Saturday, November 7, 2020

ट्रेलब्लेजर्स से जीत के बाद सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर बोली- गेंदबाजों ने प्रेशर बनाने में सफल November 07, 2020 at 08:36PM

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से हरा दिया। 9 नवंबर को दोनों टीमों के बीच फाइनल है। सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद कहा कि गेंदबाजों ने विपक्षी टीम की बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाने में सफल हुई। जिसके कारण ही टीम को जीत मिली।

कौर ने ब्रॉडकास्टर स्टार से बातचीत में कहा” जब आप खेलते हैं, तो आप चाहते हैं कि हर मैच जीते। यह मैच काफी नजदीकी रहा। हमारे गेंदबाजों ने बेहतर गेंदाबाजी की और वे बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाने में सफल हुई। जब हमने पारी की शुरुआत की तो हम चाहते थे कि कम से कम160 रन बनाएं। लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम जानते थे, कि बाद में बॉल टर्न करेगी और हमारे स्पिनर्स को इसका फायदा होगा।

उन्होंने पूनम यादव के तीन ओवर बचे रहने के बावजूद गेंदबाजी नहीं कराने के कारणों को बताते हुए कहा कि दोनों बैट्समैन बायें हाथ की थीं। ऐसे में ऑफ स्पिनर से गेंदबाजी कराना सही नहीं था।

अटापट्टू ने फिफ्टी लगाई
इससे पहले सुपरनोवाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। यह टूर्नामेंट में किसी भी टीम की ओर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पिछले साल सुपरनोवा ने ही वेलोसिटी के खिलाफ 3 विकेट पर 142 रन बनाए थे। चमारी अटापट्टू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी लगाई। उन्होंने 48 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने 31 रन की पारी खेली। ट्रेलब्लेजर्स के लिए झूलन गोस्वामी, सलमा खातून और हरलीन देओल को एक-एक विकेट मिला। अटापट्टू को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वुमन्स टी-20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 29 गेंद पर 31 रन बनाए।

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने पाकिस्तान  सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे सन्यास November 07, 2020 at 07:38PM

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिंगुबुरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। पाकिस्तान के खिलाफ 10 नवंबर को रावलपिंडी में टी-20 मैच उनका अंतिम मैच होगा। जिम्बाब्वे की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है। चिंगुबुरा जिम्बाब्वे टी-20 टीम के सदस्य हैं। चिंगुबुरा ने 16 साल के क्रिकेट करियर में 213 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 25.23 की औसत से 4340 रन बनाए हैं। साथ ही 5.91 की इकोनॉमी रेट से 101 विकेट लिए हैं।

जबकि 14 टेस्ट मैच में 21.07 की औसत से 569 रन बनाए। 55 टी-20 में 19.40 की औसत से 873 रन बनाए हैं। उन्होंने 62 मैचों में टीम के कप्तान बने हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 13 गेंद पर 21 रन बनाए हैं। वह 2015 में भी पाकिस्तान आने वाली जिम्बाब्वे टीम के सदस्य भी थे।

2004 में किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

वह बल्लेबाज के साथ ही टीम के मीडियम पेसर गेंदबाज भी रहे हैं। वह जिम्बाब्वे के अच्छे पावर हिटर बल्लेबाज भी रहे हैं। उन्होंने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। साल 2015 में उन्होंने पाकिस्तान और इंडिया के खिलाफ शतक बनाए थे। इंडिया के खिलाफ 26 गेंद पर 54 रन बनाए थे। 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ 53 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान चिंगुबुरा पाकिस्तान के खिलाफ10 नवंबर को अपना आखिरी टी-20 मैच खेलेंगे।

महिला क्रिकेटर ने लपका ऐसा कैच, आप भी देखकर कहेंगे- अविश्वसनीय November 07, 2020 at 07:49PM

नई दिल्लीअकसर कहा जाता है, कैच से मैच जीते जाते हैं (Catches win Matches) कई बार खिलाड़ी ऐसे अद्भुत कैच लपक लेते हैं जो उम्मीद से परे होता है। पुरुष क्रिकेटरों के तो कई शानदार कैच आपने आईपीएल-2020 में देखे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में महिला क्रिकेटर ने ऐसा बेहतरीन कैच लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। आप भी इस कैच को देखकर कहेंगे- वाह, अविश्वसनीय! महिला बिग बैश लीग (WBBL) के 21वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 8 विकेट पर 153 रन बनाए जिसके बाद ब्रिसबेन हीट 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इसी मुकाबले में 24 साल की ताहलिया मैकग्रा ने कमाल का कैच लपका। पढ़ें, ब्रिसबेन हीट टीम की एमेलिया केर (3) ने अमांडा वेलिंग्टन की गेंद पर शॉट लगाया जिस पर मैडी पेना ने हाथ लगाते हुए गेंद की गति तो धीमी की लेकिन बॉल हवा में और ऊंची उछल गई। इसके बाद फुर्ती के साथ पीछे से दौड़ते हुए गेंद पर नजरें अड़ाते हुए मैकग्रा ने कैच लपक लिया। ओपनर ताहलिया मैकग्रा ने इस मैच में केवल 10 रन बनाए लेकिन उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही। ताहलिया मैकग्रा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट और 5 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

रियल मैड्रिड के फॉरवर्ड हेजार्ड और कासेमिरो कोविड पॉजिटिव November 07, 2020 at 07:23PM

मैड्रिडरियल मैड्रिड के फॉरवर्ड और मिडफील्डर कासेमिरो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। स्पेन के इस शीर्ष क्लब ने कहा कि उसकी शीर्ष टीम के अन्य सभी खिलाड़ी, कोच और कर्मचारी शुक्रवार को हुए टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस से जुड़े नए नियमों के अनुसार, 29 साल के हेजार्ड और 28 साल के कासेमिरो को अब आइसोलेशन से गुजरना होगा। रियल मैड्रिड की टीम रविवार को वैलेंसिया से भिड़ेगी। इस बारे में जिदान ने कहा, हेजार्ड और कासेमिरो बेहतर हैं। वे खुश नहीं है लेकिन मानसिक और शारीरिक तौर पर वे काफी बेहतर हैं। हेजार्ड को आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बेल्जियम की टीम में शामिल किया गया है।

पाक के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे चिगुंबरा November 07, 2020 at 06:53PM

रावलपिंडीजिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर चिगुंबरा ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। 34 साल के चिगुंबरा ने अपनी विदाई सीरीज से पहले जिम्बाब्वे की ओर से 14 टेस्ट, 213 वनडे और 54 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबरा मौजूदा पाकिस्तान दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे।’ पढ़ें, जिम्बाब्वे क्रिकेट के अनुसार, चोट से जूझने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के कारण यह ऑलराउंडर संन्यास ले रहा है। तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 नवंबर को खत्म होगी। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से पूर्व चिगुंबरा ने 5761 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के अलावा 138 विकेट चटकाए। उनके नाम पर दो शतक और 26 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने 62 एकदिवसीय और 18 टी20 मैचों में जिम्बाब्वे की अगुआई की। वह वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में ग्रांट फ्लावर के बाद 4000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले जिम्बाब्वे के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2007 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। चिगुंबरा 2002 और 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप के अलावा 2011 आईसीसी पुरुष विश्व कप में जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा रहे जबकि 2015 विश्व कप में उन्होंने टीम की अगुआई की।

IPL 13, क्वॉलिफायर-2: कब और कहां LIVE देख सकते हैं हैदराबाद vs दिल्ली मैच November 07, 2020 at 06:36PM

नई दिल्लीपूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2020 का दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला आज यानी रविवार शाम को खेला जाना है। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी, उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। हारने वाली टीम का सफर भी खत्म हो जाएगा। रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और हैदराबाद-दिल्ली में से जो भी टीम जीतेगी, उसकी भिड़ंत रोहित शर्मा की टीम से होगी। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ किया था जबकि डेविड वॉर्नर की पूर्व चैंपियन टीम हैदराबाद नंबर-3 पर रही थी। आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL-2020 का दूसरा क्वॉलिफायर?सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच के 13वें एडिशन का दूसरा क्वॉलिफायर रविवार 8 नवंबर को खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL-2020 का दूसरा क्वॉलिफायर कहां खेला जाएगा?सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL-2020 का दूसरा क्वॉलिफायर अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL-2020 का दूसरा क्वॉलिफायर कितने बजे शुरू होगा?सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का दूसरा क्वॉलिफायर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

नडाल का 13 साल बाद फाइनल में पहुंचने का सफर खत्म; एलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंचने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी November 07, 2020 at 05:00PM

एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल को 6-4, 7-5 से हराकर रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे हैं। वह पहले जर्मन खिलाड़ हैं, जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। इसके साथ ही नडाल के 13 साल बाद फाइनल में पहुंचने का सफर समाप्त हो गया। वह 2007 में फाइनल में पहुंचे थे। नडाल एक बार भी मास्टर्स पेरिस नहीं जीत पाए हैं।

ज्वेरेव सातवीं बार एटीपी मास्टर्स फाइनल में पहुंचे

ज्वेरेव सातवीं बार एटीपी मास्टर्स फाइनल में पहुंचे हैं। इनमें 3 बार वह जीतने में सफल हुए हैं। इस सीजन में यूएस ओपन के शुरुआत से अब तक खेले 23 मैचों में से 21 मैचों में ज्वेरेव जीतने में सफल हुए हैं। ज्वेरेव यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। उनका पहला ग्रैंड स्लैम था, जिसके फाइनल में पहुचे थे।

ज्वेरेव ने क्या कहा

ज्वेरेव ने कहा,” मैं दूसरे सेट में 4-5 से पीछे चल गया था। लेकिन उसके बाद मैं वापसी कर सका। मैं फाइनल में पहुंच कर खुश हूं।” ज्वेरेव का फाइनल में मुकाबला डेनियल मेदवेदेव से होगा। मेदवेदेव ने मिलोस राओनिक 6-4, 7-6(4) से हराकर इस साल पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं।

नडाल ने क्वार्टर फाइनल में बुस्टा को हराया था

नडाल ने क्वार्टर फाइनल में स्विटजरलैंड के पाब्लो कारेनो बुस्टा को 4-6, 7-5, 6-1 से हराया था। जबकि ने ज्वेरेव क्वार्टर फाइनल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को 6-3, 7-6 से हराया था।

मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में स्वार्ट्जमैन को हराया था

वहीं डेनियल मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में डी स्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। जबकि कनाडा के मिलाेस राओनिक ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के ऊगो हंबर्ट को 6-3, 3-6,7-6 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचे। राओनिक 2014 के उपविजेता हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल को 6-4, 7-5 से हराकर रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे हैं।

गांगुली बोले, टीम में कौन रहेगा और कौन नहीं, यह सिलेक्टर्स का काम November 07, 2020 at 04:47PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि किसी भी क्रिकेटर को टीम में चुनना या छोड़ना, उनका काम नहीं है बल्कि यह सिलेक्टर्स करते हैं। उन्होंने यह बात से जुड़े एक सवाल के जवाब में कही। लोकेश राहुल ने आईपीएल-13 में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब भले ही प्लेऑफ से पहले लीग से बाहर हो गई लेकिन ऑरेंज कैप अब भी उनके पास ही है जो टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर को मिलती है। पढ़ें, गांगुली ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा, 'राहुल की तरह प्रतिभावान खिलाड़ी को टेस्ट में पैर जमाने के लिए उनके पास ‘बहुत वक्त' है, क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज के पास अलग-अलग फॉर्मेट में मैच विजेता खिलाड़ी बनाने की क्षमता है। राहुल की कप्तानी से प्रभावित गांगुली का मानना है कि कर्नाटक का यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए बना है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक क्रिकेटर के तौर पर कह रहा हूं कि टेस्ट मैचों के लिए राहुल के लिए काफी समय है। टीम में हालांकि कौन रहेगा और कौन नहीं ,यह फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है।’ आईपीएल में राहुल की ज्यादातर बड़ी पारियां किंग्स इलेवन पंजाब को जीत नहीं दिला सकीं लेकिन गांगुली ने उम्मीद जताई कि भारत के लिए उनके रन मैच विजेता साबित होंगे। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह मेरा मानना है कि वह (राहुल) ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर फॉर्मेट में योगदान दे सकते हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद है कि वह भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान देगें, जो अहम है।’ गांगुली ने एक बार फिर दोहराया कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गांगुली ने कहा, ‘उन्हें (कोहली) यह समझना होगा कि भारत से बाहर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (2018-19) अपने नाम की थी लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड (दोनों 2018) और न्यूजीलैंड (2020) में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।’

दिल्ली में पटाखे बैन: सहवाग ने 'बाहुबली' की तस्वीर शेयर कर केजरीवाल पर जड़ा तंज November 07, 2020 at 06:19AM

नई दिल्लीबढ़ते प्रदूषण और कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए दिल्ली में 7 से 30 नवंबर तक पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दिल्ली के अलावा हरियाणा समेत देश के कई राज्यों ने पटाखे जलाने पर रोक लगाई हुई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। अब इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने बाहुबली फिल्मी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए तंज जड़ा है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने लिखा- हिमालय की बरफ न पिघल जाए। तस्वीर में कुछ लोग लोग विनती की म्रुद्रा में हाथ जोड़े दिख रहे हैं। तस्वीर पर लिखा है- हमें पूछना था कि दीवाली में दिए जला सकते हैं ना? कोई ग्लोबल वॉर्मिंग का प्रॉब्लम तो नहीं होगा। इस पोस्ट पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है। जहां कुछ ने परंपरा का हवाला देते हुए बैन को गलत बताया है। कुछ ने इसे प्रदूषण और कोरोना की वजह से परेशानियों से बचाव में सहायक बताया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली और उसके आसपास के जगहों में ठंड के दिनों में प्रदूषण की वजह धुंध छाई रहती है और यहां जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है।

दिल्ली के पास पहली बार फाइनल खेलने का मौका, लेकिन आंकड़ों में हैदराबाद मजबूत November 07, 2020 at 02:30PM

IPL के 13वें सीजन का दूसरा क्वालिफायर आज अबु धाबी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ दुबई में खिताबी मुकाबला खेलेगी। इस मैच को जीतकर दिल्ली के पास अपना पहला फाइनल खेलने का मौका होगा। वहीं, आंकड़ों की बात करें, तो हैदराबाद मजबूत नजर आ रही है।

लीग राउंड में दोनों बार हैदराबाद ने हराया
लीग राउंड में दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए दोनों मुकाबले में वॉर्नर की टीम भारी पड़ी थी। सीजन के 11वें मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रन से हराया था। वहीं, सीजन के 47वें मैच में दिल्ली को हैदराबाद के हाथों 88 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी।

क्वालिफायर में दिल्ली को मुंबई ने हराया था
दिल्ली को सीजन के पहले क्वालिफायर में मुंबई के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 201 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी थी।

एलिमिनेटर में हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया था
शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था। इसी के साथ बेंगलुरु का पहली बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 132 रन का टारगेट दिया था। जवाब में हैदराबाद ने 2 बॉल शेष रहते 4 विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

हैदराबाद के 4 और दिल्ली के 3 बॉलर्स के नाम 10+ विकेट
गेंदबाजी के मामले में हैदराबाद की टीम दिल्ली पर भारी है। हैदराबाद के 4 गेंदबाजों ने सीजन में 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, दिल्ली के 3 गेंदबाजों के नाम सीजन में 10+ विकेट हैं।
सीजन में हैदराबाद के राशिद खान ने 19, टी नटराजन ने 16, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 13-13 विकेट लिए हैं। वहीं, सीजन में दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने 25, एनरिच नोर्तजे ने 20 और रविचंद्रन अश्विन ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

हैदराबाद के 3 और दिल्ली के 2 बॉलर्स के नाम 100+ डॉट बॉल
डॉट बॉल की बात करें, तो हैदराबाद के राशिद ने 15 मैच में 164, टी नटराजन ने 15 मैच में 130 और संदीप ने 12 मैच में 112 डॉट बॉल फेंकी हैं। दूसरी ओर, दिल्ली के लिए नोर्तजे ने 14 मैच में 144 और रबाडा ने 15 मैच में 138 डॉट बॉल फेंकी हैं

दोनों टीमों में 3-3 बल्लेबाजों के 300+ रन
दोनों टीमों में एक-एक बल्लेबाज ने 500+, 400+ और 300+ रन बनाए हैं। हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने 546, मनीष पांडे ने 404 और जॉनी बेयरस्टो ने 345 रन बनाए हैं। वहीं, दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 525, श्रेयस अय्यर ने 433 और मार्कस स्टोइनिस ने 314 रन बनाए हैं।

हैदराबाद के 7 और दिल्ली के 5 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई
हैदराबाद के लिए सीजन में 7 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई हैं। वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4, पांडे और बेयरस्टो ने 3-3, विलियम्सन और साहा 2-2, प्रियम गर्ग और विजय शंकर ने एक फिफ्टी लगाई है। वहीं, दिल्ली के लिए धवन और स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 3-3, अय्यर और पृथ्वी शॉ ने 2-2 और अजिंक्य रहाणे ने एक फिफ्टी लगाई है।

शिखर के नाम सीजन में 2 शतक
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं। शिखर IPL में सबसे ज्यादा 40 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय भी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी लीग में 39 फिफ्टी लगा चुके हैं। सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (48) के नाम है।

लीग राउंड में दिल्ली दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर
लीग राउंड में दिल्ली ने 8 मैच जीते और 7 हारे थे। वह 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। वहीं, हैदराबाद ने लीग राउंड में 7 मैच जीते और इतने ही हारे थे। वॉर्नर की टीम 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर थी।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

IPL में हैदराबाद का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 54.06% है। हैदराबाद ने अब तक कुल 123 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 66 मैच जीते और 57 हारे हैं। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 44.47% है। दिल्ली ने अब तक कुल 192 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 83 जीते और 106 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020, Delhi Capitals Vs Sunrisers Hyderabad Qualifier 2 Head To Head Records; Playing 11, Squad, Pitch Report Details

हरमनप्रीत की टीम के लिए जीत जरूरी, हारे तो टूर्नामेंट में सफर खत्म November 07, 2020 at 03:05AM

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL के तीसरे सीजन का तीसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच शारजाह में थोड़ी देर में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। अगर उनकी टीम यह मैच हार जाती है, तो सुपरनोवाज पहली बार फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी।

हरमन के लिए जीत जरूरी
पिछले दोनों सीजन की चैम्पियन सुपरनोवाज के पास टूर्नामेंट में बने रहने का यह आखिरी मौका है। सुपरनोवाज को सीजन के पहले मुकाबले में वेलोसिटी के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

वेलोसिटी किस्मत के भरोसे
मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी का फाइनल का रास्ता किस्मत के भरोसे है। आज के मैच में अगर ट्रेलब्लेजर्स जीत जाए, तो वेलोसिटी फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, सुपरनोवाज के जीतने की स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर मिताली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

ट्रेलब्लेजर्स का नेट रनरेट अच्छा
पिछले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 47 रन पर ही ढेर कर दिया था। जवाब में मंधाना की टीम ने 7.5 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ट्रेल ब्लेजर्स का नेट रनरेट +3.905 पहुंच गया था।

ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर दारोमदार
ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। वेलोसिटी के खिलाफ पिछले मुकाबले में मंधाना सिर्फ 6 रन हर बना पाईं थीं। वहीं, डिंड्रा डॉटिन और ऋचा घोष ने टीम को जीत तक पहुंचाया था।

एक्लेस्टोन और झूलन शानदार फॉर्म में
गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। एक्लेस्टोन ने पिछले मैच में 3.1 ओवर में 9 रन देकर 4 और झूलन ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला था।

सुपरनोवाज में हरमनप्रीत और अटापट्‌टू
सुपरनोवाज के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और चमारी अटापट्‌टू पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। हरमन ने सीजन के पहले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ 31 और अटापट्‌टू ने 44 रन की पारी खेली थी। प्रिया पुनिया पर भी रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

अयाबोंगा पर बॉलर्स को लीड करने की जिम्मेदारी
सुपरनोवाज के लिए अयाबोंगा खाका पर बॉलर्स को लीड करने की जिम्मेदारी होगी। खाका ने पिछले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। वहीं, राधा यादव, पूनम यादव और शशिकला श्रीवर्धने को एक-एक विकेट मिला था।

पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते
हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना। (फाइल फोटो)

IPL: गंभीर ही नहीं फैंस भी बोले- कोहली को कप्तानी से हटाओ, उड़ाया अनुष्का का भी मजाक November 07, 2020 at 02:12AM

आईपीएल-2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हार मिली। इसके चलते उसका खिताबी सपना एक बार फिर चूर-चूर हो गया। इस हार के बाद गौतम गंभीर ने उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की वकालत की है, जिससे ढेरों क्रिकेट फैंस भी सहमत दिखाई दे रहे हैं।

विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB के टूर्नमेंट से बाहर होने पर कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने उन्हें पद से हटाए जाने की बात की है। इस बयान के बाद ढेरों फैंस न केवल गंभीर के सपॉर्ट में आए, बल्कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर भी निशाना साधा है।


IPL: गौतम गंभीर ही नहीं फैंस भी बोले- विराट कोहली को RCB की कप्तानी से हटाओ, उड़ाया अनुष्का का भी मजाक

आईपीएल-2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हार मिली। इसके चलते उसका खिताबी सपना एक बार फिर चूर-चूर हो गया। इस हार के बाद गौतम गंभीर ने उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की वकालत की है, जिससे ढेरों क्रिकेट फैंस भी सहमत दिखाई दे रहे हैं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Always knew Gambhir was a thinking cricketer. He&#39;s a better analyst as well. <a href="https://t.co/BzAQwwJkVV">https://t.co/BzAQwwJkVV</a></p>&mdash; Akhilesh Deshpande (@TheBigFatPandae) <a href="https://twitter.com/TheBigFatPandae/status/1324924626372235264?ref_src=twsrc%5Etfw">November 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Gautam Gambhir - &quot;I will change the RCB captain, tell me any other captain who would continued after 8 years. Captain needs to be accountable. If you take credit, you should take criticism&quot;<br /><br />Now waiting for Anushka Sharma to get offended and demand public apology from gambhir . <a href="https://t.co/afndzSzCxX">pic.twitter.com/afndzSzCxX</a></p>&mdash; Shaman🦋 (@wittyshaman) <a href="https://twitter.com/wittyshaman/status/1324937166707814401?ref_src=twsrc%5Etfw">November 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Gautam Gambhir says Royal Challengers Bangalore need to look beyond Virat Kohli for captaincy <a href="https://t.co/gR37maiPPW">pic.twitter.com/gR37maiPPW</a></p>&mdash; Suraj Ambitious Choudhary (@SurajAmbitious) <a href="https://twitter.com/SurajAmbitious/status/1324946098574651393?ref_src=twsrc%5Etfw">November 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Totally agree with Gautam gambhir<a href="https://t.co/EAhd7JpCBY">pic.twitter.com/EAhd7JpCBY</a><a href="https://twitter.com/hashtag/ThankyouKohli?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ThankyouKohli</a></p>&mdash; Govinda (@govinda_ind) <a href="https://twitter.com/govinda_ind/status/1324924947668455425?ref_src=twsrc%5Etfw">November 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">To be honest, if not for Gambhir i don&#39;t think any cricket Analyst/expert in India would even dare to question about Kohli the RCB captain.<br /><br />He is the only one who has brought this topic again after last year.<br /><br />other experts easily say remove Smith- Karthik, not a word on Kohli.</p>&mdash; Aditya (@StarkAditya_) <a href="https://twitter.com/StarkAditya_/status/1324935024152506370?ref_src=twsrc%5Etfw">November 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">After the statement of Gambhir *<br /><br />Anushka&#39;s Long Paragraph : <a href="https://t.co/wudGSgbTlt">pic.twitter.com/wudGSgbTlt</a></p>&mdash; ⚡R.S.R⚡ (@Rishiicasm) <a href="https://twitter.com/Rishiicasm/status/1325017720589484034?ref_src=twsrc%5Etfw">November 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

किस पैंतरे ने बदला RCB के खिलाफ मैच, राशिद खान ने दिया जवाब November 07, 2020 at 02:47AM

अबु धाबी (SRH) के लेग स्पिनर () ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में चार ओवर में केवल 22 रन ही दिए। उन्होंने कहा है कि वह फुलर लेंथ गेंदबाजी करने से बच रहे थे और इससे वह काफी किफायती रहे। राशिद ने मैच के बाद कहा, 'मैंने चीजों को आसान रखा और सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। मैंने अपने पिछले पुराने रेकॉर्ड देखें कि कहां मैंने गेंदबाजी की है। मैंने देखा कि मुझे फुल लैंथ पर मार पड़ रही है तो मैं इससे बचा। मैं जानता था कि अगर मैं सही जगह पर गेंदबाजी करता हूं कि तो मैं किफायती रहूंगा और विकेट भी लूंगा।' हालांकि मैच में राशिद को एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन वह काफी किफायती रहे और उन्होंने केवल 5.5 की औसत से रन दिए। उन्होंने कहा, 'दुबई में मेरी गेंद अच्छी टर्न हो रही थी और अच्छी उछाल ले रही थी। शारजाह में विकेट धीमी होती है। बैक ऑफ लैंथ गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। एक गेंदबाज के रूप में आपको गेंद हिट करना पड़ता है और खुद पर भरोसा रखना होता है।' राशिद टूर्नामेंट में 15 मैचों में अब तक 19 विकेट ले चुके हैं।

IPL से बाहर टीम के प्लेयर्स ने ट्रेनिंग शुरू की, अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे खिलाड़ी November 07, 2020 at 01:37AM

IPL से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाहर होने के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के बायो-बबल में शिफ्ट हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार देर रात ही कोहली टीम इंडिया के लिए बनाए गए बायो-बबल में एंट्री कर गए। अब वह 1-2 दिन में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। वहीं, टीम इंडिया IPL खत्म होने के बाद अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी।

मयंक, पुजारा ने पिंक बॉल से प्रैक्टिस शुरू की

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के मयंक अग्रवाल पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी समेत कई अन्य खिलाड़ी भी टीम इंडिया के बायो-बबल में मौजूद हैं। एजेंसी के मुताबिक प्लेयर्स ने एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए पिंक बॉल से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

IPL के बाद सिडनी पहुंचेंगे खिलाड़ी

IPL खत्म होने के बाद भारतीय टीम और लीग में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीधे सिडनी पहुंचेगे। वहां पर उन्हें 14 क्वारैंटाइन रहना होगा। दोनों टीमें क्वारैंटाइन पीरियड में भी ट्रेनिंग कर सकेंगी। इसके लिए पिछले हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यू वेल्स की सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

वन-डे मैचों से होगी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट खेलेगी। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। पहले दो वन-डे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल वन-डे कैनबरा में 2 दिसंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। जहां बचे हुए दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।

17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैच

इसके बाद पहला टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा। ये 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।

क्या है बायो-बबल?

आसान भाषा में कहें तो ये एक ऐसा वातावरण है, जिसमें रहने वाला बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट जाता है। यानी, आईपीएल में हिस्सा ले रहे प्लेयर, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल यहां तक की होटल स्टाफ और कोरोना टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम तक को तय दायरे के बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इसके दायरे में रहने वाला बाहरी दुनिया के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आ सकता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया IPL खत्म होने के बाद अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। - फाइल फोटो

...तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुलदीप यादव का इस वजह से हुआ सिलेक्शन November 07, 2020 at 01:27AM

नई दिल्लीचाइनामैन गेंदबाद () जून 2017 से युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन आक्रामण की अगुआई कर रहे हैं लेकिन बीते एक साल में उनकी फॉर्म और किस्मत उनके साथ नहीं रही है। उनका पिछला प्रदर्शन और विराट कोहली का समर्थन यही दो वजहें दिखती हैं जिनके कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में चुना। इस प्रारूप में हालांकि उनकी फॉर्म हाल ही में ज्यादा अच्छी नहीं रही है। कुलदीप को टी-20 टीम में जगह नहीं मिली। पिछले साल खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप की गेंदों पर जमकर रन बनाए थे। 10 ओवरों में उन्होंने 72 रन लुटाए थे तब से यह गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। उन्होंने 23 जून 2017 को पदार्पण किया था और 29 जून 2019 तक, यानि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले से एक दिन पहले, उन्होंने 49 मैचों में 23.06 की औसत से 91 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.88 रहा। उन्हें हर 28.3 गेंद बाद विकेट मिला। इसके बाद उनके करियर के अगले फेज में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई। 1 जुलाई 2019 से पांच फरवरी 2020 तक, जब उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था, उन्होंने 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। इस फेज में उनका औसत 45.83 रहा और उन्होंने प्रति ओवर 5.97 रन दिए। विकेट लेने के आंकड़े को देखें तो उन्होंने हर 46वीं गेंद के बाद विकेट लिए हैं। हेमिल्टन में खेले गए अपने आखिरी वनडे में कुलदीप ने 10 ओवरों में 84 रन लुटाए। उससे पहले चार मैचों में जो उन्होंने भारत में ही ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे, उनमें रन ज्यादा खर्च किए थे और विकेट कम लिए थे। साफ है कि वनडे में उनकी फॉर्म में गिरावट आई है फिर भी टीम में चुने जाने का एक कारण यह भी हो सकता है कि टीम के पास वनडे में ज्यादा अनुभवी रिस्ट स्पिनर नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर रिस्ट स्पिन काफी अहम होगी। भारतीय टीम अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी मौका दे सकती थी जिन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। कुलदीप के टी-20 में वापसी की उम्मीदों को उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ दिया है। उनके इस बार आईपीएल के प्रदर्शन पर निगाहें डालें तो वह विकेट लेने की सूची में 70वें स्थान पर हैं। इस सीजन कुलदीप ने कोलकाता के लिए पांच मैच खेले और सिर्फ एक विकेट लिया। यह साफ है कि कुलदीप के लिए समय निकल रहा है और यह उनके लिए अपना प्रभाव छोड़ने का आखिरी मौका हो सकता है। देखना होगा कि क्या वह प्रभाव छोड़ पाते हैं या नहीं।

IPL Qualifier 2: दिलेर दिल्ली की अग्नि परीक्षा लेगी हैदराबाद, विजेता को फाइनल का टिकट November 07, 2020 at 12:53AM

अबु धाबीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को जब टूर्नमेंट के दूसरे क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका पलड़ा भारी होगा। इस मैच के विजाता का सामना फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले चारों मुकाबले करो या मरो के थे लेकिन टीम ने सभी में जीत दर्ज की तो वहीं शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नमेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गयी। शुरुआती चरण में लचर प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम की वापसी का श्रेय कप्तान डेविड वॉर्नर को जाता है, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों का शानदार इस्तेमाल किया। दूसरी तरफ शुरुआती नौ मैचों में सात जीत दर्ज करने वाले दिल्ली कैपिटल्स की पिछले छह मैचों में पांच हार से कप्तान श्रेयस अय्यर की योजनाओं को झटका लगा है। युवा कप्तान अय्यर टूर्नमेंट के 13वें सत्र में टीम को पहली बार फाइनल में ले जाना चाहेंगे तो वहीं वॉर्नर 2016 की सफलता को एक बार फिर से दोहराकर दूसरी बार टीम को चैम्पियन बनाना चहेंगे। वॉर्नर अगर अगले दो मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहे तो टूर्नमेंट में सबसे कम अनुभव वाले खिलाड़ियों के साथ जीत दर्ज करने का सेहरा उनके सिर बंधेगा। दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की है। शिखर धवन (15 मैचों में 525) ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। युवा पृथ्वी साव (13 मैचों से 228) की कमजोरियां बेहतर तेज गेंदबाजी के खिलाफ उजागर हो गयी तो वहीं अनुभवी अजिंक्य रहाणे (7 मैचों में 111) ने अब तक केवल एक मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग सलामी बल्लेबाजों के खाता खोले बगैर आउट होने से परेशान हैं। टूर्नमेंट में अब तब नौ बार ऐसा हो चुका है जिसमें धवन चार, साव तीन और रहाणे दो बार स्कोररों को परेशान किए बिना पविलियन लौट गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर मुकाबले को छोड़कर टीम के गेंदबाजों ने अब तब अच्छा प्रदर्शन किया है। कागिसो रबाडा (25 विकेट), एनरिक नॉर्त्जे (20) और रविचंद्रन अश्विन (13) ने अधिकांश मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। सनराइजर्स की बल्लेबाजी इकाई ने पिछले कुछ मैचों में लय हासिल की है जिसे टीम के हरफनमौला जेसन होल्डर ने भी माना। गेंदबाजी में सनराइजर्स के पास संदीप शर्मा, होल्डर, शाहबाज नदीम, टी नटराजन और राशिद खान जैसे फार्म में चल रहे गेंदबाज हैं। संदीप ने पावरप्ले में और नटराजन ने डैथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद बीच के ओवरों में काफी किफायती साबित हुए हैं। टीम की एकमात्र कमजोर कड़ी मध्यक्रम की बल्लेबाजी है जहां प्रियम गर्ग और अब्दुल समद जैसे युवाओं को अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती से गुजरना होगा। टीमें....दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी साव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्त्जे, डैनियल सैम्स। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

गावसकर बोले, विराट अपने ही स्टैंडर्ड्स की बराबरी नहीं कर सके November 06, 2020 at 11:56PM

दुबईदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग () के 13वें सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिताब जीतने में नाकाम रहने के लिए कप्तान कोहली के बल्ले से खराब प्रदर्शन को भी जिम्मेदार माना है। गावसकर ने कहा कि विराट खुद के स्थापित उच्च मानकों की बराबरी करने में नाकाम रहे। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर में छह विकेट की हार के साथ बैंगलोर की टीम टूर्नमेंट से बाहर हो गई। पढ़ें, गावसकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘ ने अपने लिए जो उच्च स्तर स्थापित किए हैं, उसे देखते हुए संभवत: वह भी कहेंगे कि उनकी बराबरी नहीं कर पाया। यही उन कारणों में से एक है जिसकी वजह से आरसीबी की टीम खिताब जीतने में एक बार फिर नाकाम रही क्योंकि जब वह एबी डि विलियर्स के साथ बड़ी पारियां खेलते हैं तो टीम बड़ा स्कोर बनाती है।’ पढ़ें, आरसीबी कैप्टन कोहली ने 121.35 के स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में 466 रन बनाए और उनकी टीम को अधिकांश समय बीच के ओवरों में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। महान बल्लेबाज गावसकर ने कहा कि आरसीबी की गेंदबाजी में धार की कमी थी जिससे कि वे विरोधी टीमों को लगातार चुनौती देकर जीत दर्ज कर सके। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी हमेशा से उनका कमजोर पक्ष रहा है। इस टीम में आरोन फिंच भी हैं, जो अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं, युवा देवदत्त पड्डिकल ने अच्छी शुरुआत की और फिर टीम में विराट कोहली और एबी डि विलियर्स हैं।’ 71 वर्षीय गावसकर का साथ ही मानना है कि टीम को ऐसा खिलाड़ी ढूंढना होगा जो फिनिशर की भूमिका निभा सके। उन्होंने सुझाव दिया कि शिवम दुबे इस भूमिका में फिट हो सकते हैं। सनराइजर्स के खिलाफ हार आरसीबी की लगातार पांचवीं हार थी। टीम ने अपने शुरुआती 10 में से सात मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद राह भटक गई।

सनराइजर्स हैदराबाद के यार्कर स्पेशलिस्ट पिता बने, टीम क्वालिफायर-2 में पहुंची November 06, 2020 at 11:42PM

हैदराबाद के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को दोहरी खुशी मिली। उनकी पत्नी पवित्रा नटराजन ने बच्चे को जन्म दिया। दूसरी ओर उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर क्वालिफाई टू में जगह बनाई। जहां उनका मुकाबला दिल्ली से होगा। नटराजन ने 2018 जून में पवित्रा से शादी की थी।

नटराजन ने मुंबई के खिलाफ मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। टी नटराजन ने इस अाईपीएल के खेले15 मैचों में 8.20 इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अब तक खेले 21 मैचों में 8.20 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट लिए हैं।

हैदराबाद रही है तीन बार चैम्पियन

हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, बेंगलुरु ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टी नटराजन ने साल 2018 जून में पवित्रा नटराजन से शादी की थी।

बुमराह की बोलिंग से 'डरे' लारा, बोले- नहीं करता उनका सामना November 06, 2020 at 11:10PM

नई दिल्लीदुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनकी बजाय दिग्गज कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और मनोज प्रभाकर के भारतीय आक्रमण का सामना करना पसंद करेंगे। लारा से जब पूछा गया कि वह बुमराह के खिलाफ खेलना पसंद करेंगे तो उन्होंने एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं बुमराह (हंसते हुए) के बजाय कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और मनोज प्रभाकर का सामना करना पसंद करूंगा।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, '...लेकिन हां, चुनौती असाधारण होगी। आपको पता है कि मेरे खेलने के दिनों में मखाया एंटिनी जैसे खिलाड़ी थे, जिनकी गेंदबाजी में इसी तरह की धार थी। इसलिए जिन लोगों के खिलाफ मैं खेला, उनकी कुछ तुलना हो सकती है। मुझे पता है कि मैं पीछे नहीं हटूंगा।' बुमराह के पास फिलहाल है। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 13.92 के औसत से 27 विकेट झटके हैं जिनमें उनका इकॉनमी रेट 6.71 का रहा। लारा ने कहा कि बुमराह और राजस्थान रॉयल्स के पेसर जोफ्रा आर्चर की गिनती क्रिकेट के किसी भी युग में बेस्ट के तौर पर की जा सकती है। उन्होंने कहा, 'बुमराह और आर्चर क्रिकेट के किसी भी युग में सर्वश्रेष्ठ के तौर पर गिने जा सकते हैं। चाहे वे 2000 का दशक हो, 90, 80 या 70 के दशक में भी खेल रहे होते। ये दोनों किसी भी युग में तेज गेंदबाजी में टॉप पर रहेंगे, जो मैंने देखा, खेला और देख रहा हूं।' क्रिकेट के छोटे और लंबे फॉर्मेट में भारत के बुमराह और मोहम्मद शमी की सफलता के कारणों के बारे में बताते हुए लारा ने कहा कि उन्होंने टी20 में टेस्ट मैच वाली लेंथ पर गेंदबाजी की है। उन्होंने कहा, 'बुमराह और शमी इतने सफल क्यों हैं क्योंकि वे टी20 में टेस्ट मैच की लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं। आप उन्हें लगातार धीमी गेंद करते हुए नहीं देखेंगे। वे सीम पर हिट करने की कोशिश करते हैं, स्टंप्स पर निशाना लगाते हैं या बल्ले का किनारा लेने का प्रयास करते हैं।'

IPL से बाहर होने के बाद विराट ने कहा- चीजें हमारे अनुसार नहीं रहीं, लेकिन टीम पर गर्व November 06, 2020 at 11:02PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, हम हाई और लो में साथ-साथ रहे हैं। एक यूनिट के रूप में IPL में हमारी यात्रा शानदार रही। चीजें हमारे अनुसार नहीं रहीं, लेकिन मुझे पूरी टीम पर गर्व है। आपके समर्थन के लिए हमारे सभी प्रशंसकों को धन्यवाद। आपका प्यार हमें मजबूत बनाता है। आप सभी से जल्द ही मुलाकात होगी।

बल्लेबाजों ने पिछले 2-3 मैचों में लचर प्रदर्शन किया

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को विराट की टीम को एलिमिनेटर में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। मैच के बाद कोहली ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने पिछले 2-3 मैचों में लचर प्रदर्शन किया। हमने फील्डिर्स की हाथ में गेंद थमाया। हमने सामने वाली टीम के बॉलर्स को उनके लेंथ पर बॉलिंग करने दी और उनपर प्रेशर बनाने में नाकाम रहे।

विपक्षी गेंदबाजों को दबाव बनाने का मौका दिया

कोहली ने कहा, हमें बैटिंग में इम्प्रूव करने की जरूरत है। हमें बैटिंग में और आक्रमक होना होगा। हैदराबाद के खिलाफ कोई ऐसा मौका नहीं आया जब हम पर उन्होंने दबाव नहीं बनाया होगा। हमारे स्कोरबोर्ड पर कुछ खास रन नहीं थे। हमने बॉलिंग के दौरान उनपर दबाव बनाना चाहा, पर केन विलियम्सन ने हमसे मैच छीन लिया।

देवदत्त पडिक्कल शानदार प्लेयर

कोहली ने कहा कि इस टूर्नामेंट में उनके लिए कुछ अच्छी चीजें भी रही हैं। उन्होंने कहा, देवदत्त पडिक्कल और मोहम्मद सिराज ने शानदार खेल दिखाया। युजवेंद्र चहल और एबी डिविलियर्स हमेशा की तरह टीम के लिए मुश्किल मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया। पडिक्कल ने मौके को अच्छी तरह भुनाया। IPL में अपने पहले सीजन में किसी अनकैप्ड प्लेयर के लिए 400+ रन बनाना आसान नहीं है।

टूर्नामेंट जीतने के लिए कोई भी टीम फेवरेट नहीं

कोहली ने कहा, टूर्नामेंट को जीतने के लिए कोई भी टीम फेवरेट नहीं है। सभी टीमें अच्छी हैं। सबसे अच्छी बात इस टूर्नामेंट की ये रही कि आपको सिर्फ 3 वेन्यू पर खेलना था और कोई होम और अवे एडवांटेज नहीं था। यही बात इस साल के IPL को सबसे टफ बनाती है।

टीम इंडिया के बायो-बबल में पहुंचे कोहली

वहीं, सूत्रों के हवाले से एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार रात ही कोहली टीम इंडिया के लिए बनाए गए बायो-बबल में प्रवेश कर गए। अब वह 1-2 दिन में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए प्रैक्टिस शुरू कर देंगे।

बता दें कि शुक्रवार को एलिमिनेटर के खेले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बेंगलुरु का आईपीएल में सफर खत्म हो चुका है। हैदराबाद को फाइनल में पहुंचने के लिए 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से क्वालिफायर -2 में भिड़ना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL सीजन-13 में RCB ने 15 मैच खेले, जिनमें से 7 जीते और 8 हारे हैं।

बैंगलोर IPL से बाहर, गंभीर के बाद बोले मांजरेकर- टीम सिलेक्शन ही गड़बड़ November 06, 2020 at 10:10PM

नई दिल्लीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इस सीजन भी खाली हाथ रही और उसका आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीतने का सपना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के साथ ही चकनाचूर हो गया। बैंगलोर को अबु धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मैच में 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद टीम के कैप्टन की आलोचना भी शुरू हो गई। बैंगलोर ने सीजन में अपने आखिरी पांच मैचों में लगातार हार का सामना किया। टीम को अंतिम लीग मैच में भी हार मिली थी लेकिन वह प्लेऑफ का टिकट पाने में कामयाब रही। एलिमिनेटर मैच में भी टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और खुद कैप्टन कोहली भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। एबी डि विलियर्स ने अर्धशतक जड़ा लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने बैंगलोर के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। पढ़ें, पहले तो पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कोहली को कप्तानी से हटाने की बात कही और अब ने टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'आरसीबी के साथ हमेशा चीजों को मैदान पर लागू करने की नहीं, बल्कि उनका स्क्वॉड सिलेक्शन समस्या है। साल दर साल टीम अपनी कमजोरियों को दूर करने में नाकाम रही है। वह आईपीएल में खुद ही कमजोर बन रही है।' आरसीबी की टीम ने इस टूर्नमेंट की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की थी, लेकिन आखिरी के मैचों में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। शुक्रवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में डेविड वॉर्नर की टीम हैदराबाद ने केन विलियमसन (50*) की शानदार पारी की बदौलत बैंगलोर (131/7) को 6 विकेट से हरा दिया और क्वॉलिफायर-2 में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। पढ़ें, कोहली ने 2013 में इस टीम की कप्तानी संभाली लेकिन तब से अब तक 8 सीजन में केवल 3 बार ही टीम प्लेऑफ तक पहुंच सकी। 2016 के सीजन में जरूर टीम रनर-अप रही लेकिन पिछले 2 सीजन में तो पॉइंट्स टेबल में अंतिम टीमों में शामिल रही। अबु धाबी में एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर के लिए धुरंधर एबी डि विलियर्स ने 56 रन की पारी खेली लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने आरसीबी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। इस हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि यह बैंगलोर के लिए वक्त है कि वह कप्तानी के लिए विराट कोहली से आगे सोचे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने भी विराट कोहली की आलोचना की।

छठे साल वर्ल्ड नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड, नोवाक बोले- बचपन का सपना पूरा हुआ November 06, 2020 at 10:00PM

वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच 2020 का अंत पहली रैंक पर ही रहकर करेंगे। उन्होंने अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर करने के रिकॉर्ड की बराबर की। मुकाम हासिल करने के बाद जोकोविच ने कहा, बचपन से सैम्प्रास का खेल देखकर ही बड़ा हुआ। अब उनके रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए गर्व की बात है। जिस वजह से मैं इस खेल में आया था, मैंने पा लिया है।'

साल का अंत नंबर-1 पर रहकर करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

प्लेयर देश कितनी बार साल
नोवाक जोकोविच सर्बिया 6 बार 2011, 2012, 2014, 2015, 2018, 2020
पीट सैम्प्रास अमेरिका 6 बार 1993, 1994, 1995, 1996, 1997, 1998
रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 5 बार 2004, 2005, 2006, 2007, 2009
राफेल नडाल स्पेन 5 बार 2008, 2010, 2013, 2017, 2019
जिमी कॉनर्स अमेरिका 5 बार 1974, 1975, 1976, 1977, 1978

सैम्प्रास के नाम था रिकॉर्ड

इससे पहले जोकोविच ने 2011, 2012, 2014, 2015, 2018 का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर किया था। वहीं, इससे पहले यह रिकॉर्ड सैम्प्रास के नाम था। उन्होंने 1993 से 1998 तक 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर किया था। जोकोविच और सैम्प्रास के बाद इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, स्पेन के राफेल नडाल और अमेरिका के पूर्व खिलाड़ी जिमी कॉनर्स का नाम आता है। इन तीनों ने 5-5 बार यह मुकाम हासिल किया।

जोकोविच ने इतिहास के पन्नों में जगह बनाई

एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) के चेयरमैन आंद्रिया गौदेंजी ने कहा कि साल का अंत नंबर-1 पर रहकर करना बड़ी एचीवमेंट है। यह उपलब्धि पाने के लिए आपको पूरे सीजन में अच्छा खेलना होता है। जोकोविच ने 6वीं बर यह कर दिखाया और पीट के रिकॉर्ड की बराबरी की। यह अद्भुत है। उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपनी जगह बना ली है।

##

जोकोविच तोड़ सकते हैं फेडरर का रिकॉर्ड

जोकोविच अब तक 294 हफ्ते नंबर-1 रह चुके हैं। इस लिस्ट में वह फेडरर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। फेडरर रिकॉर्ड 310 हफ्ते तक पहले नंबर पर रहे थे। वहीं पीट सैम्प्रास 286 हफ्तों के साथ तीसरे और इवान लैंडल 270 हफ्तों के साथ चौथे नंबर पर हैं। जोकोविच अगर अगले साल (2021) के 8 मार्च तक नंबर-1 पर बने रहे, तो वह फेडरर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

सबसे ज्यादा हफ्ते तक नंबर-1 रहने वाले खिलाड़ी

प्लेयर कितने हफ्ते
रोजर फेडरर 310
नोवाक जोकोविच 294*
पीट सैम्प्रास 286
इवान लैंडल 270
जिमी कॉनर्स 268
राफेल नडाल 209
जॉन मैकनरो 170
जोर्न बोर्ग 109
आंद्रे अगासी 101
लेटन हेविट 80

जोकोविच ने इस साल जीते 5 खिताब

जोकोविच ने इस साल 5 खिताब अपने नाम किए। इसमें 1 ग्रैंड स्लेम (ऑस्ट्रेलियन ओपन) भी शामिल है। उन्होंने ATP कप, दुबई ओपन, सिनसिनाटी ओपन और रोम ओपन भी अपने नाम किया था। वहीं, लाइन जज को हिट करने के बाद उन्हें यूएस ओपन से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। जबकि पिछले महीने वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने जोकोविच को फ्रेंच ओपन के फाइनल में हराया था।

जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम खिताब

सर्बिया के जोकोविच ने अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 3 यूएस ओपन, 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोकोविच अब तक 294 हफ्ते नंबर-1 रह चुके हैं। इस लिस्ट में वह फेडरर के बाद दूसरे नंबर पर हैं।- फाइल फोटो