Wednesday, May 20, 2020

महातूफान: विराट समेत क्रिकेटरों का इमोशनल मेसेज May 20, 2020 at 08:24PM

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग अभी चल ही रही थी कि भयावह चक्रवात अम्फान (Amphan Cyclone) ने पश्चिम बंगाल (West bengal) और ओडिशा में तांडव किया। यहां कई लोगों के मारे जाने की खबर हैं। इस मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत तमाम क्रिकेटरों ने सभी के सुरक्षित रहने की प्रार्थना की है। आइए जानें किसने क्या लिखा...

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">My thoughts and prayers go out to everyone affected by <a href="https://twitter.com/hashtag/CycloneAmphan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CycloneAmphan</a> in Odisha and West Bengal. May God protect everyone out there and hope things get better soon. 🙏<a href="https://twitter.com/hashtag/PrayForWestBengal?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PrayForWestBengal</a></p>&mdash; Virat Kohli (@imVkohli) <a href="https://twitter.com/imVkohli/status/1263346630641803264?ref_src=twsrc%5Etfw">May 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Praying for everyone affected by <a href="https://twitter.com/hashtag/AmphanSuperCyclone?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AmphanSuperCyclone</a><br />Condolences to families of the victims who lost their lives. 🙏</p>&mdash; K L Rahul (@klrahul11) <a href="https://twitter.com/klrahul11/status/1263347190300213248?ref_src=twsrc%5Etfw">May 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Devastating to see the destruction caused by the <a href="https://twitter.com/hashtag/AmphanCyclone?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AmphanCyclone</a>. Praying for the well being and safety of the people in West Bengal. 🙏</p>&mdash; Umesh Yaadav (@y_umesh) <a href="https://twitter.com/y_umesh/status/1263344710870949889?ref_src=twsrc%5Etfw">May 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">My thoughts and prayers are with the people of Eastern India as they weather the impact of <a href="https://twitter.com/hashtag/CycloneAmphan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CycloneAmphan</a>. We are going through a very challenging time and I pray for everyone&#39;s safety.</p>&mdash; VVS Laxman (@VVSLaxman281) <a href="https://twitter.com/VVSLaxman281/status/1263337300068458497?ref_src=twsrc%5Etfw">May 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">In the most difficult time of the world where ppl are struggling with covid19 our brothers n sisters are facing <a href="https://twitter.com/hashtag/CyclonAmphan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CyclonAmphan</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Praying?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Praying</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/prayforwestbengal?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#prayforwestbengal</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/PrayForHumanity?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PrayForHumanity</a></p>&mdash; Irfan Pathan (@IrfanPathan) <a href="https://twitter.com/IrfanPathan/status/1263216416943038464?ref_src=twsrc%5Etfw">May 20, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

100 शतक, लेकिन सचिन की फेवरिट में शामिल 44 रन की पारी May 20, 2020 at 07:27PM

नई दिल्ली सचिन तेंडुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं। कई यादगार पारियां हैं। पर सचिन ने एक ऐसी पारी को अपनी सबसे पसंदीदा पारियों में शामिल किया है जो शतक तो छोड़िए अर्धशतक भी नहीं है। यह पारी थी सचिन की वेस्टइंडीज के खिलाफ 1997 में त्रिनिदाद में खेली गई 44 रनों की पारी। सचिन उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। उन्होंने 43 गेंद पर 44 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की उस टीम में कर्टली ऐम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्शन, इयान बिसप और फ्रैंकलिन रोज जैसे तेज गेंदबाज थे। पोर्ट ऑफ स्पेन का वह विकेट भी काफी चुनौतीपूर्ण था। हालांकि सचिन ने यह भी बताया कि अंपायर ने गलती से उन्हें आउट दिया था। सचिन ने क्रिकेट वेबसाइट से कहा, 'एक अन्य पारी जो मुझे काफी पसंद है वह वेस्टइंडीज और भारत के बीच 1997 में त्रिनिदाद में खेली गई पारी थी। हमने पहले बल्लेबाजी की। आसमान में बादल छाए थे और सुबह के विकेट में नमी थी। न सिर्फ विकेट मुश्किल थी बल्कि गेंदबाजी आक्रमण भी बहुत अच्छा था। उनकी पेस बैटरी में वॉल्श, एम्ब्रोस, बिशप और रोज थे।' उन्होंने कहा, 'मैंने जवाबी अटैक कर 44 रन बनाए। इसके बाद एम्ब्रोस की गेंद पर मुझे विकेटकीपर के हाथों कैच आउट दे दिया गया। हालांकि गेंद मेरे बल्ले से नहीं लगी थी। यह वर्षा-बाधित मैच थे और हम हार गए थे लेकिन जिन हालात में मैंने बैटिंग की वे काफी मुश्किल थे। मैं इसे अपनी पसंदीदा पारी में शामिल करूंगा.' भारत वह मैच 8 रन से हार गया था। वर्षा-बाधित मैच में वेस्टइंडीज को 33 ओवर में 146 रन का टारगेट मिला था। भारत ने 48.3 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ऐम्ब्रोस ने 4 और रोज ने तीन विकेट लिए थे वहीं बिशप और जिमी एडम्स ने एक-एक विकेट लिया था। वेस्टइंडीज ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। उसकी ओर से शिवनारायण चंद्रपॉल के 83 गेंदों पर 88 रन बनाए। वहीं ब्रायन लारा ने 25 रनों की पारी खेली।

होल्डिंग का आरोप- बीसीसीआई ने 4 करोड़ रुपए की मदद की, लेकिन वेस्टइंडीज ने इसका दुरुपयोग किया May 20, 2020 at 07:17PM

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को जो 4 करोड़ रुपए दिए थे, उसका दुरुपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अगर पैसा दिया होता तो उसका प्रचार होता। वह पैसा कहां गया। मैं जल्द बताऊंगा।

कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज समेत ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। सभी ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ के वेतन में कटौती की है। हालांकि, बीसीसीआई ने विंडीज की यह मदद 2013-14 में की थी।

किसी भी पूर्व खिलाड़ी को रुपए नहीं मिले
होल्डिंग ने यूट्यूब पर 'माइकी-होल्डिंग नथिंग बैक' कार्यक्रम में एक इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने 2013-14 में 4 करोड़ रुपए दिए थे, जो पूर्व खिलाड़ियों को दिए जाने थे। मैं भी पूर्व खिलाड़ी हूं और ऐसा नहीं है कि मुझे पैसा चाहिए। लेकिन मैं कई पूर्व खिलाड़ियों को जानता हूं और किसी को राशि नहीं मिली।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा कि बीसीसीआई ने 2013-14 में 4 करोड़ रुपए दिए थे, जो पूर्व खिलाड़ियों को दिए जाने थे। आज तक किसी को नहीं मिले। -फाइल फोटो

क्रिकेट में मैच के दौरान कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत कम, इंडोर प्रैक्टिस से जोखिम हो सकता है May 20, 2020 at 06:44PM

इंग्लैंड में जल्द क्रिकेट खिलाड़ी प्रैक्टिस शुरू करेंगे। इस बीच यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर ऑफ मेडिसिन एंड हेल्स के लेक्चरर डॉक्टर भरत पंखनिया ने कहा कि खेल के दौरान क्रिकेट में संक्रमण का खतरा कम होता है। ओपन एरिया के कारण संक्रमण का फैलाव और उसका प्रभाव कम हो जाता है। हालांकि गेंद पर लार का उपयोग करने से संक्रमण हो सकता है।

संक्रामक रोग नियंत्रण डिपार्टमेंट के वरिष्ठ क्लिनिकल लेक्चरर पंखनिया ने कहा है कि एक खेल के दौरान साथी खिलाड़ियों को कोरोनोवायरस फैलाने का जोखिम कम होता है।

अंपायर पर भी खतरा कम
विजडन से बात करते हुए डॉक्टर ने कहा कि गेंद पर लार से संक्रमण हो सकता है। गेंद के संक्रामक होने की उम्मीद कम है। ओपन एरिया और शुष्क वातावरण एक सही जगह है। बल्लेबाजी के दौरान पास खड़ा फील्डर को थोड़ा खतरा है। अंपायर पर भी खतरा कम होगा।

लंकाशायर ने कहा- फैंस के साथ मैच करा सकते हैं
इंग्लैंड में जुलाई से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होनी है। इस बीच काउंटी क्लब लंकाशायर ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को पत्र लिखकर फैंस के साथ टेस्ट मैच कराने की बात की है। लंकाशायर के मैदान ओल्ड ट्रेफर्ड पर टेस्ट खेला जाना है। लंकाशायर के सीईओ डेनियल गिडने ने कहा कि लोग कहते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मैच नहीं कराए जा सकते। लेकिन मेरे हिसाब से दो से तीन हजार लोगों की जगह खाली करके 25 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में आसानी से डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट मैच में ओपन एरिया और शुष्क वातावरण एक सही जगह है। बल्लेबाजी के दौरान पास खड़ा फील्डर को थोड़ा खतरा है। अंपायर पर भी खतरा कम होगा। -फाइल फोटो

ब्राजील के महान फुटबॉलर पर पूर्व कोच ने लगाए संगीन आरोप May 20, 2020 at 06:48PM

मैड्रिडस्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के पूर्व कोच ने कहा है कि उनके कोचिंग करियर के दौरान के महान फुटबॉलर एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनकर उभरे। कापेलो ने साथ ही कहा कि रोनाल्डो को पार्टी करना और शराब पीना बहुत पसंद था और उनकी इस पसंद ने ड्रेसिंग रूप में उनके लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर दी थी। कापेलो ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे कोचिंग के दौरान एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे। लेकिन साथ ही वह एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने मेरे लिए ड्रेसिंग रूम में सबसे अधिक समस्याएं पैदा की। वह पार्टियां करते थे।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार (रूद) वान निस्टेलरॉय ने मुझसे कहा, कोच ड्रेसिंग रूम से शराब जैसी गंध आ रही है। रोनाल्डो फिर इंटर मिलान में गए और हमने जीतना शुरू कर दिया। लेकिन अगर हम प्रतिभा की बात करें तो वह सबसे बड़े प्रतिभाशाली थे। इसमें कोई दोराय नहीं है।’ इससे पहले, टॉटेनहम हॉस्टपर के कोच जोस मॉरिन्हो ने कहा था कि रोनाल्डो एक महान खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो ने ब्राजील के 98 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 62 गोल दागे हैं। वह ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। दो बार के विश्व कप विजेता रोनाल्डो हालांकि अपने करियर के शीर्ष पर थे तभी उन्हें दो बार पांच महीने के भीतर घुटने में गंभीर चोटें लगीं थी। इस दौरान वह इंटर मिलान के लिए खेल रहे थे। इन चोटों से उबरने में उन्हें दो साल लगे और वह 2002 विश्व कप से ठीक पहले ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में आ गए थे। इस विश्व कप में उन्होंने आठ गोल किए और टीम को विजेता बनाने में मदद की।

आज ही के दिन: सईद अनवर ने बनाए थे 194 रन, सचिन ने तोड़ा था दोहरे शतक का सपना May 20, 2020 at 06:18PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर (Saeed Anwar) ने आज ही के दिन सन 1997 में इतिहास रच दिया था। चेन्नै में भारत के खिलाफ हुए वनडे इंटरनैशनल मुकाबले में उन्होंने 194 रनों की पारी खेली थी। अनवर के 194 उस समय वनडे इंटरनैशनल का सबसे बड़ा निजी स्कोर था। उन्होंने विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के 189 रनों को पीछे छोड़ा था जो उन्होंने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे। अनवर ने अपनी पारी में 22 चौके और पांच छक्के लगाए। तीन तो लगातार अनिल कुंबले (Anil Kumble) की गेंद पर लगाए गए। अनवर जब 200 रन पूरे करते जनर आ रहे थे जब सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) की गेंद पर वह सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के हाथों कैच आउट हो गए। 146 गेंद और 206 मिनट की पारी में अनवर के लिए ज्यादातर समय शाहिद अफरीदी (Shahid Afirdi) ने रनिंग की। और इस वजह से चेन्नै की गर्मी और उमस में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को काफी मदद मिली। इसके बाद जिम्बाब्वे के चार्ल्स कॉन्वेट्री ने 16 अगस्त 2009 को अनवर का रेकॉर्ड बराबर किया (हालांकि वह नॉट आउट रहे)। अनवर की पारी की मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 327 रन बनाए। कमाल की बात यह रही कि कोई दूसरा बल्लेबाज 39 के स्कोर से आगे नहीं जा पाया। जवाब में भारतीय टीम राहुल द्रविड़ के 107 और विनोद कांबली के 65 रनों के बावजूद 49.2 ओवर में 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने मैच 35 रन से जीता। अनवर को 194 पर आउट करने वाले सचिन ने ही साल 2010 में वनडे इंटरनैशनल में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में यह पारी खेली थी। हालांकि सचिन ODI में पहला दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर नहीं हैं। हालांकि पहले वह पुरुष क्रिकेटर जरूर हैं ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर ब्लैंडा क्लार्क ने 16 दिसंबर 1997 को 155 गेंदों पर 229 रन बनाए थे।

युवी और अफरीदी का 'सोशल रिलेशन' अब भी कायम May 20, 2020 at 06:06PM

पाकिस्तानी बड़बोले क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। पीएम मोदी (PM Modi) को बुराभला कहने के बाद भारत में करीबी दोस्त माने जाने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) खुलकर उनके खिलाफ सामने आए थे। उन दोनों ने भविष्य में कभी भी शाहिद से दोस्ती नहीं रखने की बात भी कही थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह ने अफरीदी को अनफॉलो कर दिया था, लेकिन युवराज का पाक क्रिकेटर के साथ 'सोशल रिलेशन' अब भी बरकरार है।

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने जब चेक किया तो पाया कि युवराज सिंह अब भी शाहिद अफरीदी को ट्विटर पर फॉलो करते हैं। उनके अलावा मोहम्मद शमी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर के फॉलोअर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

अब बात करते हैं कि शाहिद अफरीदी आखिर किस-किस इंडियन को फॉलो करते हैं। इस मामले में हमने पाया कि शाहिद भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह के फॉलोअर हैं, जबकि उन्होंने भज्जी को अनफॉलो कर दिया है।

75807061

75802064

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">You guys <a href="https://twitter.com/harbhajan_singh?ref_src=twsrc%5Etfw">@harbhajan_singh</a> <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@YUVSTRONG12</a> were collecting money for this scum, right? Now hear his golden words for your PM, your country and your Army. <a href="https://t.co/HMljsFyicF">pic.twitter.com/HMljsFyicF</a></p>&mdash; औरंगज़ेब (@__phoenix_fire_) <a href="https://twitter.com/__phoenix_fire_/status/1261690395844440064?ref_src=twsrc%5Etfw">May 16, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बेंगलुरु साई सेंटर में कुक की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली, पटियाला में प्रैक्टिस बंद May 20, 2020 at 05:34PM

एनआईएस पटियाला में लॉकडाउन-4 में मिली छूट के बाद से प्रैक्टिस शुरू होने जा रही थी, लेकिन इसे फिलहाल रोक दिया गया है। बेंगलुरू स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर में कुक के पॉजिटिव आने के बाद ऐसा किया गया। पिछले दिनों कुक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

साथ ही जो स्टाफ कैंपस के बाहर एनआईएस सेंटर में आता था, उनकी एंट्री पर रोक लग गई है। एनआईएस अथॉरिटी के अधिकारी इस मामले मे कुछ भी कहने से बच रहे हैं। स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

आउटडोर ट्रेनिंग शुरू होने में समय लग सकता है
पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया जाएगा और खिलाड़ी तब तक अपने कमरे में रहेंगे। आउटडोर ट्रेनिंग शुरू होने में समय लग सकता है। साई ने उन खबरों को गलत बताया है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस कुक के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में लगभग 30 लोगों ने हिस्सा लिया था। साई ने कहा, ‘बैठक में कुक के साथ पांच लोग थे। इसलिए बाकी के चार लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा गया है।’

हर एक खिलाड़ी और स्टॉफ का टेस्ट होगा
सेंटर में महिला और पुरुष हॉकी खिलाड़ियों के साथ एथलेटिक्स के 10 खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘प्रोटोकॉल के मुताबिक हर किसी का टेस्ट किया जाएगा, जिसका परिणाम आने में 24 घंटे लगेंगे।’ केंद्र को सैनिटाइज करने में पांच दिन का समय लग सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेंगलुरू स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू होने में समय लग सकता है। साथ ही जो स्टाफ कैंपस के बाहर एनआईएस सेंटर में आता था, उनकी एंट्री पर रोक लग गई है। -फाइल फोटो

अश्विन ने कहा- गेंद पर लार लगाना मेरी आदत, इसे बदलना मुश्किल; कमिंस बोले- इसका दूसरा विकल्प होना जरूरी May 20, 2020 at 05:04PM

कोरोनावायरस के बाद क्रिकेट में काफी कुछ बदल जाएगा। हाल ही में अनिल कुंबले की अगुआई वाली आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने गेंद चमकाने में लार के इस्तेमाल पर रोक की सिफारिश की है। इस पर दुनियाभर के तमाम खेल दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि गेंद पर लार लगाना उनकी आदत है। इसको बदलना बहुत मुश्किल होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने लार की जगह दूसरा विकल्प देने की मांग की है।

अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर चैटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैदान पर कब उतरूंगा, यह नहीं जानता। लार लगाना मेरे लिए स्वाभाविक (आदत) है। इस आदत को छुड़ाने के लिए थोड़ा अभ्यास करना पड़ेगा। यदि हमें साथ में रहना है, तो कोशिश करनी होगी और इसे अपनाना होगा।’’

यदि लार का इस्तेमाल बंद होता है, तो दूसरे विकल्प होने ही चाहिए : कमिंस
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कमिंस के हवाले से लिखा, ‘‘यदि हम लार का इस्तेमाल बंद करते हैं तो हमारे पास कुछ अन्य विकल्प होने ही चाहिए। पसीने का इस्तेमाल करना बुरा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें कुछ और चीज की जरूरत होगी। चाहे वह कुछ भी हो पसीना, आर्टिफिशियल चीज, वैक्स या कुछ और मुझे नहीं पता। हमें किसी तरह गेंद को चमकाना होगा और मैं इस बात से खुश हूं कि उन्होंने पसीने के उपयोग को मंजूरी दी है।’’

गेंद चमकाना और उसे बनाना खिलाड़ी की आदत है: हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि लार के इस्तेमाल को बंद करने के सुझाव को लागू करने में काफी मुश्किल आएगी। सिडनी डेली टैलीग्राफ ने हेजलवुड के हवाले से लिखा, ‘‘एक बार जब बॉल गेंदबाज के पास आएगी, तो आप देखेंगे कि वह गेंद को चमकाने और उसे बनाने लग जाएगा, क्योंकि यह खिलाड़ी की आदत है। मेरा मानना है कि लार के इस्तेमाल को बंद करना काफी मुश्किल है। साथ ही इस पर नजर बनाए रखना भी काफी मुश्किल है।’’

गेंद को कीटाणुरहित करने पर कर रहे विचार: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स साइंस और स्पोर्ट्स मेडिसन मैनेजर एलेक्स काउंटोरिस ने कहा, ‘‘गेंदों पर किटनाशक का प्रयोग करने पर विचार कर रहे हैं। गेंद पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा हमें नहीं पता, क्योंकि हमने अब तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है। हमारी आईसीसी से बात हो रही है, जिसमें काफी चीजें अभी बाकी है। ऐसे में ये कितना कारगार साबित होगा ये भी देखना बाकी है। फिलहाल सबकुछ टेबल पर हैं। ऑस्ट्रेलिया से पहले इंग्लैंड के मैच होंगे और ऐसे में हमें रिजल्ट पता चल सकते हैं और फिर हम ऑस्ट्रेलियाई मैच के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा- मैं मैदान पर कब उतरूंगा, यह नहीं जानता। लार लगाना मेरे लिए स्वाभाविक (आदत) है। इस आदत को छुड़ाने के लिए थोड़ा अभ्यास करना पड़ेगा। -फाइल फोटो

मध्यप्रदेश में खेल पटरी पर लौट रहा; ग्रीन जोन में गाइडलाइन के साथ खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, रेड में पाबंदी May 20, 2020 at 03:44PM

मध्य प्रदेश के ग्रीन जोन एरिया में गुरुवार से खेल गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। जबकि रेड जोन में प्रतिबंध जारी रहेगा। ग्रीन जोन में खेलों को शुरू करने के लिए खेल विभाग ने बुधवार को गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के अनुसार, जिम और स्वीमिंग पूल पर रोक जारी रहेगी।

खिलाड़ी मास्क औरर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ट्रेनिंग कर सकेंगे। ट्रेनिंग के दौरान परिसर में 10 से 12 खिलाड़ी ही रहेंगे।

ट्रेनिंग के दौरान संक्रमित होने पर खिलाड़ी की जिम्मेदारी होगी

सबसे अहम खेल परिसर में अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों को सहमति पत्र प्रदान करना होगा कि यदि वह अभ्यास के दौरान संक्रमित हो जाते हैं तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं होगी। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान थूकने, छींकने और छूने पर प्रतिबंध रहेगा।

इन शर्तों का पालन सभी समूह के खिलाड़ियों को करना होगा

  • खेल परिसर में हॉट स्पॉट जोन के खिलाड़ी का प्रवेश वर्जित होगा।
  • परिसर में केवल खिलाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा। दर्शक और परिजनों को अनुमति नहीं होगी।
  • वॉकिंग, जॉगिंग, योगा करने वालों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • ट्रेनिंग में सोशल डिस्टेंसिंग (2 मी. की दूरी) जरूरी।
  • खिलाड़ी आपस में खेल उपकरणों की अदला-बदली नहीं करेंगे।
  • परिसर में आने से पहले खिलाड़ी को अपने हाथ-पैर सैनिटाइज करने होंगे। खिलाड़ी खेल संबंधि शूज अलग से लाएगा। ट्रेनिंग प्रारंभ करने के पूर्व ही इस्तेमाल करेगा।
  • खिलाड़ी को व्यक्तिगत किट (खेलने का सामान, पानी की वॉटल, टी-शर्ट, टॉबिल, सेनिटाइजर आदि) लाना होगा।
  • ट्रेनिंग से पहले और बाद में मैदान और उपकरण को सेनिटाइज किया जाएगा।
  • ट्रेनिंग समाप्त होते ही खिलाड़ी को जाना होगा।
  • परिसर में मास्क के बिना प्रवेश नहीं, ट्रेनिंग में भी मास्क पहनना अनिवार्य।
  • खेल परिसर में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
  • कोरोना के लक्षण दिखने पर खिलाड़ियों को सूचना स्टेडियम प्रशासन को देनी होगी।

खेलों को चार समूहों में बांटा, हर खेल में 10 से 12 खिलाड़ी
पहला :
तीरंदाजी, एथलेटिक्स, शूटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, साइक्लिंग, फेंसिंग, गोल्फ, बिलियर्ड स्नूकर, वेट लिफ्टिंग और टेबल टेनिस। इन खेलों में प्रशिक्षण स्थल पर ज्यादा से ज्यादा दस खिलाड़ी ही रह सकेंगे।
दूसरा: फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बीच वालीबॉल, हैंडबॉल और क्रिकेट। इन खेलों के दौरान मैदान को 4 भागों में बांटकर अलग-अलग समूहों में ट्रेनिंग, समूह के खिलाड़ियों की अदला-बदली नहीं होगी, अधिकतम 12 खिलाड़ी।
तीसरा: बॉक्सिंग, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, कराते, वूशु और मलखंब। गाइडलाइन के मुताबिक, इन खेलों में आपस में अभ्यास की अनुमति नहीं, खिलाड़ी डमी, पंचिंग बैग, किकिंग बैग की सहायता से अभ्यास करेंगे और ज्यादातर 12 खिलाड़ी रहेंगे।
चौथा: सभी वाटर स्पोर्ट्स जैसे- कयाकिंग-केनोइंग, सेलिंग और रोइंग। इन खेलों में एक बोट में एक ही खिलाड़ी, उन्ही बोट का इस्तेमाल जिनमें एक खिलाड़ी ही खेलता हो। स्वीमिंग पूरी तरह वर्जित रहेगी, अधिकतम दस खिलाड़ी रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिकेट की प्रैक्टिस के दौरान मैदान को 4 भागों में बांटकर अलग-अलग समूहों में ट्रेनिंग करनी होगी। समूह के खिलाड़ियों की अदला-बदली नहीं होगी। ज्यादातर 12 खिलाड़ी ही मैदान में ट्रेनिंग कर सकेंगे। -फाइल फोटो

कोरोना: रोहित और रहाणे ‘रेड जोन’ में फंसे May 20, 2020 at 04:14PM

मुंबईहिटमैन () और () जैसे शीर्ष क्रिकेटरों को शहर में व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करने के लिए और अधिक इंतजार करना होगा क्योंकि यह क्षेत्र कोरोना ‘रेड जोन’ में हैं जहां फिलहाल खेल सुविधाओं को खोलने की स्वीकृति नहीं है। महाराष्ट्र सरकार ने ‘ग्रीन और ऑरेंज जोन’ में व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए दर्शकों के बिना स्टेडियम खोलने की इजाजत दे दी है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारी ने कहा, ‘हम स्टेडियमों और खेल सुविधाओं को खोलने से संबंधित राज्य सरकार के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे।’ एमसीए के पास तीन ग्राउंड हैं- वानखेड़े स्टेडियम, बांद्रा कुर्ला परिसर और सचिन तेंडुलकर जिमखाना लेकिन सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार ये सब बंद रहेंगे। ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी प्रैक्टिस शुरू नहीं हो सकती जो मरीन ड्राइव पर स्थित है। क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (सीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गतिविधियां दोबारा शुरू करने के लिए उन्हें सरकार के आदेशों का इंतजार है।

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप मुश्किल, उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल हो सकता है: बीसीसीआई समिति के सदस्य गायकवाड़ May 20, 2020 at 12:50AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपेक्स काउंसिल के सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल लग रहा है। उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कराया जा सकता है।

टी-20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। जबकि आईपीएल के 13वें सीजन को 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

‘आईपीएल के लिए इस साल एक ही विंडो है’
गायकवाड़ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाएगा। आईपीएल के बारे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते। यह टूर्नामेंट होना या नहीं होना, भारत की परिस्थिति पर निर्भर करेगा। इसके लिए इस साल सिर्फ एक ही विंडो है और वह टी-20 वर्ल्ड कप की जगह अक्टूबर-नवंबर है। यदि वर्ल्ड कप रद्द होता है या फिर टलता है, तो उस स्थिति में सिर्फ आईपीएल ही कराया जा सकता है। लेकिन तब भी यह यह देखना होगा कि उस वक्त भारत के हालात क्या हैं।’’

‘क्रिकेटर्स खाली मैदान में खेलने के आदी नहीं’
गायकवाड़ को लगता है कि कोरोना के बाद विश्व में लोगों के लिए एक नई जिंदगी होगी। खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा क्रिकेट अब तक खेला जाता रहा है, यह अब वैसा नहीं रहेगा। अब स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। क्रिकेटर्स खाली मैदान में खेलने के आदी नहीं हैं। क्रिकेट के इस नए तरह के खेल को स्वीकार करना बहुत मुश्किल होगा।’’

‘क्रिकेट के लिए 4 महीने से भी ज्यादा समय लग सकता है’
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट को दोबारा से शुरू करने के लिए अब हमें दो महीने या चार महीने या उससे भी ज्यादा का समय और लग सकता है। यह कोई पढ़ाई नहीं है, जिसे आप पढ़ेंगे और फिर लिख देंगे। आपको मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करना होगा। यह किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।’’ अंशुमन भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं। बीसीसीसी की एपेक्स काउंसिल में कुल 9 मेंबर्स हैं, जिनमें से एक गायकवाड़ हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बार आईपीएल का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 29 मार्च को होना था। फिलहाल, टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए टल गया है।

देखें, अनिल कुंबले को दिखा तेंदुआ, पोस्ट की फोटो May 20, 2020 at 12:53AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबल () भी इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते अपने घर में ही हैं। फोटोग्राफी करने के शौकीन कुंबले आज अपने टि्वटर अकाउंट पर तेंदुए की तस्वीर पोस्ट की है। कुंबले ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक और अच्छा दिन, जिसमें इस प्यारी चीज को देखा।' देश भर में इन दिनों लॉकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा है। इस सन्नाटे के चलते जंगलों में रहने वाले जानवर अब शहरों के भीतर तक आने लगे हैं। संभवत: के घर के आसपास यह तेंदुआ भी दिखाई दिया है। हालांकि कुंबले ने यह नहीं बताया है कि आखिर यह जीव उन्होंने कहां देखा। इस वैश्विक महामारी के चलते बीते करीब दो महीने से दुनिया भर में लॉकडाउन (Lockdown) है। ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक की चिल्ल-पों नहीं है और इस शांत माहौल में जंगली जानवर भी शहरों में आकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। इससे पहले लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में ही कर्नाटक के ही कोडागु जिले में हाथियों और हिरणो का झंड अलग-अलग स्थान पर दिखने की खबरें आई थीं।

आईपीएल के चाहने वालों के लिए आई बड़ी खबर May 19, 2020 at 11:59PM

नई दिल्लीपूरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए कोरोना वायरस (coronavirus) के इस बुरे दौर में एक अच्छी खबर है। वह यह है कि बीसीसीआई के 13वें सीजन का आयोजन 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच कराने के बारे में सोच रही है। हालांकि यह तभी संभव हो सकेगा जब देश में कोरोना वायरस के मामले कम करने में सफलता हासिल की जा सकेगी। इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने कहा कि हालांकि इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन के लिए सितंबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के बीच में इसकी मेजबानी करने का सोच रही है। सूत्र ने कहा, ‘इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि इसके लिए काफी चीजों को पहले ठीक स्थिति में आना होगा, लेकिन हां, बीसीसीआई 25 सितंबर से एक नवंबर की बीच लीग का आयोजन करने की सोच रही है, बशर्ते देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो जाएं और सरकार अपनी मंजूरी दे दे। जैसा मैंने कहा, कई सारी चीजें होनी हैं, लेकिन हां इन तारीखों पर बात हुई है और संभावित रणनीति पर बात चल रही है।’ इस मामले में जब एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग आगे के रणनीति पर काम कर रहे हैं और उनकी नजरें सितंबर के आखिर से नवंबर के बीच की समय सीमा पर हैं क्योंकि लीग शुरू करने के लेकर एक महीने की प्लानिंग तो चाहिए होगी। अधिकारी ने कहा, ‘हां, हमें बताया गया है कि हमें इन तारीखों को देखकर रणनीति बनानी चाहिए। बल्कि हम इसी बात को ध्यान में रख अपनी नीतियां बना रहे हैं। लेकिन यह अंत में देश की स्थिति पर निर्भर करता है। इसमें कोई शक नहीं है कि हम उम्मीद लगाए बैठे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार इसी तरह से शानदार काम जारी रख सके और हम कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देख सकें।’ एक और फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘हां हमें इस समय सीमा के बारे में बताया गया है, लेकिन अभी मैच स्थलों और किस तरह से व्यवस्था की जाएगी, इसे लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। हमें इन चीजों को अपनी तैयारी के अगले कदम के रूप में देखना चाहिए क्योंकि विदेशी खिलाड़ी आएंगे और हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने जो नियम बनाए हैं उनका पालन हो सके। मुझे लगता है कि समय के साथ चीजों को लेकर और स्पष्टता आ जाएगी और अगर हमें सितंबर के अंत में अपना पहला मैच खेलना है तो हम शायद अगस्त के आस-पास तक तैयारियां शुरू कर दें।’ इस सब के बीच एक सबसे अहम बात यह है कि इस समय सीमा में आईपीएल के आयोजन के लिए जरूरी है कि टी-20 विश्व कप स्थगित हो जो ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर और 15 नवंबर के बीच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कुछ खिलाड़ियों ने हालांकि कहा है कि उन्हें इस निर्धारित समय पर विश्व कप के होने की उम्मीद नहीं है।

T20 कोचिंग पर गौतम गंभीर का जरा हटके बयान May 19, 2020 at 11:26PM

नई दिल्लीभारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि सफल टी20 बल्लेबाजी कोच बनने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव जरूरी नहीं है, क्योंकि ऐसे कोच का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलने में मदद करना है। क्रिकेट से राजनीति में आये गंभीर ने कहा कि टी20 क्रिकेट के लिये अलग से बल्लेबाजी कोच कजरूरत नहीं है। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘एक विशेष प्रारूप के लिए अलग से टी20 बल्लेबाजी कोच रख सकते हैं। यह सही नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले या पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेले व्यक्ति सफल टी20 बल्लेबाजी कोच नहीं बन सकते।’ उन्होंने कहा, ‘टी20 प्रारूप में एक कोच का काम आपको सकारात्मक मानसिकता देना है ताकि आप स्वाभाविक खेल दिखा सको।’ उन्होंने कहा, ‘वह आपको यह नहीं सिखायेगा कि लैप शॉट कैसे खेलना है या रिवर्स लैप कैसे लगाना है। दुनिया का कोई कोच यह नहीं कर सकता।’ गंभीर ने हालांकि यह कहा कि सफल खिलाड़ी होने से बेहतर चयनकर्ता बनने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, ‘सफल कोच बनने के लिये बहुत क्रिकेट खेला होना जरूरी नहीं है लेकिन चयनकर्ता बनने के लिये यह जरूरी है।’

अनुबंध नहीं मिलने के बाद कोच और चयनकर्ता मिसबाह के वट्सऐप ग्रुप से हटे आमिर और हसन May 19, 2020 at 09:30PM

कराची केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाए गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और खिलाड़ियों को फिटनेस और ट्रेनिंग पर सलाह देने के लिए मुख्य कोच और चयनकर्ता मिसबाह-उल-हक द्वारा बनाए गए वाट्सऐप ग्रुप से हट गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने के बाद ग्रुप से हटने के आमिर और हसन के फैसले को अधिक तूल नहीं दिया है लेकिन यह देश में चर्चा का विषय बन गया है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने पर खिलाड़ियों का ग्रुप का हिस्सा नहीं होना असमान्य नहीं है।’ लेकिन साथ ही आलोचकों ने कहा है कि ग्रुप में कई अन्य ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया गया है। एक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने कहा, ‘एक चीज तो साफ है कि आमिर और हसन केंद्रीय अनुबंधों में अनदेखी से खुश नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि हसन का हटना और अधिक हैरानी भरा है क्योंकि वह अभी अनफिट है और पीठ की चोट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वह उस समय ग्रुप से क्यों हटना चाहेगा जब उसे अपनी फिटनेस पर हर समय पीसीबी के ट्रेनरों से सलाह की जरूरत है।’ हसन खेल से छह से आठ महीने के लिए दूर हो सकते हैं क्योंकि वह अपनी पीठ की तकलीफ के लिए संभावित सर्जरी का इंतजार कर रहे हैं।बायें हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज अब भी इस ग्रुप से नहीं हटे हैं जबकि उन्हें भी केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद बोर्ड ने जिस तरह का व्यवहार किया है उससे आमिर काफी नाखुश हैं।इस गेंदबाज के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘आमिर निराश है क्योंकि उसने पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को अपने सभी फैसलों की जानकारी दी थी जिसमें टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला भी शामिल था।’

'केन विलियमसन की कप्तानी को कोई खतरा नहीं' May 19, 2020 at 11:45PM

वेलिंग्टनन्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि की टेस्ट कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है और उनकी जगह टॉम लाथम को क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारुप की कप्तानी सौंपी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से सूपड़ा साफ होने के बाद विलियमसन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे और कुछ लोगों का कहना था कि तीनों प्रारुप में कप्तानी करने के कारण उनके ऊपर ज्यादा बोझ पर रहा है। क्राउड गोज वाइल्ड के प्रसारणकर्ता जेम्स मैक्कोनी ने हाल में दावा किया था कि टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड लाथम को टेस्ट टीम की कप्तानी बनाना चाहते हैं और उनकी योजना कप्तान बदलने की है। वाइल्ड ने कहा था, ‘केन विलियमसन की टेस्ट कप्तानी को खतरा है। कोच स्टीड लाथम को टेस्ट कप्तान बनाने के पक्ष में हैं। इससे केन के लिए टी 20 की कप्तानी करना आसान होगा और उन पर वर्कलोड का ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ेगा।’ हालांकि अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इन दावों को खारिज कर दिया है। टीम के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है कि केन की कप्तानी को खतरा है।’ ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से सूपड़ा साफ होने के बाद न्यूजीलैंड को भारत के हाथों अपने घर में ही पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 0-5 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हालांकि टीम जीत की पटरी पर लौट आई थी और उसने वनडे तथा टेस्ट सीरीज में भारत को मात दी थी।

हैपी बर्थडे अंजुम चोपड़ा: 100 ODI खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर May 19, 2020 at 11:23PM

नई दिल्ली आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज का 43वां जन्मदिन है। आज ही के दिन सन 1977 में उनका जन्म दिल्ली में हुआ। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज की तुलना डेविड गावर से की जाती थी। गौरतलब है कि इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज गावर अपनी एलिगेंस और खूबसूरत शॉट्स के लिए जाने जाते थे। चोपड़ा ने भारत के लिए चार वर्ल्ड कप खेले। वह 100 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर थीं। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कॉमेंटेटर के रूप में एक सफल पारी खेल रही हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय करियर अंजुम ने 17 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 1995 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत थी। और इसके बाद कुछ महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का सफर शुरू किया। भारत के लिए अपनी दूसरी ही सीरीज में उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उस वनडे सीरीज में 67.5 के औसत से रन बनाए थे। कैसा रहा करियर अंजुम ने 12 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 548 रन बनाए। वहीं 127 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 2856 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था। 18 टी20 इंटरनैशनल में 241 रनों का योगदान दिया। पूरा परिवार है खिलाड़ी
  • अंजुम एक खिलाड़ियों के परिवार से आती हैं। उनके नाना वेदप्रकाश साहनी एक ऐथलीट थे जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। इसके अलावा वह एक क्रिकेट कॉमेंटेटर भी रहे।
  • अंजुम के पिता कृष्ण बाल चोपड़ा एक गोल्फर थे।
  • मां पूनम चोपड़ा, यूं तो होममेकर हैं, लेकिन गुडईयर कार रैली जीत चुकी हैं।
  • भाई निर्वाण चोपड़ा ने दिल्ली के लिए अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट खेला है।
  • मामा रोहित साहनी ने यूनिवर्सिटी स्तर पर क्रिकेट खेला है।

विराट कोहली डायनासोर बने, पत्नी अनुष्का ने वीडियो शेयर कर लिखा- मैंने खुला घूमता हुआ डायनासोर देखा May 19, 2020 at 11:06PM

लॉकडाउन में भारतीय कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में रुके हुए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का ने विराट का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कोहली डायनासोर बनकर घर में घुसते नजर आ रहे हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान डायनासोर की तरह अपने हाथ आगे की तरफ रखते हैं। इसके बाद वे कैमरे की तरह देखकर डायनासोर की तरह ही आवाज भी निकालते हैं।

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। जिसे फैन्स द्वारा खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। अनुष्का ने कैप्शन लिखा- ‘‘मैंने खुला घूमता हुआ एक डायनासोर देखा है।’’

अनुष्का ने कोहली को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई

इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनुष्का और कोहली फ्लैट के नीचे खाली जगह में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे। लॉकडाउन के बीच अनुष्का ने गेंदबाज बनकर कोहली को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई थी।कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण आईपीएल समेत सभी क्रिकेट टूर्नामेंट टाले जा चुके हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन में भारतीय कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में रुके हुए हैं। अनुष्का ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कोहली डायनासोर बनकर घर में घुसते नजर आ रहे हैं।

अनुष्का ने विराट को कहा 'डायनोसोर', फैंस ने लिए मजे May 19, 2020 at 10:22PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। बुधवार को अनुष्का ने विराट का एक मजेदार वीडियो शेयर किया। विराट इस वीडियो में डायनोसोर-मोड में मजा करते नजर आ रहे हैं।

IPL रद्द? विश्व क्रिकेट नहीं कर पाएगा बर्दाश्त! May 19, 2020 at 10:18PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबईकोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दुनियाभर तमाम मुश्किलों से जूझ रही है। लॉकडाउन है। लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं। जिंदगी पर एक ब्रेक सा लग गया है। खेल टूर्नमेंट एक के बाद एक या तो स्थगित होते जा रहे हैं या फिर रद्द। इंडियन प्रीमियर लीग () के आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे फिलहाल अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया है, लेकिन यह लीग होगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस बारे में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमन का मानना है कि टूर्नमेंट का रद्द होना बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। आर्थिक दृष्टि से विश्व क्रिकेट इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता है। और में प्रमुख पदों पर काम कर चुके रमन ने बताया क्यों इस तरह के बड़े टूर्नमेंट के रद्द होना विश्व क्रिकेट नहीं झेल सकता है। उन्होंने बताया, 'इस तरह की लीग पूरे साल के रेवेन्यू का 40% हिस्सा लाते हैं। आईपीएल (कुल 8 टीमें हैं) में एक टीम 85 करोड़ रुपये प्लेयर्स को सैलरी देती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो दुनियाभर के खिलाड़ी बड़े पैमाने पर प्रभावित होंगे। आईसीसी के लिए तीन से चार बोर्ड पैसे लाते हैं, जिनका बड़ा हिस्सा ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू से आता है। इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड से 70% अधिक रेवेन्यू आईपीएल-2020 से आने की उम्मीद थी।' दूसरी ओर, कोरोना वारयस की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो दुनिया में अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या 50 लाख से अधिक हो चुकी है, जबकि सवा 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत की बात करें तो एक लाख से अधिक संक्रमित हुए हैं, जबकि 3 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है।

हरभजन का सुझाव- टेस्ट में दोनों छोर से अलग-अलग गेंद इस्तेमाल हो, 50 ओवर के बाद बॉल बदलें May 19, 2020 at 09:18PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल कोरोना के कारण बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने का विचार कर रही है। इस नियम पर दुनियाभर के क्रिकेटर अपने-अपने सुझाव दे रहे हैं। भारतीय स्पिनर हरभरजन सिंह ने सुझाव दिया कि टेस्ट में दोनों छोर से अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स साइंस और स्पोर्ट्स मेडिसिन मैनेजर एलेक्स कॉन्टूरिस ने कहा कि मैच के दौरान बॉल पर कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए।

हरभजन ने यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स टॉक पर कहा, ‘‘आप टेस्ट क्रिकेट में दोनों छोर से 2 गेंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक गेंद को आप रिवर्स स्विंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं,जबकि दूसरी गेंद को स्विंग के लिए।’’

पुरानी गेंद पर लार के बगैर चमक नहीं आती
हरभजन ने कहा, ‘‘टेस्ट में 50 ओवर के बाद गेंद बदल देना चाहिए, क्योंकि तब तक बॉल पुरानी हो जाती है। इस पर किसी तरह से चमक नहीं आएगी। यह कप्तान की इच्छा पर हो कि वह नई गेंद का इस्तेमाल दोनों छोर से करना चाहता है या केवल एक छोर से।’’

पसीने से बॉल भारी हो जाती है
हरभजन ने कहा कि गेंद पुरानी होने पर वह पसीने से चमकती नहीं है, बल्कि भारी होती है। जबकि लार थोड़ा मोटा होता है और उसके बार-बार इस्तेमाल करने से गेंद में चमक लाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है इसका कोई स्थायी समाधान नहीं है। अगर लार का उपयोग नहीं करोगे तो वह गेंदबाजों को खेल से दूर ले जाएगा। लार न लगाने पर बॉल हवा में ज्यादा देर नहीं रहेगी और वह स्पिन भी नहीं करेगी।

बॉल कितना संक्रमित होगा पता नहीं: कॉन्टूरिस
वहीं, कॉन्टूरिस ने कहा कि मैच में गेंद पर कीटनाशक दवा का प्रयोग किया जाना चाहिए। क्योंकि अभी तक यह पता नहीं है कि बॉल कितना संक्रमित होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के साथ मैच है। वह आईसीसी से परमीशन लेकर इसका प्रयोग करेंगे। कॉन्टूरिस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए प्रोटोकॉल बना रहे हैं।

ट्रेनिंग में भी खिलाड़ियों को अलग बॉल इस्तेमाल करना होगा
इन प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनिंग में खिलाड़ियों को अपनी अलग गेंद का इस्तेमाल करना होगा। कम से कम सामानों को साझा करना होगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों को कुछ आदतों को बदलना होगा। कुछ लोग गेंद पकड़ने से पहले अपनी अंगुली को मुंह में लगाते हैं, कि वे गेंद को चमका सके, इसको छोड़ना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरभजन सिंह ने कहा- गेंद पुरानी होने पर वह पसीने से चमकती नहीं है, बल्कि भारी होती है। जबकि लार थोड़ा मोटा होता है और उसके बार-बार इस्तेमाल करने से गेंद में चमक लाने में मदद मिलती है। -फाइल फोटो

BCCI के गले की फांस बनेगा ICC का यह फैसला! May 19, 2020 at 09:10PM

नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद () ने कोविड -19 (Covid-19) महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों में घरेलू अंपायर रखने की सिफारिश की है, जो भारतीय मैच अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। देश के कई मौजूदा और पूर्व मैच अधिकारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों खासकर टेस्ट मैच में कम अनुभव के कारण यह भारत के घरेलू अंपायरों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। पिछले साल के एलीट पैनल के अंपायरों से भारतीय अंपायर एस रवि को बाहर कर दिया गया। इसके बाद इसमें कोई भी भारतीय अंपायर नहीं है। सिर्फ 4 भारतीय हैं शामिलटेस्ट मैच के लिए अंपायरों को इसी सूची से चुना जाता है। इससे नीचे की श्रेणी में आने वाले आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायरों में चार भारतीय है जिसमें से सिर्फ नितिन मेनन (तीन टेस्ट , 24 एकदिवसीय और 16 टी 20 अंतरराष्ट्रीय) के पास टेस्ट मैचों का अनुभव है। इनके अलावा सी शमशुद्दीन (43 एकदिवसीय, 21 टी 20 अंतरराष्ट्रीय), अनिल चौधरी (20 एकदिवसीय, 20 टी 20 अंतरराष्ट्रीय) और वीरेन्द्र शर्मा (दो एकदिवसीय और एक टी 20) को टेस्ट मैचों का अनुभव नहीं है। इसलिए है बड़ी चुनौतीअनुभव नहीं होने के बाद भी ये अंपायर जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग कर सकते है। दो टेस्ट और 34 एकदिवसीय में अंपायरिंग करने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर हरिहरन ने बताया, ‘यह एक बड़ी चुनौती है , लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा अवसर है। विभिन्न प्रारूप में अलग - अलग तरह का दबाव होता है। टेस्ट में पास के क्षेत्ररक्षकों द्वारा दबाव बनाया जाता है जबकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में दर्शकों का शोरगुल अंपायरों के काम को मुश्किल बनाता है।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अंपायरिंग फैसले ही नहीं , आक्रामक अपील और खराब रोशनी जैसी अन्य चीजें मुश्किल स्थिति पैदा कर सकती है। ऐसे में तटस्थ अंपायरों को स्थानीय अंपायरों की तुलना में निष्पक्ष फैसला लेने की संभावना अधिक होती है।’ मैचों में दो तटस्थ अंपायरों को रखने का नियम 2002 से लागू हुआ था। इससे पहले 1994 से लेकर 2001 तक एक स्थानीय और एक तटस्थ अंपायर रहता था। आईसीसी, स्थानीय एलीट और अंतरराष्ट्रीय पैनल के रेफरी और अंपायरों में से नियुक्ति करेगी। श्रीनाथ इकलौते रेफरीदूसरी ओर, जिस देश में एलीट पैनल के मैच अधिकारी नहीं है वहां अंतरराष्ट्रीय पैनल के मैच अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। भारत में सिर्फ जवागल श्रीनाथ एलीट पैनल के मैच रेफरी है जबकि इस सिफारिश को मंजूरी मिलने के बाद अनिल चौधरी , शम्सुद्दीन और नितिन मेनन स्वदेश में टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय समिति के एक मौजूदा अंपायर ने कहा कि सिर्फ घरेलू मैचों में अंपायरिंग करने से उनका काम मुश्किल होगा लेकिन वह इस चुनौती का लुत्फ उठाऐंगे। उन्होंने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘अगर आप घरेलू अंपायर है और घरेलू टीम खराब रोशनी के कारण खेल रोकने की मांग कर रही हे तो आपके द्वारा तटस्थ अंपायर की तुलना में उस मांग को मानने की अधिक संभावना होगी। इसी तरह अगर घरेलू टीम ने गेंद से कुछ गलत किया तो घरेलू अंपायर से कुछ छूट मिलने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी ने सही कारणों से तटस्थ अंपायरों को रखने का फैसला किया था। मुझे उम्मीद है कि यह व्यवस्था थोड़े समय के लिए होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि ज्यादातर अंपायर अपने घरेलू टीम के मैच में अंपायरिंग नहीं करना चाहते है क्योंकि इससे दबाव अधिक रहता है।’

अफरीदी के बिगड़े बोल, कहा पीएसएल में हो 'कश्मीर' की टीम May 19, 2020 at 09:04PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इन दिनों काफी विवादों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें वह कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जहर उगला था। इसके बाद भारत में अफरीदी की काफी छीछालेदार हुई थी।