Thursday, February 10, 2022

रोहित ने प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- लंबे अर्से बाद देखी ऐसी बॉलिंग February 09, 2022 at 07:58PM

अहमदाबाद: वेस्टइंडीज (IND beat WI) के खिलाफ दूसरे वनडे में 44 रन से मिली जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज (Prasidh Krishna) ने कहा कि कप्तान (Rohit Sharma Prasidh Krishna) से तारीफ सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। प्रसिद्ध ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि वह (रोहित) लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनसे तारीफ सुनकर मैं बहुत खुश हूं।’ उन्होंने नौ ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे रोहित काफी प्रभावित दिखे। रोहित ने बाद में कहा, ‘मैने लंबे समय से भारत के लिए ऐसा स्पैल नहीं देखा। उसने शानदार गेंदबाजी की।’ प्रसिद्ध ने कहा कि वह लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रहे थे जिसका फल मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मैं काफी मेहनत कर रहा था।मुझे खुशी है कि वह मेहनत रंग लाई। मैने एक साल पहले भारत के लिए पदार्पण किया था और मेरा लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करना था।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी मिलकर एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमें पता है कि हमारे पास उम्दा गेंदबाज हैं और हम एक दूसरे से सीख रहे हैं। इसमें कुछ खास नहीं है।’ प्रसिद्ध ने कहा कि मोटेरा की विकेट गेंदबाजों की मददगार है। उन्होंने कहा, ‘इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है। सही लैंग्थ से गेंदबाजी करने से सफलता मिली। हमारा शुरूआती लक्ष्य किफायती गेंदबाजी करके दबाव बनाना था जिससे विकेट भी मिलते गए।’ उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की जिन्होंने 64 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘उसकी पारी की टाइमिंग अहम थी क्योंकि हम शुरूआती विकेट गंवा चुके थे। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में सूर्य की पारी बहुत खास थी।’

LLC 2022: लीजेंड लीग का पहला सीजन रहा सुपर हिट, रिटायर्ड क्रिकेटरों के रोमांच ने बनाया खास रिकॉर्ड February 10, 2022 at 01:44AM

नई दिल्ली: () का पहला सीजन 20 से 29 जनवरी तक खेला गया। भारत (), पाकिस्तान () और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के कई देशों के रिटायर्ड क्रिकेटरों ने अपने धांसू प्रदर्शन से इस लीग में चारचांद लगा दिए। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी BARC इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मस्कट में खेले गए लीजेंड लीग को दुनियाभर के 703 मिलियन यानी 70 करोड़ यूजर्स ने देखा। बार्क के आंकड़ों के अनुसार, लीजेंड लीग के पहले सीजन ने भारत में स्पोर्ट्स चैनलों पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 लीग (भारत के बाहर आयोजित) के लिए सबसे अधिक दर्शकों के साथ इतिहास रच दिया है। लीजेंड लीग के ऑर्गेनाइजर रमन रहेजा की मानें तो इस सीजन की ऐवरेज रेटिंग किसी भी इंटरनेशनल टी20 लीग से 300 फीसदी ज्यादा है। भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में 140 मिलियन यानी 14 करोड़ यूजर्स ने लीजेंड लीग के पहले सीजन को लाइव टीवी पर देखा। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में 50 मिलियन यानी 5 करोड़ लोगों ने इसका प्रसारण टेलीविजन पर देखा। बता दें कि लीजेंड लीग के पहले सीजन की शुरुआत 20 जनवरी 2022 को हुई, जबकि पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला गया था। उल्लेखनीय है कि पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों के 54 पूर्व क्रिकेटर्स ने भाग लिया। इन क्रिकेटर्स को तीन (इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स) अलग-अलग टीम में बांटा गया था।

कोहली ने मैच विनिंग कैच लपकने के बाद किया 'श्रीवल्ली' डांस, तस्वीरें में देखें खास मोमेंट February 10, 2022 at 12:39AM

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Dance) फील्ड पर हर मोमेंट को एंजॉय करते हैं। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI) के बीच हुए दूसरे वनडे के दौरान जब उन्होंने मैच का सबसे महत्वपूर्ण कैच लपका तो वह खुद को डांस करने से नहीं रोक सके। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में उन्होंने वॉशिंगटन सुदर की गेंद पर ओडियन स्मिथ का कैच लपका, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद कोहली अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के श्रीवल्ली डांस मूव्स को कॉपी करते नजर आए। इस मोमेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

IND vs WI 2nd ODI: भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा (4/12) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI score) को 44 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत के 237 रनों के जवाव में वेस्टइंडीज टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई थी।


Virat Kohli Dance: विराट कोहली ने मैच विनिंग कैच लपकने के बाद किया 'श्रीवल्ली' डांस, तस्वीरें में देखें खास मोमेंट

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Dance) फील्ड पर हर मोमेंट को एंजॉय करते हैं। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI) के बीच हुए दूसरे वनडे के दौरान जब उन्होंने मैच का सबसे महत्वपूर्ण कैच लपका तो वह खुद को डांस करने से नहीं रोक सके। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में उन्होंने वॉशिंगटन सुदर की गेंद पर ओडियन स्मिथ का कैच लपका, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद कोहली अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के श्रीवल्ली डांस मूव्स को कॉपी करते नजर आए। इस मोमेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।



<iframe src="https://ift.tt/ZWSIvBo" width="800" height="550" frameborder="0" scrolling="no"></iframe>

द ग्रेट खली बीजेपी में शामिल, केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP में जाने की लगी थीं अटकलें February 10, 2022 at 12:09AM

नई दिल्ली : मशहूर WWE रेसलर और ऐक्टर 'द ग्रेट खली' गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है। खली ने करीब 3 महीने पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। 21 नवंबर 2021 को दोनों की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में ये अटकलें जोर पकड़ने लगी थी कि खली जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होकर सियासी पारी शुरू कर सकते हैं। लेकिन तमाम अटकलों को गलत साबित करते हुए खली ने सियासी पारी शुरू तो की लेकिन बीजेपी के साथ। बीजेपी में शामिल होने के बाद खली ने पत्रकारों से कहा, 'मैं बीजेपी में शामिल होकर खुश हूं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के लिए किया गया काम उन्हें सही पीएम बनाता है। इसलिए मैंने सोचा कि देश के विकास के लिए उनका हाथ मजबूत करें। मैं बीजेपी की राष्ट्रीय नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं।' खली ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी भूमिका देगी, उसमें वह काम करने को तैयार हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'पीएम मोदी की विचारधारा देश को आगे ले जाने वाली विचारधारा है। मुझे पार्टी जो भी दायित्व देगी मैं उसे पूरा करूंगा। मुझे जहां भी जाने को कहा जाएगा, मैं वहां जाऊंगा और प्रचार करूंगा। बीजेपी अब मेरा परिवार बन चुकी है और मैं जितना संभव हो सकेगा पार्टी का समर्थन करूंगा।'

इंग्लैंड में जन्मा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए करेगा डेब्यू, बेन मैकडरमोट भी प्लेइंग इलेवन में February 09, 2022 at 10:13PM

सिडनी: आस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka) के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से (SCG) पर होगी। नवंबर में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मुकाबला होगा। वहीं पूर्व मुख्य कोच (Justin Langer) के पद छोड़ने के बाद यह टीम का पहला मैच है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। सीरीज के पहले ही टीम में टी20 वर्ल्ड कप के हीरो और फाइनल के मैन ऑफ द मैच मिचेल मार्श को जगह नहीं मिली थी। वॉर्नर की जगह कप्तान आरोप फिंच के साथ पारी का आगाज करेंगे । मैकडरमोट ने हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग में 48 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए थे। उनके बल्ले से लगातार दो मैच में दो शतक निकले थे। मिशेल मार्श की जगह को जगह दी गई है, जो बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे जबकि मैथ्यू वेड विकेटकीपर होंगे। इंग्लैंड के लीड्स में जन्मे इंगलिस का यह ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच होगा। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह मिली थी, लेकिन किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। जस्टिन लैंगर के हटने के बाद एंड्रयू मैकडोनाल्ड टीम के अंतरिम कोच हैं। फिंच ने उन्हें स्थायी कोच बनाये जाने का समर्थन किया है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को, तीसरा अगले मंगलवार को और आखिरी दो मैच 18 तथा 20 फरवरी को खेले जाएंगे । पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: (कप्तान), बेन मैकडरमोट, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

टीम इंडिया में नई कंट्रोवर्सी:रहाणे बोले- ऑस्ट्रेलिया सीरीज मैंने जिताई क्रेडिट कोई और ले गया, टीम से ड्रॉप होने की खबर पर हंसी आती है February 09, 2022 at 11:23PM