Friday, November 27, 2020

इंग्लिश फुटबॉलर ने क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर किया, विराट बोले- हमे आप जैसे पावर हिटर की जरूरत November 27, 2020 at 08:16PM

इंग्लिश फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन के टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते वीडियो पर शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और भारत के कप्तान विराट कोहली ने जवाब दिया। केन की पावर हिटिंग पर कोहली ने कहा कि शानदार स्किल मेरे दोस्त। शायद हम आपको आक्रामक बल्लेबाज के रूप में अपनी टीम में शामिल कर सकें।

केन वीडियो कोहली और RCB को टैग किया
केन ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को इंडोर नेट्स में क्रिकेट खेलते वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वे टेनिस बॉल से आक्रामक शॉट लगाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में कोहली और RCB को टैग किया। उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है, मुझमें टी-20 जिताने का हुनर छिपा है। क्या आईपीएल के अगले सीजन में RCB में मेरे लिए कोई जगह है।

##

RCB ने भी जवाब दिया
केन के ट्वीट पर RCB ने जवाब दिया कि हम आपके लिए 10 नंबर की जर्सी को रिजर्व करने के बारे में सोच रहे हैं। वहीं, इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर ने कहा कि आपको 2021 के आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम आगे बढ़ाना चाहिए।

##

टॉटेनहम के लिए खेल रहे केन
हैरी केन फिलहाल प्रीमियर लीग में टॉटेनहम के लिए खेल रहे हैं। केन इस सीजन में अपनी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक कुल 7 गोल किए हैं। उनकी टीम 9 मैचों में 20 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टाप पर बरकरार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लिश फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलते वीडियो शेयर किया था। इस पर विराट कोहली ने शनिवार को जवाब दिया।

T20: इंग्लैंड ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को हराया, बेयरस्टो जीत के हीरो November 27, 2020 at 07:22PM

केप टाउनइंग्लैंड टीम ने केप टाउन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही है। मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बेटिंग करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 183 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे ओपनर बाउमा (5) के रूप में पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। उन्हें सैम करन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान क्विंटन फाफ डु प्लेसिस (40 गेंद, 58 रन) की हाफ सेंचुरी, डि कॉक (23 गेंदों में 30 रन), डुसेन (29 गेंद, 37 रन) और क्लासेन (12 गेंद, 20 रन) की छोटी लेकिन अहम पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 3 विकेट झटके, जबकि आर्चर, टॉम करन और क्रिस जॉर्डन के खाते में एक-एक विकेट गया। जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे जेसन रॉय (0) और जोस बटलर (7) सस्ते में आउट हो गए। वह तो जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 86) थे, जिन्होंने महज 48 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से टीम को जीत दिला दी। उनके साथ इस अभियान में बेन स्टोक्स ने 27 गेंदों में 37 रन बनाते हुए अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे और लुंगी एंगिडी ने दो-दो विकेट झटके।

टेस्ट में कोहली की गैर-मौजूदगी भारत के लिए बड़ा झटका, रहाणे को संभालनी होगी जिम्मेदारी November 27, 2020 at 06:30PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने संजय मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्हें कोहली के बाद टेस्ट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच सीरीज के पहले टेस्ट के बाद भारत वापस लौट आएंगे।

रोहित फिट नहीं हुए, तो रहाणे पर होगी ज्यादा जिम्मेदारी
मांजरेकर ने कहा कि अगर टेस्ट सीरीज के लिए रोहित फिट नहीं हुए, तो मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ को ओपनिंग करनी होगी। अगर शॉ अपनी खराब फॉर्म का हल यहां भी नहीं निकाल पाते, तो टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल की ओर देखना होगा। ऐसे में रहाणे को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को विराट जैसी मजबूती देनी होगी।

पिछले 9 टेस्ट में रहाणे का औसत 50 से ज्यादा
उन्होंने कहा कि अगर आप पिछले 9 टेस्ट मैच में रहाणे का प्रदर्शन देखें, तो पाएंगे कि उनका बैटिंग औसत 50 से भी ज्यादा है। ऐसे में उनका बैटिंग ऑर्डर अहम हो जाता है। उन्होंने कहा कि टेस्ट में भारत की आधी बल्लेबाजी कोहली पर निर्भर करती है। पिछले दौरे पर चेतेश्वर पुजारा ने टीम को मजबूती प्रदान की थी।

उन्होंने कहा कि विदेशी जमीन पर कोहली भारत को मजबूती प्रदान करते हैं। ऐसे उनके न होने से टीम को निश्चित तौर पर उनकी कमी खलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज टेस्ट में भारतीय क्रिकेट के टैलेंट की डेप्थ का टेस्ट है।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के साथ ही चार टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारत यह कारनामा करने वाला एशिया का पहला देश है। बुमराह भारत के अहम गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 21 विकेट लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट में भारत की आधी बल्लेबाजी विराट कोहली पर निर्भर करती है। (फाइल फोटो)

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी टीम का 7वां प्लेयर संक्रमित, 2 दिन पहले 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी November 27, 2020 at 06:12PM

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को टीम के 7वें खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 2 दिन पहले ही उनके 6 खिलाड़ियों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। इसके चलते टीम की ट्रेनिंग रोक दी गई थी। बोर्ड ने खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ मेहमानों पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया था। बोर्ड ने कहा था कि खिलाड़ियों ने क्वारैंटाइन में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उल्लंघन किया। इसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मेहमान टीम ने दोबारा प्रोटोकॉल तोड़ा, तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।

बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक और सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पहले 6 पॉजिटिव खिलाड़ियों को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब सोमवार को फिर से कोरोना टेस्ट के लिए सभी स्वाब के नमूने लिए जाएंगे।

सीरीज पर संकट के बादल
फिलहाल पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को क्राइस्टचर्च के होटल रूम में सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। उन्हें ट्रेनिंग करने की भी इजाजत नहीं दी गई है। ऐसे में बिना ट्रेनिंग के न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

दोनों टीम के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज होगी
पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में 24 नवंबर को ही न्यूजीलैंड पहुंची है। यहां टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन में ट्रेनिंग कर रही थी। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 18 दिसंबर से ऑकलैंड में 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

फखर जमां को कोरोना लक्षण के कारण सीरीज से हटाया जा चुका
न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के प्लेयर फखर जमां में कोरोना लक्षण दिखाई दिए थे। इस कारण उन्हें पहले ही सीरीज से बाहर कर दिया गया। फखर को फीवर था। उन्हें रिकवर होने में समय लगेगा। हालांकि फखर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।

इंग्लैंड दौरे से पहले 10 खिलाड़ी संक्रमित हुए थे
पाकिस्तान टीम ने कोरोना के बीच जुलाई में अपना पहला दौरा इंग्लैंड का किया था। तब 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान के 10 प्लेयर्स संक्रमित पाए गए थे। यह खिलाड़ी हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में 24 नवंबर को ही न्यूजीलैंड पहुंची है। यहां टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन में ट्रेनिंग कर रही थी। कोरोना के मामले सामने के आने बाद टीम की ट्रेनिंग रोक दी गई।

प्लेयर्स की सेल्फ आइसोलेशन में प्रैक्टिस पर अभी कोई फैसला नहीं, सरकार की मंजूरी का इंतजार November 27, 2020 at 05:20PM

18 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में विदेश से आने वाले प्लेयर्स के लिए ऑर्गनाइजर्स ने बड़ा बयान दिया है। ऑर्गनाइजर्स के बताया कि ग्रैंड स्लैम के लिए ऑस्ट्रेलिया आने वाले प्लेयर्स के सेल्फ आइसोलेशन में प्रैक्टिस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर विक्टोरिया गवर्निंग बॉडी से इस बारे में बात की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट में किया गया था दावा
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि प्लेयर्स के सेल्फ आइसोलेशन में प्रैक्टिस करने की इजाजत दी जाएगी। द एज न्यूजपेपर में छपी रिपोर्ट में बताया गया था कि मेन्स गवर्निंग बॉडी ATP ने 14 दिन के अनिवार्य क्वारैंटाइन पीरियड में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के बारे बता दिया गया है।

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने किया खंडन
टेनिस ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ऑर्गनाइजर्स को अब तक साल के पहले ग्रैंड स्लैम के लिए विक्टोरिया स्टेट गवर्नमेंट की हरी झंडी का इंतजार है। इसके बाद ही मामले में कोई फैसला लिया जाएगा।

जल्द घोषित की जाएंगी डेट्स
AO के चीफ एग्जिक्यूटिव क्रैग टिले ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगले साल मेलबर्न में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट की डेट्स का ऐलान 2 हफ्तों के अंदर कर दिया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

अभी ऑस्ट्रेलिया में क्वारैंटाइन पीरियड 14 दिन का है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय खिलाड़ियों और IPL खेल कर गए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स को भी 14 दिन क्वारैंटाइन पर रहना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलियन ओपन होस्ट करने के लिए 3 टेनिस कोर्ट तैयार
ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले साल 18 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेला जाना है। इसके लिए मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें रोड लेवर एरेना सबसे बड़ा है। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं, मेलबर्न एरेना में 9,646 लोगों के बैठने की क्षमता है। जबकि, मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता है।

जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले साल 18 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेला जाना है। (फाइल फोटो)

बेयरस्टो-करन ने पहले टी-20 में इंग्लिश टीम को दिलाई जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई November 27, 2020 at 04:45PM

3 टी-20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। केप टाउन में खेले गए पहले मैच में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में मैन ऑफ द मैच जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 86 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को पार्ल में खेला जाएगा।

बेयरस्टो-स्टोक्स ने संभाला
180 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दोनों ओपनर जेसन रॉय (0) और जोश बटलर (7) सस्ते में आउट हुए। डेविड मिलान (19) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने पारी संभाली। बेयरस्टो ने 48 बॉल पर नाबाद 86 रन बनाए, जबकि स्टोक्स ने 27 बॉल पर 37 रन की अहम पारी खेली। कप्तान इयोन मॉर्गन 12 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन ने नाबाद 7 रन बनाए।

लिंडे-एनगिदी को 2-2 विकेट
साउथ अफ्रीका के लिए जॉर्ज लिंडे और लुंगी एनगिदी को 2-2 विकेट मिले। जॉर्ज ने 4 ओवर में 20 रन देकर रॉय और मिलान को आउट किया। वहीं, एनगिदी ने बटलर और मॉर्गन को चलता किया। टीम के लिए तबरेज शम्सी ने एक विकेट लिया।

डु-प्लेसिस ने फिफ्टी लगाई
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक काे अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 30 रन बनाकर आउट हुए। फाफ डु-प्लेसिस ने 58, वन-डर दुसैं ने 37 और हेनरिक क्लासेन ने 20 रन बनाए।

करन को 3 विकेट
इंग्लैंड की ओर से सैम करन को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। उन्होंने टम्बा बावुमा, डु प्लेसिस और क्लासेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। करन ने अपने 4 ओवर में 9 डॉट बॉल समेत 28 रन दिए। जोफ्रा आर्चर, टॉम करन और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 48 बॉल पर नाबाद 86 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

हार के बाद हार्दिक बातों ही बातों में कर गए भाई की 'सिफारिश', बोले- यह भी विकल्प November 27, 2020 at 06:02PM

सिडनीभारत के शीर्ष हरफनमौला खिलाड़ी () ने मैच के बाद कहा कि वह तभी गेंदबाजी करेंगे जब समय सही होगा। साथ ही उन्होंने टीम से बहु प्रतिभा वाले अन्य खिलाड़ियों को तराशने का आग्रह किया, क्योंकि यहां शुरुआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के दौरान उनकी गेंदबाजी की काफी कमी महसूस की गई। यह हरफनमौला खिलाड़ी पीठ की सर्जरी के बाद अभी तक गेंदबाजी का भार संभालने के लिए तैयार नहीं है जिससे टीम का संतुलन प्रभावित हो रहा है और यह बात खुद कप्तान () ने स्वीकार की। पंड्या ने शुक्रवार को टीम को मिली 66 रन की हार के दौरान 76 गेंद में 90 रन की पारी खेली। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं। मैं गेंदबाजी करूंगा, जब सही समय होगा।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाए। पंड्या ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जब वह मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी करना शुरू करें तो वह बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जरूरी रफ्तार हासिल कर पाएं। जल्दी शुरू करेंगे बोलिंग इस ऑलराउंडर ने नेट पर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी गेंदबाजी में 100 प्रतिशत होना चाहता हूं। मैं उस रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहता हूं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए जरूरी हो।’ आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए 10 महीने बचे हैं और पंड्या ने संकेत दिया कि वह लंबे लक्ष्य और बड़े टूर्नमेंट को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम आगे के बारे में सोच रहे हैं। हम टी20 विश्व कप और अन्य महत्वपूर्ण टूर्नमेंट के बारे में सोच रहे हैं जहां मेरी गेंदबाजी ज्यादा अहम होगी।’ बताया क्यों बिगड़ा टीम का संतुलन पंड्या ने कहा, ‘जब आप 375 रन के लक्ष्य का पीछा करते हो तो हर किसी को जज्बे के साथ खेलना चाहिए। इसके अलावा कोई कुछ नहीं कर सकता। आप ज्यादा योजना नहीं बना सकते।’ उन्होंने कहा कि भारत को हरफनमौला विकल्पों के बारे में विचार करना चाहिए क्योंकि छठा गेंदबाजी विकल्प वनडे टीम के संतुलन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद हमें किसी को ढूंढना होगा जो भारत के लिए खेल चुका हो और उन्हें तराशना चाहिए और उन्हें खिलाने का तरीका ढूंढना होगा।’ पंड्या परिवार में भी विकल्प पंड्या ने कहा, ‘जब आप पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हो तो यह हमेशा मुश्किल होगा क्योंकि अगर किसी का दिन अच्छा नहीं होगा तो उसकी भूमिका को भरने के लिए आपके पास कोई नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘चोट से ज्यादा यह छठे गेंदबाजी की भूमिका के बारे में है। अगर किसी का दिन अच्छा नहीं है तो इससे अन्य गेंदबाजों को मदद मिलेगी।’ उपलब्ध विकल्पों के बारे में पूछने पर उन्होंने चयनकर्ताओं से अपने बड़े भाई क्रुणाल को देखने का आग्रह किया जो स्पिन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कहा, ‘आप अन्य के नाम ले सकते हैं। या फिर हमें पंड्या परिवार में ही देखना चाहिए।’

हार के बाद आलोचक ऐक्टिव, दिग्गज का दावा- तीनों फॉर्मेट में हारेगी कोहली की टीम November 27, 2020 at 05:07PM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के कड़े आलोचक ने कहा कि की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी तीनों प्रारूपों में हारेगी। भारत ने शुक्रवार से शुरू हुए दौरे की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की। उसे शुरुआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। वॉन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत को सभी प्रारूपों में बुरी तरह हराएगा।’ वॉन को पांच विशेषज्ञ गेंदबाज खिलाने की रणनीति वाली पुरानी मानसिकता पसंद नहीं है जो भारतीय टीम के लिए काफी खराब रही। उन्होंने कहा, ‘भारतीय वनडे टीम मुझे पुरानी रणनीति वाली लगती है। सिर्फ पांच गेंदबाजी विकल्प और बल्लेबाजी भी इतनी गहरी नहीं।’ भारत को अपने कोटे के ओवर डालने में चार से ज्यादा घंटे लगे और वॉन इससे खुश नहीं थे। उन्होंने लिखा, ‘भारत का ओवर रेट काफी खराब। हाव भाव रक्षात्मक। क्षेत्ररक्षण भी चौंकाने वाला (खराब)। गेंदबाजी सामान्य।’ उन्होंने लिखा, ‘वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शानदार रहे।’

हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया से जल्द लौटना चाहते हैं भारत, वजह है बेहद खास November 27, 2020 at 04:34PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में 76 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेलने वाले भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि पिता बनने के बाद उनके लिए जीवन के प्रति नजरिया बदल गया। पंड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविच ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। इस कपल ने बेटे का नाम अगस्त्या रखा है। मैच के बाद पंड्या ने कहा कि बेटे के जन्म के बाद ही उन्होंने जीवन को दूसरी तरह देखना शुरू किया और यह बदलाव बेहतरी के लिए है। पंड्या ने कहा कि वह अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं पंड्या ने कहा, ‘मैंने जब घर छोड़ था तब वह 15 दिन का था। जब मैं लौटूंगा तब वह चार महीने का हो चुका होगा। मेरे लिए चीजें बदल गई हैं लेकिन यह बदलाव अच्छे के लिए हुआ है। अगस्त्य का जन्म मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है।’ उल्लेखनीय है कि वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। जहां पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 66 रनों से हार मिली है। इससे पहले वह आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात में थे।

वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में बॉलिंग करते दिख सकते हैं हार्दिक, बोले- बड़े मैचों में 100% देने पर फोकस November 27, 2020 at 04:07PM

इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली हार के बाद टीम इंडिया के अच्छी खबर आई है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि वे तभी बॉलिंग करेंगे, जब वे इसके लिए 100% तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप और कुछ अहम टूर्नामेंट होने वाले हैं, ऐसे में दूर की सोच रहे हैं। वे सही समय आने पर ही बॉलिंग करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे नेट्स में बॉलिंग कर रहे हैं, लेकिन वे बड़े मुकाबले के लिए खुद को पूरी तरह फिट रखने पर फोकस कर रहे हैं। पंड्या ने टीम में अन्य ऑलराउंडर्स को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

कोहली को खली थी छठवें बॉलर की कमी
पहले मैच के बाद कोहली ने कहा था कि दुर्भाग्य से हार्दिक पंड्या अभी बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं और हमारे पास मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसा कोई दूसरा ऑलराउंड ऑप्शन नहीं है। उन्होंने कहा था कि छठवें बॉलर के बिना हमेशा से मुश्किल होती है। जब आपके 5 रेगुलर बॉलर्स में किसी का दिन बुरा दिन हो, तो 6वें बॉलर की कमी ज्यादा खलती है। हमें ऐसे ऑप्शन की तलाश करनी होगी और उसे बढ़ावा देना होगा।

पंड्या बोले- सही समय पर बॉलिंग करूंगा
पंड्या ने कहा कि मैं अपनी बॉलिंग पर काम कर रहा हूं। जब सही समय आएगा और टीम को जरूरत होगी, मैं खुद को इसके लिए पूरी तरह तैयार रखूंगा। पंड्या ने कहा कि मैं अपनी दोनों स्किल पर काम कर रहा हूं। जब तक मैं बॉल से टीम के लिए योगदान नहीं दे पा रहा, मैं बैट से टीम के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।

उन्होंने कहा कि टीम मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, मैं उसे पूरा करने के लिए अपना 100% दूंगा। इस समय अपनी बैटिंग को इंजॉय कर रहा हूं। मैं मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे अपनी बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रहे
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना है। पंड्या ने संकेत दिए हैं कि वह लॉन्ग टर्म प्लान के तहत तैयारी कर रहे हैं और बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम आगे के बारे में सोच रहे हैं। आने वाले दिनों में टी-20 वर्ल्ड कप और अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होंगे, जहां मेरी गेंदबाजी ज्यादा अहम होगी।

पंड्या ने खेली थी 90 रन की पारी
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया था। भारत की ओर से हार्दिक ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए थे। उन्होंने 76 बॉल पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए। पंड्या ने शिखर धवन (74) के साथ 5वें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप भी की।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 308 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 90 और शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली। यह धवन की वनडे में 30वीं और पंड्या की 5वीं फिफ्टी रही।

2019 में हुई थी इंज्युरी
पंड्या को 2019 में बैक इंज्युरी का सामना करना पड़ा था। तभी से वे बॉलिंग से दूरी बनाए हुए हैं। हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में हुए IPL में भी पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया था। भारत की ओर से हार्दिक ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए थे।

बुमराह-चहल का मैजिक नहीं चला, लगातार चौथे वनडे में फेल रहे भारतीय बॉलर; ऑस्ट्रेलिया ने हर डिपार्टमेंट में मात दी November 27, 2020 at 02:32PM

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पहले वनडे में भारत को 66 रन से हराया। एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने अब तक का सबसे बड़ा टोटल (374 रन) बनाया। मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ये लगातार चौथी बार है, जब भारतीय टीम पावर-प्ले में विकेट नहीं ले सकी।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 73 रन दिए। जबकि भारत के मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में रिकॉर्ड 89 रन लुटाए। ऑस्ट्रेलिया ने लगभग हर डिपार्टमेंट में टीम इंडिया को मात दी।

लगातार चौथे मैच में फेल रहे टीम इंडिया के बॉलर

IPL 2020 के सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन मैच में निराशाजनक रहा। पिछले साल लोवर बैक की इंज्युरी से उबरने के बाद वनडे मैचों में वे कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 2020 में अब तक 7 वनडे खेले हैं, जिसमें 180.00 की औसत से 2 विकेट लिए हैं। जबकि, 2019 में उन्होंने 14 वनडे मैच में 24.60 की औसत से 25 विकेट लिए थे। वहीं, 2018 में 13 वनडे मैच में 16.64 की औसत से 22 विकेट लिए थे।

बुमराह से उम्मीद थी कि वे पावर-प्ले में टीम इंडिया को विकेट दिलाएंगे। लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे। लगातार चौथे मैच में भारतीय टीम पावर-प्ले में विपक्षी टीम के एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर सकी। इससे पहले जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड टूर पर भी भारतीय गेंदबाज पावर-प्ले में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। यही वजह रही की मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाईएस्ट टोटल खड़ा किया।

एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर का भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म जारी

फिंच और वॉर्नर ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 156 रन की पार्टनरशिप की। इसकी बदौलत आने वाले बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल नहीं हुई और ऑस्ट्रेलिया ने इतना बड़ा टारगेट दिया। इन दोनों ने वनडे में पहले विकेट के लिए अब तक कुल 69 पारियों में 51.41 की औसत से 3,496 रन बनाए हैं। इसका एक-तिहाई रन उन्होंने भारत के खिलाफ स्कोर किया है। भारत के खिलाफ इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 95.66 की औसत से 1,148 रन बनाए हैं।

इन दोनों ने वनडे में अब तक कुल 11 बार शतकीय साझेदारी की है। जिसमें से 4 बार (187, 231, 258 नॉट आउट और 156) भारत के खिलाफ की है। भारत के खिलाफ दोनों का ही रिकॉर्ड शानदार है। फिंच ने भारत के खिलाफ 30 वनडे मैच में 47.32 की औसत से 1,325 रन बनाए हैं। जबकि, वॉर्नर ने 20 वनडे मैच में 50.38 की औसत से 947 रन बनाए हैं।

पहले वनडे में एक बार फिर इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली। वॉर्नर ने जहां 76 बॉल पर 69 रन बनाए। वहीं, फिंच ने 124 बॉल पर 114 रन बनाए। भारत के पास फिलहाल इन दोनों का कोई तोड़ नहीं है।

भारतीय बल्लेबाजों में शॉर्ट बॉल का खौफ जारी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट बॉल से खूब परेशान किया। नतीजा ये रहा कि वे 3 विकेट लेकर टीम इंडिया के 375 रन के टारगेट का पीछा करने के सपने पर पानी फेर दिया। उन्होंने शॉर्ट पिच डिलीवरी पर मयंक अग्रवाल, कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट लिया।

संजय मांजरेकर ने भी मैच के दौरान एनालिसिस में कहा कि पिच में टेनिस बॉल जैसा बाउंस था। मयंक और कोहली ने जितनी ऊंचाई पर बॉल एक्सपैक्ट किया था, बॉल उससे ज्यादा ऊंचाई पर आई। हेजलवुड के शॉर्ट पिच गेंद पर मयंक का टॉप एज लगा और ग्लेन मैक्सवेल ने उनका कैच पकड़ा।

वहीं, कोहली ने हेजलवुड के शॉर्ट पिच बॉल को पुल करना चाहा। बॉल को शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े एरॉन फिंच ने कैच किया। श्रेयस अय्यर शॉर्ट पिच गेंद को खेल ही नहीं पाए और उन्होंने विकेटकीपर को आसान सा कैच दिया।

भारत का मेन स्पिनर हुआ फेल

युजवेंद्र चहल ने अपने 10 ओवर के कोटे में 89 रन दिए और एक विकेट लिया। वे एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय स्पिनर बने। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड उनके ही नाम था। भारतीय स्पिन की अहम कड़ी मानी जाने वाली स्पिन बॉलिंग का दारोमदार इस मैच में चहल पर ही था, लेकिन उन्होंने निराश किया।

इस मैच से पहले भी वे ऑस्ट्रेलिया में एक मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वे अपने उस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे। चहल ने 2020 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें करीब 18 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे कुल 8 मैच खेल चुके हैं और 15 विकेट लिए हैं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकाम रहे भारतीय गेंदबाज

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मोहम्मद शमी को छोड़कर भारत के सभी गेंदबाज की जमकर धुनाई की। भारत के 4 गेंदबाज, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 60 से ज्यादा रन दिए।

यह वनडे में दूसरी बार है कि भारत के 4 गेंदबाजों ने अपने कोटे के सभी ओवर फेंकने के बाद 60 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। इससे पहले 2018 में गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के चार गेंदबाजों ने अपने कोटे के 10-10 ओवरों में 60 से ज्यादा रन दिए थे।

युजवेंद्र चहल ने 10 ओवरों में 89 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 73 रन देकर एक विकेट हासिल किया। नवदीप सैनी ने भी अपने 10 ओवर्स में 8.3 की इकोनॉमी से 83 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट लिया। जडेजा ने 10 ओवर में 63 रन दिए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला।

भारत को 6वें बॉलर की कमी खली

मैच में भारत के पांचों गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। साथ ही टीम को 6वें बॉलर की कमी भी खली। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा पार्ट टाइम बॉलर्स को टीम में ज्यादा तरजीह देते थे। वे कभी केदार जाधव, तो कभी अंबाती रायडू से गेंदबाजी कराते थे।

मौजूदा प्लेइंग इलेवन में 5 मेन बॉलर्स के अलावा हार्दिक पंड्या ही ऐसे खिलाड़ी थे, जो गेंदबाजी कर सकते थे। हालांकि चोट के कारण वे पिछले कुछ समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। IPL में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। पहला वन-डे हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में 6वें बॉलर की कमी होने की बात कही।

कोहली ने कहा कि दुर्भाग्य से हार्दिक पंड्या अभी बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं और हमारे पास मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसा कोई दूसरा ऑलराउंड ऑप्शन नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम को आगे के मैचों में 6वें बॉलिंग ऑप्शन की तलाश करनी ही होगी।

पंड्या को पांडे पर दी गई तरजीह

पहले वनडे में भारत के नजरिये से जो एकमात्र अच्छी चीज रही, वो है शिखर धवन और हार्दिक पंड्या का फॉर्म। पंड्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से साबित किया कि क्यों उन्हें कप्तान कोहली ने मनीष पांडे पर तरजीह दी। धवन और पंड्या ने IPL के अपने फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखा। धवन ने 86 बॉल पर 74 रन बनाए। जबकि पंड्या ने 76 बॉल पर 90 रन की पारी खेली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
india vs australia first one day analysis india tour of australia Bumrah Magic failed, 4 bowlers of team India gave more than 60 runs, Indian team could not take wicket in power-play in fourth consecutive match

सीरीज में बने रहने के लिए भारत को जीत जरूरी, 3 मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे November 27, 2020 at 02:32PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैच की वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

सीरीज का पहला मुकाबला भी सिडनी में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया था। कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 308 रन ही बना पाई थी।

सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब
सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब है। यहां भारत ने अब तक कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 15 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा। बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 में 11 मैच जीते हैं। वहीं, फिंच को 13 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।

वॉर्नर, फिंच और स्मिथ को आउट करना चुनौती
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स डेविड वॉर्नर और फिंच ने पिछले वन-डे में 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। वॉर्नर ने 69 रन की पारी खेली थी। वहीं, फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) ने शानदार शतक जड़े थे। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 19 बॉल पर 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय बॉलर्स को इन बल्लेबाजों का तोड़ खोजना होगा।

हेजलवुड-जम्पा फॉर्म में, कमिंस से रहना होगा सतर्क
भारतीय बल्लेबाजों को जोश हेजलवुड और एडम जम्पा से सतर्क रहना होगा। हेजलवुड ने पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी। वहीं, मिडिल ओवर में जम्पा ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली। दोनों ने मैच में 3-3 विकेट अपने नाम किए। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पैट कमिंस भी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।

कोहली-राहुल का फॉर्म में आना जरूरी
पहले वनडे में 375 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली और लोकेश राहुल कुछ खास नहीं कर सके थे। कोहली 21 और राहुल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। मयंक अग्रवाल 22 और श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 2 रन ही बना सके। सीरीज में वापसी करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को फार्म में आना होगा।

धवन-पंड्या ही टिक सके
पिछले मुकाबले में शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने ही मोर्चा संभाला था। धवन ने 86 बॉल पर 74 रन बनाए थे। वहीं, पंड्या ने 76 बॉल पर 90 रन की पारी खेली थी। पंड्या ने इस दौरान 7 चौके और 4 छक्के लगाए थे। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप भी हुई थी।

भारतीय बॉलर्स को निकालने होंगे विकेट
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर भारतीय बॉलर्स की क्लास लगाई थी। जसप्रीत बुमराह ने 7, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 8 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए थे। सिर्फ मोहम्मद शमी ही रनों पर लगाम लगा पाए थे और 3 विकेट भी लिए थे।

मौसम और पिच रिपोर्ट
सिडनी में रविवार को आसमान में बादल रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते है। इस सीरीज से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 56.05% है।

हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 141 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 79 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 52 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 37 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।

भारतीय वनडे टीम

  • बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, लोकेश राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा।
  • बॉलर्स: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

  • बैट्समैन: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: मार्नस लाबुशाने, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और कैमरॉन ग्रीन।
  • बॉलर्स: पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एंड्र्यू टाई और एडम जम्पा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia Vs India Head To Head In Syndey ODI Update; IND Vs AUS Cricket Records and Stats

फिंच-स्मिथ के शतक, पंड्या की ताबड़तोड़ पारी; हेजलवुड-जम्पा ने भारत से जीत छीनी November 27, 2020 at 03:42AM

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वन-डे मैच में भारत को हर डिपार्टमेंट में पीछे छोड़ दिया। पहले बल्लेबाजी में कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर ऑस्‍ट्रेलिया को भारत के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर 6 विकेट पर 374 रन तक पहुंचाया। फिंच ने 115 और स्मिथ ने 105 रन की पारी खेली।

जवाब में शिखर धवन और हार्दिक पंड्या को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स का सामना नहीं कर पाया। धवन के 74 और पंड्या के 90 रन की बदौलत भारत 8 विकेट पर 308 रन ही बना पाई। एडम जम्पा ने 4 और जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को 66 रन से करारी हार झेलने को मजबूर कर दिया।

फिंच और डेविड वॉर्नर ने चौथी बार भारत के खिलाफ 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। यह किसी जोड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है।
भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी को 3 सफलता मिली। उन्होंने वॉर्नर, मैक्सवेल और स्मिथ को आउट किया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने वनडे करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए। वे सबसे तेज 126 पारी में यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं।
स्टीव स्मिथ ने 62 बॉल पर वनडे का अपना 10वां शतक जड़ा। उन्होंने 65 बॉल पर 105 रन की पारी खेली।
जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। चहल ने 10 ओवर में रिकॉर्ड 89 रन लुटाए।
शिखर धवन ने 74 और हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। यह धवन की वनडे में 30वीं और पंड्या की 5वीं फिफ्टी रही।
स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए। उन्होंने रविंद्र जडेजा (25), हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और लोकेश राहुल (12) को आउट किया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली (21) का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खराब फॉर्म इस मैच में भी बरकरार रहा।
जोश हेजलवुड ने मैच में 3 विकेट लिए। मयंक अग्रवाल (22), श्रेयस अय्यर (2) और कप्तान कोहली (21) के रूप में उन्होंने शुरुआती 3 विकेट लिए।
ओपनर शिखर धवन ने IPL की अपनी शानदार फॉर्म यहां भी जारी रखी और 10 चौके जड़े।
कोरोना के बीच 50% क्रिकेट फैंस को पहली बार स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिली। मैच देखने की खुशी फैंस के चेहरों पर साफ देखी गई।
भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस निराश दिखे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एरॉन फिंच ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रन की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

सिडनी वनडे: फिंच और स्मिथ के बाद छाए जम्पा, भारत को मिली 66 रन से हार November 27, 2020 at 02:09AM

सिडनीमेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 66 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने कैप्टन (114) और स्टीव स्मिथ (105) की सेंचुरी की मदद से 6 विकेट पर 374 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 308 रन ही बना सकी। 375 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 90 और ओपनर शिखर धवन ने 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा पेसर जोश हेजलवुड ने 55 रन देकर 3 विकेट झटके। सीरीज का दूसरा वनडे 29 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। देखें, भारत की मजबूत शुरुआतभारत की ओर से मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने तेज शुरुआत की। दोनों ने 5वें ओवर में 50 रन पूरे किए। मयंक अग्रवाल 22 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद को पुल करने के प्रयास में ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। कोहली को मिला जीवनदान पर नहीं उठा पाए फायदापैट कमिंस की गेंद पर ने पुल किया। यह सातवें ओवर की तीसरी गेंद थी। गेंद में उछाल था कोहली ने उसे पुल किया लेकिन गेंद को काबू नहीं रख पाए। गेंद एडम जम्पा के पास गई। जम्पा पूरी तरह गेंद के नीचे थे। लग रहा था कि वह आसानी से कैच कर लेंगे लेकिन वह चूक गए। लोगों ने सवाल भी किया, 'क्या यह आरसीबी का प्यार है?' लेकिन जम्पा अपने प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए। कोहली हालांकि इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और एक और शॉर्ट बॉल को पुल करने के प्रयास में फिंच को मिड-विकेट पर कैच दे बैठे। उन्होंने 21 गेंद पर 21 रन बनाए। हेजलवुड ने इसी ओवर में एक और शॉर्ट बॉल पर श्रेयस अय्यर को आउट किया। राहुल भी सस्ते में आउटकेएल राहुल बीते कुछ मैचों से फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह निभा रहे थे। लेकिन इस मैच में वह असफल रहे। एडम जम्पा की ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस को वह स्टीव स्मिथ के हाथों में मार बैठे। उन्होंने 12 रन बनाए। पढ़ें, धवन-पंड्या ने जगाई उम्मीदभारत की ओर से शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। पंड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने इस दौरान वनडे इंटरनैशनल में 1000 रन भी पूरे किए। पंड्या ने 31 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। दोनों ने भारतीय टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। धवन और हार्दिक, दोनों को जम्पा ने शिकार बनाया और स्टार्क ने ही कैच लपके। धवन ने 86 गेंदों पर 10 चौके लगाए। अपने पहले वनडे शतक से चूके पंड्या ने 76 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया का दमदार खेलइससे पहले, कप्तान एरॉन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर भारत के सामने 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। फिंच ने अपनी सलामी जोड़ीदार डेविड वॉर्नर (69) के साथ पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी निभाई और फिर स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। ग्लैन मैक्सवेल ने भी 19 गेंदों पर तेजी से 45 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। वनडे में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोरयह वनडे में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में भारतीय फील्डरों का भी योगदान रहा जिन्होंने कैच भी छोड़े और ग्राउंड फील्डिंग में भी कमी रखी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वॉर्नर ने सीरीज से पहले दिए गए अपने बयान को सही साबित किया और फिंच के साथ मिलकर पारी को बनाने पर ध्यान दिया। पावरप्ले में नहीं मिले भारतीय गेंदबाजों को विकेटवॉर्नर और फिंच ने शुरुआत धीमी जरूर की लेकिन यह सुनिश्चित किया कि विकेट ना गिरे। दोनों ने भारत के गेंदबाजों को पूरी तरह से निराश किया जो पावरप्ले में लगातार चौथे वनडे मैच में विकेट नहीं ले पाए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की तेज गेंदबाज तिगड़ी भी बेअसर रही और युजवेंद्र चहल तथा रविंद्र जडेजा की फिरकी भी। दोनों बल्लेबाजों ने इस बीच अपने अर्धशतक पूरे किए। शमी ने दिलाई पहली कामयाबीशमी ने आखिरकार भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी की गेंद वॉर्नर के बल्ले का किनारा ले कर विकेटकीपर लोकेश राहुल के दस्तानों में जा समाई। वॉर्नर ने अपनी पारी में 76 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। स्टीव स्मिथ को जडेजा ने 15 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। यहां स्मिथ ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा और फिर स्मिथ काफी आक्रामक अंदाज में खेले। फिंच-स्मिथ का जलवाफिंच के साथ स्मिथ ने भारतीय बल्लेबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। इसी दौरान स्मिथ ने अर्धशतक और कप्तान फिंच ने अपना शतक पूरा किया। फिंच 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह की गेंद को थर्डमैन के ऊपर से खेलने की कोशिश में राहुल को आसान सा कैच दे बैठे। कप्तान ने अपनी पारी में 124 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। यह फिंच के वनडे करियर का 17वां शतक है। स्टॉयनिस जीरो, मैक्सवेल हीरोआईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोनिस, फिंच के बाद आए लेकिन पहली ही गेंद पर युजवेंद्र का शिकार बन गए। वह खाता नहीं खोल पाए। फिर स्मिथ और मैक्सवेल ने दोनों छोर से तेजी से रन बटोरे। दोनों ने 57 रन जोड़े जिसमें से 45 सिर्फ मैक्सवेल के थे। मैंक्सवेल अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। शमी ने उन्हें जडेजा के हाथों कैच करा दिया। स्मिथ का 'रेकॉर्ड' शतकस्मिथ ने 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरा सबसे तेज शतक है। उनकी पारी का अंत शमी ने आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर किया। स्मिथ ने कुल 66 गेंदें खेली जिसमें से 11 पर चौके और चार पर छक्के मारे। एलेक्स कैरी 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय बोलर्स ने किया निराशभारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। चहल ने 10 ओवरों में 89 रन खर्च कर सिर्फ एक विकेट लिया। बुमराह ने 10 ओवरों में 73 रन देकर एक विकेट हासिल किया। नवदीप सैनी ने भी 10 ओवरों में 8.3 की औसत से 83 रन लुटाए और सिर्फ एक सफलता हासिल की। शमी थोड़े तुलनात्मक तरीके से किफायती रहे। 10 ओवरों में शमी ने 59 रन दिए और तीन सफलताएं अर्जित कीं।

India vs Australia Latest Update : मैक्सवेल हो या धवन, सब पर दिखा IPL का बुखार! November 27, 2020 at 02:23AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें अपनी फील्डिंग के लिए जानी जाती हैं। भारतीय टीम ने हाल के वक्त में अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर बहुत काम किया है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही अच्छी फील्डिंग टीम रही है। लेकिन शुक्रवार को सिडनी के मैदान पर दोनों ही टीमों ने कई मौके चूके। क्या यह आईपीएल की थकान थी या फिर नए वातावरण में ढलने में होने वाली परेशानी? स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में काफी कैच छूटे। क्रिकेट में कहते हैं पकड़ो कैच, जीतो मैच- लेकिन इस मैच में शायद फील्डर्स ने इस बात को भूल गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 374 रन बनाए थे। आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सेंचुरी लगाई। भारतीय टीम इसके जवाब में 8 विकेट पर 308 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 90 और शिखर धवन ने 74 रन बनाए।


India vs Australia Latest Update : मैक्सवेल हो या धवन, सब पर दिखा IPL का बुखार!

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें अपनी फील्डिंग के लिए जानी जाती हैं। भारतीय टीम ने हाल के वक्त में अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर बहुत काम किया है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही अच्छी फील्डिंग टीम रही है। लेकिन शुक्रवार को सिडनी के मैदान पर दोनों ही टीमों ने कई मौके चूके। क्या यह आईपीएल की थकान थी या फिर नए वातावरण में ढलने में होने वाली परेशानी?

स्कोरकार्ड



शिखर धवन ने गवांया मौका
शिखर धवन ने गवांया मौका

ऑस्ट्रेलिया की पारी का 37वां ओवर- रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को गेंद फेंकी। धवन गेंद की ऊंचाई भांप नहीं पाए और आगे निकल आए। स्मिथ ने गेंद को लॉफ्ट किया था। धवन कैच पकड़ने के लिए आगे आए। अगर धवन आगे नहीं आते तो गेंद सीधा उनके हाथ में आती।



इस बार चहल ने छोड़ा कैच
इस बार चहल ने छोड़ा कैच

39.1 ओवर- बुमराह ने फिंच को गेंद फेंकी। शॉर्ट फाइन लेग पर युजवेंद्र चहल ने कैच छोड़ा। फिंच ने गेंद को फ्लिक किया था। यह काफी तेजी से फील्डर के पास गई। चहल ने अपने बाएं हाथ से गेंद को कैच करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।



पंड्या नहीं भांप पाए ऊंचाई
पंड्या नहीं भांप पाए ऊंचाई

43 ओवर- सिक्स- चहल ने फ्लाइटेड गेंद फेंकी। मैक्सवेल ने उसे लॉन्ग ऑफ की ओर खेला। गेंद पंड्या के दाएं हाथ से लगी और सीमा-रेखा के पार गई। एक बार फिर फील्डर से चूक हुई। अगर वह बाउंड्री के करीब रहते तो बेहतर मौका होता।



अय्यर की छलांग नहीं आई काम
अय्यर की छलांग नहीं आई काम

43.5 ओवर- नवदीप सैनी ने मैक्सवेल को गेंद फेंकी। श्रेयर अय्यर ने डीप कवर पर गेंद को कैच करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। गेंद सीमा रेखा के पार गई।



​आरसीबी का प्यार!
​आरसीबी का प्यार!

पैट कमिंस की गेंद पर विराट कोहली ने पुल किया। यह सातवें ओवर की तीसरी गेंद थी। गेंद में उछाल था कोहली ने उसे पुल किया लेकिन गेंद को काबू नहीं रख पाए। गेंद एडम जंपा के पास गई। जंपा पूरी तरह गेंद के नीचे थे। लग रहा था कि वह आसानी से कैच कर लेंगे। लेकिन वह चूक गए। लोगों ने सवाल भी किया, 'क्या यह आरसीबी का प्यार है?'



मैक्सवेल नहीं पकड़ पाए कैच
मैक्सवेल नहीं पकड़ पाए कैच

19.5 ओवर- जंपा की गेंद धवन को। शिखर धवन ने गेंद को ड्राइव किया। कवर्स पर मैक्सवेल खड़े थे। गेंद उनके दाएं जूते से लगी।



गेंद को देख नहीं पाए कमिंस
गेंद को देख नहीं पाए कमिंस

24.1 ओवर- स्टार्क धवन को- एक और कैच छूटा। शॉर्ट बॉल को फाइन लेग पर पुल किया। कमिंस गेंद से आगे निकल गए और धवन को चार रन मिले। कमिंस ने कहा कि वह लाइट्स में गेंद को देख नहीं पाए।