Saturday, March 14, 2020

फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं March 14, 2020 at 06:55PM

खेल डेस्क. अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों का डर भगाते हुए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘यह जिम्मेदार होने और घर में रहने का समय है। हमारे लिए स्वास्थ्य ही प्राथमिकता होनी चाहिए। यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय है। ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं।’’ दरअसल, 151 देशों में अब तक दुनियाभर में कोरोनावायरस के 1,56,533 मामले सामने आए हैं। सभी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि मरने वालों की संख्या 5835 तक पहुंच गई है।

मेसी ने कोरोनावायरस से प्रभावितों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, ‘‘यह दिन सभी के लिए बहुत कठिन हैं। वर्तमान में जो हो रहा है, हम उसको लेकर भी बहुत चिंतित होते हैं। हम पीड़ित की मदद के लिए अपने आप को उसकी जगह रखकर देखते हैं, क्योंकि वे सबसे आगे आकर अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्र पर काम करते हुए या परिवार या दोस्तों के संपर्क में आने से संक्रमित हो जाते हैं। मैं ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बहुत सारी ताकत भेजना चाहता हूं।’’

कोहली ने भी सावधानी बरतने की अपील की
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘‘मजबूत रहें और कोविड-19 से निपटने के लिए एहतियात बरतें। सुरक्षित रहने के साथ ही अलर्ट रहें और यह याद रखें कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। सबका ख्याल रखें।’’

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनल मेसी सभी इवेंट्स रद्द कर परिवार के साथ घर में समय बिता रहे हैं।

लकी हैं जो क्रिकेट कॉन्टैक्ट वाला खेल नहीं है: कमिन्स March 14, 2020 at 06:30PM

मेलबर्नकोरोना वायरस के कारण जब पूरी दुनिया दहशत में है, तब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि क्रिकेट संपर्क वाला खेल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस महामारी के मद्देनजर शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खाली स्टेडियम में खेला जिसके बाद शेष दोनों वनडे रद्द कर दिए गए। इस महामारी के कारण अब तक 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। 30 टेस्ट मैचों में 143 विकेट ले चुके पेसर कमिन्स ने क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम से कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि क्रिकेट संपर्क वाला खेल नहीं है। आप किसी के करीब आने से बच सकते हो।’ ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दी गई। कमिन्स ने साथ ही कहा कि टीम के साथी खिलाड़ी भी स्पष्ट हैं कि खेल भावना अच्छी रहे और सामान्य ही नजर आए।

टोक्यो ओलिंपिक को रद्द या टालने के पक्ष में नहीं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, कहा- तैयारियां पटरी पर, टूर्नामेंट होगा March 14, 2020 at 06:00PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो ओलिंपिक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) और मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। आबे ने कहा कि ओलिंपिक को लेकर सभी तैयारियां पटरी पर हैं। इसको टालने या रद्द करने पर विचार नहीं कर रहे। आबे के मुताबिक इवेंट तय समय पर ही होगा। इस साल ओलिंपिक जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे।

रविवार सुबह तक दुनिया में कोरोनावायरस के कुल 1,56,533 मामले सामने आए हैं। सभी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 151 देशों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5835 तक पहुंच गई है। खेलों पर भी इसका बड़ा असर दिखा। फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, लंदन मैराथन समेत अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है।

आबे ने ट्रम्प से फोन पर बात की

शुक्रवार को आबे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से ओलिंपिक को लेकर फोन पर बात की। इस पर आबे ने कहा, ‘‘ओलिंपिक को सुरक्षित तौर पर सफल बनाने के लिए जापान और अमेरिका एक-दूसरे के सहयोग के लिए तैयार हैं। हम सबसे पहले वायरस संक्रमण के प्रसार को दूर करने और बिना किसी अड़चन के तय योजना के अनुसार ओलिंपिक कराने पर काम कर रहे हैं। मैं फुकुशिमा जाना चाहता हूं और वहां पर ओलिंपिक मशाल रिले की शुरुआत का गवाह बनना चाहता हूं।’’

डब्ल्यूएचओ की सलाह के बाद रद्द या टालने का फैसला होगा: आईओसी प्रमख
इंटरनेशल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक ने 12 मार्च को कहा था कि कोरोनावायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से सलाह ली जा रही है। इसके बाद ही ओलिंपिक को रद्द करने या टालने का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, ऐसी कोई संभावना नहीं है और ओलिंपिक की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

ट्रम्प ने कहा था- खाली स्टेडियम में कराने से अच्छा ओलिंपिक को टाल दें

ट्रम्प ऐसे पहले विदेशी नेता हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक को टालने की सलाह दी थी। हाल ही में ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा था कि टूर्नामेंट को एक साल के लिए टाल देना चाहिए। यह शर्मनाक होगा, लेकिन खाली स्टेडियम में ओलिंपिक कराने से तो बेहतर है। इसके अगले दिन टोक्यो की गर्वनर यूरिको कोएके ने कहा था कि कोरोनावायरस का ओलिंपिक पर प्रभाव जरुर पड़ सकता है, लेकिन इन खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा। इस बीच यूनान ओलिंपिक समिति के सूत्र ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर कोई भी फैसला मई में किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान में अब तक कोरोनावायरस के 720 संक्रमित पाए गए, इनमें 28 की मौत।

आज क्रिकेट का आगाज, पहले मैच में क्या था खास March 14, 2020 at 05:33PM

नई दिल्लीक्रिकेट के खेल के प्रति उसके फैंस की दीवानगी की कोई हद तय नहीं की जा सकती। भारत में तो इस खेल और अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए प्रशंसक काफी उतावले रहते हैं। इस खेल की आधिकारिक शुरुआत आज ही के दिन साल 1877 में हुई। इंग्लैंड में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला गया था, जो 15 मार्च 1877 से शुरू हुआ। यह मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच था। भले ही क्रिकेट का आगाज इंग्लैंड से हुआ लेकिन इसका जुनून भारतीय उपमहाद्वीप के देशों में ज्यादा दिखाई देता है। मेलबर्न में पहला टेस्ट 15 मार्च, 1877 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ और पहली गेंद डाली गई। इस टेस्ट मैच को नई उभर रही टीम ऑस्ट्रेलिया ने पुराने अंग्रेज धुरंधरों को 45 रनों से हराकर जीता था। यह जान लेना दिलचस्प होगा कि इस टेस्ट मैच की कोई समयसीमा तय नहीं थी और दोनों टीमों को दो-दो पारियां खेलनीं थी, चाहे इसमें कितने भी दिन लगें। 5 दिन चला, ऑस्ट्रेलिया ने जीतायह मैच 15 से 19 मार्च तक चला। ऑस्ट्रेलिया ने डेव ग्रेगोरी की कप्तानी में खेलते हुए पहली पारी में 245 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 196 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रन ही बना सकी लेकिन 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 66.1 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज टॉम केंडल ने दूसरी पारी में 55 रन देकर 7 विकेट झटके और जीत में अहम भूमिका निभाई। तब एक ओवर में 4 गेंद डालने की अनुमति थी। एक रेस्ट डे भी मिलाखास बात यह रही कि शुरुआती 3 दिन के खेल के बाद चौथे दिन यानी रविवार 18 मार्च 1877 को रेस्ट डे रखा गया। इसके बाद पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। इनके नाम रही उपलब्धिअल्फ्रेड शॉ ने टेस्ट मैच की पहली बॉल फेंकी जो चार्ल्स बैनरमैन ने खेली। बैनरमैन 165 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए जो पहले टेस्ट सेंचुरियन भी बने। इंग्लैंड के एलन हिल ने पहला टेस्ट विकेट और पहला ही कैच लपका। इस मैच में सबसे ज्यादा दर्शक तीसरे दिन यानी शनिवार को आए जो करीब 10 हजार थे।

तमीम बोले, अभी कप्तानी संभाली है, थोड़ा वक्त लगेगा March 14, 2020 at 05:05PM

ढाकाबांग्लादेश की वनडे टीम के नव नियुक्त कप्तान ने शनिवार को कहा कि उन्हें अपनी भूमिका में बदलाव लाने के लिए कुछ वक्त चाहिए। तमीम को पिछले सप्ताह मशरफे मुर्तजा की जगह कप्तान बनाया गया। मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद अपना पद छोड़ दिया था। तमीम ने ढाका में पत्रकारों से कहा, ‘आपको धैर्य रखना होगा। हमारे प्रशंसकों को भी संयम बरतना होगा। मैं टीम के हित में जो भी सर्वश्रेष्ठ हो उसे करने की कोशिश करूंगा।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी से जिम्मा संभाला है। सीधे उनके स्तर पर पहुंचना मुश्किल है। मैं इसे अच्छी तरह से समझता हूं। उन्होंने कई साल तक हमारी अगुआई की। हमने उनकी कप्तानी में कई उपलब्धियां हासिल कीं। अगर आप मुझसे उस स्तर तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं तो यह मेरे साथ अनुचित होगा।’

खाली स्टेडियम में हुआ आईएसएल फाइनल, चेन्नइयन को हराकर एटीके तीसरी बार चैम्पियन बना March 14, 2020 at 04:39PM

खेल डेस्क. हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल में एटीके ने दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हरा दिया। एटीके ने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीता। एटीके इससे पहले 2014 और 2016 में आईएसएल चैम्पियन रह चुका है। कोरोनावायरस के कारण यह मैच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेला गया।

मैच में एटीके लिए जेवियर हर्नांडेज ने दो गोल 10वें और 93वें मिनट में किए। एक गोल इदु गार्सिया ने 48वें मिनट में दागा। चेन्नइयन के लिए एकमात्र गोल नेरीजुस वाल्सकिस ने 69वें मिनट में किया। उनका यह इस सीजन का 15वां गोल था।

एटीके ने मैच में शुरुआत से बढ़त बनाए रखी

कोरोनावायरस के डर के बीच यह मैच काफी रोमांचक हुआ। एटीके ने शुरुआत से बढ़त बनाए रखी थी, जो हाफ टाइम तक 2-0 के साथ कायम रही। हालांकि 69वें मिनट में वाल्सकिस ने गोल कर कुछ बढ़ ली। चेन्नइयन के पास अगले मिनट ही में स्कोर को 2-2 से बराबरी पर लाने का मौका था, लेकिन एली साबिया के पास पर वाल्सकिस का हेडर से लगाया गया शॉट सीधे एटीके के गोलकीपर के हाथों में चली गई। 83वें मिनट में वाल्सकिस एक बार फिर चूक गए जबकि पांच मिनट बाद ही वाल्सकिस के टीम साथी साबिया को येलो कार्ड दिखाया गया।

इसके बाद चेन्नइयन को एक गोल से पीछे रहते हुए इंजरी टाइम में प्रवेश करना पड़ा। इस दौरान एटीके ने 1 और गोल दागकर स्कोर 3-1 करते हुए इतिहास रच दिया। एटीके के लिए यह गोल हर्नांडेज ने दागा, जो उनका मैच का दूसरा गोल था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल में एटीके ने चेन्नइयन को 3-1 से हराया।

कोरोना का असर: 'मिनी आईपीएल' की ही गुंजाइश March 14, 2020 at 04:39PM

मुंबईप्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 15 अप्रैल तक स्थगित किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को मुंबई में गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले एक और अहम बैठक हुई। इसमें बीसीसीआई के अधिकारियों और आठ आईपीएल फ्रैंचाइजियों के मालिकों ने विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। जिन विकल्पों पर चर्चा की गई उसमें मैचों की संख्या कम करने या फिर लगभग रोज ही 2 मैच आयोजित करने का विकल्प शामिल हैं। वैसे बोर्ड और फ्रैंचाइजी 'देखो और इंतजार करो' की रणनीति पर चलने का मन बना चुके हैं। 15 अप्रैल के बाद आईपीएल का आयोजन किस तारीख से और किस तरह हो, इस बारे में कोई फैसला 2 या सप्ताह बाद ही होने की उम्मीद है। अगर अगले 2-3 सप्ताह में नोवेल कोराना वायरस के खतरे में उल्लेखनीय कमी आती है तो फ्रैंचाइजी और बोर्ड एक बार फिर बैठक कर आगामी आईपीएल सीजन के संशोधित कार्यक्रम पर फैसला ले सकते हैं। बोर्ड के प्रेजिडेंट सौरव गांगुली ने कहा कि परिस्थितियों में सुधार होने पर कम अवधि का आईपीएल हो सकता है। पढ़ें, छोटा होगा आयोजनबीसीसीआई चीफ ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो यह छोटी अवधि का आयोजन होगा बशर्ते हालात में सुधार आए। यह पूछने पर कि क्या आईपीएल छोटी अवधि का होगा, गांगुली ने कहा कि ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे। छोटा करना ही होगा। कितने दिन का होगा, यह मैं कह नहीं सकता। हम हर सप्ताह परिस्थितियों का आकलन करेंगे। इस तरह गांगुली ने साफ कर दिया कि बंद दरवाजों के पीछे आईपीएल मैच कराने का फैसला लिया गया तो भी यह 15 अप्रैल के बाद ही संभव हो पाएगा। सुरक्षा सबसे ऊपरपूर्व कैप्टन गांगुली ने दोहराया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे। हमने मौजूदा हालात और सरकार के निर्देश को मद्देनजर रखकर घरेलू मैच भी स्थगित कर दिए हैं। हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते। वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर सौरभ ने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकता। एक सप्ताह का समय दीजिए। देखते हैं कि क्या होता है। कई विकल्पों पर हुई बातमिली जानकारी के मुताबिक, टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गई जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था। एक विकल्प टीमों को दो ग्रुप में बांटना है जिसमें प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी और इसके बाद हर ग्रुप में पहले 2 स्थान पर रहने वाली चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी। तीसरा विकल्प (सप्ताहांत के अलावा) अन्य दिनों में भी दो-दो मैच करवाना है। एक अन्य विकल्प सभी मैचों का आयोजन केवल दो केंद्रों पर करना तथा खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टीवी प्रसारण टीम के सदस्यों की आवाजाही को सीमित करना है। एक अन्य विकल्प खाली स्टेडियमों में कम समय के अंदर सभी 60 मैचों का आयोजन करना है ताकि हितधारकों को अधिक नुकसान न हो। पढ़ें, इंसान पहले, पैसा बाद मेंकिंग्स इलेवन पंजाब के ओनर नेस वाडिया ने आईपीएल मालिकों बीसीसीआई चीफ गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठक के बाद कहा, 'बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बैठक में सभी इस पर सहमत थे कि इंसान पहले आता है और वित्तीय मामले बाद में। हम सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। मुझे नहीं लगता कि इस महीने के अंत तक कोई फैसला किया जाएगा। हमें देखो और इंतजार करो की नीति अपनानी होगी और उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा। हम या कोई भी आज यह बताने की स्थिति में नहीं है कि यह टूर्नमेंट कब शुरू होगा। हम दो या तीन सप्ताह के बाद स्थिति की समीक्षा की करेंगे। उम्मीद है कि तब तक मामलों में कमी आ जाएगी।' मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में आईपीएल को विदेशी धरती पर आयोजित करने के विकल्प पर चर्चा नहीं की गई। घरेलू टूर्नमेंट हुए रद्द बीसीसीआई ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण रेस्ट ऑफ इंडिया और रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के बीच होने वाले ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू टूर्नमेंट मैच स्थगित कर दिए हैं। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि जिन टूर्नमेंटों को स्थगित किया गया उनमें ईरानी कप, विज्जी ट्राफी, सीनियर महिला वनडे नाकआउट और सीनियर महिला वनडे चैलेंजर शामिल हैं। जिन जूनियर महिला टूर्नमेंट को आगामी नोटिस तक रोका गया है उनमें अंडर-19 वनडे नॉकआउट, अंडर-19 टी20 लीग, सुपर लीग और नॉकआउट, अंडर-19 टी20 चैलेंजर ट्रोफी, अंडर-23 नॉकआउट और अंडर-23 वनडे चैलेंजर शामिल हैं।

कोरोना वायरस: लंदन और बोस्टन मैराथन स्थगित March 14, 2020 at 04:23PM

लंदनइस साल होने वाली प्रतिष्ठित लंदन मैराथन कोरोना वायरस के कारण स्थागित कर दी गई है। यह मैराथन पहले 24 अप्रैल को होनी थी जिसे अब चार अक्टूबर तक के लिए स्थागित कर दिया गया है। आयोजकों ने कहा कि हर धावक बाद में होने वाले आयोजन में अपना स्थान सुरक्षित पाएगा। साथ ही कहा कि जो धावक इसमें हिस्सा न लेने का फैसला करते हैं और किसी कारणवश हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो उनकी फीस वापस दे दी जाएगी। धावक अपनी एंट्री को 2021 में होने वाली मैराथन तक के लिए भी स्थागित कर सकते हैं जो अगले साल 25 अप्रैल को होने वाली है। पढ़ें, बोस्टन मैराथन सितंबर मेंकोरोना के चलते बोस्टन मैराथन को भी 14 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया। बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने यह घोषणा की। बोस्टन ऐथलेटिक संघ ने हालांकि इस दौड़ पर फैसला नहीं किया था जबकि दुनिया भर में अन्य खेल प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हो रही थीं जिसे पहले 20 अप्रैल को कराया जाना था। वाल्श ने कहा, ‘हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम लोगों को सुरक्षित रखें।’

कोरोनावायरस के चलते आईपीएल टालने करने का फैसला सही, जोखिम लेने का समय नहीं March 14, 2020 at 04:06PM

खेल डेस्क. एक हफ्ते तक चले सस्पेंस के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया। डब्ल्यूएचओ ने कोरोनोवायरस को महामारी घोषित किया है। इसके बढ़ते प्रकोप के कारण दुनिया काफी डरी हुई है। दुनिया भर के इंटरनेशनल इवेंट इससे प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में एनबीए, (बास्केटबॉल), एनएचएल (हॉकी), एमएलबी (बेसबॉल), एनसीएए (कॉलेज एथलेटिक्स) को अनिश्चित समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यूरोप में सभी मुख्य फुटबॉल लीग स्पेनिश ला लिगा, इटैलियन सीरी ए, पुर्तगाल की प्रीमियर लीग और लीग आॅफ आयरलैंड को स्थगित तक कर दिया। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया में हर लेवल के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट अनिश्चित समय के लिए स्थगित हैं।

रविवार को होने वाली ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री को भी एक दिन पहले स्थगित करने का फैसला हुआ। टेनिस की बात की जाए तो एटीपी को छह हफ्ते के लिए जबकि डब्ल्यूटीए को पांच हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। फुटबॉल की कुछ लीग के मुकाबले अभी भी बिना दर्शक के खेले जा रहे हैं। लेकिन इसमें भी धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है। क्रिकेट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज भी रद्द हो गई है। रिचर्ड्सन और फर्ग्युसन की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसने बोर्ड के अलावा दुनिया को परेशान कर दिया था।

आईपीएल पर अब भी खतरा

आईपीएल अभी भी खतरे में है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज रद्द होना जरूरी था। अब बीसीसीआई के लिए आईपीएल का आयोजन कराना असंभव सा है। विदेश मंत्रालय ने टूर्नामेंट स्थगित करने का कहा है। हालांकि अंतिम निर्णय बोर्ड को लेना है। बीसीसीआई इस पर जल्द कोई निर्णय नहीं लेना चाहता। इसके फाइनेंशियल पहलू भी हैं। आईपीएल मल्टी मिलियन डॉलर का आयोजन है। फ्रेंचाइजी, ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर्स, खिलाड़ी, दर्शक और बीसीसीआई सबका हित जुड़ा है। किसी निर्णय के पहले बोर्ड बारीकी से सभी पहलूओं की जांच कर रहा है। अगर बोर्ड आईपीएल को आयोजित करने पर अड़ा रहता है, तो इसका खराब संदेश जाएगा। साथ ही इसके सफल आयोजन की भी कोई गारंटी नहीं है।

केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा रद्द किए

सरकार ने पहले से जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों का वीसा रद्द कर दिया है। कई विदेशी खिलाड़ी भी आने से इंकार कर सकते हैं। लेकिन महामारी देश, रंग, जाति, वर्ग तक सीमित नहीं है। इस तरह की भावना का एक व्यापक प्रभाव हो सकता है। खेल हमारे अस्तित्व से जुड़ा है और देश में क्रिकेट विशेष रूप से। लेकिन क्या यह जीवन से महत्वपूर्ण है। कभी नहीं। अगर थोड़ा भी खतरा है तो भी नहीं। आईपीएल को स्थगित करने का फैसला सही है। यदि कोरोनावायरस का खतरा कम हाे जाता है तो टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। यह सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यह आयोजन का सही समय नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुराने शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच होना था।

55 करोड़ रु. प्राइज मनी वाली हॉर्स रेस को देखने 2.5 लाख लोग पहुंचे, 2019 से सिर्फ 5.5% कम March 14, 2020 at 03:45PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण एक ओर दुनियाभर में जहां सारी खेल गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। वहीं, इंग्लैंड में चेल्टेनहेम फेस्टिवल देखने के लिए ढाई लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचे। चेल्टेनहेम रेसकोर्स पर चार दिन के इस इवेंट को 2 लाख 51 हजार 684 दर्शकों ने देखा। यह पिछले साल से सिर्फ 5.5% कम है। फेस्टिवल में 28 हॉर्स रेस हुईं। इन रेस में 500 से ज्यादा घोड़े शामिल हुए। आखिरी दिन मुख्य रेस चेल्टेनहेम गोल्ड कप हुआ। ग्रेड-1 नेशनल हंट रेस फ्रेंच ब्रीड के आयरिश घोड़े अल बोम फोटो ने जीती। यह घोड़ा लगातार 2 बार चैंपियन बनने वाला 2004 के बाद पहला घोड़ा है। इस घोड़े के जॉकी ऑयरलैंड के पॉल टाउनेंड थे। आखिरी दिन 68 हजार 859 दर्शक पहुंचे, जो पिछली बार से 2,734 कम है।

इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 6 मिलियन पाउंड (करीब 55 करोड़ रुपए) है। यह दूसरा सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट है। इसमें हर रेस के विजेता को अलग-अलग प्राइज मनी मिलती है। गोल्ड कप के विजेता पॉल और उनके घोड़े को 3.2 करोड़ रुपए की प्राइज मनी जीती। गोल्ड कप में रेस ट्रैक करीब 5.33 किमी का होता है। इसमें 22 फेंसिंग (हर्डल्स की तरह) होते हैं, जिन्हें पार करना होता है। इस रेस में 5 साल से ज्यादा उम्र के घोड़े ही हिस्सा ले सकते हैं।

इवेंट के दौरान सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था थी

कोरोनावायरस से बचाव के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। स्पेशल गेस्ट को चार दिनों में 45 हजार कप से ज्यादा चाय सर्व किए गए। 8 हजार गैलन से ज्यादा चाय-काॅफी सर्व की गई। पूरे इवेंट के अरेंजमेंट के लिए 5,936 लोगों का स्टाफ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेल्टेनहेम रेसकोर्स पर चार दिन के इस इवेंट को 2 लाख 51 हजार 684 दर्शकों ने देखा।

फुटबॉल को भी कोरोना की किक, 31 मार्च से देश में सभी गतिविधियां स्थगित March 14, 2020 at 02:08AM

नई दिल्लीदेशभर में फैले कोरोनावायरस के कारण परिवार एंव कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने देश में सभी तरह की फुटबॉल गतिविधियों को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। एआईएफएफ ने शनिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। इस फैसले के बाद 15 मार्च से शुरू होने वाली एक आई लीग के मैचों को भी निलंबित कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि 31 मार्च तक राज्य में कोई भी खेल गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी। इस फैसले के बाद रविवार को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाले आई लीग डर्बी मैच पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन एआईएफएफ के इस फैसले के बाद ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाला आई लीग डर्बी मैच भी स्थगित हो गया है। इसके अलावा हीरो सेकेंड डिवीजन, हीरो यूथ लीग, गोल्डन बेबी लीग और सभी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाएं भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। वहीं, शनिवार को गोवा में होने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल भी बिना दर्शकों के ही बंद दरवाजों में खेला जाएगा और इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। एआईएफफ ने कहा, ‘वह लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के महत्व को समझता है और एआईएफएफ कभी इससे समझौता नहीं करेगा। एआईएफएफ अब मार्च के आखिरी सप्ताह में स्थिति की समीक्षा करेगा और फिर इस बारे में संबंधित संगठनों के साथ बातचीत करके कोई फैसला लेगा।’

कोरोना वायरस: बीसीसीआई ने घरेलू मैचों पर रोक लगाई March 14, 2020 at 01:40AM

मुंबई कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने अपने सभी घरेलू मैचों कों अगले आदेश तक स्थागित कर दिया है। बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। कोरोनावायरस के चलते ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘कोरोनावायरस के चलते बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह ईरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉक आउट, विज्जी ट्रोफी, सीनियर महिला वनडे चैलेंज, महिला अंडर-19 वनडे नॉक आउट, महिला अंडर-19 टी-20 लीग, सुपर लीग और नॉक आउट, महिला अंडर-19 चैलेंजर ट्रोफी, महिला अंडर-23 नॉक आउट, महिला अंडर-23 वनडे चैलेंजर जैसे सभी टूर्नमेंट्स को अगले नोटिस तक स्थागित किया जाता है।’ बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के चलते ही आईपीएल को 29 मार्च से स्थागित कर 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।

कोरोना वायरस: बीसीसीआई और फ्रैंचाइजी की बैठक में इन 6 विकल्पों पर हुई चर्चा March 14, 2020 at 01:07AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आठों फ्रैंचाइजी के बीच शनिवार को मुंबई में हुई बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर कई विकल्पों पर चर्चा हुई। बैठक में यह तो तय नहीं हो पाया कि आईपीएल का इस साल क्या भविष्य होगा लेकिन इस बात पर एकराय थी कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। शुक्रवार को ही आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टालने का ऐलान किया गया था। इसके बाद शनिवार को हुई बैठक में टीम मालिकों और बीसीसीआई ने बैठक कर विकल्पों को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि वह नहीं जानते कि आईपीएल कब शुरू होगा। शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। इसमें यात्रा पर सरकार की ओर से लगाई गईं पाबंदियां और तीन राज्य सरकारों द्वारा मैच कराए जाने को लेकर जताई गई अनिच्छा के बाद यह फैसला लिया गया। फ्रैंचाइजी ने तो हालांकि बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन बोर्ड के एक सूत्र ने बातचीत में निकलकर आए विकल्पों के बारे में कुछ बताया। पहला विकल्प सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान कई विकल्पों पर चर्चा हुई। इसमें आईपीएल को छोटा करके खेले जाना भी शामिल था।' दूसरा विकल्प सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान यह भी चर्चा निकलकर आई है कि टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांट दिया जाए और फिर चोटी की चार टीमें (दोनों ग्रुप से दो-दो) नॉक-आउट में भिड़ें। तीसरा विकल्प एक इस विकल्प पर भी चर्चा हुई कि डबल-हेडर्स, यानी एक दिन में दो मैचों की संख्या बढ़ाई जाए। फिलहाल सिर्फ पांच ही ऐसे दिन थे जहां दोपहर में भी मैच खेले जाने थे। लेकिन चूंकि अब आईपीएल देर से शुरू होगा तो यह विकल्प भी है कि आईपीएल में दिन में दो मैचों वाले दिनों की संख्या में इजाफा किया जाए। चौथा विकल्प मैच सिर्फ कुछ ही सेंटर्स पर करवाए जाएं। यानी हर फ्रैंचाइजी के घरेलू मैदान पर मुकाबले करवाने के बजाए कुछ ही स्टेडियमों पर यह मैच खेले जाएं ताकि खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और टीवी क्रू को कम से कम ट्रैवल करना पड़े। पांचवां विकल्प एक विकल्प यह भी है कि सभी 60 मुकाबले खाली स्टेडियम में कम वक्त में खेल लिए जाएं ताकि हितधारकों को आर्थिक नुकसान न हो। देश से बाहर नहीं जाएंगे सूत्र ने यह भी साफ किया कि टूर्नमेंट को देश से बाहर ले जाने पर कोई चर्चा नहीं हुई। यानी अगर आईपीएल होगा तो पूरी तरह भारत में ही होगा। अभी तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत कोविड-19 (COVID-19) से अभी तक दुनिया में 5000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। क्या बोले फ्रैंचाइजी वाडिया ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, 'हम और कोई भी आज इस स्थिति में नहीं है कि वह यह बता सके आईपीएल कब शुरू होगा। हम दो या तीन सप्ताह के बाद हालात का जायजा लेंगे। उम्मीद है तब तक इसके मामलों में कमी आएगी।' वाडिया ने साफ कर दिया कि फिलहाल स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। दिल्ली कैपिटल्स के मालिक की राय दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बैठक के बाद बताया कि आज की बैठक में हमें यह जानकारी देने के लिए थी कि सरकार, बीसीसीआई और अन्य जिम्मेदार संस्थाएं हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आने वाले समय में कोई फैसला लिया जाएगा। हम चाहते हैं कि आईपीएल हो।

चीन पर भड़के शोएब अख्तर, बोले आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्लियां कैसे खा सकते हैं March 13, 2020 at 11:55PM

नई दिल्ली खतरनाक दुनियाभर में 5400 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन लोगों पर जमकर भड़ास निकाली है जिनकी वजह से इस वायरस ने इनसानों को शिकार बनाया है। अख्तर ने इस पूरे प्रकरण के लिए पूरी तरह चीन को जिम्मेदार ठहराया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर अख्तर कहा, 'आपको चमगादड़ को खाने या उसका खून और पेशाब पीने की क्या जरूरत है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में यह वायरस फैल गया। मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं। उन्होंने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है। मुझे समझ नहीं आता कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली को कैसे खा सकते हैं। मुझे सच में बहुत गुस्सा आ रहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'अब सारी दुनिया में खतरा फैल चुका है। पर्यटन उद्योग को बुरी तरह झटका लगा है। इकॉनमी पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और सारी दुनिया कैद होती जा रही है। मैं चीन के लोगों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं इस तरह के व्यवहार के खिलाफ हूं। मैं समझ सकता हूं कि यह उनका कल्चर हो सकता है लेकिन इससे आपको कोई फायदा नहीं हो रहा है। यह मानवता को मारने जैसा है। मैं यह नहीं कह रहा कि आप इन चीनी लोगों का बॉयकॉट कर दें लेकिन कुछ कानून होने चाहिए। आप यूं ही कुछ भी और सब कुछ नहीं खा सकते।' कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ और अभी तक दुनिया के 100 देशों में फैल चुका है। दुनिया में इस बीमारी से 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में ही इनकी संख्या करीब 30 तक पहुंच चुकी है। इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग पर भी पड़ा है। आईपीएल अब 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। वहीं पीएसएल के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। साथ ही एलिमिनेटर बंद करके सेमीफाइनल प्रारूप अपनाया गया है। इसका फाइनल भी अब 22 मार्च से 18 मार्च कर दिया गया है।

महिला क्रिकेटर शिखा पांडे को एयर फोर्स से मिला सम्मान March 13, 2020 at 11:57PM

नई दिल्ली स्टार महिला पेसर को टी20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद शनिवार को सम्मानित किया गया। शिखा भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं। उन्हें एयर अफसर इंचार्ज (प्रशासन) एयर मार्शल एमएसजी मेनन ने सम्मानित किया। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हिस्सा रहीं शिखा ने ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में शिखा का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। पढ़ें, इंडियन एयर फोर्स के ट्विटर हैंडल से उनकी एक तस्वीर भी शेयर की गई। इसके मुताबिक, शिखा को एयर अफसर इंचार्ज (प्रशासन) ने सम्मानित किया। शिखा ने वर्ल्ड कप में कुल सात विकेट झटके। शिखा ने इस तस्वीर को रिट्वीट भी किया। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और उसने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल में भारत का इंग्लैंड से मैच होना था, लेकिन बारिश के कारण वह मुकाबला रद्द हो गया। ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम ने इसी वजह से फाइनल में जगह बनाई लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उसका पहली बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।

... तो क्या IPL में कम होंगे इस सीजन में मैच? March 13, 2020 at 11:22PM

मुंबईबीसीसीआई ने कोविड-19 महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दो सप्ताह तक निलंबित करने के बाद शनिवार को आठ फ्रैंचाइजी टीमों के मालिकों के साथ बैठक में मैचों की संख्या में कटौती करने पर चर्चा की। बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया और इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी रद्द कर दी। बीसीसीआई सूत्र ने बैठक के बाद गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गई जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था।’ भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए। पढ़ें, इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिए खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिए बंद करने के निर्देश दिए। सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नमेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गई। कोविड-19 के कारण विश्व भर में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ‘बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’ वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के सह-मालिक और बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान ने उम्मीद जताई कि इस वायरस का असर खत्म होगा, फिर खेल शुरू होगा।

पूर्व क्रिकेटर मांजरेकर बीसीसीआई कॉमेंट्री पैनल से बाहर, आईपीएल में शामिल होने पर भी सस्पेंस March 13, 2020 at 09:55PM

खेल डेस्क. भारत के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर संजय मांजेरकर को बीसीसीआई ने अपने कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मांजेरकर को आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल से भी बाहर किया जा सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है। इस पूर्व क्रिकेटर को कॉमेंट्री पैनल से क्यों बाहर रखा गया, फिलहाल इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई उनके काम से खुश नहीं है।

1996 में अपनी रिटायरमेंट के बाद से मांजरेकर पिछले 3 वर्ल्ड कप और आईसीसी के सभी बड़े टूर्नमेंट के लिए कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे। लेकिन बोर्ड सूत्रों की मानें तो भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में बारिश की वजह से रद्द हुए वनडे के दौरान वे मौजूद नहीं थे, जबकि बीसीसीआई कॉमेंट्री पैनल में शामिल सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक वेन्यू परथे। इसके बाद से ही उनके पैनल से हटाए जाने की चर्चा हो रही है।

जडेजा पर विवादित टिप्पणी की थी

हाल के दिनों में यह पूर्व क्रिकेटर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरे रहे। पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय ने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की आलोचना की थी। उन्होंने जडेजा को 'टुकड़ों' में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी कहा था। जडेजा भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने ट्विटर पर इसका जवाब दिया। तब इस ऑलराउंडर ने लिखा था, ‘‘मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं। जिन लोगों ने कुछ हासिल किया है, उनका सम्मान करना सीखें। मैंने आपके वर्बल डायरिया के बारे में सुना।’’

##

हर्षा भोगले पर सवाल उठाए थे

यह इकलौता वाकया नहीं है, जब मांजेरकर ने अपने बयान से विवाद खड़ा किया हो। उन्होंने पिछले साल कोलकाता में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट के दौरान साथी कॉमेंटेटर हर्षा भोगले को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। तब उन्होंने कहा था आपने क्रिकेट नहीं खेलीहै,सिर्फ क्रिकेट खेलने वाले ही मैदान पर चल रही चीजों के बारे में बात कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजय मांजेरकर (बाएं) बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ। (फाइल)

कोरोना और आईपीएल, जानें-क्या बोले शाहरुख March 13, 2020 at 11:02PM

मुंबईमहामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के 13वें एडिशन को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस पर चर्चा के लिए शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के सह-मालिक बॉलिवुड स्टार ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'सभी फ्रैंचाइजी के मालिकों से मिलना अच्छा रहा। बीसीसीआई और आईपीएल फ्रैंचाइजियों के बीच इस बैठक का मकसद यही था कि हम सभी क्या मानते हैं।' पढ़ें, उन्होंने आगे लिखा, 'दर्शकों, खिलाड़ियों के मैनेजमेंट और जिन शहरों में भी हम खेलेंगे, वहां की सुरक्षा सबसे पहले है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसी को देखते हुए फैसला लिया जाए। बीसीसीआई का जो भी फैसला है, वह स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही किया जाए।' किंग खान ने साथ ही उम्मीद जताई कि जल्द वायरस का असर खत्म होगा और खेल शुरू बढ़ेगा। उन्होंने लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि इस वायरस का असर खत्म होगा और खेल शुरू होगा। बीसीसीआई और टीम मालिक सरकार के साथ करीबी से काम कर रहे हैं और हर किसी की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा।' आईपीएल-2020 का आगाज 29 मार्च से होना था लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल की बैठक भी इसी पर बातचीत के लिए हुई। पहले कहा जा रहा था कि आईपीएल बिना दर्शकों के स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी थी।

BCCI के कॉमेंट्री पैनल से हटाए गए मांजरेकर March 13, 2020 at 09:42PM

विजय टैगोर, मुंबईखतरनाक कोरोना वायरस से जुड़े मामलों के बढ़ती संख्या के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्थगित होने और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष दो मैचों के रद्द करने के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अहम निर्णय पर ध्यान नहीं गया। बोर्ड का यह फैसला निश्चित तौर पर पूर्व क्रिकेटर के लिए चिंता की बात है। भारत के पूर्व बल्लेबाज और विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटरों में शुमार संजय मांजरेकर को बीसीसीआई ने कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया है। इस पर ध्यान नहीं गया क्योंकि धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच बारिश के कारण खेला नहीं गया। वह धर्मशाला में नहीं थे, जबकि सुनील गावसकर, एल शिवरामकृष्णन और मुरली कार्तिक सहित अन्य सभी बीसीसीआई पैनल कमेंटेटर मौजूद थे। पढ़ें, साल 1996 में अपनी रिटायरमेंट के बाद से मांजरेकर पिछले तीन वर्ल्ड कप और आईसीसी के सभी बड़े टूर्नमेंट के लिए कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल में शामिल नहीं करने की योजना बना रहा है जो लीग 15 अप्रैल की संशोधित तारीख से शुरू हो सकती है। बहुत से लोग इस बात पर टिप्पणी करने को तैयार नहीं थे कि मांजरेकर को इस पैनल से क्यों बाहर किया गया लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने पुष्टि की कि 54 वर्षीय मुंबई के पूर्व कप्तान को कॉमेंट्री पैनल से बाहर रखा गया है। सूत्र ने कहा, 'शायद वह आईपीएल पैनल से भी बाहर हो जाएंगे। इस समय यह हमारे दिमाग में नहीं है लेकिन तथ्य यह है कि उनके काम से वे खुश नहीं हैं।' पढ़ें, स्रोत ने हालांकि यह नहीं बताया कि 'वे' कौन हैं, लेकिन इसकी उम्मीद कतई नहीं है कि बीसीसीआई के पदाधिकारी इस बात से अनजान होंगे। बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली खुद भी बड़े कमेंटेटर हैं और आईसीसी पैनल का हिस्सा भी रहे है। उन्होंने वर्ल्ड कप सहित कई आईसीसी इवेंट में कॉमेंट्री की है। हाल के दिनों में मांजरेकर काफी विवादों में घिरे, जैसे कि रविंद्र जडेजा पर एक टिप्पणी करना और पिछले साल कोलकाता में गुलाबी गेंद टेस्ट टेस्ट के दौरान साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बहस करना। उन्होंने जडेजा को 'टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी' कहा था और जब इस ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन किया तो अपनी गलती को स्वीकार किया। जब मांजरेकर से हमारे सहयोगी 'मुंबई मिरर' ने इस बारे में बात करना चाहा तो उन्होंने कॉल और मेसेज का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने भोगले मुद्दे पर भी अपनी गलती कबूल कर ली थी।

कोरोना: ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड सीरीज रद्द, T20 स्थगित March 13, 2020 at 09:40PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चैपल-हैडली वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैच शनिवार को रद्द कर दिए गए क्योंकि मेहमान टीम को महामारी के चलते यात्रा संबंधित नई पांबदियों से बचने के लिए जल्दी स्वदेश रवाना होना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक बयान में कहा, ‘न्यूजीलैंड सरकार की ताजा यात्रा पांबदियों को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सलाह दी गई कि न्यूजीलैंड टीम तुरंत स्वदेश लौट जाएगी।’ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 24 मार्च से शुरू होनी थी। बयान के अनुसार, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट भविष्य में दोनों सीरीज खेलने का मौका हासिल करने के लिए मिलकर काम करेंगे।’ शनिवार को पता चला है कि न्यूजीलैंड सरकार ने अपनी सीमा पर पाबंदियां कड़ी कर दी हैं और कहा कि जो ऑस्ट्रेलिया से देश में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से खुद को 14 दिन तक अलग रहना होगा। यह पांबदी रविवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगी जिससे अगर न्यूजीलैंड की टीम पूरी सीरीज खेलने के लिए रुकती है तो उसे 14 दिन तक पृथक रहना होगा। सीरीज का पहला वनडे खाली स्टेडियम में खेला गया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खुलाया किया है कि तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को गले में दर्द के कारण साथियों से अलग रखा गया है और उनका ऐहतियाती कोविड-19 परीक्षण कराया गया है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों की बैठक जारी, फैन्स की एंट्री पर फैसला और फॉर्मेट में बदलाव हो सकता है March 13, 2020 at 09:23PM

खेल डेस्क. देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई है। इसमें सभी 8 फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधी भी शामिल हैं। बैठक में आईपीएल शेड्यूल और फॉर्मेट के अलावा फैन्स की एंट्री पर भी फैसला हो सकता है। एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। पहले यह 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनोवायरस और विदेशियों के वीजा पर प्रतिबंध होने की वजह से बीसीसीआई ने फिलहाल इसे नहीं कराने का फैसला लिया है।

56 नहीं 40 दिन का हो सकता है आईपीएल
यदि फिर कोई दिक्कत नहीं आती और बीसीसीआई 15 अप्रैल से आईपीएल शुरू करती है तो उसके पास इसके आयोजन के लिए सिर्फ 40 दिन बचेंगे। क्योंकि उसके बाद दूसरी इंटरनेशनल टीमों के आईसीसी फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) हैं। यानी, दूसरी टीमों का इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल है। आईपीएल में काफी विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते हैं। ऐसे में विदेशी टीमें अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लेंगी।

5 जून को हो सकता है फाइनल
दो सप्ताह देरी के कारण संभावना है कि टूर्नामेंट 5 जून तक चल सकता है। इसकी संभावना बहुत कम है, क्योंकि इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 4 जून से शुरू हो रही है। ऐसे में यह खिलाड़ी मई के अंत में ही आईपीएल छोड़ देंगे। पहले फाइनल 24 मई को होना था। बीसीसीआई पर 60 मैचों को टाइट शेड्यूल में कराने का काफी दबाव है। नए शेड्यूल के मुताबिक एक दिन में दो मैच ज्यादा हो सकते हैं। लेकिन, ब्रॉडकास्टर और खिलाड़ी दोपहर में ज्यादा मैच नहीं खेलना चाहते हैं। मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक सिर्फ 6 रविवार को ही 2 मैच रखे गए हैं।

लोगों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता: गांगुली
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था, ‘बीसीसीआई स्टेक होल्डर्स और आम जनता के हितों को लेकर चिंतित है। हम जरूरी कदम उठा रहे हैं। हम चाहते हैं कि फैंस सहित आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को सेफ क्रिकेट का अनुभव मिले। हम खेल मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्र व राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।’ बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध के कारण विदेशी खिलाड़ी नहीं आ सकते
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद बुधवार को यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह (बाएं)। -फाइल

कोहली ने कहा- कोरोनावायरस से बचने के लिए सावधानी ही सबसे अच्छा तरीका; अब तक देश में 2 मौत March 13, 2020 at 09:04PM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लोगों से कोरोनावायरस से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मजबूत रहें और कोविड-19 से निपटने के लिए एहतियात बरतें। सुरक्षित रहने के साथ ही अलर्ट रहें और यह याद रखें कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। सबका ख्याल रखें। देश में अब तक इस वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों का भारतीय क्रिकेट पर भी असर पड़ा है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना था। इसके लिए भारतीय टीम वहां पहुंच भी गई थी। टीम इंडिया शनिवार को स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाली थी। लेकिन शुक्रवार शाम को ही बीसीसीआई ने लखनऊ के साथ 18 मार्च को कोलकाता में होने वाला मैच रद्द कर दिया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा था- दक्षिण अफ्रीका टीम बाद में 3 वनडे की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। जल्द ही दोनों बोर्ड बदला हुआ कार्यक्रम जारी करेंगे।

वीजा प्रतिबंधों के कारण विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने पर रोक

इससे पहले, बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल चुका है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनोवायरस और विदेशियों के वीजा पर प्रतिबंध होने की वजह से बीसीसीआई ने फिलहाल इसे नहीं कराने का फैसला लिया। फ्रेंचाइजियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।केंद्र सरकार नेबुधवार को यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी।

सरकार के निर्देशों का बीसीसीआई पालन करेगी

बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा, ‘‘बोर्ड अपने सभी हितधारकों और सामान्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित और संवेदनशील है। आईपीएल से जुड़े सभी लोग सुरक्षित माहौल में क्रिकेट का मजा ले सकें, इसलिए हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। बीसीसीआई इस संबंध में खेल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशों पर भी अमल होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण विराट कोहली लखनऊ एयरपोर्ट पर मास्क पहने नजर आए।

विदेश में खेलने को लेकर सिंधु का रिजिजू को कॉल March 13, 2020 at 08:51PM

नई दिल्लीचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के खतरे को लेकर शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लंदन से गुरूवार को खेल मंत्री किरण रिजिजू को फोन करके सलाह मांगी कि क्या उन्हें ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलना जारी रखना चाहिए। रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सिंधु से कहा कि वह खेलना जारी रखें और उस देश में जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें। खेल मंत्रालय ने गुरूवार को राष्ट्रीय महासंघों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा था। रिजिजू ने यहां भारतीय खेल प्राधिकरण की आम बैठक के बाद मीडिया से कहा, ‘सिंधु ने मुझे फोन किया और मैंने उनसे कहा कि जो देश के बाहर महत्वपूर्ण टूर्नमेंट जैसे ओलिंपिक क्वॉलीफिकेशन में भाग ले रहे हैं, वे खेलना जारी रख सकते हैं लेकिन उन्हें उन संबंधित देशों के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्हें भी कुछ सुरक्षा संबंधित उपाय अपनाने चाहिए।’ पढ़ें, यह पूछने पर कि बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के संबंध में अपनी ट्वीट में संदेह व्यक्त किया था तो रिजिजू ने कहा, ‘मैंने स्पष्टीकरण दिया था कि जो विदेश में खेल रहे हैं, उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री खुद हालात की निगरानी रख रहे हैं। हम बहुत गंभीर हैं। लोगों का स्वास्थ्य चिंता का विषय है और सरकार ने फैसला किया है कि किसी भी कार्यक्रम में ज्यादा संख्या में लोग एकजुट नहीं हों।’ रिजिजू ने कहा कि जिन भारतीय खिलाड़ियों ने उन सात चिन्हित देशों में होने वाले टूर्नमेंट में भाग लिया है और साथ ही उन देशों से यहां टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से पृथक रखना होगा। उन्होंने कहा, ‘वे भारतीय खिलाड़ी हो या फिर विदेशी खिलाड़ी, उन्हें पृथक रखना होगा।’ ये सात चिन्हित देश चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया, इटली, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी हैं।