Saturday, November 6, 2021

आज अफगानिस्तान भी हमारी अपनी टीम:टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से, कीवी टीम जीती तो हम हो जाएंगे बाहर November 06, 2021 at 04:08PM

जाते-जाते भी दिल जीत गए डीजे ब्रावो:संन्यास के बाद डेविड वार्नर के साथ किया अपना फेमस डांस, VIDEO वायरल November 06, 2021 at 03:39PM

टी20 वर्ल्ड कप पर भास्कर रिसर्च:टीम इंडिया टॉप-4 में न पहुंची तो 50% तक गिरेगी व्यूअरशिप, 17 बड़ी कंपनियों के करीब एक हजार करोड़ डूबने का खतरा November 06, 2021 at 01:15PM

तालिबान चाहता था, ICC अफगानिस्तान के झंडे और राष्ट्रगान में बदलाव करे November 06, 2021 at 09:53AM

नई दिल्लीअफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चल रहे टी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए काफी भाग्यशाली है। टीआरटी वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अगली बार, 11 सदस्यीय टीम इस तरह के हाई-प्रोफाइल इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हो सकती है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अभी यह तय करना है कि अफगान टीम की सदस्यता को निलंबित किया जाए या उन्हें खेलने दिया जाए। क्रिकेट के लिए वैश्विक निकाय आईसीसी ने अभी तालिबान को अफगानिस्तान में एक वैध सत्ताधारी के रूप में मान्यता नहीं दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने टीआरटी वर्ल्ड को बताया कि चूंकि आईसीसी ने 15 अगस्त को तालिबान के काबुल पर कब्जा करने से पहले टी-20 विश्व कप के लिए मसौदा तैयार कर लिया था, इसलिए वह अंतिम समय में टीम को अयोग्य नहीं ठहरा सका। तालिबान चाहता है कि आईसीसी देश के क्रिकेट के भविष्य के लिए उनके अनुसार नियमों में बदलाव करे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वे चाहते हैं कि देश के राष्ट्रगान में बदलाव किया जाए और उन्होंने निकाय द्वारा अफगान ध्वज को बदलने का भी अनुरोध किया है। क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने उनका नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, वे चाहते थे कि खिलाड़ी बिना संगीत के राष्ट्रगान गाएं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने अंतत: अपने मतभेदों को सुलझा लिया है, जिससे अफगान टीम को चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति मिली। बोर्ड के अधिकारी ने कहा, आईसीसी के लिए, अंतिम समय में अफगान टीम को अयोग्य घोषित करना आसान विकल्प नहीं था। उन्हें अपनी राजनीति को अलग रखना पड़ा। वे जानते थे कि वे ऐसे हजारों टीवी दर्शकों और सैकड़ों लाइव दर्शकों को खो देंगे, जो राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब जादरान जैसे विश्व प्रसिद्ध अफगान क्रिकेटरों को खेलते देखना पसंद करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान के लिए, टीम को टी-20 विश्व कप में भाग लेने देना, दुनिया की नजर में अपने शासन को वैध बनाने के समूह के प्रयासों के अनुरूप है। हालांकि, विश्व कप शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले, अटकलें लगाई जा रही थीं कि तालिबान क्रिकेट टीम को तेल-समृद्ध साम्राज्य में खेलने से प्रतिबंधित कर सकता है।

World T20: रबाडा ने रचा इतिहास, हैट्रिक लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज November 06, 2021 at 08:38AM

शारजाहक्रिकेट में ऐसा कम ही होता है, जब जीतने वाली टीम के चेहरे पर मायूसी हो। साउथ अफ्रीका से खराब किस्मत किस टीम की हो सकती है। वर्ल्ड टी-20 में शनिवार रात दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 10 रनों से इंग्‍लैंड को मात दी, लेकिन नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सका। इसी मुकाबले में कागिसो रबाडा ने हैट्रिक लेकर खेल बदल दिया। मौजूदा वर्ल्ड टी-20 की तीसरी हैट्रिकसाउथ अफ्रीका ने 189 रन का लक्ष्य दिया था। बाद में मोईन अली और लियाम लिविंस्‍टन की बेहतरीन बल्‍लेबाजी ने इंग्‍लैंड की झोली में मैच डाल दिया, लेकिन अंतिम ओवर में रबाडा ने हैट्रिक ली और टीम को 10 रनों से जीत दिला दी। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी। क्रीज पर क्रिस वोक्स और इयोन मोर्गन मौजूद थे। मगर रबाडा ने खेल पलट दिया। यह इस टी-20 वर्ल्ड कप की तीसरी हैट्रिक थी। आखिरी ओवर में ली हैट्रिकपहली गेंद पर क्रिस वोक्स (7), दूसरी बॉल पर कप्तान मोर्गन (17) और तीसरे गेंद पर क्रिस जॉर्डन (0) का शिकार किया। तीनों विकेट कैच आउट हुए। कागिसो मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक चटकाने वाले चौथे और साउथ अफ्रीका के पहले बोलर हैं। रबाडा से पहले ब्रेट ली कर्टिस कैंफर और वानिंदु हसरंगा भी यह कमाल कर चुके हैं। सबसे पहले आयरलैंड के कैंफर ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे। तीन टीम कर चुकी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई पाकिस्‍तान, इंग्‍लैंड के बाद अब ऑस्‍ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप-2 के दृश्य अबतक स्पष्ट नहीं है। रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर होनी है। अगर कीवी टीम यह मैच जीत जाएगी तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के साथ अंतिम चार में चली जाएगी। अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसकी मामूली उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि भारत की संभावना प्रबल हो जाएगा, जिसे आखिरी मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा। न्यूजीलैंड के जीतने पर नामीबिया के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच औपचारिकता भर रहेगा।

जीत के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम हुई बाहर, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री November 06, 2021 at 08:04AM

शारजाह रासी वान डर डुसन और एडेन मार्करम की तेजतर्रार पारियों के बाद कगिसो रबाडा की हैटट्रिक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। इस जीत के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो गई। ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जबकि साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल से बाहर हो गया। इंग्लैंड ने सुपर 12 में 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अंतिम 4 का टिकट टकाया। इंग्लैंड का नेट रनरेट 2.464 था। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर 8 अंक लेकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी। साउथ अफ्रीका के भी 5 मैचों में 8 रहे लेकिन नेट रनरेट में वह ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ गया। ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट 1.216 रहा वहीं साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट 0.739 था। रबाडा ने कुछ यूं पूरी की हैटट्रिक साउथ अफ्रीका की इस जीत के असल हीरो कागिसो रबाडा () थे। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी। क्रीज पर क्रिस वोक्स और इयोन मोर्गन मौजूद थे। मगर कागिसो रबाडा ने खेल पलट दिया। शुरुआती तीन गेंदों में लगातार तीन विकेट चटकाए। यह इस टी-20 वर्ल्ड कप की तीसरी हैट्रिक थी। पहली गेंद पर क्रिस वोक्स, दूसरी बॉल पर कप्तान मोर्गन और तीसरे गेंद पर क्रिस जॉर्डन का शिकार किया। तीनों विकेट कैच आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका ने 190 रन का लक्ष्य रखा था दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था। प्रोटियाज टीम को इंग्लैंड को 131 रन के भीतर रोकना था लेकिन वह इसमें सफल नहीं रही। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी। प्रोटियाज टीम की ओर से रासी वान डर डुसन ने सबसे अधिक नाबाद 94 रन की पारी खेली जबकि एडेन मार्करम ने नाबाद 52 रन की पारी खेली। डुसन ने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया इससे पहले रॉसी वान डर डुसन (Rassie van der Dussen ) के करियर के सर्वोच्च स्कोर और एडेन मार्करम () के तूफानी अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। डुसन ने 60 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल हैं। यह टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने क्विंटन डिकॉक (27 गेंदों पर 34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 और मार्कराम (25 गेंदों पर नाबाद 52, दो चौके, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 103 रन की अटूट साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवरों में 71 रन बनाए दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवरों में 71 रन बनाए। टूर्नामेंट में पहली बार इंग्लैंड के गेंदबाज दबाव में दिखे। उसकी तरफ से दोनों स्पिनर मोईन अली और आदिल राशिद को ही सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीका ने डुसन के क्रिस वोक्स के छठे ओवर में लगाए गए चौके और छक्के की मदद से पावरप्ले में एक विकेट पर 40 रन बनाए। इससे पहले मोईन (27/1) ने अपनी गति में बदलाव करके रीजा हेंड्रिक्स (दो) को बोल्ड किया था जिनका स्थान लेने के लिये डुसन क्रीज पर उतरे थे। डुसेन और डिकॉक ने इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करने की सकारात्मक रणनीति अपनाई और इस बीच ढीली गेंदों को सीमा रेखा तक भी पहुंचाया। डुसन का मार्क वुड पर स्कूप करके विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया गया छक्का दर्शनीय था लेकिन डिकॉक लेग स्पिनर राशिद (32/1) पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में लांग ऑन पर कैच दे बैठे। डुसन ने 37 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक डुसन ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने वुड पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया जबकि मार्करम ने राशिद की गेंद छह रन के लिए भेजकर गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। डेथ ओवरों के लिए मंच सज चुका था। इसका पहला निशाना वोक्स बने। पारी के 16वें ओवर में डुसन ने उनकी पहली दो गेंदों और मार्कराम ने पांचवीं गेंद को छक्के के लिए भेजकर स्कोर बोर्ड की ‘स्पीड’ बढ़ा दी। साउथ अफ्रीका ने 17 ओवर में बनाए 50 रन मार्कराम के वुड पर लगाए गए दो चौकों से टीम 17 ओवर में 150 रन पर पहुंच गई। उन्होंने इस गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का भी जड़ा। उन्होंने जोर्डन पर लांग ऑफ पर छक्का लगाकर केवल 24 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

करोड़ों हिंदुस्तानी करेंगे अफगानिस्तान की जीत की दुआ, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच पर टिकीं सेमीफाइनल की उम्मीदें November 05, 2021 at 10:22PM

अबुधाबीन्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें टी-20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण मैच में रविवार को जब आमने-सामने होंगी तो भारतीय टीम की सांसें थमी होंगी क्योंकि उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की सारी उम्मीदें इसी मैच पर टिकी हैं। टीम इंडिया के साथ करोड़ों भारतीय भी इस मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे होंगे। न्यूजीलैंड के जीतने पर भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जायेंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के आठ अंक हो जाएंगे और आखिरी मैच जीतकर भी भारत उतने अंक हासिल नहीं कर सकेगा। अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसकी मामूली उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि भारत की संभावना प्रबल हो जाएगा, जिसे आखिरी मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा। न्यूजीलैंड के जीतने पर नामीबिया के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच औपचारिकता भर रहेगा। न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को नामीबिया को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। जिमी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए टीम को अच्छा स्कोर दिया। न्यूजीलैंड के पास दमदार गेंदबाजी आक्रमण है जो अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित होगा। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने स्पिनरों के दम पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है । उसके बल्लेबाजों का सामना हालांकि अब ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और स्पिनर ईश सोढी तथा मिशेल सेंटनेर से होगा जो शानदार फॉर्म में हैं । अफगानिस्तान के बल्लेबाज अगर अच्छा स्कोर बना सके तो राशिद खान की अगुवाई में गेंदबाज कमाल कर सकते हैं। मुजीब-उर-रहमान की चोट से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है, लेकिन स्पिन के खिलाफ कीवी गेंदबाजों की कमजोरी का वे फायदा उठा सकते हैं। बल्लेबाजी में न्यूजीलैंउ को मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिशेल से अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन उतरेंगे। न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी । अफगानिस्तान का स्क्वॉड: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद।

अब रवि शास्त्री का क्या होगा:जल्द IPL टीम के कोच बन सकते हैं शास्त्री, अहमदाबाद की टीम से मिला ऑफर November 06, 2021 at 06:09AM

ऐसा लगता है कि कुछ पाकिस्तानी फैंस जीत हजम नहीं कर पा रहे हैं: हरभजन सिंह November 06, 2021 at 06:14AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को 10 विकेट से हराया था। वर्ल्ड कप में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा। लगातार दो मैच हारने के बाद भारत के लिए इस टी20 वर्ल्ड कप का सफर मुश्किल हो गया था। उसके लिए जरूरी था कि वह अपने सभी मैच जीते और साथ ही कुछ नतीजे उसके पक्ष में जाएं। भारतीय टीम ने जैसे ही अफगानिस्तान को हराया, पाकिस्तान के कई फैंस इस मैच को फिक्स बताने लगे। पाकिस्तानी फैंस पर भारतीय ऑफ स्पिनर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फैंस को पहले अपने क्रिकेटर्स को देखना चाहिए। 41 वर्षीय स्पिनर ने कहा कि पाकिस्तान के कई फैंस कह रहे हैं कि आईसीसी चाहता है कि भारत सेमीफाइनल में क्वॉलिफाइ कर जाए। हरभजन सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी फैंस लगता है कि भारत के खिलाफ अपनी टीम की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अच्छा खेला लेकिन उनके फैंस जिस तरह की बातें कर रहे हैं उससे लग रहा है कि फैंस भारत पर मिली जीत को पचा नहीं पा रहे। हरभजन ने कहा पाकिस्तानी फैंस को अपनी टीम की जीत पर खुशी जाहिर करनी चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा कि भारत पर अर्नगल आरोप लगाने के बजाए पाकिस्तान को अपने खिलाड़ियों के ट्रैक रेकॉर्ड देखने चाहिए। पाकिस्तान के कुछ फैंस ने राशिद खान पर भी आरोप लगाए। इस पर हरभजन ने कहा कि राशिद जैसे चैंपियन बोलर को निशाना बनाना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आया। हरभजन सिंह ने कहा कि जब पाकिस्तान ने भारत को हराया तो उन्होंने पाकिस्तानी टीम के खेल की तारीफ की। पाकिस्तान अच्छा खेला इसलिए जीता। लेकिन यह बहुत गलत बात है कि आपकी टीम जीते तो सही और अगर भारत जीते तो आपको फिक्सिंग नजर आने लगती है। यह तो बहुत गलत बात है। हरभजन ने कहा, 'पाकिस्तान के फैंस इतने साल में भारत पर अपनी पहली वर्ल्ड कप जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। बात करने और सवाल उठाने के तरीके होते हैं लेकिन हमारे खिलाफ, राशिद खान के खिलाफ ऐसे आरोप लगाना बहुत गलत बात है।' हरभजन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच फाइनल में मुकाबला हो, तब पता चलेगा कि चैंपियन कौन है।

VIDEO: क्या गेल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया? मिला गार्ड ऑफ ऑनर, उठे सवाल November 06, 2021 at 05:29AM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने क्या क्रिकेट को छोड़ दिया है? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 1 मुकाबले में 15 रन बनाने के बाद जिस तरह से गेल ने पवेलियन की ओर जाते हुए बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया, उससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या गेल का यह आखिरी इंटरनैशनल मैच था? हालांकि इसको लेकर अभी गेल की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। गेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मौजूदा टी20 विश्व कप में गेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह इस टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विंडीज टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में विंडीज को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI T20 World Cup) के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। आंद्रे रसल और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल को बाउंड्री लाइन पर गले लगाते हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर इसके अलावा गेल और ड्वेन ब्रावो को मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर () दिया। ब्रावो (Dwayne Bravo) पहले ही घोषणा कर चुके थे कि वयह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। लेकिन गेल की ओर से कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। टी20 क्रिकेट का 1045वां छक्का लगाया यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में 1045वां छक्का लगाया। गेल की पारी का अंत पेसर पैट कमिंस ने किया। 42 वर्षीय गेल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जता चुके हैं। कॉमेंट्री बॉक्स से कॉमेंटेटर इयान बिशप और डेरेन सैमी भी गेल की तारीफों पूल बांधते हुए नजर आए जब वह पवेलियन की ओर जा रहे थे। गेल का इंटरनैशनल क्रिकेट करियर 1999 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गेल ने 79 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 1899 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 28.11 रही है जबकि स्ट्राइक रेट 137. 31 रहा है। गेल ने 103 टेस्ट मैचों में 7214 रन बनाए हैं जबकि 301 वनडे इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 10480 रन दर्ज है।

IPL में कोच बनने जा रहे रवि शास्त्री, टी-20 WC के बाद ये टीम देगी नई जिम्मेदारी! November 06, 2021 at 05:02AM

नई दिल्ली वर्ल्ड टी-20 के बाद रवि शास्त्री का टीम इंडिया से नाता टूट जाएगा। राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि कमेंटेटर से कोचिंग में आए रवि शास्त्री क्या करेंगे। हमारे सहयोगी क्रिकबज ने पूरे मामले में बड़े दावे किए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो शास्त्री आईपीएल में नई जिम्मेदारी में नजर आएंगे। अहमदाबाद के कोच बनेंगे शास्त्री!साल 2022 में आईपीएल का 15वें सीजन खेला जाएगा। नए सीजन में टीमों की संख्या भी आठ से 10 हो जाएगी। अहमदाबाद और लखनऊ दो नई फ्रैंचाइजी टूर्नामेंट में जुड़ने वाली है। खबर है कि अहमदाबाद की सीवीसी कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने रवि शास्त्री को अपना हेड कोच बनाने का फैसला किया है। भरत अरुण गेंदबाजी कोच तो आर श्रीधर फिल्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि अभी इस बारे में रवि शास्त्री और अहमदाबाद फ्रैंचाइजी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दोबारा कमेंट्री में भी जा सकते हैं शास्त्रीरवि शास्त्री 2016 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे। शास्त्री ने पिछले 15 वर्षों में भारतीय टीम के साथ चार अलग-अलग कार्यकाल पूरे किए हैं। इसमें दो बार मुख्य कोच तौर पर शामिल है। अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि शास्त्री दोबारा कमेंट्री कर सकते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह लंबे समय तक कमेंट्री से जुड़े रहे। एक वक्त उनकी आवाज फैंस में काफी पॉपुलर हो गई थी। इसके बाद वह कोचिंग में आए। 2011 विश्व कप में धोनी का विनिंग सिक्स और युवराज सिंह के छह गेंदों में छह छक्के के दौरान लोगों के जेहन में शास्त्री की कमेंट्री ताजा है। शास्त्री-कोहली की जोड़ी ने किए कई कमाल शास्त्री और कोहली की कप्तानी में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना हो या फिर भारत को लगातार नंबर टेस्ट टीम बनाए रखना। टीम इंडिया विदेशी धरती पर लगातार अच्छा खेली। पहली एशियाई टीम बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराई। एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार। भारतीय टीम के आक्रामक खेल और जीत की भूख ने क्रिकेट जानकारों को भी हैरान किया। कोच शास्त्री नहीं दिला पाए कोई ICC ट्रॉफीभारत ने कोहली की कप्तानी में आईसीसी का कोई खिताब हासिल नहीं किया। साल 2017 की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में उसे पाकिस्तान से हारना पड़ा। 2019 के 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने उसे मात दी। वह पहली आईसीसी टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में भी उसे कीवी टीम ने हराया। भारत ने आखिरी बार 2013 में कोई आईसीसी टू्र्नमेंट जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत ने टूर्नमेंट जीता था। उसके बाद से लगातार टीम इंतजार कर रही है।

अगर क्रिस गेल सिलेक्टर होते तो खुद को ही टीम में नहीं चुनते: दिनेश कार्तिक November 06, 2021 at 05:43AM

नई दिल्ली ने कहा ने क्रिस गेल की मौजूदा फॉर्म पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज का यह अनुभवी सलामी बल्लेबाज मौजूदा प्लेइंग इलेवन के आधार पर खुद को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुनते। कार्तिक को लगता है कि गेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी रेप्युटेशन के साथ न्याय नहीं किया है। गेल को टी20 फॉर्मेट के सबसे महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। उनके नाम इस फॉर्मेट में कई बड़े रेकॉर्ड हैं। हालांकि टी20 फॉर्मेट में 14 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले गेल के इस टूर्नमेंट में कुछ खास नहीं कर सके। उनके नाम इस टी20 क्रिकेट में 22 सेंचुरी हैं। लेकिन यूएई में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में वह अपनी छवि के अनुरूप खेल नहीं दिखा सके। 43 वर्षीय गेल इस टूर्नमेंट के हर मैच में खेले। वेस्टइंडीज इस बार अपने खिताब की रक्षा करने उतरी थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाएगी। टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी है। वेस्टइंडीज के पास टी20 क्रिकेट के धमाकेदार खिलाड़ी हैं लेकिन इस बार वह कुछ कमाल नहीं कर पाए। कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के मैच के प्रीव्यू शो में कहा, 'गेल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर गेल सिलेक्टर होते तो वह खुद को भी नहीं चुनते। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अपनी रेप्यूटेशन के साथ न्याय किया है। वह हर मैच में खेले, लेकिन उन्होंने अतीत में जो दम दिखाया है वह उसके हिसाब से नहीं खेले। मुझे लगता है कि हर किसी को पता है कि आप दिन ब दिन उम्रदराज होते जा रहे हैं और अब आपको दूसरी दिशा में सोचना चाहिए।'

तेरी जीत मेरी जीत तेरी हार मेरी हार:अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से पहले आई मीम्स की बाढ़, भारतीय कर रहे अफगान खिलाड़ियों का फुल सपोर्ट November 06, 2021 at 04:18AM

कोच के निधन से टूट चुके हैं ऋषभ पंत, सदमें में भारतीय क्रिकेट November 06, 2021 at 04:03AM

नई दिल्ली भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को क्रिकेट का ककहरा सीखाने वाले द्रोणाचार्य अवार्डी (Tarak Sinha) का शनिवार तड़के 3 बजे देहांत हो गया। 71 वर्षीय 'उस्ताद जी' लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना भी बंद कर दिया था। सिन्हा () ने पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) , पूर्व पेसर आशीष नेहरा, अतुल वासन और महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा जैसे इंटरनैशनल स्टार खिलाड़ी दिए। तारक सिन्हा का जाना भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके निधन से भारतीय क्रिकेट सदमे में है। कोच के निधन पर पंत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कोच के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ' मेरे गुरु, कोच, प्रेरक, मेरे सबसे बड़े आलोचक और मेरे सबसे बड़े प्रशंसक। आपने बेटे की तरह मेरा ध्यान रखा। मैं टूट चुका हूं। जब भी मैं फील्ड पर जाउंगा, आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थना। आपकी आत्मा को शांति मिले तारक सर।' आकाश चोपड़ा, नेहरा और अंजुम ने भी अपने कोच के निधन पर शोक व्यक्त किया है। । द्रोणाचार्य अवार्डी सिन्हा चार दशकों से अधिक समय से क्रिकेटरों को कोचिंग दे रहे थे। सुरिंदर खन्ना से लेकर ऋषभ पंत और अंजुम चोपड़ा से लेकर रुमेली धर तक को सिन्हा ने उच्च कोचिंग देने की कोशिश की और भारत के लिए उन्हें तैयार किया। तारक देश प्रेम आजाद, गुरचरण सिंह, रमाकांत आचरेकर और सुनीता शर्मा के बाद द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले पांचवें क्रिकेट कोच थे।

तुम लोग बहुत ज्यादा हो गए हो... माइकल वॉन को मिली बदजुबानी की सजा, बीबीसी के शो से बाहर November 06, 2021 at 12:02AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को दो खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए नस्लवाद के आरोपों के कारण बीबीसी के एक शो से बाहर कर दिया गया है। वॉन बीबीसी फाइव लाइव्स के शो ‘द टफर्स एंड वॉन क्रिकेट शो’ पर पिछले 12 साल से विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे थे। उन पर अजीम रफीक ने नस्लवाद का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वॉन ने उन पर और अन्य खिलाडि़यों पर 2009 में यार्कशर के एक मैच से पहले नस्लपरक टिप्पणी की थी। ‘डेली टेलिग्राफ’ के लिए एक कॉलम में वॉन ने स्वीकार किया कि रफीक के आरोपों में उनके बारे में ही बात की गई है, लेकिन उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह खुद को बेकसूर साबित करने के लिए लड़ेंगे। वॉन ने एशियाई खिलाड़ियों के एक समूह से कहा था, ‘तुम लोग बहुत ज्यादा हो गए हो । इसके लिए कुछ करना होगा।’ यह वाकया नाटिंघमशर के खिलाफ 2009 में यार्कशर के एक मैच से पहले का है।

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड November 06, 2021 at 03:41AM

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

क्रिस गेल ने खेला आखिरी मैच?:आउट होने के बाद बल्ला उठाकर दिया रिटायरमेंट का संकेत, सबने गले लगाया, कैमरामैन ने अंत तक साथ नहीं छोड़ा November 06, 2021 at 02:33AM

इंग्लैंड Vs साउथ अफ्रीका:सेमीफाइनल में एंट्री के लिए साउथ अफ्रीका की किस्मत ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच के नतीजे पर निर्भर November 06, 2021 at 02:06AM

गप्टिल, विलियमसन और सैंटनर .. अगर राशिद ने फांस लिया तो भारत सेमीफाइनल में November 06, 2021 at 01:51AM

नई दिल्ली केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड और मोहम्मद की नबी की अगुआई वाली अफगानिस्तान (NZ vs AFG T20 World Cup 2021) की टीम रविवार को टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में आमने सामने होंगी। यह मुकाबला अफगानिस्तान के स्पिनर्स और कीवी बैटर्स के बीच देखा जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें भी इस मुकाबले पर होंगी। टीम इंडिया के फैंस अफगानिस्तान की जीत की दुआ करेंगे, क्योंकि यदि अफगान टीम न्यूजीलैड को हराने में सफल रहती है तो इसका फायदा भारतीय टीम को होगा। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच नामीबिया से जीतकर अंतिम 4 का टिकट कटा लेगी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ कर रहे संघर्ष कीवी टीम के बल्लेबाज मौजूदा विश्व कप में अभी तक स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में वर्ल्ड क्लास (Rashid Khan) और मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) न्यूजीलैंड के बैटर पर हावी हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के पास गप्टिल और केन विलियमसन के रूप में दो अनुभवी बैटर हैं जो स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं, यदि अफगानी स्पिनर्स इन दोनों को जल्दी पवेलियन भेज देते हैं तो फिर अफगानिस्तान की टीम कीवियो को सस्ते में ढेर कर सकती है। हालांकि अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान का पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है। यदि यह दोनों स्पिनर्स लय में आ गए तो फिर कीवी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। दूसरी ओर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को कीवी टीम के स्पिनर मिशेल सैंटनर से सावधान रहना होगा। सैंटनर की फिरकी का जादू अभी इस टी20 विश्व कप में नहीं चला है। लेकिन वह ऐसे स्पिनर हैं जो अपने दिन अकेले किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखते हैं। ...तो इसलिए रहेगा स्पिनर्स का बोलबाला दूसरी ओर अफगानिस्तान के लिए प्लस प्वाइंट यह है कि यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दोपहर में खेला जाएगा। विकेट सूखा होगा, इसलिए स्पिनर्स का यहां बोलबाला रहेगा। करोड़ों हिन्दुस्तानी यह दुआ करेंगे कि इस मैच में राशिद और मुजीब की फिरकी कमाल दिखाए और अफगान टीम कीवियों के खिलाफ जीत दर्ज करे। मुजीब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए मौजूदा टूर्नामेंट की बात करें तो राशिद खान ने 7 वहीं मुजीब ने अभी तक कुल 6 विकेट चटकाए हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुजीब ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। टी20 विश्व कप में डेब्यू करते हुए 5 विकेट लेने वाले मुजीब दुनिया के इकलौते गेंदबाज बने। गप्टिल ने खेली थी 93 रन की पारी न्यूजीलैंड की ओर से इस टी20 विश्व कप में ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 93 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिशेल को भी बड़ी पारी का इंतजार है। कीवी टीम की ओर से गप्टिल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। गप्टिल ने 4 पारियों में 148 रन बनाए हैं। विलियमसन 4 पारियों में सिर्फ 86 रन ही जुटा सके हैं। क्या कहता है समीकरण टीम इंडिया को अपना रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर करने के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला 7.1 ओवर के अंदर जीतना था और टीम कोहली एंड कंपनी 6.3 ओवर में यह मैच जीतने में सफल रही। अब टीम इंडिया को अपने आखिरी मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो भारत के 6 अंक होंगे। इस स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। भारत को दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराए। अगर आफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत अंतिम चार में क्वालिफाई कर सकता है। टीमें : न्यूजीलैंड केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी। अफगानिस्तान राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें स्टेडियम पहुंचीं, थोड़ी देर में होगा टॉस November 06, 2021 at 02:37AM

शारजाह इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। आज उसका सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। ऐसे में इंग्लिश टीम इस मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर खुद को मजबूत करना चाहेगी। दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुकी हैं। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दोनों टीमों का ग्रुप-ए में यह आखिरी लीग मुकाबला होगा। इंग्लैंड ने अब तब अपने चारों मुकाबले जीते हैं और +3.183 के नेट रन रेट के कारण उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। साउथ अफीका भले ही लगातार तीन मैच जीतने में सफल रहा हो लेकिन टीम का अभियान प्रभावशाली नहीं रहा है। वे ऑस्ट्रेलिया जैसे बेहतर टीम के खिलाफ दबाव में बिखर गए और तेंबा बाउमा की टीम इंग्लैंड के खिलाफ कोताही बरतने की गलती नहीं कर सकती। संभावित प्लेइंग XIसाउथ अफ्रीका क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, तेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी इंग्लैंड जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड पिच का हाल शारजाह की पिच पर पहले राउंड में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स की टीम 44 रन पर सिमटी है तो सुपर-12 में अफगानिस्तान ने 190 रन भी बनाए हैं। यहां टॉस की भूमिका कोई खास नहीं देखी जा रही है।

2022 टी-20 वर्ल्ड जीतने का फॉर्मूला सहवाग के पास:वीरू ने उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताए जो टीम इंडिया को विश्व विजेता बना सकते हैं November 06, 2021 at 12:34AM

T20 World Cup: वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, ऑस्ट्रेलिया की मैच में पकड़ मजबूत November 05, 2021 at 11:59PM

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में उतरना चाहेगा पाकिस्तान November 05, 2021 at 11:42PM

शारजाह पूर्व चैंपियन पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में ग्रुप दो के अपने आखिरी मुकाबले में रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ अजेय क्रम को जारी रखने उतरेगा। पाकिस्तान ने 2009 में इस खिताब को जीता था और टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में टीम का अब तक का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है। उसने ग्रुप दो के अपने सभी मुकाबले शानदार तरीके से जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को 10 और न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। अफगानिस्तान से उन्हें कड़ी टक्कर मिली लेकिन आसिफ अली ने छह गेंदों में चार छक्के जड़कर मैच का रुख पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया था। टीम ने अपने पिछले मैच में नामीबिया पर 45 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शानदार लय में चल रहे है तो वहीं बड़े शॉट लगाने में माहिर आसिफ टूर्नामेंट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक साबित हुए है। फखर जमां, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में हालांकि निरंतरता की कमी दिखी है। गेंदबाजी विभाग में, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजों की जोड़ी शानदार रही है जबकि स्पिन विभाग में इमाद वसीम और शादाब खान ने अपनी भूमिका ठीक से निभाई है। टीम के लिए एकमात्र चिंता का सबब तेज गेंदबाज हसन अली की लय है जिनके खिलाफ टूर्नामेंट में काफी रन बने है। सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित होने के बाद पाकिस्तान इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर दूसरों को मौका दे सकता है। स्कॉटलैंड की टीम हालांकि टूर्नामेंट को सकारात्मक तरीके से खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। स्कॉटलैंड ने क्वालीफाइंग चरण के अपने तीनों मैच जीते लेकिन सुपर 12 में उसे अब तक सभी चार मैचों में निराशा हाथ लगी। भारत के खिलाफ शुक्रवार को मिली आठ विकेट से करारी शिकस्त को पचाना टीम के लिए मुश्किल होगा। मैच के बाद हालांकि कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने स्कॉटलैंड टीम के सदस्यों से बातचीत की। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि इस बातचीत ने उनके खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। टीमें इस प्रकार हैं: पाकिस्तान बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, फखर जमां, हैदर अली, सरफराज अहमद, शोएब मलिक। स्कॉटलैंड काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील।