारतीय खिलाड़ीयों को भी शामिल किया जाए द हंड्रेड में केविन पीटरसन चाहते है कि इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ECB ) और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ( BCCI ) मिलकर कुछ रास्ता निकाले ताकि भविष्य में भारतीय खिलाड़ी भी द हंड्रेड का हिस्सा बन सके। हालाँकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने द हंड्रेड में खेलने की इच्छा जताई है। लेकिन BCCI के रूल के मुताबिक कोई पुरुष खिलाड़ी अगर भारतीय टीम या फिर डोमेस्टिक लीग में खेलता है तो उसे विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है।

प्रैक्टिस मैच: कोहली और रहाणे को आराम, आवेश-सुंदर खेल रहे भारत के खिलाफ July 20, 2021 at 02:21AM

डरहमभारतीय टीम प्रैक्टिस मैच काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ डरहम में खेल रही है। टॉस के लिए रोहित शर्मा उतरे, क्योंकि कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनके अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। यही नहीं, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर विपक्षी टीम यानी काउंटी सिलेक्ट इलेवन की ओर से खेल रहे हैं। कोहली और रहाणे की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को शुरू हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज आवेश खान विरोधी टीम की ओर से खेल रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज को मैच खेलने का मौका देने के लिए दोनों टीमों की सहमति से ऐसा किया गया। गौरतलब है कि 1987 में पाकिस्तान के भारत दौरे के दौरान 14 साल के सचिन तेंडुलकर को ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच के दौरान इमरान खान की टीम की ओर से रिजर्व क्षेत्ररक्षक के रूप में उतारा गया था। इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाले नॉटिंघम टेस्ट में मयंक अग्रवाल के रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने की संभावना है, ऐसे में इस अभ्यास मैच में उनके प्रदर्शन पर नजरें होंगी। ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को भी इस मैच से विश्राम दिया गया है। भारतीय टीम का पिछले लगभग 10 वर्षों में यह पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला है। नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा क्वारंटीन हैं, ऐसे में लोकेश राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं। इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैंइंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज काउंटी एकादश: विल रोड्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एसपिनवेल, एथान बांबेर, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), जैक कारसन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडॉन जेम्स, जैक लिबी, क्रैग माइल्स, लियाम पैटपसन, व्हाइट जेम्स रीव और रॉब याट्स।

सात समंदर पार यशपाल शर्मा को श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम July 20, 2021 at 01:54AM

डरहमइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी आज पहला अभ्यास मैच खेल रहे हैं। इस मुकाबले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर देते हुए खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। मध्यक्रम के जुझारू बल्लेबाज माने जाने वाले यशपाल का 13 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से अचानक निधन हो गया था। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गई है। इन फोटोज में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, इस दौरान दोनों की बांह पर ब्लैक आर्म बैंड देखा जा सकता है। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री और यशपाल शर्मा 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य थे। अदम्य साहस वाले खिलाड़ी थे अपने जज्बे और समर्पण के लिए भारतीय क्रिकेट में विशिष्ट पहचान बनाने वाले पूर्व बल्लेबाज यशपाल टीम इंडिया के फर्श से अर्श तक पहुंचने के सफर के गवाह रहे थे। वह 1979 विश्व कप की उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसे श्रीलंका की टीम के खिलाफ भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि इसके चार साल बाद कपिल देव की अगुआई में उनकी मौजूदगी वाली टीम ने वेस्टइंडीज की दिग्गज टीम को हराकर खिताब जीता था। साधारण रेकॉर्ड वाला असाधारण क्रिकेटर यशपाल का 37 टेस्ट में दो शतक की मदद से 34 के करीब का औसत और 42 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30 से कम का औसत उनकी बल्लेबाजी की बानगी पेश नहीं करता। यह 1980 से 1983 के बीच टीम पर उनके प्रभाव को भी बयां नहीं करता जो उनके स्वर्णिम वर्ष थे और वह टीम के मध्यक्रम का अभिन्न हिस्सा थे। मैलकम मार्शल के बाउंसर और 145 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार की इनस्विंगर का सामना करने की बात वह गर्व से बताते थे। टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा भारत इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहती है। तभी तो आज से रिवरसाइड ग्राउंड में काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच की शुरुआत हो गई। इस तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे नहीं खेल रहे हैं। भारतीय दल की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं। आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर विपक्षी खेमे की ओर से गेंदबाजी करते नजर आए।

ICC women odi ranking: मिताली नौवीं बार बनीं नंबर एक बल्लेबाज, स्मृति मंधाना टी-20 में तीसरे नंबर पर July 20, 2021 at 12:31AM

दुबईभारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी की नवीनतम महिला एक दिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में 762 अंक के साथ एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गई जबकि बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल हैं। 16 साल से भी अधिक समय पूर्व पहली बार बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंचने के बाद मिताली नौवीं बार नंबर एक बल्लेबाज बनीं हैं। पिछली रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं। महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी करते हुए तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 में 70 रन की पारी खेली थी जो पिछले हफ्ते इस प्रारूप में उनका एकमात्र मुकाबला था। गेंदबाजों की सूची में झूलन गोस्वामी पांचवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जबकि ऑलराउंडरों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा 10वें स्थान पर हैं। मंगलवार को हुए साप्ताहिक अपडेट में वेस्टइंडीज की कप्तान टेलर को 30 अंक का नुकसान हुआ। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पांच मैचों की श्रृंखला में 3-2 से हराया। टेलर को साप्ताहित रैंकिंग के दौरान तीन मैचों में से दो में बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने 49 और 21 रन बनाए। श्रृंखला के पहले मैच में नाबाद शतक की बदौलत एक दिवसीय रैंकिंग में पिछले हफ्ते शीर्ष पर पहुंची टेलर ने आलराउंडरों की सूची में भी शीर्ष स्थान ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को गंवा दिया है। तीन मैचों में टेलर को कोई विकेट नहीं मिला जिससे वह आलराउंडरों की सूची में भी तीन स्थान नीचे खिसक गईं।

रोहित शर्मा फेवरिट शॉट खेलकर हुए आउट, जैक कार्लसन ने हवा में छलांग लगाकर लपक सुपर कैच July 20, 2021 at 01:29AM

डरहमनियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने काउंटी एकादश के खिलाफ रिवरसाइड ग्राउंड में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे। उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन वह 33 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित आउट भी हुए तो अपना फेवरिट पुल शॉट पर। लिंडन जेम्स की गेंद पर उनका धांसू कैच जैक कार्लसन ने लपका। दरअसल, 10वें ओवर की 5वीं गेद पर रोहित शर्मा ने रूम बनाया और करारा शॉट भी खेला, लेकिन गेंद हवा में ज्यादा ऊंचाई तक गई। यहां तारीफ करनी होगी कार्लसन की, जिन्होंने उल्टी तरफ काफी दूरी तय करने के बाद हवा में छलांग लगाकर कैच लपक लिया। ऐसा कैच पकड़ना आसान नहीं होता है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त से शुरू होनी है। इस सीरीज की तैयारियों को देखते हुए भारत काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहा है। इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल चोटिल हैं और उनकी जगह इस मैच के लिए मयंक अग्रवाल को ओपनिंग में मौका दिया गया है। ऋषभ पंत को कोरोना होने और ऋद्धिमान साहा के आईसोलेशन में रहने के कारण लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है। भारत ने इस मैच में दोनों लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को लिया है जबकि रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैंइंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज काउंटी एकादश : विल रोड्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एसपिनवेल, एथान बांबेर, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), जैक कारसन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडॉन जेम्स, जैक लिबी, क्रैग माइल्स, लियाम पैटपसन, व्हाइट जेम्स रीव और रॉब याट्स।

विराट कोहली क्यों नहीं खेल रहे प्रैक्टिस मैच, टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा बने कप्तान July 20, 2021 at 01:00AM

डरहमइंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहती है। तभी तो आज से रिवरसाइड ग्राउंड में काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच की शुरुआत हो गई। इस तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे नहीं खेल रहे हैं। भारतीय दल की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं। आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर विपक्षी खेमे की ओर से गेंदबाजी करते नजर आए। इंडियंस की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजीकप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल चोटिल हैं और उनकी जगह इस मैच के लिए मयंक अग्रवाल को ओपनिंग में मौका दिया गया है। ऋषभ पंत को कोरोना होने और रिद्धिमान साहा के आईसोलेशन में रहने के कारण लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है। विराट कोहली क्यों नहीं खेल रहे? भारत ने इस मैच में दोनों लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को लिया है जबकि रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी भी नहीं खेल रहे हैं। शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह अभ्यास मैच में तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे। विराट कोहली के न खेलने के बार में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन रिजर्व खिलाड़ियों को हालातों से अनुकूल बनाने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है। टीमें इस प्रकार हैं: इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज काउंटी एकादश: विल रोड्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एसपिनवेल, एथान बांबेर, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), जैक कारसन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडॉन जेम्स, जैक लिबी, क्रैग माइल्स, लियाम पैटपसन, व्हाइट जेम्स रीव और रॉब याट्स।

IND vs SL: भुवनेश्वर कुमार ने 6 वर्ष बाद फेंकी नो-बॉल, बोलिंग में नहीं दिख रही वह धार July 20, 2021 at 12:19AM

कोलंबो अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में वह रंग में नहीं दिखे। उनकी कुछ गेंदें वाइड भी थी। लेकिन उन्होंने कोई नो-बॉल नहीं फेंकी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है वह बहुत कम नो-बॉल फेंकते हैं। भुवी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में नो-बॉल फेंकी। कमाल की बात यह है कि भुवी ने करीब छह साल बाद नो-बॉल फेंकी। कोलंबो में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भुवनेश्वर अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद फेंकने आए। बल्लेबाजी वाले छोर पर मिनोद भानुका थे। भुवी का पांव पॉपिंग क्रीज से आगे था। महज एक इंच। भुवनेश्वर ने अक्टूबर 2015 के बाद पहली बार नो-बॉल फेंकी। इस बीच उन्होंने 3093 गेंदें फेंकीं। पूरे करियर में फेंकी सिर्फ 5 नो-बॉल भुवनेश्वर ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर में सिर्फ पांच नो-बॉल फेंकी है। अक्टूबर 2015 के बाद से उन्होंने अपनी दो पिछली नो-बॉल के बीच 513.3 ओवर फेंके हैं। मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस करने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं श्रीलंका ने उडाना के स्थान पर कसुन रंजीता को जगह दी है। भारत: पृथ्वी साव, शिखर धवन, ईशान किशन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंडु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लक्षण सनदाकन, कसुन रजीता

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 20, 2021 at 12:48AM

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में ODI मुकाबला चल रहा है।

मिताली राज वन-डे में फिर नंबर-1:वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर टॉप से 5वें नंबर पर फिसलीं, साउथ अफ्रीका की लिजेल ली नंबर-2 बनीं July 20, 2021 at 12:41AM

इंग्लैंड सीरीज की तैयारी:काउंटी-XI के खिलाफ टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान रोहित और मयंक आउट; राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा July 20, 2021 at 12:56AM

LIVE स्कोर: भारत ने श्रीलंका को दिए दो मौके, पांडे के बाद भुवी ने छोड़ा कैच July 19, 2021 at 11:13PM

भारत- श्रीलंका वन-डे:चोपड़ा बोले- भारतीय खिलाड़ियों ने रणतुंगा की बात को दिल पे ले लिया; रणतुंगा ने भारतीय टीम को बी टीम बताया था July 20, 2021 at 12:07AM

LIVE स्कोर और अपडेट : श्रीलंका ने टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला July 19, 2021 at 10:41PM

कोलंबो भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर: श्रीलंका ने टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला भारत ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर श्रीलंका पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली थी। सीरीज के दूसरे मैच में भारत की कोशिश सीरीज पर कब्जा करने की होगी वहीं श्रीलंका के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना जरूरी होगा। भारतीय टीम ने जिस आसानी से मैच जीता था उसके बाद मेजबान टीम के लिए वापसी करना चुनौतीपूर्ण होगा। खास तौर पर भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाना मुश्किल का है। पिच और परिस्थितियां इस पिच में भी काफी टर्न होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छ रहा। मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत एकादश पृथ्वी साव, शिखर धवन, ईशान किशन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल श्रीलंका एकादश अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डीसिल्वा, चारिथ असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), वामिंडु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, लाहिरू कुमारा।