Tuesday, November 2, 2021

Rizwan Surpasses Virat: मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, अब क्रिस गेल का वर्ल्ड रेकॉर्ड दांव पर November 02, 2021 at 07:51AM

अबू धाबीबेजोड़ फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मुकाबले में नामीबिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक बड़े रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक टी-20 (इंटरनेशनल सहित) रन बनाने के मामले में रिजवान अब कोहली से आगे निकल गए हैं। विराट कोहली ने 2019 में 1614 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान के नाम फिलहाल नाबाद 79 रनों की पारी के बाद अब 1661 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर यूनिवर्ष बॉस क्रिस गेल का नाम है। कैरेबियाई विस्फोटक ओपनर ने 2015 में 1665 रन ठोके थे। इस तरह रिजवान के पास क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका है। एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • 1665 रन: क्रिस गेल (2015)
  • 1661 रन: मोहम्मद रिजवान (2021) *
  • 1614 रन: विराट कोहली (2016)
  • 1607 रन: बाबर आजम (2019)
मैच की बात करें तो मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी की वजह से पाकिस्तान ने नामीबिया को 190 रनों का लक्ष्य दिया। टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टीम की ओर से एक बार फिर सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 86 गेंद में 113 रनों की लंबी साझेदारी देखने को मिली। जवाब में नामीबिया 5 विकेट पर 144रन तक ही पहुंच सका। इस मैच को पाकिस्तान ने 45 रन से जीता। इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है।

पाकिस्तान की लगातार चौथी जीत, नामीबिया को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचा, बाबर-रिजवान रहे हीरो November 02, 2021 at 07:43AM

अबू धाबीपाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मुकाबले में नामीबिया को 45 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। उसने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। उसने इससे पहले चिरप्रतिद्वंद्वी भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया था। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी 8 पॉइंट हो गए हैं। मैच में मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने नामीबिया के खिलाफ दो विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में नामीबिया की टीम 5 विकेट पर 144 रनों तक ही पहुंच सकी। इससे पहले रिजवान ने 50 गेंद में चार छक्कों और आठ चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेलने के अलावा बाबर (70) के साथ पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़कर पाकिस्तान को एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। बाबर ने 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े। बाबर और रिजवान ने भारत के खिलाफ पहले मैच में भी अटूट शतकीय साझेदारी की थी। मोहम्मद हफीज ने भी नाबाद 32 रन की पारी खेली और रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 67 रन की अटूट साझेदारी की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद बाबर और रिजवान की सलामी जोड़ी ने टीम को धीमी शुरुआत दिलाई। नामीबिया की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज तीन ओवर में छह रन ही बना सके। बाबर ने चौथे ओवर में डेविड वाइसी (30 रन पर एक विकेट) पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर जेजे स्मिट की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। रिजवान ने भी स्मिट पर अपना पहला चौका मारा। पाकिस्तान ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 29 रन बनाए। नामीबिया के गेंदबाजों ने बाबर और रिजवान को लगातार परेशान किया। गेंद ने कई बार बल्ले का बाहरी और अंदरूनी किनारा लिया लेकिन नामीबिया को विकेट नहीं मिला। पाकिस्तान के रनों का अर्धशतक नौवें ओवर में पूरा हुआ। रिजवान ने रूबेन ट्रंपलमैन पर पारी का पहला छक्का जड़ा। बाबर ने इसी तेज गेंदबाज पर दो रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रिजवान ने जेन निकोल लॉफ्टी ईटन की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया। पाकिस्तान की टीम 13वें ओवर में 100 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही। बाबर और रिजवान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांच शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी है। वाइसी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाबर ने डीप मिडविकेट पर जेन फ्राइलिंक को कैच थमाया। उन्होंने 49 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे। फ्राइलिंक (31 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद फखर जमां को पवेलियन भेजा जिन्होंने पांच रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने आते ही स्मिट पर लगातार दो चौके मारे और फिर ट्रंपलमैन पर भी लगातार दो चौके जड़े। रिजवान ने ट्रंपलमैन पर चौके और वाइसी पर छक्के के साथ 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रिजवान ने अंतिम ओवर में स्मिट की लगातार चार चौके और एक छक्के से 24 रन जुटाए जिससे पाकिस्तान की टीम अंतिम 11 ओवर में 139 रन जोड़ने में सफल रही। स्मिट ने चार ओवर में 50 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने रोहित और धवन के रेकॉर्ड को किया ध्वस्त November 02, 2021 at 07:20AM

अबुधाबी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Babar Azam-Mohammad Rizwan) ने टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में नामीबिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। बाबर और रिजवान टी20 इंटरनैशनल में 5वीं बार शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। खास बात यह है कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने इसी साल (2021) पांचों शतकीय साझेदारी की है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा (Shikhar Dhwan-Rohit Sharma) व न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के नाम 4-4 बार शतकीय साझेदारी का रेकॉर्ड है। बतौर कप्तान बाबर ने 14वीं फिफ्टी जड़ी बाबर आजम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार 50 प्लस स्कोर करने वाले कप्तान बन गए हैं। टेस्ट में यह रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बतौर कप्तान 51 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया है वही वनडे में यह रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने वनडे इंटरनैशनल में बतौर कप्तान 73 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 189 रन बनाए मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक व दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने दो विकेट पर 189 रन बनाए। रिजवान ने 50 गेंद में चार छक्कों और आठ चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेलने के अलावा बाबर (70) के साथ पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़कर पाकिस्तान को एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। बाबर और रिजवान ने भारत के खिलाफ भी की थी शतकीय साझेदारी बाबर ने 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े। बाबर और रिजवान ने भारत के खिलाफ पहले मैच में भी अटूट शतकीय साझेदारी की थी। मोहम्मद हफीज ने भी नाबाद 32 रन की पारी खेली और रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 67 रन की अटूट साझेदारी की।

Video: आखिरी ओवर में कहर बनकर टूटे रिजवान, लगातार 5 गेंदों में ठोकी बाउंड्री November 02, 2021 at 07:11AM

अबू धाबी (79) का बल्ला टी-20 वर्ल्ड कप में खूब बरस रहा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में मंगलवार को शेख जायद स्टेडियम में नामीबिया के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान आखिरी ओवर में उनका तूफान देखने को मिला। उन्होंने नामीबिया के युवा गेंदबाज की जमकर खबर ली और 24 रन ठोके। रिजवान ने इस दौरान पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्का और इसके बाद तीसरी, चौथी और 5वीं गेंद पर हैट्रिक चौके जड़े। आखिरी गेंद पर भी उन्होंने करारा कवर ड्राइव लगाया, लेकिन फील्डर ने गेंद रोकने में कामयाबी हासिल की। इस तरह उन्होंने 6 गेंदों में दो दर्जन रन ठोक डाले। इस मोमेंट का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मैच की बात करें तो मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी की वजह से पाकिस्तान ने नामीबिया को 190 रनों का लक्ष्य दिया। टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टीम की ओर से एक बार फिर सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 86 गेंद में 113 रनों की लंबी साझेदारी देखने को मिली। नामीबिया की ओर से डेविड विसे और जान फ्रिलिंक को एक-एक विकेट मिला। इनके अलावा टीम के अन्य गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों को झटका देने में नाकाम रहे।

नीरज और मिताली सहित 12 को खेल रत्न तो 35 बनेंगे अर्जुन, इस दिन होंगे सम्मानित November 02, 2021 at 06:41AM

नई दिल्लीओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को मंगलवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची में शामिल किया गया जिससे देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के इस साल के विजेताओं की संख्या 12 पहुंच गयी। पुरस्कार समारोह 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। मनप्रीत के नाम की सिफारिश पहले अर्जुन पुरस्कार के लिए की गयी थी लेकिन अब वह खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ दूसरे हॉकी खिलाड़ी के रूप में शामिल हो गए हैं। खेल रत्न पाने वाले अन्य खिलाड़ियों में ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और ओलिंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया शामिल है। महिला क्रिकेटर मिताली राज को भी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। अर्जुन पुरस्कार विजेताओं में अधिकतर पैरालंपिक खेलों में रजत पदक विजेता हैं। इनमें क्रिकेटर शिखर धवन भी शामिल हैं। खेल मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं को 13 नवंबर, 2021 (शनिवार) को दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट से राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में विशेष रूप से आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगे।’ यह समारोह पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया था। पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है... मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार: नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी)। अर्जुन पुरस्कार: अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी), शिखर धवन (क्रिकेट), सीए भवानी देवी (तलवारबाजी), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), हिमानी उत्तम परब (मल्लखंब), अभिषेक वर्मा (निशानेबाजी), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पूनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), रूपिंदर पाल सिंह (हॉकी), सुरेंद्र कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी)), बीरेंद्र लाकड़ा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलकांत शर्मा (हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), सिमरनजीत सिंह (हॉकी), योगेश कथूनिया (पैरा एथलेटिक्स), निषाद कुमार (पैरा एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सुहाश यतिराज (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (पैरा निशानेबाजी), भावना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी) और शरद कुमार (पैरा एथलेटिक्स)।

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव November 02, 2021 at 06:02AM

नई दिल्ली भारत और अफगानिस्तान की टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में बुधवार को आमने सामने होंगी। यह मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार दो मुकाबले गंवाने के बाद कोहली एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है। यहां तक की टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग धूमिल हो चुकी है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में एंट्री तभी मिल सकती है जब वह अपने लीग स्टैज पर बचे सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीते। इसके अलावा अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड अपना एक एक मैच गंवा दें। भारतीय टीम का नेट रनरेट -1.609 है। टीम इंडिया अपने ग्रुप में सिर्फ स्कॉटलैंड से उपर है। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की राह आसान नहीं है। अफगानिस्तान टीम के पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी है जो अपने दिन किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव चोट के कारण नहीं उतर सके थे। उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिला था। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की प्लेइंग इलेवन (India Predicted Playing XI against Afghanistan) में वापसी संभव है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जगह अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। पेसर शार्दुल ठाकुर की जगह भुवी लौट सकते हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

पाक के खिलाफ काटा था बवाल, राशिद ने भारत मैच से पहले अफगानों को दी 'वॉर्निंग' November 02, 2021 at 05:38AM

अबू धाबीभारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक अहम मुकाबले में भिड़ंना है। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। खासकर यूएई में मौजूदा अफगानी प्रशंसक अपनी टीम को चीयर करने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार दिख रहे हैं। इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला था, जब कुछ फैंस बिना टिकट ही स्टेडियम में घुस गए थे। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। मामला संभालने के लिए पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ी थी। इस चक्कर में कुछ लोग टिकट होने के बावजूद कुछ फैंस स्टेडियम के अंदर नहीं जा पाए थे। अपने देश के फैंस की इस हरकत से दिग्गज स्पिनर काफी निराश दिखे। इस वजह से उन्होंने मैच से ठीक पहले अपने चाहने वालों को संदेश भेजा। उन्होंने फेसबुक पर वीडियो के माध्यम से संदेश में हिदायत देते हुए कहा कि अगर टिकट नहीं हो तो स्टेडियम नहीं पहुंचें। उन्होंने पश्तों में कहा- मेरे पसंदीदा शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी में मंगलवार को होने वाले रोमांचक T20 World Cup मैच के बारे में अपने देश के चाहने वालों को व्यक्तिगत संदेश। मैं पिछले सप्ताह के दृश्यों से निराश था। मुझे हमारे राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए आपकी सहायता की जरूरत है। कृपया मैच के लिए बिना टिकट अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम की यात्रा न करें। मैच के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं और आसानी से लिए जा सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने अब तक दो मुकाबले जीते हैं। उसने नामीबिया को 62 रन से हराया था, जबकि स्कॉटलैंड को 130 रनों के अंतर से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान से उसे नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था।

सावधान टीम इंडिया! अफगानिस्तान फिरकी की जाल में फंसाने की कर रहा तैयारी November 02, 2021 at 03:06AM

अबु धाबी सीनियर तेज गेंदबाज हामिद हसन ने कहा है कि शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर लगी हैं। हसन ने साथ ही कहा कि उनकी टीम बुधवार को टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जूझ रही है। अफगानिस्तान की टीम अभी ग्रुप दो में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि दो मैचों में दो हार के बाद भारत पर लीग चरण से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हसन ने कहा कि अगर उनकी टीम टॉस जीतती है तो सबसे महत्वपूर्ण चीज अच्छा स्कोर बनाना होगा। हसन ने कहा, 'भारत के खिलाफ हमारे पास अच्छा मौका होगा। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए तो हम अच्छी गेंदबाजी और अच्छा क्षेत्ररक्षण करके उन्हें हरा सकते हैं।' अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले हसन से पूछा गया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के शीर्ष क्रम के खिलाफ उनके पास जल्दी विकेट चटकाने का मौका होगा तो उन्होंने कहा, 'यह विकेट पर निर्भर करता है, यह किस तरह का व्यवहार करेगा, हम देखेंगे कि यह कैसा रहता है और अपनी योजना पर काम करेंगे। आप मैच से पहले कुछ नहीं कह सकते। लेकिन हम मैच में अपना शत प्रतिशत देने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, फिर वे स्पिनर हों या तेज गेंदबाज।' हसन ने कहा कि उनकी टीम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगा रही है और उनका लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना है। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगा रहे हैं। लेकिन हमारी योजना सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की है।' हसन ने कहा कि उनके देश की क्रिकेट टीम धीरे-धीरे पूर्ण क्षमता वाली टीम में बदल गई है। नामीबिया के खिलाफ पिछले मैच में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले हसन ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'अफगानिस्तान की टीम काफी अच्छी है, आप देख सकते हैं कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है। हमारे पास (मोहम्मद) नबी, राशिद (खान) और मुजीब (उर रहमान) के रूप में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। अब यह पूर्ण टीम है।' उन्होंने कहा, 'अगर आप हमारे शीर्ष क्रम को देखो तो वे कभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कभी उन्हें जूझना पड़ता है लेकिन अच्छा संकेत है कि मध्यक्रम रन बना रहा है, विशेषकर कप्तान (नबी)।' 34 साल के इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'अच्छी बात यह है कि हमने अब तक सभी विकेट नहीं गंवाए हैं और सिर्फ पांच या छह बल्लेबाज ही आउट हो रहे हैं। हमारी बल्लेबाजी नौवें नंबर तक है और अधिकतर बल्लेबाज बड़े शॉट खेल सकते हैं। यहां तक कि राशिद को अब तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है।'

'असफल कप्तान हैं कोहली, मुझे कभी उनमें लीडरशिप की खूबी नहीं दिखी', टीम इंडिया पर भड़के दानिश कनेरिया November 02, 2021 at 04:19AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम की कड़ी आलोचना की है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से बाहर होने के मुहाने पर खड़ी है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कनेरिया ने भारतीय टीम की कड़ी आलोचना की। कनेरिया भारतीय (Virat Kohli) से खास तौर पर नाराज दिखाई दिए। उन्होंन कोहली की कड़ी आलोचना की और उन्हें एक असफल कप्तान बताया। कनेरिया ने भारतीय टीम के संघर्ष करने की कई वजह बताईं। उन्होंने कहा, 'भारत के खराब प्रदर्शन के कई कारण हैं, सबसे पहला कारण विराट कोहली हैं। वह एक असफल कप्तान हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में गलत टीम चुनी। जब तक वह ऑस्ट्रेलिया में थे भारत हारा। इसके बाद अजिंक्य रहाणे कप्तान बने और उन्होंने टीम को जीत दिलाई। कोई शक नहीं कि विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे उनमें कभी कप्तानी की क्षमता नहीं दिखाई दी। उनमें काफी आक्रामकता थी लेकिन कप्तान के तौर पर निर्णय लेने की क्षमता की कमी उनमें नजर आती है।' दानिश कनेरिया ने इसके साथ ही भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरे टीम प्रबंधन की ही जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा, 'एक अन्य कारण रवि शास्त्री हैं, जो पूरी तरह से गायब हो गए हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे कि वह सोच रहे हैं, 'मेरा टाइम पूरा हुआ। वर्ल्ड कप मेरा आखिरी काम है। इसके बाद मैं इस पोस्ट पर नहीं रहूंगा। तो जो होता है होने दो।' और वह बिलकुल एक तरफ हो गए हैं। मैं महेंद्र सिंह धोनी को दोष नहीं दूंगा। वह अभी इस टीम के साथ जुड़े हैं। फिर भी, वह मैनेजमेंट का हिस्सा हैं। और क्रिकेट में सभी 11 खिलाड़ी और मैनेजमेंट शामिल होता है। तो हर कोई जिम्मेदार है। यह एक टीम स्पोर्ट है तो पूरी टीम जिम्मेदार है।'

विराट को मिला राहुल गांधी का साथ:लगातार हार के बाद ट्रोल हो रहे कोहली, कांग्रेस नेता ने कहा- नफरती लोगों को माफ कर दो November 02, 2021 at 02:41AM

World T20: पाकिस्तान ने नामीबिया के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बैटिंग November 02, 2021 at 02:55AM

लगातार तीन मैच जीतकर उत्साह से भरी पाकिस्तान की टीम आज नामीबिया के खिलाफ अपना जबर्दस्त प्रदर्शन जारी रखकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी।

PAK vs NAM : पाकिस्तान vs नामीबिया , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर November 02, 2021 at 02:49AM

अबू धाबीलगातार तीन मैच जीतकर उत्साह से भरी पाकिस्तान की टीम आज नामीबिया के खिलाफ अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। पाकिस्तान (Playing XI): मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी। नामीबिया (Playing XI): स्टीफन बार्ड, माइकल वान लिंगेन, क्रेग विलियमस, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जान निकोल लोफ्ती इटन, जान ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीस, जेजे स्मिट्स, जेन फ्रेयलिंक, रुबेन ट्रंपलमेन, बेन शिकोंगो। हर बैटर का योगदानभारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया। इन दोनों टीमों के खिलाफ उसकी कुछ कमजोरियां सामने आईं लेकिन इससे उसका जीत का क्रम नहीं टूटा। पाकिस्तान की विश्व कप की तैयारियां अच्छी नहीं रही थीं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिससे उनकी टीम को अभ्यास का मौका नहीं मिला था लेकिन बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अब तक टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अगर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर और मोहम्मद रिजवान नहीं चलते हैं तो उनका मध्यक्रम जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार रहता है और यदि उनसे भी काम नहीं चलता तो लंबे शॉट जड़ने में माहिर आसिफ अली मैच जिताने के लिए तैयार रहते हैं। टीम को हालांकि अनुभवी मोहम्मद हफीज से अच्छे स्कोर की दरकार होगी। वह शीर्ष छह में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अब तक उपयोगी योगदान नहीं दिया है। गेंदबाजी में पाकिस्तान की टीम इतनी मजबूत नजर आती है कि लगता नहीं कि नामीबिया के बल्लेबाज उसका सामना कर पाएंगे। उसके गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को वापसी का मौका दिया था लेकिन नामीबिया के खिलाफ वह ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहेंगे। कप्तान करना चाहते हैं उलटफेर पिछले मैच में अफगानिस्तान से हार झेलने वाला नामीबिया के लिए यह बड़ा मैच होगा और वह एक चोटी की टीम को अपनी तरफ से कड़ी चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ नामीबिया के छह विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे और पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। यह निश्चित तौर पर नामीबिया के लिए चिंता का विषय होगा। नामीबिया सुपर-12 में जगह बनाकर पहले ही दिल जीत चुका है लेकिन कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने स्पष्ट किया है कि उनकी टीम उलटफेर करने पर ध्यान दे रही है। इरास्मस ने कहा, ‘हम चुनौती से वाकिफ हैं। हमें इस स्तर पर पहुंचने का फायदा उठाना होगा। यह भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।’ नंबर्स गेम:18 साल बाद इन दो टीमों के बीच कोई इंटरनैशनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों के बीच एकमात्र भिड़ंत 2003 वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी। पाकिस्तान ने वह मैच 171 रन से जीता था संभावित प्लेइंग XI: पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी नामीबिया: क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड वीस, माइकल वान लिंगेन, जेजे स्मिट, यान फ्रीलिंक, पिक्की या फ्रांस, निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रंपलमन, बर्नार्ड शोल्ट्ज। पिच का हालइस पिच पर मुख्य राउंड के चार मुकाबले खेले गए हैं जहां तीन बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। यहां खेले गए पिछले मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 160 का स्कोर छुआ था। लेकिन दूसरी कोई भी टीम यहां पहले बैटिंग करते हुए 124 से ज्यादा रन नहीं बना सकी है। मौजूदा टॉप परफॉर्मर पाकिस्तान- बैट्समैन: बाबर आजम (3 मैच, 128 रन, स्ट्राइकरेट 116.36) बोलर: हारिस राउफ (मैच 3, विकेट 6, इकॉ. 7.00) नामीबिया- बैट्समैन: डेविड वीस (5 मैच, 142 रन, स्ट्राइकरेट 135.23) बोलर: यान फ्रीलिंक (5 मैच, 7 विकेट, इकॉ. 7.15)

साउथ अफ्रीका ने लगाई जीत की हैटट्रिक, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया November 02, 2021 at 03:20AM

अबु धाबी दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (South Africa vs Bangladesh T20 World Cup) के सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। बांग्लादेश की ओर से रखे गए 85 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 13. 3 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की 4 मैचों में यह तीसरी जीत है और 6 अंक लेकर ग्रुप 1 में दूसरे नंबर पर है वहीं बांग्लादेश की टीम ने अपने चारों मैच गंवाए हैं। महमूदुल्लाह की कप्तानी वाली टीम बांग्लादेश अपने ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर है। कप्तान टेंबा बावुमा ने खेली नाबाद 31 रन की पारी साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान टेंबा बावुमा ने सबसे अधिक नाबाद 31 रन बनाए जबकि रासी वान डर डुसन ने 22 रन का योगदान दिया। ओपनर डी कॉक 16 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 2 विकेट लिए। रबाडा और नोर्त्जे के सामने बांग्लादेश 84 रन पर ढेर कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे की कातिलाना गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 18.2 ओवर में 84 रन पर ढेर कर दिया। रबाडा (20 रन देकर तीन) ने शीर्ष क्रम झकझोरा तो नोर्किया (आठ रन देकर तीन) ने लगातार दो विकेट निकालकर पारी का अंत किया। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (21 रन देकर दो) फिर से बीच के ओवरों में उपयोगी साबित हुए जबकि ड्वेन प्रिटोरियस (11 रन देकर एक) भी सफलता हासिल करने में सफल रहे। बांग्लादेश के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें ऑलराउंडर महेदी हसन ने सर्वाधिक 27 रन बनाये जबकि सलामी लिटन दास ने 36 गेंदों पर 24 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। बांग्लादेश की पारी में सिर्फ 4 चौके और एक छक्का लगा बांग्लादेश की पारी में केवल चार चौके और एक छक्का लगा। यह इस वर्ष तीसरा अवसर है जबकि बांग्लादेश की टीम तिहरे अंक में नहीं पहुंच पाई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर अपेक्षानुरूप पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और फिर बांग्लादेश का शीर्ष क्रम थर्रा दिया। रबाडा ने पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नईम (नौ) को मिडविकेट पर रीजा हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराया। अगली गेंद इनस्विंगर थी जिस पर सौम्य सरकार के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील ठुकरा दी गई लेकिन डीआरएस से फैसला रबाडा के पक्ष में गया। रबाडा अगले ओवर में हैट्रिक तो पूरी नहीं कर पाये लेकिन अनुभवी मुशफिकुर रहीम (शून्य) को आउट करने में सफल रहे जिससे स्कोर तीन विकेट पर 24 रन हो गया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इसके बाद भी कहर बरपाना जारी रखा। एनरिच नोर्त्जे ने एक तेज गेंद पर कप्तान महमुदुल्लाह (तीन) को जबकि प्रिटोरियस ने अफीफ हुसैन को बोल्ड करके 34 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन भेज दी। बांग्लादेश 10 ओवर में 40 रन बना पाया था जो सुपर 12 में पहले 10 ओवर में न्यूनतम स्कोर है। शम्सी ने भी जीत में निभाई अहम भूमिका अब पिछले मैच में श्रीलंका पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शम्सी की बारी थी जिन्होंने फ्लाइट लेती खूबसूरत गेंद पर लिटन दास को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस सलामी बल्लेबाज का संघर्ष खत्म किया और फिर शमीम हुसैन (11) को आसान कैच देने के लिये मजबूर किया। महेदी हसन के प्रयासों से बांग्लादेश अपने न्यूनतम स्कोर (70) को पार करने में सफल रहा। इस आलराउंडर ने शम्सी पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। नोर्त्जे ने हसन को अपनी ही गेंद पर कैच करने के बाद नासुम अहमद का विकेट लिया जो हिटविकेट आउट हुए।

टीम इंडिया में नजर आ रहा है बंटवारा, कुछ Virat Kohli के साथ हैं तो कुछ उनके खिलाफ: शोएब अख्तर November 02, 2021 at 02:26AM

नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस काफी हैरान हैं। बायो-बबल की थकान, खराब टीम सिलेक्शन और कई रणनीतिक गलतियों को इसका कारण माना गया। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि भारतीय खेमे में एकजुटता नहीं है। अख्तर को भारतीय खेमे में बंटवारा नजर आ रहा है। अख्तर ने स्पोर्टसकीड़ा के साथ बातचीत में कहा ऐसा लगता है कि भारतीय टीम में दो कैंप बन गए हैं। एक है जो कप्तान विराट कोहली के सपॉर्ट में है और दूसरा उनके खिलाफ है। टीम में इस तरह के बंटवारे का असर खिलाड़ियों के मैदान पर प्रदर्शन पर नजर आ रहा है। अख्तर ने कहा, 'मैं क्यों टीम में दो खेमे देख पा रहा हूं? एक हिस्सा कोहली के साथ है वहीं कुछ कोहली के खिलाफ हैं। यह बिलकुल साफ नजर आ रहा है। टीम बंटी हुई नजर आ रही है। मुझे नहीं पता यह क्यों हो रहा है। बतौर कप्तान उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है, शायद यह भी एक वजह हो सकती है। हो सकता है उन्होंने गलत फैसले लिए हों, जो सही है। लेकिन वह एक महान क्रिकेटर हैं, और हमें उनकी इज्जत करनी होगी।' भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व कप्तान कपिल देव भी कोहली के बयान से नाखुश नजर आए थे। कोहली ने कहा था कि टीम ने मैदान पर साहस नहीं दिखाया। कपिल इस बात से काफी नाराज थे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टॉप ऑर्डर के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर भी टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हो रही है। अख्तर को लगता है कि जिस तरह का क्रिकेट भारतीय टीम ने खेला है उसकी आलोचना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की बॉडी लैंग्वेज काफी खराब थी। उन्होंने कहा, 'हां, आलोचना होनी चाहिए। यह जरूरी है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब क्रिकेट खेला और इसकी आलोचना होनी चाहिए। उनका ऐटिट्यूड ठीक नहीं था। टॉस हारने के बाद ही उनके कंधे झुक गए थे।' सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की धुंधली सी उम्मीदें हैं। इसके लिए उन्हें अपने बाकी तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे।

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की राह नहीं आसान, कब और कहां देखें लाइव मैच November 02, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली भारत और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें (India vs Afghanistan T20 World Cup) सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में बुधवार को अबु धाबी में आमने सामने होंगी। कोहली एंड कंपनी को सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है। टीम इंडिया अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है। पहले मैच में पाकिस्तान ने जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया। भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे। शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय गेंदबाज सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए हैं। टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और केएल राहुल का बल्ला अब तक शांत है। भारत और अफगानिस्तान (Ind vs Afg T20) की टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 में कब होगी टक्कर ? भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मुकाबले बुधवार (3 नवंबर) को भिड़ंत होगी। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा? भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच अबु धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और अफगानिस्तान का मैच कितने बजे से खेला जाएगा? भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेले जाएगा। भारत और अफगानिस्तान के मैच में कितने बजे होगा टॉस ? भारत और अफगानिस्तान मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (ind vs afg t20 live match on tv) कहां देखें? भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। भारत और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? भारत और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार ( Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं। भारतीय स्क्वॉड विराट कोहली (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव। अफगानिस्तान का स्क्वॉड मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, फरीद अहमद, गुलबदीन नायब, हामिद हसन, हश्मतुल्लाह शहीदी, हजरतुल्लाह जजई, करीम जन्नत, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन-उल-हक, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान और उस्मान गनी।

NZ vs SCO: स्कॉटलैंड से मैच में निशाने पर होगा भारत, बड़ा झटका देने को तैयार न्यूजीलैंड November 01, 2021 at 09:41PM

दुबईभारत को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड टीम टी20 विश्व कप ग्रुप दो के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार को स्कॉटलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश का अपना दावा मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद केन विलियमसन की टीम ने भारत को आठ विकेट से हराकर वापसी की। न्यूजीलैंड टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिए बाकी तीनों मैच जीतने होंगे तो वह कोई कोताही नहीं बरत सकती। रनरेट बेहतर करने के लिए उसकी नजरें धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करने पर लगी होंगी। पाकिस्तान और भारत जैसी मजबूत टीमों से उसके मुकाबले हो चुके हैं और स्कॉटलैंउ तथा नामीबिया कमोबेश कमजोर प्रतिद्वंद्वी है। अफगानिस्तान से उसे चुनौती मिल सकती है। न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है और यह पिछले दोनों मैचों में देखने को मिला। बल्लेबाजों ने सिर्फ 134 रन बनाए थे लेकिन इसी पर उसके गेंदबाजों ने पाकिस्तान को नाकों चने चबवा दिए। भारतीय बल्लेबाजों को भी उन्होंने खासा परेशान किया। स्पिनर ईश सोढी और मिशेल सेंटनेर ने भारतीयों को रन नहीं बनाने दिए। दोनों ने मिलकर आठ ओवर में सिर्फ 32 रन दिए और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के कीमती विकेट भी लिए। ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में डेरिल मिशेल ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाई है। मार्टिन गप्टिल के साथ वह कामयाब सलामी जोड़ी बनाते हें। पहले मैच में नाकामी के बाद हालांकि भारत के खिलाफ ज्यादा कुछ करने के लिए था नहीं। न्यूजीलैंड की चिंता का सबब विलियमसन की फिटनेस है।वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है और कोहनी की चोट के साथ खेल रहे हैं। वैसे उनके जैसे करिश्माई कप्तान को बाहर रखने का जोखिम टीम नहीं लेना चाहेगी। दूसरी ओर स्कॉटलैंड क्वॉलिफायर में सारे मैच जीतकर सुपर 12 में पहुंची थी लेकिन उसे नामीबिया और अफगानिस्तान ने हराया। अफगानिस्तान के खिलाफ तो वह 60 रन पर आउट हो गई और 130 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम से तो फिर उसका कोई मेल ही नहीं है। स्कॉटलैंड के पास भी अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराश किया। क्वॉलिफायर में चमके रिची बैरिंगटन, जॉर्ज मुंसी और मैथ्यू क्रॉस सुपर 12 में नहीं चल पाए। टीमें...स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील। न्यूजीलैंड : केन विलियमसप (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी। मैच का समय: दोपहर 3.30 से।

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बड़ी चूक:बिना बताए अंपायर बायो-बबल तोड़ चल गए दोस्तों से मिलने, लगा प्रतिबंध November 02, 2021 at 01:30AM

T20 के बाद वनडे की भी कप्तानी गंवा सकते हैं कोहली, नाराज BCCI उठाएगा कड़ा कदम! November 02, 2021 at 01:39AM

नई दिल्लीआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दो मैचों में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) निराश है। वहीं, इस टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल होती है, तो विराट कोहली अपनी एकदिवसीय कप्तानी भी खो सकते हैं। कोहली ने पहले की घोषणा की हुई है कि इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह कप्तान के पद से हट जाएंगे। यूएई में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद सवाल उठने लगे है कि क्या उन्हें एकदिवसीय मैचों में कप्तान बने रहना चाहिए या नहीं? सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई की तरफ से इस पर फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है। सूत्र ने कहा, 'फिलहाल बोर्ड नाखुश है और अब उनकी (विराट) वनडे में कप्तान बने रहे पर भी संदेह होने लगा है। लेकिन टूर्नामेंट में अभी तीन मैच बाकी हैं। इनमें भारत किसी भी तरह से क्वॉलिफाइ करने में कायमाब हो जाता है तो परिद्दश्य बदल सकता है।' रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी जाने को लेकर अधिकारी ने कहा, 'अभी किसी का नाम लेना जल्दबाजी होगी, टी20 विश्व कप को खत्म होने दें। राहुल द्रविड़ भी जल्द ही मुख्य कोच के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं। इस पर उनसे भी चर्चा की जाएगी।' कप्तान के रूप में रोहित या कोई और, या विराट जारी रखेंगे, इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। संभावना है कि भारत को टी20 और एकदिवसीय प्रारूप के लिए एक अलग कप्तान और टेस्ट की कमान (विराट) मिल सकता है। कोहली ने अब तक चार आईसीसी टूर्नामेंटों में कप्तानी की है, 2017 चैंपियंस ट्रोफी, 2019 विश्व कप, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) और मौजूदा टी20 विश्व कप। इन सभी बड़े प्रतिस्पर्धाओं में भारत एक भी खिताब जीतने में असफल रहा। इससे पहले, भारत 2013 में इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित चैंपियंस ट्रोफी के खिताब को अपने नाम किया था। उस समय टीम के कप्तान धोनी थे। इसके बाद किसी भी आईसीसी के आयोजनों में कोई भी खिताब नहीं जीत पाया है। क्या भारत टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाइ करेगा: टूर्नामेंट में भारत अब आठ अंकों तक नहीं पहुंच सकता है, वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को आठ अंक मिल सकते हैं, बशर्तें ग्रुप 2 में कोई बड़ा उलटफेर न हो। 7 नवंबर को होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच अहम होगा। भारत को अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे और इन टीमों को बड़े नेट रन रेट हराना होगा। क्योंकि इस समय भारत का नेट रन रेट 1.609 पर है। वहीं, न्यूजीलैंड को नामीबिया या स्कॉटलैंड में से किसी एक से हारना होगा क्योंकि अगर ऐसा होता है तो कोहली की टीम को फायदा मिलेगा।

एमएस धोनी चाहते हैं CSK के लिए खेलना, लेकिन फ्रैंचाइजी नहीं करेगी रिटेन, क्योंकि... November 02, 2021 at 12:54AM

नई दिल्लीकैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और CSK टीम के ओनर एन. श्रीनिवासन ने बयान दिया है कि धोनी चेन्नई में चाहते हैं, लेकिन टीम उन्हें रिटेन नहीं करेगी। दरअसल, इसकी वजह खुद धोनी ही हैं। उन्होंने टीम से खुद को रिटेन करने से मना किया है। हालांकि, टीम ऐसा करेगी या नहीं यह पूरे यकीन से नहीं कहा जा सकता है। सीजन खत्म हो चुका है तो अब IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। टीमें नए नियम के तहत 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगी, जबकि राइट टू मैच का कार्ड भी नहीं होगा। इसमें कोई शक नहीं कि एमएस धोनी अगले सीजन से पहले सीएसके की पहली पसंद होंगे। लेकिन वह नहीं चाहते कि सीएसके उन्हें रिटेन करके मोटी रकम गंवाए। सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने खुलासा किया है कि महान कप्तान मेगा नीलामी से पहले खुद को रिटेन करने के खिलाफ हैं। श्रीनिवासन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'एमएस धोनी एक निष्पक्ष व्यक्ति हैं। वह चाहते हैं कि रिटेंशन नीति सामने आए, क्योंकि वह नहीं चाहते कि सीएसके उन्हें बनाए रखते हुए बहुत सारा पैसा खो दे। इसलिए वह सभी को अलग-अलग जवाब देते हैं। हालांकि, उन्होंने बेहद खुश करने वाला बयान दिया। अपने पीछे छोड़ी गई विरासत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं गया। उनका यह बयान बहुत कुछ कह गया है।' एक फ्रैंचाइज़ी को अपनी पहली पसंद के खिलाड़ी के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। अगर वह 4 खिलाड़ियों को बरकरार रखता है, जबकि 3 खिलाड़ियों को बनाए रखने पर यह राशि घटकर 15 करोड़ रुपये रह जाएगी। एक फ्रैंचाइजी को 1 या 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। सीएसके से 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की उम्मीद है और धोनी को सबसे ज्यादा रकम दी जाएगी। धोनी ने संन्यास का संकेत नहीं दिया है और सब कुछ देख रहे हैं, लेकिन येलो आर्मी के लिए कम से कम एक और सीजन खेलने के लिए तैयार हैं। धोनी के संन्यास लेने के बाद भी उनके किसी न किसी रूप में सीएसके के साथ बने रहने की उम्मीद है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर अपने 3 साल के खिताब के सूखे को समाप्त किया। 2020 सीजन में प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनने के बाद सीएसके ने इस सीजन के भारत में खेले गए सत्र से ही दबदबा बनाया और प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली टीम बनी। फिर दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में पहुंची और कोलकाता को 27 रन से हराकर चैंपियन बनी।

विक्रम राठौड़ ने दोबारा किया बैटिंग कोच के अप्लाई, खुद बताई इसकी वजह November 02, 2021 at 12:41AM

अबु धाबीभारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मंगलवार को पुष्टि की कि उन्होंने इस पद के लिए फिर से आवेदन कर दिया है क्योंकि उनका मानना है कि अभी बहुत काम करना बाकी है । मौजूदा सहयोगी स्टाफ में से राठौड़ अकेले हैं जो फिर से पद संभालना चाहते हैं। मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने फिर से आवेदन नहीं किया है। राठौड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से पहले कहा, ‘मैने बल्लेबाजी कोच के पद के लिए आवेदन किया है। मौका मिलता है तो अभी काफी काम बाकी है।’ वह 2019 में संजय बांगड़ की जगह बल्लेबाजी कोच बने थे। उनका कार्यकाल टी20 विश्व कप 2021 तक का था। उनके बल्लेबाजी कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराया। राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे खेलकर 131 और 193 रन बनाए हैं। उन्होंने 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 11473 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि यह प्रेस कांफ्रेंस विश्व कप के लिए है लेकिन मैं इस सवाल का जवाब दूंगा। भारतीय टीम के साथ अनुभव शानदार रहा। इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने में मजा आया।’

टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार, टीम संयोजन पर भी होगी नजर November 01, 2021 at 10:01PM

अबुधाबी खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान को ढर्रे पर लाने की कोशिश में बुधवार को अफगानिस्तान से खेलेगी तो सभी की नजरें टीम संयोजन पर लगी होंगी। देखना यह है कि अंतिम एकादश से लगातार बाहर सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलता है या नहीं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह काफी कठिन हो गई है। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार छक्के लगाकर उनसे जीत छीन ली। अश्विन जैसे गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना चौंकाने वाला फैसला अब मोहम्मद नबी और राशिद खान टी20 लीग में खेलने के अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना चाहेंगे ताकि अपनी टीम का दावा मजबूत कर सकें। इस प्रारूप में आखिरी तीन मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे कोहली से बेहतर टीम चयन की उम्मीद होगी। अश्विन जैसे गेंदबाज को बाहर रखने के फैसले पर बार बार सवाल उठ रहे हैं। अश्विन के पक्ष में नहीं थे कोहली! विश्व क्रिकेट में यह कभी सुनने में नहीं आया कि मौजूदा पीढी के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक को छह महीने से टीम में शामिल करने के बावजूद अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया जा रहा। चार साल बाद उन्हें सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया और सूत्रों की मानें तो कोहली इसके पक्ष में नहीं थे । उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं देने के कोहली के फैसले को क्रिकेट हलकों में जिद माना जा रहा है। वरुण चक्रवर्ती की नाकामी ने साबित कर दिया है कि अनुभव के क्या मायने होते हैं। हुनर और प्रतिभा के मामले में भारत का कोई भी मौजूदा स्पिनर अश्विन के आसपास भी नहीं है। उनके खिलाफ एक ही बात है कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से चार साल पहले टीम से बाहर हुए। अब भारत को टूर्नामेंट में वजूद बनाए रखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ उनके अनुभव की जरूरत है। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई और मोहम्मद शहजाद उनकी गेंदों का सामना शायद नहीं कर सकेंगे। कोहली अगर एक बार फिर अश्विन की अनदेखी करते हैं तो बाहरी और भीतरी आवाजें उठनी शुरू हो जाएंगी कि इस फैसले का कारण क्रिकेट से जुड़ा तो नहीं है । रोहित-राहुल वापसी की कोशिश करेंगे अफगानिस्तान के लिए नई गेंद संभालने वाले हामिद असन और नवीनुल हक अपना दिन होने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा की चुनौती उनके लिए कठिन होगी। दो खराब मैचों के बाद रोहित और राहुल वापसी की कोशिश में होंगे। ईशान को हार्दिक की जगह मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह सूर्यकुमार यादव फिट होने पर खेलेंगे और ईशान किशन को भी हार्दिक पंड्या की जगह उतारा जा सकता है। पंड्या दो मैचों में 35 गेंद में 31 रन ही बना सके। अफगानिस्तान के खिलाफ राशिद और गुलबदीन नाइब के बीच के ओवर अहम होंगे जिन्हें संभलकर खेलना होगा। यह ऐसा मैच है जिसमें जीतने पर भारत को कोई श्रेय नहीं मिलेगा और हारने पर आलोचना के स्वर और मुखर हो जाएंगे और कप्तान कोहली इससे अनभिज्ञ नहीं। टीमें :भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर। अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद।

साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश LIVE:करो या मरो मुकाबले में BAN की खराब शुरुआत, 24 पर गंवाया तीसरा विकेट November 01, 2021 at 11:34PM

'इन्हें लगता है कि बस IPL काफी है, इंटरनैशनल क्रिकेट को सीरयस नहीं लेते', टीम इंडिया पर भड़के वसीम अकरम November 02, 2021 at 12:43AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को लगता है कि भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमित ओवरों के क्रिकेट को नजरअंदाज किया है। और इसी का नतीजा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत ने इस वर्ल्ड कप से पहले भारत ने सीमित ओवरों में आखिरी बड़ी इंटरनैशनल सीरीज मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। हालांकि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लिया था लेकिन वसीम अकरम का कहना है कि यह कहीं से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर का मुकाबला नहीं कर सकते है। वर्ल्ड कप तो छोड़ ही दीजिए। अकरम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद ए स्पोर्टस पर बातचीत से कहा, 'भारत ने अपने सभी सीनियर प्लेयर्स के साथ आखिरी लिमिटेड ओवर सीरीज मार्च में खेली थी। तो इससे पता चलता है कि वे अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्हें लगता है कि आईपीएल खेलना ही काफी है। आप दुनिया में चाहे कितना भी लीग क्रिकेट खेल लें। लीग क्रिकेट में आपको विपक्षी टीम में एक या दो ही अच्छे बोलर ही मिलते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको सभी पांच अच्छे गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है।' अकरम की बात पर ध्यान दें तो भारत ने जुलाई में श्रीलंका में तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले थे। हालांकि इस सीरीज में भारत के सीनियर प्लेयर्स की संख्या बहुत कम थी और इसमें युवाओं को ही तरजीह दी गई थी। भारत के सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे थे रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम रह गई हैं। अकरम ने कहा कि टॉस हारने से भारत को काफी नुकसान हुआ। इसके बाद टीम मैनेजमेंट का रोहित शर्मा को नंबर तीन पर भेजने का फैसला भी सही नहीं था। उन्होंने कहा, 'यह कोई अच्छा मैच नहीं था। यह एकतरफा मुकाबला हुआ। भारत ने कई गलतियां कीं। जब टीम टॉस हारी, तो मुझे लगा उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से झटका लगा था। इसके बाद इस करो या मरो के मुकाबले में रोहित शर्मा को नंबर तीन पर भेजना सबसे बड़ी गलती थी। उस खिलाड़ी की टी20 इंटरनैशनल में बतौर ओपनर चार सेंचुरी हैं। वे इशान किशन को नंबर तीन पर भेज सकते थे। यहीं से टीम ने पैनिक बटन दबा दिया था।'