Thursday, May 28, 2020

दर्शकों के साथ रूस में अगले महीने से शुरू होगी प्रीमियर लीग, इटली की सीरी-ए खाली स्टेडियम में 20 जून से खेली जाएगी May 28, 2020 at 07:26PM

कोरोनावायरस के बीच दुनियाभर में फुटबॉल लीग पटरी पर लौट रही हैं। रूस में दर्शकों के साथ प्रीमियर लीग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। वहीं, इटली ने भी अपनी फुटबॉल लीग सीरी-ए को 20 जून से शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी बीच इंग्लैंड की प्रीमियर लीग (ईपीएल) भी 17 जून से शुरू हो रही है।

तीन महीने बाद ईपीएल बगैर दर्शकों के खेली जाएगी। 9 मार्च को लीसेस्टर की एस्टन विला पर 4-0 की जीत के बाद ईपीएल में कोई मैच नहीं खेला जा सका था।

सभी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी
रूस अथॉरिटी के मुताबिक, महामारी के खतरे के चलते स्टेडियम की क्षमता के सिर्फ 10 प्रतिशत फैन्स को ही एंट्री दी जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम और सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं स्टेडियम में उपलब्ध रहेंगी।

‘फैन्स और खिलाड़ियों के बीच भावनात्मक लगाव’
रूसी एसोसिएशन ने कहा, ‘‘यदि सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहें, तो इतनी संख्या (10%) में फैन्स को अनुमति दी जा सकती है।’’ वहीं, डिप्टी प्रधानमंत्री दिमित्री चेर्नीशेंको ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए फैन्स का समर्थन बहुत जरूरी है। दोनों के बीच भावनात्मक लगाव होता है।’’

सीरी-ए को 9 मार्च को टाला गया था
इटली के स्पोर्ट्स मिनिस्टर विंसेंजो स्पाडाफोरा ने कहा कि यूरोप की टॉप-4 घरेलू लीग में शामिल सीरी-ए को 20 जून से शुरू किया जाएगा। 9 मार्च को कोरोनावायरस के कारण लीग को टाल दिया गया था। अब जब जर्मनी में बुंदेसलिगा शुरू हो गई है, तो यह सीरी-ए को भी पटरी पर लाने का सही समय है।

बुंदेसलिगा बगैर दर्शकों के खेली जा रही
इससे पहले 16 मई से जर्मनी की बुंदेसलिगा फुटबॉल लीग को भी शुरू कर दिया गया है। यह बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। जबकि पिछले ही महीने फ्रांस की लीग-1 को रद्द कर दिया गया। इसमें पॉइंट टेबल के आधार पर पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को विजेता घोषित किया गया। लीग के 10 मैच बाकी थे।

युवेंटस अंक तालिका में टॉप पर
सीरी-ए में अभी 12 राउंड के मैच और खेले जाने हैं। वहीं, पिछले राउंड के भी अभी 4 मैच बाकी हैं। फिलहाल, अंक तालिका में युवेंटस 63 पॉइंट के साथ टॉप पर है। युवेंटस ने अब तक सबसे ज्यादा 9 बार सीरी-ए खिताब जीता है।

ईपीएल में लिवरपूल 30 साल बाद चैम्पियन बन सकता है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईपीएल में पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। एस्टन विला और शेफील्ड यूनाइडेट और मैनेचेस्टर सिटी और आर्सेनल की बीच मुकाबला होगा। जब इंग्लिश प्रीमियर लीग को रोका गया था। तब लिवरपूल 2019 की चैम्पियन टीम मैनचेस्टर सिटी से 25 अंक आगे था। ऐसे में लिवरपूल 30 साल बाद चैम्पियन बनने की कगार पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस सीरी-ए की अंक तालिका में 63 पॉइंट के साथ टॉप पर है। युवेंटस ने अब तक सबसे ज्यादा 9 बार सीरी-ए खिताब जीता है। -फाइल फोटो

सिर्फ 2 मिनट में मीटिंग निपटाते थे धोनी: पार्थिव May 28, 2020 at 07:18PM

नई दिल्ली (Parthiv Patel) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के पहले सीजन में चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ थे। वह उन दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि (Mahnendra Singh Dhoni) की टीम मीटिंग 2 मिनट से ज्यादा लंबी नहीं होती थीं। पार्थिव ने चेन्नै के लिए 13 मैचों में 302 रन बनाए थे। इस सीजन में चेन्नै की टीम फाइनल तक पहुंची थी और वहां उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पार्थिव ने इस दौरान कई अन्य टीमों के लिए खेला है लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि धोनी की टीम मीटिंग्स का पैटर्न अभी नहीं बदला होगा। पार्थिव ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, 'टीम मीटिंग दो मिनट की हुआ करती थीं. 2008 के फाइनल में धोनी की टीम मीटिंग 2 मिनट चलती थीं और मुझे पूरा यकीन है कि 2019 में भी ऐसा ही होता होगा। धोनी हमेशा से इस बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि उन्हें अपने खिलाड़ियों से क्या चाहिए।' पार्थिव 2010 तक चेन्नै की टीम का हिस्सा रहे। वह मानते हैं कि इस दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा। इसमें महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना भी शामिल है। पार्थिव कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। इसमें अब समाप्त हो चुकी कोचि टस्कर्स केरला और डेकन चार्जर्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले हैं। 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ थे और 2018 में वे दोबारा इस टीम में लौटे।

वनडे, T20 नहीं, टेस्ट को चुनेगा यह चैंपियन खिलाड़ी May 28, 2020 at 06:55PM

लंदन के सदस्य रहे ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अगर इस सत्र में व्यस्त कार्यक्रम के बीच हर प्रारूप के लिए अलग अलग टीमों को उतारा जाता है तो वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। इंग्लैंड 45 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार कर रहा है जिनमें 18 गेंदबाजों ने पहले ही व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है। जल्द ही बल्लेबाज और विकेटकीपर भी अभ्यास शुरू कर देंगे। महामारी के कारण सत्र में देरी के बावजूद इंग्लैंड एवं (ईसीबी) अपने सभी अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने की योजना बना रहा है। इसमें वेस्टइंडीज और के खिलाफ तीन-तीन टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज शामिल हैं। खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए पर्याप्त समय देने के लिए ईसीबी टेस्ट और सीमित ओवरों के मैचों के लिए पूरी तरह से अलग अलग टीमों को उतार सकता है। वुड पिछले साल विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य थे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सीमित ओवरों के बजाय टेस्ट क्रिकेट में खेलना पसंद करेंगे। उन्होंने स्काई के क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे इंग्लैंड के लिए हर प्रारूप में खेलना पसंद है। मैं इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिए जुनूनी हूं लेकिन मैंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं अपनी यही स्थिति बनाए रखना पसंद करूंगा।’ वुड ने कहा, ‘मुझे अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था और मैं इस तरह का प्रदर्शन आगे भी बरकरार रखना चाहूंगा।’

IPL की वह हार, जिसे भुला नहीं पाएंगे कोहली! May 28, 2020 at 06:27PM

विराट कोहली (Virat Kohli) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जब भी बात होगी तो 29 मई, 2016 को खेले एक खिताबी मुकाबले की चर्चा जरूर होगी। यह मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच बेंगलुरु में आज ही के दिन खेला गया था। इस सीजन में कोहली भयंकर फॉर्म में थे। उन्होंने 16 पारियों में 4 शतकों की मदद से 973 रन बनाए थे, जो रेकॉर्ड है। हालांकि, उनकी टीम खिताबी मुकाबले में एसआरएच से हार गई थी और उसका पहला खिताब जीतने का सपना टूट गया था।

बैंगलोर और हैदराबाद, दोनों टीमों के कप्तान बेजोड़ फॉर्म में थे। इस सीजन में विराट कोहली ने सबसे अधिक 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। यह किसी भी एक सीजन में बनाया गया सबसे अधिक रन और शतक का रेकॉर्ड है। दूसरी ओर, डेविड वॉर्नर ने 17 पारियों में 9 अर्धशतकों की मदद से 848 रन बनाए थे।

मैच में टॉस डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। यह मुकाबला दोनों के लिए अहम था, क्योंकि दोनों के पास ही पहली बार चैंपियन बनने का मौका था।

सनराइजर्स हैदराबाद को शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने धांसू शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने 38 गेंदों में 69 रन ठोके तो धवन ने 25 गेंदों में 28 रन। इसके बाद युवराज सिंह ने 23 गेंदों में 38, बेन कटिंग ने 15 गेंदों में नाबाद 39 रन खेलकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 208 रनों तक पहुंचा दिया। फाइनल को देखते हुए यह स्कोर पहाड़ सरीखा दिखाई दे रहा था।

जवाब में क्रिस गेल और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए महज 10.3 ओवरों में 114 रन जोड़कर बेजोड़ शुरुआत दी। लगा यह मैच उनके लिए आसान होने वाला है। गेल ने जहां 38 गेंदों में 8 छक्के उड़ाते हुए 76 रन ठोके तो कप्तान विराट कोहली ने 35 गेंदों में 54 रनों की धांसू पारी खेली।

जब तक ये दोनों मैदान में थे, आरसीबी की बल्ले-बल्ले थी। लेकिन जैसे ही विराट 13वें ओवर में बरिंदर सरां की गेंद पर बोल्ड हुए मैच आरसीबी के हाथ से फिसल गया। 15 ओवर तक उसके 3 विकेट पर 158 रन थे, जबकि 20 ओवर के बाद 7 विकेट पर 200 रन। आखिरी में भुवनेश्वर कुमार के दो ओवर आरसीबी के लिए भारी पड़े थे।

इस तरह डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बना था, जबकि विराट की टीम को अब भी अपनी खिताबी जीत का इंतजार है।

गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर कर रहा है खेत में काम May 28, 2020 at 06:22PM

प्रतीक सिद्धार्थ, नागपुर के दिन अपने 2 एकड़ के खेत में पसीना बहाते हुए निकल जाता है। बुलधाना के सावना गांव में 22 साल का यह युवा हाथ में फावड़ा लिए पूरा दिन मेहनत करता है। अगर कोरोनावायरस के चलते सब कुछ बंद नहीं होता तो अनंत भी इस समय पटियाला में राष्ट्रीय टीम के अपने साथियों के साथ प्रैक्टिस कर रहा होता। लेकिन इस बीमारी ने सब कुछ थाम दिया है। 2019 में इंडोनेशिया में हुए प्रेजिडेंट कप में 52 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं दो महीने से अधिक वक्त से खेल में काम कर रहा हूं। जबसे मैंने जूनियर में खेलना शुरू किया तब से लेकर अब तक मैं इतना अधिक समय बॉक्सिंग रिंग से दूर नहीं रहा हूं... बॉक्सिंग जल्द शुरू होनी चाहिए।' ऐसा नहीं हैं कि इस युवा को खेत में मेहनत करने से कोई गुरेज है या वह इसे लेकर कोई शिकायत कर रहे हैं। दो भाई में छोटे अनंत करीब एक दशक से अपने परिवार को मुश्किल में देख रहे हैं। हालांकि उनके परिवार के पास एक खेत है लेकिन उससे होने वाली कमाई इतनी नहीं कि परिवार का लालन पालन हो सके। उनके माता-पिता- प्रह्लाद और कुशिवार्ता- ने खेत मजदूरों की तरह काम किया। उनका भाई ऑटो-रिक्शा चलाता है ताकि किसी तरह परिवार का गुजारा चल सके। परिवार की किस्मत तब पलटी जब अनंत ने बॉक्सिंग की दुनिया में नाम कमाना शुरू किया। अनंत, पिछले चाल से नैशनल कैंप का हिस्सा हैं। 2018 में उन्हें रेलवे में जॉब मिल गई। बॉक्सिंग के चलते अनंत काफी समय अपने गांव से दूर ही रहते हैं। अनंत कहते हैं, 'बीते चार साल में यह पहली बार है जब मैं इतना लंबा समय अपने घर पर रहा हूं।' 2019 में जापान टूर पर उन्हें क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसी साल उनकी किस्मत में एक बड़ा बदलाव भी आया। अकोला की क्रिदा प्रोबधिनी बॉक्सिंग अकादमी से शुरुआती ट्रेनिंग लेने वाले अनंत ने 2019 में ही इंडोनेशिया में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा उन्हें छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम से जीवन का सबसे अहम मंत्र सीखने को मिला, जो इस टूर का हिस्सा थीं। नजदीकी मुकाबलों में रेफरी का फैसला कभी आपके पक्ष में आता है तो कभी खिलाफ जाता है यह बॉक्सर की जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन अनंत को मालूम है कि इससे कैसे बाहर निकलना है। वह इसके लिए मैरी कॉम का शुक्रिया अदा करते हैं। वे बताते हैं 'मैरी कॉम ने मुझे बताया, 'नतीजे को आप एक ही तरीके से नियंत्रित कर सकते हो और वह है कड़ी वापसी करना और अपने विपक्षी को मात देना।'' अनंत कहते हैं कि इस राय ने रिंग और जीवन के प्रति मेरे नजरिये को बदल दिया। अनंत को याद है कि रेलवे की नौकरी ने कैसे उनकी जिंदगी को बदल दिया। उन्होंने कहा, 'जिस दिन मुझे रेलवे में नौकरी मिली मैंने अपने माता-पिता को दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने के लिए मना कर दिया। अब वे सिर्फ हमारे खेत में काम करते हैं। सिर पर टोकरी रखकर मेरे पिता गांव में सब्जियां और खेत में पैदा होने वाली अन्य चीजें बेचते हैं।' वह कहते हैं, 'पहले मेरे परिवार के पास जमीन का यह टुकड़ा था और कमाई का कोई दूसरा जरिया नहीं था।। हमारी सारी जद्दोजेहद 'दो वक्त के खाने' तक थी। लेकिन जब मुझे नौकरी मिल गई और मैं भारत के लिए खेला, अब पूरे गांव को मुझ पर गर्व है। हमें लोग पहचानते हैं। लोग मेरे माता-पिता को इज्जत से पेश आते हैं।' अनंत के माता-पिता चाहते थे कि उनके बच्चों की अच्छी नौकरी लग जाए लेकिन पैसों की कमी के कारण वह बड़े बेटे को कॉलेज नहीं भेज पाए। अनंत कहते हैं, 'मेरे पिता चाहते थे कि मेरे सरकारी नौकरी लग जाए। चूंकि मैं खेल में काफी ऐक्टिव था तो मेरे कस्बे के एक स्पोर्ट्स टीचर ने 2008 में मेरे माता-पिता को मुझे अकोला की बॉक्सिंग अकादमी भेजने की सलाह दी।' उनके माता-पिता राजी हो गए। अनंत 11 साल अकादमी में रहे। उनके इस फैसले को अनंत ने अपनी मेहनत से सही साबित किया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर के पिता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, दो सुरक्षा गार्ड समेत 7 लोग संक्रमित पाए गए May 28, 2020 at 05:27PM

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के पिता का कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके अलावा घर और ऑफिस के 6 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद से नरिंदर ने खुद को 17 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रखा है।

नरिंदर ने बताया कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है। लेकिन उनके नई दिल्ली और फरीदाबाद के ऑफिस में भी एक-एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सुरक्षा गार्ड भी संक्रमित
आईओए अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मेरे पिता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें बत्रा अस्पताल में कोविड के लिए बनाए गए वार्ड में 25 मई को भर्ती कराया है। पिता की देखभाल करने वाले दो कर्मचारी और दो सुरक्षा गार्ड संक्रमित पाए गए हैं।’’

घर पर पिता समेत 5 का टेस्ट पॉजिटिव
नरिंदर ने कहा, ‘‘परिवार में 5 सदस्य हैं। यभी यहीं रहते हैं। साथ ही घर में काम करने वाले 13 स्टाफ हमारे घर में ही स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं। हमने सभी का टेस्ट कराया, जिसमें 5 लोगों के अलावा सभी का टेस्ट निगेटिव आया है।’’ ऑफिस के दो स्टाफ समेत कुल 7 संक्रमित पाए गए हैं।

3 या 4 जून के आस-पास फिर कोरोना टेस्ट होगा
उन्होंने कहा, ‘‘हम 3 या 4 जून के आस-पास एक बार फिर सभी का कोरोना टेस्ट कराएंगे। तब तक हम अपने आप को 17 दिनों के लिए क्वारैंटाइन कर रहे हैं। दोनों ऑफिस को बंद कर दिया गया है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा- घर में पिता और 4 कर्मचारियों के अलावा दो ऑफिस में 1-1 स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। -फाइल फोटो

विदेशी खिलाड़ियों के साथ अक्टूबर-नवंबर में कराया जा सकता है आईपीएल: बीसीसीआई काउंसलर May 28, 2020 at 04:25PM

बीसीसीआई के काउंसलर प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल हो सकता है। बीसीसीआई इसके आयोजन की पूरी कोशिश में है। दरअसल, कोरोना के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

प्रभतेज ने कहा, ‘आईपीएल के होने से न केवल टीम और खिलाड़ियों को फायदा होगा, बल्कि रेवेन्यू का बड़ा नुकसान होने से भी बचेगा। हर साल की तरह इस साल भी अगर आईपीएल होता है तो भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी मुकाबले के लिए उतरेंगे।’

विदेशी खिलाड़ी भी आ सकेंगे
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोरोना के कारण स्थिति सामान्य नहीं होती है और अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल होता है तो उस स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों के आने को लेकर कोई न कोई निर्णय लिया जाएगा।

सरकार की अनुमति का इंतजार
प्रभतेज ने बताया, ‘‘खेल को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए कई स्तर पर प्लानिंग चल रही है, लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है। सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही दोबारा टूर्नामेंट शुरू हो पाएगा। हम कोरोना की स्थिति सामान्य होने और सरकार की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पैसा जारी करने में थोड़ा समय लग रहा है। लेकिन धीरे-धीरे कर खिलाड़ियों का बकाया पैसा जारी कर दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का यह 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, जिसे अनिश्चितकाल के टाल दिया गया। पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच होना है। -फाइल फोटो

प्रवासी मजदूरों के लिए सहवाग की 'घर से सेवा' May 28, 2020 at 04:38PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 'घर से सेवा' अभियान शुरू किया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ काल में लॉकडाउन जारी है और प्रवासी मजदूर घर लौटने को मजबूर हैं तो सहवाग उनकी लगातार मदद कर रहे हैं। इस बार उन्होंने मां कृष्णा सहवाग, वाइफ आरती और बच्चों (आर्यवीर और वेदांत) के साथ मिलकर खाना बनाया और पैक किया।

सहवाग ने ट्विटर पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लोगों से इस काम में सहयोग करने की अपील भी की है। उन्होंने लिखा- अपने खुद के घरों में आराम से खाना पकाना और पैक करने की संतुष्टि और @udayfoundation अद्भुत लोगों पर विश्वास करना, जिन्होंने इसे प्रवासी मजदूरों को वितरित किया, #GharSeSewa की सुंदरता है। यदि आप 100 लोगों के लिए भोजन सेवा की पेशकश करना चाहते हैं तो कृपया @SehwagFoundatn पर डीएम करें।

तस्वीरों में सहवाग की फैमिली खाना पैक करते दिखाई दे रही है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों की तस्वीरों को भी शेयर किया है। उल्लेखनीय है कि वीरेंदर सहवाग और उनकी फाउंडेशन हमेशा ही लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती है।

बता दें कि सहवाग ने इससे पहले वीडियो शेयर करते हुए लोगों से प्रवासी मजदूरों की मदद की अपील की थी। उस समय से उनकी फाउंडेशन लोगों की मदद में लगातार काम कार रहा है।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">The satisfaction of cooking and packing food from the comfort of your own homes and courtsey the wonderful people at <a href="https://twitter.com/udayfoundation?ref_src=twsrc%5Etfw">@udayfoundation</a> distributing it to migrant labourers is the beauty of <a href="https://twitter.com/hashtag/GharSeSewa?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#GharSeSewa</a> .If you would like to offer food seva for 100 people please DM to <a href="https://twitter.com/SehwagFoundatn?ref_src=twsrc%5Etfw">@SehwagFoundatn</a> <a href="https://t.co/Aar4INi64J">pic.twitter.com/Aar4INi64J</a></p>&mdash; Virender Sehwag (@virendersehwag) <a href="https://twitter.com/virendersehwag/status/1266009006079787010?ref_src=twsrc%5Etfw">May 28, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

दुनियाभर के खिलाड़ियों की पहली पसंद लीग, विराट ने टी-20 इंटरनेशनल से ज्यादा आईपीएल मैच खेले May 28, 2020 at 03:26PM

टी-20 लीग इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा बन गया है। फुटबॉल और बास्केटबॉल की तर्ज पर क्रिकेट भी बढ़ रहा है। खिलाड़ी लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2010 से 82 इंटरनेशनल टी-20 खेले हैं, इस दौरान टीम ने 109 मैच खेले। आईपीएल में कोहली ने 2008 से 177 मैच खेले हैं। जबकि टीम ने 181 मैच खेले।

बीसीसीआई को इंटरनेशनल क्रिकेट से जितना रेवेन्यू मिलता है, उसका दोगुना रेवेन्यू हर साल आईपीएल से मिल जाता है। भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज कम होंगी।

आईपीएल में टीमें बढ़ेंगी
क्रिकेट में बीसीसीआई दुनिया के अन्य बोर्ड पर भारी है। 2023 से आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ाई जानी है। ऐसे में भारत के अन्य टीमों के साथ होने वाले मैच कम हो जाएंगे। इससे उन देशों के रेवेन्यू पर असर होगा। ऐसे में सभी देश लीग के आयोजन से रेवेन्यू बढ़ाने की तैयारी कर रहे।

कमिंस को आईपीएल में 4 गुना ज्यादा पैसे मिले
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 2019 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत 4 करोड़ 17 लाख मिले। टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज ने 2019 में 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इसके उन्हें लगभग 8 लाख मिले। ऐसे में उन्हें कुल 4.25 करोड़ की राशि मिली।

यदि आईपीएल की बात की जाए तो 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 15.15 करोड़ रुपए में खरीदा है। उन्हें लीग में 14 से 17 मैच खेलने पड़ेंगे। यानी औसत एक मैच के लगभग 1 करोड़ रुपए।

कोरोना के कारण खर्च बढ़ेगा, इसलिए टीमें इंटरनेशनल सीरीज कम खेलेंगी
इंटरनेशनल सीरीज का खर्च बढ़ेगा। इसमें वेन्यू को बायो-सिक्योर बनाना, चार्टर्ड प्लेन और टीमों को क्वारेंटाइन करना शामिल है। रेवेन्यू कम आएगा। वेस्टइंडीज बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने कहा कि न्यूजीलैंड में हमें तीन टी20 और तीन वनडे खेलने हैं। बढ़े खर्च के कारण यह संभव नहीं।

वहीं, लीग पर दबाव कम होगा। इसमें विदेशी खिलाड़ी कम होते हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग ने कहा है कि वे बिना विदेशी खिलाड़ियों के भी लीग कराने को तैयार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के एक मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बेंगलुरु के कैप्टन विराट कोहली। कोहली ने आईपीएल में अब तक 177 मैच खेले।

99 दिन बाद 17 जून को इंग्लिश प्रीमियर लीग शुरू होगी, पहले दिन मैनेचेस्टर यूनाइडेट और आर्सेनल का मैच होगा May 28, 2020 at 02:04PM

इंग्लिश प्रीमियर लीग के फैंस के लिए अच्छी खबर है। 17 जून से लीग शुरू होने जा रही है। 9 मार्च को लीसेस्टर की एस्टन विला पर 4-0 की जीत के बाद ईपीएल में कोई मैच नहीं खेला जा सका था। 99 दिन बाद लीग दोबारा शुरू होगी। गुरुवार को ब्रिटिश मीडिया ने यह जानकारी दी।

लीग के शीर्ष क्लबों की बुधवार को बैठक हुई थी। इसमें टीम ट्रेनिंग के पक्ष में सभी क्लबों ने मतदान किया। गुरुवार को भी क्लबों के बीच लीग को दोबारा शुरू करने और ब्रॉडकास्ट के मामले पर चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। एक में एस्टन विला और शेफील्ड यूनाइडेट और दूसरे में मैनेचेस्टर सिटी का आर्सेनल से मुकाबला होगा।

अब तक प्रीमियर लीग में 12 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से जुड़े सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर, जर्मनी में बुंदेसलीगा इसी महीने शुरू हुई है। वहीं स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के भी 11 जून से शुरू होने की संभावना है। जब इंग्लिश प्रीमियर लीग को रोका गया था। तब लिवरपूल 2019 की चैम्पियन टीम मैनचेस्टर सिटी से 25 अंक आगे था। ऐसे में लिवरपूल 30 साल बाद चैम्पियन बनने की कगार पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को भी क्लबों के बीच लीग को दोबारा शुरू करने और ब्रॉडकास्ट के मामले पर चर्चा हुई। -फाइल फोटो

Covid-19: EPL क्लबों में चार नए मामले सामने आए May 28, 2020 at 12:04AM

लंदनइंग्लिश प्रीमियर लीग के तीन क्लबों में चार लोगों को कोरोना वायरस के ताजा परीक्षणों के बाद संक्रमित पाया गया है। प्रीमियर लीग ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को विभिन्न क्लबों के 1008 खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया। जिन खिलाड़ियों या क्लब स्टाफ को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया है उन्हें सात दिन के लिए अलग थलग कर दिया गया है। इन चार नए मामलों के सामने आने के बाद इस महीने के शुरू से किए गए कुल 2752 परीक्षणों में से केवल 12 मामले पॉजीटिव आए हैं। पिछले सप्ताह बोर्नमाउथ का एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया था। चिकित्सा गोपनीयता की शर्तों के कारण इस खिलाड़ी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी। प्रीमियर लीग क्लबों ने बुधवार को समूह में अभ्यास के पक्ष में मतदान किया था जो लीग को जून में शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सबसे कम समय में 100 वनडे विकेट लेने वाले मुश्ताक इंटरनेशनल प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम के हेड बने, युवाओं को तराशेंगे May 28, 2020 at 12:17AM

सबसे कम समय में( 1 साल 225 दिन) में 100 वनडे विकेट लेने वाले पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक अबपाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर तैयार करेंगे। उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंटरनेशनल प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम का हेड बनाया है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच ग्रांट ब्रैडबर्न को हाई परफॉर्मेंस कोचिंग का हेड नियुक्त किया गया है।

ब्रैडबर्न सभी हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर की जिम्मेदारी संभालेंगे।न्यूजीलैंड के पूर्वस्पिनर ब्रैडबर्न 2018 में पाकिस्तान के फील्डिंग कोच बने थे। इससे पहले वे स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं। रिटायरमेंट से पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 7 टेस्ट और 11 वनडे खेले थे।

मुश्ताक इंग्लैंड के स्पिन बॉलिंग कोच रहे

मुश्ताक इससे पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ बतौर कंसल्टेंट काम कर चुके हैं।

नई जिम्मेदारी संभालने को लेकर उत्साहित: मुश्ताक

पीसीबी द्वारा युवा खिलाड़ियों को तराशने की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने कहा- देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है। मैं इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए उत्साहित हूं। मेरी कोशिश होगी कि युवा और टैलेंटेड खिलाड़ियों के हुनर को और तराश सकूं।

उन्होंने आगे कहा- मुझे पक्का विश्वास है कि मेरे पास जितना भी अनुभव और खेल का ज्ञान है। उसे में हाई परफॉर्मेंस सेंटर की बेहतरी में इस्तेमाल कर पाऊंगा। इससे पीसीबी को देश में खेल का स्तर ऊंचा करने में मदद मिलेगी।

एक कैलेंडर ईयर में रिकॉर्ड 65 वनडे विकेट लिए थे

सकलैन ने 1995 में टेस्ट डेब्यू किया था। अगले ही साल उन्होंने वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 65 विकेट लिए थे। वे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 53 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

अफगानिस्तान के राशिद खान ने सबसे कम 44 मैचों में 100 वनडे विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, उन्हें भी यहां तक पहुंचने में 2 साल 158 दिन लगे।मुश्ताक ने 49 टेस्ट में 208 और 169 वनडे में 288 विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक वनडे इतिहास में सबसे कम समय (1 साल 225 दिन) में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। - फाइल

वर्ल्ड फेडरेशन ने 5 महीने में 22 टूर्नामेंट का कैलेंडर बदला, अब ओलिंपिक कोटा के लिए 2021 में होने वाली टूर्नामेंट्स के पॉइंट ही मान्य May 27, 2020 at 11:37PM

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने आलोचना के बाद अपने इस साल के कैलेंडर को रद्द कर दिया है। अब टोक्यो ओलिंपिक के कोटा के लिए 2021 में होने वाली प्रतियोगिताओं के पॉइंट्स को ही आधार माना जाएगा। साथ ही मौजूदा रैकिंग को भी बरकरार रखा जाएगा।

बीडब्ल्यूएफ ने कुछ दिन पहले इस साल का कैलेंडर जारी किया था। इसके मुताबिक अगस्त से दिसंबर के बीच 5 महीने में 22 टूर्नामेंट करवाए जाने थे। इनके पॉइंट को भी ओलिंपिक के क्वालिफिकेशन के लिए रैकिंग बनाते समय शामिल किया जाना था।

2021 का सीजन पहले 17 हफ्ते में पूरा किया जाएगा
कोरोनावायरस के कारण टाले या रद्द किए गए टूर्नामेंट्स को 2021 के पहले 17 हफ्ते में ही पूरा कराए जाने का फैसला किया है। मलेशिया ओपन सुपर 750 और इंडिया ओपन दोनों जो पहले रद्द कर दिए थे। इस साल के अंत में आयोजित किए जाएंगे और इनके पॉइंट को भी जोड़ा जाएगा।

पीवी सिंधु और साई प्रणीत कर चुके थे क्वॉलिफाई
भारतीय खिलाड़ियों में पीवी सिंधु, साई प्रणीत ने सिंगल्स में, जबकि चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी पहले ही ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। इन्होंने पॉइंट्स के आधार पर टॉप-16 में स्थान बनाकर खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी।

भारतीय खिलाड़ियों ने कैलेंडर की थी आलोचना
भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल, पी कश्यप, बी साई प्रणीत समेत अन्य खिलाड़ियों ने कैलेंडर की आलोचना की। कश्यप ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच प्रैक्टिस का समय नहीं है और बीडब्ल्यूएफ ने 5 महीनों में 22 टूर्नामेंटों की घोषणा कर दी। इस पर एचएस प्रणॉय ने कहा, ‘‘इसे और बढ़ा सकते थे और इसके बजाय 25 कर सकते थे। अच्छा काम।

5 महीने बिना रुके यात्रा करना जोखिम भरा है: सायना
सायना ने कहा था, ‘‘टेनिस के पास अक्टूबर तक किसी भी तरह के कार्यक्रम की योजना नहीं है। 5 महीने तक बिना रुके यात्रा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का क्या हुआ?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय खिलाड़ियों में पीवी सिंधु और साई प्रणीत ने सिंगल्स में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इन्होंने पॉइंट्स के आधार पर टॉप-16 में स्थान बनाकर खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। -फाइल फोटो

क्या इस साल होगा वर्ल्ड कप, क्या है मोर्गन की राय May 27, 2020 at 10:20PM

लंदन इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को लगता है कि टी20 विश्व कप इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाएगा क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया (T20 ) अपने देश में कोरोना वायरस के दूसरी बार फैलने के जोखिम को लेकर चिंतित रहेगा। ऑस्ट्रेलिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। यह देश यात्रा प्रतिबंधों और अपनी सीमाओं को सील करने के कारण इस वायरस को फैलने से रोकने में काफी हद तक सफल रहा है। ‘प्रेस एसोसिएशन’ के अनुसार मोर्गन ने कहा, ‘अगर यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो मुझे हैरानी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से महामारी से निबटा है उसे देखकर मैं यह सब कह रहा हूं। उन्होंने काफी पहले सीमाएं बंद कर दी थी। वहां दुनिया के बाकी देशों की तुलना में सीमित संख्या में मामले सामने आए और कम लोगों की मौत हुई।’ ऑस्ट्रेलिया में लगभग 7100 मामले () ही सामने आए हैं जिनमें से 6500 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 103 की मौत हुई है। मोर्गन ने कहा, ‘उनकी सबसे बड़ी चिंता यह होगी कि एक छोटे से कदम से कई ‘पॉजीटिव’ मामले सामने आ सकते हैं। उनको यह पता नहीं होगा कि अगर वायरस का फिर से प्रकोप होता है तो प्रतिरोधक क्षमता कैसी होगी।’ मोर्गन ने कहा कि टीमें दुनिया भर के देशों से वहां खेलने के लिए पहुंचेंगी और ऐसे में दूसरी बार कोविड-19 के प्रकोप की आशंका बन रहेगी। उन्होंने कहा, ‘विभिन्न मैच स्थलों पर 16 टीमों से खतरे की संभावना बनी रहेगी। हो सकता है कि कुछ मामले ही आएं लेकिन जब आप इस पर गौर करते हो कि यह कितनी तेजी से फैलता है तो इससे विश्व कप खेलने की संभावना कम हो जाती है।’

कोरोना: शतरंज की बाजी सजी, बाकी की हालत खराब May 27, 2020 at 11:49PM

चेन्नैऐसे समय में जब कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं, तो शतरंज एक ऐसा खेल है जो ‘टेक्नालॉजी’ की बदौलत आयोजित हो रहा है और ऑनलाइन टूर्नमेंट ने खिलाड़ियों को व्यस्त रखा हुआ है। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शतरंज टूर्नमेंट की संख्या में बढ़ाोतरी हुइई है। हाल में ऑनलाइन नेशन्स कप के बाद फिडे (विश्व शतरंज महासंघ) अध्यक्ष अर्काडे दवोरकोविच ने कहा कि शतरंज टूर्नमेंट ऑनलाइन खेले जा रहे हैं जिससे इस खेल को मदद मिलेगी। शीर्ष खिलाड़ियों ने नियमित रूप से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जबकि उदीयमान खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा मौका था। कुछ खिलाड़ियों ने तो कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए कोष भी इकट्ठा किया। टूर्नमेंट ऑनलाइन मंच (शतरंज डॉट कॉम और लिचेस डॉट ओआरजी) पर आयोजित किए गए। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा था कि शतरंज ने ऑनलाइन टूर्नमेंट आयोजित कर इस वैश्विक संकट के दौरान काफी अच्छी तरह तालमेल बिठाया है। कई भारतीय ग्रैंडमास्टर खिलाड़ियों ने कहा कि ऑनलाइन टूर्नमेंट ने उन्हें व्यस्त रखा। ग्रैंडमास्टर बी अधिबान और महिला ग्रैंडमास्टर डी हरिका ने कहा कि ऑनलाइन शतरंज लॉकडाउन के दौरान काफी मददगार थे क्योंकि इससे वे खेल से संपर्क में रहने में सफल रहे। अधिबान ने कहा, ‘मुझे ऑनलाइन शतरंज खेलना पसंद है क्योंकि मैं इससे काफी रिलैक्स महसूस करता हूं और आप इसमें काफी तेज हो सकते हो।’ हरिका ने कहा, ‘जब आप लॉकडाउन में हो तो ऐसे समय में यह काफी अच्छा है।’ अंतरराष्ट्रीय मास्टर और शतरंज डॉट कॉम के भारत के निदेशक राकेश कुलकर्णी ने कहा कि ऑनलइान टूर्नमेंट आयोजित करना काफी अलग चुनौती थी क्योंकि इसमें सही मैच सुनिश्चित करने की जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘वेबसाइट/मंच ने तकनीकी पहलुओं का ध्यान रखा। इसलिए जोड़ियों, नतीजों और तालिका में स्थान में कोई चूक नहीं होती। अंपायर की जरूरत भी नहीं होती। लेकिन चुनौती सही मैच सुनिश्चित करने और यह देखने की थी, कोई धोखाधड़ी नहीं हो। नकद पुरस्कार राशि वाले टूर्नमेंट में कम्प्यूटर धोखाधड़ी से बचने के लिए ‘चेकिंग’ करनी पड़ी।’

पाक क्रिकेट में ब्रैडबर्न और मुश्ताक को बड़ी जिम्मेदारी May 27, 2020 at 11:10PM

लाहौरपाकिस्तान के क्षेत्ररक्षण कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और महान स्पिनर को गुरुवार को क्रमश: पीसीबी के हाई परफॉरमेंस कोचिंग प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास प्रमुख नियुक्त किया गया। (पीसीबी) ने यहां अपनी मुख्य ट्रेनिंग सुविधा को पुनर्गठित करने के तहत ये नियुक्तियां कीं। इन दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों के अलावा आसेर मलिक को हाई परफॉरमेंस परिचालन मैनेजर नियुक्त किया गया। मुश्ताक ने कहा, ‘पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है, मैं खुश हूं कि मुझे युवा क्रिकेटरों के साथ काम करने का मौका दिया गया है। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं अपनी जानकारी और अनुभव युवा खिलाड़ियों को बांटने में सफल रहूंगा।’ पीसीबी जल्द ही राष्ट्रीय टीम के लिए ब्रैडबर्न की जगह किसी को नियुक्त करने की घोषणा करेगा।

कुंबले और लक्ष्मण को इस साल IPL की उम्मीद May 27, 2020 at 09:35PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच (Anil Kumble) को उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होगा और उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते दर्शकों के बिना इस लीग के आयोजन का भी समर्थन किया। यह अभी आधिकारिक नहीं है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर (IPL in October) में करना चाहता है। कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नमेंट अभी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘हां हम इस साल आईपीएल के आयोजन के प्रति आशान्वित हैं लेकिन इसके लिये हमें कार्यक्रम को काफी व्यस्त करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन करते हैं तो फिर इन्हें तीन या चार स्थलों पर आयोजित किया जा सकता है। इसके आयोजन की अब भी संभावना है। हम सभी आशावादी हैं।’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज (VVS Laxman) ने कहा कि आईपीएल से जुड़े हितधारक मैचों का आयोजन उन शहरों में कर सकते हैं जहां कई स्टेडियम है। इससे खिलाड़ियों को कम यात्राएं करनी पड़ेंगी। लक्ष्मण ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस साल आईपीएल आयोजन की संभावना है। आपको ऐसे एक स्थल की पहचान करनी होगी जहां तीन या चार मैदान हों क्योंकि यात्रा करना भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आप यह नहीं जानते कि हवाई अड्डे पर कौन कहां जा रहा है इसलिए मुझे विश्वास है कि फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई इस पर गौर करेंगे।’

गर्ग ने की द्रविड़ के इस फैसले की तारीफ May 27, 2020 at 10:13PM

नई दिल्ली भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने और बीसीसीआई की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत-ए और अंडर-19 टीम के विदेश दौरे करवाने और का फैसला बहुत अच्छा है। गर्ग ने इसके लिए शुरुआती कदम उठाने के लिए राहुल द्रविड़ की प्रशंसा की। हेलो ऐप के लाइव कार्यक्रम में इस उभरते हुए क्रिकेटर ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोहली क्रीज पर काफी सहजता से खेलते हैं। उन्होंने कहा कि क्रीज का अच्छा इस्तेमाल और बेहतरीन फुटवर्क किसी खिलाड़ी की कामयाबी की बड़ी वजह बन सकते हैं। प्रियम ने इस दौरान अपने गली क्रिकेट की यादों को भी ताजा किया। उन्होंने कहा वह अब भी वन टिप कैच (एक टप्पा लगने के बाद एक हाथ के गेंद को पकड़ने पर बल्लेबाज को आउट माना जाता है) के मैच खेल रहे हैं। उन्होंने गली क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर भी बताया जो 85 रन है। प्रियम ने बताया कि वह पहली बार बेंगलुरु में द्रविड़ से मिले थे। उन्होंने बताया ' मैं राहुल द्रविड़ सर से पहली बार बेंगलुरु के एक होटल में मिला। वही हमारी पहली मीटिंग थी। राहुल सर ने मुझे प्रैक्टिस के बारे में बताया। जब मैं नेट में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहा था तो उन्होंने मुझे बुलाकर कहा ताकत नहीं टाइमिंग का इस्तेमाल करो।' गर्ग ने कहा कि वह पिछले चार साल से द्रविड़ के साथ हैं। उन्होंने कहा कि द्रविड़ हमेशा पूरा सपॉर्ट करते हैं और उन्होंने कभी इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं।

स्पैनिश फुटबॉल महासंघ ने ला लिगा के हर दिन आयोजन की अनुमति दी May 27, 2020 at 10:56PM

मैड्रिड महासंघ (आरएफईएफ) ने लीग के कार्यक्रम पर नियंत्रण को लेकर फैसला अपने पक्ष में आने के बाद ला लिगा को सत्र की बहाली पर प्रत्येक दिन मैचों के आयोजन की अनुमति दी। स्पैनिश लीग ने पिछले साल इस सत्र के लिए सोमवार और शुक्रवार को भी मैचों के आयोजन का फैसला किया था जिसके बाद से ही उसकी स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के साथ ठनी हुई थी। फुटबॉल महासंघ ने कहा था कि यह फैसला फुटबॉल प्रेमियों के अनुकूल नहीं है। दूसरी तरफ ला लिगा ने महासंघ पर टेलीविजन अधिकारों का बड़ा हिस्सा लेने का आरोप लगाया और वह अदालत में चला गया। पिछले साल अगस्त में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अदालत ने शुक्रवार को मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी लेकिन सोमवार को नहीं दी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई बुधवार को पूरी हुई जिसमें फैसला फुटबॉल महासंघ के पक्ष में गया। मैड्रिड के जज आंद्रियास सांचेज ने जो फैसला दिया है उससे महासंघ को शनिवार और रविवार को छोड़कर किसी भी अन्य दिन लीग के मैचों का आयोजन रोकने का अधिकार मिल गया। स्पैनिश फुटबॉल महासंघ ने कहा कि इस फैसले से वह संतुष्ट है लेकिन उसने कहा कि वह सद्भावना के तौर पर कोरोना वायरस से प्रभावित चैंपियनशिप के बाकी बचे सत्र में हर दिन मैचों के आयोजन की अनुमति देगा। महासंघ ने कहा कि वह चाहता कि वर्तमान सत्र बिना किसी परेशानी के समाप्त हो।

ट्विटर पर ट्रेंड हुई धोनी के रिटायरमेंट की खबरें, साक्षी ने कहा- यह अफवाह, लॉकडाउन लोगों का मानसिक संतुलन खराब हो गया May 27, 2020 at 09:53PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरें शांत होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार रात को तो ट्विटर पर धोनी के रिटायरमेंट की खबरें ट्रेंड होने लगीं। #DhoniRetiers टॉप ट्रेंड में गया था। इसके बाद धोनी की पत्नी साक्षी सामने आईं और उन्होंने ट्वीट कर इन खबरों को अफवाह करार दिया।

साक्षी ने थोड़ी देर बाद ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। इसकी वजह सामने नहीं आई। साक्षी के ट्वीट हटाने से अब धोनी के संन्यास को लेकर सस्पेंस और भी बढ़ गया है।

ट्वीट करने वालों अपना काम करो: साक्षी

साक्षी ने लिखा, ‘‘यह सभी खबरें सिर्फ अफवाह हैं। मुझे लगता है कि लॉकडाउन ने लोगों का मानसिक संतुलन खराब कर दिया है। #DhoniRetires के साथ ट्वीट करने वालों अपना काम करो।’’

एक साल से क्रिकेट से दूर हैं धोनी

धोनी करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने पिछला मैच जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी थी। टूर्नामेंट के बाद धोनी छुट्टी पर चले गए। उम्मीद जताई जा रही थी कि आईपीएल से धोनी वापसी करेंगे, लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए टल गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर हैं। वे पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ छुट्टी पर चले गए थे। -फाइल फोटो

रोहित ने उतारी चहल की नकल, वीडियो वायरल May 27, 2020 at 09:09PM

नई दिल्लीकप्तान विराट कोहली और लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा जैसे सीनियर भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर हमेशा युजवेंद्र चहल रहते हैं। वे अक्सर इस करिश्माई गेंदबाज का मजाक बनाते रहते हैं। हालांकि, इस मामले में चहल भी कुछ कम नहीं हैं। इस बार रोहित शर्मा ने चहल को छोटा भाई बताते हुए उनकी फील्डिंग का मजाक उड़ाया है। यही नहीं, उन्होंने उनकी नकल भी उतारी। इस्टाग्राम पर रोहित शर्मा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- यह मेरा छोटा भाई युजवेंद्र चहल हैं। वह फील्डिंग के दौरान ऐसे ही होते हैं (कूदते रहते हैं)। वीडियो में रोहित शर्मा जंपिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले एक लाइव चैट के दौरान युजवेंद्र चहल के सामने ही विराट कोहली ने उनका मजाक बनाया था। हालांकि, अच्छी बात यह है कि भारतीय क्रिकेटरों में अच्छी ट्यूनिंग है और सभी इसे फनी अंदाज में लेते हैं। उल्लेखनीय है कि युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह बहन और पिता के साथ अक्सर वीडियोज इंस्टा पर पोस्ट करते रहते हैं। यही नहीं, टीम इंडिया के लिए उनकी 'चहल टीवी' भी है, जिसमें यह स्पिनर साथी खिलाड़ियों का फनी इंटरव्यू करता रहता है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन जारी है। इस वजह से भारतीय क्रिकेटर अपने-अपने घर पर रह रहे हैं। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी और छूट मिलेगी वे सभी को एंटरटेन करने के लिए एक बार फिर मैदान में नजर आएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज May 27, 2020 at 08:41PM

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें स्पिनर्स का दबदबा दिखाई देता है। इसकी वजह स्पिनर्स का लंबा करियर और ज्यादा गेंदबाजी करना भी हो सकता है।

अपने करियर के शुरुआती दौर में हेराथ मुरली के साए में रहे। मुरली के संन्यास के बाद वह श्रीलंका गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बने। हेराथ झोलीभर विकेट लेते थे। उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 34 बार पारी में पांच विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने 9 बार मैच में 10 विकेट लिए। बाएं हाथ के इस स्पिनर के नाम 433 टेस्ट विकेट हैं।

टॉप पांच में इकलौते तेज गेंदबाज हैं न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली। 70 और 80 के दशक में अपनी तेज रफ्तार और सटीकता से उन्होंने दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया। हे़डली ने अपने करियर में 86 टेस्ट मैच खेले और 36 बार पारी में पांच विकेट लिए। इस लिहाज से देखें तो यह बहुत बड़ी उपलब्ध है। हेडली ने अपने करियर में 431 विकेट लिए।

भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाज। अनिल कुंबले ने अपने 18 साल के करियर में भारत को कई टेस्ट मैच जितवाए। उनकी गेंदों में टर्न नहीं होता था लेकिन वह किसी भी बल्लेबाजी क्रम को अपने सटीकता और विविधता से परेशान कर सकते थे। वह कड़ी मेहनत करते थे और लगातार विपक्षी टीम पर हमलावर रहते थे। कुंलबले ने 132 टेस्ट मैचों में 35 बार पारी में पांच विकेट लिए। उनके नाम पारी में 10 विकेट लेने का कीर्तिमान भी है। वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बोलर हैं। उन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में ऐसा किया था। उनसे पहले सिर्फ इंग्लैंड के जिम लेकर ऐसा कर पाए हैं। कुंबले ने 8 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए।

मुरली अगर ऑफ स्पिनर के महारती थे तो शेन वॉर्न लेग स्पिनर के बादशाह। दोनों दिग्गज एक ही दौर में खेले। दोनों के बीच एक अलग ही प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती। दोनों अपनी-अपनी विधा में सर्वश्रेष्ठ थे। कोई मुरली को बेस्ट कहता क्योंकि उनके नंबर्स सबसे ज्यादा हैं तो कोई वॉर्न को इस आधार पर बेस्ट कहता क्योंकि उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट ऐसी पिचों पर खेला जो स्पिनर्स के लिए मुफीद नहीं थे। वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए। उन्होंने पारी में 37 बार पांच विकेट लिए। उन्होंने 10 बार मैच में 10 विकेट भी लिए।

दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। मुरलीधरन ने 18 साल लंबे अपने करियर में 133 टेस्ट मैच खेले और 800 विकेट लिए। भारतीय उपमहाद्वीप की टर्न लेती विकेटों से लेकर दुनिया के उछालभरी व तेज व सीम बोलिंग की पिचों पर भी मुरली की तान पर दुनिया के बल्लेबाज थिरके। मुरली के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने का भी रेकॉर्ड है। उन्होंने 67 बार ऐसा किया है। इसके अलावा 22 बार मैच में 10 विकेट भी लिए।

अब रोम में ही होगी रोम डायमंड लीग, यहां दिखेगा रोमांच May 27, 2020 at 08:36PM

रोमयूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के कारण नेपल्स स्थानान्तरित कर दी गई रोम डायमंड लीग अब इटली की राजधानी में ही आयोजित की जाएगी। इटालियन ऐथलेटिक्स महासंघ ने बुधवार को बैठक में कहा कि यूरो 2020 के कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो जाने के बाद अब यह यह लीग 17 सितंबर को रोम में ही आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन हालांकि ओलिंपिक स्टेडियम में नहीं बल्कि स्टेडियम डि मरामी में किया जाएगा। इटालियन ऐथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष एल्फियो गोमी ने उम्मीद जतायी कि इसका आयोजन दर्शकों की मौजूदगी में किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम इसे बंद दरवाजों नहीं बल्कि खुले दरवाजों के बीच आयोजित करने की सोच रहे हैं।’