Wednesday, January 29, 2020

रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स, यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले व्यक्ति January 29, 2020 at 08:56PM

खेल डेस्क. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उलबल्धि हासिल करने वाले वे पहले व्यक्ति हैं। रोनाल्डो से ज्यादा सिर्फ इंस्टाग्राम के खुद के ही सबसे ज्यादा 33 करोड़ फॉलोअर्स हैं। तीसरे नंबर पर अमेरिका की सिंगर अरिना ग्रांदे हैं। उन्हें 17.3 करोड़ फेन्स फॉलो करते हैं।

टॉप-10 लिस्ट में रोनाल्डो के अलावा अर्जेंटिना के लियोनेल मेसी 8वें और ब्राजील के फुटबॉलर नेमार 10वें नंबर पर हैं। मेसी के 14.1 करोड़ और नेमार के 13.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इनके अलावा हॉलीवुड स्टार और रेसलर ड्वेन जॉनसन 17 करोड़ फॉलोअर्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले व्यक्ति बने। -फाइल

वनडे सीरीज के लिए NZ ने नए गेंदबाजों को चुना January 29, 2020 at 09:05PM

वेलिंग्टनमुख्य तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के काराण न्यू जीलैंड को भारत के खिलाफ हैमिल्टन में पांच फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए नए गेंदबाजों को चुनने को बाध्य होना पड़ा। सीरीज के दौरान काइल जेमीसन को पदार्पण का मौका मिल सकता है जबकि स्कॉट कगीलेन और ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है। चोट के कारण ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी जैसे गेंदबाज सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी से काफी उम्मीदें होंगी जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम को अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बाहर किए जाने के बाद वनडे टीम में जगह मिली है। जिमी नीशाम और मिशेल सैंटनर ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। इस बीच ईश सोढ़ी को सिर्फ पहले वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है। देखें, भारत ए और न्यू जीलैंड ए के बीच 7 फरवरी से क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए उन्हें रिलीज किया जाएगा। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनकी टीम आगामी सीरीज में मिलने वाली चुनौती से वाकिफ है और उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। स्टीड ने कहा, ‘हमने टी20 सीरीज में देखा है कि भारतीय टीम हमेशा की तरह काफी मजबूत है। हमारे गेंदबाजी आक्रमण में नयापन है, बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता है और उम्मीद है कि वर्ल्ड कप फाइनल्स में खेलने वाले शीर्ष आठ बल्लेबाज खेलेंगे।’ वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खिताब गंवाने के बाद यह न्यू जीलैंड की पहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। न्यू जीलैंड भारत के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में 0-3 से पीछे है। वनडे टीम इस प्रकार है : केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमीसन, स्कॉट कगीलेन, टॉम लाथम, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी (पहले वनडे के लिए), टिम साउथी और रॉस टेलर।

देखें, विंडीज क्रिकेटर को विपक्षी खिलाड़ियों ने गोद में उठाया January 29, 2020 at 08:04PM

नई दिल्लीखेल, मैदान, टूर्नमेंट कोई भी हो, लेकिन खेल भावना सबसे ऊपर रहनी चाहिए, ऐसी बातें हर खिलाड़ी को सिखाई जाती हैं। इसका एक नमूना अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में दिखा, जब न्यू वेस्ट इंडीज के एक क्रिकेटर को चलने में दिक्कत हुई तो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें गोद में उठा लिया। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बुधवार को खेले गए मुकाबले में वेस्ट इंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यू जीलैंड टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पढ़ें, इस मुकाबले में विंडीज टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले किर्क मैकेंजी जब 99 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। तब टीम का स्कोर 6 विकेट पर 205 रन था। मैकेंजी फिर आखिरी बल्लेबाज के रूप में उतरे, लेकिन क्रिस्टियन क्लार्क ने उन्हें बोल्ड कर दिया। उन्हें चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी, इसी वजह से उन्हें विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने गोदी में उठा लिया और पविलियन तक ले गए। मैकेंजी ने 104 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। न्यू जीलैंड ने इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो पोस्ट किया गया जिसमें मैकेंजी को गोदी में उठाकर ले जाते हुए विपक्षी टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इस विडियो को रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा, अच्छा लगा देखकर कि खेल भावना सबसे ऊपर है।

500 करोड़ में भारत में बनेगा CoE, होंगी विदेशों जैसी पिच January 29, 2020 at 07:27PM

अरानी बसु, नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () की नैशनल क्रिकेट अकैडमी () को बदलकर नया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) बनाने की योजना है, जिसकी लागत लगभग 500 करोड़ रुपये हो सकती है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रॉजेक्ट के पूरा होने में 1-2 साल लग सकते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'परियोजना के लिए कोई विशेष राशि नहीं दी जा सकती है। हर काम के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे लेकिन शुरुआती ब्लूप्रिंट के आधार पर, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि परियोजना की लागत लगभग 500 करोड़ रुपये होगी।' पढ़ें, 1-2 साल में शुरू होगा सेंटरउन्होंने बताया कि इस परियोजना में छह महीने की देरी है, लेकिन बीसीसीआई की नई टीम के साथ काम जोरों पर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड को उम्मीद है कि यह सेंटर 1-2 साल में शुरू हो जाएगा। एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ इसमें सक्रिय रूप से शामिल हैं। 4 तरह के ग्राउंड मेडिकल इंस्टीट्यूट्स के साथ संबंध स्थापित कर स्पोर्ट्स मेडिसिन में संशोधन के अलावा, इस सेंटर में पिचों के साथ चार पूरे ग्राउंड बनाए जाएंगे। अधिकारी ने कहा, 'पिचों को लेकर बहुत सारा काम होना है। इन पिचों के लिए अलग-अलग प्रकार की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा जिससे ये ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और इंग्लैंड जैसे देशों की नकल लगे।' पढ़ें, दूसरे मैच खेलने के लिए भी इस्तेमालरिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू प्रतियोगिताओं के अलावा भी मैदान का उपयोग मैचों के लिए किया जा सकता है। अधिकारी ने कहा, 'कुछ जोनल मैच होते हैं। दौरा करने वाली टीमें वॉर्मअप मैच खेलती हैं और बोर्ड द्वारा आयोजित अन्य प्रैक्टिस मैचों भी होते हैं। अगर कोई मैदान उपलब्ध नहीं है तो इन मैदानों का इस्तेमाल घरेलू टूर्नमेंट के लिए भी किया जा सकता है। एक एनसीए की टीम रखने का भी विचार है।' AI पर भी विचारएनसीए पहले से ही लंदन के एक प्रमुख मेडिकल क्लिनिक के साथ जुड़ने की चर्चा में है। ऐसे में जानकारी है कि बोर्ड आर्टिफिशन इंटेलिजेंस के बारे में भी विचार कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि बोर्ड को पहले से ही ऐथलीट मॉनिटर सिस्टम और बायोमकैनिकल बोलिंग कोच मिल गए हैं। देखें, दोगुना हुआ बजटकेंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की बड़ी सर्जरी के अलावा बीसीसीआई का चिकित्सा व्यय पिछले तीन साल में लगभग दोगुना हो गया है। बोर्ड का प्रति खिलाड़ी बजट भी तीन साल पहले की तुलना में दोगुना हो गया है। एनसीए के बजट में 2017-18 की तुलना में लगभग तीन गुना की वृद्धि देखी गई है। इस बीच, कार्यभार और चोट प्रबंधन अहम होता जा रहा है जिस मांग को पूरा करने के लिए एनसीए भी लड़ रही है। एनसीए ने पिछले साल सभी रजिस्टर्ड घरेलू खिलाड़ियों के लिए अपने दरवाजे खोले थे और कर्मचारी इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं।

21 साल की सोफिया केनिन ने वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया, पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में January 29, 2020 at 07:21PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के 11वें गुरुवार को एक और उलटफेर हुआ। ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी सेमीफाइनल में बाहर हो गईं। उन्हें अमेरिका की सोफिया केनिन (21) ने 7-6, 7-5 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटा 45 मिनट चला।दुनिया की नंबर-15 खिलाड़ी केनिन का यह पहला फाइनल होगा। वे इससे पहले किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल तक नहीं पहुंची।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
australian open 2020 live tennis results day 11 today latest news updates Ashleigh Barty Sofia Kenin

रोहन बोपन्ना और नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बाहर; 47 मिनट में 6-0, 6-2 से हारे January 29, 2020 at 07:02PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के 11वें गुरुवार को भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार यूक्रेन की नादिया किचेनोक मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गईं। उन्हें चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजीकोवा और क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक ने 6-0, 6-2 से हराया। रोहन और नादिया मैच में बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे सके और 47 मिनट में हारकर बाहर हो गए।

वहीं, मेंस डबल्स में चौथी सीड क्रोएशिया के इवान डोडिग और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक सेमीफाइनल में बाहर हो गए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मैक्स पुरसेल और लुक सेविले ने 7-6, 6-3, 6-4 से हराया। यह मुकाबला 2 घंटा 19 मिनट चला।

रोहन अब तकसिंगल्स में क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंचे

वर्ल्ड नंबर-38 रोहन का किसी भी ग्रैंड स्लैम में यह पहला मिक्स्ड डबल्स था। वे सिंगल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंचे। वहीं, दुनिया की 628वीं रैंकिंग खिलाड़ी किचेनोक को भारत की सानिया मिर्जा के साथ महिला डबल्स में उतरना था, लेकिन पहले ही मैच में चोट के चलते सानिया टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। जबकि रोहन को मिक्स्ड डबल्स में सानिया के साथ खेलना था।

सानिया-किचेनोक ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता
दो साल के ब्रेक के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं सानिया और किचेनोक की जोड़ी ने इसी महीने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता था। इन दोनों ने फाइनल में चाइनीज जोड़ी जैंग शुआई और पैंग शुआई को 6-4,6-4 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार यूक्रेन की नादिया किचेनोक (बाएं) ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर।

चीन में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप एक साल टली, अब टूर्नामेंट मार्च 2021 में होगा January 29, 2020 at 05:50PM

खेल डेस्क. चीन के नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टल गई। वर्ल्ड एथलेटिक्स अथॉरिटी ने बुधवार को बताया कि यह टूर्नामेंट 15 मार्च 2020 से होना था। अब मार्च 2021 में होगा। पहले इस टूर्नामेंट को दूसरे देश में कराने पर चर्चा हुई, लेकिन सहमति नहीं बन सकी।

वर्ल्ड एथलेटिक्स अथॉरिटी के मुताबिक, कोरोनावायरस का चीन के ज्यादातर शहरों में असर दिख रहा है। हमारे एथलीट इस चैम्पियनशिप के लिए तैयार हैं। ऐसे में हम इसे रद्द भी नहीं करना चाहते थे। अब हम अपने पार्टनर, नानजिंग प्रबंधन कमेटी के साथ मिलकर इसे 2021 में कराने की तैयारी में जुटे हैं।

24 घंटे में कोरोनावायरस के 1700 नए मामले
चीन में कोरोनावायरस से अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पुतनिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में (30 जनवरी) चीन में 1700 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 7711 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह दूसरी बार आपात बैठक बुलाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने पर फैसला लिया जा सकता है।भारत, ब्रिटेन और रूस ने चीन जाने वाली उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत, ब्रिटेन और रूस ने चीन जाने वाली उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द किया। -फाइल

रोहित के '6' से मियांदाद वाली टीस कुछ तो दूर हुई January 29, 2020 at 05:39PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ओपनर ने न्यू जीलैंड के खिलाफ बुधवार को तीसरे टी20 में सुपर ओवर में लास्ट बॉल पर शानदार सिक्स लगाया। भारतीय टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर न्यू जीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत को सुपर ओवर में जीत के लिए अंतिम गेंद पर 4 रन की दरकार थी, तब रोहित ने सिक्स जड़कर शानदार जीत दिलाई। वह मैन ऑफ द मैच बने। उनके इस सिक्स ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के शारजाह में अंतिम बॉल पर लगाए छक्के की याद दिला दी। हालांकि तब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था। पढ़ें, साल 1986 में शारजाह में ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल में भारत को मायूस होना पड़ा था, जब चेतन शर्मा की गेंद को जावेद मियांदाद ने सिक्स लगाकर पाकिस्तान को कप दिला दिया था। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे दो ही मौके आए, जब आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर किसी टीम ने कोई खिताब जीता। साल 2018 में दिनेश कार्तिक ने वही कारनामा भारत के लिए किया जब उन्होंने बांग्लादेश के सौम्य सरकार की गेंद को बाउंड्री के बाहर उड़ाकर भारत को निदहास ट्रोफी दिलाई। करियर में 124 टेस्ट, 233 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले मियांदाद ने ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल में मैच विजयी यादगार पारी खेली थी। भारत ने इस मैच में 7 विकेट पर 245 रन बनाए जिसमें सुनील गावसकर के 92, ओपनर के. श्रीकांत के 75 और दिलीप वेंगसरकर के 50 रन शामिल रहे। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवर तक 9 विकेट गंवा दिए थे, तब मियांदाद ने चेतन शर्मा की पारी की अंतिम बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी। हैमिल्टन में भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज के तीसरे टी20 में रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। रोहित शर्मा (65) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए, न्यू जीलैंड टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन ही बना सकी। देखें, इसके बाद मैच के परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया। सुपर ओवर में न्यू जीलैंड ने 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए और भारतीय टीम ने 20 रन बनाए। रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में लगातार 2 छक्के जड़े और टीम इंडिया को जीत दिलाई।

तैयारियों को परखने उतरा था: जैवलिन थ्रोअर नीरज January 29, 2020 at 05:15PM

रूपेश सिंह, नई दिल्लीभारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने कोहनी की चोट से उबरने के बाद प्रभावशाली वापसी करते हुए एसीएनई लीग में 87.86 मीटर का थ्रो फेंककर तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। 22 वर्षीय चोपड़ा 2019 में चोट के कारण पूरे सीजन ट्रैक से बाहर रहे थे। पिछले साल अक्टूबर में वह नैशनल चैंपियनशिप में उतरने को तैयार थे, लेकिन ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने कोई जोखिम नहीं लेते हुए उन्हें ट्रैक पर उतरने से रोक दिया। पोचेस्ट्रूम से फोन पर हुई खास बातचीत में नीरज ने बताया कि फेडरेशन का यह फैसला उनके हक में गया। पढ़ें, नीरज ने कहा, ‘मेरी ट्रेनिंग शुरू हो चुकी थी और मैं खुद को परखना चाहता था। शायद मैं थोड़ी हड़बड़ी और दबाव में था लेकिन फेडरेशन ने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे आराम और ट्रेनिंग के लिए और भी वक्त लेने को कहा। फेडरेशन का यह फैसला मेरे हक में रहा। अब मैं खुद को पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूं और अपने पहले ही इवेंट में ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करके बहुत खुश हूं।’ कोहनी के ऑपरेशन के बाद पहली बार किसी स्पर्धा में भाग ले रहे नीरज ने अपने चौथे प्रयास में 85 मीटर का ओलिंपिक्स क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल किया। इवेंट को लेकर उन्होंने कहा, ‘हां यहां प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी नहीं थी, लेकिन मेरा पूरा फोकस खुद पर था। मैं बस अपनी तैयारियों को परखना चाहता था। मैं यहां किसी और से नहीं बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करने के लिए उतरा था।’ देखें, एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने माना कि उनके लिए फील्ड से दूर रहना आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा, ‘मैं तकरीबन डेढ़ साल प्रतिस्पर्धा से दूर रहा। यह वक्त मेरे लिए आसान नहीं रहा। मेरी ट्रेनिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन प्रतिस्पर्धा में नहीं उतर पाने पर थोड़ी निराशा हो रही थी। लेकिन मैंने धैर्य से काम लिया। कोहनी के ऑपरेशन के बाद तकनीक और ऐक्शन में मुझे थोड़े बहुत बदलाव करने पड़े हैं। मुझे खुशी है कि मैंने ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। अभी यहीं पर मैं अपने कोच और फिजियो के साथ कुछ समय और अभ्यास करूंगा।’

पाक के पेसर को भी IPL में नहीं खेल पाने का मलाल January 29, 2020 at 04:51PM

कराची पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने को दुनिया की ‘शीर्ष टी20 लीग’ करार देते हुए कहा कि उन्हें खेद है कि उन्हें इस टूर्नमेंट के शुरुआती सत्र के बाद इसमें खेलने का मौका नहीं मिला। तनवीर ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘हां एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते मुझे और अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेद है कि वे आईपीएल में नहीं खेल सकते। यह विश्व की शीर्ष टी20 लीग है और कौन खिलाड़ी इसमें नहीं खेलना चाहेगा।’ पढ़ें, आईपीएल के पहले सत्र में 35 वर्षीय तनवीर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। उन्होंने राजस्थान को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल में नहीं लिया गया। तनवीर ने कहा कि शेन वॉर्न की अगुआई में उन्होंने अपने पहले आईपीएल से काफी कुछ सीखा था। तनवीर ने पाकिस्तान के लिए अप्रैल 2017 में आखिरी मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल खेला था। हालांकि वह दूसरी टी20 लीगों में खेलते हैं और एक विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले एक साल में टी20 लीग में खेलना कम किया है क्योंकि मैं पाकिस्तान के लिए और मैच खेलना चाहता हूं।'

बाला देवी का स्कॉटलैंड के रेंजर्स एफसी से करार, विदेशी क्लब से जुड़ने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर January 29, 2020 at 05:18PM

खेल डेस्क. भारतीय फुटबॉल टीम की फॉरवर्ड बाला देवी (29) स्कॉटलैंड के क्लब रेंजर्स एफसी से 18 महीने का करार करने जा रही हैं। ऐसा करने वाली बाला देश की पहली महिला फुटबॉलर हैं। उन्होंने नवम्बर में रेंजर्स के साथ ट्रायल्स में हिस्सा लिया था और इसी के बाद उनके इस करार का रास्ता साफ हुआ। अब वे अंतरराष्ट्रीय क्लीयरेंस मिलने पर क्लब से जुड़ेंगी।

बाला देवी रेंजर्स के लिए खेलने वाली पहली एशियाई इंटरनेशनल फुटबॉलर बन जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन दुनिया के सबसे बड़े क्लबों में से एक के लिए यूरोप में फुटबॉल खेल पाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि रेंजर्स के साथ मेरा यह करार भारत में फुटबॉल को पेशे के तौर पर अपनाने और इसमें बड़ा करने की चाह रखने वाली हजारों लड़कियों को प्रेरित करेगा।’’

बाला ने भारतीय टीम की कप्तानी भी की

मौजूदा समय में बाला भारत की महिला फुटबॉल टीम के लिए सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी हैं। बाला ने 2010 के बाद से अब तक 58 मैचों में 52 गोल किए हैं। वह दक्षिण एशियाई रीजन में सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल करने वाली महिला फुटबॉलर हैं। अपने शानदार इंटरनेशनल करियर में बाला देवी ने भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कप्तानी भी की है। वह सिर्फ 15 साल की उम्र में पहली बार भारत के लिए खेली थीं।

120घरेलू मैचों में 100 से अधिक गोल किए

घरेलू फुटबॉल में भी बाला का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 120घरेलू मैचों में 100 से अधिक गोल किए हैं। बीते दो सीजन से वह इंडियन वूमेंस लीग में टॉप स्कोरर हैं। बाला को 2015 और 2016 में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने वूमेंस प्लेअर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा था।

वूमेंस एंड गर्ल्स फुटबॉल मैनेजर एमी मैक्डोनाल्ड ने बाला का स्वागत किया

वूमेंस एंड गर्ल्स फुटबॉल मैनेजर एमी मैक्डोनाल्ड ने कहा, ‘‘रेंजर्स में बाला का स्वागत करते हुए हमें हर्ष हो रहा है। बाला कई स्तर पर एक रोचक करार हैं। बाला एक प्लेमेकर हैं। वह हमारे आक्रमण में मजबूती लाएंगी। उनके आने से हमारे आक्रमण में निपुणता आएगी और इसका उपयोग हम 2020 सीजन में कर सकेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाला देवी रेंजर्स के लिए खेलने वाली पहली एशियाई इंटरनेशनल फुटबॉलर।
बाला देवी (दाएं) अंतरराष्ट्रीय क्लीयरेंस मिलने पर क्लब रेंजर्स एफसी से जुड़ेंगी।

खेलो इंडिया के मेडलिस्टों को सम्मानित करेंगी दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी January 29, 2020 at 04:41PM

खेल डेस्क. दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 में मप्र के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। वे तात्या टोपे स्टेडियम में शुक्रवार को प्रांतीय ओलिंपिक गेम्स के उद्घाटन पर बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हो रही हैं। यहां गोल्ड मेडलिस्ट को एक लाख, सिल्वर को 75 हजार और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसी महीनेगुवाहाटी में आयोजित इन गेम्स में मध्यप्रदेश ने 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज समेत 46 पदक जीते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीरंदाज दीपिका कुमारी मप्र के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। -फाइल

साइना के BJP में शामिल होने पर ज्वाला ने कसा तंज January 29, 2020 at 04:20PM

नई दिल्लीशीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व डबल्स प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने उनका नाम लिए बिना तंज कसा। गुट्टा ने सोशल मीडिया पर इसे ‘बेवजह’ पार्टी से जुड़ना करार दिया। लंदन ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना के बुधवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद गुट्टा ने ट्वीट किया, ‘पहली बार सुना है। बेवजह खेलना शुरू किया और अब बेवजह पार्टी ज्वाइन किया।’ दुनिया की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अपनी कड़ी मेहनत से उन्हें प्रेरित किया है। साइना ने 24 इंटरनैशनल खिताब जीते हैं। उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली देश की पहली महिला शटलर बनी थीं।

ISL: एफसी गोवा लगातार दूसरी जीत से टॉप पर पहुंचा January 29, 2020 at 04:44PM

भुवनेश्वरजैकीचंद सिंह के दो गोलों की मदद से एफसी गोवा ने बुधवार को यहां मेजबान ओडिशा एफसी को 4-2 से हराकर (आईएसएल) की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। एफसी गोवा ने 21वें मिनट में विनीत राय के आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई। इसके बाद जैकीचंद ने 24वें और 26वें मिनट में करके गोवा को 3-0 से आगे कर दिया और उसने हाफ टाइम तक यह बढ़त बरकरार रखी। ओडिशा ने दूसरे हाफ में मैनुएल ओनवु के दो गोल (59वें और 65वें मिनट) से वापसी लेकिन वह बराबरी का गोल नहीं कर पाया। फेरियन कोरोमिनास ने 90वें मिनट में गोवा की तरफ से चौथा गोल करके उसकी जीत सुनिश्चित कर दी। यह इस सत्र में गोवा की 9वीं जीत है। उसके अब 30 अंक हो गए हैं और वह एटीके (27) से आगे टॉप पर पहुंच गया है। ओडिशा एफसी सीजन की छठी और लगातार दूसरी हार के बाद 21 अंक लेकर चौथे स्थान पर कायम है।

T20I: कोहली ने तोड़ा धोनी का ये खास रेकॉर्ड January 28, 2020 at 10:32PM

हैमिल्टनभारतीय कप्तान ने बुधवार को यहां न्यू जीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में अपनी 27 गेंदों में 38 रन की पारी के दौरान एक और रेकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने सदन पार्क में 26वां रन बनाते ही पूर्व भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ दिया। वह बतौर कप्तान टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं, जबकि ओवरऑल वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने यह मुकाम मैच के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर पार किया। इससे पहले कोहली इस समय टी-20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर थे, वहीं धोनी 1112 रनों के साथ तीसरे नंबर पर थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने धोनी को पीछे छोड़कर भारत के नंबर वन कप्तान बन गए। इस मामले में न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1148 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। बता दें कि भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है। अगर यहां जीतता है तो वह मैच जीत लेगा। T20I में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन
  • 1273 रन: फाफ डु प्लेसिस
  • 1148 रन: केन विलियमसन
  • 1126 रन विराट कोहली
  • 1112 रन:
  • 1013 रन: इयान मोर्गन

10 हजारी बने रोहित, सचिन, गावसकर की लिस्ट में January 28, 2020 at 09:50PM

हैमिल्टनभारतीय ओपनर ने हैमिल्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में खास उपलब्धि अपने नाम की। वह बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बन गए। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित को इस उपलब्धि के लिए 56 रन की दरकार थी जो उन्होंने पारी के 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर पूरे किए। इसके साथ ही वह बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। देखें, रोहित से पहले इंटरनैशनल क्रिकेट में केवल 3 भारतीय बल्लेबाज ही बतौर ओपनर 10 हजार या इससे ज्यादा रन बना सके। दिग्गज सचिन तेंडुलकर, सुनील गावसकर और वीरेंदर सहवाग के नाम यह उपलब्धि दर्ज है। गावसकर ने बतौर ओपनर 12, 258 रन बनाए। वहीं सहवाग ने भी बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 16119 रन बनाए। सचिन ने बतौर ओपनर वनडे में ही रेकॉर्ड 15310 रन बनाए। रोहित ने इस मैच में टी20 इंटरनैशनल करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया और वह 65 रन बनाकर हामिश बेनेट का शिकार बने। उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। भारतीय टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 में हराया और 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। हैमिल्टन में सीरीज के तीसरे टी20 में न्यू जीलैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया।

बीजेपी में शामिल हुईं साइना, जानें उनकी उपलब्धियों के बारे में January 28, 2020 at 10:01PM

नई दिल्लीदिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी आज में शामिल हो गईं। अपने खेल से दुनियाभार में धमाल मचाने वाली इस शटलर ने अपने पॉलिटिकल करियर का आगाज किया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और साइना की बहन चंद्रांशू नेहवाल भी मौजूद थीं। उन्होंने भी बीजेपी का दामन थामा। इस तरह साइना नेहवाल क्रिकेटर गौतम गंभीर, पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट के साथ उन खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने बीजेपी से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की है। आइए जानें, साइना नेहवाल के उपलब्धियों के बारे में... वर्ल्ड नंबर-वन रैंक साइना वर्ल्ड नंबर वन भी रह चुकी हैं। वह महिला सिंगल्स रैंकिंग में 23 मई 2015 को वर्ल्ड नंबर वन बनी थीं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जबकि प्रकाश पादुकोण के बाद दूसरी भारतीय शटलर रहीं। पढ़ें- ओलिंपिक मेडल समेत 24 इंटरनैशनल टाइटलसाइना ने 24 इंटरनैशनल खिताब जीते हैं। उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली देश की पहली महिला शटलर बनी थीं। मिल चुके हैं ये सम्मान
  • साल का सबसे होनहार खिलाड़ी (2008, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन)
  • अर्जुन अवॉर्ड अवॉर्ड (2009)
  • पद्म श्री अवॉर्ड (2010)
  • राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (2009–10)
  • पद्म भूषण (2016)
खास टूर्नमेंट्स में प्रदर्शन कॉमनवेल्थ गेम्स
  • गोल्ड मेडल, 2018: गोल्ड कोस्ट में (महिला सिंगल्स)
  • गोल्ड मेडल, 2018: गोल्ड कोस्ट में (मिक्स्ड टीम)
  • गोल्ड मेडल, 2010: नई दिल्ली में (महिला सिंगल्स)
  • सिल्वर मेडल, 2010: नई दिल्ली में (महिला सिंगल्स)
  • ब्रॉन्ज मेडल, 2006: मेलबर्न में (मिक्स्ड टीम)
वर्ल्ड चैंपियनशिप
  • सिल्वर मेडल, 2015: जकार्ता में (महिला सिंगल्स)
  • ब्रॉन्ज मेडल, 2017: ग्लास्गो में (महिला सिंगल्स)
ओलिंपिक
  • ब्रॉन्ज मेडल: 2012 लंदन में (महिला सिंगल्स)
उबर कप
  • ब्रॉन्ज मेडल, 2014: नई दिल्ली में (महिला सिंगल्स में)
  • ब्रॉन्ज मेडल, 2016: कुंशन (महिला टीम)

जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे, वावरिंका को हराया January 28, 2020 at 09:47PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के 10वें दिन बुधवार को एक और बड़ा उलटफेर हुआ। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे। उन्होंने तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका को 6-1, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। यह मुकाबला 2 घंटा 19 मिनट तक चला।

वावरिंका ने 2016 में यूएस ओपन, 2015 में फ्रेंच और 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। वे पिछली बार 2019 में दूसरे दौर में ही बाहर हो गए थे। वावरिंका 2017 और 2015 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

पिछली बार चौथे दौर में बाहर हुए थे एलेक्जेंडर

वहीं, एलेक्जेंडर चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रहे हैं। पिछली बार वे चौथे दौर में बाहर हो गए थे। अब तक वे सिर्फ फ्रेंच ओपन में 2018 और 2019 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रहे हैं।