Saturday, January 25, 2020

'पद्म श्री' अवॉर्ड मिलने पर ये बोलीं हॉकी कैप्टन रानी रामपाल January 25, 2020 at 09:38PM

नई दिल्लीभारतीय महिला हॉकी कप्तान ने रविवार को कहा कि वह सरकार द्वारा देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिए चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रही हैं। रानी उन आठ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें शनिवार को देश के 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया। रानी सहित छह खिलाड़ियों को पद्म श्री से नवाजा जाएगा। पच्चीस साल की इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया, ‘मैं अपने देश के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार में से एक के लिए चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रही हूं, मैं इस पुरस्कार को पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को समर्पित करती हूं। किरेन रीजीजू, हॉकी इंडिया, कोच बलदेव सर, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया।’ खेल मंत्री रिजिजू ने कहा, ‘रानी रामपाल प्रतिष्ठित पद्म श्री के लिए चुने जाने के लिए बधाई। आपने पूरी युवा भारतीय पीढ़ी को प्रेरित किया है। आपके प्रयास भारतीय हॉकी को नए स्तर तक ले जाएंगे। मुझे आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकोम को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार दिया जाएगा जबकि विश्व चैम्पियन शटलर पी वी सिंधू को पद्म भूषण मिलेगा। क्रिकेटर जहीर खान, पूर्व पुरुष हॉकी कप्तान एमपी गणेश, शीर्ष निशानेबाज जीतू राय, पूर्व भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान ओइनम बेम्बेम देवी और तीरंदाज तरुणदीप राय को पद्म श्री दिया जाएगा।

15 साल की कोको गॉफ चौथे दौर में बाहर, अमेरिका की केनिन ने हराया; जोकोविच और क्वितोवा क्वार्टर फाइनल में January 25, 2020 at 08:37PM

खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के 7वें दिन रविवार को एक और उलटफेर हुआ। 15 साल की अमेरिकी स्टार कोको कोरी गॉफ चौथे दौर में बाहर हो गईं। उन्हें हमवतन सोफिया केनिन ने 7-6, 6-3, 6-0 से हराया। वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।

जोकोविच ने 2 घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले में अर्जेंटिना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी। वहीं दुनिया की नंबर-8 खिलाड़ी क्वितोवा ने वर्ल्ड नंबर-23 ग्रीस की मारिया सकारी को 7-6, 6-3, 6-2 से हराया।

कियांग वांग चौथे दौर में बाहर

2014 के यूएस ओपन चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच भी चौथे दौर में बाहर हो गए। उन्हें कनाडा के मिलोस राओनिक ने 6-4, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। वहीं, ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर ने पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ओन्स ने चीन की कियांग वांग को सीधे सेटों में 7-6, 6-1 से हराया। वांग ने तीसरे दौर में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराया था।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा- पंत प्रतिभाशाली, आलोचकों को गलत साबित करना उनका काम January 25, 2020 at 08:26PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने शनिवार को कहा कि ऋषभ पंत को खुद ही अपने आलोचकों को गलत साबित करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘पंत प्रतिभाशाली हैं। वे किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। उन्हें खुद ही अपना करियर संवारना होगा। उसका एक ही रास्ता है कि वे रन बनाएं। वे ऐसा करके ही लोगों को गलत साबित कर सकते हैं।’’

पूर्व कप्तान इंग्लैंड में 1983 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित फिल्म ‘83’ के प्रचार के लिए चेन्नई में मौजूद थे। उन्होंने केएल राहुल द्वारा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग किए जाने पर पूछे सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे इस बारे में नहीं पता। इस पर फैसला करना टीम मैनेजमेंट का काम है। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को खुद का आकलन करना होगा। उन्हें चयनकर्ताओं को टीम से बाहर करने या आराम देने का विकल्प कभी नहीं देना चाहिए।’’

कप्तान कोहली भी कह चुके कि राहुल आगे भी विकेटकीपिंग करेंगे

इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में पंत के सिर में पैट कमिंस की गेंद लग गई थी। चक्कर आने की वजह से वे बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उनकी जगह केएल राहुल से विकेटकीपिंग करने को कहा। उन्होंने राजकोट में हुए दूसरे वनडे में न सिर्फ विकेट के पीछे अच्छा किया, बल्कि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 80 रन बनाए। पंत के ठीक होने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने राहुल से ही विकेटकीपिंग कराई। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद रोहित के जोड़ीदार के रूप में टॉप ऑर्डर में एक बल्लेबाज की जगह खाली थी। लेकिन फिर भी पंत को एक मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे के लिए टीम से बाहर किया। टीम इंडिया के नए प्लान में राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज फिट होंगे। खुद कप्तान विराट कोहली भी यह बात कह चुके हैं।

पंत ने पिछले 1 साल में 13 वनडे में 333 रन बनाए

पंत ने पिछले एक साल में 13 वनडे, 2 टेस्ट और 18 टी-20 में 23.85 की औसत से सिर्फ 644 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा। उन्होंने इस साल2 टेस्ट में 58,13 वनडे में 333 और18 टी-20 में 253 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋषभ पंत। (फाइल)

भारत vs न्यू जीलैंड, दूसरा टी20: LIVE अपडेट्स January 25, 2020 at 08:21PM

ऑकलैंड भारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। देखें, इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले भारतीय टीम ने इसी मैदान पर पहले टी20 में 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुनरो और गप्टिल ओपनिंग को उतरेन्यू जीलैंड के ओपनर कोलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल बल्लेबाजी को उतरे। शार्दुल ठाकुर मैच का पहला ओवर करेंगे। पिच और मौसम ऑकलैंड की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है। हालांकि तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है लेकिन पिछले मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला।सीरीज का पहला मुकाबला यहीं हुआ था, जिसमें जमकर रन बने थे। छोटी बाउंड्री को देखते हुए एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है। प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट और ब्लेयर टिकनर

देखें: डेविड वॉर्नर की इस तस्वीर पर कोहली ने लिए मजे January 25, 2020 at 08:46PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और भारतीय कप्तान के बीच सोशल मीडिया कुछ रोचक बातें हुईं। दरअसल, वॉर्नर ने इंस्टाग्राम के पेज पर अपने बल्ले का कलेक्शन शेयर किया, जिसपर टीम इंडिया के कैप्टन ने भी कॉमेंट किया। वॉर्नर की तस्वीर में 19 बल्ले दिख रहे थे तो विराट ने उनसे पूछा- फिर भी आपको मुझसे एक बल्ला चाहिए? जिसका वॉर्नर ने जवाब भी दिया। वॉर्नर न जो तस्वीर शेयर की, उसके साथ लिखा- बैट को इकट्ठा करने का समय है... कुछ और की जरूरत भी है। इस पर विराट ने मजे लेते हुए लिखा- और आपको एक और बल्ला मुझसे चाहिए? इसके साथ ही विराट ने इमोजी भी बनाई। जवाब में वॉर्नर ने लिखा- जैसा कि मैंने कहा था कि सिर्फ एक ही चाहिए। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के साथ न्यू जीलैंड दौरे पर हैं और टी-20 सीरीज खेल रहे हैं, जबकि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में हैं। इन दोनों की टीमों के बीच हाल ही में वनडे सीरीज खेली गई थी, जो भारत की मेजबनी में हुई थी। उस सीरीज के पहले मुकाबले में वानखेड़े में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने जबरदस्त वापसी की और दोनों मैच जीतते हुए 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया था।

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला January 25, 2020 at 08:22PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत ने 4 विकेट पर 204 रन का लक्ष्य हासिल किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी या स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

कोहली इस मैच में रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव को भी मौका दे सकते हैं। पहले मैच में जडेजा और चहल ने कुल 6 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं, शार्दुल के अलावा मोहम्मद शमी भी 4 ओवर में 53 देकर काफी महंगे रहे थे। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था।

राहुल-अय्यर फॉर्म में

पहले मैच में भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 56, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत भारत ने यह टी-20 केवल 19 ओवर में जीत लिया था।

गणतंत्र दिवस पर 2 साल बाद मैच जीतने का मौका
भारतीय टीम ने गणतंत्र दिवस पर 2 ही मैच खेले हैं। पहला मैच 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। यह मैच भारत ने 37 रन से जीता। इसके बाद उसका 2017 में अपने ही घर में इंग्लैंड से सामना हुआ। कानपुर में खेले गए इस मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों संभावित टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और भारत के कप्तान विराट कोहली।

गणतंत्र दिवस: सचिन से सानिया तक ने यूं दी बधाई January 25, 2020 at 07:37PM

नई दिल्लीदेश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर #RepublicDay2020 नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है। लाखों लोग इस अवसर पर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इस क्रम में स्पोर्ट्स स्टार्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग से लेकर मोहम्मद शमी, सानिया मिर्जा और पहलवान सुशील कुमार तक शामिल हैं। आइए जानें, किस स्पोर्ट्स स्टार्स ने इस खास दिन पर क्या लिखा है.. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दी बधाईमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा- आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकानाएं। जय हिंद! सहवाग ने लिखी कवितापूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने इस मौके पर एक कविता शेयर की। उन्होंने लिखा- कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है। भारत और इसके स्वतंत्रता सेनानियों की जयपूर्व दिग्गज क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया- इस गणतंत्र दिवस पर भारत की जय और इसके स्वतंत्रता सेनानियों की जय हो। आपको #RepublicDayIndia की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिन्द ! शमी ने लिखा- आप भाग्यशाली हैं, जो भारत में पैदा हुएन्यू जीलैंड में सीरीज खेल रहे मोहम्मद शमी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- गर्व करिए कि आप भारतीय हैं, क्योंकि वह भाग्यशाली हैं, जो इस महान देश में पैदा हुए। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत हमेशा समृद्ध रहे यह मत पूछिए कि इस देश ने आपके लिए क्या किया? यह पूछिए कि आप इस देश के लिए क्या कर सकते हैं... भारत सदैव समृद्ध रहे। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पठान ने न्यू जीलैंड से किया ट्वीटभारत बनाम न्यू जीलैंड टी-20 इंटरनैशनल सीरीज की कॉमेंट्री टीम में शामिल पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने न्यू जीलैंड से ट्वीट किया- यहां न्यू जीलैंड से आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई। पुजारा ने तिरंगे की तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैन्स को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं। सुशील कुमार ने आर्मी के जवानों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,जय हिन्द! टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने तिरंगा के साथ लिखा- आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

तोक्यो में खिलाड़ियों को देश का पूरा समर्थन: कोविंद January 25, 2020 at 07:42PM

नई दिल्लीराष्ट्रपति ने शनिवार को कहा कि इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का देशवासी दिल से समर्थन करेंगे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि ओलिंपिक-2020 की खेल प्रतियोगिताओं में, भारतीय दल के साथ करोड़ों देशवासियों की शुभकामनाओं और समर्थन की ताकत मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा, ‘इसी वर्ष तोक्यो में ओलिंपिक खेल आयोजित होने जा रहे हैं। पारंपरिक रूप से, कई खेलों में, भारत अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। हमारे खिलाड़ियों और ऐथलीटों की नई पीढ़ी ने, हाल के वर्षों में, अनेक खेल प्रतियोगिताओं में देश का नाम ऊंचा किया है।’ पढ़ें, राष्ट्रपति ने कहा, ‘ओलिंपिक-2020 की खेल प्रतियोगिताओं में, भारतीय दल के साथ करोड़ों देशवासियों की शुभकामनाओं और समर्थन की ताकत मौजूद रहेगी।’ भारतीय खिलाड़ियों ने 1920 के ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक के हर संस्करण में भाग लिया है। हालांकि उन्होंने अपनी आधिकारिक उपस्थिति पैरिस में 1900 के खेलों में दर्ज कराई थी। चार साल में एक बार होने वाले इस प्रतियोगिता के शुरू होने में लगभग छह महीने बचे हैं और भारतीय ओलिंपिक संघ को उम्मीद है कि वह जापानी राजधानी में कम से कम 120-125 खिलाड़ियों का दल भेजेगा।

ISL: गोवा ने रोमांचक मुकाबले में केरल को दी मात January 25, 2020 at 07:35PM

मडगांवहुगो बोउमोस के दो और जैकीचंद सिंह के एक गोल की मदद से एफसी गोवा ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग () के मौजूदा सत्र के अपने 14वें मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हराकर तालिका में शीर्ष पर वापसी की। एफसी गोवा की यह मौजूदा सत्र में आठवीं जीत है जिससे उसके 27 अंक हो गए हैं और वह बेंगलुरु एफसी (25) को पीछे छोड़ते हुए तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया। ब्लास्टर्स सत्र की छठी हार के बाद आठवें क्रम पर कायम हैं। पढ़ें, यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गोवा ने पहले हाफ में दो गोल किए जबकि केरल ब्लास्टर्स ने दूसरे हाफ में दो गोल करते हुए बराबरी हासिल कर ली थी लेकिन 83वें मिनट में बोउमोस द्वारा किए गए गोल ने जीत का अंतर पैदा किया और गोवा को तीन अंक दिला दिए। बोउमोस ने इससे पहले 26वें मिनट में गोवा का खाता खोला जबकि हाफ टाइम से ठीक पहले जैकीचंद सिंह ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। ब्लास्टर्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। मेसी ने 53वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। मेसी का यह सत्र का सातवां गोल है। मैच के 69वें मिनट कप्तान ओग्बेचे ने गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।

सचिन, गावसकर की लिस्ट में शामिल होंगे रोहित! January 25, 2020 at 07:04PM

नई दिल्लीभारतीय ओपनर ऑकलैंड में न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले टी20 में न्यू जीलैंड को 6 विकेट से हराया और 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित यदि ऑकलैंड में 56 रन और बना लेते हैं तो वह बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। अब तक इंटरनैशनल क्रिकेट में केवल 3 भारतीय बल्लेबाज ही बतौर ओपनर 10 हजार या इससे ज्यादा रन बना सके हैं। पढ़ें, रोहित से पहले यह उपलब्धि दिग्गज सचिन तेंडुलकर, सुनील गावसकर और वीरेंदर सहवाग के नाम दर्ज है। गावसकर ने बतौर ओपनर 12, 258 रन बनाए। वहीं सहवाग ने भी बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 16119 रन बनाए। सचिन ने बतौर ओपनर वनडे में ही रेकॉर्ड 15310 रन बनाए। रोहित के नाम ओवरऑल 361 इंटरनैशनल मैचों में कुल 13896 रन दर्ज हैं। उन्होंने अब तक 39 शतक और 72 अर्धशतक जड़े है। उन्होंने इस दौरान 219 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ओपनिंग की और कुल 9944 रन बनाए। रोहित ने 105 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 2640 रन बनाए, 4 शतक और 19 अर्धशतक लगाए।

खराब फॉर्म के लिए खुद ऋषभ पंत जिम्मेदार: कपिल January 25, 2020 at 06:13PM

चेन्नैभारत के पूर्व दिग्गज हरफनमौला ने शनिवार को यहां कहा कि जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर को खुद ही अपने विरोधियों को गलत साबित करना होगा। पंत ने करियर का आगाज शानदार तरीके से किया था लेकिन बाद के मैचों में वह विकेटकीपिंग के साथ बल्ले से भी विफल रहे। भारत को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘पंत काफी प्रतिभाशाली हैं। वह किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते। उन्हें खुद ही अपना करियर संवारना है। उनके लिए खुद को साबित करने का एक ही रास्ता है कि वह रन बनाएं। रन बनाकर हर किसी को गलत साबित करें। जब आप प्रतिभाशाली हैं, तो लोगों को गलत साबित करना आपका काम है।’ पढ़ें- पूर्व कप्तान इंग्लैंड में 1983 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित आगामी फिल्म ‘83’ के प्रचार के लिए यहां मौजूद थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एवं तीसरे एकदिवसीय और न्यू जीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के पहले मैच में लोकेश राहुल द्वारा विकेटकीपिंग किए जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘इस पर फैसला करना टीम प्रबंधन का काम है। मुझे इन चीजों के बारे में नहीं पता।’ पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को खुद का आकलन करना होगा। उन्हें चयनकर्ताओं को टीम से बाहर करने या आराम देने का विकल्प कभी नहीं देना चाहिए।’

LIVE स्कोर: भारत vs न्यू जीलैंड टी-20, ऑकलैंड January 25, 2020 at 06:41PM

भारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में न्यू जीलैंड को 6 विकेट से हराया था।

T20: जानें, ऑकलैंड की पिच, मौसम और रेकॉर्ड January 25, 2020 at 05:53PM

ऑकलैंडईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए भारत ने न्यू जीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की है। अब दोनों टीमें एक बार फिर इसी मैदान पर दूसरे टी-20 मैच में आमने-सामने होंगी। मेजबान टीम इस मैच में वापसी पर नजरें टिकाए उतरेगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत इस समय 1-0 से आगे जिसे वो अब 2-0 करने की फिराक में होगी। आईसीसी रैंकिंग्स
  • भारत 5
  • न्यू जीलैंड 6
आमने-सामने
  • कुल मैच 12
  • भारत जीता 4
  • न्यू जीलैंड जीता 8
पिच और मौसमबैटिंग के लिए यहां की पिच बेहतरीन मानी जाती है। सीरीज का पहला मुकाबला यहीं हुआ था, जिसमें जमकर रन बने थे। छोटी बाउंड्री को देखते हुए एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। जहां तक मौसम का सवाल है तो यहां बारिश की कोई आशंका नहीं है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है। पढ़ें- नंबर्स गेम ::56 रनों की जरूरत हैं रोहित शर्मा को इंटरनैशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर दस हजार रन पूरे करने के लिए। सुनील गावसकर, सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। पढ़ें- संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, हामिश बैनेट, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

जिसने एक भी रणजी मैच खेला हो, उसे पेंशन मिलना चाहिए: क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष January 25, 2020 at 05:18PM

खेल डेस्क. नवंबर में बीसीसीआई के चुनाव हुए और सौरव गांगुली अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) बना। पूर्व चीफ सिलेक्टर अशोक मल्होत्रा इसके अध्यक्ष बने। आईसीए का मकसद क्रिकेटर्स की भलाई और उनके सम्मान के लिए काम करना है। मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों के लिए काम करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई अभी 25+ रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को ही पेंशन देती है। हम चाहते हैं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी को पेंशन मिले, चाहे उसने सिर्फ एक ही रणजी मैच क्यों न खेला है।’’

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिले। हालांकि, अभी तक हमें फंड नहीं मिला है। लेकिन फंड तो मिलना ही है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। तीन साल बाद बीसीसीआई अस्तित्व में आई है। सेटल होने में थोड़ा समय लगता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस महीने आईसीए को फंड मिल जाएगा।’’ गांगुली के अध्यक्ष बनने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार एक क्रिकेटर बीसीसीआई का अध्यक्ष बना है। हर क्रिकेटर को उनसे काफी उम्मीद है। हमारी भी बात हुई है। जल्द ही क्रिकेटर्स की पेंशन और मेडिकल इंश्योरेंस आदि को लेकर कोई फैसला लेंगे।’’

खिलाड़ियों की पत्नियों को भी पेंशन मिले
अभी बीसीसीआई सिर्फ इंटरनेशनल खिलाड़ियों की पत्नियों को ही पेंशन देती है। हम बीसीसीआई से बात करेंगे कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की पत्नियों को भी पेंशन मिले। वैसे भी पुराने खिलाड़ियों को पैसे की ज्यादा जरूरत है। मल्होत्रा ने बताया कि फंड मिलने के बाद हम मुंबई में अपना ऑफिस बनाएंगे। इसके बाद बीसीसीआई के साथ-साथ राज्य क्रिकेट संघों से भी विचार-विमर्श करेंगे। आईसीए सिलेक्टर्स, कोच, अंपायर, रेफरियों का पैनल भी बनाएगी और भविष्य में राज्य क्रिकेट संघों को उपलब्ध कराएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा। -फाइल

साइना-श्रीकांत वापसी करेंगे, सिंधु का फॉर्म चिंता नहीं; ओलिंपिक साल है समाधान निकाल लेंगे: गोपीचंद January 25, 2020 at 05:01PM

खेल डेस्क. भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद, पीवी सिंधु की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं, लेकिन उन्होंने माना है कि यह भारतीय बैडमिंटन के लिए मुश्किल समय है क्योंकि यह ओलंपिक का साल है और साइना नेहवाल तथा किदाम्बी श्रीकांत इस समय संघर्ष कर रहे हैं। गोपीचंद यहां ‘ड्रीम्स ऑफ बिलियन : इंडिया एंड द ओलिंपिक गेम्स’ किताब के लांच पर आए थे।

गोपीचंद ने कहा, ‘‘सिंधु थोड़ा बहुत संघर्ष कर रही हैं, लेकिन वह ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार बड़े टूर्नामेंट्स में अच्छा किया है। यह ओलिंपिक का साल है और मुझे भरोसा है कि, हमें पता कि कहां काम करना है तो हम इस बात का समाधान निकाल लेंगे। सिंधु ने बीते साल विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था। वह इस समय क्वालीफिकेशन रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं जबकि साइना 22वें। साइना को क्वालीफिकेशन पीरियड खत्म होने तक 16वें स्थान पर आना होगा। यह पीरियड अप्रैल में खत्म होगा और तब टोक्यो के लिए भारतीय दल का चुनाव होगा। श्रीकांत की रैंकिंग में भी यहां 26वीं है। उन्हें भी 16 स्थान के अंदर आना होगा।

‘श्रीकांत के सामने मुश्किल टास्क’

गोपीचंद ने कहा, ‘‘यह मुश्किल समय है। क्वालीफिकेशन खत्म होने में सात-आठ टूर्नामेंट बचे हैं और उन्हें वाकई अच्छा खेलना होगा। मुझे लगता है कि श्रीकांत के सामने मुश्किल टास्क है। उन्होंने कहा, पिछले दो टूर्नामेंट अच्छे नहीं गए हैं लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद है कि यह लोग वापसी करेंगे और कुछ अच्छे प्रदर्शन करेंगे। कोच ने कहा, साइना के एक-दो अच्छे प्रदर्शन उन्हें ओलिंपिक कोटा दिला देगा।

उन्होंने मलेशिया ओपन में एन से यंग जैसी खिलाड़ी को हराया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले टूर्नामेंट्स में वह मजबूत वापसी करेंगी। अपनी किताब में गोपीचंद ने लिखा है कि वह साइना के प्रकाश पादुकोण अकादमी जाने से कितना निराश थे। 2016 से उन्होंने अच्छी वापसी की है। 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों तथा एशियाई खेलों में पदक अपने नाम किया।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद (बीच में) और पीवी सिंधु (दाएं)। -फाइल

IND vs NZ 2nd T20I: ऑकलैंड में दूसरा मैच आज, छोटी बाउंड्री में मिलेगी बड़ी चुनौती January 25, 2020 at 04:43PM

ऑकलैंडभारतीय टीम के रविवार को यहां ईडन पार्क में रविवार को होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में विजेता संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं है लेकिन गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव करना हैरानी भरा नहीं होगा। जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को सीरीज के शुरुआती मुकाबले में दोनों टीमों में एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने आठ रन प्रति ओवर से कम रन गंवाए थे। मोहम्मद शमी (चार ओवर में 53 रन देकर कोई विकेट नहीं) और शार्दुल ठाकुर (तीन ओवर में 44 रन देकर एक विकेट) पर न्यू जीलैंड के बल्लेबाजों ने इच्छानुसार बाउंड्री लगाई। बोलिंग में हो सकता है बदलावशमी के अंतिम एकादश में अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है इसलिए ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया जा सकता है। हालांकि सैनी अपनी अतिरिक्त तेजी के कारण इस छोटे मैदान पर ज्यादा रन लुटा सकते हैं। यह देखना होगा कि भारत तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के संयोजन पर बना रहता है या फिर कुलदीप यादव को टीम में युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा के साथ शामिल कर सकता है। पढ़ें- भारत के पास हैं कई विकल्पभारत के पास वॉशिंगटन सुंदर दूसरा स्पिन विकल्प हैं। अगर भारत अतिरिक्त स्पिनर उतारता है तो ऑलराउंडर शिवम दुबे तीसरे तेज गेंदबाजी का विकल्प होंगे। परिस्थितियों को देखते हुए जडेजा और चहल ने शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन किया था इन दोनों ने एक-एक विकेट लिया। इसके अलावा चहल और कुलदीप एकदिवसीय विश्व कप समाप्त होने के बाद से एक साथ नहीं खेले हैं। मिडल ऑर्डर से खुश विराटबल्लेबाजी में विराट कोहली कप्तान के रूप में संतुष्ट थे कि मध्यक्रम ने दबाव में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर ने 29 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी खेलकर अपना चौथा स्थान मजबूत कर लिया है। यह दौरे की अच्छी शुरुआत थी जिसमें टीम ने 204 रन के लक्ष्य को हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। भारतीय टीम के लिए रवानगी से पहले लगातार फेरबदल करने को लेकर चिंता बनी हुई थी जैसा कि 2019 विश्व कप से पहले वनडे टीम में हुआ था। अय्यर, राहुल और मनीष ने दूर की चिंताअय्यर की फॉर्म ने उन सभी चिंताओं को समाप्त कर दिया है। इस बल्लेबाज ने पिछले साल सितंबर से भारत के सभी 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11 पारियों में 34.14 के औसत से दो अर्धशतक जमाए और इनमें उनका स्ट्राइक रेट 154.19 रहा। लोकेश राहुल के विकेटकीपिंग कौशल के साथ मनीष पांडे और दुबे के बारी बारी मैच फिनिश करने की जिम्मेदारियां निभाने से भारत का टी20 बल्लेबाजी लाइन-अप संतुलित लगता है। पढ़ें: छोटे मैदान पर बड़ी चुनौतीन्यू जीलैंड की टीम महसूस कर रही होगी कि उसका कुल स्कोर 10-15 रन कम रह गया और साथ ही मैदान में गंवाए मौकों से मेहमान बल्लेबाजों ने फायदा उठाया। न्यू जीलैंड को अगर तीन दिन के अंदर भारत की 2-0 की बढ़त को रोकना है तो उन्हें संभलना होगा। भारत ने फरवरी 2019 में भी यहां जीत हासिल की थी, हालांकि तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। न्यू जीलैंड के वही अंतिम एकादश उतारने की उम्मीद है। टीमें इस प्रकार हैं: भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर। न्यू जीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगेलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर। मैच का समय: भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा।

कब और कहां देखें भारत vs न्यू जीलैंड टी-20 मैच January 25, 2020 at 01:52PM

भारत ने शुक्रवार को न्यू जीलैंड को हराकर पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। सीरीज का दूसरा मैच आज (26 जनवरी 2020) को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम का न्यू जीलैंड के खिलाफ रेकॉर्ड बहुत बेहतर नहीं रहा है और टीम की कोशिश इस सीरीज के जरिए उसे सुधारने की होगी। केएल राहुल की विकेटकीपर के रूप में नई भूमिका टीम ने प्रबंधन के लिए विकल्प बढ़ा दिए हैं। कब खेला जाएगा भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनैशनल वनडे मैच? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनैशनल मैच रविवार, 26 जनवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा T20 इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ)के बीच सीरीज का दूसरा T20 इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा T20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा T20 इंटरनैशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनैशनल के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलिन

भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा मैच आज, टीम इंडिया में शार्दुल की जगह नवदीप या कुलदीप को मौका मिल सकता है January 25, 2020 at 03:42PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत ने 4 विकेट पर 204 रन का लक्ष्य हासिल किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी या स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

कोहली इस मैच में रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव को भी मौका दे सकते हैं। पहले मैच में जडेजा और चहल ने कुल 6 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं, शार्दुल के अलावा मोहम्मद शमी भी 4 ओवर में 53 देकर काफी महंगे रहे थे। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था।

राहुल-अय्यर फॉर्म में

पहले मैच में भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 56, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत भारत ने यह टी-20 केवल 19 ओवर में जीत लिया था।

गणतंत्र दिवस पर 2 साल बाद मैच जीतने का मौका
भारतीय टीम ने गणतंत्र दिवस पर 2 ही मैच खेले हैं। पहला मैच 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। यह मैच भारत ने 37 रन से जीता। इसके बाद उसका 2017 में अपने ही घर में इंग्लैंड से सामना हुआ। कानपुर में खेले गए इस मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

मौजूदा टीम में कोहली ने न्यूजीलैंड और मुनरो ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए

खिलाड़ी टीम टी-20 रन
कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 8 307
विराट कोहली भारत 6 242
रॉस टेलर न्यूजीलैंड 9 237
केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 9 216
रोहित शर्मा भारत 10 205

पिच और मौसम रिपोर्ट

ऑकलैंड में मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका है। तापमान 18 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के शुरुआत में गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। उन्हें अच्छा बाउंस मिलेगा। इसके बाद यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 21 टी-20 हुए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 मैच जीती, जबकि इतने ही हारी है।

हेड-टू-हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 12 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 4 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 6 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 2 में ही मिली। भारत ने 8 फरवरी 2019 को ऑकलैंड में पहला टी-20 खेला था। इसमें मेजबान को 7 विकेट से हराया था।

दोनों संभावित टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (IND) Vs New Zealand (NZ) 2nd T20 Auckland; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch 2nd T20I Match on Live TV Online

AO: राफेल नडाल और सिमोना हालेप ने जीत दर्ज की January 25, 2020 at 01:19AM

मेलबर्नदुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी राफेल नडाल और विंबलडन चैंपियन ने शनिवार को यहां टेनिस ग्रैंडस्लैम में अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स और गत चैंपियन नाओमी ओसाका के बाहर होने के एक दिन बाद दूसरी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा का सफर भी महिलाओं के ड्रॉ से खत्म हो गया। इस तरह शीर्ष तीन महिला वरीय खिलाड़ियों में से प्लिस्कोवा और ओसाका के हारने से हालेप और 2016 की विजेता एंजेलिक कर्बर के लिए बड़ी बाधा हट गईं। स्पेन के स्टार नडाल शुक्रवार को देर रात रोजर फेडरर के जॉन मिलमैन के खिलाफ रोमांचक मुकाबले को देखने के बाद हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्टा के खिलाफ कोर्ट पर उतरे। पढ़ें, 33 साल के नडाल ने कहा, ‘मैंने यह मैच रात एक बजे तक देखा। इस मैच को देखे बिना नींद आना असंभव था।’ उन पर थकान का कोई असर नहीं दिख रहा था, उन्होंने एक घंटे 38 मिनट में 6-1, 6-2, 6-4 से जीत हासिल की। नडाल मेलबर्न में जीत के साथ फेडरर के रेकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी कर सकते हैं। अब वह कारेन खाचानोव और निक किर्गियोस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। वहीं हालेप ने कजाकिस्तान की यूलिया पुतिंतसेवा को 6-1, 6-4 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई जिसमें उनका सामना बेल्जियम की एलिसे मर्टन्स से होगा जिन्होंने सिसी बेलिस के खिलाफ तीन सेट में जीत हासिल की। पढ़ें, कर्बर ने कैमिला जॉर्जी को 6-2, 6-7, 6-3 से शिकस्त दी और अब उनकी भिड़ंत रूस की 30वीं वरीय अनास्तासिया पावलीयुचेंकोवा से होगी जिन्होंने प्लिस्कोवा को 7-6, 7-6 से पराजित किया। स्विट्जरलैंड की छठी वरीय बेलिंडा बेनसिच ने एस्तोनिया की एनेट कोंटावेट (31वीं रैंकिंग) के खिलाफ केवल एक ही गेम जीता और वह 0-6, 1-6 से हारकर बाहर हो गईं। क्रोएशिया की 19वीं वरीय डोना वेकिच भी अपने से निचली रैंकिंग की प्रतिद्वंद्वी पोलैंड की इगा स्वियाटेक से 5-7, 3-6 से पराजित हो गईं। अन्य नतीजों में ऑस्ट्रिया के पांचवें वरीय डोमिनिक थिएम ने टेलर फ्रिट्ज को 6-2, 6-4, 6-7, 6-4 से पस्त किया। रूस के आंद्रे रूबलेव ने डेविड गोफिन पर 2-6, 7-6 6-4, 7-6 से जीत हासिल की। एएफपी नमिता आनन्द आनन्द

भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी भारत नहीं जाएंगे: पीसीबी January 25, 2020 at 12:25AM

लाहौर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ ऐग्जिक्यूटिव वसीम खान ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ने टी20 के अपने आयोजन के अधिकार छोड़ने का फैसला किया है। उल्टा उन्होंने धमकी दी है कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए नहीं आता है तो पाकिस्तान भी 2021 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने से इंकार कर देगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के पाकिस्तान में टी20 सीरीज और दो आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैचों के लिए अपनी टीम तीन चरणों में भेजने को राजी होने के बाद, ये खबरें सामने आने लगी थीं कि पाकिस्तान ने सितंबर में होने वाले एशिया कप के अपने आयोजन अधिकार बांग्लादेश को दे दिए हैं। वसीम ने पाकिस्तानी अखबार डॉन के साथ बातचीत में कहा, 'आयोजन स्थल बदलना पीसीबी या आईसीसी का विशेषाधिकार नहीं है क्योंकि इस पर कोई फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ही ले सकती है।' खान ने हालांकि माना कि भारत के साथ तनाव के कारण पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी के लिए दो स्थानों पर विचार कर रहा है। भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है जबकि उसने राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों के कारण 2007 से पाकिस्तान के साथ पूर्ण द्विपक्षीय द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। पाकिस्तान ने सीमित सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 2012 में भारत का दौरा किया था। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि एशिया कप की मेजबानी में पाकिस्तान के लिए मुख्य बाधा यह होगी कि क्या भारत सुरक्षा कारणों से यहां खेलने के लिए सहमत होगा। उन्होंने कहा, 'अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हम भी 2021 में वहां होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं जाएंगे।' पिछले सप्ताह यह खबर आई थी कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान में नहीं खेलने के अपने स्टैंड में कोई बदलाव नहीं किया है और इस वजह से पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जा सकती है। पाकिस्तान में पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट लौटा है। काफी वक्त बाद दिसंबर में श्रीलंका की टीम वहां टेस्ट सीरीज खेलने गई थी।

स्टोक्स ने लाइव मैच के दौरान दर्शक को गाली दी, वीडियो सामने आने पर कहा- मैं अपनी हरकत पर शर्मिंदा हूं January 25, 2020 at 12:11AM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लाइव मैच के दौरान दर्शक को गाली देने के मामले में माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपनी अभद्र भाषा के लिए माफी मांगता हूं, जिसे मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट पर सबने सुना। मैं जब आउट होकर पवेलियन लौट रहा था, तो दर्शकों ने मेरे लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए मैं आपा खो बैठा और गाली दे दी।’’

उन्होंने आगे लिखा,‘‘मैंने जो भी किया वह गैर पेशेवर था।मैं अपनी हरकत के लिए युवा फैन्स से माफी मांगता हूं, जो लाइव मैच देख रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक टेस्ट सीरीज में प्रशंसकों ने काफी हौसलाअफजाई की। मेरी इस हरकत से यह सीरीज खराब नहीं होना चाहिए, जिसे हम जीतने के लिए जी-जान से जुटे हैं।’’

स्टोक्स की फैन को गाली देखने की घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी

स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट टेस्ट के पहले दिन 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। वे पवेलियन लौट रहे थे तो कुछ फैन्स उनका मजाक उड़ा रहे थे। इससे बेन का खुद पर काबू नहीं रहा और उन्होंने एक फैन को गाली दे दी। यह वाकया न केवल रिकॉर्ड हुआ, बल्कि लाइव मैच के दौरान टेलिकास्ट भी हुआ।

आईसीसी के नियमों के तहत उन पर प्रतिबंध तक लग सकता है

इंग्लिश खिलाड़ी ने भले ही माफी मांग ली है। लेकिन उनके खिलाफ आईसीसी के नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी का अपशब्द कहना लेवल-1 का उल्लंघन है। हालांकि, यह गंभीर श्रेणी में नहीं आता है। इसके लिए खिलाड़ी पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती। उस पर केवल एक डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगता है। अगर स्टोक्स द्वारा कहे शब्दों को हमले की धमकी माना जाता है, तो उस सूरत में इंग्लिश खिलाड़ी पर लेवल-3 के तहत आरोप तय होंगे। ऐसे में उन पर प्रतिबंध लग सकता है।

स्टोक्स को एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसा व्यवहार नहीं करना था : ईसीबी

इस बीच, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर एशले जाइल्स ने बाकी बचे मैच के लिए मैदान पर माकूल सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक फैन ने स्टोक्स को अपशब्द गए। हालांकि, एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें यह पता था कि ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। हमारे सपोर्ट स्टाफ को भी दर्शकों ने गाली दी।’’

शुक्रवार को पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। मैच खत्म होने पर इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। जो रूट 25 और ओली पोप 22 रन पर नाबाद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेन स्टोक्स ने पवेलियन में जाते वक्त दर्शक को अपशब्द कहे थे।

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट January 24, 2020 at 11:53PM

धर्मशाला.धौलाधार की तलहटी में निर्मित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने दौरा किया। उन्होंने एचपीसीए अकादमी की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला और इसका फिल्मांकन भी किया। स्टीव वॉ स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुस्तक के लिए लिखते हैं। इसके चलते वह एचपीसीए की महिला खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने आए हैं।

स्टीव वॉ विश्व क्रिकेट पर एक लघु फिल्म के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ भारत सहित दुनिया के विभिन्न क्रिकेट स्टेडियमों को दौरा कर रहे हैं। भारत में मुंबई, दिल्ली सहित अन्य स्टेडियमों में दौरा कर चुके हैं।

लघु फिल्म के नाम और थीम को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है महिला क्रिकेट को लेकर विशेष तौर पर लघु फिल्म में उल्लेख किया जाएगा। वर्ष के अंत तक लघु फिल्म आने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ धर्मशाला पहुंचे
वॉ फिल्म की शूटिंग के लिए आए है
हिमाचल की महिला क्रिकेटर्स से वॉ ने बातचीत की

LIVE स्कोर: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, लाहौर T20 January 24, 2020 at 11:29PM

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 इंटरनैशनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन, इंग्लैंड ने बनाया रेकॉर्ड January 24, 2020 at 11:51PM

जोहानिसबर्गइंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में 500,000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने यहां वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड ने अपने 1022वें टेस्ट मैच में जाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 830 टेस्ट मैचों में 432,706 रनों के साथ दूसरे और भारत 540 टेस्ट मैचों में 273,518 तीसरे नंबर पर है। वेस्ट इंडीज 545 टेस्ट मैचों में 270,441 रनों के साथ चौथे नंबर पर है। भारत ने विदेशी धरती अब तक 268 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 51 जीते हैं, 113 हारे हैं और 104 ड्रॉ रहे हैं। पढ़ें- मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन 54.2 ओवरों में 4 विकेट पर 192 रन बनाए हैं। फिलहाल जो रूट (25*) और पोप (25*) क्रीज पर हैं।

हॉकी कैंप के लिए 32 खिलाड़ियों की घोषणा की January 24, 2020 at 09:55PM

नई दिल्लीहॉकी इंडिया ने चोट से वापसी करने वाले ड्रैगफ्लिकर वरुण कुमार को शनिवार को पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए चुने 32 खिलाड़ियों में शामिल किया। विश्व चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ अगले महीने होने वाले एफआईएच प्रो लीग मुकाबले के लिए यह शिविर लगाया जाएगा। नीदरलैंड पर एफआईएच हॉकी प्रो लीग में शानदार जीत के बाद भारतीय पुरुष टीम अब भुवनेश्वर में शिविर में हिस्सा लेगी। बेल्जियम के खिलाफ यह मैच आठ और नौ फरवरी को खेला जाएगा। कोर ग्रुप में अनुभवी और युवा खिलाड़ियो का मिश्रण है जिसमें पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज कार्केरा, हरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह खडांगबम, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा और विवेक सागर प्रसाद शामिल हैं। एक साल के बाद नीदरलैंड के खिलाफ अच्छी वापसी करने वाले चिंगलेनसाना सिंह का भी नाम युवा स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह, राजकुमार पाल, नीलम संदीप जेस और दिप्सन टिर्की के साथ मौजूद है। टीम में एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, गुरजंट सिंह और सुमित शामिल हैं।

अब जॉर्डन की मेजबानी में ओलिंपिक बॉक्सिंग क्वॉलिफायर January 24, 2020 at 09:15PM

लुसानेकोरोना वायरस के कारण चीन में मुक्केबाजी ओलिंपिक क्वॉलिफायर को रद्द किए जाने के बाद अब इसका आयोजन जॉर्डन में होगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की क्योंकि चीन में कोरोना वायरस के कारण 26 लोगों की जान चली गई है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के मुक्केबाजी कार्यबल (बीटीएफ) ने घोषणा की कि के लिए एशिया/ओसनिया क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट का आयोजन अब तीन से 11 मार्च तक अम्मान में किया जाएगा। आईओसीए बयान के अनुसार, ‘इस टूर्नमेंट का आयोजन पहले तीन से 14 फरवरी तक चीन के वुहान में होना था लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के कारण बीटीएफ और चीन ओलिंपिक समिति के संयुक्त फैसले के बाद इसे रद्द कर दिया गया।’ इसके अनुसार, ‘सभी वैकल्पिक स्थलों की समीक्षा के बाद बीटीएफ ने आज जॉर्डन ओलिंपिक समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और क्वॉलिफायर की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ हित को देखते हुए टूर्नमेंट की तारीख और स्थान की पुष्टि की। ’ एमेच्योर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था एआईबीए से ओलिंपिक क्वॉलिफायर के आयोजन का अधिकार छीन लिया गया था और अब इसका काम विशेष कार्यबल देख रहा है। वुहान को तीन से नौ फरवरी तक एशिया महिला फुटबॉल क्वॉलिफायर की मेजबानी भी करनी थी, लेकिन अब इसका आयोजन नानजिंग के पूर्वी शहर में इन्हीं तारीख में किया जाएगा।

हॉकी: महिला टीम ने न्यू जीलैंड को हराया, रामपाल छाईं January 24, 2020 at 09:05PM

ऑकलैंडकप्तान के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को न्यू जीलैंड डेवलपमेंट टीम पर 4-0 की जीत के साथ ओलिंपिक वर्ष का पहला दौरा शुरू किया। रानी के दो गोल के अलावा शर्मिला और नमिता टोप्पो ने गोल किए। भारतीय टीम गुरुवार को यहां पहुंची और वह मेजबानों से चार मुकाबलों में आमने सामने होगी। इसके अलावा भारतीय टीम एक मैच में ब्रिटेन से भिड़ेगी। भारत ने 1-0 की बढ़त बनाने के बाद लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन इन्हें गोल में नहीं बदल सका। युवा शर्मिला ने फिर तीसरे क्वॉर्टर में बढ़त दोगुनी कर दी और फिर रानी ने चौथे क्वॉर्टर में अपना दूसरा गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। नमिता टोप्पो ने भारतीय टीम के लिए चौथा गोल दागा।

साइना, श्रीकांत वापसी करेंगे, सिंधु की फॉर्म चिंता नहीं: गोपी January 24, 2020 at 10:53PM

कोलकाताभारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद, की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं, लेकिन उन्होंने माना है कि यह भारतीय बैडमिंटन के लिए मुश्किल समय है क्योंकि यह ओलिंपिक का साल है और तथा किदाम्बी श्रीकांत इस समय संघर्ष कर रहे हैं। गोपीचंद यहां टाटा स्टील साहित्य सम्मेलन में ‘ड्रीम्स ऑफ बिलियन : इंडिया एंड द ओलिंपिक गेम्स’ किताब के लांच पर आए थे। कार्यक्रम से इतर गोपीचंद ने कहा, ‘सिंधु थोड़ा बहुत संघर्ष कर रही हैं, लेकिन वह ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार बड़े टूर्नमेंट्स में अच्छा किया है। यह ओलिंपिक का साल है और मुझे भरोसा है कि, हमें पता कि हमें कहां काम करना है तो हम इस बात का समाधान निकाल लेंगे।’ सिंधु ने बीते साल विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। वह इस समय क्वॉलिफिकेशन रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं जबकि साइना 22वें। साइना को क्वॉलिफिकेशन पीरियड खत्म होने तक 16वें स्थान पर आना होगा। यह पीरियड अप्रैल में खत्म होगा और तब तोक्यो के लिए भारतीय दल का चुनाव होगा। श्रीकांत की रैंकिंग में भी यहां 26वीं है। उन्हें भी 16 स्थान के अंदर आना होगा। गोपीचंद ने कहा, ‘यह मुश्किल समय है। क्वॉलिफिकेशन खत्म होने में सात-आठ टूर्नमेंट बचे हैं और उन्हें वाकई अच्छा खेलना होगा। मुझे लगता है कि श्रीकांत के सामने मुश्किल टास्क है।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले दो टूर्नमेंट अच्छे नहीं गए हैं लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद है कि यह लोग वापसी करेंगे और कुछ अच्छे प्रदर्शन करेंगे।’ कोच ने कहा, ‘साइना के एक-दो अच्छे प्रदर्शन उन्हें ओलिंपिक कोटा दिला देगा। उन्होंने मलेशिया ओपन में एन से यंग जैसी खिलाड़ी को हराया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले टूर्नमेंट्स में वह मजबूत वापसी करेंगी।’ अपनी किताब में गोपीचंद ने लिखा है कि वह साइना के प्रकाश पादुकोण अकादमी जाने से कितना निराश थे। गोपीचंद ने भारत की पहली ओलिंपिक पदक विजेता साइना की तारीफ करते हुए कहा, ‘रियो ओलिंपिक-2016 से उन्होंने अच्छी वापसी की है। 2017 में उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीता और 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों तथा एशियाई खेलों में पदक अपने नाम किया।’ उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर उन्होंने अच्छा किया है और उन्होंने लंबे समय से देश की सेवा की है। अगर आप 2009 से 2019 तक से उनके प्रदर्शन को देखेंगे तो पता चलेगा कि वह लगातार शीर्ष-10 रैंकिंग में रही हैं।’ गोपीचंद ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में तोक्यो ओलिंपिक में अच्छा करने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, ‘ओलिंपिक का प्रारूप ऐसा है कि जो खिलाड़ी अच्छी तैयारी करके जाता है उसकी संभावनाएं रहती हैं। अंत में दो अच्छे मैच आपको पदक राउंड तक पहुंचा सकते हैं। मुझे लगता है कि हमारे सभी खिलाड़ियों में यह काबिलियत है। मैं क्वॉलिफिकेशन खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होगी।’